Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

बिहार चुनाव: सीटों के बंटवारे पर एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक आज

$
0
0
बिहार चुनाव के लिए एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बैठक होनी है...बैठक में लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी शामिल होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे... इससे पहले सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में अंदरूनी मनमुटाव की ख़बरें आती रही हैं...लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बीजेपी को पहले की तरह 102 सीटों पर चुनाव लड़ने और बाक़ी की 141 सीटें सहयोगियों को देने की मांग की है।

हालांकि जानकार बताते हैं कि बीजेपी किसी भी क़ीमत पर 160 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी... ऐसे में आज सबकी नज़र इस बात पर होगी कि बैठक में सीट बंटवारे का क्या फ़ॉर्मूला तय होता है...इससे पहले जेडीयू के साथ गठबंधन में बीजेपी 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ी थी। 

लैंड ऑर्डिनेंस सरकार दोबारा नहीं लाएगी :

$
0
0
भूमि कानून को लेकर किसी तरह के दुष्प्रचार में किसानों को नहीं आने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने आज कहा कि सरकार भूमि अध्यादेश को पुन:स्थापित या फिर से जारी नहीं करेगी लेकिन किसानों को सीधा लाभमिलने वाले 13 बिंदुओं को नियमों के तहत लाकर लागू कर रही है ताकि किसानों को नुकसान न हो। पीएम मोदी नेआज 11वीं बार देश के साथ “मन की बात” की। उन्होंने कहा,‘ और इसलिए जिन 13 बिन्दुओं को लागू करना पहले के कानून में बाकी था, उसको आज हम पूरा कररहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अब न भ्रम का कोई कारण है, और न ही कोई भयभीत करने का प्रयास करे और किसानोंको भयभीत होने की आवश्यकता नही है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण पर सरकार का मन का खुला है और किसानों के हित के किसी भी सुझाव कोस्वीकार करने के लिए भी सरकार तैयार हैं। मोदी ने कहा कि विपक्ष के तरफ से “इतने भ्रम फैलाए गए कि किसानभयभीत हो गया। मैं ऐसा कोई अवसर किसी को देना नहीं चाहता हूं, जो किसानों को भयभीत करे, किसानों कोभ्रमित करे। मुझे, मेरे किसान भाइयों-बहनों को बताना है कि लैंड-एक्विज़ेशन एक्ट में सुधार की बात राज्यों कीतरफ से आई थी” पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही सरकार कृषि एवं किसान कल्याण विभाग बनाने जा रही। गांवोंके विकास के लिए अफ़सरशाही के चुंगल से, कानून को निकालना जरूरी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस भूमि अधिग्रहण कानून के सम्बन्ध में विवाद चल रहा है, उसके विषय में हम एक बातकहते आ रहे हैं कि सरकार का मन खुला है। किसानों के हित के किसी भी सुझाव को मैं स्वीकार करने के लिए तैयारहूं। भूमि अधिग्रहण कानून में सुधार की बात राज्यों की तरफ से आग्रहपूर्वक आई’’ उन्होंने कहा कि सब को लगताथा, कि गांव, गरीब, किसान का अगर भला करना है, खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरें बनानी हैं, गांव में बिजलीपहुंचाने के लिए खम्बे लगाने हैं, गांव के लिए सड़कें बनानी है, गांव के गरीबों के लिए घर बनाने हैं, गांव के गरीबनौजवानों को रोजगार के लिए व्यवस्थायें उपलब्ध करानी हैं, तो हमें अफसरशाही के चंगुल से, कानून को निकालनापड़ेगा और तब जाकर के सुधार का प्रस्ताव आया था। 

मोदी ने कहा कि “जय जवान जय किसान” ये नारा नहीं है ये हमारा मंत्र है। पीएम मोदी माता-मृत्युदर और शिशु- मृत्यु के बढ़ते मौत के आंकडो़ं पर चिंता जताते हुए कि “देश में हर वर्ष क़रीब क़रीब 50 हज़ार मातायें,13 लाख बच्चे,प्रसूति के समय ही या उसके तत्काल बाद मृत्यु हो जाती है,ये चिन्ताजनक है।माता-मृत्युदर, शिशु-मृत्युदर कमकरने की कार्य योजना के लिए ‘कॉल टू एक्शन’, दुनिया के 24 देश मिलकर के भारत की भूमि में चिंतन किया।हमलोगों ने पोलियो से मुक्ति पाई, वैसे माताओं औऱ नवजात बच्चों को बचाना है ”। पीएम मोदी ने डेंगू पर कि आजकल डेंगू की खबरें आती है लेकिन डेंगू से बचना आसान है। देश भर में 514 केन्द्रों पर डेंगू के लिए मुफ़्त जांच कीसुविधायें उपलब्ध हैं। समय रहते लोगों को इन केंद्रों पर जाकर जांच करवानी चाहिए। 

पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के पर्व पर भाइयों द्वारा बहनों को सुरक्षा योजना देने के लिए 11 करोड़ लोगों को धन्यवाददिया। आपकों बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि इस बार रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों कोसुरक्षा बीमा दें। पीएम मोदी ने सभी माताओं और बहनों को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने देशको जानकारी देत हुए कि जन-धन योजना को लागू करने से संबंधित सरकार की सभी इकाइयों को सफ़लता मिलीहै और अब तक 17 करोड़ 74 लाख बैंक खाते खोले गए। हमारा मकसद ज़ीरो बैलेंस से खाता खोलना था लेकिनगरीबों ने बचत करके, सेविंग करके 22,000 करोड़ की राशि जमा करवाई। पीएम मोदी ने गुजरात में हुई हिंसा परकहा कि “पिछले दिनों गुजरात की घटनाओं ने, हिंसा के तांडव ने, सारे देश को बेचैन बना दिया। स्वाभाविक है किगाँधी और सरदार की भूमि पर कुछ भी हो जाए तो देश को सबसे पहले सदमा पहुँचता है, पीड़ा होती है I बहुत ही कमसमय में गुजरात के मेरे भाइयों- बहनों ने परिस्थिति को संभाल लिया और फिर एक बार शांति के मार्ग पर गुजरातचल पड़ा। 

पीएम मोदी ने “मन की बात“ में सूफी परम्पराओं के विद्धानो से हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा किउनसे बात करके और उनकी बात सुनकर काफी अच्छा लगा। मोदी ने आगे कहा कि “दुनिया को इस्लाम के सहीस्वरुप को सही रूप में पहुँचाना सबसे अधिक आवश्यक हो गया है I मुझे विश्वास है कि सूफ़ी परम्परा जो प्रेम से,उदारता से जुड़ा हुआ है वे, इस संदेश को दूर-दूर तक पहुँचायेंगे। हम किसी भी संप्रदाय को क्यों न मानते हों, लेकिन,कभी सूफ़ी परम्परा को समझना चाहियेI 

मैं अगला सरदार पटेल बनना चाहता: हार्दिक पटेल

$
0
0
गुजरात में पाटीदार और पटेल कम्युनिटी के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन की अगुआई करने वाले 22 साल के हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे आधुनिक सरदार पटेल बनना चाहते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा, ''मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मुझे सरदार हार्दिक कहते हैं। मैं आधुनिक पटेल बनना चाहता हूं। कोई पाखंडी नहीं।''पीएम नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की योजना पर कटाक्ष करते हुए हार्दिक ने कहा, ''मैं असली वाला बनना चाहता हूं। कोई स्टैचू नहीं।''हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि उनके आंदोलन को 27 करोड़ गुर्जरों का समर्थन है। बता दें कि हार्दिक रविवार को दिल्ली में थे। माना जा रहा है कि वे नॉर्थ इंडिया के दो अन्य शक्तिशाली समुदाय गुर्जर और जाट का समर्थन हासिल करने के लिए यहां आए हैं। 

इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पटेल ने बहुत सधे हुए शब्दों में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल गरीबों के लिए फेल रहा है। हार्दिक ने कहा, "जो लोग अमीर थे, वे और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और ज्यादा गरीब। मैंने कोई गुजरात मॉडल नहीं देखा। मैं एक गांव से आया हूं। मैंने अपने गांव में विकास नहीं देखा।''

केजरीवाल की आलोचना करते हुए हार्दिक ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बातें की, लेकिन वे बदलाव लाने में नाकाम नजर आए। वह दिल्ली के सीएम के तौर पर फेल रहे हैं।''हार्दिक ने पटेल कम्युनिटी के लिए रिजर्वेशन को सही ठहराया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कोई राजनीतिक लिंक नहीं हैं और वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हार्दिक ने उन आरोपों को खारिज किया जिसके मुताबिक, पटेल समुदाय के लोग हिंसा में शामिल रहे। उन्होंने राज्य भर में हुई हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।
  
हार्दिक पटेल ने सुझाव दिया कि राजनेताओं को 58 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि युवा लोग देश चलाएं। भले ही वह बिहार, यूपी, दिल्ली या राजस्थान से हों, यह मायने नहीं रखता।''हार्दिक ने कहा, ''मेरे लिए वोटिंग के वक्त जाति महत्व रखती है। मैंने एक बार वोट दिया है, जहां तक मुझे याद है मैंने एक पटेल को वोट दिया था। कैंडिडेट को अच्छा और मेरी जाति का होना चाहिए।''

हथियारों को लेकर अमेरिका जैसे कानून भारत में भी होने की हिमायत करते हुए हार्दिक ने कहा, ''अगर एके47 रखने की इजाजत मिले तो मैं आत्मरक्षा के लिए वह भी रखूंगा। हमारे देश में जिस तरह के अपराध हो रहे हैं, ऐसी हालत में हमारे यहां भी वैसे ही कानून होने चाहिए।''

बोको हरम ने नाइजीरिया में 68ग्रामीणों की हत्या की

$
0
0
पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोर्नो प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बोको हरम ने उनके राज्य के एक दूरस्थ इलाके में 68 ग्रामीणों को मार डाला। काशिम शेट्टीमा ने उन 219 लड़कियों के माता-पिता के साथ एक मुलाकात के दौरान कल इस हमले की पुष्टि की, जिनका पिछले साल अतिवादियों ने इलाके के एक स्कूल से अपहरण कर लिया था लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी।

चिबोक के एक स्कूल से छात्राओं के अपहरण की घटना को गत गुरुवार को 500 दिन पूरे हो गए। बानू गांव के निवासियों ने कहा कि उन पर शुक्रवार रात को बोको हरम ने हमला किया था। किसान मुस्तफा अलिबे ने कहा कि जब हम रात झाडियों में छुपकर बिताने के बाद सुबह गांव लौटे, तो हमने गांव की गलियों में लाशें पड़ी देखीं। बोको हरम ने पिछले छह वर्षों में करीब 20,000 लोगों की हत्या कर दी है।

पाकिस्‍तान की धमकी: हमला किया तो भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा

$
0
0
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को चेताया कि अगर उसने युद्ध ‘लादने’ का प्रयास किया तो उसे ‘भारी नुकसान’ उठाना पड़ेगा जिसे वह ‘कई दशक तक याद’ रखेगा। गौर हो कि पाकिस्‍तान इससे पहले परमाणु हमले की चेतावनी दे चुका है। रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी। वह सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कुंदुनपुर गांव के दौरे में मीडिया से बात कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध लादने का प्रयास किया तो भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसे वह दशकों तक याद रखेगा। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों की ‘कायराना कार्रवाई’ से मातृभूमि की रक्षा की देश की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भारत का वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है क्योंकि वह पाकिस्तान में आतंकवाद की मदद करता है और सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे की गोलीबारी कर तनाव पैदा करता है। उनकी टिप्पणी सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बढ़ते तनाव के परिप्रेक्ष्य में आई है। भारत ने जब पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर पर बातचीत और अलगाववादियों के साथ उसे बैठक स्वीकार नहीं है जिसके बाद पाकिस्तान ने 23 अगस्त को एनएसए स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी।

आसिफ ने आरोप लगाए कि सीमाओं पर तनाव पैदा कर भारत अपनी ‘अंदरूनी विफलताओं’ से ध्यान भटका रहा है। उन्होंने दावा किया कि देश में भारत के हस्तक्षेप का सबूत पाकिस्तान के पास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रस्तुत करेंगे। अक्तूबर में वह अमेरिकी दौरे पर वहां के नेतृत्व को भी वह इसका सबूत देंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने जैन प्रथा संथारा से हटाई रोक

$
0
0
जैन कम्युनिटी की संथारा सल्लेखना प्रथा पर रोक लगाते राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस प्रथा को सुसाइड जैसा क्राइम बताते हुए इसे बैन कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अब राज्य सरकार और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जैन कम्युनिटी के संगठनों ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटीशंस लगाई थीं।

मामला पिछले नौ साल से कोर्ट में था। निखिल सोनी ने 2006 में पिटीशन दायर की थी। उनकी दलील थी कि संथारा इच्छा-मृत्यु की ही तरह है। हाईकोर्ट ने कहा था कि संथारा लेने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 यानी सुसाइड का केस चलना चाहिए। संथारा के लिए उकसाने पर धारा 306 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, जैन संतों ने इस फैसले का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि कोर्ट में सही तरीके से संथारा की व्याख्या नहीं की गई। संथारा का मतलब आत्महत्या नहीं है, यह आत्म स्वतंत्रता है।

जैन समाज में यह हजारों साल पुरानी प्रथा है। इसमें जब व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु नजदीक है तो वह खुद को एक कमरे में बंद कर खाना-पीना छोड़ देता है। मौन व्रत रख लेता है। इसके बाद वह किसी भी दिन देह त्याग देता है। वैसे इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन जैन संगठनों के मुताबिक हर साल 200 से 300 लोग संथारा के तहत अपने प्राण छोड़ देते हैं। अकेले राजस्थान में ही यह आंकड़ा 100 से ज्यादा है।

प्रथा बेशक हजारों साल पुरानी हो, लेकिन बदलते वक्त के साथ इसका विरोध बढ़ने लगा था। इसने जोर पकड़ा 2006 में जब कैंसर से जूझ रही जयपुर की विमला देवी को एक जैनमुनि ने संथारा की अनुमति दी। इसके बाद विमला देवी ने 22 दिनों तक अन्न-जल त्याग कर जान दे दी। इस केस को बाद में हाईकोर्ट में लगाई गई पिटीशन के साथ जोड़कर चुनौती दी गई थी। जैन आचार्य मुनि लोकेश का कहना है कि सुसाइड डिप्रेशन जैसी स्थिति में होता है, जबकि संथारा प्रथा आस्था का विषय है। यह आवेश में किया गया कृत्य नहीं,बल्कि सोच-समझकर लिया गया व्रत है।

कल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो-तीन रुपये कटौती के आसार

$
0
0
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर कटौती के आसार हैं। एक सितंबर से पेट्रोल और डीजल और सस्‍ता हो सकता है। इसकी कीमतों में दो से तीन रुपये तक की कटौती हो सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों की पाक्षिक बैठक में इस पर निर्णय किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है। गौर हो कि 15 जुलाई को समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये 27 पैसे की कटौती की गई थी और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 17 पैसे की कटौती की गई थी। पिछले दिनों से लगातार क्रूड आल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।  पिछले 15 दिनों में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिकी क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में भी ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई।

बता दें कि 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं इस हफ्ते में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इस वजह से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का निर्णय ले सकती हैं।

सऊदी अरब में महिलाएं अब चुनाव में खडा हो सकेंगी

$
0
0
सऊदी अरब ने रविवार को महिलाओं को लोकल इलेक्शंस में खड़े होने की मंजूरी दी। बेहद रूढ़िवादी माने जाने वाले सऊदी अरब में ऐसा पहली बार हुआ है। अभी हाल ही में महिलाओं को दिसंबर में होने वाले लोकल चुनावों में वोट डालने का अधिकार मिला है। बता दें कि यहां महिलाओं को गाड़ी ड्राइव करने, खुद को सिर से पांव तक ढककर रखने समेत कई तरह की बंदिशें हैं। इसके अलावा उन्हें यात्रा, नौकरी या पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने और शादी के लिए घर के पुरुष गार्जियन की रजामंदी लेनी होती है।

सऊदी अखबार अल हयात के मुताबिक, करीब 200 महिलाओं ने इस साल 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में खड़े होने की इच्छा जताई है। कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन इस साल 17 सितंबर तक होगा। वोटर्स रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर तक होंगे। 284 म्यूनिसिपैलिटीज में 1263 पोलिंग स्टेशंस हैं, जिसमें से 424 महिला वोटरों के लिए रिजर्व्ड है। बता दें कि दिवंगत किंग अब्दुल्ला ने 2011 में महिलाओं को इस साल के लोकल चुनावों में वोट डालने और चुनाव लड़ने की रजामंदी दी थी।

सऊदी की ब्लॉगर ईमान अल नफजन ने रियाद में बतौर वोटर रजिस्टर किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इलेक्शन में हिस्सा लेने की मंजूरी एक पॉजिटिव कदम है, लेकिन महिलाओं को दूसरी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, 35 साल की अमल मोहम्मद ने कहा कि वह चुनाव में अपनी साझेदारी को लेकर बेहद उत्सुक हैं। कुछ कट्टरपंथी संगठन महिलाओं को वोटिंग अधिकार देने के फैसले की आलोचना भी कर रहे हैं।  

राम जेठमलानी रिटायर्ड फौजियों के समर्थन में आए

$
0
0
बीजेपी से सस्पेंड सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। सोमवार को वह जंतर-मंतर पर 'वन रैंक वन पेंशन'की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों के बीच पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘'चुनाव प्रचार के लिए मैं देश के कोने– कोने में गया। मैंने मोदी को गिफ्ट ऑफ गॉड कहा लेकिन मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है नरेंद्र मोदी ने मेरे सपनों को तोड़ कर रख दिया।''जेठमलानी ने पीएम के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें देश का दुश्मन बता दिया।

जेठमलानी ने कहा, ''हमारे राजनेताओं ने देश को नीचा दिखाया है। यह कहते हुए मुझे शर्म महसूस हो रहा है कि मैं भी एक नेता हूं। लेकिन उन नेताओं जैसा नहीं, जो अपने दोस्तों और देश के लोगों को भूल जाएं।''बीजेपी से निकाले जाने पर भी उन्होंने एक बार फिर नाराजगी व्यक्त की है। जेठमलानी ने कहा,''मैं बीजेपी के फाउंडर मेंबर्स में से एक था। लेकिन मुझे बीजेपी से निकाल दिया गया। ठीक है, लेकिन देश के साथ जो मेरी वफादारी है, वो कम नहीं हो सकती।''

जेठमलानी ने प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड फौजियों की लड़ाई लड़ने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा, ''मैं आप लोगों की लड़ाई लड़ूंगा। इसे मेरी आखिरी लड़ाई ही समझो, आप जो हुक्म मुझे देंगे उसे पूरा करूंगा।''उन्होंने कहा कि जेटली के कारण फौजियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। जेठमलानी ने कहा, ''वित्त मंत्री आपके दुश्मन हैं, वित्त मंत्री देश का दुश्मन है।'’

द्विपक्षीय मुद्दों के बिना भारत से नहीं होगी बातचीत : पाकिस्‍तान

$
0
0
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा भारत को धमकी दिए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज का बयान आया है। सरताज अजीज ने एक प्रायवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के बिना भारत से बातचीत संभव नहीं है। 

एक पाकिस्तान अखबार में छपी खबर के अनुसार सरताज अजीज ने कहा कि, 'भारत द्वारा लगाई जा रही शर्तों को मानना पाकिस्तान के लिए असंभव है और सभी द्विपक्षीय मुद्दों के एजेंडे में शामिल ना होने की सूरत में भारत से बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है।'उन्होंने आगे कहा कि, एलओसी पर दोनों देशों के बीच गंभीर स्थिति के बावजूद डीजी रेंजर्स के बीच तय मीटिंग के अलावा बीएसएफ के कमांडरों से बातचीत अगले हफ्ते होगी।'गौरतबल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली एनएसए स्तर की बातचीत पाकिस्तान ने रद्द कर दी थी। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारत बातचीत से पहले नई शर्त रख रहा है। 

वडोदरा में पुलिस जीप ने पांच लोगों को कुचला

$
0
0
गुजरात के वडोदरा में एक पुलिस जीप ने कथित तौर पर फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी  हो गए।

यह घटना वडोदरा के तारसाली इलाक़े की  है। हादसे के बाद पुलिस जीप के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी की भागलपुर में रैली आज

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के भागलपुर में एक परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। स्थानीय हवाई अड्डा परिसर में आज दोपहर बाद डेढ़ बजे पीएम रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व यह पीएम की अंतिम परिवर्तन रैली होगी। उधर, प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस रैली में भाजपा सहित एनडीए के घटक दल के सभी प्रमुख नेता, बिहार कोटे के सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि रैली के दौरान पीएम मोदी आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 12.45 बजे पर पूर्णिया एयरफोर्स हैलीपेड पर उतरेंगे। वहां से वह एयरफोर्स के चॉपर से दोपहर 1.20 बजे भागलपुर हवाई अड्डा पट्टी पर उतरेंगे। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने रैली के मंच और उसके इर्दगिर्द सुरक्षा का जिम्मा खुद संभाल रखा है। सभास्थल के इर्दगिर्द और मैदान के बाहरी इलाकों में स्थानीय पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। बीजेपी के अलावा रैली में एनडीए के दूसरे नेता भी शामिल होंगे। शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  

गौर हो कि पीएम भागलपुर से पहले मुजफ्फरपुर, गया और सहरसा में रैली कर चुके हैं। हालांकि राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सभी दलों की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मोदी की रैली से पहले रविवार को पटना के गांधी मैदान में जेडीयू और सहयोगी दलों ने एक रैली की थी। रैली में सोनिया गांधी, लालू यादव, नीतीश कुमार और शिवपाल यादव ने एक सुर में पीएम और बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, हैलीपेड से प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में 1.30 बजे मुख्य मंच तक बुलेट प्रूफ कार से आयेंगे। रैली के बाद प्रधानमंत्री फिर पूर्णिया होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे। इससे पहले 12 बजे से शुरू होनेवाली रैली को भाजपा के आला नेता संबोधित करेंगे। रैली में बिहार कोटे के सभी मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, उपेंद्र  कुशवाहा, राजीव प्रताप रुडी, रामकृपाल यादव,गिरिराज सिंह सहित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित सांसद डा. सीपी ठाकुर और अश्विनी चौबे सहित कई नेता भाग लेंगे। भागलपुर में इसके पहले 30 अगस्त को परिवर्तन रैली की तिथि घोषित थी। बाद में इसे बदलकर एक सितंबर तय कर दिया गया। महागंठबंधन की 30 अगस्त की गांधी मैदान की स्वाभिमान रैली के एक दिन बाद भागलपुर की भाजपा की इस परिवर्तन रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मणिपुर में मंत्री और 5 विधायकों के घरों में लगाई आग

$
0
0
मणिपुर विधानसभा में कुछ विधेयकों के पारित होने को लेकर चूराचांदपुर जिले में सोमवार रात को हिंसा भड़क गई। इसके चलते भीड़ ने सूबे के एक मंत्री, एक सांसद और पांच विधायकों के घरों में आग लगा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। इस हिंसा में 14 लोग घायल हो गए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है। हिंसा के बाद कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

इन विधेयकों के विरोध में तीन आदिवासी छात्र संगठनों ने सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान भी किया था। इस आगजनी के पीछे उन संगठनों का ही हाथ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राज्य विधानसभा में तीन ऐसे विधेयक पारित हुए हैं, जो सूबे की जनता को जरा भी रास नहीं आए हैं। इनमें एक विधेयक बाहरी लोगों को राज्य में प्रवेश को परमिट सिस्टम के माध्यम से नियंत्रित करने से जुड़ा है। लोग इसके पारित होने के बाद से हिंसक हो गए हैं। हिंसा के चलते सात नेताओं (मंत्री, विधायकों व सांसद) के घरों को आग लगा दी गई।

विधानसभा में सोमवार को जो तीन विधेयक पारित हुए हैं, उनमें 'द प्रोटेक्शन ऑफ मणिपुर पीपुल बिल 2015', 'द मणिपुर लैंड रेवन्यू एंड लैंड रिफाम्र्स (सातवां संशोधन) बिल 2015', 'द मणिपुर शाप्स एंड इस्टेबिल्समेंट्स (दूसरा संशोधन) बिल 2015'शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मणिपुर (बाहरी) से सांसद थांगसो बाते, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री फुंगजापहांग तोनसिंग और पांच विधायकों के घरों में आग लगाई गई है। आगजनी करने वालों में शामिल एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से जल गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुसलमानों से भेदभाव की गलती को सुधारे सरकारः हामिद अंसारी

$
0
0
 उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सरकार से मांग की है कि मुस्लिमों की पहचान और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए 'सकारात्मक कदम 'उठाए जाए।

ये बात उपराष्ट्रपति ने मुस्लिमों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुशावरत के स्वर्ण जयंती समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का आधिकारिक लक्ष्य उम्दा है और इसके लिए सकारात्मक कदम एक आवश्यक आवश्यकता है।

अंसारी ने कहा कि सशक्तिकरण, राजकीय संपत्ति में समान हिस्सेदारी और निर्णय लेने की प्रक्रिया में निष्पक्ष हिस्सेदारी जैसे मुद्दे जो मुस्लिमों के समक्ष हैं, उन्हें हल करने करने के लिए रणनीतियां और कार्य प्रणाली विकसित करना एक चुनौती है।

HDFC, केनरा बैंक ने बेस रेट और एक्सिस बैंक ने जमा दर घटाई

$
0
0
रिजर्व बैंक के बार-बार के आह्वान के बाद आखिकार बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की नई शुरूआत की। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपनी ऋण की आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। इस कदम से आवास तथा अन्य कर्ज सस्ते होंगे। प्रतिस्पर्धा के कारण दूसरे बैंक भी इस प्रकार का कदम उठा सकते हैं।एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। यह उद्योग में सबसे कम है। वहीं केनरा बैंक ने न्यूनतम उधारी दर 0.10 प्रतिशत कम कर 9.90 प्रतिशत कर दिया। वहीं दूसरी तरफ निजी क्षेत्र का देश का तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमा राशि पर ब्याज दरों में आज 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की।

चार अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि बैंकों ने आधार दर में केवल 0.3 प्रतिशत की कटौती जबकि केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कमी की। एक सूत्र ने कहा, एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर या न्यूनतम ब्याज दर कम कर उद्योग में सबसे नीचे 9.35 प्रतिशत पर लाने का निर्णय किया है। नई दर कल से प्रभावी होगी। फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक की आधार दर 9.7 प्रतिशत है।

केनरा बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, निदेशक मंडल ने आधार दर 0.10 प्रतिशत कम कर 9.90 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी है। नई दर तीन सितंबर 2015 से प्रभाव में आएगी। वहीं एक्सिस बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमा राशि पर ब्याज दरों में आज 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा, हमने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है।



पाकिस्तान आतंकवादी समूहों से खतरे की जड़: अमेरिका

$
0
0
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की देश से अफगानिस्तान स्थित आतंकी गुट हक्कानी नेटवर्क का लगभग सफाया हो जाने संबंधी टिप्पणी को सिरे से खारिज करते हुए अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों, खास कर हक्कानी नेटवर्क का खतरा लगातार उत्पन्न हो रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हम मानते हैं कि पाकिस्तान से लगातार इन आतंकी समूहों का खतरा अब भी उत्पन्न हो रहा है। हम यह देखना चाहते हैं कि पाकिस्तान इन खतरों को दूर करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए।

टोनर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस हाल ही में इस्लामाबाद गई थीं और क्षेत्र में लगातार खतरा तथा हिंसा होने और इससे निपटने के बेहतर तरीकों के बारे में उनकी अपने समकक्षों से स्पष्ट एवं लाभकारी बातचीत हुई। प्रवक्ता से अजीज के पूर्व में दिए गए इस बयान के बारे में सवाल पूछा गया था कि उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क को सहयोग देने वाले बुनियादी ढांचों का सफाया कर दिया गया है।

जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर के पाकिस्तान प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात में अजीज ने कहा था कि हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तान में अब नहीं है और इलाके में हालिया सैन्य अभियानों के बाद उसने अफगानिस्तान का रूख कर लिया है। टोनर ने कहा कि जहां तक तालिबान और उसकी हिंसा की बात है तो हम चाहते हैं इन गुटों को आतंकी वारदात को अंजाम देने से रोकने की कोशिश के प्रयासों को दोगुना किया जाए। इससे पहले, हक्कानी नेटवर्क के बारे में पेंटागन भी ऐसा ही कह चुका है।

पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि हमने पाकिस्तान के समक्ष उसकी सीमाओं में आतंकवादियों की पनाहगाहों के बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। इन पनाहगाहों से अफगानिस्तान की स्थिरता, अमेरिका और अफगानिस्तान में गठबंधन बल लगातार कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की सरकार से अनुरोध किया है कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों की सुरक्षा के लिए दीर्घकाल में खतरा बने सभी आतंकी समूहों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान में अफगानिस्तान के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता के प्रयासों को दोगुना करे।

डेविस ने कहा कि पाकिस्तान से हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के लिए स्पष्ट खतरा पेश कर रहा है। इसीलिए हम पाकिस्तान सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं ताकि खतरे को दूर किया जा सके। हमें उम्मीद है कि वे हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ आवश्यक प्रगति के लिए जो कुछ जरूरी है, वह जरूर करेंगे।

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे दिल्ली से कटरा तक बनेगा

$
0
0
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दिल्ली से जम्मू कश्मीर के कटरा तक एक्सप्रेस वे बनाने की कार्ययोजना पर काम कर रही है. इसके लिए एक कंसल्टेंट भी नियुक्त किया गया है। इससे मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा पहुंचने में आसानी होगी। मालूम हो कि मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कटरा पहुंचते हैं और फिर वहां से पैदल पहाड पर माता के दर्शन के लिए यात्रा शुरू करते हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए भी हाइवे बनाने की घोषणा कर चुकी है।धार्मिक पर्यटन के मदद्ेनजर आधारभूत संरचना के निर्माण के मुद्देनजर मोदी सरकार की यह दूसरी महत्वाकांक्षी परियोजना साबित होने जा रही है।

नयी दिल्ली से कटरा के बीच बनने वाली इस 600 किलोमीटर यह एक्सप्रेस वे अबतक का देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा, जो हरियाणा, पंजाब व जम्मू कश्मीर से होकर गुजरेगा। इसके निर्माण में 15,000 करोड रुपये खर्च आयेंगे। सरकार ने इसके लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त किया है, जो सारी चीजों का अध्ययन कर रहा है। यह एक्सप्रेस वे इस मामले भी अहम होगा कि दिल्ली से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे जुड जायेगा। ध्यान रहे कि जम्मू व श्रीनगर के बीच नेशनल हाइवे है और उसके बाद जब इस प्रस्तावित एक्सप्रेस वे का निर्माण हो जायेगा, तो इसके बीच जम्मू आयेगा, जिस कारण दिल्ली व श्रीनगर में सीधा जुडाव हो जायेगा। यह सामरिक दृष्टि से भी बडी उपलब्धि होगी।

फिलहाल, उत्तर भारत के उपरी इलाकों को छोड ज्यादातर श्रद्धालु दिल्ली होते हुए ही जम्मू व वहां से कटरा जाते हैं। कटरा जम्मू से 42 किलोमीटर की दूरी पर है। अभी दिल्ली से कटरा पहुंचने में लोगों को 11 से 12 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद पांच से छह घंटे में वहां पहुंचा जा सकेगा।

आतंकी सईद LOC से सटे इलाके में देखा गया , खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

$
0
0
पाक आतंकी और जमात-उल-दावा चीफ हाफिज सईद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे इलाके में दिखा है। यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई हमलों के गुनाहगार के सीमा से सटे गांवों में एक्टिव होने की खबर मिली है। जो सीमा से महज 500 मीटर की दूरी पर है। भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा है कि आतंकी हाफिज सईद 6 से अधिक बार एलओसी के नजदीक देखा जा चुका है। हाफिज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एलओसी से सटे इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक रहा और गांव वालों से मिलकर बातचीत भी की।

आतंकियों के आका की सीमा से सटे इलाकों में सक्रियता को देखते हुए भारत में आतंकी घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों ने भी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाफिज सईद जम्मू-कश्मीर में बड़े फिदायीन हमले की प्लानिंग कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में आतंकी घुसपैठ और एनकाउंटर की घटनाओं के अचानक बढ़ोतरी हुई है।

आतंकी हाफिज सईद ने रविवार को एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला। उसने कहा कि भारत जंग चाहता है और पाकिस्‍तान को उसे करारा जवाब देना ही होगा। सईद ने यहां तक कहा कि एक बार पाकिस्‍तान करारा जवाब देगा तो पूरा भारत घुटनों के बल झुका होगा। सियालकोट में हाफिज सईद ने लोगों के जनाजे में हिस्सा लिया। पाकिस्‍तान का कहना है कि ये लोग सीमा पर हुई गोलीबारी में भारत के हाथों मारे गए थे। इनके जनाजे पर सईद ने भड़काऊ भाषण दिया। हाफिज का आरोप है कि भारत ने पाकिस्तान को जंग का मैदान बना दिया है।

सईद ने हाली ही में रिलीज सैफ अली और कबीर की फिल्म ‘फैंटम’ के बहाने भी नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। एआरवाई न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में उसने कहा कि यह फिल्‍म मोदी की पाकिस्‍तान विरोधी नीति और उसे (हाफिज को) बदनाम किए जाने की सजिश का हिस्सा है। सईद ने कहा, “मोदी ने जो पॉलिसी पाकिस्तान के खिलाफ जाहिराना शुरू कर रखी है, यह फिल्म भी उसी पॉलिसी का हिस्सा है।”

ऊधमपुर में आतंकी हमले के दौरान हाल ही में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद ने भी पूछताछ के दौरान बताया था कि हाफिज के लड़के ताल्हा हाफिज सईद ने उसे ट्रेनिंग दी थी। नवेद ने ये भी कहा था कि हाफिज खुद कई बार ट्रेनिंग कैंप में आता था। नवेद के बाद गिरफ्तार सज्जाद उर्फ जावेद नाम के लश्कर आतंकी ने भी पूछताछ में कहा था कि हाफिज सईद लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में अकसर आता था और आतंकियों को भारत के खिलाफ भड़काउ भाषण देता था।

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 670 पॉइंट टूटा

$
0
0
 उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 109 अंक नीचे आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,000 अंक के नीचे चला गया। जून तिमाही के जीडीपी के आंकड़े आने से पहले और घरेलू मुद्रा में कमजोर होने के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में गिरावट आई। साथ ही चीनी बाजार के 0.82 प्रतिशत नीचे आने और  एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख का भी बाजार पर असर पड़ा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह सितंबर में ब्याज दर में वद्धि करेगा, इसका बाजार पर असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 26,469.42 अंक के सकारात्मक दायरे में खुला और एक समय दिन के उच्च स्तर 26,504.73 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई और यह 26,215.16 अंक के निम्न स्तर तक चला गया। अंत में यह 109.29 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,283.09 अंक पर बंद हुआ  पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 677.72 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.65 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,000 अंक के नीचे 7,971.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,043.60 से 7,947.95 अंक के दायरे में रहा। 

कारोबारियों के अनुसार जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा आने से पहले धारणा कमजोर रही। साथ ही बारिश कम रहने से भी चिंता है। महीने के आधार पर सेंसेक्स 1,831.47 अंक या 6.51 प्रतिशत नीचे आया जबकि एनएसई निफ्टी 561.55 अंक या 6.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 66.42 के दायरे में रहा। भेल, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई।

कालबुर्गी हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी

$
0
0
कर्नाटक सरकार ने प्रगतिशील कन्नड़ विचारक एमएम कालबुर्गी की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात युवकों ने रविवार कालबुर्गी को धारवाड़ में उनके घर पर बेहद नजदीक से गोली मार दी थी।

कर्नाटक के कानून मंत्री टीबी जयचंद्र ने कहा कि सोमवार को कैबिनेट बैठक में मामला सीबीआई को भेजने का फैसला किया गया। सीबीआई के जिम्मा संभालने तक सीआईडी को जांच करने को कहा गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा था कि जो भी इसके पीछे है, हम उन्हें पकड़ेंगे और कानून के अनुसार सजा देंगे।

 धारवाड़ में कालबुर्गी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जहां हजारों की तादाद में राजनेता, शिक्षक, छात्र और उनके प्रशंसक मौजूद थे। मूर्ति पूजा और अंध विश्वास के खिलाफ अपने बयानों को लेकर कालबुर्गी विहिप और बजरंग दल जैसे कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के निशाने पर थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा है कि कालबुर्गी के विचार कुछ भी हों, वह एक महान इतिहासकार थे और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में प्रगतिशील तर्कवादी विचारकों के खिलाफ हो रहे हमलों का कालबुर्गी ताजा शिकार बने। अगस्त 2013 में पुणे में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की इसी तरह सुबह टहलते वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसी साल फरवरी में वामपंथी नेता और टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम चलाने वाले गोविंद पनसारे की भी कोल्हापुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दोनों ही मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने कालबुर्गी की हत्या के बाद भड़काऊ ट्वीट करने वाले बजरंग दल के नेता भुविथ शेट्टी को मंगलोर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। भुविथ ने कालबुर्गी की हत्या का समर्थन करते हुए कन्नड़ यूनिवर्सिटी के एक और पूर्व प्रोफेसर केएस भगवान को अगला निशाना बताया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हत्या के कुछ दिनों पहले ही कालबुर्गी को मिली सुरक्षा वापस ले ली गई थी।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images