Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी सिंधुरक्षक में फंसे 2 अफसरों की मौत

$
0
0
मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त हुई पनडुब्बी सिंधुरक्षक के दो अफसरों की मौत हो गई है। नौसेना ने दोनों अफसर की मौत की पुष्टि कर दी है। दोनों अफसर हादसे के बाद से ही लापता थे और इन्हें ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।


रक्षक पनडुब्बी के कंपार्टमेंटों में बुधवार सुबह धुंआ भर जाने के बाद सात भारतीय नौसैनिक घायल हो गए थे और दो लापता हो गए थे। पनडुब्बी के कंपार्टमेंट संख्या तीन में हुई दुर्घटना के समय में 94 नौसैनिक सवार थे। धुएं से लड़ने के क्रम में सात नौसैनिक धुंए की चपेट में आ गए थे। जहरीले धुंए को सांस में लेने से बेहोश हुए सैनिकों को मुंबई के अस्पताल में लाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सलमान खुर्शीद के बयान से राहुल नाराज

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी पर दिए बयान से नाराज हैं। आज राहुल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वो सलमान के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में एक सभा में गुजरात दंगे रोक पाने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए मोदी को नपुंसक कहा था। खुर्शीद के इस बयान पर भारी हंगामा मचा था और बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोलते हुए उनसे माफी की मांग की थी।

दरअसल, फर्रूखाबाद में एक सभा में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए खुर्शीद ने उन्हें नपुंसक बता डाला। 2002 के दंगों में नरेंद्र मोदी की नाकामी का सवाल उठाते हुए खुर्शीद ने कहा कि जब लोग मारे जा रहे थे तो आप उनकी रक्षा नहीं कर पाए। बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए खुर्शीद ने कहा कि आपकी एक मंत्री माया कोडनानी लोगों को मरवा रही थीं। तब आप क्या कर रहे थे। उन्हें तो सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट नहीं मिली।

खुर्शीद ने कहा कि हम आप पर लोगों की हत्या का आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो। तुम हत्यारों को नहीं रोक पाए। पुलिस और कोर्ट का सहारा लेकर तुम बच नहीं सकते। सिख दंगों पर कांग्रेस का बचाव करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हमने उसके लिए सिख समुदाय से माफी मांगी। सिख समुदाय के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष बनाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाया। आपने अब तक क्यों नहीं माफी मांगी।

सियासी बवाल मचने के बाद भी खुर्शीद ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था। बीजेपी के तमाम हमलों के बावजूद सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी को नपुंसक नहीं कहूं तो क्या कहूं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या गुजरात दंगों पर बीजेपी और राजनाथ सिंह पूरे देश के माफी मांगेंगे। और वो सिर्फ मुस्लिमों से माफी क्यों मांग रहे हैं, उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। मोदी को स्वीकार करना चाहिए कि गुजरात में जानबूझकर दंगा हुआ या फिर मान लें कि वो कमजोर थे और स्थिति को संभालने लायक नहीं थे।

तमिलनाडु के एक संगठन के कार्यालय पर फेंके गए पेट्रोल बम

$
0
0
तमिलनाडु के एक स्थानीय संगठन के कार्यालय पर आज पेट्रोल बम फेंके गए जबकि शहर के कुछ स्थानों पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त पाई गईं। इन घटनाओं के एक दिन पहले ही तमिल समर्थक कुछ संगठनों और कांग्रेस समर्थकों के बीच राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषियों की रिहाई के मुद्दे पर टकराव की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने अभिनेता राजनीतिज्ञ सीमन के नाम तमिलर काच्ची संगठन के पोरर स्थित मुख्यालय पर पेट्रोल बम फेंके।

    
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि यह घटनाएं आज तड़के हुईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ओत्तेरी और वेपरी में राजीव गांधी की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त पाई गईं जिस पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
    
राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषियों की रिहाई को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में तमिल समर्थक संगठन तमिल पड़ाई (तमिल बल) के कार्यकर्ताओं ने कल राज्य कांग्रेस की इकाई के मुख्यालय में हंगामा करने की कोशिश की। बाद में नाम तमिलर काटची के सदस्यों ने भी इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।

बीजेपी नेता रामविलास पासवान से मिले

$
0
0
बीजेपी और एलजेपी गठबंधन तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत हो रही है। इसके लिए बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज़ हुसैन आज रामविलास पासवान के घर पहुंचे। बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके रामविलास पासवान से पुराने रिश्ते हैं इसलिए उनसे मिलने आए थे। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि पासवान के साथ मिठाई और चाय के साथ बातचीत भी हुई।

इससे पहले रामविलास पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि एलजेपी को आरजेडी के साथ गठबंधन में पूरा सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है। हम तीन से चार दिन में इसकी घोषणा करेंगे। बीजेपी से गठबंधन के बारे में पूछने पर पासवान ने कहा था कि हमने जैसा कहा है कि पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है और बीजेपी भी उसमें से एक विकल्प है।

पासवान ने कहा कि पिछला गठबंधन संवादहीन हो गया है, इसलिए नए विकल्प पर विचार करना होगा। आरजेडी ने हमारी हैसियत को कम करके आंका। हमें आरजेडी से बहुत समय से शिकायतें रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वैसे मौजूदा गठबंधन को निभाने की हमने भरपूर कोशिश की। कांग्रेस से गठबंधन पर रामविलास ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से दो बार मुलाकात हुई, लेकिन कांग्रेस ने हमसे बातचीत में गंभीरता नहीं दिखाई।

राजीव हत्याकांड के दोषियों की रिहाई पर रोक

$
0
0
राजीव गांधी हत्याकांड मामले के तीन दोषियों की रिहाई पर रोक लगाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने आज मामले के 4 अन्य दोषियों को रिहा करने से तमिलनाडु सरकार को रोक दिया। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अगुवाई वाली एक पीठ ने राज्य सरकार को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए कहा कि वह राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे सभी सातों दोषियों को रिहा करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की दलील पर 6 मार्च को सुनवाई करेगा।
    
केंद्र सरकार की दलील का विरोध करते हुए तमिलनाडु सरकार ने कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है] क्योंकि केंद्र सरकार इस मामले में इस तरह की याचिका दाखिल नहीं कर सकती। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार मामला दायर करने की स्थिति में नहीं है। 
    
तमिलनाडु सरकार ने जानना चाहा कि बंदियों की रिहाई पर केंद्र सरकार की राय मांगने वाले, राज्य सरकार के पत्र का जवाब देने के बजाय केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय पहुंचने के लिए क्यों उतालवी हुई। पीठ ने राज्य सरकार से सवाल किया क्या केंद्र सरकार उतावली हुई है या आप उतावले हो रहे हैं। पीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह याचिका के तर्कों पर गौर करने से पहले इस बात पर विचार करेगा कि केंद्र सरकार की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। उन्होंने कहा आप इसे हमसे ले लीजिये क्योंकि हम इस बात पर पहले विचार करेंगे कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। हम समस्या को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे।
    
पीठ ने कहा कि कैदियों की रिहाई के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में हर राज्य को पता होना चाहिए। न्यायालय ने तीन बंदियों मुरूगन, संथन और अरिवु की रिहाई पर 20 फरवरी तक रोक लगाते हुए कहा था कि इनकी रिहाई के फैसले पर राज्य सरकार की ओर से प्रक्रियागत खामियां हुईं।  इन तीनों की मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने ही 18 फरवरी को उम्र कैद में बदल दी थी। इसके बाद केंद्र ने एक आग्रह कर अन्य चार बंदियों नलिनी, रॉबर्ट पॉयस, जयकुमार और रविचंद्रन की रिहाई पर रोक लगाने की मांग की।
    
जयललिता सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड मामले के सभी सातों कैदियों को 19 फरवरी को रिहा करने का फैसला किया था। संथन, मुरूगन और अरिवु 1991 से जेल में हैं। फिलहाल तीनों वेल्लोर के केंद्रीय कारागार में हैं। इस मामले के चार अन्य दोषी भी राजीव गांधी की हत्या की साजिश में भूमिका के लिए उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। राजीव की 21 मई 1991 को श्रीपेरूम्बुदूर में हत्या कर दी गई थी। न्यायालय ने 20 फरवरी को तमिलनाडु सरकार, चेन्नई जेल के महानिरीक्षक, वेल्लोर की केंद्रीय जेल के अधीक्षक और दोषियों वी श्रीहरन उर्फ मुरूगन, टी सुतेन्द्रराजा उर्फ संथन तथा ए जी पेरारिवलन उर्फ अरिवु को नोटिस जारी किया था। इस मामले की सुनवाई 6 मार्च के लिये निर्धारित है।

लोकपाल नियुक्तियों की प्रक्रिया है अनुचित: जेटली

$
0
0
लोकपाल की प्रमुख नियुक्तियों के लिए सरकार द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता अरूण जेटली ने इसे बेहद अनुचित बताया और आरोप लगाया कि कार्मिक विभाग चयन और खोज समितियों की भूमिका को कमतर कर रहा है। इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दो बाद पत्र लिख कर अपनी आपत्तियां जता चुके जेटली ने आज यहां फिर आरोप लगाया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया लोकपाल अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आपको सर्वोत्तम लोगों का चयन करना है न कि महज जगह भरनी है। मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार अधिनियम के आधार पर प्रक्रिया को कड़ाई से अपनाएगी।
    
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से केवल यह उम्मीद की जाती है कि वह चयन समिति और खोज समिति के लिए प्रशासनिक एवं अन्य जरूरी मदद जुटाए। इनकी भूमिका कमतर करके स्वयं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग उनका इस्तेमाल कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसी प्रक्रिया से प्रभावकारी लोकपाल बन सकता है। उनका आरोप है कि सरकार जिस तरह से आगे बढ़ रही है उसकी चलते लोकपाल अधिनियम की पूरी तरह अनदेखी हो रही है।
    
लोकसभा में विपक्ष की नेता और चयन समिति की सदस्य सुषमा स्वराज ने भी सरकार द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया पर विरोध जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव को पैनल का सहयोजित सदस्य चयनित किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उस पर अपनी लिखित असहमति भी दर्ज कराई है। भाजपा का कहना है कि चूंकि भ्रष्टाचार निरोधी लोकपाल का पहली बार गठन होने जा रहा है इसलिए इसे लेकर नियुक्तियां सर्वानुमति के आधार पर की जाएं।

व्यापारी वैश्विक चुनौतियों से भागे नहीं सामना करें: मोदी

$
0
0
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज व्यापारी समुदाय से कहा कि वे वैश्विक चुनौतियों से भागने की बजाय उनका सामना करें। साथ ही ऐसे अनावश्यक कानूनों को हटाने का वायदा किया जो आभास देते हैं कि सभी चोर हैं। उन्होंने शासन के तरीकों में बड़े बदलाव का पक्ष लेते हुए कहा कि दिल्ली से देश के मामलों को चलाने के चलन को बंद किया जाना चाहिए और राज्यों पर शासन चला सकने का भरोसा करना चाहिए।
    
मोदी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इसका मुझे राजनीतिक रूप से लाभ मिलेगा या नहीं, व्यापारी समुदाय को वैश्विक चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए। उन्हें यह नहीं मानना चाहिए कि व्यापार के आनलाइन होने से वे बर्बाद हो जाएंगे। आपको सरकार से मांग करनी चाहिए कि वह इससे मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आपकी क्षमता बढ़ाए।
    
उन्होंने कहा कि देश में बहुत अधिक कानून हैं और ऐसा लगता है कि सरकार समझती है कि सभी चोर हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, देश इस तरह नहीं चल सकता और चाहे सरकार हो या समाज, दोनों का एक दूसरे में विश्वास होना चाहिए और कानून को बीच में तभी आना चाहिए जब यह विश्वास टूटे।
    
उन्होंने व्यापारियों की इस चिंता को सही बताया कि देश में बहुत अधिक और बहुत पेचीदा कानून हैं। कानूनों का एक जाल है। आप हमें शक्ति दीजिए कि (सत्ता में आने पर) हम हर हफ्ते एक कानून को निरस्त कर सकें। उनके अनुसार, व्यवस्था कानूनों पर नहीं बल्कि विश्वास पर चलती है। कानून की जरूरत तभी पडती है जब व्यवस्था टूटती है। इसी मूल अवधारणा से शासन का कायापलट किया जाएगा, जिसकी मैं बात करता हूं।

पूर्वी दिल्ली से राजमोहन गाँधी होंगे आप के उम्मीदवार

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम है और इसके साथ ही 'आप'अब तक 50 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके साथ ही पार्टी ने घोषणा की है कि अगले 5 दिनों में बाकी प्रत्याशियों के नाम साइट पर डाल दिए जाएंगे। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि घोषित प्रत्याशियों में से किसी के भी खिलाफ कोई गंभीर आरोप पाए गए तो पार्टी उम्मीदवारी वापस ले लेगी।

ईस्ट दिल्ली से 'आप'महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को चुनाव लड़ाएगी। आज की लिस्ट में दिल्ली के लिए एक ही नाम है। मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़ला का नाम इस लिस्ट में नहीं है। वैसे, पार्टी दिल्ली से लोकसभा की दो सीटों चांदनी चौक और वेस्ट दिल्ली से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, 'आप'हिसार से युद्धवीर सिंह, रोहतक से नवीन जयहिंद, सोनीपत जयसिंह ठेकदार, सिरसा से पूनम चंद रत्ती और कुरुक्षेत्र से बलविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।

ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित इस इलाके से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। पिछली बार सीधे मुकाबले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी प्रत्याशी चेतन चौहान को हराया था। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस संदीप दीक्षित को इसी क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़वाएगी। बीजेपी ने भी अभी तक इस सीट के लिए किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।


उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 फ़रवरी )

$
0
0
केदारनाथ आपदा प्रभावितों को मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा 

uttrakhand news
देहरादून, 27 फरवरी, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चारधाम यात्रा से पूर्व आपदा पीडि़तो को पूरी मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जिसका जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिये सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि मदद का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, उनका पूरा प्रयास है कि इस क्षेत्र के व्यवसायी व तीर्थ पुरोहित समाज पूर्व की भांति अपने व्यवसाय को अपनायें तथा तीर्थ यात्रियों के सहयोग में सहभागी बने। मुख्यमंत्री रावत से सचिवालय में तीर्थ पुरोहित समाज एवं संयुक्त व्यापार संघ श्री केदारनाथ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की मदद के लिए पूरी संजीदगी एवं तत्परता से खड़ी है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज के हित में सरकार ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तय किया गया है कि तीर्थ पुरोहित एवं व्यापारियों को हुए नुकसान को श्रेणीवार बांटा गया है, जिसमें 10 से 20 लाख रुपये तथा 20 से 10 लाख रुपये तक वालों को 20 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। जबकि 01 लाख से 10 लाख रुपये, 25 हजार से 01 लाख रुपये तथा 25 हजार रुपये से कम वाले लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ समाज को जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिए 50 प्रतिशत धनराशि अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में देने पर विचार करते हुए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दिया जायेगा। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा उठाये गये मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों को फिर से मुख्य धारा में लौटना होगा, इसके लिए सरकार से जो भी मदद चाहिए मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ यात्रा को फिर से पुराने स्वरूप में लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें तीर्थ समाज और व्यापारियों का भी सहयोग चाहिए। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज श्री केदारनाथ द्वारा रखी गई मांगों पर मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिये है, उसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। प्रतिनिमण्डल में अध्यक्ष श्री केदार सभा शंकर प्रसाद बगवाड़ी, अध्यक्ष व्यापार महासंघ प्रेम सिंह सजवाण, समाजसेवी गीता चन्दोला एदेवी प्रसाद गोस्वामी, शिव प्रसाद बगवाड़ी, राम प्रकाश पुरोहित, केशव तिवारी आदि उपस्थित थे।

प्रदेश की क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मरम्मत कर 31 मार्च तक करें चालू: मुख्यमंत्री 

देहरादून, 27 फरवरी 2014 (निस)।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जलनिगम, जल संस्थान एवं स्वजल द्वारा प्रदेश में संचालित पेयजल योजनाओं की सभी जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभाग के अभियंताओं के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रत्येक जिले की पेयजल योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जनपद की पेयजल योजनाएं चाहे आपदा से क्षतिग्रस्त हों या अन्य कारणों से, यह सुनिश्चित किया जाय कि इन सभी योजनाओं से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाय। उन्होंने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे पेयजल योजनाओं की स्थिति से आम जनता को भी अवगत कराये। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों एवं पेयजल अभियंताआंे को निर्देश दिये कि इस बार गर्मियों में प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। योजनाओं के निर्माण के लिए धनराशि व अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने जल निगम के एम.डी. व जल संस्थान के सी.एम.डी. को योजनाओं के अनुश्रवण के लिए दोनों मण्डलों का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। अधिकांश पेयजल योनजाएं पूर्ण होने के बाद भी उनका उपयोग न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि भविष्य में जल निगम व जल संस्थान आपसी समन्वय से कार्य करे। जल निगम जिस योजना को बनायेगा, उस योजना की सेवा को 15 दिन के अन्दर जल संस्थान को शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति न आए, इसका दोनों विभागों को ध्यान रखना होगा। पौड़ी जनपद की नानधाट योजना का कार्य अभी तक पूरा न होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 10 साल से बन रही इस योजना की लागत 32 करोड़ रूपये से 72 करोड़ रूपये पहुॅंच गई है फिर भी इसका लाभ आम जनता को न मिल पाना खेदजनक है। उन्होंने कहा कि इस योजना की जांच में जो दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में अविलम्ब कार्यवाही कर योजना में जो भी कमी है, उसे दूर करे। ग्राम समूहों के लिए बनाई गई योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिये। उन्होंने कहा कि रामबाड़ा के केदारनाथ तक पेयजल व्यवस्था का कार्य भी इस क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए बनाई गई टास्क फोर्स द्वारा किया जायेगा, विभाग टास्क फोर्स को आवश्यक सहयोग उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता के लिए ट्यूबवेलों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए नाबार्ड से भी मदद ली जाय, ताकि इसमें शीघ्रता से कार्यवाही हो सके। बैठक में मुख्य सचिव सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस. एस. सन्धू, एस. राजू, सचिव आपदा प्रबन्धन भास्करानन्द, अपर सचिव सौजन्या, अर्जुन सिंह, एमडी जल निगम भजन सिंह, सीएमडी जल सस्थान डी. डी. डिमरी आदि उपस्थित थे। 

भालू के हमले से महिला गायल

गोपेश्वर,/देहरादून  27 फरवरी (निस)।  ग्वाई धारकोट क्षेत्र में ग्वाई के जंगलों में घास लेने गई महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया है। महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग के तोणीधार निवासी पुष्पा देवी (28वर्ष) पत्‍‌नी विमल कुमार घास लेने ग्वाई के जंगलों में गई थी। भालू के अचानक हमले के बाद वह गहरी खाई में गिर गई। पास में ही घास काट रही अन्य महिलाओं के हल्ला मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। महिला को ग्रामीणों ने खाई से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। गौरतलब है कि दो माह पूर्व इस क्षेत्र में ही भालू के हमले से एक युवती की मौत हो चुकी है, जबकि दो महिलाएं घायल हुई थी।

स्कूली बच्चें जानकारी के अभाव में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा से वंचित 

देहरादून, 27 फरवरी 2014 (निस)।  । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था है, लेकिन जानकारी के अभाव व स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही के चलते पीडि़त बच्चे इलाज से वंचित हैं। वर्ष 2010 में स्कूली बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने स्कूल हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया। वर्ष 2013 से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नाम से संचालित कर इसमें सुविधाएं बढ़ाई गई। योजना के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल स्वास्थ्य टीमें गठित की हैं। वर्तमान में चमोली जिले में नौ मोबाइल स्वास्थ्य टीमें कार्य कर रही हैं। राज्य में 148 टीमें हैं। योजना में पात्र बच्चे को घर से अस्पताल व वापस घर छोड़ने, निशुल्क इलाज की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग की है, लेकिन जिस प्रकार बीमार बच्चे इलाज के अभाव में घर पर पड़े हैं, उससे नहीं लगता कि योजना के क्रियान्वयन में मोबाइल स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी का कहना है कि योजना के तहत निशुल्क इलाज बच्चों का कानूनी अधिकार है, लेकिन चमोली के भूमला खैन्युरी गांव का सातवीं कक्षा का छात्र हार्ट का मरीज अरुण बीमारी से ग्रसित है, इलाज के लिए भटक रहे है। नियमानुसार जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों को जो किसी भी सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालय व आंगनबाड़ी में नामांकित है। उनका इलाज सरकार निशुल्क कराएगी। इसके साथ ही जन्म से लेकर छह वर्ष आयु तक के ग्रामीण व शहरी मलिन बस्ती के बच्चों को भी यह सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत 38 बीमारियों का निशुल्क इलाज होगा। बीमारियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें डिजीज (बीमारी) हृदय व किडनी सहित अन्य जन्मजात या गंभीर बीमारियां। डिफेक्ट (दोष)-इसके तहत जन्मजात दोष जैसे कटे हुए तालू, मुड़े पांव, जुड़ी अंगुलियां सहित अन्य। डीफीसीएनसी (कमी)- शरीर में लौह तत्वों की कमी, आयोडीन, विटामिन सहित अन्य कमी। डेवलपमेंटल डिले (विकासात्मक देरी) बच्चे का देर से बोलना, देर से चलना, देर से समझना सहित इससे जुड़ी अन्य कमियां। राज्य में इस कार्य हेतु कुछ चिकित्सालयों को चुना गया है जिसमें राज्य के  सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाएं के अलावा बच्चों की उच्च शल्य चिकित्सा हेतु हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून, फोर्टीस स्कॉट हॉस्पिटल देहरादून। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जसपाल सिंह राणा, प्रोग्राम आफिसर उत्तराखंड का कहना है कि कार्यक्रम के तहत बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। बच्चों को चिह्नित करने के लिए चमोली जनपद में नौ टीमें गठित की गई हैं। यदि कोई बच्चा गंभीर बीमार है तो उसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से आवश्यक पत्रावलियां बनाकर इलाज के लिए भेजा जाएगा।

शिवरात्रि पर शहर के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

uttrakhand news
देहरादून, 27फरवरी (निस)। आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दून के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा है। महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर कई जगह मेला का आयोजन भी किया गया है। आज सुबह से ही लोग बारिश होने के बावजूद भी भगवान शिव के दर्शनों के लिए भारी संख्या में मंदिर पहुंच रहे है। शहर के शिवालय बम-बम बोले के जयकारों से गूंज रहे है। टपकेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए रात 12 बजे विशेष पूजन और अभिषेक के बाद कपाट 12ः30 बजे खोल दिये गये थे। जबकि रात नौ बजे से लोग जलाभिषेक के लिए लाइनों में खड़े थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन भी किया गया है। कल रात से बारिश हो रही है लेकिन भक्तों पर इसका कोई असर नही हो रहा है। जिससे मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी है। उधर शहर के केदारपुर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर,ईसी रोड़ स्थित नमदेश्वर महादेव मंदिर,पंचायती मंदिर, शिव मंदिर, श्री प्रकाशेश्वर मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। 

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाता दोनेा भूरिया से अब मुक्ति चाहते है !!

$
0
0
  • झाबुआ जिले की राजनैतिक हलचल

kantilal bhuria
मिशन 2014 को फतह करने के लिए दोनेा प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं पर अपने अपने अंदाज में डोरे डालते हुए नजर आ रहे है। परंतु इस बार हमारे ब्यूरो चीफ द्वारा ठेट ग्रामीण क्षेत्र से लगाकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की राजनैतिक इच्छा शक्ति को जानने का प्रयास किया कि वे इस बार क्या चाहते है। अधिकांष ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी मतदाताओ का कहना है कि संसदीय क्षेत्र का दोनेा भूरियाओ ने समुचित विकास करने के लिए कोई सार्थक पहल नही की है अतः आगामी लोकसभा चुनाव में दोनो भूरियाओ को मुक्त कर जिले की राजनीति को एवं संसदीय क्षेत्र को भूरिया मुक्त बनाना चाहिए ।

इसी तर्ज पर शहरी मतदाताअेा का कहना है कि दोनेा भूरिया यू तो राजनैतिक मंच पर एक दुसरे के खिलाफ बयानबाजी कर एक दुसरे के घोर प्रतिद्वंदी होने का नाटक करते है परंतु किसी एक भूरिया पर भी राजनैतिक संकट आता है तो दुसरा भूरिया उसके साथ नजर आता है और संसदीय क्षेत्र की राजनीति में ये दोनो भूरिया भूरियावाद से मुक्त नही होने देना चाहते है वैसे दोनो भूरियाओ ने संसदीय क्षेत्र के सामान्य मतदाताओ के लिए कोई खास काम नही किया है अतः अब संसदीय क्षेत्र केा दोनेा भूरिया से मुक्त करना चाहिए ।

वैसे इन दिना राजनैतिक हलको में भाजपा के भूरिया एवं कांग्रेस के भ्ूारिया द्वारा एक दुसरे पर विकास को लेकर जो आरोप प्रत्यारोप की नौटंकी की जा रही है। इसकी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओ में व्यापक स्तर पर चर्चा व्याप्त है वही राजनैतिक गलियारो में भी दोनो भूरियाओ के आरोप प्रत्यारोप की गुंज है ।भाजपा के भूरिया अर्थात दिलीपसिंह वर्तमान सांसद कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया पर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओ को गुमराह करने का आरोप लगाकर कहते है कि देष के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह तत्कालिन रेलमंत्री लालुप्रसाद यादव को झाबुआ लाकर रेल लाने का सब्जबाग दिखाया और कहा कि 2011 में झाबुआ में रेल दोडने लगेगी परंतु रेल के अते पते ही नही है इस तरह क्षेत्र के मतदाताओ को छला है।

तो कांग्रेस के भूरिया पूर्व सांसद भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया पर आरोप लगाते है कि क्षेत्र का समुचित विकास दिलीपसिंह भूरिया की गलत नीति के कारण अवरूद्ध हो गया । भाजपा के भूरिया हम पर रेल नही लाने का आरोप लगाते है परंतु वे भुल जाते है कि 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरागांधी को मेघनगर उद्योगिक क्षेत्र मे ंलाकर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओ का बडा आयोजन कर फाइबर प्लास्टिक कारखाना खोलने का उद्योगपति स्वराजपाल को लाकर भुमिपुजन कराया था का क्या हुआ? विषाला उद्योगिक कारखाना खोलने का सब्जबाग आदिवासी मतदाताओ को दिखाया जो आज तक भाजपा के भूरिया नही कर पाए। इसलिए वे किस दम पर हम पर आरोप लगाते है ।

वैसे दोनो भूरियाओ का ये आरोप प्रत्यारोप का द्वंद जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तिथी निकट आती जायेगी बढता जायेगा। मतदाताओ के अनुसार दोनो भूरिया अपनी तीव्र आर्थिक महत्वकांक्षाओ के चलते एवं दोनो दलो के कार्यकर्ताओ को घुमराह करते रहते है देखने में आता है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब भाजपा की ओर से दिलीपसिंह भूरिया के लोकसभा की टिकट अपरिहार्य कारणो से कट गई थी उस समय भाजपा प्रत्याषी के रूप् मे रेलम चैहान लोकसभा चुनाव के मैदान में थी उस समय भाजपा जीतने की स्थिती में थी परंतु भाजपा के भूरिया अर्थात दिलीपसिंह कांतिलाल भूरिया के पाले में नजर आए और रेलम को हराने के लिए जो प्रयास इनके द्वारा किए गए वे विभिन्न समाचार पत्रो में समय समय पर उजागर भी हुए है इस आधार पर कहा जा सकता है कि यदि इस बार फिर दिलीपसिंह भूरिया की अपरिहार्य कारणो से टिकट कट जाती है तो क्या ये अपने पुराने इतिहास केा दोहरायेगें यह राजनैतिक गलियारो में चर्चा है।

वैसे दोनो दल अपने अपने मंचो से तो वर्गवाद के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आते है पंरतु वास्तविकता कुछ ओर है देखने में आ रहा है कि अपनी अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा की पुर्ति के लिए दोनेा भूरिया वर्गवाद को भी बढाते नजर आ रहे है। इन दोनेा भूरियाओ की समान राजनैतिक जंग को अब संसदीय क्षेत्र के मतदाता समझने लगे है इसलिए संसदीय क्षेत्र के मतदाताओ का रूझान और अभिव्यक्ति खुल कर सामने आ रही है उसके अनुसार अब भूरिया मुक्त संसदीय क्षेत्र को चाहते है अतः दोनेा प्रमुख राजनैतिक दलो के नीति निर्धारको को क्षेत्र के मतदाताओ के भावनाओ का भी सम्मान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्यासी चयन के लिए पहल करना चाहिए?



---अनिल श्रीवास्तव---
झाबुआ 

बिहार जनता दल यूनाइटेड के पाँच सांसद निष्कासित

$
0
0
बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने अपने पाँच सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सूत्रों के अनुसार निष्कासित सांसदों में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के अलावा पूर्णमासी राम, मंगनी लाल मंडल, सुशील सिंह और जय नारायण निषाद शामिल हैं. इन सांसदों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित किया गया है.

निष्कासित सांसदों में चार सांसद लोक सभा सांसद हैं और एक सासंद शिवानंद तिवारी राज्य सभा में हैं. इससे पहले शिवानंद तिवारी ने जद-यू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में टूट कराने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

निष्कासित चारों नेता बिहार से सांसद हैं. पूर्णमासी राम गोपालगंज से, मंगनी लाल मंडल झांझरपुर से, सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद से और जय नारायण निषाद मुज़फ़्फ़रपुर से लोक सभा सांसद हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल

$
0
0

 भाजपा के साथ अपना करीब तीन दशक पुराना संबंध समाप्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का उनका वादा और कुछ नहीं बल्कि सफेद झूठ है।


कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने करुणा शुक्ला का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि शुक्ला का कांग्रेस में शामिल होने का एक प्रतिकात्मक मूल्य है, क्योंकि शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति की मूल्य व्यवस्था को लेकर पली बढ़ी है जिसने भाजपा को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने उस दल से इस लिए नाता तोड़ लिया, क्योंकि हाल के वर्षों में वह खराब संस्कृति से ग्रसित हो गया है।

63 वर्षीय करुणा शुक्ला पहली बार 1993 में भाजपा विधायक चुनी गयी थी। वह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं और हाल के दिनों में उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम भाजपा नेतृत्व खासकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की आलोचना की थी। उन्होंने पिछले साल 25 अक्टूबर को यह आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी सत्ता की राजनीति की गिरफ्त में है । पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे ।

सुब्रत रॉय के घर पहुंची लखनऊ पुलिस

$
0
0
सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट की तामील करवाने के लिए पुलिस लखनऊ में उनके घर पहुंची है। बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। आज सुब्रत रॉय अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और उन्होंने 4 मार्च को न्यायालय में हाजिर होने का आश्वासन दिया। उन्होंने न्यायालय में बुधवार को पेश नहीं होने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है।

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी के लिए गैर- जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि निवेशकों का 20 हजार करोड़ रुपये नहीं लौटाने के कारण लंबित अवमानना के मामले में सहारा प्रमुख न्यायिक आदेश के बावजूद न्यायालय में पेश नहीं हुए थे। न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जेएस खेहड़ की खंडपीठ ने बुधवार को कहा था, हमने मंगलवार को ही राय को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने से इनकार कर दिया था। वह आज भी पेश नहीं हुए हैं और हम गैर-जमानती वारंट जारी कर रहे हैं, जिसकी तामील 4 मार्च तक होनी है।

इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही रॉय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने न्यायाधीशों को सूचित किया कि सुब्रत रॉय अपनी 95-वर्षीय मां के खराब स्वास्थ्य की वजह से कोर्ट में पेश होने में असमर्थ हैं। इस पर न्यायाधीशों ने कहा, इस कोर्ट के हाथ बहुत लंबे हैं। मंगलवार को ही हमने व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का आपका अनुरोध ठुकराया था। हम गैर-जमानती वारंट जारी करेंगे। यह देश की सर्वोच्च अदालत है।

न्यायाधीशों ने कहा, हमने आपसे कहा था कि हम व्यक्तिगत पेशी से आपको छूट देने के पक्ष में नहीं हैं। यदि अन्य निदेशक पेश हो सकते हैं तो फिर आप क्यों नहीं? कोर्ट ने निवेशकों को 20 हजार करोड़ रुपये लौटाने के आदेश पर अमल नहीं किए जाने के कारण 20 फरवरी को सहारा समूह को आड़े हाथ लेते हुए सुब्रत रॉय के साथ ही सहारा इंडिया रियल इस्टेट कार्प लि और सहारा इंडिया हाउसिंग इन्वेस्टमेन्ट कार्प लि के निदेशकों रवि शंकर दुबे, अशोक राय चौधरी और वंदना भार्गव को समन जारी किए थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी )

$
0
0
संकट घड़ी में साथ देती है 108-नामदेव

  • ग्रामीणों को बताया कैसे करें फर्सट एड

sehore news
सीहोर। पूरे प्रदेश भर में जारी 108 की सेवा अब परिचय की मोहताज नही है। हर संकट की घड़ी में आपातकालीन वाहन सेवा 108 लोगों की सेवा में पहुंच जाती है। उक्त विचार ग्राम पाटन में स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम के सचिव राजकुमार नामदेव ने यहां पर मौजूद ग्रामीणों को बताए। कार्यक्रम के दौरान 108 के जिला अधिकारी अजय मिश्रा ने ग्रामीणों को एंबुलेंस 108 के महत्व के बारे में बताते हुए आपातकाल में उसके उपयोग की जानकारी दी। गंभीर चोट व हाथ-पैरों के फै्रक्चर आदि की स्थिति में घायल को एंबुलेंस में चिकित्सालय ले जाने तक दी जाने वाली प्राथमिक उपचार के बारे में बताया। ग्राम के समाजसेवी जगदीश वर्मा ने इस दौरान जहां ग्रामीणों को एंबुलेंस के 24 घंटों मु त उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। वहीं आपातकालीन स्थिति में मरीज को प्राथमिक उपचार देने की सहायता के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर मनीष सोनी और पायलेट अजब सिंह, राम सिंह मंडलोई, कैलाश मंडलोई, अमर सिंह पटेल, जितेन्द्र, कमलेश, सुरेश दांगी, गिरवर वर्मा और सुनील पंडित शामिल थे।  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी )

$
0
0
झाबुआ एवं पेटलावद में भाजपा का विधानसभा कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग का आयोजन 

 झाबुआ---लोक सभा चुनाव मे भारीतय जनता पार्टी को प्रचण्ड विजय दिलानें के लिये पूरी भाजपा एकजूट होकर कमल के चुनाव चिन्ह पर मतदान के लिये आम मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये पूरे मनोवेग से जुट चुकी है और इसी कडी में भाजपा द्वारा प्रशिक्षण एवं अभ्यासवर्ग का आयोजन भी किया जारहा है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  बताया कि आज 28 फरवरी को स्थानीय मंडी परिसर झाबुआ मे तथा पेटलावद में प्रातः 11 बजे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिये एक दिवसीय अभ्यासवर्ग का आयोजन किया गया है । श्री दुबे ने बताया कि झाबुआ मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य अतिथि  के रूप मे सन्तोष मेहता एवं संगठन मंत्री मोहनगिरी द्वारा मार्ग दर्शन प्रदान किया जावेगा ।इसी तरह पेटलावद मे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अभ्यासवर्ग में मदनजी राठोर मन्दसौर द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जावेगा । जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि दोनों विधानसभा मे आयोजित होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता अभ्यासवर्ग कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान करेगें । दोनो विधानसभा मे आयोजित होने वाले अभ्यासवर्ग मे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर पहूंच ने की अपील की गई है 

आजाद के बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

झाबुआ-- अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गुरूवार को  भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पूण्यतिथि पर आदाज चैक मे समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापैण अर्पित कर नमम किया गया । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल,संगठन मंत्री मोहन गिरी,नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, महामंत्री प्रवीण सुराणा, पार्षदगण श्रीमती जमुना वाखला, प्रवेशिका भाबर, सईदुल्लाखान, बबलु सकलेचा,कीर्ति भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसियंह पंवार,  कीर्ति भावसार, दौेलत भावसार, सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में नागरकिगण उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शेलेषदुबे ने कहा कि इस माटी के सपूत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद ने अग्रेजी हुकुमत से लोहा लेते हुए आज ही के दिन अपने प्राणों की आहूति देकर युवा वर्ग को सन्देश दिया है कि आजादी की लडाई मे जिस जुझारूपन से उन्होने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उस कर्ज को हमे देश सेवा के माध्यम से पूरा करना हे । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अआजाद को स्मरण करते हुए उन्हे आजादी का वह परवाना बताया जो जिते अंग्रेजो के हाथ नही आया । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी अपन उदबोधन मे आजाद को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजाद का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देश हे और उनके सपनों को साकार करने के लिये हमे कृत संकल्पित होकर काम करना होगा ।

अभाविप ने दुग्धाभिषेक कर आजाद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण  

झाबुआ-- अखिल भारतीय विद्याथी परिषद द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष को आजाद के बलिदान दिवस पर शासकीय महाविद्यालय  परिसर स्थित अमर षहीद आजाद की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर माल्यार्पण किया गया और पूरी श्रद्धा से आजाद को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई । इसव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  मांगीलाल भूरिया ने आजाद ने जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा  िकइस माटी के सपूत ने पूरे अंग्रेजी राज की नींव को हिला कर रख दिया था । अंग्रेजों ने आजाद को जिन्दा पकडने के लिये काफी प्रयास किये किन्तु उन्हे नामाकी ही मिली । देशप की आजादी के लिये आजाद ने हंसते हंसते अलफ्रेड पार्क मे अपनी पिस्तोल की अन्तिम गोली कनपटी में मार कर शहीद होयगये और जिन्दा रहते हुए अंग्रेजों के हाथ नही आये । इस अवसर पर अभाविप के प्रान्त कार्यकारीणी सदस्य अंकुर पाठक ने आजाद के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए युवाओं से आव्हान किया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये गलत तत्वों का साथ नही दवें तथा अपने लक्ष्य को सही सही निर्धारित कर अपने लक्ष्य की ओर बढेगें तो सफलता अवष्य ही प्राप्त होगी । आजाद महाविद्यालय परिसर में आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य से आजाद की प्रतिमा जो क्षतिग्रस्त हो रही है उसके सुधार कार्य के बारे मे भी चर्चा की प्राचार्य ने इस हेतु आवष्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया । । इस अवसर पर जिला संयोजक थावरिया अमलियार, दिलीप डामोर, नगर अध्यक्ष सुखान गुंडिया,सतीश लाखेरी, अंकित मेडा, कालुसिंह डामोर, धनसिह भूरिया, सचिन वाणी राजेश मेडा, अंकित मेडा, कालूसिंह डामोर सहित बडी संख्या में छात्रगण एवं महाविद्यालयीन परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

शहीदचन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया

झाबुआ-- अमरशहीद चन्द्रशेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस द्वाराभावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया ।आज स्थानीय जिलाकांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रात‘ 11.30 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार थे , मुख्य अतिथि सहित विषेश अतिथियों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तथा कांग्रेसजनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के काया े्रको याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर उन्होनंे कहा कि शहीदचन्द्रशेखर आजाद कि शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा श्रीआजाद ने हमेशा सत्य का सहारा लेकर राष्ट्र प्रेम की भावना से उतप्रोत होकर हमेशा अंग्रेजो से लड कर उनके दांत खटटे किये। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा( आजाद नगर) ग्राम में गुजरा । वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेन्द्र मोदी ने भाशण के माध्यम से शहीदचन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। । जिला महामंत्री अलीम भई ने अपने भाशण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना है। कांग्रेस सेवादल प्रमुख राजेश भटट ने कहा कि चन्द्र शेखरआजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकबाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। इस अवसर पर श्रीमनीश व्यास,गोपाल षर्मा, सुभाश व्यास आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने किया । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखकर षहीद को स्मरण किया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।

83 वी पुण्यतिथि पर आजाद को दी गई श्रद्वांजली

झाबुआ--- कां्रतिकारी एवं अविभाजित झाबुआ जिले की माटी के सपूत अमर षहीद चंद्रषेखर आजाद की 83 वी पुण्यतिथि भारतीय राश्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पी जी काॅलेज परिसर  में मनाई गई। इस कार्यक्रम के अतिथि डाॅ विका्रत भूरिया थे। डां विका्रत भूरिया ने एवं संगठन के पदाघिकारीयों द्वारा अमर षहीद चंद्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया ततपष्चात बारी-बारी से उपस्थित संगठन के पदाधिकारी एवं छात्रों द्वारा एवं पी जी काॅलेज के स्टाफ द्वारा भी श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। डाॅ विका्रंत भूरिया ने अपने संदेष में कहा कि चंद्रषेखर आजाद के जीवन से हमे प्रेरणा लेना चाहिए कि हमें हमारी मातृभूमि की रक्षा एवं उसकी अखण्डता को बनाये रखने में हमे महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रषेखर आजाद हमारी इस संसदीय माटी के सपूत है। उन्होंनंे इस क्षेत्र को पूरे विष्व में प्रख्यात किया है। इस अवसर पर विनय भाबोर ने कहा कि उनके इस बलिदान को पूरा देष कभी नहीं भूला पायेगा। इस अवसर पर विनय भाबोर ,़ऋशी डोडियार , करम मेडा, रिजवान खान , प्रकाष बामनिया , गजेन्द्र चैहान , जितेन्द्र मंडोत , जोटी षर्मा , सुरेष खपेड, सिपु चैहान , मोंटी सौलंकी ,दुकल हटिला , मनीष मकवाना, राकेष मचार , निर्मल भगोरा सहित अनेक पदाधिकारी एवं छात्र उपस्थित थे।

हनुमान जयंती की तैयारियां प्रारंभ, 28 मार्च को हल्दी घाटी का सच विषय पर व्याख्यान

झाबुआ--- 15 अप्रैल को आने वाली हनुमान जयंती को भव्य स्तर पर मनाने की दृश्टि से हनुमान टेकरी पर तय कार्यक्रमों अनुसार विभिनन समितियों के निर्माण व अन्य तैयारियों हेतु बैइक का आयोजन किया गया।
समिति के अध्यक्ष प्रेमअदीपसिंह पंवार ने बताया कि 15 अप्रैल हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य रूप देने हेतु टेकरी पर बैठक का आयोजन रखा गया था। जिसमें तय कार्यक्रम अनुसार 28 मार्च को हल्दी घाटी का सच विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर ख्यात वक्ता हुकूमचंद सांवला द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से व्याख्यान दिया जाएगा। इसी तरह 14 अप्रैल को प्रातः 6 से सांय 8 बते तक अखंड श्री राम नाम जाप, सांय 7 बजे से प्रश्न मंच, रात्रि. 9 बजे पंडित अनिरूद्धमुरारी द्वारा भजन संध्या के पश्चात सुंदर कांड व रात्रि जागरण। 15 अप्रैल हनुमान जयंती पर प्रातः6 बजे जन्मोत्सव आरती प्रातः 7 बजे से पंचकुडीय मारूती यज्ञ, दोपहर 12 बजेे महाआरती, दोपहर 12ः30 से अन्नकुट प्रसादी भंडारा तथा सांय 7 बजे भजनों पर डांस प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। बैठक के दौरान उपस्थित महानुभावों ने हनुमान जयंती में आने वाले विभिन्न व्ययों में अपनी सहभागिता हेतु सहमति दी। सुधीर कुशवाह, मुकेश नीमा, सुभाष गिदवाणी, संजय खंडेलवाल, दिलीप चंदेल, महेश नागर, ललित त्रिवेदी, सुशील सिसौदिया, अरूण भावसार, श्रीमती नीता भावसार, श्रीमती षीतल चैहान, श्रीमती सीमा चैहान, श्रीमती कल्पना इत्यादि ने की।

बलात्कार का अपराध

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर पर अकेली थी आरोपी बाबु पिता ठामरिया चरपोटा निवासी भामल मुंह पर कपड़ा बांधे उसके घर में दरवाजा खोलकर घुसा व उसका बलात्कार करने लगा, चिल्लाने पर व झटपटाने पर उक्त आरोपी का मुह का कपड़ा हटने पर आरोपी को पहचान लिया, बाद उसके पति के आने पर आरोपी धक्का देकर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 111/14 धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बुरी नियत से हाथ पकडा 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह घर के पास मंदिर में सोने गई थी, आरोपी बदुडा पिता कानिया गणावा निवासी कुकड़ीपाडा आया व बुरी नियत से उसका हाथ पकडा बाद उसकी बहन के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला  में अपराध क्रमांक 112/14, धारा 354,506 भादवि व 7/8 ले.अप.से बालकों का संरक्षण अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

किसान मोर्चे की पहल पर मुख्यमंत्री ने दी किसानों को राहत
  • जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष विजयबहादूरसिंह ने किसानों से नही घबराने का किया आव्हान 

झाबुआ---बेमौसम बरसात एवं ओला वृष्टि से किसानों की फसले बर्बाद होने पर जिला किसान मोर्चे द्वारा तत्काल ही कदम उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों को राहत हिदये जाने के बारे मे अनुरोध किया गया है । भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष  विजय बहादूर उमरकोट ने बताया कि हाल ही मे पूरे अंचल में हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश किसान मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को जिला कार्यकारीण सदस्य महेन्द्र बापू, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, म3ूलचंद बामनिया के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, विधायक गण निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे से जानकारी प्राप्त कर विस्तार से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने भी अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जिला कलेक्टर को तत्काल इसका सर्वे करवा कर किसानों को राहत देने के निर्देश देनेू पर एसडीएम के माध्यम से पटवारियों को गा्रम गा्रम में बारिश के कारण हुई फसलों की नुकसानी का सर्वे के निर्देश के पालन में जिले मे प्रशासन स्तर से सर्वे कार्य तेजी से चालू कर दिया है और अल्पकाल में ही किसानों को फसलों की नुकसानी का मुआवजा शासन स्तर से दिया जावेगा । जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री उमरकोट के अनुसार किसानों को  इससे जरा भी चिंता करने बात नही है और किसानों को घबराने का आवश्यकता नही है क्योकि भाजपा एवं किसान मोर्चा किसानों के साथ है ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं इस जिले के किसानों को हुए नुकसान परा पूरी संवेदनशीलता से सहयोग कर रहे है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में किसानों को पूरी तत्परता से सर्वे के दोरान सहयोग करके जानकारी देना है ताकि प्रदेश सरकार से उन्हे राहत प्रदान की जासकें ।

गमले के फूल की तरह अपने जीवन को सजाए, शिक्षा बढ़ी है पर संस्कार घटे है: आचार्य श्री

झाबुआ---मनुष्य का जीवन तीन फूलों की तरह है। एक फूल जो जंगल में पैदा होते है, खिलते है और जंगल में ही नष्ट हो जाते है। दूसरे फूल जो बगिया में खिलते है, जिसका सभी तरह से उपयोग होता है, कोई भगवानजी को चढ़ता है तो कोई नेताओं के गले में डालता है, तो कोई किसी की बर्थ-डे पार्टी में बुके के रूप में भेंट किया जाता है तो कोई अर्थी पर सजाया जाता है। वहीं एक फूल ऐसा भी है, जो घरों के गमले में ही खिलता है, वह केवल भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है। आज का संसारी या तो जंगल के फूल की तरह है, या बगीचे की फूल की तरह है। आपकों इन दोनो फूलों की बजाय गमले के फूल की तरह रहकर अपना सारी जीवन प्रभु की भक्ति और परोपकार कार्यों में लगाना चाहिए। उक्त उद्गार मालव मार्तण्ड, प्रबुद्ध प्रवचनकार, अभ्युदयपुरम् गुरूकूल के संस्थापक आचार्य श्री मुक्ति सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आयोजित धम्रसभा में व्यक्त किए। इसके पूर्व आचार्य श्री गुजरात से विहार करते हुए ग्राम खेड़ी में विश्राम करके प्रातः 8 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग मंदिर में मुनिश्री अचल रत्नजी, पावन सागरजी, मुनि रत्नजी एवं पुनित रत्नजी मसा के साथ पधारे। यहां पर श्री संघ की नवकारसी रमेश हुक्मीचंद छाजेड़, राजेन्द्र कटकानी, राजेन्द्र जैन शुभम आदि परिवारों की ओर से आयोजित की गई। इसके पश्चात् आचार्य श्री भवय जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होतें हुए बावन जिनालय पधारे। आचार्य श्री द्वारा भगवान के दर्शन वंदन करने के पश्चात् श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता द्वारा आचार्य श्री की गुरू वंदना की गई। आचार्य श्री द्वारा मंगलाचरण फरमाने के पश्चात् उपस्थित श्रावक एवं श्राविकाओं को अपनी ओजस्वी वाणी में धर्म से जुड़ने के सारगर्भित प्रवचन दिए।

संस्कारों को भूल रहे है हम
jhabua news
आपने कहा कि आज का दिन बढ़ा शुभ दिन है, जब एक ओर महाशिवरात्रि पर्व है तो दूसरी ओर आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी शहीदचन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है। ऐसे पुण्य अवसर पर हमारा इस नगर में प्रवेश हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ गया है पर हम कान्वेन्ट शिक्षा की ओर बढ़ रहे है। जहां स्वस्तिक एवं मांगलिक प्रतीको की जगह दिल एवं लव के चित्र बनाया जाना सिखाया जा रहा है। आज हमारे परिवार की महिलाएं दुकानों पर बैठकर व्यवसाय तो कर रहीं है, परन्तु वे अपने ही परिवार के बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहीं है। आचार्य श्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि परिवर्तन के युग में सब परिवर्तन के साथ हम के मूल स्वरूप को भी भूलते जा रहे है, जबकि धर्म सदैव शाश्वत रहता है। उन्होंने आज की आवश्यकतों के अनुरूप शिक्षा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि हमे पुनः गुरूकूल शिक्षा की पद्धति की ओर आना होगा। जिसमें उच्च व्यवसायिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार भी प्राप्त हो। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी ने किया। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ के सदस्यों सहित सरदारपुर, राजगढ़, कालीदेवी, थांदला, रानापुर आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 फ़रवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री द्वारा कोटली में तहसील का लोकार्पण  

himachal news
मण्डी, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी विधानसभा क्षेत्र के कोटली में तहसील का लोकार्पण किया। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने कोटली में बस अड्डे का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासी लम्बे समय से यहां बस अड्डे की मांग कर रहे थे। इस बस अड्डे के निर्माण पर 317 लाख रुपये व्यय होंगे और यहां पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने जरल- कोटली डडिहार के लिए 124.49 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से कोटली, भडग़ांव और डवाहन गांव के लगभग 4700 लोग लाभान्वित होंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी शहर में बीओटी आधार पर सार्वजनिक निजी सहभागिता के अन्तर्गत निर्मित होने वाले दो पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसरों की आधारशिला रखी। यह परिसर शहर में पार्किंग समस्या का निदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। एक पार्किंग एवं परिसर जांछू-का-नौण में 35 करोड़ रुपये व्यय कर विकसित किया जाएगा। यहां 200 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा होगी। इस परिसर में 8484 वर्ग मीटर में व्यावसायिक क्षेत्र भी होगा। एक और परिसर जेल रोड़ के समीप 40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। यहां 225 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा तथा 9600 वर्गमीटर व्यावसायिक क्षेत्र होगा। इन परिसरों के लिए पार्किंग शुल्क का निर्धारण उपायुक्त मण्डी द्वारा किया जाएगा और दोनों परिसरों के निर्माण के उपरांत विकासकर्ता द्वारा जिला प्रशासन को प्रति वर्ष 65.27 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। विकासकत्र्ता जिला प्रशासन को 2.5 करोड़ रुपये अपफ्रंट राशि का भुगतान भी करेंगे तथा प्रस्तावित परिसरों में 15000 वर्ग फुट क्षेत्र नि:शुल्क उपलब्ध करवाएंगे। इस प्रकार दोनों परिसरों में व्यावसायिक स्थान सहित लगभग 600 वाहन खड़े करने की क्षमता होगी। मुख्यमंत्री ने तदोपरांत कोटली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यहां आईटीआई तथा पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की। उन्होंने पंडोह तथा कडक़ोह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सलेतर तथा बीर में पशु औषधालय खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोझा, धार, निचला लोट तथा चढयाना को स्तरोन्नत कर माध्यमिक विद्यालय बनाने और बग्गी (तुंगल), सदयान, बाड़ी-गुमाणु और तलयाहड़ उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण संस्थान खोलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों में छात्रों को उनके घरद्वार के समीप बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता के अनुरूप पाठशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि विद्यालय खोलने की मांग निर्धारित मानकों और छात्रों की संख्या के अनुसार ही करें। विद्यालय खोलने के मानकों में छूट प्रदेश के दुर्गम एवं दूरदराज क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ही दी जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास की गति में तेजी आई है और विकास के विभिन्न अनेक मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में तुंगल क्षेत्र उपेक्षित रहा। उन्होंने कोटली में पुलिस चौकी खोलने की लोगों की मांग मानने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दो पार्किंग परिसरों के निर्माण से मण्डी शहर में पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करने और बस अड्डे की आधारशिला रखने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान श्री चमन लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर, पूर्व विधायक श्री टेक चंद डोगरा, जिला परिषद सदस्य श्रीमती चम्पा ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह गुलेरिया, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मोहन, जिला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री जानकी दास डोगरा तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सहित उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री द्वारा रिवाल्सर महाविद्यालय का शिलान्यास, अनेक विद्यालयों को स्तरोन्नत करने की घोषणा 

मण्डी, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी जिले के रिवाल्सर में 5 करोड़ रुपये की प्रारम्भिक लागत से राजकीय डिग्री महाविद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न राजकीय विद्यालयों को स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। श्री वीरभद्र सिंह ने रिवाल्सर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र प्रदेश सरकार की दो सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं और लोगों की सुविधा के लिए गत एक वर्ष में अनेक स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश का अग्रणी राज्य है, जबकि हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में श्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 5-5 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक बजट के साथ 15 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। प्रदेश के छात्रों को उनके घरों के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए सैंकड़ों विद्यालय भी घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में विकास के क्षेत्र में मण्डी जिले में तीव्र कार्य हुआ है और जिले में अनेक अग्रणी संस्थान स्थापित हो रहे हैं। ईएसआई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए      1000 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए थे। कमांद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यरत है। उन्होंने कहा कि मण्डी में 45 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसकी आधारशिला शीघ्र ही रखी जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय मजबूरियों के बावजूद भी उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अगले वित्त वर्ष में सभी वर्गों को लाभान्वित करने के उद्देश्य में बजट में अनेक नवीन प्रयास किए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मकानों की मुरम्मत के लिए दिए जाने वाले आवासीय उपदान को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता की एक समान आय सीमा    35 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और 31 मार्च, 2014 को सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले सभी दिहाड़ीदारों को नियमित किया जाएगा। सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी का निर्णय भी लिया है तथा कर्मचारियों के लिए विभिन्न वित्तीय लाभ प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक मार्ग को फोरलेन करने का कार्य प्रगति पर है और द्वितीय चरण में इसे कुल्लू तक और बाद में मनाली तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दं्रग स्थित नमक खान को पुन: आरम्भ किया जाएगा।उन्होंने हलयातर, बड़ास्वां और शकरोहा माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय तथा चौकी चंदराहन उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और नलवाड़ी में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा की। तदोपरान्त उन्होंने लेदा में 42.87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नेरचौक में 1.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नए तहसील कार्य की आधारशिला रखी।मुख्यमंत्री ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को    15 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी ने मण्डी जिले में विकास कार्य को गति देने और बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रिवाल्सर में कॉलेज तथा विभिन्न विद्यालयों के स्तरोन्यन के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व तत्कालीन भाजपा सरकार ने दो कमरों में रिवाल्सर महाविद्यालय आरम्भ किया था। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री टेक चंद डोगरा, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर, बल्ह कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर, नगर परिषद रिवाल्सर के अध्यक्ष श्री बंसी लाल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य श्री शंकर सैनी, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रमोल, आरटीआई सदस्य श्री संजीव गुलेरिया, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

सभी क्षेत्रों के विकास को समान प्राथमिकता: मुख्यमंत्री 

चम्बा, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भेदभाव पर विश्वास नहीं करती है और सभी क्षेत्रों के विकास को समान प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री आज चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के भंजराड़ू में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार विविधता में एकता पर विश्वास करती है तथा कोई भी हमें धर्म, क्षेत्र एवं भाषा के आधार पर बांट नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक हित एवं अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश के लोगों को बांटना चाहते हैं, परन्तु उनके नापाक इरादे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकांश समय तक सत्ता में रही कांग्र्रेस सरकारों ने हमेशा राज्य के सभी क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है, जबकि भाजपा सरकारों ने हमेशा विकास के मार्ग को रोका है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समूचे हिमाचल प्रदेश को अपना घर मानते हैं तथा राज्य का व्यापक दौरा कर लोगों से भेंट कर उनकी विकास आवश्यकताओं की जानकारी हासिल कर तत्काल उनकी समस्याओं का निदान करते हैं। इससे न केवल प्रगति का अनुश्रवण करने में सहायता मिलती है, बल्कि विकास परियोजनाओं को भी गति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है और वह लगातार दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।  इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने तीसा-साई कोठी-धाजा कोटी मार्ग पर 135.36 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शक्ति नाला पुल, तीसा-सतयास मार्ग पर 79.23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले धांजू नाला पुल तथा 76.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंगोला नाला पुल की आधारशिला रखी। 
उन्होंने तीसा में 1.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित बी.डी.ओ. कार्यालय को भी क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत जुंगरा, डांढ के मजनी एवं चाम्पा में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं तथा ग्राम पंचायत चोली के प्लान में नई प्राथमिक पाठशाला आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत गुआरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशाला करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत गुईला, ग्राम पंचायत ची में सादयालू, ग्राम पंचायत सनवाल में मलोंड तथा ग्राम पंचायत कुठेड में जुआरी तथा बुदेहड़ा में नई प्राथमिक पाठशालाएं आरम्भ करने की क्षेत्र के लोगों की मांग को भी पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ागढ़ के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैदका, ग्राम पंचायत दुलाड़ में हलूड़, ग्राम पंचायत चिच में चिच, ग्राम पंचायत खुशनगरी में ततलोग, ग्राम पंचायत कलहैल में डांढ तथा ग्राम पंचायत टिक्करी में टिक्करी प्राथमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशालाएं करने की घोषणा की। उन्होंने माध्यमिक पाठशालाओं सनवाल तथा भटका को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशालाएं तथा राजनगर, मउआ, थली, साई कोटी माध्यमिक पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं करने की भी घोषणाएं की। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर विचार करते हुए सरकार तुंगला तथा खुशनगरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आरम्भ करने की संभावनाओं का पता लगाएगी। उन्होंने सनवाल, जुआरी में पशु औषधालय तथा काला, पलेही एवं शलीलाबाड़ी में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां आरम्भ करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शकराली पुल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर बीडीसी तीसा के अध्यक्ष श्री कमल किशोर महाजन ने 63 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। विधायक श्रीमती आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री का जिले के दुर्गम क्षेत्रों में तीन दिवसीय दौरे तथा विभिन्न बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के पश्चात जिले में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। पूर्व सांसद श्री चन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जिनमें आरटीआई, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार एवं खाद्य सुरक्षा से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हुए हैं तथा हिमाचल प्रदेश में भी यह योजनाएं सफलतापूर्वक कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा चम्बा जिले के लोगों की हितैषी रही है तथा अधिकांश शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान जिले के दुर्गम क्षेत्रों में कांग्रेस सरकारों के कार्याकाल में ही आरम्भ किए गए हैं। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री का जिले के लोगों के कल्याण को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्याकाल में एक भी संस्थान नहीं खोला गया। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न मांगों से भी अवगत करवाया। हज समिति के अध्यक्ष श्री दिलदार अली भट्ट तथा खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल दुग्गल ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, एपीएमसी चम्बा के अध्यक्ष श्री नीरज नैय्यर, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

150 करोड़ से निर्मित सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल का लोकार्पण एक मार्च को

धर्मशाला, 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल, टांडा में न्यूरो, हार्ट, किडनी एवं कैंसर सहित पांच रोगों के उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज धर्मशाला में पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का लोकार्पण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, गुलाम नबी आजाद पहली मार्च को करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल के बनने से प्रदेश के निचले क्षेत्रों मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा व चम्बा के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि की वर्तमान प्रदेश सरकार चंहुमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। वर्तमान में जिला मंडी में ईएसआई मैडिकल कॉलेज, कैंसर अस्पताल, जि़ला ऊना के लिए आईआईआईटी तथा जिला कांगड़ा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के लिए स्वीकृत किए गए इंजीनियरिंग कॉलेज का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के नाम पर किया गया है। इसमें तीन विभिन्न व्यवसायों जिनमें मकैनिकल, सिविल एवं इलैक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन की कक्षाएं इसी वर्ष आरंभ की जा रही हैं। महाविद्यालय के भवन के लिए प्रथम चरण में 8 करोड़ रुपए के टैंडर जारी किए जा रहे हैं जबकि 30 करोड़ रुपए का प्राकक्लन रूसा को स्वीकृति हेतु भेजा जा रहा है। महाविद्यालय के लिए 22 विभिन्न प्राध्यापकों के पदों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। श्री बाली ने बताया कि धर्मशाला बस स्टैंड को मार्डन ढंग से बनाने के लिए इसका बीओटी के तहत पुन: निर्माण किया जाएगा जिसमें मल्टी प्लैक्स भवन का निर्माण एवं अत्याधुनिक सुविधाएं सम्मिलित होंगी। इससे पूर्व उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालू गलोआ, सरोत्री, नगरोटा एवं पठियार में लोगों की समस्याओं को सुना तथा बालूगलोआ शिव मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए तथा चंगर क्षेत्र के लिए 2 अतिरिक्त हैंडपंप स्वीकृत करने की घोषणा भी की। श्री बाली ने कहा कि 8 मार्च को धर्मशाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 50 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रदान की गई वन रैंक वन पैंशन योजना को लागू करने में राहुल गांधी जी की अहम् भूमिका है जिसके लिए प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक उनका रैली के माध्यम से धन्यवाद भी करेंगे।

पठानिया ने की ततवाणी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना

himachal news
धर्मशाला, 27 फरवरी  (विजयेन्दर शर्मा)।   उपाध्यक्ष, वन निगम केवल सिंह पठानिया ने आज ततवाणी में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पर्यटक स्थल के सौंदर्यकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव मंदिर ततवाणी में पूजा-अर्चना की तथा इस मंदिर में आयोजित शिवरात्री उत्सव को अगले वर्ष तक बड़े उत्सव के रूप में आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंदिर कमेटी को मुख्यमंत्री से धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने शिवरात्री के अवसर पर आयोजित कबड्डी और बॉलीबाल के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में झीर बल्ला विजेता व नियालु टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बॉलीवाल प्रतियोगिता में बडज़ टीम विजेता तथा झीर बल्ला टीम को उपविजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य श्रीमती सरिता सैणी, पंचायत प्रधान श्रीमती साधना देवी, उप-प्रधान वकील सिंह, सामान्य उद्योग के निदेशक देवदत्त शर्मा, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष सुशील शर्मा, यूथ अध्यक्ष मनीष पटियाल, ब्लॉक महिला अध्यक्ष मधुबाला, पंचायत प्रधान मझग्रां श्रीमती नीना ठाकुर, श्रीमती बीना चौधरी, एसडीओ आईपीएच एवं लोक निर्माण विभाग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मुकेश अग्रिहोत्री आज करेंगे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास

ऊना , 27 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)।   हरोली विधानसभा हलके के बीत क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन एक ऐतिहासिक दिन होगा। आजादी के 65 साल बाद यहां के खेतों को पानी पहुंचाने की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है। यह योजना उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसके लिए उन्होंने लंबी जदोजहद की और अपनी कोशिशों में कामयाब होकर  बीत वासियों को खुशी से झूमने का मौका दिया। डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने बताया कि उद्योग मंत्री  28 फरवरी को दोपहर 1 बजे अमराली में 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थय विभाग ने इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली हैं और इलाकावासियों में भी इस योजना को लेकर अत्यंत उत्साह है। केन्द्र सरकार द्वारा 22 फरवरी को इस योजना को मंजूरी प्रदान करने के बाद  प्रदेश सरकार ने भी इसकी वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति  प्रदान करने में देर नहीं लगाई ।  बीत क्षेत्र के लोगों को उमीद है कि केन्द्र से जिस बीत एरिया सिंचाई योजना को मंजूरी दिलाने की कवायद में  8 साल लग गए , उस योजना पर अब युद्ध स्तर पर काम शुरू होगा। बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। यह वायदा फलीभूत हुआ है और बीत एरिया सिंचाई योजना को मंजूरी मिलने से किसानों की जिंदगी में खुशहाली आयेगी। पानी के लिए तरसती रही बीत की धरती अब पानी से लबालब होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।  इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी।  इस प्रोजेक्ट पर 27 करोड़ 72 लाख 60 हजार रूपए खर्च होंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी )

$
0
0
कलेक्टर ने सपत्नीक षिवजी की पूजन कर जिले की सुख-समृति की कामना की

vidisha news
विदिषा। महाषिवरात्रि के पावन अवसर पर आज जिले के प्रसिद्व और ऐतिहासिक उदयपुर श्री नीलकण्ठ मदिर में आयोजित मेले मे कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ताकि यहां पर आने वाले श्रृद्वालुओं को कोई परेषानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके बाद कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सपत्नीक पहुंचंकर जहा अभिषेक किया तो वहीं षिवलिंग की पूजन अर्चना की।  कलेक्टर श्री ओझा ने महामाया मदिर में स्थित नौ देवियों को चांदी के मुुकुट अर्पित कर आर्षीवाद लिया और जिले की सुख शाति की कामना की। कलेक्टर श्री ओझा के साथ कुरवाई विधायक श्री वीरसिंह पंवार, पूर्व विधायक श्री हरीसिंह रघुवंषी, बासौदा एसडीएम श्री ओपी श्रीवास्तव, एएसपी श्री रायसिंह नरवरिया, बासौदा तहसीलदार श्री चैहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा श्री एसएस सिंह, जिला जनसपर्क अधिकारी श्री अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार आरके वासुदेव, ट्रस्टी गोविंद नायक समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौज्ूाद थे।

रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में विचार विमर्ष

विदिषा। विदिषा रेलवे स्टेषन पर नवगठित रेलवे स्टेषन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्टेषन से संबंधित समस्या एवं निराकरण पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से माल गोदाम को सोराई रेलवे स्टेषन पर षिफ्ट करने, माल गोदाम से सोठिया फाटक तक सीमेंट रोड बनाने एवं स्टेषन पर आगमन हेतु आबकारी कार्यालय के पास से एक और मुख्य द्वार बनाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर डीआरएम को भेजे गये। विदित हो कि विदिषा रेलवे स्टेषन सलाहकार समिति में ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष संजय भंडारी, प्रदीप मिततल, डाॅ सजय जैन, घनष्याम बंसल, अमित बोस का नामांकन रेलवे बोर्ड  की और से किया गया। रेलवे प्रषासन की और से संजय गुप्ता एसीएम एएस सक्सना, एसएम डीके सारस्वत, डीसीआई एनपी भटट, गजराजसिंह, सतोषसिह भदौरिया आदि ने भी अपने विचार एवं सलाह से समिति को अवगत कराया।


एलजेपी और बीजेपी के बीच चुनावी गठबंधन, सीटों पर हुआ समझौता

$
0
0
बिहार के राजनेता रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी गठबंधन हो गया है और दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है।

गुरुवार को बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज़ हुसैन रामविलास पासवान के घर पहुंचे। बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके रामविलास पासवान से पुराने रिश्ते हैं इसलिए उनसे मिलने आए थे। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि पासवान के साथ मिठाई और चाय के साथ बातचीत भी हुई। इससे पहले रामविलास पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि एलजेपी को आरजेडी के साथ गठबंधन में पूरा सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है। हम तीन से चार दिन में इसकी घोषणा करेंगे।

बीजेपी से गठबंधन के बारे में पूछने पर पासवान ने कहा था कि हमने जैसा कहा है कि पार्टी वैकल्पिक गठबंधन पर विचार कर रही है और बीजेपी भी उसमें से एक विकल्प है। पासवान ने कहा कि पिछला गठबंधन संवादहीन हो गया है, इसलिए नए विकल्प पर विचार करना होगा। आरजेडी ने हमारी हैसियत को कम करके आंका। हमें आरजेडी से बहुत समय से शिकायतें रही हैं, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वैसे मौजूदा गठबंधन को निभाने की हमने भरपूर कोशिश की। कांग्रेस से गठबंधन पर रामविलास ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से दो बार मुलाकात हुई, लेकिन कांग्रेस ने हमसे बातचीत में गंभीरता नहीं दिखाई।

बिहार: छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद को किया याद

$
0
0
आजादी के नायक चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर । प् ै थ् द्वारा संकल्प सभा आयोजित, छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद को किया याद, उनको सपने को मंजिल तक पहुँचाने का लिया संकल्प


aisf logo
पटना:- आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (। प् ै थ्) द्वारा आजादी के नायक रहें चन्द्रषेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर पर पटना के बोरिंग रोड चैराहा पर संकल्प सभा का अयोजन किया गया, सबसे पहले छात्रों ने चन्द्रषेखर आजाद के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित किया उसके बाद संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मजदूों के नेता चक्रधर प्रसाद सिंह ने कहा, आजादी के इतने साल बीत जानें के बाद भी आज हमारे देष में सबको समान अधिकार नहीं मिल रहें हैं। इसमें हमारे शहीदों के सपनें चकनाचुर हो रहे हैं। आज हम सबको इकट्ठा  होकर ऐसे ताकतों को दुर रखना होगा।  जो सिर्फ सत्ता की राजनीति करते हैं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए ।प्ज्न्ब् के नेता अजय कुमार ने कहा आज जिस तरह देष में संप्रदायिक ताकतें अपना पैर फैला रही हैं उसको रोकने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। 
सभा में ।प्ैथ् पटना के सचिव अकाष गौरव, ए॰एन॰ काॅलेज अध्यक्ष अभिषेक दूबे, आषुतोष कुमार, साजन कुमार, जयनारायण कुमार, देवेन्द्र, अमरजीत, अमित राजेष सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थें। 

मोदी की रैली के लिए 29 रेलगाड़ियां बुक की गई : वाजपेई

$
0
0

lakshmikant bajpai
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को दावा किया कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी 2 मार्च को लखनऊ में आयोजित रैली राज्य की राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली के लिए 29 रेलगाड़ियां बुक की गई हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोदी की रैली में 15 लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। ये अब तक राज्य के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी।"

वाजपेई ने बताया, "रैली के लिए 29 रेलगाडयिां बुक की गई हैं जिनसे लखनऊ के बाहर अलग-अलग दिशाओं से उत्तर प्रदेश के लोग और कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए आएंगे। अब तक किसी रैली के लिए इतनी रेलगाड़ियां कभी बुक नहीं की गई।"विजय शंखनाद रैली के नाम से आयोजित मोदी की ये रैली लखनऊ के आशियाना इलाके स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में होनी है। 

वाजपेई ने कहा कि रैली में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नाश्ते और खाने का इंतजाम किया गया है। दो लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। ये पूछे जाने पर रैली में कितना पैसा खर्च होगा और ये पैसा आएगा कहां से? इस सवाल पर वाजपेई ने कहा, "रैली में कुल कितना खर्च हुआ इसका उत्तर मैं रैली के समापन के बाद ही दे सकूंगा। बाकी भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और रैली में कार्यकर्ताओं का ही पैसा खर्च होगा।"
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images