Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
विधायक बिलवाल ने 11 करोड से अधिक लागत के बैराज निर्माण का किया भूमिपूजन

jhabua-news
झाबुआ---प्रदेष के षिवराजसिंह चैहान की सरकार द्वारा इस आदिवासी अंचल के तेजी से विकास के लिये व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जा रहा है तथा कृशि क्रांति के क्षैत्र में झाबुआ जिला भी अग्रणी जिलों में षुमार हो सकें इसके लिये सिंचाई साधनों के विस्तार में सहायता दी जा रही है। ग्रामीण अंचलों का तेजी से विकास हो तथा सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर हितग्राही को प्राप्त हो इसके लिये प्रदेष सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उक्त उदगार झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल ने षुक्रवार को विधानसभा क्षैत्र में 11 करोड से अधिक की लागत के तीन बैराज निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक बिलवाल ने भमरदा में 4 करोड 11 लाख की लागत के बैराज का भूमिपूजन किया, वही कल्याणपुरा में 4 करोड 55 लाख की लागत से तथा राणापुर जनपद के बल्दी माल में 2 करोड 71 लाख की लागत के बैराज निर्माण का भूमिपूजन विधिविधान से किया। इस अवसर पर बडी संख्या में अंचल के सरपंच, पंच, तडवी सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भुरू चैहान, मूलचंद्र बामनिया, मेगती अमलियार, रामचंद्र भूरिया, गोपाल निनामा, भंवरसिंह बिलवाल, भानु भूरिया, गोविंद अजनार, थावरसिंह भूरिया, नाना पांगला अजनार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। बिलवाल ने कहा कि क्षैत्र का विकास करना उनका एकमात्र लक्ष्य है और आगामी दिनों में पूरे क्षैत्र में प्रदेष सरकार निर्माण व विकास कार्यो के माध्यम से क्षैत्र के कायाकल्प की दिषा में कोई कमी नही रखेगी।

जिला कांग्रेस ने दी टांट्या मामा को श्रद्वांजलि

झाबुआ---देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टांट्या भील (मामा) को उनके पूण्यतिथि पर उन्हें जिला कांग्रेस द्वारा भावभरी श्रद्वांजलि अर्पित की गई। आज सबेरे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बस स्टैण्ड स्थित टांट्या भील की प्रतिमा पर पूष्पहार चडाकर अपनी श्रद्वांजलि दी। वहीं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में श्री टांट्या भील को एक साहसिक योद्वा बताते हुए कहा कि टांट्या मामा हमेशा ब्रिटिश सरकार एवं उनसे जुड़े अमीर चाटुकारों से बेहद नफरत करते थे तथा हमेशा ब्रिटिश सरकार की अधीनता से भारत को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया। वे एक किसान के पुत्र थे तथा ब्रिटिश सरकार व उनकी नीतियों के घोर विरोधी थे। सुश्री भूरिया ने कहा कि टांट्या भील ने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नही की। ऐसे महान सपूत की पूण्यतिथि पर हम उनको हमेशा नमन करते है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष जसवंत सिंह भाबर, युवा अध्यक्ष विजय भाबोर, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, विनय भाबोर, पूर्व विधायकगण सहित जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण टांट्या भील को उनकी पूण्यतिथि के अवसर पर अपनी ओर से श्रद्वांजलि अर्पित की।

छेडछाड का अपराध कायम
      
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि परिवार वाले बाहर गये हुए थे। आरोपी भारू पिता धुमा मावी निवासी आम्बा घर में अंदर आया व परिवार के बारे में पुछने के बाद बुरी नीयत से हाथ पकडा, फरियादी के घर से बाहर आने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 739/15, धारा 452,354,506 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मानसिक विकलांग के साथ किया बलात्कार 

झाबुआ----फरियादिया ने बताया कि पीडिता, उम्र 20 वर्ष जो की मानसिक रूप से कमजोर व गुंगी है, के साथ आरोपी भेाला पिता मंग हरिजन, निवासी किशनपुरी ने जबरन खोटा काम किया व फरि0 के आनेे पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 740/15, धारा 376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ--- फरियादी नानसिंह पिता मकना डावर, निवासी सेमलखेडी ने बताया कि दरू पिता मकना डावर, उम्र 25 वर्ष निवासी सेमलखेडी की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 46/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

देश में भगवान ,शास्त्र और गुरू के प्रति भ्रम फैलाने का प्रयास : - स्वामी गणेशानंद

$
0
0
guna-news-ramdev
गुना   4 दिसम्बर 15, पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के प्रमुख संत स्वामी गणेशानंद जी आज शुक्रबार का प्रात स्वतंत्रता पार्क की योग कक्षा में पहुचे। आपका स्वागत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हरीसिह यादव सहित अनेक लोगों ने किया । स्वामी गणेशानंद जी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते करते हुये कहा कि देश में इन दिनों भगवान ,शास्त्र और गुरूओं को विवादस्पद बनाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। जबकि ये निर्विवाद रहने चाहिये  ऐसी परिस्थिती में हमें अपने अनुभव को सर्वोपरि मान कर विचार बनाना चाहिये अपने अनुभवों का आदर करना आना चाहिये । ज्ञान की उपासना करने से भ्रम दूर हो जाता हैं । आपने कहा कि अपने जीवन में दुख सहने के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये । दुख भगवान की राह बताता हैं इसका परिणाम सुख होता हैं। ईश्वर से हमेशा दुख सहने की शक्ति मांगना चाहिये । जो भी व्यक्ति योग करेगा वह दुख और सुख में समभाव रहने की शक्ति प्राप्त कर लेता हैं। आपने कहा कि ज्ञान और प्रकाश किसी भी तरह छुप नही सकेगा वह अपना प्रभाव जरूर दिखाता हैं । ज्ञान और गंन्दगी एक साथ नही चल सकते ज्ञान आते ही काम क्रोध लोभ मोह स्वतःकी गंदगी स्वतः ही अलग हो जाती हैं । इस मौके पर राज्यप्रभारी कृष्ण योगेन्द रधुवंशी, भारत स्वाभिमान प्रभारी गोविन्द दुबे जिला प्रभारी बाबूलायादव ,अशोक त्रिवेदी , महिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी, युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड, महावीर सिह तोमर रमाकांत चोबे डाॅ एमके विश्वास , हरिओम राठौर,ओम प्रकाश शर्मा, के जी श्रीवास्तव ,विनोद बुनकर, आरसी शर्मा, गोविन्द पलिया प्रमुख थे

संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय योग शिविर कुभंराज में  आज  प्रात साढे पांच बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें  नगर की महिला एवं पुरूषों ने काफी संख्या में भाग लिया यह शिविर  3 दिसम्बर तक चलेगा । इसमें  स्वामी रामदेव के प्रमुख शिष्य गणेशानंद जी द्वारा  प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।  यह शिविर प्राःत 5.30से 7.30 तक  श्री जगन्नाथ नामदेव धर्मशाला आयोजित हो रहा हैं। शिविर का शुभारंभ स्वामी जी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। स्वामी जी ने राजीव दीक्षित द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और विदेशी वस्तुओं के छोडने का संकल्प दिलाते हुये स्वस्थ्य जीवन के लिये सहज ओर सरल योग कराये और आपने आहार नियंत्रण का जीवन मे महत्व भी बताया इस मौके पर तहसील प्रभारी गिरजेश तापडिया ने शिविर में भाग लेेने वालों का  स्वागत किया वही आभार संगठन मंत्री रणछोड़ काबरा ने व्यक्त किया । शिविर के समापन पर आजादी बचाओं आन्दोलन  एवं स्वदेशी आन्दोलन के प्रमुख राष्ट्रिय चिन्तक राजीव दीक्षित के शहदत दिवस पर पुष्पमालाओं से श्रृंद्वालजी अर्पित की गई इस अवसर पर राज्य प्रभारी पतंजलि योगपीठ श्री कृष्ण योगेन्द्र रधुवंशी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान श्री गोविन्द दुबे ,जिला प्रभारी श्री बाबूलाल यादव , युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ योग प्रशिक्षक प्रेम करोलिया गोविन्द पलिया तहसील सचिव गिरजेश कासट ,सह सचिव राजू काबरा , कोषाध्यक्ष आशोक सोनी,तहसील सह प्रभारी मनीष वशिष्ट सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे

5 दिसंबर को भाजपा के 20 मण्डलों में 2 बजे से होगी चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ - विश्वास सारंग

$
0
0
rajgadh-bjp-news
राजगढ़ - भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 5 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से जिले के 20 मण्डलों में एक साथ चुनाव प्रक्रिया प्रांरभ की जावेगी । इसमें मण्डल अध्यक्ष, सदस्य व जिला सदस्य की प्रक्रिया को पूर्ण किया जावेगा ।

उक्त बात भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास सारंग विधायकजी ने मण्डल निर्वाचन अधिकारियों/ सह अधिकारियों की बैठक में कही । यह बैठक नरसिंहगढ़ के हनुमान गढ़ी में देर रात तक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनन्दन शर्मा ने की । श्री शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत कहा कि इस जिले में 2183 सक्रिय सदस्य बने है जो चुनाव में भाग ले सकते है । उन्होने कहा कि जिले में हो रहे मण्डल चुनाव, शांतिपूर्वक होंगें । यह विश्वास हम सब की तरफ से श्री सारंग जी को देते है । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास सारंग ने मण्डल निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि चुनाव आपसी सामांजस्य, सहयोग हो।  कार्यकर्ता , पार्टी, संगठन के दिशा निर्देशों का पालन एवं पार्टी एकजुटता का परिचय देते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका अदा करें । मण्डल स्थान जहाॅ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होना है उसमें राजगढ़ मण्डल का चुनाव संस्कृति होटल, कालीपीठ का खोयरी मंदिर , खुजनेर का मांगलिक भवन में , पपड़ेल का नारदा मंदिर में , नरसिंहगढ़ का रेस्ट हाउस में , बोड़ा का अंधेरी बाग में , कुरावर का तीज बड़ली पर, तलेन का सतगुरू आश्रम में , खिलचीपुर का दांगी छात्रावास में , जीरापुर का डग बालाजी में , माचलपुर का जानकी धर्मशाला में , छापीहेड़ा का बालाजी मंदिर मंे , सांगरपुर का भाजपा कार्यालय में , गुलावता का हनुमान मंदिर मंे , पचोर का मा दयालु मंदिर पर , सण्डावता का नरसिंग मंदिर पर , ब्यावरा का भाजपा कार्यालय में , गादिया का गादिया में, सुठालिया का एम.एल.ए. कार्यालय में , पीपलहेला मण्डल का चुनाव अंजली लाल मंदिर ब्यावरा में होगा । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज डीएलसीसी की बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी। कलेक्टर श्री ओझा ने एसबीआई की शाखा ग्राम खामखेड़ा ब्रांच के मैनेजर के द्वारा आदिवासी हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने तथा बैंक के बार-बार चक्कर लगवाने और योजनाओं के मापदण्डो को अनदेखा कर हितग्राही से सिक्योरिटी मनी मांगे जाने पर सख्त एतराज जताते हुए संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को दिए। ज्ञातव्य हो कि ग्राम करेला के आदिवासी आवेदक श्री कमलेश मोंगिया का मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बोलेरो वाहन फायनेंस कराने हेतु प्रकरण आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से तैयार कर बैंक को प्रेषित किया गया था। इसी तरह ग्राम के श्री रामबाबू द्वारा डेयरी व्यवसाय हेतु प्रकरण जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के माध्यम से प्रेषित किया गया था। बैंक मैनेजर द्वारा उक्त प्रकरण में टीप अंकित कर बताया गया कि डेयरी हेतु वित्त पोषण नही किया जाएगा। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकों के मैनेजरों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणालियों में सुधार लाएं। हितग्राही अनावश्यक रूप से परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति हेतु निर्धारित समयावधि का विशेष ध्यान देने की बात कही।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन बैंको के द्वारा शासकीय योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति में अनदेखी और कोताही बरती जाएगी। उनके खिलाफ कार्यवाही संबंधी प्रस्ताव संबंधित बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधकांे को प्रेषित किया जाएगा। इसमें इस बात का विशेष उल्लेख किया जाएगा कि आमुक बैंक शाखा प्रभारी द्वारा शासकीय योजनाओं के वित्त पोषण में रूचि नही ली जा रही है। अतः बैंक के कार्य क्षेत्र को विलोपित किया जाएगा। बैठक में बैंकवार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, डेयरी इकाई तथा मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति की बैंकवार समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा लीड़ बैंक आफीसर श्री विजय कुमार गुप्ता समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

शासकीय सम्पति विरूपण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही 

अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि जिले में शासकीय सम्पत्ति का उपयोग प्रायवेट ऐजेन्सियों द्वारा प्रचार-प्रसार के रूप में किया जा रहा है। ऐसी सभी एजेन्सियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बताया है कि जिला चिकित्सालय और रंगई पुल पर प्रशासन द्वारा दीवार लेखन कराया गया था जिस पर प्रायवेट व्यक्तियों के द्वारा अपनी संस्था के प्रचार-प्रसार संबंधी पोस्टर, पेम्पलेट चिपकाए गए है जिसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जा चुकी है और संबंधित संस्थाओं को नोटिस जारी किए जा रहे है। प्रशासन द्वारा जिले के नागरिको से आग्रह किया गया कि वे शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग निजी प्रचार-प्रसार में कदापि ना करें। यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन कार्यक्रम जारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्र्रम जारी कर दिया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है नौ दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्य प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 11 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य किया जाएगा। मतदान 22 दिसम्बर की प्रातः सात बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। पंच पद हेतु मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्र पर ही 22 दिसम्बर को की जाएगी। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की मतगणना कार्य 26 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगी। पंच पद के मामले में सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। इसी प्रकार सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के मतो की गणना व सारणीकरण कार्य 26 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा। जिला पंचायत सदस्य के मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। 

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले की पंचायतों में रिक्त पदो पर निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्धेश्य से रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मेें उल्लेख है कि संबंधित जनपद के तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर और जनपद के सीईओ को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग आफीसरों को निर्देशित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर उनका समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं।

दावे आपत्तियां अब 15 तक दर्ज होेगी

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2016 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि फोटो निर्वाचक नामावली के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्त करने की पूर्व अंतिम तिथि 30 नवम्बर में वृद्धि की गई है जिसके अनुसार अब दावे आपत्तियां 15 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। सभी बूथ लेबव आफीसर अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन समय पर बैठेगे और दावे आपत्तियो के आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरे हुए प्राप्त करेंगे।  युवा मतदाता विशेषकर जिनकी आयु एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो रही है उन सभी से अनुरोध किया गया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में प्रमुखता से जुडवाए इसके लिए फार्म-6 अब तक यदि भरा नही है तो अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक जमा कराएं और बीएलओ से प्राप्ति रसीद अवश्य लें।

वायु सेना भर्ती रैली, दौड़ में 426 चयनित

जिला मुख्यालय पर जारी वायु सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए 426 अभ्यर्थी दौड़ में चयनित हुए है। ज्ञातव्य हो कि वायु सेना भर्ती के ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) के लिए पांच हजार चार सौ अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से शारीरिक परीक्षण के उपरांत तीन हजार दो सौ अभ्यर्थी पात्र पाए गए जिन्होंने लिखित परीक्षा दी इनमें से 526 अभ्यर्थी पास हुए थे जिनके मध्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। तदोपरांत दौड़ में 426 चयनित हुए है। गु्रप वाई (गैर तकनीकी) के लिए पांच दिसम्बर को जिन जिलो के अभ्यर्थी शामिल होगे उनमें आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, डिडोरी, हरदा, झाबुआ, खरगौन, मण्डला, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सिंगरोली, उमरिया एवं श्योपुर जिला शामिल है। 

दिल्ली में लश्कर के फिदायीन हमले की साजिश

$
0
0
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बड़ी साज़िश का ख़ुलासा किया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक़, लश्कर के दो आतंकी... दुजाना और ओकासा सीमा पार कर भारत में घुसे हैं और वो बड़ी वारदात को अंज़ाम देने की फिराक में हैं।


इन दोनों आतंकियों के निशाने पर देश के वीवीआईपी हैं। दिल्ली पुलिस एफ़आईआर दर्ज कर आतंकियों की तलाश में जुट गई है। इन दोनों आतंकियों के ख़ुफ़िया नाम भी सामने आए हैं जो जैद... जुम्मन और ख़ुर्शीद हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी फिदायीन हमले को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस इनकी तालश में राजधानी में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी ये कहां पर हैं, इस बाबत दिल्‍ली पुलिस को कोई पुख्‍ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। दिल्‍ली पुसिल ने इस बाबत बीते एक दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी। 

दिल्ली में शतक रहाने के लिए संजीवनी

$
0
0
ajinkyarahane-delhi-sa
दिल्ली। युवा बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे 4 सेंचुरी विदेश में बनाए थे। युवा बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे 16 रन देश में बनाए थे। इसको लेकर रहाणे परेशान थे। अब रहाणे के सिर पर से परेशानी दूर हो गयी। आज दिल्ली में रहाणे ने धमाकेदार 127 रनों की सेंचुरी कर दी। इस तरह वह 22 मैचों में 5 टेस्ट सेंचुरी बनाने में कामयाब हो गया। कैच लेने में रहाणे ने यदुवेंद्र सिंह केे बराबरी कर पाए हैं। सेंचुरी बनाने के बाद रहाणे की धर्मपत्नी खुशी का इजहार ताली बजाकर और मुस्करा कर किया। 

आज चैथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन। दुबला और पतला टेस्ट प्लेअर अजिंक्य रहाणे शतक ठोंक दिया।डूबती नाव का खेवनहार बनकर उभरे। चार टेस्ट मैचों के सीरीज में रहाणे 127 रन बनाए। 215 गेंद खेलकर 127 रन बनाए। 11 चैके और 4 छक्के उड़ाए। स्ट्राइक रेट 59.06 रही। टीम इंडिया 66 रन पर 3 विकेट खोकर संकट में आ गयी थी। कप्तान विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्र आश्विन के साथ सांझेदारी में भारत 334 रन बनाने में कामयाब।आॅल राउण्डर रविचन्द्रन अश्विन ने 56 रन बनाए। आठवें विकेट की सांझेदारी में रहाणे -अश्विन ने 98 रन बनाए। 

टीम इंडिया के  334 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 49 आॅवर में केवल 121 रनों पर ही लुढ़क गए। सबसे अधिक डिविलियर्स 40 रन बनाने में सफल हुए। महात्मा गांधी- मंडेला सीरीज में डुप्लेसी तीन बार 0 पर ही आउट हो गए। टीम इंडिया के रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट झटके। अश्विन और उमेश यादव ने 2-2 विकेट और इशांत शर्मा 1 विकेट झोली में डाले। इस टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट पूरा करने में उमेश यादव सफल हो गए। टीम इंडिया के पास 213 रनों की बढ़त है। द्वितीय पाली शुरू करनी है और बाकी 3 दिन है। यह टेस्ट मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है। हालांकि अनियमिता खेल क्रिकेट में अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं की जा सकती है। 

युवाओं से लबालब टीम इंडिया 2-0 से आगे है। वल्र्ड में नम्बर 1 टीम साउथ अफ्रीका का दम निकल गया है। अगर टीम इंडिया चैथा टेस्ट फतह कर लेता है। तो साउथ अफ्रीका के बाद द्वितीय स्थान पर भारत पहुंच जाएगा। अब सभी की निगाहे आईसीसी रेकिंग पर है। इसी तरह का प्रदर्शन रहा तो जल्दी ही दबदबा क्रिकेट जगत पर भारत का हो जाएगा।इसको अंजाम देने में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम सक्षम है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इशंात शर्मा 65, विराट कोहली 37, मुरली विजय 33,रविचन्द्र अश्विन 28, चेतेश्वर पुजारा 28, अजिंक्य रहाणे 18,अमित मिश्रा 16, उमेश यादव 15,शिखर धवन 15, रोहित शर्मा 14, रवीन्द्र जडेजा 12, भुवनेश्वर कुमार 7,वरूण एराॅन 7, रिद्धिमान साहा 7, लोकेश राहुल 5 और स्टुअर्ट बिन्नी 5 टेस्ट खेले हैं। कुल 317 टेस्ट मैच होता है। 

इसका शानदार प्रदर्शन सामने आने लगा है। अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली में ही डेब्यू मैच खेला था। जनवरी 2013 से डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे बन गए हैं। भारत के अजिंक्य रहाणे ने 22 मैच में 1517 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 7 अर्द्धशतक है। इंग्लैंड के गैरी बैलेंस ने 15 मैच 1194 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 6 अद्ध्र्रशतक है। भारत के शिखर धवन ने 19 मैच में 1287 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 2 अर्द्धशतक है। बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने 17 मैच में 1456 रन बनाए है। इसमें 4 शतक और 9 अर्द्धशतक है। पाकिस्ता के अहमद शहजाद ने 11 मैच में 861 रन बनाए है। इसमें 3 शतक और 3 अर्द्धशतक है। 

अभी तक विदेशी धरती पर ही 4 टेस्ट शतक अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे। आज देश में प्रथम टेस्ट शतक बनाया। इस तरह 22 मैच में 5 टेस्ट बना लिया है। 2014 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 147, 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127,2015 में श्रीलंका के खिलाफ 126, 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 118 और 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाए हैं। 

सामान्य टीकाकरण 65 फीसदी को 5 साल में बढ़ाकर 90 फीसदी करने का निश्चय

$
0
0
  • मिशन इन्द्रधनुष 25 दिसम्बर 2014 से शुरू
  • प्रत्येक माह की 7 तारीख से 7 दिन के लिए 7 जानलेवा बीमारियों के टीकाकरण 

vaccine-target-bihar
पटना। सूबे में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियमित टीकाकरण करवाया जाता है। मात्रः 65 फीसदी ही 30 साल में टीकाकरण किया जा सका। शिशु 2 करोड़ 70 लाख जन्म लिए। 89 लाख शिशु नियमित टीकाकरण कराए। 17 लाख शिशु नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए। इसके आलोक में 25 दिसंबर 2014 से ‘मिशन इन्द्रधनुष’शुरू किया गया। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने सुशासन दिवस के मौके पर ‘मिशन इन्द्रधनुष’ 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया।  इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें सात बीमारियों से लड़ने के टीके नहीं लगाये गए हैं या आंशिक रूप से लगाये गये हैं। ये सात बीमारियां-डिफ्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हैपेटाइटिस-बी हैं। 

‘मिशन इन्द्रधनुष’ 7 अप्रैल 2015 से शुरू हुआ। 7 से 14 अप्रैल तक चला। इसी तरह 7 से 14 मई तक, 7 से 14 जून तक और 7 से 14 जुलाई तक चला। इसे प्रथम चरण में 201 जिलों में लागू किया गया। इस अवधि में इस मिशन को 50 जिलों में चालू नहीं किया गया। 

अब द्वितीय चरण जारी है। 7 से 14 अक्टूबर और 7 से 14 नवम्बर तक हो गया। 7 से 14 दिसम्बर और 7 से 14 जनवरी 2016 को होने वाला है। 297 जिलों में लागू हो रहा है। 73 हाई फोकस वाले भी जिलों को शामिल किया गया है। इसमें भी 40 जिलों में नहीं हो रहा है। 

लोक सभा में माननीय सदस्यों के सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 352 जिलों में पलायन की समस्या अधिक है। माता टीकाकरण करवाने से डरती हैं। वहीं ए0एन0एम0की संख्या भी कम है। अब दुरूस्त कर दिया गया है। इसकी निगरानी करने में 3500 मोनिटर बहाल हैं। संसार में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने में सर्मथ हो रहे हैं। इसके बल पर बाल मृत्यु दर 69 प्रतिशत को घटाकर 49 प्रतिशत करने में कामयाब हो रहे हैं। वहीं टीकाकरण दर 1 प्रतिशत में वृद्धिकर 5 प्रतिशत कर पा रहे हैं। पांच साल में 90 प्रतिशत कर देना है। 

पोलियो कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए जिन उपायों को अपनाया गया था, उनको इस मिशन की योजना बनाने और उसे लागू करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण की सम्पूर्ण खुराक दिलाने की व्यवस्था मिशन इन्द्रधनुष में किया जा रहा है। मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत बच्चों, गर्भवती महिलाओं और माताओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जायेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा 5 अक्टूबर 2015 को मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण आरंभ किया गया. दूसरे चरण में, 352 जिले शामिल किये गये हैं जिसमें 279 जिले मध्यम प्राथमिकता पर होंगे. 33 जिले उत्तर-पूर्वी राज्यों तथा 40 जिले पहले चरण के क्षेत्रों से शामिल होंगे जहां बड़ी संख्या में बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं.

इसके चार चरणों में संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा. पहले चरण का टीकाकरण 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा. उसके बाद दूसरे चरण में 7 से 17 नवंबर,  तीसरे चरण में 7 से 17 दिसंबर और चैथे चरण में 7 से 17 जनवरी 2016 तक टीकाकरण होगा.

मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों एवं राज्य सचिवों से मुलाकात की तथा उनसे मिशन की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस टीकाकरण अभियान का उद्देश्य वर्ष 2020 तक देश में 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों का पूर्णतया टीकाकरण.

भोपाल। मिशन इन्द्रधनुष आगामी 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है । प्रदेश में पहले चरण में मिशन इन्द्रधनुष में 15 जिले शामिल किये गये हैं । अलीराजपुर, अनुपपुर, छतरपुर, दमोह, झाबुआ, मंडला, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, शहडोल, टीकमगढ़, उमरिया और विदिशा पहले चरण में शामिल हैं । देश के 28 राज्यों के 201 जिलों में यह कार्यक्रम एक साथ चलाया जायेगा ।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारणों से टीकाकरण से छूट जाते हैं अथवा आंशिक रूप से ही टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर पाते हैं। उनके टीकाकरण हेतु मिशन इन्द्रधनुष का संचालन सराहनीय प्रयास है।

जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं का टीकाकरण मिशन के तहत किया जाएगा। इसके लिए नियमित टीकाकरण के अतिरिक्त प्रत्येक माह की 7 तारीख से 7 दिन के लिए 7 जानलेवा बीमारियों के टीकाकरण किए जाएंगे। अभियान का संचालन उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां सम्पूर्ण टीकाकरण न हो पाने या आंशिक टीकाकरण के कारण शत्-प्रतिशत् बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसके लिए ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर व्यापक जन जागरूकता अभियान तथा सूचना तंत्र को प्रभावी बनाया जाएगा। जिसे मिशन इन्द्रधनुष के तहत विशेष 4 चरणों में टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन कर बढ़ाना है। इस मिशन का उद्देश्य है, हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक।

मिशन इन्द्रधनुष एक अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रयास है, जिसका उद्देश्य टीकाकरण के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती माताओं को रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करना है। इस मिशन का संचालन योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण से बच्चे वंचित हैं, उनका चिन्हांकन कर सूची तैयार की जाएगी तथा जिला स्तर पर रणनीति तैयार कर लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा। इस कार्य में संलग्न मानव संसाधन के प्रभावी प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा तथा टीकाकरण हेतु आवश्यक वैक्सीन, कोल्ड चैन की व्यवस्था, मॉनीटरिंग एवं रिपोर्टिंग की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की

क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय फिल्मों को बायोस्कोप ने दिया एक मंच

$
0
0

  • •  पहली बार भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों  और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों  को  एक साथ दिखाया जाएगा।
  • •  11 से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में 22 क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की चयनित फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा।
  • •  15 चयनित फिल्मों को  2016 में पोलैंड, स्वीडेन और श्रीलंका में होने वाले फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।


national-internation-cinema-bioscope
नई दिल्ली। दिल्ली में 11 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है। न.डी.एम.सी. के कन्वेंशन सेंटर में 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में 22 क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। मनोरंजन के क्षेत्र में बेहतर करने वाले बेस्ट फीचर फिल्म, एक्टर, निर्देशक समेत कई अवॉर्ड्स भी वितरित किए गए जाएंगे। 13 दिसंबर को समापन समारोह के मौके पर गाला नाइट्स का आयोजन किया जायेगा जिस मौके पर  कई नामचीन  हस्तियां  गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत  करेंगी.साथ ही इस मौके पर चाँद निज़ामी( कव्वाल), शाकिर अहमद( सितार वादन) और कुछ नामचीन बैंड्स संगीत प्रस्तुत करेंगी।  सबसे अहम है कि इस प्रयास को दिल्ली सरकार ने भी प्रोत्साहन दिया है। इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया करेंगे। प्रिज्म ग्रुप के बैनर तले आयोजित होने वाले इस फिल्म समारोह के जूरी पैनल में मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। निर्णायक मंडल में लेखराज टंडन, मालती सहाय, पंडित गौतम कौल, रामेश्वरी, कंवलजीत सिंह, अनीस बजमी, मिलिंद यूके, शिरीष दोभाल, विनिता गुप्ता, ओम गुप्ता, सविता राज आदि शामिल हैं। बता दें कि इस फिल्म महोत्सव में चयनित 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग अगले वर्ष पोलैंड, श्रीलंका और स्वीडन में होने वाले फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।

फेस्टिवल डायरेक्टर ज्योति अरोड़ा का कहना है कि प्रिज्म ग्रुप के बैनर तले 11 दिसंबर से शुरू हो रहे बायोस्कोप ग्लोबल फिल्म महोत्सव एक प्रयास है, क्षेत्रीय भाषाओं को एक अलग पहचान दिलाने की। माध्यम मनोरंजन को बनाया गया है, स्वाभाविक है क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्रदर्शित कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने से हमारे देश का गौरव बढ़ेगा।

 बॉयोस्कोप ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के मुख्य आयोजक आलोक भारद्वाज के मुताबिक इस बार की थीम महिला सशक्तिकरण रखा गया है. देखा जाये तो आज हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान बढ़ा है. सिनेमा जगत में भी महिलाएं अग्रणी हैं। अपनी दूरदर्शिता, रचनात्मकता और मेहनत से सफलता की इबारत लिख रही है. श्री भारद्वाज का कहना है कि भारत में अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं की जो फिल्में तैयार हो रही हैं, उनके लिए यह बड़ा मंच होगा।

फिल्म एयरलिफ्ट में कुछ इस तरह नज़र आएंगे पूरब कोहली

$
0
0
purab-kohliराजा कृष्णा मेनन के निर्देशक में बन रही फिल्म 'एयरलिफ्ट'रिलीज़ से पहले ही लोगों की बीच इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गयी है।  हाल ही में इस फिल्म के अभिनेता पूरब कोहली के किरदार का फर्स्ट लुक सामने आया है।  इस फिल्म में पूरब इब्राहिम दुरानी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का  यह इब्राहिम बाकी इब्राहिम से बिलकुल  अलग है। 

यह इब्राहिम एक छोटे शहर से तालुख रखता है और मध्य पूर्व में काम करता है। इस  फर्स्ट लुक में पूरब के बाल बिखरे हुए हैं और साथ चेहरे पर घनी दाढ़ी है। इस फिल्म की कहानी 90 के दशक की है इसीलिए फिल्म के किरदारों की वेशभूषा 90 दशक की है। फिल्म 'एयरलिफ्ट'में पूरब कोहली के अलावा अक्षय कुमार और निमृत कौर मुख्या किरदार में नज़र आनेवाले हैं। 

भ्रूण हत्या पर आधारित है ‘कजरिया’

$
0
0
FILM BASED ON THE SEX SELECTION
निर्देशक मधुरीता आनंद की बहुचर्चित आगामी फिल्म ‘कजरिया’ की कहानी हमारे देश के छोटे गांवों में चल रहे कन्या भ्रूण हत्या की प्रथा पर आधारित है। फिल्म में दो औरतों की कहानी दिखाई गई है। एक दिल्ली से आई पत्रकार है, जिसका किरदार रिद्धिमा सूद ने निभाया है, जबकि दूसरी औरत, जिसे गांव की बेटियों को मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, का किरदार मीनू हुड्डा ने निभाया है।

फोब्र्स लाइफ मैगजीन द्वारा इस की पांच बेहतरीन फिल्मों की सूची में इस फिल्म को भी शुमार करने के कारण इसकी ठोस कहानी का अंदाजा स्वतः लगाया जा सकता है। पिछले दिनों जहां इस फिल्म का ट्रेलर दिल्ली के जंतर मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जारी किया गया, वहीं अपनी फिल्मों में हमेशा सामाजिक मुद्दों को कुशलता पूर्वक उठाने के कारण ‘कर्मवीर अवाॅर्ड’ से सम्मानित मधुरीता अपनी पूरी टीम के साथ हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने भी यहां पहुंचीं। अकादमी अवार्ड के नॉमिनी और गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता रिचर्ड होरोविट्ज के संगीत से सजी एवं चीन में आयोजित सिल्क रोड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का खिताब पा चुकी अपनी फिल्म के बारे में निर्देशक मधुरीता आनंद ने कहा कि मैंने महिला सशक्तिकरण पर कई फिल्में बनाई हैं। इस दौरान मुझे अहसास हुआ कि कोई भी चीज, जो महिलाओं के लिए बुरी है, वह पुरुषों के लिए भी बुरी है। इसलिए यह एक जहरीला वातावरण पैदा कर रही है। यही वजह है कि हमने इस बार कहानी के केंद्र में कन्या भ्रूण हत्या जैया संवेदनशील विषय रखा है, क्योंकि भारत में पांच करोड़ से अधिक लड़कियों का गायब होना बेहद शर्मनाक है। 

फिल्म में कजरिया का किरदार निभा रही मीनू हुड्डा ने बताया कि फिल्म की कहानी अलग-अलग पृष्ठभूमि की दो महिलाओं पर आधारित है, जिसमें से कजरिया नामक औरत एक गांव में रहती है और उसका काम बच्चियों को मारना है। फिल्म में कजरिया का किरदार मैंने निभाया है। इससे पहले ‘सही धंधे गलत बंदे’ में नजर आ चुके कुलदीप रूहिल का कहना है कि उन्होंने फिल्म में बनवारी नामक युवक का किरदार निभाया है, जो विकृत मानसिकता का युवक है और हमेशा गलत बातें एवं क्रियाकलाकपों में ही शामिल रहता है। करियर की शुरुआत में ही ऐसे चैलेंजिंग किरदार मिल जाना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही। चूंकि यह किरदार नेगेटिव शेड का है, इसलिए इसे पर्दे पर जीवंत बनाने के लिए मैंने जहां वर्कशाॅप का सहारा लिया, वहीं काफी होमर्व भी किया, ताकि किरदार के अंदर की नकारात्मकता को पूरी शिद्दत के साथ पर्दे पर उतार सकूं। फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 दिसम्बर)

$
0
0
महात्मा गांधी नरेगा से 255 ग्राम पंचायतो मे 7650 कार्यो से मिलेगा जाॅब कार्डधारियो को रोजगार 
  • जरूरतमंद श्रमिक जाॅबकार्डधारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र प्राप्त कर करे कार्य की मांग 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जाॅब कार्डधारियो एवं जरूरतमंद परिवारो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 5 सामुदायिक एवं 25 हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारंभ करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मे प्रतिदिन 50 श्रमिक कार्यरत करने के निर्देश दिये गये है। सीहोर जिले मे 255 ग्राम पंचायतें जिनमे जनपद पंचायत आष्टा मे 25, इछावर मे 45, बुधनी मे 54, नसरूल्लागंज मे 53 तथा सीहोर मे 78 ग्राम पंचायतो ने 5 सामुदायिक एवं 25 हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है जिससे 1275 सामुदायिक एवं 6375 हितग्राही मूलक कार्य प्रारंभ किये गये है। जिले में 5 दिसम्बर 2015 की स्थिति मे 18246 जाॅब कार्डधारियो सक्रिय रूप से रोजगार प्राप्त कर रहें है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतो के संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि स्वीकृत कार्यो की जानकारी ’’प्रिय मित्र’’ पत्र के द्वारा जरूरतमंद श्रमिको को देकर पावती प्राप्त करें तथा कार्य एवं कार्य स्थल की सूचना ग्राम पंचायत भवन मे चस्पा करते हुये मुनादी कराकर सूचित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायतवार तथा कार्यवार समीक्षा कर ग्राम पंचायतो के प्रगति की जानकारी से अवगत कराये। ग्राम पंचायतो मे 60 प्रतिशत कृषि आधारित कार्यो को ध्यान मे रखते हुये मेरा खेत मेरी माटी मे स्वीकृत कार्यो को अनिवार्यतः प्रारंभ कराये ।

भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्रो ने जाना ग्रामीण विकास येाजनाओ का हाल

  • 60 छात्र-छात्राओ ने 15 ग्राम पंचायतो मे किया भ्रमण, विचार किये साझा 

sehore news
जिला पंचायत सीहोर मे भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के 60 विद्यार्थीयो ने बुधनी, नसरूल्लागंज एवं आष्टा की ग्राम पंचायतो मे भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वच्छ भारत मिशन, जल निकासी, स्वास्थ्य जागरूकता, जलप्रबंधन, ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन, महिला जागरूकता एवं भागीदार, सहित योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी ली। भ्रमण के बाद जिला पंचायत के सभा कक्ष मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ के साथ बैठक कर उनके अनुभवो एवं विचारो की जानकारी ली। इन ग्राम पंचायतो मे किया भ्रमण- भ्रमण मे आये 30 छात्र एवं 30 छात्राओं के लिए 15 ग्राम पंचायतो मे 4-4 सदस्यी दल बनाकर भ्रमण कराया गया। जनपद पंचायत बुधनी की ग्राम पंचायत सेमरी, रतनपुर, बोरी, मोगरा, माथनी, होलीपुरा, जोशीपुर, मझवाई, नारायणपुर, जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत भीलखेडी सडक, हरनावदा, लसुडियाखास एवं जनपद पंचायत नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत कलवाना, इटावाकंला, एवं महगावंजदीद मे छात्रो ने किया भ्रमण। अनुभव किया साझा- 5 दिवसीय ग्रामीण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम 30 नवम्बर से प्रारंभ होकर 5 दिसम्बर को जिला पंचायत सभा कक्ष मे अनुभव एवं विचारो के आदान-प्रदान के साथ समाप्त हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले ने छात्र-छात्रओ से भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन, नल-जल योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक भवन, बस स्टेण्ड, हाट बाजार, एवं शालाओ मे शौचालय के उपयोग एवं रख-रखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रबंध संस्थान के छात्रो ने बताया की शालाओ मे शौचालयो के उपयोग एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना होगा विद्ययालयीन छात्र-छात्राओ को शौचालय उपयोग एवं साफ-सफाई के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाना आवश्यक है। हाट बाजारो तथा बस स्टेण्डो मे शौचालयो की स्थिति दयंनीय हैं जिससे आस-पास का क्षेत्र दूषित हो रहा है। ग्राम पंचायतो मे नल-जल योजनाओ का क्रियान्वयन कर घर-घर तक जल उपलब्धता करायी जावे तो शौचालय उपयोग को बल मिलेगा। महिला सरपंचो को जागरूक कर प्रशिक्षित करते हुये भागीदारी बढाने का सुझाव छात्रो ने दिया। ग्राम पंचायत जहां गुटका तथा अपशब्द के प्रयोग पर देना होता है जुर्माना - नसरूल्लागंज के ग्राम पंचायत कोटरापिपलिया मे भ्रमण के दौरान अपना अनुभव बताते हुये छात्र-छात्राओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे धूम्रपान, तम्बाकू उपयोग तथा अपशब्दो के प्रयोग पर अर्थदण्ड लगया जाता है। जो कि सराहनी है। गुटका खाने पर पच्चीस सौ रूपये एवं अपशब्द का उपयोग करने पर पाॅच सौ रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाता है साथ ही सामुहिक रूप से माफी मगंवाई जाती है जिससे उस गांव में नशामुक्त एवं विवाद रहित होने का वातावरण तैयार हो रहा है। 

वाम दलों का सांप्रदायिकता विरोधी मार्च कल 6 दिसंबर को,

$
0
0
  • माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य भी करेंगे शिरकत
  • पटना के मुख्य इलाके में प्रदर्शन की अनुमति प्रदान नहीं करके सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ नीतीश-लालू ने जाहिर किया अपना खोखलापन.

cpi-ml-protest-against-comunalisam
पटना 5 दिसंबर 2015, वाम दलों के राष्ट्रव्यापी सांप्रदायिकता विरोधी सप्ताह के तहत कल 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की 24 वीं शहादत पर पटना में वाम दल सांप्रदायिकता विरोधी मार्च आयोजित करेंगे. इस मार्च में सीपीआई, सीपीआइएम, भाकपा-माले, एसयूसीआइसी, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक और आरएसपी के नेता-कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस मार्च में भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य भी शामिल होंगे. यह मार्च लोकतंत्र, संविधान, शिक्षा-संस्कृति पर हो रहे हमले के खिलाफ आयोजित है.

उधर, माले राज्य सचिव कुणाल ने प्रशासन द्वारा पटना के मुख्य इलाके में सांप्रदायिकता विरोधी मार्च की अनुमति प्रदान नहीं करने की घटना की तीखी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि पिछले कई वर्षों से 6 दिसंबर को यह मार्च पटना के मुख्य राजनीतिक इलाके फ्रेजर रोड, डाकबंगला चैराहा से गुजरता रहा है. लेकिन प्रशासन ने इस बार अनुमति प्रदान नहीं की है. 

उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का दावा करती है. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि भाजपा राम मंदिर की राजनीति कर रही है. लेकिन दूसरी ओर उनकी सरकार बाबरी मस्जिद की शहादत पर पहले से चली आ रही परंपरा को बाधित कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का नीतीश का वादा पूरी तरह खोखला है और नीतीश-लालू इन ताकतों से मजबूती से नहीं लड़ सकते. ऐसी स्थिति में यह मार्च गेट पब्लिक लाइब्रेरी से 12 बजे निकलेगा और विधानसभा की ओर मार्च करेगा.

दिल्ली में एक दिन छोड़कर चला पाएंगे कारें

$
0
0
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते हुए प्रदूषण पर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा राजधानी की तुलना गैस चैंबर से करने के बाद बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब एक जनवरी से राजधानी में निजी वाहन (कार और बाइक) नंबर के हिसाब से चलेंगे। एक दिन सम और अगले दिन विषम नंबर वाली गाडिय़ां चलेंगी। यानी महीने में अब सिर्फ 15 दिन ही लोग कार चला सकेंगे। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पर्यावरण सचिव और राजस्व सचिव के साथ मिलकर दिशा निर्देश तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2016 से लागू होगा।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक आपात बैठक की अध्यक्षता की जिसके बाद इन उपायों की घोषणा की गयी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को शहर की तुलना ‘गैस चेम्बर’ से की थी। फिलहाल वीआइपी नंबर, इमरजेंसी नंबर, पीसीआर नंबर और दूसरी जरूरी सेवाओं वाली गाडिय़ों को इस व्यवस्था के दायरे में लाने पर निर्णय लिया जाना बाकी है। सरकार का दावा है कि इस योजना को लागू करने के बाद दिल्ली का प्रदूषण घटकर आधा रह जाएगा। दिल्ली का ट्रैफिक भी कम होगा। इस योजना में डीटीसी बसों को भी शामिल किया जाएगा।

बसों की कमी को पूरा करने के लिए बच्चों को स्कूल पहुंचाने के काम में लगी बसों को किराये पर लिया जा सकता है। डीटीसी बसों के फेरे भी बढाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से भी देर रात में सेवा उपलब्ध कराने को कहा जाएगा। सरकार इस व्यवस्था का प्रयोग राष्ट्रीय राजधानी में करने जा रही है। एनसीआर के लिए अभी इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

दिल्ली सरकार ने साथ ही 2017 से वाहनों के उत्सर्जन के लिए यूरो छह मानक अनिवार्य करने का भी फैसला लिया। केंद्र ने इस तरह के मानक 2019 से लागू करने का फैसला किया है। शर्मा ने कहा कि सम-विषम नंबरप्लेट संबंधी प्रतिबंधों के कारण बढऩे वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक परिवहन को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करेगी। दूसरे राज्यों के नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी यह नियम लागू होगा। दिल्ली संवाद आयोग के उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने कहा कि आपात सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के नियम का विचार विदेशों से प्रेरित है।

एक दिन सडक़ों पर सिर्फ वही गाडिय़ां चलेंगी, जिनकी नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0, 2, 4, 6 और 8 होगा। ये गाडिय़ा सम नंबर की श्रेणी में आएंगी। जिन गाडिय़ों की नंबर प्लेट का आखिरी अंक 1, 3, 5, 7 और 9 होगा वह सभी विषम श्रेणी में होंगी। इस तरह से जो वाहन सोमवार को चलेंगे उन्हें मंगलवार को सडक़ पर उतरने की अनुमति नहीं होगी।

राजघाट और बदरपुर थर्मल प्लांट को बंद करने का आदेश जारी करने को भी कहा गया है। दिल्ली सरकार ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के दादरी थर्मल प्लांट से भी राजधानी का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। इसलिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से इसे भी बंद करने की मांग की जाएगी।

जाम और प्रदूषण से निपटने के लिए परिवहन विभाग को यातायात पुलिस के साथ चर्चा कर यह प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है कि ट्रकों को रात 10 या फिर 11 बजे के बाद ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाए। यही नहीं सडक़ों पर पार्किंग को भी बंद किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि कई बार गाडिय़ां धुआं उडाते दिखती हैं। साथ ही कई जगह पत्तियां या कूड़ा जलाया जाता है। इस पर रोक के लिए स्वच्छ भारत एप में भी फेरबदल किया जाएगा ताकि लोग आसानी से इसकी जानकारी हम तक पहुंचा सकें। यूरो 6 प्रदूषण स्तर को लागू करने की तिथि 1 जनवरी 2017 तय की गई है।

जदयू विधान परिषद सदस्य मंजर आलम ने दिया इस्तीफा

$
0
0
जदयू विधान परिषद सदस्य मंजर आलम ने दिया इस्तीफा
पटना,05 दिसम्बर, जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के विधान परिषद सदस्य मंजर आलम ने आज परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री आलम ने यहां बताया कि जदयू के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को उनके विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी । 

उन्होंने बताया कि सभापति कोई निर्णय लें इससे पहले ही उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का फैसला किया और आज अपना त्यागपत्र श्री सिंह को भेज दिया । श्री सिंह ने श्री आलम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि श्री आलम की पत्नी जेबा खातून ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट पर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव लड़ा था।वह चुनाव हार गयीं थी। 

बिहार की विकास दर 17.6 प्रतिशत, धीमी प्रगति के आरोप नितीश ने किये खारिज

$
0
0
development-rate-will-reach-17-6-percent-nitish-kumar
पटना, 05 दिसम्बर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बताये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए आज कहा कि इससे धीमी प्रगति के विपक्ष के आरोप स्वत: खारिज हो गये हैं । श्री कुमार ने यहां विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वर्ष 2014-15 में बिहार की विकास दर सभी राज्यों से अधिक 17.6 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि बिहार न्याय के साथ विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है और इस गति को कायम रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल आरोप लगाते थे कि राज्य में प्रगति धीमी पड़ गयी है। विकास की गाड़ी रूक गयी है। उन्होंने कहा कि वह और सरकार से जुडे़ अन्य लोग चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान राज्य के विकास के बारे में आंकड़ों के साथ जो कहते थे, उसे सही ढंग से प्रचारित करने की कोशिश नहीं की गयी।आज नीति आयोग के इन आंकड़ों के प्रकाशित कर देने से सारी बातें स्पष्ट हो गयीं। 

श्री कुमार ने कहा कि वह निरंतर व्यापार को सहूलियत देने और सोशल सेक्टर एवं बुनियादी ढ़ांचे के क्षेत्र में प्रगति के कदम उठाते रहे हैं। राज्य में कानून का राज कायम किया गया। इन सब चीजों का मिला-जुला असर है। हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। राज्य में कृषि विकास के लिये रोड मैप है। इन सब कारणों से राज्य की प्रगति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश यही होगी कि विकास संबंधी कार्य वर्तमान रफ्तार से आगे बढ़ते रहें। इसके लिये जो पुराने काम चल रहे हैं,उनको आगे बढ़ाते हुये विकसित बिहार के लिये जो सात निश्चय किये गये हैं, उन पर वह अमल करेंगे। आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में भी इस संकल्प को व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में सभी लोगों का सहयोग और योगदान है,इसके लिये वह बिहार के लोगों को बधाई देते हैं। 

जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बिहार के विकास के बारे में जारी नीति आयोग की रिपोर्ट को विपक्षी दलों को करारा जवाब बताते हुए कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के विकास को लेकर जो बातें कही जा रहीं थीं वे तथ्यहीन और जनता को भरमाने वाली थीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए और राज्य के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इसका पूरा समर्थन करना चाहिए। बिहार चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने भी नीति आयोग के राज्य को सबसे तेज विकसित करने वाला बताये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री कुमार के दूरदर्शी निर्णय और राज्य के ढांचागत विकास के कारण यह संभव हो पाया है।उन्होंने आशा व्यक्त की कि केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने में सफल होगी। 

बांग्लादेशः हिंदू मंदिर पर हमला

$
0
0
बांग्लादेश में हुए सिलसिलेबार बम धमाके में 10 लोग घायल हुए हैं. यह धमाका दीनाजपुर के कांताजी मंदिर में उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में जात्रा देखने के लिए लोग उमड़े थे.

पुलिस ने ब्लास्ट के बाद तीन लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है. हादसे की पुष्टि करते हुए दिनजापुर के एसपी रुहुल अमीन ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.

धमाके देसी बम से हुए और आतंकियों ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया. यह घटना राजधानी ढाका से 415 किमी दूर स्‍थ‍ित दीनाजपुर जिले की है.



दक्षिणी हिंद महासागर में भूकंप, तीव्रता 7.1

$
0
0
हिंद महासागर में शनिवार सुबह करीब 6.24 बजे (भारतीय समयानुसार) जबरदस्त भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई.  इससे किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और न ही सुनामी का खतरा है. वरना इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का खतरा बढ़ जाता है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप ऑस्ट्रेलिया के मैकडोनल्ड और हर्ड द्वीप के पूर्व-पूर्वोत्तर में करीब 1020 किलोमीटर दूर था. इसका केंद्र दक्षिणपूर्व भारतीय रिज में था जो दक्षिणी हिंद महासागर के सागर तल पर स्थित एक टेक्टिोनिक प्लेट सीमा है. ऑस्ट्रेलिया में भी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की आशंका कम ही है.


शिवसेना राम मंदिर पर संघ के साथ

$
0
0

अपने जीवन काल में राम मंदिर बनाने के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत करते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उन्हें राम मंदिर निर्माण के तारीख की घोषणा करनी चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा, इस मुद्दे पर मोहन भागवत के रूख का हम स्वागत करते हैं। उन्हें अब अयोध्या में राम मंदिर बनाने के तारीख की घोषणा करनी चाहिए़। अगर इस मुद्दे पर इतने खून खराबे के बावजूद वहां मंदिर नहीं बन सकता तो उन सैकड़ों लोगों का क्या होगा जिन्होंने इसके लिए कुर्बानी दे दी।


शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास अयोध्या में राम मंदिर बनाने का साहस है और जब वह मुद्दे को अपने हाथ में लेंगे तभी उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी। सामना में शिवसेना ने कहा, यह दिखाने के लिए कि सरकार केवल अल्पसंख्यकों का ख्याल नहीं रखती, राम मंदिर का निर्माण कराना आवश्यक है़। अगर इसे अभी नहीं बनाया जाता है तो यह कभी नहीं बन सकता।

राजग की सहयोगी शिवसेना ने कहा, इस मुद्दे को अब और नहीं खींचा जा सकता। इसे अब पूरा करने की जरूरत है। इस मुददे पर जो खून बहा है उसका अपमान नहीं होना चाहिए। भागवत ने बुधवार को कहा, यह महान लक्ष्य हमारे जीवन में ही साकार हो सकता है। हो सकता है कि इसे हम अपनी आंखों से देखें। उन्होंने कहा था, कोई नहीं कह सकता कि कब और कैसे मंदिर बनेगा लेकिन हमें तैयार रहने की जरूरत है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 दिसम्बर)

$
0
0
व्याख्याता निलंबित

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नटेरन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता श्री बीआर कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि नटेरन को खण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार के द्वारा शैक्षणिक संस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान संस्था में पदस्थ व्याख्याता श्री कनौजिया के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा उनका आचरण, उनके पद गरिमा के प्रतिकूल पाये जाने के कारण श्री कनौजिया के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विदिशा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की प्रात्रता होगी।

चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश

नटेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस नटेरन एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जानकारी में लाया गया कि डाक्टर पदस्थ नही है। ततसंबंध में उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम दो डाक्टर को पदस्थ कराने का आग्रह किया गया है।

वायु सेना भर्ती रैली में 1300 आवेदक शामिल हुए

वायु सेना भर्ती रैली के ग्रुप वाई (गैर तकनीकी) हेतु पांच दिसम्बर को आगर, अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, डिडोरी, हरदा, झाबुआ, खरगौन, मण्डला, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, सिंगरोली, उमरिया एवं श्योपुर जिले सहित 1300 आवेदकों को टोकन प्रदाय किए गए थे। एसएटीआई परिसर में सेना भर्ती के लिए आए 1300 आवेदकों का पहले परीक्षण किया गया।  परीक्षण उपरांत 933 आवेदक पात्र पाए गए जिसमें से 234 फिजीकली और इन्टरव्यू के लिए चयनित हुए है प्रथम बैच में शामिल 78 में से छह आवेदक शारीरिक और इन्टरव्यू अपात्र पाए गए है शेष बैच के आवेदकों का शारीरिक और इन्टरव्यू रविवार को होगा।  सात दिसम्बर को गु्रप एक्स  (तकनीकी) पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है। ग्रुप एक्स (तकनीकी) पदो के लिए जिन जिलो के युवागण शामिल होंगे उनमें आगर, अलीराजपुर, बडवानी, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दतिया, धार, मंदसौर, हरदा, उमरिया, झाबुआ, डिंडोरी, शिवपुरी, रतलाम, मंडला, गुना, रायसेन, विदिशा, सिंगरौली, टीकमगढ़, ललितपुर (उप्र), झांसी (उप्र), नरसिंहपुर, खरगौन, शाजापुर एवं श्योपुर शामिल है।

पांच प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के पांच प्रकरणों में संबंधितों को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। हिट एण्ड रन के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम ललोई के शैलेन्द्र की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिसान श्री राजू को तथा जितेन्द्र की मृत्यु हो जाने से मृतक की मां श्रीमती कृष्णाबाई को तथा ग्राम रूसिया के प्रेमसिंह की मृत्यु होने पर मृतक के पिता मठरूलाल अहिरवार को एवं रवि की मृत्यु होने पर मृतक के पिता देवचंद सहित प्रत्येक को 15-15 हजार रूपए तथा सड़क दुर्घटना में ग्राम हुसनापुर के गंभीर घायल श्रीमती बिरजोबाई को पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद घायल की गई है। 

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 दिसम्बर)

$
0
0
नेषनल लोक अदालत में करायें लंबित प्रकरणों का निराकरण-जिला न्यायाधीष 12 दिसम्बर को आयोजित होगी नेषनल लोक अदालत

chattarpur news
छतरपुर/05 दिसम्बर/जिले में 12 दिसम्बर को जिला न्यायालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नेषनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती कनकलता सोनकर की अध्यक्षता में आज फिर से जिला न्यायालय के एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि नेषनल लोक अदालत में लंबित चल रहे विभिन्न प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित किया जाये। जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने कहा कि नेषनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को नेषनल लोक अदालत के माध्यम से सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिये पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण विषेष ध्यान देकर किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण निराकरण से छूटे नहीं, इसके लिये प्रयास करें। उन्होंने बैंकों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों में भी निराकरण की कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि नेषनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत संबंधी प्रकरणों में विषेष छूट दी जा रही है। इसलिये विद्युत प्रकरणों का निराकरण अधिकाधिक संख्या में किया जाना जरूरी है। उन्होंने नेषनल लोक अदालत के आयोजन के लिये सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये। बैठक में जानकारी दी गयी कि नेषनल लोक अदालत में विषेष न्यायालय में पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों का समझौता करने पर ब्याज की राषि में 75 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। जो प्रकरण विषेष न्यायालय मंे दर्ज नहीं हंै, ऐसे प्रकरणों में सिविल दायित्व की राषि पर 40 प्रतिषत एवं ब्याज की राषि में 50 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती सोनकर ने बैठक में एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न न्यायालयों के व्यवहार न्यायाधीषगणों को भी नेषनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया। उन्होंने लोक अभियोजक, एडीपीओ आदि को भी नेषनल लोक अदालत के संबंध में निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि नेषनल लोक अदालत का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिष्चित किया जाये। बैठक में विषेष न्यायाधीष श्री भारत भूषण श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री अरूण कुमार षर्मा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती षषिकांता वैष्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेष कुमार बाथम, न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अमित षर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं न्यायाधीषगण आदि मौजूद थे। 

बिना हेल्मेट एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

छतरपुर/05 दिसम्बर/पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार के निर्देषानुसार छतरपुर जिले में बिना हेल्मेट लगाये एवं नाबालिग वाहन चालकों द्वारा वाहनों का संचालन रोकने के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अभी तक की गयी कार्यवाही के संबंध में चर्चा करने पर यातायात प्रभारी के.पी.एस. परिहार द्वारा बताया गया कि बिना हेल्मेट वाहन चालकों के 935 चालान कर 2 लाख 40 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया। 17 वाहनों के चालान न्यायालय में पेष किये गये, जिसमें न्यायालय द्वारा 1 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। 4 नाबालिगों को  वाहन चलाते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर 8 हजार रूपये षमन षुल्क वसूल किया गया। बिना हेल्मेट लगाये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की तथा नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को वाहन चलाने हेतु न देने की समझाईष एवं हिदायत दी जा रही है। जिले में लोगों को जागरूक करने हेतु षिविर लगाकर लोगों को समझाईष एवं हिदायत दी जा रही है। बैनर एवं पोस्टरों का वितरण कराया जा रहा है। यातायात प्रभारी श्री परिहार द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रखकर बिना हेल्मेट एवं नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

सहकारी संस्थाओं में लोकतांत्रिक व्यवस्था होनी चाहिए- डॉ. चंद्रपाल 

  • सहकारिताओं के माध्यम से मेक इन इंडिया विषय पर आयोजित हुई सेमीनार 

chhatarpur news
छतरपुर। साहूकारों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए देश सहकारी अांदोलन की शुरूआत सन् 1930 में हुई थी। आज दुनिया में सबसे बड़ा सहकारिता आंदोलन भारत का है। भारत के 80 प्रतिशत लोग कृषि से जुडे हुए है किसानों खाद, बीज और सस्ते ब्याज पर कृषि ऋण सहकारी संस्थाओं के जरिए मिल रहा है। देश किसानों और गरीबों को खुशहाल बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है यह बात आडिटोरियम में भारतीय राष्टÑीय सहकारी संघ नई दिल्ली, मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल एवं एकीकृ त सहकारी विकास परियोजना छतरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सहकारिता के माध्यम मेकइन इंडिया विषय पर आयोजित सेमीनार को मुख्य अतिथि की हैसियत से सबोंधित करते हुए राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय राष्टÑीय सहकारी संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने क ही। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक-एक मूवमेंट सहकारिता से जुडा है  अमूल आज दुनिया की बड़ी सहकारी संस्था है। अमूल के उत्पाद आज देश के अलावा दुनिया भर के उपभोक्ता पसंद कर रहे हैं। श्री यादव न कहा की बाजार में किसानों का सबसे ज्यादा शोषण होता है मजबूरी में किसान अपनी उपज को सस्ते में बेचने को मजबूर होता है। देश को खुशहाल बनाने में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है सबका साथ सबका विकास ही सहकारिता है। सभी लोग सहकारिता के जरिए लोगों को लाभान्वित करने का काम करें। डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक  व्यवास्था सहकारी संस्थाओं में हर हाल में होना चाहिए। सहकारी संस्थाओं की बागड़ोर चुने हुए लोगों के हाथों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी जरूरत मंदों की मदद के ईमानदार प्रयास करें। उन्होंने कहा सहकारिता से जुड पदाधिकारियों प्रशिक्षण मिलना चाहिए ताकि उन्हें लोगों की मदद करने की समूचित जानकारी हो। उन्होंने कहा के पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण अभियान चलाया जाना चाहिए। लोगों को सहकारी संस्थाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाना चाहिए सहकारी संस्थाओं में अभूतपूर्व समन्वय है । सहकारी बैंक देश में सस्ती दारों पर ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता में लोकतांत्रिक व्यवास्था लागू करने के लिए उन्होंने देश भर के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखे हैं। देश की लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का बुजुर्गों ने जो सपना देखा था उस पूरा करने का काम करें। सहकारिता में महिलाओं क ी भागीदारी बढ़ना चाहिए। सेमीनार की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी के न्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जूझार सिंह बुन्देला ने कहा कि बिना सहकार नहीं उद्धार इसलिए सहकारिता में भेदभाव नहीं होना चाहिए। सहकारिता सबकी है। सहकारिता में सभी सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि सहकारिता में राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए सहकारिता को स्वत्रंत छोड़ा जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि की हैसियत से सेमीनार कर संबोधित करते हुए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि सहकारिता के बारे में ज्यादा नहीं जानती  लेकिन इतना पता है कि सहकारिता कुबेर का खजाना है। ग्रामीण क्षेत्र सहकारिता पर आश्रित हैं। सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी पात्र हितग्रहियों की मदद करें किसानों को लाभ पहुंचायें किसानों क ी मंशा के अनुरूप कार्य करें। सम्मेलन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह भी विशिष्ट अतिथि की हैसियत से मौजूद थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने कारण उन्होंने सम्मेलन को संबोधित नहीं किया उपायुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक एकीकृत सहकारी विकास परियोजना छतरपुर अखिलेष कुमार निगम एवं सहकारी प्रशिक्षण के न्द्र नौगांव के प्रभारी सुधीर जैन में साल श्रीफल से अतिथियों का सम्मान किया। सम्मेलन को सहकारिता नेता अवधेश यादव , श्रीराज यादव, प्रेमनारयण मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्र म का संचालन डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने किया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>