Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विपक्ष ने संयुक्त वक्तव्य को भारत के पक्ष में बताया

$
0
0
opposition-parties-said-joint-statement-is-in-favour-of-india
इस्लामाबाद, 11 दिसंबर, पाकिस्तान के राजनीतिक दलों ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान यात्रा और इस देश के नेताओं के साथ उनकी बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य को भारत के पक्षवाला बताया है जबकि सरकार ने इसका स्वागत किया है। डान की खबर के अनुसार राजनीतिक दलों ने दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने का तो स्वागत किया है किन्तु बातचीत के बाद जारी वक्तव्य को भारत के पक्ष में झुका करार दिया है। संयुक्त वक्तव्य भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा पाकिस्तान के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच बातचीत के बाद जारी किया गया था। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता डॉ. शिरीन मजारी ने कल नेशनल असेम्बली में नियमापत्ति उठाते हुए कहा वक्तव्य में मुम्बई कांड के मुकदमें की सुनवाई को लेकर भारत की चिंता का तो उल्लेख किया गया है किन्तु समझौता एक्सप्रेस और कश्मीर मुद्दे पर जिसे सरकार ने हाल में संयुक्त राष्ट्र में उठाया था, जोर नहीं दिया गया। इससे केवल यही बात सामने आयी है कि भारत तथा पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिये राजी हुये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को यह आश्वासन दिया कि मुम्बई कांड के मुदकमें की सुनवाई जल्दी पूरा करने के लिये कदम उठाये जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि समग्रवार्ता शब्द की शुरूआत भी भारत की ओर से हुई आैर अब इसे नये रूप में पेश किया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद ने पूछा कि क्या द्विपक्षीय बातचीत शुरू होने का यह अर्थ है कि पाकिस्तान ने कश्मीर जैसे मुद्दों को दूसरे मंचों पर उठाने का विकल्प छोड़ दिया है। जमात-ए-उलेमा-ए-इस्लाम के मौलाना फजलुर्रहमान ने सरकार को वक्त्व्य के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिये कि बातचीत के दौरान क्या हुआ। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सफाकत महमूद ने कहा कि सरताज अजीज को स्थिति साफ करनी चाहिए।

बिहार : सड़क हादसे में एक सब इस्पेक्टर की मौत

$
0
0
si-died-in-road-acident
बेगूसराय 11 दिसम्बर, बिहार में बेगूसराय जिले के बलिया थाना के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर आज सुबह पुलिस वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक अवर आरक्षी निरीक्षक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये ।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्णियां से पटना छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम की वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दिया । 

इस हादसे में पूर्णियां जिले के सदर थाना में पदस्थापित अवर आरक्षी निरीक्षक संजीव कुमार रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये । घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में बेगूसराय में भर्ती कराया गया है । सूत्रों ने बताया कि मृतक रजक अररिया जिले के नगर थाना के कैला बाड़ी चौक के निवासी थे । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

संविधान का अपमान कर रहे गिरिराज : सहकारिता मंत्री

$
0
0
giriraj-degrading-constitution-alok-kumar-mehta
समस्तीपुर 11 दिसम्बर, बिहार के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर संविधान का अनादर करने का आराेप लगाते हुए प्रधानंमत्री से तत्काल उन्हें अपने मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है। श्री मेहता आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विवादित बयान देकर देश में आपसी सदभाव व प्रेम को बिगाड़ना चाहते है। केन्द्रीय मंत्री विवादित बयान देकर बार-बार संविधान का भी अनादर कर रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश की छवि को धूमिल करने वाले अपने मंत्रिमंडल सहयोगी को हटाने की मांग की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। 

इसका उदाहरण मनरेगा और इंदिरा आवास जैसे केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की धनराशि में कटौती करना है। श्री कुमार ने बिहार में मछली उत्पादन के क्षेत्र में असीम संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सूबे को मछली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिये मत्स्य पालन को सहकारिता संस्थान से जोड़ा जायेगा। धान अधिप्राप्ति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार सरकार ने किसान डेटाबेस के आधार पर किसानों से धान की खरीद कर रही है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि अगले साल 31 मार्च तक बिहार में करीब 30 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने एक उड़न दस्ता बनाया गया है जो जिलों में जाकर धान खरीद की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के करीब साढ़े आठ हजार पैक्सों के माध्यम से किसानों के धान खरीदे जा रहे है जिसमें प्रत्येक किसानों का सौ क्विंटल से अधिक धान नहीं लिया जायेगा।

नेशनल हेराल्ड मामले में नीतीश अपना रूख स्पष्ट करे : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
nitish-clear-stand-on-nation-herald-sushil-modi
पटना 11 दिसम्बर,  भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में खड़ा होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि नेशनल हेराल्ड मामले में केन्द्र की सरकार बदले की भावना में कैसे कार्रवाई कर रही है । श्री मोदी ने यहां कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में जब कोर्ट ने सम्मन जारी किया है तो फिर इसमें संसद, कार्यपालिका या भाजपा की क्या भूमिका है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि संसद ठप करने के पीछे कांग्रेस की मंशा क्या है और क्या गांधी परिवार देश के कानून और अदालत से भी ऊपर हैं । भाजपा नेता ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया था तब फैसला मानने के बजाये उन्होंने देश में अपातकाल लगा दिया था । उन्होंने कहा कि अदालत का सम्मन मिलने पर संसद ठप करा रही श्रीमती सोनिया गांधी की यदि केन्द्र में सरकार होती तो क्या वह फिर देश में आपातकाल लगा देती । 

श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि जब श्री सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड का मामला कोर्ट में दायर किया था तब क्या वह भाजपा में थे । उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला धोखाधड़ी और सम्पति हड़पने का है। वर्ष 2008 में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद होने के वक्त एसोसिएटेड जर्नल्स की देश भर में करीब 5000 करोड़ रुपये की सम्पति थी, जिस पर मालिकाना हक के लिए धोखाधड़ी की चालें चली गईं और यही नेशनल हेराल्ड केस का मुद्दा है। भाजपा नेता ने कहा कि 2010 में गांधी परिवार के करीबियों ने एसोसिएटेड जर्नल्स की सम्पति हड़पने के लिए यंग इंडियन नाम की एक कंपनी बनाई जिसमें श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के 38-38 प्रतिशत शेयर हैं और बचे हुए 24 फीसदी शेयर श्री राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, कांग्रेस के महासचिव ऑस्कर फर्नांडिज और कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं और श्रीमती गांधी और श्री गांधी को कोर्ट में इन सवालों का जवाब देना है। श्री मोदी ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के समर्थन में खड़ा होने वाले श्री नीतीश कुमार क्या चाहते हैं कि एक बार फिर देश की संसद और लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाए । उन्होंने कहा कि श्री कुमार को स्पष्ट करना चाहिए कि इस मामले में भाजपा, केन्द्र सरकार, संसद की क्या भूमिका है और केन्द्र की सरकार बदले की भावना में कैसे कार्रवाई कर रही है । 

वित्तीय स्रोतों के मामले में बिहार की स्थिति कमजोर : सिद्दिकी

$
0
0
bihar-economical-source-week-abdul-bari-siddqui
पटना 11 दिसम्बर, बिहार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने राज्य को विशेष दर्जा दिये जाने की मांग दुहराते हुए आज कहा कि वित्तीय स्रोतों के मामले में राज्य की स्थिति पहले से ही कमजोर है और सातवें वेतन आयोग को लागू करने से इस संकट के और बढ़ने की आशंका है। श्री सिद्दिकी ने आज यहां एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट (आद्री) में आयोजित 14वें वित्त आयोग के प्रस्ताव  एडवोकेसी पेपर  पर चर्चा करते हुए करते हुए आज कहा कि केन्द्र की ओर से सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के लागू होने पर राज्य सरकार पर भी इसे लागू करने का दवाब बढ़ेगा। यदि राज्य सरकार इन अनुशंसाओं को लागू करती है तो राज्य पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसके अलावा केन्द्रीय योजनाओं के केन्द्रांश में कटौती से भी राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही वित्तीय स्रोत के मामले में राज्य काफी पिछड़ा हुआ है। वित्त आयोग के मानदंड में बिहार को विशेष दर्जा की सुविधा मिलना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय स्रोतों को मजबूत करने के लिए राज्य में टैक्स लगाना ही एकमात्र ईलाज नहीं है। इसके लिए सरकार अन्य उपाय तलाशने होंगे। इनमें खर्च में कटौती के अलावा सरकार को कामकाज के तरीके में भी बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि इसका एक कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव भी हो सकता है। 

श्री सिद्दिकी ने कहा कि राज्य की वास्तविक स्थिति पर भी वित्त आयोग को गंभीरता से आंकलन करना चाहिए। बिहार में विभिन्न राजनीतिक दल भी राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर एकमत हो रहे है जो राज्य के लिए शुभ संकेत है। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है । गुजरात जहां मैनफैक्चरिंग स्टेट है वहीं बिहार कंज्यूमर स्टेट है। बिहार जैसे राज्यों के लिए अलग योजना होना चाहिए जिसमें यहां की जरूरतों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। बिहार प्रतिवर्ष बाढ़ की समस्या से रूबरू होता है। वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि आय की अनुसार ही परिवार को चलाना चाहिए और बचत को भी ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्य की अपनी अपनी भौगोलिक स्थिति है जिसके कारण उनकी समस्यायें अलग अलग है और आमदनी स्रोत भी उसी प्रकार के हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना बनाने से पहले व्यवहारिक पक्ष देखने के बाद योजना का स्वरूप बनना चाहिए। श्री सिद्दीकी ने कहा कि बिहार की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से राय मांगी गयी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि वे दलगत भावना से उपर उठकर राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार को दें। 

राहुल का असम में गठबंधन की संभावना से इन्कार नहीं

$
0
0
rahul-s-did-not-rule-out-the-possibility-of-coalition-in-assam
गुवाहाटी, 11 दिसम्बर, दो दिन की असम यात्रा पर आये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार सफलता हासिल करने के लिए गठबंधन की संभावना को आज खारिज नहीं किया। श्री गांधी ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा “ विभिन्न दलों के साथ बातचीत चल रही है।” हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि बातचीत किन दलों के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से जुड़ा कोई भी फैसला मुख्यमंत्री तरुण गोगोई आैर पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अंजन दत्ता ही लेंगे। श्री गांधी ने कहा “ मुख्यमंत्री और अंजन दत्ता यहां प्रभारी हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है ये लोग ही असम के बारे मे फैसले लेंगे। 

कांग्रेसी नेता ने राज्य में लगातार चौथी बार पार्टी की जीत की उम्मीद जतायी और कहा “ हमने अभी बिहार में अपने विरोधियों पर जीत हासिल की है और हम यहां भी ऐसा ही करेंगे। तरुण गोगोई ने असम में बहुत काम किया है और उन्हें इसका फल मिलेगा। ” श्री गांधी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से बातचीत में कहा कि वह महिला उद्यमियों के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा “ मैंने उत्तर प्रदेश में भी महिला उद्यमियों को इसी तरह का काम करते देखा है और मैं यहां महिलाओं का विकास देखकर बेहद खुश हूं । महिलाओं ने कुछ चिंताएं बतायी हैं और मैं उन पर ध्यान दूंगा।” श्री गांधी कल संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह यहां से 180 किलोमीटर दूर बारपेटा जायेंगे, जहां वह बारपेटा सतरा से मेधीतरी के बीच सात किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह नयी दिल्ली लौट जायेंगे।

भारत-पाक के विदेश सचिव अगले माह मिलेंगे दिल्ली में

$
0
0
indo-pak-foreign-secretaries-will-meet-next-month-in-delhi
इस्लामाबाद.11 दिसम्बर, भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही अगले महीने दिल्ली में मुलाकात करेंगे। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने नेशनल असेंबली में कहा कि दोनों देशों ने निर्णय लिया है कि व्यापक द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए अगले महीने से विदेश सचिव स्तरीय वार्ता होगी। बैठक में आतंकवाद, कश्मीर मुद्दा, शांति और सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी। 

‘हार्ट ऑफ एशिया’सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान आई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ हुई बैठक के बाद जल्द ही दोनों देशों के विदेश सचिवों के मिलने की घोषणा की गई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के बाद से ही शांति वार्ता रद्द थी। श्रीमती स्वराज और श्री अजीज के बीच हुई मुलाकात के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में आतंकवाद की निंदा की गई और इसके खात्मे के लिए सहयोग करने की बात कही गई थी।

धर्मशाला को मिला भारत-पाकिस्तान विश्वकप मैच

$
0
0
india-will-play-with-pakistan-in-dharmshala
मुंबई, 11 दिसंबर, भारत की मेजबानी में 2016 में होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें धर्मशाला में 19 मार्च को आमने सामने होंगी जबकि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुंबई में तथा फाइनल में कोलकाता में होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में विश्वकप का कार्यक्रम जारी करते हुये बताया कि विश्वकप ट्वंटी 20 में धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही चेन्नई को भी महिला विश्वकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी दे दी गई है। हालांकि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के तीन स्टैंड को विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है। मेजबान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया को सुपर 10 चरण के लिये एक ही ग्रुप में रखा गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को दूसरे ग्रुप में जगह दी गई है। टूर्नामेंट का क्वालिफाइंग चरण धर्मशाला अौर नागपुर में आठ से 13 मार्च तक खेला जाएगा जिसमें से दो टीमें सुपर 10 चरण में शीर्ष आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी। सुपर 10 चरण का उद्घाटन मुकाबला 15 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला जाएगा। मेजबान टीम 19 मार्च को धर्मशाला में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद उसका अगला मुकाबला 23 मार्च को बेंगलुरू में अपने ग्रुप की क्वालिफाइंग टीम से होगा और उसका आखिरी ग्रुप मैच 27 मार्च को मोहाली में एकदिवसीय विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से होगा। पुरूष और महिला टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल दिल्ली और मुंबई में क्रमश: 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे। विश्वकप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर के राज्य हिमाचल प्रदेश के घरेलू मैदान धर्मशाला को भारत और पाकिस्तान के विश्वकप मुकाबले की मेजबानी ऐसे समय में दी गई है जब दोनों देशों के बीच मौजूदा इस महीने प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को इस सीरीज की मेजबानी करनी है जिसके लिये दोनों देशों के बोर्ड सहमत तो हो गये थे लेकिन बीसीसीआई को भारत सरकार से सीरीज के लिये अब तक अनुमति नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने सीरीज पर फैसले के लिये भारत को दो दिन का समय दिया है। पीसीबी भारत के साथ भावी क्रिकेट संबंधों पर पुन: विचार करने की धमकी दे रहा है। ऐसे में भारत की मेजबानी में पाकिस्तानी टीम के भारत आकर विश्वकप में हिस्सा लेने को लेकर स्थिति भी अभी साफ नहीं है। विश्वकप में दुनियाभर की 16 टीमें हिस्सा लेंगी। यह दूसरा मौका है जब टूर्नामेंट में 10 टेस्ट दर्जा हासिल देशों के अलावा छह अन्य टीमों को भी शामिल किया गया है। गत चैंपियन श्रीलंका अपने अभियान की शुरूआत 17 मार्च को कोलकाता में क्वालिफाइंग टीम के खिलाफ करेगा। श्रीलंका इसके बाद 20 मार्च को बेंगलुरू में वेस्टइंडीज से , 26 मार्च को दिल्ली में इंग्लैंड से अौर 28 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली में ही खेलेगा।

क्वालिफाइंग चरण में आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है और इनमें से हर ग्रुप का विजेता सुपर 10 चरण में पहुंचेगा।
पहले चरण के ग्रुप - 
ग्रुप ए- बंगलादेश, हालैंड, आयरलैंड और ओमान
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग और अफगानिस्तान
सुपर 10 चरण के ग्रुप 
ग्रुप एक- श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, और ग्रुप बी की विजेता टीम।
ग्रुप दो- भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप ए की विजेता टीम। 

भारत-पाकिस्तान सीरीज होनी चाहिये : इमरान खान

$
0
0
indo-pak-series-must-go-on-imran-khan
नयी दिल्ली,11 दिसंबर, पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होनी चाहिये लेकिन भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का कहना है कि सीरीज का फैसला देश की सरकार करेगी खिलाड़ी नहीं। अपने समय के दो धुरंधर आलराउंडर कपिल और इमरान ने न्यूज चैनल आज तक के कार्यक्रम ‘एजेंडा आज तक’ में शुक्रवार को यह विचार व्यक्त किया। इमरान ने कहा ,“ मै चाहता हूं कि दोनों देशेां के बीच क्रिकेट जरूर होना चाहिये। मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से कहा था कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट होनी चाहिये तो मोदी जी ने एक मुस्कान दी। मैं समझ नहीं पाया कि वह हां कह रहे हैं या ना। वैसे मैं सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति हूं और मैं इसे हां ही समझ रहा हूं।” 

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल ने भी इस सवाल पर कहा,“ खिलाड़ी तो खेलना चाहते हैं लेकिन वह देश के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकते । दोनों देशों के आपसी रिश्ते बेहतर हों इसकी कोशिश होनी चाहिये। क्रिकेट सीरीज हो इसका फैसला देश की सरकार करेगी ,खिलाड़ी नहीं।” भारत और पाकिस्तान के बीच इस महीने सीरीज प्रस्तावित है जिसके लिये दोनों देश के बोर्ड तो सहमत हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस सीरीज के लिये अभी सरकार की अनुमति का इंतजार है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कल कहा था कि उन्हें इस मामले में सरकार की अनुमति का इंतजार है जो अभी तक नहीं मिली है। 

जज किसी मुगालते में नहीं रहें : मुख्य न्यायाधीश

$
0
0
judges-are-not-the-only-honest-tirath-singh-thakur
नयी दिल्ली.11 दिसम्बर, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने आज कहा कि जजों को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि केवल वही ईमानदार हैं और बाकी सब बेईमान हैं। न्यायमूर्ति ठाकुर ने यहां मंडी हाउस के फिक्की ऑडोटोरियम में मध्यस्थता पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश की अदालतों से लंबित मामलों का बोझ कम करने के लिए मध्यस्थता और सुलह की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि न्यायालय में किसी को मध्यस्थ नियुक्त करने से पहले उसकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता को परखा जाना आवश्यक है ताकि मध्यस्थ के फैसलों में कोई कमी नहीं रह जाये। लेकिन इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि मध्यस्थ के किसी भी फैसले में काेई कमी देखी जाती है तो उसे ईमानदार नजरिए से देखा जाए। इस सम्मेलन में ब्रिटेन समेत कई देशों के मध्यस्थ हिस्सा ले रहे हैं। 

दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स से सायना बाहर

$
0
0
saina-out-from-dubai-world-serese
दुबई, 11 दिसंबर, भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के पास दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अंतिम चार में पहुंचने का शानदार मौका था लेकिन वह एक गेम जीतने की बढ़त को गंवाकर शुक्रवार को चीनी ताइपे की तेई जू यिंग से ग्रुप ए का अपना मुकाबला हार गयीं और टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने पांचवें नंबर की यिंग के खिलाफ पहला गेम 21-16 से जीत लिया था लेकिन फिर अगले दो गेम 18-21,14-21 से हार गयीं। यिंग ने यह मुकाबला 51 मिनट में जीत कर सायना का लगातार दूसरे साल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। सायना की हार के साथ विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की कैरोलिना मारिन को अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह मिल गयी। मारिन को जापान की नोजोमी ओकूहारा ने 47 मिनट में 21-9,21-15 से हराकर ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और शीर्ष पर रहते हुये सेमीफाइनल में स्थान बनाया। 

यिंग ने तीन मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं। ओकूहारा ने अपने ग्रुप बी में सभी तीन मैच जीते जबकि मारिन ,सायना और यिंग ने एक-एक मैच जीता। मारिन और सायना ने एक बराबर तीन-तीन गेम जीते लेकिन सायना को पांच गेम हारने का नुकसान उठाना पड़ा। मारिन ने चार गेम हारे थे और इसी अंतर ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। यिंग ने दो गेम जीते और पांच गेम हारे। इससे पहले भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका अभियान भी समाप्त हो गया। सायना और श्रीकांत गत वर्ष इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन इस बार ग्रुप चरण से आगे नहीं जा पाये। 

विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन ने मात्र 32 मिनट में 21-17 21-13 से धो दिया। श्रीकांत सातवीं रैंकिंग के चेन के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। श्रीकांत ने गत वर्ष चेन को हांगकांग ओपन में हराया था लेकिन यहां उन्हें ताइपे के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत इससे पहले अपने ग्रुप में जापान के केंतो मोमाेता और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से लगातार गेमों में पराजित हुये थे। वर्ल्ड सीरीज में श्रीकांत अपने तीनों मैचों में एक भी गेम नहीं जीत पाए। 

मीडिया का समाज में अहम स्थान है: द्रोपदी मुर्मू

$
0
0
media-have-important-place-draubpdi-murmu
रांची, 11 दिसंबर, झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि मीडिया का समाज में अहम स्थान है और सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जनता को जानकारी प्रदान करने का दायित्व मीडिया प्रतिनिधियों पर है। राज्यपाल ने आज यहां राजभवन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ राज्य के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत विकास परियोजनाओं से विस्थापितों पर पड़ने वाले प्रभाव, पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उपाय पर परिचर्चा एवं सुझाव प्राप्त करते हुए कहा कि मीडियाकर्मी जनता से सीधे तौर पर संपर्क में रहते हैं और उनकी वास्तविक स्थिति से अच्छी तरह अवगत है। 

उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में कैसे तेजी से विकास कार्य हो, विकास कार्य में क्या-क्या कठिनाइयां रहीं है, इस पर महत्वपूर्ण जानकारियां आज इस परिचर्चा के दौरान मिली है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वह विकास की उपलब्धियों की जानकारियों के लिए क्षेत्र भ्रमण भी करेंगी और लोगों से मिलेंगी। इस अवसर पर सोनाली दास, श्यामकिशोर चौबे, विनय कुमार, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, संतोष नारायण, चंदन मिश्रा, दिवाकर, अमरेंद्र कुमार, राजेश उपाध्याय, पी वी रामानुजम और राधेश्याम अग्रवाल ने राज्य के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत विकास परियोजनाओं से विस्थापितों पर पड़ने वाले प्रभाव, जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन की दशा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उपाय संंबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 

इससे पहले राज्यपाल ने राज्य की पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर चुकी है। इसके बाद राज्यपाल समाज के प्रबुद्ध समाजसेवियों एवं अधिकारियों के साथ भी निकट भविष्य में बैठक करेंगी। 

18 दिसंबर से सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा शुरू होगी

$
0
0
civil-service-exams-starts-from-18-december
नयी दिल्ली 11 दिसम्बर, इस वर्ष की सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी जो 23 दिसंबर तक चलेगी। यह परीक्षा देश के 23 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। यहां जारी एक अाधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थियों को अपना ई -एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट लेने का सलाह दी गयी है। अगर प्रिंट आउट पर परीक्षार्थियों की तस्वीरें साफ नहीं है तो हर पेपर की परीक्षायें उन्हें अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ तस्वीर लाने का भी निर्देश दिया गया। 

लोकसेवा आयोग(यूपीसी) परीक्षार्थियों के लिए अलग से कागजी एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा। अगर किसी तरह की कोई समस्या हो तो परीक्षार्थी यूपीसी के सुविधा केंद्रों पर 23381125, 2309854 या 23385271 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 

किसान नेता शरद जोशी का निधन

$
0
0
किसानों के जाने माने नेता शरद जोशी का 81 साल की उम्र में आज यहां निधन हो गया। शरद जोशी 2004 से 2010 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। जोशी के परिवार में दो बेटियां हैं जो विदेश में रहती हैं।

जोशी ने किसानों के हितों की खातिर संघर्ष करने के लिए 1979 में शेतकरी संघटना की शुरूआत की थी और वह प्याज की पैदावार और लाभकारी कीमतों की मांग के लिए 1980 में प्याज उत्पादकों के एक आंदोलन से सुखिर्यों में आए थे।  शरद जोशी अकेले ऐसे सांसद थे जिन्होंने संसद में महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ मतदान किया था। उन्होंने अपने जीवनकाल में किसानों के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने सरकार की किसान विरोधी नीतियों की हमेशा आलोजना की। यही वजह थी कि लोग उन्हें किसानों का नेता मानते थे।

शरद जोशी ने अपने जीवनकाल में अंग्रेजी अखबारों में अपने संपादकीय के माध्यम से किसानों के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कृषि मुद्दों पर कई पुस्तकें भी लिखी। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर हुआ कार्यषाला समाज में कन्या सर्वोपरि-.रामाभिलाष

sidhi map
सीधी-जनपद पंचायत सिहावल क्षेत्रान्तगर्त ग्राम पंचायत चितवरिया में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर कार्यषाला का आयोजन श्री अवध सद्भावना समिति के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में रामाभिलाष पटेल  सरपंच ने कहा कि पहले के समय कन्या का पूजन किया जाता था अब समाज में लडकियों के प्रति हीनता के भाव से देखने का माहौल हैै।आज समाज में दहेज का दानव ऐसा बढ गया कि मजबूर होकर समाज में लडकियों कि उपेक्षा कि जाती है जबकि समाज के लोगो सोचना होगा अब सरकार द्वारा अनेक षासन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे अब समाज में लडकियों को में हीनता के भाव से नही देखा जा सकता है।लाडली लक्ष्मी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि षासन द्वारा कन्या होने पर ही लाडली लक्ष्मी योजना से जोड दिया जाता है। जिससे सादी तक में कन्या के मां बाप को लाख रुपये का चेक प्राप्त हो जाता है।कार्यक्रम में पत्रकार राजकुमार पटेल अपना विचार रखते हुए कहा कि समाज में अब लडकी लडका में कोई भेदभाव नही रह गया है हर ब्यक्ति समानता के भाव से देखने लगा है समाज के लोगो को लडकी लडका दोनो को खूब पढना चाहिए। जिससे दोनो का सम्मान अपने आप ही हो। श्री अवध सद्भावना समिति द्वारा आयोजित बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय कार्यषाला में संस्था अघ्यक्ष इन्द्रकली पटेल,पुषराज पटेल,महेन्द्र,छोटेलाल,विनय साथ ही कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहेें।


मन्दसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
पार्टी में टिकिट वितरण की नाराजगी लेकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा अरुण यादव को भेजा

mandsaur map
मन्दसौर \ वार्ड क्रमांक 30 में अयोग्य महिला को टिकिट दे कर कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री नाहटा, पूर्व विधायक पाटिल, जिला अध्यक्ष रातडिया और युवा ऊर्जावान और मदारपुरा वार्ड क्रमांक 34 में सभी मेव और शाहो पर भारी पड़ने वाले ब्लाक अध्यक्ष शेख ने एक मत होकर रायशुमारी करने आये पर्यवेक्षक के सामने मेरे नाम का जमकर विरोध किया और अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी हालात में लियाकत नीलगर को टिकिट नही दिया जाये नहीं तो इसकी जमानत जब्त हो जायेगी इस तरह विरोध कर के मुझ निष्ठावान कांग्रेस कार्यकता का टिकिट कटवाने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया में इन कांग्रेस के नेताओ से पूछना चाहता हु कि लोकत्रंत में किस का विरोध नही होता है लेकिन मेरा टिकिट कटवाना एक राजनेतिक षड्यंत्र के अलावा कुछ भी नही है जबकि जिस व्यक्ति ने वार्ड न. 30 से टिकिट माँगा था और उसकी पत्नी राजस्थान की होकर अन्य पिछड़ा वर्ग की ना होकर अन्य समुदाय की थी और उसी वजह से उसका फार्म निरस्त होने की प्रबल सम्भावना थी और उसी को ध्यान में रखते हुए इन्ही नेताओ ने आनन फानन में जो कि जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए टिकिट माँगा था उसके चाचा की लड़की का आवेदन पर्यवेक्षक के सामने आवेदन प्रस्तुत किया और पेनल में नाम जुड़वाया बस इन नेताओ का एक ही मकसद था कि कैसे भी हो कुछ भी करना पड़े लेकिन लियाकत नीलगर का टिकिट नही होना चाहिये मेरा टिकिट कटाने के लिए अपनी जितनी ऊर्जा का इस्तेमाल इन लोगो ने अभी किया उतना समय ये कांग्रेस के स्वयं भू नेता विधानसभा चुनाव में करते तो शायद ही मन्दसौर विधानसभा में आज कांग्रेस का विधायक होता है लेकिन पीछे के रास्ते से इन लोगो ने  विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशिया बी का कार्य किया आज मन्दसौर में टिकिट वितरण को लेकर आम कार्यकताओ में निराशा का माहोल है जिस व्यक्ति को नगरपालिका का टिकट दिया वह मात्र साल भर पहले कांग्रेस में एंट्री करता है और उस को टिकिट केवल इस लिए दे दिया जाता है पूर्व मंत्री विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की धमकी देता है और उसी वक्त उस से वादा कर लिया जाता है कि आप को आगे कही भी उपकृत किया जायेगा ऐसे नेता पर्यवेक्षक के सामने मेरे ऊपर भृष्टाचारी होने के गम्भीर आरोप लगाते है में उन कांग्रेस के नेताओ से से कि करोड़ो रूपये का शासकीय कालेज किस ने अपने नाम किया वो भरष्टाचार की श्रेणी में नही आता है तत्कालीन दिग्वजय सिंह सरकार में प्रभारी मंत्री होते हुए महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड को बनाने की मोन स्वीकृति किसने दी बस स्टेण्ड को स्थापित करवाने में यही नही पूर्व विधायक ने तो अपने निवास पर मौजूद होते हुए भी मना कर दिया कि घर पर नही है आखिर महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड किस की देंन है आखिर कौन है वो जिसने सन्गठन के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए बीजेपी से हाथ मिला कर काम किया आखिर कौन है वो जिसने अपने पद का दबाव बनाते हुए नगरपालिका में ठेकेदारो से पार्टनरशिप कर नगरपालिका के विरुद्ध एक भी बयान नही दिया ऐसे लोगो ने मुझ पर भृष्ट होने के गम्भीर आरोप लगाये जो कि स्वयं भाजपा को गोद में बेठे हुए है 19 पार्षदों में से केवल में एक ही पार्षद भृष्ट था मेने अपने कार्यकाल में नर्गरपालिका  के माध्यम से लाखो करोड़ो रूपये की चल अचल सम्पति बनाई है और बाकि 18 पार्षदों ने कुछ नही किया में अकेला ही इतना योग्य था कि लगातार पांच साल तक सबकी आँखों में धूल झोंकता रहा हा और कोई कुछ भी नही कर पाया और यही नही पार्षद टिकिट पाने के लिए एक संगठन के पदाधिकारी ने पार्टी के पद से इस्तीफा देने की धमकी दी कि और पार्टी ने उसकी एवज में पार्षद का टिकिट दे दिया मुझे इस बात का दुःख नही है कि पार्टी ने मुझे योग्य नही समझा और मेरे वार्ड से मुझे पुन उम्मीदवार नही बनाया मुझे इस बात से बड़ा दुःख है कि जो लोग कांग्रेस में रहकर ब्लैक मेल कर टिकिट ले आते है और पार्टी से इस्तीफा देने की पेशकश कर देते है उनको उपकृत कर दिया जाता है और जो निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी में ईमानदारी से काम करता है उस का शोषण किया जाता है मेरा कसूर सिर्फ इतना था कि में टिकिट मांगने के लिये नाहटा पाटिल रातडिया और शेख के पास नही गया और इनकी चापलूसी नही की जिन लोगो ने इनके दरबार में उपस्थिति दर्ज करवाई यह उनके विरोध में खड़े नही हुए कांग्रेस नेताओ के इस आचरण और व्यवहार से बहुत आहत हु और उसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हु ताकि स्वत्रंत होकर प्रतिदिन ऐसे नेताओ के काले कारनामो सोशियल मिडिया तथा समाचार पत्र के माध्यम से आम लोगो के बिच पहुँचाऊँ

भाजपा की वार्ड नं. 4 में बैठक सम्पन्न

न्दसौर। नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक वार्ड नं. 4 स्थित स्नेह नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री निहालचंद मालवीय, भाजपा नगर मण्डल महामंत्री विनय दुबेला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री मालवीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जूट होकर नगरपालिका चुनाव में वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने का प्रयास करे। श्री दुबेला ने कहा कि भाजपा का हमेशा विकास से नाता रहा है। विकास की बात को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। अन्त में आभार वार्ड क्र. 4 के अध्यक्ष पं. रमेश शर्मा ने माना। 

गुना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
देवरीमार में लगा योग शिविर,  गांवों में योग समितियां हांेगी गठित,  

guna map
गुना    12 दिसम्बर 2015, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में गत दिनों ग्राम देवरीमार में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिला पुरूष और बच्चों ने भाग लिया ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहें हैं वे योग से स्वस्थ रहना  चाहते हैं इस पांच दिवसीय शिविर को योग प्रचारक चन्द्रमोहन यादव ने संचालित किया था। इस शिविर में प्रंातिय प्रभारी कृष्णयोगेन्द्र रधुवंशी, स्वाभिमान प्रभारी गोविन्द दुबे, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव, युवा प्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ ने भी भाग ले कर आयोजको का उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर प्रखण्ड पतंजलि योग समिति का भी गठन किया गया । इसमें बरखेड़ा गिर्द प्रखण्ड प्रभारी  के रूप में  नरेन्द रधुवशी को नियुक्त किया गया । इस मौके पर उपस्थित प्रांत प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र  रधुवंशी ने बताया कि बमोरी क्षैत्र में 20-20 गांवों को मिला कर चार प्रखण्ड बनाये गये हैं । इनमें भी समितियों का गठन शीध्र किया जावेगा । जिले में योग प्रचारक की नियुक्ति कर दी गई हैं जो पांच -पांच दिन के योग शिविर गांवों में लगायेगा ।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
मेंहदी के रिकार्ड आयोजन के साथ होगी नए साल की शुरूआत 
  • बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान अंतर्गत वैश्य महासम्मेलन का आयोजन, बैठक हुई 

balaghat news
नगर मे पहली बार नए साल की शुरूआत पर मेंहदी लगाने का रिकार्ड आयोजन वैश्य महासम्मेलन के द्वारा किया जा रहा है और इस अनूठे आयोजन को लिम्का बुक आंफ रिकार्ड बनाने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी 7 जनवरी 2016 गुरूवार को नगर के उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान मे यह आयोजन किया जा रहा है।  इस संबंध मे शुक्रवार को यहां के अग्रेसन भवन मे वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक आहुत की गई। बैठक मे प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहन वैद्य, वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष तपेश असाटी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता,सचिव श्रीमती राधिका असाटी, सचिव अजय गुप्ता, युवा अध्यक्ष प्रसन्न कांकरिया,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। बैठक मे आयोजन की रूपरेखा के साथ ही कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की गई। 

अनूठा होगा आयोजन 
आयोजन के संबंध मे जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष तपेश असाटी ने कहा नगर मे पहली बार वैश्य महासम्मेलन के द्वारा मेंहदी लगाओं आयोजन के जरिए बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश देने एवं लोगो मे जागरूकता लाने के लिए यह अनूठा आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन मे वैश्य महाम्मेलन द्वारा लगभग 5 हजार से भी अधिक छात्राओं, महिलाओं को आमंत्रित किया जा रहा है जो अपने हाथों मे मेंहदी रचाकर बेटी बचाने एवं बेटी पढ़ाने का संदेश देगी। हालाकि म.प्र. के बालाघाट जिले मे यह पहला आयोजन होगा।

सभी समाज की होगी सहभागिता 
आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहन वैद्य ने कहा कार्यक्रम के संबंध मे बैठक मे तय किया गया कि नगर मे पहली बार हो रहे इस आयोजन मे सभी समाज विशेष की अहम भूमिका होगी। कार्यक्रम मे सभी समाज की माता-बहनों एवं छात्राओं को कार्यक्रम मे शामिल कर बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के साथ ही भू्रण हत्या रोकने को लेकर भी जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

सभी की एकजुटता से सफल करेगें आयोजन 
वैश्य महासम्मेलन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता ने कहा कि आयोजन मे सभी पदाधिकारियों की सदस्यों की एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाते हुए लिमका बुक आंफ रिकार्ड मे दर्ज कराया जाएगा इस हेतु नगर की सभी शिक्षण संस्थाओं एवं महिला संगठनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होने कहा इस आयोजन मे सभी समाज विशेष की माता-बहनो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयोजन को नया मूर्तरूप प्रदान किया जाएगा। 

कार्ययोजना मे ये भी शामिल 
बैठक मे तैयार की गई कार्ययोजना मे आयोजन स्थल पर शुध्द पेयजल को लेकर सुमीत मंगलानी, विशाल मंगलानी द्वारा जिम्मेदारी संभालने की बात कही गई है वही कार्यक्रम मे स्वल्पहार प्रमाणपत्र एवं रजिस्ट्रेशन काउंटर तथा प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी, अश्विनी उपाध्याय, भुवनेश्वर रावते, बलवंत खजांची,श्रीमती लता हरिनखेड़े,श्रीमती विमल सोनवाने, श्रीमती सरला असाटी, श्रीमती प्रीतम छाबड़ा, अमरजीत कौर अतालिया,मनमीत कौर, हेंमती टॉक,घनश्याम अग्रवाल, मनीष वैद्य,सुश्री अलका चौधरी, श्रीमती निर्मला त्रिपाठी, श्रीमती शशि पुरोहित, श्रीमती हीरा जावरे,श्रीमती निशा संचेती, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल,श्रीमती विनिता अग्रवाल,श्रीमती विनिता वैद्य,श्रीमती हेमा वाधवानी,श्रीमती रेखा छाबड़ा,श्रीमती सीमा,अक्षय कांकरिया,हर्ष अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,रोहित गोलछा,आकाश ठाकुर द्वारा ली गई है।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
नेशनल लोक अदालत का हुआ शुभारंभ, वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा मुख्य न्यायाधिपति ने दी शुभाकामनाएं
  • आज 41 खंडपीठों के माध्यम से राजीनामें से सुलझंेगे हजारों मामले, लोक अदालत का एक ही नारा ‘‘दोनों जीते कोई ना हारा’’

tikamgarh news
टीकमगढ़, 12 दिसंबर 2015। जिला न्यायालय परिसर में आज प्रातः नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनुपम श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री केदार शर्मा, एसपी श्री आरएस चैबे, नेशनल लोक अदालत की समन्वय अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव एवं श्री विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री वारीन्द्र कुमार तिवारी, न्यायाधीशगण, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री श्री आर.एस. तोमर एवं उपस्थित अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर  महात्मा गांधी एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण किया।  

वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा मुख्य न्यायाधिपति ने दी शुभ कामनाएं
इसके पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में पहुंचे तथा वीडियो कान्फं्रेस में शामिल हुए। वीडियो कान्फं्रेस में म0प्र0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं संरक्षक म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.एम. खानविलकर ने सभी को नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु शुभ कामनाएं दी।       

आज 41 खंडपीठों के माध्यम से राजीनामें से सुलझे हजारों मामले 
आज 12 दिसंबर 2015 को नेशनल लोक अदालत में जिले में राजीनामा द्वारा हजारों की संख्या में पक्षकारों के आपसी प्रकरणों का निराकरण कराया गया। लोक अदालत में मामलों को सहजता एवं सुलभता से निराकरण कराया जाने के लिये पूरे जिले में 18 न्यायिक अधिकारियों, 22 राजस्व अधिकारियों एवं एक सीईओ की खंडपीठों का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला टीकमगढ़ में सिविल न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों, जिनमें लंबित दाण्डिक शमनीय प्रकरण, विद्युत अधिनियम प्रकरण, चैक अनादरण प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरण, मनरेगा, आपदा प्रबंधन, आयकर व विक्रय कर प्रकरण, वन अधिनियम प्रकरण, शमनीय सिविल एवं दाण्डिक अपीलें, विविध अपीलें, कवर्ड मेटर्स, ट्रेफिक एवं पेट्टी मेटर्स, भूमि अधिग्रहण तथा टेलीफोन बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण कराया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराने पर विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं बीएसएनएल द्वारा विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है, जिसका लाभ पक्षकारों द्वारा उठाया गया।

नगर पंचायत कारी में उपभोक्ता जनजागरण शिविर आयोजित

टीकमगढ़, 12 दिसंबर 2015। जिला टीकमगढ़ के टीकमगढ़ ब्लाॅक के नगर पंचायत कारी में गुरूवार को उपभोक्ता जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री एसके तिवारी जिला आपूर्ति अधिकारी, श्री केआर झां प्रबंधक लोक सेवा गारंटी, श्री राकेश पटेल एवं राकेश त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री राजेश तिवारी सहायक आपूर्ति अधिकारी, श्री समद खान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री छक्की लाल कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि, श्री प्रभु वंशकार उपाध्यक्ष नगर पंचायत कारी, पार्षदगण नगर पंचायत कारी, श्री खुशीलाल रैकवार लिपिक नाप तौल विभाग, प्रबंधक हरि निर्मल गैस एजेंसी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश तिवारी सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया है। श्री राकेश पटेल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं उनके परीक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रबंधक हरि निर्मल गैस एजेंसी द्वारा म.प्र. शासन द्वारा जारी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री खुशीलाल रैकवार द्वारा नाप तौल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री एसके तिवारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में उपस्थित नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यकम के समापन पर उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन श्री समद खान द्वारा किया गया। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 दिसम्बर)

$
0
0
नौगाॅव नगर में  प्रतिभावान बच्चों की कमी नही, प्रोत्साहन की आवाष्यकता है- अभिलाष षिवहरे
  • भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए नैतिक एवं व्यवहारिक षिक्षा की आवष्यकता है- आषा तिवारी 

chhatarpur news
नौगाॅव (छतरपुर )  नौगाॅव नगर व आस पास के स्कूली बच्चों में प्रतिभावान बच्चों की कमी नही है, बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवष्यकता है, यदि समय समय पर ष्षासकीय -गैर ष्षासकीय षिक्षण संस्थाओं में बच्चों की प्रतिभावो को निखारने के लिए संस्था प्रमुख्य प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एक दिन प्रतियोगिताओं का दिन तय कर उन्हे प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभावा को परखने एवं निखारने के लिए खेल कूॅद, रंगोली, चित्रकला, कविताओं का गायन, साहित्य लेखन, भाषण प्रतियोगितायें, ज्ञान-विज्ञान खोज प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए । 

गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय संगठन नौगाॅव व्दारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में  उपरोक्त विचार नौगाॅव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे ने ष्षासकीय आदर्ष माध्यमिक विद्यालय नौगाॅव में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं । उन्होने कहा कि नगर नौगाॅव में षिक्षा का स्तर ऊॅचा रहा है, इसको बरकरार रखने के लिए सभी षिक्षकों को भी मेहनत व लगन से बच्चों को अध्यापन के प्रति सजग करने की आवष्यकता है ।  इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की उपाध्याक्ष श्रीमती आषा तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नौगाॅव नगर के बच्चों ने षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त किए है तथा प्रदेष में अपना गौरव स्थापित किया है । आने वाली परीक्षाओं की तैयारी सभी कक्षाओं के बच्चों अभी से करना चाहिए जिससे बर्ष 2016 की मुख्य परीक्षाओं में नौगाॅव का नाम अव्वल आना चाहिए । इस अवसर पर संस्था के प्रतिभावान ष्षा0आ0न0मा0वि0 नौगाॅव के प्राचार्य श्री रूपनारायण तिवारी  ने बच्चों के जीवन पर प्रकाष डाला साथ ही संस्था के होनहार छात्र/छात्रायें जिसमें राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जयहिन्त राजपूत, आषीष सेन, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेष नायक, कु0 रीना पाठक नीरज श्रीवास, कु0 पूरम सोनी, मनीष रैकवार  अनिकेत रैकवार एवं माध्यमिक स्कूल के छात्र / छात्रायें  राजेन्द्र यादव, रोहित ष्षर्मा, कु0 लक्ष्मी अहिरवार, मु0 साहिल, सरमन कुषवाहा,  कु0 संध्या कड़ेरा, रामसेवक अहिरवार, षिवम् रैकवार,  अंषुल यादव, कु0 अनामिका सोनी, कु0 उपासना सिंह, कु0 मोनिका सेन को संस्था प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिमा सिंह ने मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आषा सिंह , बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले के कर कमला से प्रष्स्ती प्रमाण पत्र एवं साहित्य पुस्तके देकर सम्मानित कराया । मनसा देवी मंदिर समिति ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष , का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर उसका समिति की ओर से स्वागत व सम्मान किया । गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन की ओर से दोनो संस्थाओं के बच्चों को साहित्य एवं   मिष्ठान वितरण कराया । नगरपालिका परिषद की ओर से बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले का सम्मान भी किया गया । 
                   
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा /धीरेन्द्र षिवहरे उपाघ्यक्ष श्रीमती आषा तिवारी /पं0 दामोदर प्रसाद तिवारी ने मनसा देवी मंदिर कमेटी अघ्यक्ष श्री रामकृष्ण अग्रवाल (चैनू नन्ना) सहित समिति के 50 से अधिक सदस्यों एवं भक्तों का स्वागत एवं पुष्प मालाओं से स्वागत व सम्मान कर आषीर्वाद प्राप्त किया । इस मंदिर पर  लगातार 12 सालों ने प्रतिदिन होने वाले प्रवचन, कथा बाचन होता आ रहा है । नगर के वयोबृध्द पुरूष एवं महिलायें यहां प्रतिदिन ष्षाॅय-काॅल दो घंटे प्रवचनों एवं कीर्तन कर मन की ष्षाॅति एवं देष की समृध्दि से लिए भजन कीर्तन प्रार्थना करते आ रहा है । जिसकी सराहना की । इस अवसर श्री  नन्हे राजा, राजेष षिवहरे, कौषल किषोर रिछारिया, कमलेष जाटव खेमचन्द्र रैकवार आनंदा कवि ने इस आयोजन पर अपनी अपनी ष्षुभकामनाऐ दी । आयोजन में दोनो षिक्षण संस्थाओं के षिक्षकगण उपस्थित  रहे । संस्था प्रमुख श्रीमती प्रमिमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।    

लोक अदालत में न कोई हारता है और न कोई जीतता है-डीजे

jhabua news
छतरपुर/12 दिसम्बर/जिला न्यायालय परिसर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्ययालय परिसर में आयोजित नेषनल लोक अदालत के षुभारम्भ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती कनकलता सोनकर ने कहा कि लोक अदालत में न किसी पक्ष की जीत होती है और न ही किसी पक्ष की हार होती है। उन्हांेने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से विवादों का निराकरण षीघ्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आपसी सामन्जस्य से विवादों का निराकरण होता है। यह समाज की बुराईओं को दूर करने का भी कार्य करती है। उन्होंने लोक अदालत में गठित की गयी खण्डपीठों के अधिकारियों-कर्मचारियों को समझाईष देते हुये कहा कि वे अपने नाम के अनुरूप अच्छे से अच्छा कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि लोक अदालत लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने इसके माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण करने के लिये अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देष दिये। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने कहा कि लोक अदालतों की षुरूआत लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये बहुत अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतो ंके माध्यम से प्रकरणांे का निराकरण कराकर लोग खुष हो जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन विषेष न्यायाधीष एवं समन्वयक नेषनल लोक अदालत श्री भारत भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में न्यायाधीष एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रवीण पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में आयोजित नेषनल लोक अदालत में 48 खण्डपीठों के माध्यम से लोगों की विभिन्न समस्याओं एवं प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, डीआईजी श्री केसी जैन सहित अन्य अधिकारी, न्यायाधीषगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजन व पक्षकार उपस्थित थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images