Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

ओली ने मोदी से सीमा पर अवरोध के मुद्दे पर की चर्चा

$
0
0
oli-talked-to-modi-on-border-issue
काठमांडू, 31 दिसंबर, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से आज सुबह फोन पर सीमा पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में आ रहे अवरोध समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री ओली ने टेलीफोन पर करीब बीस मिनट तक श्री मोदी से बातचीत की। श्री ओली के प्रेस सलाहकार प्रमोद दहल ने बताया कि नेपाल-भारत सीमा पर अशांत माहौल और भारत से नेपाल में आवश्यक सामानों की आपूर्ति में आ रही परेशानियों का मुद्दा बातचीत के केन्द्र में रहा। श्री दहल ने बताया कि श्री ओली ने अपने भारतीय समकक्ष से रक्सौल-बीरगंज सीमा केन्द्र के जरिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया। इस पर श्री मोदी ने कहा कि नेपाली इलाकों में विरोध -प्रदर्शन के चलते इसमें अवरोध पैदा हुआ और भारत सरकार की जरुरी सामानों की आपूर्ति रोकने में कोई भूमिका नहीं है। 

श्री मोदी ने कहा कि बीरगंज-रक्सौल सीमा केन्द्र के अलावा अन्य सभी सीमा केन्द्रों से सामानों की आपूर्ति बढ़ा दी गई है और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विमान के जरिये दवाइयां नेपाल पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति के जरिए नेपाल के राजनीतिक संकट का समाधान खोजने पर जोर दिया। श्री मोदी ने श्री ओली को भारत आने का निमंत्रण दिया। श्री मोदी ने यह निमंत्रण ऐसे समय में दिया है जब नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा और कानून मंत्री अग्नि खारेल हाल ही में चीन की यात्रा कर लौटे है और श्री ओली भी चीन का दौरा करने वाले है। इससे पहले नेपाल में भारत के दूत रंजीत राय ने श्री ओली के आवास पर जाकर उनके भारत के दौरेे को लेकर चर्चा की। श्री ओली ने कहा कि सीमा पर आपूर्ति का मुद्दा सुलझ जाने के बाद ही वह भारत का दौरा करेंगे। 

श्री ओली ने संसद में पेश किए संविधान संशोधन का स्वागत करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। श्री ओली और श्री मोदी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री के बीच तीन महीने में टेलीफोन पर यह तीसरी बातचीत है। श्री मोदी ने सबसे पहले श्री ओली के प्रधानमंत्री चुने जाने पर उनसे टेलीफोन पर बातचीत की थी और दूसरी बार बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान एक भारतीय के मारे जाने पर बातचीत की थी। 

अखिलेश ने कहा सैफई मेरा गांव, यहां पूछ कर आना होगा क्या?

$
0
0
saifai-my-villege-no-need-to-ask-any-one-akhilesh
इटावा, 31 दिसंबर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सैफई हमारा गांव है हमे यहॉ किसी से पूछ कर नही आना है और ना ही किसी की अनुमति भी हमको लेनी होगी हमको सैफई आने के लिए। तमाम विरोधाभाष के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सैफई मे पहुंचे। सैफई महोत्सव के शुभारंभ से लेकर अभी तक इस बात की चर्चा चलती हुई दिख रही थी कि मुख्यमंत्री कब यहां आयेगे । अखिलेश यादव ने काठमांडू से चलकर दिल्ली जा रही बौद्धधर्म की साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई और कुछ दूर खुद भी साईकिल चलाई । साल के आखिर दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने गांव सैफई आ ही गये । सैफई महोत्सव मे आयोजित तिब्बती साईकिल यात्रियो के जत्थे से मास्टर चंदगीराम स्पोर्टस स्टेडियम मे मुलाकात करने के बाद उनको हरी झंडी दिखा कर के रवाना किया। पर्यावरणीय यात्रा के तौर पर नेपाल के काठमांडू से 18 नबंवर को शुरू हुई यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बौद्ध परिपथ के सभी जिलो मे भ्रमण करके सैफई आई थी । 

मुख्यमंत्री ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए साफ किया कि आज लगातार पर्यावरणीय हालात लगातार बदल रहे है जिसका सबसे बुरा असर किसानो पर पड रहा है । एक समय गांव देहात मे रहने वाले उस पानी को पी लिया करते थे जो खेत खलिहान मे सिंचाई के लिए हुआ करता था लेकिन आज हालात बदल रहे है। सैफई महोत्सव में अब तक नहीं आने के सवाल पर उन्होने कहा कि सैफई उनका अपना गांव है। सैफई मे आयोजित उनका अपना महोत्सव है उनको किसी से पूछ कर यहॉ नही आना है और ना ही किसी से उनको अनुमति लेनी है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगो को भी करारा जबाब देते हुए कहा कि जो सैफई महोत्सव मे मेरी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खडा कर रहे है वो सैफई महोत्सव मे होने वाले कार्यक्रमो को देखने जरूर आये । उन्होने कहा अब लोग सवाल यह उठायेंगे कि मुख्यमंत्री सैफई महोत्सव से जा क्यो नही रहे है । 

श्री यादव ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि उनके सैफई नहीं आने पर कि कौन राजनैतिक दल सवाल उठा रहा है। जो सवाल उठा रहे हैं उनको एक बार सैफई जरूर आना चाहिए । उनको सैफई जैसे कार्यक्रम कहां देखने को मिलेंगे । क्या कोई राजनीतिक दल तय करेगा कि उन्हें यहां कब आना है और कब जाना है । उन्होंनें कहा कि महोत्सव में अब ग्रामीण क्रिकेट अब शुरू हो गया है । अब वह लगातार सैफई आते रहेंगे। यहां तब तक रहेंगे जब तक आप लोग मना नही करोगे की मुख्यमंत्री सैफई ज्यादा क्यों रहते हैं । दिल्ली मे शुरू किये गये नये मोटर अधिनियम को लेकर किये गये सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि अगर पर्यावरण को सुधारना है तो फिर साईकिल को प्रयोग करे । यमुना नदी की सफाई को लेकर किये गये सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि यमुना नदी उत्तर प्रदेश के हिस्से में मैली नजर आती है लेकिन इसकी गंदगी दिल्ली से शुरू होती है । केंद्र सरकार यमुना को साफ करने की दिशा मे कोई सार्थक पहल नही कर पा रही है । अपने गांव सैफई मे आयोजित सालना महोत्सव मे आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी प्रदेश और देश वासियो को बधाई देते हुए कहा कि नया साल सबके लिए उज्जवल हो ऐसी उनकी कामना है । उन्होने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से सभी देश वासियो को नये साल की बधाई देते है। 

राज्य भी तृतीय चतुर्थ श्रेणी में इंटरव्यू खत्म करें : मोदी

$
0
0
states-close-interview-in-third-and-fourth-grade-modi
नोएडा, 31 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों विशेष कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नाैकरियों में अभ्यर्थी का इंटरव्यू लेने की परंपरा समाप्त करने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने आज यहां दिल्ली डासना मेरठ एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि कल एक जनवरी से केंद्र सरकार की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त करने का फैसला लागू हो जायेगा। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का एक अहम कदम बताते हुये सभी राज्य सरकाराें और मुख्यमंत्रियों से इस परंपरा को समाप्त करने और योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से सांसद हैं और प्रदेश के सांसद के नाते वह राज्य के मुख्यमंत्री से श्रेणी तीन और चार में इंटरव्‍यू की परंपरा समाप्त करने का विशेष रुप से आग्रह करते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को योग्यता के आधार पर रोजगार का अवसर उपलब्‍ध कराने की व्‍यवस्‍था की जाये। श्री मोदी ने कहा कि इंटरव्‍यू का मतलब ही है सि‍फारि‍श। इंटरव्‍यू का मतलब यही निकाला जाता है कि‍ कि‍सी बड़े व्‍यक्‍ति‍ का कुर्ता पकड़ कर कोई व्यक्ति वहां पहुंचा है और जो हकदार है वो बेचारा हक से वंचि‍त रह जाता है। इसलि‍ए सरकार का फैसला है – एक जनवरी नव वर्ष की सौगात के रुप में अब श्रेणी तीन और चार में इंटरव्‍यू नहीं लि‍या जाएगा। तकनीक के द्वारा योग्यता की जांच होगी और उसके आधार पर वि‍धवा मां का बेटा होगा, अगर उसका हक बनता है, उसके घर में नौकरी का ऑर्डर आ जाएगा। नौजवानों को रोजगार में ये जो दि‍क्‍कतें आती हैं उससे मुक्‍ति‍ दि‍लाने का हमारा प्रयास है। 

‘सोशल इन्जीनियरिंग’ के जरिये एक बार फिर सत्ता की जुगत में मायावती

$
0
0
again-mayawati-social-engineering
लखनऊ 31 दिसम्बर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर ‘सोशल इन्जीनियरिंग’ को बढावा देते हुए शोषितों को लामबन्द होकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया है। सुश्री मायावती ने आज यहां कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार से जनता त्रस्त है। चारो ओर जंगलराज है। इसे उखाड फेंकने के लिए गरीब सवर्णो, दलितों, पिछडो और अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर सपा सरकार को उखाड फेंकने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपना भविष्य संवारने के लिए सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी होगी और इसके लिए एकजुट होना ही पडेगा। 

सुश्री मायावती ने 2007 के चुनाव में दलितों, अल्पसंख्यकों और सवर्णो खासतौर पर ब्राह्मणों को जोडकर सोशल इन्जीनियरिंग का अभिनव प्रयोग किया था। उनका यह प्रयोग सफल रहा था और उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। सुश्री मायावती एक बार फिर वही प्रयोग दोहराने के प्रयास में लगी हैं। सुश्री मायावती ने कहा कि उपेक्षित व शोषित वर्गो के लोगों को अपना जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए सत्ता की मास्टर चाभी प्राप्त करनी ही होगी। इसके लिए कडा संघर्ष करना होगा। 

उन्होंने कहा कि सपा सरकार की कथित गरीब, दलित, पिछडे, सवर्ण और मुस्लिम समाज विरोधी नीतियों व जंगलराज से छुटकारा पाने के लिये सभी को एकजुट हो जाना चाहिये। सुश्री मायावती ने कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारों की जनविरोधी, साम्प्रदायिक व अन्य गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण भी शोषणकारी युग कायम है। इसके कारण गरीबों, मजदूरों व आम जनता का जीवन पहले की ही तरह काफी ज्यादा मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी गंभीर होकर अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में निर्णय लेना होगा। 

विशेष : नये संकल्पों के साथ नव-वर्ष की शुभ-कामनायें ही सार्थक हैं

$
0
0
हम देखते हैं कि जब भी वर्ष-परिवर्तन होता है तो लोग उसे नव-वर्ष का नाम देते हुये समारोह, नाच-गाना खुशियां मनाने का माहोल निर्मित करते हैं। लेकिन इस सब से मुझे यह सोचने को मजबूर होना पड़ा है कि कोई भी वर्ष लाने के लिये क्या हम सभी को बहुत कुछ मेहनत करनी पड़ी है ? अथवा नव-वर्ष को क्या कहीं से खींच कर लाना पड़ा है ? अथवा नव-वर्ष का आना, क्या हमारी यह कोई उपलब्धि है ? सच तो यह है कि इसे तो आना ही था। कोई लाख कोशिश भी कर लेता तो भी नये वर्ष को आने से रोक नही सकता था और इसी तरह आगे आने प्रत्येक वर्ष नवीनता के स्वरूप मे आते रहेंगे। प्रश्न तो यह है कि नवीनता का आभास क्या किसी दिन, माह या वर्ष के परिवर्तन के कारण ही होता है ? सच तो यह है कि प्रकृति की स्वतः परिवर्तन-प्रक्रिया के परिणामस्वरूप प्रत्येक दिन नवीनता में परिवर्तित होता रहता है। समय का प्रत्येक क्षंण अपने अस्तित्व के साथ व्यक्ति से सार्थक प्रयास की अपेक्षा रखता है। वस्तुतः प्रयास ही नवीनता का स्वरूप है। जिस व्यक्ति के अन्दर सकारात्मक-उत्साह और स्फूर्ति का आभास है, उसका प्रत्येक दिन नवीन है। प्रत्येक आने वाले नव-वर्ष के लिये हमे अपने नवीन संकल्प और प्रतिबद्धताओं की ओर भी ध्यान देना है। हमे एक ऐसी जीवन-शैली का निर्माण करना है जो सर्व-जन-हिताय हो, हम अपनी कार्य-शैली से एक ऐसा सन्देश दे पांये जिससे कि समाज मे गिरते हुये नैतिक मूल्यों की पुनस्र्थापना हो सके। यही धर्म-युद्ध है। कहीं ऐसा न हो कि शुभ-कामनाओं का आदान-प्रदान मात्र औपचारिकतायें बन कर रह जायें और नव-वर्ष को एक समारोह के रूप में मना कर हम यथावत हो जायें। एक जनवरी को हू-हल्ला और उसके बाद ‘‘जैसे के तैसे।‘‘ क्यों न नये-वर्ष की शुभकामनायें हम एक-दूसरे को इस रूप में दें कि ‘‘प्रत्येक देशवासी के घर में ईमानदारी के कार्य से ही धनार्जन हो और किसी भी प्रकार के बाहरी या आन्तरिक दबाव के कारण गलत कमाई का प्रवेश न हो, जिससे कि प्रत्येक का परिवार बीमारी व दुखों से बचा रहै‘‘

प्रसंग से जुड़ने के लिए जीवन की कुछ वास्तविकताओं की ओर भी देखना होगा। एक दिन मैं एक धनपति से मिलने किसी सार्वजनिक उद्देश्य हेतु सहयोग के लिए गया था। कहा जाता है कि धनार्जन करने मे उसने अपनी समस्त नैतिकता व ईमानदारी ताक पर रख दी थी। कुछ देर इन्तजार करने के बाद सेठ जी कमर तक झुकी हुई हालत में चलते हुये कमरे में आये और मकान के स्वागत कक्ष में अधलेटी अवस्था में बैठ गए। अपनी बात प्रारम्भ करने के पूर्व मैंने सेठ जी से पूछा कि ‘क्या आप कुछ अस्वस्थ्य हैं ?‘ सुनते ही उन्हाने ने जबाव दिया कि ‘अत्यन्त पीढ़ा से गुजर रहा हूं, बबासीर हो गयी है, इस कारण से न तो बैठ पा रहा हूं और न ही लेट पा रहा हूं। ब्लड प्रेशर रहता है और डायबिटीज भी है, इसलिए न तो मीठा खा सकता हूं और न ही नमकीन, इस कारण छांछ में रूखी रोटी डुबा-डुबा के खाकर आया हूं।’ सेठजी की यह हालत देखकर मैं किंकर्तव्यविमूढ़ जैसा शून्य में देखने लगा और सोचने लगा कि ’हे ईश्वर इस सेठ को तूं ने इतना सब कुछ दिया है कि यदि यह चाहे तो सोने की थाली और कटोरी में भोजन कर सकता है। लेकिन इस की हालत देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस जैसा कंगाल कौन हो सकता है ? जिसे ईश्वर ने भूख तो दी है और अपार धन सम्पदा के साथ समस्त साधन भी दिए हैं लेकिन अपनी मन मर्जी से यह सेठ भोजन भी नहीं कर सकता है।’ 

नवीनता के स्वरूप मे जहां तक हमारे कर्मक्षेत्र का सम्बन्ध है तो क्यांे न हम इसे अध्यात्म से जोड़ कर देखें ! आध्यात्मिक स्तर पर यदि जीवन की वास्तविकता को देखते हैं तो यह कहना भी प्रासंगिक होगा कि हमारे कर्म, उससे उत्पन्न हुये परिणाम एवं विचारों का प्रस्फुटन जब निरपेक्ष भाव से होने लगे तो चिन्तन और कर्म-फल का स्वरूप आध्यात्मिक हो जाता है। न किसी से राग, न किसी से द्वेष। तभी तो निष्पक्ष आंकलन होगा और तभी न्याय होगा। कर्मक्षेत्र और उससे उत्पन्न परिणामों का आपस में अटूट सम्बन्ध है। कर्म करने में सापेक्ष एवं सकारात्मक भाव तथा उसके परिणाम जानने में निरपेक्षता के भाव की प्रधानता ही एक सफल और तनावहीन जीवन की विशेषता है। बस, यही गीता का कर्मज्ञान है, यही सत्य है, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसा चिन्तन दुःख एवं निराशा से मुक्तिदायक है और दृष्टाभाव से जीवन-यापन का आनन्द देता है। क्यों न हम सब मिल कर नव-वर्ष मे ऐसे ही चिन्तन को अपनी जीवन-शैली का अंग बना कर नवीनता का स्वरूप गृहण कर लें।


liveaaryaavart dot com

राजेन्द्र तिवारी, अभिभाषक, दतिया
फोन- 07522-238333, 9425116738
rajendra.rt.tiwari@gmail.com
नोट:- लेखक एक वरिष्ठ अभिभाषक एवं राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक विषयों के समालोचक हैं।

बिहार : जा रहे साल 2015 को विदा और आ रहे साल 2016 की स्वागत

$
0
0
  • 31 दिसम्बर को शाम 5 बजे से सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपुत्र में मिस्सा

new-year-celebration-patna
पटना। कुछ ही घंटों के बाद 2015 अतीत बन जाएगा। इस साल किये गए कार्य को धन्यवाद अदा करने के उद्देश्य से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। वृहस्पतिवार को शाम 5 बजे से सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपुत्र में मिस्सा होगा। उसी दिन प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में रात्रि 10ः30 बजे से धन्यवादी आराधना का आयोजन होगा। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जाॅनसन केलकत,येसु समाजी 11ः30 बजे से अर्द्धरात्रि मिस्सा करेंगे। 31 दिसम्बर को आई0 जी0 आई0 एम0 एस0 में और संत मेरिज एकाडेमी,आशियाना नगर में 11 बजे से अर्द्धरात्रि मिस्सा होगा। 

नूतन वर्ष के अवसर पर प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में सुबह फादर सुशील साह 7ः00 बजे से और फादर दोमिनिक 8ः30 बजे से मिस्सा करेंगे। सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपु़त्र में 7ः00 बजे से, नोट्रेडम काॅन्वेंट में 7ः00 बजे से और एक्स0 टी0टी0आई0 में 6ः30 बजे से मिस्सा होगा। 

बिहार : 2015 में जर्जर घर में और 2016 में पक्के मकान में रहने की संभावना

$
0
0
  • दीघा मुसहरी में 100 साल से रहते हैं महादलित मुसहर, राजीव आवास योजना से मकान निर्माण होगा

mahadalit-and-home-scheemes-patna
पटना। पटना नगर निगम अन्तर्गत वार्ड नम्बर 1 में दीघा मुसहरी है। आरंभ में दीघा ग्राम पंचायत में दीघा मुसहरी था। दीघा ग्राम पंचायत को तीन हिस्से में बांटा गया। प्रथम पटना नगर निगम क्षेत्र बना। द्वितीय पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत और तृतीय पूर्वी दीघा ग्राम पंचायत। जब दीघा ग्राम पंचायत में दीघा मुसहरी था,तब राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत मकान बनाया गया। जो बाद में जर्जर स्थिति में बदल गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दीघा मुसहरी में 2015 तक जर्जर घर में रहने वालों को 2016 में पक्के मकान बन जाने की संभावना है। आज वृहस्पतिवार को जर्जर घर के सामने लाभान्वितों को खड़ाकर फोटो खिंचा गया। जमीन की कागजात और वंशावली नहीं रहने के कारण राशि विमुक्त करने में परेशानी हो रही है। 

दीघा मुसहरी के विकास मित्र सुधीर कुमार मांझी का कहना है कि वर्ष 2013 में मकान और शौचालय निर्माण करवाने का आवेदन पटना नगर निगम में दिया गया। 200 आवेदकों का मकान बनेगा। राजीव आवास योजना के तहत 2 लाख 87 हजार रू0से मकान और शौचालय निर्माण होगा। यह क्षेत्र नूतन राजधानी अंचल में पड़ता है। तीन किस्त में राशि विमुक्त होगा। प्रथम किस्त के समापन पर फोटो खिंचकर देने के बाद द्वितीय राशि विमुक्त होगा। द्वितीय किस्त के समापन पर फोटो खिंचकर देने के बाद ही तृतीय किस्त विमुख होगा। इसको लेकर महादलितों में हर्ष व्याप्त है।

इंदिरा आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाया जाता है। वहीं ‘नुरूम’योजना के तहत शहरी क्षेत्र में बहुमंजिला मकान बनाया जाता था। महादलित मुसहर समुदाय के लोग ग्रामीण क्षेत्र की तरह ही शहरी क्षेत्र में मकान बनाने पर जोर देते थे। यूपीए सरकार की पहल पर ‘राजीव आवास योजना’ निर्माण किया गया। इस योजना के तहत एक मंजिला आवासीय इकाई और बहुमंजिला आवासीय इकाई निर्माण करवाना है। इस योजना को लागू करने से महादलित मुसहर समुदाय के बीच में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जिस तरह के शहरी क्षेत्र के गरीब लोग आवास निर्माण करवाना चाहते थे। वह सामने आ गया है। 

बिहार : बिन्द टोली के 205 परिवारों के समक्ष 2016 में हर्ष का वर्ष नहीं!

$
0
0

  • नूतन वर्ष मनाने आने वाले देंगे पीड़ा, डीएम संजय कुमार अग्रवाल ध्यान देंगे

binda-tola-patna-and-administration
पटना। बिन्द टोली के लोगों पर लटकती रही 2015 में तलवार। दीघा बिन्द टोली के लोगों को एप्रोच रोड निर्माण करने के नाम पर हटाया जा रहा है। प्रशासन का सिर दर्द बना हुआ है। जो 2016 में भी जारी रहेगा। बिन्द जाति के लोगों का नेतृत्व करने वाले यदु महतो का कहना है कि प्रशासन द्वारा कुर्जी दियारा क्षेत्र में बसाया जा रहा है। वहां पर जाकर स्थिति का जायजा लिए। 

मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में सरकार विफल है। सरकार चाहती है कि किसी तरह से लोगों को बसा दें। यह होने नहीं देंगे। हमलोगों की मांग है कि जिस जमीन को दी जारी है। वहां पर 8 फीट की मिट्टी भराई हो। एक घर,एक बरामदा और एक शौचालय निर्माण कर मकान दिया जाए। आवाजाही करने के लिए पुल का निर्माण हो। रोजगार करने की व्यवस्था हो। स्कूल और आंगनबाड़ी खोला जाए। 

व्हाट्सएप की सेवायें प्रभावित, अभी भी हो रही है समस्या

$
0
0
whatsapp-problem-in-europe
लंदन, 01 जनवरी, फेसबुक कंपनी की मैसेज एप व्हाट्सएप के कुछ उपयोगकर्ताओं को अभी भी इस एप के इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। इस एप की सेवायें यूरोप के कई हिस्सों में कल कुछ समय के लिये बाधित हो गयीं जिसके बाद इस एप के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, एप का प्रयोग करने में ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप के कुछ हिस्साें में लोगों को समस्या आ रही है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि अभी भी कुछ उपयोगकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने दावा किया था कि समस्या को पूरी तरह से ठीक सही कर दिया गया है। 

नववर्ष की शाम को एप में आयी इस समस्या के कारणों के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। ब्रिटेन में शाम साढ़े चार बजे के बाद से ही इस एप के माध्यम से लोगों को संदेश भेजने और प्राप्त करने में समस्या हो रही थी। 

आतंकी हमले की साजिश के चलते दो रेलवे स्टेशन खाली कराये

$
0
0
station-makes-empty-in-berlin
बर्लिन, 01 जनवरी, जर्मनी के म्यूनिख शहर में पुलिस ने एक सुनियोजित आतंकवादी हमले की आशंका के चलते दो रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी। जर्मनी की पुलिस ने कल रात इन दोनों रेलवे स्टेशनों को खाली कराया। पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें नये साल की पूर्व संध्या पर आतंकवादी हमले की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। 

पुलिस ने ट्वीट में कहा, “आतंकवादी म्यूनिख में हमले की साजिश बना रहे हैं। कृपया सेन्ट्रल स्टेशन तथा पैसिंगर स्टेशन पर भीड़ से बचें।” एक अन्य ट्वीट कर पुलिस ने कहा, “पैसिंगर और सेन्ट्रल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। ट्रेनों का पारिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। कृपया पुलिस के निर्देशों का पालन करें।” इसके बाद पुलिस ने एक और ट्वीट किया जिसमें सभी को सचेत रहने की सलाह दी गयी। 

फ्रांस में आतंकी खतरा अब भी बरकरार : ओलांद

$
0
0
terror-attack-possible-in-france-oland
पेरिस, 01 जनवरी, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे ने कहा है कि देश में आतंकी हमलों का खतरा अभी भी बरकरार है। श्री ओलांदे ने देशवासियों को नववर्ष के मौके पर दिये संदेश में कहा, “आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है और इसका खतरा बरकरार है।” उन्होंने पेरिस में नवंबर में हुये आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ शुुरु की गयी कार्रवाई को और मजबूती देने की बात की। 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, “खतरा अभी भी है। यह अपने उच्चतम स्तर पर वास्तव में रहता है और हम नियमित तौर पर आतंकवादियों के नियोजित हमलों की कोशिशों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।” पेरिस में इस्लामिक स्टेट की ओर से किये गये आतंकवादी हमलों में 130 लोगों की जानें गयी थीं। 

दिल्ली : आॅड ईवन फार्मूला आज से शुरू

$
0
0
odd-even-starts-toda
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए आज सुबह आठ बजे से प्रयोग के तौर पर सम-विषम कार योजना शुरू हो गया, सम-विषम योजना की शुरुआत विषम नंबर की गाड़ियाें के साथ हुई। हालांकि इस योजना में महिलाओं, शारीरिक रुप से अक्षम लोगों, अतिविशिष्ट व्यक्तियों, सीएनजी वाहनों, व्यावसायिक वाहनों, दूतावास की गाड़ियों और अापात चिकित्सा सेवाओं को छूट दी गई है। यह योजना फिलहाल 15 दिनों के लिए प्रयोग के तौर पर ही शुरू की गयी है जो रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात अाठ बजे तक प्रभावी होगा। इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दो हजार रूपये का चालान किया जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण(एनजीटी) की फटकार के बाद सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के फैसले के तहत एक जनवरी से सम और विषम नंबर की गाड़ियों को एक दिन छोड़कर एक दिन चलाने की अनुमति का फैसला किया था।

सरकार ने इस योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए दस हजार वालंटियर्स तैनात किये हैं। इसके अलावा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए 66 प्रवर्तन एजेंसियों को लगाया गया है। 
इसके तहत अतिविशिष्ट व्यक्तियों की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस, दमकल, अस्पताल, जेल, ‌शव वाहन को इस सम विषम फार्मूले से मुक्त रखा गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश समेत कई अतिविशिष्ट लोगों ने इस योजना का समर्थन करते हुए कहा था ''अगर संभव हुआ तो मैं अपने सहयोगी के साथ कार पुलिंग करके उच्चतम न्यायालय जाउंगा।'' 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने विषम नंबर की कार से सुबह दस बजे दिल्ली सचिवालय जाएंगे जबकि लोक निर्माण स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन और परिवहन मंत्री गोपाल राय मुख्यमंत्री के साथ कार पुलिंग करेंगे। वहीं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा अपने यमुना विहार निवास से बाइक से सचिवालय आयेंगे। जबकि पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने ऑटो रिक्शा से सचिवालय जाने का निर्णय लिया है। सामाजिक कल्याण मंत्री संदीप कुमार आईएसबीटी से बस में सवार होकर सचिवालय जाएंगे। सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन समेत कई एजेंसियों को सम तारीख को सिर्फ सम संख्या वाली गाड़ियों और विषम संख्या वाले दिन विषम नंबर की गाड़ियों को पार्किंग में आना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 

सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस महंगा

$
0
0
subsidi-and-subsidies-lpg-gas-are-costly
नयी दिल्ली 01 जनवरी, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल के दाम घटे वहीं सब्सिडी वाला रसोई गैस सात पैसे और गैर सब्सिडी रसोई गैस 49.5 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि बिना सब्सिडी वाले केरोसीन तेल की कीमत में भी 1051.65 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गयी है। नयी दरें आज से लागू हो गयी हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 657.5 रुपये, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 419.33 रुपये और बिना सब्सिडी वाला केरोसीन तेल 43194.82 रुपये प्रति किलोलीटर का मिलेगा।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 01 अक्टूबर के बाद से लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की गयी है। इससे पहले 01 नवंबर को इसकी कीमत 27.5 रुपये, 01 दिसंबर को 61.5 रुपये और 09 दिसंबर को डेढ़ रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी थी। इसी तरह सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 01 अक्टूबर से लगातार दो बार में 1.51 रुपये बढ़े हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कल पेट्रोल की कीमत में 0.63 पैसे और डीजल के दाम में 1.06 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। देश के चार महानगरों में सब्सिडी, बिना सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर और गैल सब्सिडी केरोसीन तेल के दाम इस प्रकार हैं- 

गैर सब्सिडी रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर) 
महानगर............पुरानी दरें..........नयी दरें 
दिल्ली................608.00............657.50 
कोलकाता............637.50............686.50 
मुंबई...................620.00............671.00 
चेन्नई.................622.50............671.50 

सब्सिडी वाला रसोई गैस (रुपया प्रति 14.2 किलो सिलेंडर) 
महानगर............पुरानी दरें..........नयी दरें 
दिल्ली................419.26...........419.33 
कोलकाता............421.26...........421.33 
मुंबई...................459.09...........460.65 
चेन्नई.................406.76...........406.83 

गैर सब्सिडी केरोसीन तेल (रुपया प्रति किलोलीटर) 
महानगर............पुरानी दरें..............नयी दरें 
दिल्ली...............44246.47...........43194.82 
कोलकाता...........47935.88...........47035.23 
मुंबई..................51532.13...........50416.36 
चेन्नई................48434.33...........47308.58 

अमेरिका ने ईरान के विरूद्ध प्रतिबंध टाला

$
0
0
usa-postpond-ban-over-iran
वाशिंगटन, 01 जनवरी, अमेरिका ने कल की ईरान की चेतावनी के बाद उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर लगाये जाने वाले वित्तीय प्रतिबंध को टाल दिया है। यह खबर वालस्ट्रीट जनरल ने दी है। परमाणु समझौते के बाद मिसाइल कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर दोनों देश टकराव की ओर बढ़ रहे थे किन्तु अमेरिका ने ईरान के रूख को देखकर पीछे हटना उचित समझा। बुधवार को वालस्ट्रीट जनरल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि ओबामा प्रशासन ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान,हांगकांग तथा संयुक्त अरब अमीरात की एक दर्जन कंपनियों तथा व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। 

समाचार पत्र के अनुसार इन प्रतिबंधों की घोषणा इसी सप्ताह की जानी थी लेकिन इस खबर के बाद प्रस्तावित प्रतिबंधों को परमाणु समझौते के दायरे से बाहर बताकर इसके विरूद्ध अमेरिका को चेतावनी भी दी थी। ईरान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर अमेरिका ऐसा कोई प्रतिबंध लगाता है तो वह गैर कानूनी भी होगा और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमैनी इसके बारे में निर्णय करेंगे। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कल अपने रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह अमेरिका की धमकियों की अवज्ञा कर मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार करें। ईरान ने अक्टूबर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। 

ऑड ईवन फार्मूले को दिल्लीवालों ने बनाया सफल: केजरीवाल

$
0
0
kejriwal-thanks-people-to-support-odd-even
नयी दिल्ली,01जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में आज से शुरु किए गए ऑड ईवन कार फॉर्मूले को सफल करार देते हुए कहा है कि जनता ने इसे खुले मन से अपनाया जिसके लिए वे उसके आभारी हैं। श्री केजरीवाल आज सुबह कार पूलिंग करके सचिवालय पहुंचे । उनके कई मंत्रियों ने भी कार्यालय आने के लिए सार्वजिनक परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल किया । मुख्यमंत्री सुबह जैसे ही सचिवालय पहुंचे पत्रकारों ने उन्हें बाहर ही घेर लिया और ऑड ईवन फॉर्मूले पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही जिसपर वह मुस्कराते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में बोले कि फॉर्मूले को कामयाब बनाने में दिल्ली की जनता ने उनका पूरा सहयोग किया है जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। नये साल का पहला दिन होने के कारण आज सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा हालांकि कम भीड़ भाड़ थी लेकिन जो भी निजी वाहनों से निकले उन्होंने आॅड ईवन का पूरा ख्याल रखा और केवल ऑड नबंर की गाड़ियों का ही इस्तेमाल किया । स्कूल बसों और निजी बसों ने भी सार्वजनिक परिवहन के लिए अपनी सेवाएं दे रखी थीं। एेसी बसों पर डीटीसी सेवा के स्टीकर लगे देखे गए। इनपर सभी डीटीसी पास मान्य है के पोस्टर भी चिपके हुए थे। 

ऑड ईवन फॉर्मूले पर अमल ऐसे समय होता दिखा जबकि इसकी जांच और उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा आज ट्रैफिक पुलिस लगभग नदारद रही। पश्चिम विहार,पंजाबी बाग, उत्तम नगर जनकपुरी, कर्मपुरा, राजेेन्द्र नगर और यहां तक की केन्द्रीय सचिवालय जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी इक्का दुक्का ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही दिखाई पड़े । इनका जिम्मा सिविल डिफेंस के लोगों ने संभाल रखा था। जगह जगह ऐसे वालंटियर सुबह से ही खड़े दिखाई दिए। अल्पंसख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आॅड -ईवन फॉर्मूले काे एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम करने में यह काफी लाभदायक रहेगा। भाजपा के एक अन्य नेता विजय गोयल को साइकिल से सवारी करते देखा गया। उधर दूतावासों ने फॉर्मूले से मिली छूट के बावजूद दिल्ली सरकार के इस अभियान में पूरा सहयोग देने की बात कही। इन सबके बीच आम जनता का सहयोग तो पहले दिन से ही दिखाई पड़ने लगा। आम लोग जो इस फॉर्मूले को लेकर अधिक आशंकित थे आज वहीं काफी हद तक इसका पालन करते दिखाई दिए। हालांकि कुछ स्थानों जैसे आईटीओ और लक्ष्मी नगर इलाके में कयी स्थानों पर फॉर्मूले का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे गए। सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होने से ध्वनि प्रदूषण में भी कमी देखी गई। 

अाॅटो चालक जो पहले से ही श्री केजरीवाल के बड़े समर्थक रहे हैं आज के अभियान को लेकर उत्साहित दिखे। उनका कहना था कि यह एक अच्छी पहल है सबको इसमें सहयोग करना चाहिए। हालांकि फाॅर्मूले के कुछ प्रावधानों को लेकर उन्होंने विरोध जताया और कहा कि महिलाओं को इससे छूट देने का क्या मतलब है। सीएनजी वाहनों को जारी किए गए नए स्टीकर जिनके लिए आखिरी दिन इतनी मारा मारी मची क्या एक सप्ताह पहले जारी नहीं किए जा सकते थे। उनका यह भी कहना था कि ये स्टीकर गाड़ी के विंड स्क्रीन के साथ ही पीछे के शीशे पर भी लगाए जाने चाहिए थे क्योंकि अगर नजर के सामने से निकलते वक्त स्टीकर देखने में चूक हो भी गई तो कम से कम पीछे लगा स्टीकर काफी दूर तक देखा तो जा सकता है। कई प्रमुख चौराहों पर प्रदूषण का स्तर नापने वाली मशीनें भी लगी हुई थीं हालांकि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का मानना है कि आॅड - ईवन फॉर्मूला जिस उद्देश्य से चलाया गया है उसमें यह सफल नहीं रहेगा। इससे प्रदूषण का स्तर घटने वाला नहीं है क्योंकि धूल, ट्रक और दुपहिया वाहन दिल्ली की हवा को कार की तुलना में ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने इन अाशंकाओं को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि मौजूदा फॉर्मूला अभी 15 दिनों का एक प्रयोग भर है और सफल रहा तो स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। 

शांति वार्ता से पहले तालिबान को विश्वास में लेना आवश्यक

$
0
0
before-peace-talk-trust-with-taliban-ashraf-gani
काबुल, 01 जनवरी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि शांति वार्ता का आधार तैयार करने के लिए इस महीने अन्तर्राष्ट्रीय बैठक के आयोजन से पहले तालिबान के विभिन्न गुटों को विश्वास में लेकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह आतंकवाद का रास्ता छोड़ रहे हैं । अफगानिस्तान , पाकिस्तान ,चीन तथा अमेरिका के अधिकारी इसी महीने 11 जनवरी को इस्लामाबाद में मिल रहे हैं जहां जुलाई से रुकी अफगानिस्तान संबंधी शांति वार्ता को फिर से शुरु करने के लिए आधार तैयार किया जायेगा। शांतिवार्ता की दूसरी बैठक तालिबान नेता मुल्ला उमर की दो वर्ष पहले की मृत्यु की खबर की पुष्टि के बाद स्थगित की गयी थी । शांति वार्ता की सफलता इस कारण संदिग्ध नजर आ रही है कि तालिबान के विभिन्न गुटों में नेतृत्व के सवाल को लेकर स्वयं संघर्ष चल रहा है और सरकार के विरुद्ध उनके घातक आतंकवादी हमले जारी हैं जिनमें लोगों की मौत हो रही है । यह कहना मुश्किल है कि तालिबान का कौन से गुट शांति वार्ता के लिए तैयार है । 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कल संवाददाताओं से कहा कि तालिबान एकीकृत गुट नहीं होकर आपस में बंटा हुआ है । मुख्य प्रश्न यह है कि इनमें से कौन सा गुट शांति या आतंकवाद का पक्षधर है । सबसे पहले यह तय किया जाना चाहिए कि आतंकवाद को सहन नही किया जायेगा । अमेरिका और चीन शांति वार्ता शुरु करने पर जोर दे रहे हैं किन्तु अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के बीच आपस में संदेह बना हुआ है ।अफगानिस्तान लम्बे समय से कह रहा है कि पाकिस्तान की सांठगांठ तालिबान नेताओं से है और वह इनका उपयोग काबुल पर दबाव बनाने के लिए कर रहा है । पाकिस्तान इस आरोप को अस्वीकार करता रहा है। तालिबान का मुख्य गुट शांति वार्ता को पहले ही ठुकरा चुका है । उसका कहना है कि जब तक नाटो का प्रशिक्षण मिशन जारी है वह शांति वार्ता में भाग नही लेगा । नेतृत्व के विवाद के बावजूद तालिबान मूवमेन्ट ने बढ़त हासिल की है और उसने अफगानिस्तान के नये क्षेत्रों पर कब्जा किया है । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

$
0
0
ई-खसरा वितरण कार्यवाही प्रारंभ

vidisha news
राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितो में लिये गए निर्णयों के तहत विदिशा जिले में भी एक जनवरी से आॅन लाइन ई-खसरा प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। तहसील प्रागंण में आयोजित शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान किसानो के हितो में अनेक निर्णय लिए है जिसमें आॅन लाइन ई-खसरा प्राप्ति भी शामिल है। प्रदेश के किसानों को शीघ्र ही बंटवारा और नामांतरण की प्रतियां आॅन लाइन प्राप्ति के संबंध में कार्यवाही क्रियान्वित है। विधायक श्री मीणा ने कहा कि आॅन लाइन ई-खसरा प्राप्ति होने से जहां किसानों को सुविधाएं होगी वही त्रुटि होने की संभावनाएं नगण्य होगी। आॅन लाइन कार्यवाही से पटवारियों की दिक्कतो का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के जिन किसानों की फसले प्रभावित हुई थी उन्हें नियमानुसार राहत राशि का वितरण किया जा रहा है। जिले को कुल 270 करोड़ में से 214 करोड़ रूपए का वितरण किसानों को किया जा चुका है। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि नए साल की शुरूआत में किसानों को जो सौगात मुख्यमंत्री जी ने दी है। उससे उनकी सहूलियते बड़ी है। उन्होंने शासन के इस निर्णय के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि किसान किसी भी प्रकार से परेशान ना हो को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा किसान हितैषी अनेक निर्णय लिए गए है जिनका लाभ जिले के किसानों को मिल रहा है।  विदिशा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानो को एक जनवरी से नई सौगात दी है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए पूर्व में ही तैयारियां कर लेने के फलस्वरूप आज से आॅन लाइन ई-खसरा प्राप्ति की कार्यवाही शुरू हो सकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि अब खसरा प्राप्ति के लिए किसानों को भटकना नही पडे़गा वे प्रमाणित जानकारी चैबीस घंटे में कभी भी प्राप्त कर सकते है।कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विदिशा जिले में आॅन लाइन ई-खसरा प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिससे पारदर्शिता को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्रुटियां नही होगी जिससे किसानों के समय की बचत होगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आईटी सेन्टर के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत भू-अभिलेख जैसे खसरा, बी-1 एवं नक्शा, सेन्ट्रल सर्वर पर अपलोड किया जाकर आॅन लाइन नकल की सत्यापित प्रतिलिपि कृषकों को सुगमता से प्राप्त होगी। आईटी सेन्टर को स्थापित करने के पीछे शासन की मंशा है कि भू-स्वामियों को कृषि कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेंज बिना किसी परेशानी के सरलता से प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त 11 तहसीलों में कृषकों को भू-अभिलेख संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसील परिसर में स्थित आईटी सेन्टर में आवेदन देना होगा। ततपश्चात् खसरा, बी-1 एवं नक्शे की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदाय की जाएगी। शासन द्वारा प्रत्येक पेज के लिए तीस रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। एक जनवरी से विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्यारसपुर तहसील में उक्त कार्यवाही प्रारंभ की गई है शेष अन्य तहसीलों में चार जनवरी से आॅन लाइन खसरा प्राप्ति की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। 

फीता काट कर किया शुभांरभ
अतिथियों द्वारा आॅन लाइन खसरा मुहैया कराए जाने हेतु जिला मुख्यालय पर संचालित विण्डो एवं कक्ष का फीता काटकर शुभांरभ किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने राशि जमा कर खसरा, बी-1 की नकल सबसे पहले प्राप्त की। इस अवसर पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

केन्द्रीय विदेश मंत्री पांच को विदिशा आएंगी

केन्द्रीय विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज पांच जनवरी को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार पांच जनवरी की दोपहर 1.15 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे विदिशा आएंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत सायं 4.15 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

आर्थिक मदद जारी

विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आरबीसी के एक प्रकरण में संबंधित को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ग्राम बर्रो के विनीत की मृत्यु तालाब में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री रामकरण को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

मास्टर अभिषेक भी स्कूल जाएगा

vidisha news
कलेक्टेªट परिसर में एक बालक जूतो पर पालिश कर रहा था अचानक एसडीएम श्री आरपी अहिरवार की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल बालक से संवाद स्थापित किया। रोते हुए उसने अपना नाम अभिषेक बताया। एसडीएम ने बच्चे से स्नेहपूर्वक बात करते हुए कहा कि तुम्हारे रहने खाने और पढ़ने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है जहां रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकोंगे। मास्टर अभिषेक ने अपने माॅ-बाप के संबंध में बताया कि वे डेरा में है।एसडीएम श्री अहिरवार ने बच्चे के माॅ-बाप से सम्पर्क करने हेतु तत्काल पटवारी को बच्चे के साथ भेजा ताकि माॅ-बाप की सहमति प्राप्त की जा सकें और उन्हें इस बात की जानकारी दी जा सकें कि बालश्रम कानूनन अपराध है। ऐसा कार्य कराने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाती है। अतः स्वंय कार्यवाही से बचे और मास्टर अभिषेक को शिक्षारूपी दामन से जोड़ने में सहयोग करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जनवरी)

$
0
0
पेंशनधारियों हेतु डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र

sehore news
भारत सरकार द्वारा वरीष्ठ नागरीकों एवं पेंषनधारीयों के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सेवा प्रारंभ की गई है जिसके तहत कोई भी नागरीक अपने आधार नम्बर का उपयोग कर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।आज स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे़ द्वारा जीवन प्रमाण पत्र कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय जोषी द्वारा बताया गया कि जिला कार्यालय स्थित जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र से कोई भी नागरीक अपनी जीवन्तता का डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। यह जीवन प्रमाण पत्र आधार नम्बर का उपयोग कर बनाया जायेगा। जैसा की विदित है कि जिला कलेक्टर द्वारा एक नई परंपरा की षुरूआत की हैजिसमे प्रत्येक माह की एक तारीख को शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकीय कर्मियों को सम्मान पूर्वक बिदाई दी जाती है तथा उसी समय उन्हे पेंषन एवं अन्य सभी तत्वों का भुगतान संबंधी दस्तावेज भी प्रदान किये जाते हैं। जिला कलेक्टर द्वारा आदेषित किया गया है कि अब शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकिय कर्मियों को सेवानिवृती के दिवस को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ जिला कलेक्टर द्वारा एक आदेष जारी कर जिले के सभी लोकसेवा केन्द्रों को निर्देषित किया है की लोक सेवा केन्द्रों से भी जीवन प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री केदार सिंह, जिला पेंषन अधिकारी श्री पारस उईके, जिला ई-गर्वनेन्स मैनेज्र संतोष चैहान एवं अन्य अधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

औपचारिक रूप से भारतीय नागरिक बने सामी

$
0
0
sami-formally-indian-citizen
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को आज यहां औपचारिक रूप से भारतीय नागरिकता के दस्तावेज सौंपे। श्री सामी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “हिन्दुस्तान में मुझे अपनापन महसूस होता है और यही अपनापन मुझे यहां खींच लाया। मैं भारत सरकार का आभारी हूं क्योंकि नये साल का इससे खूबसूरत तोहफा नहीं हो सकता था। मैं उन लोगों का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे बेइंतहा प्यार दिया है।” लाहौर में जन्मे 46 साल के श्री सामी पिछले कई वर्षों से भारत में रह रहे थे और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिये आवेदन किया था। 

वह पहली बार मार्च 2001 में विजिटर्स वीजा पर भारत आये थे। इसके बाद समय-समय पर उनकी वीजा की अवधि बढ़ती गयी। उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि पिछले साल मई में खत्म हो गयी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका नवीकरण करने से मना कर दिया था। श्री सामी ने फिर मानवता के आधार पर भारत में वैध रूप से रहने की इजाज़त मांगी थी। श्री सामी के दो गाने 'कभी तो नज़र मिलाओ'और 'लिफ्ट करा दे'बेहद लोकप्रिय हुये थे। पिछले साल आयी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान'में उनके द्वारा गायी कव्वाली 'भर दो झोली मेरी'को लोगों ने खूब पसंद किया।

कीर्ति आजाद ने दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब

$
0
0
azad-gave-reply-to-show-cause-notice
नयी दिल्ली, 01 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए आज कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के मुद्दे का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है और उन्होंने कभी भी किसी नेता का नाम नहीं लिया। सूत्रों के मुताबिक श्री आजाद ने भाजपा के महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह को कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा है। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि डीडीसीए के मामले का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं और पार्टी फोरम के बाहर उन्होंने कभी भी भाजपा के किसी नेता के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात नहीं कही है। उल्लेखनीय है कि श्री आजाद पिछले कई वर्षों से डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियों का मुद्दा उठाते रहे हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के कार्यालय पर सीबीआई छापे के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। श्री केजरीवाल का आरोप है कि सीबीआई ने डीडीसीए की फाइल हासिल करने के लिये छापा मारा था क्योंकि उसके वित्त मंत्री अरुण जेटली फंसे थे। श्री जेटली एक दशक से अधिक समय तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। दरभंगा से सांसद श्री आजाद ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री रामलाल की मनाही के बावजूद एक प्रेस कांफ्रेंस कर श्री जेटली से कई सवाल पूछे थे और संसद में भी इस मामले को उठाया था। भाजपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया था और फिर कल उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दस दिन के भीतर जवाब देने को कहा था।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images