Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

देश में आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर पटना में एलर्ट

$
0
0
high-alert-patna
पटना 23 जनवरी, हाल के दिनों में देश में बढ़ते आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर बिहार में एहतियात के तौर पर एलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ा दी गयी है । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज और विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुयी । बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने पर विशेष रणनीति तैयार की गयी । सूत्रों ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठनों और सार्वजिनक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक -चौबंद किये जाने के साथ ही 24 घंटे चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया । बैठक में स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि देश -विदेश में आतंकी संगठनों की ओर से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठनों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है , इसलिये एहतियात तौर पर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि बगैर जांच किये हुए कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर सके । 

सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस की विशेष शाखा के पदाधिकारियों और केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के बीच बेहतर एवं प्रभावी ढंग से तालमेल हो इसके लिये नियमित रूप से आसूचना उपलब्ध करायी जानी चाहिए । आसूचना मिलने पर त्वरित ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित हो इस पर भी दोनों एजेंसियों के अधिकारियों को संयुक्त रूप से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया गया । सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सभी थानाध्यक्षों को दी गयी है । थानाध्यक्षों को अपने -अपने क्षेत्र में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही होन पर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी । सूत्रों ने बताया कि आसूचना मिलने पर आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिये थानाध्यक्षों के स्तर से आगे की रणनीति बनायी जायेगी । साथ ही संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेवारी भी तय की गयी है । पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी समय -समय पर चौकसी की जानकारी लेंगे । सूत्रों ने बताया कि रात्रि गश्ती के साथ ही छोटे और बड़े वाहनों की नियमित रूप से जगह-जगह पर जांच की जायेगी । इस संबंध में अधिकारियों को दैनिक प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया गया है । 

नेताजी के गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक करना, विवाद बढ़ाने की कोशिश : नीतीश

$
0
0
neta-jee-subasha-chandr-bose-file-controversial-nitish-kumar
पटना 23 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर स्वतंत्रता आंदोलन की महान विभूतियों के बीच विवाद बढ़ाने की कोशिश की जा रही है । श्री कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर गांधी मैदान पटना के दक्षिणी पूर्वी कोने पर स्थित उनकी आमदकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिनका आजादी की लड़ाई में कोई लेना-देना नहीं था उनकी कोशिश है कि इसके जरिये आजादी की लड़ाई की विभिन्न धाराओं के बीच टकराव पैदा हो लेकिन सब लोग ये बात समझते है । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नेताजी से संबंधित दस्तावेज जारी होना चाहिये और लोगों को इसके बारे में स्वतंत्र मनन एवं चिंतन करना चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को भी यह मालूम है कि देश को लम्बे एवं कठिन संघर्ष के बाद आजादी मिली। आज देश आजाद है, लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम है लेकिन यदि वे (मोदी सरकार) इसे कोई और रंग देना चाहते हैं तो सही नहीं होगा । उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबका अपने ढ़ंग से योगदान था। पंडित जवाहर लाल नेहरू और नेताजी का योगदान सबको मालूम है । देश के लोग सभी की इज्जत करते है। यदि वे टकराव भी पैदा करना चाहेंगे तो उन्हें नहीं लगता है कि इसका कोई प्रभाव पड़ेगा । 

श्री कुमार ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित बेमुला की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री ने देर से प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री भले ही इस घटना को सिर्फ एक मां के अपना लाल खोने के रूप में देख रहे हैं लेकिन वास्तव में यह घटना देश में जो असहिष्णुता का वातावरण है, को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि यह कौन सी बात है कि दलित छात्रों को रिसर्च स्कॉलर बनकर रिसर्च करने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर किस बात को लेकर छात्र रोहित बेमुला को निकाला गया और क्या मात्र दलित होने के कारण उनके स्कॉलरशीप को रोका गया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रेडियो के माध्यम से अपने मन की बात करते हैं लेकिन दूसरा कोई अपने मनमुताबिक काम करे तो वह गलत है। देश में जो वातावरण बना है, उसे ठीक करने की कोशिश होनी चाहिये। श्री कुमार ने कहा कि हर किसी के मन में लालच होता है कि वह अपने विचार को आगे बढ़ाये । इसके चक्कर में दूसरे के विचारों का गला नहीं घोंट सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भ्रम पालता है या देश में जो सतारूढ़ दल है, यह मान लेता है कि वह अपनी विचारधारा को देश में थोप देगा तो उसे इसमें कामायाबी नहीं मिलेगी । 

मुख्यमंत्री ने पटना के एस.के.मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को आयोजित करने 
को लेकर जनता दल यूनाईटेड (जदयू ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच उत्पन्न विवाद के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि इससे यह साबित होता है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा में इतनी ताकत है कि उनके विरोधियों को भी उनकी जयंती मनानी पड़ रही है । वर्ष 1977-78 में स्व0 ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाने में उन लोगों की अहम भूमिका थी । श्री कुमार ने कहा कि वे भाजपा के लोगों से विनम्र निवेदन करते हैं कि वे छोटी-छोटी बातों को मुद्दा न बनाया करें । यह अच्छा नहीं लगता है। छोटी-छोटी चीजों में मतभेद नहीं होना चाहिये । उन्होंने कहा कि यदि उनसे कहा जाता कि कर्पूरी जयंती वे ही मनायेंगे तो जदयू के लोग कहीं दूसरे जगह जननायक की जयंती मना लेते । इससे पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री श्री कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । राज्यपाल श्री कोविंद ने इस मौके पर संयुक्त सशस्त्र बल की सलामी ली और राष्ट्रीय कैडेट कोर :एन0सी0सी0: के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये । 

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं से असुरक्षा का माहौल :सुशील

$
0
0
insecurity-in-bihar-sushil-modi
पटना 23 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश में अपराध की बढ़ती घटनाओं से असुरक्षा का माहौल कायम हो गया है । श्री मोदी ने कहा कि जहां प्रदेश में अपराध चरम पर है वहीं दूसरी ओर सरकार कपड़े को वैट के दायरे में लाकर तथा रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जूते-चप्पल, मेडिकल उपकरण और चिकित्सकीय जांच किट पर प्रवेश कर लगा कर कारोबारियों को तंग करने में लगी हुयी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के कपड़ा व्यवसायी वैट के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं । 

भाजपा नेता ने कहा कि कपड़ा व्यवसायी के विरोध को देखते हुये सरकार को शीघ्र ही कपड़ा पर से वैट मुक्त कर देना चाहिये । उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में साड़ी और कपड़ा पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया गया है। सरकार ने रेडीमेड गारमेंट्स, जूते-चप्पल, मेडिकल उपकरणों एवं चिकित्सकीय जांच किट पर 5 से 8 प्रतिशत तक प्रवेश कर लगाकर आम उपभोक्ताओं पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है ।राज्य सरकार को कपड़ों पर से अविलम्ब वैट तथा अन्य सामानों पर से प्रवेश कर को हटाने की पहल करनी चाहिये । 

गंगा पथ के भू-अर्जन के लिए मुआवजा दे सरकार : नंदकिशोर

$
0
0
government--provide-compensetion-nand-kishore-ydav
पटना, 23 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव ने सरकार से गंगा नदी के किनारे बनने वाली सड़क के भूमि-अर्जन के लिए अविलंब मुआवजा देने की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि भू-अर्जन के लिए मुआवजा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुआवजा नहीं मिलने की वजह से भू-स्वामी प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भू स्वामियों को परेशान करने के बजाये मुआवजा देकर सड़क निर्माण कार्य की रफ्तार को तेज करे। 

भाजपा नेता ने कहा कि मुआवजा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के भ्रमपूर्ण जवाब के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। सरकार इस मामले में रूख साफ करे और जमीन मालिकों को मुआवजे की राशि का अविलंब भुगतान करे। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे सड़क का निर्माण बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  की सरकार के समय से ही स्वीकृत उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना है लेकिन दुर्भाग्य है कि वर्तमान सरकार इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। 

सरकारी खजाने पर आपदा प्रभावित लोगों का पहला हक है : मुख्यमंत्री

$
0
0
peoples-first-right-in-disaster-nitish-kumar
पटना, 23 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सरकारी खजाने पर आपदा प्रभावित लोगों का पहला हक है। श्री कुमार ने यहां अधिवेशन भवन पटना में अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का उद्घाटन करते हुये कहा कि सिर्फ मकान बनाना जरूरी नहीं है, मकान को सुरक्षित बनाना आवश्यक है। प्रत्येक मकान में अग्निशमन की व्यवस्था रहनी चाहिये ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके । उन्होंने कहा कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने जर्जर बिजली तारों को बदलने के मामले में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार ने बिजली के 72 हजार किलोमीटर तार बदलने के लिये स्वीकृति दी है लेकिन प्रत्येक जगहों पर जर्जर तारों को बदला नहीं जा सका है । जयनगर में तार गिरने से हुयी दुर्घटना के बाद पता लगा कि बहुत जगहों पर तार नहीं बदला गया है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य विद्युत प्राधिकार के सदस्यों का दायित्व बनता है कि वे यह देखें कि बिजली का कंडक्टर बदला जा रहा है या नहीं। 

श्री कुमार ने कहा कि पहले घर में आग लगने पर सरकार से सहायता मिलती थी लेकिन खलिहान में आग लगने पर सरकारी मदद नहीं मिलती थी । जब वह विधायक थे तब इस मामले को तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के सामने उठाया था । उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में आये तब यह निर्णय लिया गया कि अब सिर्फ सहाय्य कार्य ही नहीं होंगे, आपदा प्रबंधन भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुमंजिली मकानों में यदि आग लग जाती है तो आग पर नियंत्रण कैसे होगा, इसके लिये ठोस कदम उठाया जाना चाहिये। आपदा से निपटने के लिये ..रिस्पांस टाइम.. कम होना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार की टेक्नोलॉजी उपलब्ध हो गयी है, इसका फायदा उठाना चाहिये ताकि जीवन बेहतर और सुरक्षित हो सके । श्री कुमार ने कहा कि बिहार आपदाओं से घिरा हुआ प्रदेश है। यह विचित्र बात है कि बिहार को एक ही साथ बाढ़ एवं सुखाड़ दोनों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इस पर आश्चर्य भी होता है कि एक ही साथ किसी राज्य में ऐसा कैसे हो सकता है । उन्होंने कहा कि पहले अगस्त में बाढ़ आने के बाद दिसम्बर में सहाय्य के लिये 25 किलो अनाज मिलता था लेकिन अब आपदा पीड़ितों को 24 घंटे के अंदर सभी सुविधायें मुहैया करा दी जाती है तथा आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को तत्काल चार लाख रूपये उपलब्ध कराया जाता है। 

बिहार : जदयू विधायक ने पूछताछ में बेटिकट यात्रा की बात स्वीकारी

$
0
0
ex-jdu-mla-eccepted-without-ticket-journey
पटना 23 जनवरी, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी के मामले में फंसे बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड  के निलंबित विधायक सरफराज आलम ने आज पुलिस के समक्ष पूछताछ में स्वीकार किया कि वह घटना के दिन ट्रेन में बेटिकट सफर कर रहे थे । रेल पुलिस अधीक्षक (पटना) पी के मिश्रा ने यहां बताया कि पूछताछ के दौरान श्री आलम ने स्वीकार किया कि पिछले रविवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कटिहार से पटना तक उन्होंने बेटिकट यात्रा की थी । हालांकि उन्होंने महिला यात्री से दुर्व्यवहार या छेड़खानी किये जाने से इंकार किया । श्री आलम ने छेड़खानी के संबंध में पूछे गये सवालों को लेकर अपने कुछ तर्क दिये है जिसकी समीक्षा की जायेगी । 

श्री मिश्रा ने कहा कि श्री आलम ने पूछताछ के दौरान तबीयत खराब होने की बात कही और अनुरोध किया कि उनसे कल आगे की पूछताछ की जाये । उन्होंने कहा कि श्री आलम पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं । इसलिए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है । अब उनसे कल पूछताछ होगी । श्री आलम के खिलाफ लगाये गये आरोप भारतीय दंड विधान की जमानतीय धाराएं हैं । गौरतलब है कि श्री आलम खिलाफ 17 जनवरी को 12423 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने का आरोप है । महिला के पति की शिकायत पर पटना जंक्शन रेल थाना में 18 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । पुलिस ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य जुटाने के बाद विधायक को आज पूछताछ के लिए पटना रेल थाना में बुलाया गया था । श्री आलम पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद  तस्लीमउद्दीन के पुत्र हैं । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जनवरी)

$
0
0
पीएससी प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न, 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
  • 1890 उपस्थित रहे

मध्यप्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित पीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज जिला मुख्यालय पर निर्विध्न रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों का कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया और एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। जिले के कुल पांच परीक्षा केन्द्रो में 2151 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 1890 उपस्थित रहें और 261 अनुपस्थित रहे।  ज्ञातव्य हो कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा जिले के पांच केन्द्रों पर सम्पन्न हुई है केन्द्रवार परीक्षार्थियों की संख्या और उपस्थिति एवं अनुपस्थिति की जानकारी इस प्रकार से है। परीक्षा केन्द्र एसएटीआई डिग्री में छह सौ परीक्षार्थियों में से 538 उपस्थित रहें जबकि 62 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार एसएटीआई पाॅलिटेक्निक में छह सौ परीक्षार्थियों में से 528 उपस्थित और 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या (नोड्ल) महाविद्यालय में चार सौ परीक्षार्थियों में से 346 उपस्थित तथा 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित, सेन्टमेरी काॅलेज में चार सौ परीक्षार्थी में से 349 उपस्थित और 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित, परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में 151 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 129 उपस्थित रहे तथा 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

vidisha news
आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुए कार्यक्रम में आयोजन के उद्धेश्यों को महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सुनील पाठक ने रेखांकित किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजरी जैन ने सुरक्षित बालिका स्वर्णिम प्रदेश, डाॅ नवीन शर्मा ने बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता, उप निरीक्षक श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने महिला सुरक्षा एवं परामर्श केन्द्र, उप निरीक्षक श्रीमती रीमा यादव ने सायबर क्राइम एवं जागरूकता के उपाय, डाॅ श्रीमती तरूणा सक्सेना ने बालिका स्वास्थ्य पर और श्रीमती निर्मला वर्मा ने महिलाओं के स्वालम्बन पर इसके अलावा सुश्री सोनू ठाकुर और अनुरूप चतुर्वेदी ने कैरियर काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कराटे प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र शर्मा के द्वारा आत्मरक्षा के तरीके के उपायों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम मंे विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा शौर्यादल के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

श्रीहरि वृद्धाश्रम ने तमिल वृद्धा को वापस अपने वतन भेजने का किया प्रबन्ध 

vidisha news
विदिषा-24 जनवरी 2016/थाना सिविल लाइंस से एक महिला एवं एक पुरूष आरक्षक द्वारा नगर के टीलाखेड़ी क्षेत्र से तमिलनाडु के जिला धर्मपुरी की निवासी 80 वर्षीय लावारिस वृद्ध महिला गोडन्डम्मा सरोजम्मा को लाकर नगर के श्रीहरि वृद्धाश्रम में 23 सितम्बर 15 को प्रवेष दिलाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने आश्रम संचालकों से उस महिला को एक रात्रि के लिए रखने एवं अगले दिवस उनके क्षेत्र में भेजने का आष्वासन दिया था, परन्तु प्रवेष के पष्चात पुलिस अधिकारियों ने संस्था संचालकों से दूरी बनाते हुए वृद्ध माता को स्थायी रूप से आश्रम में रहने विवष कर दिया। उधर आश्रम संचालकों ने तमिल निवासी वृद्ध माता को अपने सगे-परिजनों की भांति पूरा स्नेह-सम्मान दिया, परन्तु हिन्दी भाषी आश्रम संचालक एवं तमिलभाषी वृद्ध माता के बीच गहरी संवादहीनता के कारण गोडन्डम्मा सरोजम्मा पर सभी दैनिक क्रियाकलापों के साथ दिनों-दिन एकाकीपन भारी पड़ने लगा। आश्रम की प्रबंध संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने उनका यह दर्द देखते हुए न्यायालय में भी आवेदन दिया, जहां से उन्हें जिला प्रषासन को सौंपने की सलाह दी गई। वहीं, जिला प्रषासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष मीडिया की मौजूदगी में तमिल वृद्ध माता को पेषकर उन्हें वापस अपने वतन भेजकर उनका एकाकीपन समाप्त करने हेतु मानवीय आधार पर लिखित आवेदन पेष किया गया। परन्तु प्रषासन की व्यस्तता के चलते आज तक तमिल वृद्ध माता के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। आखिर, ऐसे में समाजसेवी कहां शांत बैठने वाले थे, उन्होंने तमाम सोषल मीडिया एवं समाचार पत्रों में भी उनके बारे में समाचार प्रकाषित कराए पर कोई हल ना निकल पाने पर हेल्पेज इण्डिया नामक संस्था की मदद भी ली और तमिलनाडु के कटलूर में बने एक भव्य वृद्धाश्रम में उन्हें रखने की स्वीकृति प्राप्त की। श्रीहरि वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने बताया कि आज 25 जनवरी 16 को संस्था के एक अटेन्डर के साथ उनके आरक्षित टिकिट से उन्हें वापस तमिलनाडु भेजने के प्रबंध किए गए हैं। इस यात्रा में भोपाल से हेल्पेज इण्डिया के एक अधिकारी भी उन्हें छोड़ने चैन्नई जाएंगे। हिन्दी भाषी सहयोगी के साथ चैन्नई यात्रा में कोई परेषानी ना हो इसके लिए एक निजी कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुमजयराम को आमंत्रित कर वृद्धाश्रम में उनकी काउन्सलिंग भी कराई गई, जिसमें तमिल भाषा में वृद्धाश्रम से वापस अपने वतन जाने के इस कार्यक्रम के प्रति गहरी खुषी जाहिर की है और वे अपने वतन जाने हेतु हर्ष व्यक्त करतीं रहीं, साथ ही विदिषा के वृद्धाश्रम की सेवा को भावुक होकर आषीर्वाद प्रदान करते हुए विदा हुईं। चित्र में तमिल वृद्ध माता के साथ विदिषा के वृद्धाश्रम की संचालिका श्रीमती इन्दिरा शर्मा दिखाई दे रही हैं। यह चित्र वृद्ध माता के चैन्नई प्रस्थान के पूर्व लिया गया।

किसानों की मांगें अविलंब माने सरकार,तत्काल धान खरीद की गारंटी करे : कुणाल.

$
0
0
  • पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करवाने, शौचालय की शत्र्त वापस लेने और अनाज के बदले पैसा योजना को रद्द करने की मांग पर कल 25 जनवरी को गांव-पंचायतों में मशाल जुलूस

cpiml-kunal
पटना 24 जनवरी 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार के किसान अपनी धान खरीद के लिए लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन बिहार सरकार इस मुद्दे के प्रति उपेक्षा का रवैया अपना रही है. हम इसकी तीखी भत्र्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि भाकपा-माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले आज किसानों ने अपनी मांग के समर्थन में राज्यव्यापी चक्का जाम किया है. हमारी पार्टी किसानों के आंदोलन का पूरी तरह समर्थन करती है.

उन्होंने कहा कि केंद्र हो अथवा राज्य की सरकार, दोनों सरकारों की नीति किसान विरोधी है. केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सरकारी निवेश व अनुदान घटाने और देशी-विदेशी पूंजी निवेश के लिए दरवाजा खोलने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों की समस्यायें और गहरी होंगी. बहुप्रचारित फसल बीमा योजना का भी लाभ बटाईदार किसानों केा नहीं मिलने वाला है. 

 वहीं बिहार की सरकार ने धान खरीद के नियमों को और सख्त बना दिया है. बटाईदार किसानों के धान तो खरीदे ही नहीं जाते रहे हैं. हमारी मांग है कि 500 रु. बोनस के साथ बटाईदार किसानों सहित सभी किसानों का धान अविलंब खरीदा जाए. साथ ही सूखा प्रभावित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर करवाने, शौचालय की शत्र्त वापस लेने और अनाज के बदले पैसा योजना को रद्द करने की मांग पर भाकपा-माले व खेमस ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय किया है. इसके तहत कल 25 जनवरी को बिहार के सभी गांव-पंचायतों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर नहीं करवाने से राजनीतिक पार्टियां अपनी जवाबदेही से बच जाती हैं, वहीं शौचालय की शर्त लगाकर पंचायत चुनाव से दलितों-गरीबों को बाहर करने की साजिश रची जा रही है. हम इसका जोरदार विरोध करेंगे.

वंदे मातरम् सम्मान से सम्मानित होंगे आशुतोष

$
0
0
  • स्वास्थ्य पत्रकारिता व समाज सेवा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है यह सम्मान


ashutosh-awarded-healty-activist
नई दिल्ली, स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक व युवा पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह को वंदे मातरम् सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. स्वास्थ्य पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा चलाये गए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के लिए यह सम्मान वंदे मातरम् स्वाभिमान जागरण मंच उन्हें छपरा, बिहार में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देगा. 

गौरतलब है की श्री आशुतोष पिछले 4 वर्षो से स्वस्थ भारत अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस , जेनरिक लाइए पइसा बचाइए, नो योर मेडिसिन जैसे कैम्पेन चलाकर आशुतोष ने देश में स्वास्थ्य चिंतन की एक नई धारा को जन्म दिया है. पेशे से पत्रकार आशुतोष ने स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए देश का पहला हेल्थ पोर्टल स्वस्थ भारत डॉट इन की स्थापना की है और बतौर संपादक स्वास्थ्य पत्रकारिता को एक नई दिशा दे रहे हैं. स्वस्थ भारत अभियान के प्रवक्ता धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया की इस सम्मान से अभियान के कार्यों को नैतिक बल मिलेगा. 

मूल रूप से सीवान के रहने वाले आशुतोष की पढाई लखनऊ, दिल्ली व पटना से हुई है. वही अपने पत्रकारीय कर्म हेतु वे दिल्ली, मुम्बई व लखनऊ में काम कर चुके हैं. वर्तमान में नई दिल्ली के मयूर विहार में रहकर वे स्वस्थ भारत अभियान को राष्ट्रीय फलक पर विस्तारित करने का काम कर रहे हैं. श्री आशुतोष को सम्मान दिए जाने की घोषणा के बाद सोसल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है.

फ़ूड रिटेल में एफडीआई खोलने के हरसिमरत कौर बादल के वक्तव्य को कैट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया

$
0
0
fdi-in-food-retail-disappointed-cait
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से रिटेल फ़ूड सेक्टर में एफडीआई को अनुमति देने के अनुरोध को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की संभवत: श्रीमती बादल ने खाद्य की खराबी पर भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान की वर्ष 2010 की रिपोर्ट का संज्ञान नहीं लिया है जिसमें कहा गया है की भारत में खाद्य की खराबी केवल 0 .8 % से लेकर 10 % तक ही है जो की बेहद सामान्य है और जिसके लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के लिए भारत के खाद्य व्यापार के द्धार खोलने की कोई जरूरत नहीं है ! कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल  ने कहा है की वर्तमान सरकार रिटेल में एफडीआई को अनुमति न देने के लिए प्रतिबद्ध है और यदि रिटेल में एफडीआई को अनुमति दी गयी वो तो वो छोटे व्यावसायिओं के साथ विश्वासघात होगा !

कृषि मंत्रालय के संगठन भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान ने सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लुधियाना के साथ देश में खाद्य की खराबी पर एक विस्तृत अध्यन किया था जिसकी रिपोर्ट सितम्बर 2010 में तत्कालीन सरकार को सौंपी गयी थी ! रिपोर्ट में साफ़ कहा गया था की देश में खाद्य खराबी केवल 0 .8 % से लेकर 10 % तक ही है और केवल मशरूम में 12 .5 % तथा अमरुद में 18 % है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा की तत्कालीन वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा एवं कृषि मंत्री श्री शरद पवार ने इस रिपोर्ट के बारे में तब की कैबिनेट और संसद को कतई जानकारी नहीं दी और लगातार यह कहा गया की देश में खाद्य खराबी 40 % है जो की सरासर गलत था ! यह सोचना की फ़ूड रिटेल में एफडीआई आने से खाद्य खराबी कम होगी यह केवल भ्रम है !

कैट ने कहा है की इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में समझने के लिए कैट इस रिपोर्ट की एक प्रति श्रीमती हरसिमरत कौर बादल को देगा और उनसे अनुरोध करेगा की यह मुद्दा बेहद संवेदनशील है और देश के करोड़ों लोगों की रोजी रोटी से जुड़ा है इसलिए इसको बेहद विचारपूर्ण तरीके से समग्र रूप में देखा जाना जरूरी है !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने सरकार से रिटेल में एफडीआई पर एक श्वेत पत्र जारी करने का आग्रह करते हुए कहा की रिटेल में एफडीआई की वकालत केवल संभावनाओं के आधार पर हो रही है और अमरीका, इंग्लॅण्ड, यूरोप आदि देशों में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने कारण वहां की अर्थव्यवस्था किस दशा में पहुँच गयी है को ध्यान में नहीं रखा गया है ! उन्होंने ने यह भी कहा की रिटेल में एफडीआई को अनुमति दिए जाने से न केवल व्यापारियों बल्कि किसान, हॉकर्स, लघुब उद्योग, ट्रांसपोर्टर्स, उपभोक्ता और अन्य वर्गों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और बेरोजगारी बढ़ेगी !

कृष्णा बने नबंर वन ड्रामेबाज

$
0
0
krishna-number-one-dramebaz
24 एंटरटेंटमेंट चैनल शो ड्रामेबाज सीजन 2 के मेगा ओडिशन में बाल कलाकार कृष्णा बने नबंर वन ड्रामेबाज। दिल्ली के कृष्णा संभ्भरवाल के पिता संदीप संभ्भरवाल और माता रिया संभ्भरवाल को अपने बेटे पर गर्व है, उनका कहना है कि हमारे परिवार का दूर तक रिश्ता नही रहा है, कृष्णा ने अपने दम पर साबित कर दिया  िकवह एक बेहतरीन कलाकार है,वैसे  बचपन से ही उनका लगाव अभिनय से रहा है,और एक दिन उसने अपनी इच्छा व्यक्त की। 

हमने भी उसका समर्थन किया आज उसने ड्रामेबाज सीजन 2 में अपने को एक सफल कलाकार स्थापित किया। इसके लिए हम 24 एंटरटेंटमेंट चैनल और शो से जुडे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है।

बीवल ने भारत के बाज़ार में प्रवेश किया

$
0
0
Beawel-Forays-into-India-Market
यूएई आधारित ब्यूटी एवं वैलनैस सेवाओं के लिए सबसे तेज़ी से विकसित होते हुए आॅनलाईन प्लेट्फाॅम्र्स में से एक एमी इन्टरनेट सर्विसेज़ की एक सब्सिडरी बीवल ने भारत में अपनी गतिविधियों केे लाॅन्च की घोषणा की है। आईओएस एवं एन्ड्रोइड के लिए मोबाइल ऐप एवं उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल वेबसाईट के माध्यम से अपने उत्पादों एवं सेवाओं की व्यापक रेंज के द्वारा हर किसी तक स्पा, सैलून और फिटनैस सेन्टर की सेवाएं पहुंचाना बीवल का उद्देश्य है।  

अक्सर कहा जाता है आपको किसी पर अपनी पहली छाप छोड़ने का दूसरा मौका नहीं मिलता। इसीलिए हम हमेशा से आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए काम करते आए हैं। लोगों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बीवल का लाॅन्च किया गया। बीवल का नाम ब्यूटी ;ठम्।द्ध एवं वैलनेस ;ॅम्स्द्ध दोनों शब्दों के आधे अक्षरों को मिलाकर बनाया गया है।

भारत में ब्यूटी एवं वैलनैस
भारत का ब्यूटी एवं वैलनैस बाज़ार जो 2012-13 में 41,224 करोड़ रु का था, उम्मीद की जा रही है कि यह 2017-18 तक दोगुना होकर 80,370 करोड़ रु के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। ऐसे में यह भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते हुए उद्योगों में से एक है, इसी तथ्य के मद्देनज़र भारत में इन सेवाओं के लाॅन्च की घोषणा की गई है। वर्तमान में भारत के ब्यूटी एवं वैलनैस सेक्टर में सबसे बड़ी चुनौतियां हैं भरोसेमंद एवं अपडेटेट जानकारी की कमी- कीमत बिन्दुओं, उपयोगकर्ताओं की समीक्षा तथा जानकारी की उपलब्धता का अभाव। बड़े कारोबार अपनी प्रतिष्ठा के कारण पनप रहे हैं लेकिन कम विख्यात खिलाड़ी उद्योग जगत में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बीवल न केवल उपयोगकर्ताओं के लिए बल्कि कारोबार के मालिकों के लिए भी फायदेमंद है। हमारा सिद्धान्त है ळमज छवजपबमक यानि दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें। हम उपभोक्ताओं को एक ऐसा निष्पक्ष मंच प्रदान करना चाहते हैं, जिसके द्वारा वे अपनी आवश्यकता के अनुसार अनुकूलतम सेवाओं को चुन सकें। कारोबारियों को निःशुल्क मौजूदगी का मौका दिया जाता है, ऐसे में वे अधिकतम फुटफाॅल के साथ रियलटाईम में उपभोक्ताओं का फीडबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

तो अब आप बड़ी आसानी से बेहतरीन आॅफर्स और डील्स में से अपने लिए उपयुक्त ब्यूटी एवं वैलनेस सेवाओं का चुनाव कर सकते हैं। अपने लिविंग रूम में बैठ कर एक क्लिक के साथ अपाॅइन्टमेन्ट बुक कीजिए और सर्वश्रेष्ठ डील्स का लाभ उठाइए!

‘‘बेचारे बीवी के मारे’’ पैसा वसूल फिल्म साबित होगीः विक्रांत यादव

$
0
0
vikrant-yadav
बाॅलीवुड में इस तरह की फिल्मों की अनगिनत फिल्में बनी हैं आपकी फिल्म बेचारे बीवी के मारे किस तरह की फिल्म है?
पहले बाॅलीवुड फिल्मों की कहानियां ऐसी कल्पना के आसपास बुनी जाती थीं, जिसका वास्तविकता से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं होता था। पर अब दौर है रियल सिनेमा का। और यह ट्रेंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2015 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा 2 की अगर बात करें तो षादी से पहले तीन दोस्तों की कहानी पर बेस्ड थी। तीनों दोस्त सच्चे प्यार की तलाष में निकलते हैं पर जो कुछ उनके साथ होता है वह दर्षकों से छिपा नहीं है। प्यार का पंचनामा 2 में तो षादी से पहले का किस्सा बयां किया गया है परंतु षादी के बाद क्या कुछ होता है उस पर आधारित फिल्में भी खूब दर्षकों ने पसंद की है। इनमें मुझे मेरी बीवी से बचाओ और षादी के साइड इफेक्टस् जैसी फिल्में हैं इसी फेहरिष्त में मेरी फिल्म बेचारे बीवी के मारे भी है।

आपकी यह फिल्म ‘‘बेचारे बीवी के मारे’’  इन दो फिल्मों की तुलना में किस तरह अलग है ?
फिल्म ‘‘बेचारे बीवी के मारे’’ ढेर सारे घटनाक्रमों के साथ आगे बढ़ती है। महिलाओं के लिए बनाए गए कानून ऐसे हैं कि उनका महिलाओं द्वारा कई बार प्रयोग कई बार दुरूपयोग भी किया जा रहा है। ऐसे में कई बार पुरुष बिना गलती के ही पेरषानी में फंस जाते हैं। खास बात तो यह है कि पुरुष अपनी शिकायत तक कहीं दर्ज भी नहीं करवा पाते। घर में बीवी व परिवार के बीच दो पाटों में पिसते रहते हैं। बीवियों के शक के शिकार होते हैं और उन्हें बार -बार अपनी सफाई देनी पड़ती है। कई बार वे गलत आरोपों में फंसा दिए जाते हैं। ऐसे में पुरुषों के लिए भी एक सेल होना चाहिए जिससे उन्हें सहायता मिल सके।

इस फिल्म की कहानी समाज के किस वर्ग पर फोक्सड है और इस फिल्म की अवधारणा आपको कहां से मिली?    
बेचारे बीवी के मारे फोर्थ क्लास कर्मचारी से लेकर मंत्री तक की कहानी है। यह शादीशुदा जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को दिखाती। यह फिल्म वास्तविकता के धरातल पर इस तरह से बुनी हुई है कि इसे देखने के बाद दर्शक अपनी पीड़ा महसूस कर सकेगा। इस फिल्म का निर्माण एमजी 10 प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। मैं गुड़गांव के सरहौल गांव का रहनेवाला हूं और पेषे से वकील हूं। दरअसल इस कारण इस तरह के मामलों से मेरा रोजाना सामना होता रहता है। महिलाएं यहीं से मेरे दिमाग में इस तरह की फिल्म के बोर में आइडिया आया।

आपकी यह पहली फिल्म है। आपने अभिनय कहां से सीखा और थियेटर से कितना फायदा हुआ। अपने सहयोगी कलाकारों और बताइए कि  इस फिल्म के प्रति आप कितने आषावान हैं?
यह मेरी डेबू फिल्म है। मैंने थिएटर के साथ साथ पदमिनी कोल्हापुरे एक्टिंग स्कूल से अभिनय की शिक्षा ग्रहण की है। फिल्म को सोम वत्स ने निर्देशित किया है तथा इसके डॉयलॉग और कांसेप्ट लिखे हैं पुनीत द्विवेदी ने। मेरे अलावा अलावा इसमें मनोज बख्शी व ममता राणा अहम भूमिका में हैं। पांच गानों से सजी यह फिल्म एक फेमिली ड्रामा है। साथ ही  दर्षक स्टार्ट टु एंड लाइट काॅमेडी का मजा उठा पाएंगे। मेरे लिए देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों की कसौटी पर यह कितना खरा उतर पाती है। लेकिन मौजूदा ट्रेंड देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बिना किसी बड़े बजट और बडे बैनर के भी ऐसी फिल्में भी लोगों पर अपना पैसा वसूल जादू चला देती हैं।

भारत ने किया नेपाल के संविधान में संशोधन का स्वागत

$
0
0
india-welcomed-the-amendment-of-the-constitution-of-nepal
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, भारत ने नेपाल में जारी राजनीतिक संकट को हल करने के लिए वहां के संविधान में किये गये संशोधनों का आज स्वागत किया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में नेपाल के इस कदम को सकारात्मक बताया गया। उन्होेंने कहा कि नेपाल की संसद की ओर से कल संविधान में दो संशोधन किये गये, जो सकारात्मक पहल है। 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इसके अलावा वहां के अन्य मुद्दों को भी रचनात्मक ढंग से हल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत दो महीने पहले नेपाल में नये संविधान को अंगीकार किया गया था, उसी समय से मधेसियों ने इसमें संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। इससे भारत की ओर से सामानों की आपूर्ति में भी रुकावट आ गयी थी।

पंजाब की दबंग मुंबई पर दमदार जीत

$
0
0
panjb-beats-dabang-mumbai
चंडीगढ़, 24 जनवरी, जेपी पंजाब वारियर्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये दबंग मुंबई को रविवार को 3-1 से हराकर कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चौथे संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन रांची रेज को 2-0 से हराया था लेकिन उसे अपने अगले मुकाबले में दिल्ली वेवराइडर्स के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने फिर से जीत की पटरी पर लौटते हुये मुंबई को 3-1 से धो दिया। दूसरी तरफ दबंग मुंबई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उसे अपने पहले मैच में कलिंगा लांसर्स के हाथों 2-4 से शिकस्त मिली थी। 

पंजाब वारियर्स तीन मैचों में दूसरी जीत और 11 अंकों के साथ अंक तालिका में चोटी पर पहुंच गये हैं। मुंबई की टीम दो मैचों में दो अंकों के साथ छठे और आखिरी स्थान पर है। अपेन घरेलू मैदान में पंजाब ने शानदार शुरुआत करते हुये नौवें मिनट में 2-0 की बढ़त बना ली। अरमान कुरैशी ने मैदानी गोल दागा और पंजाब 2-0 से आगे हो गया। टूर्नामेंट में नये नियमों के तहत एक मैदानी गोल पर दो गोल मिलते हैं। पंजाब को 21 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला और क्रिस्टोफर सिरिएलो ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। पंजाब 3-0 से आगे हो गया। मुंबई टीम ने वापसी की कोशिश करते हुये 39 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर स्कोर 1-3 कर दिया लेकिन इसके बाद मुंबई के खिलाड़ी पंजाब के किले में सेंध नहीं लगा सके।

सस्ते रक्षा विनिर्माण के लिए भारत फ्रांस में सहयोग हो : मोदी

$
0
0
cooperate-between-india-france-modi
चंडीगढ़ 24 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साइबर सुरक्षा के महत्व का हवाला देेते हुये आज फ्रांस से भारतीय टैलेंट के साथ मिलकर बेहतर गुणवत्ता और सस्ते रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुये कहा कि भारत दुनिया में निवेश का सबसे पंसदीदा केन्द्र बनकर उभरा है। श्री माेदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद की मौजूदगी के इंडिया फ्रांस बिजनेस शिखर सम्मेलन में कहा कि रक्षा विनिर्माण में फ्रांस बहुत सशक्त है और भारत के पास युवा टैलेंट है। भारत मिलकर रक्षा विनिर्माण के उत्सुक है और दोनों मिलकर इस क्षेत्र में बहुत कुछ नया कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सस्ते श्रमबल के कारण यहां विनिर्माण कर रक्षा उत्पादों की कीमतों में कमी लायी जा सकती है। उन्होंने फ्रांस के निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया और पूर्ववर्ती तिथि से कराधान लागू नहीं करने का आश्वासन देते हुये कहा कि उनकी सरकार स्थिर और स्थायी कर तंत्र की पक्षधर है और पूर्ववर्ती तिथि से कराधान अब भारत में इतिहास की बात होगी। यह अब कभी भी लागू नहीं किया जायेगा और भविष्य की कोई भी सरकार इसको लागू नहीं करेगी। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के प्रति कटिबद्ध है। 

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भी सुशासन को सबसे बडी संपदा बताया है। भारत सुशासन के मामले में वैश्विक मानदंडों को हासिल करना चाहता है और दुनिया ने भारत को निवेश का पंसदीदा केन्द्र के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि 400 फ्रांसीसी कंपनियां भारत में काम कर रही है और एक हजार से अधिक सहयोगी कंपनियां है। उन्होंने कहा कि सरल कारोबारी माहौल में भारत की स्थिति सुधरी है। बहुत कम समय में विश्व बैंक की रैंकिंग में भाारत 12 पायदान चढ़ा है जो भारत में नये आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संघीय ढांचा में सभी राज्यों को साथ लेकर इस काम को आगे बढ़ाना बहुत जिम्मेदारी भरा है। इससे पहले श्री ओलांद ने भारत की यात्रा को असाधारण बताते हुये कहा कि पहली बार फ्रांस की सेना गंणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रही है। 

दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए और आपसी रिश्तों को मजबूती के लिए वह यहां आये हैं। उनकी यात्रा के दो प्रमुख लक्ष्य हैं। सामरिक भागीदारी को बढ़ाना और श्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान लिये गये निर्णयों को लागू करना। इससे पहले सीईओ फोरम में श्री ओलांद ने कहा कि श्री मोदी ने पेरिस जलवायु सम्मेलन में निणार्यक भूमिका निभायी थी। इस मौके पर श्री माेदी ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के लिए विश्वास और आशा का स्रोत है। भारत दुनिया में सबसे तेजी बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। हमारे पास सस्ता श्रम और फ्रांस के उत्पादों के लिए बहुत बड़ा बाजार है। सामरिक भागीदारी सिर्फ दोनो देशों के बीच नहीं बल्कि प्रत्येक उद्यमियों के बीच भी है।

आईआरएनएसएस-1ई निर्धारित जगह स्थापित

$
0
0
irnss-1-e-placed-in-appropriak-place
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, देश के पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई को सफलतापूर्वक भूस्थैतिक कक्षा में 111.75 डिग्री पूर्वी देशांतर और 28.1 डिग्री झुकाव पर स्थापित कर दिया गया है। इस उपग्रह को गत 20 जनवरी को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी31 के जरिये प्रक्षेपित किया गया था। 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक के हासन स्थित मास्टर कंट्रोल फेसिलिटी से उपग्रह को उसकी निर्धारित जगह पहुंचा दिया गया है। निर्धारित जगह पर पहुंचाने के लिये चार बार इसकी ऊंचाई बढ़ाई गयी। जीपीएस की तर्ज पर भारत अपनी क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली विकसित कर रहा है, जो सात उपग्रहों का समूह होगा। इनमें से पांच उपग्रह प्रक्षेपित किये जा चुके हैं जबकि बाकी दो को भी इसी साल छोड़े जाने की संभावना है।

अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

$
0
0
president-s-rule-in-arunachal-recommend
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गयी। यह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेजी जाएगी और उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू कर दिया जाएगा। अरुणाचल में पिछले साल 16 दिसंबर को राजनीतिक संकट शुरू हुआ था। राज्यपाल ने समय से पहले विधानसभा सत्र बुलाया जिसमें कांग्रेस के 21 बागी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 11 सदस्यों और दो निर्दलीयों के साथ मिलकर विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया पर महाभियोग चलाया था। 

अरुणाचल की नबम टुकी सरकार ने इस कदम को ‘अवैध और असंवैधानिक’ बताया। इस मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र में भी भारी हंगामा हुआ था और कांग्रेस ने भाजपा पर अरुणाचल में उसकी सरकार को अस्थिर करने और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री नबम टुकी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा पर लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार की अनेदखी करने का आरोप लगाया था। बाद में यह मामला गोहाटी उच्च न्यायालय में चला गया था जिसने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिये समय से पहले सत्र बुलाने के राज्यपाल के फैसले को संविधान के खिलाफ बताया।

कांग्रेस ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर उठाये सवाल

$
0
0
congress-raised-the-question-of-president-s-rule-in-arunachal-pradesh
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि सहकारी संघवाद का वादा करने वाली मोदी सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को डराने धमकाने का काम कर रही है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाना लोकतंत्र का गला घोंटना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोहरे मापदंड को दर्शाता है, जो टीम इंडिया में राज्यों को बराबरी का हिस्सेदार मानते हैं। यह जनादेश का उपहास और संघवाद का दमन है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सुबह यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गयी। यह सिफारिश राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेजी जाएगी और उनकी मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू कर दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा कि जब यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है तो फिर राष्ट्रपति शासन लगाने का क्या औचित्य है। गैर-एनडीए दलों के शासन वाले राज्यों को परेशान किया जा रहा है। सहकारी संघवाद का वादा करने वाली मोदी सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को डराने धमकाने का काम कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल करना चाहती है। श्री केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार के इस कदम को पूरी तरह असंवैधानिक और लोकतंत्र पर धब्बा बताया है।

शाह फिर बने भाजपा अध्यक्ष, आडवाणी-जोशी रहे नदारद

$
0
0
shah-elected-bjp-president-again-advani-joshi-are-missing
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, श्री अमित शाह को आज सर्वसम्मति से फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री शाह तीन साल के लिए भाजपा अध्यक्ष चुने गए हैं और उनका यह पहला पूर्ण कार्यकाल होगा। इससे पहले वह श्री राजनाथ सिंह का कार्यकाल पूरा कर रहे थे जिन्होंने गृहमंत्री बनने के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। उनके नामांकन के समर्थन में कुल 17 प्रस्ताव सौंपे गये। पार्टी के चुनाव अधिकारी अविनाश राय खन्ना ने श्री शाह के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान पार्टी मुख्यालय पर श्री शाह को बधाई देने वालों में कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे लेकिन मार्गदर्शक मंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नदारद रहे। उनकी गैर मौजूदगी को उनके ‘मौन विरोध’ के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि श्री शाह खुद उनका आशीर्वाद लेने जायेंगे। श्री शाह का कार्यकाल तीन साल का होगा, जो जनवरी 2019 में समाप्त होगा। 

भाजपा संसदीय बोर्ड की 28 जनवरी को शाम छह बजे बैठक होगी, जिसमें श्री शाह का स्वागत किया जायेगा और उनके चुनाव पर औपचारिक मुहर लगायी जायेगी। उनके नामांकन के समर्थन में संसदीय दल के प्रस्ताव सहित 20 राज्यों से 17 प्रस्ताव सौंपे गए। संसदीय दल के प्रस्ताव में प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों ने अपना समर्थन व्यक्त किया। इसके अलावा राज्यों से आए प्रस्ताव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अौर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रस्तावक के रूप में अपना समर्थन किया। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और कई राज्यों के मंत्री, विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं ने भी पार्टी मुख्यालय पहुंचकर श्री शाह को अपना समर्थन दिया। 

दोपहर करीब डेढ़ बजे जैसे ही श्री खन्ना ने श्री शाह के अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा की, वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। श्री शाह का कार्यकाल जनवरी 2019 तक होगा और इस दौरान उनकी सबसे बड़ी चुनौती अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की नैया पार लगाने की होगी। श्री शाह 2014 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे और पार्टी ने वहां अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी। ग्यारह अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही जश्न का माहौल था। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मुख्यालय के अंदर और बाहर मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये और दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया था। भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाली अशोक रोड पर यातायात को बंद कर दिया गया था।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images