Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार में कानून का राज स्थापित, साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम : राज्यपाल

$
0
0
law-and-order-staiblished-in-bihar-governor
पटना 26 जनवरी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है और बिना कोई द्वेष या भेदभाव से कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों को निष्प्रभावी करने के लिए राज्य सरकार की ओर से ठोस व्यवस्था लागू की गयी है । श्री कोविंद यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में 67 वें गण्तंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान हमारा मार्गदर्शक ग्रंथ रहा है और इसी के दायरे में हमारे देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए शांति-व्यवस्था एवं सद्भाव का माहौल अति आवश्यक है । राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना है और सभी वर्गों एवं सम्प्रदायों के बीच स्नेह, विश्वास एवं सामंजस्य कायम है । राज्यपाल ने बिहार में कानून-व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित है। बिना कोई द्वेष या भेदभाव से कानूनी प्रावधानाओं एवं वैधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपराध पर नियंत्रण तथा अपरााधियों को निष्प्रभावी करने के लिए ठोस व्यवस्था लागू है । उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर कड़ायी से अंकुश लगाया गया है और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी । 

श्री कोविंद ने कहा कि भ्रष्टाचार देश एवं राज्य की प्रगति की सबसे बड़ी बाधा है । भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने के लिए बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार ने ..जीरो टॉलरेंस .. की नीति अपनायी है । उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को नियत समय-सीमा के अंदर लोक शिकायत निवारण का अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 को पारित कराया गया है। इसके तहत नागरिकों को अब उनकी शिकायतों पर सुनवाई एवं निवारण का मौका एक नियत समय-सीमा के अंदर मिल सकेगा तथा कृत कार्रवाई की सूचना भी उन्हे प्राप्त होगी । राज्यपाल ने कहा कि जो पदाधिकारी बिना किसी पर्याप्त कारण के निर्धारित समय-सीमा के अंदर लोक शिकायतों का निवारण करने में विफल रहेंगे , उन पर जुर्माना लगाया जायेगा तथा अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा सकेगी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियमावली को भी मंत्री परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है और शीघ्र ही सभी तैयारी पूरी कर इसे लागू किया जायेगा । निगरानी विभाग , विशेष निगरानी इकाई एवं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ प्रभावकारी मुहिम जारी है। विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत अवैध कारोबार से संपत्ति अर्जित करने वालों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। श्री कोविंद ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक तथा वित्तीय संरचना को स्थापित करते हुए विकास एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। सरकार के विशेष प्रयासों के कारण योजना आकार पिछले दस वर्षों में चार हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 57 हजार करोड़ रुपये का हो गया है । नीति आयोग के प्रकाशित आंकड़ों में वर्ष 2014 -15 के लिए बिहार को 17.06 प्रतिशत के साथ देश का सबसे तेज प्रगति करने वाला राज्य बताया गया है । वर्ष 2015-16 का बजट आकार एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य के कर संग्रहण में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है। 

राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशासन एवं न्याय के साथ विकास के लिए सार्थक प्रयास किये हैं , जिसके परिणामस्वरुप राज्य के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुयी है । उन्होंने कहा कि सरकार का मूल संकल्प राज्य का सर्वांगीण विकास है और विकास की इस यात्रा के क्रम में जो संकल्प राज्य सरकार ने पहले लिये थें , उन्हे पूरा किया गया है । श्री कोविंद ने कृषि की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में कृषि के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है । कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए .. कृषि रोड मैप.. पर काम चल रहा है और इसमें सभी महत्वपूर्ण तत्वों को शामिल किया गया है, ताकि प्रथम .. हरित क्रांति.. से छूटे बिहार में इन्द्रधनुषी क्रांति लायी जा सके । उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाकर यहां के मेहनती किसानों ने राज्य में धान ,गेहूं और मक्का की उत्पादकता में अभूतपूर्व वृद्धि की जिसके कारण बिहार राष्ट्रीय औसत में आगे निकल गया । किसानों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ-साथ उनकी उपज का वाजिब मूल्य भी दिलाया गया जिसके कारण उनकी माली हालत सुधरी है। राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार ने मानव संसाधन की क्षमता संबर्द्धन के लिए शिखा पर शुरु से ही ध्यान केंद्रित किया है। सरकार ने बहुआयामी रणनीति के तहत नये प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने , नामांकन में वृद्धि लाने , कक्षाओं की संख्या बढ़ाने , शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने , प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने , वंचित वर्गों को स्कूल में दाखिला कराने एवं लड़के -लड़कियों के बीच शिक्षा के अंतर को दूर करने के लिए अनेक उपाय किये गये है। 

श्री कोविंद ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के क्रम में भी प्रयास शुरु कर दिये गये है। कुलपतियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में अकादमिक एवं परीक्षा एवं परीक्षा कैलेण्डर के परिपालन , विश्विवद्यालय के कार्यों में कम्प्यूटर के अधिक से अधिक प्रयोग , चयनित कॉलेजों को .. सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के रुप में विकसित करने जैसे कार्यो को प्राथमिकता पूर्वक करने का निर्णय लिया गया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बुनियादी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार किया है। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल को एक क्रियाशील स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब स्वास्थ्य क्षेत्र में द्वितीय चरण के सुधार पर काम किया जा रहा है , ताकि लोगों को विशिष्ट चिकत्सा के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े । इसके अलावा युवाओं की कौशल क्षमता के विकास के लिए .. बिहार कौशल विकास मिशन.. ने कार्य योजना को अंतिम रुप दे दिया है। श्री कोविंद ने कहा कि बिहार में औद्योगीकरण को बढ़वा देने के लिए प्रगतिशील .. औद्योगिक प्रोत्साहन नीति.. का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है। राज्य में आज 308 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन प्रारंभ हो गया है एवं 183 इकाइयों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए .. विशेष राजय का दर्जा.. की मांग राज्य के 11 करोड़ लोगों की आकांक्षा की अभिव्यक्ति है । राज्य सरकार की यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक बिहार को उसका वाजिब हक नहीं मिल जाता । राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा विकसित बिहार के लिए सात निश्चय किये गये है उनमें पहला .. आर्थिक हल , युवाओं को बल.. दूसरा .. अवसर बढें, आगे पढ़ें.. तीसरा .. आरक्षित रोजगार-महिलाओं का अधिकार.. चौथा ..हर घर , नल का जल .. पांचवा .. शौचालय निर्माण- घर का सम्मान.. छठा .. हर घर बिजली लगातार.. और सातवां .. घर तक, पक्की गली-नालियां.. शामिल है जिन पर सरकार ने कार्य शुरु कर दिया है। 

अरूणाचल में राष्ट्रपति शासन लागू करना गलत कदम : नीतीश

$
0
0
president-rule-in-arunachal-non-democratic-nitish-kumar
पटना 26 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किये जाने को गलत कदम बताते हुए आज आरोप लगाया कि यह इस बात का प्रतीक है कि केन्द्र की सरकार दूसरे दल की सरकार को बर्दास्त नहीं कर पाती। श्री कुमार ने यहां के पुनपुन प्रखंड के जट डुमरी पंचायत के सम्मनचक महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए जहां इस टोला के बुजुर्ग महादलित चंद्रिका मोची ने झंडात्तोलन किया । उन्होंने समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना पूरी तरह से गलत कदम है । मुख्यमंत्री ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि केन्द्र में बैठे हुए लोगों को दूसरे दल की सरकार को बर्दास्त नहीं कर पाते । यह बहुत ही गलत काम हुआ है । उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह से अरूणाचल प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही थी । 

श्री कुमार ने इससे पूर्व समारोह में कहा कि महादलित टोलों में बुजुर्ग से झंडात्तोलन करवाने की शुरूआत उन्होंने ही की थी । आजादी के इतने वर्षो के बाद भी समाज के वंचित वर्ग के लोग झंडात्तोलन नहीं कर पाते थे इसलिए उन्होंने इस परम्परा की शुरूआत की । इस तरह का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता है । लोकतंत्र में जनता ही मालीक है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में देश के अन्य हिस्सों में भी इसे अपनाया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के अंतिम पैदान पर रहे लोगों के लिए काम करना उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है और सरकार का न्याय के साथ विकास का लक्ष्य भी है । राज्य सरकार वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि महादलितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाऐं चलायी जा रही है और इसी के तहत महादलित विकास मिशन का गठन किया गया है । श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले किये गये वादे के अनुरूप शराबबंदी के लिए नयी नीति की घोषणा की है । यह नयी नीति इस वर्ष के एक अप्रैल से राज्य में लागू होगी । उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की जिम्मेवारी है कि इसके लिए वातावरण बनाये और लोगों को जागरूक करें । शराबबंदी के लिए जन जागरण जरूरी है तथा शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने सात संकल्पों पर काम कर रही है । युवाओं के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड ,कौशल विकास की योजना एवं सहायता भत्ता का विकल्प लागू किया जायेगा और इसके लिए प्रत्येक जिले में निबंधन केन्द्र खोले जायेंगे । उन्होंने कहा कि निबंधन के साथ ही आधार कार्ड बनेगा और 12वीं या उसके बाद अपनी इच्छानुसार युवा इन योजनाओं में से किसी एक का लाभ ले सकेंगे । राज्य सरकार सभी के लिए विकास का काम कर रही है और करती रहेगी । श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और यह बना रहेगा । सरकार विकास के कार्यो में लगी रहती है और कुछ लोग किसी घटना को लेकर हंगामा करने में लगे रहते है । उन्होंने कहा कि हर घटना पर सरकार की नजर है और घटना के तत्काल बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है । अपराधी पकड़े जा रहे है और उन्हें सजा दिलाने की हर संभव व्यवस्था की जा रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मिशन मोड में विकास की गति को तेज करने के लिए बिहार विकास मिशन का गठन किया है । इसके माध्यम से राज्य में विकास को और गति दी जायेगी । उन्होंने इस अवसर पर विकास की कई योजनाओं का शुभारंभ किया और महादलित बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया । 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जनवरी)

$
0
0
देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बाधा समा, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ली परेड की सलामी

jhabua news
झाबुआ---गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह का आयोजन षहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पष्चात डाॅ.अरूणा गुप्ता ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्श फायर एवं जय घोश किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राश्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा षासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्षन किया गया। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृश्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान श्री हरिश कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

समारोह में ये हुवे पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार विशेषसशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ ए कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ,  एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एन.सी.सी. शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ एवं जूनियर रेडक्रास दल शा.उत्कृष्ट विधालय झाबुआ, को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र झाबुआ, को द्वितीय पुरस्कार इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ, तृतीय कैथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम, को प्रदान किया गया। उच्चतर स्तर पर प्रथम शा.उत्कृट उ.मा.वि. झाबुआ को द्वितीय नवोदय विद्यालय थांदला एवं तृतीय आदिवासी नृत्य दल शा. क.उ.मा.वि. मेघनगर, को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार शा.क.उ.मा.वि.झाबुआ को प्रदान किया गया। पीटी प्रदर्शन के लिये आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ, को द्वितीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं तृतीय महिला एवं बाल विकास विभग झाबुआ को तथा सांत्वना पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग,चलित विज्ञान प्रदर्शनी एवं आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को प्रदान किया गया।

रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. अरूणा गुप्ता, सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विकलांग बच्चों के साथ भोजन किया ।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्व 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मजदूरी करने गई थी। वहां पर आरोपी बालू पिता मोटला मोरी निवासी पलासड़ी ने इन्दौर ज्यादा मजदूरी मिलती है कहकर इन्दौर ले जाकर आरोपी की बहन के यहां रखा व डरा धमकाकर  जबरन एक माह तक बलात्कार किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 04/16, धारा 376(ढ) 344,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह घर पर सोई थी, आवाज आने पर फरियादी घर के बाहर आयी तो आरोपी गोरसिंह पिता सकरीया वसुनिया निवासी नवापाड़ा ने फरियादिया को तुझे औरत बनाउंगा कहकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ा। चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 10/16, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्व 

झाबुआ--- रानापुर पुलिस ने बताया कि टीना पति सुरेश प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी कुंदनपुर की जलने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र 5/16़, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फिल्म के लिए इतिहास पढ़ रही हैं तापसी

$
0
0
tapsi-pannu-reading-history
इनदिनों तापसी पन्नू इतिहास खंगालने में लगी हैं। वो 25 साल पुराने अखबार और केस स्टडी पढ़ रही हैं। वैसे तापसी यह सब तैयारी अपनी आगामी फिल्म 'ग़ाज़ी'के लिए कर रही हैं। 'ग़ाज़ी' 1971 के भारत - पाकीस्तान की लड़ाई के दौरान रहस्यमस तरीके से डूबी पनडुब्बी का नाम है। तापसी की आगामी फिल्म उसी डडॉबी पनडुब्बी की रहस्मय कहानी है। अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए तापसी तो पांडुपकी ग़ाज़ी के बारे में पूरी तरह से जाना ज़रूरी है। तापसी पनडुब्बी के बारे में जानने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। 

इस बारे में बताते हुए तापसी ने कहा है ' फिल्म के निर्देशक से मिलने का बाद जब उन्होंने इस रहस्मय कहानी क बारे में बताया तो मई उस कहै नई की तरफ और आकर्षित हो गई। फिर मैंने गूगल के ज़रिये 1971 की लड़ाई और पनडुब्बी 'ग़ाज़ी'के बारे में कुछ जानकारी यान प्राप्त की जिसे देख आश्चर्य रह गई। हमारे निर्देशक की भी दाद देनी पड़ेगी क्या बखूबी ई रहस्मयी कहै वो अपने कलम से सिनेमा का रूप दिया है।' 

टीवी शो ‘बहू मेरी रजनीकांत

$
0
0
sonali zafar
चैनल लाइफ ओके शो ‘बहू मेरी रजनीऋकांत’ का प्रोमो दिखाकर, पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों का अंत कर दिया। इस प्रोमों को ट्वीटर पर जबर्दस्त आॅनलाइन प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुआ है और पहले एक घंटे के भीतर ही इसे पांच हजार से अधिक दर्शकों ने यूट्यूब से अपलोड कर देखा। 

फुल हाऊस मीडिया की निर्माता सोनाली जाफर, ने कहा, ‘‘हम अपने प्रोमो से प्राप्त प्रतिक्रिया को पाकर अभिभूत हैं। छह महीने से अधिक की योजना, रिसर्च के बाद, हम अंततः टेलीविजन स्क्रीन को हिट करने के लिये इसे नवीन काॅन्सेप्ट के साथ तैयार हैं। शीर्षक में दिए नाम ‘बहू’ को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह शो कुछ भी है लेकिन एक ठेठ सास बहू सीरीज़ से अलग है। मैं और अधिक नहीं बता सकता, लेकिन मुझे यह जोड़ना होगा कि यह काफी विपरीत है।’’

बहू हमारी रजनीऋकांत में नवीन और ताज़ा चेहरे रिधिमा पंडित और करण वी. ग्रोवर के रूप में दिखाई देंगे। शो जल्द ही लाइफ ओके पर प्रसारित किया जाएगा। ​

स्टेर्लिंग जेनरेटर्स की विस्तार योजना

$
0
0
sterling generator
एसिया के सबसे बङे डी जी सेट्स उत्पादकों में से एक ने विस्तार की योजना बनायी है। इसके लिए अपने बिक्री नेटवर्क का बढाने वाली है। अभी देश में कंपनी के 60 से ज्यादा वितरक है। जो इस साल 2016 के अंत तक 120 होगें। टीयर 2 और टीयर 3 यानि छोटे शहरों में 10 केवी से लेकर 3000 हजार केवीए तक स्टेर्लिंग डीजी सेट्स की अखंड श्रेणी ग्राहकों तक पहंुचाने के लिए यह विस्तार किया गया है। 

स्टेर्लिंग जेनरेटर्स का उत्पादन प्रकल्प सिल्वासा में है। आठ क्षेत्रिय कार्यालय व 17 ब्रांच आफिसेस के साथ अपने ग्राहकों के साथ कंपनी ने उत्तम संपर्क किया है। अधिक जानकारी के लिए देखे

राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान से पुरस्कार समारोह

$
0
0
award-function
नई दिल्ली: भारत में जमीनी स्तर पर काम करने वाले लीडरों व सामाजिक नवप्रवर्तकों को:एसपीएल फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान पुरस्कार से 9 व्यक्तियों एवं 10 संगठनों को सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है । इनके अतिरिक्त 6 व्यक्तियों/संगठनों को एक विशेष प्रशस्ति पत्र तथा 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। ये पुरस्कार कौशल विकास व उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रदान किए जो इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की चेयरपर्सन ऐमेरिटस श्रीमती सावित्री जिंदल, जेएसपीएल के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल तथा जेएसपीएल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शालू जिंदल भी उपस्थित थे। 

जेएसपीएल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शालू जिंदल ने कहा, ’’जमीनी स्तर पर काम करने वालों को अच्छे कार्य के लिए शायद ही कभी पहचान मिलती है। जेएसपीएल फाउंडेशन ने इस वर्ष से राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान शुरु कर के इसी कमी को पूरा करने की कोशिश की है। इन पुरस्कारों के माध्यम से देश भर में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान व उत्साहवर्धन किया जाएगा। यह बहुत हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान के लिए पहले ही साल में 358 प्रविष्टियां आईं, यह इस बात का सबूत है कि हमारा देश प्रतिभाओं के मामले में कितना समृद्ध है।’’ उन्होंने आगे कहा, ’’राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान आयोजित करने के पीछे उद्देश्य यह है कि उन कहानियों को खोजा जाए जिन्हें अभी कहा नहीं गया है। साहस, संकल्प और इच्छाशक्ति की वे कहानियां जो समाज में बदलाव की वजह बनीं उन्हें सामने लाया जाए। राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान एक प्रयास है ऐसे लोगों को सलाम करने का और उन्हें राष्ट्रीय मंच मुहैया कराने का ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध सम्मान को राष्ट्रीय स्तर पर ले जा कर जेएसपीएल फाउंडेशन का प्रयास एक मानव श्रंृखला बनाने का है।’’

संगठन श्रेणी के विजेताओं में शामिल हैंः एक्शन फाॅर प्रोटैक्शन आॅफ वाइल्ड ऐनिमल्स ¼APOWA½   जिनके मैनग्रोव संरक्षण प्रोजेक्ट से ओडिशा के 42 गांवों के लगभग 24,000 लोगों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा है; महाराष्ट्र का रेस्क्यू फाउंडेशन जो भारत, बांग्लादेश व नेपाल मानव तस्करी के पीड़ितों के बचाव, पुनर्वास और स्वदेश-वापसी के लिए काम करता है; रूरल हैल्थकेयर फाउंडेशन जो पश्चिम बंगाल में 10 हैल्थकेयर सेंटर चलाता है; और स्पोर्ट्स कोचिंग फाउंडेशन, जिसका लक्ष्य नन्ही प्रतिभाओं की पहचान करना (खासकर वंचित वर्ग में) और उन्हें भविष्य के संभावनाशील खिलाड़ियों के रूप में तैयार करना है।

होंडा 2 व्हीलर कार्निवल का आगाज

$
0
0
honda-2-wheelar
होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआइ) ने होंडा महा एक्सचेंज मेला के शुभारंभ पर प्रि-ओन्ड दुपहिया बाजार के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की।  तीन दिवसीय महा एक्सचेंज मेला की शुरूआत आज से राम लीला ग्राउंड, गीता काॅलोनी, पूर्वी दिल्ली में हो रही है। यह किसी दुपहिया कंपनी द्वारा अपनी तरह का एकलौता भव्य कार्निवल है जो दिल्ली के ग्राहकों को बेमिसाल लाभ प्रदान करेगा। यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग, एचएमएसआइ ने होंडा दुपहिया बाजार में विकास के अगले चरण को लाने के लिए किस तरह तैयार है, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से, भले ही 30-35 प्रतिशत 4व्हीलर खरीदार एक्सचेंज खरीदार हैं, लेकिन होंडा के अनुमान बताते हैं कि यह संख्या 15 प्रतिशत है- जोकि बहुत कम है क्योंकि दुपहिया उद्योग ने पहले ही 16 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। हमारा मानना है कि प्रि-ओन्ड 2व्हीलर्स के लिए भारी मांग है। इसलिए हमारे पायलट प्रोजेक्ट की शानदार सफलता के बाद, होंडा ने महा एक्सचेंज मेला के साथ प्रि-ओन्ड दुपहिया के नये व्यावसायिक क्षेत्र में कदम रखने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक, हमने इस अवधारणा को भारत के 10 शहरों में विस्तारित करने का लक्ष्य तय किया है।‘‘

यह कार्निवल कई मायनों में अनूठा है। यह पहली बार है जब दुपहिया विनिर्माता द्वारा भरोसेमंद एवं व्यवस्थित मंच उपलब्ध कराने में अग्रणी कदम उठाया गया है। यह मंच न सिर्फ नये होंडा 2व्हीलर ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि उन्हें भी लाभ पहुंचायेगा जो अपने मौजूदा दुपहिया वाहन को एक्सचेंज और अपग्रेड करने के इच्छुक हैं। तीन दिवसीय कार्निवल के माध्यम से, दिल्ली में कोई भी ग्राहक जो नया फाइनेंस्ड होंडा 2व्हीलर खरीदता है, को यहां मौजूदा बाजार कीमतों की तुलना में 7,000 रूपये तक का लाभ मिलेगा। इसमें बाजार की तुलना में कम ब्याज दरें, जीरो डाॅक्यूमेंटेशन और जीरो प्रोसेसिंग फीस व कई अन्य लाभ शामिल हैं। पहली बार ग्राहक अपने किसी भी मौजूदा दुपहिया वाहन को बेच सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ एवं उचित कीमतों पर उसे होंडा दुपहिया से अपग्रेड कर सकते हैं। पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित मूल्यांकन के जरिये, विक्रेताओं को उनके पुराने दुपहिया का सर्वाधिक मूल्य मिलेगा और खरीदारों के पास भी चुनाव करने के कई विकल्प होंगे।

होंडा द्वारा खरीदारी का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में ग्राहक झंझटरहित प्रलेखीकरण प्रोसेसिंग, तात्कालिक एक्सजेंच सुविधा और एक्सटेंडेड वारंटी को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं। ग्राहक आॅन-स्पाॅट डिलीवरी के साथ प्रि-ओन्ड रिफर्बिश्ड दुपहिया को आसानी से घर ले जा सकते हैं। क्रेडआर के निखिल जैन ने बताया कि ‘आसान क्लिक्स के साथ प्रि-ओन्ड आॅटोमोबाइल्स खरीदने और बेचने के लिए एक आॅनलाइन मार्केटप्लेस है। इसकी स्थापना आइआइटी बाॅम्बे से ग्रैजुएट निखिल जैन, नितिन मित्तल, और सुमित छाजेड़ द्वारा 2015 में की गई थी। शुरूआत दौर में ‘बेहतरीन उपभोक्ता अनुभव‘ उपलब्ध कराने के विजन के साथ की गई। क्रेडआर की पेशकशों को ग्राहकों की मौजूदा एवं बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। नवोन्मेषी रणनीति यह है कि सर्विस तीव्र, सुविधाजनक एवं सबसे महत्वपूर्ण भरोसेमंद हो। 

बिहार : प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ छात्राओं ने विमेंस काॅलेज गेट पर धरना

$
0
0
  • आंदोलनकारियों की राजभवन में हुई वात्र्ता, ठोस आष्वासन नहीं मिलने पर कल धरना पुनः रहेगी।

aisf logo
पटना:- पटना वीमेंस काॅलेज प्राचार्य सिस्टर मेरी जेसी द्वारा स्नातक फार्म भरने से वंचित करने पर छात्राओं ने आंदोलन का रास्ता अखितयार किया। विगत तीन दिनों से वि.वि. एवं कई दिनों से काॅलेज  में कोई रास्ता नहीं निकलने पर आज छात्राएं आॅल इण्डिया स्टूटेंन्ट्स फेडरेषन ;।प्ैथ्द्ध के बैनरतले धरने पर बैठ गयी। धरने पर बैठी छात्राओं से वात्र्ता को पहले कोतवाली थानाध्यक्ष रमेष प्रसाद पहुँचे तथा फिर डी.एस.पी. विधि व्यवस्था षिब्ली नोमानी पहुँचे । वार्ता प्राचार्य से कराने को लेकर थानाध्यक्ष ने कई बार कोषिष की लेकिन प्राचार्य ने बात करने से इंकार कर दिया बाद में जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी के साथ आंदोलनकारियों का एक पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल के अपर सचिव सलाउद्दीन खान को ज्ञापन सौंप प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्राचार्य 75 फीसदी से कम उपस्थिति का हवाला देकर फार्म भरने से वंचित करना चाहती है जबकि कई छात्राओं की तवियत काफी अधिक खराब थी जिसका मेडिकल सटिंफिकेट और डाॅक्टर की रिपोर्ट भी लगयी गयी है। अधिकांष छात्राओं की उपस्थिति साठ फीसदी से उपर है। तीन साल पढ़ाई करने के बाद यदि फार्म भरने से वंचित किया जाएगा तो उनका भविष्य अधर में चला जाएगा। प्राचार्य विगत दिनों आंदोलन में शामिल रहने की बोझ खीझ भी उतार रही है। 
अपर सचिव ने महामहिम राज्यपाल तक बात पहँुचाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, प्रगति कुमारी, वंदना कुमारी, रौषनी कुमारी एवं प्रिया कुमारी शामिल थी। वहीं धरने पर ए.आई.एस.एफ. के जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणम, पीयू सचिव प्रभात कुमार, सीमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, विजय कुमार विमल एवं शालिनी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कुल पुनः 11 बजे दिन से काॅलेज गेट पर धरना जारी रहेगौं 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जनवरी)

$
0
0
भारत पर्व पर प्रदर्शनी का आयोजन 
  • आजादी के तराने पर दर्शकगण हुए मंत्रमुग्ध
  • दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारो का हौंसला अफजाई किया

vidisha news
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का भी आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। आयोजन स्थल जालोरी गार्डन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा सिंहस्थ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसका अवलोकन आगंतुक दर्शकों ने किया। कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद््घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सिन्हा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। भारत पर्व की शुरूआत विदिशा के आशुतोष ठाकुर ने देशभक्ति गान ‘‘अबके बरस तुझे धरती....’’, से हुई। इसके पश्चात् भोपाल के श्री मुकेश तिवारी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा आजादी के तराने, कपूर नागर एवं सहयोगियों के द्वारा देशभक्ति को रेखांकित करने वाली कव्वाली, इसके अलावा प्रतिभा खोज में चयनित स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुतियों प्रस्तुत की गई जिसमें बधाई नृत्य सिरोंज के मोहित सुमन एवं साथियों द्वारा, कुरवाई के श्री सुरेन्द्र राजपूत और अन्य सहयोगियों के द्वारा तथा श्री मोतीलाल प्रजापति एवं उनके साथियों के द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किए गए। बेबी सौम्या शर्मा ने देशभक्ति गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो......’’, ‘‘मेरा रंग दे बसंती चैला....’’ और समूह गान ‘‘दिल दिया है जां भी देंगे..........’’ में सहभागिता निभाई। मास्टर सौम्या के द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतो को दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे और अनायास बीच-बीच में तालियां बजाने लगे।

विभिन्न स्थलो पर ध्वजारोहण हुआ

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम ससम्मान आयोजित हुआ। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टेªट कार्यालय में, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने नगरपालिका कार्यालय में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने जिला पंचायत मे, विदिशा जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर ने, काॅ-आपरेटिव बैंक में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने तथा प्रेस क्लब विदिशा के स्व श्री नरेन्द्र ताम्रकार स्मृति भवन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सम्माननीय पत्रकारगण मौजूद थे।

दो प्रकरणोें में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने दो प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। कुरवाई तहसील के ग्राम कांकर निवासी श्री गजराज की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने के कारण मृतक के पिता श्री प्रकाश चिढ़ार को चार लाख रूपए जारी किए गए है। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत शमशाबाद तहसील के ग्राम पाली निवासी श्री जितेन्द्र सिंह की मृत्यु कृषि कार्यो के दौरान थ्रेसर से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री जगन्नाथ सिंह को कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है। जिसमें दो हजार रूपए अन्त्येष्टि अनुदान भी शामिल है। 

सचिव निलंबित

जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने आर्थिक अनियमितता बरतने पर ग्राम पंचायत रामगढ़ के सचिव श्री चरण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री चरण सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत कुरवाई नियत किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता उक्त अवधि में नियमानुसार देय होगा।

हरलाखी विस उपचुनाव : मो. शब्बीर होंगे महागंठबंधन के उम्मीदवार

$
0
0
harlakhi map
बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को मिली जीत के बाद हरलाखी विस सीट पर होने वाले उपचुनाव को कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इसी के मद्देनजर एनडीए और महागंठबंधन के प्रमुख नेता इस सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. हरलाखी विस उपचुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. महागंठबंधन की ओर से इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर होंगे. वहीं एनडीए की ओर से रालोसपा ने वंसत कुशवाहा के बेटे सुधांशु शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि हरलाखी सीट से महागंठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार के सात निश्चय को लेकर जनता के बीच जाएंगे. वहीं, इससे पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा था कि हरलाखी उपचुनाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन को पूरा भरोसा है कि जिस तरह राज्य की जनता ने हमें बहुमत दिया है उसी तरह हरलाखी की सीट पर भी महागंठबंधन का प्रत्याशी विजयी होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हरलाखी उपचुनाव को लेकर बहुत जल्द ही महागंठबंधन के लोग फैसला ले लेंगे. मालूम हो कि रालोसपा के विधायक वसंत प्रसाद के निधन के बाद हरलाखी की सीट रिक्त हो गयी थी. इस सीट पर फरवरी में उपचुनाव होना है.

चुनावों में आप का हश्र पीपीपी जैसा होगा : अमरिंदर

$
0
0
aap-fate-will-be-like-ppp-in-the-elections-amarinder
चंडीगढ़, 27 जनवरी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला अकाली दल भाजपा गठबंधन से न होकर सीधे आम आदमी पार्टी से होगा और आप का वही हश्र होगा जो पंजाब पीपुल्स पार्टी का हुआ था। उन्होंने आज यहां प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में कहा कि अकाली दल का हाल इस समय बहुत बुरा है। कांग्रेस को अकाली दल टक्कर देने की स्थिति में नहीं है। इसलिये पार्टी की सीधी टक्कर आप से होगी। अब राज्य में आप की स्थिति लोकसभा चुनावों से भिन्न है। उसका लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है। पिछले चुनावों में कहा जा रहा था कि राज्य में पीपीपी सरकार बनायेगी लेकिन पीपीपी एक सीट तक नहीं निकाल सकी। इसलिये हवा में होने वाली बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिये। कैप्टन सिंह ने कहा कि आप पहले ही दो फाड़ हो चुकी है। यह अन्य पार्टियों से नकारे गये चुनिंदा नेताओं के गुट के अलावा कुछ नहीं है। 

राज्य में आप के पास अच्छे नेताओं का अभाव है। पंजाब की स्थिति इतनी खराब है कि उसे अनुभवी लोगों तथा पार्टी की जरूरत है और आप के पास अनुभवी लोग हैं नहीं। उन्होंने कहा कि केवल वादे करके या दूसरों पर आरोप लगाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता । उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के लोगों से किये वादे पूरे नहीं कर पाये तो पंजाब की समस्यायें तथा मुद्दे वो कैसे हल कर सकेंगे। कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है तथा 2017 के चुनाव के बाद अपनी सरकार बनायेगी । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह आप को गंभीरता से नहीं लेते। लोगों में गलतफहमी है कि आप बहुत मजबूत है। ऐसा मुझे नहीं लगता। वो अकाली दल की नैय्या डूबोयेगी लेकिन कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। अब हालात पहले से बदले हुये हैं क्योंकि पंजाब हर बार नया प्रयोग करता है। पीपीपी का विलय कांग्रेस में होने के बाद पार्टी को मजबूती मिली है । उनके अनुसार अब चुनाव हो जायें तो आप के चारों सांसद हार जायेंगे। इसलिये आप को वो अहमियत नहीं देते ।

तीन महीने बाद सोना 27 हजार के पार

$
0
0
after-three-months-gold-cross-to-27-thousand
नयी दिल्ली 27 जनवरी, स्थानीय वैवाहिक माँग आने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु के 12 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुँच जाने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 380 रुपये की छलाँग लगाकर तीन महीने के उच्चतम स्तर 27130 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक तथा सिक्का निर्माताओं की माँग बढ़ने से चाँदी भी 05 दिसंबर के बाद के सबसे बड़ी 760 रुपये की उछाल के साथ ढाई महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 35260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहाँ मंगलवार को कारोबार के दौरान सोना हाजिर पिछले साल 03 नवंबर के बाद के ऊँचे स्तर 1122.90 डॉलर प्रति अौंस को छूने में कामयाब रहा। स्थानीय स्तर पर कल गणतंत्र दिवस पर बाजार बंद होने के कारण इसका असर आज देखा गया। 

आज लंदन में सोना हाजिर में मामूली गिरावट रही। यह मंगलवार के बंद भाव की तुलना में 2.7 डॉलर लुढ़ककर 1116.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.3 डॉलर नीचे 1116.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व के बयान से पहले डॉलर और शेयर बाजारों के लुढ़कने से पीली धातु को बल मिला है। उन्होंने बताया कि निवेशकों की निगाह बयान में भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के प्रति फेड के रुख पर होंगी। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर गिरकर 14.36 डॉलर प्रति अौंस बोली गयी।

तरुण गोगोई के खिलाफ एक और मानहानि का मामला

$
0
0
aanother-defamation-case-against-tarun-gogoi
गुवाहाटी, 27 जनवरी, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले राज्य के पूर्व कांग्रेसी मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता डॉ. हेमंत विस्वा शर्मा ने आज कहा कहा कि वह श्री गोगोई के खिलाफ मानहानि का एक और मामला दायर करेंगे। डाॅ. शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा दायर करेंगे जिसमें कहा गया था कि उन्होंने वर्ष 2011 के चुनाव में गठबंधन के लिये ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(एआईयूडीएफ) से बातचीत थी। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह एक स्थानीय अदालत में यह मुकदमा दायर करेंगे। 

श्री गोगोई ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह एआईयूडीएफ के साथ डॉ. शर्मा की वार्ता के समर्थन में थे लेकिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जानकारी में आने के बाद गठबंधन को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। इससे पहले डाॅ. शर्मा ने राज्य के एक अग्रणी अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री के खिलाफ गत दिसंबर में 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मामला दायर किया था। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि डॉ. शर्मा शारदा चिटफंड और लुईस बर्जर रिश्वत मामले सहित कई घोटोलों में संलिप्त रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री कामरूप जिले के सत्र न्यायाधीश की अदालत में 18 जनवरी को पेश हुये थे। मामले की अगली सुनवाई अागामी आठ फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री के साथ मतभेदों के कारण डॉ. शर्मा ने पिछले वर्ष कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गये थे।

विजयरथ पर सवार सानिया-हिंगिस फाइनल में

$
0
0
saniya-hingis-reaches-in-ausstralian-open-final
मेलबोर्न, 27 जनवरी, विजयरथ पर सवार विश्व की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने निर्मम प्रदर्शन करते हुये जर्मनी की जूलिया जार्जिस और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को बुधवार को 6-1,6-0 से रौंदकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। 
सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी अब लगातार तीसरा ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने से मात्र एक कदम दूर रह गयी है। सानिया-हिंगिस ने सेमीफाइनल मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बनाते हुये 54 मिनट में जीत हासिल कर ली। उन्होंने पहला सेट 26 मिनट में और दूसरा सेट 28 मिनट में निपटा दिया। 

संदिग्ध आरोपियों की आवाज के नमूने लेने की अर्जी खारिज

$
0
0
voice-samples-of-suspects-of-26-11-attack-dismissed
इस्लामाबाद,27 जनवरी, पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मुंबई पर हमले के कथित मास्टर माइंड तथा छह अन्य संदिग्धों की आवाजों का नमूना लेने की सरकार की याचिका को आज खारिज कर दिया। अभियोजन पक्ष संदिग्ध आरोपियों की आवाज के नमूने इसलिए मांग रहा था ताकि वह इसे आतंकवाद विरोधी अदालत में साक्ष्य के रुप में पेश करने से पहले इसे भारतीय गुप्तचर एजेन्सियों द्वारा सुनी गयी आवाज के नमूनों से मिला सके । भारतीय जांच एजेन्सियों ने 2008 के मुंबई हमले के सात संदिग्ध आरोपियों की आवाज के नमूने भेजे थे । इससे पहले इसी अदालत ने 12 सितंबर 2012 को सात संदिग्धों की आवाज के नमूने लेने की एक याचिका खारिज की थी । 

अदालत ने उस दिन अजमल कसाब को भगोड़ा घोषित करने की याचिका भी खारिज की थी । 2012 में यह याचिकाएं इसलिए खारिज की गयी थी कि अभियोजन पक्ष अपनी दलील रखने के लिए अदालत में उपस्थित नहीं हुआ था । याचिका खारिज होने के बाद अभियोजन पक्ष ने मामले की फिर से सुनवाई करने की याचिका दी थी । पहली याचिका के अनुसार भारतीय एजेन्सियों ने 2008 में मुंबई हमले के संदिग्धों की बातचीत करते समय पकड़ा था और उनके बीच संवाद को रिकार्ड किया था । अभियोजन पक्ष ने अदालती सुनवाई के लिए आवाज के नमूनों को आवश्यक बताया था ।

नवीनतम टेक्नाेलॉजी अपनायें पुलिस बल : राजनाथ

$
0
0
latest-technology-adopt-police-force-rajnath
तिरूवनन्तपुरम, 27 जनवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज आह्वान किया कि पुलिस बल एक प्रभावी और नियंत्रित कार्यप्रणाली के लिये सोशल मीडिया सहित नवीनतम टेक्नाेलॉजी का उपयोग करें। श्री सिंह तिरूवनन्तपुरम के समीप कोवलम में नेशनल कम्युनिटी पुलिसिंग कान्कलैव का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक अरब 25 करोड़ की आबादी वाले देश में अकेले बल के जरिये ही प्रशासन नहीं चलाया जा सकता। इसके लिये सामुदायिक पुलिसिंग और नई टेक्नालॉजी को अपनाना होगा जो बल के लिये बहुउपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को समाज के साथ करीबी संबंध बनाना चाहिये। पुलिस बल में सामुदायिक पुलिसिंग प्रणाली को अपनाये जाने से जनता और कानून व्यवस्था से जुड़े बल के बीच अंतराल को पाटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने जोर दिया कि इंटरनेट और साेशल मीडिया ने पुलिसिंग को काफी हद तक प्रभावित किया है। कानून व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियां अब नये अपराध और अपराधियों का सामना कर रही है। 

गृहमंत्री ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि सामुदायिक पुलिसिंग और सामुदायिक संपर्क के लिये राष्ट्रव्यापी कार्ययोजना का सूत्रपात होगा। स्थानीय समुदायों के साथ स्थानीय पुलिस थानों को जोड़ने एक नई तकनीकी संरचना को विकसित किया जाना आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग को पुलिस बल के सिद्धांतो का अनुसरण करना चाहिये तथा इसमें पहला लक्ष्य संबंध कायम करने का होना चाहिये। पुलिस काे अपने और जनता के बीच दूरियों को पाटने और विश्वसनीयता के स्तर पर लाने के लिये प्रतिदिन ही कडे परिश्रम किये जाने की जरूरत है। इस मौके पर केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग प्रणाली के जरिये राज्य में अपराधों को ग्राफ घटा है। उन्होंने कहा , ‘‘हमने पिछले एक साल के दौरान अपराध के ग्राफ को 30 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहे हैं।

मोदी ने दिये शिकायतों को तुरंत निपटाने के निर्देश

$
0
0
modi-also-gave-instructions-to-dispose-of-complaints-timely
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों से लोगों की शिकायतों का तुरंत निपटारा करने और हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। श्री मोदी ने परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और सुशासन के संबंध में बनाये गये मंच प्रगति की बैठक में यह बात कहीं। सीमा और उत्पाद शुल्क क्षेत्र में लोगों की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री ने इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनसेवा से जुड़े विभागों के सचिवों को शिकायतों को तुरंत निपटाने के लिये उच्च स्तर पर निगरानी तंत्र स्थापित करने को कहा। 

प्रधानमंत्री ने बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान तथा ओडिशा आदि राज्यों में सड़क, रेलवे, कोयला, विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक, दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे, इलाहाबाद से हल्दिया के बीच जल मार्ग विकास परियोजना और डिस्कॉम कंपनियों के लिये शुरू की गयी उदय योजना की भी समीक्षा की। श्री मोदी ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के लाभार्थियों को समय पर भुगतान किया जाना चाहिये।

अरुणाचल मामले सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस, कांग्रेस-भाजपा में वाकयुद्ध

$
0
0
arunachal-case-supreme-court-notice-to-centre
नयी दिल्ली 27 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर केंद्र सरकार और राज्यपाल को आज नोटिस जारी किये जबकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया। न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने याचिकाकर्ता प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सचेतक बमांग फलेक्स के वकील फली एस नरीमन और विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया के वकील कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद केंद्र सरकार एवं राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को नोटिस जारी करके शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और एक फरवरी को अगली सुनवाई की तिथि तय की। इस बीच कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में पार्टी के पास बहुमत होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में उसकी सरकार को सत्ता से बाहर करके राष्ट्रपति शासन लगाकर मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर लोकतंत्र की हत्या की है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैये का परिचय है। 

कांग्रेस के पूर्वोत्तर के प्रभारी महासचिव नारायण सामी तथा प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में श्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने शर्मनाक तरीके से राज्यपाल का इस्तेमाल करके राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 58 फीसदी से ज्यादा वोट पाकर सत्ता में आयी कांग्रेस की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया है। उधर भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर जो कुछ कर रही है वह संवैधानिक, नैतिक और राजनीतिक रूप से सही नहीं है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल में 24 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी जिस पर 26 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपनी मोहर लगाई।

अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोज़गार के लिये मिलेगी ज़्यादा मदद

$
0
0
sc-will-help-much-for-self-employed-people
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, सरकार ने दलित समुदायाें को उद्यमिता के लिये प्रोत्साहित करने के वास्ते राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) में अपनी पूंजीगत हिस्सेदारी एक हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये करने का आज फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की यहां हुई एक बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस उपक्रम में पूंजीगत हिस्सेदारी बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान की। इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन से अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों तक आर्थिक सहायता के दायरे एवं सहायता राशि में दोगुनी वृद्धि हो सकेगी। 

एनएसएफडीसी का वर्ष 2015-16 के दौरान 63000 लोगों को सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। एनएसएफडीसी 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में 37 राज्य स्तरीय एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकाें एवं अन्य संस्थानों के माध्यम से अपनी योजनाओं को लागू करता है। इन योजनाओं में स्वरोज़गार और आर्थिक विकास की गतिविधियों को रियायती दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है। यह निगम अनुसूचित जाति के बेराेज़गार लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिये कौशल/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाता है। केन्द्र सरकार ने इस साल 1000 करोड़ रुपये की पूंजी में से 998.13 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर लिया है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images