Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

समीक्षा : 'राजधानी में एक उज़बेक लड़की' : जहाँ शब्द कभी बासी नहीं होते

$
0
0
-rajdhani-me-ek-ujbek-ladki
कविता सड़ रहे समय के सबसे अधिक विरुद्ध रहती है। यह किसी भी कवि-समय के लिए सुखद होता है, जब उस कवि की कविताएँ बजबजा रहे समय के मुख़ालिफ़ सीना ताने खड़ी दिखाई देती हैं। अरविन्द श्रीवास्तव समकालीन हिंदी कविता के उन कवियों में हैं, जो पूरी रागात्मकता के साथ कविता को सक्रिय किए रहते हैं और अपने अप्रतिम शब्दवाण से अपने समय के दुखों को भगाते भी हैं। 'राजधानी में एक उज़बेक लड़की'उनकी ऐसी कविताओं का संग्रह है, जिन कविताओं के शब्द कभी बासी नहीं होते। इसके पूर्व इनके 'क़ैद हैं स्वर सारे', 'एक और दुनिया के बारे में', और 'अफ़सोस के लिए कुछ शब्द'कविता-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इन पूर्व प्रकाशित संग्रहों की कविताएँ भी उतनी ही अनन्य, उतनी ही ताज़ा, उतनी ही आन्तरिक हैं, जितनी 'राजधानी में एक उज़बेक लड़की'पुस्तक की कविताएँ हैं :

पत्ते कभी पीले नहीं होते
नहीं छिपाना पड़ता
नारियल को अपनी सफ़ेदी
नाटक के सारे पात्र
पत्थरों में आत्मा का संचार करते
नदियाँ रोतीं नहीं
और समुद्र हुँकार नहीं भरते
शब्द बासी नहीं पड़ते
और संदेह के दायरे से प्रेम
हमेशा मुक्त होता ('एक डरी और सहमी दुनिया में'/पृ.9)।

अरविन्द श्रीवास्तव भाँय-भाँय सन्नाटे को तोड़ने वाले कवियों में हैं। इनकी क़लम विद्रोही कवियों वाली क़लम है। इनकी कविताएँ हमारे समय के मनुष्य-समाज को कोई 'नौहा'सौग़ात में नहीं देतीं, न नाराज़गी का कोई गीत बल्कि मनुष्य-समाज की वाणी को एक नया विद्रोही स्वर देती हैं। अरविन्द श्रीवास्तव किसी मनुष्य के हारने पर करुणा तो व्यक्त करते दिखाई देते हैं, परन्तु अवसाद गढ़ते दिखाई नहीं देते। इनकी करुणा व्यवस्था के भीतर जाकर अपना विद्रोह प्रकट करती है। इसलिए कि हमें हमेशा ऐसी व्यवस्था से साबका पड़ता है, जो एक विशाल मनुष्य-समाज को नज़रंदाज़ करती रही है और निरंकुश पूँजीवादी व्यवस्था हम पर थोपती-लादती चली आ रही है :
आदमी परखनली में जन्म ले रहा था
और प्लास्टिक भोजन का ज़ायकेदार हिस्सा थी
मज़बूत बैंक-लाकरों में फ्रीज़ कर दी गई थीं
कोमल भावनाएँ, संवेदनाएँ और मुलायमियत ('इस जंगल में'/पृ.10)

अभी आइसक्रीम को हाथ नहीं लगाया
गाँव से आए दही में मुँह नहीं डाला था
भीगा नहीं था मेघ में झमाझम
धूल-धुएँ से बचाए रखा सबकुछ
बग़ैर किसी चेतावनी के बंद हो गई नाक
कमाल था यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का ('बंद नाक'/पृ.16)

उसकी साँसें गिरवी पड़ी हैं मौत के घर
पलक झपकते किसी भी वक़्त
लपलपाते छुरे का वह बन सकता है शिकार ('शहर जंगल'/पृ.18)।

व्यवस्था के हुक्मरानों से शिकायत करते वक़्त अरविन्द श्रीवास्तव का लहजा थोड़ा-सा अलग तरीक़ाकार इख़्तियार कर लेता है। इस तरह इनका लहजा इनके काव्यशिल्प को एक नए मुकाम तक ले जाता है। जब इनकी 'लपट पश्चिम से उठी है पेट की/टोह में तस्कर सारे'('खींचता हूँ आख़िरी काश'/पृ.11) या 'चूँकि पहन रखे थे सबने हाथों में दस्ताने/सो संदेह की हल्की परत/हमेशा की तरह/स्पर्श के बीच क़ायम थी ('चर्चे की समाप्ति पर'/पृ.12) या 'पहले दबोचा/फिर नोचा कुछ इस तरह/कि/मज़ा आ गया('बाज़ार'/29) आदि कविता-पंक्तियों से गुज़रते हुए आप भी यही महसूस करेंगे। अरविन्द श्रीवास्तव समकालीन हिंदी कविता को कुछ इस तरह विस्तारते दिखाई देते हैं, जैसे बढ़ई चीज़ों को नया आकार देते हुए बड़े लगन और जतन से इस पूरे समय तक को ठोक-पीटकर दुरुस्त करता चलता है। यह कवि की उस आस्था को भी प्रकट करता है, जो एक सच्चे कवि की आस्था होनी चाहिए। इनकी 'एक नवजात की शवयात्रा में', 'साँकल', 'विचार', 'कवि की हत्या', 'घटनाएँ बग़ैर कौतूहल', 'राजधानी में', 'क़िस्से का एक मामूली आदमी', 'पुतली', 'पीठ'शीर्षक आदि कविताएँ जहाँ हमारे आसपास की समस्याओं से मुठभेड़ करती हैं, वहीं संग्रह की 'आधा सेर चाउर', 'बूँद', 'राजधानी में एक नाइज़ेरियाई लड़का', 'यूनेस्को की गाड़ी', 'अंटार्कटिका का एक हिमखंड', 'सुखद अंत के लिए'आदि कविताएँ कवि की रागात्मकता को अभूतपूर्व तरीक़े से प्रकट करती हैं।

अरविन्द श्रीवास्तव की कविताओं को हमारे समय के आलोचक-समालोचक नोटिस में लें, न लें, इनकी कविताएँ कवि के विकास को स्पष्ट दर्शाने में सफल दिखाई देती हैं। अरविन्द श्रीवास्तव का यह संग्रह 'राजधानी में एक उज़बेक लड़की'इनका प्रस्थानबिंदु सिद्ध होता दिखाई देता है। इस संग्रह की कविताओं में जीवन के जिन स्वप्नों को देखा गया है, वह कवि द्वारा अपने लिए न होकर मनुष्य और मनुष्यता के बचाव में देखे गए सपने हैं। समकालीन कवि होने के नाते अरविन्द श्रीवास्तव को पूरे इस समय के प्रति अपनी गंभीर भूमिका के बारे में पता भी है और चिंता भी :

मैं किसी गल्प के लिए ताना-बाना बुनने
खड़ा नहीं था उस बस-स्टॉप पर
जहाँ अपनी तमाम सभ्यता-संस्कृति
अतीत और वर्तमान को
समेटे खड़ी थी खंडित गणराज्य की
मुकम्मल एक अदद लड़की...शायद स्त्री ('राजधानी में एक उज़बेक लड़की'/पृ.56)।



``````````````````````````````````````````````````
'राजधानी में एक उज़बेक लड़की' (कविता-संग्रह)/कवि : अरविन्द श्रीवास्तव/ प्रकाशक : यश पब्लिकेशन, 1/10753, गली नं. 3, कीर्ति मंदिर के पास, दिल्ली-110032/मोबाइल : 09899828223/मूल्य : 195₹/आवरण : तिमूर आख्मेदोव।



शहंशाह आलम
प्रकाशन शाखा
बिहार बिधान परिषद, पटना- 800015.
मोबाइल- 9835417537.

मेरा 50 फीसदी किसानों को बीमा से जोड़ने का सपना : मोदी

$
0
0
my-dream-of-50-percent-farmers-connecting-in-insurance-modi
नयी दिल्ली.31 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकट के समय में किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि वह अगले दो साल में 50 फीसदी किसानों को इस योजना से जोड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें लोगों की मदद चाहिए। श्री मोदी ने नए साल में पहली बार आकाशवाणी से प्रसारित अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि आपदा किसान का सबसे बड़ा संकट है। एक ही प्राकृतिक आपदा में उसकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है और उसका पूरा साल बर्बाद हो जाता है। किसान को इस बर्बादी से बचाने के लिए सरकार ने इस साल ‘प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना’ के रूप में एक बहुत बड़ा तोहफ़ा किसानों को दिया है। उन्होंने कहा कि फ़सल बीमा की प्रीमियम की दर बहुत कम कर दी गयी है। नयी बीमा योजना में किसानों के लिये प्रीमियम की अधिकतम सीमा खरीफ़ की फ़सल के लिये दो प्रतिशत और रबी की फ़सल के लिए डेढ़ प्रतिशत होगी। उनका मकसद किसान को फायदा पहुंचाना है और वह चाहते हैं कि किसान को फसल बीमा का तत्काल लाभ मिले। 

श्री मोदी ने कहा कि सालों से फ़सल बीमा की चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक देश के 20-25 प्रतिशत से ज़्यादा किसानों इससे नहीं जोडा जा सका है। उन्होंने देश के लोगों का आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि अगले दो साल में देश के 50 प्रतिशत किसानों को फ़सल बीमा से जोड़े। उनका कहना था कि यदि किसान इस योजना से जुड़ता है तो उसे संकट के समय इससे बहुत बड़ी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इस बहाने विपक्षी दलों पर भी हमला किया और कहा, “देश में किसानों के नाम पर बहुत-कुछ बोला जाता है, बहुत-कुछ कहा जाता है लेकिन वह इस विवाद में नहीं उलझना चाहते और न ही यह चाहते हैं कि उनकी योजना की तारीफ़ हो, वाहवाही हो, प्रधानमंत्री को बधाइयाँ मिलें।”

निशक्त महिला ने एअर इंडिया पर लगाया सेवा में खामी का अाराेप

$
0
0
handicap-woman-accused-ai
नयी दिल्ली 31 जनवरी, एअर इंडिया के विमान में यात्रा करने वाली एक  निशक्त  महिला ने आरोप लगाया है कि एअर इंडिया की तरफ से उन्हें व्हील चेअर मुहैया नहीं कराया गया जिसके कारण उन्हें विमान से रेंगते हुए उतरना पड़ा। हालांकि एअर इंडिया ने अपने ऊपर लगे इन आरोपो को खारिज कर दिया है। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर अनीता घई देहरादून से एलायंस एयर (एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई) के विमान से नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर पहुंची। उन्होंने विमान से नीचे उतरने के लिए व्हील चेअर की मांग की। 
अनीता ने आरोप लगाया हुए कहा “रात के सवा आठ बजे मैंने व्हील चेअर की मांग करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ धैर्य से इंतजार कर रही थी लेकिन साढे आठ बजे तक जब व्हील चेअर नहीं आया तो मैंने विमान के कमांडर से फिर से उसकी मांग की। लेकिन सुरक्षा कारणों से मुझे व्हील चेअर मुहैया नहीं कराया गया और मुझे रेंगते हुए विमान से उतर कर बस में जाना पड़ा।

विशाखापत्तनम में दिखाई देगी भारतीय नौसेना की ताकत और क्षमता

$
0
0
indian-navy-s-strength-and-ability-will-appear-in-visakhapatnam
नयी दिल्ली 31 जनवरी, राजपथ पर तीनों सेनाओं की क्षमता के प्रदर्शन के बाद अगले सप्ताह विशाखापत्तनम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय बेडा समीक्षा समारोह के दौरान भारतीय नौसेना की समुद्री तथा हवाई ताकत के साथ साथ दुनिया भर की नौसेनाओं के साथ उसके निरंतर बढते तालमेल की झलक दिखाई देगी। समारोह में भारतीय युद्धपोत 50 से भी अधिक देशों की नौसेनाओं के जहाजों के साथ संयुक्त अभ्यास में अपने जौहर दिखायेंगे। युद्धपोत और पनडुब्बियों के साथ-साथ नौसेना के लगभग 90 विमान अपने हैरतअंगेज हवाई करतब पेश करेंगे। यह पहला मौका है जब चीन भारतीय नौसेना के इस तरह के आयोजन में अपने पोत भेज रहा है। इसके अलावा अमेरिका,रूस, फ्रांस , ब्रिटेन और जापान जैसी महाशक्तियों के पोत भी इस आयोजन में शामिल होंगे। लेकिन भारत का निकटतम पडोसी पाकिस्तान इसमेें अपने पोत नहीं भेज रहा है। 

नौसेना बेडे का निरीक्षण काफी पुरानी परंपरा है और दुनिया भर की नौसेनाओं में यह प्रचलित है। यह ऐसा मौका होता है जब नौसेना अपनी संचालन और समुद्री युद्ध की तैयारियों का सेना के सर्वोच्च कमांडर के समक्ष प्रदर्शन करती है। भारत में हर राष्ट्रपति अपने शासनकाल में एक बार नौसेना के बेडे का निरीक्षण करता है। देश में आजादी के बाद से अब तक दस बार नौसेना के बेडे का निरीक्षण हो चुका है। पहला बेडा निरीक्षण 1953 में हुआ था। भारतीय नौसेना ने सबसे पहले 2001 में अंतर्राष्ट्रीय बेडा निरीक्षण का आयोजन किया था। पहले इस तरह के आयोजना में नौसेना, तटरक्षक बल और व्यापारिक जहाज भाग लेते थे लेकिन अब यह एक ऐसे बडे अंतरराष्ट्रीय आयोजन का रूप ले चुका है जिसमें दुनिया भर की बडी नौसेनाएं शिरकत करती हैं।

लाइटहाउस पर्यटन केंद्र में निवेशक दिखा रहे है उत्साह

$
0
0
investors-are-interested-in-light-house-tours
नयी दिल्ली 31 जनवरी, तटीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभों को पर्यटक केन्द्रों के रूप में विकसित करने की केंद्र सरकार की योजना को निवेशकों से अच्छा उत्साह मिल रहा है और अब तक 72 प्रकाश स्तंभों के लिए 250 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार निवेशक प्रकाशस्तंभों को विकसित करने में रुचि ले रहे हैं और इसके लिए जारी निविदाओं में निवेशक जोरदार उत्साह दिखा रहे हैं। निवेशक प्रकाशस्तंभों को पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए जिस तरह का उत्साह दिखा रहे हैं उसे देखते हुए उनका विश्वास बढा है और उन्हें लगता है कि प्रकाश स्तंभों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का उनका सपना पूरा होगा। 

देश की 7517 किमी लंबी तटीय रेखा तथा विभिन्न द्वीप समूहों में 189 प्रकाशस्‍तंभ हैं। मंत्रालय और प्रकाशस्‍तंभ एवं प्रकाशपोत महानिदेशालय ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पहले चरण में देश में 78 प्रकाशस्‍तंभों को पर्यटन केन्‍द्रों के रूप में विकसित करने की योजना बनायी है और इसके तहत इस चरण में गुजरात, महाराष्‍ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अंडमान तथा निकोबार द्वीप और पश्चिम बंगाल में प्रकाशस्तंभों को चिन्हित करने काम पूरा करने के बाद अब उनके लिए निविदाएं मंगायी गयी है।

बिहार में कायम हो गया है जंगल राज : राम कृपाल

$
0
0
wilderness-established-in-bihar-ramkripal
देवरिया, 31 जनवरी, केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री राम कृपाल सिंह यादव ने बिहार में जंगल राज कायम हो गया है। श्री यादव आज यहां संवाददाताओं से दावा किया कि जंगल राज की वजह से ही बिहार से इंजीनियर और अन्य सम्मानजनक क्षेत्रों में काम कर रहे लोग पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के विकास और जनता की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के दस जिलों देवरिया, कुशीनगर, बहराइच ,गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, इलाहाबाद, सोनभद्र, बस्ती और उन्नाव में शुद्ध पेयजल के लिए 1583 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है, जिसमें 87 फीसदी केन्द्र सरकार का है तथा 17 फीसदी राज्य सरकार वहन करेगी। 

शुद्ध पेयजल के अभाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षों से मासूमों के काल के रूप में उभरा मस्तिष्क ज्वर की बीमारी के रोकथाम के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि इस पर राज्य सरकार को ही पहल करना है। केन्द्र सरकार मदद कर रही है लेकिन केन्द्रीय मदद धरातल पर नहीं दिख रहा है। श्री यादव ने कहा केन्द्र सरकार ने 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत घोषित करने का मिशन लेकर चल रही है लेकिन कुछ राज्य सरकारें केन्द्र की मदद के बाद भी अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहीं हैं।

भारत ट्वंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार: वाटसन

$
0
0
twenty20-world-cup-favorites-india-watson
सिडनी ,01 फरवरी, भारत के खिलाफ अंतिम ट्वंटी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तानी करने वाले धाकड़ आलराउंडर शेन वाटसन ने टीम इंडिया को इसी वर्ष उसी की धरती पर होने वाले आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया। टीम इंडिया ने कल अंतिम मुकाबला कल सात विकेट से जीतने के साथ ही तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। वाटसन ने खुद इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुये शानदार शतक जमाया था लेकिन धोनी एंड कंपनी ने गजब का प्रदर्शन करते हुये मेजबान टीम द्वारा दिये गये 198 रन के बड़े लक्ष्य को पार करते हुये सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया था। वाटसन ने इस हार को निराशाजनक बताते हुये कहा ,“ बड़ा स्कोर करने के बाद भी हम हार गये जो बेहद ही निराशाजनक है। 

भारतीय बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी की। टीम इंडिया में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। भारत में परिस्थितियां बिल्कुल अलग होंगी और अपने घरेलू दर्शकों के बीच इन खिलाड़ियों को रोक पाना किसी भी टीम के लिये आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में एक बार फिर विश्व कप जीतने की पूरी क्षमता है।” उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया की तेज पिचों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहता है तो उन्हें विश्व कप खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।”

राष्ट्रीय वैदिक शिक्षा बोर्ड का गठन इसी वर्ष : रामदेव

$
0
0
this-year-vaidic-education-board-ramdev
जींद, 31 जनवरी, योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि राष्ट्रीय वैदिक शिक्षा बोर्ड का गठन इसी वर्ष किया जाएगा। बाबा रामदेव ने आज यहां के निकट गुरुकुल कालवा में स्व0 आचार्य बलदेव जी की पावन स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश में गो वंश के संरक्षण एंव संवर्धन के लिए सरकार तथा पतंजलि योगपीठ की आेर से सकारात्मक कदम उठाए जाएंगें । योगाचार्य ने कहा कि महापुरुषों की कभी भी मृत्यु नहीं होती वे अपने सद्कर्मों से ऐसा रास्ता बनाकर जाते है जिस पर चल कर कोई भी आम आदमी जीवन के शिखर तक पहुंच सकता है । परम पूज्य बलदेव जी ने जीवन पर्यन्त दुनिया को नई दिशा देने का काम किया । स्वामी रामदेव ने कहा कि आर्य समाज को दुनिया में मजबूत करने के लिए किये गये उनके अधूरे कार्यो को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने आज से 25 वर्ष पहले के समय को याद करते हुए कहा कि वह एक ऐसा समय था जब गुरुकुल पद्धति अपने स्वर्णिम युग से गुजर रही थी । इस बीच कुछ समय ऐसा भी आया जब गुरुकुल पद्धति का हृास हुआ लेकिन गुरु बलदेव जी ने आर्य समाज को एक नई दिशा दी । अब ऐसे प्रयास किये जाएंगें जिससे आर्य समाज एवं गुरुकुल पद्धति को कभी वह समय देखना न पड़े । 

स्वामी रामदेव ने कहा कि देश में गौशालाओं की दशा सुधारने के लिए देश में चार बड़ी आदर्श गौशालाएं स्थापित की जाएंगी जिनमें से एक आदर्श गौशाला धड़ौली गांव की राष्ट्रीय गौशाला भी होगी । इन गौशालाओं में गायों के वंश को विकसित किया जाएगा ताकि भविष्य में लोग गाय को बचाने वाले न कहलाकर उसे मनुष्य को बचाया जाने वाला प्राणी कहा जाए । उन्होंने कहा कि इस समय नदियों की दशा गाय से भी अधिक बदतर है। नदियों की दशा सुधारने के लिए भी कई नदीशालाएं स्थापित की जाएंगी । धडौली गौशाला के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का चेक भी मौके पर ही गौशाला के प्रधान को भेंट किया । इस मौके पर स्वामी रामदेव तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुकुल कालवा के आचार्य राजेन्द्र को पगड़ी पहनाकर आचार्य बलदेव जी का उत्ताराधिकारी नियुक्त किया । 

यूरोपियन संघ और ब्रिटेन के बीच बातचीत किसी नतीजे पर नहीं

$
0
0
eu-and-england-talk-no-result
लंदन,01 फरवरी, प्रवासी मामले को लेकर यूरोपियन संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के बीच कल हुयी बैठक बिना नतीजे की रही। दोनों नेताओं के बीच प्रवासी मामले को लेकर लंबी बातचीत हुयी लेकिन बैठक में अभी तक किसी निर्णय पर सहमति नहीं बन पायी। यूरोपियन संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि यह बैठक नतीजे के बिना रही। वहीं श्री कैमरून ने कहा कि बातचीत अभी भी जारी है और संभव है कि आगे कोई नतीजा निकले। 

उल्लेखनीय है कि श्री कैमरून ने श्री डोनाल्ड के समक्ष यह प्रस्ताव रखा था कि यूरोपियन संघ यूरोप में आ रहे प्रवासियों की सुविधाओं में कटौती करे ताकि ब्रिटेन में आने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या पर रोकलगायी जा सके। 

सीरिया में आत्मघाती हमले:मृतकाें की संख्या 76 हुई

$
0
0
syria-blast-76-death
दुबई.01 फरवरी, सीरिया की राजधानी दमिश्क के सईदा जेनाब जिले में कल हुए तीन आत्मघाती हमलों में मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट ने ली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पहला विस्फोट क्षेत्र के अल सुदान इलाके में एक यात्री बस को निशाना बनाकर किया गया और इसके बाद दो आत्मघाती हमले किये गये। 

रिपोर्टो के इन हमलों में करीब 76 लोग मारे गये है और मृतकों की संख्या और भी बढ सकती है क्योंकि काफी संख्या में लोग घायल भी हुए है। उल्लेखनीय है कि सईदा जेनाब जिले में लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह और अन्य इराकी तथा ईरानी आतंकवादियों का वर्चस्व है। 

विश्वकप में युवराज की मौजूदगी अहम : गावस्कर

$
0
0
yuvraj-will-be-important-in-world-cup-gavaskar
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि आगामी ट्वंटी20 विश्वकप में दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह की टीम में मौजूदगी जरुरी है और उन्हें अहम हिस्सा होना चाहिए। गावस्कर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा “युवराज ने ऑस्ट्रेलिया में विकेट लिए और अंतिम मैच के निर्णायक क्षणों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई । उपहाद्वीप में उन्हें निश्चित तौर पर अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। युवराज ने अपनी ताकत नहीं खोई है, भारत को उसके मामले में धैर्य बरतना होगा। युवराज जब चलता है तो वह अहम भूमिका निभाता है।” 

इसके साथ महान खिलाड़ी गावस्कर का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 में क्‍लीन स्‍वीप करने वाली भारतीय टीम को आगामी आईसीसी वर्ल्‍ड ट्वंटी20 में बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने कहा “मैं विश्व ट्वंटी 20 में भी इसी टीम को खेलते हुए देखना चाहूंगा।” भारत ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे ट्वंटी 20 में सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे टीम आईसीसी ट्वंटी 20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई है। 

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार

$
0
0
supreme-court-had-damnation-the-gujarat-government
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई है। राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं करने से नाराज सर्वोच्च अदालत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘क्या गुजरात देश का हिस्सा नहीं है? आखिर संसद क्या कर रही है?’जस्टिस मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून संसद से पास हुआ। ये कानून पूरे देश के लिए है, लेकिन गुजरात ने अब तक इसे लागू नहीं किया। क्या गुजरात से देश से अलग है? ऐसे तो कल कोई ये भी कह सकता है वह सीआरपीसी, आईपीसी और साक्ष्य अधिनियम का पालन नहीं करेगा।

इसके साथ-साथ कोर्ट ने केंद्र सरकार से देश के सूखा प्रभावित राज्यों के हालात, यहां चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे मनरेगा, राष्ट्रीय खाद्य कानून और मिड-डे मील के बारे में जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इस मामले में होने वाली अगली सुनवाई से दो दिन पहले यानी 10 फरवरी तक शपथपत्र देने के लिए कहा है।

सूखा प्रभावित राज्यों की स्थिति और यहां चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए डाली गई पीआईएल पर ये सुनवाई चल रही थी। सूखा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड, बिहार, हरियाणा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। ये पीआईएल एनजीओ स्वराज अभियान की ओर से दायर की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल को भेजा गया नोटिस वापस लिया

$
0
0
supreme-court-recalls-notice-to-arunachal-governor
केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक संकट पर राज्य के राज्यपाल को भेजा गया सुप्रीम कोर्ट का नोटिस वापस लेने का कोर्ट से अनुरोध किया, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को जारी नोटिस वापस ले लिया। कोर्ट इस तर्क से सहमत था कि राज्यपाल को न्यायिक कार्यवाही में पूरी छूट प्राप्त है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और संसदीय सचिवों के कार्यालयों से जब्त सारी फाइलों और दस्तावेजों की प्रतियां शुक्रवार तक उन्हें मुहैया कराई जाए।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को केंद्र ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सफाई भी दी थी। केंद्र ने कहा था कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता है और ऐसे में पड़ोसी देश चीन से भी ख़तरा है। राज्यपाल की ओर से भी अपना पक्ष कोर्ट को दिया जा चुका है। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 47 सदस्य थे, लेकिन इनमें से 21 विधायकों ने बगावत कर दी और सदन के डिप्टी स्पीकर को विधायक दल का नेता चुन लिया। इन 21 विधायकों को बीजेपी के 11 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन था। इसके साथ ही नबाम टुकी की सरकार अल्पमत में आ गई, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।

जमीन विवाद पर बोलीं हेमा मालिनी, जमीन सरकारी नियम के तहत ली

$
0
0
hema-malini-said-on-land-disputes-i-got-land-govt-price
डांस अकादमी जमीन विवाद पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने जमीन सरकारी नियम के तहत ली है। आपको बता दें कि एक आरटीआई कार्यकर्ता ने खुलासा किया था कि महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के डांस अकादमी के लिए करोड़ों की जमीन 70000 रुपये में दे दी। इस खुलासे के बाद राजनीतिक हलकों में एक नया विवाद शुरू हो गया था।

इस खुलासे के बाद हेमा ने चुप्पी तोड़ी और कहा, 'मैंने 20 साल तक इस जगह को पाने के लिए संघर्ष किया कि डांस स्कूल खोलने के लिए मुझे जमीन मिले, यह मेरा अधिकार है। आपको यह जल्दी लग रहा है? मुझे स्कूल खोलने के लिए जमीन मिलने में 20 साल लग गए।'दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुताबिक मथुरा से सांसद हेमा को यह दूसरी बार मुंबई में जमीन सस्ते दामों पर देने का मामला सामने आया।

एक महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को डांस स्कूल खोलने के लिए पॉश उपनगरीय इलाके ओशिवारा में 2000 वर्ग मीटर की भूमि आवंटित की थी। हेमा को इससे पहले 1997 में भी शिवसेना-भाजपा की गठबंधन सरकार के दौरान भूमि आवंटित की गयी थी, लेकिन वह भूमि चूंकि तटवर्ती नियमन क्षेत्र में आता था इसलिए वह उस पर निर्माण नहीं करा सकीं।

बजट से पहले ऋण सस्ता होने की उम्मीद कम

$
0
0
cut-in-policy-rates-unlikely-before-budget
नयी दिल्ली 01 फरवरी, महंगायी बढ़ने और वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में उपाय किये जाने कह संभावनाओं के बीच रिजर्व बैंक के ऋण एवं मौद्रिक नीति की छठी द्विमासिक समीक्षा में ब्याज दरों को स्थिर बनाये रखने की संभावना है। शोध सलाह देने वाली कंपनी डीबीएस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में महंगायी दर दूसरी तिमाही के 3.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर 5.6 फीसदी पर पहुंच गयी। हालांकि यह अभी भी रिजर्व बैंक के जनवरी 2016 में महंगायी के लिए तय लक्ष्य के दायरे में है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई का फोकस हाल के वैश्विक घटनाक्रमों के बीच घरेलू स्तर पर विकास के साथ महंगायी बढ़ने के जोखिम से निपटने पर होगा। वह वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट में वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार द्वारा किये जाने वाले संभावित उपायों से संतुष्ट होने पर मार्च- अप्रैल में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। 

इसमें कहा गया है कि वित्तीय सुदृढ़ीकरण पर जोर देने में विलंब सरकार को महंगा पड़ सकता है। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन शुक्रवार को आर्थिक विकास को गति देने के लिए अपनायी जा रही आक्रामक नीति को वित्तीय सुदृढ़ता के लिए चिंताजनक बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुऐ आरबीआई से सावधानी बरतने की उम्मीद है। चालू वर्ष के मध्य में बेस इफेक्ट के सकारात्मक रहने से महंगायी में कमी आ सकती है और इसके बाद केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती कर सकता है।

अध्यापकों और डाक्टरों के हड़ताल में शामिल होने से हालात और खराब

$
0
0
join-the-tescher-and-doctor-in-strike-situation-is-bad
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, वेतन नहीं मिलने से नाराज दिल्ली के निगमों के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों की हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही, हड़ताल में अध्यापक और डाक्टर भी शामिल हो गये जिससे स्कूल से बच्चों को वापस जाना पड़ा और अस्पताल में मरीजों का बुरा हाल है। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने की बजह से राजधानी में जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए है। दिल्ली सरकार ने लोक निर्माण विभाग के जरिये कूड़ा उठवाने का दावा किया है लेकिन इसका बहुत असर नजर नहीं आ रहा है। उपराज्यपाल नजीब जंग ने दोपहर आपात बैठक बुलायी । श्री जंग ने सफाई कर्मचारियों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्दी कराया जायेगा लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल पर है। उधर सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घर पर कूड़ा फेंकर अपना गुस्सा निकाला। त्रिलोकपुरी के विधायक राजू झियांग के घर कूड़ा फेंका गया । 

कर्मचारियों की प्रदर्शन की बजह से मयूर बिहार के त्रिलोकपुरी और कई अन्य जगहों पर यातयात जाम हुआ। सफाई कर्मचारियों ने पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा के घर के बाहर भी कूड़ा फेंका । दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा कूड़ा उठवाने के दावे पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज सवाल खड़े किये और इसे नौटंकी करार देने के साथ ही इसके जरिय भारी घोटाले का आरोप लगाया । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने उत्तरी निगम के महापौर रवीन्द्र गुप्ता, पूर्वी हर्ष मल्होत्रा और दक्षिण निगम में सदन के नेता आशीष सूद के साथ संवाददाता सम्मेलन कर दिल्ली सरकार के कूड़ा उठाने के दावे को जनता को मूर्ख बनाने वाला बताया। श्री उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली सरकार का दावा है कि लोक निर्माण विभाग के 91 ट्रक कूड़ा उठा रहे हैं लेकिन पिछले दो दिन के दौरान केवल 19 चक्कर अर्थात 93 टन कूड़ा गाजीपुर स्थित सेन्ट्री लैंड फिल्ड पर गया। बाकी ट्रकों ने कूड़ा कहां उठाया और कहां फेंका । उनका दावा था कि हड़ताल के बावजूद पूर्वी दिल्ली निगम के 222 चक्कर केजरिये 934 टन कूड़ा उठाया गया। उत्तरी दिल्ली निगम ने 314 चक्कर से 2100 मीट्रिक टन और दक्षिण दिल्ली ने 330 चक्कर लगाकर 1839 टन कूड़ा सेन्ट्री लैंड फिल्ड पर कूड़ा भेजा। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी(आप) के सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार के पर्याय बन गयी और अब कूड़ा उठाने के नाम पर घोटाला कर लिया। 

दिल्ली सरकार के निगमों को वेतन के मद में पूरा पैसा देने के दावे को भी झूठा करार देते हुये श्री उपाध्याय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली को 1104 करोड़ के मुकाबले 465 करोड़ रूपया दिया गया । उत्तरी दिल्ली निगम को 2700 करोड़ में से 890 करोड़ और दक्षिणी दिल्ल को 1796 करोड़ में से 690 करोड़ रूपया दिया गया । तीसरे वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर तीनों निगमों का सरकार पर 3000 करोड़ रूपया बकाया है। श्री उपाध्याय ने कहा कि सरकार बराबर झूठ बाल रही है और नैतिकता के आधार पर उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के हड़ताल में शामिल हो जाने से निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 12 लाख बच्चों के लिये दिक्कतें पैदा हो गयी हैं। निगमों के सातों अस्पतालों में हड़ताल के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पर बुरा असर पड़ा है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सरकार पर अपने बकाये को लेकर उच्च न्यायालय में गुहार लगायी है। न्यायालय में दायर हलफनामे में निगम ने कहा है कि 2012 से अब तक 627 करोड़ रूपया सरकार ने नहीं दिया है । तीसरे वित्त आयोग सिफारिशों के आधार पर चालू वित्त वर्ष के 101 करोड़ रूपये नहीं दिये गये हैं। इस मामले पर न्यायालय में कल सुनवाई होगी।

राहुल से मिले पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता

$
0
0
west-bengal-congress-leader-met-rahul
नयी दिल्ली, 01 फरवरी, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेताओं ने आज यहां पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने श्री गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। 

राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए अटकल लगायी जा रही है कि कांग्रेस राज्य में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन कर सकती है। समझा जाता है कि इस संबंध में भी श्री गांधी से राज्य के कांग्रेस नेताओं की बातचीत हुई है ।हालांकि श्री चौधरी ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। राज्य के कुछ कांग्रेस नेता माकपा के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।

राज्यपाल ने पीडीपी -भाजपा को कल आमंत्रित किया, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न

$
0
0
governor-invited-bjp-pdp-bjp-core-group-meeting-compkted
जम्मू 01 फरवरी, जम्मू कश्मीर में राज्यपाल एन एन वोहरा की आेर से पीपुल्स डेमोेक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को सरकार गठन पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए कल आमंत्रित किये जाने के बाद रियासत में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयीं है। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को दिल्ली में निधन होने के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन लागू रहने और सरकार बनाने को लेकर लगातार बने असमंजस के बीच श्री वोहरा ने पीडीपी काे शाम करीब साढे चार बजे और भाजपा को करीब छह बजे राजभवन बुलाया है । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कल चार दिन की यात्रा पर जम्मू पहुंच रही हैं । सुश्री मुफ्ती के कल राजभवन जाकर पार्टी का पक्ष रखने की संभावना है । 

पीडीपी की कल श्रीनगर में हुई बैठक में सरकार बनाने को लेकर सुश्री मुफ्ती के रूख कडा करने के बाद आज यहां आनन -फानन में भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक बुलायी गयी । उधर श्रीनगर में पीडीपी विधायक दल की आज दोपहर बाद बैठक आयोजित की गयी है । भाजपा के कोर ग्रुप की करीब डेढ घंटे तक चली बैठक में ताजा राजनीतिक हालात और राज्यपाल के आमंत्रण पर गहन विचार -विमर्श किया गया । हालांकि बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया अलबत्ता आगे की रणनीति तय करने पर केंद्रीय नेतृत्व से दिशानिर्देश लेने के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली भेजने पर सहमति बनी । पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह , पार्टी अध्यक्ष सत शर्मा और सांसद जुगल किशोर शर्मा आज नयी दिल्ली रवाना होंगे ।

सरकार बनाने के लिए पीडीपी-भाजपा को बुलाना अच्छी पहल : उमर

$
0
0
to-call-pdp-bjp-to-form-government-is-a-good-initiative-omar
श्रीनगर, 01 फरवरी, नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना एक अच्छी पहल है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया , “ अच्छा है। दोनों दलों को राज्य को एक खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।'श्री वोहरा ने पीडीपी तथा भाजपा को गठबंधन की सरकार बनाने के लिए कल तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद गत आठ जनवरी से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है तथा भाजपा और पीडीपी सरकार बनाने के लिए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। श्री अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता तथा नेशनल कंफ्रेंस के संरक्षक डॉ. फारुक अब्दुल्ला तथा उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने सरकार बनाने को लेकर पीडीपी की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं। हालांकि पीडीपी ने पार्टी अध्यक्ष सुश्री महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए अंतिम निर्णय का अधिकार दिया है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 फ़रवरी)

$
0
0
vidisha map
एनसीपीसीआर के सदस्य का दौरा आज

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो दो फरवरी को विदिशा आएंगे। सत्कार अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने आयोग के सदस्य श्री कानूनगो के दौरा कार्यक्रम के संबंध में बताया कि दो फरवरी को विदिशा शहर की आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

भूमि का चिन्हांकन
विदिशा तहसील में केन्द्रीय कृषि विज्ञान का संचालन किया जाना है इसके लिए आवश्यक भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारी को दिए। 

राशि अन्य शाखा में जमा हो
शासकीय स्वरोजगारमूलक योजनाओं के वित्त पोषण में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं के द्वारा उदासीनता बरते जाने पर कलेक्टर श्री ओझा ने असंतोष जाहिर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों को शासन द्वारा आवंटित शासकीय राशि जो एसबीआई की शाखाओं में जमा है तत्काल आहरण कर उन बैंको की शाखाओं में जमा कराई जाए जिन बैंको के द्वारा शासकीय योजनाआंे के क्रियान्वयन में शीघ्रता से वित्त पोषण की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि ततसंबंध में प्रमुख सचिव से भी विचार विमर्श पूर्व में किया गया है। यदि बैंक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही लाती है तो जमा राशि शीघ्र आहरण करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा ने उक्त कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया है। 

राजस्व रिकार्ड
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विभिन्न विभागों को शासकीय निर्माण कार्यो हेतु भूमि आवंटित की गई है संबंधित विभाग के जिलाधिकारी निर्मित शासकीय परिसम्पत्ति एवं भूमि को राजस्व रिकार्ड में शीघ्र दर्ज कराना सुनिश्चित करंे। 

स्कूलों का निरीक्षण
कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि उन्हें जिन स्कूलांें के निरीक्षण की जबावदेंही सौंपी है वे उन स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ गुरूजनों की उपस्थिति और विद्यार्थियों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त कर अपना पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विदिशा विकासखण्ड की पांच प्रायमरी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। इन स्कूलों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विदिशा विकासखण्ड के ग्राम सोंठिया, हांसुआ, टीलाखेड़ी, बागरी और माधवगंज क्रमांक-एक की प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इस दौरान बतलाया गया कि जिले के 378 विद्यालयों में विभिन्न कारणों से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसमें स्त्रोत सूखना कारण भी शामिल है। जिले के 41 शासकीय विद्यालय भवनविहिन है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूलों परिसर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना हो। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति की तहत स्कूलों को आवंटित की गई भूमि भी अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिए। 

बीमारियों पर नियंत्रण
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु पूर्व में ही तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्रामों में संचालित आरोग्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जिले के सभी संस्थागत प्रसव केन्द्रों के संबंध में पूछताछ की गई। 

बैस-बेतवा लिंक
कलेक्टर श्री ओझा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से बैस-बेतवा लिंक हेतु अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी हासिल की। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जेएस वर्मा ने बताया कि बैस-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई 1650 मीटर है इसके बन जाने से 570 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई भी संभावित होगी। परियोजना की लागत अब साढे पांच करोड हो गई है।

कन्टूर
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी गौण खनिजों की खदानो की कन्टूर मेपिंग कार्य किया जाए ताकि अवैध उत्खनन ना हो सकंे। 

सहायता केन्द्र
कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि कलेक्टेªट परिसर में एक सहायता केन्द्र का संचालन शीघ्र किया जाएगा। इस केन्द्र पर मौजूद रहने वाले अधिकारी, कर्मचारी हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे ताकि हितग्राही सीधे संबंधित विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

निदान हेतु दूरभाष पर सम्पर्क करें

जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल के द्वारा नवीन पहल की गई है कि जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल डीसी गोयल ने बताया कि कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2556198 या 4253023 पर सीधे बतला सकते है। भूतपूर्व सैनिक अथवा उनके आश्रितजन विभाग की बेवसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूर्व सैनिक जाईन्ट नोटिफिकेशन, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति और शपथ पत्र में रियायत इत्यादि के लिए भी पूर्व उल्लेखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा इसीएचएस सुविधा के लिए 0755-2731057 पर, एमएच सुविधा के लिए 0755-2642020 पर यदि भूतपूर्व सैनिकों अथवा उनके आश्रितजनों को अपना पता या मोबाइल नम्बर परिवर्तित कराना है तो उसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष अथवा मोबाइल नम्बर 9617334686 पर दे सकते है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images