Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फ़रवरी)

$
0
0
भाजपा मंडल पेटलावद के पदाधिकारियों की घोषणा की गई

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा बुधवार को भाजपा मंडल पेटलावद के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है । पेटलावद मंडल अध्यक्ष शंकरलाल राठौर के अलावा दो महामंत्री के पद पर प्रकाश मुलेवा पेटलावद एवं सुखराम मोरी कसारबर्डी को नियुक्त किया गया है । मंडल में फुंदीबाई मेडा सारंगी, दुर्गादास राठौर माटापाला, भंवरसिंह गेहलोत करवड, भेरूलाल पाटीदार रामगढ, हिन्दुसिंह मावी,गामडी एवं मुकेश राणा सातेर को उपाध्यक्ष बनाया गया है । इसी तरह मंडल मंत्री के पद पर हरिसिंह बारिया नहारपुरा, सुभाष राठौर करडावद, तेजमल सोलंकी बडी देहण्डी, नंदलाल पाटीदार अनंतखेडी  एवं नानूराम भूरिया कागलखोह को दायित्व सौपा गया है ।  मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप माण्डोत बामनिया रहेगें, नगराध्यक्ष  कीर्तिश चाणोदिया पेटलावद को बनाया गया है । कार्यालय मंत्री का दायित्व भारतसिंह चैहान पेटलावद को तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व लोकेन्द्रसिंह परिहार पेटलावद को सौपा गया है । इसके अलावा पेटलावद मंडल में 21 कार्यकारिणी सदस्यों एवं 16 विशेष आमंत्रितों के नामों की भी घोषणा की गई है ।

जिला भाजपा ने श्री जाखड को दी श्रद्धांजलि

झाबुआ---पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री बलराम जाखड़ के निधन पर जिला भाजपा झाबुआ ने शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि श्री बलराम जाखड़ सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होनें कुशलता के साथ अपने राजनीतिक जीवन में लोकसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेष के राज्यपाल सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया। उनके अवसान से एक श्रेष्ठ राजनेता की कमी हुई है। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि बलराम जाखड़ का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है। उन्होनें राज्यपाल पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अवसान से एक सरल और सहज राजनेता की क्षति हुई है। पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि बलराम जाखड़ के निधन से कुशल राजनीतिज्ञ की क्षति हुई है जो कि अपूरणीय है। परमपिता परमेश्वर श्री जाखड़ के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।  जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा नेता विश्वास सोनी, जिले के सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,थांदल एवं सभी नगरपरिषद के अध्यक्षेंा ने श्री बलराम जाखड़ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

सभी अपूर्ण कार्य 26 फरवरी तक पूर्ण करवाये, बैठक में प्रभारी कलेक्टर अनुराग चारैधरी ने दिये निर्देश

झाबुआ----प्रभारी कलेकटर श्री अनुराग चैधरी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 3 फरवरी को सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यो, शिक्षा गुणवत्ता, एवं मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने सब ईजीनियर को निर्देशित किया कि सर्वशिक्षा अभियान के सभी अपूर्ण निर्माण कार्य 26 फरवरी तक पूर्ण करवाये। एवं सी.सी. जारी करे। मनरेगा के 2689 अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाकर भुगतान करने के लिए एवं जिन हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे स्वीकृत हुए है। उनके कपिल धारा कूप स्वीकृत कर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी सीईओं जनपद को निर्देशित किया। बैठक में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देश दिये कि कक्षा 3 री, 4 थी एवं 5 वी के बच्चे को कक्षा के कोर्स के अलावा अंग्रेजी में 100 तक गिनती,स्वयं, परिवार तथा जिले की जानकारी, फल, सब्जी, अनाज, माह एवं दिन के नाम लिखना आना चाहिए। बीईओं,बीआरसी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास स्कूलों का निरीक्षण करे एवं निर्देशानुसार बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए सख्त मानीटरिंग करे, जो शिक्षक निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करे उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करे। शिक्षक स्कूलों में बच्चों से प्रतिदिन हिन्दी एवं अंग्रेजी की एक-एक पेज नकल करवाकर चेक करे, बच्चो की गलती सुधारने के लिए सुधार कार्य करवाये, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय में कोर्स से संबंधित एक-एक चित्र बनवाये और चित्र के आधार पर बच्चों को विषय वस्तु समझाकर याद करवाये। बैठक में सीएमएचओ को अनुभूति अभियान में निर्देशानुसार निःशक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री दिलीप कपसे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, सभी जनपद सीईओ, सब इंजीनियर एवं बीईओ बीआर सी उपस्थित थे।

कल्याणपुरा के बाजार में लगा सूचना शिविर, ग्रामीणो को दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी

jhabua news
झाबुआ---- जनसम्पर्क विभाग एवं ग्राम पंचायत कल्याणपुरा द्वारा झाबुआ ब्लाक के कल्याणपुरा के हाट-बाजार में सूचना शिविर का आयोजन कर हाट में आने वाले ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि जन-धन योजना में अपने परिवार के सभी व्यक्तियों के खाते खुलवाये एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना में बीमा करवाये बैंक खातों में कम से कम तीन माह में एक बार लेन-देन अवश्य करे। पेंशन योजना इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास मिशन, लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना नामातंरण/बंटवारे के प्रकरणो के निराकरण एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो बताये। शिविर में जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमति अनुराधा गहरवाल, सरपंच शंकरसिंह हटिला, प्रकाश सिंह राठौर उप सरपंच, राजेन्द्र गौड सचिव, नानूराम मेरावत पटवारी, गोपाल डामोर रोजगार सहायक, रामसिंह भाभोर, हिरश मुच्छेडीया, रमेश जोखा, गोविन्दसिंह, खेमराज चैहान सेल्समेन, गोबरिया गरवाल, रूपसिंह परमार, बाबू गरवाल, कैलास निनामा, भावसिंह, रमेश पाल, राकेश धाक, राजेश मुच्छेडीया, धीरज परमार एवं कैलाश परमार ने शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणो को अपने विभाग से संबंधित योजनाओ की जानकारी दी एवं ग्रामीणो को योजनाओ से संबंधित साहित्य का विरतण भी किया गया। शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तिका आगे लाभ उठाये ग्रामीणो को वितरित की गई। शिविर में सचिव ने बताया कि अब अगले माह से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था भी आन लाइन हो जाएगी। केरोसीन की सब्सिडी आपके बैंक खाते में जमा होगी इसलिए अपना बैंक खाता जरूर खुलवाये।

दूरदर्शन चैनलो के लिए निगरानी समिति की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ ---निजी दूरदर्शन चैनलो के लिये जिला स्तर पर निगरानी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में विगत 30 जनवरी 2016 को आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों के समक्ष समिति के कार्यक्षैत्र के बारे में प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्णय लिया गया। केबल टी.वी. पर दिखाई जाने वाली सामग्री के संबंध में जनता अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है जिस पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करना। केवल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 के प्रवर्तन के लिये प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा दी गई कार्यवाही की समीक्षा की जाये। किसी कार्यक्रम की सार्वजनिक व्यवस्था पर कोई कुप्रभाव पडता हो अथवा निजी सामुदाय में व्यापक आक्रोश फैलता हो तो तत्काल ध्यान में लाया जाये। समिति का कार्यक्षैत्र एक फोरम उपलब्ध कराना जिसमें केबल टी.वी. पर दिखाई जाने वाली सामग्री के संबंध में जनता अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करना कि कोई गैर प्राधिकृत अथवा पाइरेटिड चैनल चलाई न जा रही हों और यदि केबल टेलीविजन आॅपरेटरों द्वारा स्थानीय समाचार प्रसारित किए जा रहे हो, तो वह केवल स्थानीय घटनाओं के बारे में सूचना देने तक ही सीमित हो तथा इस तरीके से प्रस्तुत किए जाएं जो संतुलित हो, निष्पक्ष हो तथा किसी भी समुदाय को नाराज करने अथवा भडकाए जाने वाले न हो। केबल नेटवर्क पर फ्री-टू-एअर चैनलों तथा अनिवार्य प्रसारण के लिए अधिसूचित चैनलों की उपलब्धता पर निगरानी रखी जाये। बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

पारस के इलाज के लिये 1 लाख 75 हजार स्वीकृत

झाबुआ---राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत पारस पिता प्रदीप हरवाल उम्र 02 माह निवासी रम्भापुर तहसील मेघनगर को कंजेनंेटल मेलफार्ममंेशन करवाने के लिए 1 लाख 75 हजार रूपये संचालक सिनर्जी हास्पिटल  सेक्टर बी 74 सी मेघदूत गार्डन के सामने इंन्दौर को स्वीकृत किये गये है।

आदिवासी उपयोजना अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता, के संबंध में बैठक 4 फरवरी को  

झाबुआ---आदिवासी उपयोजना अन्तर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता एवं संविधान के अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में 4 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे बैठक आयोजित की गई है। 

हत्या का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
      
पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा मर्ग जाॅच करने पर पाया गया कि आरोपी पांगू पिता मंगलिया बारिया, निवासी खेडी ने बच्चु पिता मंगलिया बारिया, उम्र 50 वर्ष को जहरीली दवाई पिलाकर हत्या कर दी थी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 66/16, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:ः-
       
फरियादि जुवानसिंह पिता फत्ता बघेल, उम्र 50 वर्ष निवासी पलासडी ने बताया कि आरोपी प्रकाश पिता झीतरा मोरी, राजु पिता थानसिंह, गलाल पिता अमरसिंह, शंकर पिता भुरसिंह, निवासीगण पलासडी तथा पीडु पिता रणसिंह निवासी फुटतालाब ने लडकी उम्र 19 वर्ष को जबरन बल पूर्वक औरत बनाने की नीयत से अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 64/16, धारा 366,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर कोटा लेजा कर किया चार माह तक बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी सवेसिंह पिता मिसीया मेंडा, निवासी मालखण्डवी का बहला-फुसलाकर कर औरत बनाने की नीयत से कोटा राजस्थान भगाकर ले गया व 04 माह तक जबरन बलात्कार करता रहा व बाद कोटा राजस्थान से भगा दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 65/16, धारा 363,366,376 भादवि एवं 7/8 लै0अ0बा0संर0 अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर  किया बलात्कार 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी सुभाष पिता पारू डामोर, कालिया पिता जवसिंह डामोर, कडवा पिता पांगला, करण सिंह पिता गल्ला एवं अन्य 01, निवासीगण पिपलखंुटा के तुफान जीप लेकर आये व फरि0 को जबरन अपहरण कर कडवा के घर ले गये व आरोपी सुभाष ने दो दिन तक बलात्कार किया, बाद करणसिंह के घर पिपलखुंटा ले गया व वहां पर बलात्कार किया, उसके बाद बडौदा गुजरात ले गया व बलात्कार किया बाद उसके घर लेकर आया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 16/16, धारा 366,376-डी, 368,344 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पोकलेंड मशीन से बेटरी व नकदी की चोरी 

झाबुआ--- फरियादि देवेन्द्र पिता इंदरसिंग, उम्र 27 वर्ष निवासी बांदा उत्तर प्रदेश ने बताया कि फरि0 की पोकलेन मशीन खडी थी। अज्ञात आरोपी आये व मशीन की बैटरी, मोबाईल एवं नगदी 3,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 45/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात लडकी ने निकाले थैली से रुपए

झाबुआ---फरियादिया मणिबाई पति रूपा परमार, उम्र 75 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि अज्ञात लडकी फरि0 की थैली में रखे 12,000/-रूपये निकाल कर ले गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 68/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तला तोड कर की आफिस से केमरे सहीत नकदीकी चोरी

झाबुआ---फरियादि दिनेश पिता नंदाजी सेन्धी, निवासी रानापुर ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरि0 के आॅफिस का ताला तोडकर अंदर घुसा व सोनी कंपनी का एक कैमरा व नगदी 40,000/-रूपये चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 34/16, धारा 380,457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौवंश का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादि राकेश पिता गलिया भाबर, उम्र 30 वर्ष, निवासी मियाटी ने बताया कि आरोपी नितेश पिता कमजी भुरिया एवं अन्य 07 लोग गाय को मारकर खाने के लिये गाय का चमडा निकाल रहे थे, फरि0 व अन्य को देखकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 39/16, धारा 4,9 गौवंश प्रतिषेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार पलटने से मोत

झाबुआ---फरियादि आरीफ पिता नासीर खांन, उम्र 40 वर्ष, निवासी जावरा जिला रतलाम ने बताया कि कार क्र0 जीजे-06-एफक्यू-5552 का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व पलटी खिला दिया, जिससे आई चोटों के कारण मुबिना बानु की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 40/16, धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय

बिहार : प्रथम दिन ही आंदोलनकारियों से दो.दो हाथ करना पड़ा

$
0
0
  • पहलेजा स्टेशन का नाम बदलना चाहते हैं आंदोलकारी

protest-at-ganga-new-bridge
पटना। भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रिमोर्ट दबाकर पाटलिपुत्र स्टेशन का शिलान्यास किये थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा वर्ष 2006 में रेल-सह-सड़क सेतु निर्माण कार्यारंभ किया गया। आज बुधवार को 10 साल का सपना पूरा हो गया। 75216 पाटलिपुत्र-बरौनी डेमू सवारी गाड़ी 08.55 बजे सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन से खुली।प्रथम सवारी गाड़ी में बैठने वालों में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय,विधायक नंद किशोर यादव, विधायक नितिन नवीन,विधायक संजीव चैरसिया आदि थे। गंगा नदी के बीच में भाजपाइयों ने हर हर गंगे का नारा भी बुलंद किये।

ऐतिहासिक गांधी मैदान से रिमोर्ट दबाकर शिलान्यास किया गया था पाटलिपुत्र स्टेशन का। वर्ष 2006 में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के करकमलों से रेल-सह-सड़क सेतु का निर्माण कार्य आरंभ किया गया। मौके पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित थे।यह गौरव की बात में है कि पूर्व रेलमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में पाटलिपुत्र स्टेशन का निर्माण हुआ। पाटलिपुत्र स्टेशन से सोनपुर तक रेल लाइन की लम्बाई 14.33 किलोमीटर है। गंगा में ब्रिज की लम्बाई 4.56 किलोमीटर है। इस पर 36 स्पैन बनाया गया है। वहीं जमीन पर 46 स्पैन बनाया गया है। 

protest-at-ganga-new-bridge
ब्रिज का काम इस्काॅन इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी ने किया। दोनों साइड मिलाकर 1000 से अधिक मजदूर व करीब 75 इंजीनियर लगे थे।सड़क डबल लेन,चैड़ाई 9.07 मीटर है।पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ए के मित्तल के बारम्बार आश्वासन देने के बाद आखिकार पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू किया गया। और तो और उत्तर-दक्षिण बिहार का मिलन भी हो गया। गंगा सेतु से प्रथम गाड़ी रवाना हो गयी। पाटलिपुत्र और सोनपुर के बीच पांच जोड़ी ट्रेनें,पाटलिपुत्र और मुजफ्फरपुर के बीच तीन जोड़ी, पाटलिपुत्र और बरौनी के बीच एक जोड़ी,पाटलिपुत्र और नरकटियागंज के बीच तीन जोड़ी,पाटलिपुत्र और रक्सौल के बीच एक जोड़ी एवं पाटलिपुत्र और छपरा के बीच में एक जोड़ी तथा पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच दो जोड़ी ट्रेने उपलब्ध होगी। इस तरह पाटलिपुत्र से बेतिया एवं मोतिहारी के लिए तीन जोड़ी ट्रेन उपलब्ध होगी। 
पाटलिपुत्र स्टेशन की खासियत है कि वह आगे बढ़कर ट्रैक को विभक्त कर दिया गया है। एक दानापुर और द्वितीय पटना जंक्शन की ओर चला जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे अधिकारियों का प्रयास रहा कि पाटलिपुत्र स्टेशन को चालू कर दिया जाए। 

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जंक्शन बनाया गया है। वहां पर समाज के किनारे ठहर गए लोगों ने झोपड़ी बना दी थी। इन झोपड़पट्टी में रहने वाले 400 परिवार के लोगों को दीघा नहर के किनारे ढकेल दिया गया। इस जगह पर खदेड़ देने के बाद दीवार खड़ी कर दी गयी है। रेलवे अधिकारी नहीं चाहते हैं कि जमीन और झोपड़ी से विस्थापित लोगों को पुनर्वास करने की व्यवस्था करें। किसी तरह से लोगों को तंग कर दें ताकि खुद ही जमीन और झोपड़ी छोड़कर नौ दो ग्यारह हो जाए। वहीं दीघा बिन्द टोली के 207 विस्थापित लोगों को कुर्जी मोड़ से आगे पुनर्वासित कर दिया गया है। सभी विस्थापितों को 3 डिसमिल जमीन दी गयी है।

मारुति ने ‘वितारा ब्रेजा'इसुजु ने डी-मैक्स वी क्राॅस, हुंदै ने "टक्सन"जनरल मोटर्स ने नॉचबैक शेवर्ले की लांच

$
0
0
vitara-maruti
नई दिल्ली। आटो एक्सपो- 2016  आज से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है। इसमें एक्सपो में अगले दो दिनों में 80 से अधिक गाड़ियों के नये मॉडल पेश किए जायेंगे। एक्सपो के प्रथम दो दिन मीडिया एवं कारोबारी आगंतुकों के लिए खुले हैं, जबकि आम लोगों के लिए यह 5 से 9 फरवरी तक खुला रहेगा। इस एक्सपो को सियाम, एक्मा और सीआईआई द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संयुक्त रूप से आयोजित कर रही है। एक अनुमान में मुताबिक इस एक्सपो में सात लाख लोगों के आने की संभावना है। सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी के मुताबिक, इस बार का आटो एक्सपो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों पर केंद्रित होगा। प्रदर्शनी में हिस्सा ले रही कुछ प्रमुख कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिन्द्रा, हुंदै मोटर, होंडा कार्स इंडिया, टाटा मोटर्स और आडी शामिल हैं। वहीं नए भागीदारों में जीप, पोलारिस और इतालवी मोटरसाइकिल विनिर्माता बेनेली शामिल हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां अधिक खर्च एवं निवेश पर कम रिटर्न का हवाला देते हुए इस बार के आटो एक्सपो में शिरकत नहीं कर रही है, जिसमें बजाज आटो, डैमलर इंडिया कामर्शियल वीकल्स, रायल एनफील्ड और हर्ले डेविडसन शामिल हैं। भले ही आयोजक इस बार आटो एक्सपो में 7 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं, पिछले शो में करीब 5.6 लाख लोग आये थे। वहीं 

मारुति ने उतारा एसयूवी ‘वितारा ब्रेजा'
देश की सबसे बडी कार विनिर्माता मारति सुजुकी इंडिया ने नई काम्पैक्ट एसयूवी ‘वितारा ब्रेजा'पेश की। वितारा मॉडल फोर्ड के ईको स्पोर्ट, मजिहंद्रा टीयूवी 300 से प्रतिस्पर्धा करेगा। इसके अलावा इसे रेनो डस्टर और हुंदै क्रेटा के मुकाबले भी रखा जा रहा जिनकी कीमत दिल्ली में 6.79 लाख रुपये से 13.77 लाख रुपये है।

isuzu-d-max
इसुजु मोटर्स इंडिया ने पेश किया इसुजु डी-मैक्स वी क्राॅस
इसुजु मोटर्स इंडिया ने स्फूर्त और उत्साही भारतीय को एक ऐसा उत्पाद देने की कोशिश में जिससे कि उसके अंदर एडवेंचर की भावना और बढ़े, भारत के पहले ”एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल” इसुजु डी-मैक्स वी क्राॅस का आॅटो एक्सपो 2016 में अनावरण किया, जो कि इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में २ाुरू हुआ है। इुसुजु मोटर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं रिप्रजेंटेटिव डायरेक्टर श्री सुसुमू होसोई और इसुजु मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नाओहिरो यामागुची ने इसुजु मोटर्स इंडिया के स्टाल (हाॅल नंबर 1, स्टाल ई2) पर इसुजु डी-मैक्स पिक-अप्स के नए रेंज का अनावरण किया, जिनमें भारत के लिए काॅमर्शियल वाहनों का भी रेेंज है। इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस एक ”एडवेंचर यूटिलिटी व्हीकल” की बढ़ती जरूरत को पूरा करेगा और उबड़-खाबड़ और टिकाऊ आॅफ रोड क्षमता के साथ एडवेंचर की भावना को प्रोत्साहित करेगा। भारतीयों में जीवन के नए पहलुओं के अन्वेषण की रुचि बढ़ती जा रही है और नया इसुजु डी-मैक्स वी-क्राॅस उनके एडवेंचरस सपनों को पूरा करेगा। 

वाहन हुंदै ने पेश किया "टक्सन" 
कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै एसयूवी क्षेत्र में तेज विस्तार को ध्यान में रखकर एक नया एसयूवी ‘टक्सन'पेश किया। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी वाय के कू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें अपना वैश्विक एसयूवी टक्सन पेश कर खुशी हो रही है। हमने आने वाले दिनों में हर साल दो नए उत्पाद पेश करने का लक्ष्य रखा है।'उन्होंने कहा कि टक्सन को इस साल बाजार में उतारा जाएगा और यह कंपनी के लिए भावी एसयूवी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हुंदै क्रेटा और सांता फे जैसी एसयूवी बेचती है और उसने एचएनडी-14 नाम चार मीटर से कम लंबाई वाली एसयूवी की अवधारणा भी पेश की।

जनरल मोटर्स 2017 में पेश करेगी नॉचबैक शेवर्ले  
जनरल मोटर्स इंडिया ने आज वाहन प्रदर्शनी में घोषणा की कि वह 2017 में शेवर्ले एसेंशिया के नाम से एक नॉचबैक कार पेश करेगी। यह भारत में शीर्ष खंड में प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय सडकों पर मौजूदगी बढाने की कंपनी की योजना का अंग । अमेरिकी वाहन कंपनी की भारतीय इकाई ने शेवर्ले बीट एक्टिव का भी अनावरण किया।

बिहार : ऐपवा ने बिहार की समाज कल्याण मंत्राी को ज्ञापन सौंपा, पूर्ण शराबबंदी की मांग की .

$
0
0
bihar-aipwa-demand-stop-liquor-in-bihar
पटना 3 पफरवरी 2016, ऐपवा की पांचसदस्यीय प्रतिनिध्मिंडल ने आज बिहार के समाज कल्याण मंत्राी से मुलाकात करके उन्हें 11 सूत्राी ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिध्मंडल में ऐपवा की बिहार राज्य अध््यक्ष सरोज चैबे, राज्य सचिव शशि यादव, राज्य सह सचिव अनीता सिन्हा, ऐपवा की पटना जिला सचिव माध्ुरी गुप्ता व अनुराधा सिंह शामिल थीं.

ऐपवा नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि बिहार सरकार को प्राप्त बड़े प्राप्त जनादेश में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है. चुनाव पूर्व मुख्यमंत्राी नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनी तो पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे. लेकिन बाद में चरणब( शराबबंदी व देशी शराब पर ही रोक लगाने और विदेशी शराब बेचने की बात सामने आई. पूर्ण शराबबंदी की बात पीछे चली गयी. शराब पीकर न सिपर्फ महिलाओं-लड़कियों के साथ छेड़खानी-बलात्कार की घटनाओं में वृ(ि होती है, अपितु घर में पत्नियों की पिटाई होती है और पुरूष गाढ़ी कमाई शराब में बर्बाद कर देते हैं. पिछले दस वर्षों में शराब सहज मिलने के कारण युवा पीढ़ी में भी इसकी लत बढ़ी है.

शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में महिलायें कार्यरत हैं लेकिन आशा कार्यकत्र्ता को तो मानदेय भी नहीं मिलता है और रसोइया को कापफी कम मानदेय मिलता है और कई-कई महीने का मानदेय बकाया ही है. आइसीडीस क्षेत्रा के बजट में भरी कटौती की जा रही है.बिहार में महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति बेहद चिंताजनक है. उपस्वास्थ्य केंद्रों में महिला डाॅक्टर नहीं होने से उन्हें महंगा इलाज करवाना पड़ता है. कई जगह तो उपस्वास्थ्य केंद्र भी नहीं हैं.महिला आरक्षण विध्ेयक पिछले बीस बर्षों से अध्र में लटका हुआ है और विधनसभा व लोकसभा में महिलाओं की संख्या दस-बारह प्रतिशत के इर्द-गिर्द ही घुमती रहती है.लिंग परीक्षण के मामले में महिला एवं बाल कल्याण की केंद्रीय मंत्राी मेनका गांध्ी के प्रस्ताव का हम विरोध् करते हैं, इससे सोनोग्रापफी कंपनियों को पफायदा व महिलाओं को नुकसान होगा.पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव में महिलाओं की बड़ी संख्या जीतकर आती है. चुनाव दलीय आधर पर नहीं होने से चुनाव के दूसरे चरण में बड़े पैमाने पर खरीद-पफरोख्त होती है. दलीय आधर पर चुनाव होने से दल पर भ्रष्टाचार के तहत कार्यवाही होगी. उन्होंने मांग की है कि 

 1. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए.
2. बढ़ती महिला हिंसा पर रोक लगायी जाए.
3. प्रत्येक पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र खोला जाए और महिला डाॅक्टर की बहाली की जाए.
4. महिला आरक्षण विध्ेयक पारित करने का प्रस्ताव बिहार विधनसभा में पारित करके केंद्र को भेजा जाए.
5. केंद्रीय मंत्राी मेनका गांध्ी द्वारा प्रस्तावित लिंग परीक्षण अनिवार्य करने की शर्त को वापस लिया जाए.
6. मानदेय कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.
7. आशा कार्यकर्ता को मानदेय कर्मी घोषित किया जाए.
8. रसोइयों के बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाए.
9. आइसीडीएस बजट में कटौती को वापस लिया जाए.
10. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.
11. पंचायत चुनाव को दलीय आधर पर करवाया जाए. 

नोएडा का करोड़ी इंजीनियर यादव सिंह गिरफ्तार

$
0
0
जी हां, यूपी की फिजाओं में यादव सिंह एक ऐसा नाम है जिसे नौकरशाही व सियासी के दांव में एक रिंग मास्टर के तौर पर जाना जाता है। बुधवार को सीबीआई ने गाजियाबाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। यादव सिंह पर सौ करोड़ से भी अधिक के घोटाले का आरोप है 

yadav-singh-arrested
यादव सिंह वह सख्श है जिसे जैसे चाहता था अपने इशारों पर नचाता रहा और अपने हिसाब से समीकरण बनाता रहा है। बसपा सरकार रही हो या फिर सपा की, उसने अपने हिसाब से अपनी तैनाती कराई। शायद यही वजह है कि 1989 से 2014 तक लगातार वह तरक्की की सीढि़या चढ़ता रहा। उसकी रसूख और सियासत किस कदर सत्ता के गलियारों में सिर चढ़कर बोलती रही इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है तमाम आरोपों व घोटालों की जांचोपरांत पुष्टि हो जाने के बाद बार-बार कार्रवाई की सिफारिशें भेजी जाती रही, और कार्रवाई की फाइलें एक-एक कर बंद होती रही। नतीजा, 2012 में जब अखिलेश सिंह यादव की सरकार बनी तो मानों उसकी लाॅटरी ही लग गयी और एक झटके में उसे तीन-तीन विभागों का अथार्रिटी आॅफ चीफ बना दिया गया। आयकर टीम के हाथ लगी अब तक की दस्तावेजों की मानें तो भारत में हुए घोटालों को यादव सिंह ने मात दे दी है। उनके पास से मिले बेशुमार अकूत धन कितना है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोटों को मशीन से गिनना पड़ता था। वह भी बाकायदा दिल्ली के पंचसितारा होटल में। जो लोग पंचसितारा होटल में नोट गिनते थे उन्हें नोएडा अथाॅरिटी में करोड़ों के फलैट दिए गए है। देश के नामी बैंकों के कंसलटैंट यादव सिंह को निवेश की सलाह देते रहे। 

बड़ी बात तो यह है कि मशीन से गिनी गयी इन नोटों की काली छाया इनकम टैक्स की नजर न पड़े इसके लिए वह सिंगापुर के बैंको में जमा कर रखी है, वह भी करोड़, दो-चार करोड़ नहीं बल्कि पूरे सौ करोड़ से भी अधिक। मतलब साफ है अगर इस इंजिनियर को करप्सन का किंग या यूं कहें नटवर लाल कहा जाएं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। भला क्यों नहीं अगर एक साधारण सरकारी इंजिनियर की बात की जाएं तो वह रिटायरमेंट तक एक घर, बच्चों की ठीक-ठाक परवरिश, बेटे-बेटियों की शादी और बुढ़ापे के लिए कुछ जमा पूंजी ही अर्जित कर सकता है। लेकिन अगर गोलमाल करने में महारत हासिल हो तो कितना कमा सकता है एक इंजिनियर, इसका उदाहरण यादव सिंह के सिवा दुसरा कोई नहीं हो साकता। जिसके पास 10, 20, 50 करोड़...नहीं, पूरे 1000 करोड़! का ाम्राज्य। इतना ही नहीं इस कालेधन को बचाने के लिए व ठेकाने के लिए बकायदा एकाउंटेंसी विशेषज्ञों की टीम गठित कर ली थी। बता दें बसपा सरकार में मनमाने ढंग से 954 करोड़ रुपए की धांधली के आरोपों में घिरे यादव सिंह पर अखिलेश सरकार ने कार्रवाई की बात कह कर अपने गिरफत में ले लिया। इसके लिए बकायदा यादव सिंह के खिलाफ नोएडा के थाने में केस दर्ज कर निलंबित भी कर दिया गया। लेकिन जब लेनदेन की सेटिंग पक्की हो गयी तो वह बसपा की ही तरह अखिलेश का भी खासमखास बन गया। नवंबर-2013 में यादव सिंह को बहाल कर तीन-तीन अथाॅरिटीयों की कमान सौंप दी गयी। 



(सुरेश गांधी)

डीआरडीए के पास हैं तो यहाँ से निकाले पैसे

$
0
0
atm-for-drda-campus
बाराबंकी. डी आर डी ए परिसर में सीडीओ बाराबंकी ऋषिरेन्द्र कुमार ने किया स्टेट बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया. उनके साथ में जिला विकास अधिकारी  अखिलेश कुमार सिंह सहित मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव कुमार शुक्ला व अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे.

जानकारी के मुताबिक़ अक्सर लंबी कतारों में घंटों तक लोगों को खड़े रहना पड़ता था. समस्या को मद्देनज़र रखते हुए बाराबंकी मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव शुक्ला ने डीआरडीए क्षेत्र में एटीएम लगाना तय किया. निश्चित तौर पर इस कदम से लोगों को घंटों तक लाइन में खड़े नहीं रहना पड़ेगा. एवम् लोगों को काफी राहत मिलेगी.

सरदार सिंह पर मंगेतर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

$
0
0
indian-hockey-skipper-sardar-singh-accused-of-sexual-harassment
चंडीगढ़, 03 फरवरी, भारतीय हॉकी टीम को रियो ओलंपिक का टिकट दिला चुके राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरदार सिंह पर उनकी ब्रिटिश मंगेतर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लुधियाना पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि फिलहाल पुलिस ने सरदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। हाकी टीम के कप्तान सरदार और भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला की वर्ष 2012 में सगाई की खबरें भी आई थीं जबकि दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया था। इंग्लैंड की अंडर-19 हाकी टीम के लिये खेल चुकी इस महिला ने मंगलवार को पुलिस को लिखित में यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 

लुधियाना पुलिस ने बताया कि वह फिलहाल तथ्यों की जांच कर रही है जिस कारण से सरदार के खिलाफ अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। 21 वर्षीय महिला ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह सरदार सिंह की मंगेतर है। महिला ने कहा “मेरी और सरदार सिंह की पहली मुलाकात 2012 में लंदन ओलिंपिक के दौरान हुई थी और तब से वह संबंध में हैं। सरदार ने शादी के नाम पर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और वर्ष 2015 में उन्होंने जबर्दस्ती मेरा गर्भपात भी करा दिया और उसके बाद से कोई संपर्क नहीं किया।”

भारत ने ब्रुनेई को निवेश के लिये किया आमंत्रित

$
0
0
india-invited-brunei-to-invest
ब्रुनेई, 03 फरवरी, भारत ने देश में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, 100 स्मार्ट शहरों, सड़क और रेल मार्ग निर्माण परियोजनाओं समेत बुनियादी ढांचा और विनिर्माण क्षेत्रों में निवेश के लिये ब्रुनेई को आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रुनेई दारुस्सलाम में आज यहां छात्रों को संबोधित करते हुये भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश का विकास ऊर्जा क्षेत्र में आम विक्रेता खरीदार संबंधों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें आगे बढ़ने की भी अपार संभावनायें हैं और इससे हाइड्रोकार्बन निर्यात श्रृंखला में विविधता और मूल्य विकास को भी बढ़ाने की क्षमता है। श्री अंसारी ने कहा, “भारत उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिये ब्रुनेई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक है, जो भारत में कृषि की आवश्यकता को पूरा करने, राजस्व बढ़ाने और स्थानीय रोजगार पैदा करने की दिशा में भी कारगर साबित होगा। 

इससे उर्वरकों के उत्पादन के लिए यहां उपलब्ध हाइड्रोकार्बन उपलब्ध संसाधनों का उपयोग भी होगा।” ‘आतंकवाद के नासूर’ के खतरे पर प्रकाश डालते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह सभी शांतिप्रिय देशों के लिए एक चुनौती बन गया था। उन्होंने कहा, “भारत उसके जैसी समान विचारधारा वाले देशों से मजबूत सहयोग के साथ इस खतरे से निपटने के लिए तैयार है तथा वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये ब्रुनेई के साथ अपने सहयोग का विस्तार करने, खासतौर से जानकारी साझा कर आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने में, उत्सुक है।

अाम लोगों को फिर सताने लगा महँगाई का डर

$
0
0
inflation-haunts-again-common-man
मुंबई 03 फरवरी, पिछले साल कुछ कम होने के बाद आम लोगों के मन में एक बार फिर महँगाई का डर बढ़ गया है, साथ ही महँगाई बढ़ेगी ऐसा मानने वालों का प्रतिशत भी पहले के मुकाबले बढ़ा है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा दिसंबर 2015 में 16 शहरों के 4828 परिवारों के बीच कराये गये एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2014 और मार्च 2015 में महँगाई की आम लोगों की अपेक्षा घटकर दहाई अंक से नीचे आ गयी थी और केंद्रीय बैंक के पिछले साल जनवरी से ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत के पीछे आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने इसे एक बड़ा कारण बताया था। 

लेकिन, ताजा सर्वेक्षण में लोगों ने कहा कि घरेलू खर्च की उनकी महँगाई का वर्तमान स्तर तथा अगले तीन महीने और एक साल की महँगाई की अपेक्षा सभी दुबारा दहाई अंक से ऊपर चली गयी हैं। दिसंबर 2014 में जहाँ 79.8 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि आने वाले एक साल में महँगाई बढ़ेगी, वहीं दिसंबर 2015 में ऐसा मानने वालों की संख्या बढ़कर 90 प्रतिशत पर पहुँच गयी। इनमें 36.2 प्रतिशत लोगों का मानना है कि महँगाई मौजूदा दर से ज्यादा तेजी से बढ़ेगी, 30 प्रतिशत ने कहा कि यह मौजूद रफ्तार से ही बढ़ेगी, जबकि इसकी दर वर्तमान दर से कम रहने की संभावना व्यक्त करने वाले 23.8 प्रतिशत लोग रहे। 5.9 फीसदी लोगों ने कहा कि आने वाले एक साल में कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी जबकि चार फीसदी ने कहा कि कीमतों में गिरावट आयेगी।

निकट भविष्य में अगले तीन महीने में महँगाई बढ़ेगी ऐसा मानने वालों का प्रतिशत दिसंबर 2014 के 72.4 से बढ़कर 85.4 पर पहुँच गया। इनमें 31.5 प्रतिशत ने इसके मौजूदा दर से ज्यादा तेजी से बढ़ने, 31.3 प्रतिशत ने मौजूदा दर से बढ़ने तथा 22.6 प्रतिशत ने वर्तमान दर से कम रफ्तार से बढ़ने की बात कही है। 9.8 फीसदी लोगों ने कहा कि कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा जबकि 4.8 प्रतिशत ने इनमें गिरावट की बात कही। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने महँगाई ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका जताई है। वहीं, उम्र के हिसाब से महँगाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने जाहिर की है। सर्वेक्षण के लिए चुने गये 16 शहरों में गुवाहाटी और अहमदाबाद के लोगों ने महँगाई में सबसे तेज बढ़ोतरी की आशंका व्यक्त की है जबकि नागपुर और दिल्ली वालों ने इसमें सबसे धीमी बढ़ोतरी की संभावना जताई है। सबसे ज्यादा लोगों ने खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 84.6 प्रतिशत लोगों ने आने वाले तीन महीने में तथा 89.8 प्रतिशत लोगों ने खाने-पीने की चीजें महँगी होने की बात कही है। इसके बाद सबसे ज्यादा लोगों ने सेवा उत्पादों और आवास के दाम बढ़ने की आशंका जताई है। 

मनरेगा गरीबों को संप्रग सरकार का उपहार : मनमोहन

$
0
0
manrega-rural-poor-people-upa-gift-manmohan
नयी दिल्ली, 03 फरवरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को देश के गरीबों के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासनकाल का उपहार करार देते हुए कहा है कि उन्हें इस योजना को बचाने के लिए संघर्ष करना चाहिए। कांग्रेस ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर डॉ सिंह को उद्धृत करते हुए कहा “मनरेगा संप्रग सरकार का गरीबों के लिए उपहार है जिससे वे गरीबी, बीमारियों और उपेक्षा से मुक्ति पा सकते हैं।” 

डॉ सिंह कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ दो फरवरी को कल आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले बंदलापल्ली गांव में मनरेगा के सफलतापूर्वक दस साल होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी गांव में दो अक्टूबर 2006 को डॉ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मनरेगा कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

एमसीडी को 550 करोड़ रुपये का ऋण देगी केजरीवाल सरकार

$
0
0
kejriwal-will-give-mcd-loan-of-rs-550-crore
बेंगलुरु 03 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के हड़ताली कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील करते हुए उनके बकाया वेतनों के नियमित भुगतान के लिए 550 करोड़ रुपये का ऋण देने और बकाया 142 करोड़ रुपये का तुरंत भुगतान करने की आज घोषणा की और निगम में कथित भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से कराने की मांग की। अपनी खांसी का नेचुरोपैथी से उपचार कराने यहां आये श्री केजरीवाल ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हड़तालरत कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए घोषणा की कि उनकी सरकार 31 जनवरी तक के कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए 550 करोड़ रुपये का ऋण देगी। उन्होंने कहा कि ये ऋण उत्तरी और पूर्वी नगर निगम को कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए दिया जायेगा। उत्तरी नगर निगम को इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी बिल के रूप में 142 करोड़ रुपये भी दिये जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार बहुत मश्किलों से ऋण के रुपये जुटायेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान का मामला पूरी तरह फंड के कुप्रबंधन का है और भारतीय जनता पार्टी पूरे मामले का प्रचार इस तरीके से कर रही है जैसे इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार हो। दिल्ली नगर निगमों पर पिछले दस साल से भाजपा का कब्जा है और उसमें बड़े घोटाले किये गये हैं। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि जब जांच एजेंसी उनकी जांच कर सकती है तो एमसीडी की क्यों नहीं। एमसीडी के कर्मचारियों के हड़ताल के माध्यम से दिल्ली में संकट होने का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही प्रवृत्ति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें दूसरों से पता चला है कि मोदी सरकार अरुणाचल प्रदेश की तरह दिल्ली में भी राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहती है। उन्होंने बताया कि एमसीडी कर्मचारियों की 19 यूनियनों का संयुक्त मोर्चा दिल्ली सरकार के अधीन आना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि एमसीडी को भंग करके तत्काल चुनाव कराये जाने चाहिए और उनमें निस्संदेह आम आदमी पार्टी की ही जीत होगी।

सियाचिन में हिमस्खलन , दस जवान लापता

$
0
0
avalanche-in-siachen-ten-soldiers-missing
नयी दिल्ली 03 फरवरी, दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के कारण सेना के दस जवान लापता बताये गये हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने हिमस्खलन की घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसमें फंसे जवानों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से जानकारी का इंतजार है। 

ये जवान मद्रास रेजिमेंट के बताये गये हैं। हिमस्खलन की घटना ग्लेशियर के उत्तरी हिस्से में हुई है जिससे एक चौकी के इसमें दबने की खबर है। पिछले महीने भी हिमस्खलन की घटना में कुछ जवानों की मौत हो गयी थी।

पश्चिमी कमान के सभी एयर बेस में अनधिकृत प्रवेश पर देखते ही गोली मारने के आदेश

$
0
0
shoot-at-sight-order-for-tresspassers-at-all-airbases-of-western-command
नयी दिल्ली 03 फरवरी, पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद वायु सेना ने सुरक्षा के कड़े कदम उठाते हुए पश्चिमी कमान के सभी एयर बेस को हाई अलर्ट पर रखा है और इनमें किसी के अनधिकृत प्रवेश पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं। वायु सेना ने इस हमले के बाद सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा की थी, जिसमें कुछ कमियों का पता चला है । इसके बाद से वह अपने सभी 54 बड़े एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक प्रस्ताव तैयार कर रही है जिसे जल्द ही रक्षा मंत्रालय को भेजा जायेगा। इनमें से प्रत्येक एयरबेस की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने में 100 से 150 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। 

वायु सेना के सुरक्षा मामलों से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि वायु सेना के सभी प्रतिष्ठानों के चारों ओर अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस स्मार्ट फेन्सिंग की जायेगी । यह काम सबसे पहले उन प्रतिष्ठानों में किया जायेगा, जिन पर हमले की आशंका सबसे अधिक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी पश्चिमी कमान के लगभग सभी एयर बेस हाई एलर्ट पर हैं और इनमें किसी के भी अनधिकृत प्रवेश पर गोली मारने के आदेश दिये गये हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जब भी कोई एयर बेस हाई एलर्ट पर होता है, वह एक तरह से युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो जाता है।

बासित ने अनुपम को फोन किया, की वीजा देने की पेशकश

$
0
0
basit-called-anupam-offering-visa
नयी दिल्ली, 03 फरवरी, भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को फोन करके उनसे वीजा आवेदन दाखिल करने का अनुरोध किया है और उन्हें समय पर वीजा जारी किये जाने का आश्वासन दिया है लेकिन श्री खेर ने इस पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया। श्री खेर ने आज ट्वीट करके बताया कि उन्हें श्री बासित की टेलीफोन कॉल आयी थी और उन्हें कराची जाने के लिये वीजा देने की पेशकश की गयी है। उन्होंने इस पर श्री बासित का आभार जताते हुए कहा, “ श्री बासित आपकी फोन कॉल और वीजा की पेशकश के लिये आपका शुक्रिया। मैं इसकी सराहना करता हूँ। बदकिस्मती से मैंने अब वे तारीखें किसी और को दे दीं हैं।” इससे पहले श्री बासित ने यहां एक टीवी चैनल में कहा कि श्री खेर एक महान कलाकार हैं।वह उनका बड़ा सम्मान करते हैं इसलिये उनके बयान का खंडन नहीं करेंगे लेकिन सच्चाई यह है कि श्री खेर का कोई वीजा आवेदन नहीं आया है। 

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में वीजा जारी करने की एक प्रक्रिया है। वीजा आवेदन मिलने के बाद दिया जाता है, न कि मेज़बान देश के निमंत्रण पत्र के आधार पर। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि श्री खेर के कार्यालय से उनके वीजा का आवेदन दाखिल किया जाये। हाल ही में पद्म भूषण से नवाजे गये फिल्म अभिनेता अनुपम खेर काे कराची साहित्य उत्सव में भाग लेने के लिये पांच फरवरी को एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप मेंं जाना था। लेकिन इस प्रतिनिधिमंडल के 17 अन्य सदस्यों को वीजा दे दिया गया। श्री खेर ने जब इस पर सार्वजनिक रूप से अपना क्षोभ जाहिर किया तो पाकिस्तान उच्चायोग ने वीजा आवेदन नहीं मिलने की बात कही जिसे श्री खेर ने इस संबंध में मीडिया में करीब 100पृष्ठों का वीजा आवेदन जारी करके असत्य करार दिया।

जद यू ने दलितों को निजी क्षेत्रों में आरक्षण देने की प्रधानमंत्री से की मांग

$
0
0
jdu-demand-reservation-in-private-sector
पटना 03 फरवरी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निजी क्षेत्रों में दलितों को आरक्षण देने एवं न्यायिक सेवा आयोग का गठन कर आरक्षित वर्ग को न्यायपालिका में उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने की आज मांग की । जद यू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि आरक्षण के प्रति केन्द्र की सरकार यदि अपनी छवि को साफ-सुथरा रखना चाहती है तो उसे निजी क्षेत्रों में दलितों को आरक्षण एवं न्यायिक सेवा आयोग का गठन कर आरक्षित वर्ग को न्यायपालिका में उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए । उन्होंने संसद में लंबित प्रोन्नति में आरक्षण के मामले को तत्काल लागू कराने की प्रधानमंत्री से मांग की । 

श्री रजक ने कहा कि हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या पर प्रधानमंत्री को आंसू बहाते हुए पूरा देश देखा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री को छात्र रोहित के प्रति थोड़ी सी भी सहानुभूति है तो दलित विचारधारा वाले लोगों से इसकी जांच करानी चाहिए तथा जांच रिपोर्ट के आने तक केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी एवं बंडारु दत्तात्रेय को तबतक पद से हटा देना चाहिए । जद यू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा का मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) है और वह आरक्षण की समीक्षा की बात उठा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री आरक्षण को बनाये रखने की बात कह रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दोरंगी नीति से समाज और शासन नहीं चलता । पत्र की प्रति मीडिया को भी जारी की गयी । 

प्रेम कुमार का कल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनशन

$
0
0
opposition-leader-prem-kumar-protest-tomorow
पटना 03 फरवरी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डा0 प्रेम कुमार कल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठेंगे । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डा0 संजय मयूख ने आज यहां बताया कि नेता प्रतिपक्ष डा0 कुमार राज्य में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, पंचायत चुनाव में अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के आरक्षण कोटे में वृद्धि, कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं पर लगाये गये टैक्स को वापस लेने तथा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए स्थायी आवास बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कल पूर्वाह्न 11 बजे से पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठेंगे । डा0 कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के विभागों और जिला प्रशासनों की लुंज.पुंज कार्य शैली का खामियाजा राज्य की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है । अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग की लापरवाही की वजह से समय पर छात्रवृत्ति की राशि नहीं जारी हो रही है और इसके कारण राज्य के गरीब महादलित 60 छात्रों को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से निकाल दिया गया । अब इन गरीब दलित छात्रों को इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के लिए आन्दोलन पर उतारू होना पड़ रहा है । 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन की ओर से दीघा.सोनपुर रेलखंड पर पहलेजा स्टेशन का नाम बदलकर ..भरपुरा स्टेशन.. करने का प्रस्ताव रेलवे को नहीं भेजा जा रहा है इसकी वजह से स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं । भाजपा उनकी मांग को समर्थन करती है । उन्होंने कहा कि राज्य के गरीबों के लिए तथाकथित चिंतित नीतीश सरकार का चेहरा अब उजागर हो गया है । राज्य में अपराध की बढ़ती घटना, किसानों की उपेक्षा और जनता पर लादे गए नए करों के बोझ के विरोध में उन्हें अनशन पर बैठना पड़ रहा है । 

तेजाब कांड में मो0 शहाबुद्दीन की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
shahbuddin-bail-plea-rejected
पटना 03 फरवरी, पटना उच्च न्यायालय ने आज सीवान के बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन की जमानत याचिका खारिज कर दी । न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा ने मो0 शहाबुद्दीन की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद कल फैसला सुरक्षित रख लिया था । आज न्यायाधीश ने अपने फैसले में उन्हें जमानत देने से इंकार करते हुए याचिका को नामंजूर कर दिया । 

गौरतलब है कि 17 जून 2014 को राजीव रौशन की तेजाब डालकर हत्या कर दी गयी थी । वह अपने दो सगे भाइयों की हत्या के मामले का मुख्य गवाह था । दोनों सगे भाइयों की हत्या का आरोप मो0 शहाबुद्दीन पर था । गवाही से दो दिन पहले ही तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या कर दी गयी थी । 

भारत पर हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ : राजनाथ

$
0
0
pakistan-s-hand-in-terror-attacks-on-india-rajnath
जयपुर 03 फरवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत में मुंबई एवं पठानकोट हमलों सहित अब तक देश में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है । श्री सिंह आज यहां काउंटर टेरोरिज्म कांफ्रेस-2016 के समापन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन हमलों की देश की सुरक्षा एजेंसियां गहनता से जांच कर रही है तथा इनके गुनाहगारों को बख्सा नहीं जायेगा तथा किसी बेगुनाह को सजा नहीं दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए कोई कदम उठाता है तो भारत उसका हर प्रकार से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को अपने देश की रणनीति का हिस्सा मानते है जो किसी भी तरह से सही नहीं है। आतंकवाद का कोई धर्म एवं मजहब नहीं होता है और यह मानवता के दुश्मन होते है। उन्होंने कहा कि सायबर एवं बायो तकनीक में हुए नवाचार का आतंकवादी दुरूपयोग कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद राष्ट्र सुरक्षा के लिए सरकार ने उचित कदम उठाए है तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षा बल हर प्रकार के हमले का माकूल जवाब देने के लिए सक्षम है ।

श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कोई कदम उठाता है तो भारत उसके साथ वार्ता जारी रखेगा तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग देकर साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले के बाद सरकार ने इस प्रकार की रणनीति बनाई है कि इन हमलों से सख्ती से निपटा जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हमले नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यहां हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में आए सुझाव एवं दिशा निर्देशों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की रणनीति बनाई जायेगी तथा सभी देश मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रयास करेंगे। सत्र समाप्ति के बाद मीडिया के सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले का माकूल जवाब देने के लिए सुरक्षा बल सक्षम है तथा ऐसे हमलों से पार पाने में कामयाब होंगे। 

मलेशिया के उप गृहमंत्री दातुक नूर जजलान मोहम्मद ने कहा कि आतंकवादी हमला चाहे इण्डोनेशिया ,पेरिस या पठानकोट में हो यह हर प्रकार से मानवता के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लाम का दुरूपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि मलेशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने के साथ अन्य आवश्क कदम भी उठाए गये है। उन्होंने कहा इस्लामी विचारधारा से युवाओं को जुड़ने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मलेशिया हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रहा है तथा भविष्य में भी विश्वस्तर पर आतंकवाद के खिलाफ बनने वाली रणनीति में पूर्ण सहयोग करेगा। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि आतंकवाद से पीड़ित 162 देशों में से भारत छठे नंबर पर आता है तथा आतंकवाद कोई जाति या धर्म नहीं होता है और वह केवल समाजिक समरसता का दुश्मन होता है । उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक अोबामा भी आतंकवादी घटनाओं से चिंतित है तथा आठ आतंकवादी संगठनों को विश्व के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति पूर्ण समाज की आवश्यकता होती है इसलिए समाज से आतंकवाद के जहर को नष्ट कर शांत समाज की स्थापना की जा सकती है। वर्तमान में दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद से प्रभावित है तथा सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की रणनीति बनानी चाहिए। 

झारखंडियों की सरकार बनाने का संकल्प

$
0
0
jmm-commit-to-staiblish-government
दुमका तीन फरवरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा^(झामुमो) के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर कल रात एक समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता परम्परागत अस्त्र-सशस्त्र के साथ शामिल हुये। समारोह को झामुमो अध्यक्ष सांसद शिबू सोरेन के सहित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा,पूर्व उपमुख्यमंत्री विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी,नलिन सोरेन,कुुणाल षडंगी,अमित कुमार,रवीन्द्र महतो,डा.अनिल मरांडी,सीता सोरेन के साथ पार्टी के कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेंमत सोरेन ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की नजर यहां की जमीन पर टिकी हुई है। दोनों सरकारें मिलकर औद्योेेगिक इकाई स्थापित करने के नाम परं औने-पौेनेे दाम पर जमीन लेकर अडाणी-अम्बानी सरीखे बड़ी कम्पनियों को देना चाहती है और यहां के लोगों को भूमिहीन बनाने का साजिश कर रही है।झामुमो सरकार के इस प्रयास का सदैेव विरोध करेगा। 

श्री सोरेन कहा कि राज्य के सत्ता की कमान दूसरे राज्य के निवासी के हाथों में है। राज्य की भाजपा नीत सरकार ने एक वर्ष के दौरान उनकी सरकार द्वारा सभी वर्ग के वृद्धों के लिए चालू वृद्धा पेशन योजना को बंद कर बुजूर्गो को घोर अपमान किया है। मौजूदा सरकार ने उनकी सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू लुंगी,धोती-साड़ी वितरण योजना को बंद कर गरीबों के साथ धोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने लड़कर अलग राज्य लिया है औेर उनकी पार्टी जल,जंगल जमीन के साथ गरीब आदिवासी,मूलवासियों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है। लेकिन राज्य की भाजपा नीत सरकार मजदूर विरोधी कानून बनाकर मजदूरों को भी उनके अधिकारों से बंचित करने का प्रयास कर रही है। 

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के महज एक साल में राज्य के अस्पतालों ,स्कूलो की हालत खास्ता है। राज्य में हत्या,अपहरण और लूट की घटनाओं में बेहतहाशा वृद्धि हो रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हुए चुनाव में भाजपा कोे अपार समर्थन दिये जाने से राज्य की जनता अपने का छला महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य के सत्ता की कमान जब तक इस राज्य के लोगों के हाथ में नहीं होगा तब तक इस राज्य का विकास नहीं होगा। श्री सोरेन ने युवाओं से इस राज्य को बचाने के लिए आगे सजग होने का आह्वान करते हुये कहा कि इस राज्य की गरीब आदिवासी,मूलवासी के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया तो उनकी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक अवाज बंुुलंद करेगी। पूरा राज्य सूखे की चपेट में है। सरकार द्वारा किसानों को राहत मुहैया कराने के लिए पैकेेेेज की घोषणा की गयी लेकिन सूखा प्रभावित किसानों को अभी तक कोई राहत सुविधा नसीब नहीं हो पाया है। समय पर क्रय केन्द्र नहीं खोले जाने से किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री औेेर अधिकारी योजना बनाने के नाम पर लूटने में लगेे हैं। वर्तमान सरकार के शासन में अधिकारी ही ठीकेेदारों को लवेी देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। रघुवर सरकार द्वारा स्थानीय नीति घोषित किये जाने की घोषणा के कई माह बीत चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक स्थानीय नीति नहीं बना पायी है। इससे राज्य के शिक्षित बेेराजगार रोजगार पाने से बंचित हो रहे हैं। सभा में अपने संबोधन केे दौरान वक्ताओं ने दावा किया कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य का विकास सम्भव हो सकेगा। 

झारखंड के अधिवक्ताओं का विरोध

$
0
0
jharkhand-lawyaer-protest
रांची 03 फरवरी, झारखंड में लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजक की नियुक्ति बदलने के विरोध में आज राज्य भर के बार एसोसियेशनों के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाया तथा न्यायिक काम काज ठप रखा । अधिवक्ता संघ ने उस निर्णय का विरोध किया है ,जिसमें लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजकों की नियुक्ति में सरकार द्वारा फेरबदल किया गया । 

उल्लेखनीय है कि लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजकों की नियुक्ति बार एसोसियेशन के वरीय अधिवक्ताओं द्वारा किया जाता था लेकिन अब सरकार द्वारा इन अधिवक्ताओं में से लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजक की नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया गया है । इस बीच अधिवक्ता शक्ति सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध किया गया है और न्यायिक काम काज को ठप रखा गया 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images