Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
ललिता यादव के विधानसभा  ्रश्न से सीएमओ में हड़कं 

chhatarpur map
छतर ुर।  क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव द्वारा विधानसभा में लगाए गए  ्रश्न से छतर ुर जिले की 3 नगर  ालिकायें व 11 नगर  ंचायतों के सीएमओ हड़कं  मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार छतर ुर की विधायक ललिता यादव ने विधानसभा में  ्रश्न लगाया था कि छतर ुर जिले की तीन नगर  ालिकायें व ग्यारह नगर  ंचायतों में नल जल योजना के लिए खरीदे गए  ाई ों में लघु उद्योग निगम के निर्धारित रेट से अधिक में  ाई  क्रय किये गए हैं। जिसमें लाखों रू ये का गोलमाल किया गया है। नगरीय  ्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में माननीय विधायक के  ्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि छतर ुर जिले सबकी नगरीय निकायों की भो ाल के उच्च अधिकारियों से जांच कराई जायेगी। दोषी अधिकारियों को व�सा नहीं जायेगा। इस जांच के आदेश होने के बाद छतर ुर की नगरीय निकायों में  दस्थ सीएमओ में हड़कं  मचा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन नगरीय निकायों में  ाई  और नल जल योजना में खरीदी गई सामग्री का भुगतान लघु उद्योग निगम के रेट से 50  ्रतिशत से ऊ र किया गया है। जिसमें भारी कमीशनखोरी की गई है। इसी के चलते छतर ुर जिले के कई नगर  ंचायत के सीएमओ के तबादले किये गए हैं और आने वाले समय में इन सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। फिलहाल नगर  ालिका व नगर  ंचायतों में नल जल योजना व हैण्ड ं  के लिए खरीदी गई सामग्री में भारी लेनदेन किया गया है। जांच के उ रांत के बाद इनसे वसूली तय है। जिसके कारण कई सीएमओ काफी घबराये हुए हैं। और क्षेत्रीय विधायक को कोष रहे हैं।  भो ाल से जो टीम आ रही है उसमें अधीक्षण यंत्री स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो बारीकी से सभी नगरीय निकायों की जांच करेंगे। 

मारपीट के पांच आरोपियों को एक साल की कैद, वोट न देने से की थी मारपीट

छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को दोषी करार देकर एक एक साल की कठोर कैद के साथ एक एक हजार रूपए की जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी 10 को दिन के करीब साढे छह बजे ग्राम नैगुवां निवासी फरियादिया श्रीमति भागवती रजक जब अपने घर के वाहर अपनी सास के साथ खड़ी थी। उसी दौरान वोट न देने के कारण चुनावी बुराई पर से गांव के ही नत्थू पटैल, राकेश पाटेल, कैलाश पटैल, चंद्रभान पटेल और प्रवेश साहू, लाठियों से लैस होकर आ गये और भागवती  और उसकी सास को गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर आरोपियों में फरियादी भागवती और उसकी सास के साथ मारपीट करने लगे हल्ला सुनकर फरियादिया के ससुर गोरे रजक और देवर वगैरह आ गये जिनके साथ भी आरोपियों ने लाठियों से मारपीट की। घटना की शिकायत थाना सटई में करने पर तत्कालीन प्राधान आरक्षक रामफल शर्मा ने मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत मामले को अदालत के  सुपुर्द कर दिया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने गुरूवार को मामले की अंतिम सुनवाई करते हुये पांचों आरोपी नत्थू, राकेश, कैलाश, चंद्रभान और प्रवेश को उक्त वारदात का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 148 में एक एक वर्ष के कठोर कारावास 500-500 रूपए जुर्माना और 325/149 में एक एक साल की कठोर कैद के साथ पांच-पांच सौ रूपए के जुर्माने के सजा सुनाई।



नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
‘आप’ प्रत्याशी पारस सकलेचा ने किया नगर में तुफानी जनसम्पर्क
  • भाजपा–कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार किया, विकास नहीं – सकलेचा

neemuch map
नीमच। मंदसौर, नीमच, जावरा लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी की पार्टी के सांसद प्रत्याशी पारस सकलेचा ने प्रात: 11 बजे विजय टॉकीज चौराहे से जनसम्पर्क प्रारंभ कियाा और उन्होंने नगर के विभिन्न मार्गो पर तुफानी जनसम्पर्क किया और आम आदमी की पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडु को हाथ में लेकर, सर पर सफेद टोपी लगाकर व्यापारियों एवं नागरिकों से मिल कर आम आदमी को वोट देने का आव्हान किया। आम आदमी की पार्टी के सैकड़ो महिला–पुरूष उनके साथ थे। फोर जीरो विद्युत केंद्र के सामने टैगोर मार्ग पर हाथ ठेला गाड़ी पर खड़े होकर नुक्कड सभा को सांसद प्रत्याशी पारस सकलेचा ने गुरूवार 6 मार्च को प्रात: 11.30 बजे संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों देश को लूट रहे है मेरा भाजपा सरकार से प्रश्न यह है कि बंद की आवश्यकता क्यो हुई ? 50 वर्षो पुरानी पार्टी ड़ेढ़ वर्ष पुरानी आम आदमी पार्टी की नकल कर रही है। यदि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को किसानों की सच्ची चिंता होती तो वे प्रदेश बंद नहीं कराते बकि स्वयं दिली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरह आमरण अनशन करते। श्री सकचेचा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस प्रकार की घटीया हरकते करने से सत्ता का लालच साफ दिखाई दे रहा है। ये भाजपा के लोग दोगले है इन्होंने नीमच–मंदसौर जिले के 6–6 विधायक जीतने के बाद भी एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया और क्षेत्र को विकास में पिछे छोड़ दिया। या तो इन विधायको में योयता नहीं है कि वे मंत्री बन सके या मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इन्हें मंत्री बनने के योय नहीं मानते। जब वे इन्हें मंत्री बनने के योन नहीं मानते तो प्रत्याशी क्यो बनाया ? इससे साफ जाहीर होता है कि भाजपा और श्री चौहान दोनों दोगले है वे कभी गरीबों के हितो की रक्षा नहीं कर सकते। इस बंद से गरीब चाय वाले, सब्जी वाले परेशान हुए, उनकी रोजी रोटी छीन गई, क्योंकि वे रोज कमाते है और रोज खाते है। भाजपा सरकार ने ये बंद कराकर व्यापारियों को घाटा दिया है। तोड़–फोड़ भाजपा की संस्कृति है। आम जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा की तालीबानी संस्कृति के खिलाफ जागरूक होकर भाजपा की दूकान बंद करा देगी, ये भाजपा वाले गरीब की दूकाने बंद करा रहे है। गरीब रोजी रोटी की कसम खा लो और जो तुम्हारी दूकान बंद करवा रहा है तुम लोकसभा चुनाव में आम आदमी को जिताकर उनकी दूकान बंद करवा दो तभी आम आदमी की सच्चाई सामने आएगी। भाजपा और कांग्रेस मोदी और अंबानी की जैब में है, कल तक जो अंबानी अहमदाबाद की सड़को पर ऑटो रिक्शा में पेट्रोल तथा डीजल भरता था वहीं आज दो लाख करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है। मेरा आज देश की जनता से प्रश्न है कि अंबानी के पास इतना धन कहा से आया, अंबानी मोदी को भी अपनी जैब में बताते है। मोदी की आम सभा के लिए स्टेज बनाने का खर्च 30 लाख रूपये होता है, आखिर ये धन कहा से आता है, हिन्दुस्तान हमारा है, लोकसभा चुनाव सामने है, एक तरफ आम आदमी गरीब खड़ा है वहीं दूसरी ओर 70 वर्षो तक देश पर राज करने वाले भाजपा–कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार किया, विकास नहीं। आम आदमी की पार्टी में गरीब का दर्द सुना जायेगा। आम जनता पूंजीपति दलालों की पार्टी को खत्म करे और ऑटो रिक्शा, ठेले वाले, साईकिल वाले, झाडु निकालने वाले आम आदमी को विजयी बनावे, तभी देश में आम आदमी का शासन आ पायेगा।

अफीम किसान विरोधी है केंद्र की सरकार – सकलेचा

नीमच। केंद्र की कांग्रेस सरकार अफीम किसान की विरोधी है अफीम की खेती का राष्ट्रीयकरण नई बीमारी और भ्रष्टाचार को जन्म देना है क्योंकि पहले भी जिन–जिन क्षेत्रें में राष्ट्रीयकरण हुआ है वहां केवल भ्रष्टाचार है विकास नहीं। उक्त विचार आम आदमी की पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पारस सकलेचा ने प्रेस को जारी बायान में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती को राष्ट्रीयकरण के बजाय पारदर्शी कानून के दायरे में लाना चाहिए। मंदसौर–नीमच अफीम की मंडी है यहां जो तस्करी के लिए जो अफीम आती है वह आसाम और बिहार से अवैध उत्पादन कर लाई जाती है इस पर पुलिस को रोक लगाने की कार्यवाही करना चाहिए। मध्यप्रदेश सरकार का बंद गैर कानूनी है, आचार संहिता का खुख उलघन है क्योंकि बंद को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी प्रतिबंधित किया हुआ है। इस अवैध बंद पर व्यापारियों ने समर्थन नहीं किया है, इससे साफ जाहीर होता है कि भाजपा का जनाधारा का स्तर नीचे कि ओर गिर रहा है।

मेगा राहत शिविर में दूसरे दिन उमड़ा रोगियों का जनसैलाब
  • एक ही छत के नीचे 40 से ज्यादा डॉक्टरों ने 3776 मरीजों की जांच की

नीमच। आठ दिवसीय शिविर के दूसरे दिन नीमच–मंदसौर जिले के साथ चित्तौडगढ़ और प्रतापगढ़ जिले के करीब 4 हजार लोगों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में रोगियों की जांच के साथ दवाई सहित ऑपरेशन नि:शुक किये गये। शिविर में पीआईजी चंड़ीगढ़ के डॉक्टरों के साथ इंदौर और नीमच के डॉक्टरों ने भी ईलाज किया। रोटरी क्लब एनआरएचएम और रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त प्रयास से शहर के हाट मैदान में बुधवार से राहत मेगा शिविर शुरू हुआ। पहले दिन विभिन्न बीमारियों के 3976 मरीजों ने ओपीडी में दिखाया। इसमें 1500 महिलाएं और 2476 पुरूष शामिल हैं। शिविर शुरू होने के साथ ही पंजीयन केंद्रो पर भीड़ लगने लगी। पंजीयन के बाद पंडाल में बनाए ओपीडी में संबंधित डॉक्टरों को दिखाया। चर्म रोग, हड्डी रोग, ईएनटी, आई, यूरोलॉजी, स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियों का ईलाज हुआ। रोटी, रेडक्रास के पदाधिकारी और सदस्यों ने सेवा दी। मरीजों एवं परिजन को नि:शुक भाजन भी कराया। 30 से ज्यादा डॉक्टरों ने सेवा दी। मरीजों की जांच के लिए शिविर स्थल पर अलग–अलग स्टॉल लगाई गई थी। मरीजों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा गया। ग्रामीण क्षेत्रें में बड़ी संख्या में मरीज पहंुचे थे। शिविर में नेत्र और हड्डी रोग से संबंधित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। मरीजों की संख्या अधिक होने से रोगियों को अपना नंबर आने के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा। इसमें रोटरी शिविर चेयरमैन विजय जैन गोडन, सचिव प्रवीण शर्मा, प्रवक्ता ब्रजेश शर्मा, रोटरी अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, सचिव शरद जैन, डॉ. जगदीश सिंहल ने संयुक्त रूप से बताया कि रेडक्रास, रोटरी क्लब, रोटरी क्लब कैंट, इनरव्हील, मालवा यूथ, कृति एवं विभिन्न सैकड़ों सदस्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी। 

ये भी दे रहे है सेवाएं....
शिविर में रेडक्रास चेररमैन रवीन्द्र मेहता, रोटरी पूर्व प्रतिपाल रविन्द्रप्रकाश लंगर, निनिन डफरिया, माधुरी चौरसिया, अनिल चौरसिया, पंकज श्रीवास्तव, गोपाल राठौर, अभिनव चौरसिया, गुणवंत ऐरन, मालवा यूथ एसोसिएशन के आदित्य मेहता, कृति के जीवन कौशिक, किशोर जेवरिया, मंजुला धीर, जायसवाल समाज के अध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल, सचिव कमलेश जायसवाल, छाया जायसवाल, अंजुमन इत्हिादुल, मुस्लेमीन कमेटी के साबिर मसूदी, पाटीदार समाज के दिलीप पाटीदार, सहज समाज उत्थान के कैलाश बोरीवाल, सहित सैकड़ो लोगों ने उलेखनीय सेवाएं प्रदान की। 

इनकी रोगों की हुई जांच
एनीमिया 24, चर्म 315, एक्स–रे 145, पेट 40, दांत 172, कान 180, नाक 50, मानसिक 50, हद्य 55, हड्डी 600, सांस 190, आंख 150, मुंह 110, सामान्य 700 आदि रोगों की चिकित्सकों द्वारा जांच चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। मेगा राहत शिविर में कक्ष क्रमाक 49 पर इंजेक्शन कक्ष एवं गैट के समीप लगे पांडाल में बम्हाकुमारी माउंट आबू के चिकित्सक डॉ. जिशन जमील, 53 पर प्लॉस्टिक सर्जन डॉ ऐ. गोपाल, 55 पर नेत्ररोग चिकित्सक मनजीतसिंह, गैट के समीप एक अन्य पांडाल में रोटरी इंटरनेशनल क्लब इंदौर के राहुल वर्मा एवं श्रीमती संगीता पाठक ने टी.बी. रोग से बचाव की जानकारी प्रदान की, गेट के समीप ही रोगियों के विश्राम हेतु दो पांडाल बनाए गए। पेयजल स्टाल पर अन्जुमन इत्हिादुल मुस्लिीमिन के साबीर मसुदी, हेदर अली, रहीस अहमद, अयुब सिंघानिया, रेखा जाटव, मो. ईस्माईल, मो. अकील ने सेवाए प्रदान की। मंच सचालन में अर्जुन मतवाला ब्रम्हाकुमारी नर्सिग डिपार्टमेंट माउंट आबू के चिकित्सों ने भी अपनी सेवाएं दी। शिविर स्थल पर एक अतिथि कक्ष भी बनाया गया जिसमें आस्था अभियान द्वारा नशा विरोधी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। आज शुक्रवार 7 मार्च को अरविंदो हॉस्पीटल के डॉ. अभ्युदय शर्मा मोटापा रोग की जांच तथा डॉ दिपीका वर्मा गर्भवती महिला एवं बच्चों के रोगों की जांच करेंगे। स्टाल क्रमाक 56 पर मलेरिया की जांच दिपक त्रिवेदी ने की, 57 पर नेत्र रोग विशेषज्ञ सुशील सेनी, 41 पर अनिल डुगरवाल ने जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से क्षेय रोगों की जानकारी प्रात्प की, स्टाल 46 पर प्रयोगशाला में हिमोलोबिन खुन पैशाब पैथोलॉजी जांच विभिन्न टेक्नीशनों ने की। गोमाबाई नि:शुक नेत्र परिक्षण जांच मोबाईल वेन में की गई। दवाई केंद्र पर 15 चिकित्साकर्मियों द्वारा आदि ने सेवाए दी। अब तक करीब शाम 5 बजे तक करीब 4000 लोगों को नि:शुक दवा वितरण किया जा चुका है। विश्व स्वास्य संगठन नीमच शाखा के डॉ. महेश शर्मा और डॉ. निरंजन गोराना ने परिक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। नशा मुक्ति हेतु धुर्मपान वर्जीत की प्रदर्शनी भी लगाई गई। रोगियों के पंजीयन हेतु 5 स्टाले कम्प्यूटरक्रत थी। दो स्टाल पेयजल की तथा पूछताछ की दो स्टाले लगाई गई थी जहां पर रोटरी क्लब, नीमच केंट, इनव्हील, ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट के छात्र स्थानकवासी जैन महिला मंडल की संगीता जारौली, रानी राणा ने भी भोजन शाला में सेवाए दी।

आज हड़ताल पर रहें निजी चिकित्सक

नीमच। कानपुर के जीएसवी एम मेडिकल कॉलेज में 26 फरवरी की रात्रि में स्टाफ व चिकित्सकों के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा की गई बर्बता पूर्वक मारपीट और लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर जिले के निजी चिकित्सक गुरूवार को हड़ताल पर रहें। हड़ताल के दौरान ओपीडी की सेवाएं ठप रही तथा आपात सेवा जारी रही।

दो युवक गिरफ्तार

नीमच। 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सायबर कैफे का संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानेारी के अनुसार पुरानी नगरपालिका क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने 27 फरवरी का फिनायल गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बयान के आधार पर पुलिस ने सायबर कैफे का संचालन करने वाले साबिर खान निवासी इंदिरा नगर व रवि सांखला निवासी पुरानी नपा को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

सत्संग आज

नीमच। प्रति गुरूवार को होने वाला आर्ट ऑफ लिविंग का संत्सग आज रात्रि 8 बजे से भोलाराम कम्पाउन्ड स्थित शिव मंदिर पर रखा गया है।

वाहन रेली निकालकर किया नीमच बन्द का समर्थन

नीमच अर्जुन जायसवाल। भाजपा द्वारा म.प्र. बन्द की श्रृंखला में नीमच नगर बन्द के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने हाथो में भाजपा के झण्डे लेकर दुपहीया वाहनो पर प्रात: 7 बजे रेली निकाली और उन्होने घर – घर मोदी हर – हर मोदी के नारे लगाए भाजपा जिला महामंत्री हेमन्त हरीत ने बताया की भाजपा कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही शांति पूर्ण तरीके से वाहन रेली निकाली और बन्द का समर्थन किया। श्री हरीत ने कहा की उन्होने जिला अनुविभागिय अधिकारी से वाहन रेली निकालने के आज्ञा विधिवत ली है, और उसके अनुपालना में रेली निकाली गई है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर करणसिंह परमाल, राकेश जैन पप्पु, कमलेश मंत्री, हेमन्त भण्डारी, नारायण खण्डेलवाल, जीतु तलरेजा, चन्द्रप्रकाश, मोमू लालवानी, अब्बास घाट, सुमीत सोनी, दिलीप छाजेड़, प्रकाश मोटवानी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिन्दाबाद, वन्देमातरम्, शिवराजसिंह चौहान तुम संघर्ष करो हम तुमारे साथ है.... आदि जमकर उत्साह के साथ नारे लगाकर केन्द्र सरकार की किसानो को मुआवजा नही देने की निती के खिलाफ अपना विरोध प्रर्दशित किया। इससे पूर्व रेली बारादरी, महुरोड़, मेसी शोरूम चौराहा, वालटोली, बघाना, टेगोर मार्ग, नयाबाजार, कमल चौक, घण्टाघर, सब्जीमण्डी, बिहारगंज, मुलचंद मार्ग, विजय टॉकिज चौराहा, अम्बेडकर मार्ग आदि स्थानो से निकाली गई। 

भाजपा का आधे दिन का बन्द : कही असर कही बैअसर
मध्यप्रेदश के ओला पिडीत किसान भाईयो के हक में भजपा कार्यकताओ द्वारा ओलावृष्टि से नष्ट फसलो के बाद किसानो को मुआवजा नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा, केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को  मुआवजा नहीं देने के निर्णय के खिलाफ भाजपा द्वारा गुरूवार को आधे दिन का नीमच नगर बन्द कराया गया इसका मिलाजुला असर रहा दोपहर तक पुराने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे वही नए शहर में ज्यादातर दूकाने खुली नजर आई।

यात्री परेशान एवं भाजपायी चॉय पानी से रहे मेहरूम
रोड़वेज बस स्टेण्ड एवं प्रायवेट बस स्टेण्ड पर सुबह से ही बसे स्वत: बन्द रही ग्रामीणो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही यात्रीयो और राहगीरो को सर पर अपने भारी सामान उठाकर वाहन न मिलने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान तक पैदल जाना पड़ा जिससे कई महिला और बुजुर्ग परेशान देखे गए। पेट्रोल पम्प सहित कई संस्थान बन्द नजर आए जो दोपहर 2:30 बजे बाद पुरा खुल गया और सामान्य आवगमन शुरू हो गया लेकिन ग्राहकी नहीं होने के कारण कई व्यापारी हताश देखे गए। वही चॉय घुमटी वाले भी निराश नजर आए कई स्वयं भाजपा नेताओ को भी चॉय पानी के तरसना पड़ा।

‘‘आप’’ पार्टी एवं भाजपायी हुए आमने – सामने 

नीमच। भाजपा द्वारा प्रांत व्यापी बंद के तहत नीमच बन्द की घोषणा की गई थी लेकिन आप आदमी की पार्टी के अमीत शर्मा ने केन्द्रीय निर्वाचन आयोग नई दिली को ई–मेल से भाजपा द्वारा कराए जा रहे अवैध बन्द को रोकने की मांग की गई तब निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय से बन्द की जानकारी ली तब    जिला कलेक्टर द्वारा एसडीएम राजेन्द्रसिंह के साथ पुलिस फोर्स भेजा और तब आम आदमी की पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सांसद प्रत्याक्षी पारस सकलेचा के साथ विजय टॉकिज चौराहे से कमल चौक की और जाते हुए नागरीको से जनसम्पर्क किया और आम आदमी की पार्टी के झाडु को समर्थन का आव्हान किया जब आम आदमी के सांसद प्रत्याक्षी पारस सकलेचा फोर जिरो विद्युत केन्द्र के सामने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे तभी सामने से 11 बजे अचानक भाजपा की वाहन रेली आ गई और भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद... मोदी...मोदी.. मोदी के नारे लगाने लगे जवाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी जोश में आ गए और केजरीवाल जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे और यह दृष्य करीब 10 मीनीट तक फोर जिरो के सामने टैगोर मार्ग पर आप तथा भाजपा कार्यकर्ता जमकर नारे बाजी करने लगे, तभी नगरपालिका उपाध्यक्ष महेन्द्र भटनागर ने तत्काल स्थिती की गम्भीरता को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ से अनुरोध कर उन्हे अपनी रेली को आगे बढ़ाने की बात कही और शिघ्र ही भाजपा कार्यकर्ता अपनी वाहन रेली के साथ फुव्वारा चौक की और चले गए। स्थिती को देखकर पुलिसकर्मी वहां पहुॅचे और बिचबचाव कर शांति की अपील की और उसके बाद पारस सकलेचा ने पुन: नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करना प्रारंभ कर दिया।

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
ध्वनि विस्तार यंत्रांे के उ योग के संबंध मंे दिये आवश्यक निर्देश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग आफीसरांे को लोकसभा निर्वाचन २०१४ के लिये लाडस् ीकर /ध्वनि विस्तार यंत्रांे के उ योग के संबंध मंे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन  ्रयोजनांे के लिये आम सभाआंे के दौरान स्थिर दशा मंे अथवा किसी भी  ्रकार के वाहनांे मंे लगाये गये लाउडस् ीकर/ध्वनि विस्तार यंत्रांे का  ्रयोग रात्री १० बजे से  ्रात: ६ बजे के मध्य वर्जित रहेगा । उन्हांेने सर्व संबंधितांे को निर्देशित किया है कि आयोग के निर्देशांे का क्षेत्र मंे  ालन सुनिश्चित करंे ।

स्वशासी संस्थाआंे के वाहन अधिग्रहित

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा तथा आदर्श आचार संहिता  ्रभावशील होने के कारण शासन सहित सार्वजनिक उ क्त्रमांे,संयुक्त क्षेत्र के उ क्त्रम,स्वशासी संस्थाआंे,जिला  ंचायत,जन द  ंचायतांे,सहकारी संस्थाआंे,नगर ालिका,नगर  ंचायत,वि णन बोर्ड,वि णन संस्थाआंे के अध्यक्षांे/सदस्यांे को आबंटित वाहन तत्काल  ्रभाव से लोकसभा निर्वाचन २०१४ की मतगणना समाप्ति तक के लिये अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा है कि अधिग्रहित वाहन संबंधित विभाग  ्रमुख अ ने  ्रभार मंे लेकर तत्काल वाहन चालक सहित लॉग बुक की  ूर्ति कर जिला  रिवहन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी यातायात श्री एच.के.सिंह के  ्रभार मंे सौं े ।

ब्यावरा के आदतन अ राधी धमेन्द्र को समक्ष मंे जमानत,  ्रस्तुत एवं थाने मंे उ स्थिति देने करने के आदेश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने स्वतंत्र एवं निष् क्ष निर्वाचन के उद्देश्य से भंवरगंज राजग़ढ रोड ब्यावरा के आदतन अ राधी धमेन्द्र ि ता कैलाश चौधरी को जिले मंे शांति एवं सदाचार बनाये रखने के लिये २५ हजार रू ये की जमानत समक्ष मंे  ्रस्तुत करने और आगामी छ: माह तक संबंधित थाना  ्रभारी के समक्ष मंे  ्रत्येक १५ दिवस मंे उ स्थिति देने के आदेश जारी किये हैं ।

होटल,लॉज,धर्मशाला मंे ठहरने वालांे की जानकारी 
  • थाना  ्रभारियांे को देना आवश्यक, सराय अधिनियम के तहत जारी हुये आदेश

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने लोक सभा निर्वाचन २०१४ के दौरान सराय अधिनियम के तहत जिले की राजस्व सीमा मंे आने वाले सभी सराय,धर्मशालाआंे,होटलांे तथा लॉज के मालिकांे/ ्रबंधकांे को आदेशित किया है कि वे अ ने यहां ठहरने वाले व्यक्तियांे की दैनिक जानकारी संबंधित थाना  ्रभारी को लिखित मंे  ्रस्तुत करंे । उन्हांेने बताया कि यह आदेश ५ मार्च से १६ मई,२०१४ तक  ्रभावशील रहेगा । जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा कर दी गई है । घोषित कार्यक्त्रम अनुसार राजग़ढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-क्त्रमांक २० मंे १७ अ ्रैल,२०१४ को मतदान स� न्न कराया जाएगा । उन्हांेने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान  ्रचार- ्रसार आदि कार्य मंे अहारी व्यक्तियांे मंे कुछ असामाजिक तत्व भी जिले मंे घुस ैठ कर जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का  ्रयास कर सकते हैं,जिसके कारण जिले की लोक शांति को खतरा उत् न्न हो सकता है ।

अवकाश  ्रतिबंधित, अधिकारी/कर्मचारी मु�यालय  र ही रहंे

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४   लोकसभा निर्वाचन २०१४ को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने शासकीय अधिकारियांे-कर्मचारियांे का अवकाश  ्रतिबंधित कर दिया गया है । उन्हांेने निर्देशित किया है कि जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी अ ने मुख्यालय  र ही रहंे । आगामी होली अथवा अन्य त्यौहार अवकाश होने  र मुख्यालय की अनुमति विभागीय अधिकारी दंे सकंेगे । अन्य विशेष  रिस्थितियांे मंे अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश व मुख्यालय छो़डने के लिये अनुमति कलेक्टर से  ्राप्त करना होगी ।

अग्नेय शांे को थाने मंे जमा कराने हेतु स्क्त्रीनिंग कमेटी गठित

राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा के  श्चात चुनाव  ्रक्त्रिया के दौरान जिले मंे कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुये समस्त श� लायसंेसांे को अस्थाई रू  से निलंबित किये जाकर लायसंेस मंे दर्ज अग्नेय श�ांे को निकटतम थाने मंे जमा कराये जाने हेतु उच्च न्यायालय मु�बई के निर्णय अनुसार स्क्त्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है । जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि स्क्त्रीनिंग कमेटी मंे जिला दण्डाधिकारी राजग़ढ, ुलिस अधीक्षक राजग़ढ, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजग़ढ,अतिरिक्त  ुलिस अधीक्षक राजग़ढ तथा उ  जिला निर्वाचन अधिकारी राजग़ढ शामिल हैं ।

स्क्त्रीनिंग कमेटी की बैठक स� न्न
----------
राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४  लोकसभा निर्वाचन २०१४ की घोषणा के  श्चात चुनाव  ्रक्त्रिया के दौरान जिले मंे कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुये समस्त श� लायसंेसांे को अस्थाई रू  से निलंबित किये जाकर लायसंेस मंे दर्ज अग्नेय श�ांे को निकटतम थाने मंे जमा कराये जाने हेतु गठित स्क्त्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे स� न्न हुर्द । बैठक मंे लोकसभा निर्वाचन २०१४ की स� ूर्ण गतिविधियांे के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने,शांति ूर्ण तथा निर्विघ्न निर्वाचन के स� न्न कराने हेतु जिले मंे निवासरत समस्त श�धारियांे के श�ांे के संबंध मंे विचार किया गया । समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी  ुलिस को उनके क्षेत्र की समीक्षा कर समीक्षा उ रान्त आवश्यक  ्रस्ताव एवं सुझाव  ्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक मंे लोकसभा निर्वाचन २०१४ के मद्देनजर जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियांे एवं अनुविभागीय अधिकारियांे  ुलिस की १० मार्च को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये ।

मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने, मतदान केन्द्र स्तर  र बने समितियां- जिला ्रतिनिधि निर्वाचन आयोग
  • स्वी  की गतिविधियां ब़ढाने बैठक स� न्न

rajgarh news
राजग़ढ ०६ मार्च,२०१४    विधानसभा निर्वाचन २०१३ के दौरान मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने के लिये स्वी  प्लान अन्तर्गत काफी अच्छे काम हुए जिसके कारण जिले के मतदान  ्रतिशत मंे अच्छी खासी वृद्धि हुई थी । इसी तरह लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे भी जिले के मतदान के  ्रतिशत मंे ब़डा इजाफा हो, इसके लिये गतिविधियां तेज की जाएं । इसके साथ ही मतदान केन्द्र स्तर  र भी स्वी  समितियां गठित हो ताकि कोई भी मतदाता अ ना मतदान करने से  ीछे नहीं रहे । यह बात आज यहां स्वी  प्लान अन्तर्गत मतदाताआंे को मतदान के  ्रति जागरूक और  ्रेरित करने रणनीति बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक मंे निर्वाचन आयोग की राजग़ढ जिला  ्रतिनिधि श्रीमति सरोज  रिहार ने कही । इस अवसर  र जिला स्तर  र नियुक्त विभिन्न विभागांे के स्वी   ार्टनर मौजूद थे । जिला स्तर  र नियुक्त  ार्टनर्स द्वारा जिले मंे मतदान का  ्रतिशत ब़ढाने के लिये किये जाने वाले विभागीय  ्रयासांे एवं तैयारियांे की जानकारी दी गई । बैठक मंे विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताआंे को  ्रेरित करने जिले मंे स� न्न हुई विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी श्री संजीव सक्सेना द्वारा दी गई ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन – 2014 :होटल व धर्मशाला में ठहरने वाले
  • व्यक्तियों की दैनिक जानकारी देना जरूरी, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 6 मार्च 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में होने जा रही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था भंग ना हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी डॉ0 सुदाम खाडे ने जिले की होटल, लाज, सराय, धर्मशाला व अन्य स्थानों में ठहरने वाले बाहर के व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नियमित रूप से भेजे जाने के निर्देश जारी किये हैं।जिला दण्डाधिकारी डॉ0 खाडे ने जारी आदेश में उलेख किया है कि जिले में निर्वाचन की प्रक्रिया 18 मई 2014 तक प्रचलित रहेगी । चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में असामाजिक तत्व भी जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। इसलिए उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के भीतर सभी सराय, धर्मशालाओं, होटल, लॉज के मालिकों/प्रबंधकों को आदेशित किया है कि वे अपने होटल, लॉज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करेंगे। ऐसी सूचना संबंधित अधिकारियों के पास अगले दिवस सायं 5 बजे तक पहुंच जानी चाहिए । यह आदेश 18 मई 2014 तक प्रभावशील रहेगा ।

मतदाता जागरूकता अभियान हेतु बैठक आज

टीकमगढ़, 6 मार्च 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के प्रचार–प्रसार की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना तैयार करने हेतु 7 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 6 मार्च 2014। अधीक्षक भू–अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेसियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेसियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेसियस तथा न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेसियस दर्ज किया गया।

जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू, कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़, 6 अक्टूबर 2013। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ0 सुदाम खाडे ने निर्वाचन शांति पूर्ण एवं निर्विहन संपन्न कराने हेतु जिले में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये हैं। आदेश पारित होने के दिनांक से 18 मई 2014 तक जिले की भौगोलिक सीमाओं में कोई भी व्यक्ति घातक, धारदार हाथियार, आनेय शस्त्र, बरछी, बलम, तलवार एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा न ही ऐसा किसी से कराने का प्रयास करेगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति वगैर सक्षम अधिकारी (अनुविभागीय मजिस्ट्रेट/तहसीलदार) की अनुमति के जुलूस, धरना प्रर्दशन, ज्ञापन रैलियों एवं समूह/सभाओं का आयोजन/प्रर्दशन नहीं करेगा न ही किसी से कराने का प्रयास करेगा। कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई ऐसा कृत्य नहीं करेगा जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव पर प्रतिकूल असर पड़ता हैं। इन प्रतिबंधों का उलंघन करने वाले इन व्यक्ति/व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दंड विधान अन्य विधिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। यह आदेश कानून व्यवस्था में संलन अधिकारी पुलिस  अधिकारी, अर्द्व सैनिक बल व अन्य पुलिस बल पर लागू नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि 5 मार्च 2014 को भारत निर्वाचन आयोग नई दिली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। जिले में 18 मई 2014 को मतदान प्रक्रिया संपन्न होना हैं। 

बिना अनुमति धरना, प्रदर्शन और रैली पर रोक

टीकमगढ़, 6 अक्टूबर 2013।जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 सुदाम खाडे   ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न् होने तक भोपाल जिले में कोई भी धरना, प्रदर्शन, सभा अथवा रैली बिना सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति लिए करने पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थलों पर बगैर सक्षम अधिकारी की अनुमति के ऐसी किसी भी सभा या रैली का करना अवैध माना जायेगा।  अनुमति के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधि—त किए गए हैं। निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर आवेदन प्राप्त होने के क्रम में क्रम के अनुरूप अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति जारी करेंगे। एक से अधिक अनुविभागीय दण्डाधिकारी के क्षेत्र में यदि किसी रैली, सभा का क्षेत्र आता है तो अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अनुमति जारी करेंगे। आदेश के पालन की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सौंपी गई है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
मतदाता सूची में नाम देखने वेवसाईट का उपयोग करें
  • वोटर आई कार्ड के साथ मतदाता सूची में नाम होना जरूरी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों के नाम आनलाईन कर दिये गये है। अब कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में घर बैठे कम्प्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है। इसके लिए वेवसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की जानकारी एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची को देखा जा सकता है। मतदाता सूची में मतदाता अपने क्रमांक की भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। मतदाता को यदि अपने मतदान केन्द्र का नाम और मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में उसका नाम किस क्रमांक पर है, पता न हो तो इस वेवसाईट के द्वारा मतदाता अपने फोटो परिचय पत्र (ईपिक नम्बर) नम्बर डालकर ये सारी जानकारी हासिल कर सकता है। इस वेवसाईट पर विधानसभा चुनाव के पुराने परिणाम एवं मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकती है। इस वेवसाईट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति के पास मतदाता परिचय पत्र होने मात्र से उसे मतदान करने का अधिकार नहीं मिल जायेगा। व्यक्ति के पास मतदाता परिचय पत्र होने के साथ ही उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। तभी उसे मतदान करने का अधिकार होगा। 

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के की हुई बैठक
  • आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की सलाह

tikamgarh news
16 वीं लोकसभा के लिए बालाघाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 में आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी भी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को अधिसूचना जारी की जायेगी और अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगें। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2014 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी  26 मार्च 2014 को अपने नाम वापस ले सकेंगें। नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों को 26 मार्च 2014 को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। मतदाता अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल 2014 को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कर सकेंगें। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 16 मई 2014 को की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग भी करें। बिना अनुमति के जुलूस, रैली एवं प्रचार सभा का आयोजन न करें। चुनाव प्रचार के लिए उपयोग किये जाने वाले वाहन की अनुमति अवश्य प्राप्त कर लेना चाहिए। चुनाव प्रचार के लिए शासकीय भवनों एवं स्थलों का उपयोग न करें। सभा आदि के लिए प्रतिबंधित स्थानों पर सभा न करें। राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी 70 लाख रु. की राशि व्यय कर सकता है। बैठक में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। चुनाव संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 07632-240292 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सिवनी जिले की दो विधानसभा बरघाट एवं सिवनी शामिल है। इसके लिए जिला सिवनी के कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 07692-223966 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। जिला सिवनी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मो. नं. 9425140036 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

पेड न्यूज पर एम.सी.एम.सी. कमेटी की रहेगी सख्त निगरानी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 में पेड न्यूज के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए कड़े उपाय किये गये है। इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित पेड न्यूज के खर्च को संबंधित प्रत्याशी के चुनाव व्यय में शामिल करेगी। 

क्या है पैड न्यूज
मतदाता पर गैर जरूरी प्रभाव रोकने के लिए पेड न्यूज बनाई गई है। पेड न्यूज से व्यक्ति के सूचना के अधिकार का हनन होता है। पक्षपात पूर्ण किया गया कवरेज भी पेड न्यूज की श्रेणी में आएगा। राजनैतिक दृष्टि से एकाधिकार एवं या एक ही प्रत्याशी के प्रचार पर जोर दिया जाना भी पेड न्यूज कहलाएगा। आर्टिकल के साथ फोटो, हैंडिंग लगाना भी पेड न्यूज की श्रेणी में आएगा। समाचार पत्रों में आर्टिकल के माध्यम से प्रत्याशियों की तुलना करना। प्रत्याशियों के संबंध में किसी भी तरह का विश्लेषण करना । समाचार में लिखना कि अमुक प्रत्याशी विशेष को समाज, वर्ग का सहयोग मिल रहा है भी पेड न्यूज है। किसी एक प्रत्याशी एवं उसके अच्छे कार्यों का उल्लेख एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बार-बार हाईलाईट करना भी पेड न्सूज कहलायेगा।  

कौन से मामले पैड न्यूज के तौर पर परिभाषित किये जा सकते है
पक्षपात पूर्ण किया गया कवरेज भी पेड न्यूज की श्रेणी में आएगा। राजनैतिक दृष्टि से एकाधिकार एवं या एक ही प्रत्याशी के प्रचार पर जोर दिया जाना, आर्टिकल के साथ फोटो तथा हैडलाइन लगाना, समाचार पत्रों में आर्टिकल के माध्यम से प्रत्याशियों की तुलना करना। समाचार पत्र के उसी पेज पर प्रशंसात्मक लेख लिखना तथा दोनों प्रत्याशियों की जीतने का दावा करना, प्रत्याशियों के संबंध में किसी भी तरह का विश्लेषण करना । समाचार में यह लिखना कि प्रत्याशी विशेष को समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिल रहा है और वह चुनाव जीत जाएगा। समाचार पत्र द्वारा बैनर हैडलाइन प्रकाशित करते हुए यह लिखना कि पार्टी/उम्मीदवार इस राज्य/निर्वाचन क्षेत्र से इतिहास रचने जा रहा है, लेकिन हैडलाइन से कोई संबंधित समाचार न देना। किसी एक प्रत्याशी एवं उसके अच्छे कार्यों का उल्लेख एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बार-बार हाईलाईट करना। इस तरह की न्यूज प्रकाशित करते हुए कहना कि वह पार्टी द्वारा ऐसे कार्य किये गये है कि अब दूसरे उम्मीदवार के जीतने की संभावना नहीं है तथा वह हाशिये पर डाल दिया गया है। 

समाचार और विज्ञापन में अंतर
विज्ञापन- मुद्रक/प्रसारक द्वारा स्पष्ट रूप से परिभाषित होता है। प्रकाशक द्वारा अनिवार्य रूप से विज्ञापन परिशिष्ट लिखा जाना चाहिए। जबकि हर समाचार नियमित डिजाईन और आकार में मुद्रित होता है। समाचार में ऐसी शब्दावली का उपयोग नहीं किया जाता है जिससे किसी प्रत्याशी विशेष को लाभ/हानि न हो। 

अपीलीय अधिकार एवं निराकरण
जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.) समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित पेड न्यूज पर स्वयं संज्ञान लेगी और रिटर्निंग आफिसर द्वारा संबंधित प्रत्याशी को पेड न्यूज के प्रकाशन/प्रसारण के 96 घंटे के भीतर नोटिस जारी किया जायेगा कि क्यों न पेड न्यूज का व्यय उसके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। प्रत्याशी को 48 घंटे के भीतर अपना जवाब देना होगा। यदि प्रत्याशी 48 घंटे के भीतर इस संबंध में कोई जवाब नहीं देता है तो पेड न्यूज का व्यय आकलन कर उसके चुनाव व्यय में शामिल कर दिया जायेगा। यदि किसी प्रत्याशी या राजनैतिक दल को पेड न्यूज के संबंध में यदि एम.सी.एम.सी. के निर्णय पर आपत्ति है तो वह 48 घंटे के भीतर जिला स्तरीय कमेटी को सूचना देते हुए राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी में अपील कर सकता है। यदि राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. के निर्णय से भी प्रत्याशी या राजनैतिक दल संतुष्ट नहीं है तो निर्वाचन आयोग में अपील की जा सकेगी। राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. द्वारा अपील प्राप्ति के 96 घण्टे के अंदर निर्णय लिया जाएगा। जिसकी एक प्रति जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. को भी प्रेषित की जाएगी। यदि राज्य स्तरीय एम.सी.एम.सी. निर्णय से प्रत्याशी संतुष्ट नहीं है तो 48 घण्टे के भीतर निर्वाचन आयोग को अपील कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

बिना अनुमति के प्रकाशन/प्रसारण पर होगी कार्यवाही
पेड न्यूज या विज्ञापन प्रत्याशी या राजनीतिक दल की अनुमति के बगैर प्रकाशित / प्रसारित करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 एच के तहत प्रकाशक/प्रसारक पर कार्यवाही की जाएगी।

प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया की स्वीकृति प्रक्रिया
आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि के दौरान यदि निजी एफएम चैनल, सभी टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, रेडियो द्वारा राजनैतिक प्रक्रिया के सभी विज्ञापन सीईओ/डीईओ द्वारा गठित एमसीएमसी की अनुमति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करेगा और अनुमति मिलने उपरांत ही विज्ञापन प्रसारित किया जा सकेगा। 
टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, सिनेमा के माध्यम से प्रचार-प्रसार का प्रमाणीकरण टीवी चैनल एवं केबल नेटवर्क में प्रसारण के पूर्व एमसीएमसी से प्रमाणिकरण कराना  होगा। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल के संबंध में प्रसारण के लिए तीन दिन पहले एवं क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी के प्रसारण के संबंध में 07 दिन पहले एमसीएमसी से प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज में प्रस्तावित विज्ञापन की 02 प्रति साफ्टकापी एवं हार्डकापी में। विज्ञापन प्रसारण का विवरण एवं स्टेटमेन। विज्ञापन की लागत पार्टी या अभ्यर्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या कार्यकर्ता द्वारा विज्ञापन देने पर उसे शपथ पत्र देना होगा। विज्ञापन का भुगतान चेक या डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से ही किया जाएगा। मध्यप्रदेश सिनेमा विनियमन नियम 1960 के अंतर्गत प्रदर्शन के पूर्व समय, स्थान के बारे में 48 घंटे पूर्व जिला दण्डाधिकारी को सूचना देना होगा। अनुमति मिलने के पश्चात ही प्रदर्शन किया जा सकेगा।

निर्वाचन कार्यों की मानीटरिंग के लिए बनाया गया स्थैतिक दल
  • शराब, हथियार, नगदी एवं उपहार सामग्री के परिवहन पर रहेगी निगरानी

आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने वाहनों की जांच, असामाजिक तत्वों, रैलियों एवं नगदी व शराब के परिवहन पर निगरानी रखने के लिए स्थैतिक दल गठित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-108 बैहर के लिए नायब तहसीलदार श्री मनीष शुक्ला के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री अरविंद घोरमारे, आरक्षक तेजराम उईके, भूपेन्द्र नागवंशी, जी.एल. चौधरी, सुरेन्द्र मरावी, पृथ्वीराज, सुरेश विजयवार, सतीश उईके व बबन गौतम को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-109 लांजी के लिए नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्रसिंह टेकाम के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री महेश वर्मा, आरक्षक श्याम कुमार, अतुल बोपचे, आशीष दुबे, अमित बरया, भक्तिसिंह चौधरी, भीकम सोनेकर, विकास बोरकर, लवसिंह रघुवंशी व विजय बिसेन को शामिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-110 परसवाड़ा के लिए नायब तहसीलदार श्री राजकुमार अवस्थी के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री धानेश्वर नंदा, आरक्षक जीतसिंह ठाकुर, ईश्वर सिंह रघुवंशी, गोहनलाल छिपेश्वर, जयप्रकाश ठाकरे, जैपाल, महेश तुरकने, ईश्वर मरावी व मनोज यादव को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट के लिए नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री नेहरू बेहरवंश, आरक्षक कैलाश मेश्राम, मुकेश ठाकरे, शिवशंकर पटले, कन्हैया टेंभरे, विकास खरे, भूमेश्वर वामनकर, नरेन्द्र धुर्वे, अजय कानतोड़े व मनीष मिश्रा को शामिल किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-112 वारासिवनी के लिए नायब तहसीलदार श्री प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री रेवाराम घोरमारे, आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी, योगेश मिश्र, वेंकटराव सहारे, रामदयाल चौधरी, नितेश राजपूत, हीरालाल धैर्यकर, वेदकुमार हरिनखेड़े व सुरेन्द्र पांचे को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-113 कटंगी के लिए नायब तहसीलदार श्री रामसिंग कुशराम के नेतृत्व में स्थैतिक दल बनाया गया है। इसमें प्रधान आरक्षक श्री राधेश्याम गायधने, रूपनारायण राजपूत, गौरीशंकर देशमुख, राजेन्द्र मेश्राम, भारत परते, खूबसिंह बघेल, विवेक त्रिपाठी, प्रमोद बघेल व शरद चौहान को शामिल किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्थैतिक दल के साथ एक वीडियोग्राफर भी नियुक्त किया गया है। उड़न दस्ता अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों एवं सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा और अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नगदी, हथियार, गोलाबारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगा। जांच के दौरान दल को 50 हजार रु. से अधिक की नगदी या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या 10 हजार रु. मूल्य से अधिक की उपहार सामग्री निर्वाचकों को प्रलोभन के लिए ले जाया जाना पाया जायेगा तो उसे जब्त कर लिया जायेगा। यह दल प्रतिदिन निधार्रित प्रारूप में अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर एवं पुलिस अधीक्षक को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।

शासकीय कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध, बिना अनुमति से मुख्यालय से बाहर कोई नहीं जायेगा
आगामी 10 अप्रैल 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारी का अवकाश मंजूर नहीं करेगा और बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। अत्यावश्यक होने पर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। सभी अधिकारियों एवं कर्मवारियों से कहा गया है कि वे अपने नियत मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें।  

नये मतदाताओं को जोड़ने के लिये 9 मार्च को सभी मतदान केन्द्र पर बैठेंगे बीएलओ
  • मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष शिविर का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करवाने के लिये आगामी रविवार 9 मार्च को देश के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित करवाने के निर्देश दिये हैं। मतदान केन्द्र के शिविर में बूथ लेवल ऑफिसर निर्वाचक नामावली की प्रति साथ लेकर बैठेंगे। निर्वाचक नामावली की एक प्रति मतदान केन्द्र की दीवार पर चस्पा की जायेगी, ताकि मतदाता उसमें नाम की जाँच-पड़ताल कर सके। केम्प के दौरान अशिक्षित मतदाताओं की सुविधा के लिये लोगों के बीच निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया भी जायेगा। मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर फार्म-6, 7, 8, 8ए के साथ उपलब्ध रहेंगे, जिन्हें इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भरवाया जायेगा। आयोग ने शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश भी राज्यों को दिये हैं। स्थानीय स्तर पर मुनादी करवा कर शिविर की जानकारी देने के निर्देश भी दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को शिविरों की जानकारी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को देने को कहा गया है। राजनैतिक दलों से यह अनुरोध करने को कहा गया है कि वे शिविर में अपना बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए.) उपस्थित रखें। बीएलओ द्वारा इच्छुक मतदाताओं के फार्म भरवाने की सुविधा भी शिविर में रहेगी। फार्म भरवाने के बाद बीएलओ उसका भौतिक सत्यापन तथा स्थानीय जाँच आदि कर उसे ईआरओ को जमा करायेंगे। ईआरओ शेष कार्यवाही पूर्ण कर फार्म का निराकरण 11 दिन के भीतर करायेंगे। शिविर के दौरान छूटे हुए सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की विशेष पहल की जायेगी। आयोग ने इस बात का प्रचार करवाने को कहा है कि ऐपिकधारी मतदाता भी निर्वाचक नामावली में अपना नाम चेक कर और नाम न होने की स्थिति में फार्म-6 भर सकते हैं। आयोग के अनुसार ऐपिक पहचान-पत्र है, यदि निर्वाचक नामावली में मतदाता का नाम नहीं है, तो ऐपिक होने के बावजूद वह मताधिकार का उपयोग नहीं कर सकेगा। इस तथ्य का व्यापक प्रचार करवाने के निर्देश आयोग ने दिये हैं। आयोग ने शिविर के दिन प्राप्त होने वाले सभी फार्म की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में विवरण सहित देने को कहा है। प्राप्त होने वाले फार्म्स का विवरण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सीईओ पर उपलब्ध आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्यों को फार्म्स की जानकारी 11 मार्च तक प्राप्त करने तथा उसका निराकरण अथवा निरस्त करने की कार्यवाही 20 मार्च तक पूर्ण करवाने को कहा है। आयोग ने शिविर के दौरान प्राप्त हुए सभी फार्म्स का निराकरण 20 मार्च तक अनिवार्य रूप पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। आयोग शिविर के आयोजन के संबंध में शीघ्र सीईओ और डीईओ के साथ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी करेगा।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
चुनाव प्रचार में हुआ शोर तो होगी जेल–कलेक्टर
  • कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करते हुए करें प्रचार 

पन्ना 06 मार्च 14/शासन द्वारा मध्य प्रदेश कोलाहल नियत्रंण अधिनियम 1985 लागू किया गया है। जिसके तहत ध्वनि विस्तार यंत्रें का उपयोग सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से ही किया जाए। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्रें जैसे लाउड स्पीकर, डी.जे. आदि का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रात: 6 बजे से रात 10 बजे तक भी इनका उपयोग अनुमति लेकर ही करें। शिक्षण संस्थाओं, अस्पताल, न्यायालय परिसर आदि में ध्वनि विस्तार यंत्रें का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। लोक सभा चुनाव में ध्वनि विस्तार यंत्रें के उपयोग की अनुमति देने के लिए सभी तहसीलों में संबंधित एसडीएम को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इनसे लिखित अनुमति प्राप्त होने के बाद ही ध्वनि विस्तार यंत्रें का उपयोग करें। सभा, जुलूस तथा प्रचार वाहनों में भी ध्वनि विस्तार यंत्रें का उपयोग लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी लाउड स्पीकर तथा डी.जे. संचालकों को इस बात का स्पष्ट आदेश दें कि लिखित अनुमति के बिना वे अपने यंत्र किसी को उपलब्ध नही कराएंगे। इसका उलंघन करने पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। धार्मिक कार्यो में ध्वनि विस्तार यंत्रें का उपयोग करते समय कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करें। उन्होंने आमजनता से भी ध्वनि विस्तार यंत्रें का संयमित उपयोग की अपील की है। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उलंघन करने पर 6 महीने की जेल तथा एक हजार रूपये का जुर्माना किया जा सकता है।

आदतन अपराधी जिला बदर

पन्ना 06 मार्च 14/लोक सभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने आदतन अपराधी आशीष वर्मा निवासी ककरहटी को जिला बदर के आदेश दिए हैं। इन्हें पन्ना जिले की सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा नियम 1990 के तहत पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार आदतन अपराधी आशीष वर्मा पर बृजपुर थाना क्षेत्र में 7 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें लोगों को डराने धमकाने, लूटपाट, मारपीट, गाली गालौज, अवैध मादक पदार्थ बिक्री सहित कई मामले दर्ज हैं। इन पर धारा 110 के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का कोई असर नही हुआ। लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से इन्हें जिला बदर के आदेश दिए गए हैं। सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति के बाद ही अपराधी पन्ना जिले की सीमाओं में प्रवेश करेगा। इसका उलंघन करने पर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।    

सभी राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें–श्री मिश्रा
  • जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक

panna news
पन्ना 06 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन 2014 की घोषणा होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आदर्श आचरण संहिता पालन करने की बात कही। उन्होंने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि राजनैतिक दल और व्यक्तियों को आचरण संहिता पालन करना चाहिए। किसी भी जाति वर्ग एवं धर्म से संबंधित बातों के माध्यम से मतदाता को नही रिझाएंगे। किसी धार्मिक, जातीय, समुदाय विशेष द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में राजनैतिक व्यक्ति के रूप में भाग नही लेंगे। इसी प्रकार किसी शादी समारोह में भी राजनैतिक व्यक्ति के रूप में शामिल नही होंगे। किसी भी सार्वजनिक अथवा व्यक्तिगत सम्पत्ति पर बगैर अनुमति के प्रचार सामग्री नही लगाएंगे। इस दौरान उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों की अनुमति लेने के साथ–साथ वाहन में लगाए जाने वाले उपकरण व प्रचार सामग्री की भी अनुमति अनिवार्य रूप से लेनी होगी। प्रत्येक राजनैतिक दल को इस तरह के वादे और घोषणाए नही करने चाहिए जो निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता को दूषित करने के साथ–साथ मतदाताओं पर उनके मताधिकार के प्रयोग में कोई अनुचित प्रभाव डाले। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रचार में उपयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री में अनिवार्य रूप से मुद्रक, प्रकाशक तथा कुल मुद्रित प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से अंकित की जाना चाहिए। इसी प्रकार राज्य स्तर से आने वाली प्रचार सामग्री परिवहन की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति में कितनी सामग्री, किन–किन स्थानों के लिए भेजी जा रही है इसका विवरण भी अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। प्रचार में उपयोग किए जा रहे प्रत्येक वाहन की अनुमति वाहन के साथ रखना अनिवार्य होगा। किसी भी वाहन पर किसी पार्टी पदाधिकारी का पद नाम अंकित नही किया जाएगा। आयोजित की जाने वाली सभाओं के लिए अनिवार्य रूप से अनुमति लेना होगा। आम सभाओं में उपयोग होने वाली प्रचार सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग संबंधी स्वीकृति पूर्व से प्राप्त करनी होगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि जिस प्रकार पूर्व के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया है इसी प्रकार इस चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पादित कराने में सभी लोग सहयोग करेंगे। सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, भाजपा से सतानन्द गौतम, कांग्रेस के मनीष शर्मा के साथ अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का उलंघन दण्डनीय अपराध–कलेक्टर

पन्ना 06 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के परिपेक्ष्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एव निष्पक्ष निर्वाचन कराने तथा लोक शांति व्यवस्था, लोक सुरक्षा तथा लोक सम्पत्ति की सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से मध्य प्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 लागू किया गया है। इसके तहत शासकीय परिसम्पत्तियों का किसी भी प्रकार से विरूपण करने पर दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। अधिनियम के तहत शामिल सम्पत्ति शासकीय भवन, दीवार, शासकीय भूमि पर स्थापित खम्भा तथा अन्य संरचनाएं शामिल हैं। इनमें किसी भी तरह का विज्ञापन लिखने अथवा पोस्टर, झण्डे लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। निजी परिसम्पत्तियों में भी उसके मालिक की लिखित अनुमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाई जा सकती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का उलंघन करने पर एक हजार रूपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोई भी दल, प्रत्याशी अथवा व्यक्ति किसी शासकीय भूमि अथवा भवन पर प्रचार सामग्री न लगाएं। निजी भवनों में भी लिखित अनुमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाएं। सभी एसडीएम सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित करें। इसका उलंघन करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करें।   

फसल हानि का सर्वेक्षण तत्काल पूरा करें–मुख्य सचिव
  • आपदा पीडित किसानों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ–मुख्य सचिव


panna news
पन्ना 06 मार्च 14/टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्थोेनी डिसा ने ओला तथा अधिक वर्षा से प्रभावित फसलों के सर्वेक्षण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फसल हानि का सर्वेक्षण तत्काल पूरा करके भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्रें में जानकारी प्रस्तुत करें। फसलों को हुई वास्तविक हानि के अनुसार सर्वेक्षण करें। फसल में हुई हानि के अनुसार ही गेंहू में उपार्जन की भी मात्र घटेगी। इसकी सूचना अभी से किसानों को दें। जिन किसानों की फसलों को 50 प्रतिशत से अधिक हानि हुई है उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए पात्र किसानों के नाम पोर्टल पर दर्ज करें। पोर्टल में शामिल 22 श्रेणियों के अतिरिक्त यह श्रेणी होगी। यह विशेष लाभ 31 दिसंबर 2014 तक दिया जाएगा। इन किसानों की विवाह योय कन्या को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का भी लाभ 30 जून तक दिया जाएगा। इसके लिए सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन की भी आवश्यकता नही होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे प्रदेश मेंं जनवरी तथा फरवरी माह में हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को व्यापक हानि हुई है। प्रदेश में लगभग 50 प्रतिशत फसलें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई हैं। चना तथा मसूर की फसल को सर्वाधिक हानि हुई है। प्रत्येक फसल की हानि का किसानवार तथा खेत के अनुसार सर्वेक्षण करके जानकारी तैयार करें। इसी सर्वेक्षण के आधार पर लघु ऋण को मध्यम ऋण में परिवर्तित करने की कार्यवाही करें। फसल बीमा का लाभ देने के लिए ऋणी किसानों के प्रीमियम 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा कराएं। प्रीमियम की राशि बैंकों द्वारा काटी जाती है इसे तत्काल बीमा कम्पनी को प्रदान कर ऑनलाईन जानकारी दर्ज कराएं जिससे किसानों को बीमा का लाभ मिल सके। मुख्य सचिव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा गेंहू उपार्जन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना एक मार्च से लागू हो गई है। इस योजना के सभी पात्र परिवारों को तीन दिवस में पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से जारी करें। सभी 22 श्रेणियों में लाभान्वित हितग्राहियों के नाम ऑनलाईन दर्ज कराएं। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के हितग्राहियों का सत्यापन भी एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से करें। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव कृषि ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से टेली कान्फ्रेसिंग में भाग लेते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने पन्ना जिले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले मेंं एक लाख 37 हजार हेक्टेयर की फसल ओले तथा अधिक वर्षा से प्रभावित है इनमें से एक लाख 3 हजार हेक्टेयर फसल केवल चने की है। इसके अलावा मसूर तथा गंेंहू में भी हानि हुई है। इसका सर्वेक्षण लगातार किया जा रहा है। राजस्व, कृषि तथा ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी सर्वेक्षण के लिए तैनात किए गए हैं। वास्तवित हानि के अनुसार ही सर्वेक्षण किया जा रहा है। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी तथा उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी उपस्थित रहे। 
हर मतदान केन्द्र में 9 मार्च को लगेगा विशेष शिविर 
  • मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए सभी मतदान केन्द्रों मेंं शिविर 9 को

पन्ना 06 मार्च 14/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 9 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर सभी मतदान केन्द्रों में आयोजित होंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि शिविर के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ उपस्थित रहेंगे उनके पास फार्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध रहेगा। शिविर में पात्र मतदाता अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मृत तथा 6 माह से अधिक अवधि से निवास स्थान से बाहर रह रहे मतदाताओं के नाम सूची से पृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा है कि हर मतदान केन्द्र में अनिवार्य रूप विशेष शिविरों का आयोजन करें। इनमें मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करें। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करके शिविर को सफल बनाएं। जिन मतदान केन्द्रों में गत विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहा विशेष ध्यान दें। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के दौरान अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मतदान का समय प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। मतदान केन्द्र में छाया, पेयजल, शौच से निवृत्त होने की सुविधा रहेगी। प्रत्येक मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्रदान की जाएगी। इन सुविधाओं की जानकारी विशेष शिविर में प्रत्येक मतदाता को प्रदान करें। शिविर के आयोजन के बाद उसका प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। 

अवकाश तथा मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध

पन्ना 06 मार्च 14/लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों अवकाश तथा लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर रहने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सभी कार्यालय प्रमुखों को उचित कारण होने पर ही अवकाश जिला निर्वाचन कार्यालय से स्वीकृत किया जाएगा। अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के बाद ही अवकाश मंजूर करें। मुख्यालय से बाहर जाने के लिए लिखित अनुमति प्राप्त करें। अधिकारी तथा कर्मचारी के अस्वस्थ होने पर जिला मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद ही चिकित्सा अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग करेें–कलेक्टर
  • लोक सभा चुनाव के लिए प्र”ाासन मुस्तैद

sidhi news
सीधी 06 मार्च 2014       मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने में सभी का सहयोग आव”यक है।  स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाय। इस आ”ाय के विचार आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मतदाता जागरूता अभियान संबंधी बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एन.शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. “ार्मा, परियोजना प्र”ाासक एवं नोडल अधिकारी स्वीप कमेटी श्री के.डी. त्रिपाठी, सहयोगी विभागीय अधिकारी, पत्रकार, व्यवसायी, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2014 के लिए 10 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। जिले में मतदान का प्रति”ात बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी आव”यक उपाय किए जांये। उन्होंने सभी से मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए सहयोग करने की अपील की है। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में रहने वाले छात्र–छात्रओं की ओर से मतदान करने का अनुरोध पत्र प्रेषित करे। उन्होंने कहा कि उपसंचालक कृषि किसान मित्र एवं किसान दीदी के माध्यम से व मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी आशा कार्यकर्ता एवं वहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करे। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिला मतदातओं को मतदान करने के लिए जागरूक, प्रोत्साहित, पे्ररित करने किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के संबंध में सभी से सुझाव आमंत्रित कर उन पर अमल किए जाने के निर्दे”ा संबंधितों को दिए। उन्होंने निर्देि”ात किया कि जागरूकता अभियान हेतु ओपन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम मैदान में व्यापक स्तर पर कराया जाना सुनिि”चत करें साथ ही होली मिलन समारोह में भी अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किए जाने संबंधी कार्यक्रम कराए जांय। उन्होंने निर्दे”ा दिए कि मतदाता जागरूकता आमंत्रण पत्र सभी ग्रामों के प्रत्येक घर में पहुॅचाने हेतु सचिवों को पाबंद किया जाय। मतदाताओं को बताया जाय कि लोकतंत्र में अपने मत का उपयोग करना हम सभी की जबावदारी है। यदि किसी अभ्यर्थी को मत नहीं देना है तो नोटा का प्रयोग किया जा सकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि “ाासकीय विभागों में मतदाता जागरूकता हेतु सील का प्रयोग लिफाफे पर किया जाएगा। उचित मूय दुकानों पर भी मतदान की तिथि लिखी जाएगी। होटलों एवं प्रतिष्ठानों पर भी मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन, पम्पलेट्स लगाने का निर्णय लिया गया। 

लोक सभा निर्वाचन हेतु सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों की बैठक संपंन

सीधी 06 मार्च 2014     लोक सभा निर्वाचन 2014 को “ाॉतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढ़ंग से संपंन कराने हेतु नियुक्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों की बैठक आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपंन हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.“ाुक्ला, लोक सभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी तथा प्रि”ाक्षण प्रभारी डा0 के.बी.सिंह उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीणा ने निर्वाचन के संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के दि”ाा–’निर्दे”ाों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका एवं जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण होती है। निर्वाचन को संपंन कराने में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय पर किया जाना सुनिि”चत करें। उन्होंने निर्दे”ा दिए कि 9 मार्च को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किए गए संबंधित बी.एल.ओ. के साथ उपस्थित रहकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाये जाना सुनिि”चत करें। मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति, पहुंचमार्ग तथा आव”यक संसाधनों का आंकलन कर जानकारी उपलब्ध कराई जाय। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों को बदलने की आव”यकता हो उन मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव “ाीघ्र भिजवाए जांय। कलेक्टर ने निर्दे”ा दिए कि पिछले चुनावों में कम मतदान वाले क्षेत्रें की सूची तैयार कर वहॉ पर स्वीप प्लान की गतिविधियॉ संचालित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाय। साथ ही बनरेबिल एरिया चिन्हांकित किए जाकर वहॉ पर मतदाताओं को निर्भीक मतदान के प्रति आ”वस्त कराने हेतु गतिविधियॉ संचालित की जाय। उन्होंने निर्दे”ा दिए कि ग्रामों में पहुंचकर बैलेट यूनिट का प्रद”रन कर मतदाताओं को जानकारी दी जाय।  उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देि”ात किए कि वे लोक सभा निर्वाचन हेतु सोैपे गए कार्यों का निर्वहन पूर्ण सजगता के साथ करें। उन्होंने निर्दे”ा दिए कि निर्वाचन हेतु नियुक्त कर्मचारियों का प्रि”ाक्षण समय पर आव”यक रूप से कराया जाना सुनिि”चत करें।  

अस्त्र–”ास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंधित 

सीधी 06 मार्च 2014     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिला सीधी के समस्त थाना क्षेत्रन्तर्गत लोक सभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के फलस्वरूप सम्पूर्ण मध्यप्रदे”ा सहित जिला सीधी में भी आद”र आचार संहिता प्रभाव”ाील है। लोक सभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में चुनाव प्रचार–प्रसार, रैली, आमसभा, का आयोजन उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर किया जावेगा। ऐसी स्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था तथा परि”ाांति बनाये रखने के लिये जनहित में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के पर्याप्त आधार को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता, की धारा–144 के प्रावधानोंं के अंतर्गत आदेि”ात किया गया है कि इस आदे”ा को प्रभाव”ाील रहने की अवधि तक कोई भी व्यक्ति अपने आनेयास्त्र, जैसे रिवावर, पिस्टल, एम.एल. गन, बी.एल.गन, कारतूस आदि एवं अन्य तेज धार वाले घातक अस्त्र जैसे फरसा, तलवार, भाला, चाकू, छूरा, बरछी, लोहगी आदि लेकर न चलेगा और न ही उसका उपयोग करेगा या सार्वजनिक स्थल पर प्रदि”रत करेगा। जारी आदे”ा के अनुसार कोई भी व्यक्ति लाठी, डण्डा आदि अपने साथ लेकर नहीं चलेगा और न ही उसका उपयोग करेगा। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदे”ा में कहा गया है कि यह आदे”ा अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस बल, नगर सैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल, आदि सुरक्षा बलों पर जिनको सुरक्षा व्यवस्था, चुनाव व्यवस्था के लिए कर्त्तव्य पालन के हर समय एव विि”ाष्ट व्यक्तियों, अधिकारियों एवं उम्मीदवारों की सुरक्षा हेतु लगाया गया हो तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, बैंक की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों पर प्रभाव”ाील नहीं होगा। यह आदे”ा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (2) के अन्तर्गत एकपक्षीय रूप से यह आदे”ा पारित किया जाता है। यह आदे”ा सम्पूर्ण जिले में निवास करने वाले एवं आने–जाने वाले व्यक्तियों पर दिनांक 5 मार्च 2014 की रात्रि 12 बजे से 16 मई 2014 की रात्रि 12 बजे तक प्रभाव”ाील रहेगा।

शस्त् लायसेंस निलंबित

सीधी 06 मार्च 2014    जिला मजिस्ट्रेट सुश्री स्वाति मीणा ने जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र सीमा अन्तर्गत आने वाले समस्त लायसेंसधारियों के शस्त् लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी किये हैं। जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि समस्त शस्त् अनुज्ञप्तिधारी अपने लायसेंस पर दर्ज शस्त् लायसेंस सहित संबंधित थानों में तीन दिवस के अंदर जमा कराना सुनिश्चित करें। स्मरण रहे कि यह आदेश लोक कर्तव्य में लगे पुलिस बल के अधिकारी/ कर्मचारी/ आबकारी निरीक्षकों/ वन विभाग के वन कर्मियों/ बैंक के सुरक्षाकर्मियों गार्डों एवं प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड की हैसियत से कार्यरत, अस्पताल , नर्सिंगहोम, शैक्षणिक संस्थाओं में लगे सुरक्षा कर्मियों तथा अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों पर लागू नहलृ होगा। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी शस्त् लायसेंस निलम्बित करने संबंधी यह आदेश 5 मार्च से 16 मई 2014 तक प्रभावशील रहेगा।

निर्वाचन कार्य में संलन अधिकारी/कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्दे”ा

सीधी 06 मार्च 2014  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा बताया गया कि लोक सभा निर्वाचन 2014 को संपंन कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कार्य में संलन समस्त अधिकारी कर्मचारी अपने–अपने कार्य पर तुरन्त उपस्थित होकर कार्य संपादित करें। 

पंचायतों के आम/उप निर्वाचन स्थगित

सीधी 06 मार्च 2014     राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि–स्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2013–14 (उत्तरार्द्ध) निर्वाचन कार्यक्रम आगामी आदे”ा तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का जायजा
                                       
vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को यारसपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और संबंधितों को मतदान केन्द्रोें पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम के अलावा तहसीलदार और जनपद पंचायत के सीईओ भी साथ मौजूद थे।

वास्तविक आकंलन करना सुनिश्चित करें–कलेक्टर श्री ओझा
                                      
मुख्य सचिव द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के आंकलन (सर्वे) में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी किए है कि वे किसानों की क्षतिग्रस्त हुई फसलों और मकानों का वास्तविक आंकलन करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अतिशीघ्र राहत राशि आरबीसी के प्रावधानों के तहत मुहैया कराई जा सकें। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने संबंधितों से कहा है कि ऐसे कृृषक जिनके द्वारा रबी फसल के बीमा का प्रीमियम जमा नही कराया गया उनसे अविलम्ब जमा कराने की कार्यवाही की जायें। उपार्जन केन्द्रो पर समर्थन मूय पर गेहूं खरीदी कार्य 25  मार्च से प्रारंभ हो रहा है। अत: फसलों के नुकसान का वास्तविक आंकलन किसानों के हित मेें हो का विशेष ध्यान रखा जायें।   

तीन ग्राम पंचायतोंं के सचिव निलंबित
                                      
शासकीय कार्यो के सम्पादन में तथा मुख्यालय पर नही रहने वाले ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही जिला पंचायत के सीईओ द्वारा की गई है निलम्बन के जारी आदेश  मेंं उलेख है कि ग्राम पंचायत भुंआरा के सचिव श्री चित्तर सिंह द्वारा मासिक बैठक नियमित आयोजित नही करने पर तथा ग्राम पंचायत उकायला के सचिव श्री दीवान सिंह सोलंकी और ग्राम पंचायत मढि़यासेमरा के सचिव श्री लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा द्वारा पंचायत मुख्यालय पर निवास नही करने तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पूर्व उलेखित तीनों ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबित तीनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय निलंबन अवधि में जनपद पंचायत बासौदा नियत किया गया है उन्हें निलंबनकाल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
11 मार्च को टॉस्क टीम होशंगाबाद जिले का दौरा करेगी

hoshangabad map
होशंगाबाद/6,मार्च,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप योजनांतर्गत) के अंतर्गत मतदान प्रतिशत में वृध्दि हेतु अधिकतम लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा टास्क टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न जिलों में भ्रमण करेंगी। यह टास्क टीम 11 मार्च को होशंगाबाद जिले का भ्रमण कर स्वीप प्लान से संबंधित सभी अंगो को सक्रिय करने एवं जिले में की जा रही स्वीप संबंधी कार्यो का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान टास्क टीम के सदस्य जिले का भ्रमण कर कलेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला स्वीप नोडल आफीसर, शैक्षणिक संस्थाओं आदि के साथ बैठको में उपस्थित होकर अधिकतम मतदान तथा नैतिक मतदान की रणनीति बनाने बनायेंगे।जिला स्वीप कोर कमेटी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.जी.तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित टॉस्क टीम जिले का 11 मार्च को दौरा करेगी। इस हेतु कलेक्टर कार्यालय स्थित रेवा सभाकक्ष में 11 मार्च को प्रात: 11 बजे जिले के स्वीप पार्टनर विभागों की बैठक आयोजित की गई है।  टॉस्क टीम के सदस्य 11 मार्च को प्रात: 11 बजे बैठक लेंगे एवं तत्पश्चात मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। इसी तरह से नर्मदापुरम् संभाग के हरदा जिले में टॉस्क टीम के सदस्य 12 मार्च को तथा बैतूल जिले में 13 मार्च को बैठक लेंगे एवं इसके पश्चात मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। बैठक में सर्वसंबंधितों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है।

निर्वाचन के लिए जुलूसों,सभाओं, वाहन एवं लाउडस्पीकर का उपयोग अनुमति लेकर करें

होशंगाबाद 6 मार्च2014/ आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के साथ ही जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के लिए आदेश जारी किया है कि वे निर्वाचन के लिए जुलूसों, सभाओं ,वाहनों एवं प्रचार हेतु लाउडस्पीकर के प्रयोग बिना अनुमति के नहीं करें। कलेक्टर ने अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया है। जिले में प्रचार हेतु हेलीकाप्टर व वायुयान उतरने की अनुमति रिर्टनिंग आफिसर कार्यालय में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा दी जाएगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अथवा थाना प्रभारी से सुरक्षा संबंधी तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग से हलीपेड स्थल की उपयुक्त तैयारी का प्रतिवेदन प्राप्त कर अनुमति जारी करेंगे। इसी तरह से जुलूस, सभा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एआरओ) द्वारा प्रदान की जाएगी। एआरओ अनुमति प्रदान करने से पहले संबंधित क्षेत्र के एसडीओ पुलिस अथवा थाना प्रभारी से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अभिमत प्राप्त करेंगे। इसी तरह से वाहन तथा वाहनो पर लगने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति एआरओ द्वारा प्रदान की जाएगी।  निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनो के लिए यह अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसी तरह से मतदान दिवस के दिन प्रत्याशियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों की अनुमति आरओ (रिटर्निंग आफिसर) द्वारा प्रदान की जावेगी। जुलूसो एवं निर्वाचन सभाओं के आयोजनों की अनुमति पहले आए पहले पाएँ के सिध्दांत पर दी जाएगी। अनुमति में पूर्ण रूप से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती जाएगी। अनुमति के लिए प्राप्त आवेदनो की पंजी पृथक-पृथक संधारित की जाएगी जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने एवं स्वीकृत अथवा अस्वीकृति करने की तिथि व समय आदि विवरण अंकित किया जाएगा। संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में रैली, सभा एवं लाउडस्पीकर यंत्र इत्यादि की अनुमति जारी करने के लिए अपर कलेक्टर होशंगाबाद सक्षम अधिकारी होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपेड अथवा सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियमानुसार शुल्क जमा करायेंगे। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 119-नरसिंहपुर,120-तेंदुखेड़ा,121-गाडरवाड़ा,140-उदयपुरा के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो तथा आचार संहिता का पालन करते हुए नियमानुसार अनुमति जारी करेंगे।जिला कोषालय अधिकारी होशंगाबाद एवं नोडल अधिकारी लोकसभा निर्वाचन व्यय लेखा संधारित करेंगे। यह आदेश निर्वाचन समापन तक प्रभावशील रहेगा।

शस्त्र लायसेंस निलंबित, अनुज्ञप्तिधारी थाने में शस्त्र जमा करायें

होशंगाबाद/6मार्च 2014/ लोक सभा निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री राहुल जैन ने आदेश जारी कर जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसो को तत्काल प्रभाव से 28 मई 2014 तक के लिए निलंबित कर दिए है। लायसेंस धारक अपने शस्त्रों को 15 मार्च 2014 तक संबंधित थाने में जमा कराए। लायसेंसधारक पुलिस थाने के स्थान पर यदि शस्त्र वैध आर्म्स डीलर के पास जमा कराते हैं तो जमा कराने की रसीद की फोटोकापी संबंधित थाने में जमा करायें। शस्त्र डीलर शस्त्र जमा करने वाले लायसेंसधारियों को विधिवत रूप से पावती रसीद देते हुए शस्त्रों को सुरक्षित अभिरक्षा में रखें। साथ ही क्षेत्र के संबंधित थाने में प्रतिदिन जमा किये गये शस्त्र के लायसेंसधारियों की सूची प्रस्तुत करें। उक्त आदेश लोक कर्तव्य में लगे पुलिस,वन एवं आबकारी खनिज विभाग  के सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सैन्य संस्थानों में लगे सुरक्षा कर्मियों,बैंक के सुरक्षाकर्मियों, अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे कर्मियों एवं समस्त केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के अधिकारियों जिन्हें शस्त्र जमा कराए जाने से छूट प्रदान की जाती है,पर लागू नही होगा। 

मतदान दलों का प्रशिक्षण 8 एवं 9 मार्च को

होशंगाबाद06 मार्च 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदान अधिकारी क्रमांक दो एवं क्रमांक तीन के लिए 8 एवं 9 मार्च 2014 को सेमिरिटन हायर सेकेण्डरी विद्यालय, होशंगाबाद में आयोजित किया गया है।प्रशिक्षण अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण 8 मार्च को दोपहर एक बजे से होगा तथा 09 मार्च को प्रात: 10 बजे से एक बजे तक एवं दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक होगा। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के लगभग 2650 कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे।  

शिकायतों की निगरानी एवं अनुवीक्षण के लिए प्रकोष्ठ गठित

होशंगाबाद 06 मार्च 2014/ लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, निर्वाचन व्यय एवं निर्वाचन संबंधी शिकायतों के अनुवीक्षण एवं निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर प्रकोष्ठ गठित किया गया है जिसका नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धूर्वे को बनाया गया हैं। प्रकोष्ठ के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय होशंगाबाद में काल सेन्टर बनाया गया है। काल सेन्टर का दूरभाष क्रमांक 07574-252316 है। यह काल सेन्टर प्रतिदिवस 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। 

पंचायतों का उप निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित

होशंगाबाद 6 मार्च 2014/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों में रिक्त स्थानों के लिए घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील
  • राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी आदर्श आचरण संहिता का पालन करे

होशंगाबाद/6मार्च 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन -2014 के लिए राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के अनुसार कोई भी दल या अभ्यर्थी को निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कार्य नही करना चाहिए, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषाई समुदाय के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाए या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करे। जब अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाए, तब वह उनकी नीतियों और कार्यक्रमों, पुराने आचरण और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिए। यह भी आवश्यक है कि व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिए जिनका संबंध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं के बारे में कोई ऐसी आलोचना नहीं की जानी चाहिए जो ऐसे आरोपों पर जिनकी सत्यता प्रमाणित न हुई हो या तोड़-मरोड़ कर कही गई बातों पर आधारित हो। मत प्राप्त करने के लिए जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जानी चाहिए। मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरो या पूजा के अन्य स्थानों का चुनाव प्रचार के लिए मंच के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सभी दलों और अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यो से ईमानदारी के साथ बचना चाहिए, जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण और अपराध हैं जैसे – कि मतदाताओं को रिश्वत देना, मतदाताओं को अभित्रस्त करना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर मत संयाचना (चुनाव प्रचार) करना, मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय को खत्म होने वाली 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं करना और मतदाताओं को सवारी से मतदान केन्द्रों तक ले जाना और वहां से वापस लाना। सभी राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि वे प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण और विध्नरहित घरेलू जिन्दगी के अधिकार का आदर करे चाहे वे उसके राजनैतिक विचारों या कार्यो के कितने ही विरूध्द क्यों न हों, व्यक्तियों के विचारों या कार्यो का विरोध करने के लिए उनके घरों के सामने प्रदर्शन आयोजित करने या धरना देने के तरीकों का सहारा किसी भी परिस्थिति में नही लेना चाहिए। किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को झण्डा खड़ा करने, बैनर टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने आदि के लिए किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते, दीवार आदि का उसकी सहमति के बिना उपयोग करने की अनुमति अपने अनुयायियों को नहीं देना चाहिए। राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा सभाओं, जुलूसों आदि में बाधाएं उत्पन्न न करे या उन्हें भंग न करे। एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं या शुभ चिंतकों को दूसरे राजनैतिक दल द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभाओं में मौखिक रूप से या लिखित रूप में प्रश्न पूछ कर या अपने दल के परचे वितरित करके, गड़बड़ी पैदा नहीं करना चाहिए। किसी दल द्वारा जुलूस उन स्थानों से होकर नहीं ले जाने चाहिए जिन स्थानों पर दूसरे दल द्वारा सभाएं की जा रही हों, एक दल द्वारा निकलो गये पोस्टर दूसरे दल के कार्यकर्ता द्वारा हटाए नहीं जाने चाहिए।

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मार्च )

$
0
0
मुख्य सचिव ने अधिक से अधिक फसल कटाई प्रयोग कराने के दिये निर्देश
  • साथ ही जन हानी, पशु हानि, क्षतिग्रस्त मकान की सहायता तत्काल देने के भी दिये आदेश

khandwa map
खंडवा (06 मार्च, 2014) - मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को प्रभावित खेतों में अधिक से अधिक फसल कटाई प्रयोग कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभी कलेक्टर्स को जन हानि, पशु हानि और तेज आंधी बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों की सहायता तत्काल प्रभावितों को देने के आदेश भी दिये। उन्होंने व्हीडियो कान्फ्रेन्स में सभी जिलों की आई असमायिक वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की सर्वे रिर्पोट की समीक्षा की। साथ ही 10 मार्च, 2014 तक अद्यतन सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सर्वे के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा। इसमें आचार संहिता आड़े नहीं आयेगी। निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर हम प्रदेश के प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित करेंगे। इसके साथ ही व्हीडियो कान्फ्रेंसिंग में उन्होंने ऐसे किसानों जिनकी 50 प्रतिशत से अधिक फसल असमायिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, उनके नाम पोर्टल में दर्ज कराने के निर्देश दिये। ताकि उन्हें 31 दिसम्बर तक 1 रूपये किलों गेहूँ चावल नियमानुसार दिया जा सके।

जिला न्यायालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न

खंडवा (06 मार्च, 2014) - गुरूवार को जिला न्यायालय के अभिभाषक सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा की गई। आयोजित शिविर में समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुए। उपस्थित समस्त अधिवक्तागणों को 12 अप्रैल, 2014 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिये चर्चा की एवं जिला न्यायालय में स्थापित मीडिएशन सेंटर में आने वाले प्रकरणों को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण के लिये चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश अक्षय कुमार द्विवेदी को प्रशिक्षित मीडिएटर्स के रूप में नियुक्त किये जाने की जानकारी दी गई। साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार तलवाना साटवेयर के माध्यम से तलवाना जारी किये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई एवं जिला न्यायालय खंडवा की नजारत शाखा में तलवाना प्राप्त करने की
व्यवस्था का उद्घाटन माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया। यह सुविधा आॅनलाईन होगी। इस सुविधा से पक्षकारों की परेशानी मिटेगी एवं अधिवक्ताओं का कार्य आसान हो जायेगा।

आज 7 मार्च को लगने वाले पशु चिकित्सा शिविर

खंडवा (06 मार्च 2014) - संचालनालय पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार जिले में एस्काड योजना के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें 8 जिलास्तरीय एवं 11 विकासखण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन होगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा खंडवा ने बताया कि आज 7 मार्च को जिले के खंडवा विकासखण्ड के ग्राम कवेश्वर, हरसूद विकासखंड में टेमरूखोद्रा, खालवा विकासखंड के करवानी, पुनासा विकासखंड के ग्राम हरवंशपुरा, छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम रोशिया और पंधाना विकासखंड के ग्राम काकोड़ा में पशु चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर आयोजित होंगे। शिविरांे में पशुओं में टीकाकरण, उपचार, माईनर आप्रेशन के साथ-साथ एकत्रित जनसमुदाय को पशु रोगों की जानकारी, पशुपालन का तकनीकी मार्गदर्शन, सामयिक टीकाकरण का महत्व तथा पशुपालन से आर्थिक लाभ अर्जित करने के तौर तरीके भी बताए जाएंगे।

बिहार में निलंबित भाजपा विधायक जदयू में शामिल

$
0
0

jdu logo
बिहार में भाजपा से निलंबित विधायक अवनीश कुमार सिंह गुरुवार को राज्य में सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए और कहा कि वे मोतिहारी से जदयू प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अवनीश कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ली।

अवनीश सिंह ने कहा, "बिहार के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहे नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने के लिए मैं जदयू में शामिल हुआ हूं।"अवनीश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में इमानदार नेताओं की कोई कद्र नहीं है।

भाजपा के एक नेता और अवनीश सिंह के करीबी ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं की कार्यशैली को लेकर वे पार्टी से छह माह से नाराज चल रहे थे। फरवरी महीने में भाजपा ने अवनीश सिंह सहित दो विधायकों को नीतीश कुमार का समर्थन करने के आरोप में निलंबित कर दिया था। अवनीश विधानसभा में पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटे 14 आप नेता

$
0
0

sajia ilmi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली स्थित कार्यालय के बाहर बुधवार को हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया और तुरंत ही जमानत पर छोड़ भी दिया। पार्टी ने पुलिस पर पक्षपात कर आरोप लगाया। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि वह आप के दो प्रमुख नेताओं की तलाश कर रही है। इधर, आप ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। आप के नेता आशुतोष को थाने लाया गया। इससे पहले पुलिस ने घोषणा की थी कि बुधवार के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण पुलिस को उनकी और उनकी सहयोगी शाजिया इल्मी की तलाश है।

महानगर दंडाधिकारी आकाश जैन ने आप के 14 सदस्यों को जमानत दे दी। दंडाधिकार ने आरोपी नेताओं के खिलाफ अन्य किसी भी आपराधिक मामले के लंबित होने का खुलासा करने में जांच अधिकारी के विफल रहने को देखते हुए जमानत दे दी। अदालत ने कहा, "मामले के तथ्यों, अपराध की प्रकृति और आरोपियों की ओर से दिए गए वचन को ध्यान में लेते हुए 14 लोगों की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है।"

सभी 14 आप नेताओं में से हर एक को 15000 का निजी मुचलका और उतनी राशि की अमानत भरने और जांच में जरूरी होने पर सहयोग करने व सबूतों के साथ छेड़खानी नहीं करने की हिदायत दी गई है। आप के नेताओं की ओर से पेश वकीलों प्रशांत भूषण और सोमनाथ भारती ने अदालत से सभी आरोपियों की स्वच्छ छवि को देखते हुए जमानत देने का आग्रह किया। भूषण ने अदालत से कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पत्थर और कुर्सियां फेके जाने तक प्रदर्शन शांतिपूर्ण चल रहा था। पथराव और कुर्सियां फेंके जाने से आप के कई कार्यकर्ता घायल हो गए जिनमें से कुछ गंभीर रूप से जख्मी हुए। पुलिस ने जमानत का विरोध किया। 

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एक प्रोफेसर सहित आप के उन 14 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, जो बुधवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प में शामिल थे। आप के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात में कुछ देर तक थाने में बिठाकर रखे जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप भाजपा के दिल्ली मुख्यालय के बाहर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे थे, जिसको लेकर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।

बुधवार को प्रदर्शन में आशुतोष और इल्मी दोनों नेता शामिल थे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय के भीतर से पत्थर और कुर्सियां फेंके जाने के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया था। समर्थकों के बीच झड़प हो जाने के बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा।  एक दो आप कार्यकर्ता बौछार को रोकने के लिए पुलिस की जलतोप पर चढ़ गए। आप के कई कार्यकर्ता प्रदर्शन में घायल हो गए। पुलिस ने आप के दो प्रमुख पत्रकार नेताओं और प्रोफेसर आनंद कुमार सहित पार्टी के कुछ विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने कहा कि दो पार्टियों के बीच झड़प होने के बाद 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन पर गैर कानूनी रूप से जमा होने, हिंसा करने, सरकारी कर्मचारियों पर हमले और गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए मामले दर्ज किए गए। हालांकि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ को गुरुवार सुबह छोड़ दिया गया। आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली पुलिस पक्षपाती है, क्योंकि उसने किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया और केवल आप कार्यकर्ताओं को ही निशाना बनाया। उन्होंने पुलिस द्वारा प्रोफेसर आनंद कुमार को गिरफ्तार किए जाने पर हैरानी जताई।

सर्वोच्च न्यायालय में वकील आप के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने कहा, "ऐसा लगता है, जैसे पुलिस और भाजपा मिलकर आप को खत्म ही कर देना चाहते हैं।"इधर, चार दिवसीय दौरे पर गुजरात गए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और हिंसा न करने की अपील की है। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात के विकास के दावे का निरीक्षण करने गए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, "हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं। हमें इस तरह की घटनाओं के लिए तैयार रहना होगा। मैं अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि किसी भी स्थिति में वे हिंसा से दूर रहें।"केजरीवाल ने बुधवार की घटना के लिए कार्यकर्ताओं की तरफ से क्षमा भी मांगी थी।

बिहार : टिकट बंटवारे के बाद राजद में बवाल

$
0
0

ram kripal yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हाने के बाद ही पार्टी में बवाल मच गया। पाटलिपुत्र क्षेत्र से मीसा भारती को टिकट दिए जाने से राजद के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव नाराज बताए जा रहे हैं। 

राजद के सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र क्षेत्र से टिकट दिए जाने के बाद राजद के सांसद और पार्टी के महासचिव रामकृपाल यादव नाराज हो गए हैं और इसको लेकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में रामकृपाल से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

रामकृपाल की नाराजगी के बारे में पूछ जाने पर पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "आप लोग यह खबर दे रहे हैं तो अब देखते हैं माजरा क्या है।" 

उल्लेखनीय है रामकृपाल शुरू से ही लालू के खास माने जाते रहे हैं। संकट के समय भी उन्होंने लालू का साथ नहीं छोड़ा था। इस बीच टिकट बंटवारे से विधान पार्षद गुलाम गौस भी नाराज बताए जाते हैं। 

किरण रेड्डी ने तेलुगू स्वाभिमान के लिए नई पार्टी बनाई

$
0
0

kiran kumar reddy
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने गुरुवार को नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की। उन्होंने 'तेलुगू लोगों का सम्मान और प्रतिष्ठा'बनाए रखने के लिए पार्टी गठित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से किरण रेड्डी के राजनीतिक भविष्य को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी का नाम और उसकी नीतियों एवं अन्य ब्योरों की घोषणा 12 मार्च को राजमंड्री में होने वाली आमसभा में की जाएगी।

सीमांध्र (रायलसीमा तटीय आंध्र) निवासी राज्य विभाजन के विरोधी रेड्डी ने संसद में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश किए जाने के बाद 19 फरवरी को अपने पद से और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और उसी समय नई पार्टी गठित करने का संकेत दिया था। किरण रेड्डी को कांग्रेस से निकाले गए छह सांसदों का समर्थन हासिल है। नई पार्टी की घोषणा के समय उनमें से तीन सांसद किरण रेड्डी के साथ मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि कोई भी स्वाभिमानी तेलुगू कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस को प्रदेश विभाजन में उनकी भूमिका के कारण वोट नहीं दे सकता इसलिए उन्होंने नई पार्टी गठित करने का फैसला लिया ताकि लोगों को अपना मत देने का एक विकल्प मुहैया हो सके। किरण रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी तेलुगुओं के अभिमान को बनाए रखने के लिए काम करेगी भले ही वे कहीं भी रहते हों।

तेलंगाना में प्रत्याशी उतारने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी आंध्र प्रदेश भर में चुनाव लड़ेगी।"किरण रेड्डी ने तेलंगाना और सीमांध्र के फिर से एकजुट होने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा, "जर्मनी के दो हिस्से दीवार ढहा कर एक हो गए। यहां तो कोई दीवार भी नहीं है।"किरण रेड्डी ने तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस नेता वाई. एस. जगन मोहन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि नायडू ने कभी भी बंटवारे का विरोध नहीं किया, जबकि जगनमोहन रेड्डी ने ऊपर से विरोध किया और भीतर ही भीतर समर्थन किया। 

25 नवंबर 2010 को किरण रेड्डी ने राज्य के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। जिस समय वे सत्तारूढ हुए थे, राज्य में तेलंगाना के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन जोरों पर था और वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के विद्रोह के कारण कांग्रेस असहज स्थिति में थी। कांग्रेस ने के. रोसैया की जगह मुख्यमंत्री पद के लिए किरण रेड्डी का चयन किया। किरण रेड्डी उस समय विधानसभा के अध्यक्ष थे। हैदराबाद में जन्मे किरण रेड्डी चार बार विधयायक चुने गए हैं। मौजूदा विधानसभा में वे चित्तूर जिले के पिलेर का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह क्षेत्र रायलसीमा में है। 

मुशर्रफ ने विशेष अदालत के खिलाफ अपील की

$
0
0
parwez musharraf

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के वकील ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर विशेष अदालत को चुनौती दी है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई की अनुमति विशेष अदालत को नहीं दी जानी चाहिए, बल्कि इसकी सुनवाई सैनिक अदालत में होनी चाहिए। 

पूर्व सैनिक तानाशाह के खिलाफ वर्ष 2007 में देश में आपातकाल लागू करने और संविधान निलंबित करने के कारण राजद्रोह का मामला चलाया जा रहा है। आरोप साबित होने पर मुशर्रफ को मौत की सजा तक हो सकती है।

डॉन आनलाइन के मुताबिक, इससे पहले मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई करने के लिए गठित विशेष अदालत ने 21 फरवरी को बचाव पक्ष की सैनिक अदालत में सुनवाई करने की अपील पर आपत्ति जाहिर की थी।

अदालत ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ राजद्रोह का मामला सैनिक अदालत में नहीं चलाया जा सकता है और उन्हें 11 मार्च को अदालत में हाजिर होने के लिए समन किया था।

अब दिल्ली पर कब्जे की बारी : मुलायम

$
0
0

mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लखनऊ की सत्ता पर कब्जा करने के बाद अब दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने की बारी है। सब लोग मिलकर पार्टी को लोकसभा चुनाव में जिताने की लिए जुट जाएं। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में सपा की साइकिल यात्राओं के समापन के मौके पर मुलायम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। ये साइकिल यात्राएं विगत 23 फरवरी को दिल्ली से शुरू हुई थीं और अलग-अलग रास्तों से लखनऊ पहुंचने पर गुरुवार को समापन हुआ।

मुलायम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, "लखनऊ में तो 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद सपा का कब्जा हो गया लेकिन अब बारी दिल्ली पर कब्जा करने की है। अगर सारे मतभेद भुलाकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे मन से जुट गए तो सपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। आप लोग आज संकल्प लेकर जाओ कि इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में सपा की सरकार बनानी है।"

उन्होंने कहा, "ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। सपा के लिए इस बार बेहतर मौका है। अगर ये मौका गंवाया तो बाद में पश्चाताप करोगे।"भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि सपा जो वादा करती है, उन्हें पूरा करती है। दो साल में सपा सरकार के कार्यकाल में लगभग सारे किए वादे पूरे किए जा चुके हैं, लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार घूम-घूमकर देशभर में गुजरात के विकास के बारे में झूठा प्रचार कर रहे हैं।

सपा प्रमुख ने कहा, "गुजरात की नदियां सबसे ज्यादा गंदी है। महिलाओं की हालत बहुत खराब है। मैंने मोदी से इस बारे में सवाल किया, लेकिन आज तक उनका जवाब नहीं आया।"रैली में मौजूद मुख्यमंत्री एवं सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इन साइकिल यात्राओं के माध्यम के पार्टी के युवा नेताओं ने राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार किया। पार्टी कार्यकर्ता इसी तरह गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, "कुछ दल प्रधानमंत्री और केंद्र में सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं लेकिन अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं। हमारी पार्टी चुनावी तैयारियों और रैलियों में आगे होने के साथ उपलब्धियों में भी आगे है।"अखिलेश ने कहा कि वही राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में जीतेगा जो बूथ पर जीत दर्ज करेगा। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुटता दिखाते हुए बूथ जीतने का संकल्प लें।

राजद की पहली सूची जारी, राबड़ी सारण से, बेटी मीसा पाटलिपुत्र से लड़ेंगी चुनाव

$
0
0

lalu prasad yadav
लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मीसा भारती को जहां पाटलिपुत्र सेटिकट दिया गया है, वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्रीराबड़ी देवी सारण सेचुनावी मैदान में उतरेंगी। 

पटना में लालू ने बिहार की 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उनकी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से जबकि राबड़ी देवी सारण से, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशालीसे, अब्दुल बारी सिद्दीकी को मधुबनी, प्रगति मेहता को मुंगेरसे और जय प्रकाश नारायण यादव को बांकासे टिकट दिया गया है। 

इधर, काराकाट से कांति सिंह, सिवान से हिना साहिब, झंझारपुर से मंगनी लाल मंडल, अररिया से मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, उजियारपुर से आलोक मेहता, पश्चिम चंपारण से रघुनाथ झा और दरभंगा से अली अशरफ फातमी का टिकट दिया गया है। 

चारा घोटाले में सजायाफ्ता पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी चंपारण और मधेपुरा सीट के लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें गठबंधन और उम्मीदवारों को तय करने की जिम्मेवारी दी थी। उन्होंने टिकट बंटवारे में सभी वर्गो, खासकर युवाओं का ध्यान रखा है। 

उल्लेखनीय है कि राजद बिहार की 40 सीटों में से 27 सीटों पर तथा कांग्रेस 12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। इन तीनों दलों का चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ है। 

सर्वोच्च न्यायालय करेगा सहारा समूह के प्रस्ताव पर सुनवाई

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय सहारा समूह के मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह सुनवाई वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए जमा किए गए 19,000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस करने के संबंध में सेबी को एक निश्चित राशि अदा करने के प्रस्ताव पर होगी। सहारा समूह के तरफ से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के.एस.राधाकृष्णन की पीठ से कहा कि कंपनी एक महीने के अंदर एक निश्चित राशि अदा करना चाहती है और शेष राशि इसके बाद अदा की जाएगी। वकील ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की। 

न्यायालय ने सहारा समूह को भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) को यह प्रस्ताव सौंपने के निर्देश देते हुए, सेबी से शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के दौरान प्रस्ताव पर अपनी राय जाहिर करने की मांग की।

मध्य प्रदेश में करोड़पति टाइमकीपर के घर पर छापा

$
0
0
billionaire timekeeper
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त के छापे में लोकनिर्माण विभाग के 'समयपाल' (टाइमकीपर) के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। तृतीय श्रेणी इस कर्मचारी के पास 14 मकान और 20 एकड़ जमीन है। लोकायुक्त पुलिस के दल ने शुक्रवार सुबह समयपाल गुरु कृपाल सिंह के तिलकनगर स्थित घर पर छापा मारा। सिंह के आवास से 12 लाख रुपये की नकदी के अलावा 30 लाख रुपये से ज्यादा की जमानिधि मिली है। साथ ही 14 जगहों पर मकान होने और 11 जगहों पर 20 एकड़ कृषि योग्य जमीन होने के भी दस्तावेज मिले हैं।

लोकायुक्त के अनुसार, सिंह के यहां छापे में हथियार, सोने-चांदी के जेवरात के अलावा वाहन और विदेशी शराब भी मिली है। कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है। सिंह का एक बैंक लॉकर भी है, जिसे लोकायुक्त खोलेंगे। लोकायुक्त के मुताबिक, सिंह की भर्ती चौकीदार के पद पर हुई थी और अब वह टाइमकीपर के पद पर है। यह चतुर्थ श्रेणी का पद है। वह 25 वर्ष से सेवा में है। सेवा में रहने से लेकर अब तक उसकी पूरी आय बमुश्किल 15-20 लाख रुपये के बीच ही होगी।

इस मामले में टाइमकीपर सिंह का कहना है कि उसके पास जो संपत्ति है वह पैतृक है। उसके पिता सेना में कैप्टन थे। बताया गया कि सुबह जब लोकायुक्त का दल गुरु कृपाल के घर पहुंचा तो उसे दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

झारखण्ड : मोबाइल फोन की बैटरी चुराने वाले की हत्या

$
0
0

battery murder
झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार तड़के मोबाइल फोन की बैटरी चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने साजिद को एक दुकान से बैटरी चुराने के दौरान गिरफ्तार किया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images