Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

लांस नायक हनुमंथप्पा कोमा में , वेंटिलेटर पर रखा गया

$
0
0
lance-naik-hanumanthappa-in-komma
नयी दिल्ली 09 फरवरी, सियाचिन में छह दिन तक हिमखंड के नीचे दबे रहने के बाद जीवित निकाले गये सेना के लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड़ यहां सेना के आर आर अस्पताल में कोमा में हैं और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। आर आर अस्पताल से उनकी हालत के बारे में जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वह कोमा में हैं , उनका रक्तचाप बहुत कम है तथा उनके गुर्दे तथा लीवर सही से काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और चिकित्सकों के अनुसार इस वीर सैनिक के स्वास्थ्य की दृष्टि से अगले 24 से 48 घंटे का समय काफी महत्वपूर्ण है। लांस नायक अपने 9 साथियों के साथ गत तीन फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आ गये थे । सेना के बचाव अभियान दल ने कल देर रात उन्हें बर्फ काटकर बाहर निकाला था। उनकी हालत बहुत खराब थी और शरीर में पानी की कमी हो गयी थी। वह गहरे सदमें में भी थे। वहां मौजूद डाक्टरों के दल ने उन्हें वहीं प्राथमिक चिकित्सा दी, जिसके बाद सुबह उन्हें पहले हेलिकॉप्टर में थायस बेस और फिर वहां से सी-17 विमान में यहां लाकर आर अार अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। उनके अन्य साथी इस घटना में शहीद हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल जाकर चिकित्सकों और लांस नायक की देखभाल कर रहे स्टाफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वह करीब दस मिनट तक उनके समीप रहे । श्री मोदी ने कहा कि इस वीर सैनिक को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाये। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह भी उस समय उनके साथ थे। बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि लांस नायक हनुमंथप्पा की जीवटता तथा अदम्य साहस को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। 

डाक्टरों के अनुसार लांस नायक को अभी निमोनिया है और उनका रक्तचाप काफी कम है तथा वह अभी भी गहरे सदमे में हैं। उनके शरीर के अंगों की जांच के दौरान पता चला है कि गुर्दे और लीवर सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि उनके शरीर की कोई हड्डी नहीं टूटी है और बर्फ के कारण होने वाले शीतदंश के कोई लक्षण भी उनमें नजर नहीं आये हैं। कई विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है जिनमें न्यूरोलाजिस्ट, नेफरोलोजिस्ट , एंडोक्राइनिस्ट और सर्जन शामिल हैं। उनके रक्तचाप को सामान्य करने के लिए दवा दी जा रही हैं। साथ ही एंटीबायोटिक तथा तरल पदार्थ दिये जा रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार लांस नायक को वेंटिलेटर पर रखा गया है जिससे उनकी श्वास प्रणाली और फेफड़ों पर जोर न पड़े । डाक्टरों ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। जनरल दलबीर ने लांस नायक की बहादुरी और मौत के साथ संघर्ष की सराहना करते हुए समूची सेना तथा अपनी ओर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फ़रवरी)

$
0
0
अन्त्योदय मेला की तैयारियों का जायजा

vidisha news
ग्यारसपुर में 26 फरवरी को अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया है। आयोजन के मद्देनजर पूर्व में की जाने वाली तैयारियों, व्यवस्थाओं का मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत बैठक में बताया गया कि विदिशा एवं ग्यारसपुर जनपद पंचायत का संयुक्त अन्त्योदय मेला ग्यारसपुर के तहसील प्रागंण मंें 26 फरवरी की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। विभिन्न योजनाओं के तहत दोनो जनपदों के लगभग साढे पांच हजार हितग्राही मौके पर लाभांवित किये जाएंगे। आमजनों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिसमें पंचायतवार डोर-टू-डोर सर्वे भी शामिल है। जिसके तहत ग्राम के अमुक व्यक्ति को किस योजना से लाभांवित किया जा सकता है कि तैयारियां अंतिम दौर मंे है। जिला पंचायत सीईओ श्री आर्य ने कहा कि सभी विभाग आयोजन स्थल पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल लगाए, विभागीय योजनाओं पर आधारित साहित्य को पूर्व में ही तैयार करा लिया जाए ताकि मेला में शामिल होने वालो को वितरित किया जा सकें। आयोजन स्थल पर आधार कार्ड तैयार करने का भी स्टाॅल लगाया जाएगा। वही स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से उपचार केम्प को भी शामिल किया गया है। ग्रामीण युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से स्व-रोजगार मेला सह कैरियर काउंसलिंग मेला का भी आयोजन किया गया है।अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला आयोजन के मद्देनजर जो जिम्मेदारियां उन्हें सौंपी गई है जिसका समय सीमा में बेहतर क्रियान्वयन करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाआंे के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूचीबद्ध करने का कार्य भी किया गया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर जिन निर्माण कार्यो को शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाना है को भी सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। 

आयोजन स्थल का जायजा
ग्यारसपुर तहसील के प्रागंण में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला के लिए लगाए जाने वाले टेन्ट, आवागमन, हितग्र्राहियों को लाभंवित किए जाने वाले उपकरणांे, वाहनों को रखने के स्थल, विभिन्न विभागोें की लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों के अलावा, रोजगार मेला, उपचार केम्प के लिए स्थलों का चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, तहसीलदार श्री बृजेश सक्सेना के अलावा विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज

एक से लेकर 19 वर्ष आयु के युवाओें को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत निःशुल्क कृमिनाश्क दवा खिलाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि दस फरवरी बुधवार की प्रातः 11 बजे शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक-दो ओवर ब्रिज के सामने कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों, आंगनबाडी केन्द्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किया गया है। 

कार्यशाला
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजन के पूर्व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक सभाकक्ष में किया गया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने मीडियाकर्मियों को अवगत कराया कि गतवर्ष एक लाख 76 हजार 210 को कृमिनाश्क टेबलेट ऐल्वेन्डाजाॅल दी गई थी। इस वर्ष उक्त टेबलेट तीन लाख 18 हजार पांच सौ को देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयोजन तिथि दस फरवरी को जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जाएगी। टेबलेट संबंधितों को स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपने सामने चबाने हेतु दी जाएगी। इस दौरान कृमि संक्रमण की बिन्दुआंे, कृमि क्या है, बच्चोें में कृमिनाश्न के फायदे की जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। इस दौरान बतलाया गया कि ऐसे बच्चे, युवा जो किन्ही कारणों से दस फरवरी को ऐल्बेन्डाजाॅल लेने से वंचित रह गए है उन्हें 15 फरवरी को दी जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, मेडीकल आफीसर डाॅ केसी अहिरवार, डाॅ राजश्री पांडे, डाॅ सोनकर समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

समय सीमा बैठक सम्पन्न

आज टी.एल. बैठक में कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा ने विभागीय कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं हर विभाग के कार्यो की बडी सूक्ष्मता से समीक्षा की तथा अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलवाने का पूर्ण प्रयास करे अच्छा काम करने पर प्रात्साहित किया जावेगा एवं काम नही करने वालो को वक्शा नही जावेगा । इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री एम.बी.ओझा एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने एस.डी.एम सिरेांज श्री राकेश शर्मा, एस.डी.एम कुरवाई श्रीमती तृप्ती श्रीवास्तव एस.डी.एम. लटेरी श्री विवके रघुुवंशी, वि.वि.क. के उप महा प्रबंधक श्री समीर शर्मा, श्री विवके पांडे तहसीलदार शमशाबाद श्री संतोष विटोलिया, को.आॅ. बैक के महाप्रबंधक श्री विनय सिंह, नवोदय विधालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री जी कुमार, खनिज विभाग के श्री अरूण शर्मा, ए.डी.एम. के रीडर श्री कैलाश नारायण शर्मा, विमलेश सक्सैना, श्री रमेश मीना, श्री भगवान सिंह अहिरवार, श्री नारायण सिंह आदि को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सकरात्मक पत्रकारिता से ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशाः श्री एम.बी. ओझा

सकरात्मक पत्रकारिता से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी और सारगर्भित संवाद को बल मिलेगा। ग्रामीण मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ जैसे कार्यक्रम सकरात्मक और विकासपरक पत्रकारिता को को नया आयाम देने में सहायक हो सकते हैं। यह बात विदिशा जिले के कलेक्टर श्री एम.बी. ओझा ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल द्वारा विदिशा में आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप के दौरान पत्रकारों का संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पीआईबी के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में नए प्रयास हो रहे हैं और नये सोपान भी प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है जिसकी वजह से अच्छे प्रतिभागियों को ब्रेक नहीं मिल पाता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया, ब्यूरो चीफ, लोकमत ने कहा कि संवाद सहज एवं सटीक होना चाहिए, तभी उसका असर लोगों पर होता है। उन्होंने कहा कि कि हमें सूचना एवं खबर के अंतर को भी बखूबी समझना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण खबरों को मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया और कहा कि एक पत्रकार होने के नाते आपको हमेशा तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए। प्रोफेसर डॉ. पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया एक वैकल्पिक मीडिया है। इसने खबरों के प्रसारण की गति को तेज कर दिया है और दूरदराज के इलाकों की खबरों को मुख्य धारा से जोड़ने में भी इसकी भूमिका अहम है। सोशल मीडिया की वजह से हम व्यस्तता के बीच खबरों से लगातार रूबरू होते रहते हैं। हालांकि उन्होंने पत्रकारों को आगाह भी किया कि सोशल मीडिया पर सूचनाओं का अथाह भंडार है, इसलिए आपको अपने उपयोग की खबरों पर ही ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस खबर में जनहित है, वही खबर सकरात्मक हो सकती है। पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक डॉ. पी.जे. सुधाकर ने पत्र सूचना कार्यालय के कार्यक्लापों और संरचना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रकारों की सरकारी मीडिया के बारे में जिज्ञासाओं को शांत किया। आकाशवाणी समाचार भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने कहा कि आंचलिक पत्रकार पत्रकारिता की रीढ़ है। उन्होंने गांवों में ग्रामीण मीडिया मित्र बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अखबारों में गांव की खबर के नाम से पेज शुरू होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के लिए मानदेय और कुछ विशेष सुविधाएं देने का भी सुझाव दिया। श्री प्रवाल सक्सेना, संपादक, फाइन टाइम्स ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का राह आसान नहीं है। उन्हें खबर के साथ-साथ बिजनेस भी देना पड़ता है, जिससे पत्रकारों के हाथ बंध जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि रविवार के दिन वे सिर्फ सकारात्मक और विकासपरक समाचारों को ही अखबारों में जगह दें।न्यूज वर्ल्ड के राज्य ब्यूरो चीफ श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि टेक्नॉलजी लगातार बदल रही है, ऐसे में हमें लगातार अपने को अपडेट करते रहना होगा। इसके अलावा श्री व्रजेंद्र पांडे और श्री अतुल शाह ने भी जन जागरूकता में ग्रामीण एवं स्थानीय पत्रकारों की भूमिका और ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं, चुनौतियां और अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दीं। कार्यशाला में भाग लेने वाले पत्रकारों ने कार्यशाला को काफी उपयोगी बताया।

बिहार : अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

$
0
0
  • आन्दोलन के समर्थन में जुरूने कल से काॅलेजों मे चलेगा संपर्क अभियान, उग्र आन्दोलन कि चेतावनी, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, यु0 जी0 सी0 चेयर मैन और एन0 एच0 आर0 सी0 को कल भेजेगे पत्र।

womens-college-patna-hunger-strike
पटनाः- पटना विमेंस मे फाॅर्म भरने से रोके जाने के खिलाफ पटना वि0 वि0 परिसर में आज दुसरे दिन भी अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल जारी रहा। विमेंस काॅलेज प्राचार्या मनमाने तरीके से 319 छात्रों को फाॅर्म भरने से रोक दिया है। विगत सिंतम्ब माह में काॅलेज में शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी के बाद आन्दोलीत छात्राओं को टारगेट कर फार्म भरने से प्राचार्या ने रोक दिया है। अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में शामिल ए0आई0एस0एफ के पुर्व जिला उपाध्यक्ष परवेज असरफी, संगठन के पीयु0 अध्यक्ष संदीप कुमार, पीयु0 उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, चितां आनंद, बबीता कुमारी, आलया, विद्यानन्द कुमार शामील है। वही रिले फास्ट में नूतन, निशा, श्वेता, निधि, रीणा, पुष्पा, रेणुका, पूजा, वंन्दना रही। अनश्णकारियो के बीच सी0पी0आई के राज्य सचीव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि राज्यपाल शीघ्र भूख हड़ताल समाप्त कराए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यथा सीघ्र मिल मांगो को पुरा कराने का भरोसा दिलाया।

अनशन के समर्थन में कल से सभी काॅलेजो में सधन जनसंपर्क अभियान चलेगा। कल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, राष्ट्रीय मानवा अधिकार आयोग के अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग, यु0 जी0 सी0 चेयरमैन, राज्यपाल, मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा जाएगा। अनशन स्थल पर मौहजूद ए0आई0एस0एफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कुलपति यथाशीघ्र प्राचार्या के मनमानी पर लगाम लगा छात्राओं के फाॅर्म भरवाकर कर परीक्षा में शामिल कराए अन्यथा अनशनकार्यो कि हालत बिगड़ने के स्थिति में उग्र आन्दोलन के स्थिति बनेगी। वही पटना वि0 वि0 अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि छात्राओं के साथ अन्याय के खिलाफ ए0 आई0 एस0 एफ0 का आन्दोलन निर्णनायक मोकाम तक जारी रहेगा। मैके पर ए0आई0एस0एफ के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्य कारणी सदस्य आकाश गौरव, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, पी0 यु0 सचिव प्रभात कुमार, रंजीत पंणडित, महानगर सचिव सुशिल उमाराज, पुष्पेन्द्र प्रणय, चंदन कुमार, आन्द, अमीत कुमार सिंह, विजय कुमार विमल आदि मौहजुद थे। 

जिला मुख्यालयों पर भाकपा-माले व खेग्रामस का राज्यस्तरीय धरना.

$
0
0
  • पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करवाने और अनाज के बदले पैसा देने की योजना वापस लेने की मांग

cpi-ml-district-strike
पटना 9 फरवरी 2016, भाकपा-माले व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के संयुक्त तत्वावधान में आज राज्य के जिला मुख्यालयों पर पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर करवाने और अनाज के बदले पैसा योजना को वापस लेने के सवाल पर राज्यस्तरीय धरना आयोजित किया गया. राजधानी पटना सहित आरा, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, सिवान, नवादा, बक्सर, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपरु आदि जगहों पर यह आयोजन हुआ.

पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया. जिसमें भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ अमर, बिहार पार्टी के राज्य स्थायी समिति के सदस्य काॅ. राजाराम, राज्य कमिटी सदस्य उमेश सिंह, कमलेश शर्मा, नवीन कुमार, खेमस नेता गोपाल रविदास, धनरूआ प्रखंड सचिव नवल भारती, नागेश्वर पासवान, कमला देवी, माधुरी देवी, खेमस के पटना जिला अध्यक्ष अकलू पासवान, संजय पासवान, जितेन्द्र राम, निर्माण मजदूर के नेता काॅ. कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे. जबकि धरना की अध्यक्षता राज्य कमिटी सदस्य काॅ. सत्यनारायण ने की. इन नेताओं के अलावा धरना में साधुशरण प्रसाद, मुखिया जयप्रकाश पासवान, सत्यानंद, शिवपूजन यादव, रामचंद्र राम, छोटन मांझी, शरीफा मांझी, गुरूदेव दास, श्रीकांत आदि उपस्थित थे.

वक्ताओं ने कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है, विडंबना यह है कि बिहार में पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होता रहा है. जिसकी आड़ में सत्ताधरी पार्टियां पंचायतों में दबंगों-अफसरों-बिचैलियों के भ्रष्ट गठजोड़ का पाॅकेेट पंचायत चलाती हैं और जनता के प्रति जिम्मेवारी व जवाबदेही से खुद को मुक्त रखकर जनता के प्रत्यक्ष आक्रोश से भी बच जाती हैं. पंचायती संस्थाओं को उनके वास्तविक अधिकारों से वंचित और योजनाओं को तय करने वाली लोकतांत्रिक संस्था की बजाए उसे सरकार के फैसलों को लागू करने वाली महज एजेंसियों में तब्दील कर देती हैं. गैरदलीय, अधिकारों से वंचित और महज सरकार की योजनाओं को लागू करने वाले इस तरह के पंचायत माॅडल में आम लोगों का कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के कुछ इलाकों में अनाज के बदले पैसा योजना की भी शुरूआत कर दी है. भ्रष्टाचार रोकने के नाम पर शुरू हो रही इस योजना से भ्रष्टाचार पर अंकुश तो नहीं ही लगेगा, उलटे गरीबों व अनाज उपजाने वाले किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी. साथ ही जनवितरण प्रणाली भी अपनी प्रसांगिकता खो देगी. अनाज के बदले पैसा योजना लागू करके सरकार किसानों का अनाज न खरीदने की साजिश कर रही है और सबकुछ बाजार के भरोसे छोड़ देना चाहती है. यह गरीब विरोध्ी निजीकरण व कारपोरेटीकरण की नीति का ही हिस्सा है.

माले व खेमस नेताओं ने कहा कि जनांदोलनों के दबाव में सरकार ने पंचायत चुनाव में शौचालय की शत्र्त तो वापस कर ली ही है, लेकिन पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर करवाने से पीछे भाग रही है. इसको लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा. केंद्र व राज्य दोनों सरकारें जनविरोधी नीतियों पर चल रही है. मनरेगा में कटौती कर दी गयी है. इंदिरा आवास के मामले में भी कटौती की गयी है. लाल कार्ड, पीला कार्ड बंद करने की योजना चल रही है. संपूर्ण रूप से गरीबों केा राशन से वंचित करने की साजिश चल रही है. यदि सरकार इन जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है तो सारे बिहार में जबरदस्त आंदोलन चलाया जाएगा.

रिजिजू का हेलिकॉप्टर आपात स्थिति में हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा

$
0
0
helicopter-of-rijiju-landes-at-the-airport-in-emergency
नयी दिल्ली 08 फरवरी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का हेलिकॉप्टर आज कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतारा गया और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्री रिजिजू आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा के लिए दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जा रहे थे । 

गाजियाबाद के आस पास पायलट को हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी के संकेत दिखाई दिये । इस पर पायलट ने बिना समय गंवाये हेलिकॉप्टर को वायुसेना के निकटवर्ती हिंडन हवाई अड्डे पर उतार दिया। अधिकारी ने बताया कि श्री रिजिजू तथा उनके साथ हेलिकॉप्टर में जा रहे सभी सदस्य सुरक्षित हैं और हेलिकॉप्टर की जांच की जा रही है।

शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

$
0
0
stock-exchange-three-week-low
मुंबई 09 फरवरी, वैश्विक स्तर पर जारी गिरावट तथा घरेलू स्तर पर कंपनियों के कमजोर तीसरी तिमाही परिणामों से चिंतित निवेशकों की बिकवाली से आज लगातार दूसरे दिन बीएसई का सेंसेक्स 266.44 अंक लुढ़ककर 24020.98 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.05 अंक गिरकर 7298.20 अंक पर आ गया। यह दोनों का इस साल 21 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 5.40 प्रतिशत फिसल गया जो इसकी तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट है। चीनी नववर्ष के मौके पर चीन, दक्षिण कोरिया तथा हांगकांग में बजार बंद रहे। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी एक फीसदी से ज्यादा लुढ़के थे। विदेशी बाजारों के दबाव में घरेलू बाजार भी लगभग एक प्रतिशत लुढ़ककर खुले। निर्यात आधारित समूहों आईटी (3.40 प्रतिशत) और टेक (2.98 प्रतिशत) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। 

तेल एवं गैस तथा यूटिलिटीज को छोड़कर अन्य सभी समूह भी लाल निशान में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों ने नुकसान उठाया। कोल इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा 4.38 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स के 4.12 प्रतिशत गिरे। टीसीएस, डाॅ. रेड्डीज लैब तथा इंफोसिस को भी तीन फीसदी से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। दवा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन को सर्वाधिक 4.68 प्रतिशत का मुनाफा हुआ। तीसरी तिमाही के आज जारी परिणाम में गेल का राजस्व घटा है। हिंडाल्को का मुनाफा 89 प्रतिशत गिरा है, जबकि भारतीय इस्पात निगम को 9043 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। डॉ. रेड्डीज लैब का मुनाफा मामूली बढ़ा है। बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक तथा इलाहाबाद बैंक का एनपीए बढ़ गया है। मझौली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली का जाेर ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.91 प्रतिशत गिरकर 10114.11 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.34 प्रतिशत फिसलकर 10425.69 अंक पर आ गया।

अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा भारत

$
0
0
/india-reached-u-19-world-cup-final
मीरपुर, 09 फरवरी, अनमोलप्रीत सिंह(72) और सरफराज खान(59) के अर्धशतकों तथा मयंक डागर(21 रन पर तीन विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 97 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। श्रीलकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने स्कोर का बचाव करते हुये श्रीलंकाई पारी को 42.4 ओवरों में 170 रन पर समेट कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

भारतीय पारी में अनमोलप्रीत ने 92 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 72 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि सरफराज ने 71 गेंदों में छह चाैके और एक छक्का लगाकर 59 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। वाशिंगटन सूंदर ने 45 गेंदों में 43 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। श्रीलंकाई पारी में कामिंडू मेंडिस ने सर्वाधिक 39 रन बनाये और शामू अशान ने 38 रन की पारियां खेली। भारत की ओर से अवेश खान ने नौ ओवर में 41 रन देकर दो विकेट और मयंक डागर ने 5.4 ओवर में 21 रन पर श्रीलंका के तीन विकेट लिये।

राम मंदिर निर्माण में पहल करे केन्द्र : संजय राउत

$
0
0
center-take-initiative-for-ram-mandir-sanjay-raut
मुजफ्फरनगर 09 फरवरी, शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने आज कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को देश के हिन्दू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुये अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं का त्वरित समाधान खोजना चाहिये। श्री राउत ने आज यहां कहा कि भाजपा ने हिंदुत्व के नाम पर पिछला लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक सांसद भाजपा को देकर केंद्र में सरकार बनवाने में सहयोग किया था । अब मोदी सरकार का कर्तव्य है कि वह अयोध्या में राममंदिर बनवाये।

उन्होने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना 350 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडा करेगी । उन्होने दावा किया कि शिवसेना के 20 प्रत्याशी भी अगर चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा की दहलीज पार करने में सफल हुये तो वे अयोध्या में राममंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभायेंगे। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुये श्री राउत ने कहा कि देश में आतंकवाद फैलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पडोसी देश पाकिस्तान के लोगों यह सरकार सम्मानित कर रही है। 

इस्लाम में महिलाओं का काजी बनना जायज: दारुल उलूम

$
0
0
woman-kaji-is-right-darum-ulum
सहारनपुर, 09 फरवरी, विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद ने कहा है कि इस्लाम धर्म मुस्लिम महिलाओं के काजी बनने के खिलाफ नहीं है। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अशरफ उस्मानी ने राजस्थान के जयपुर की दो महिलाओं जहांआरा और अफरोज बेगम के काजी बनने का समर्थन करते हुए आज कहा कि इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने एवं विद्वान होने का पूरा हक प्राप्त है। इस्लाम में महिला काजी भी बन सकती है और मुफ्ती भी बन सकती है। श्री उस्मानी ने कहा कि मुस्लिम महिलायें काजी पद की सभी जिम्मेदारियों का कुछ शर्तों के साथ, जो भारत में लागू नहीं है, पूरी तरह से निर्वहन करने की अधिकारी है। मुफ्ती का कोर्स करने वाली मुस्लिम औरतें शरई मामलों में फतवे भी दे सकती है। उन्होने दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी की ओर से दिए ब्यान में कहा कि इस्लाम धर्म में मर्दों और महिलाओं दोनो के शिक्षा और ज्ञान हांसिल करने को बहुत ही अच्छा कार्य माना गया है। मुस्लिम महिलाओं के दीन का विद्वान होने में इस्लाम बाधक नहीं है।

मुफ्ती नौमानी ने कहा कि मशहूर देवबंदी विद्वान हजरत मौलाना अशरफ अली थानवी ने मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा को बढावा देने के लिए बहिश्ती जेवर किताब लिखी थी। इस किताब का इतना महत्व है कि मुसलमान अपनी बेटियों की शादी में उसे देना नहीं भूलते। मुफ्ती ने कहा कि देश में मुस्लिम औरतों को इस्लामिक शिक्षा देने और उनके विद्वान बनने के भरपूर शिक्षण संस्थान मौजूद है। जहां से शिक्षा ग्रहण कर वे शिक्षण कार्य में भी योगदान दे रही है हालांकि इस्लाम में महिलाओं को मजहबी ऐतबार से नेतृत्व करने की अनुमति नहीं दी गई है। श्री उस्मानी के मुताबिक कोई भी महिला नबी नहीं हुई है लेकिन मुस्लिम महिलाओं के इस्लामिक कानून में शिक्षा ग्रहण करने और उसका इस्तेमाल करने को जायज माना जाता है। राजस्थान की दो मुस्लिम महिलाओं के काजी बनने के विवाद को दारूल उलूम देवबंद ठीक नहीं मानता है। गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर की दो महिलाओं अफरोज बेगम और जहांआरा ने मुम्बई के दारूल उलूम निस्वान से महिला काजी का दो वर्षीय प्रशिक्षण लिया है। उनके काजी के काम को करने के ऐलान पर कुछ मुस्लिम संगठनों और उलेमा ने आपत्ति उठाई थी

दरभंगा : मिर्च फेंक महिलाओं ने की परिवार की रक्षा

$
0
0
women-save-home-by-chilli-powder
दरभंगा 09 फरवरी, नब्बे के दशक की चर्चित फिल्म ‘मिर्च मसाला’ की तर्ज पर बिहार में दरभंगा की महिलाओं ने दिलेरी दिखाते हुए अपराधियों के आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंककर खुद की अपने परिवार की रक्षा की है। मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के महासेठ कालोनी का है,जहां भू-माफियाओं की शह पर उनके कुछ गुंडे सोमवार को लाठी-डंडे और हथियारों के बल पर जबरन घर को खाली कराने आये थे लेकिन गेट बंद होने के कारण वे सीधे अन्दर नहीं घुस सके। गुंडों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे दिन के उजाले में जबरन दरवाज़े को तोड़ लाठी डंडे लहराते हुए अन्दर प्रवेश कर गए। घर की महिलायें गेट पर ही अपराधियों की आखों में मिर्ची का पाउडर झोंक कर रोकना चाहती थी लेकिन वे पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाईं और थोड़ी ही देर में गुंडे घर के अन्दर प्रवेश कर गए। 

घर के अंदर प्रवेश करते ही अपराधियों ने सबसे पहले अंदर लगे सीसीटीवी के कैमरों को तोड़ा और फिर घरों के कई सामानों को तोड़ डाला। दिलेर महिलाओं ने एक बार फिर मिर्च पाउडर हमलावरों की आंखों में झोंखा । मिर्च पाउडर के आंखों में जाते ही अपराधियों की हालत खराब होने लगी और वह भागने की कोशिश करने लगे।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें आज जेल भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है । 

भोजशाला में समय आदेश पर उच्च न्यायालय का नोटिस

$
0
0
hc-notice-on-bhojshala
इंदौर, 09 फरवरी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ ने धार शहर स्थित विवादित भोजशाला स्थल पर आगामी बसंत पंचमी को होने वाली पूजा और नमाज के लिए निर्धारित समय आदेश को चुनौती देती जनहित याचिका पर आज भारतीय पुरातत्व संरक्षण (एएसआई) भारत सरकार, सहित पांच को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रशासनिक न्यायमूर्ति पी के जायसवाल और न्यायमूर्ति जे के जैन ने यह नोटिस जारी किए हैं। याचिकाकर्ता अरुण सिंह ठाकुर की और से न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर करते हुए कहा गया कि आगमी बसंत पंचमी (12 फ़रवरी) को भोजशाला में होने वाले सरस्वती पूजन और नमाज के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा 20 जनवरी 2016 को समय निर्धारित करते हुए आदेश जारी किया गया है। आदेश अनुसार सूर्योदय से 12:30 तक पूजन और दोपहर 1 से 3 तक नमाज का समय तय किया गया है। जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे से पुनः पूजन करने का कहा गया है। 

याचिकाकर्ता ने इस आदेश को चुनौती देते इसे संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन बताया है। उन्होंने तर्क दिया की संविधान किसी भी धर्म के लोगों को पूजा अर्चना करने की आजादी देता हैं। पूजा अर्चना का समय पूर्व में निर्धारित किया जाना संविधान का उल्लंघन है। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए भारतीय पुरातत्व संरक्षण (एएसआई) भारत सरकार के साथ मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय, प्रमुख सचिव गृह मंत्रालय, धार जिला कलेक्टर और धार पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता की और से पैरवी अधिवक्ता मनीष यादव ने की। 

संतोष से माफी मांगे गोविंदा: सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
govinda-say-sorry-to-santosh-mumbai-hc
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने संतोष रॉय को थप्‍पड़ मारने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये का हर्जाना भी देने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, गोविंदा को दो हफ्ते का समय मिला है। इस बीच उन्हें कहा गया है कि वे उनसे निजी तौर पर मिलकर माफी मांगें। न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता को कहा है कि वह याचिकाकर्ता को पांच लाख रुपये का हर्जाना भी दे। संतोष ने कहा, “जहां तक बात रही हर्जाने की तो अपना सम्मान वापस पाने के लिए मैंने आठ साल लड़ाई लड़ी है। इस दौरान न तो कुछ कर पाया और न कुछ बन पाया। ऊपर से केस के दौरान मैंने लगभग 10 लाख रुपये गंवा दिए।” 

उन्होंने कहा कि आज मैं बेरोजगार हूं। माफी तो गोविंदा मांग लेंगे, पर मेरे कैरियर का क्या? आज स्थिति ऐसी है कि मेरी शादी नहीं हो रही है। कोई भी मेरे घर रिश्ता लेकर नहीं आ रहा। वैसे, संतोष को इस बात की खुशी है कि देर से ही सही, उन्हें इस मामले में इंसाफ मिला है। आठ सालों से चेहरे पर छाई मायूसी हटी है और थोड़ी खुशी नजर आई है। संतोष राय ने दावा किया था कि जनवरी, 2008 में गोविंदा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना वजह उन्हें थप्पड़ जड़ा था। 

पुलिस अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें : रघुवर दास

$
0
0
police-should-scinsier-raghubar-das
रांची, 09 फरवरी , झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि पुलिस अधिकारी निष्पक्ष भाव से जनता के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। श्री दास ने राज्य की विधि व्यवस्था और अपराध की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा और जो पुलिस पदाधिकारी गलत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। संपत्ति जब्त करने का कानून भी पास हो चुका है। सरकार राज्य में स्मार्ट थाने खोलने की दिशा में कार्य कर रही है। थानों के साथ-साथ दरोगा एवं इंस्पेक्टर भी स्मार्ट होंगे, यह सुनिश्चित किया जायेगा। राज्य में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये टीम की तरह काम करना होगा। 

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को कोयला माफिया आैर जमीन दलाली के मामलों से कड़ाई से निपटने का निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। गलत करने वाले सफेदपोश को पकड़ने में भी कोताही न बरतें, सरकार आपके साथ है। उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिया कि हर दिन 2-3 थाने का दौरा करें और स्थिति की जानकारी लें। पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक भी सप्ताह में 1-2 दिन महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा करें। कुख्यात अपराधियों के मामले पर विशेष निगरानी रखें। कोर्ट से उन्हें जमानत न मिले, इसके लिए पहले से ही तैयारी करके रखें। उन्होंने कहा कि राज्य में सजा दिलाने की स्थिति काफी कम है, इसमें सुधार करें। जांच की स्थिति भी अच्छी नहीं है। जरूरी हो तो शुरुआती चरण से ही कानूनी राय ली जाये, ताकि कोर्ट में मामला कमजोर न पड़े और दोषी को सजा मिल सके। 

श्री दास ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे थानों को स्वच्छ रखें। थानेदार इसकी जिम्मेवारी लें। महिला और बाल थानों की जल्द शुरुआत करें। उन्होंने उग्रवादी घटनाओं में कमी के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की। इसी माह चार पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले पर उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सजगता से इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है। बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि थानों के आधुनिकीकरण के साथ ही अन्य आधारभूत संरचना को सुधारने का काम किया जा रहा है। यूनीफाईड डायल सिस्टम 100 का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जाएगा। अगले वित्त वर्ष से राज्य के सभी थानों में प्रभावी हो जाएगा। 

महिला सुरक्षा से संबंधित शक्ति एप दो जिलों क्रमशः रांची एवं जमशेदपुर में है। इसे चरणबद्ध रूप से अन्य जिलों में लागू किया जाएगा। कान्सटेबल एवं आदिम जनजाति बटालियन की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कार्रवाई शीघ्रतापूवर्क की जा रही है। बोकारो, गुमला, चतरा इत्यादि जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाया गया है। राज्य के सभी जिलों में इसे जल्द ही लगाया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, अपर मुख्य सचिव एन. एन. पांडेय, डीजीपी डी. के. पांडे और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। 

सरकार हर साल दस हजार बीपीएल महिलाओं को दो गाय देगी

$
0
0
government-donate-tow-cow-to-bpl-family-raghubar-das
रांची, 09 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार हर वर्ष गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही 10 हजार महिलाओं को दो गाय देगी ताकि वह स्वरोजगार की दिशा में मजबूती के साथ खड़ी हो सकें। श्री दास ने आज धुर्वा स्थित शहीद मैदान में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कामधेनु पशुधन विकास महोत्सव मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लोग सहकारी समिति बनाकर डेयरी फाॅर्म खोलें, सरकार उन्हें भी सब्सिडी देगी। अगले तीन वर्ष में किसानों को तीन फसलों के लिये पानी उपलब्ध कराया जायेगा, इस दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। 

श्री दास ने कहा कि राज्य को विकास की राहों पर ले जाना है तो चार बिन्दुओं पर काम करना होगा ताकि राज्य का समग्र विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार 2019 तक कृषि, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और पर्यटन के क्षेत्र में बराबर विकास कार्य करने जा रही है, साथ ही कृषि को बढ़ावा देने लिये अलग से कृषि बजट तैयार किया जा रहा है जो राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने आज नवनिर्मित गव्य विकास भवन का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह, विधायक बादल पत्रलेख, रांची की महापौर आशा लकड़ा, सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग नीतिन मदन कुलकर्णी और विशेष सचिव पूजा सिंघल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

उर्दू भाषा को रोजगारपरक बनाने की जरूरत : अब्दुल गफूर

$
0
0
urdu-should-be-job-oriented-abdul-gafoor
दरभंगा 09 फरवरी, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो0 अब्दुल गफूर ने उर्दू भाषा को रोजगार से जोड़ने की वकालत करते हुए आज कहा कि प्रदेश सरकार उर्दू भाषा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। प्रो0 गफूर ने यहां एन.सी.पी.यू.एल, नई दिल्ली एवं बिहार उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी महाविद्यालय के सभागार में ‘‘उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास में बिहार की भूमिका’’ विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू किसी धर्म या जाति विशेष की भाषा नहीं है। उन्होने कहा कि आजादी के पूर्व कई सदियों से बिहार का ताल्लुकात उर्दू से रहा है, और आज भी है और आगे भी अन्य राज्यों के मुकाबले अच्छा रहेगा। उन्होने कहा कि उर्दू का ताल्लुकात हमारे संस्कृति एवं तहजीब से है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि उर्दू भाषा को रोजगार से जोड़ना जरूरी है और इसी के तहत राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों में जहां उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में भी उर्दू के जानकारों की बहाली कर रही है। कार्यालयों में उर्दू अनुवादकों की भी बहाली सुनिश्चित की गयी है। प्रो0 गफूर ने नई पीढ़ी का उर्दू के प्रति झुकाव नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए बुजुर्गो का आह्वान किया कि वे नई पीढ़ी में उर्दू के प्रति लगाव पैदा करें और उसे इसकी तालीम दे। उन्होने कहा कि उर्दू भाषा के जानकार छुप-छुप कर इश्क नहीं करें वे अपनी भाषा के प्रति खुलकर इश्क करें। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्तर पर उर्दू भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होनी चाहिए। 

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि साहित्य लेखन के साथ-साथ उर्दू पत्रकारिता में भी बिहार का स्थान अव्वल है। यहां से उर्दू में सर्वाधिक पत्र-पत्रिका प्रकाशित होती है और इसके पाठक भी अधिक है। आज उर्दू भाषा का सबसे बड़ा बाजार बन गया है बिहार। उन्होंने कहा कि उर्दू किसी धर्म या जाति विशेष की भाषा नहीं है , इसका प्रमाण है मुंशी प्रेमचंद, फिराक गोरखपुरी, रतननाथ सरसार, जगन्नाथ आजाद, प्रो0 गोपीचंद नारंग आदि जो हिन्दु होते हुए भी उर्दू के स्थापित साहित्यकार हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आज उर्दू भाषा के साहित्यकारों, कहानीकार, कवि एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में बिहार का ही दबदबा है। प्रो. गफूर ने कहा कि तालिम के अभाव में ही यह समाज आज भी पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए यह जरूरी है कि उसे अधिक से अधिक तालिम मिले और यह तालिम उसे रोजगारोन्मुख बनाये। सरकार स्तर पर बने योजनाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वयन करने को जरूरी बताते हुए उन्होने कहा कि तभी उनकी दशा एवं दिशा में सुधार हो सकेगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 साकेत कुशवाहा ने कहा कि जितनी ज्यादा भाषा की जानकारी होगी आपके व्यक्तितत्व में उतना ही निखार आऐगा। डा0 कुश्वाहा ने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के साथ-साथ सभी भाषाओं के विकास में अवरोधक बने तत्वों की पहचान कर उसे दूर करने की जरूरत है। दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर के एक सौ से अधिक प्रतिनिधि साहित्यकार, कवि एवं पत्रकार भाग ले रहे है। जिनमें मुम्बई के शाहीद लतीफ, जामिया विश्वविद्यालय के प्रो. कौशर मजहरी, दिल्ली विश्वविद्यालय के डा0 नादिम अहमद, डा0 अबु बकर अब्बास, बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय के डा0 आफताब आफाकी, अलीगढ़ विश्वविद्यालय के डा0 एम0 जौहर एवं प्रो0 एस साकिब समेत बिहार उर्दू अकादमी के सचिव मुस्ताक अहमद नूरी, उा0 सैयद सहबाज शामिल है। 

बिहार सरकार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी

$
0
0
bihar-metro-permiss
पटना 09 फरवरी, बिहार सरकार ने आज महत्वाकांक्षी पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दे दी । मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 16 हजार 960 करोड़ रूपये की पटना मेट्रो रेल परियोजना से संबंधित नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी । उन्होंने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2021 तक पूरी कर ली जायेगी । पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए बिहार सरकार केन्द्र और जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जाइका) से मदद लेगी । 

जाइका ने अन्य राज्यों की मेट्रो परियोजना के लिए भी कर्ज दिया है। इस परियोजना के पहले चरण में 13.68 किलोमीटर ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर पर काम होगा । इसमें दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्रा, रूकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाइकोर्ट, इनकम टैक्स, पटना जंक्शन, मीठापुर स्टेशन होंगे । दूसरे चरण में 14.20 किलोमीटर नार्थ-साउथ कोरिडोर बनेगा जिसमें पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल :पीएमसीएच:, पटना विश्वविद्यालय, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेंद्रनगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल :एनएमसीएच:, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल और न्यू आइबीटीएस स्टेशन होंगे । 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल ही में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के संबंध में दिये गये बयान से अनिश्चितता उत्पन्न हो गयी थी कि वह किसी भी हाल में एतिहासिक अवशेषों को इस परियोजना के लिए होने वाले उत्खनन से क्षतिग्रस्त नहीं होने देंगे । हालांकि कुछ दिनों बाद ही श्री कुमार ने यह स्पष्ट किया कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाल कर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि वह मेट्रो परियोजना के पक्ष में नहीं है ,जो बिल्कुल निराधार है । उन्होंने साफ किया था कि मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दी जायेगी और इसे समय सीमा में पूरा कराया जायेगा । 

नीतीश के सात निश्चय को जल्द पूरा करने के लिए हुआ मंथन

$
0
0
nitish-seven-work-will-be-done
पटना 09 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को जल्द पूरा करने के लिए आज बिहार विकास मिशन की हुई पहली बैठक में गहन मंथन हुआ और सरकार ने भरोसा दिलाया कि इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी । श्री कुमार की अध्यक्षता में मिशन की यहां मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के परामर्शी और विधानसभा चुनाव में श्री कुमार के मुख्य रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर के अलावा विभिन्न विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव भी शामिल हुए। बैठक में श्री कुमार ने सात निश्चयों को पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये और स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे धन की चिंता न करें और सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट जायें । श्री कुमार ने कहा कि बिहार के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है। बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य कार्यक्रमों में काफी काम हुए हैं लेकिन चुनौतियां अभी भी बाकी हैं और बिहार को काफी आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की सरकार से काफी अपेक्षायें हैं। सरकार जनाकांक्षा को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास के पथ पर राज्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सात निश्चय के साथ-साथ सुशासन के कार्यक्रमों को त्वरित गति एवं पारदर्शी तरीके से नई तकनीक और नयी सोच की मदद से मिशन मोड में पूरा किया जाना जरूरी है, इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच और अधिक बेहतर समन्वय, त्वरित निर्णय, प्रक्रियाओं के सरलीकरण, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जरूरत है ताकि विकास की गति और तेज हो सके। श्री कुमार ने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर बिहार विकास मिशन की स्थापना की गई है । यह मिशन विभागों को आवश्यक सहायता प्रदान करेगा, जिसके कारण विभाग अपने कार्यों का लक्ष्य और अधिक सुगमता एवं तीव्रता से हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी काम को करने का दृढ़ संकल्प हो और ईमानदार प्रयास हो तो उस लक्ष्य को हासिल करने में आने वाली बाधायें स्वतः दूर हो जाती हैं। जरूरत है दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती और मेधावी हैं। यहां कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं । यहां का इतिहास काफी प्राचीन और गौरवशाली है। पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावानायें हैं। यदि इन चीजों की ब्रांडिंग सही तरीके से हो जाये तो यहां काफी लोग आयेंगे और आर्थिक तरक्की भी होगी। उन्होंने कहा कि कई वित्तीय संस्थायें भी मदद के लिए आगे आयेंगी, इन सबसे बिहार के विकास में काफी तेजी आयेगी। 

श्री कुमार ने कहा कि नई सरकार आने के बाद विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर विभागों की समस्याओं एवं प्रगति की जानकारी विस्तारपूर्वक ली गई है और विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श भी हुआ है । एक तरफ सरकार के विभागों में कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिये नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, इसके लिए कैलेण्डर निर्धारित करने, एक ही परीक्षा के माध्यम से प्राप्तांक एवं च्वाइस के आधार पर अलग-अलग सेवाओं में भर्ती करने, तकनीकी सेवा के लिये अलग परीक्षा अयोजित करने आदि के उपाय किये जा रहे हैं लेकिन इनके पूरा होने का इंतजार किये बगैर उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर विभाग के कामों में बेहतर परिणाम लाने के लिये बिहार विकास मिशन का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में गली को पक्का करने, नाली का निर्माण, हर घर में शौचालय, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता, युवाओं के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कौशल विकास, स्वरोजगार भत्ता, जी0ई0आर0 में बढ़ोतरी, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में नई नीति लाकर प्रदेश की प्रगति के लिये कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस मिशन से विभाग को इन कार्यों में बेहतर परिणाम हासिल होगा। श्री कुमार ने कहा कि विभाग नियमों के दायरे में बेहतर परिणाम देने के लिये प्रक्रियाओं का सरलीकरण, विभाग के संसाधनों का पुनर्गठन भी कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग में अनुश्रवण की व्यवस्था को और कारगर बनायें। इस मिशन से जुड़कर अधिकारी अच्छा अनुभव हासिल करेंगे तथा राज्य के विकास में बेहतर योगदान दे सकेंगे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग स्थायी समिति की बैठक आज

समिति की सभापति श्रीमती बबीता सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थायी समिति जिला पंचायत की बैठक 11 फरवरी 2016 को दोपहर 2.30 बजे ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा कर एजेंडानुसार बिंदूओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि बैठक में समिति की सभापति श्रीमती बबीता सिंह सहित समिति के पदेन सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य श्री अंबाराम मालवीय, श्रीमती गायत्री बाई, श्री हरीसिंह देवड़ा, श्रीमती नमीता चैहान, श्री राजेष गौर उपस्थित रहेंगे। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि एजेंडानुसार स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य के सूचकांक, पोषण पुनर्वास केन्द्र, जननी एक्सप्रेस, आरबीएसके कार्यक्रम, पल्स पोलियो कार्यक्रम वही आयुष विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित  बिंदूओं पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में उपस्थिति के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारियों एवं जिले के समस्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर को बैठक में निर्धारित समय पर प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थिति के लिए निर्देषित किया गया है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का समारोह पूर्वक शुभारंभ

sehore news
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ आज शासकीय उत्कृष्ट उच्च.माध्य.विद्यालय सीहोर में किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक बच्चों को समारोह में कृमिनाषक गोली एलबेंडाजाॅल खिलाई गई तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी स्वयं गोली का सेवन किया गया। मालूम हो कि सीहोर जिले में करीब 3 लाख 39 हजार 1 से 19 साल तक के बच्चों को कृमिनाषक एलबेंडाजाॅल की गोली संपूर्ण जिले में आज खिलाई जाएगी। शुभांरभ समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, षास.उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के.बांगरे, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव, जनषिक्षा प्रभारी श्री आर.के.तुली, जिला आईईसी सलाहकार  श्री शैलेष कुमार, जिला पोषण सलाहकार सुश्री सरीता मरकाम व समन्वयक सुश्री रानू एवं विद्यालय का समस्त स्टाॅफ मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा 1 से 2 साल तक के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली चूरा करके तथा 2 से 19 साल तक के बच्चों एवं बालकोें को कृमिनाषक गोली 400 मिलीग्राम एलबेंडाजाॅल गोली चबाकर खानी है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि  इसके सेवन से बच्चों के शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही शरीर के पोषक तत्वों का भी उचित उपयोग होता है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 15 फरवरी 2016 को माॅपअप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का शुभारंभ जिले के समस्त शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आज किया गया वहीं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी समारोह पूर्वक आयोजित कर लक्षित उम्र के बच्चों को आज सुबह गोली खिलाई गई। समारोह का संचालन जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा किया गया।

संविदा कर्मियो की हड़ताल से हरकत मे आया प्रशासन, जारी किया कार्यवाही करने का पत्र

  • असहयोग आंदोलन के तहत् कलम बंद हड़ताल के तीसरे दिन सौपा खेडापति मंदिर मे ज्ञापन

राष्ट्र पिता महात्मागांधी द्वारा अधिकार पाने के लिये बताये गये असहयोग आंदोलन के तहत् जिले सहित समस्त विकासखण्डो एवं ग्राम पंचायतो मे पदस्थ महात्मा गांधी नरेगा के संविदा कर्मचारियो ने कलम बंद हडताल तीसरे दिन भी जारी रही। दमनकारी संविदा नीति को तत्काल हटाने की मांग के साथ नियमीति करण की मांग को लेकर प्रदेश भर मे संविदाकर्मी प्रदर्शन कर रहे है। सदबुद्धी यज्ञ के साथ संविदाकर्मी अपनी मांगो का ज्ञापन जनपद पंचायत आष्टा के खेडापति हनुमान मंदिर मे जाकर सौपा। संविदाकर्मीयो की हडताल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ, सरपंच एवं सचिव संघ द्वारा संविदा कर्मियो की जायज मांगो को पूरा करने के लिये समर्थन की घोषणा की गई है। उधर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, डीआरडीए, एवं आईडब्ल्यूएमपी के साथ अन्य विभागो मे पदस्थ संविदा कर्मी हडताल मे सम्मिलित होकर एकजुट तरीके से शासन को अपनी मांगो से अवगत कराऐंगे। प्रशासन द्वारा हडताल को प्रभावित करने के लिये जिला स्तर से हडताल को अवैद्यानिक बताते हुये अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही का पत्र जारी कर डराया-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। संविदा संघ सीहोर के जिला प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार शुक्ल सहित अन्य संविदाकर्मियो के विरूद्ध कार्यवाही करने का पत्र जिला मुख्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है।   जिले मे मांगो को मनवाने के लिए हडताल पर बैठे महात्मागांधी नरेगा के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी तक चलने वाली कलम बंद हडताल मे यदि शासन ने संविदाकर्मियो की मांग को नहीं माना तो 25 फरवरी 2016 से अनिश्चित कालीन हडताल प्रारंभ की जावेगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
रेलमंत्री से सांसद भूरिया ने भेंट कर 9 सूत्रीय मांगपत्र सौपा
  • रेल परियोजना के लिये रेलबजट मे पर्याप्त धन आबंटित करने की मांग भी की 

झाबुआ----रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में रेल्वे लाईन के रूके हए कामों को तेजी से चलाये जाने तथा रेल बजट में पर्याप्त वित्तिय प्रावधान किये जाने को लेकर सांसद कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को  केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू से भेंट करके  9 सूत्रीय मांग प्रस्तुत की । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं युवा नेता डा. विक्रांत भूरिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार 9 फरवरी को नईदिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंट की एवं आगामी रेल बजट हेतु क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं पर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की. कांतिलाल भूरिया द्वारा रेल मंत्री से इंदौर - दाहोद रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने एवं पीथमपुर में टनल के निर्माण हेतु अतिरिक्त बजट स्वीकृत करने की मांग.की वही धार - छोटा उदयपुर रेल लाइन योजना के कार्य में तेजी लाने काक अनुरोध किया साथ ही, रतलाम - बांसवाडा - डूंगरपुर रेल लाइन योजना के कार्य की प्रगति,रतलाम में क्यू - ट्रैक का निर्माण, इंदौर - दिल्ली के मध्य दुरंतो चलाने की मांग,रतलाम - अजमेर ट्रेन के फेरे बढाने की मांग वलसाड - हरिद्वार एक्सप्रेस के मेघनगर में स्टॉपऐज के बारे में भी मांग की । वही श्री भूरिया ने रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 को ठीक करने ,सिंहस्थ के मद्देनजर,नागदा जंक्शन पर विभिन्न निर्माण कार्य को समय पर पूरा की मांग की । श्री भूरिया ने श्री प्रभू से क्षेत्र में लंबित सभी योजना के कार्य में तेजी लाने की मांग रेल मंत्री से की है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस संबंध में श्री भूरिया को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।

रामा के अनुभूमि शिविर में निःशक्तजनों का किया गया चिन्हांकन
  • 25 फरवरी को दिया जाएगा शासन की योजनाओं का लाभ

jhabua news
झाबुआ---शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए निःशक्तजनों का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 26 फरवरी तक अनुभूति शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की पहल पर जिले में आज 9 फरवरी का दूसरा अनुभूति शिविर रामा ब्लाक में जनपद पंचायत में आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शिविर में एडीएम श्री दिलीप कपसे, एसडीएम श्री अली, सीईओं जनपद श्री टांक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर निःशक्तजनों के चिन्हांकन की कार्यवाही की। शिविर में आये दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनो से प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पूछा यहाॅ आने में कोई परेशानी तो नहीं हुई एवं आपको किस तरह की निःशक्तता है।

5 स्टाॅलों पर हुआ पंजीयन
अनुभूति अभियान अंतर्गत रामा ब्लाक की 55 ग्राम पंचायतों के निःशक्तजनों का पंजीयन करने के लिए शिविर स्थल पर 5 काउण्टर बनाकर पंजीयन किया गया।

मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(निःशक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशक्ता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी किये।

25 फरवरी को दिया जाएगा लाभ
शिविर में चिन्हाकित निःशक्तजनों को 25 फरवरी को आयोजित शिविर में आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणो का वितरण किया जाएगा एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जाएगा।

लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई
दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक लाने ले जाने में किसी तरह की पेरशानी का सामना न करना पडें इसके लिए परिवहन विभाग एवं पंचायतों द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई। शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनांे के भोजन एवं पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई।

आज 10 फरवरी को पेटलावद में लगेगा शिविर
‘‘अनुभूति‘‘ अभियान के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड पेटलावद में आज 10 फरवरी 2016 को शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड मेघनगर में 11 एवं 17 फरवरी 2016 को,  विकासखण्ड थांदला में 12 एवं 26 फरवरी 2016 को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 16 एवं 23 फरवरी 2016 को प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।

कृषि उपज मंडी समिति थांदला के अध्यक्ष को नोटिस जारी

झाबुआ ---कृषि उपज मंडी समिति थांदला के निर्वाचित कृषक सदस्यों द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत कर श्री मन्नु डामर अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति थांदला की कार्य प्रणाली एवं आचरण से असंतुष्ट होकर अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत किया है। प्रकरण में 08 मण्डी समिति सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कर शपथ पत्र दिया गया है। अध्यपेक्षा हस्ताक्षरित करने वाले मण्डी सदस्यों के हस्ताक्षरो की पुनः पुष्टि की जाना है। इस हेतु श्री मन्नु डामर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति थांदला को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी झाबुआ ने 26 फरवरी को समक्ष में तलब किया है। कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1972 की धरा 55 (2) में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मन्नू डामर को पद से पृथक करने संबंधी नोटिस जारी कर उत्तर नियत पेशी 26 फरवरी को कार्यालयीन समय में कलेक्टर न्यायालय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। नियत तिथि को जवाब प्राप्त नहीं होने पर एक पक्षीय निर्णय पारित किया जावेगा।

राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 10 फरवरी को

झाबुआ---राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 10 फरवरी 2016 को मनाया जाएगा। इस दिन शासकीय व अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं तथाआंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों को कृमिनाशक की मीठी गोली दी जावेगी एवं छूटे हुये बच्चों को 15 फरवरी माॅप-अप दिवस में गोली प्रदान की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार शर्मा ने समस्त जनसामान्य से अपील की है, कि अपने 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को 10 फरवरी को शाला,आंगनवाडी केन्द्रो पर ले जाकर कृमिनाशक गोली निःशुल्क खिलाये।

जनसुनवाई में लगी आवेदको की भीड

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय मे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में श्रीमती जेमा पति राजेश निवासी पिपलिया तहसील मेघनगर ने पति की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया। थांवरीबाई पति हीरका, गंगली बाई पिता मांगु कवरीबाई पति गंगाराम हतुडीबाई पति रामला निवासी ग्राम रलियामन विकासखण्ड पेटलावद ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। जामसिंह पिता नाना निवासी बगई छोटी तहसील राणापुर ने भूमि सर्वे नं. 296 रकबा 0.33 पर काबिज भूमि की भू-अधिकार पुस्तिका प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। बापू पिता हीरजी निवासी विवेकानंद काॅलोनी झाबुआ ने 15 वर्षो से काबिज भूमि पर मकान/झोपडे का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। रमेश पिता पन्ना निवासी सेमलिया तहसील पेटलावद ने तालाब में डूब में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती नाजू पति हुमा निवासी धामंदा तहसील झाबुआ ने खरीफ फसल नष्ट हो जाने पर मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। मना कटारा निवासी मुण्डत ब्लाक रामा ने कपिल धारा कूप का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया। दीता पिता वसना निवासी नवापाडा भण्डारिया ने ग्राम पंचायत लोहारिया में कुआॅ एवं रोड निर्माण एवं ट्रेक्टर एवं मजदूरी की बकाया राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। राकेश पिता मानिया दृष्टि बांधित छात्र बी.ए. प्रथम वर्ष निवासी मुण्डत ब्लाक रामा ने लेपटाप दिलवाने एवं इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदनदिया। श्रीमति हिरा बदिया निवासी ग्राम अंतरवेंलिया तहसील झाबुआ ने पात्रता पर्ची दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

प्रायोगिक परीक्षा के संचालन के लिए 450 पर्यवेक्षक नियुक्त

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने कक्षा 10 एवं 12 वी की जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के संचालन के लिए 141 परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण के लिए जिले में 450 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है एवं प्रायोगिक परीक्षा का संचालन बोर्ड के निर्देशानुसार करवाने के निर्देश दिये है।

शिक्षा दान करने वाले शिक्षकों के नाम, जिले की वेबसाईड पर होगे प्रदर्शित

झाबुआ ---बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए 10 वी एवं 12 के कमजोर विद्यार्थियों को जो शिक्षक अतिरिक्त समय में विद्या दान देकर पढाना चाहते है, वे शिक्षक निर्धारित आवेदन पत्र ूूू.रींइनंण्दपबण्पद से डाउनलोड कर या सम्बंधित बीईओ/बीआरसी/संकूल प्राचार्य कार्यालय से प्राप्त कर आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा विभाग झाबुआ या सम्बंधित खण्डशिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक को 15 फरवरी 2016 तक जमा कर सकते है। ऐसे शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा जिनके कारण विद्यादान देने से शाला के परिणाम में पूर्व वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत या उससे अधिक वृद्धि हुई हो। साथ ही शाला के परिणाम में 30 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई हो तो ऐसे शिक्षकों के नाम संभाग स्तर/राज्य स्तर तथा 70 प्रतिशत से अधिक वृद्धि वालों के नाम भारत शासन स्तर पर पुरस्कार हेतु प्रेषित किये जावेगे।शिक्षा दान करने वाले शिक्षकों के नाम जिले की वेबसाईड पर भी प्रदर्शित किये जावेगे।

अवैध चिकित्सको पर कार्यवाही के लिए दल गठित

झाबुआ---प्रभारी कलेक्टर भी अनुराग चैधरी ने झाबुआ जिले में अवैध चिकित्सकों की जांच हेतु राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल गठित किये है। जारी आदेशानुसार विकासखण्ड झाबुआ के लिए तहसीलदार झाबुआ खण्ड चिकित्सा अधिकारी कल्याणपुरा एवं संबंधित थाना प्रभारी, झाबुआ नगर के लिए तहसीलदार झाबुआ, सिविल सर्जन झाबुआ एवं संबंधित थाना प्रभारी, विकासखण्ड राणापुर के लिए तहसीलदार राणापुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रानापुर एवं संबंधित थाना प्रभारी, विकासखण्ड रामा के लिए तहसीलदार झाबुआ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामा एवं संबंधित थाना प्रभारी,  विकासखण्ड मेघनगर के लिए तहसीलदार मेघनगर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेघनगर एवं संबंधित थाना प्रभारी, विकासखण्ड थांदला के लिए तहसीलदार थांदला खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला एवं संबंधित थाना प्रभारी,  विकासखण्ड पेटलावद के लिए तहसीलदार पेटलावद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पेटलावद एवं संबंधित थाना प्रभारी का दल गठित कर दल को अपने-अपने क्षैत्र में अवैध चिकित्सकों की जांच कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुभाग में समन्वय स्थापित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ आवश्यकतानुसार अभिमत लेते हुए अवैध चिकित्सकों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।  

पशु वध का  अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादि टीटु पिता लुणा खडि़या, उम्र 50 वर्ष निवासी छायन ने बताया कि आरोपी बद्री पिता खीमा निनामा एवं अन्य 08, निवासीगण छायन ने वजीया पिता दलजी डामोर की भैंस को खेत में घुसने से भैंस को क्रुरता पूर्वक पत्थरों से मारकर भैंस को मार डाला। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 44/16, धारा 429,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार 

झाबुआ---फरियादि प्र0आर0 152 इन्द्रप्रताप पिता जोरावर सिंह राजपुत, उम्र 35 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता धुमा उर्फ बदिया डामोर, निवासी बडी गेहलर को चोटें होने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल झाबुआ भती किया गया था। सुरक्षा गार्ड हेतु फरि0 प्र0आर0 152 इन्द्रप्रताप व एसएएफ प्र0आर0 715 रामबाबू व आर0 325 ब्रजेन्द्र एवं आर0 394 उमेश को लगाया गया था। फरि0 के बाथरूम जाने पर आरोपी पुलिस अभिरक्षा से जंजीर से हथकडी खोलकर मय हथकडी के फरार हो गया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 87/16, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बेलगाडी का पहीया चढने से मोत 

झाबुआ--- फरियादि जितु पिता दिपला कटारा, उम्र 57 वर्ष निवासी बडी संगत ने बताया कि मृतक गौतम पिता दिपला कटारा, उम्र 60 वर्ष निवासी बडी संगत की मृत्यु बैलगाडी का पहिया शरीर पर चढने से हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 07/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भाजपा नगर मंडल का समर्पण दिवस आज वृंदावन गार्डन में अधिक से अधिक राशि समर्पित करने की अपील की 

झाबुआ--पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा आज 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप  में मनाया जावेगा । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, महामंत्री कीर्तिश भावसार, आजीवन सहयोग निधि के नगर मंडल प्रभारी ओपी राय ने बताया कि आज 11 फरवरी को सायंकाल 7.30 बजे से स्थानीय वृंदावन गार्डन में  आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण के लिये समर्पण दिवस का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल सहित सभी जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी, पूर्व जिला पदाधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के सभी स्थानीय समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी गण, नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदगण, सहकारिता से जुडे सभी पदाधिकारीगण,सभी सक्रिय सदस्यगण एवं भारतीय जनता पार्टी में निष्ठा रखने वाले गणमान्यजन उपस्थित रहेगें । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आगन्तुकों ने अनुरोध किया है कि वे समर्पण दिवस पर आजीवन सहयोग निधि अर्पण करने के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे  तथा अधिक से अधिक राशि पार्टी को समर्पित करे।

जिले के 5 हजार किसान, वृहद किसान सम्मेलन शेरपुर में शिरकत करेगें

  • किसान मोर्चे ने विधानसभावार प्रभारियों को सौपा दायित्व

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष विजय बहादूर सिंह उमरकोट एवं जिला महामंत्री जवसिंह परमार ने संयुक्त रूप  से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी सीहोर जिले के गा्रम शेरपुर में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेगें तथा महत्वाकांक्षी कृषक हितैषी फसल बीमा योजना का राष्ट्रव्यापी लोकार्पण करेगें । प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के भव्याति भव्य स्वागत को लेकर जिला भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी अंचल के गा्रम ग्राम तक घर घर दस्तक देकर किसानों को शेरपुर पहूंचने का आव्हान करेंगे । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सम्मेलन में जाने के लिये किसानों को प्रेरित करने के लिये विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है । तदनुसार  झाबुआ विधानसभा के लिये लाला गुण्डिया जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, थांदला विधानसभा के लिये जवसिंह परमार जिला महामंत्री एवं पेटलावद विधानसभा के लिये किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष विजयबहादूरसिंह उमरकोट को दायित्व सौपा गया है । तीनो प्रभारियों द्वारा गा्रमीण अंचलों में सतत भ्रमण किया जाकर  किसानों को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में 18 फरवरी को  शेरपुर जिला सीहोर में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिये वातावरण बनाया जारहा है । जिलाध्यक्ष विजयबहादूर सिंह उमरकोट एवं जवसिंह परमार के अनुसार झाबुआ जिले से 5 हजार से अधिक किसान प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिये सहभागिता करेगें ।

पूण्य चालीसा काल प्रारम्भ, राख बुधवार मनाया

झाबुआ---मिटटी की यह काया तेरी मिटटी में मिल जायेगी,  आदि वचनों के साथ आज झाबुआ डायोसिस के गिरजा घरों में चालीसें का पूण्य काल राख बुधवार से प्रारंभ हुआ। झाबुआ डायोसिस के बिशप बसील भूरिया द्वारा मेघनगर पल्ली में राख बुधवार की पवित्र मिस्सा अर्पित की गई। वहीं झाबुआ डायोसिस के प्रत्येक गिरजाघरों में राख बुधवार की पवित्र विधियां पूर्ण की गई। लोगों के माथे पर राख से क्रुस का चिन्ह अंकित किया गया। अब से 40 दिनों तक वे सभी लोग जो उपवास कर सकते है उन्हे प्रोत्साहित किया जाता है कि वे त्याग और तपस्या के साथ उपवास व परहेज करें। आज झाबुआ महागिरजा घर में फादर पीटर खराडी ने अन्य पुरोहितों के साथ मिस्सा बलिदान अर्पित किया। इस मिस्सा बलिदान में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कैथोलिक चर्च के केलेंडर के अनुसार आज से चालीसे का पूण्य समय राख बुधवार से शुरू हो गया हैं। आज विश्व भर की सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना एवं मिस्सा अर्पित किए जा रहे है। राख बुधवार का यह विशेष दिन इस बात के लिए विशेष है, जली हुई राख आज के दिन सभी कैथोलिक ईसाइ भाई बहनों के माथे पर कु्रस के चिन्ह के रूप में अंकित की जाती है। यह राख इस बात को दर्शाती हैं कि हम सभी मनुष्य मिटटी से बने है और एक दिन मिटटी में हि मिल जायेगें। मनुष्य अपने जीवन काल में बहुत सारी उपलब्धियां अर्जित करता है और कभी कभी उन उपलब्धियों के कारण वह यह भूल जाता हैं कि यह सब क्षणभंगुर है। हम सभी खाली हाथ आयें हैं और खाली हाथ ही हमें लौटना है। सभी गिरजाघरों में आज से विशेष पूजन विधि अगले 40 दिनों तक चलेगी। जिसे चालिसे काल की पूजन विधि कहते है। इन पूजन विधियों में विशेष प्रार्थनाओं और खास तौर पर चूने गए बाईबिल से पाठो का वाचन किया जा है। इन बाईबिल के पाठों का सार सिर्फ और सिर्फ मनुष्य को इस हकिकत से रूबरू करवाना होता है कि यह संसार नश्वर है और यह शरीर भी। इसलिए हम केवल इस संसार और अपने शरीर की इच्छाओं को पूरा करने में समय व्यर्थ ना करें बल्कि हमारी आत्मा जो की अनश्वर है जो ईश्वर से मिलने के लिए ललाईत रहती है हम उस आत्मा की भूख मिटाएं आदि वचनों पर इन 40 दिनों तक विशेष मनन चिंतन किया जाएगा। उक्त जानकारी झाबुआ डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

स्कूली बच्चों को योगा कीट का किया गया वितरण, ग्रामीण स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया योगाभ्यास

jhabua news
झाबुआ । उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलावली में योगा करनेवाले स्कूली छात्रों को मोर्निंग क्लब झाबुआ एवं जिला योगा एसोसिएशन की ओर से बुधवार को समारोह पूर्वक 55 छात्र-छात्राओं को  योगा कीट का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार उपस्थित थे । जिला योगा एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिऐशन के अध्यक्ष पंकज चैहान बिल्लर के अलावा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेश पटेल, भाजपा अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, विशेष रूप  से उपस्थित थे । आदिवासी अंचल की ग्रामीण स्कूल तलावली में बच्चों ने अतिथियों के सामने योग क्रियायें करके बताई । सभी आगन्तुकों ने करतल ध्वनि से बच्चों की प्रसंशा की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि दौलत भावसार एवं अतिथियों ने बच्चों को योग कीट का वितरण किया । भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने अपने उदबोधन में संस्था के प्रधान पाठक जितेन्द्रसिंह सोलंकी की प्रसंशा करते हुए योग जेसी विधा को ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतिस्थापित करने को अनुकरणीय बताते हुए हर बच्चे के लिये योग शिक्षा दिये जाने की आवश्यकता बताई श्री भावसार ने कहा कि योग मिटाये रोग नारा  स्वस्थ जीवन का प्रकल्प है और इसे घर घर तक पहूंचाया जाना चाहिये ।इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कीट वितरण कार्यक्रम के इस समारोह में सरपंच रामसिंह भूरिया, विशेष रूप  से उपस्थित रहे और और उन्होने प्रधान पाठक श्री सोलंकी की भूमिका की प्रसंशा की । कीट वितरण समारोह में  स्वागत भाषण एवं संचालन जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया । अन्त में आभार प्रदर्शन प्रदीप पंडया ने व्यक्त किया ।

विरोध स्वरूप  सर्राफा बाजार रहा बंद, आजाद प्रतिमा पर दिया घरना 

jhabua news
झाबुआ---केन्द्र सरकार द्वारा 2 लाख या अधिक की खरीदी बिक्री पर पेनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में सर्राफा एसोसिएशन  एवं चांदी सोना व्यापारी संघ द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर आजाद प्रतिमा के पास धरना दिया गया । अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन  ण्वं मध्यप्रदेष सर्राफा एसोसिएशन के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी सोना चांदी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर तथा धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया । सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस धरना आन्दोलन में अध्यक्ष महेश शाह, सचिव ओमप्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष चैतन्य सौनी, सरंक्षक पुष्पकरण सोनी, नीतिन जैन, मयंक रूनवाल, भव्य जैन, मुकेश अग्रोया, विनोद सोनी, सुरेन्द्र मोदी, प्रशांत राव, अमोल राव, महेश सोनी, बाबुलाल सोनी, जितेन्द्र सोनी,  कैलाश सोनी, योगेश पोरवाल, रमेश पोरवाल, गजेश पोरवाल, निखील भंडारी, राजेश महेता सहित बडी संख्या में व्यापारीगणो ने भाग लिया । अध्यक्ष महेश शाह ने ेसंबोधित करते हुए केन्द्र सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इससे कई छोटे व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात होगा तथा उनके व्यवसाय में भी अवरोध पैदा होगा । सरंक्षक पुष्पकरण सोनी ने कहा कि सरकार ने इस आदेश को जारी करके जहां व्यवसायीयों के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा वही गा्रहकों एवं अन्यों को भी परेशानिया झेलना पडेगी । सभी ने एक स्वर से 2 लाख रूप्ये या उससे अधिक की खरीदी बिक्री पर पेन कार्ड की अनिवार्यता का विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की ।

ओवरलोंड वाहन जप्त, निर्माण कार्यो की जांच कर निर्माण एजेंसी से वसूली के निर्देश

  • कन्या आश्रम अधीक्षक एवं बीआरसी झाबुआ को नोटिस जारी

jhabua news
झाबुआ----प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आज कन्या आश्रम तलावली, प्राथमिक विद्यालय वन फलिया कल्याणपुरा, उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय मुण्डत आंगनवाडी केन्द्र बरखेडा का आकस्मिक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता स्वयं देखी। सवारियो की जान जोखिम में डालकर कल्याणपुरा रायपुरिया मार्ग पर चल रहे ओवरलोड वाहन एमपी 45,बीबी 1227 को जप्त कर कल्याणपुरा थाने पर खडा करवाया एवं ओव्हर लोड वाहन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम कल्याणपुरा के वन फलिया के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य उपयोगहीन पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। बीआरसी झाबुआ श्री संजय सिकरवार द्वारा निर्माण कार्य एवं शैक्षणिक व्यवस्था की मानीटरिंग नहीं किये जाने एवं उपयोगहीन निर्माण के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं करवाये जाने के कारण नोटिस जारी करने एवं संबंधित निर्माण एजेंसी के कार्य का मूल्याकंन करवाकर राशि वसूल करने एवं एफआईआर करवाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर को दिये। वन फलिया में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक वालिया हटिला को निलंबित करने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय वन फलिया कल्याणपुरा के परिसर में रखी ईट एवं अन्य सामाग्री हटवाने के निर्देश बीआरसी को दिये। प्राथमिक विद्यालय वन फलिया में पहली कक्षा की बालिका द्वारा 2 एवं 6 का पहाडा बिना हिचके सुनाने पर बालिका की सराहना की।

मध्यान्ह भोजन मेनू अनुसार नहीं तो राशि काटी जाये
शैक्षणिक संस्थाओं के निरीक्षण के दोैरान यह पाया गया कि मध्यान्ह भोजन देने वाले स्वयं सहायता समूहों द्वारा मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। बच्चों को सब्जी रोटी या दाल रोटी ही दी जा रही है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने आंगनवाडी एवं स्कूलों में भोजन देने वाले समूहों की राशि काट  कर भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। ग्राम मुण्डत के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य घटिया पाये जाने पर निर्माण एजेंसी से राशि वसूल करने एवं एफआईआर करवाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। ग्राम मुण्डत में मध्यान्ह भोजन में निम्न गुणवत्ता का चावल बच्चों को दिये जाने पर नारजगी जाहिर की एवं स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का चावल दिये जाने के लिए जिला आपूति अधिकारी को निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय मुण्डत की बाउण्ड्री वाल बनवाने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय मुण्डत में तीसरी कक्षा के बच्चे को जोड के सवाल नहीं आने पर शिक्षक पर नाराजगी जाहिर की एवं  फटकार लगाते हुए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण में यदि शिक्षा गुणवत्ता में सुधार नहीं पाया गया, तो संबंधित शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये।

कन्या आश्रम तलावली की अधीक्षिका को खाद्य सामाग्री खुले में रखने पर नोटिस जारी
प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने कन्या आश्रम तलावली का निरीक्षण कर आश्रम की गार्डन व्यवस्था की सराहना की एवं सभी छात्रावास आश्रमों में इसी तरह से बाउण्ड्रीवाल निर्माण करवाकर गार्डन विकसित करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिये। आश्रम परिसर में कक्षा रूम में पर्याप्त ट्यूब लाइट लगावाने के निर्देश दिये। आश्रम के कीचन में खाद्य सामाग्री अस्त-व्यस्त एवं खुले में रखी पाये जाने तथा चूहों की चहलकदमी पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षिका को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दोैरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने कन्या आश्रम तलावली में बालिकाओं को कृमिनाशक गोली का सेवन करवाया। बच्चों से उनके नाम एवं फरवरी की स्पेलिंग लिखवाई। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश शिक्षकों को दिये।आंगनवाडी केन्द्र बरखेडा के निरीक्षण के दौरान केन्द्र में गंदगी पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। केन्द्र पर उपस्थित दो कुपोषित बच्चों का उपचार करवाने तथा उन्हें पर्याप्त पोषण आहार देने की व्यवस्था करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा को दिये। भ्रमण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पेटलावद के शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्था की सराहना की।

अनुभूमि शिविर में हुआ निःशक्तजनों का चिन्हांकन

  • सहायक उपकरण सहित विवाह सहायता एवं आवास का दिया जाएगा लाभ

झाबुआ---शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए निःशक्तजनों का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 26 फरवरी तक अनुभूति शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की पहल पर जिले में आज 10 फरवरी को दूसरा अनुभूति शिविर पेटलावद ब्लाक में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पेटलावद में आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शिविर में सहायक आयुक्त श्रीमति शुकन्तला डामोर एसडीएम श्री सोलंकी, सीईओं जनपद श्री रावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर निःशक्तजनों के चिन्हांकन की कार्यवाही की। शिविर में आये दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनो से प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पूछा यहाॅ आने में कोई परेशानी तो नहीं हुई एवं आपको किस तरह की निःशक्तता है।

10 स्टाॅलों पर हुआ पंजीयन
अनुभूति अभियान अंतर्गत पेटलावद ब्लाक की 77 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षैत्र पेटलावद से शिविर में आये निःशक्तजनों का पंजीयन करने के लिए शिविर स्थल पर 10 काउण्टर बनाकर पंजीयन किया गया।

मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(निःशक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशक्ता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी किये। शिविर में चिन्हाकित निःशक्तजनों को 24 फरवरी को आयोजित शिविर में आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणो का वितरण किया जाएगा एवं शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जाएगा।

लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई
दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक लाने ले जाने में किसी तरह की पेरशानी का सामना न करना पडें इसके लिए परिवहन विभाग एवं पंचायतों द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई। शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनांे के भोजन एवं पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई।

आज 11 फरवरी को मेघनगर में लगेगा शिविर
‘‘अनुभूति‘‘ अभियान के तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड मेघनगर में आज 11 फरवरी 2016 को शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड थांदला में 12 एवं 26 फरवरी 2016 को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 16 एवं 23 फरवरी 2016 को प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे। निरिक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की जनसंख्या के मान से शिविर में औसत 3 प्रतिशत निःशक्तजन प्रति ग्राम पंचायत आने चाहिए। शिविर में यदि किसी पंचायत से कम लोग आ रहे है, तो अगली तिथि को छूटे हुए लोगो को भी शिविर में लाने, शिविर में हो रहे पंजीयन में से 18-40 वर्ष तक के अविवाहित निःशक्तजनों की सूची अलग से संधारित कर उन्हें विवाहोपरांत विवाह सहायता योजना का लाभ देने, विधवा/निःशक्तजनों को प्राथमिकता क्रम में इंदिरा आवास स्वीकृत करने एवं अनुभति शिविर के समस्त रिकार्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश सीईओं जनपद एवं एसडीएम को दिये।

प्रताडित करने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया प्रेमबाई पति मुकेश मंडोण्ड, उम्र 23 वर्ष निवासी नाहरपुरा ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता कालिया मंडोण्ड, निवासी नाहरपुरा ने फरि0 को दुसरी औरत लाने की बात को लेकर शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करता रहा व रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 44/16, धारा 498-ए,323, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 जहरीली दवाई पीने से मोत 

झाबुआ---फरियादि बलराम पिता मोती डामर, उम्र 40 वर्ष निवासी परवाडा ने बताया कि मृतिका गोबरी पिता बलराम, उम्र 15 वर्ष निवासी परवाडा की जहररीली दवाई पिने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 08/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 फ़रवरी)

$
0
0
आदिवासियों को आवास मिलेंगे

vidisha-news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा से मंगलवार को कुरवाई तहसील के ग्राम पंचायत विशनपुर के 19 आदिवासियों ने भेंटकर बताया कि वे विगत 40-50 वर्षो से निवासरत है। मजदूरी मेहनत कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। जिस जगह वे रह रहे है उसको खाली करने हेतु कुरवाई तहसीलदार द्वारा नोटिस दिए गए है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने कुरवाई तहसीलदार तथा जनपद सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ से कहा इन सभी आदिवासियों के लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन योजना के तहत प्रकरण शीघ्र तैयार कर बैंको के माध्यम से स्वीकृत कराएं ताकि इनके स्वंय के आवास बन सकें। 

शस्त्रों के लायसेंस एवं नवीनीकरण पर अब स्टाम्प शुल्क लगेगा

नवीन शस्त्र लायसेंस और उनके नवीनीकरण पर अब स्टाम्प शुल्क लगेगा। शासन द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि रिवाल्वर एवं पिस्तौल के नवीन शस्त्र लायसेंस के समय पांच हजार रूपए व अन्य शस्त्र के लिए दो हजार रूपए स्टाम्प शुल्क देय होगा। इसी प्रकार पूर्व में जारी शस्त्र लायसेंसो के नवीनीकरण पर भी स्टाम्प शुल्क संबंधितों को देना होगा। शासन द्वारा रिवाल्वर एवं पिस्तौल के नवीनीकरण लायसेंस हेतु दो हजार रूपए तथा अन्य शस्त्रों के लिए एक हजार रूपए स्टाम्प शुल्क निर्धारित किया गया है। 

तैयारियों संबंधी बैठक आज

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के परिपेक्ष्य में गुरूवार को एक बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन के परिपेक्ष्य में आयोजित बैठक के संबंध में बताया है कि विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो पर उन्हें सम्मानित करना है इसके अलावा जिले के ऐसे एनजीओ जो महिलाओं के द्वारा संचालित किए जा रहे हंै उनके सारगर्भित अनुभवों के अलावा सामाजिक उत्थान में कार्य कर रही महिलाओं के अनुभवों के आधार पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को टेबलेट दी गई

vidisha news
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आज जिले में भी आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय पर ततसंबंधी कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक शाला माधवगंज क्रमांक-दो में आयोजित किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमारे पेट में अनायास कृमि हो जाते हंै जो शारीरिक, बौद्धिक वृद्धि हो प्रभावित करते है कभी-कभी पेट में दर्द बना रहता है। इन सबसे निजात दिलाने के लिए आज पूरे राष्ट्र में एक साथ बच्चों को कृमिनाशक टेबलेट दी जा रही है ताकि वे पूर्ण स्वस्थ्य रहें। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा कि बच्चे कृमिनाश्क टेबलेट को अवश्य चबाएं ताकि किसी भी प्रकार के कृमि पेट में हांे तो उनका विनष्टीकरण हो जाए। उन्होंने कहा कि कई बार अधिक मीठा खाने से इस प्रकार के कृमि होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे इस अभियान के उद्धेश्यों को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। 

बच्चों से पूछी समस्याएं
नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने इससे पहले स्कूली बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी विद्यालयीन समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि शाला भवन की छतों से पानी टपकता है। विद्यालय परिसर में पानी भरा रहने के कारण गंदगी हो रही है और मच्छर पनप रहे है। बच्चों ने स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनवाए जाने का भी आग्रह किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने मौके पर मौजूद नगरपालिका के अमले को सख्त निर्देश दिए कि स्कूल परिसर में दूषित जल का भराव ना हो के कार्य शीघ्र किए जाएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि शाला भवन की छत की भी मरम्मत शीघ्र की जाएगी और बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार कराकर उसें भी यथाशीघ्र पूरा कराया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। 

बच्चों को एल्बेण्डाजाॅल दी गई
कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को कृमिनाश्क टेबलेट एल्बेण्डाजाॅल जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने बताया कि जिले में सर्वेक्षित एक से लेकर 19 वर्ष के बच्चों को कृमिनाशक दवा दी जाएगी। जिसमें एक से पांच तक के 154753 बच्चों को, छह से दस तक के 137025 को, 11 से 19 वर्ष की आयु के 132755 बच्चों को टेबलेट दी जाएगी। ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से आज टेबलेट लेने से वचिंत रह गए है उन्हें 15 फरवरी को एल्बेण्डाजाॅल दी जाएगी। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री छोटेलाल संभरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर, टीकाकरण अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी, डाॅ सोनकर समेत अन्य चिकित्सकगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

टाॅस्क फोर्स की बैठक आज

जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी के मध्य आयोजित किया जाएगा। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्धेश्य से जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक 11 फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। संबंधितों को समुचित जानकारियांें सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

दुग्ध शीत केन्द्र का निरीक्षण

ग्यारसपुर के दुग्ध शीत केन्द्र का गत दिवस जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से दूध संग्रह के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। सीईओ श्री आर्य ने दूध शीत केन्द्र की क्षमता बढाए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जिनके पशुपालन के प्रकरणों में वित्त पोषण किया गया है। संबंधित हितग्राहियो के द्वारा क्रय किए गए उन्नत नस्ल के गाय, भैंस के दूध संग्रह करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाआंें का लाभ उठाकर हितग्राहियों का आर्थिक स्तर में सुधार आए। उनका दूध समय पर शीत केन्द्र के द्वारा संग्रह करने पर उन्हें बाजार में भटकने से बचाया जा सकता है और हितग्राहियों को समय पर राशि मिल सकेगी। इस अवसर पर दुग्ध केन्द्र के प्रबंधक एवं जिला पंचायत के डाॅ पीके मिश्रा उपस्थित थे।

आंचलिक पत्रकारिता से ग्रामीण विकास का होगा व्यापक हित

विदिषा-सकारात्मक पत्रकारिता से ग्रामीण विकास को नई दिषा मिलेगी और सारगर्भित संवाद को बल मिलेगा। ग्रामीण मीडिया कार्यषाला ‘वार्तालाप’ जैसे कार्यक्रम सकारात्मक और विकासपरक पत्रकारिता को नया आयाम देने में सहायक हो सकते हैं। विदिषा जिला कलेक्टर एमबी ओझा ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भोपाल द्वारा विदिषा में आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यषाला वार्तालाप के दौरान पत्रकारों का संबोधित करते हुए इस आषय के विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पीआईबी के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में नए प्रयास हो रहे हैं और नए सोपान भी प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाष डाला और कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है, जिससे अच्छे प्रतिभागियों को ब्रेक नहीं मिल पाता है। कार्यषाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार षिव अनुराग पटेरिया ब्यूरो चीफ लोकमत ने कहा कि संवाद सहज एवं सटीक होना चाहिए, तभी उसका लोगों पर प्रभाव होता है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना एवं खबर के अंतर को भी बखूबी समझना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण खबरों को मुख्य धारा से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि एक पत्रकार होने के नाते आपको हमेषा तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रो. डाॅ. पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सोषल मीडिया एक वैकल्पिक मीडिया है। इसने खबरों के प्रसारण की गति को तेज कर दिया है और दूरदराज के इलाकों की खबरों को मुख्य धारा से जोड़ने में भी इसकी भूमिका अहम है। सोषल मीडिया की वजह से हम व्यस्तता के बीच खबरों से लगातार रूबरू होते रहते हैं। हालांकि उन्होंने पत्रकारों को आगाह भी किया कि सोषल मीडिया पर सूचनाओं का अथाह भंडार है, इसलिए आपको अपने उपयोग की खबरों पर ही ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस खबर में जनहित है, वहीं खबर सकारात्मक हो सकती है। पीआईबी भोपाल के अपर महानिदेषक डाॅ. पीजे सुधाकर ने पत्र सूचना कार्यालय के कार्यकलापों और संरचना के बारे में विस्तार से प्रकाष डाला और पत्रकारों की सरकारी मीडिया के बारे में जिज्ञासाओं को शांत किया। आकाषवाणी भोपाल के समाचार निदेषक मनीष गौतम ने कहा कि आंचलिक पत्रकार, पत्रकारिता की रीढ़ है। उन्होंने गांवों में ग्रामीण मीडिया मित्र बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अखबारों में गांव की खबर के नाम से पेज शुरू होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों के लिए मानदेय और कुछ विषेष सुविधाएं देने का भी सुझाव दिया। प्रवाल सक्सेना संपादक फाइन टाइम्स ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों की राह आसान नहीं है। उन्हें खबर के साथ-साथ बिजनेस भी देना पड़ता है, जिससे पत्रकारों के हाथ बंध जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि रविवार के दिन वे सिर्फ सकारात्मक और विकासपरक समाचारों को ही अखबारों में जगह दें। न्यूज वल्र्ड के राज्य ब्यूरों चीफ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि टेक्नाॅलाॅजी लगातार बदल रही है, ऐसे में हमें लगातार अपने को अपडेट करते रहना होगा। स्थानीय पत्रकार ब्रजेन्द्र पाण्डे और अतुल शाह ने भी जन जागरूकता में ग्रामीण एवं स्थानीय पत्रकारों की भूमिका और ग्रामीण पत्रकारों की समस्याएं, चुनौतियां और अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दीं। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images