Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

''मैं अकेला हो गया'' : मुनव्वर राना

$
0
0
munawar-eana-mother-passes-away
चर्चित शायर मुनव्वर राना की मां का गुर्दे की बीमारी की वजह से मंगलवार को निधन हो गया. 84 वर्षीय आयशा खातून को बीमारी के चलते सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं देखा गया. मां पर कई कलामों से लोगों को गमगीन कर चुके मुनव्वर राना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिेए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि आज अम्मी जान हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गईंं. जिसके बाद लोगों की कल्पनाओं में महज दो ही चेहरे उकर कर आ रहे थे. पहला तो मां के प्रति मुनव्वर राना की सच्ची श्रद्धा और दूसरी मां की मौत पर मुनव्वर राना की प्रतिक्रिया. 

मुनव्वर राना के फेसबुक पेज पर कई फैंस ने मुनव्वर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके साथ ही कांग्रेस के नेता सिराज मेहंदी समेत विख्यात शायर अनवर जलालपुरी ने भी शोक व्यक्त किया.  मुनव्वर राना ने मां पर कई कलाम लिखे हैं, जिनमें से लोगों के जहन में जो सबसे ज्यादा आता है, वो है 

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मेरी मां गुस्से में होती है तो रो देती है

आज मुनव्वर की कल्पना दुनिया को अलविदा कह गई. मुनव्वर का मां रूपी कलाम आज हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गया. श्रद्धांजलि

बिहार : स्नातक स्तरीय परीक्षा में गड़बड़ी पर फूटा आक्रोश

$
0
0
  • पुलिस और छात्रों में तीखी झड़प,  मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला

aisf-meet-sm-nitish
पटना: बी॰एस॰एस॰सी॰ की स्नातक स्तरीय परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के बाद छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। परसेंटाइल के आधार पर जारी परीक्षाफल के बाद छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जे॰पी॰ गोलंबर के समीप पुलिस और छात्रों के बीच उस समय तीखी झड़प हो गई जब मुख्यमंत्री के घेराव को निकले छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। सदल बल गांधी मैदान के समीप जे॰पी॰ गोलंबर पहुँचे सदर अनुमंडलाधिकारी रेयाज अहमद, टाउन डी॰एस॰पी॰ कैलाश प्रसाद एवं सिटी मजिस्ट्रेट, पीरबहोर इंस्पेक्टर निसार अहमद एवं गांधी मैदान थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने छात्रों को रोका। वहां प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया था। मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे छात्र काफी देर तक कोशिश की। लगभग 1 घंटे तक छात्र जे॰पी॰ गोलंबर के समीप बैठे रहे। बाद में नेतृत्वकारी छात्रों के पहलकदमी पर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में के मुख्य सचिव या मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मिलने को तैयार हुए। लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय मंे जाकर छात्रों को निराशा हाथ लगी। जब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव या मुख्यसचिव से नहीं मिला। मुख्यमंत्री सचिवालय के ओ॰एस॰डी॰ राकेश कुमार से पहले प्रतिनिधिमंडल मिला। ओ॰एस॰डी॰ श्री कुमार ने कहा कि 5 फरवरी को सब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल इसी मसले पर मिला था ज्ञापन की प्रति समान्य  प्रशासन विभाग को भेज दी गई है। वहीं पुनः छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंी के संयुक्त सचिव सुनील कुमार से मिलकर चारसूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में परसेंटाइल के आधार पर जारी परीक्षाफल को रद्द कर नए सिरे शामिल अभ्यर्थियों के 10 फीसदी परीक्षाफल का प्रतिशत के आधार पर जारी करने, मुख्य परीक्षा पर तत्काल रोक लगाने, दरोगा अभ्यर्थियों के परीक्षाफल पर स्पष्टीकरण व पुलिस विभाग को 35 फीसदी महिला आरक्षण का पालन एवं पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं के साथ न्याय की मांग की। संयुक्त सचिव ने ज्ञापन को छात्रों से ले प्रधान सचिव के पास भेज दिया तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री सचिवालय से निर्देश भेजने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, मुर्तुजा अली एवं अभिजीत कुमार शामिल थे। इससे पूर्व ए॰आई॰एस॰एफ॰, आइसा एवं अन अधिकार छात्र परिषद के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्र आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए कुनकुन सिंह लेन, भिखना पहाड़ी, मछुआटोली, बोकरगंज होते हुए जे॰पी॰ गोलंबर पहुँचा। जहाँ ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप एवं जन अधिकार छात्र परिषद के महासचिव आजाद चाँद की अध्यक्षत में सभा हुई। मौके पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाश गौरव, जन्मेजय, विकास, सुभाष पासवान, आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर, सुधीर कुमार, बाबू साहब, बंटी, जन अधिकार छात्र परिषद के अखिलेश कुमार, मणि कुमार, अंकित कुमार एवं अमित सिंह ने सभा को संबोधित किया।

बिहार : आज से गुड फ्राइडे 25 मार्च तक उपवास और परहेज

$
0
0
  • ईसाई समुदाय का दुःखभोग शुरू, 

good-friday-fast-bihar
पटना। आज राख बुधवार है। आज से ईसाई समुदाय का दुःखभोग की अवधि चालीसा शुरू हो गयी। चालीसा शुरू होने के दिन बुधवार को ईसाई समुदाय उपवास और परहेज रखे। जो गुड फ्राइडे 25 मार्च 2016 तक जारी रहेगा। आज सुबह में संत माइकल उच्च विघालय के सामने स्थित प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान अर्पित किया गया। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जोनसन के नेतृत्व में अनुष्ठान अर्पित किया गया। इनके साथ फादर हेनरी,फादर दोमनिक और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्तिपूर्ण ढंग से धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिये। इस बीच पुरोहितों ने साधारण राख पर पवित्र जल का छिड़काव किया। पवित्र जल का छिड़काव और प्रार्थना करन के बाद साधारण राख पवित्र हो गया। ईश्वरीय शक्ति से हो गये पवित्र राख को पुरोहितों ने उपस्थित श्रद्धालुओं की ललाट पर क्रूस का चिन्ह बनाया। उनको यह आभास कराया कि हे!मानव तू मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओंगे। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जोनसन ने कहा कि इस साल की चालीस अवधि महत्वपूर्ण है। वाटिकन सिटी में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने पश्चाताप करने पर जोर दिया है। बताते चले कि मंगलवार को ईसाई समुदाय गोस्त-भूजा का पर्व मनाया। लजीज भोजन सेवन किये। इसके साथ ही धर्मावलम्बी बुधवार से चालीस दिन उपवास और परहेज रखेंगे। यह बताया कि यह प्रतीक न हो कि आपलोग उपवास और परहेज कर रहे हैं। उसी तरह भरपूर दान करें। बायें हाथ दान करता है तो दाहिने हाथ को आभास न हो। 

चालीसा अवधि में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग को 14 चरणों में दर्शाकर प्रार्थना की जाती है। इसे 14 मुकाम कहा जाता है। बुधवार और शुक्रवार को साढ़े तीन बजे और पाँच बजे 14 मुकाम होगा। इसके तुरंत बाद पवित्र मिस्सा होगा। इस अवधि में पश्चाताप और आध्यात्मिक तैयारी का भी समय है,इसलिए बुधवार और शुक्रवार को आयोजित 14 मुकाम के समय फादर पापस्वीकार के लिए बैठे रहेंगे। श्रद्धालु पापस्वीकार कर सकते हैं।

बिहार : आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी।

$
0
0
  • अनशनकारी के समर्थन मंे छात्रों ने वि॰वि॰ मुख्यालय को कराया बंद। माँगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

third-day-hunger-strike-bihar-aisf
पटना वि॰वि॰:- अनशन के तीसरे दिन अनशनकारी छात्रों के समर्थन में छात्रों ने आक्रोशपूर्ण नारा लगाते हुए डी॰डी॰ई॰ व वि॰वि॰ मुख्यालय को बंद कराया। करीब 03ः00 बजे कुलसचिव व उपकुलपति वि॰वि॰ मुख्यालय पहुँच अपने कार्यालय की ओर जाने का प्रयास किया परंतु छात्रों ने उन्हें वि॰वि॰ पोर्टिको मेें ही घेर लिया और उन्हंे पोर्टिको से ही बैरंग लौटना पड़ा। उपकुलपति ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा हूँ, आपकी माँगें पूरी हों। वहीं कुलसचिव ने कहा कि च्ॅब् के मामले मंे वि॰वि॰ असहाय महसूस करती है। आज तीसरे दिन बंदना कुमारी की हालत काफी बिगरी हुई रही जबकि परवेज अशरफी, मुकेश कुमार सहित अन्य अनशनकारियों की भी हालत बिगड़ती जा रही है। मौके पर मौजूद ।प्ैथ् के पटना जिला उपाध्यक्ष पष्पेन्द्र प्रणय ने कहा कि छात्राओं की आलात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है, परंतु अभी तक काॅलेज या वि॰वि॰ प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। यह छात्रों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक है।
वहीं पटना वि॰वि॰ सचिव प्रभात कुमार एवं अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि माँगें नहीं पूरी होने तक वि॰वि॰ मुख्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। मौके पर जिला सचिव रूपेश सिंह, सुशील उमाराज, महेश, चंदन, आलिया, नीतू, प्रज्ञा, जूली, पिंकी, श्वेता, विमल, अमित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

हत्या के विरोध में वकीलों का हंगामा, तोड़फोड़, दो बसें फूंकी

$
0
0
  • सपाई गुंडो ने मंगलवार को हत्या करने के बाद शव को छत से नीचे फेंक दिया था  

lawyer-protest
यूपी में सपाई गुंडो एवं पुलिसिया तांडव थमने का नाम नहीं ले गरहा है। एक तरफ लूटेरा व डकैत इंस्पेक्टर संजयनाथ तिवारी जैसे पुलिस वाले खुलेआम सड़कों पर न सिर्फ राहगीरों को लूट रहे है और लूटी गयी रकम के बटवारे को लेकर आपस में लाठियां भांज रहे है तो दूसरी तरफ आमजनमानस सपाई गुंडों के कोपभाजन का शिकार हो रहे है। गुंडागर्दी व फर्जी मुकदमों के धौंस पर प्रमुख व जिला पंचायत चुनाव जीते सपाई गुंडे व उनके समर्थक अब खुलेआम हत्या, लूट व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। सपाई गुंडों के तांडव से खौफजदा आमजनमानस तो 2017 का इंतजार कर रहा है, लेकिन बुद्धिजीवी तबके का धैर्य अब टूटता नजर आ रहा है। मंगलवार को अपने साथी की हत्या से खिसियाएं हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस उनके आंदोलन को लाठी के बूते कुचलना चाहा तो क्रुध वकीलों ने भी जवाब में दो गाडि़यों को आग के हवाले करने के बाद जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया। 

lawyer-protest
अधिवक्ताओं के मुताबिक राजधानी के नाका थानाक्षेत्र के गणेशगंज में मंगलवार को त्रिवेदीगंज हैदरगढ़ बाराबंकी निवासी 36 वर्षीय अधिवक्ता श्रवण कुमार वर्मा की सपाई गुंडो ने हत्या कर दी थी। वाकये को दुघर्टना का रुप दिखाने के लिए शव को दोमंजिले छत से नीचे फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस सपाईयों के दवाब में मामले को रफा-दफा करने की फिराक में थी। पुलिस की इस हरकत से खिसियाएं हाईकोर्ट के वकीलों ने बुधवार को सडक पर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दी। इससे वकील आग बबूला हो गए और हंगामा किया। सड़क की दुकानों में पथराव और तोड़फोड़ किया। रोडवेज की दो बसें फूंक दी। स्वास्थ्य भवन क्रॉसिंग पर बवाल किया। मौके पर अभी अफरा-तफरी का माहौल है। उपद्रव को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस अधिकारी हालात को काबू में करने के लिए जमकर लाठियां चलवाई जिससे वकील वहां से हट-बढ़ लिए। मृतक के बड़े भाई बलराम वर्मा ने बताया उनका भाई सोमवार से ही गांव से आया था। मृतक के परिवार में पत्नी समेत बेटा विनय वर्मा (9), बेटी दिव्यांशी (4) है। बलराम ने आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद शव को हादसा दिखाने के लिए छत से फेंका गया है। जबकि एसओ नाका का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की बजह स्पष्ट हो पाएगी।


(सुरेश गांधी)

किसी देश के खिलाड़ी को भारत में खतरा नहीं : ठाकुर

$
0
0
no-player-needs-to-think-in-security-in-india
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, भारत-पाकिस्तान सीरीज को सुरक्षा कारणों के चलते किसी अन्य तटस्थ स्थान पर आयोजित कराये जाने की पाकिस्तान की मांग पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भारत बेहद सुरक्षित देश है और किसी भी देश को यहां असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है। ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुये कहा कि पाकिस्तान को यह तय कर लेना चाहिये कि वह भारत की मेजबानी में होने वाले ट्वंटी-20 विश्वकप में हिस्सा लेना चाहता है या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इससे पहले भारत के साथ क्रिकेट सीरीज को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये अन्य तटस्थ स्थान पर कराये जाने की बात कही थी। बीसीसीआई सचिव ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बीसीसीआई ट्वंटी-20 विश्वकप का सफल आयोजन करेगा और इसमें भाग लेने वाली हर टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया करायेगा। 

इससे पहले भी हमने विश्वकप अौर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन किया है और मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम अौर खिलाड़ी को यहां असुरक्षित महसूस करने की जरूरत है।” भारतीय जनता पार्टी सांसद ठाकुर ने कहा, “द्विपक्षीय सीरीज बिल्कुल अलग है लेकिन विश्वकप में पूरी दुनिया से अलग अलग टीमें हिस्सा लेती हैं। इस बार विश्वकप में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों में से एक पाकिस्तान की भी टीम है और भारत सरकार सभी टीमों को पूरी सुरक्षा देगी। सभी क्वालिफाइंग टीमों को विश्वकप में हिस्सा लेना चाहिये। भारत मेजबानी को तैयार है और यदि किसी भी देश को इसे लेकर कोई परेशानी है तो उसे फैसला ले लेना चाहिये।” पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने इससे पहले कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक प्रस्ताव भेजा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करायी जाये। उन्होंने कहा था कि भारत दौरे को लेकर अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा और यदि उनकी सरकार अनुमति नहीं देती है तो आगामी विश्वकप में उनकी टीम हिस्सा नहीं लेगी।

अराजकता के माहौल के कारण लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन : राजखोवा

$
0
0
due-to-chaos-in-ap-president-s-rule-is-proclaimed--rajkhowa
नयी दिल्ली 10 फरवरी, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने उच्चतम न्यायालय को आज अवगत कराया कि राज्य में अराजकता की स्थिति थी और कुछ विधायक तो निरंकुश होकर मारपीट पर भी उतारू थे। श्री राजखोवा के वकील ने न्यायमूर्ति जे एस केहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष दलील दी कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री नबाम तुकी राज्यपाल से मिलने गए थे तो दो विधायकों ने उनसे धक्का-मुक्की की थी। ऐसे मे राज्य में लोकतंत्र कहां बचा था। वकील ने कहा कि राज्यपाल को कदम उठाना पड़ा था, क्योंकि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नेबाम रेबिया तत्कालीन मुख्यमंत्री को बहुमत दिलाने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि संविधान पीठ ने राज्यपाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यपाल को संविधान के तहत काम करना होता है। 

शीर्ष अदालत ने पूछा कि राज्यपाल ने विधानसभा सत्र पहले बुलाने का संदेश कैसे भेजा? इस राज्यपाल के वकील ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका संदेह के घेरे में थी। राज्यपाल को लग रहा था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री के पक्ष में कदम उठाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री बहुमत खो चुके थे। वकीलों ने कहा कि राज्यपाल ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों पर कुछ नहीं किया था, बल्कि यह काम विधानसभा पर छोड़ा था। शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यपाल को इससे क्या लेना-देना कि किसे बहुमत मिलेगा। राज्यपाल आशंका के आधार पर कदम नहीं उठा सकते। राज्यपाल की जिम्मेदारी लोकतंत्र को सही तरीके से चलाने की है, न कि लोकतंत्र को चोट पहुंचाने की। गौरतलब है कि संविधान पीठ अरुणाचल प्रदेश में संवैधानिक संकट से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई कर रही है।

हनुमनथ्प्पा की हालत बेहद नाजुक

$
0
0
hanumanthppa-s-condition-is-very-serious
नयी दिल्ली 10 फरवरी, सियाचिन में छह दिन के बाद बर्फ में जीवित दबे मिले सेना के लांस नायक हनुमनथप्पा कोपड़ की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और उनके मस्तिष्क में आक्सीजन की कमी के लक्षण दिखाई दिये हैं। सेना के आर अार अस्पताल द्वारा इस हिमवीर के स्वास्थ्य के बारे में आज शाम जारी बुलेटिन में कहा गया है कि डाक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने चार बजे उनकी हालत की समीक्षा की। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और सीटी स्कैन से पता चला है कि उनके मस्तिष्क में आक्सीजन की कमी के लक्षण दिखाई दिये हैं। उनके उपचार में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों की भी सलाह ली जा रही है। डाक्टरों के अनुसार उनके दोनों फेफडों में निमोनिया का पता चला है । 

इसके अलावा अभी भी उनके शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे हैं। हर संभव उपचार तथा देखभाल के बावजूद उनकी हालत सुधरी नहीं है और इसमें कुछ गिरावट आई है। वह अभी भी कोमा में हैं और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। यह हिमवीर गत तीन फरवरी को हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा है । बचाव अभियान के दल को यह जांबाज सोमवार को बर्फ में दबा मिला था। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कल यहां आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें विश्वस्तरीय उपचार दिया जा रहा है और उनके लिए अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं।

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री ने हेडली के बयान को खारिज किया

$
0
0
ex-pak-home-minister-refuted-the-testimony-of-headley
इस्लामाबाद, 10 फरवरी, पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने आज भारत की इस बात के लिए आलोचना की कि वह 26/11 मामले में वादा माफ गवाह डेविड हेडली की मनगढ़ंत स्वीकारोक्ति का उपयोग पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए कर रहा है । श्री मलिक ने जो 2008 में मुंबई के आतंकवादी हमले के समय पाकिस्तान के गृहमंत्री थे , कहा कि मुंबई की अदालत में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हेडली का खुलासा झूठ का पुलिन्दा है । हेडली ने अमेरिका की जेल से अपनी दो दिन की गवाही में आईएसआई तथा लश्कर ए तैयबा के बीच ,जिसने मुंबई पर हमले की योजना बनायी थी । सांठगांठ का खुलासा किया है । मुंबई हमले में 166 लोग मारे गये थे । इसका भारत तथा पाकिस्तान के संबंधों पर प्रतिकूल असर पड़ा था । 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मलिक का वक्तव्य प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हेडली को भारतीय एजेन्सी ने मुंबई हमले तथा उसके बाद उनका मनगढ़ंत बयान लेने के लिए आगे किया था । पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि उनके पास घटना का विस्तृत विवरण है और पता है कि पाकिस्तान ने उन लोगों को जो सत्ता के नियंत्रण में नही है, हमले के लिए किसने भरती किया और उन्हें किसने धन उपलब्ध कराया। पाकिस्तानी अमेरिकी हेडली मुुंबई के हमले में अपनी भूूमिका के लिए अमेरिका में 38 वर्ष की सजा काट रहा है । हेडली ने मुंबई की अदालत को बताया है कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सी से लश्कर ए तैयबा को नैतिक वित्तीय तथा धन की सहायता मिली । उसने बताया है कि उसे पाकिस्तान की जासूसी के लिए भारत के एक रक्षा अधिकारी को तैयार करने के लिए कहा गया था । उसने यह भी कहा है कि लश्कर ए तैयबा तथा जैश ए मुहम्मद यूनाइटेड जेहाद कौंसिल के तहत भारत के विरुद्ध काम कर रहे हैं ।

वीडियो तकनीक में खराबी से नहीं दर्ज हो सका हेडली का बयान

$
0
0
headley-s-deposition-in-mumbai-court-adjourned-following-technical-snag
मुंबई 10 फरवरी, मुंबई हमले के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली का बयान अमेरिका में वीडियो तकनीक में गड़बड़ी के कारण आज तीसरे दिन दर्ज नहीं हो सका। सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका ने इस गड़बड़ी को आज ठीक कर लेने का आश्वासन दिया है। अत: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हेडली का बयान महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की अदालत में कल दर्ज किया जायेगा। 

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी जेल में बंद हेडली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिन दिए अपने बयान में मुंबई हमले में अपनी भूमिका सहित कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की हर तरह से मदद करती है और लश्कर,जैश-ए-मौहम्मद तथा हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकवादी संगठन भारत में दशहतगर्दी फैलाने के लिए यूनाइटेड जिहाद काउंसिल के बैनर तले काम करते हैं।

भाजपा ने नीतीश से पूछा, क्या है उनकी अपराध पर जीरो टालरेंस नीति

$
0
0
bjp-asked-nitish-what-is-it-zero-tolerance-policy-on-crime
पटना,12 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपराध के प्रति उनकी जीरो टालरेंस नीति को स्पष्ट करने को कहा है। श्री पांडेय ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में अपराध नियंत्रण की दिशा में कई निर्देश दिये हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री के दिये छायावादी निदेश का निहितार्थ क्या है। 
उन्होंने कहा कि हर अधिकारी कानून के दायरे में ही रहकर अपने अधिकार और कर्तव्य का निर्वहन करता है, फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री की जरुरत से ज्यादा नसीहत का राज क्या है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में ऐसी बैठक कर श्री कुमार क्या संदेश देना चाहते हैं। इससे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को क्या संदेश जायेगा। उन्होंने पूछा कि पुलिस जांच और पर्यवेक्षण का कार्य करने को किसने रोक रखा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस सबका जवाब देना चाहिए।

सियाचिन से सेना को नहीं हटाया जाएगा: लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा

$
0
0
army-will-not-be-removed-from-siachen-lt-gen-hooda
उधमपुर, 12 फरवरी, सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने आपसी सहमति से सियाचिन से सेना हटाने की पाकिस्तान की टिप्पणी को खारिज करते हुए आज कहा कि सियाचिन से सेना को नहीं हटाया जाएगा और भारतीय सेना अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने यहां उत्तरी कमान के स्थापना समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, “सियाचिन में दुखद घटना हुई लेकिन इसे सेना को वापस बुलाए जाने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हम अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा करते रहेंगे। सेना को वापस बुलाने के लिए कुछ खास स्थितियों की जरुरत है और दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार बातचीत चल रही है।” उन्होंने कहा कि सेना को हटाने के लिए आवश्यक शर्तों को पाकिस्तान पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, “सियाचिन से सेना की वापसी मामले पर सेना का रुख भारत सरकार के रुख के समान है। हमारा निर्णय अलग-अलग नहीं है और जब भी समग्र वार्ता हुई विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उसमें शामिल हुए।” 

गौरतलब है कि छह दिन तक बर्फ में दबे रहने के बाद लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड़ का कल निधन हो गया था जिसके बाद पाकिस्तान ने अापसी सहमति से सियाचिन से सेना हटाने की बात कही थी। पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था, “हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि यह सुनिश्चित हो कि वहां किसी की जानें नहीं जाएं क्योंकि हमारे सैनिक वहां विषम परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सियाचिन मुद्दे को तत्काल हल करना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में सियाचिन से जवानों को आपसी सहमति से हटाने के प्रस्ताव किया दिया था। लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने इस मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं और वीरता के लिए पुरस्कार भी दिए। उन्होंने 38 अधिकारियों और अन्य रैंक के अधिकारियों पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें सेना पदक(वीरता), सेना पदक (मरणोपरांत), सेना पदक(उत्कृष्ट सेवा) और विशिष्ट सेवा पदक शामिल है।

नेशनल हेराल्ड मामले में पेशी से छूट बड़ी जीत : कांग्रेस

$
0
0
exemption-from-production-in-herald-case-a-major-victory-congres
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, कांग्रेस ने आज कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला उसके लिये कोई झटका नहीं है बल्कि शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के निष्कर्षों को अमान्य कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब कांग्रेस वे सभी दलीलें निचली अदालत में आरोप निर्धारित किये जाने के दौरान फिर से दोहरा सकती है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी की यह बड़ी जीत है कि उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य नेताओं को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी गयी है। उच्चतम न्यायालय ने श्रीमती गांधी, श्री राहुल गांधी तथा अन्य नेताओं के खिलाफ आपराधिक मामले पर रोक लगाने से आज इंकार कर दिया हालांकि इन लोगों को निचली अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है। नेशनल हेराल्ड मामले पर पटियाला हाउस अदालत में 20 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है।

आतंकी सरगनाओं को कानून के शिकंजे में लाये पाकिस्तान : भारत

$
0
0
pakistan-grip-to-terrorist-by-law-perpetrators-india
नयी दिल्ली 12 फरवरी, पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के बयानों में पाकिस्तानी सेना और आतंकवादी सरगनाअों के बीच संबंधों के खुलासे के बाद भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह एेसे तत्वों को पाकिस्तानी सेना के समर्थन एवं सहयोग पर रोक लगाये तथा मुंबई हमले की साजिश को पूरी तरह से उजागर करे। हेडली के भारतीय अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये जा रहे बयानों को अपने आप में स्पष्ट बताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहाँ नियमित ब्रीफिंग में कहा कि मुंबई अातंकवादी हमले के वक्त एकमात्र जिन्दा पकड़े गये फिदायीन अजमल आमिर कसाब के बयानों के बाद हेडली की शपथपूर्वक गवाही से उस साजिश की पुष्टि हुई है जो पाकिस्तान में रची गयी थी। 

उन्होंने कहा कि डेविड हेडली के बयान खुद में पूरे स्पष्ट हैं। हमने हमेशा कहा कि यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इसकी जाँच करके पूरी साजिश का पर्दाफाश करे तथा सभी दोषियों को कानून के कटघरे में लाये। कसाब द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद हेडली के बयान से एक बार फिर उसी बात की पुष्टि हुई है। दोहरी भूमिका निभाने वाले हेडली के बयान की विश्वसनीयता के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि यह अदालत के समक्ष शपथपूर्वक दिया गया बयान है और जहाँ तक हमारा सवाल है तो हम उसी के आधार पर चलेंगे।

मोदी का गुरुओं को मंत्र, लक्ष्य बदलने की जरूरत

$
0
0
modi-mantra-s-to-teachers-says-need-to-change-target
नयी दिल्ली, 12 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुये आज कहा कि सकारात्मक माहौल को फैलाने के लिये तकनीक से बेहतर कोई माध्यम नहीं है और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिये। श्री मोदी ने यहां विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सहयोगी संस्था विद्या भारती के प्राचार्यों के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश का हर नागरिक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता है। हर कोई चाहता है कि उसके बच्चों को ऐसे शिक्षक मिले जो उनकी जिंदगी में बदलाव लाये। शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिये और शिक्षा तथा संस्कार साथ-साथ चलने चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा,“ आज प्राचार्यों को अपने लक्ष्य बदलने की जरूरत है। विद्या भारती की स्कूलों में देशभक्ति पर सबसे ज्यादा जोर रहता है लेकिन क्या ओलंपिक में पदक जीतना देशभक्ति नहीं है। 

हमें ऐसे छात्र तैयार करने हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करें। वेद से हमें तत्व ज्ञान मिला है कि चारों ओर से ज्ञान आने दो। हमें यह सोचना है कि दुनिया के सुदूर कोने में मौजूद व्यक्ति के जीवन में हम क्या परिवर्तन ला सकते हैं।” उन्होंने कहा कि छात्र जलवायु परिवर्तन और बिजली की बचत का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर 100 बड़े शहर सड़कों और घरों में एलईडी बल्बों का इस्तेमाल शुरू कर दे तो 20 हजार मेगावाट बिजली की बचत होगी और इससे गरीबों के घर बिजली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सकारात्मक माहौल को फैलाने के लिये तकनीक से बेहतर कोई माध्यम नहीं है और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिये। श्री मोदी ने कहा कि विद्या भारती के स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को समाज के प्रति संवेदनशील बनने के संस्कार दिये जाते हैं। संस्कार प्रयत्न से विकसित की गयी अच्छी आदतें हैं। साथ ही स्कूलों में सामूहिकता को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने प्राचार्यों का आह्वान किया कि वे हर राज्य में विद्या भारती के कम से कम एक स्कूल को सबसे बेहतर बनाने का प्रयास करें।

ससोपा के पूर्व सांसद केदार पासवान का निधन

$
0
0
ex-mp-keadar-paswan-died
दरभंगा 12 फरवरी, बिहार में रोसड़ा (सु) संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद के नेता केदार पासवान का आज यहां निधन हो गया । वह 104 वर्ष के थें । स्व. पासवान के पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे और उन्हे इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया । स्व. पासवान के परिवार में एक पुत्री के अलावा भरापूरा परिवार है । दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चंदौना गांव के निवासी दिवंगत नेता पासवान वर्ष 1967 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी (ससोपा) के टिकट पर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा (सु) से सांसद चुने गये थें। वह स्वत्रंता आंदोलन के दौरान भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था । 

पूर्व सांसद के निधन पर कई दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने पूर्व सांसद के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. पासवान समाजवाद के सच्चे सिपाही और उनका अभिभावक थे । उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमेशा गरीबी में बीता । श्री फातमी के अलावा बिहार के वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी , खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा और दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया । श्री सिद्दिकी और श्री सहनी के अलावा जनता दल यूनाइटेड के हायाघाट से विधायक अमरनाथ गामी ने अस्पताल जाकर उनके शव पर माल्यार्पण किया । इन नेताओं ने वहां मौजूद उनके परिजनों को भी सांत्वना दी । स्व.पासवान का शव को अस्पताल से उनके पैतृक गांव चंदौना ले जाया जायेगा , जहां उनके पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा । 

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

$
0
0
bihar-bjp-vp-shoot-dead
आरा 12 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की आज शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष और पिछले विधानसभा चुनाव में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री ओझा आज शाम शाहपुर के सोनवर्षा बाजार से लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में श्री ओझा गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सूत्रों ने बताया कि घायल नेता को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के लिए रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में श्री आेझा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

बिहार : मुख्यमंत्री का निर्माण कंपनियों को सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश

$
0
0
nitish-order-provide-security-to-developerपटना 12 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में निर्माण कार्यो में लगी कंपनियों को सुरक्षा दिये जाने का निर्देश दिया है । श्री कुमार ने विधि-व्यवस्था पर बुलायी गयी एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को प्रदेश निर्माण कम्पनियों को उनके मांगे जाने पर सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि राज्य के तेजी से विकास के लिए निर्माण कार्य में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को बिना समय गवाये सुरक्षा उपलब्ध करायी जानी चाहिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था की शक्तियों का पृथकीकरण किया जाना चाहिए और इसके लिये मापदण्ड तैयार कर अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था पृथकीकरण की कार्रवाई समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित हो । इसके लिये मुख्यालय स्तर पर वरीय पुलिस अधिकारियों जैसे अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय एवं एक पुलिस उप महानिरीक्षक की एक समिति बनाकर पृथकीकरण के मापदण्ड एवं प्रक्रिया का निर्धारण 15 अप्रील 2016 तक कर लिया जाये और इसके बाद जून 2016 तक इसका अनुपालन भी सुनिश्चित करायी जाये । 

श्री कुमार ने कहा कि जिलास्तर पर पुलिस अधीक्षकों के स्तर से थानों में पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण की व्यवस्था के पुनर्विलोकन की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए वस्तुपरक मार्गदर्शिका तैयार किये जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कई जिलों में भूमि के अभाव में अभी तक पुलिस लाइन नहीं है, और इसके लिए भूमि चिह्नित कर उसके अर्जन की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस लाइन बनाये जाये । मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे वृहत परियोजनाओं में एक पुलिस पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी को परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन कराने के लिये नियमित अनुश्रवण कराने का दायित्व दिया जाय। कई बी0एम0पी0 बटालियन के भूमि के अभाव में मुख्यालय का निर्माण नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जिन स्थानों पर पूर्व से पुलिस के पास भूमि उपलब्ध है, वहां पर ही संबंधित बी0एम0पी0 के मुख्यालय के लिये स्थान निर्धारित कर निर्माण की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया । 

बैठक में मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, प्रधान सचिव गृह श्री आमिर सुबहानी, डी0जी0 ट्रेनिंग श्री के0एस0 द्विवेदी, डी0जी0 श्री राजेश चन्द्रा, ए0डी0जी0 हेडक्वार्टर एवं ए0डी0जी0 स्पेशल ब्रांच श्री सुनील कुमार, ए0डी0जी0 लाॅ एण्ड आॅडर एवं ए0डी0जी0 सी0आई0डी0 श्री आलोक राज, मुख्यमंत्री के सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, पुलिस निर्माण निगम के महाप्रबंधक श्री ए0के0 उपाध्याय, आई0जी0 हेडक्वार्टर श्री सुनील कुमार, आई0जी0 सी0आई0डी0 श्री विनय कुमार, आई0जी0 गृह विशेष श्री जितेन्द्र कुमार, आई0जी0 स्पेशल ब्रांच श्री जी0एस0 गंगवार एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। 

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली ताकतों से रहें सतर्क : सोनिया

$
0
0
aware-with-comunal-sonia-gandhi
रायबरेली/ इलाहाबाद 12 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने आज लोगों को देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में जुटी ताकतों से आगाह किया है। श्रीमती गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली दौरे के दूसरे दिन आज भुएमऊ अतिथिगृह में युवा कांग्रेस और इंटक समेत 11 फ्रंट संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, कांग्रेस गंगा जमुनी तहजीब को मानती है लेकिन यह ताकतें देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश में जुटीं हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इन ताकतों के हाथ में केंद्र की सत्ता है। इनका सर्वधर्म समभाव पर विश्वास नहीं है और वे संवैधानिक संस्थाओं को भी कमजोर करने का काम कर रही हैं। 

श्रीमती गांधी ने कहा कि कांग्रेस संसद में जब भी गरीब और आम आदमी की आवाज उठाती है इस आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है और हमारी पार्टी और गांधी नेहरू परिवार पर तमाम आरोप मढे जाते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके वादे कोरे थे। उनके इरादे तो कुछ और ही थे। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी दिनेश सिंह को विजयी बनाने के लिए सभी से प्राणप्रण से जुटने की अपील भी की । बाद में उन्होंने लंबे अर्से से बीमार चल रहे कांग्रेस नेता श्रीलाल जैन के आवास पर जाकर उनका हालचाल लिया। 

श्रीमती गांधी ने तिलक भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में संगठन की कार्यप्रणाली का निरीक्षण भी किया। इसके पूर्व उन्होंने आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने श्रीमती गांधी गोल्ड मेडलिस्ट अंकिता त्रिपाठी और क्रिकेटर समर्थ सिंह से मिलकर उनकी हौसलाअफजाई की । बाद में कांग्रेस अध्यक्ष शाम पांच बजे इलाहाबाद पहुंची। इलाहाबाद में वह पहले आनंद भवन और बाद में स्वराज भवन गईं। उनका कल दिल्ली वापस जाने का कार्यक्रम है। 

विपक्षी दलों ने इशरत जहां मुद्दे पर देश को गुमराह किया: जावड़ेकर

$
0
0
opposition-cheeated-nation-in-ishrat-javdekar
पुणे. 12 फरवरी, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इशरत जहां मुद्दे पर देश को गुमराह करने के लिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार देश में किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि को सहन नहीं करेगी। श्री जावड़ेकर ने यहां वन भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुम्बई हमले के दोषी आतंकवादी डेविड हेडली ने अपनी गवाही में स्पष्ट कहा है कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी हुई थी। उन्होंने कहा,“ आप लोगों ने जरूर सुना होगा कि हेडली ने अपनी गवाही में इशरत जहां के नाम का इस्तेमाल किया। इशरत और तीन अन्य 15 जून 2004 को अहमदाबाद के कोतारपुर में गुजरात पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मारे गये थे। गुजरात पुलिस का दावा किया था ये चारों राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मारने आये थे। श्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने इस मुद्दे पर दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इन दलों को देश के लोगों से माफी मांगने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस को इशरत जहां के लश्कर के साथ संबंध होने पर हेडली के बयान के बारे में अदालत को सूचित नहीं करने पर देश को स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होंने कांग्रेस के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्राें द्वारा राष्ट्र विरोधी नारे लगाने पर चुप्पी साधने पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यह स्पष्टीकरण देना होगा कि वे इस मुद्दे पर मौन क्यों है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार समेत कुछ छात्रों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और राष्ट्रद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा,“हमारी सरकार देश में किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि को सहन नहीं करेगी। किसी को भी भारत विरोधी नारे लगाने या देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images