Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
5000 से अधिक मरीजो को त्रि दिवसीय राहत शिविर में किया उपचार
  • संासद भूरिया ने मानवता में सहायक शिविर की प्रसंशा की
  • सम्मान कर कार्य करने वालों का बढाया हौसला

jhabua newsझाबुआ---रोटरी क्लब आजाद एवं स्वास्थ्य विभाग एव ंजन सहयोग से आयोजित त्रिदिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर का समापन सायंकाल मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, विशेष अतिथि प्रभारी कलेक्टर अनुराग चैधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने उदबोध में रोटरी क्लब को इस आदिवासी अंचल में आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की बधाई देते हुए यहां चर्मरोग एवं अस्थिरोग के मरीजों की बहुतायता को देखते हुए जिले में इस रोग के विशेषज्ञों की व्यवस्था के लिये अपने स्तर से कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए  यहां से रेफर किये जाने वाले मरीजों के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिम्मवार कर्मी भेजने तथा एम्बुलेंस सेवाये ं उपलब्ध कराने का आव्हान किया । सांसद भूरिया ने शिविर की सफलता के लिये सभी संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सेवा प्रकल्प वाले शिविरों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी हर बार आयोजन होना चाहिये तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिये । श्री भूरिया ने 5 हजार मरीजों का तीन दिन में सेवा भावना के साथ सम्पन्न होने पर सभी चिकित्सकों एवं परोक्ष एवं प्रत्यक्ष सहयोग देने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस  अवसर पर प्रभारी कलेक्टर अनुराग चैधरी ने भी  त्रि दिवसीय राहत स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिये आयोजकों को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक मरीजों का डिजिटल रेकार्ड रखने के लिये क्लब को धन्यवाद देते हुए आगामी वर्षो में भी ऐसे शिविर लगाने की आवश्यकता बताई । इस अवसर पर डा. विक्रांत भूरिया ने शिविर आयोजन मे प्रारंभिक रूप  से आने वाली कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि नगर के सभी समाजों एवं संगठन के सहयोग के बगैर शिविर सफल नही हो सकता था । पीडित मानवता की सेवा में सलग्न रोटरी क्लब आजाद, जिला प्रशासन एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से  स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि स्कूल मैदान पर आयोजित राहत स्वास्थ्य शिविर में रविवार को त्रिदिवसीय शिविर के अन्तिम दिन गा्रमीण अचलों के साथ ही दूर दूर से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा उन्हे समुचित उपचार मुहैया किया गया । रोटरी क्लब आजाद के रो. संजय कांठी, अजय रामावत, डा. वैभव सुराणा, डा. संतोष प्रधान  ने बताया कि  रविवार को शिविर में डा. रवीन्द्र हडकाशे, एमडी मेडिसीन दाहोद, डा. हिरेन्द्र रोजा नाक कान गला विशेषज्ञ दोहद, डा. भाविन पारीक नाक कान गला विशेषज्ञ बडौदा, डा. पुष्पवर्धन जैन एमएस आर्थोपेडिक मुम्बई, डा. प्रग्नेश भरपोडा  एमएस यूरा सर्जन बडौदा,  डा. मीनल रोजा एमएस स्त्रीरोग विशेषज्ञ दोहद, डा. विजय लबाना नेत्र रोग विशेषज्ञ दोहद,  डा. महेश जरीवाला स्त्रीरोग विशेषज्ञ अहमदाबाद, डा. रत्नेश मिश्रा चर्मरोग विशेषज्ञ इन्दौर, डा. योगेश शर्मा न्यूरोफिजिशियन बडौदा, डा. हिरेन पारिक श्वास रोग विशेषज्ञ डा. अर्चित पटेल एमडी, कीडनी रोग विशेषज्ञ बडौदा, एवं डा, मिलन भरपोडा शिशु रोग विशेषज्ञ दोहद के अलावा जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें प्राप्त हुई । अन्तिम दिन तक  राहत स्वास्थ्य शिविर में 6 हजार से अधिक मरीजों को उपरचारित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया । दोपहर दो बजे तक दूर दूर से आये मरीजों का भी पंजीयन करके उन्हे शिविर में पधारे विशेषज्ञों की सेवायें प्राप्त हुई । रविवार  को आयोजित शिविर मे हुकमीचन्द छाजेड वरिष्ठ समाज सेवी, महिपाल रूनवाल, श्रीमती निर्मला पंचोली, राजेश शाह, आशीष खेमसरा, श्रीमती रेखा राठौर, डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, राजेश गौतम विशेष अतिथि के रूप  में उपस्थित हुए । अतिथियों ने शिविर का अवलोकन कर मानव सेवा के क्षेत्र में किये जारहे इन कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की । रो. संजय मेहता ने बताया  रोटरी के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर कल्याणपुरा के आशीष खेमसरा ने रोटरी क्लब आजाद की सदस्यता भीग्रहण की तथा आजीवन सेवाकार्यो में सलग्न रहने का संकल्प व्यक्त किया । डा. संतोष प्रधान के अनुसार इन्दौर, दाहोद,बडौदा, मुंबई,नीजी चिकित्सक संगठन, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने पूरी तन्मयता एवं सेवा के ध्येय को लक्षित रखते हुए अपनी सेवायें प्रदान की । वही जिला चिकित्सालय  के बायोकेमिस्ट्री विभाग के सभी लबा्रेटरी स्टाफ ने दिन रात मेहनत करके अपने दायित्वों का संपादन किया । तथा त्वरित जांच कार्य पूर्ण करके मरीजों के उपचार मे उल्लेखनीय भूमिका निभाई । जिला चिकित्सालय के वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया, नटवरसिंह राठौर, जगदीशचन्द्र सरतालिया आदि की भूमिका की सराहना की गई । श्री अजय रामावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर स्थल पर नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मों का वितरण किया गया  तथा नेत्र रागियों की जांच मे डा. विजय लबाना एवं डा. जीएस अवास्या की अहम भूमिका रही ।  केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से मरीजों को दवाईयों का वितरण किया गया  तथा प्रत्येक मरीज को चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिखी गई दवाईया प्रदान की गई । समापन  अवसर पर सांसद भूरिया एवं अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके शिविर को सफल बनाने वालें को मोमेंटो देकर स्वागत भी किया । कार्यक्रम का सफल संचाल संजय कांठी ने किया । तथा विभिन्न संगठनों की सकारात्मक भूमिका की प्रसंशा की ।

आजाद बलिदान दिवस पर वनांचल के बैनर तले काव्य संग्रहों का विमोचन
  • आलापिनी व उद्धर्षिणी के विमोचन समारोह मे जिले के सैकड़ों साहित्य प्रेमियां ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ---शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर 27 फरवरी की शाम साहित्य एवं संस्कृति परिषद वनांचल के संयोजन संस्था के वरिष्ठ सदस्य डा जय बैरागी के छठवें काव्य संग्रह उद्धर्षिणी व संगीत मर्मज्ञा  श्रीमती भारती सोनी के पहले कविता संग्रह आलापिनी का विमोचन एक निजी गार्डन मे जिले व नगर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों एवं सुधी साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। इसमे जिले के झाबुआ, राणापुर, मेघनगर, थंादला, पेटलावद के भी साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता की। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को पुष्पांजली व दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए उक्त साहित्यिक अनुष्ठान मे बतौर अतिथि मालवा प्रांत के वरिष्ठ साहित्यकार कवि समीक्षक व वीणा के वरिष्ठ सदस्य गिरेन्द्रसिंह भदौरिया ‘‘प्राण‘‘ शिक्षाविद व संगीत एवं साहित्य मर्मज्ञ रतलाम से पधारे डा मुरलीधर चांदनीवाला, आजाद साहित्य परिषद के वरिष्ठ सदस्य पूर्व प्राचार्य डा. केके त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, गैल अथारिटी संस्था के केके रेड्डी थे। सरस्वती वंदना रिद्धी तिवारी ने प्रस्तुत की।

वनांचल नवोदित रचनाकारों को मार्ग प्रशस्त करती
स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम संयोजक नीलेश पंचोली ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 3-4 मित्रों के मध्य हुई चर्चा व सामयिक साहित्य चर्चा ने ही वनांचल जैसी संस्था को जन्म दिया। संस्था नव साहित्यकारों को बढ़ावा देने के साथ ही उनका मार्ग प्रशस्त करती है व हिन्दी दिवस, तुसलीदास जयंति, साहित्यिक गोष्ठी आदि का आयोजन करती है। जिले सहित गुजरात, राजस्थान से भी कई सदस्य संस्था से जुड़ रहे है। आलापिनी व उद्धर्षिणी की प्रमुख कविताओं का अंश सस्वर श्रीमती नीरजा व्यास ने प्रस्तुत किये।

जैसा दिखा वैसा लिखा
आलापिनी की रचनाकार भारती सोनी ने भावविभोर होकर अपने प्रथम संग्रह लिखने की प्रेरणा के बारे मे कहा संगीत की लय के साथ शब्द अंकूर बनकर कब पल्लवित हो गये पता नहीं चला। जैसा दिखा, वैसा ही लिखती गई। संगीत व अक्षर ब्रहा की संयुक्त कड़ी मे आलापिनी सुधी पाठकों के समक्ष है। आलापिनी की साहित्यिक समीक्षा थांदला से पधारी डा सीमा शाहजी ने की।

राधा की कृष्ण से शिकायत व उलाहना ही है उद्धर्षिणी
अपनी छठवी पुस्तक उद्धर्षिणी के बारे मे प्रकाश डालते हुए डा जय बैरागी ने बताया कि उद्धर्षिणी की रचनाएं पोराणिक पात्र राधा-श्रीकृष्ण के बीच शिकायत व उलाहना पर आधारित है। श्रीकृष्ण का राधा को छोड़कर जाना लोकरंजन व भगवान श्रीकृष्ण को मानवीय संवेदना से दोषी तो ठहराता है उसी पर आधारित ये रचनाएं पाठकों के समक्ष है। उद्धर्षिणी की समीक्षा केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक एम त्रिवेदी ने प्रस्तुत की।

कविता सत्यम् शिवम सुन्दरम है
पुस्तकों की सराहना करते हुए अतिथि भदौरिया ने काव्य की परिभाषा व प्राचीन आलोचक मर्मज्ञ से लेकर तुलसी व कालीदास के उद्धरणों व संस्कृत व हिन्दी की पंक्तियों से सभी ाके आत्मविभोर कर दिया। आपने कहा झाबुआ बंजर भूमि नहीं साहित्य की उर्वरा है। यहां से हीरे रूपी रचनाकार भारती सोनी व जय वैरागी निकले है। कविता सत्यम् शिवम सुन्दरम का रूप है। कविता कला नहीं साक्षात अवतरण है। डा मुरलीधर चांदनी वाला ने आज के युग मे भी कविता व साहित्य के पाठक है, रचना कार समाज का प्रतिबिम्ब व संवेदनाओं का दस्तावेज प्रस्तुत करता है। केके त्रिवेदी ने कहा दोनों ही संग्रह पाठकों व जनमानस को नई चेतना देंगे। डा जय वैरागी के इस अनुष्ठान को कोटिश साधूवाद। कार्यक्रम को केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री अंसारी, एएसपी सीमा अलावा, समाज सेवी यशवंत भंडारी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन केन्द्रीय विद्यालय के व्याख्याता डा सत्यप्रकाश ने व आभार हिन्दी विभागाध्यक्ष अंजना मुवेल ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने मे वनांचल के अनिल कटारा, दीपेश सौलंकी, सरफराज भारतीय, इलियास खान, हिमांशु भावसार, ब्रजकिशोर सिकरवार आदि का सहयोग रहा।

फावडे के हत्थे से मार कर की हत्या 

झाबुआ--- फरियादिया कविता बाई पति सुखराम भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी माण्डली ने बताया कि आरोपी सुनिल पिता वजहिंग भूरिया, निवासी माण्डली ने फरि0 के पति सुखराम पिता वजहिंग भूरिया, उम्र 30 वर्ष को बहन सुमित्रा की सगाई करने वाला तु कौन होता है, अभी सुमित्रा छोटी है, सगाई नहीं करेगें कहकर सिर में फावडे का हत्था मारकर हत्या कर दी। मर्ग जांच के उपरांत प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 28/16, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सिर मे चोट पहुचाकर किया हत्या का प्रयास 

झाबुआ--- फरियादि भारत पिता गुलाब वसुनिया, उम्र 28 वर्ष निवासी फुलधावडी ने बताया कि आरोपी खुमसिंह पिता रामा वसुनिया, सुरबसिंह पिता खुमसिंह वसुनिया, निवासीगण फुलधावडी ने फरि0 को रास्ता रोकर अश्लील गालियंा दी व मेरी बहन के झगडे का पैसा आया है, हमे क्यों नहीं दे रहा है, कहकर जान से मारने की नीयत से सिर में लकडी के हत्थे से मारकर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 123/16, धारा 341,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शौच करने गई लडकी वापस घर नही आई

झाबुआ--- फरियादि मानसिंह पिता तोलिया अमलियार, उम्र 45 वर्ष निवासी टीमरवानी ने बताया कि लडकी उम्र 17 वर्ष घर से शौच करने का कहकर बाहर गयी थी, जो वापस घर नहीं आयी, शंका है आरोपी रितेश पिता वाहडिया सिंगाडिया, निवासी खोखर खांदन एवं अन्य 01 बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से भगाकर ले गया। गुम इंसान क्रमांक 13/2016 की जांच पर से प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 71/16, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै0अप0सेबा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काम करने गया लडका घर नही आया

झाबुआ---फरियादि कचरू पिता गुल्लु वसुनिया उम्र 42 वर्ष निवासी पिटोल ने बताया कि उसका लडका संजय काम करने गया था, जो वापिस नहीं आया, शंका है कि कोई बहला फुसलाकर कहीं ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 67/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
नई फसल बीमा किसान हितैषी-मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • विदिशा का चैतरफा स्वरूप बदल रहा है
  • करोड़ो की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास, लोकार्पण

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज रविवार की प्रातः विदिशा आए। श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा 75 लाख रूपए की लागत से बनाए गए दिवस बसेरा और विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 42 करोड़ रूपए की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश में लागू की जाने वाली नई फसल बीमा योजना किसान हितैषी है। पहली बार बीमा नीति में किसानों की संभावित आय का बीमा शामिल किया गया है। जिसका उन्होंने सदोहरण जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि नई बीमा नीति में किसान के खेत को इकाई माना गया है जब तक किसानों का अनाज घर तक ना पहुंचे तब तक बीमा नीति में प्रावधान किए गए है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में किसान की फसल, अनाज प्रभावित होता है तो उन्हें बीमित राशि दिलाई जा सकें। 

किसान सभा
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा को निर्देश दिए कि नई बीमा नीति के प्रचार-प्रसार हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव में किसान सभा आयोजित कर किसानों को नवीन बीमा नीति की जानकारी दी जाए और उन्हें बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जाए। किसानों की आमदनी में वृद्धि हो इसके लिए परम्परागत खेती के अलावा फल-फूल, सब्जियों की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए ताकि उनकी नियमित आमदनी हो सकें। उन्होंने कहा कि जिले में शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा जिले के जम्बार बागरी में औद्योगिक क्षेत्र को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करते हुए स्थानीय उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे नवीन उद्योग क्षेत्र का अधिक से अधिक दोहन कर नए-नए उद्योग स्थापित करें। राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। 

चैतरफा विकास
विदिशा जिले का चैतरफा विकास हो रहा है विदिशा शहर आधुनिक शहरों की उच्च श्रेणी में शामिल हो इसके लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि विदिशावासियों से जो-जो वादे किए गए है वे सभी पूरे किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि विदिशा में लोक निर्माण विभाग के सौ करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्य हाल ही में स्वीकृत किए गए है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के गरीबों को वर्ष 2022 तक स्वंय का आवास दिलाया जाएगा। ततसंबंध में विदिशा जिले में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशा नगरपालिका के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए किए गए अभिनव प्रयोगो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय कदम है। निश्चित ही इससे क्षेत्र के शिक्षित युवाजन लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सुन्दर, स्वच्छ विदिशा बनाए जाने में आमजन अपना सहयोग करें का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि विदिशा नगर के विकास के लिए धन की कमी नही होने दी जाएगी। 

आमंत्रण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा के मुखर्जीनगर स्थित सेवा सुन्दर सेवाश्रम में रह रही धर्म बेटी रिंकी का विवाह समारोह चार मार्च को श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर परिसर में होगा। वैवाहिक समारोह में शामिल होने का मौखिक आमंत्रण मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सभी को दिया। कार्यक्रम को राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, विधायक सर्वश्री सूर्यप्रकाश मीणा, श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने विदिशा नगपालिका के माध्यम से कराए जा रहे कार्यो को रेखांकित किया। 

सामग्री वितरण
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका क्षेत्र के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि के चेक व सामग्री प्रदाय की। कार्यक्रम स्थल पर पंजाब के योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत निकाय के सभी पार्षदगण अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आभार नगरपालिका अधिकारी श्री सत्येन्द्र धाकरे ने व्यक्त किया।

स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण

vidisha news
राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने रविवार को विदिशा की शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण किया। वही महाविद्यालय की केंटीन का लोकार्पण किया। ज्ञातव्य हो कि जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर शरण शर्मा ने अपनी सम्माननिधि दान कर गल्र्स काॅलेज परिसर में मूर्ति स्थापित कराई एवं केंटीन का निर्माण कराया है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा, शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा समेत अन्य समाजसेवी, कलेक्टर श्रीएमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी और संस्था की प्राचार्य श्रीमती रेखा बरेठिया, गणमान्य नागरिक मौजूद थी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

$
0
0
खेल मनोरंजन के साथ स्वस्थ्य रहने का सषक्त माध्यम - मुख्यमंत्री श्री चैहान

sehore news
खेल मनोरंजन के साथ स्वस्थ्य रहने का सषक्त माध्यम है उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने सीहोर जिले के ग्राम डोबी में चल रही पाॅंचवीं राज्य स्तरीय डोबी प्रीमियर लीग के विजेता टीमों को पुरूस्कार वितरण के दौरान व्यक्त किये । मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने डोबी में चल रहे डीपीएल टूर्नामेंट वाले स्थान पर स्टेडियम बनाये जाने की स्वीकृति दी । उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए तनावमुक्त होना जरूरी है ओर तनाव मुक्त रहने के लिए खेल बहुत आवष्यक हैं । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताऐं कराने की घोषणा की इनमें विधायक कप क्रिकेट एवं अन्य खेलों के आयोजन षामिल है। टूर्नामेंट के आयोजक सरपंच प्रतिनिधि चंदू पटैल द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र की सभी मांगों को स्वीकृत करते हुऐ संबधित अधिकारियों को निर्देषित किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी क्षणों के रोमांचक मेच का आनंद भी लिया । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर विजेता षाहगंज क्रिकेट टीम को नगद 51 हजार रू एवं उपविजेता सेमरी किक्रेट टीम को 25 हजार रूपये एवं ट्राॅफी प्रदान की । इसी के साथ श्री चैहान ने दोनों टीमों को 25-25 हजार रूपये व सभी 16 प्रतिभागी टीमों को 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि देने की घोषणा की ।  इसी के साथ मेन आॅफ द मेच,मेन आफ द सीरीज,बेस्ट बाॅलर,बेस्टफील्डर एवं बेस्ट बल्लेबाज को पुरूस्कृत करते हुऐ ट्रेक सूट व किट प्रदान किये।  इस अवसर पर उनके साथ राजस्व एवं पुनर्वाव तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, वनविकास निगम अध्यक्ष गुरूप्रसाद षर्मा, खनिज विकासनिगम अध्यक्ष षिबचैबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि,षासकीय अधिकारी एवं स्थानीय नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल

$
0
0
kapil-sibal-questions-raised-mppeb-cbi-inquiry
भोपाल 28 फरवरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच पर आज सवाल उठाते हुए कहा कि लगता है कि यह कुछ लोगों को बचाने का काम कर रही है। एक कार्यक्रम में शामिल होने आए श्री सिब्बल ने यहां संवाददाताअों के सवालों के जवाब में कहा कि व्यापम घोटाले से जुडी ओरीजनल एक्सल शीट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज उसे सौंपे जा चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक जांच एजेंसी की तरफ से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि लगता है कि सीबीआई कुछ लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश का हाेता है लेकिन प्रतीत होता है कि श्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। 

उनकी भूमिका अभी भी प्रचारक की दिखायी देती है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि आजकल राजनीति में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे उचित नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने वालों को संविधान मानना ही होगा। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में पिछले दिनों हुए घटनाक्रमों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि छात्रों को अभिव्यक्ति की आजादी होना ही चाहिए। और कैंपस इसलिए ही होते हैं। चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि आरोपों के संबंध में निर्णय अदालत करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस काे भी नहीं भेजा जाना चाहिए। प्रसिद्ध विधिवेत्ता ने आरोप लगाया कि देश में जिन शैक्षणिक संस्थाओं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रभाव नहीं है , वहां पर प्रयास किया जा रहा है कि परिषद मजबूत हो। श्री सिब्बल ने एक सामाजिक संस्था संदर्भ की ओर से संविधान और देशभक्ति पर आयोजित एक --टॉक शो-- में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अनेक सवालों के जवाब दिए।

अफगानिस्तान की सीमा के पास 19 आतंकवादी मारे गये

$
0
0
19-militants-killed-near-afghan-border
इस्लामाबाद 28 फरवरी, पाकिस्तान की अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास शावाल क्षेत्र में आतंकवादियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 19 आतंकवादी मारे गये। आतंकवादियों के साथ संघर्ष में सुरक्षा बलों के चार सदस्यों की भी मौत हो गयी। पाकिस्तान की सेना के अन्तर सेवा सार्वजनिक सम्पर्क विभाग के अनुसार सैनिकों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के मंगरोटी क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर गोलीबारी शुरु कर दी । 

सैनिकों की गोली से 19 आतंकवादियों की मौत हो गयी है । आतंकवादियों ने भी गोली चलायी जिससे चार सैनिक मारे गये । उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल इलाके में सेना के विमानों की गोलीबारी में 15 संदिग्ध आतंकवादी मारे गये । एक सरकारी वक्तव्य के अनुसार सेना की जर्ब-ए-अज्ब कार्रवाई में अब तक 3500 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

बैंक बोर्ड ब्यूरो गठित, विनोद राय बने पहले अध्यक्ष

$
0
0
bank-board-constituted-bureau-vinod-rai-became-the-first-president
नयी दिल्ली 28 फरवरी, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय को सार्वजनिक बैंकों में उच्चस्तरीय नियुक्तियों के लिए सरकार को सलाह देने के उद्देश्य से आज गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एक सरकारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा बैंक बोर्ड ब्यूरो के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व सह महाप्रबंधक एच.एन.सिनोर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक अनिल के. खंडेलवाल एवं रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के पूर्व प्रमुख रूपा कुडवा को इस ब्यूरो का सदस्य नियुक्त किया गया है। बयान में बताया गया कि ब्यूरो सभी सार्वजनिक बैकों के विकास के लिए उपयुक्त रणनीतियों को अमल में लाने के उद्देश्य से उनके निदेशक मंडल से नियमित संपर्क रखेगी। 

इसके अलावा ब्यूरो सार्वजनिक बैंकों के प्रमुख पदों पर नियुक्ति के लिए खोज एवं चयन केगी तथा समावेशी तरीके से पूँजी जुटाने की नयी रणनीतियाँ बनाने में उनकी मदद भी करेगी। बयान में बताया गया कि बैंकों के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष एवं गैर-अधिकारी निदेशक का चयन करना भी ब्यूरो का ही उत्तरदायित्व होगा। इसके साथ ही यह अन्य बैंकों के साथ किसी बैंक के विलय की रणनीति एवं परिचर्चा को भी बढ़ाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री राय जनवरी 2008 से मई 2013 तक देश के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान टेलीकॉम एवं कोयला घोटाले समेत कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं को समाने लाने के कारण वह खासे चर्चा में रहे थे। इस ब्यूरो का गठन ऐसे समय में हुआ है जब सार्वजनिक बैंकों के सामने संकटग्रस्त ऋण की समस्या विकराल हो चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 22 बैंकों की सामूहिक गैर-निष्पादित संपत्ति(एनपीए) चार लाख करोड़ रुपये के करीब पहुँच चुकी है।

आप की सरकार बनने पर पंजाब से खत्म कर देंगे गुंडाराज : केजरीवाल

$
0
0
app-on-government-punjab-will-end-gundaraj--kejriwal
जालंधर 28 फरवरी, आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राज्य में आप की सरकार बनने के बाद यहां चल रहे गुंडाराज को खत्म कर दिया जाएगा। श्री केजरीवाल ने पंजाब दौरे के चौथे दिन आज यहां के उद्योगपतियों तथा व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह बटाला के स्टोनक्रशर उद्योगपतियों से मिले थे जिन्होने बताया कि उन्हे गुंडा टैक्स देना पडता है। 

व्यापारियों ने बताया कि रोजना लगभग दो करोड़ रूपये उद्योगों से गुडा टैक्स के रूप में बसूला जा रहा है जो सीधा सरकार के नेताओं के पास जा रहा है। श्री केजरीवाल ने कहा कि आप एकमात्र ऐसी पार्टी है जो एक साल पहले बजूद में आई तथा 67 सीटों के भारी बहुमत से सत्ता में आई। आप ने अपने 59 दिन के शासन में जो कार्य किए थे उससे प्रभावित होकर दिल्ली के लोगों ने उन्हे भारी बहुमत से जिताया। लोग कांग्रेस तथा भापजा सरकार से दुखी हो चुके थे तथा बदलाव चाहते थे जो उन्हे आप के रूप में मिला।

जदयू , राजद से तालमेल कर सकती है माकपा

$
0
0
cpm-likely-to-align-jdu-rjd
नयी दिल्ली 28 फरवरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के साथ भले ही कोई गठबंधन न करे लेकिन जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल के साथ कुछ सीटों के लिए तालमेल कर सकती हैं। श्री सीताराम येचुरी पहले या स्पष्ट कर चुके हैं कि मई के आसपास होने वाले चुनाव में वह कांग्रेस के साथ किसी भी सूरत में कोई गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन नीतीश कुमार और लालू की पार्टी के साथ एक..एक सीट पर तालमेल कर सकते हैं। 

उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दी भाषी काफी लोग हैं इसलिए इन सीटों पर जनता दल यू और राष्ट्रीय जनता दल का प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के साथ माकपा का गठबंधन न होने का फायदा तृणमूल कांग्रेस को होगा । पश्चिम बंगाल में इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा भी होगी। वैसे, राजनीति में कई बार स्थितियां बदल भी जाती है क्योंकि दलों के बीच तालमेल या गठबंधन होने में देर भी नहीं लगती।

बजट के दिन मेरी परीक्षा : प्रधानमंत्री

$
0
0
nation-will-test-me-on-budget-day-modi
नयी दिल्ली 28 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कल आम बजट के दिन उनकी परीक्षा है और सवा सौ करोड़ देशवासी उनकी परीक्षा लेने वाले हैंं। श्री मोदी ने रेडियो पर अपने मासिक संबोधन ‘मन की बात’ में 01 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं पर चर्चा की। इस दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “दोस्तो, आपकी परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे भी कल परीक्षा देनी है। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं। पता है न/न, कल बजट है।” मोदी सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले पिछले साल जब वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश किया गया था उस समय सरकार के सामने चुनौतियाँ इतनी ज्यादा नहीं थी। शेयर बाजार आसमान छू रहा था। बजट के कुछ दिन बाद ही 04 मार्च 2015 को सेंसेक्स पहली बार 30 हजार अंक का आँकड़ा छूने में सफल रहा। 

विदेशी संस्थागत निवेशक जमकर पूँजी बाजार में पैसा लगा रहे थे। रुपया मजबूत बना हुआ था और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट के कारण चालू खाता घाटा, वित्तीय घाटा तथा खुदरा महँगाई सरकार के लक्ष्य के दायरे में बनी हुई थी। लेकिन, इस साल शेयर बाजार और रुपये के लुढ़कने तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं दिखने के कारण सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरकार के सामने चुनौती यह है कि ऐसे समय में जब कॅमोडिटी की कीमतें गिरने तथा कंपनियों के खराब परिणाम आने से निजी निवेश नहीं बढ़ पा रहा है उसे जरूरी निवेश भी बनाये रखना है और वित्तीय अनुशासन भी। यही इस बजट की सबसे बड़ी चुनौती होगी। यदि सरकार निवेश बढ़ाने के उपायों और वित्तीय अनुशासन में संतुलन बना पाती है तथा साथ ही आयकर छूट की सीमा बढ़ाने जैसी आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाती है तो यह उसकी सफलता होगी। 

संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2015-16 में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा 3.9 प्रतिशत के दायरे में रखने का लक्ष्य हासिल करना तो संभव दिख रहा है, लेकिन अगले वित्त वर्ष में इसे 3.5 प्रतिशत के भीतर रखना मुश्किल हो सकता है। इन चुनौतियों के बीच श्री मोदी ने कहा कि वह पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं कि सोमवार को जनता उन्हें पास कर देगी। उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा; मुझे सुनते ही लगा होगा, मैं कितना स्वस्थ हूँ, कितना आत्मविश्वास से भरा हुआ हूँ। बस, कल मेरी परीक्षा हो जाये। ...हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा।”

पुण्यतिथि पर याद किये गये देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद

$
0
0
remembering-rajendra-prasad
पटना 28 फरवरी, देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद की 53वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज यहां बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना में मुख्य राजकीय समारोह महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनके समाधि के निकट आयोजित की गई , जहां राज्यपाल श्री कोविन्द और मुख्यमंत्री श्री कुमार ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

देश के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय गौरव कुमार दीक्षित, उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी की ओर से पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। 

इस मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्याम रजक, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नन्द किशोर कुशवाहा सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने राजेन्द्र बाबू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। इस अवसर पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया एवं उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। राज्यपाल श्री कोविन्द एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार ने देशरत्न डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुये आगन्तुुक पुस्तिका पर देशरत्न के प्रति आदर व्यक्त किया। 

स्मृति ने वेमुला मामले में गलत बयान देकर संसद को गुमराह किया : नीतीश

$
0
0
smriti-cheated-nation-nitish-kumar
पटना 28 फरवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या के मामले में आज आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गलत बयान देकर संसद को गुमराह करने का काम किया और मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने उनकी ( श्रीमती ईरानी ) पीठ थपथपायी । श्री कुमार ने यहां संत रविदास जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वेमुला जैसे प्रतिभावान दलित छात्र को आत्महत्या के लिये मजबूर किया गया । श्रीमती ईरानी ने इस संबंध में गलत बयान देकर संसद को जहां गुमराह किया वहीं सच्चाई को छुपाया । उन्होंने कहा कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्री के इस गलतबयानी पर उनकी पीठ थपथपायी । मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: वोट के लिये समाज में टकराव पैदा करती है । कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर देश में आग लगाने की कोशिश की जाती है । उन्होंने कहा कि भाजपा लव जेहाद के मुद्दे पर उत्तरप्रदेश में और घर वापसी के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव हारी । उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में गो मांस के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा । 

श्री कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा आज तिरंगे की बात करती है लेकिन उसे यह बताना चाहिए कि तिरंगा फहराने में उनके पूर्वजों की क्या भूमिका रही थी । उन्होंने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की शक्ति किसी में नहीं है और उनके रहते यह कतई समाप्त नही हो सकता । भाजपा के छलावे से लोगों को आज बचने की जरूरत है और भाजपा देने में नहीं छिनने में विश्वास रखती है । इस मौके पर राजद अध्यक्ष श्री यादव ने आरोप लगाया और कहा कि भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ:आरएसएस: देश के संविधान को नहीं मानते । भाजपा अपने गुरू गोलवरकर के लिखे हुए संविधान पर ही विश्वास कर चलती है । उन्होंने कहा कि रविदास समाज की ताकत को वह और मुख्यमंत्री श्री कुमार अच्छी तरह से पहचानते हैं । श्री यादव ने कहा कि हाल के दिनों देश को तोड़ने की साजिश हो रही है और राष्ट्रवाद का नारा दिया जा रहा है । रोहित वेमुला को इंसाफ के लिये जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय :जेएनयू : में आवाज उठायी गयी । उन्होंने कहा कि बिहार के ब्रह्मर्षि समाज के जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जब सही बात उठायी तो उसे आज साजिश कर जेल भेज दिया गया । राजद अध्यक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर पार्टी की ओर से आंदोलन जारी रहेगा । हक की आवाज उठाने पर उन्हें जातीवादी होने का आरोप लगाया जाता है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात संकल्पों को हर हाल में पूरा किया जायेगा और गांव -गांव तक पाईप के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जायेगा । 

2022 तक किसानों की आमदनी हो दोगुनी : मोदी

$
0
0
farmer-incomes-to-be-doubled-by-2022-modi
बरेली 28 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को देश की शान बताते हुए 2022 तक उनकी आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री मोदी ने आज यहां ‘किसान कल्याण रैली” को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने के काम कठिन नहीं है इसमें राज्य सरकारों को संकल्प लेना होगा। प्रधानमंत्री ने किसानों को उनके उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए अम्बेडकर जयंती पर ई-मार्केटिंग योजना शुरु करने की भी घोषणा की। इस योजना से किसानों को पास की मंडियों के भाव पता चल जायेंगे। जिस मंडी में उनके उत्पादों के दाम अधिक होंगे वहां वह उसे बेच सकेंगे। अगले वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए श्री मोदी की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

सर्वाधिक आबादी किसानों की ही है इसलिए माना जा रहा है कि श्री मोदी इन्हें लुभाने के लिए कृषि से सम्बन्धित योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। श्री मोदी ने बुन्देलखण्ड की चर्चा करते हुए अफसोस जताया कि जिस इलाके में पांच-पांच नदियां हों वहां पीने का पानी उपलब्ध न हो। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के साथ ही अन्य क्षेत्रों में इस संकट से निजात पाया जा सकता है बशर्ते इमानदारी से संकल्प लिया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों के व्यापक हित के लिए उनकी सरकार ने 50 हजार करोड रुपये की लागत से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है। 

भाजपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अर्थ व्यवस्था खराब : लालू

$
0
0
worst-economy-in-modi-government-lalu-yadav
पटना 28 फरवरी, राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि केन्द्र में भरतीय जनता पार्टी:भाजपा: नीत मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अर्थ व्यवस्था खराब स्थिति में आ गयी है । श्री यादव ने आम बजट की पूर्व संध्या पर यहां प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थ व्यवस्था खराब स्थिति में आ गयी है । बैंक जहां बंदी के कागार पर खड़ा है वहीं रोजगार के अवसर भी सीमित हो गये है । 

उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छे दिन आने का ढिढोरा पीटा जा रहा है जबकि सच्चाई इसके विपरीत है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह उद्योग -धंधों की हालत खास्ता हो गयी है । केन्द्र की भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये राष्ट्रवाद का सहारा ले रही है । उन्होंने कहा कि कल पेश आम बजट के बाद लोगों की आंख से पर्दा हट जायेगा । 

मधुबनी : अंधेरे का फायदा उठाकर लड़की को अगवा कर किया गैंगरेप

$
0
0
gang-rape-with-minor-in-madhubani
मधुबनी। नगर थाना के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रेप का आरोप बिहार पुलिस के जवान पर लगा है। घटना के बाद से आरोपी जवान फरार है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पीड़िता अपने पिता को खाना देकर घर के बाहर का दरवाजा बंद करने निकली थी, तब घर के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने लड़की को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। 

इस घटना में बिहार पुलिस के जवान अनिल के अलावा दो और लोग शामिल थे, जिसकी पहचान अभी नही हो सकी है। घटनास्थल पर से अनिल कुमार का मोबाइल बरामद हुआ है और घटना के बाद से ही आरोपी सिपाही फरार है। अनिल कुमार नालंदा जिले का रहने वाला है और फिलहाल मधुबनी जिलाधिकारी के आवास पर गृह रक्षक के रूप में तैनात था। जिले के पुलिस कप्तान अख्तर हुसैन ने बताया कि शनिवार से पीड़िता बेहोश थी और रविवार को उनसे अपना बयान दिया है। फिलहाल पुलिस अनिल कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है।

मुरथल बलात्कार मामले में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
fir-in-muruthal-gang-rape
चंडीगढ़, 28 फरवरी, हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में 10 महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की मीडिया में आयी रिपोर्टों के बीच आज एक पीडित महिला ने पहली बार मुरथल के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि उसके साथ एक इमारत में सामूहिक दुष्कर्म किया किया। हरियाणा की उप पुलिस महानिरीक्षक राजश्री सिंह ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि नरेला निवासी पीड़िता ने महिला थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है कि गत 22 और 23 फरवरी की दरम्यानी रात को कुछ आंदोलनकारियों ने उसकी कार की खिड़की के शीशे तोड़ दिये। 

कार में सवार अन्य महिलाएं इस हमले के बाद भाग गयीं लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और उसे एक सूनसान जगह लेकर गये, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीडिता का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप करने वालों में उसका देवर भी था और संभवत: गैंगरेप की यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हुई हो । पीडिता के मुताबिक सामूहि दुष्कर्म में शामिल सभी लोग उसके जानकार थे। सुश्री सिंह ने उम्मीद जतायी है कि जिस तरह उक्त महिला अपने साथ हुई वारदात की प्राथमिकी दर्ज कराने सामने आयी है, उसी तरह संभवत अन्य महिलायें भी आगे आयेंगी। 

झारखंड में अगले 30 दिन में आवास नीति

$
0
0
new-residence-policy-in-jharkhand
रांची 28 फरवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अगले 30 दिनों के भीतर आवास नीति बना ली जायेगी। श्री दास ने आज यहां आयोजित ‘सबको आवास -समस्या और समाधान’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस संदर्भ में सभी लोगों के सुझाव को सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है। आवास नीति में स्लम में रहनेवालों को भी आवास देने का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने अपार्टमेंट बनानेवाले बिल्डरों से ड्राइवर, घर में काम करने वाली महिलाओं के लिये भी आवास निर्माण के लिये कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक सभी को आवास मुहैय्या कराया जाये। राज्य सरकार इसी नीति पर काम कर रही है। गांव को विकसित करके ही शहर का दबाव कम किया जा सकता है। गांव में रहनेवाले अति पिछड़े और गरीब लोगों के लिए हमने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना बनायी है,योजना के तहत एक लाख घर बनाने की योजना है। इंदिरा आवास के तहत जिन्हें घर नहीं मिल पायेगा, उन्हें इस योजना के तहत आवास दिया जायेगा। 

श्री दास ने कहा कि बिल्डरों की समस्या के प्रति सरकार सजग है, लेकिन बिल्डरों का भी यह फर्ज है कि सामाजिक दायित्व के तहत गरीब लोगों को सस्ती दर पर आवास उपलब्ध करायें। गरीबों को भी सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। बिल्डिंग बनाने की प्रक्रिया को सरल करने के लिए उन्होंने नगर विकास विभाग से सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम पर काम करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि संवाद के दौरान जो सुझाव आये हैं, उनका मूल्यांकन किया जायेगा। हमारी सरकार सभी को साथ लेकर चलने मे विश्वास रखती है। आवास बनाने के लिए सी0एन0टी0 पर जो सुझाव आये हैं उन्हें टी0ए0सी0 की बैठक में रख कर इस पर विचार किया जायेगा। आदिवासियों को गृह एवं शिक्षा रिण दिलने के लिये नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इस अवसर पर नगर विकास विभाग मंत्री सी0पी0 सिंह ने कहा कि जमीन के मामले में कुछ समस्याएं हैं। इनके समाधान के लिए विचार किया जा रहा है। कमजोर तबको के लिए भी आवास बनाने की आवश्यकता है, इसमें बिल्डर भी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, “ हमारे सामने वर्ष 2022 तक सभी को घर देने की चुनौती है, इसे हमने स्वीकार किया है। हम अलग टाउनशिप बसाने पर काम कर रहे हैं। इससे पुराने शहरों पर दबाव भी कम होगा। ” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार, सहित बड़ी संख्या में बिल्डर और डेवलपर्स उपस्थित थे। 

स्मृति भी हो सकती हैं मुख्यमंत्री की उम्मीदवार : स्वामी

$
0
0
smriti-can-be-cm-candidate-swami
लखनऊ 28 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यों की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2017 के चुनाव में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रुप में पेश किये जाने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया है। श्री स्वामी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि श्रीमती ईरानी एक कुशल नेता हैं इससे कांग्रेस तथा दूसरी विरोधी पार्टियों को इससे जलन हो सकती है। वह लगातार कांग्रेस से मोर्चा ले रही हैं। 

भाजपा नेता ने श्रीमती ईरानी और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती के बीच राज्यसभा में हुए बहस पर कहा कि जब किसी विषय पर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति को आपत्ति नहीं है तो इस पर विपक्षी पार्टियां क्यों हल्ला कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को एक महिला द्वारा जवाब देने पर क्यों ईर्ष्या हो रही है। श्री स्वामी से स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में पेश करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हालांकि इस पर पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व फैसला करेगा लेकिन वह बेहतरीन प्रशासक और कुशल नेतृत्व क्षमता वाली हैं तो वह क्यों नहीं मुख्यमंत्री की उम्मीदवार हो सकती हैं। 

झारखंड के छात्र में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
two-naxal-surrender-in-jharkhand
चतरा 28 फरवरी, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो सदस्यों ने आज यहां पुलिस के समक्ष हथियारों सहित आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाकपा.माओवादी. के सब जोनल कमांडर मुटूर यादव उर्फ मुन्नु यादव एवं एरिया कमांडर संजय पासवान ने आज पुलिस लाईन में पुलिस महानिरीक्षक(एसटीएफ) प्रवीण कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50 हजार रुपये नगद राशि दी गई। आत्मसमर्पण करने वाले इन दोनों माओवादियों से पुलिस लाईन में पौधे भी लगवाये गये । 

इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 तक झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिये जाने का पुलिस का लक्ष्य है। राज्य के सभी नक्सली संगठनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । चतरा जिला के प्रतापपुर थाना के जोलह बिगहा गांव के मुटुर यादव ने वर्ष 1989 में भाकपा माओवादी का दामन थामा था । उसने बताया कि जमींदार से तंग आकर माओवादी में शामिल हुआ था और झारखंड के अलावा बिहार के नवादा तथा औरंगाबाद जिला में भी उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया था । उसके विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थानों में पन्द्रह से अधिक मामले दर्ज हैं । आत्मसमर्पण करने वाला दूसरा माओवादी सदस्य संजय पासवान वर्ष 2008 में भाकपा माओवादी में शामिल हुआ था । जिले के हंटरगंज एवं प्रतापपुर थाना में उसके खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं ।

शिक्षा संस्थानों की स्वायत्ता और अाजादी की रक्षा के लिये अभियान

$
0
0
joint-protest-for-autonomus-education-institute
नयी दिल्ली .28 फरवरी, देश के आठ छात्रसंघों ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और संघ परिवार द्वारा लगातार दुष्प्रचार और गलतबयानी का आरोप लगाते हुए सभी उच्च शिक्षा संस्थानों की स्वायत्ता और आजादी की रक्षा के लिए कल से पांच मार्च तक राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने का फैसला किया है । छात्र संघों के नेताओं ने आज यहाँ एक संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में कहा कि उन चैनलों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का भी फैसला किया गया है जिन्होंने नकली वीडियो चलाकर निर्दोष छात्रों को फंसाने की कोशिश की है । अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) अखिल भारतीय छात्र महासंघ (एआईएसऍफ़ ) स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एस ऍफ़ आयी ) छात्र जनता दल यू भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आयी ). क्रांतिकारी युवा संगठन ,स्टूडेंट फ्रंट ऑफ़ स्वराज तथा आल इंडिया स्टूडेंट्स ब्लाक के नेताओं ने बताया कि वे रोहित वेमुला से लेकर कन्हैया के मामले में न केवल राष्ट्रपति बल्कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अलावा सभी सांसदों को भी इन घटनाओं की सच्चाई बतायेंगे और अपनी ओर से भी सबूत देंगे। 

इन छात्र संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वे दो मार्च को देश भर में प्रतिरोध दिवस भी आयोजित करेंगे और दिल्ली में मंडी हाउस से संसद तक मार्च करेंगे। इसके अलावा 18 मार्च को दिल्ली चलो का नारा देंगे जिसमे देश भर से हजारो छात्र राजधानी कूच करेंगे और संघ परिवार तथा भाजपा को बेनकाब करेंगे। संयुक्त संवादादाता सम्मेल्लन के संयोजक नीरज कुमार ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा और संघ परिवार ने एक सुनियोजित तरीके से जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय को बदनाम किया है और इसमें कुछ चैनलों विशेषकर एक भाजपाई चैनल की मदद ली गयी। उन्होंने कहा, “ हम उन चैनलों के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का भी दावा करेंगे। हमें कई वकीलों शिक्षकों और फिल्म उद्योग के लोगों ने भी मदद करने का वादा भी किया है। इन छात्र संगठनो ने यह भी कहा कि एक तरफ तो भाजपा कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाती है जो अफजल गुरू को शहीद मानती है और दूसरी तरफ जेएनयू के कुछ छात्र उसे शहीद मानते हैं तो उसे देशद्रोह् के मामले में फंसाती है। कश्मीर में उनकी गठबंधन सरकार ने उन लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जो रोज देश विरोधी नारे लगते हैं..यह भाजपा का दोहरा चरित्र है । इन संगठनो ने आरोप लगाया कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने रोहित वेमूला के मामले में दो बार झूठ बोला और अब जे एन यू के मामले में दुर्गा और महिषासुर का मुद्दा उठाकर राजनीति कर रही है तथा देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। 

70 फीसदी कर्मचारी पीएफ में पैसा नहीं जमा कराना चाहते

$
0
0
70-percent-employee-dont-want-epf-account
नयी दिल्ली 28 फरवरी, मासिक जरूरतें पूरी करने के लिए वेतन कम पड़ने तथा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों से पैसा निकालने की जटिल प्रक्रिया आदि के कारण 70 फीसदी कर्मचारी ईपीएफ में पैसा नहीं जमा कराना चाहते हैं। आर्थिक समीक्षा 2015-16 में एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि मात्र 30 फीसदी कर्मचारी ही हैं जो ईपीएफ में पैसा जमा कराना चाहते हैं। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कर्मचारी भविष्य के लिए पैसे बचाने की बजाय इसे तत्काल खर्च करना चाहते हैं। ऐसा संभवत: वे पैसे की कमी के कारण करते हैं या फिर वे ज्यादा अधीर होते हैं। इसमें दूसरा सबसे बड़ा करण ईपीएफ का पैसा निकालने की जटिल प्रक्रिया तथा इसकी ऊँची लागत बताई गई है। समीक्षा में कहा गया है, “दूसरा सबसे आम कारण ईपीएफ के पैसे निकालने से जुड़ा ट्रांजेक्शन लागत है, विशेषकर जब कर्मचारी ने नौकरी बदल ली हो। ईपीएफ के बदले नकद पैसे को प्राथमिकता देने वालों में 24 प्रतिशत कर्मचारियों का कहना था कि पीएफ का पैसा निकालना मुश्किल होने के कारण वे ऐसा सोचते हैं।” इसमें कहा गया है कि उन कर्मचारियों के लिए यह काम और ज्यादा मुश्किल होता है जो जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं। ऐसे कर्मचारियों के 20 से ज्यादा खाते और खाता नंबर होते हैं। 

आर्थिक समीक्षा में कर्मचारियों के पैसा नहीं निकाल पाने के कारण देश में आधे से ज्यादा ईपीएफ खाते निष्क्रिय पड़े हैं यानी उनमें तीन साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। कुल 15 करोड़ ईपीएफ खातों में ऐसे खातों की संख्या नौ करोड़ 23 लाख से ज्यादा है। इन निष्क्रिय खातों में तकरीबन 44000 करोड़ रुपये पड़े हैं। इसमें कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के हालिया कदमों की सराहना की गई है जिसमें उसने खातों में पैसे के इलेक्ट्रॉनिक स्थानांतरण का रास्ता साफ किया है तथा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का प्रावधान किया है जिससे नौकरी बदलने के बावजूद कर्मचारियों को खाता न/न बदलना पड़े। उसने कहा है कि इससे ट्रांजेक्शन लागत में कमी आयेगी। समीक्षा में 15 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी ईपीएफ में (मूल वेतन का) 12 प्रतिशत अनिवार्य योगदान की जगह इसे स्वैच्छिक बनाने की सिफारिश की गई है। इसमें कहा गया है कि 15 हजार रुपये से ज्यादा का वेतन पाने वालों को जैसे अपना अंशदान स्वयं तय करने का विकल्प दिया जाता है उसी प्रकार इससे कम वेतन वालों को भी विकल्प दिया जाना चाहिये। हालाँकि, नियोक्ता का अंशदान 12 प्रतिशत पर स्थिर रखने की बात कही गई है। ईपीएफ के पूरी तरह कर मुक्त होने पर भी सवाल उठाये गये हैं। फिलहाल ईपीएफ में जमा किया जाने वाला पैसा, इस पर मिलने वाला ब्याज तथा ईपीएफ से निकाला गया पैसा कर मुक्त है। आर्थिक समीक्षा के अनुसार, 15 हजार रुपये तक मासिक वेतन वाले लोग वैसे भी आयकर के दायरे से बाहर हैं। इसलिए, इसका लाभ सिर्फ अधिक वेतन पाने वालों को मिलता है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images