Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

मास्तिष्क की कोशिकाओं काे नष्ट करता है जीका: रिपोर्ट

$
0
0
zika-and-brain
लंदन,05 मार्च, लातिन अमेरिका सहित कई देशाें में भयानक रुप धारण कर चुकी जीका विषाणु को लेकर शोधकार्ताओं ने एक नये शोध में दावा किया है कि जीका वायरस नवजात शिशुओं के विकसित होते मस्तिष्क की कोशिकाओं को नष्ट करता है। सेल स्टेम सेल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अुनसार इस शोध में चिकित्सकों का दावा है कि जीका वायरस के कारण नवजात शिशुआें के मास्तिष्क में विषमता आती है। शोध करने वाली टीम में शामिल प्रोफेसर ग्यू ली मिंग का मानना है कि यह शोध जीका वायरस और असामान्य आकार के मास्तिष्क के बीच संबंध को समझने की दिशा में पहला कदम है। 

ब्राजील में इस तरह के 4800 से अधिक मामलों की पुष्टि की गयी है जहां नवजात शिशुओं के मस्तिष्क का आकार छोटा पाया गया है। ब्राज़ील उन लातिन अमरीकी देशों में शामिल है जहां कुछ महीने पहले ज़ीका वायरस का संक्रमण बढ़ गया था। हालांकि अमेरिका के शोधकर्ताओं ने इस रिपोर्ट की बातों को अंतिम मानने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि शोध के इस परिणाम को अंतिम और निर्णायक नहीं माना जाना चाहिये। अमेरिकी शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शोध की वैज्ञानिक रुप से पुष्टि नहीं की गयी है। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च)

$
0
0
नैक टीम का निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

sehore map
जिले के अग्रणी चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में 03 से 05 मार्च 2016 के मध्य राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर की तीन सदस्यीय निरीक्षण टीम ने दौरा किया। टीम में चेयर पर्सन के रूप में डाॅ. गिरीष चन्द्र सक्सेना, पूर्व कुलपति अवध एवं आगरा विष्वविद्यालय, मेम्बर कार्डिनेटर सौराष्ट्र विष्वविद्यालय के डाॅ. आलोक कुमार चक्रवाल एवं सदस्य के रूप में डाॅ. कुलदीप सिंह प्राचार्य गुरू गोविन्द सिंह महाविद्यालय चंडीगढ़ शामिल थे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में टीम ने विभिन्न विभागों, विभिन्न इकाईयों एन.एस.एस., एन.सी.सी., क्रीड़ा विभाग, पुस्तकालय, कक्षाओं एवं सांस्कृतिक प्रसुतियों का अवलोकन किया। इसी दौरान उन्होंने पूर्व छात्र संगठन, महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से भी चर्चा की। साथ ही कार्यालय के काम-काज एवं अभिलेखों का भी जायजा लिया। अंतिम दिन एक्जिट मीटिंग में टीम की ओर से निरीक्षण रिपोर्ट प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुल्क को सौंपी गयी। टीम के चेयर पर्सन डाॅ. गिरीष चन्द्र सक्सेना ने महाविद्यालय के स्टाफ को संबोधित किया। प्रारम्भ में महाविद्यालय की ओर से स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डाॅ. व्ही.के.शुक्ल ने दिया। आभार महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. सेल एवं नैक के प्रभारी डाॅ. अनिल राजपूत ने व्यक्त किया। निरीक्षण के परिणाम की घोषणा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर से अनुमोदन के उपरांत की जाएगी। 

गेहू उपार्जन हेतु जिन किसानों के खाते नहीं है वे 10 मार्च तक खुलवाएं

रबी विपणन वर्ष 2016- 17 में ई-उपार्जन अंतर्गत पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर विक्रय गेहंू की राषि का भुगतान किसान के बैंक खाते में सीधे जमा कराया जाएगा। पंजीकृत किसानों में से जिन किसानों के बैंक खातें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अथवा अन्य व्यवसायिक बैंकों में नहीं है उनके बैंक खाते वे बैंको में खाता खुलवाकर बैंक खाते की जानकारी ई-उपार्जन परियोजना के डाटाबेस में कम्प्यूटर आपरेटर की प्रवृष्टि कराए। इस हेतु 10 मार्च तक समय सीमा निर्धारित की गई है। 

कृषक संगोष्ठी का आयोजन

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर में इण्डो अमेरिकन प्राइवेट सीड्स लिमिटेड के सहयोग से कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौसम परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुये रबी मक्का एक बेहतर विकल्प पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ साधुराम षर्मा, पूर्व आयुक्त (गन्ना), मध्य प्रदेष षासन, श्रीमति षारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर, श्री जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर   (म.प्र) व श्री डी. एस. भदौरिया, उपप्रबंधक इण्डो अमेरिका सीड्स उपस्थित थे। श्री जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ जिला - सीहोर ने मक्का उत्पाद तकनीक की विस्तार से जानकारी देते हुये मौसम परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुये फसल परिवर्तन पर चर्चा की। श्री डी. एस. भदौरिया, उपप्रबंधक इण्डोअमेरिकन प्राइवेट सीड्स ने मक्का की उन्नत किस्में, बीज दर, खरपतवार प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। डाॅ साधुराम षर्मा पूर्व आयुक्त (गन्ना) मध्यप्रदेष षासन ने मृदा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुयें जैविक खेती वर्तमान समय की आवष्यकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही फसल चक्र, फसल विविधीकरण पर अपने अनुभव साझा कियें।
श्रीमति षारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने कृषकों को फसल विविधीकरण हेतु प्रेरित किया व किसानों को उन्नत तकनीकों को अपनाने हेतु उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुयें कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रदर्षित तकनीक का अवलोकन कराया।

शिवबारात को लेकर तैयारी तेज, मथुरा वृन्दावन के कलाकार देंगे प्रस्तुति

सीहोर। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में इस साल भव्य शिवबारात निकाले जाने की तैयारी काफी तेज गति से लगातार जारी है। आयोजन में इस साल मुख्य आकर्षण मथुरा, वृंदावन के रास रचैया कलाकार राधा कृष्ण के रूप में नजर आएंगे वही अमरनाथ दर्षन के रूप में बर्फ से बना शिवलिंग और बग्गी, ढोल ताषे भी रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार जयसवाल, अध्यक्ष राजीव गुजराती, संस्थापक लोकेश सोनी, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय है। इस साल सोमवार को देवो के देव महादेव भगवान शंकरजी की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि है। इस पावन दिन जहां मंदिरों में सुबह से ही भगवान शंकरजी की आराधना होगी, श्रृदालुजन भगवान को बैलपत्र, धतुरा आदि चढाकर पूजा करेंगे वही भगवान का अभिषेक भी होगा। सोमवार का दिन वैसे भी भगवान शंकरजी का आराधना का दिन है उसी दिन महाशिवरात्रि होने से पर्व का महत्व अपने आप में ओर बढ जाता है। सभी श्रृदालु जहां इस दिन व्रत भी रखते है वहीं नगर में चली आ रही परम्परा शिवबारात में भी काफी संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ भी लेते है। 7 मार्च को नगर में शिवबारात निकलेगी जो वटेश्वर महादेव मंदिर इन्दौर नाके से शाम 4 बजे आरम्भ होगी और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्रीहनुमान फाटक पहुचेगी। गौरतलब है की नगर में कई वर्षो से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवबारात का गरिमामयी धार्मिक आयोजन होता आ रहा है। इस साल आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव गुजराती है। श्री गुजराती ने बताया की आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है और शिवबारात और भव्य बनाने में सभी काआवश्यक सहयोग आयोजन समिति को लगातार मिल रहा है। आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार जयसवाल, अध्यक्ष राजीव गुजराती, संस्थापक लोकेश सोनी, मीडिया प्रभारी महेन्द्र मनकी ठाकुर, पंकज गुप्ता, वरूण शर्मा, राजू खत्री, सुनील भावसार, हेमंत वर्मा, कार्तिक सोनी, रवि खत्री, सुधीर सोनी, दिनेश चावडा, सावन खत्री, विजय सोनी, सन्नी यादव, देवेन्द्र सेंगर, मुकेश खत्री, कांताप्रसाद विश्वकर्मा , राजू सोनी, धर्मेन्द्र यादव, संजय धीमान, आनन्द कटारिया, ब्रिजेष पटेल, संजय राय, गौतम शाह, विवेक राठौर, आकाश जैन, गब्बर पटेल, हर्ष ताम्रकार, घनष्याम यादव, पीयूष मालवीय, नरेशराय, अभिषेक त्यागी, अनुराग परिहार, प्रणय शर्मा, गजराज परमार, मोनू विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, शुभम राठौर, सतीश बनवैया,सनी राय, राहुल गोस्वामी, मनीष कटारिया, तुलसी राठौर, राहित खत्री, सोनूविश्वकर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, आदि समिति से जुडे सभी पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में लगातार सक्रिय है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष ने कहा मेरे साथ हो रहा है रोहित वेमुला जैसा सलूक

$
0
0
allahabad-university-students-union-president-richa-singh-on-target-narendra-modi-university-administration-and-abvp
इलाहाबाद: पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी फिर दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी विवादों के घेरे में है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की महिला अध्यक्ष ऋचा सिंह ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोपी लगाए हैं। इस तरह से ऋचा की कुर्सी भी खतरे में नजर आ रही है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन नें ऋचा को उनके पद से हटाने की तैयारी कर ली है। वहीं इस पूरे मामले पर ऋचा सिंह का कहना है कि राजनीतिक करणों की वजह से मुझे निशाना बनाया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी ने ऋचा के एडमिशन को लेकर कराई गई जांच में उनके एडमिशन को गलत पाया है। इसी कारण अब ऋचा को उनके पद से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि आजादी के बाद से पहली बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष कोई महिला बनी थी।

 इस मामले पर ऋचा का कहना है कि उन्होंने कई बार यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के हक के लिए आवाज उठाई है। साथ ही कई स्तर पर विश्वविद्यालय में होने वाली गड़बड़ियों के खिलाफ भी ऋचा ने आवाज उठाई थी जिसके चलते आज उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ऋचा ने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला के साथ किए गए सलूक को मेरे साथ दोहराया जा रहा है। उनका कहना है कि रोहित और जेएनयू के कन्हैया कुमार के बाद केंद्र सरकार के निशाने पर अब खुद हैं, उनके पिछले 6 महीने के कार्यकाल के दौरान उन्हें लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता रहा है और अब विश्वविद्यालय प्रशासन उनके एडमिशन को ही गलत बता कर न सिर्फ उनका एडमिशन रद्द करने की फिराक में है बल्कि उन्हें पद से हटाकर उनका पद एबीवीपी से छात्रसंघ उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को सौंप सकता है।


ऋचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ग्लोब्लाईजेशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज में डी.फिल. कर रहीं हैं। पिछले दिनों एक शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने ऋचा के एडमिशन की जांच डीन ऑफ आर्टस ए, सत्यनरायण को सौंपी थी। सत्यनारायण ने जांच में पाया कि एडमिशन के दौरान आरक्षण के नियमों का ठीक से पालन नहीं किया गया था, जिसकी वजह से ही अब उनका एडमिशन कैंसल हो सकत है। दूसरी तरफ ऋचा सिंह का कहना है की उनका एडमिशन आरक्षण के नियमों और हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप किया गया है लेकिन उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रों के हित में आवाज उठाई, वीसी और वीसी के ओएसडी की नियुक्ति को चुनौती दी, योगी आदित्यनाथ जैसी लोगों को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोका, जिसके चलते वो एबीवीपी और केंद्र सरकार के निशाने पर है और अब उन्हें विश्वविद्यालय से ही चलता करने की तैयारी की जा रही है।


निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह शुरुआत से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के निशाने पर है क्योंकि छात्रसंघ में अध्यक्ष के अलावा सारे पद एबीवीपी के पास है और योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का विरोध कर उन्होंने सीधे एबीवीपी से विरोध ले लिया था जिसके बाद उनके ऊपर हमले भी हुए लेकिन ऋचा ने हार नहीं मानी लेकर अब उनके विरोधी दावा कर रहे हैं कि इलाहाबाद से बाहर चल रहे विश्वविद्यालय के कुलपति ए.के.हांगलू शहर वापस लौटते ही उन्हें विश्वविद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। ऋचा का कहना है की महिला छात्रसंघ अध्यक्ष होने के बाद भी उसके साथ विश्वविद्यालय में भी वही सब कुछ हो हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला के साथ हुआ था लेकिन वो इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाली है उसने पूरे मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देने का मन बनाया है।

अब जेएनयू में योग सिखायेंगे बाबा रामदेव

$
0
0
baba-ramdev-will-take-yoga-classes-in-jnu
हरिद्वार 05 मार्च, योग गुरू बाबा रामदेव ने छात्र-छात्राओं और शिक्षण संस्थानों को उग्र तथा प्रत्यक्ष राजनीति से दूर रहने की सलाह देते हुए आज कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को राष्ट्र के खिलाफ बोलने की आजादी नहीं है। बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में आयोजित हिन्दू हेरिटेज फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित योग एवं आयुर्वेद प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम भारत माँ के लिया अपशब्द बोलना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वह छात्रों को संयम और शुचिता का पाठ पढ़ाने के लिए जल्द ही जेएनयू और अन्य काॅलेजों में क्लास लगाएंगे। बाबा रामेदव ने देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयूए छात्रसंघ के नेता कन्हैया के बारे में कहा कि वह कुछ ज्यादा ही उग्र राजनीति कर रहे हैं.. अभिव्यक्ति के नाम पर किसी को राष्ट्र के खिलाफ बोलने की आजादी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भी आजादी के पक्षधर और सामंतवाद तथा पूंजीवाद के विरोधी हैं लेकिन उनके इस विरोध से देश की अखंडता और प्रभुता की खिलाफत नहीं होती है। लिहाजा कन्हैया को भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

भारतीय टेबल टेनिस का ‘गोल्डन डे’ जीते दोनों स्वर्ण

$
0
0
golden-day-for-indian-table-tennis-teams
कुआलालम्पुर, 05 मार्च , भारत की पुरुष और महिला टीमों ने इतिहास रचते हुये विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की दूसरी डिवीजन में स्वर्ण पदकों पर कब्जा कर देश को गौरव प्रदान कर दिया। भारतीय टीमों ने 24 घंटे के अंदर नया इतिहास रच दिया। भारतीय महिला टीम ने पहले लक्जमबर्ग को 3-1 से हराकर खिताब जीता और फिर पुरुष टीम ने शनिवार को ब्राजील को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीमों ने इस सफलता के साथ चैंपियंस डिवीजन के लिये भी क्वालिफाई कर लिया। यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते। 

उसने पहले और दूसरे चरण में अपने सभी आठ मुकाबलों में जीत हासिल की। पुरुष टीम को सिर्फ ग्रुप में नाईजीरिया से पराजय मिली थी। महिला फाइनल में मौमा दास ने डेनियल कोंसब्रक को 3-0 से पराजित किया। मणिका बत्रा ने टेसी गोंडरिंगर को 3-1 से पराजित कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। के शामिनी अपना मुकाबला साराह डी नटे से 0-3 से हार गयीं लेकिन मणिका ने डेनियल को 3-0 से हराकर भारत को यादगार जीत दिला दी। मणिका और मौमा दास ने इस जीत के बाद कहा,“ यह हमारे लिये ऐसा यादगार अनुभव है जिसे हम पूरी जिंदगी याद रखेंगे।”

कांग्रेस देशभक्ति और देशद्रोह में अंतर का नजरिया स्पष्ट करे : अमित शाह

$
0
0
congress-difference-between-patriotism-and-anti-national-view-amit-shah
वृन्दावन, 05 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हालिया घटनाक्रम पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक करार देते हुये आज कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रद्रोह के अन्तर के प्रति अपने नजरिये को स्पष्ट करना चाहिये। श्री शाह ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अवसर पर कहा कि देश अाज कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश के टुकड़े करने वाले नारे लग रहे हैं। कांग्रेस और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ऐसे तत्वों का साथ देने में शर्म आनी चाहिए। श्री गांधी कहते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इन्हें सुना जाना चाहिए। यदि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है तो फिर देशद्रोह क्या होता है। 

उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को शायद यह पता नहीं है कि युवा देश के लिए बलिदान दे सकता है पर देशद्रोह बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से गांव गांव गली गली जाकर उन नारों से कांग्रेस की सहमति को उजागर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रद्रोह में अन्तर पूछना चाहिए और कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किनके साथ हैं। अंडमान निकोबार समेत देश के कोने कोने से आए भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाना है तो केन्द्र की सत्ता में नरेन्द्र मोदी सरकार कम से कम 25 साल बरकरार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की युवा ब्रिगेड मोदी सरकार की दीर्घायु के लिए गांव गांव जाकर केन्द्र की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार एवं उनका जनता तक पहुंचना सुनिश्चित करें ।

डिफाॅल्टर बच नहीं सकते : जेटली

$
0
0
defaulter-can-not-escape-jaitley
नयी दिल्ली 05 मार्च , वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बैंकों के जोखिम में फंसे ऋण में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुये आज कहा कि जोखिम में फंसे ऋण माफ नहीं होंगे और डिफाॅल्टरों को छोड़ा नहीं जायेगा। श्री जेटली ने गुड़गांव में आयोजित दो दिवसीय ज्ञान संगम के समापन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि डिफॉल्टर बच नहीं सकते हैं। किसी को भी नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जोखिम में फंसे ऋण के मद्देनजर ही पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टील आदि क्षेत्रों में सुधार के उपाय किये गये हैं। इसके साथ ही लंबित पड़ी परियोजनाओं के शुरू होने से भी बैंकों को जोखिम में फंसे ऋण में सुधार होने की उम्मीद है। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ कारोबार के लिहाज से बड़े बैंकों के स्थान पर वित्तीय तौर पर सशक्त बैंकों की जरूरत है। वित्त मंत्री ने ज्ञान संगम के समापन के बाद संवाददाताआें से कहा कि बैंकों ने एकीकरण के विचार का समर्थन किया। सरकारी बैंकों के एकीकरण के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से एक समिति बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई छोटे बैंकों को मिलाकर यदि एक बड़ा और सशक्त बैंक बनाया जा सकता है तो यह देश हित में होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों में कर्मचारियों को शेयर जारी किये जाने पर भी विचार हो रहा है।

अंडरवियर में परीक्षा लेने पर चर्चा में आये कर्नल की पत्नी को जान से मारने की धमकी

$
0
0
colnal-wife-threten-who-took-exam-in-underwear
मुजफ्फरपुर 05 मार्च , बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले दिनों सेना में बहाली के लिए अंडरवियर में परीक्षा लेने पर चर्चा में आये सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बी.एस.गोधरा की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्रा ने आज यहां बताया कि सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के निदेशक श्री गोधरा ने इस संबंध में काजीमोहम्मदपुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है । शिकायत में कहा गया है कि किसी व्यक्ति ने उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है । श्री गोधरा की पत्नी पुणे में रहती है । श्री मिश्रा ने बताया कि श्री गोधरा के शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद से पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है । जिस मोबाइल नम्बर से धमकी दी गयी है उसका पता लगाया जा रहा है । इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाया गया है । 

उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी को मुजफ्फरपुर में सेना में क्लर्क की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से अंडरवियर में लिखित परीक्षा ली गयी थी । लिखित परीक्षा लिये जाने की तस्वीर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए पटना उच्च न्यायालय ने रक्षा मंत्रालय से जवाब मांगा है । अदालत ने मंत्रालय से आगामी पांच अप्रैल तक इस संबंध में हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है । पटना उच्च न्यायालय ने एक मार्च को इस मामले पर सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस तरह के परीक्षा का आयोजन इंसान की मजबूरी पर अत्याचार के समान है । केन्द्र सरकार की ओर से इस मामले में उपस्थित हुए वकील ने कहा था कि वह इस संबंध में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को सूचित करेंगे और उनके जवाब को अदालत में प्रस्तुत करेंगे । 

इसी तरह मामला प्रकाश में आने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह से जवाब देने को कहा है । भर्ती परीक्षा देने के लिए गये उम्मीदवारों को सेना ने खुले मैदान में बैठकर केवल अंडरवियर में परीक्षा देने को कहा था । बिहार में विभिन्न परीक्षाओं में नकल को लेकर समय-समय पर मीडिया में खबरें आती रहती है और इसी को देखते हुए यह लिखित परीक्षा केवल अंडरवियर में कराने का निर्णय लिया गया था जिससे की उम्मीदवार नकल नहीं कर सके । 

पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ेगी हम : मांझी

$
0
0
ham-will-fight-election-in-bangal-manjhi
पटना 05 मार्च , बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी । हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार से लगे पश्चिम बंगाल के विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़ा करेगी । हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि विधानसभा का चुनाव राजग के घटक दल के रूप में लड़ेंगे या नहीं । उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) का एक बड़ा हिस्सा शीघ्र ही उनकी पार्टी में शामिल हो रहा है । 

श्री मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल से राज्य में शराब बंदी की घोषणा की थी और अब सिर्फ देशी शराब को बंद किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एक अप्रैल के बाद से देशी शराब को विदेशी बोतल में बेचा जायेगा जिसके कारण शराब महंगी होगी और इसकी मार गरीबों पर पड़ेगी । इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाऐं होंगी । उन्होंने कहा कि शराब के नशे में महिला उत्पीड़न ,बलात्कार और घरेलू हिंसा जैसी घटनाऐं होती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करनी चाहिए । 

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : भाजपा

$
0
0
nand kishore yadav
पटना 05 मार्च, बिहार की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया है । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक नंद किशोर यादव ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराना सुनिश्चित करे क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही राज्य में जिस तरह से हिंसक घटनाओं में वृद्धि हुई है उससे चुनाव के दौरान माहौल बिगड़ने की आशंका प्रवल हो गयी है । 

नामांकन दाखिल करने जाते समय और बाद में बम विस्फोट की कई घटना प्रतिवेदित हुई है । उन्होंने कहा कि यदि अभी से ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद रहेंगे । श्री यादव ने कहा कि पहले से ही प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है और पंचायत चुनाव की अधिसूचना के बाद से आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । राज्य सरकार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अपने तंत्र को अभी से चाक-चौबंद करना सुनिश्चित करे । 

कन्हैया आने वाले दिनों में अपनी सार्थकता साबित करेगा : शत्रुघ्न सिन्हा

$
0
0
kanhaiya-will-prove-in-future-shatrughan-sinha
पटना 05 मार्च, भारतीय जनता पार्टी :भाजपा : के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पार्टी लाईन से हटकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई पर खुशी का इजहार करते हुए उम्मीद जाहिर की कि वह न सिर्फ अपने विरोधियों को उचित जवाब दे पाएगा बल्कि आने वाले दिनों में अपनी सार्थकता भी साबित करेगा । श्री सिन्हा ने यहां कहा कि पूरे देश में समाज के हर तबके से जिस तरह का समर्थन कन्हैया को मिल रहा उसे देखकर उन्हें खुशी हो रही है । वह उम्मीद करते हैं कि जो समर्थन उसे मिला है, उसके सहारे वह विरोधियों को उचित जवाब दे पाएगा । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि कन्हैया स्वयं को उन सभी से मिले समर्थन के योग्य साबित करेगा जिन्होंने महसूस किया कि उसके साथ गलत हुआ है । 

भाजपा सांसद ने इससे पहले भी कन्हैया की वकालत करते हुए कहा था कि कन्हैया ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जो देशद्रोह की श्रेणी में आए । श्री सिन्हा ने ट्वीट किया था, ..कन्हैया का भाषण सुना है। हमारे बिहार का लड़का जेएनयू छात्रसंघ का अध्यक्ष है। उसने देश या संविधान के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। उम्मीद है और प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी छूट जाए..। गौरतलब है कि जेल से लौटने के बाद कन्हैया ने जेएनयू में दिये गये भाषण में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में कन्हैया के समर्थन में श्री सिन्हा की बयानबाजी भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही है । 

‘ग्रो इन इंडिया’ कार्यक्रम शुरू करना वक्त की जरूरत: उपराष्ट्रपति

$
0
0
grow-in-india-programme-need-of-the-hour-ansari
हैदराबाद 05 मार्च , उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने आज कहा कि कृषि क्षेत्र के सामाजिक -आर्थिक ताने-बाने को बदलने के लिए ‘ग्रो इन इंडिया’ कार्यक्रम की शुरूआत करना वक्त की जरूरत है। श्री अंसारी ने ऑल इंडिया किसान सभा द्वारा यहां आयोजित 29वें सेमीनार का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार को अपने अच्छे इरादों को जमीन पर उतारने के लिए कृषि क्षेत्र की समस्याओं को हल करना होगा। इसके लिए मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और विस्तृत राजनीतिक सहमति विकसित करने की जरूरत है। उपराष्ट्रपति ने कहा ,“ ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियों का सामना करने के लिए सामाजिक स्तर और आर्थिक स्तर पर बदलाव करने की जरूरत है। सिर्फ फंड देने से समस्या का हल नहीं हो सकता जब तक समाज में दूरियां और विभाजन बने रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक आर्थिक ताने-बाने में खेती की केंद्रीय भूमिका रही है और लगभग आधे से अधिक लोग अब भी कृषि पर निर्भर हैं। किसानों की आत्महत्या का मामला वास्तव में जटिल है और इससे देश के कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के मौजूदा तनाव का पता चलता है। उन्होंने कहा कि छोटी जोत के किसानों को समुचित आय नहीं हो पाती और वे ठीक से जीवनयापन नहीं कर पाते। कृषि उत्पाद आधारित बाजार में अपनी कम उत्पादकता, लेन-देन की ऊंची कीमत , बाजार की कमी और सूचनाओं तक पहुंच न हो पाने के कारण छोटी जोत के किसानों की भागीदारी कम ही हो पाती है।

राज्यसभा सीट के लिए एंटनी के नाम की सिफारिश

$
0
0
antony-rajyasabha-candidate-from-keral
तिरूवंतपुरम.05 मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी राज्यसभा चुनावों के लिए केरल से पार्टी उम्मीदवार होंगे। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की एक उच्च स्तरीय कमेटी ने राज्यसभा सीट के लिए श्री एंटनी के नाम की सिफारिश करने का आज निर्णय लिया। राज्यसभा में श्री एंटनी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने कहा कि केवल श्री एंटनी के नाम की ही हाईकमान को सिफारिश की जायेगी। 

राज्यसभा के लिए चुनाव 21 मार्च को होगा। श्री एंटनी,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के के एन बालागोपाल और टी एन सीमा का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा की तीन सीटें इस माह रिक्त हो जायेगी। राज्य विधानसभा की मौजूदा संख्या के अनुसार यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट दो सीटें जीत सकता है। कांग्रेस एक सीट के लिए चुनाव लडेंगी और अन्य सीट जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष एम पी वीरेन्द्र कुमार को दी जायेगी। 

पटना पाइरेट्स बने प्रो कबड्डी चैंपियन

$
0
0
patna-won-pro-kabaddi
नयी दिल्ली,05 मार्च, पटना पाइरेट्स ने निर्णायक क्षणों में गजब का धैर्य दिखाते हुये गत चैंपियन यू मुंबा की कड़ी चुनौती पर 31-28 से काबू पाते हुये स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण का खिताब जीत लिया। पटना पाइरेट्स को इस खिताबी जीत से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली जबकि यू मुंबा को उपविजेता रहने पर 50 लाख रुपये मिले। पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 31-27 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। पुणे को 30 लाख रुपये और बंगाल को 20 लाख रुपये मिले। पटना इौर मुंबा के बीच खिताबी मुकाबले को देखने के लिये यहां के आईजी स्टेडियम में लगभग 17 हजार दर्शक मौजूद थे और दर्शकों की यह संख्या आईपीटीएल में रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गजों के रहते दर्शकों की संख्या से कहीं ज्यादा थी। लीग में शीर्ष पर दो स्थानों पर रही टीमों मुंबा और पटना के बीच पहले हाफ में खेल स्तरीय नहीं दिखाई दिया लेकिन दूसरे हाफ में खेल ने गति पकड़ी और यह रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गया। दूसरे हाफ में एक-एक अंक के लिये इतना जबरदस्त संघर्ष हुआ कि दर्शकों की सांसे थमी रह गयीं। पटना ने मैच के सातवें मिनट तक ही मुंबा को आलआउट कर 10-2 की बढ़त बना ली। पहले हाफ तक मुंबा की बढ़त 19-11 की पहुंच गयी थी। पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत तीन खिलाड़ियों के साथ की लेकिन अपनी बढ़त को 23-14 पहुंचा दिया। इसी समय मुंबई के राकेश कुमार ने जबरदस्त रेड से दो अंक हासिल किये और स्कोर 16-23 कर दिया। मुंबई ने पटना को आलआउट करते हुये स्कोर 20-23 पहुंचा दिया। धीरे-धीरे मुंबई ने अंतर घटाना कम किया और स्कोर 25-26 और फिर 28-28 पहुंच गया। लेकिन आखिरी क्षणों में पटना के खिलाड़ियों ने गजब का धैर्य दिखाते हुये एक के बाद एक तीन अंक लिये और 31-28 से खिताब जीत लिया। 

पटना ने इस तरह प्रो कबड्डी के इतिहास में मुंबई के खिलाफ अपना अपराजय क्रम बरकरार रखा। पटना ने मुंबई से सात मैचों में पांच जीते हैं और दो टाई खेले हैं। पटना की तरफ से रोहित ने रेड से आठ अंक ,संदीप नरवाल ने सात अंक और विनोद कुमार ने तीन अंक जुटाये। जबकि मुंबा की तरफ से कप्तान अनूप कुमार ने आठ अंक और मोहित छिल्लर ने छह अंक बनाये। इससे पहले पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स की कड़ी चुनौती पर 31-27 से काबू पाते हुये तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इस मुकाबले में पहला हाफ नीरस रहा लेकिन दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। पुणे की टीम आधे समय तक 15-8 से आगे थी। पुणे ने पिछले दो सत्रों में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और दोनों ही सत्रों में ही वह आठवें और अंतिम स्थानों में रही थी लेकिन इस बार उसने बेहतर प्रदर्शन करते हुये न केवल प्लेआफ में जगह बनाई बल्कि तीसरा स्थान हासिल किया। बंगाल की टीम भी पहली बार प्लेआफ में खेल रही थी । उसने मैच में शुरुआत अच्छी की लेकिन अपनी लय को बरकरार नहीं रख पायी। 

बंगाल ने अच्छी शुरुआत करते हुये 4-0 की बढ़त बनाई लेकिन पुणेरी ने जैसे ही अपनी लय हासिल की उसके खिलाड़ियों ने एक के बाद एक अंक बटोर डाले। पुणे ने बंगाल को 7-8 के स्कोर पर और फिर 11-22 के स्कोर पर दो बार आलआउट किया। पुणे की टीम खुद भी 25-19 की बढ़त के समय आलआउट हुयी। पुणे की पहले हाफ की बढ़त 15-8 थी जिसे उसने दूसरे हाफ में 22-11 पहुंचा दिया। बंगाल के कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली ने दूसरे हाफ में रोमांचक प्रदर्शन किया और रेड तथा डिफेंस में अपना कमाल दिखाया। जांग कुन ली ने 16-24 के स्कोर पर सुपर रेड से तीन अंक बटोरे और फिर डिफेंस तथा रेड से एक-एक अंक और निकाला। उनका कमाल था कि बंगाल ने पुणे को आलआउट कर स्कोर 22-25 कर दिया। लेकिन पुणे ने अपनी बढ़त बनाये रखते हुये आखिर 31-27 पर मैच समाप्त किया। पुणे की टीम से दीपक निवास हुडा ने रेड से आठ अंक सहित कुल नौ अंक बटोरे। कप्तान मंजीत छिल्लर ने डिफेंस से पांच अंक सहित छह अंक जुटाये। अजय ठाकुर ने चार अंक बटोरे। बंगाल वारियर्स की तरफ से जांग कुन ली ने रेड से आठ अंक सहित नौ अंक जुटाये। महेंद्र राजपूत ने पांच , बाजीराव हाेदागे ने चार और कप्तान नीलेश सिंदे ने तीन अंक जुटाये। 

भारत सहिष्णु देश है:आमिर खान

$
0
0
india-have-tolerance-aamir-khan
नयी दिल्ली 05 मार्च, देश में ‘बढती असहिष्णुता’ पर दिये अपने बयान की सोशल मीडिया में आलोचना के बाद बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आज कहा कि भारत एक बहुत ही सहिष्णु देश है लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समाज में नफरत और नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों को नियंत्रित करने की अपील करते है। आमिर ने एक समाचार चैनल को दिये एक साक्षात्कार में कहा,“ कुछ लोग नफरत फैला रहे है,देश को तोड़ने वाली बाते बोल रहे है और इस तरह के लोग हर धर्म में मौजूद है। केवल प्रधानमंत्री इन सब को रोक सकते है क्याेंकि वह हमारे प्रधानमंत्री है।” उन्होंने कहा कि लोग न्याय प्रणाली से खुद को सुरक्षित महसूस करते है जिसमे तीव्र न्याय सुनिश्चित है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है तथा यह सभी के लिए एकसमान है। देश में नफरत फैलाये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए आमिर ने कहा कि कुछ लोग नफरत फैला रहे है ,नकारात्मकता का माहौल बना रहे है और हमारे प्रधानमंत्री भी इससे चिंतित है। उनका नारा है ,“सबका साथ,सबका विकास”। 

देश में बढती असहिष्णुता के कारण असुरक्षित महसूस किये जाने संबंधी उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा,“मैंने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ रही है लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा था कि भारत असहिष्णु है। मेरे बयान को तोड-मरोड कर पेश किया गया। बढती असहिष्णुता के बारे में कहना और भारत असहिष्णु है कहना ,दोनों अलग-अलग चीजे है।” आमिर ने कहा कि बेशक सरकार ने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उनकी सेवा समाप्त कर दी हो लेकिन वह देश के ब्रांड एम्बेसडर बने रहेंगे क्योंकि भारत उनकी मां है और उनके लिए यह कोई ब्रांड नहीं है। यह अन्य लोगों के लिए ब्रांड हो सकता है लेकिन मेरे लिए नहीं।” 

किसी विश्वविद्यालय में नहीं पैदा होने देंगे जिन्ना: आदित्य नाथ

$
0
0
next-jinnah-wont-born-adityanath
गोरखपुर 05 मार्च, अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) ही नहीं बल्कि देश के किसी भी विश्वविद्यालय में अब जिन्ना नहीं पैदा होने दिये जायेंगे। श्री योगी ने आज यहां पत्रकारों से कहा, “पहले तो किसी विश्वविद्यालय में जिन्ना को पैदा नहीं होने देंगे और यदि पैदा हो भी गये तो उसे दफना देंगे। हम देश द्रोहियों के लिए सख्त हैं।” भाजपा के फायरब्राण्ड नेता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह और जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में पूछे जाने पर कहा, “वे दिग्भ्रमित लोग हैं और उनके सवालों का कोई जवाब नहीं है। ” 

कन्हैया कुमार के बयानों के बारे में योगी आदित्य नाथ ने कहा कि अदालत ने उसे अन्तरिम जमानत दी है। पूरी जमानत नहीं दी है। भाजपा किसी के खिलाफ नहीं है। संविधान में सभी को अधिकार दिया गया है लेकिन अधिकारों का यह मतलब नहीं है कि देश के खिलाफ साजिश और देश विरोधी हरकतें की जायें। भाजपा नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की एकता और अखण्डता को चुनौती दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला अभी समाप्त नहीं हुआ है। जांच चल रही है। जांच समाप्त होने के बाद ही सारी जानकारी सामने आयेगी। उन्होंने कथित रुप से राष्ट्रविरोधी हरकतों में शामिल छात्रों का समर्थन करने के लिए जेएनयू के अध्यापकों की भी आलोचना की। 

उन्होंने कहा कि हर जिम्मेदार व्यक्ति को सोच विचार कर बोलना चाहिए और देश की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। भाजपा नेता ने दावा किया कि बालीवुड स्टार शाहरुख खान और कन्हैया कुमार एक ही सुर में बोल रहे हैं। 

विशेष आलेख : आत्मीय मित्र समाधान सिद्ध होते हैं।

$
0
0
मानव जीवन अपने आप में कठिन से कठिन परीक्षा है। जिसमें अनेक बार व्यक्ति को अनचाहे और अपवित्र समझोते करने होते/पड़ते हैं। दिल में बसने वाले और दिमांग में उथल-पुथल मचाने वाले। दो प्रकार के लोग इस जीवन में अपना-अपना विशेष महत्व रखते हैं। फिर भी इस बात को स्वीकारना होगा कि आज के समाज ने जीवन को अनेक क्षेत्रों में बेहद सरल और आसान बनाया है, लेकिन समाज ने रिश्तों को और रिश्तों ने जीवन को अत्यधिक कठिन बना दिया है। अनेक बार लगता है, समाज अत्यधिक जरूरी है और अनेक बार लगता है कि असली दिक्कत यह समाज का तानाबाना ही है। असंवेदनशील, चालाक और व्यावसायिक मानसिकता के लोगों पर इसका कोई असर नहीं होता, लेकिन रिश्तों का अंतर्द्वंद्व संवेदनशील मनुष्य को न जीने देता है और न मरने देता है। आदिकाल में जब कभी व्यक्ति अत्यधिक परेशानियों और तनावों का सामना कर रहा होगा, सम्भवत: तब हालातों से निपटने या लड़ने के लिए ही उसने आत्मीय मित्रों की खोज की होगी या जिस किसी ने उन हालातों में मदद की होगी, मित्र बन गए होंगे। क्योंकि वर्तमान समाज के हालात इस बात के गवाह हैं कि ऐसे विकट हालातों में मित्र ही जीवन को जीने योग्य बनाते हैं। 

रिश्ते भी सामाजिक जीवन की अनिवार्यता बन चुके हैं, यद्यपि आज के दौर में रिश्ते ही तनाव, दुःख और अनेक बीमारियों के कारण बन गए हैं। रिश्ते अनेक बार नासूर बन जाते हैं और जीवनभर रिसते रहते हैं। रिश्तों के कारण सामाजिक और असामाजिक ये दो शब्द जब कभी व्यवहार और जीवन में टकराते हैं, व्यक्ति बुरी तरह से कराह उठता है, टूट जाता है। ऐसे वक्त में मित्र ही असली और सच्चे सहारा बनते हैं। मित्र ही अमृत की बरसा करते हैं। एक समय था, जब मनुष्य रिश्तेदार और सम्बंधियों तक ही सीमित हुआ करता था, लेकिन आधुनिक युग में परिभाषाएं बदल गयी हैं। व्यक्ति का कार्यक्षेत्र बढ़ गया है। परिवार और रिश्तों से बहुत दूर उसे नये क्षेत्रों में नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिनमें परिवार और रिश्तों तक सिमटे लोग कोई सहयोग नहीं कर पाते। 

इसके अलावा आधुनिक युग की भागमभाग की जिंदगी में व्यक्ति जब तनाव और विषाद के दौर से गुजरता है, जब रिश्तों के रिसते हुए दर्द से मुक़ाबिल होता है तो ऐसे समय में उसे भावनात्मक उपचार की जरूरत होती, जिससे कि उसका आत्मबल और आत्मविश्वास कमजोर नहीं होने पाये। ऐसे नाजुक वक्त पर अनेक रिश्तेदार और खोखले लोग केवल सहानुभूतियों की बरसात करते हैं, जबकि इस अवस्था में सच्चे और आत्मीय मित्र ही समाधान सिद्ध होते हैं। ऐसे मित्र हालातों से सफलतापूर्वक लड़ने और जीवन को जीने योग्य बनाने में अद्भुत और अकल्पनीय योगदान करते हैं। जिन लोगों के जीवन में ऐसे सच्चे मित्र हों, उन्हें सौभाग्यशाली कहा जा सकता है। जिस किसी के जीवन में ऐसे मित्र हैं, समझें कि वे ही वास्तविक धनवान हैं। ऐसे सच्चे मित्र सभी के जीवन में हों, मेरी यही कामना है। लेकिन इस मित्रता के रिश्ते के प्रति ईमानदारी और सच्चाई बहुत जरूरी है। जरा सी भ्रान्ति अनेक बार मुश्किल खड़ी कर सकती है, यद्यपि निस्वार्थ, सच्चे और गहरे मित्रता के रिश्तों की मजबूत नींव को हिलाना आसान नहीं होता।





liveaaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
राष्ट्रीय प्रमुख-हक रक्षक दल (HRD) सामाजिक संगठन, 
राष्ट्रीय अध्यक्ष-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (BAAS), 
नेशनल चैयरमैन-जर्नलिस्ट्स, मीडिया एन्ड रॉयटर्स वेलफेयर एसोशिएशन

लोगों को खूब हंसाएंगे जाॅनी लीवर

$
0
0
jhony-lever-in-delhi
बॉलीवुड में 400 से भी ज्यादा फिल्में करने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं कॉमेडी किंग कहे जाने वाले जॉनी लीवर। 1992 से लेकर 2000 तक की फिल्मों को देखें, तो शायद ही ऐसी कोई फिल्म मिले, जिसमें जॉनी लीवर न हों। लेकिन उसके बाद जॉनी जॉनी ने फिल्में करना कम कर दिया। इसकी वजह बने राजपाल यादव, क्योंकि राजपाल के फिल्मों में काॅमेडी का मोर्चा संभालने के बाद जाॅनी लीवर को अपनी फीस कम करने को कहा, लेकिन पैसे की बात पर उन्होंने काम करने के बदले आराम करने की सोची और दूसरों को काम दिखाने का मौका दिया। इसकी एक वजह यह भी थी कि काम के नाम पर जाॅनी कुछ भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि उन्हें ना तो कॉम्प्रोमाइज करना था और न ही छोटा दिखना था। जॉनी लीवर को फिल्म स्टार की मिमिक्री करने में महारत हासिल है। इसी खासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया। ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उन पर नजर पड़ी, तो उन्होंने जॉनी को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया, लेकिन जॉनी ने कामयाबी का असली स्वाद फिल्म ‘बाजीगर’ से चखने को मिला। क्योंकि अन्य फिल्मों में जहां उनसे केवल मिमिक्री कराई जाती थी, वहीं ‘बाजीगर’ में कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिला और यहीं वे अभिनेता के तौर पर नजरों में आए। लेकिन, आज भी जब वे स्टेज पर आते हैं, तो उनसे मिमिक्री ही करने का आग्रह किया जाता है।

यह बात हम यहां इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ जाॅनी लीवर आपके शहर में आ रहे हैं अपने हास्य अंदाज से आपको गुदगुदाने के लिए। जी हां, 5 मार्च, शनिवार को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में वह अपनी बेटी जेमी लीवर के साथ दिल्ली का दिल गुदगुदाने आ रहे हैं। खास बात यह है कि 17 साल बाद कॉमेडी के बादशाह जाॅनी लीवर अपनी बेटी के साथ स्टेज शेयर करने आ रहे हैं। इससे भी अहम बात यह है कि गुदगुदाने वाली इस शाम के मंच संचालक होंगे दिल्ली के डॉन के नाम से पहचाने जाने जानेवाले रेडियो जाॅकी नावेद खान। बता दें कि जाॅनी लीवर की बेटी जेमी फिल्म में अभिनय भी कर चुकी हैं और अपने पिता के साथ उन्हें ही अपना
आदर्श भी मानती हैं। हमारी-आपकी टेंशन भरी जिंदगी को कुछ खुशनुमा बनाने एवं हंसी का हंगामा लेकर आनेवाले कॉमेडी सुपर स्टार को लाइव देखना वाकई जीवन का एक स्मरणीय अवसर होगा। इस कार्यक्रम के आयोजक फज्र्खन प्रोडक्शन प्र. लिमिटेड मुंबई से है, जबकि दीप्ति मेहता क्रिएशंस दिल्ली से हैं। यूनिटी मिशन फाउंडेशन के बुंदेलखंड के सूखा पीड़ित राष्ट्रीय राहत कोष और उत्थान के बच्चों के हित में किए जाने वाले कार्य को मदद करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

नयी फिल्म ‘मुरारी: द मैड जेंटलमैन’

$
0
0
  • असरानी हंसाएंगे नहीं, रुला देंगे
murari-the-mad-jentelman
आज के दौर में कॉमेडी फिल्मों की कामयाबी को संदेह की नजरों से नहीं देखा जाता। यही वजह है कि सालभर में दर्जनों काॅमेडी फिल्में हमारे बीच आती हैं। 11 मार्च को रिलीज होने जा रही ‘मुरारी: द मैड जेंटलमैन’ भी एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसमें और भी बहुम कुछ है। इस कॉमेडी फिल्म में इमोशन का तड़का है, तो बोल्डनेस की छौंक भी है। साथ ही, समाज के लिए खास संदेश भी। डायरेक्टर सुजाद इकबाल खान की असरानी, किरण शरद, संजय सिंह, सुरेंद्र राजन, नतालिया इलिना स्टारर अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में निर्माताद्वय किशोर एवं सुनील पटेल कलाकारों असरानी, नतालिया इलिना के साथ पिछले दिनों दिल्ली के दिल कनाॅट प्लेस स्थित ‘एफ-बार’ में मौजूद थे। बातों का सिलसिला शुरू हुआ, तो किशोर एवं सुनील पटेल ने बताया कि ‘मुरारी: द मैड जेंटलमैन’ महज एक काॅमेडी फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें समाज के लिए भी बहुत कुछ है।
 
असरानी के साथ फिल्म बनाने के अनुभवों के बारे में निर्माताद्वय किशोर एवं सुनील पटेल बताते हैं, ‘असरानी जैसे अनुभवी एवं सिद्धहस्त एक्टर के साथ काम करने में कोई मुश्किल नहीं आई, बल्कि यूं कहिए कि उनके साथ काम करना बहुत ही सरल था। हालांकि, असरानी को एक दिन में दो या तीन सीन करने की ही आदत है, लेकिन ‘मुरारी’ के लिए उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह न केवल हमारे लिए, बल्कि असरानी जी के लिए भी अलग ही अनुभव था। वह लगातार सेट पर रहते थे और दूसरे कलाकारों की मदद भी करते थे। वास्तव में काम के प्रति उनकी शिद्दत कमाल की है। वह अपने डायलॉग्स की स्क्रिप्ट में खुद सुधार करते और उसे और भी रोचक बना देते थे। इस उम्र में भी उनमें गजब की चुस्ती-फुर्ती है। निर्माताद्वय कहते हैं, ‘जब हमने असरानी को फिल्म की कहानी सुनाई, तो उन्हें यह बहुत पसंद आई। ऐसा पहली बार है कि जब असरानी कोई इमोशनल कैरेक्टर कर रहे हैं। उनका कैरेक्टर थोड़ा मनोरंजक भी है, लेकिन ज्यादातर इमोशनल ही है। फिल्म में असरानी ने गांव के मुखिया की भूमिका निभाई है।’

पिछले पचास दशकों से अपने हास्य व ह्यूमरस किरदारों से लोगों को गुदगुदाने वाले प्रख्यात अभिनेता असरानी अपने अब तक के करियर में शायद पहली बार फिल्म ‘मुरारी: द मैड जेंटलमैन’ में एक अति भावुक किरदार में नजर आने वाले हैं। असरानी कहते हैं, ‘लोगों को अपने अभिनय से अब तक हंसाता ही रहा हूं। लेकिन, इस फिल्म के जरिये पहली बार अपने अभिनय से लोगों को रुलाऊंगा। इस फिल्म में काम करने के बाद पता चला कि इसकी कहानी कितनी संवेदनशील है। इस फिल्म में अपने किरार को जीवंत बनाने के दौरान मैं खुद रोया हूं और दावा करता हूं कि फिल्म देखते हुए दर्शक भी रोएंगे। इससे अधिक अपनी इस फिल्म एवं इसमें अपने किरदार के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।

‘यह एक बहुत ही स्पेशल मूवी है, यही वजह है कि मैं इस फिल्म के लिए राजी हो गई। एक्चुअली, एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी गई है। यह एक सीधे-सादे लड़के मुरारी की कहानी है। सब गांव वाले मुरारी को पागल कहते हैं। इसलिए इस मूवी का टाइटल है ‘मुरारी-द मैड जेंटलमैन’। लेकिन, एक तरफ यह बेहद इमोशनल मूवी है, तो दूसरी ओर यह एक सटायर भी है। फिल्म एक मैसेज भी देती है। फिल्म में असरानी के कैरेक्टर को मुरारी (संजय सिंह) से बहुत लगाव है, क्योंकि वह मुरारी के पिता के बहुत करीब रहा। मुरारी का किरदार संजय सिंह निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘‘मुरारी: द मैड जेंटलमैन’ वैसे तो एक कॉमेडी फिल्म है, लेकिन कॉमेडी के माध्यम से इस फिल्म में समाज के विभिन्न समस्याओं को उठाया गया है। जहां तक बात असरानी के साथ काम करने के अनुभव का है, तो एक न्यूकमर को अगर असरानी जैसे दिग्गज के साथ केवल स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल जाए, तो वह धन्य हो जाता है। मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है। उनके साथ काम करके वाकई बहुत कुछ सीखा और अभिनय का भरपूर आनंद उठाया।’

विधान परिषद की 28 सीटों पर मतगणना शुरु ,दोपहर तक नतीजे आने की सम्भावना

$
0
0
counting-on-28-seats-begains-results-expected-by-noon
लखनऊ 06 मार्च, उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र की 28 सीटों के लिए वोटों की गिनती कडी सुरक्षा के बीच आज सुबह आठ बजे से शुरु हो गयी । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने बताया कि यूं तो मतदान 57 जिलों में हुआ था लेकिन वोटों की गिनती 28 जिला मुख्यालयों पर ही की जा रही है । अन्य जिलों से मतपेटियों को मतगणना वाले जिलों में मंगा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नतीजे तीन चार घंटे में आ जाने की संभावना है । मतगणना में केन्द्रीय सुरक्षा बलों को नहीं लगाया गया है,हालांकि मतदान में 40 कम्पनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी। 

मतगणना में केवल पीएसी और स्थानीय पुलिस तैनात है। उन्होंने बताया कि नतीजों की घोषणा आयोग की अनुमति के बाद ही की जायेगी । गौरतलब है कि तीन मार्च को 28 सीटों पर हुये मतदान में 97़.22 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे । परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से कुल 36 सीटें रिक्त थीं। आठ सीटों पर सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान केवल 28 पर हुआ था। इन सीटों के लिए 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव में एक लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images