Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के कार्यक्रम को नहीं मिली पुलिस की मंजूरी

$
0
0
no-police-permission-has-given-for-art-of-living-programme
नयी दिल्ली, 08 मार्च, दिल्ली सरकार ने आज राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण को बताया कि आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन द्वारा यमुना नदी के किनारे आयोजित किये जाने वाले विश्व संस्कृति महोत्सव को पुलिस और दमकल विभाग से मंजूरी नहीं मिली है। इस महोत्सव को 11 मार्च से शुरु होना है लेकिन पर्यावरण संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन के कारण इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है। यमुना जिये अभियान के कार्यकर्ताओं की ओर से इस महोत्सव के खिलाफ राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में याचिका दाखिल की गई है। अदालत ने महोत्सव के लिए यमुना नदी के किनारे खड़े किए गए ढांचे को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण की खिंचाई की थी। 

दिल्ली सरकार ने आज अदालत को बताया कि पुलिस और दमकल विभाग की एक टीम मौके का मुआयना करेगी और सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेगी। इस बीच आर्ट ऑफ लीविंग प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने महोत्सव की तैयारियां करते समय पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने दावा किया कि महोत्सव के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है। आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि यमुना को फिर से स्वच्छ और शुद्ध बनाने का मुद्दा उनके दिल के बहुत करीब है और उनके पांच हजार स्वयंसेवियों ने नदी की सफाई में भाग लिया। उन्होंने वादा किया कि महोत्सव के बाद वह और उनकी टीम यमुना के मैदानी भाग को एक संपन्न जैव विविधता वाला पार्क बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

महिला दिवस पर नारी शक्ति की उपलब्धियों का जश्न

$
0
0
celebration-of-women-s-achievements-of-international-women-s-day
नयी दिल्ली, 08 मार्च , दुनिया के हर क्षेत्र में नारी शक्ति को सलाम करने के लिए प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज देश भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ संसद में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को जल्दी से जल्दी पारित कराने की जोरदार मांग की गई। इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने समावेशी आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति के लिए लैंगिक समानता पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए संसाधनों तक आधी आबादी की पहुंच बनाने और उन्हें संसाधनों पर नियंत्रण का अधिकार देने की आवश्यकता है। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2015 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि चाहे वे समाज के पुरूष हों या महिलाएं, सभी को सुरक्षा, शांति और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।” 

उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक युग में भी महिलाओं को बर्बर आचरण एवं हिंसा का सामना करना पड़ता है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की सभी महिलाओं को सलाम किया है और समाज में उनके योगदान को लेकर कृतज्ञता व्यक्त की है। श्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सलाम करता हूं तथा समाज में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना लाकर बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं प्रदान की है। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल विकास, मुद्रा बैंक तथा वित्तीय समावेशी प्रयासों से नारी शक्ति का सशक्तीकरण होगा और वे देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान देंगी। 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई महिला सांसदों ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को सदन में जल्दी से जल्दी पारित कराने की लोकसभा में मांग की। सांसदों ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए अवसर उपलब्ध कराने तथा लिंगभेद दूर करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने समाज में महिलाओं को सम्मान तथा उनका हक दिलाने के लिए लोगों से अपनी सोच तथा मानसिकता में बदलाव लाने की बात कही। लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया, राष्ट्र निर्माण और जीवन के हर क्षेत्र में विकास के कार्यों में महिलाओं की अधिकतम गुणात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

दरभंगा : कुलपति को मिला सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार

$
0
0
  • सीएम साइंस कॉलेज को बिहार के उत्कृष्ठ कॉलेज का आवार्ड

lnmu-vc-awarded
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार मिला है और यह आवार्ड कुलाधिपति रामनाथ कोविंद कि उपस्थिति में नेशनल बिहार एडुकेशन समित के तत्वावधान में दिया गया है जो मिथिला के लिए गौरव कि बात है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के अंगीभूत प्रीमीयर इकाई सीएम साइन्स कॉलेज को बिहार के उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान का आवार्ड दिया गया है. पटना के होटल मोर्या में महा महिम कुलाधिपति रामनाथ कोविन्द ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द कुमार झा को आवार्ड प्रदान किया. 

प्रधानाचार्य के साथ वरिष्ठ शिक्षक डा. रतन कुमार चौधरी, डा. अजय कुमार ठाकुर, रोहित कुमार झा सहित महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के निदेशन में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मियों के कड़ी मेहनत का फल है. यह आयोजन भारत सरकार के एमएचआरडी, एआइसीटीइ एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी डिपार्टमेन्ट आॅफ एमएसएनइ, एमएनआरआइ, एएसआइसी तथा एनआईइ, एलआईटी की ओर से किया गया था. मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा मगध , तिलका मांझी, चाणक्या, नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पटना आईआईटी के निदेशक उपस्थित थे.

दरभंगा : फर्जी दस्तावेज के साथ आठ बंगलादेशी गिरफ्तार

$
0
0
bangladesh-citizen-arrest-in-darbhanga-bihar
दरभंगा 08 मार्च, नेपाल से लगे बिहार के दरभंगा जिले से पुलिस ने आज फर्जी दस्तावेज के साथ आठ बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक (नगर ) हरकिशोर राय ने यहां बताया कि इनपुट मिली थी कि जिले के सदर थाना के सारा मोहनपुर गांव स्थित एक घर में कुछ संदिग्ध लोग शरण लिये हुए है । मामले की छानबीन के बाद सही पाये जाने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया । श्री राय ने बताया कि विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारा मोहनपुर गांव स्थित उक्त घर पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान घर में मौजूद सभी आठ लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये सभी बंगलादेश के नउआखोली के रहने वाले है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ से यह पता चला है कि सभी मुंबई में काम किया करते थे और कुछ दिनों से सारा मोहनपुर गांव में किराये में एक घर लेकर रह रहे थे । मुंबई में ये सभी जहां काम किया करते थे वहां उनसे पहचान पत्र की मांग की जा रही थी और इसी को बनवाने के इरादे से पिछले कुछ दिनों से यहां थे । इसके 
लिये स्थानीय लोगों से भी सम्पर्क साध रखा था । श्री राय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उनके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद किया गया । पूछताछ में यह भी पता चला 
कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने की तैयारी मे थे और इसके लिये स्थानीय लोगों से जानकारियां जुटाने में लगे थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा सात मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है । जप्त मोबाइल फोन में बंगला देश और भारत का सिम मिला है । पुलिस यह खंघालने में लगी है कि बंगला देश और भारत के सिम का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है । पुलिस इस मामले में अभी विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । 

अनंत सिंह को पुटुस हत्याकांड में जमानत, तीन अपराधी गिरफ्तार

$
0
0
anant-singh-grant-bail
पटना 08 मार्च, पटना उच्च न्यायालय ने आज मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को पुटुस यादव उर्फ पवन कुमार की हत्या के मामले में जमानत दे दी , वहीं दूसरी ओर पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । न्यायाधीश जितेन्द्र मोहन शर्मा ने श्री सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका को सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया । इससे पूर्व श्री सिंह की ओर से दलील दी गयी कि पुटुस हत्याकांड में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में उनका नाम नहीं था लेकिन बाद में उन्हें फंसाने के लिए उनका नाम इस हत्याकांड से जोड़ दिया गया । इस मामले में गवाहों के बयान भी विरोधाभासी हैं इसलिए श्री सिंह को जमानत दे दी जाये। 

अदालत ने श्री सिंह की ओर से दी गयी दलील को स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी । हालांकि इस मामले में जमानत मिलने के बावजूद विधायक अभी जेल में ही रहेंगे । उनके खिलाफ अभी कई अन्य मामले हैं जिनमें उन्हें जमानत का इंतजार है। गौरतलब है कि पटना जिले के बाढ़ में छेड़खानी को लेकर कुछ लोगों ने चार युवकों पुटुस कुमार, प्रदीप, सोनू और बबलू का 17 जून 2015 को अपहरण कर लिया गया था । इनमें से तीन युवकों को जमकर पिटाई करने के बाद छोड़ दिया गया था लेकिन पुटुस का शव दूसरे दिन लदमा गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया था । इसी हत्याकांड में विधायक अनंत सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। इस बीच पटना पुलिस ने आज पुटुस हत्याकांड में शामिल अपराधी कन्हैया कुमार, रौशन कुमार और चंदन कुमार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर स्थित एक ठिकाने से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है । 

गंगा में बराज श्रृंखला बनाये जाने का विरोध करेगा बिहार : मंत्री

$
0
0
bihar-oppose-dam-on-ganga-in-allahabad
पटना 08 मार्च, बिहार सरकार गंगा नदी में इलाहाबाद से हल्दिया तक इंटेग्रेटेड नेशनल इनलैंड वाटरवेज ट्रांसपोटेशन ग्रिड ( आई एन आई डब्लू टी जी) के तहत गंगा नदी में बराज श्रृंखला बनाये जाने का अदालत में विरोध करेगी । विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये जल संसाधन विभाग के बजट मांग पर हुए चर्चा का जवाब देते हुए विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार आई एन आई डब्लू टी जी के तहत गंगा नदी में इलाहाबाद से हल्दिया तक बराज श्रृंखला बनाये जाने की तैयारी कर रही है । उन्होंने कहा कि इस परियोजना से गंगा नदी के निरंतरता , अविरलता और निर्मलता पर खतरा उत्पन्न हो गया है । श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण पर इस परियोजना के होने वाले प्रभाव का आकलन कराये बिना ही इसे पूरा करने के लिये कदम आगे बढ़ाना ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि इस संबंध में केन्द्र का ध्यान बिहार सरकार ने आकृष्ट किया है । उन्होंने कहा कि इसके बावजूद केन्द्र सरकार इस परियोजना को क्रियान्वित करने की तैयारी में है । मंत्री ने कहा कि इस परियोजना को चुनौती देने के लिये कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एन जी टी ) का दरवाजा खटखटाया है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी आवश्यकता पड़ने पर अदालत में इस परियोजना को चुनौती देगी । 

श्री सिंह ने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वित होने पर गंगा नदी में गाद काफी बढ जायेगा । गाद बढ़ने से बिहार में गंगा नदी के किनारे बसे शहर और गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जायेगा । उन्होंने कहा कि बिहार के साथ नाइंसाफी बर्दास्त नहीं की जायेगी। मंत्री ने कहा कि फरक्का बराज बनने के बाद ऐसे ही गंगा नदी में पानी का प्रवाह पहले से कम हो गया है । इसके कारण अपस्ट्रीम में सिल्ट जमा होने , जल निस्सरण क्षमता में कमी होने के साथ -साथ इसका कुप्रभाव उत्तर बिहार में बाढ़ की प्रबलता और बारंबारता के बढ़ जाने के रूप में सामने आया है । श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने कोसी बेसीन से पश्चिम की ओर कमला तथा बागमती - अधवारा बेसिनों के बीच के नदियों को जोड़कर जलान्तरण करने तथा बूढ़ी गंडक के जल के अंतरण की योजना बना रही है । मंत्री के जवाब से असंतष्ट होकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया । बाद में जल संसाधन विभाग समेत लघु जल संसाधन और योजना विभाग के वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट मांग को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया । 

पंसारे हत्या मामले की सुनवाई 29 मार्च तक के लिए स्थगित

$
0
0
pansare-murder-trial-postponed
कोल्हापुर 08 मार्च, महाराष्ट्र की एक सत्र न्यायालय ने आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता गोविंद पंसारे की हत्या मामले की सुनवाई को 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश एल डी बिले ने कॉमरेड गोविंदराव पंसारे हत्या मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया। आरोपी समीर गायकवाड़ को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता गोविंदराव पंसारे हत्या मामले में संदिग्ध रूप से शामिल होने के बाद पिछले साल 16 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था और उसे बाद में कोलाबा जिला केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जहां वह 28 सितम्बर से ही बंद है। 

इससे पहले लोक अभियोजक चंद्रकांत बुधाले ने न्यायाधीश बिले को एक अर्जी देकर अनुरोध किया था कि 29 फरवरी के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक अदालत को अभी आरोपी पर आरोप नहीं लगाने चाहिये क्योंकि पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मार्च)

$
0
0
जनहित मे सेवा करने का जज्बा होतो किसी प्रकार की रुकावटे नही आती--देवराजसिह परिहार

jhabua news
झाबुआ---मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के  राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष देवराजसिंह परिहार का जिला भाजपा कार्यालय मे भावभीना स्वागत जिला भाजपा एवं नगर मंडल की ओर से किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, नगर महामंत्री कीर्ति भावसार, ओपी राय, दिलीप कुश्वाह,श्रीमती प्रतिभा शर्मा, जमना वाखला, नगर महामंत्री विनोद मेडा,  दिलीप कुश्वाह, फकीरचन्द राठौर सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।  इस अवसर पर श्री देवराजसिंह परिहार ने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से वे भाजपा के एक सिपाही की तरह कार्य कर रहे है । भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता के कार्य की प्रंशसा होती है तथा उसको पार्टी मे महत्व दिया जाता है ।उन्होने बताया कि सहकारिता क्षेत्र से जुडा होने के कारण सहकारिता के माध्यम से जनसेवा की दिशा में काम करना उनका प्रमुख लक्ष्य है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जैसे मुख्यमंत्री ने प्रदेश को सर्वोच्च शिखर पर लाकर खडा किया है ।उन्होने आगे कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से गेहू उपार्जन, धान उपार्जन, नमक एवं चीनी सहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरण व्यवस्था को सुचारू करने के लिये वे अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे है । उन्होने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब बीपीएल एवं एपीएल का बंधन समाप्त करके सभी अनुसूचित जाति एवंज न जाति के लोगों के लिये खाद्यान्न के वितरण की व्यवस्था के निर्देशों को पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया जारहा है । श्री परिहार ने उचित लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिये योजनाबद्ध तरिके से क्रियान्वयन करने की बात भी कहीं । श्री परिहार ने कहा कि यदि हमारे अंदर सेवा करने का जज्बा हो तो किसी भी प्रकार की रुकावट जनहित के कामों को करने मे आडे नही आसकती है । इस  अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने उदबोधन में जिले मे पहली बार पधारे श्री परिहार का स्वागत करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा । उन्होने श्री परिहार के लम्बे राजनैतिक जीवन की जानकारी भी दी । सीसीबी चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में सहकारिता के माध्यम से क्षेत्रीय विकास की बात कहते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जनसेवा के लक्ष्य को सामने रख कर अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वाह  करता है । श्री परिहार के मार्गदर्शन में नागरिक आपूर्ति जेसे विभाग के माध्यम से लोगों के कल्याण के लिये सार्वजनिक वितरण व्यवस्था चोक चोबंद की जारही है । इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से श्री परिहार का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया ।

महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम महिला जिला कांग्रेस कमेटी, द्वारा आयोजित किया गया

jhabua news
झाबुआ---अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पाॅवर हाउस स्थित स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में एक विषेष समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की धर्मपत्नि श्रीमती कल्पना भूरिया थी तथा विषेष अतिथि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं पूर्व विधायिका श्रीमती गंगाबाई बारिया थी। सर्वप्रथम अतिथियों एवं महिला पदाधिकारियों द्वारा मदर टेरेसा एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायिका श्रीमती गंगा बाई बारिया का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही सुश्री कलावती भूरिया कोेेेे चोथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रदेष व देष में झाबुआ जिले की महिलाओं का गौरव बडाने पर प्रदेष महिला कांग्रेस की ओर से श्रीमती सायरा बानो ने एवं महिला जिला कांग्रेस की ओर से श्रीमती कलावती मेडा ने बारी-बारी से शाल एवं श्रीफल से सुश्री कलावती भूरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना भूरिया ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भिर होना पडेगा, अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ना पडेगी जिसका हम सभी को मिल-जुल कर संघर्षरत रह कर मुकाबला करना होगा। नारियो में अपिरिमित शक्ति एवं क्षमता विद्यमान है। व्यवहारिक जगत के सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अनेक किर्तीमान स्थापित किए है। अपने अदभूत साहस, अथक परिश्रम तथा दूर्दषी बुद्विमता के आधार पर अपनी पहचान बनाने का कार्य कर रही है। जहां महिलाएं सषक्तिकरण की राह पर है और हर क्षेत्र में अपने पक्ष की मजबूती से दावेदारी दिखा रही है। आज नारी अपने साहस के बल पर पूरे आत्मविष्वास के साथ हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही है। ,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि पंचायतीराज में आरक्षण के कारण आज बडी संख्याओं में गांव की महिलाएं चुनाव जीत कर जनप्रतिनिधि के रूप में नेतृत्व की कमान संभाल रही है। मुकदर्षक बने पंचायत की कार्यवाही देखना अब बीती बात हो गई है। महिलाएं सरपंच द्वारा किए गए पंचायती कार्य अब किसी से छुपे नहीं है। भारत की रीढ कही जाने वाली अर्थव्यवस्था खेती किसानी में भी महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। महिलाओं की जागृति और आत्मविष्वास से निष्चित रूप से समाज नगर और गांव की तस्वीर और तकदीर दोनो ही बदल जावेगी। सुश्री भूरिया ने आगे कहा कि जहां मदर टेरेसा ने करूणा और वात्सल्य की भावना से ओत-प्रोत महिलाओं ने सामाजिक क्षेत्र की भूमिका को बहुत ही आत्मीय तरीके से निभाया है वहीं देष की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी व पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्र्रतिभा पाटिल ने भारत का नेतृत्व संभाल कर देष को नई उंचाईयों तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा देष को पूरे विष्व में सम्मान दिलाया है। प्रदेष कांग्रेस सचिव श्रीमती सायरा बानो ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देष में हमेषा से नारी को हम देवी के रूप में पूजते आ रहें है। आज नारियों को घर से बाहर निकलकर अपने स्वाभीमान की लडाई लडना है तथा अपनी विषिष्ट पहचान बनानी है तथा अपने आप को साक्षर बनाकर देष सेवा में अपना योगदान देना होगा, तभी देष में खुषहाली एवं समृद्वि में ईजाफा होगा । महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा ने सभी अतिथि एवं उपस्थित महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमे संकल्प लेना होगा कि हम अपने नगर, गांव, फलियो में जाकर महिलाओं को एकत्रित कर महिला शक्ति को जागृत करें तथा उनकी शक्ति को देष विकास एवं समाज सेवा में लगाकर देष को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायिका श्रीमती गंगाबाई बारिया ने महिला कांग्रेस द्वारा अपने सम्मान किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहाकि महिलाओं द्वारा समाज एवं देष हित में किए गए कार्यो से समाज को एवं देष को एक नई दिषा मिलेगी। इस अवसर पर श्रीमती मंजू शाह, शायदा भाभोर आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शायरा बानो ने किया एवं आभार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष धापूबाई गेहलोद ने माना। इस अवसर पर कुमारी नर्मदा भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मालू डोडियार, दीपू बाई, हीरा बाई, सविता बाई, जनपद अध्यक्ष गीता शंकर सिंह, जनपद सदस्य नीता हेमचंद्र डामोर, जिला पंचायत सदस्य शंता तेर सिंग, बेबी बारिया, पांगली बाई, कमला बाई, बदूडी बाई, प्रमिला बाई, कांग्रेस नेता मानसिंग मेडा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ हेमचंद्र डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, शंकर सिंह भूरिया, तेरसिंग भूरिया, भारू मावी, संतोष पंवार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में महिला उपस्थित थी।

उत्कृश्ट कार्य करने वाली महिलाओ का किया सम्मान

jhabua newsझाबुआ---‘‘कोमल हैं तू कमजोर नही तू, षक्ति का नाम ही नारी हैं, जग को जीवन देने वाली, मौत भ्ीा तुझसे हारी हैं।‘‘ 8 मार्च विष्व महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय बाबेल कंपाउंउ  स्थित ‘‘आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन‘‘ के बैनर तलें उत्कृश्ट कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित करने के लिए संक्षिप्त समारोह आयोजित कर पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के प्रारम्भ में माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण का ज्योति प्रज्वलित की गई, इसके पश्चात् स्वागत उद्बोधन हुआ। स्वागत उद्बोधन के बाद स्वागत की कड़ी में मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। मंचासीन संगठन के अध्यक्ष एनयूके पिल्लई, उपाध्यक्ष संतोश रूनवाल, महासचिव मनोज भानपुरिया, मजदूर संघ के अध्यक्ष नाथुभाई डामोर, निसार बाबा, मंसूरी बाबा का स्वागत मंजू देवड़ा, संध्या कनेष, मीनू मावी, षीतल बसौड़, जेमा गुण्डिया, रजनी चैहान, रंजना वसुनिया, पिंकी मेड़ा, रेखा कटारा, सुनिता कोखर, संगीता बैरागी, पावर्ती माली, लीला वाखला, पिंकी सिंगााड़, बदली वसुनिया, रमीलाबाई आदि ने किया। स्वागत के पश्चात् मंचासीन अतिथियों ने महिला दिवस के उपलक्ष मंे महिला जागकरूकता से संबंधित सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाओ को सक्षम करने की आवष्यकता नही हैं, वे स्वयं सक्षम हैं, केवल उनको जागरूक होने की तथा जागरूकता की आवष्यक हैं। इसलिए महिलाओ को स्वयं का अब जागरूक होना पड़ेगा। जब महिलाए स्वयं जागरूक हो जायेगी तो वे स्वतः ही अपने आपको सक्षम महसूस करेगी। सभी ने अपने-अपने विचारो से समाज में महिलाओ की सुरक्षा एवं उनको सम्मान देने की बात कहीं। महिला दिवस पर सम्मान समारोह के साथ ही समारोह मे उपस्थित संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को संगठन को भी मजबूत बनाने की दिषा में काम करने के लिए कहा।

माध्यमिक षिक्षा मंडल के विवादित विषय के निबंध को लेकर युवक कांग्रेस ने किया षिक्षामंत्री का पूतला दहन
  • षिक्षामंत्री से की इस्तीफे की मांग

jhabua news
झाबुआ---युवा कांग्रेस द्वारा युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया यु,का. लोकसभा अध्यक्ष आशीष भूरिया के नेतृत्व में युवाआंे द्वारा षिक्षामंत्री दीपक जोषी एवं पारस जैन का आज पूतला दहन किया गया। युवाओं ने हाल हि में दिनांक 05 मार्च को माध्यिमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वी कक्षा की हिंदी विषय में विद्यार्थियों को प्रष्न पत्र में विवादित निबंध विषय ‘‘जातिगत आरक्षण देष के लिए घातक’’ पर कडी आपत्ति दर्ज करते हुए अपना आका्रेष व्यक्त किया है। युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया ने इस विवादित विषय के निबंध को लेकर कडा आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं की परीक्षा के प्रश्नपत्र में जातिगत आरक्षण संबंधित पूछे गये प्रश्न को संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ और प्रदेश में वर्ग संघर्ष की शुरूआत करने वाला दस्तावेज बताया है इस तरह के विवादित निबंध विद्यार्थियों से नहीं पूछे जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पडता है। डाॅ. भूरिया ने माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा घोर लापरवाही एवं भारतीय जनता पार्टी के षिक्षामंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है तथा इसे विधानसभा एवं संसद में उठाने हेतु प्रदेष कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को पेपर की छायाप्रति एवं पत्र लिखा है।  इस अवसर पर जीतेन्द्र अग्निहोत्री ,एन एस यू आई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर पार्षद वरुण मकवाना अविनाश डोडियार,गौरव सक्सेना ,प्रशांत बामनिया ,जनपद सदस्य विजय भाबोर ,बबलू कटारा ,,अश्विन मेडा,संजय कटारा ,विजय भूरिया ,नीरज मकवाना ,अब्दुल भाई ,बिट्टू बघेल ,अमरा,नवनीत गोयल,हर्ष जैन आदि उपस्थित थे ।

कांगे्रस ने किया सराफा कारोबारियों की हड़ताल का समर्थन
  • सरकार चाह रही है व्यापारियों का गला घोटना

झाबुआ ---क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया सहित अन्य कांग्रेस सांसदों ने एक्साईज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार इस व्यवस्था से जुडे़ छोटे-बड़े कारोबारियों पर ऐसे जबरिया टैक्स थोपकर गला घोटना चाहती है जो न्यायोचित नहीं है। कांगे्रस पार्टी पूरी तरह उनकी इस हड़ताल के साथ है। श्री भूरिया ने कहा है कि सरकार ने बजट में ज्वेलरी पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त एक्साईज ड्यूटी लगाकर उनके ऊपर एक और एक्साईज विभाग थोप रही है, जिससे कागजी कार्यवाही और भ्रष्टाचार को जहां बढ़ावा मिलेगा वहीं छोटे कारोबारियांे को व्यापार करना दूभर हो जाएगा। सरकार को चाहिए कि वह सराफा व्यापारियों के व्यापक हितों में अविलंब निर्णय ले।विपक्ष के दवाब के आगे एम्प्लॉय प्रोविडेंट फण्ड के 60ः टैक्स लगाने के बजट के प्रपोजल को सरकार ने वापस ले लिया है

जनसुनवाई में लगी आवदेकों की भीड

झाबुआ---आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में सुरेन्द्र सिंह बोहरा निवासी रंभापुर ब्लाक मेघनगर ने भृत्य के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया। प्रवीण वसुनिया निवासी ग्राम नवापाडा कस्बा ने शौचालय निर्माण स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया। माना पिता नूरजी निवासी ग्राम मुण्डत तहसील झाबुआ ने कपिल धारा कूप का  निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग महिला संतु पति खुमान निवासी देवीगढ तहसील मेघनगर ने शासन की योजना अनुसार पेंशन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। हातु पति केगू निवासी आमलीपाडा  तहसील झाबुआ एवं श्रीमती पारू पति रतना निवासी छोटा घोसलिया ब्लाक मेघनगर ने इंदिरा आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। सावनसिंह एवं पूनम ने अंतरजातीय विवाह प्रो्रत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लिमबाई पति छगन निवासी ग्राम बन ब्लाक राणापुर ने पंचायत भवन बन के निर्माण कार्य में ईट, रेत के कुल 30 हजार रूपये का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कैलाश पिता भूरा निवासी खजूरखो तहसील झाबुआ ने सड़क दुर्घटना में पुत्र की मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। श्रीमती मीरा बाई पति लिमजी निवासी ग्राम ओचका तहसील मेघनगर ने भारतीय स्टैट बैंकक से इंदिरा आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। रमेश पिता गोबरिया निवासी केशरपुरा तहसील पेटलावद ने केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा बामनिया द्वारा फसल बीमा की राशि निकाल लिये जाने की शिकायत की। पार्वती पति रावत निवासी सातसेरा ब्लाक मेघनगर ने रसोईयन के मानदेय का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

आपदाओ से निपटने हेतु जीईओ टेगिंग प्रशिक्षण 9 मार्च को

झाबुआ---आपदाओं से निपटने एवं आपदाओं के असर को कम करने हेतु उपलब्घ मानवीय एवं उपकरणीय संसाधनों की जीईओ टेगिंग का प्रशिक्षण 9 मार्च को कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ मे टी एल बैठक के बाद आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी संबंधित विभागाो के अधिकारियों एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अभियान 10 मार्च तक

झाबुआ---गेल झाबुआ द्वारा 4 से 10 मार्च 2016 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताहका आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का मूल विषय है सुरक्षा अभियान मजबूत बनाएं, शुन्य क्षति हासिल करे। सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्य स्थल में सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण संस्कृति का सृजन एवं सुदृढीकरण एवं कार्य संस्कृति के साथ उसको एकीकृत करना है। गेल कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों तथा ठेका कार्मिको के लिए श्री असीम प्रसाद, उप महाप्रबंधक प्रभारी अधिकारी के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उप महाप्रबंधक ने सभी नियमों, विनियमों तथा दिशानिर्देशो का पालन करते हुए तथा उददेश्य पूर्ण प्रवृत्ति एवं आदत को विकसित करने के लिए सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा जैसे कार्य हेतु समर्पित सभी कार्मिको को शपथ दिलाई। झाबुआ परिक्षेत्र की उच्च दाब वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन की सुरक्षा को बढाने के उद्देश्य से 4 मार्च को शासकीय विद्यालय नानीखेडा, जिला दाहोद में एक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजीन्द्रर सिंह, प्रबंधक ने पाइपलाइन की सुरक्षा पाइपलाइन आरओयू में क्या करे तथा क्या नहीं करे के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। पाइपलाइन आरओयू के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना उपलब्घ कराने के लिए विशेष प्रकार से डिजाइन किया हुआ कैलेडर श्रोताओ को वितरित किया गया। 5 मार्च 16 को गेल टाउनशिंप में बच्चों के लिए एक पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न उम्र ग्रुप के बच्चों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त गेल टाउनशिप में कार्मिकों, उनके परिवार के सदस्यों तथा बच्चों के लिए गृह सुरक्षा के संबंध में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी श्रोताओं के लिए सुरक्षाा के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा फिल्म प्रदर्शित की गई।

सशक्त महिला से ही संपूर्ण विकास होता है
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर ने रखे अपने विचार

jhabua news
झाबुआ---अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर महिला सशक्ति करण विभाग द्वारा स्थानीय एम-2 हाॅटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार के प्रयास से महिलाओं ने समाज के विकास में अपना सशक्त योगदान प्रदर्शित किया है। देश का संपूर्ण विकास महिलाओं के विकास के साथ ही संभव है। समाज के विकास के लिए पुरूष एवं महिला दोनो का समन्वित विकास जरूरी है। महिला दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैघरी ने कहा कि आदिवासी प्रधान झाबुआ जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनुकरणीय माहौल है यहां जिला कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता से लेकर जिले की विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, एडिशनल एसपी श्रीमती सीमा अलावा, सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर, उप संचालक जनसम्पर्क अनुराधा गहरवाल आदि ने अपने कर्तव्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रदेश के मंत्रीमंडल में भी महिला मंत्रीगणो ने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। जिले में ग्राम पंचायतों में निर्वाचित हुई महिला सरपंचो को अपने पतियों पर आश्रित नहीं रहना पडे और सतत अपने क्षैत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके इसके लिये ऐसा वातावरण निर्मित किया जावे कि उन्हें अपने कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी हो और वे सशक्त महिला की रूप में अभरकर सामने आये। वे ये समझ सके कि वे किसी भी स्तर पर पुरूषो से कम नहीं है और वह भी मुख्याधारा में आकर प्रदेश एवं अंचल के विकास में सहभागी हो सकती है। कार्यक्रम को श्री दौलत भावसर ने भी संबोधित करते हुए कहां कि नारी को ऊर्जा देने की जरूरत नहीं है वह आदिशक्ति स्वयं ऊर्जावान है एवं उन्होने जिले तथा प्रदेश में सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस जमरा ने किया। अतिथियों का स्वागत महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली जैन ने किया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं सभी विभागों की महिला शासकीय सेवक एवं शैर्यादल की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में श्रीमती शकुन्तला डामोर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, श्रीमती निशीबाला सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यक्रम अधिकारी, अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, पिंकी डिण्डोर सहायक संचालक पिडडा वर्ग, डाॅ. श्वेता जमरा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, किरण गेहलोत नायब तहसीलदार, वर्षा चैरे स्वागता सूपेकर, जयबाला भालेवाडीकर, पुष्पा डोडियार, गायत्री शुक्ला,मंजू राठौर, साधना शर्मा, शकुन्तला अहिरवार, मंगला गरवाल,भारती परमार, निवेदिता सक्सेना, रमाकान्ता माहेश्वरी, किरण शर्मा, भारती सोनी,सीमा शहजी, लता जाधव, निर्मला गोलाने, आयुष दत्त, तेजूबाई, सेवली, दितु गुण्डिया, माया नागर, लीला परमार,शिला हरवाल, ललिता शाह इत्यादि को अपने क्षैत्र में सशक्त महिला के रूप में सम्मानित किया गया।

सचिव ग्राम पंचायत से 11 हजार की वसूली के लिए होगा नोटिस जारी
  • चैपाल में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ ---प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम काजली डूंगरी एवं पीपलखूंटा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम काजली डूंगरी में महिला द्वारा गुजरात में मजदूरी करने पर सचिव द्वारा महिला का काजली डूंगरी में कर्मकार मण्डल में पंजीयन नहीं करने पर कर्मकार मण्डल योजना का 11 हजार रूपये प्रसुति सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाया। इस पर नाराजगी जाहिर की एवं सचिव के वेतन से राशि वसूल करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

थांवरिया पर लगा 200 रू. फाइन
चैपाल में सार्वजनिक स्थान पर बीडी पीने के कारण थावरिया पर 200 रू. का जुर्माना लगाया। ग्रामीणो ने बताया कि पटेल एवं बहादुर फलिया के हेण्डपम्पों में जल स्तर गिर जाने से पानी नहीं आता है। ग्रामीणो ने सचिव द्वारा खाते से राशि निकालने की शिकायत की। सीईओं जनपद को बैंक पासबुक की जांच करके रिपोर्ट प्रस्तु करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम काजलीडूॅगरी में बने स्टाप डेम पर कड़ी शटर लगवाने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया। ग्रामीणो ने ग्राम रूपाखेडा के तालाब में मजदूरी का भुगतान नहीं होने की बात कही। ईई. आरईएम को तीन दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिये। ग्रामीणो ने गाॅव की बिजली बार-बार कटने की शिकायत की। प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने एमपीईबी के अधिकारी को बिजली सुचारू करवाने के निर्देश दिये। चैपाल में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि हर ब्लाक में कम से कम 6 आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों के लिए छोटी-छोटी कुर्सी एव टेबल खरीदे अगली चैपाल तक व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। ग्राम पीपलखूंटा में आंगनवाडी केन्द्र के बच्चे को नहला कर नहीं लाने बच्चे के नाखून बडे होने पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया। ग्रामीणो ने पीपलखूंटा गाॅव में निस्तार तालाब बनवाने की बात कही। पेयजल के लिए तालाब निर्माण करवाने के निर्देश ई.ई. आर ई एस को दिये। ग्रामीणो ने गाॅव के स्टाॅप डेम पर कडी शटर लगवाने की बात कही। चैपाल में प्रभारी कलेक्टर ने सीईओ जनपद को वाटर बाॅडी पर बने सभी स्टापडेम पर कडी शटर लगवाने के निर्देश दिये। ग्राम पीपलखूटा के सभी फलियों में पानी के लिए कुण्डी बनवाने के निर्देश ई.ई आर ई एस को दिये। सरपंच को निर्देशित किया कि पंच परमेश्वर योजना में मिली राशि का उपयोग पेयजल व्यवस्था के लिए ही खर्च करे। विकलांग ताजहिंग को इंदिरा आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये। ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए हेण्डपम्पों में राइजर पाईप डलवाने के लिए एसडीओं पीएचई को निर्देशित किया। गांव की विद्युत व्यवस्था ठीक हो सके इसके लिए ग्रामीणो को बिजली बिल भरने के लिए समझाईश दी गई।

महिला दिवस पर जन्मी बालिका का कलेक्टर ने किया सम्मान
  • कन्या महाविद्यालय की बालिकाओं से हुए रूबरू

झाबुआ---विश्व महिला दिवस के अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने महिलाओं को सशक्त करने के प्रयास के तहत कन्या महाविद्यालय झाबुआ में पहुॅचकर बालिकाओं से चर्चा की। बाहर से काॅलेज में बस से आन-जाने वाली बालिकाओं से पूछा कोई परेशानी तो नहीं है एवं बालिकाओ को आवास योजना में कमरा किराया राशि का भुगतान करने के निर्देश एसी ट्रयबल को दिये। बालिकाओं को महिला दिवस की बधाई दी एवं उन्हें कहा कि तुम्हे कभी भी कोई असुरक्षा महसुस हो, तो तुरंत मुझे बताये। काॅलेज में बालिकाओ के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ प्रोफेसर को पुष्प हार पहनाकर महिला दिवस की बधाई दी एवं महिलाओं के सम्मान में उन्होने आज दिन भर पिंक रिबन बांध कर काम किया। गल्र्स काॅलेज के बाद प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला दिवस 8 मार्च को जन्मी बालिका की माॅ कम्मा पति भूरसिंह निवासी दौलतपुरा बलाक रामा को पुष्प भेट कर सम्मानित किया एवं बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू, चिल्ड्रन वार्ड, मेटरनिटी वार्ड औषधि निवारण केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं सुधार के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में पड़ी गंदगी पर नाराजगी जाहिर की चिल्ड्रन वार्ड के पास बनी ड्रेनेज की बदबू पर नाराजगी जाहिर करते हुए तीन दिवस में ड्रेनेज की सफाई करवाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। चिल्ड्रन वार्ड एवं मेटरनिटी वार्ड के खराब एसी सुधरवाने प्रकाश व्यवस्था के लिए सीएफएल लगवाने, वाटर कूलर एवं पानी की टंकी की साप्ताहिक सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया। एसी के रख-रखाव एवं बंद चालू करवाने के लिए सिस्टर की ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय की सभी दीवारो की पुताई एवं जालीयो पर आईल पेंट करवाने तथा मेटरनिटी वार्ड एवं चिल्ड्रन वार्ड में बच्चों की तस्वीरे लगवाने, एवं मेटनिटी वार्ड का टाॅयलेट ठीक करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान दवाई वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया एवं स्टाॅक में जो दवाईयाॅ नहीं है उनके लिए शासन को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया। ऐसी गर्भवती महिलाएॅ जो एनीमिक है, उनके परिजनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री चैघरी के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, सीएमएचओ श्री अरूण शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बलात्कार के दो अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ--- फरियादि ने बताया कि वह घर में सोयी थी। रात्रि में आरोपी गोपाल पिता नरसिंग खदेडा, निवासी नवापाडा ने दरवाजा खटखटाया, खोलने पर अंदर घुसकर जबरन बलात्कार किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 76/16, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि ने बताया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद एक वर्ष से डरा धमका कर सभी आरोपीगण इलियास पिता खीमू भाबर, जोसफ पिता टीटीया ताहेड, सब्बू पिता अन्दरू खडिया, निवासीगण कडवापाडा, जबरन खोटा काम करते थे व यह बात किसी को बताने पर फरि0 व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 86/16, धारा 376(2),506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जीव-जंतु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ--- फरियादि नाथिया पिता डुटिया हटिला, उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी गेहलर ने बताया कि आरोपी रामा पिता नारू हटिला, निवासी छोटी गेहलर ने फरि0 का लडका कमेश, उम्र 09 वर्ष बकरिया चरा रहा था। आरोपी ने अपने कुत्ते को छु कर दिया, जिससे आरोपी का कुत्ता फरि0 के लडके कमेश को काट लिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 149/16, धारा 289 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---- फरियादि कांतिलाल पिता धुमसिंह मावी, उम्र 23 वर्ष निवासी टिकडी मोती ने बताया कि अज्ञात 04 बदमाशों ने फरि0 से टिकडी मोती माल कच्चा रास्ता में उसकी मो0सा0 हिरो होण्डा सीडी डिलक्स क्र0 एम0पी0-45-बीए-4698 व नगदी 5000/-रूपये व एक सेमंसग कंपनी का मोबाईल कुल मश्रुका 35,000/-रूपये का लुट कर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 82/16, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब जप्त

झाबुआ---थाना मेघनगर पुलिस के द्वारा आरोपी रमेश पिता सोमा डांगी, उम्र 35 वर्ष निवासी मेघनगर के कब्जे से 21 क्वाटर देशी दुबारा शराब, कीमती 945/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 36/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि गुलचंद पिता कानजी डामोर, उम्र 32 वर्ष, निवासी बडी कयडावद ने बताया कि उसने अपनी बकरी को चराने के लिये छोड दिया था। आरोपी खिमा पिता कानजी डामोर, निवासी बडी कयडावद का कुल्हाडी लेकर आया व फरि0 की बकरी के सिर पर मारा, जिससे बकरी के दोनों सिंग टुट गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 148/16, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष : सोशल मीडिया पर नेताओं का मजाक उड़ाने पर जेल

$
0
0
  • सोशल मीडिया हित में गन्दगी की सफाई भी जरूरी है। 

social-media-and-politics
तमिलनाडु से खबर है कि सोशल मीडिया पर नेताओं का मजाक उड़ाने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसा करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी। कुछ मित्रों को इस खबर के हवाले से यह बोलने और लिखने का मौक़ा मिल सकता है कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर सरकारी हमला है। मैं इससे सहमत नहीं हूँ। सोशल मीडिया पर जिस दिन से जुड़ा था, उसी दिन से मेरा स्पष्ट मत है कि जो कोई भी सोशल मीडिया पर हल्की, अभद्र या स्तरहीन भाषा का इस्तेमाल करे, उसे केवल सजा ही नहीं, कठोर सजा मिलनी चाहिए। कारण भी बतला दूँ-

1. स्तरहीन भाषा और असत्य संवाद के कारण सोशल मीडिया को सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया जाता है। जबकि वर्तमान में सोशल मीडिया आम व्यक्ति की आवाज है। जो लोग सोशल मीडिया का स्तर गिराते हैं, वे लोग आम व्यक्ति की अभिव्यक्ति के विश्वस्तरीय मुक्त मंच इंटरनेट और सोशल मीडिया की गरिमा को क्षति पहुंचाने के अपराधी हैं। ऐसे लोगों की अनदेखी आत्मघाती नीति होगी।

2. किसी भी गलत व्यक्ति, संगठन, राजनैतिक दल, राजनेता, धर्म, धार्मिक व्यक्ति, प्रतिनिधि, प्रशासक, सरकार या किसी भी गलत विषय की निंदा करने के लिए संसदीय और शिष्ट भाषा में भी विचार रखे जा सकते हैं, बल्कि ऐसे ही विचार अधिक प्रभावी होते हैं। इससे सोशल मीडिया और अंतर्जाल अर्थात इंटरनेट की गरिमा एवं मीडिया के रूप में प्रतिष्ठा भी कायम होती है।

3. सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसको इतिहास, क़ानून, संविधान, प्रेस एक्ट आदि का कोई ज्ञान नहीं। यहां तक कि जिन लोगों को भाषा तक का ज्ञान नहीं। जो लोग सार्वजनिक संवाद की मर्यादा को तक नहीं जानते, ऐसे लोग सोशल मीडिया के जरिया अशिष्ट, असंसदीय, अभद्र और कलुषित भाषा में अपने पूर्वाग्रह तथा अपनी भड़ास निकालने के लिए आम जनता की मुक्त आवाज सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे हैं। जिसके चलते जनप्रतिनिधि, सरकार और प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर व्यक्त संजीदा विचारों और सही जानकारी तक को गम्भीरता से नहीं लिया जाता है। 

अत: मेरा स्पष्ट मत है कि सोशल मीडिया की प्रतिष्ठा कायम करनी है तो गन्दगी की सफाई जरूरी है। गन्दगी फैलाने वालों को जेल की हवा खिलाने में संजीदा लोगों को मदद करनी चाहिए। ऐसा होने से सोशल मीडिया और आम व्यक्ति की आवाज को ताकत मिलेगी।




डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'
संपर्क : 9875066111

सुरक्षाबलों का सम्मान मगर कश्मीर में सेना द्वारा बलात्कार किया जाता है: कन्हैया

$
0
0
kanhaiya-kumar-army-rapes-in-jammu-kashmir
नई दिल्ली। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर अपने बयान से देश में तूफान खड़ा कर दिया है। कन्हैया ने कश्मीर में सुरक्षाबलों पर रेप का आरोप लगाते हुए कन्हैया ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से रेप हो रहा है। हालांकि कन्हैया ने ये भी कहा कि वो सुरक्षाबलों का सम्मान करता है लेकिन जब उसने कश्मीर का जिक्र किया तो कहा कि वहां सेना बलात्कार करती है। कन्हैया ने कश्मीर में सेना को लेकर कहा कि हम सुरक्षाबलों का सम्मान करते हुए भी बोलेंगे कि कश्मीर में सेना द्वारा बलात्कार किया जाता है। हमारे आपस में मतभेद  हैं लेकिन इस देश को बचाने और इस देश के संविधान को बचाने में हमारे कोई मतभेद नहीं है। हम आजाद हिन्दुस्तान में समस्याओं से आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस देश में कस्टडी में रेप होता है। मैरिटल रेप होता है। उन्होंने कहा, गुजरात का उदाहरण उठाकर देख लीजिए। पहले महिलाओं का बलात्कार किया फिर मारा गया।

सोशल मीडिया पर खुद की विवादित तस्वीर वायरल होने पर कन्हैया कुमारने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा। आज उनका नाम नहीं लूंगा। महिला दिवस के ही दिन हमारी फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैं 21 साल का हूं। मेरी दोस्त मुझे बच्चा कहती है, उसे टीचर बना दिया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि जवानों से ज्यादा बहादुर व्यापारी है। ये जो बोलते हैं उससे पलट जाते हैं। एक तरफ भारत माता की जय कहते हैं, दूसरी तरफ महिलाओं को वेश्या कहते हैं। जेएनयू देश की समस्या पर बहस करता है तो इसे खत्म करना चाहते हैं। कन्हैया ने कहा, लोग मेरे कपड़ों पर सवाल उठा रहे हैं। कहते हैं कि इतना महंगा जैकेट पहना है, इनको पता नहीं ये जैकेट राजनाथ सिंह की पुलिस ने दिया है।

गोरतलब है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने के लिए जेएनयू में नौ फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए, जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को 12 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे छह महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया।

असल जिंदगी के भी विलेन हैं अनुपम खेर : योगी आदित्‍यनाथ

$
0
0
yogi-adityanath-hits-back-at-anupam-kher-calls-him-villain
गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर को वास्‍तविक जीवन का खलनायक बताया है। आदित्‍यनाथ ने अनुपम खेर की साध्‍वी प्राची और उनके बारे में की गई टिप्‍पणी के जवाब में यह बयान दिया। योगी ने कहा कि विलेन के चरित्र के बारे में सब जानते हैं। अनुपम खेर न केवल फिल्‍मी पर्दे के विलेन है बल्कि असल जिंदगी में भी विलेन हैं। कोलकाता में दिए गए उनके बयान पर इससे ज्‍यादा और कुछ नहीं कहना चाहता।

अनुपम खेर ने कोलकाता में एक अंग्रेजी अखबार के कार्यक्रम में कहा था कि योगी आदित्‍यनाथ और साध्‍वी प्राची बकवास करते हैं। इन्‍हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। इन्‍हें जेल में डाल देना चाहिए और डांटना चाहिए। अनुपम खेर ने ‘इंटॉलरेंस’ के मुद्दे पर भाषण दिया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था

कोलकाता में हो सकता है भारत-पाक मुकाबला

$
0
0
india-pak-match-could-be-in-kolkata
नयी दिल्ली, 09 मार्च, अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वंटी 20 विश्वकप में होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला धर्मशाला की बजाय कोलकाता में हो सकता है। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के मुताबिक पाकिस्तान के दो सदस्यीय दल ने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के बाद 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान विश्वकप मैच के आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया जिसके बाद इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता में हो सकता है। खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का टिकट भी दुबई से सीधा कोलकाता के लिए बुक कराया गया है। 

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी बुधवार को संसद में कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबले काे लेकर स्थिति आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। इसके अलावा डान की खबर के अनुसार भी सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने आए पाकिस्तान के दो सदस्यीय सुरक्षा दल, जिसमें संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक उस्मान अनवर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आजम खान शामिल हैं, ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का मेजबान भारत में आना कुछ दिनों के लिए टल गया है। 

छतरपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 53 महिलायों का हुआ सम्मान

$
0
0
women-awarded-khajuraho
छतरपुर / 08 मार्च / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज जिला मुख्यालय के नगर पालिका के आडिटोरियम हाल में समाज सेवा एवं महिला जगत के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही 53 महिलाओं को सम्मानित किया गया है I इस विशाल सम्मान समारोह का आयोजन महिला कल्याण समिति छतरपुर ,परमार्थ समाज सेवी संस्था , आद्या महिला कल्याण समिति छतरपुर, मध्य प्रदेश जल बिरादरी , गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब ने किया था I कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति अर्चना गुड्डू सिंह थीं I 

सम्मानित महिलाओं में छतरपुर महिला समिति की गायत्री देवी परमार, छतरपुर विधायक श्री मति ललिता यादव , छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति अर्चना गुड्डू सिंह ,जिले की समाजसेविका नैना सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष मयंका गौतम , खजुराहो नगर परिषद् की अध्यक्ष कविता सिंह , श्री मति राज लक्ष्मी पटेरिया व्याख्याता खजुराहो , श्रीमती ममता वैशाखिया ( नगर पंचायत अध्यक्ष हरपालपुर ), श्रीमती डॉ शंकुतला चौबे, श्रीमती डॉ अनुराधा चौहान, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती शोभना श्रीवास्तव,श्रीमती गीता पटेरिया  श्रीमती रंजना गंगेले , श्रीमती आकांक्षा गंगेले  श्रीमती नसरीन सिद्धिकी, श्रीमती आशा तिवारी सहित 53 महिलाओं को शाल एवं श्रीफल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया I कार्यक्रम में इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय चेतना मंच के सचिव डी.डी. तिवारी, फौलादी कलम के संपादक डॉ रज्जब खान, मयंका गौतम गायत्रीदेवी परमार, प्रांतीय अध्यक्ष श्री  संतोष गंगेल्र अदि ने संबोधित किया I

मधुबनी : शराबी दूल्हे को पीटा, कालिख पोती

$
0
0
grooms-with-chappals-and-sandels-in-madhubani
मधुबनी: महिला दिवस पर मंगलवार को एक दुल्हन की हिम्मत की सभी तारीफ कर रहे हैं. शादी के मंडप पर शराब के नशे में आये दूल्हे को ऐसा सबक सिखाया कि उसे बैरंग बरात लेकर लौटना पड़ा.  लड़की इतने पर ही नहीं मानी, दूल्हे व उसके ममेरे भाई को सिर से लेकर पांव तक कालिख पोत एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में बराती पक्ष के लोगों ने लड़की व उसके परिजनों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मामला खुटौना पंचायत के वार्ड नं. 15 नवटोली गांव का है. जयनगर के पड़वा पचहर से रंजीत कुमार कामत सोमवार को बरात लेकर खुटौना नवटोली आया. उसकी शादी गांव की करीना (काल्पनिक नाम) से होनी थी. द्वार लगाई के बाद घर के पास पंडाल में वरमाला की रस्म पूरी हुई.

इसके बाद दूल्हा अपने ममेरे भाई राहुल व अन्य दोस्तों के साथ थोड़ी दूर स्थित बाजार की मुख्य सड़क पर आया.  वहां  सभी शराब पीने लगे. गश्त लगा रहे ग्राम रक्षा दल के सदस्य ने उन्हें मना किया, तो सभी उलझ गये. जैसे-तैसे दूल्हा रंजीत को विवाह मंडप पर लाया गया. मंडप पर भी रंजीत उल-जुलूल हरकत करने लगा. ममेरे भाई राहुल से बीयर की बोतल मांगने लगा. रात तीन बजे राहुल दूल्हे को लेकर घर के पीछे बने रास्ते से भागने लगा. शोर होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. इसी बीच  दुल्हन करीना अचानक वहां आयी और शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. वह इतने पर ही नहीं रुकी. घर से कालिख लेकर आयी और दूल्हा व उसके ममेरे भाई के चेहरे पर पोत दिया. इसके बाद उसने दोनों की जम कर पिटाई भी की और जूते-चप्पल की माला डाल विवाह मंडप से भगा दिया. दोनों का हाथ बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया.  बाद में बराती पक्ष के लोगों ने लड़की व उसके परिजनों को मनाना चाहा, लेकिन लड़की के तेवर देख उनकी एक न चली. कन्या पक्ष के लोगों ने विवाह पूर्व ली गयी नकद राशि व सोना लौटाने को कहा. ग्रामीणों ने बरातियों को शांतिपूर्वक बिना शादी कराये ही वापस भेज दिया.

हेनरी क्लिंटन ने मिसीसीपी का चुनाव जीता

$
0
0
hillary-won-misippy-election
डेट्रायट, 09 मार्च, राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए चार राज्यों के चुनाव में कल डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हेनरी क्लिंटन ने मिसीसीपी का चुनाव जीत लिया। उन्होंने बैमी सैंडर्स को हराया है। इन राज्यों में दोनों पार्टियों डेमेक्रेटिक तथा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशियों के चयन के लिए मतदान हुये और सी.एन.एन. के अनुमान के अनुसार हेनरी क्लिंटन ने, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशियों में आगे चल रही है, मिसीसीपी की प्राइमरी का चुनाव जीत लिया। 

हेनरी क्लिंटन को मिसीसीपी में बैमी सैंडर्स के मुकाबले हर जगह प्राइमरी से मतदाताओं के अधिक वोट नहीं मिले और किसी ने उनकी जीत को चुनौती नहीं दी। मिसीसीपी में अफ्रीकी अमेरिकी मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने सैंडर्स के मुकाबले हेनरी को पसंद किया। मिसीगन के चुनावों के बारे में तुरंत किसी ने अपने अनुमान का संकेत नहीं दिया है किन्तु कल रात तक रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प यहां अपनी जीत की आशा कर रहे थे। चुनाव पूर्व के सभी सर्वेक्षणों में ट्रम्प को अपने प्रतिद्वन्द्वियों से आगे होने का संकेत दिया गया था। 

ट्रम्प और क्लिंटन की मिसीगन की जीत से वह 15 मार्च के लिए निर्णायक चुनाव के दिन के लिए बेहतर स्थिति में पहुंच जायंगे। उस दिन ओहियो, फ्लोरिडा, इलीनोइस मिसूरी तथा उत्तर करोलिना के प्राइमरी के मतदाता वोट देंगे। 

सांस्कृतिक महोत्सव विवाद भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास: आदित्यनाथ

$
0
0
attempt-to-tarnish-the-image-of-india-yogi-adityanath
नयी दिल्ली 09 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने 11 से 13 मार्च तक यहां यमुना तट पर होने वाले विश्व सांस्कृतिक महोत्सव को लेकर उठे विवाद को अनावश्यक बताते हुए आज कहा कि यह भारत की छवि बिगाड़ने की साजिश है। श्री आदित्यनाथ ने यहां संसद भवन परिसर में कहा कि यह विवाद अनावश्यक है। उन्होंने कहा, “जिन मुद्दों को उठाकर यह विवाद छेड़ा जा रहा है, वे अनावश्यक हैं। गंगा-यमुना के तट पर प्रयागराज में हर 12 वर्ष में महाकुंभ होता है और छह वर्ष में अर्द्धकुंभ होता है। करीब दस करोड़ श्रद्धालु वहां आते हैं। तब वहां न गंगा प्रदूषित होती है और न यमुना। नासिक में गोदावरी के तट पर कुंभ होता है और महीनों तक लोग नदी के तट पर रहते हैं लेकिन वहां प्रदूषण की कोई समस्या नहीं होती है। इसी प्रकार की स्थिति उज्जैन में शिप्रा के तट पर और हरिद्वार में गंगा के तट पर होती है।” 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना के तट पर तो केवल तीन दिन का सांस्कृतिक महोत्सव हो रहा है और इसमें अधिकतम 35 लाख लोगों के आने की संभावना है जबकि कुंभ में महीनों तक करोड़ों लोग नदियों के किनारे रहते हैं। यह केवल भारत की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है। उल्लेखनीय है कि ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के प्रणेता श्री श्री रविशंकर विश्व सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करा रहे हैं लेकिन इस आयोजन के खिलाफ कई पर्यावरणविदों ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में याचिकाएं दाखिल की हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिस्सा लेना था लेकिन राष्ट्रपति ने विवाद उठने के बाद इससे किनारा कर लिया है। 

महोत्सव को लेकर राजनीति नहीं हो : श्री श्री रविशंकर

$
0
0
dont-politicise-mahotsav-shri-shri-ravishankar
नयी दिल्ली, 09 मार्च, यमुना किनारे होने वाले विश्व संस्कृति महोत्सव को लेकर उठे विवाद को देखते हुये आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर ने राजनीतिक दलों से इस पर राजनीति नहीं करने तथा सभी से सहयोग करने की अपील की है। श्री श्री रविशंकर ने आज टि्वटर पर कहा कि यह महोत्सव सभी देशों, धर्मों, संस्कृति और विचारधाराओं को जोड़ने वाला है। इसे लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये। उन्होंने इसमें सभी के सहयोग की अपील करते हुये कहा कि आइये इससे जुड़िये। 

उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव के आयोजन को लेकर आज राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। इस महोत्सव के लिये पुल बनाने में सेना का इस्तेमाल किये जाने पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति उठायी। शुक्रवार से शुरु होने वाले इस महोत्सव के आयोजन की राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण में सुनवाई चल रही है। 

स्वस्ति नित्या बनीं इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज

$
0
0
swasti-nitya-best-dramebaj
बच्चों के अभिनय वाले प्रतिभा तलाश कार्यक्रम इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के दूसरे सीजन में स्वस्ति नित्या विजयी हुई हैं। इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को पूर्ण मनोरंजन करने वाली प्रतिभा माना। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्रॉफी के अलावा पांच लाख रुपए का चैक भी दिया गया। स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे संस्करण मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय चलेंगे।

‘ बिहार के भागलपुर से आईं 11 साल की स्वस्ति एक बेहतरीन परफॉर्मर का शानदार उदाहरण है, जो बड़ी सहजता से किसी भी किरदार में समा जाती हैं। अपनी अभिनय क्षमता और प्यारे हाव-भाव के लिए जजों से बेहद प्रशंसा हासिल करने वाली स्वस्ति अपने इस जुनून को लेकर लंबा सफर तय करना चाहती हैं। अपने ऑडिशन में रानी मुखर्जी के फिल्म ‘ब्लैक‘ में निभाए गए मूक-बधिर किरदार को बखूबी निभाकर उन्होंने जजों को हैरान कर दिया था। इसके बाद हर हफ्ते वे इस शो में स्टार बनकर चमकती रहीं। जजों ने उन्हें एक संपूर्ण मनोरंजन करने वाली एक परिपक्व परफॉर्मर बताया । वे शुरुआत से ही वे इस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बनी रहीं।

अपनी मंच प्रस्तुति और स्वाभाविक अभिनय कुशलता के लिए बेहद सराहे इस छोटे धमाके ने इतनी सी उम्र में अपने भावनात्मक एक्ट्स से अपनी प्रतिभा साबित कर दी थी। उन्होंने इस शो में पौराणिक किरदार से लेकर हल्के-फुल्के हास्य किरदार बखूबी निभाए। उन्होंने इस शो में पारो, सुधा चंद्रन, अभिमन्यु, दुर्याेधन, पार्वती, क्वीन, गुजराती प्रेमी, राम और एक गूंगी-बहरी मां के किरदार समेत अनेक एक्ट्स करके जजों की खूब तारीफें बटोरीं और शो में खुद को एक प्रभावशाली एक्टर के रूप में स्थापित कर दिया।

कोलकाता में हो सकता है मैच, पाक टीम का दौरा फिलहाल टला

$
0
0
indo-pak-match-world-cup
नयी दिल्ली, 09 मार्च, अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहे भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले मैच की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी दल के असंतोष जताने के बाद ऐन मौके पर इसमें परिवर्तन की संभावना है और उम्मीद है कि इसे कोलकाता में स्थानांतरित किया जा सकता है। वहीं पूरे मसले पर स्थिति साफ न होते देख पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा कुछ देरी के लिये टाल दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के शीर्ष सूत्रों के अनुसार यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस मैच को स्थानांतरित करने का फैसला करता है तो धर्मशाला में तय भारत-पाकिस्तान के मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन में कराया जा सकता है। मैच को लेकर अनिश्चितताओं को देखते हुये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने भारत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का हवाला देते हुये फिलहाल टीम के दौरे को कुछ समय के लिये टाल दिया है। पाकिस्तानी टीम को बुधवार को भारत आना था। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने भी आईसीसी से मैच के स्थल को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा“ हमने पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को फिलहाल रोक दिया है क्योंकि पाकिस्तान सरकार अभी भी सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है।” खान ने कहा“ हिमाचल प्रदेश में यह मैच होना है और अभी तक वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच के लिये सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया है। इसके अलावा भारत सरकार ने भी अभी तक टीम के लिये सुरक्षा इंतजामों का भरोसा नहीं जताया है और इस बाबत कोई बयान भी उनकी तरफ से नहीं आया है।” 

शहरयार ने कहा“ भारत सरकार ने अभी तक नहीं कहा है कि वह उस तरह की सुरक्षा पाकिस्तानी टीम को मुहैया कराएंगे जैसे कि हमें चाहिये। हमारी टीम तब तक भारत नहीं जाएगी जब तक कि सुरक्षा की स्थिति साफ नहीं हो जाती है। हम अभी तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।” इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बताया गया था कि पाकिस्तान के दो सदस्यीय सुरक्षा दल, जिसमें संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक उस्मान अनवर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आजम खान शामिल हैं, ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का मेजबान भारत में आना कुछ दिनों के लिए टल गया है। खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का टिकट भी दुबई से सीधा कोलकाता के लिए बुक कराया गया है। इस बीच बीसीसीआई सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ(एचपीसीए) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के रवैये पर निराशा जताते हुये कहा है कि उन्होंने इस व्यवहार से राज्य को लेकर गलत संदेश दिया है और इससे अब पूरा मसला आईसीसी के हाथ में आ गया है जो निर्णय करेगा कि मैच के स्थल को स्थानांतरित करना है या नहीं। 

धर्मशाला में ही मैच कराने को लेकर अथक प्रयास कर रहे ठाकुर ने कहा“ राज्य सरकार ने पूरी दुनिया को गलत संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिये हैं और अब पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है। यह गलत तरीका है। मैच से नौ दिन पहले इस तरह से हाथ खींच लेना ठीक नहीं है। यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। अब मैच के स्थानांतरण का पूरा निर्णय आईसीसी के हाथ में है।” आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी टीम को कोलकाता में बंगाल के खिलाफ 12 मार्च को और श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च को अपने दो अभ्यास मैच खेलने हैं और 16 मार्च को मुख्य राउंड में ग्रुप ए क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच खेलना है। ऐसे में मोहाली या कोलकाता में सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के मैच को कोलकाता स्थानांतरित करने की संभावना है। पाकिस्तानी टीम के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें बुधवार को भारत आना है जहां उन्हें सीधे धर्मशाला पहुंचना था। यदि मैच स्थानंतरित होता है तो टीम 20 मार्च तक ही कोलकाता में रहेगी और फिर 22 मार्च को मोहाली रवाना होगी जहां उनका मैच न्यूजीलैंड के साथ होना है। इस बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि दोनों देशों के बीच मुकाबले काे लेकर स्थिति आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। 

रविशंकर के कार्यक्रम को हमने नहीं दी मंजूरी:जल संसाधन मंत्रालय

$
0
0
water-resource-ministry-deny-for-ravishankar-permission
नयी दिल्ली,09 मार्च, जल संसाधन मंत्राल ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी)से आज कहा कि उसने श्री श्री रविशंकर की ओर से यहां यमुना नदी के किनारे आयोजित किए जा रहे संस्कृति महोत्सव के लिए कोई मंजूरी नहीं दी है। पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस महोत्सव के आयोजन के खिलाफ एनजीटी में दायर याचिका पर आज हुई सुनवाई के दौरान जल संसाधन मंत्रालय की ओर से पेश हलफनामे में यह स्पष्ट किया गया कि मंत्रालय ने इस आयोजन के लिए मंजूरी नहीं दी है। 

इस बीच पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस मामले में उनके मंत्रालय ने हलफनामा एनजीटी को दे दिया है और महोत्सव के आयोजन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। महोत्सव के आयेाजकों ने यमुना के डूब वाले क्षेत्र में, जहां किसी भी तरह का निर्माण कानूनी रूप से वर्जित है, करीब 1000 एकड़ क्षेत्र में कई अस्थायी शिविर बनाए हैं। इन शिविरों में महोत्सव के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही योग,ध्यान और शांति प्रार्थनाओं का आयेाजन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विशालकाय मंच के साथ ही कुछ पंटून पुल और पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की संभावना है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images