Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पेरिस हमले का वांछित ब्रसेल्स में गिरफ्तार

$
0
0
peris-attacker-arrested
ब्रूसेल्स, 19 मार्च, पेरिस हमले में वांछित सालेह अब्देसलाम को बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेरिस हमले का पहला संदिग्ध जिंदा पकड़ा गया है।  श्री मिशेल ने इसे लोकतंत्र की लड़ाई का एक महत्वपूर्ण परिणाम बताते हुये कहा कि इस कामयाबी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बेल्जियम तथा फ्रांसीसी नेताओं को बधाई दी है। 

अब्देसलाम की गिरफ्तारी पर बेल्जियम के एक मंत्री ने ट्वीट कर कहा ''हमने उसे पकड़ लिया।''तीन दिन पहले हुए मुठभेड़ के बाद मिले एक पास्पोर्ट और उंगलियों के निशान के आधार पर अभियान चलाकर अब्देसलाम को एक अस्पताल से जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया है। 

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से

$
0
0
bjp-core-meeting-from-today
नयी दिल्ली, 19 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आज से यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक जल्द शुरू होने वाली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक का शुभारंभ करेंगे। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी तथा मोदी सरकार द्वारा गरीबों एवं किसानों हित में शुरू की गई योजनाओं के प्रचार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति खासकर जेएनयू प्रकरण के बाद राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह को लेकर चल रही बहस पर भी बैठक में चर्चा होगी। 

यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें से असम में पार्टी की संभावनायें सबसे ज्यादा मजबूत हैं। बिहार विधानसभा चुनावों से सबक लेते हुए पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है और पार्टी को पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद है। 

बैठक में सरकार की ओर से गरीबों, किसानों और दूसरे कमजोर तबकों के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू की है और बजट में किसानों की आय पांच साल में दोगुनी करने का संकल्प जताया है। मोदी सरकार की योजनाओं को चुनावों में कैसे भुनाया जाये, इस पर भी बैठक में विचार विमर्श होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कल लोगों को संबोधित करेंगे। 

विधायकों के बीच माइक्रोवेव ओवन बांटना जनता के धन का दुरूपयोग: माले

$
0
0
  • माले विधायकों ने लिया लेने से इंकार, शिक्षा विभाग का पैसा शिक्षण कार्यों में किये जाएं खर्च.

kunal cpi ml
19 मार्च 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधायकों के बीच माइक्रोवेव ओवन बांटने को जनता के धन का दुरूपयोग बताया है और कहा है कि माले विधायक इस तरह की किसी भी चीज को स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन विधायकों को खुश रखने के लिए सरकार शिक्षा विभाग का पैसा फालतू चीजों पर खर्च कर बिहार के जनादेश का अपमान कर रही है. शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.

उन्होंने जदयू, राजद, भाजपा सरीखे अन्य तमाम पार्टियों के विधायकों को निशाना पर लेते हुए कहा कि उन्हें जनता के धन के इस दुरूपयोग के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन किसी का मंुह तक नहीं खुला.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही इस परिपार्टी के खिलाफ रही है तथा इस पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग करती है.

भाकपा ने ब्याज दर में की गई कटौती का विरोध किया

$
0
0
cpi logo
पटना, 19 मार्च। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा लघु बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में की गई कटौती का विरोध किया है। सत्य नारायण सिंह ने आज यहां जारी अपने एक बयान में कहा है कि लघु बचत योजनाओं से समाज के निम्न मध्यवर्ग तथा गरीबों को कुछ लाभ मिलता था। इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज के लोभ में ही समाज का कमजोर वर्ग भी अपने दैनिक खर्चों में कटौती करके लघु बचत योजनाओं में अपनी कमाई का एक हिस्सा निवेष करता है। केन्द्र सरकार ने पीपीएफ और किसान विकास पत्र सहित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में भारी कटौती कर दी है। पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर 8ण्7ः से घटाकर 8ण्1ःए किसान विकास पत्र पर 8ण्7ः से घटाकर 7ण्8ःए सुकन्या समृद्धि खाता पर 9ण्2ः से घटाकर 8ण्6ः नागरिक बचत योजना पर 9ण्3ः से घटाकर 8ण्6ः कर दिया है। 
लघु बचत योजना पर मिलने वाले ब्याज की दर में कटौती के पक्ष में सरकार की दलील है कि इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बाजार की दर के समकक्ष लाना है। केन्द्र सरकार यह भूल जाती है कि बड़ी बचत योजनाओं में निवेषक अपना पेट काटकर निवेष नहीं करते हैं। निवेष का उनका लक्ष्य होता है ज्यादा से ज्यादा धन कमाना जबकि लघु बचत योजनाओं के निवेषक अपनी जरूरतों के खर्चों में कटौती करके निवेष करते हैं कि मुसीबत की घड़ी में उनकी बचत राषि काम आयेगी। किसी देष के आर्थिक विकास में बचत और निवेष एक महत्वपूर्ण कारक होते हैं। बचत के बिना निवेष संभव नहीं है। केवल विदेषी निवेष से देष का विकास नहीं होगा। लघु बचत योजनाओं के ब्याज की दरों में कटौती करके केन्द्र सरकार ने छोटे निवेषकों को भारी झटका दिया है। सरकार के इस जनविरोधी कदम से छोटे निवेषक हतोत्साहित होगे और बचत में कमी आयेगी। 

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (19 मार्च)

$
0
0
एडीजी रेल के निर्देश पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

chandauli news
चंदौली। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुये अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर इन दिनों मुगलसराय जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह क्रम शनिवार को भी जारी रहा जब मुगलसराय जीआरपी प्रभारी निरीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, पीएसबी हाल और एफओबी पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने एफओबी पर हर आने जाने वाले यात्रियों को संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर उनके पास के सामानों की विधिवत जांच किया गया। इस दौरान करीब 1240 लोगो को चेक किया गया जिसमे 75 बेटिकट यात्री पकड़े गए जिसमे से 64 लोगो से 17 हजार 920 रु0 नगद व 11 व्यक्ति को धारा 144 रेलवे एक्ट की कार्रवाई हेतु आरपीएफ  को सुपुर्द किया गया।  बताते चलें कि त्योहार के अवसर पर दूर दराज जाकर मजदूरी करने वाले लोग अपने अपने घरों को जाते हैं। इस दौरान उनलोगों के पास कई माह के मजूदरी के साथ अपने घर परिवार के लिये लिये गये कपड़े और सामान होते हैं वहीं चोर उचक्के भी इसी समय सक्रिय हो जाते है। कइ बार तो यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ये उचक्के उनके सामान व रुपयों को लूट कर फरार हो जाते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मार्च)

$
0
0
कट्टा अडा कर  दिन दहाडे लुटा

jhabua news
पिटोल ---- इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाईवेे पर शाम 4.45 बजे दो बाइक पर सवार 6 लोगो ने पिटोल से 8 किमी दूर मोद नदी घाट पर एक आल्टो कार रोककर लुट की घटना को अंजाम दिया फरियादी नारायण पिता पेथाजी निवासी गेन्दीखेडा निवासी की दो मोटर सायकल जिसमे एक पल्सर गाडी जिस पर 4 लोग एवं एक हिरो होन्डा गाडी जिस पर 2 लोगो ने मोद नदी घाट पर खराब रास्ते पर रोककर कहा की तुम हमारी गाडी को टक्कर मारकर आये हो फिर बन्दुक का कट्टा निकाला एवं गाडी मे सवार दो महिलाओं से 2 सोने की चेन, 4 सोने के टापस, एवं एक सोनी कम्पनी का मोबाईल छीन कर ले गये। अपराधियों के कट्टे का कवर वही छुट गया। मौके पर पिटोल पुलिस पहुचे उसके पहले अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये प्रत्यदर्शियों के अनुसार अपराधी उनकी कार छिनने के मुड मे थे। 100 नम्बर पर काल करने पर भी 100 नम्बर वाहन बहुत देर से घटना स्थल पर पहुचा। ऐसा लगता है की पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अपराधी दिन दहाडें लुट की घटनाओं को अन्जाम देकर आम जनता मे खोफ पैदा कर रहें है।

मोटर सायकल मे टक्कर
  
jhabua news
पिटोल--- इन्दौर अहमदाबाद हाईवें पर छोटी पिटोल मे दो मोटर सायकल आपस मे आमने सामने टकराने से दो व्यक्ति घायल हो गये जो बाबु पिता सजन भाबोर निवासी खेडी पिटोल का था एवं दुसरी तरफ महेश पिता मेहजी डामोर निवासी लम्बेला चला रहा था। दोनो वाहनों की भिडंत होने के बाद बाबु पिता सजन के मुह से खुन निकला जिसे 108 से पिटोल प्राथमिक चिकित्सालय पर पहुचाया गया।

भाजपा निकालेगी ऐतिहासिक गैर गुजरात के कलाकार रहेगें आकर्षण का केन्द्र

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आज रविवार को झाबुआ में आयोजित होने वाले जिले के पांचवे भगोरियें के अवसर पर रंगारंग गैर का आयोजन किया जावेगा । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज झाबुआ में भगोरिया पर्व के अवसर पर स्थानीय दिलीपक्लब से भाजपा की विशाल गैर  दोपहर 12 बजे से आयोजित की जावेगी जिसमें जिले के तीनो विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मल भूरिया, कलसिंह भाबर के अलावा जिले के सभी 11 मंडलों के अध्यक्ष भी सहभागिता करेगें । नगर में भगोरिया पर्व पर आयोजित विशाल गैर में जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे , एवं भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामील होगें । श्री सकलेचा के अनुसार  इस बार भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित गैर में गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार विक्रम चैैहान एवं उनकी टीम द्वारा भंगोरिया पर्व पर संगीतमय प्रस्तुति के साथ भगोरियें में आये लोगों का अभिवादन करके मनोरंजन किया जावेगा । नगर मंडल अध्यक्ष ने नगरवासियों एवं गा्रमीणों से भगोरिया पर्व पर आयोजित इस लोक संस्कृति के महान पर्व में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है । उक्त जानकारी नगर मंडल  मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने दी ।

अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफतार

झाबुआ---काकनवानी पुलिस द्वारा आरोपी टिटिया पिता कमजी कटारा उम्र 22 वर्ष निवासी ईटावा के कब्जे से 08 क्वाटर देशी मदिरा, 06 नग बीयर, 06 क्वाटर अंग्रेजी शराब कमीती 1900/- रूपये की जप्त की गई। प्र्रकरण में काकनवानी में अपराध क्र0 45/16, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध

 झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि वह पुरगांव में आरोपी कलु पिता गोरसिंह वसुनिया, बदली पति गोरसिंह डामोर निवासी ओसका काकनवानी, राकेश डामोर निवासी बालवासा के साथ मजदूरी कर रही थी, आरोपी कलु बहला फुसलाकर अपने साथ बदलीबाई के यहां जबरन रखा व मर्जी के विरूद्ध बलात्कार किया, बाद पालनपुर, महसाणा व बालवासा ले गया व बलात्कार किया, फरियादिया मौका पाकर अपने पिता के यहां भागकर आई।प्रकरण में थाना मेधनगर में अप0क्र0 0/16, धारा 363,376,368,34 भादवि एवं 3/4 लै0 अपराध से बालकों का का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

आम्र्स एक्ट मे दो आरोपी गिरफ्तार 

झाबुआ---   कोतवाली पुलिस झाबुआ ने आरोपी पंकज पिता बाबूलाल बामनिया उम्र 27 वर्ष निवासी झाबुआ को अवैध रूप से एक धारदार तलवार लेकर घुमते पकड़ा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 185/16, धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस झाबुआ ने आरोपी जुबेर पिता रफीक खान, निवासी हुड़ा मोहल्ला को अवैध रूप से एक धारदार तलवार लेकर घुमते पकड़ा। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 186/16, धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

विशेष आलेख : प्रदूषित आबोहवा से गौरेया के अस्तित्व पर संकट

$
0
0
Save-our-sparrows
सूरज का उजास फैलने की खबर देने और शाम को अंधियारे के दस्तक देने तक इंसानों के साथ रहने वाली गौरेया लगता है रूठ गयी है।आज कहां चली जा रही हैं ये गौरैया? हमारे आंगन, घरेलू बगीचे, रोशनदान, खपरैलों के कोनों को अचानक छोड़ क्यों रही हैं गौरैया? ऐसा क्या हो गया है हमारे चारों ओर कि हमें पूरी दुनिया में विश्व गौरैया दिवस मनाने की जरूरत पड़ गई? हमें आज गौरैया बचाओ अभियान चलाने पड़ रहे हैं? इन सभी सवालों पर हम सभी को मंथन करने की जरूरत है।उन कारणों को खोजने की जरूरत है जिनके चलते आज हमारी सबसे प्रिय और पारिवारिक चिड़िया गौरैया हमसे दूर हो रही है। शायद उसको भी हमारा यह प्रकृतिक अधाधुंध दोहन और जहरीली गैसों से भरा माहौल पसंद नहीं आ रहा है।रूठी गौरैया के आंगन से दूर होने के पीछे सबसे बड़ा कारण पेड़ पौधों का कटना और हरियाली की कमी है। बढ़ते हुये शहरीकरण और कंक्रीट के जंगल ने गौरैया के रहने की जगह छीननी शुरू कर दी है। आज लोगों के आंगन में, घरों के आस-पास ऐसे घने पेड़ पौधे नहीं हैं जिन पर यह चिड़िया अपना आशियाना बना सके इस लिये न पेड़ बचे और न उन पर निर्भर छोटे-छोटे पक्षी।वहीं घरों में रोशनदान, खिड़कियों या छतों की खाली जगह को कूलर और विण्डो एसी ने ले लिया जिस ने गौरैया के जीवन को और भी खतरे में डाल दिया है।कोई ऐसी सुरक्षित जगहें नही बची हैं जहां चिलचिलाती धूप से बचने या भोजन की खोज में गौरैया जा सके ।छोटे शहरों और कस्बों में पहले घरों के आंगन में, बाहर दरवाजे के पास अनाज सूखने के लिये फ़ैलाये जाते थे, महिलायें भी आंगन में अनाज फ़टकती थीं। इन्हीं में से गौरैया अपना आहार खोज कर पेट भरती थी लेकिन नये जमाने के वैकल्पिबक फ़ास्ट फ़ूड और रेडीमेड अनाज के बढ़ते चलन ने उसका यह हक भी छीन लिया । शहरों में बिजली,टेलीफोन के तारों का मकड़जाल और मोबाइल टावरों की बढ़ती संख्या ने भी गौरैया के लिये खतरा उत्पन्न किया है।जानकारों का कहना है कि मोबाइल टावरों के रेडियेशन से गौरैयों की दिशासूचक प्रणाली और प्रजनन क्षमता दोंनों ही प्रभावित हो रहे है।
                                  
गांव की किसानी संस्कृति में गौरैया की चहचहाहट इतने गहरे तक समायी है कि उसके बिना ग्राम्य जनजीवन अब अधूरा-सा नजर आता है। गांव देहात में मौसम की भविष्यवाणी उनके व्यवहार को देखकर ही की जाती रही है।खेतिहर जीवन में रची-बसी गौरैया की चीं चीं की लुप्त होती विरासत के बहाने कुछ सवाल के जवाब तलाशे जाने की अब जरूरत महसूस की जा रही है । अब गौरैया भारत का सबसे संकटग्रस्त पक्षी है।गौरैया का कम होना एक तरह का इशारा है कि हमारी आबोहवा, हमारे भोजन और हमारी ज़मीन में कितना प्रदूषण फैल गया है। कीटनाशकों का पक्षियों पर क्या असर है, ये ग्रामीण इलाक़ों में मोरों के मरने की आये दिन आने वाली ख़बरें बताती हैं । लेकिन अंदेखाी के चलते गौरेया कभी भी ऐसी बड़ी ख़बर बन पाती।ये सही है कि जंगलों को उजाड़ कर जो कंकरीटों का जाल बिछाया गया है उससे ज़रूर शहरों के सौन्दर्य में चार-चांद लग गए हों, लेकिन ये भी कटु सत्य है कि विकास के इस स्वरूप की हमने कई मायनों मे बड़ी कीमत भी चुकायी है । दो दशक पीछे अगर हम चलें तो ये बांतें एक दम साबित हो जाती हैं जब गौरेया के कलरव या फिर कोवे के कांव-कांव सुनकर लोग अपना बिस्तर छोड़ देते थे। अब उन आवाजों वा चहचाहट की जगह मोबाईल की टोन ने ले ली है।आखिर क्यों, क्योंकि उनकी चहचाहट हम-आपने छीन ली है। बात केवल गौरया की ही नहीं है,अब न तो कौवे दिखाई देते हैं न ही घरों की मुंडेरों पर गौरया की सहेली मैना ही दिखती है।कोयल की कू- कू भी कानों को सुनाई नही पड़ती है।यही नही तोते की मधुर सीटी की आवाजें भी गायब हो चुकी हैं।आखिर यह सब क्यों, इसीलिए न कि हम सब प्रकृति से खुलकर खिलवाड़ जो करने लगे हैं इसका फल भी तो हमें आप को ही भुगतना पड़ेगा। यह समस्या केवल भारत कि ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की है।
                       
गौरेया मे प्राकृतिक आपदा का पूर्वानुमान लगा लने की भी छमता है। जानकार बताते हैं कि अगर किसी गांव में महामारी या बीमारी फैलने वाली होती है तो गौरेया पहले ही वह गांव छोड़ देती है। इससे लोग पहले अनुमान लगा लेते थे कि कुछ अनहोनी होने वाली है। गौरेया मौसम का भी पूर्वानुमान लगा लेने में भी सक्षम मानी जाती है। कहते हैं कि अगर गौरेया धूल में नहाए तो समझिए रिमझिम बारिश होने वाली है। गौरेया प्रेम और वियोग दोनों की प्रतीक है। अकेली गौरेया जहां अकेलापन व विशाद की प्रतीक है वहीं समूह या जोड़े में गौरेया सक्रियता और चंचलता की प्रतीक हैं।कहा जाता है कि विदेशों में गौरेया का टैटू बनवाने का प्रचलन है। यह असीमित प्रेम, किसी एक के प्रति समर्पण और त्याग का भी प्रतीक है।गौरेया के जीवन की बारीकी से पड़ताल करने वालों का तो यहां तक कहना है कि रूस और इंग्लैंड में कैदी छूटने वाले दिन अपने कलाइयों पर गौरेया का टैटू बनवाते हैं। माना जाता है कि यह टैटू उनको सही राह पर चलने का संदेश देता रहता। इसाई धर्म में गौरेया पक्षी को दिव्य माना जाता है। पक्षी विज्ञानियों के मुताबिक गौरैया की आबादी में 60 से 80 फीसदी तक की कमी आई है। यदि इसके संरक्षण के उचित प्रयास नहीं किए गए तो हो सकता है कि गौरैया इतिहास की चीज बन जाए और भविष्य की पीढ़ियों को यह देखने को ही न मिले।ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ बर्डस ने भारत से लेकर विश्व के विभिन्न हिस्सों में अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययनों के आधार पर गौरैया को रेड लिस्ट’ में डाला है। ब्रिटेन, इटली, फ़्राँस, जर्मनी और चेक गणराज्य जैसे देशों में इनकी संख्या जहाँ तेज़ी से गिर रही है, तो नीदरलैंड में तो इन्हें दुर्लभ प्रजाति के वर्ग में रखा गया है।आंध्र विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक भारत मे गौरैया की आबादी में करीब 60 फीसदी की कमी आई है। यह ह्रास ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में हुआ है। भरतपुर स्थित केवलादेव घना पक्षी विहार में भी कभी देसी चिड़ियों का बसेरा था। मगर आज इस उद्यान में देसी चिड़ियों की संख्या न के बराबर रह गई है। हरियाणा में गुड़गांव स्थित सुल्तानपुर झील और झज्जर स्थित भिंडावास झील परिसर में भी कई साल से घरेलू चिड़ियां नहीं देखी गयीं हैं।
                                
इसका वैज्ञानिक नाम फ्रिजिला डोमेस्टिका है और घरों में रहने वाली 17 प्रजातियों सहीत कुल 26 प्रजातियां इनकी बतायी जाती हैं।पूरी दुनिया भर में फ़ुदकने वाली यह चिड़िया एशिया और यूरोप के मध्य क्षेत्र में ज्यादा पाई जाती है। हमारी सभ्यता के विकास के साथ ही यह चिड़िया संसार के बाकी हिस्सों उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, दक्षिणी अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड में भी पहुंच गयी। यह बहुत बुद्धिमान और संवेदनशील पक्षी है।  बताया जाता है कि गौरेया पासेराडेई परिवार की सदस्य है, लेकिन कुछ लोग इसे वीवर फिंच परिवार की सदस्य भी मानते हैं। इनकी लम्बाई 14 से 16 सेंटीमीटर होती है तथा इनका वजन 25 से 32 ग्राम तक होता है। एक समय में इसके कम से कम तीन बच्चे होते हैं। गौरेया अधिकतर झुंड में ही रहती है। भोजन तलाशने के लिए गौरेया का एक झुंड अधिकतर दो मील की दूरी तय करता है। यह पक्षी कूड़े में भी अपना भोजन ढूंढ़ लेते हैं।बहरहाल गौरैया की कमी तो सबने महसूस की है लेकिन गौरैया को बचाने के लिए बहुत कम लोग आगे आए हैं। इस दिशा मे उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भी दिलचस्पीग दिखयी है ।विलुप्तत होते सारस को बचाने के सरकारी प्रयास शुरू करा कर वह अपना पक्षीं प्रेम दिखा चुकें हैं ।यूपी सरकार ने गौरैयों का घर बसाने और इनकी संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।समूचे प्रदेश मे बड़े पैमाने पर बर्ड नेस्ट का वितरण किया गया है ।गौरैया के संरक्षण के लिए वन विभाग को प्रदेश स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गयें हैं ।इसके पहले साल 2012 मे दिल्ली मे गौरेया बचाने की मुहिम शुरू की गयी थी और इसे दिल्ली के 'राज पक्षी'का दर्जा भी दिया गया
था।कुछ व्यदक्ति गत प्रयास भी हुयें हैं जैसे महाराष्ट्र के नासिक के मोहम्मद दिलावर,वह पर्यावरण विज्ञानी हैं और लम्बे समय से बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी से जुड़े हुए हैं।उन्होमने साल 2008 में गौरैया को बचाने की मुहिम शुरू की और आज गौरेया को बचाने की उनकी मुहिम अब 50 देशों तक पहुंच गई है।सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद मोहम्मद ई दिलावर जैसे लोगों के प्रयासों से आज दुनिया भर में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मानाया जाता है, ताकि लोग इस पक्षी के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें। विश्व गौरैया दिवसपहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था।दिलावर द्वारा शुरू की गई पहल पर ही आज बहुत से लोग गौरैया बचाने की कोशिशों में जुट रहे हैं।हमें और आप को भी अपनी इस सदियों पुराने दोस्ता को अपने घर –आंगन मे वापस बुलाने के लिये दिल से प्रयास करने होगें।हम अपने घर के आस-पास घने छायादार पेड़ लगायें ताकि गौरैया या अन्य पक्षी उस पर अपना घोसला बना सकें।सम्भव हो तो घर के आंगन या बरामदों में मिट्टी का कोई बर्तन रखकर उसमें रोज साफ पानी डालें जिससे यह घरेलू पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। वहीं पर थोड़ा अनाज  के दानें बिखेर दें जिससे इस तरह के घरेलू पक्षियों को कुछ आहार भी मिलेगा। बरामदे या किसी पेड़ पर किसी पतली छड़ी या तार से आप इसके बैठने का अड्डा भी बना सकते हैं।देश की राज्य सरकारों को भी सार्थक प्रयास करने चाहिये वास्‍तव मे अगर ऐसा असल मे हो जाये तो हमारे और आपके यहां फिर से गौरेया फुदकती दिख सकती है।
                         




live aryaavart dot com

** शाहिद नकवी **

मोदी-शाह की जोड़ी ने बनायी असंतुष्ट व सत्तालोलुप विधायकों की ‘शाॅपिंग लिस्ट : कांग्रेस

$
0
0
modi-shah-pair-formed-a-dissident-mlas-shoping-list-congress
नयी दिल्ली, 19 मार्च, उत्तराखंड में राजनीतिक संकट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी पर आराेप लगाया कि उसने विरोधी दल की सरकार गिराने के लिये उसके असंतुष्ट एवं सत्तालोलुप विधायकों की खरीद फरोख्त का अनैतिक रास्ता अख्तियार किया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्च वाली भारतीय जनता पार्टी की एक टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर ऐसे विधायकों की ‘शॉपिंग लिस्ट’ तैयार कर रही है जिनकी कांग्रेस की विचारधारा एवं पार्टी के प्रति वचनबद्धता नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंह ने माना कि दोनों नेता इसी श्रेणी के हैं और भाजपा की “शॉपिंग टीम”के राडार पर हैं। हरीश रावत सरकार के भविष्य से जुड़े एक सवाल पर कुछ भी कहने से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि इसका जवाब पार्टी प्रभारी अंबिका सोनी ही दे सकतीं हैं। 

कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी-शाह जोड़ी राज्यों में निर्वाचित सरकारों को गिराने का एक षड़यंत्र रच रही है और यह देश के लोकतांत्रिक चेहरे पर एक काला दाग है। श्री सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी और अमित शाह की जोड़ी निर्वाचित सरकारों को गिराने, लोकतंत्र की हत्या करने और संविधान का उल्लंघन का पर्याय बन चुकी है। पहले अरुणाचल प्रदेश और अब उत्तराखंड। क्या यही पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही वाली राजनीतिक संस्कृति है जिसका मोदी जी बखान करते हैं।” उल्लेखनीय है कि श्री बहुगुणा और श्री हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के नौ विधायकों ने भाजपा का दामन थाम कर हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी और 27 भाजपा विधायकों के साथ मिल कर कल देर रात राज्यपाल के के पॉल से मिलकर 71 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 

मीडिया में नैतिक मूल्यों में आई गिरावट चिंतनीय : अंसारी

$
0
0
decline-in-moral-values-in-media-is-warrisome-ansari
नयी दिल्ली 19 मार्च, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने हाल के वर्षों में मीडिया में सम्पादकीय साहस का परिचय देने तथा उच्च पेशेवर एवं नैतिक मानदंडों का अनुसरण करने की क्षमता में आई गिरावट पर आज चिंता जताई। डा़ अंसारी ने कहा कि सम्पादक के पास किसी चीज को लेकर धारणा बनाने और उसे लेकर राष्ट्रीय बहस का एजेंडा तय करने की ताकत होती है। ज्यादा पहले की बात नहीं है, जब समाचार-पत्रों के सम्पादक उच्च बौद्धिक स्तर वाले व्यक्ति हुआ करते थे, जिनकी बातों पर देश भरोसा करता था। अब यह स्थिति लगभग खत्म होती जा रही है। वह ‘आज के मीडिया में सम्पादकों की भूमिका’ विषय पर राज्यसभा टेलीवजिन चैनल द्वारा आयोजित एक संगाष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए एक सम्पादक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खबर सही और प्रासंगिक हो एवं निष्पक्ष हो और उसे सम्मानित तरीके से परोसा गया हो। उपराष्ट्रपति ने समाचारों की प्राथमिकताएं तय करने की सम्पादक की जिम्मेदारियों और लाभ कमाने की अखबार मालिक की प्राथमिकताओं के बीच की बारीक रेखाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मालिकों ने अखबारों या समाचार चैनलों की खबरों की विषय-वस्तु के निर्धारण में दखलंदाजी शुरू कर दी है, जिसके कारण खबरों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष प्रकाशन के मामले में भी सम्पादकों की भूमिका पर ग्रहण लगने लगे हैं।जिन मीडिया संगठनों के मालिक बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, वहां सम्पादकों की स्थिति चिंताजनक है। सम्पादकीय और विज्ञापन के बीच एक विभाजन रेखा खींचने का यह उपयुक्त समय है।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से बढेगी किसानों की आय : मोदी

$
0
0
farmers-income-will-raise-by-food-processing-industry--modi
नयी दिल्ली 19 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कृषि में बेहतर सिंचाई प्रबंधन पर जोर देते हुए आज कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास से किसानों की आदमनी बढ़ाई जा सकती है। श्री मोदी ने यहां ‘राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेला’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दुगुनी करने का लक्ष्य तय किया है जिससे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में बदलाव की लहर किसानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों से चलेगी। इसलिए खेती में आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी की जा सकती है और एक साथ मिलकर काम करने से इसे संभव बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘किसान सुविधा’ मोबाइल एप का भी लोर्कापण किया जिसमें किसानों को मौसम, कारोबार, फसल बीमारी और मंडी के भावों की जानकारी मिल सकेगी। अधिकतम पैदावार के लिए किसानाें और राज्यों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि पहली हरित क्रांति उन क्षेत्रों में हुई जहां पानी अधिक मात्रा में उपलब्ध था। इसलिए पहली क्रांति देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में हुई लेकिन दूसरी हरित क्रांति में तकनीक आैर आधुनिकता का समन्वय होगा और यह पूर्वी हिस्से में होगी।

आप के 11 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

$
0
0
ec-notice-to-11-legislators-sumnoned
नयी दिल्ली,19 मार्च, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की दिक्कतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों को ‘लाभ का पद’मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग की तरफ से जारी इस नोटिस का 21 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है। यह नोटिस इन विधायकों के खिलाफ संसदीय सचिव नियुक्त किये जाने के मामले में जारी किया गया है। 

इन विधायकों में अलका लांबा ,प्रवीण कुमार, शरद कुमार ,आदर्श शास्त्री, मदनलाल, श्रीचरण गोयल, संजीव झा, नरेश यादव, जरनैल सिंह(तिलक नगर), राजेश गुप्ता, राजेश रिषी, अनिल कुमार वाजपेयी, सोमदत्त, अवतार सिंह कालका, विजेंद्र गर्ग विजय, जरनैल सिंह(राजौरी गार्डेन), कैलाश गहलोत, मनोज कुमार, नितिन त्यागी, सुखबीर सिंह, सुश्री सरिता सिंह शामिल हैं।

असम, केरल, बंगाल में सीरियस प्लेयर रहेगी भाजपा : शाह

$
0
0
bjp-will-serious-player-in-assam-kerala--bengal--shah
नयी दिल्ली ,19 मार्च, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को गंभीरता से लड़ने का आह्वान किया और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देशविरोधी बातों को जायज ठहराने के लिये कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को आडे हाथों लिया। श्री शाह ने दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की पहली कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तिमलनाडु तथा पुड्डुचेरी में अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरे जोरशोर से उतरेगी । उन्होंने कहा- असम,केरल तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा विशेष रूप से सीरियस प्लेयर के तौर पर उतरेगी। 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इन चुनावों में पूरी ताकत से उतरें और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों ,योजनाओं तथा उपलब्धियों को गांव गांव तक पहुंचाये। उन्होंने कहा सरकार की सबसे बडी उपलब्धि यह रही कि वह ईमानदार,पारदर्शी तथा भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने में सफल रही है। जेएनयू प्रकरण की चर्चा करते हुये श्री शाह ने कहा कि वहां देशविरोधी नारे लगे और देश के टुकडे करने की बातें हुई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां जाकर इन नारों को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जायज ठहराने की कोशिश की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘व्यक्ति ,सरकार और पार्टी की आलोचना का हम सम्मान करते हैं लेकिन देशविरोधी बातों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।’

रूस विमान दुर्घटना में दो भारतीयों की भी मौत

$
0
0
two-indians-killed-in-russian-plane-crash
नयी दिल्ली, 19 मार्च, दक्षिणी रूस में आज हुए फ्लाई दुबई विमान हादसे में मारे गए 62 यात्रियों में दो भारतीय नागरिक भी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मास्को स्थित भारतीय दूतावास के हवाले से इस बात की पुष्टि करते हुए आज कहा, ‘‘दुर्घटना में मारे गए विमान यात्रियाें के बारे में रूसी अधिकारियों की ओर से मास्को स्थित हमारे दूतावास को भेजी सूची में दो भारतीय नागरिकों अंजू कथिरवेल अईअप्पन और मोहन शवम के नाम भी मौजूद हैं। दूतावास के अधिकारी इस बारे में स्थानीय विश्वविद्यालय और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से इन दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।” 

फ्लाई दुबई एयरलाइन का यह विमान आज सुबह दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन दॉन हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हाे गया । दुर्घटना की जांच कर रही रूस की एक समिति के बयान में कहा गया है कि विमान ने जैसे ही रनवे पर उतरने की काेशिश की वह जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए। यह हादसा अाज भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ । जिस समय यह विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था वहां मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थीं।

हरीश रावत को विश्वास मत हासिल करने के लिए 28 मार्च तक का समय

$
0
0
cm-rawat-given-time-to-prove-majority-by-28-th-march
देहरादून ,19 मार्च, उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को 28 मार्च तक विश्वास मत हासिल करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत आज शाम छह बजे राज्यपाल से मिले और उनके सामने अपना पक्ष रखा। श्री रावत ने बताया कि उनकी सरकार बहुमत में है और उनके पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन है। 

उन्होंने कल विधानसभा में विनियोग विधेयक पर बागी विधायकों द्वारा विरोध करने के विवाद पर अपना स्पष्टीकरण दिया और राज्यपाल को अवगत कराया कि विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने आज मंत्रिमंडल की आपात बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुरुप बागी कृषि मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से हटाने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।

रूसी विमान हादसे में केरल के पति-पत्नी की मौत की पुष्टि

$
0
0
cops-confirm-death-of-malayalee-couple
कोच्चि, 20 मार्च , केरल पुलिस ने रूसी विमान हादसे में मारे गए दो भारतीय नागरिकों की पुष्टि कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान यहां के पेरुम्बवूर निवासी श्याम मोहन (32) और उनकी पत्नी अंजू अयप्पन (25) के रुप में की गई है। श्याम पिछले एक वर्ष से रुस के एक आयुर्वेद केंद्र पर काम कर रहा था। छुट्टियां मनाने के बाद दोनों रूस के लिए रवाना हो गए जब विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। 

गौरतलब है कि दुबई से रूस के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई। रूस के रोस्तोव आन दान हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त हुये विमान के 55 यात्रियों में 44 रूसी नागरिक थे। इसके अलावा आठ यूक्रेन, दो भारत और एक उज्बेकिस्तान के नागरिक थे। इसके अलावा विमान के चालक दल में भी सात सदस्य मौजूद थे।

भारतीय रेल का ढाँचागत कायाकल्प शुरू, बनेगा नया रेलवे बोर्ड

$
0
0
indian-railways-rejuvenation-new-railway-board-will-established
नयी दिल्ली, 20 मार्च, रेल बजट की घोषणाओं के अनुरूप रेलवे बोर्ड में ढाँचागत पुनर्गठन की प्रक्रिया की शुरु हो गयी है तथा बोर्ड को पेशेवराना स्वरूप देने के लिये क्रास-फंक्शनल निदेशालयों के गठन का काम आरंभ हो गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 25 फरवरी को लोकसभा में रेल बजट 2016-17 पेश करते हुए रेलवे की 21 वीं सदी की जरूरताेें के अनुरूप रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन का खाका पेश किया था और यह भी कहा था कि डॉ. विवेक देबरॉय की अध्‍यक्षता वाली समिति की सिफारिशें रेलवे के पुनर्गठन के विजन का आधार हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री प्रभु ने भारतीय रेलवे के पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया है। नये रेलवे बोर्ड में अब सदस्य (इंजीनियरिंग), सदस्य (इलैक्ट्रिकल्स), सदस्य (मैकेनिकल), सदस्य (स्टाफ), सदस्य (यातायात) एवं वित्त आयुक्त की जगह अब सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर), सदस्य (रोलिंग स्टॉक), सदस्य (पैसेंजर बिजनेस), सदस्य (फ्रेट बिजनेस), सदस्य (मानव संसाधन) और सदस्य (वित्त) होंगे। 

सूत्रों ने बताया कि रेलवे में इस समय विभिन्न सेवाओं के लिये 14 अलग अलग संवर्गाें को संयोजित करके तीन या चार कैडर बनाये जाएंगे। इसके साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के समकक्ष अधिकार संपन्न बनाया जायेगा। रेलवे बोर्ड ने गत सप्ताह अपने अधीन सभी उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों और सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) के प्रबंध निदेशकों को सीधे अध्यक्ष को रिपोर्ट करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। वर्तमान में उत्पादन इकाइयों और पीएसयू के प्रमुखों को बोर्ड में संबंधित सदस्याें को रिपोर्ट करना होता है। इससे अध्यक्ष अब सदस्यों से एक दर्जा ऊपर हो जायेंगे। अभी तक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बोर्ड के सदस्यों में वरिष्ठतम लेकिन समकक्ष होता है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने क्रास फंक्शनल निदेशालय के गठन की प्रक्रिया की शुरूआत में सबसे पहले सिगनल एवं दूरसंचार को ढाँचागत सुविधाओं से एकरूप करते हुए उसे सदस्य इंजीनियरिंग के अधीन लाया गया है। गत सप्ताह इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

अखिलेश 50 हस्तियों को कल करेंगे यश भारती पुरस्कार से सम्मानित

$
0
0
akhilesh-will-give-50-prominent-person-to-yes-bharti-award
लखनऊ 20 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य का नाम रोशन करने वाले 50 हस्तियों को कल यहां एक समारोह में प्रतिष्ठित यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यश भारती पुरस्कार के लिए इस वर्ष 46 नामों का चयन कर लिया गया है। विजेताओं को 50 हजार रुपये पेंशन दिये जाने की घोषणा के बाद यश भारती पुरस्कार के प्रति लोगो का आकर्षण बढ गया है। इसके लिये अन्तिम समय में कुछ नामों को शामिल किये जाने की उम्मीद की जा रही है। यश भारती पुरस्कार के लिये चुने जाने को लेकर निलंबित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिताभ ठाकुर ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा है कि चुने गये कुछ लोग इसे पाने के हकदार नहीं हैं। 

इस वर्ष के पुरस्कार पाने वालों की सूची में किक्रेट खिलाडी आर पी सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डा़ नरेश त्रेहन के अलावा शायर अनवर जलालपुर, इरफान हबीब, पर्वतारोही सुश्री अरुणिमा सिन्हा, आईपीस अधिकारी सुश्री अपर्णा कुमार गजल गायक इकबाल सिद्दीकी, कवि अशोक चक्रधर, बालीवुड हस्तियों में विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप, गायक अंकुर तिवारी, नसीरुद्दीन शाह तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव आलोक रंजन की पत्नी सुरभी रंजन शामिल हैं।

मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल : भाजपा

$
0
0
government-succeeded-on-all-fronts-bjp
नयी दिल्ली, 20 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए आज कहा कि उसने देश को दिशाहीनता और अनिश्चितता के दौर से निकालकर एक ऐसा निर्णायक नेतृत्व प्रदान किया है जो ‘सबका साथ सबका विकास’ की नीति के साथ समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के प्रति समर्पित है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दूसरे दिन आज पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि एक दौर था जब देश में दिशाहीन सरकार थी और अनिश्चितता की स्थिति थी लेकिन मोदी सरकार ने देश को इस स्थिति से बाहर निकालने का काम किया। 

मोदी सरकार ने निणार्यक नेतृत्व प्रदान किया और हर मोर्चे पर देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया। यह प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पेश किया जबकि राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने इसका अनुमोदन किया। वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद से प्रेरित है। प्रस्ताव में जेएनयू प्रकरण का उल्लेख नहीं है लेकिन कहा गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी और राष्ट्रवाद में सहअस्तित्व है, विरोधाभास नहीं है। देश का संविधान असहमति के अधिकार की आजादी देता है लेकिन देश को तोड़ने की बात करने की अनुमति नहीं देता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है मेरा मुकाबला : गोगोई

$
0
0
my-fight-is-with-mr-modi-gogoi
गुवाहाटी, 20 मार्च, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में सर्वानंद सोनोवाल को पार्टी का चेहरा बनाया है जो केंद्रीय मंत्री के रूप में अयोग्य साबित हो चुके हैं इसलिए विधानसभा चुनाव में हमारा सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है। श्री गोगोई ने यूनीवार्ता से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा “ मैं राष्ट्रीय नेता नहीं बनना चाहता। मैं पहले ही राष्ट्रीय राजनीति में था और अब केवल राज्य की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करूंगा। असम में अब भी कई समस्याएं हैं जिसे हल करना बाकी है।'उन्होंने कहा कि हम खासकर असमिया मुसलमानों के बीच अपना वोट का आधार मजबूत कर रहे हैं। 

असमिया मुस्लिम ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) का समर्थन नहीं करेंगे , क्योंकि यह पार्टी सिर्फ बंगला भाषी मुसलमानों के लिए काम करती है। देशद्रोह के आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार तथा हैदरावाद विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला के यहां आदमकद पोस्टर लगाये जाने को लेकर श्री गोगोई ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को यह बताना है कि किस प्रकार मोदी सरकार ने बोलने की आजादी को कुचलने का काम किया है। हम लोग बोलने की आजादी के सिद्धांतों पर अडिग हैं। सभी को अभिव्यक्ति का अधिकार है।

सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल समाप्त

$
0
0
bullion-traders-call-off-strike
नयी दिल्ली 20 मार्च, चाँदी को छोड़कर अन्य कीमती धातुओं से बने आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने के बजटीय प्रस्ताव के विरोध में सर्राफा कारोबारियों की पिछले 18 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गयी है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के निदेशक अशोक मीनावाला ने बताया कि सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा सर्राफा कारोबारियों को बेवजह परेशान नहीं किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद कल देर रात हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क तो नहीं हटाया गया लेकिन हमारी शिकायतें जरूर सुनी गयी हैं। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमें आश्वासन दिया है कि कारोबारियों को उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। कारोबार जगत में ‘इंस्पेक्टर राज’ की कोयी जगह नहीं है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस आशय की अधिसूचना शीघ्र जारी करेगी। काफी लंबे विचार-विमर्श के बाद सभी सर्राफा संगठन हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हो गये हैं।” सूत्रों की मानें तो सर्राफा कारोबारियों की उत्पाद शुल्क लागू करने जैसी समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से सरकार ने एक समिति के गठन का निर्णय लिया है। यह समिति अगले 60 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि सर्राफा कारोबारी 02 मार्च से हड़ताल पर थे। पहले हड़ताल तीन दिन के लिए बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया था।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images