Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटायेगा संरा

$
0
0
संयुक्त राष्ट्र/सोल, 22 मार्च, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा इस्तेमाल करने को लेकर काली सूची में डाले गए चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमत हो गयी है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि चीन ने आश्वासन दिया है कि इन पोतों का उत्तर कोरियाई कर्मचारी इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसके बाद चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इन पोतों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हो गई है। इन पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया की जहाजरानी कंपनी ओसियन मैरीटाइम मैनेजमेंट(अोएमएम) कर रही थी जिसके बाद 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने दो मार्च को इन चारों समेत 15 जहाजों को काली सूची में डाल दिया था। 

संयुक्त राष्ट्र में चीन के दूत लियू जिएयी ने कल कहा, “हमें पता चला कि वे आेएमएम के पोत नहीं है। इन पोतों पर प्रतिबंध लगाने का आधार यह था कि वे ओएमएम के थे इसलिए अगर आपने कोई गलती की है तो आप उसे सुधार लें।” अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीन ने लिखित आश्वासन दिया है कि इन चार पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरियाई कर्मी नहीं करेंगे, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़े : महाजन

$
0
0
sumitra-calls-for-involving-youth-in-democratic-process
जोहांसबर्ग, 22 मार्च , लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं को शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं की ज्यादा भागीदारी से शासन व्यवस्था में नई ताकत और ऊर्जा पैदा होगी। सुश्री महाजन ने अफ्रीकी देश जाम्बिया के लुसाका शहर में चल रही 134वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन एसेम्बली में ‘विकसित लोकतंत्र, युवाओं को आवाज दे’ विषय पर कहा, “युवा हमेशा बड़ी संपत्ति होते हैं। हमें सही दिशा में उनका इस्तेमाल करने की जरुरत है। अगर उनकी युवा शक्ति का सही दिशा इस्तेमाल नहीं हुआ तो वे भटक सकते हैं और समाज के लिए खतरा बन सकते हैं।” 

सुश्री महाजन यहां भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व कर रहीं है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक युवा देश है जहां 27.5 प्रतिशत आबादी 15 से 29 उम्र वर्ग युवाओं की है। अगले 20 वर्ष में यह आंकड़ा बढ़ेगा, जिसे देखते हुए यह जरुरी है कि वे व्यवस्था में सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने बताया कि युवाओं में नेतृत्व कौशल और सेवा विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम शुरु किया गया। सुश्री महाजन ने कहा, “भारत की मौजूदा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के कौशल विकास के लिए कौशल भारत जैसी योजना और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाएं शुरु की हैं।” उन्होंने कहा कि भारत ने 12 जनवरी को महान सुधारवादी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।

मोदी से मिली महबूबा, सरकार गठन की संभावना तेज

$
0
0
mehbooba-meets-modi-chavces-of-formation-berightened-government
नयी दिल्ली, 22 मार्च, जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की जिसके बाद अब राज्य में सरकार बनने की संभावना बढ़ गयी है। सुश्री महबूबा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात ‘अच्छी और सकारात्मक’ रही और वह श्रीनगर पहुंचकर आगे की रणनीति का खुलासा करेंगी। 

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच सरकार गठन को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है। सुश्री महबूबा ने 24 मार्च को अपने विधायकों की बैठक बुलायी है और संभावना जताई जा रही है कि उस दिन सरकार गठन का ऐलान हो सकता है। भाजपा कार्यकारिणी की हाल में यहां हुई बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार के एजेंडे के प्रति वचनबद्ध है।

राहुल के पास कार्यकर्ताओं से मिलने का समय नहीं: हरक सिंह रावत

$
0
0
rahul-did-not-have-time-to-meet-to-party-workers-rawat
नयी दिल्ली, 22 मार्च, उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बगावत की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि उनके पास देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से मिलने का समय है लेकिन ‘हमसे बात करने की फुर्सत नहीं है।’ श्री रावत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से कई बार से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “श्री गांधी के पास कन्हैया से मिलने का समय है लेकिन हमसे बात करने की फुर्सत नहीं। जब वह केदारनाथ गए थे तब भी हमने उनसे बात करने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं मिले।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर ‘वन मैन शो’ चलाने का आरोप लगाते हुए श्री रावत ने कहा कि वह किसी की बात नहीं सुनते हैं। राज्य में गुंडाराज और माफियाराज कायम है। 

हमने कई बार पार्टी आलाकमान से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं था। बागी नेता ने कहा कि वह हरीश रावत सरकार की विदाई चाहते हैं। श्री रावत ने कहा कि वह अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस के विधायक है और जो भी हरीश रावत सरकार को हटाने में मदद करेगा, हम उसका साथ देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह खरीद फरोख्त और जोड़तोड़ में लगे हैं लेकिन सभी बागी नौ विधायक एकजुट हैं और हरीश रावत सरकार को हटाने के लिए कृतसंकल्प है। हमारा मानना है कि यह सरकार अल्पमत में आ चुकी है और उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय मुख्यमंत्री के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। श्री गुंजवाल का कहना है कि वह राज्यपाल का आदेश मानने को बाध्य नहीं है और हमें आशंका है कि वह हमें 28 मार्च को मतदान करने से रोक सकते हैं।

ब्रसेल्स के हवाई अड्डा तथा मेट्रो स्टेशन पर धमाका, 21 मरे, 35 से अधिक गंभीर

$
0
0
 ब्रसेल्स, 22 मार्च बेल्जियम के ब्रसेल्स हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर तीन धमाके हुए जिसमें 21लोग मारे गये और 35 से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गये । बेल्जियम के पड़ोसी देशों खासकर डेनमार्क,स्वीडन एवं फिनलैंड में हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी और ब्रसेल्स में सेना के 225 अतिरिक्त जवान भेजे जा रहे हैं। 

बेल्जियम के पब्लिक ब्राडकास्टर बी.आर.टी. के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था। मेलबीक मेट्रो स्टेशन पर धमाका हवाई अड्डे के धमाके के बाद हुआ । हवाई हमले को अधिकारियों ने आत्मघाती हमला बताया है। बेल्गा एजेन्सी ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्फोट के पहले गोली चलाई गयी और विस्फोट के पहले अरबी में आवाज सुनी गयी । विस्फोट के बाद हवाई अड्डे के टर्मिनल से धुंआ निकलने लगा और खिड़कियों के शीशे टूट गये । यह विस्फोट पेरिस के पिछले वर्ष नवम्बर के आतंकवादी हमले के संदिग्ध की गिरफ्तारी के चार दिन बाद हुआ। 

बेल्जियम की पुलिस पूरी तरह सतर्क स्थिति में रखी गयी थी लेकिन इसके बावजूद धमाके हुये । इन धमाकों को आतंकवादी हमला बताया जा रहा है किन्तु अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है । मेलबीक मेट्रो स्टेशन के बाद सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया। हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान भी रोक दी गयी । हवाई अड्डे के पुलिस अब तक विस्फोट का कारण नहीं बता सकी है। लेकिन समझा जाता है कि इन विस्फोटों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ है। अभी तक किसी ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है । बेल्जियम के पड़ोसी देशों में इन विस्फोटों के कारण सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है ।

टी-20 विश्व कप 2016: भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया

$
0
0
बेंगलुरु, 23 मार्च कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अाखिरी गेंद पर जबर्दस्त रन आउट करने से भारत ने बंगलादेश को आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में बुधवार को एक रन से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अपनी संभावना मजबूत कर ली।

इस रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ। आखिरी ओवर में बंगलादेश को जीत के लिये 11 रन चाहिये थे। आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे जिनके लिये इस ओवर से पहले तक मैच निराशाजनक रहा था। पांड्या ने मिसफिल्ड की थी , चौके छक्के खाये थे और कैच भी टपकाया था। उनके आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्ला ने एक रन लिया। 


पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम ने चौके उड़ा दिये। चौथी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम शिखर धवन काे कैच थमा बैठे और अगली गेंद पर महमुदूल्ला ने रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया। आखिरी गेंद पर बंगलादेश को जीत के लिये दो रन चाहिये थे। कप्तान धोनी ने अपने एक हाथ का दस्ताना उताड़ लिया। उन्हें यकीन था कि बंगलादेशी बल्लेबाज स्कोर टाई करने के लिये रन चुराने जरुर भागेंगे। आखिर वही हुआ सुवागता होम बॉल नहीं खेल पाये और रन लेनेे के लिये भाग खड़े हुये। धोनी ने फिर जैसे 100 मीटर का फर्राटा लगाया और तेजी से भागते हुये मिस्ताफिजुर रहमान को रन आउट कर जीत भारत की झाेली में डाल दी। 



भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है जबकि बंगलादेश तीसरी हार झेलकर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

निलंबित जदयू विधायक और विधान पार्षद पर हो कानूनी कार्रवाई : रामकृपाल

$
0
0

पटना 23 मार्च केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने विवादस्पद बयान देने के कारण निलंबित जनता दल यूनाइटेड विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल तथा राष्ट्रगान का अपमान करने वाले विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है । 



श्री यादव ने आज यहां कहा कि श्राजनीति में हत्या करने और करवाने संबंधित बयान देकर विधायक श्री मंडल ने एक बहुत ही गंभीर अपराध किया है । उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध के लिये उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए । सिर्फ पार्टी से निलंबित किया जाना काफी नहीं है । 



केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसी तरह जदयू के विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह ने भी राष्ट्रगान को गुलामी की गाथा बताकर पूरे राष्ट्र का अपमान किया है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह के खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए और पार्टी से निलंबित किया जाना इस तरह के अपराध के लिये उचित सजा नहीं है । 



उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कल राष्ट्रगान को गुलामी की गाथा बताया था जबकि श्री सिंह ने भागलपुर के नवगछिया में होली मिलन के कार्यक्रम में हत्या की राजनीति शुरू किये जाने की धमकी दी थी । श्री सिंह भागलपुर जिले के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से जदयू के विधायक है । 

जदयू-रालोद के विलय की गति तेज, नीतीश से मिले जयंत

$
0
0
पटना 23 मार्च उत्तरप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय लोक दल के विलय को अंतिम रूप देने के लिए आज रालोद के प्रमुख अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की । 

श्री चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात के समय जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के0 सी0 त्यागी, राज्यसभा सदस्य आर0 सी0 पी0 सिन्हा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे । जदयू महासचिव और सांसद श्री त्यागी ने बताया कि बैठक में जदयू और रालोद के विलय को लेकर बातचीत हुई । 

उन्होंने बताया कि बातचीत सही दिशा में चल रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू-रालोद के विलय को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है । सम्भवत: मार्च के अंत तक दोनों दलों के विलय की औपचारिक घोषणा हो जाने की उम्मीद है । सूत्रों की माने तो श्री अजित सिंह को बिहार से राज्यसभा भेजा जा सकता है और इसको लेकर भी आज दोनों दलों के नेताओं के बीच में बातचीत हुई है ।

कन्हैया को हैदराबाद विश्वविद्यालय के द्वार से वापस लौटाया

$
0
0
हैदराबाद, 23 मार्च जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बुधवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में सभा को संबोधित करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर छात्रों को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। 

कन्हैया हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी रोहित वेमुला पर जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। कन्हैया जब वहां पहुंचे तो कुलपति वी अप्पा राव के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया जिसके बाद उन्हाेंने परिसर के बाहर ही छात्रों को संबोधित किया। 


कन्हैया ने संवाददाताओं को बताया कि वह विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्य समिति के आमंत्रण पर एक जनसभा को संबोधित करने यहां आये हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इजाजत दी गयी तो वह परिसर के अंदर छात्रों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा “हम रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि सरकार छात्रों की बातें नहीं सुन रही है। कन्हैया ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से कहना चाहते हैं कि वे कैंपस में हमारी एंट्री रोककर छात्रों की आवाज को नहीं दबा सकते।” इससे पहले, कन्हैया ने रोहित वेमुला की मां से भी मुलाकात की और उनकी लड़ाई जारी रखने की बात दोहराई। रोहित ने गत जनवरी में विश्वविद्यालय परिसर में आत्महत्या कर ली थी।

दिल्ली पर हमले की फिराक में पाक का पूर्व सैनिक

$
0
0

पाकिस्तान के एक पूर्व सैनिक के पंजाब के रास्ते भारत में घुसने के कारण दिल्ली, पंजाब और असम की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस सैनिक योजना राजधानी दिल्ली में होली के मौके पर होटलों और अस्पतालों में धमाका करने की है।

राज्यों की पुलिस को भेजे एक संदेश में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व सैनिक मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर २६ फरवरी को छह अन्य आतंकियों के साथ पठानकोट से लगी सीमा से भारत में घुसा था। वह असम में आतंकी संगठनों के साथ काम कर चुका है।

इस समूह की योजना होली से पहले या उस मौके पर दिल्ली के होटलों और अस्पतालों में नागरिकों की हत्या करना है। एजेंसियों ने कहा है कि आलम ने सितंबर २०१५ में असम के बारपेटा जिले में एक मदरसे का दौरा किया था। वह उस मदरसे में पांच दिन तक रहने के बाद भूटान से लगे चिरांग जिले के लिए रवाना हो गया। उसने असम के धुब्री जिले के एक मदरसे का भी इस्तेमाल किया है।

पाक समर्थित नारे लगाने के आरोप में दो छात्र गिरफ्तार

$
0
0
मंगलुरु, 25 मार्च कर्नाटक में मंगलुरू के दक्षिण कन्नड़ शहर के दो छात्रों को सोशल मीडिया पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया। पुलिस ने आज बताया कि एक कॉलेज के दो छात्रों को वाट्सअप पर पाकिस्तान समर्थित नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान वाट्सअप पर देश विरोधी नारे लगाये थे, लेकिन उन दोनों को उसी दिन व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया गया। 


उन्होंने बताया कि यह घटना पुट्टुर में हुई। भारत के खिलाफ खेले गये मैच में पाकिस्तान की हार के बाद एक छात्र ने वाट्सअप पर पाकिस्तान समर्थित नारे को पोस्ट किया तो एक अन्य छात्र ने उसका जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक इन छात्रों के सहपाठी और अन्य लोगों ने इस पोस्ट को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने बताया कि वे मैच के अगले दिन दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दाेनों को कड़ी चेतावनी और व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया गया।

केजरीवाल ने की डेंटिस्ट की मौत पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

$
0
0
नयी दिल्ली, 25 मार्च दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक डेंटिस्ट की पीट-पीटकर हत्या के मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उसकी सरकार ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा को अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है। 


श्री केजरीवाल ने ट्वीटकर कहा, “यह घटना चौंकानेवाला है। उनके परिवार तक पहुंचने की कोशिश की। वे सदमे की स्थिति में है और किसी से बात करने को तैयार नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुझसे कहा कि उनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। इस मामले में नौ आरोपियाें को गिरफ्तारी हो चुकी है।” 



उल्लेखनीय है कि राजधानी के विकासपुरी में एक डेंटिस्ट पंकज नारंग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे मामूली सी बात पर कुछ बदमाशों ने डॉक्टर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा जिससे उनकी मौत हो गई।

'भाड़े के हत्यारों'ने की थी 'कलबुर्गी'की हत्या

$
0
0
kalburgi-killer
चर्चित कन्नड़ लेखक एवं बुद्धिजीवी एम0 एम0 कलबुर्गी की हत्या के मामले में चल रही जांच में एक अहम मोड़ आ गया है। कर्नाटक सीआईडी की विशेष टीम के मुताबिक कलबुर्गी की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को हायर किया गया था। 

महाराष्ट्र या गोवा के हैं हत्यारे
फिलवक्त अधिकारियों द्वारा यह कयास लगाई जा रही है कि संभवतया संदिग्ध व्यक्ति महाराष्ट्र या गोवा से भी हो सकता है। कर्नाटक सीआईडी के सूत्रों का मानना है कि, हो सकता है कि जो संस्था कलबुर्गी की हत्या के लिए जिम्मेदार है वो अपने पीछे एक भी सबूत नहीं छोड़ना चाहता था इसीलिए भाड़े के हत्यारों का इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया। 

पेशेवर थे कातिल
कर्नाटक सीआईडी के सूत्र की अगर मानें तो उनका कहना है कि हमें अब तक जो संकेत मिले हैं वो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस काम के लिए पेशेवर कातिलों की मदद ली गई है। हालांकि ये तो पहले ही सिद्ध हो चुका है कि जिस हथियार से कलबुर्गी की हत्या की गई उसी हथियार से तर्कवादी गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की भी हत्या हुई है। बहरहाल पुलिस कलबुर्गी की हत्या में जिम्मेदार संस्था को तलाशने  के लिए लगातार कोशिश कर रही है।  बीते साल के 30 अगस्त को कर्नाटक के धारवाड़ में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर कलबुर्गी की हत्या कर दी। कलबुर्गी मूर्ति पूजा सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों से अक्सर विवाद पैदा कर देते थे।

कलबुर्गी, पंसारे और दाभोलकर के कत्ल का वो हथियार
दरअसल फारेंसिक जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि तीनों हत्याओं  में एक से हथियार का प्रयोग हुआ है। 

  • - कलबुर्गी की हत्या के लिए दो हमलावर सुबह-सुबह मोटरसाइक‍ल पर सवार होकर आए और कन्नड़ लेखक के सिर में 7.65 मिमी के देसी हथियार से दो गोलियां मार दीं।

  • - 69 साल के तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर को 7.65 मिमी के देसी हथियार से चार गोलियां मारी गई थी। 

  • - 81 साल के कम्युनिस्ट लीडर गोविंद पानसारे और उनकी पत्नी उमा पानसारे को दो 7.65 मिमी के देसी हथियार से पांच गोलियां मारी गईं। 

जौंती का भविष्य सँवारने में जुटे सांसद उदित राज

$
0
0
udit-raj-in-jaunti-villege
नई दिल्ली : शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने “रणनीतिक विकास योजना“ के तहत “जौंती” गाँव के लिए कॉफ़ी टेबल बुक का कंस्टीटूशन क्लब में अनावरण किया | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गयी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सांसद डॉ. उदित राज ने जौंती गाँव का चयन किया था | मुग़ल काल पुराने गाँव का भविष्य परिवर्तित करने के लिए इस पुस्तक का विमोचन किया | जिसमे की आने वाले समय में किन किन क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा इसका पूरा ब्यौरा इस किताब के माध्यम से सभी को मुहैया कराया गया |

डॉ.उदित राज ने इस खास मौके पर बोलते हुए बाताया की जब मैंने इस गाँव को गोद लिया था तभी सुनिश्चित कर लिया था की इस गाँव का सिर्फ कायाकल्प ही नही बल्कि इसे एक पहचान भी दिलाऊंगा | मौजूदा समय में यहाँ सभी क्षेत्रों जिनमे प्रमुखता से स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार और टूरिज्म पर अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रित किया जायेगा | मैंने 200 बड़ों वाला अस्पताल बनाने के लिए दिल्ली सरकार के सामने प्रस्ताव रखा था लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया जबकि मुझे देश के कई स्थानों से लोगो की सहायता प्राप्त हुई लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक कोई सहयोग प्रदान नही किया |

जौंती गाँव का निर्माण 17वीं शताब्दी में बादशाह शाहजहाँ ने किया था | यह गाँव दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास में स्थित है इसका इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है | उम्मीद की जा रही है आने वाले वर्षों में इस गाँव का पूर्णतयः कायाकल हो जायेगा | डॉ. उदित राज ने यह भी भरोसा दिलाया है की इस गाँव में 5 स्टार जैसी सुविधाएं लाने की कोशिश की जाएगी इसके अतिरिक्त आकर्षक बनाने के लिए बोटिंग सुविधा,फ़ूडकोर्ट, और भी कई नयी चीजों को लाने की कोशिश की जाएगी |जिससे की यहाँ देश विदेश से लोग घुमने आना पसंद करे |

इस खास मौके पर किताब का अनावरण करने आये शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा की डॉ. उदितराज ने इस किताब के माध्यम से जो हमे दिखाया है या गाँव वालों को बताने की कोशिश की है यह एक वाकई में कार्य करने का रचनात्मक तरीका है जिसके लिए यह बधाई पात्र है | मोदी जी ने जब इस कार्यक्रम की घोषणा की थी तभी हमे लगा था की अब गांवों का भविष्य अवश्य ही सुधरेगा | हमारी कोशिश है की इस मिशन को सफल बनाएं इससे पहले स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ो अभियान को जिस प्रकार सफलता पूर्वक स्थापित किया है ठीक उसी प्रकार इस मिशन को जरुर सफल बनायेंगे |    

स्टार्ट, मैनेज और एक्सपेंड 2016 दिल्ली आया

$
0
0
start-manage-expend
नई दिल्ली।देश भर के लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) में नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के मकसद से एसएमबी कनेक्ट, स्टार्ट, मैनेज और एक्सपेंड की तीसरी सीरीज का आयोजन दिल्ली में हुआ। इसमें इंडस्ट्री के दिग्गजों ने भारत में लघु और मध्यम उद्यमों के मजबूती से उभरने के तरीकों पर एसएमई के प्रतिनिधियों के सामने प्रकाश डाला। बैठक में विचार-विमर्श का मुख्य बिंदु एसएमई के लिए बजट को अलग करना और लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कॉरपोरेट सोशल इनवेस्टमेंट (सीएसआई) को अपनाने की पहल करना था। इवेंट में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के ग्रुप एडवाइजर पी. एन. विजय, डीसीबी बैंक में एसएमई और एमएसएमई के हेड पोर्टफोलियो शंकरन वशिष्ठ, एकेडेमी ऑफ कॉम्पिटेंस एक्सप्लोरेशन के निदेशक आदित्य विद्यासागर, सिंपली एचआर के एमडी रजनीश सिंह और आईएटीओ के अध्यक्ष सुभाष गोयल शामिल हुए। 

एसएमबी कनेक्ट के निदेशक श्री संदीपन रॉय ने कहा कि ‘हम दिल्ली में एसएमई 2016 का आयोजन कर काफी प्रसन्न हैं। इससे लघु और मध्यम उद्यमियों के कारोबारियों को पूरे भारत में अपने बिजनेस का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की प्रेरणा मिलेगी। इससे उन तमाम समस्याओं से उन्हें छुटकारा भी मिलेगा, जिनसे कारोबारी अभी जूझ रहे हैं। दिल्ली उत्तरी भारत का सबसे बड़ा बाजार है। यहां हथकरघा, वस्त्र उद्योग, आर्ट और क्राफ्ट की काफी इंडस्ट्रीज है। पंजाब और गंगा के मैदानों के बीच यह प्रमुख व्यापारिक मार्ग होने के कारण यह महत्वपूर्ण व्यापारिक हब और ट्रेड सेंटर है। यह उम्मीद बांधने के बहुत से कारण है कि स्टार्ट, मैनेज और एक्सपेंड दिल्ली के लघु और मध्यम क्षेत्र के उपक्रमों को साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। तीसरा स्टार्ट, मैनेज एक्सपेंड 2015-16 दिल्ली के लघु और मध्यम क्षेत्र के उपक्रमों के लिए इंडस्ट्री के दिग्गजों और एक्सपटर्स से जुड़ने का बड़ा और बेहतरीन मौका है। इससे वह अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स और सर्विस नेशनल प्लेटफॉर्म पर पेश कर सकेंगे। एसएमबी कनेक्ट की इस बैठक में विशेषज्ञ लघु और मध्यम उपक्रमों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधियों को व्यापार को आगे बढ़ाने की नीतियों के बारे में बताया। 

हनी सिंह ने किया जोरावर फिल्म का गाना लांच

$
0
0
honey-singh-launch-song
नोएडा। अपनी गायिकी से युवा पीढ़ी को आंदोलित करने वाले मशहूर गायक हनी सिंह को आगामी पंजाबी फिल्म जोरावर से बहुत उम्मीदें है। हनी सिंह ने फिल्म में गाना ही नहीं गया बल्कि हीरो की भूमिका में है। हनी ने वर्ल्डस आफ वर्ल्ड में आयोजित एक कार्यक्रम मं पैपी गाना रात जश्न दी लांच किया। जोरावर फिल्म का निर्देशन विनिल माकन ने किया है और इस फिल्म में गुरबानी (वीजे बनी) तथा पारुल गुलाटी जैसे मशहूर कलाकारों ने काम किया है। 

एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रीमियम हाई एंड यूज रिटेल एवं हास्पिटेलिटी गार्डन गैलेरिया में आयोजित कार्यक्रम में हनी सिंह ने अपने प्रशसंकों को आटोग्राफ ही नहीं दिये बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। एंटरटेनमेंट सिटी के मुनीष बलदेव ने कहा कि गार्डन गैलेरिया बड़े-बडे कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए तैयार है। 

मध्य प्रदेश : तानाशाही पर उतरे रतलाम कलेक्टर बोरकर

$
0
0

  • - मंत्री के करीबी के स्वामित्व की लॉज में हत्या के बाद धराया था शराब का जखीरा और देहव्यापार
  • - न्याया व्यवस्था की धीमी गति व हावी नौकरशाही का नायाब नमूना बना रतलाम
  • - मोदी सरकार के  मंत्री है पर्दे के पीछे, सूबे के मुखिया का भी मौन समर्थन
  • - आपातकाल पर बड़़े-बड़़े बोल बोलने वाले सत्ताधारी भी है मौन

 [ पत्रकार रमेश मिश्र चंचल द्वारा]
तानाशाही पर उतरे  रतलाम कलेक्टर बोरकर
रतलाम।  इतिहास गवाह रहा है की जब-जब किसी प्रदेश में सत्ता की पारी लम्बी चली है तब-तब नौकरशाह सरकार और खासकर जनता पर हावी हुए है। पूर्व की दिग्विजय सरकार पर भी इस प्रकार के आरोप लगे परन्तु वर्तमान शिवराज सरकार के नौकरशाहों ने तो यह साबित कर दिया है। यू तो व्यापम घोटाला, पीएमटी घोटाला, मनरेगा घोटाला व ड्रिप इरीगेशन घोटाला आदि कई  घोटालो से सरकार की छाती खासे तमगे लगाए है पर अब रतलाम कलेक्टर चन्द्र शेखर बोरकर जो की सरकार के करीबी माने जाते है अपनी छाती पर तमगा लगाने के लालच में उच्च न्यायालय की अवमानना पर उतर आए है। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मनरेगा के करोड़ो के घोटाले के आरोपी व प्रदेश के इतिहास में भोपाल गैस त्रासदी के बाद सबसे बड़े हादसे पेटलावद ब्लास्ट के आंशिक रूप से जिम्मेदार ( सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री ए के सक्सेना की रिपोर्ट)  इसअधिकारी को सूबे के मुखिया ने बकायदा सरकारी योजनाओ के क्रियांवयन हेतु पुरस्कृत भी किया है व कुछ ही दिनों पूर्व राज्यपाल से पुरस्कृत होते हुए इस अधिकारी की फोटो मोबाईलों पर काफी वायरल हुई थी, परंतु किस कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया इसका उल्लेख कहीं देखने को नहीं मिला था। इन वाकयों से रतलाम कलेक्टर बोरकर की सियासी पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

वर्तमान रतलाम कलेक्टर बोरकर अपने राजनैतिक आका मोदी सरकार के काबिना मंत्री थावरचंद गेहलोत के फरमानों की पूर्ती के चक्कर में एक स्थानीय पत्रकार विशेष के पीछे सारे नियम कायदे तोड़$कर पड़ चुके है। उल्लेखनीय है कि रतलाम कलेक्टर बोरकर के राजनीतिक आका मोदी सरकार के काबिना मंत्री थावरचंद गेहलोत की पहली पत्नी से संबंधित को लेकर म.प्र. विधानसभा चुनाव २०१३ के समय समाचार प्रकाशित हुआ था जिसपर माननीय आज तक रूष्ट है व अपने मातहतों के जरिए अपनी नाराजगी का हिसाब चुकता करने पर आमादा है। उक्त चुनाव में माननीय के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ४० वर्षीय पुत्र रतलाम की आलोट विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे, समाचार से रूष्ट होकर माननीय ने तत्कालीन राज्यसभा सांसद की हैसियत से शिकायत प्रेस परिषद नई दिल्ली को की थी जिसपर बीते वर्ष २०१५ में माननीय के दबाव के चलते परिंिनंदा का फैसला सुनाया गया है। प्रेस परिषद नई दिल्ली के परिनिंदा के फैसले को संपादक रोमेश जोशी द्वारा उच्च न्यायालय इदौर खण्डपीठ में चुनौती दी है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार रमेश मिश्र चंचल पत्रकार द्वारा नगर निगम रतलाम में व्याप्त घोटालो व वर्तमान नगर निगम रतलाम आयुक्त सोमनाथ झारिया के विरूद्ध सीरीज छापी गई थी व शिकायत पर राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ट उज्जैन ईकाई ने रतलाम निगम द्वारा शहर में लगाई गई शासन द्वारा प्रतिबंधित हाई मास्ट लाइटों के संबंध में प्रकरण क्रं १००/२०१५ पंजीकृत किया है। जिससे रूष्ट होकर निगमायुक्त ने पत्रकार की रहवासी निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत को जमींदोज करने का नोटिस एमओएस (मिनिमम मार्जिनल/ओपन स्पेस) को आधार बनाकर दिया। उल्लेखनीय है कि पत्रकार द्वारा स्थानीय सिविल न्यायालय से उक्त आदेश पर स्थगन आदेश प्राप्त किया गया, रतलाम शहर में लगभग ९९ प्रतिशत आवास-दुकानों में उक्त नियम का पालन नहीं किया गया है, पत्रकार द्वारा अपनी निर्माणाधीन भवन में नगर पालिक अधिनियम अंतर्गत कंपाउंडिग हेतु भी आवेदन दिया परंतु कलेक्टर बोरकर व भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे निगमायुक्त ने सभी नियमों व सिविल न्यायालय के स्थगन आदेश को धता बताते हुए भवन को जेसीबी मशीन, शहर पुलिस अधीक्षक, संबंधित थाना प्रभारी व महिला पुलिस बल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (शहर), तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक - पटवारी समेत उच्च स्तरीय नाटक करते हुए उक्त भवन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर अपनी व राजनीतिक आका मोदी सरकार के काबिना मंत्री थावरचंद गेहलोत की ताकत का परिचय पत्रकार रमेश मिश्र चंचल को दिया। यहां गौरतलब होगा कि इस भवन के पूर्व स्थानीय न्यू रोड़़ पर सर्वानंद ना$मक किराना स्टोर समेत सैकड़़ो दकानदारों को भी न.पा.नि अधिनियम के तहत धारा ४३६ का नोटिस दिया गया था जो कि मुख्य सड़़$क पर निर्मित है परंतु शासन द्वारा पुरस्तृत रतलाम कलेक्टर बोरकर व भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे निगमायुक्त सोमनाथ झारिया की कार्यवाही केवल पत्रकार के निर्माणाधीन भवन जो कि कॉलोनी की गली के अंतिम छोर पर नोले के किनारे है पर ही सिमट गई। न्यायालय की अवमानना का प्रकरण उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। गौरतलब है कि रतलाम कलेक्टर बोरकर के सीधी मनरेगा कांड और पेटलावद कांड की जांच की ही तरह निगमायुक्त सोमनाथ झारिया पर भी राज्य लोकायुक्त संगठन द्वारा उनके देवास जिले के नगर निगम आयुक्त कार्यकाल की भी जांच लंबित है व बीते दिनों रतलाम में आर्थिक अपराध प्रकोष्ट के उप पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा द्वारा भी पड़़ताल की गई व बयान लिए गए परंतु भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे निगमायुक्त सोमनाथ झारिया उप पुलिस अधीक्षक के लिए समय नहीं निकाल पाए और उप पुलिस अधीक्षक को उनके पीए से भेंट कर रवाना होना पड़़ा। 

रतलाम कलेक्टर बोरकर की तानाशाही इस पर भी नहीं रूकी, इनके द्वारा पत्रकार से जुड़़े समाचार पत्रों की पूर्व में भेजी गई घोषणा को निरस्त करते हुए भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय को १६.१२.२०१५ को भेजी गई, उल्लेखनीय है कि भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक ने भी राजनीतिक पकड़़ वाले रतलाम कलेक्टर बोरकर के पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसी दिवस यानी कि १६.१२.२०१५ को ही समाचार पत्रों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए। जबकि कलेक्टर बोरकर की अनुसंशा पंजीकृत डाक द्वारा पत्रकार के कार्यालय पर १८.१२.२०१५ को प्राप्त हुई। प्रेस की स्वतंत्रता की पर हुए इस कुठाराघात की जांच भी एक विचारणीय मुद्दा है। पत्रकार व संपादक द्वारा उच्च न्यायालय की शरण लेकर स्थगन आदेश लिया गया माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त आदेश में प्रक्रियात्मक कमी देखते हुए स्थगन आदेश जारी कर विवादास्पद आदेश का क्रियांवयन पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रेस परिषद द्वारा समूह के एक समाचार पत्र के विरू द्ध परिनिंदा का फैसला सुनाया था जबकि रतलाम कलेक्टर बोरकर द्वारा अनर्गल आरोप लगाते हुए समूह के दोनो समाचार पत्रों के घोषणा पत्रों को निरस्त कर अपने मंसूबे पूरे किए , जिसमें माननीय के दबाव के चलते भारत के समाचार पत्रो के पंजीयक ने भी अमल कर उसी दिवस निरस्तीकरण का फैसला लिया । 

यहां उल्लेखनीय है सीधी जिले के करोड़़ो के गबन के मामले राज्य शासन ने रतलाम कलेक्टर बोरकर की राजनैतिक पहुंच होने कारण$ क्लीन चीट देते हुए केवल प्रक्रियात्मक गलती स्वीकारी है और भविष्य में सावधान रहने की सलाह देते हुए दोषमुक्त किया है, जबकि जांच अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से तत्कालीन जिला पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बोरकर व तत्कालीन कलेक्टर सीधी को भी दोषी पाया व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा १३ १ (ग) १(घ)  व भा.द.वि. की धारा १२० बी ४२०,४६७,४६८,४७१  के तहत प्रकरण दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा १७ के तहत आर्थिक प्रकोष्ट के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच की अनुसंशा की थी। परंतु सियासी गलियारों व मुख्यमंत्री निवास के संपर्को के चलते तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रशेखर बोरकर से कलेक्टर चंद्रशेखर बोरकर बन गए एवं ठाठ से लगातार कई जिलों की कलेक्टरी कर अब रतलाम में प्रक्रियात्मक त्रुटियों की पराकाष्टा व पत्रकार पर जोर आजमाइश कर राजनीतिक आका को तृप्त करने पर अमादा है। 

यहां पर भी रतलाम कलेक्टर बोरकर की तानाशाही खत्म होती नजर नहीं आ रही है, पत्रकार के समाचार पत्रों के प्रकाशन स्थल व शासन द्वारा आबंटित भूखण्ड पर भी अब इस अधिकारी की नजर पड़़ $गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अधिकारीयों पर दबाव बनाकर रतलाम कलेक्टर बोरकर ने भू-खण्ड की लीज निरस्त कराने के मंसूबे में है साथ ही उक्त भूखण्ड पर निर्मित भवन को जमींदोज करने के है। 

उल्लेखनीय है कि रतलाम कलेक्टर बोरकर द्वारा सारा षडयंत्र आयुक्त झारिया व माननीय के तथाकथित निज सचिव आदतन शिकायतकर्ता स्थानीय निवासी अशोक सौभाग्यमल जैन की एक शिकायत कर की गई है, यहां गौरतलब है कि माननीय के करीबी व निज सचिव अशोक सौभाग्यमल जैन के स्वामित्व की सैलाना लॉज पर इनके चौकीदार व मैनेजर की हत्या हुई थी, जहां से पुलिस को तफ्तीश करने पर करोड़़ो रूपयो की अवैध शराब धरी थी। इतना ही नहीं लॉज में अवैध देह व्यापार का भी पर्दाफाश हुआ था, साथ ही साथ खुद मृतक चौकीदार द्वारा उक्त कारोबार संचालित करना और मृतक के पुत्र के द्वारा ही अपने पिता की सुपारी रूपये ५ लाख में दी जाकर हत्या करवाने का सनसनीखेज कांड उजागर हुआ था। पुलिस द्वारा हत्या का तो पर्दाफाश किया गया परंतु इतनी ज्यादा मात्रा में अवैध शराब का भंडारण व अवैध देह व्यापार संचालन पर कोई कार्यवाही न होना फिर मोदी सरकार के काबिना मंत्री थावरचंद गेहलोत के दखल की ओर इशारा करता है। 

पत्रकार रमेश मिश्र चंचल द्वारा उनके साथ घट रही घटनाओ को लेकर एक पत्र महामहीम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय , महामहीम राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय के साथ साथ प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश से लेकर स्थानीय सासंद व विधायक को भी दिया है जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि इस तरह की आततायी, आतंकवादी प्रशासनिक कार्यवाही अंग्रेजो के बाद आपातकाल में भी नहीं हुए थी, परंतु कोई खासी कार्यवाही कहीं भी से आज दिनांक तक नहंी हो पाई है। स्थानीय रतलाम प्रेस क्लब भी इस मामले में केवल पत्र लिख कर मौन है अब रतलाम के नहीं प्रदेश एवं देश भर के पत्रकारों को रतलाम की घटनाओ की जानकारी प्रेषित की गई है। श्री मिश्र ने यह भी कहा कि वस बहरहाल न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखने व स्लो जस्टीस इज नो जस्टीस के जुमले को झेलने पर मजबूर है उन्हें आशंका है कि उनके एवं उनके परिजनों के साथ जान-मान का खतरा तो बना ही हुआ है साथ संपत्ति ध्वस्त करने के अलावा किसी झूठे प्रकरणो में उन्हे या परिजनों को फंसाने की साजिश भी की जी सकती है जो मोदी सरकार के काबिना मंत्री थावरचंद गेहलोत, इनके विधायक पुत्र जितेन्द्र गेहलोत, कलेक्टर चंद्रशेखर बोरकर, आयुक्त सोमनाथ झारिया या शासन/प्रशासन के प्रतिनिधि के द्वारा की जा सकती है ।

व्यंग : रंगहीन दुनिया में राहु - केतु ...!!

$
0
0
जब पहली बार खबर सुनी कि पाकिस्तान में एक खेल  प्रेमी को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वह विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक था और अनजाने में उसने अपने घर पर भारत का झंडा फहरा दिया तो मेरा माथा ठनका और अनिष्ट की आशंका होने लगी। क्योंकि अरसे से मैं यही देखता - सुनता आ रहा हूं। भारत - पाकिस्तान के बीच अद्भुत संयोग के रूप में अच्छी और बुरी ताकतें हमेशा अदृश्य रूप में सक्रिय रहती है कि अवाक रह जाना पड़ता है। दोनों के रिश्तों पर पता नहीं कौन से ग्रह मंडराते रहते हैं। ऐसा तो छात्र जीवन में हमारा सामना अक्सर जटिल प्रश्न पत्रों से पड़ता रहता था, जिसमें एक सवाल सरल तो दूसरा अत्यंत कठिन होता था। या किसी पांत में खाने बैठे हो तो परोसने वाला एक आइटम पसंद वाली परोसे तो इसके फौरन बाद नापसंद वाली। 90 के दशक में  अपने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बस से लाहौर गए तो इसके कुछ दिन बाद ही कारगिल पर हमला हो गया। 

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान के अपने समकक्ष नवाज शरीफ की नातिन की मेहंदी रस्म में उपस्थिति दर्ज कराने गए तो पठानकोट पर हमला हो गया। लिहाजा कोहली प्रशंसक का कारनामा सामने आते ही मेरी आंख फड़कने लगी और देखिए क्या संयोग कि कुछ दिन बाद अपने ही देश के विश्वविद्यालय में ऐसे - ऐसे  देश विरोधी नारे सुनने को मिले कि कलेजा बैठने को हुआ। क्योंकि वहां संसद पर हमले में शहीद होने वाले जवानों की नहीं बल्कि षडय़ंत्र में मददगार की भूमिका के चलते फांसी पर लटकाए गए आरोपी की बरसी मनाई जा रही थी। हम लेकर रहेंगे आजादी... जो तुमने नही दिया तो हम छीन कर लेंगे आजादी...। आजादी के नारे ऐसे लगाए जा रहे थे मानो हम अंग्रेजों के जमाने में लौट गए हों। ऐसा तो उस दौर की फिल्मों में ही देखा था। जिसमें शहीद की भूमिका निभाने वाले नायक अंग्रेजी हुकूमत के सामने आजादी के नारे बुलंद करते रहते। भारत - पाकिस्तान के बीच इन विचित्र संयोगों के मद्देनजर मुझे तो कभी - कभी लगता है कि दोनों मुल्कों के बीच पता नहीं कौन - कौन ग्रह चक्कर लगाते  रहते हैं कि पाकिस्तान में जैसे ही एक भारतीय के प्रशंसक का पता चला कि अपने देश में पाकिस्तान के सैकड़ों दीवाने पैदा हो गए। 

अक्सर इसके उलट तस्वीर भी देखने को मिलती है। अक्सर सीमा पर इतनी गोलियां बरसती है कि लगता है अब दोनों  देश फरिया कर ही मानेंगे लेकिन तभी पता लगता है कि अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का पड़ोसी देश में जबरदस्त स्वागत हो रहा है। या पड़ोसी देश के डेलीगेशन को अपने देश में सिर - आंखों पर बिठाया जा रहा है। हाल में अपने देश में बहस शुरू हुई कि किसी को भारत - माता की जय कहने के लिए  मजबूर  नहीं किया जा सकता । चैनलों पर रोज इस पर जोरदार बहस देख - सुन बेचैनी होती है और सोचना पड़ता है कि हमारे राजनीतिक राजनीति के स्तर को किस स्तर तक ले जा सकते हैं। किसी दिन किन्हीं लोगों को पता नहीं क्या - क्या आपत्तिजनक लगेगा कहना मुश्किल है। खैर राजनीति से इतर क्रिकेट के मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को धो डाला तो सारा देश खुशी से झूम उठा। लेकिन इस बीच फिर खबर आई कि इतनी बड़ी सफलता के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान  की पत्नी खुश नहीं है क्योंकि मैच के बाद प्रशंसकों ने रांची में उनके घर के सामने खूब हुड़दंग किया। इस बीच पड़ोसी देश से एक और अच्छी खबर आई है कि पाकिस्तान सरकार ने पहली बार होली पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। दिल चाहता है कि ग्रहों का चक्कर और शह और मात का यह खेल यहीं रुक जाए।अरसे बाद मिली इस अच्छी खबर पर विडंबनाओं के राहु - केतु की छाया भी  न पड़े। 



color-of-life

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं।

तालिबान ने ली लाहौर हमले की जिम्मेदारी

$
0
0
taliban-claimed-responsibility-for-lahore-attack
पेशावर,28 मार्च , तालिबान से संबंधित एक समूह जमात उल एहरार ने पाकिस्तान के लाहौर में हुये आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान में रविवार की शाम को हुये इस आत्मघाती हमले में कम से कम 70 लोगाें की मौत हो गयी थी जबकि 200 से अधिक घायल हो गये थे। समूह ने कहा कि उन्होंने यह हमला पाकिस्तान की ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किया था। समूह के प्रवक्ता एहसानउल्लाह एहसान ने कहा,“ हमले का लक्ष्य ईसाई समुदाय था। 

हम प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम लाहौर में घुस चुके है। हम जो चाहे वह कर सकते है। हमारा आत्मघाती हमला ऐसे ही जारी रहेगा।” गौरलतब है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पाकिस्तान में पहले भी ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों समुदायों को निशाना बनाकर हमला कर चुका है। ईसाई लोगों का कहना कि सरकार उनकी सुरक्षा करने में नाकाम रही है।

ओबामा से मुलाकात मेरे लिए गर्व की बात : मेसी

$
0
0
would-be-proud-to-meet-barack-obama-lionel-messi
बार्सिलोना, 28 मार्च, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार अर्जेंटीना के स्‍टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने कहा है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार से मुलाकात करना उनके लिए गर्व की बात होगी। बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने कहा “मैं स्‍वाभाविक रूप से आश्‍चर्यचकित हूं कि ओबामा मुझसे मिलना चाहते हैं। मेरे लिए यह गर्व और सम्‍मान का विषय होगा कि मै उनसे और उनकी बेटियों से मुलाकात कर सकूं, लेकिन मुझे पता है यह थोड़ा जटिल होगा।” 

दरअसल राष्‍ट्रपति ओबामा ने हाल ही में बताया कि जब वो अर्जेंटीना में थे तो उनकी बेटी मेसी से मिलना चाहती थी। आेबामा से मुलाकात की संभावना के बारे में मेसी ने कहा “मुझे नहीं पता यह कैसे संभव होगा, हो सकता है उन्‍होंने इसलिए ऐसा कहा हो क्‍योंकि वो अर्जेंटीना में थे, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि मैं भी दूसरों की तरह आश्‍चर्यचकित हूं।” कुछ दिनों पहले ही कोपा अमेरिका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ओबामा और उनके परिवार को गर्मियों में होने वाले टूर्नामेंट के 100वें एडिशन के टिकट भेजकर मेसी से मिलने का निमंत्रण दिया था।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images