Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार में शराबबंदी से लोगों में जबर्दस्त उत्साह : नीतीश

$
0
0
people-support-liquor-ban-in-bihar-nitish-kumar
पटना 07 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में शराबबंदी ने प्रदेश में नई सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी है जिसे लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। श्री कुमार ने यहां ऊर्जा विभाग की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शराबबंदी पर पूरा बिहार एक साथ है। इसके लिए सभी दल एक साथ है। सभी दलों ने शराबबंदी के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने बात कही है। शराबबंदी को व्यापक समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में एक नई सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रखी गई है, जिसे लेकर बिहार के लोगों में उत्साह है। सभी के समर्थन तथा सरकार के मशीनरी के तालमेल से शराबबंदी पूरी तरह लागू करने में सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन इतिहास से लेकर आजादी की लड़ाई तक,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,लोकनायक जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, मोरारजी देसााई भी शराबबंदी के पक्ष में थे और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया था। कर्पूरी ठाकुर ने वर्ष 1977 में शराबबंदी लागू किया था और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने शराबबंदी को लेकर देश भर में प्रचार भी किया था। 

श्री कुमार ने शराबबंदी से पूर्व इसके लिए किये गये अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सभी पहलुओं तथा विभिन्न राज्यों के अनुभव का अध्ययन किया । अध्ययन के पश्चात् ही शराबबंदी लागू की गई। सरकार ने तो एक अप्रैल 2016 से देशी शराब पर पूर्ण पाबंदी लागू की थी लेकिन शहरी क्षेत्रों में विदेशी शराब की दुकान खुलने का विरोध देखकर तथा शराबबंदी के लिए लोगों में उत्साह को देखते हुये सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार शराबबंदी का श्रेय सभी को देती है। शराबबंदी के बाद सरकारी कोष पर असर पड़ने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है लेकिन उनका मानना है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों का जो पैसा बचेगा वह अब दूसरे क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण में खर्च होगा। इससे मार्केट इकोनोमी बेहतर होगी और दूसरे क्षेत्रों का विकास होगा। श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी के बाद अब लोग अच्छे कार्यों में पैसे को खर्च करेंगे, जिससे उनका जीवन स्तर बढ़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए पूरा वातावरण तैयार हो रहा है। शराबबंदी के बिहार में सफलतापूर्ण लागू होने पर जन आन्दोलन के रूप में पूरे देश में इसकी मांग होगी। आज बिहार के बाद देश के लोग शराबबंदी के पक्ष में बोल रहे है। देश में सूखे की स्थिति को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में सूखे की स्थिति भयंकर है। बिहार में भी कम वर्षा के कारण वाटर लेवल का स्तर नीचे जा रहा है। पूरे देश की स्थिति ऐसी ही है, गर्मी के मौसम में लोगों को अनेक प्रकार की कठिनाई हो रही है, पेयजल की भी समस्या है। आज केन्द्र सरकार एवं पूरे देश को इसकी चिंता होनी चाहिये। इस मुद्दे पर सभी को साथ मिलकर ज्यादा सक्रिय होकर काम करना चाहिये। 

भाजपा ने पूरे नहीं किये वादे : सोनिया गाँधी

$
0
0
bjp-not-fulfilled-promises-sonia
गुवाहाटी 07 अप्रैल,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये आज कहा कि पिछले दो साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज नरेंद्र मोदी सरकार ने असम के लोगों से किये एक भी वादे पूरे नहीं किये। कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो प्रदेश के गरीब और पिछड़े लोगों के हित में काम कर सकती है। श्रीमती गाँधी ने सारूखेत्री और जागीरोड में विधानसभा चुनाव रैली को संबोधित करते हुये भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तीखे प्रहार करते हुये कहा कि उसने प्रदेश के गरीब और पिछड़े लोगों के कल्याण का कोई काम नहीं किया है। ऐसे में राज्य की जनता के पास एकमात्र विकल्प कांग्रेस है और लोगों को उनकी पार्टी के पक्ष में जमकर मतदान करने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुये कहा कि श्री मोदी यह बतायें कि पिछले दो साल में उन्होंने असम की जनता के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा, “श्री मोदी और भाजपा नेताओं ने 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बहुत बड़े-बड़े वादे किये। उन्हें सत्ता में आये दो साल हो चुके हैं। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूँ कि उन्होंने असम और यहाँ की जनता के लिए क्या किया है।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी द्वारा शुरू किये गये ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम और उनसे जुड़े नारों की गूँज पिछड़े पूर्वोत्तर के पिछड़े राज्यों तक नहीं पहुँच सकी। भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल चुके असम की समस्याओं से मोदी सरकार ने मुँह मोड़ लिया। वह बतायें कि इस प्रदेश की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने कौन-कौन से कदम उठाये हैं। श्रीमती गाँधी ने कहा कि राजग सरकार ने अमीर कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुँचाने के लिए संसद में भूमि अधिग्रहण और वस्तु एवं सेवा कर जैसे विधेयक पेश किये। लेकिन, कांग्रेस ने देश की गरीब जनता के हितों का ध्यान रखते हुये हमेशा इन विधेयकों का विरोध करती रही। उन्होंने असम की जनता से तरुण गोगोई के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देने की अपील करते हुये कहा कि वह वादा तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में जमकर मतदान करें ताकि उनकी सरकार बनने पर वह राज्य और उसकी जनता के लिए और बेहतर काम कर सके।

बासित की टिप्पणी का भारत ने दिया जवाब

$
0
0
india-reply-to-pakistan-on-basit-statement
नयी दिल्ली, 07 अप्रैल, पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के पठानकोट दौरे को लेकर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की टिप्पणी का भारत ने पुरजोर खंडन करते हुए कहा है कि यह दौरा परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर तय हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज कहा,“ हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जेआईटी के भारत दौरे से पहले ही यह सहमति बन गई थी। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को सूचना दे दी थी कि यह दौरा परस्पर आदान-प्रदान के आधार पर ही होगा और इस पर दोनों के बीच सहमति बनी थी। 

आज दिये गये श्री बासित के इस बयान पर भारत -पाकिस्तान शांति प्रक्रिया निलंबित है , श्री स्वरूप ने कहा“ मैंने कई बार कहा है कि दोनों देश एक दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों पक्षों ने यह बात दोहरायी है। ” उल्लेखनीय है कि श्री बासित ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मुझे लगता है कि इस समय शांति प्रक्रिया निलंबित है। दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बैठक का फिलहाल कोई कार्यक्रम तय नहीं है। देखते हैं कि यह संवाद प्रक्रिया कब शुरू हो पाती है। ” पठानकोठ हमले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम को पाकिस्तान बुलाने की अनुमति के सवाल पर उन्होंने पहले के रुख से पलटते हुए कहा कि यह मामला बराबरी की लेन देन की यात्रा का नहीं बल्कि जांच में परस्पर सहयोग का है ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके। 

style="text-align: justify;"> पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति का कोई ‘शॉर्ट कट’ नहीं है। इसके लिए एक दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करते हुए सतत,व्यापक और गंभीर प्रयास करने होंगे। सच्चाई यह है कि इस रास्ते में कश्मीर विवाद मूल बाधा है। जम्मू कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के अनुरुप इसका समाधान होना चाहिए। इसकी अनदेखी के दुष्परिणाम होंगे। 

टीएमसी मतलब आतंकवाद,मौत और भ्रष्टाचार : मोदी

$
0
0
modi-attack-tmc-in-bangal-election
आसनसोल,07 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुये आज कहा कि टीएमसी मतलब आतंकवाद,मौत और भ्रष्टाचार है। श्री मोदी ने आज यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता सरकार आतंकवाद,मौत और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने शारदा चिटफंड घोटाला करके गरीब जनता का पैसा लूटा है अौर उससे मजा उड़ा रहे हैं ,एेसे लोग नाकारा नेता हैं और उन्हें सत्ता से तत्काल हटा देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले में लिप्त और गरीब जनता की पूंजी पर खुलकर मौज उड़ाने वालों को जेल के अंदर होना चाहिए। 

श्री मोदी ने कहा ,“ पिछले चुनाव में हम सुनते थे कि मां,माटी और मानुष जबकि पिछले पांच वर्षों में लोंगों को सिर्फ मौत ही सुनाई दी। इसके अलावा राज्य सरकार ने सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और हम इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।” नारदा स्टिंग आपरेशन का जिक्र करते हुये श्री मोदी ने कहा कि जो लोग मां,माटी और मानुष की बात करते थे वे अब जनता का धन लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता फ्लाईओवर हादसा दैविक संदेश है कि लोग राज्य को तृणमूल कांग्रेस से बचायें। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि वामपंथ और दक्षिण पंथ को भूल जाइये और उनकी चिंता कीजिये जो मर रहे हैं। 

श्री मोदी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि विवेकानंद फ्लाईओवर हादसा एक बड़ा हादसा था लेकिन इसका कारण ढूंढने की बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। श्री मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को पिछले 34 वर्ष के वाम मोर्चे के शासन के दौरान कुछ नहीं मिला और अब सत्तारूढ़ पार्टी भी पिछली सरकार की नीतियों को ही दोहरा रही है। राज्य की जनता अब दोनों पार्टियों से निजात चाहती है। उन्होंने केन्द्र सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस अवधि में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और केवल भाजपा ही अच्छा शासन दे सकती है। 

हिलेरी राष्ट्रपति बनने योग्य नहीं हैं : सैंडर्स

$
0
0
hillary-doesn't-deserve-to-be-president-sanders
न्यूयार्क ,08 अप्रैल, अमेरिका में विस्कॉन्सिन प्राइमरी चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित डेमोक्रेट बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ हमला बोलते हुये कहा कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। सैंडर्स ने फिलाडेल्फिया में चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुये कहा,“ ऐसा लगता है कि श्रीमती क्लिंटन थोड़ा घबड़ा गयीं हैं। वह कहती रहीं कि मैं राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि वह इस पद के योग्य हैं । यदि आप वॉल स्ट्रीट से 1.5 करोड़ डॉलर लेती हैं तो मुझे नहीं लगता कि आप योग्य हैं।” 

दूसरी तरफ विस्कॉन्सिन प्राइमरी में मात खाने वाली श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि उन्हें वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स के डेमोक्रेट होने पर ही संदेह है। इसी बीच एक नए सर्वेक्षण में कहा गया है कि सैंडर्स को राष्ट्रीय स्तर पर हिलेरी पर थोड़ी बढ़त जरूर हासिल हुई है लेकिन डेलीगेट संख्या के मामले में अब भी हिलेरी सैंडर्स से आगे हैं । 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की फीस दोगुनी, नामांकन प्रक्रिया में भी बदलाव

$
0
0
iit-fee-hiked-by-122-waived-for-scst-disabled
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस दोगुनी से ज्यादा करने का प्रस्ताव किया है। सूत्रों के अनुसार यह फैसला इस साल से शुरू होने वाले सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों पर लागू होगा। उन्हें अब 90 हजार की जगह दो लाख की सालाना फीस देनी होगी। इसके साथ ही मंत्रालय के प्रस्ताव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है) के छात्रों की फीस माफ कर दी गई है। जबकि पांच लाख से कम आय वर्ग के लिए फीस में दो तिहाई की छूट का प्रावधान है। 

आइआइटी प्रवेश के लिए जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)-2017 के संबंध में किए गए एक अहम फैसले में जेईई मुख्य परीक्षा में रैंक निर्धारण में बारहवीं के अंकों पर दिए जाने वाला वेटेज हटा दिया गया है। साथ ही जेईई के लिए योग्यता में बाकी पेज 8 पर उङ्मल्ल३्र४ी ३ङ्म स्रँी 8 बारहवीं की परीक्षा में प्रदर्शन को एक मुख्य आधार बनाया गया है। आइआइटी फीस में 122 फीसद की बढ़ोतरी के साथ ही यहां से स्नातक करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए पढ़ाई महंगी हो जाएगी। मानव संसाधन मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार इस शैक्षिक सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अब दो लाख सालाना फीस देनी होगी। हालांकि बढ़ी हुई फीस पुराने विद्यार्थियों (जो आइआइटी में नामांकित हैं और पढ़ाई कर रहे हैं) पर लागू नहीं होगी। इसके साथ ही मंत्रालय के बयान के अनुसार एससी-एसटी, दिव्यांगों और उन गरीब परिवारों के बच्चों (जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है) को फीस में 100 फीसद छूट मिलेगी। मंत्रालय के फैसले के अनुसार एक लाख से पांच लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को फीस में दो तिहाई की छूट मिलेगी। 

अन्य सभी विद्यार्थियों को विद्या लक्ष्मी योजना के तहत फीस के लिए ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया कराया जाएगा। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार फीस संबंधी इस प्रस्ताव को आइआइटी काउंसिल की अगली बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आइआइटी प्रवेश के लिए जेईई-2017 में परिवर्तन को भी गुरुवार को अधिसूचित कर दिया। इस बदलाव के अनुसार छात्रों का 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रदर्शन जेईई के लिए योग्य होने का आधार होगा। जेईई के लिए योग्य होने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं में कम से कम 75 फीसद अंक लाने होंगे या फिर उन्हें अपने बोर्ड से संचालित 12वीं परीक्षा में शीर्ष 20 परसेंटाइल में आना होगा। एससी और एसटी छात्रों के लिए 65 फीसद अंक की ही जरूरत होगी। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार वर्तमान में जेईई मुख्य परीक्षा में रैंक निर्धारण के लिए 12वीं कक्षा के अंक पर दिया जाने वाला 40 फीसद वेटेज हटा दिया गया है। मंत्रालय के अनुसार यह निर्णय अशोक मिश्र समिति के रिपोर्ट और जनता के फीडबैक के आधार पर ली गई है। कई राज्य बोर्ड से पास होने वाले विद्यार्थियों की शिकायत रहती थी कि सीबीएसई की तुलना में उनके बोर्ड में कम अंक आते हैं। 

मंत्रालय ने सभी आइआइटी से इस फीस बढ़ोतरी से आने वाली आय का उपयोग संरचना विकास में करने का निर्देश दिया है ताकि छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके। फीस में इस बढ़ोतरी के पीछे यह तर्क दिया गया है कि सभी आइआइटी को प्रबंधन की लागत छात्रों की फीस से ही वहन करनी है। मंत्रालय के अनुसार सरकार आइआइटी के प्रत्येक छात्र पर सालाना छह लाख रुपए खर्च करती है। फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव आइआइटी काउंसिल की स्थायी समिति (एससीआइसी) के पिछले महीने की बैठक में की गई अनुसंशा के आधार पर की गई है। हालांकि इस समिति ने फीस को तीन लाख करने की सिफारिश की थी लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे खारिज करते हुए फीस दो लाख ही रखने को कहा। सूत्रों के अनुसार इन निर्णयों के पीछे केंद्रीय मानव संसाधन स्मृति ईरानी का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब और पिछड़े तबके के छात्र आइआइटी में आ सकें जिनके लिए सबसे बड़ी चुनौती फीस और राज्य बोर्ड में कम नंबर का आना था। इसके पहले 2013, 2008 और 1998 में आइआइटी की फीस में संशोधन किया गया था

डॉ. मनमोहन सिंह अपनी पुरानी यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे

$
0
0
manmohan-singh-returns-to-teaching-at-alma-mater
चंडीगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जल्द ही अपनी पुरानी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते नज़र आएंगे। चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए, एमए की पढ़ाई के बाद डॉ. सिंह यहीं अर्थशास्त्र के लेक्चरर और फिर प्रोफेसर बने थे।50 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों को आखिरी बार पढ़ाया था। अब वो फिर छात्रों को पढ़ाने के लिए तैयार हैं। डॉ. सिंह पीयू में जवाहरलाल नेहरू चेयर के प्रमुख होंगे। इस ख़बर से छात्रों में ख़ास उत्साह है। एमए के छात्र सौरभ कहते हैं कि इकोनॉमिक्स में उनका जो अनुभव रहा है और 1991 के संकट में उनका ज्ञान काम आया था और फिर 10 साल वो प्रधानमंत्री रहे, मुझे लगता है मैं उनसे काफ़ी कुछ सीख सकता हूं।

1954 में पंजाब यूनीवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमए करने के बाद डॉ. सिंह 1957 में यहीं अर्थशास्त्र के सीनियर लेक्चरर तैनात हुए। फिर 1966 में संयुक्त राष्ट्र में आर्थिक मामलों के अधिकारी नियुक्त होने तक वो यहां रहे। अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख प्रो. उपिंदर साहनी कहती हैं, 'क्योंकि वो एक ऐकडेमिक ही नहीं हैं बल्कि एक प्रैक्टिसनर भी हैं। उन्होंने पब्लिक पॉलिसी बनाए हैं। मॉडर्न इंडीयन इकॉनमी के वो आर्किटेक्ट हैं। तो उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा, हम ऐसे सेशन रखेंगे ताकि स्टूडेंट्स उनसे सीधे इंटरैक्ट कर सकें।'

बतौर राजनेता डॉ. सिंह के हिस्से आलोचना भी आयी लेकिन पुराने दोस्त मानते हैं कि वो आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। पीयू के पूर्व कुलपति प्रो. आर पी बम्बाह कहते हैं, 'इतना मुझे मालूम है, मनमोहन सिंह जो स्टूडेंट थे, जिन्हें मैं जानता हूं, जब वो छात्रों से बात करेंगे तो उन्हें भी समझ आएगा कि दुनिया में कैसे काम होते हैं।' 83 साल की उम्र और व्यस्तता को देखते हुए यूनिवर्सिटी वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये भी डॉ. सिंह के लेक्चर करवाने पर विचार कर रही है।

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

$
0
0
विदेशी शराब के साथ मुगलसराय जीआरपी ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार 

chandauli news
चंदौली। मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान युवकों के पास से विदेशी शराब बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस अभियुक्तों पर 60 एक्साइज एक्ट की तहत कार्यवाही कर रही है। दरअसल एडीजी रेलवे द्वारा चलाये जा टहे विशेष अभियान के तहत मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम शुक्रवार की सुबह मुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इस दौरान जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नं 2 पर दो संदिघ युवकों को देखा। संदेह होने पर जब जीआरपी के जवानों ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से कुल 37 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ, जिसके बाद जीआरपी पुलिस दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाई और पूछताछ किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की बिहार में शराब बंद होने पर वे गोया से सराब खरीद कर बिहार ले जाकर महँगे दामो में बेचते है। मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की दोनों अभियुक्तों की पहचान रहसास्, पुत्र अमीर हसन, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर तथा श्याम नंदन सिन्हा, पुत्र गोपाल प्रसाद सिन्हा, निवासी गिरीडीह, झारखण्ड के रूप में हुआ है। बताया की अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

प्लेटफार्म के पास जंगलों में लगी भीषण आग- एक घंटे आवागमन ठप 

chandauli news
चंदौली। शुक्रवार को जनपद के सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास जंगलों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हालाकी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार जनपद के सैयदराजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 के समीप जंगलों में मौजूद लोगों ने अचानक धूआं उठता देखा। जिज्ञासा वस जब लोगों ने जंगलों की करीव जा कर देखा तो वहाँ आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच स्टेशन प्रवंधक ने आग लाग्ने की सूचना फायर ब्रिगेड को दिया। इस दौरान कई ट्रेनों को रोक दिया गया क्यों की फायर ब्रिगेड को पटरी से होकर गूजरनी थी। करीव एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाई। जिसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो पाया।

जंगली सूअरों की आतंक से दहशत में लोग 

chandauli newsचंदौली। जनपद के चहनियाँ क्षेत्र में एक बार फिर जंगली सूअरों से क्षेत्र वासी भय भीत है। दिनप्रतिदिन बढ़ती जंगली सूअरों के हमलों ने लोगों को घर के अंदर रहने को विवश कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र में जंगली सूअरों ने कुछ लोगों पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चहनियाँ क्षेत्र अंतर्गत हिनौता गाव में कुछ लोग सौच के लिए निकले हुए थे। इस दौरान कुछ जंगली सूअरों ने सभी पर अचानक हमला बोल दिया। शोर सुन आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुँचते तब तक सूअरों ने तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया था। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दे की दो दिन पूर्व भी सूअरों के हमलों में चार लोग घायल हो गए थे, और यह आज की बात नहीं, इस क्षेत्र में लगातार जंगली सूअरों द्वारा हमले के मामला सामने आता रहा है। लोगों का कहना है की वन विभाग के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गयी है पर अभीतक विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम उठाया नहीं गया जो आगे चलके गाव के लोगों के लिए काफी मुसकीले खड़ी कर सकती है।

काेहिनूर वापस लाने के बारे में केंद्र पक्ष रखे: उच्चतम न्यायालय

$
0
0
center-clear-his-stand-on-return-of-kohinoor-sc
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र सरकार से यह जानना चाहा कि कोहिनूर को वापस लाने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं। मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने ऑल इंडिया ह्यूमैन राइट्स एंड सोशल जस्टिस फ्रंट की याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि वह कोहिनूर को वापस भारत लाने को लेकर क्या सोच रही है। याचिका में कहा गया है कि ब्रिटिश सरकार उसे बेच रही है। न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को बुलाकर आदेश दिया कि वह एक हफ्ते में बताएं कि सरकार इस बारे में क्या कदम उठा रही है। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान और बंगलादेश ने 105 कैरेट के इस हीरे पर दावा किया है।’’

करिश्मा एवं संजय कपूर में तलाक पर बनी सहमति

$
0
0
karisma-sanjay-agree-upon-divorce-modalities
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर ने तलाक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उच्चतम न्यायालय के समक्ष परस्पर सहमति प्रदान कर दी है। दोनों के बीच बच्चों -समायरा और कियान- की कस्टडी आैर उनके भविष्य के लिए आवश्यक धन सहित अनेक मुद्दों पर असहमति थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय के समक्ष दोनों ने इसका तरीका ढूंढ लिया। बच्चों का संरक्षण अधिकार भले ही करिश्मा के पास होगा, लेकिन संजय जब चाहे बच्चों से मिल सकेंगे। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, संजय ने मुंबई स्थित अपना घर करिश्मा के नाम कर दिया है। साथ ही उन्होंने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा है। इस बॉन्ड के जरिये बच्चों को खर्च के लिए हर महीने 10 लाख रुपये मिलेंगे। करिश्मा द्वारा संजय कपूर और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी भी न्यायालय ने खारिज कर दी। 

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई को न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई चैम्बर में करने का निर्णय लिया था, क्योंकि उस दिन अदालत कक्ष में करिश्मा की एक झलक पाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को कारोबारी संजय कपूर से शादी की थी और 2012 में दोनों अलग हो गए थे। करिश्मा, संजय की दूसरी पत्नी हैं और इस शादी से दोनों के दो बच्चे - समायरा और कियान हैं। करिश्मा फिलहाल मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं। कपूर दम्पती ने 2014 में मुंबई की परिवार अदालत में परस्पर सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन अंतिम सुनवाई से पहले कुछ मुद्दों पर दोनों में असहमति बनी। इस बीच संजय कूपर ने मामले को मुंबई से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। संजय कपूर ने दलील दी थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने मुंबई में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

टूजी और कोयला घोटाले का बाप है जीएसपीसी घोटाला: कांग्रेस

$
0
0
gspc-scam-is-father-of-2g-coal-scam--congress
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते राज्य पेट्रोलियम निगम (जीएसपीसी) में 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और शक्ति सिंह गोहिल ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षण (कैग) ने जीएसपीसी पर पांच रिपोर्ट दी हैं जिनसे साफ है कि श्री मोदी के नेतृत्व में जीएसपीसी गुजरात ‘स्कैम’ पेट्रोलियम कॉरपोरेशन बन गया था। श्री मोदी ने 2005 में जोरशोर से घोषणा की थी कि जीएसपीसी ने केजी बेसिन ने भारत के सबसे बड़े गैस भंडार का पता चला है लेकिन 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 11 साल बर्बाद करने के बाद वहां से कोई गैस नहीं निकली। 

श्री रमेश ने कहा कि जीएसपीसी घोटाला टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले से भी बड़ा है। श्री मोदी कैग को भगवान की तरह मानते रहे हैं लेकिन अब जब उनके बारे में रिपोर्ट आयी है तो वह जांच के लिए भी तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री पारदर्शिता की बात करते हैं और अगर इसमें विश्वास भी करते हैं तो उन्हें जीएसपीसी घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से करानी चाहिए।

मोदी की बड़ा नेता बनने ‘इच्छा’ भारत को महंगी पड़ी : कांग्रेस

$
0
0
modi-s-desire-cost-india-heavily-congress
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नेता बनने की ‘दृढ़ इच्छा’ और उनकी सरकार की ढुलमुल पाकिस्तान नीति के कारण भारत ने कूटनीतिक लाभ की स्थिति खो दी है और पाकिस्तान को दोनों देशों की वार्ता का एजेंडा निर्धारित करने की इजाजत दे दी है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान का एकतरफा शांति वार्ता को निलंबित करना इस बात का प्रमाण है कि उसने भारत को धोखा दिया है। पिछली सरकार ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर दिया था लेकिन मोदी सरकार ने सारे किये कराये पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि भारत सभी पड़ोसी देशों के साथ वार्ता के साथ विवादों का हल निकालने का पक्षधर रहा है लेकिन सच यह है कि मोदी सरकार ने अपनी ढुलमुल नीति के चलते पाकिस्तान को भारत-पाक वार्ता का एजेंडा निर्धारित करने की इजाजत दे दी है। श्री मोदी अपने आपको अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ा नेता बनाना चाहते हैं और उनकी इस इच्छा की पूर्ति के लिए भारत ने पाकिस्तान पर परंपरागत सामरिक और रणनीतिक लाभ खो दिया है।

राहुल ने पनामा पेपर्स लीक कांड में मोदी की चुप्पी पर उठाये सवाल

$
0
0
panama-paper-leaks-rahul-raises-fingure-on-modi-s-silence
गुवाहाटी 08 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स लीक कांड में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर आज सवाल खड़े किये। श्री मोदी पर चुनावी वादे पूरा न करने का आरोप लगाते हुए श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 के लोकसभा चुनाव में किये गए वादों पर अब चुप्पी साधे बैठे है। असम विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए तीन रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी ने लोकसभा चुनाव से पहले कई वादे किये थे। एक बड़ा वादा उन्होंने किया था कि वह विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लायेंगे और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख जमा करायेंगे। 

मैं यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति से पूछना चाहता हूं कि क्या किसी को मोदी जी से 15 लाख रुपये मिलें। 15 लाख को छोडिये, क्या किसी को मोदी जी से 15 रुपये भी मिले।” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर्स लीक कांड में आने का जिक्र करते हुुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा, “मोदी जी को लोगों को बताना चाहिये कि क्यों भाजपा मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, क्यों काला धन वापस नहीं लाया गया, क्यों विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोगों को देश छाेड़ने की अनुमति दी गई तथा उन्हें वापस लाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।”

मेरे सऊदी अरब के सफल दौरे से देश के कुछ लोग घबरा गये : मोदी

$
0
0
my-successful-visit-to-saudi-arabia-unnerved-few-people-in-india-modi
राहा, 08 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सऊदी अरब के उनके सफल दौरे से भारत में कुछ लोगों समेत विश्व में कई लोग घबरा गये है। श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार करते हुये यहां कहा, “मक्का की धरती पर मोदी को सम्मानित किया गया इसलिये मैं विश्व के कुछ लोगों की परेशानियों को समझ सकता हूं लेकिन मैं यह नहीं समझ पाया कि मेरे कार्यों से देश में कुछ लोग क्यों घबरा गये।” 

उन्होंने कहा, “मोदी ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अबूधाबी में दाेस्ती की लेकिन हमारे देश के कुछ लोगों को इससे परेशानी है जो इससे घबराये हुए है। मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि मोदी दुनियाभर में दोस्त बनाने में सक्षम है।” प्रधानमंत्री ने हाल ही में पहली बार सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा किया था। वह इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाली चौथे भारतीय प्रधानमंत्री है। इससे वर्ष 1956 में पंडित जवाहरलाल नेहरु, वर्ष 1982 में श्रीमती इंदिरा गांधी और वर्ष 2010 में श्री मनमोहन सिंह ने सऊदी अरब का दौरा किया था।

मसूद अजहर के खिलाफ एनआईए का गिरफ्तारी वारंट

$
0
0
nia-court-issues-arrest-warrant-against-jem-chief-maulana-masood-azhar-in-pathankot-attack-case
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) की मोहाली स्थित विशेष अदालत ने पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर आतंकवादी हमले के मामले में आतंकवादी सरगना जैश -ए -मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर तथा तीन अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एनआईए के सूत्रों के अनुसार जांच एजेन्सी की विशेष अदालत ने मसूद के भाई अब्दुल रऊफ और जैश के दो अन्य आतंकवादियों कशिफ जन तथा शाहिद लतीफ के खिलाफ भी आज गिरफ्तारी वारंट जारी किये । इन सभी पर हमले की साजिश रचने तथा हमलावर आतंकवादियों को अभियान के दौरान निर्देश देने का आरोप है। चारों आतंकवादी अभी पाकिस्तान में हैं और एनआईए के सूत्रों का कहना है कि ये गिरफ्तारी वारंट पाकिस्तान भेजे जायेंगे। 

सूत्रों का यह भी कहना है कि वारंट जारी किये जाने के बाद मसूद अजहर पर प्रतिबंध से संबंधित भारत के संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव को भी बल मिलेगा। इस वर्ष दो जनवरी को हुए इस हमले में 07 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे और सुरक्षाबलों के कई दिन चले अभियान में सभी आतंकवादी मारे गये थे। पाकिस्तान ने इस हमले की जांच में सहयोग के लिए अपना एक दल भी यहां भेजा था और एनआईए के एक दल भी जांच के लिए पाकिस्तान जा सकता है।

महिलाआें के लिए खुला शनि शिंगणापुर मंदिर

$
0
0
shani-singnapur-temple-open-for-women
मुंबई, 08 अप्रैल, महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में पवित्र चबूतरे पर महिलाओं को पूजा न करने देने की 400 साल पुरानी परंपरा आज टूट गई और कुछ महिलाओं ने वहां पूजा अर्चना की। हाल ही में बम्बई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया था कि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए महिलाओं और पुुरुषों में भेदभाव नहीं किया जाये।न्यायालय ने यह भी कहा था कि देश में कोई भी ऐसा कानून नहीं है जो महिलाओं को मंदिर में जाने से प्रतिबंधित करता है। महिलाओं को रोकने वालों को जेल भी हो सकती है।इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने न्यायालय को भरोसा दिलाया था कि मंदिरों में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जायेगा। मंदिर के मुख्य चबूतरे पर पूजा करने के लिए लगी रोक के बावजूद गुड़ी पड़वा के मौके पर बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गए और उन्होंने पवित्र शिला वाले चबूतरे पर जल चढ़ा दिया। इसके बाद मंदिर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना के बाद ट्रस्टियों ने एक बैठक की और बैठक में निर्णय लिया कि महिला और पुरुष सभी को प्रवेश की अनुमति दी जाय। मंदिर के ट्रस्टी सायाराम बंकर ने कहा कि अदालत के निर्देश को ध्यान में रखते हुए बैठक में सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश का निर्णय लिया गया। 

शनि शिंगणापुर के पवित्र चबूतरे पर महिलाओं के पूजा करने पर प्रतिबंध था। महिला श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में नहीं जाने दिया जाता था। कुछ माह पहले शनि शिगणापुर के गर्भ गृह में एक लड़की ने प्रवेश कर पूजा की थी तब से इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इस घटना के बाद पुणे की भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने कई महिलाओं के साथ मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया। बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सुश्री देसाई ने फिर अपने सहयोगियों के साथ मंदिर में प्रवेश करना चाहा लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक दिया। महिलाओं के प्रवेश के निर्णय के संबंध में तृप्ति देसाई ने ट्रस्टियों के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भूमाता ब्रिगेड की भूमिका के कारण ट्रस्टियों को यह निर्णय लेना पडा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से महिला और पुरूष श्रद्धालुओं में समानता आयेगी। ट्रस्ट ने तृप्ति देसाई को मंदिर में पूजा करने के लिए आमंत्रित किया है।

सितारों के जलवों से चकाचौंध हुआ आईपीएल

$
0
0
ipl-2016-opening-ceremony-dwayne-bravo-honey-singh-set-the-stage-on-fire
मुंबई,08 अप्रैल, कैटरीना कैफ की धूम,जैकलीन फर्नांडिज के यार ना मिले,ड्वेन ब्रावो के चैंपियन डांस, यो यो हनी सिंह के चार बोतल वोदका और रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी प्रस्तुति और क्रिकेट के दिग्गज सितारों की मौजूदगी से शुक्रवार को आईपीएल के नौंवे सत्र का उद्घाटन समारोह चकाचौंध हो उठा। आईपीएल नौ के उद्घाटन समारोह में पूरी दूनिया को झूमने पर मजबूर करने के लिये फिल्मी से लेकर क्रिकेट सितारों तक सब कुछ मौजूद था। आईपीएल की शुरुआत शनिवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस अौर नयी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के बीच मुकाबले से होने जा रही है लेकिन इससे 24 घंटे पहले रंगारंग और झूमते उद्घाटन समारोह ने समां बांध दिया। जैसी उम्मीद थी उद्घाटन समारोह वैसा ही चकाचौंध वाला रहा। 

उद्घाटन समारोह की शुरुआत जैकलीन फर्नांडिज के जबर्दस्त डांस शो से हुयी और फिर यह डांस ग्रुप किंग्स यूनाइटेड के परफार्मेंस, स्टेज पर सभी आठ कप्तानों की मौजूदगी और उनके एमसीसी खेल भावना के शपथ लेने से गुजरता हुअा कैटरीना कैफ के धूम मचा ले,ब्रावो के चैंपियन डांस,यो यो हनी सिंह के दम दम दम और रणवीर सिंह के तूने मारी एंट्रियां -दिल में बजी घंटियां तक जा पहुंचा। हर परफार्मेंस पर स्टेडियम में माैजूद दर्शक और क्रिकेटर थिरकने के लिये मजबूर होते रहे। चैंपियन डांस पर तो वेस्टइंडीज के कीराेन पाेलार्ड ने खड़े होकर कुछ झटके भी लगा लिए। यो यो हनी सिंह के चार बोतल वोदका पर दर्शक और भी झूम उठे। चमचमाती राेशनी और लेजर शो के बीच उद्घाटन समारोह माया नगरी मंबई की तरफ पूरी तरह बाॅलीवुड के रंग में रंगा रहा।
उद्घाटन समारोह के बीच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सभी आठ टीमों के कप्तानों को मंच पर बुलाया। शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान से हुयी। उनके बाद गुजरात लायंस के सुरेश रैना, किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर,काेलकाता नाइट राडर्स के गौतम गंभीर, पुणे सुपरजाएंटस के महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चेंलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और गत चैंपियन मुंबई के रोहित शर्मा मंच पर पहुंचे। धोनी और विराट के लिये दर्शकों ने सबसे ज्यादा तालियां बजायीं। इसके बाद आईपीएल ट्रॉफी एक रस्सी के सहारे नीचे उतारी गयी जिसे राेहित ने थाम लिया। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुकला और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर फिर मंच पर पहुंचे। शुकला ने दर्शकों काे संबोधित करते हुये कहा,“ इस बार लोगों काे आईपीएल से जोड़ा जाएगा।” शुकला ने कहा,“ दर्शकों को आउट या नाट आउट फैसलों में कुछ कहने का अधिकार होगा। उन्हें हां या ना लिखे कार्ड दिये जाएंगे। किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद दर्शक ये कार्ड दिखा सकेंगे। हांलांकि अंतिम फैसला थर्ड अंपायर का होगा। स्टंप्स में एलईडी लाइट्स होंगी और देश के विभिन्न हिस्सों में 36 आईपीएल पार्क बनाए गए हैं।” इसके बाद आठों कप्तानों ने एमसीसी खेल भावना की शपथ ली। 

कप्तानों के शपथ लेने के बाद कैटरीना ने धूम मचा दे का जलवा दिखाया जबकि विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के ब्रावो चैंपियन-चैंपियन और चलो-चलाे तथा यो यो हनी सिंह के दम-दम ने तो कार्यक्रम में जैसे चार चांद लगा दिये। रणवीर के दिल ने मारी घंटियां-दिल में बजी घंटियां ने दर्शकों के दिलों की जैसे घंटियां ही बजा दीं। इस गाने के बाद रणवीर अपने फिल्म बाजीराव मस्तानी के बाजीराव के ड्रेस में जैसे ही स्टेज पर पहुंचे जोरदार तालियां बजने लगीं। रणवीर ने फिर कैटरीना,जैकलीन, यो यो हनी सिंह और ब्रावो को मंच पर बुला लिया। इसके बाद एक बार फिर चैंपियन-चैंपियन पर झूमना शुरु हो गया। उद्घाटन समरोह की हर प्रस्तुति दिलकश आैर झूमने वाली थी। उद्घाटन समारोह दो घंटे से भी अधिक समय तक चला। 

असम में तेज विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत : मोदी

$
0
0
double-engine-needed-for-assam-development-modi
गुवाहाटी,08 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में तेज गति से विकास के लिए केंद्र तथा राज्य में डबल इंजन को जरूरत बताते हुए आज कहा कि ऐसा करने पर ही राज्य तीव्र गति से विकास की पटरी पर आ पायेगा। उन्होंने साथ ही अपने विकास के एजेंडे को गिनाया तथा मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की। श्री मोदी ने राज्य के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा ''कुछ लोग त्रिशंकु विधानसभा का इंतजार कर रहे हैं और उनको लग रहा कि किसी को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला नहीं है इसलिए वह सरकार बना लेंगे। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि असम के भविष्य के लिए आधे-अधूरे हृदय से निर्णय न करें। हमें अपनी सेवा के लिए स्पष्ट बहुमत के साथ एक मौका दें।''उन्होंने कहा कि रिमोट कंट्रोल की सरकार राज्य का विनाश कर देगी। प्रधानमंत्री ने केंद्र तथा राज्य में एक ही पार्टी सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि असम को डबल इंजन की जरूरत है। इनमें से एक सरकार दिल्ली में तथा दूसरा यहां होना चाहिए ताकि राज्य को तेज विकास के पथ पर लाया जा सके। 

श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए कहा ,“ हमारी सरकार अधिक काम करने में विश्वास करती है , केवल बात करने में नहीं। उन्होंने जो कहा वह सही है और उनके समय हुए घोटाले अब बोल ही रहे हैं। मनमोहनजी ने कहा कि जुबान से ज्यादा काम बोलता है और अब तो आपका काम बोलने लगा है... ये तो सच है कि पाप बोलते हैं और अब तो कलई खुलने लगी है जिससे सब परेशान हैं।” श्री मोदी ने कहा कि इस राष्ट्र को लंबे समय तक पीछे वाली सीट से संचालित किया है और कहा कि किसी के हाथ में रिमोट कंट्रोल नहीं दें। उन्होंने कहा कि कुछ त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद लगाये बैठे हैं तथा उन्हें लग रहा है कि वे लोग इसका फायदा उठायेंगे। उन्होंने सवाल किया क्या ऐसे लोगों की मंशा पूरी होनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री ने कहा , ''बैक सीट ड्राइविंग’ से इस देश को काफी नुकसान पहुंचा है... वे लोग देश के हित में नहीं हैं....किसी के हाथ में रिमोट कंट्रोल नहीं देेें।''उन्होंने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार तथा भाई-भतीजावाद को लेकर उनकी सरकार सुर्खियों में रही है। उन्होंने कहा कि हमें असम के पुत्रों तथा पुत्रियों की चिंता है लेकिन किसी खास के पुत्र और पुत्री को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में तीन दिन रह गये हैं तथा लोग झूठ तथा अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे। यह आप लोगों की ड्यूटी है कि ऐसी अफवाहों से बचे। अगर दुर्भाग्यवश अस्थाई सरकार असम में बनती है तो देश को तोड़ने वाली ताकतों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि शारदा चिट फंड घोटाला भविष्य में नहीं हो इसलिए प्रधानमंत्री जनधन योजना शुरू की गयी। 

नीतीश कुमार को वीरमणि आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा

$
0
0
nitish-will-awarded-virmani-award
पटना 08 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल बिहार विधान परिषद के सभागार में पेरियार इंटरनेशनल के तहत सामाजिक न्याय के लिये वीरमणि अवार्ड 2015 से सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समारोह को संबोधित करेंगे । समारोह के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के द्रविड़ कड़गम के अध्यक्ष डा0 कृष्णास्वामी वीरमणि और अमेरिका से आए पेरियार इंटरनेशनल अवार्ड कमिटी के सभापति डा0 लक्ष्मण एस तमिल एवं अध्यक्ष डा0 एस इलांगोबन उपस्थित रहेंगे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे । जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य के .सी . त्यागी एवं सांसद बी. हनुमंथा राव के अतिरिक्त बिहार सरकार के मंत्रीगण और बिहार विधान परिषद एवं सभा के कई माननीय सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे । 

बिहार : यौन उत्पीड़न के आरोपी आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी के आदेश

$
0
0
ips-arrest-warrent-bihar
पटना 08 अप्रैल (वार्ता) बिहार पुलिस सेवा की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस)के वर्ष 2009 बैच के अधिकारी पुष्कर आनंद की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है । राज्य के पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने आज यहां बताया कि श्री आनंद की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है । 

श्री आनंद जब वर्ष 2014 में कैमूर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे तभी एक महिला पुलिस उपाधीक्षक ने उनके खिलाफ यह आरोप लगाया था । महिला अधिकारी ने इस संबंध में कैमूर जिले के महिला थाना में श्री आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी । शिकायत जांच में महिला अधिकारी के आरोप सही पाये गये । 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images