Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार के दरभंगा में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत

$
0
0
bihar map
पटना 15 अप्रैल, बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूनी गांव के समीप आज बागमती नदी में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) दिलनवाज अहमद ने यहां बताया कि गेहूनी गांव निवासी शंकर बैठा के तीन बच्चे आज सुबह नदी में स्नान के लिए गये थे। स्नान के क्रम में सात वर्षीय अमित कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अमित को बचाने के लिए उसकी पंद्रह वर्षीय बहन अंशू भी नदी में उतर गयी लेकिन वह भी गहरे पानी के कारण डूबने लगी जिसे बचाने के लिए दूसरी बहन तेरह वर्षीय आंशू कुमारी गयी और वह भी डूब गयी। 

श्री अहमद ने बताया कि स्थानीय गोताखारों की मदद से बच्चों के शवों को निकाल लिया गया है। परिजनों के आग्रह पर शवों को बिना पोस्टमार्टम कराये उन्हें सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार और संबंधित थानाध्यक्ष के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। 

नीतीश ने पूरे देश में की शराबबंदी की मांग

$
0
0
nitish-demand-liquor-ban-nationwide
समस्तीपुर,15अप्रैल, बिहार में मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध के सकारात्मक परिणामों से उत्साहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की तर्ज पर पूरे देश में शराबबंदी की मांग की है। श्री कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के मोरवा इन्द्रवारा में आयोजित राजकीय बाबा केवल मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में खुशी का माहौल है। बिहार में शराबबंदी के सकारात्मक परिणाम से अन्य राज्यों में अब मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग उठने लगी है। अब पूरे देश में शराबबंदी होकर रहेगी। शराब परिवार और समाज को तोड़ती है और विकास में अवरोधक बनती है। उन्होंने शराबबंदी के सकारात्मक पक्ष गिनाते हुए कहा कि मदिरा पर रोक से सामाजिक एकजुटता बढ़ेगी और प्रदेश के विकास में गति आयेगी। मुख्यमंत्री ने शराबबंदी से अवैध शराब के कारोबार बढ़ने की आशंका खारिज करते हुए कहा कि किसी भी तरह अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ताड़ी को लेकर विपक्षी दलों के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ताड़ी के नाम पर कुछ राजनीतिक दल पासी समाज को गुमराह कर अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पासी समाज को ताड़ी में ही उलझाये रखना चाहता है जबकि उनकी सरकार इस समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार पासी समाज के आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने लोगों से नशा मुक्त बिहार के निर्माण के लिए गोलबंद होकर जनजागरण अभियान चलाने 
की अपील की और कहा कि नशा मुक्त बिहार के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की लहर झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों में शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश से शराबबंदी की लहर इतनी तेज गति से निकली है कि अब इसे कोई नहीं रोक सकता।सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि प्रदेश में एक करोड़ 19 लाख लोगों ने शराब नहीं पीने का शपथ ली है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को पूरे देश में सराहना मिली है और उनकी सरकार इसे पूरी तरह सफल बनायेगी। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,सहकारिता मंत्री आलोक मेहता,नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा.मदन मोहन झा,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी,सांसद नित्यानंद राय , राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर , विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन,विद्या सागर निषाद,रामबालक सिंह और पूर्व मंत्री रामलखन महतो तथा रामाश्रय सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

जापान के कुमामातो में भूकंप, सुनामी की चेतावनी वापस ली गई

$
0
0

टोक्यो 15 अप्रैल जापान के दक्षिणी कुमामातो शहर के समीप आज भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र कुमामातो शहर के समीप जमीन के नीचे 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद अरियाकी और यतसुशिरो समुद्र तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की थी और लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा था । हालांकि सूनामी की चेतावनी अब वापस ले ली गई है। 

इससे पहले जापान के दक्षिणी पूर्वी भाग में कल आये भूकंप में नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और लगभग एक हजार लोग घायल हो गये थे। गौरतलब है कि मार्च 2011 में जापान के उत्तरी इलाके में रिक्टर पैमाने पर नौ की तीव्रता वाले भूकंप से उत्पन्न सूनामी की वजह से लगभग बीस हजार लोगों की मौत हो गई थी और एक परमाणु संयंत्र को भी नुकसान पहुंचा था।

भारत फाइनल में,खिताबी मुकाबला आस्ट्रेलिया से

$
0
0
sultan-azlan-shah-cup-india-sail-into-final-after-6-1-thrashing-of-hosts-malaysia
इपोह,15 अप्रैल, रमनदीप सिंह के दो शानदार गोलों की बदौलत भारत ने मेजबान मलेशिया को शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 6-1 से रौंद कर सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये पहले दो क्वार्टर में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी। पांच बार के चैंपियन और पिछले साल के कांस्य पदक विजेता भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये हर हाल में यह मैच जीतना था और उसने इस काम को बखूबी कर दिखाया। भारत की छह मैचों में यह चौथी जीत रही और उसके इस जीत के बाद 12 अंक हो गये। भारत ने इसके साथ ही गत चैंपियन न्यूजीलैंड (11 अंक) को पीछे छोड़कर खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया।

भारत की इस शानदार जीत में निकिन तिमैया ने तीसरे मिनट में,हरजीत सिंह ने सातवें मिनट में,रमनदीप सिंह ने 25वें और 39वें मिनट में,दानिश मुज्तबा ने 27वें मिनट में तथा परविन्दर सिंह ने 50वें मिनट में गोल किये। भारत के पास अब खिताबी मुकाबले में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से बदला चुकाने को मौका रहेगा जिसने उसे लीग मैच में 5-1 से हराया था। आस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी लीग मैच कनाडा को 3-0 से हराकर जीता जो उसकी लगातार छठी जीत रही। आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र अपराजित टीम हैं। भारतीय पुरूष हाकी टीम ने मैच में शुरूआत से ही आक्रामक रूख अपनाकर रखा और तीसरे ही मिनट में निकिन तिमैया ने मलेशियाई गोलकीपर को छकाते हुये आसान गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी जबकि इसके चार मिनट बाद हरजीत सिंह ने सातवें मिनट में मैदानी गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। 

उमस और तेज गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी सधा हुआ प्रदर्शन किया अौर पहले क्वार्टर में अपनी बढ़त को बनाये रखा। भारत ने पहले क्वार्टर में 63 फीसदी गेंद को अपने कब्जे में रखा और मलेशिया के गोल करने के कई मौकों को बेकार भी किया। मैच के दूसरे क्वार्टर में मेहबान टीम काफी आक्रामक दिखी और रमनदीप सिंह ने 25वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारत का तीसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद मिले पेनल्टी कार्नर पर दानिश मुज्तबा ने शानदार गोल कर स्कोर 27 वें मिनट में 4-0 कर दिया। पहले हाफ तक भारत 4-0 से आगे था। मैच में भारत ने गेंद को देर तक अपने कब्जे में रखने के साथ पेनल्टी कार्नर हासिल करने और उसे भुनाने में भी काफी सफलता हासिल की। तीसरे क्वार्टर में 39वें मिनट में रमनदीप ने मैदानी गोल करते हुये स्कोर 5-0 कर दिया। पांचवां गोल खाने के बाद मलेशिया का संघर्ष समाप्त हो चुका था। हालांकि चौथा क्वार्टर शुरु होते ही मलेशिया ने मैच का अपना पहला गोल कर दिया। शहरील तबाह ने यह गाेल किया। लेेकिन 50वें मिनट में परविन्दर सिंह ने भारत का छठा गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया। भारत ने 6-1 के स्कोर के साथ मैच समाप्त किया। इस बीच दिन के एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने जापान को 4-1 से हरा दिया। जापान की टीम सातवें स्थान पर रहीं। 

आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर से धोनी का इस्तीफा

$
0
0
dhoni-resign-from-amrpaali-group
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल, सीमित आेवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल्टी फर्म आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने शुक्रवार को कहा,“धौनी अब हमारे ब्रांड एंबेसडर नहीं है। मैं नहीं चाहता कि आम्रपाली से जुड़े रहने के कारण उनकी छवि पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़े। धोनी और हमने मिलकर यह फैसला लिया है।” धोनी लगभग सात साल से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। नोएडा में आम्रपाली के सफायर प्रोजेक्ट के निवासियों ने ट्विटर पर धोनी को टैग करके उनसे खुद को इस बिल्डर से अलग करने के लिये कहा था या कंपनी पर लंबित काम पूरा करने के लिये दबाव बनाने का आग्रह किया था। 

इससे पहले धोनी ने कहा था कि वह आम्रपाली समूह से इस मसले पर बात करेंगे। धोनी ने मुंबई में कहा था कि मौजूदा आर्थिक हालात में बिल्डरों के लिये काफी मुश्किल स्थिति हो गई है। लेकिन वायदे पूरे करने भी जरुरी है।

सम- विषम याेजना का दूसरा चरण:पहले दिन 1311 चालान काटे गये

$
0
0
1311-challane-in-first-day-odd-even
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आज सम विषम याेजना के दूसरे चरण के पहले दिन आज इसका उल्लंघन करने पर कुल 1311 वाहन चालकों के चालान काटे गये जिसमें से दिल्ली यातायात पुलिस ने 884 और सरकार के परिवहन प्रवर्तन शाखा ने 427 चालान काटे। दिल्ली यातायात पुलिस ने सबसे अधिक 271 चालान दक्षिण क्षेत्र में और सबसे कम 70 उत्तर क्षेत्र में काटे। पश्चिमी क्षेत्र में 176, मध्य में 159, बाह्रय में 105 और पूर्वी क्षेत्र में 103 चालान काटे। उल्लंघन करने वाले लोगों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। इस प्रकार कुल 26 लाख 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। रामनवमी के उपलक्ष्य में सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहने से योजना के पहले दिन सड़कों पर निजी कारों की संख्या कम रही लेकिन ऑटो टैक्सी यूनियन के एक धडे के सोमवार को हड़ताल के आह्वान और सरकारी कार्यालयों के खुलने पर इस योजना की असली परीक्षा होगी । दिल्ली सरकार ने इस योजना के 30 अप्रैल तक चलने वाले दूसरे चरण के लिए व्यापक प्रबंध किये है। तकनीकी खराबी के कारण रेड लाइन मेट्रो सेवा के छह घंटे तक बाधित रहने से यात्रियाें को खासी दिक्कतों का सामना करना पडा। आम जनता की तरफ से योजना को लेकर कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली लेकिन राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इसे अपनी छवि चमकाने और लोगों को बेवकूफ बनाने वाला करार दिया। 

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने योजना को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है इससे यात्रियाें को असुविधा होने के अलावा और कुछ हासिल होने वाला नहीं है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राजधानी में यातायात की समस्या से निपटने के लिए सम- विषम याेजना स्थाई समाधान नहीं है । सरकार का इरादा स्पष्ट नहीं है और वह केवल समय व्यतीत कर रही है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था विशेष कर दिल्ली परिवहन निगम को मजबूत किये बिना इस याेजना से फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि निगम की बसों की संख्या 2012-13 की तुलना में करीब एक हजार घट गयी है। इस योजना का पहला चरण इस वर्ष एक जनवरी से 15 जनवरी तक चला था। भारतीय मजदूर संघ से जुडी ऑटो और टैक्सी यूनियन के धड़े ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को हडताल का आह्वान किया है। तीन चार दिन की छुट्टी के बाद सरकारी कार्यालयों के सोमवार को खुलने और हड़ताल की वजह से लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। 

योजना के तहत सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे सम तिथि में सम नंबर के वाहन और विषम तिथि में विषम नबंर चलाने की अनुमति है। रविवार को कोई प्रतिबंध नहीं है। महिला चालकों और विशिष्ट लोगों के वाहनों को इससे छूट दी गई है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने स्वयं योजना का जायजा लेने के लिए बस के जरिए विभिन्न स्थानों का दौरा किया। और लोगों से मिले समर्थन को सकारात्मक बनाया। सरकार ने योजना के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। दिल्ली यातायात पुलिस के दो हजार जवान तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 400 भूतपूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस के 5000 से अधिक वालियंटर और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की 120 टीमें तैनात की गई है जो उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए थी। 

विशेष आलेख : खा "ना"खजाना

$
0
0
खाली दिमाग शैतान का घर होता हैं और खाली पेट चूहों का. जब दिमाग और पेट दोनों भर जाते हैं तो शैतान और चूहे, रोहित शर्मा के टैलेंट की तरह अदृश्य हो जाते हैं. लेकिन जब ज़्यादा खाकर दिमाग और पेट दोनों पर चर्बी चढ़ जाये तो इंसान "विजय माल्या"गति को प्राप्त होता हैं. हम सब बचपन से सुनते आए हैं, "भूखे, भजन ना होए गोपाला, भूख ने हैं हमें मार डाला ". भूखे पेट भजन करना हमारे लिए संभव नहीं हैं , हाँ अगर कोई बखेड़ा खड़ा करना हो तो बात अलग हैं। हम धार्मिक प्रवृती  के श्रद्धालु लोग हैं इसलिए हमारा दृढ़ विश्वास हैं की   भगवान हमारे भजन करने का इंतज़ार ठीक वैसे ही करते  हैं जैसे हम भारत वासी अच्छे दिनों और काले धन का ,  फेसबुक पर 89 लोगो को अपनी प्रोफाइल पिक में टैग करने के बाद "cOoL bOy aNkiT", लाइक का और दलित चिंतक हर घटना के पीछे "ब्राह्मणवादी मानसिकता"को ज़िम्मेदार ठहराने का करते हैं।

"भूखे, भजन ना होए गोपाला......"दरअसल ऐसा कहना हमारी कोई मज़बूरी या कमजोरी नहीं हैं बल्कि ऐसा कहकर तो हम केवल कूटनीतिक तरीके से भगवान को "एक्सक्यूज़ मी"कहकर "भगवन -पूजा"से पहले "पेट- पूजा"करते हैं। वैसे अगर इसे मज़बूरी भी माना जाये तो इसमें कुछ गलत नहीं हैं क्योंकि हम तो मज़बूरी को भी महात्मा गांधी का नाम देते हैं। ब्रेकफास्ट , लंच और डिनर हमारी दिनचर्या के अंग हैं और शरीर के सारे अंग अच्छे से काम करते रहे इसीलिए आजकल हमें टीवी पर बताया जाता हैं , "स्वाद का तड़का , अंग अंग -फड़का"क्योंकि जब खा-पीकर सारे अंग अपने आप ही फड़कने लगे तो पूरा शरीर बिना किसी योग- प्राणायाम और व्यायाम के वैसे ही स्वास्थ्य रहेगा। हम आजकल अपनी प्यास भी तूफानी तरीके से बुझाते हैं क्योंकि ये प्यास हैं "गरीब अन्नदाता"किसान की ज़िन्दगी की "लौ"नहीं की आसानी से बुझ जाये।

 हम बचपन से "खाना- खजाना'देखते आ रहे हैं , टीवी पर भी  और राजनीती में भी।  टीवी पर संजीव  कपूर, पाककला से  भरपूर,  आमचूर से लेकर  मोतीचूर  तक  हमें अलग अलग तरह  की डिश बनाना सीखाते  थे,  तो  वहीँ  राजनीती में   नेता  भी  वर्षो से  जनता की  हर  तरह  की "विश"में  अपने  "वैचारिक-विष"का तड़का लगाते रहे  हैं। "खाना -खज़ाना"ने  भ्रष्टाचार और अनैतिकता को बढ़ावा दिया हैं  , जहाँ पहले  लोग  सब्ज़ी के  लिए मटर छीलते  समय 2 -3 मटर  खा लेने  पर भी आत्म ग्लानि का अनुभव करते थे  वहीँ  टीवी पर खाना खज़ाना देखने के  बाद  व्रत -उपवास के दिन भी  भूखे  रहने की  बजाय साबूदाने की खिचड़ी, दो दर्ज़न केले , 5 -6  एप्पल , 1 किलो अंगूर , 5 -6  संतरे, ड्राई फ्रूट्स और  3 -4 गिलास  मिल्क शेक / लस्सी भकोसने  की लम्पटता सीख गए हैं ।  

एक आम आदमी  का  हाज़मा , उसके  बैंक खाते  में जमा राशी  जितना ही मज़बूत  होता  हैं लेकिन  राजनेता तो  जाती , धर्म और भ्रष्टाचार का  "राजनैतिक त्रिफला चूर्ण"खाकर  अपना  हाज़मा इतना मजबूत कर लेते हैं की "कॉमन -वेल्थ"को  भी हज़म कर जाते हैं। कुछ नेताओं का हाज़मा तो इतना मजबूत होता हैं की वो , "मैं  देश नहीं झूकने दूंगा"की कसमे  खाते हुए झगड़ालू पडोसी के बर्थडे पार्टी पर केक तक खाने पहुँच जाते हैं।  अगर कभी  गलती से कोई  कमजोर हाज़मे वाला  व्यक्ति सत्ता  तक पहुँच जाता हैं तो इस कमजोरी को दूर करने के लिए अपनी कमजोरी को ईमानदारी का मफलर पहना कर इसे  "औड"दिनों में दूसरे राज्यों में और 'इवन"दिनों में अपने राज्य में प्रचारित करके खजाने को खाली कर अपने हाज़मा में धीरे धीरे "स्टेमिना"जमा करता हैं। 

सरकारी खजाना खाली करके  राजनेता,  जनता की भलाई और बड़ा पुण्य का कार्य करते  हैं  क्योंकि वो चाहते हैं की खजाना खाली देख कर लोगो में और ज़्यादा काम करने की इच्छा  जागृत हो और वो ज़्यादा से ज़्यादा  कमाकर,  सरकारों को  टैक्स देकर फिर  से  खजाना भर सके. इस तरह से घोटाले करके सरकारे तो बहुत पहले से ही "स्किल इंडिया"के  तहत लोगो की उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रही हैं. जब बरसो पहले मनोज कुमार साहब ने  गाया था "काले-गोरे का भेद नहीं , हर दिल से हमारा नाता हैं....  "तो काले -गोरे से उनका संदर्भ "धन"से था क्योंकि हमारे नेता  काले-गोरे धन में अंतर ना करते हुए,नस्लभेद मिटाने की अपील करते हुए , सामाजिक समरसता और सदभाव का ही सन्देश दे रहे हैं। इतना खाने के बाद भी हमारे  नेता कभी "डकार"या "हाजमोला" नहीं लेते हैं, हाँ अगर ज़रूरत महसूस हो तो समर्थकों  के साथ  "सेल्फी"ज़रूर ले लेते हैं। 

त्रिफला चूर्ण खाने  से और संसद की कैंटीन में सब्सिडी वाला भोजन करने से नेताओ को  "गैस"की प्रॉब्लम कभी नहीं होती हैं और आम जनता को भी ये समस्या  ना हो इसीलिए उन्हें अपनी "गैस"सब्सिडी छोड़ने की सलाह दी जाती हैं। बोफोर्स की तोप से  लेकर  कोयले की खदाने,  चीख चीख कर राजनेताओ के  मजबूत हाज़मे की गवाही देती रही हैं। हमारे नेता इतने  सालो से अपने हाज़मे का लोहा मनवाते रहे हैं और भ्रष्टाचार से लोहा लेते रहे हैं फिर भी  यह एक विडंबना ही हैं की हमारे देश में "आयरन"की कमी से हर  साल  इतनी मौते हो  जाती हैं। मजबूत हाज़मे की निशानी होती हैं की खाने के बाद अगर कहीं कोई  "गैस" लीक हो तो उसमें आपका  नाम ना आये  लेकिन  अगर "पनामा लीक'हो तो उसमे आपका नाम ज़रूर आये क्योंकि "लीक"से हटकर ही हम कहीं "लीक"हो सकते हैं और "पीक"पर पहुँचने के लिए "लीक"होना ज़रूरी हैं।  



liveaaryaavart dot com

---अमित शर्मा---

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दिल्ली

$
0
0
delhi-in-limca-book
नई दिल्ली कार्यालय शारीरिक रूप से अशक्त होने के बावजूद सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले लोगों को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस ने सलाम किया है। साल 2016 के लिए लिम्का बुक में शामिल15 दिव्यांगों में चार दिव्यांग दिल्ली से हैं।  इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में लिम्का बुक में शामिल किए गए उन दिव्यांगों की की सूची जारी की गई। दिल्ली से मेजर देवेंद्र पाल सिंह, रणवीर सिंह सैनी, राजीव रतूड़ी और राधिका चंद को पीपुल ऑफ द ईयर की सूची में शामिल किया गया है। वहीं, बुक ऑफ रिकॉर्डस के ब्रेल संस्करण की शुरुआत करते हुए कोका कोला इंडिया और दक्षिणी-पश्चिमी एशिया के अध्यक्ष वेंकटेश किनी और लिम्का बुककी संपादक विजया घोष ने सुलभ अभियान से जुड़ने की घोषणा की। कार्यक्रम में इंफोसिस लिमिटेड के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने केंद्र सरकार से सांकेतिक भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर आधिकारिक भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की है। 

रणवीर सिंह सैनी 14 साल के रणवीर सिंह सैनी जन्म से ही ऑटिस्टिक हैं, बावजूद उन्होंने स्पेशल ओलंपिक वल्र्ड गेम्स लॉस एंजिलिस में सबसे कम उम्र का पहला भारतीय गोल्फर रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। राजीव रतूड़ी केन्या में रहते हुए बुलेट इंजरी में आंख खो देने वाले राजीव रतूड़ी की आंखों में अंधेरा आया तो उन्होंने अपने कामों से रोशनी फैलानी शुरू की। राजीव पिछले 13 सालों से अशक्तों के अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। देवेंद्र पाल सिंह कारगिल में दायां पैर खो देने वाले रिटायर्ड मेजर देवेंद्र पाल सिंह 2009 से ब्लेड प्रोस्थेटिक के सहारे मैराथनों में हिस्सा लेते रहे हैं। इन्होंने कृत्रिम पांव के सहारे 20 से ज्यादा मैराथन में हिस्सा लिया है।

खरीदारी की जरूरत बना बिग बास्केट

$
0
0
नई दिल्ली। आठ शहरांे में  सेवा प्रदान करने वाला बिग बास्केट अब दिल्ली में भी ग्राहकों की सेवा में प्रस्तुत है और आपके उत्पाद को महज 60 मिनट में आपके घर तक पहुंचा देगा। ग्राहक बीबी ऐप्प और  बिग बास्केट कि वेबसाइट दोनों के माध्यम से अपने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए आॅर्डर दे सकते हैं। बीबी ऐप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप्प स्टोर पर उपलब्ध है। 

 बिग बास्केट के सह-संस्थापक विपुल पारेख ने कहा, ‘‘हमें हमारे ग्राहकों से जो सबसे बड़ा फीडबैक मिला वह था’ इमरजेंसी में खरीदारी और टाॅप अप्स में उनकी मदद करने के लिए शीघ्रतम डिलीवरी देना। हमारे व्यवसाय में एक्सप्रेस के संकलन से, अब हम किसी भी घर की महीने की थोक जरूरतों के साथ ही उनकी टाॅप-अप खरीदारी दोनों की पूर्ति कर सकते हैं। एक्सप्रेस सर्विस को बिगबास्केट में शानदार प्रतिसाद मिला है, और माह दर माह हमारा व्यवसाय दुगुना होता जा रहा है।‘‘

एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस से लोगों को उनके साप्ताहिक टाॅप-अप्स जैसे फलों और सब्जियों, दूध आदि खरीदने में मदद मिली है। मौजूदा समय में यह सेवा दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित है।  बिग बास्केट द्वारा 18,000 से अधिक उत्पादों की पेशकश की जाती है जिसमें एफएमसीजी, से लेकर फल एवं सब्जियां, मांस आदि जैसे उत्पाद शामिल हैं।

आतंकवादियों ने की बंधकों को मारने की नयी समय सीमा निर्धारित

$
0
0
islamist-militants-in-philippines-set-deadline-to-execute-foreign-captives
मनीला, 16 अप्रैल, फिलिपींस में आतंवादियों ने तीन विदेशी आैर एक फिलिपिनी नागरिक की हत्या करने की नयी समय सीमा 25 अप्रैल निर्धारित की है, हालांकि आलतंकवादियों ने इनकी रिहाई के एवज में पूूूूर्व घोषित फिरौती की रकम को घटा दिया है। आतंकवादियों ने पिछले साल सितम्बर में दक्षिणी द्वीप के एक रिजॉर्ट से दो कनाडाई, नार्वे के एक नागरिक और फिलिपींस की एक महिला का अपहरण कर लिया था। ऐसा माना जाता है कि इन लोगों को जोलो द्वीप के जंगलों में कैद किया गया है इस क्षेत्र पर आतंकवादी संंगठन अबू सय्यफ का कब्जा है। आतंकवादियों ने सोशल मीडिया में एक विडियो जारी किया है जिसमें आतंकवादियों ने बंधकों की गर्दनों पर धारदार हथियार रखा हुुआ है और उनकी रिहाई के एवज में परिवारों और सरकारों से 300 मिलियन पेसाेस (65.1 करोड़ डॉलर) फिरौती की मांग की है जो पिछले साल की मांग से कम है। एक नकाबपोश आतंकवादी ने कहा, “यह एक अल्टीमेटम है। 

हम 25 अप्रैल को तीन बजे इन चारों में से किसी एक का सिर धड़ से अलग कर देंगे।” हालांकि उसने फिरौती की रकम में कमी करने या नयी समय सीमा निर्धारित करने के विषय में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। फिलिपींस सेना के एक प्रवक्ता ने इसपर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया। उसने कहा कि उसने कोई विडियाे नहीं देखा है। कनाडा की राजधानी ओटावा में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता रचना मिश्रा ने बताया कि सरकार को इस विडियो के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा, “हम इस समय एेसी कोई टिप्पणी नहीं करेंगे जिससे उन्हें रिहा करने के प्रयासों में कोई रुकावट आए या नागरिक की सुरक्षा खतरे में पड़ेे।” गौरतलब है कि आतंकवादियों द्वारा सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड किये गये दो मिनट के एक विडियाे में बंधक बनाये गये नागरिक आतंकवादियों की मांगे मानने की अपील कर रहे हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
फुटतालाब श्रीमद भागवत कथा का पहला दिन, सत्य कभी नहीं बदलता - पू॰ जया किशोरी

jhabua news
मेघनगर----हम ही भगवान से विमुख होते जा रहे हैं, भगवान हमसे विमुख नहीं हुए है प्राणी धन का और रिश्तेदारों का आश्रय ले रहा है जो हर समय बदल रहे  है । संसार लगातार बदल रहा है, लेकिन सत्य कभी नहीं बदलता , भगवान श्री ठाकुर जी कभी नहीं बदलते । हम सब मिलकर ठाकुर जी का आश्रय ले , प्रभु का कीर्तन करे सभी पर श्री ठाकुर जी की कृपा हो जाए तो दिव्यांग भी पहाड़ चढ़ जाते है और जन्म से गूंगा भी मधुर वाणी बोलने लगता है । श्रीमद भागवत कथा सुनने, उस पर चिंतन , मनन और अनुसार आचरण करने से प्राणियों का कल्याण होता है । हमे भगवान का होकर यह जीवन जीना है । हम सभी को मिलकर अपने आचरण से , दुखियो के सेवा से अपने जीवन को शुद्ध करना है । यह बात बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा जया किशोरी जी ने मध्यप्रदेश के  श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री हनुमान जयंती महोत्सव में श्रीमद भागवत कथा के प्रारंभ में अपने श्रीमुख से कही । कथा का प्रारंभ मंगलाचरण कीर्तन के साथ  हुआ । इससे पूर्व प्रदेश के समाजसेवी सुरेश चन्द्र पुरणमल  जैन , पुरणमल जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन , जैकी जैन , कु पुजा , जुही , बिन्नी, अंतिमबला , श्रीमद भागवत कथा के  जजमान  श्री एवं श्रीमति अनिल कोठारी, हार्दिक कोठारी , पप्पू भैया मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य हरीराम गिरधानी , आनंदी लाल पाडियार , सुभाष गेहलोत , रजत कावडिया , पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया , पारसिंह डिंडोर , श्री एवं श्रीमति पालावत, तहसीलदार मेघनगर श्री गौतम , दिल्ली के श्री गोयल और उनके  परिवार झाबुआ के शाह परिवार  ने श्रीमद  भागवत जी की पुजा अर्चना कर पूज्या जया किशोरी जी के चरणों में भी पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर श्री किशोरी जी के पिता श्री शिवशंकर शर्मा और उनके साथ में आये सभी सम्मानिय साथियो का भी अभिनंदन श्री रामदास जी त्यागी टाटवाले बाबा , महंत श्री मुकेशदास जी महाराज , श्रीमति प्रेमलता भट्ट , श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के महिला मंडल ने अभिनंदन किया । मध्य प्रदेश के सबसे बडे धार्मिक महोत्सव के दूसरे दिन श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर बालव्यास श्री राधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी जी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा के श्रवण में पहले  ही दिन से जनसमुदाय और धर्म  प्रेमी लोग उमड़ पड़े । दूसरे दिन श्री किशोरी जी ने श्री शिव और माँ पार्वती जी के अमर कथा प्रसंग , माँ तुलसी जी का महत्व , कवि रसखान तथा माँ अनसुईया के सतीत्व धर्म को विस्तार से बताया । उपरोक्त प्रसंगो को मनमोहक चालित झांकियों के माध्यम ने भाव विभोर कर देने वाले दृश्यों के माध्यम से समझाया गया । भोला भांग तुम्हारी , कहा मिलेंगे श्याम भजन और राधे कृष्णा राधे कृष्णा  कीर्तन पर सभी भक्त श्री कृष्ण भक्ति में लीन हो गए । पहले दिन कथा के समापन के बाद श्रीमद भागवत जी एवं श्री हनुमान जी की आरती कर महाप्रसादी का वितरण भी किया गया ।  श्री जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आज से कथा प्रतिदिन 10.30 पर प्रारंभ होगी , उन्होने प्रतिदिन भंडारे का लाभ लेने की भी प्रदेशवासियों  से अपील की है ।

वृंदा वन के कलाकारो की रास लीला में बृजधाम का महत्व बताया बताया, आज शाम विक्रम चैहान के लोकगीतो की प्रस्तुति
शाम के कार्यक्रमों में वृदवान के कलाकारो ने श्रीकृष्ण की आरती से कार्यक्रम का प्रारंभ किया  कलकारो ने विभिन्न आकर्षक वेशभूषाओ से सभी को मंत्र मुग्ध कर  दिया  मयूर नृत्य में गोपियो के साथ श्रीकृष्ण की आकर्षक भाव भंगिमाओ को देखकर सभी  श्रीकृष्ण की  लीलाओ में खो  गए । मीरा का श्याम और राधा का भी श्याम पर कलाकारो के नृत्य ने सभी को श्रीकृष्ण के प्रति मीरा और श्री राधा के प्रेम का एहसास करा दिया । आयोजक सदस्यो द्वारा सभी कलाकारो का स्वागत किया गया ।

सिद्धपीठ बालाजी धाम पर हनुमान जयंती पर त्रि दिवसीय आयोजन होगें ,आमंत्रण पत्रिका का किया गया विमोचन

jhabua news
झाबुआ---श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम राजगढ नाका कृषि विभाग के पीछे टेकरी पर बिराजित श्री सिद्धपीठ बालाजी हनुमान मंदिर पर  20 से 22 अप्रेल तक त्रिदिवसीय आध्यात्मिक आयोजन किये जावेगें ं। 20 अप्रेल बुधवार को प्रातः 10 बज से गन्ने के रस के साथ धर्माचार्यो द्वारा लघुरूद्र का आयोजन किया जावेगा।  21 अप्रेल गुरूवार को प्रातः 10 बजे से लाभार्थी नीरज राठौर द्वारा मारूति यज्ञ काक आयोजन किया गया है । 21 अप्रेल  गुरूवार को ही   सायंकाल 5 बजे से समूह एवं एकल भजन प्रतियोगिता का आयोलन सोलंकी कंस्ट्रक्षन एंड सप्लायर्स लाखनसिंह सोलंकी के सौजन्य से आयोजित होगी जिसमें समूह भजन में प्रथम पुरस्कार 5555 रुपये द्वितीय पुरस्कार 3333 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1111 रुपये प्रदान किये जावेगें इसी तरह एकल भजन प्रतियोगिता में प्रथ्म पुरस्कार 1500रु. द्वितीय पुरस्कार 1000  एवं तृतीय  पुरस्कार 500 रुये प्रदान किये जावेगें  22 अपं्रेल शुक्रवार को हनुमान जयती के अवसर पर प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती एवं दोपहर 12 बजे महाआरती होगी इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से  भंडारा एवं भजन आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम होगा । श्री सिद्धपीठ बालजी हनुमान मंदिर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को प्रातः स्थानीय पैलेस गार्डन में आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया  इस अवसर पर अजय रामावत, करीश रामावत, नीरजसिंह राठौर, यशवंत भंडारी, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी,श्रीमती शीला त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, दिनेशचन्द्र भीडे, कमलेश पटेल पंकज मोगरा, राजू पाटीदार, राधेश्याम पटेल, पण्डित प्रदीप भटृ, हुकुमचंद टेलर, रवि जैन, प्रभूलाल व्यास, शरत शास्त्री, राजेन्द्र सोनी, श्रीमती पदमा त्रिवेदी, श्रीमती भारती सोनी, जयेन्द्र बैरागी, अजय पंवार, श्री फुलपगारे, अब्बुदादा,सहित बडी संख्या में समाजसेवियों ने उपस्थित रह कर आमंत्रण पत्रिका का विमाचन कर त्रि दिवसीय हनुमानजयंती महोत्सव में सहभागी होने की अपील की है ।

तेजाजी मंदिर पर हुआ भण्डारे का आयोजन

jhabua news
पिटोल ---- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित तेजाजी मंदीर पर दशमी के दिन विशाल भण्डारे का अयोजन किया गया जिसमे पिटोल एवं आस पास के गाॅवों के हजारों लोगो ने दोपहर 12 बजे आरती के बाद महाप्रसादी ग्रहण की दशमी के दिन तेजाजी मंदीर पर ताती तुडवाने के लिये लोग दूर दूर से आते। तेजाजी मंदीर पिटोल मे गुजरात के चन्दवाणा, कठला, लीमडाबरा, उचवाणीया, खंगेला बडवारा आदि गाॅवोें से ग्रामीण अपनी मन्नत उतारने के आते है वही कुन्दपूर, रेता, राणापूर, घाटीया, मण्डली, कयडावद, फुलमाल, मसुरीया, मोद, खेडी, बावडी, कालाखुट, भीमफलिया, आदि गाॅवों के लोग भारी संख्या मे आते है यह अयोजन पिटोल गारी समाज के अलावा सम्पूर्ण पिटोल के जन सहयोग से होता है।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम संसद निरंतर जारी

jhabua news
झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। आज 16 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम आमलीयामाल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम उन्नई में, थांदला ब्लाक के ग्राम झारणी में, रामा ब्लाक के ग्राम कांकडकुआ में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बरखेडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रूपाखेडा में तीन दिन निरंतर चलने वाली ग्राम संसद प्रारंभ हुई। ग्राम संसद का 16 से 18 अप्रैल 2016 तक आयोजन किया जाएगा। 15 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम तोरनिया में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रूपगढ में, थांदला ब्लाक के ग्राम बालवासा में, रामा ब्लाक के ग्राम डोकरवानी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्याणपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंजावानी में ग्राम संसद का तीन दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ एवं आज दूसरे दिन भी उक्त ग्राम पंचायतो मे ग्राम संसद आयोजित हुई। 17 अप्रैल 2016 को भी ग्राम संसद का आयोजन होगा। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे,भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण,बटवारा,सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

17 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
17 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम अगासिया में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झोसर में, थांदला ब्लाक के ग्राम वट्ठा में, रामा ब्लाक के ग्राम खेडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिसोली में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मांडलीनाथु में 17 से 19 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

इन्दौर में दिव्यागंजनो को उपकरण वितरित करने के लिये शिविर आयोजित होगा

झाबुआ---जिले के अस्तिबाधित दिव्यागंजनो को 22 अप्रैल को महु में आयोजित निःशुल्क ट्रायसिकल एवं व्हिलचेयर शिविर में ले जाया जाएगा। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी जनपद सीईओ को दिव्यांगजनो को शिविर में उपस्थित कर सहायक उपकरण दिलवाने के लिये निर्देशित किया है एवं पूर्व निर्धारित सूची अनुसार दिव्यागंजनो को 21 अप्रैल 2016 को सायं 8.00 बजे तक जिला विकंलाग पुर्नवास केन्द्र रंगपुरा में उपस्थित कराने के लिये निर्देशित किया है। रंगपुरा से सभी दिव्यांगजनो को एक साथ महू शिविर में ले जाया जायेगा।

आर एस एस पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ--- फरियादि रितेश ने बताया कि श्याम चैधरी ने झाबुआ लाइव गु्रप 3 वाट्सएप पर राष्टीय स्व्यं सेवक संघ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे फरि0 व अन्य लोगों की भावना आहत हुई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 164/16, धारा 505(2) ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जुआ-सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार दस हजार से ज्यादा की रकम जप्त

झाबुआ-- रायपुरिया पुलिस टीम ने राजू पिता हेमराज पाटीदार एवं अन्य 5 निवासी बनी को जुआ खेलते रंगे हाथों गिर0 किया। 7300/-रू0, ताश पत्ते जप्त किये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 121/16, धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी कैलाश भाटी निवासी पेटलावद को सट्टे खेलते रंगे हाथों गिर0 किया। आरोपी के कब्जे से 3600/- रू0 जप्त किये। थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 132/16, धारा 4-क धुत अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

अवैध शराब के तिन प्रकरण पंजीबद्ध 98 हजार से ज्यादा की शराब जप्त 

झाबुआ--- थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने आरोपी नानुराम, दयाराम एवं कैलाष निवासी खजुरिया एवं पेटलावद के कब्जे से क्रमशः 28 पेटी व 40 पाव, कल 1440 देशी मदिरा प्लेन क्वाटर कीमती 57600/- रू0 की, 15 पेटी व 40 पाव देशी प्लेन क्वाटर कुल 790 देशी क्वाटर कीमती 31600/- रू0 की जप्त की गई। अंतिम पिता जयंतीलाल से 92 अंग्रेजी क्वाटर, 41 देशी मसाला क्वाटर प्लेन की कीमती 11170 रू0 की जप्त की। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 130,131,135/2016, धारा 34-2 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चारे के पेसे लेने की बात पर मारपीट
     
झाबुआ---  फरियादि कोदर ने बताया कि मांगु ने चारे के पैसे लेने की बात पर से मारपीट, अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 134/16, धारा 323,294,506,34 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

चंदौली (उत्तरप्रदेश) की खबर (16 अप्रैल)

$
0
0
दो करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर चढ़ा मुगलसराय जीआरपी के हत्थे 

chandauli news
चंदौली। मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर युवकों के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुआ है जिसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दरअसल एडीजी रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम मुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 7 पर एक संदिग्ध युवकों को देखा जो पुलिस के देख एका-एक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी ली। तलासी में युवक के पास से कुल दो किलो हेरोइन बरामद हुआ। जिसके बाद जीआरपी के जवानों ने अभियुक्त को पकड़ कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की वह पश्चिम बंगाल में मालदा के पास से कालियाचक गाँव का रहने वाला है। बताया की अफीम पाकिस्तान के रास्ते बांग्लादेश आता है और फिरोज नाम का आदमी उसे अफीम सप्लाई करता है। आगे बताया की वे अफीम को दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में जहाँ माल की डिमांड रहती है वहाँ महँगे दाम में बेचते है।  मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया की तीनों अभियुक्त की पहचान रज्जाक, पुत्र मोहफुजिदिन, निवासी कलियाचक, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुआ है। बताया अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इस बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा 5000, व उप महानिरीक्षक रेलवे द्वारा 10,000 और अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को 20,000 रु0 इनाम दिया गया है। आपको बता दे की इन दिनों भारतीय रेल द्वारा तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। नशे के सौदागरों ने एशिया का सबसे बड़ा यार्ड मुगलसराय को अपना हब बना लिया है। ऐसा पहली बार नहीं जब मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने हेरोइन तस्करो को दवोचा है। पिछले कुछ महीनों में जीआरपी पुलिस ने दर्जनों बार हेरोइन तस्करो को पकड़ कर जेल भेजा है, बावजूद इसके तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत 

chandauli news
चंदौली। शनिवार को जनपद के सैयदराजा क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर उर्मिला देवी 35 वर्ष जो मूलतः मन्सूर जिला भभुआ, बिहार की रहने वाली है वह ठेले पर बैठ कर अपने घर की ओर जा रही थी। ठेला महिला का पति चला रहा था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबतपुर के समीप पहुँचते ही विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठेले को जोर दार टक्कर मार दिया जिसके चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हल्ला सुन जब तक लोग मौके पर पहुँचते तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो चुका था। वहीं घटने से नाराज आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम कर हो-हल्ला मचाने लगे। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा दृबुझा कर शांत कराया तथा मौके का मुआइना कर आवश्यक जानकारी हासिल की तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया। इस बाबत पुलिस ने बताया की ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने पिकअप से बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक- चैकसी बढ़ी  

chandauli news
चंदौली। शनिवार को जनपद की नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकिया में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप मे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। वहीं पिकअप चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चैकसी बढ़ा कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  दरअसल 24 अप्रैल से बिहार में पंचायत चुनाव शुरू हो रहा है। चंदौली जनपद बिहार सीमा से सटे होने के कारण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के निर्देश पर प्रतिदिन पीएसी, सीआरपीएफ के साथ नक्सल प्रभावित गांव में काम्बिग किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर चकिया कोतवाली अन्तर्गत शिकारगंज पोखरे के पास कोतवाल आनन्द सिंह व चैकी इंचार्ज शिकारगंज अरविन्द चैहान ने मुखबीर की सूचना पर अहरौरा के तरफ से आ रही सफेद पीकअप बी.आर 26 एच 7849 को रोकने का प्रयास किया पर पुलिस को देखते ही पीकअप चालक ने रफ्तार बढ़ा कर भागने लगा। पुलिस पीछा कर रही थी तभी गाड़ी में बैठे दोनो संदिग्ध व्यक्ति मुजफ्फर पुर के पास गाड़ी छोड़ भाग निकलें। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जब उसकी तलासी ली तो गाड़ी में से चालीस बोरो में भरा 16  हजार जिलेटिंग राड (पावर जेल) ओरिका कंम्पनी का विस्फोटक बरामद हुआ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने चकिया कोतवाली पहुंचकर बरामदी की साम्रगियों के बारे में जानकारी लिया तथा सीओ नृपेंद्र कुमार सिंह को लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीओ ने बताया कि मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिलीं कि अहरौरा की तरफ से सफेद कलर की पीकअप कुछ संदिग्ध साम्रगी लेकर जा रही है। जिसके बाबत उक्त कार्यवाही की गयी है। बताया पुलिस के पीछा करने के बावजूद चालक व गाड़ी में बैठा व्यक्ति फरार हो गया। आगे कहा की मंडल में अबतक की पुलिस ने सबसे बड़ी विस्फोटक साम्रगी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रूपये नकद ईनाम की घोषणा किया है।

अवैध वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियों पर चला एसपी का डंडा - किया निलंबित 

chandauli news
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध वसूली में लिप्त व अपने सह पर अवैध वसूली कराये जानें में संलिप्त होने के मामलो में सख्ती बरतते हुए कई पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है, जिससे पूरे पुलिस मोहकमे में खलबली मची हुई है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मिल रहे लोगों की शिकायतों व सूचनाओं तथा समाचार पत्र में प्रकाशित सूचनाओं की आधार पर एसपी ने गोपनीय जाँच उच्चाधिकारियों द्वारा कराई जिसमें अवैध वसूली के आरोप सत्य पाये गये तथा इसमें उपर्युक्त समस्त पुलिस कर्मियों को संलिप्तता व सह पाया गया जिस आधार पर एसपी अमित वर्मा ने थानाध्यक्ष कंदवा उ0नि0 राकेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी रामपुर उ0नि0 बिन्देश्वरी सिंह एवं चौकी रामपुर थाना कन्दवा पर तैनात समस्त पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया।  एसपी अमित वर्मा ने बताया कि अगर कही कोई समस्या आये तो सीधे आप सब हमसे बात करें। मैं कतई ऐसे किसी कृत्य को बर्दाश्त नही करुंगा जिससे जनपद पुलिस की छवि पर किसी प्रकार की कोई आंच आये। ऐसे कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही की जायेगी और अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मी व अधिकारी को मेरे व विभाग के द्वारा सम्मान भी दिया जायेगा। कहा की मैं अपने अधिनस्तों से आशा करता हूँ कि आगे से अब कभी भी किसी के द्वारा इस प्रकार का कोई कृत्य नही किया जायेगा जिससे हमे मजबूरन इस प्रकार के कडें कदम उठाने पडें।

सिवान में आरएसएस-बजरंग दल द्वारा फैलाया गया सांप्रदायिक उन्माद : माले

$
0
0
  • प्रशासन ने उलटे मुस्लिमों को दिया दोषी करार, नीतीश का अवसरवादी रूख उजागर
  • माले जांच टीम ने किया घटना स्थल को दौरा, सिवान में शांति मार्च का आयोजन

cpi-ml-kunal
पटना 16 अप्रैल 2016, भाकपा-माले के राज्य सचिव काॅ. कुणाल ने कहा है कि  नीतीश कुमार भाजपा से लड़ने का दावा करते हैं, लेकिन उनका यह दावा हमेशा से संदेहास्पद रहा है. रामनवमी के मौके पर सिवान-गोपालगंज सहित बिहार में भाजपाइयों ने जगह-जगह उत्पात मचाने की कोशिश की, इन उत्पातों पर कड़ी निगरानी के संदर्भ में सरकार के प्रयास बिलकुल नगण्य थे. उलटे नीतीश कुमार भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय के साथ तस्वीरें खिंचवाकर सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं. एक तरफ भाजपा से लड़ने का दावा और दूसरी ओर  भाजपा से बढ़ती नजदीकियांे की वास्तविकता को बिहार की जनता बखूबी समझती है और निश्चित रूप से नीतीश कुमार के इस विश्वासघात व ढुलमुल रवैये का जोरदार जवाब देगी.

सिवान व गोपालगंज में आरएसएस व बजरंग दल द्वारा जगह-जगह सांप्रदायिक उन्माद पैदा किया गया, जिसकी वजह से पूरे सिवान शहर में भय का माहौल अब तक बना हुआ है. सिवान सदर के फुलवरिया में रामनवमी के जुलूस के मौके पर आरएसएस व बजरंग दल द्वारा मुस्लिम घरों में आग लगाने व एक महिला जमीला खातून की बर्बर पिटाई की घटना की जांच करने आज माले की उच्चस्तरीय टीम घटना स्थल पर पहुंची. जांच टीम में भाकपा-माले के जिला सचिव काॅ. नईमुद्दीन अंसारी, ऐपवा नेता काॅ. सोहिला गुप्ता व माले नेता काॅ. देवेन्द्र राम शामिल थे.

जांच टीम ने कहा है कि गांव में एक कब्रिस्तान है और उसके बगल में ही काली स्थान है, जिसको लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं. रामनवमी के जुलूस के दौरान कब्रिस्तान में महावीरी झंडा गाड़ दिया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और महावीरी झंडा उखाड़ दिया. इसके बाद मुस्लिम बस्तियों पर हमले कर दिये गये. जफरूल्लाह, पिता-कुद्दुस अंसारी, अब्बास अंसारी, पिता- लतीफ अंसारी और अली अहमद साईं, पिता-बक्शी साईं के घरों में आब लगा दी गयी. जमीला खातून की इतनी पिटाई की गयी कि उनका सर फट गया. इस घटना के लिए प्रशासन ने उलटे मुस्लिम समुदाय को ही दोषी करार दिया.

प्रशासन का रवैया बेहद नकारात्मक रहा. बजरंग दल के लोगों ने शहर केा बंद कराने और उन्माद पैदा करने की कोशिश की. वहीं माले ने भय के माहौल को तोड़ते हुए शांति मार्च का आयोजन किया. गोपालगंज में श्री राम सेना ने दरगाह के नजदीक से जुलूस निकाला, उस वक्त नमाज का वक्त था. मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया और इसको लेकर तनाव बढ़ा. वहीं दूसरी ओर मीरगंज में भी नमाज के वक्त ढोल बजाया गया. बजरंग दल ने करीब आधा दर्जन मोटरसाइकलों में आग लगा दी, फुटपाथ दुकानों को लूट लिया. इसको लेकर बेहद गंभीर तनाव व्याप्त है.

जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सशस्त्र बल भेजे जायेंगे

$
0
0
additional-armed-forces-in-jammu-and-kashmir-will-be-sent
नयी दिल्ली १६ अप्रैल, गृह सचिव राजीव महर्षि ने हिंदवाडा की घटना के मद्देनज़र आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर जम्मू कश्मीर की ताज़ा स्थिति की समीक्षा की और राज्य में कानून व्यस्था को मज़बूत बनाने के लिए अतिरिक्त सशस्त्र बल भेजने का फैसला किया । श्री महर्षि ने अपने मंत्रालय के वरिष्ट अधिकारियों के अलावा रक्षा मंत्रालय, गुप्तचर ब्यूरो तथा केन्द्रीय सशस्त्र बल के अधिकारियों की बैठक बुलायी जिसमे राज्य की क़ानून व्यस्था की समीक्षा करके स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर तरह की जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में केन्द्रीय सशस्त्र बल के अतिरिक्त जवानों को भी वहां भेजने का फैसला गिया गया ताकि वहां किसी और व्यक्ति की मौत न हो। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को हर तरह की मदद देने का निर्णय लिया है ताकि अब और लोगों की मृत्यु न हो। मंत्रालय राज्य की स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है और वरिष्ट अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। हंदवाडा में सेना के एक जवान द्वारा एक लडकी के साथ कथित छेड़खानी की घटना के बाद स्तिथि विस्फोटक हो गयी और सेना की फायरिंग में अब तक चार लोग मरे जा चुके हैं।इस घटना के बाद राज्य में तनावपूर्ण स्तिथि पैदा हो गयी है।

दक्षिणी जापान में दूसरे भूकंप से 25 मरे, 1000 से अधिक घायल

$
0
0
second-earthquake-in-southern-japan-25-dead--more-than-1000-injured
टोक्यो, 16 अप्रैल, दक्षिणी जापान में आज तड़के 7.3 की तीव्रता का बड़ा भूकम्प आया, जिससे 25 लोगों की मौत हो गयी और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गये। बचावकर्मी ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे हुये। गुरुवार के 6.4 की तीव्रता के भूकम्प के बाद की स्थिति से लोग अभी जूझ रहे थे कि आज एक और भूकम्प का झटका लगा जो 7.3 की तीव्रता का था। दूसरा भूकंप रात को एक बजकर 25 मिनट पर आया। गुरुवार को आए भूकंप में नौ लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि राहत कार्यों में तेजी लाना मुश्किल है क्योंकि रातभर बारिश होने का अनुमान है जिससे कमजोर इमारतें ध्वस्त हो सकती हैं और भूस्खलन भी हो सकता है। उन्होंने कहा, “इस समय मलबे में दबे लोगों को निकालने और उन्हें बचाने से अधिक कोई दूसरा महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सकता। मैं चाहता हूं कि बचाव तथा राहत कार्य जारी रहे।”

सोने में ढाई साल की सबसे बड़ी बढ़त

$
0
0
biggest-gain-in-gold-in-one-and-half-years
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले दो दिन अंबेडकर जयंती और रामनवमी के दौरान सुस्त कारोबार के बाद आज अचानक माँग आने से सोना 920 रुपये की छलाँग लगाते हुये दो महीने के उच्चतम स्तर 29430 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। यह पीली धातु में ढाई साल की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 28 सितंबर 2013 को यह 1100 रुपये चमकी थी। साथ ही यह इस साल 12 फरवरी के बाद का सोने का उच्चतम स्तर भी है। कारोबारियों ने बताया कि सात सप्ताह चली सर्राफा हड़ताल के बाद बाजार खुलने पर माँग आने की उम्मीद थी। लेकिन, सुस्त माँग के कारण शुक्रवार को इसमें दो साल की सबसे बड़ी गिरावट रही थी। शनिवार को आई तेज ग्राहकी ने उसकी भरपाई कर दी है। हड़ताल सिर्फ 24 अप्रैल तक के लिए अस्थाई रूप से वापस ली गई है। इसलिए अगले सप्ताह भी थोक बाजार में आभूषण निर्माताओं की माँग तेज रहने की संभावना है।

जिताऊ , टिकाऊ और लोकप्रियता टिकट आबंटन का आधार :राहुल गांधी

$
0
0
victorious-popular-people-to-get-ticket-rahul
चंडीगढ़़ .16 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राज्य के 2017 के विधानसभा चुनावों में टिकट जिताऊ, टिकाऊ और लोकप्रियता के आधार पर तय किये जायेंगे । श्री गांधी ने आज जीरकपुर में कार्यकर्ताओं , जिला तथा खंड स्तर के अध्यक्षों ,पार्टी के अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ताआेें से बैठक के दौरान कहा कि टिकट देने से पहले उम्मीदवारों की योग्यता देखी तथा परखी जायेगी । उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देना होगा और उन्हें साथ लेकर चलना होगा ताकि वे उपेक्षित महसूस न करें । यदि कार्यकर्ता मन बना ले तो जीत मिलना नामुमकिन नहीं। कांग्रेस को जिताने में कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है और यदि वह पार्टी को जिताने की ठान ले तो हो ही नहीं सकता कि कांग्रेस सत्ता में न पहुंचे । नेताओं को वर्करों की कद्र जरूर करनी है । बैठक मेें कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह, अंबिका सोनी , शकील अहमद , हरीश चौधरी और विधायक दल के नेता चरनजीत चन्नी भी मौजूद थे । श्री गांधी को कुछ कार्यकर्ताओं के सुझावों में मान सम्मान की कमी का दर्द छलका तो कुछ ने भाई भतीजावाद का और भेदभाव की कही । एकजुटता के लिये जरूरी है कि सभी की कद्र हो। उन्होंने कहा कि एक एक हलके में पांच -पांच उम्मीदवारों की टिकट के लिये चाह भी पार्टी का काम बिगाड़ती है ।

‘टैक्स हेवेन्स’ के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत : जेटली

$
0
0
action-against-tax-heaven-need-of-the-hours-jaitley
वाशिंगटन, 16 अप्रैल, पनामा गेट्स खुलासे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि कर चोरी को संरक्षण देने वाले देशों (टैक्स हेवेन्स) के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। विश्व बैंक एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए यहां आये श्री जेटली ने जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि टैक्स हेवेन्स के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने चाहिये। बैठक के बाद जी-20 द्वारा जारी आधिकारिक बयान में भी इस विषय को शामिल किया गया। इसमें कहा गया है “जी-20 एक बार फिर सभी देशों के लिए फाइनेंशल एेक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) मानकों को पूरी तरह लागू करने की जरूरत दोहराता है, ताकि पारदर्शिता बढ़ाई जा सके।” बयान में कहा गया है कि कर चोरी, आतंकवाद के वित्त पोषण तथा हवाला पर लगाम कसने के लिए पारदर्शिता तथा लाभकारी स्वामित्व पर सूचनाओं का आदान-प्रदान जरूरी है। वित्त मंत्री ने आईएमएफ में अगला कोटा सुधार अक्टूबर 2017 तक लागू करने के निर्णय की तारीफ की और कहा कि नये कोटा फॉर्मूला में उनके सकल घरेलू उत्पाद के अनुरूप विकासशील देशों की आवाज, उनकी भूमिका और वोटिंग अधिकार में वृद्धि होनी चाहिये। उन्होंने आईएमएफ की तर्ज पर विश्व बैंक में भी कोटा सुधार लागू करने तथा विकासशील देशों को ज्यादा वोटिंग अधिकार देने की वकालत की।

नक्सलवाद से निपटने छत्तीसगढ़ को केन्द्र से पूरा सहयोग : राजनाथ

$
0
0
combating-naxal-chhattisgarh-getting-support-from-center-rajnath
रायपुर 16 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलवाद को लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती करार देते हुए इससे निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सहित सभी प्रभावित राज्यों को केन्द्र से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। श्री सिंह ने आज यहां नक्सल मामले पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों सहित राज्य पुलिस के जवानों का भी मनोबल बहुत ऊंचा है और वे पूरी गंभीरता से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।गृहमंत्री ने अधिकारियों से प्रभावित इलाकों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान और विकास गतिविधियों की जानकारी ली। 

उन्होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में हुई इस बै ,ठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में नई पीढ़ी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और स्वरोजगार प्रशिक्षण तथा आम जनता की सुख-सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास गतिविधियों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने इस मौके पर कहा कि राज्य और केन्द्र दोनों मिलकर प्रदेश की नक्सल समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से निपटने के लिए केन्द्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है।बैठक में राज्य सरकार के आला अफसरों के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, इण्डो-तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) और अन्य केन्द्रीय बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

न्यायिक सक्रियता से कमजोर न हो शक्ति विभाजन की व्यवस्था : राष्ट्रपति

$
0
0
system-of-division-of-powers-not-to-be-undermine-from-judicial-activism-presidentactivism-president
भोपाल, 16 अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज समझाइश देते हुए कहा कि न्यायिक सक्रियता के कारण संविधान में शक्ति विभाजन की व्यवस्था कमजोर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने देश की अदालतों में बडी संख्या में मामले लंबित होने पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इनके शीघ्र निपटारे की पहल होना चाहिए। श्री मुखर्जी ने यहां स्थित प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के चतुर्थ रिट्रीट समारोह को संबोधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र के तीन मजबूत स्तंभों विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को अपने दायरे में रहकर संतुलन के साथ काम करना चाहिए। 

श्री मुखर्जी ने कहा कि अदालतों ने लोगों के अधिकार के लिए एक पोस्टकार्ड या अखबार में छपे लेख के आधार पर भी कार्रवाई की है। इससे आम आदमी को न्याय मिला है। राष्ट्रपति ने बताया कि वर्तमान में देश की अदालतों में लगभग तीन करोड मुकदमे लंबित हैं। देश के 24 उच्च न्यायालयों में ही 2015 में इनकी संख्या लगभग साढ़े 38 लाख है। हालांकि इनकी संख्या 2014 में साढ़े 41 लाख से अब थोड़ी कम हुई है, लेकिन अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। लंबित मामलों को बहुआयामी प्रयासों से जल्द निपटाना चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी और ई-गवर्नेंस इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। श्री मुखर्जी ने यह भी कहा कि अदालतें न्यायाधीशों की कमी से भी जूझ रही हैं। उच्च न्यायालय में स्वीकृत 1065 पदों के विपरीत मात्र 636 न्यायाधीश काम कर रहे हैं। 429 पद खाली पड़े हैं। उच्च न्यायालय अपने स्वीकृत पदों के मात्र 60 प्रतिशत के साथ काम कर रहे हैं। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री सदानंद गौड़ा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश ए एम खानविलकर सहित उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों के न्यायधीश और न्यायिक संस्थाओं से जुडे अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कल शाम यहां पहुंचे थे और रात्रि विश्राम उन्होंने यहां राजभवन में किया था। आज सुबह इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images