Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

भाजपा को असम में जीतने पर खुश होने की जरुरत नहीं : नीतीश

$
0
0
nitish-on-aasam-result
पटना,19 मई, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड(जद-यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज घोषित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों को उम्मीद के अनुरूप बताया और कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की जीत पर उसे बहुत खुश होने की जरुरत नहीं है । श्री कुमार ने असम,पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु,केरल और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां कहा कि असम में भाजपा इसलिए जीत गयी कि उसने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था जबकि कांग्रेस को ऐसा लग रहा था कि वह असम में अकेले चुनाव जीतने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसीलिए किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया । जद-यू अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में जिस तरह महागठबंधन बनाकर प्रयोग किया गया,वैसा ही प्रयास असम में होता तो आज परिणाम कुछ और ही होते । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव परिणामों के बाद‘कांग्रेस मुक्त’भारत की बात करने का कोई औचित्य नहीं है ।पुड्डुचेरी में कांग्रेस को सफलता मिली है। उन्होंने विधानसभा चुनाव परिणामों को उम्मीद के अनुरूप बताया और कहा कि जैसे परिदृश्य चुनाव अभियान के दौरान दिखाई दे रहे थे,वैसे ही नतीजे सामने आये हैं । केरल में विपक्षी दलों ने बड़ी कोशिश की फिर भी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को जबर्दस्त सफलता मिली।


इस बीच,बिहार भाजपा ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि देश‘संघ युक्त’और‘कांग्रेस मुक्त’भारत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार उस कांग्रेस की नाव पर सवारी कर रहे हैं जिसमें ‘छेद ही छेद’हैं और जिसका डूबना तय है। भाजपा विधानमंडल दल नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि असम जो पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार है,उस प्रदेश में पार्टी की जीत केवल एक राज्य की नहीं,बल्कि आने वाले दिनों में वहां के शेष छह राज्यों में भी जीत की संभावना बढ़ाने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए श्री कुमार ने असम में उस कट्टरपंथी श्री बदरूद्दीन अजमल की पार्टी से हाथ मिला लिया जिसके साथ जाने से कांग्रेस भी बचती रही । श्री मोदी ने कहा कि असम में चार,पश्चिम बंगाल में दो,तमिलनाडु में छह,केरल में सात और पुड्डूचेरी में दो सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद श्री कुमार की पार्टी जदयू को सभी राज्यों में मुंह की खानी पड़ी है। केरल में श्री कुमार स्वयं चुनाव प्रचार करने गए थे,जहां उनकी पार्टी जदयू की लुटिया तो डूबी ही साथ ही सहयोगी कांग्रेस का भी बेड़ा गर्क हो गया। 


वहीं,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) :भाकपा-माले: ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनादेश भाजपा और कांग्रेस दोनों के खिलाफ है । भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि भाजपा की असम में जीत तो जरुर हुई है लेकिन पश्चिम बंगाल,केरल,तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में आज भी उसकी स्थिति कमजोर बनी हुई है ।उन्होंने कहा कि देश का बड़ा हिस्सा भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है । जहां तक असम की बात है वहां 15 वर्षों के कांग्रेस के कुशासन का नतीजा है कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को लोगों ने पसंद किया । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)के राज्य सचिव मंडल ने केरल विधानसभा के चुनाव में वाम-जनवादी मोर्चे की शानदार जीत का स्वागत करते हुए केरल के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। भाकपा ने यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी सचिव मंडल का स्पष्ट मत है कि चार अन्य राज्यों असम,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में जनता की नजरों में कारगर और विश्सनीय वाम-जनवादी मोर्चा की अनुपस्थिति के कारण मिला-जुलाकर उन्हीं ताकतों को कामयाबी मिल गयी जिनसे निजात पाये बगैर न तो जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण हो सकता है, न ही समावेशी विकास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। भाकपा सचिव मंडल ने कहा कि वैकल्पिक सामाजिक-आर्थिक विकास के एजेंडे के आधार पर व्यापक वाम-जनवादी मोर्चों का निर्माण और जनसंघर्षों की श्रृंखला ही स्थिति में बदलाव ला सकती है,जैसा कि केरल की जनता ने कर दिखाया है। वामदलों को इससे सबक लेनी चाहिए। 

शाहिद लतीफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी

$
0
0
नयी दिल्ली 19 मई, इंटरपोल ने इस वर्ष जनवरी में पंजाब के पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हमला करने वाले पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के प्रमुख शाहिद लतीफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। 


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने एक अन्य काशिफ जान के खिलाफ भी रेड कार्नर नोटिस जारी करने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा कि काशिफ के खिलाफ भी नोटिस जल्द जारी होने की संभावना है। काशिक के खिलाफ रेड काेर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किया है। 


इंटरपोल ने इससे पहले पठानकोट हमले में जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रउफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।

उच्च न्यायालय ने हड़ताली चिकित्सकों की सरकार से मांगी सूची

$
0
0
पटना 19 मई, पटना उच्च न्यायालय ने बिहार में मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर की हड़ताल की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों की मृत्यु का स्वत: संज्ञान लेते हुए आज राज्य सरकार को हड़ताली चिकित्सकों की सूची कल तक पेश करने का निर्देश दिया है । 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार को बिहार के मेडिकल कालेज में हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों की सूची कल तक न्यायालय के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया । बिहार सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय से कहा कि हड़ताल का आह्वान करने वाले संगठन मान्यता प्राप्त नहीं हैं । 

न्यायालय ने इस मामले का स्वत: संज्ञान तब लिया जब सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू बाबा ने समाचार पत्रों की कतरनें न्यायाधीशों को दिखाते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर की हड़ताल के कारण मरीजों की मृत्यु हो रही है । गौरतलब है कि पांच दिन पूर्व पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु हो गयी थी।इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जूनियर डाक्टरों के साथ मारपीट की थी ।इसके बाद यहां के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गये थे ।राज्य के अन्य मेडिकल कालेज के चिकित्सक भी इसका समर्थन करते हुए हड़ताल पर चले गये थे ।

राम नाथ कोविन्द ने राज्यपाल सचिवालय में ई-आफिस साफ्टवेयर का किया उद्घाटन

$
0
0
पटना 19 मई, बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने आज यहां राज्यपाल सचिवालय में ई-आफिस साफ्टवेयर का उद्घाटन किया । इस साफ्टवेयर के चालू हो जाने से राज्यपाल सचिवालय में आगत पत्रों और विभिन्न शाखाओं की संचिकाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी । 

श्री कोविन्द ने इस मौके पर कहा कि इस तकनीकी व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद राज्यपाल सचिवालय के कार्य निष्पादन में गति और तत्परता आएगी। गौरतलब है कि‘ई-ऑफिस-सॉफ्टवेयर’की व्यवस्था क्रियान्वित हो जाने के बाद लंबित संचिकाओं या पत्रों पर त्वरित कार्रवाई में सहूलियत हो जाएगी। राज्यपाल सचिवालय‘ई-ऑफिस सॉफ्टवेयर’ की व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के बाद अगले चरण में‘पेपरलेस आफिस’की व्यवस्था भी लागू करने की दिशा में कार्रवाई करेगा। इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डा.ई.एल.एस.एन.बाला प्रसाद,राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार सिंह और कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

बिहार सेनडाई फ्रेमवर्क लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना

$
0
0

पटना 19 मई, बिहार देश का पहला राज्य है जहां आपदा जोखिम न्यूनमत करने के लिए सेनडाई फ्रेमवर्क लागू कर दिया गया है । राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में लागू सेनडाई फ्रेमवर्क 15 वर्षों में सबसे अग्रणी रहेगा । 

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने इस मौके पर कहा कि बिहार में आपदा जोखिम न्यूनतम करने के रोडमैप के संदर्भ में काम तेज गति से हुआ है ।उन्होंने कहा कि अप्रैल में मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी और मई में संकल्प जारी कर इसमें जिन विभागों की संलग्नता सुनिश्चित की गयी है उनके लिए दो दिनों की कार्यशाला यहां 20 और मई 21 को आयोजित की गयी है । 

श्री व्यास जी ने बताया कि आयुक्त,जिलाधिकारी,अनुमंडल अधिकारी,प्रखंड विकास अधिकारी और इसके निचले स्तर तक रोडमैप के क्रियान्वयन की समीक्षा और मूल्यांकन का कार्य सतत रुप से चलता रहेगा ।

आधार लिंक से पौने चार करोड़ राशन कार्ड घटे: पासवान

$
0
0
रांची 19 मई, केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि राशन कोर्ड काे आधार कार्ड से लिंक करने के कारण पौने चार करोड़ राशन कार्ड घट गये जिससे देश को दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। 

श्री पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि पिछले दो वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है और केन्द्र सरकार के मंत्रियों पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि देश के 33 राज्यों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो चुका है और शेष बचे केरल, तमिलनाडु एवं नागालैंड राज्य में यह शीघ्र लागू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ 82 लाख तीस हजार राशन कार्डों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत दो रूपये प्रति किलो गेंहू और तीन रूपये प्रति किलो की दर से चावल लगभग 72 करोड़ लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 

श्री पासवान ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों मे वृद्वि को रोकने के लिये बाजार में प्रभावी हस्तक्षेप के लिये 2016-17 में मूल्य स्थिरीकरण कोष में आवंटन को बढ़ाकर 900 करोड़ रूपये कर दिया गया था जबकि 2015-16 में यह आवंटन 500 करोड़ रूपया था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बफर स्टॉक बनाने के लिये डेढ लाख टन दालों की खरीद का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 26 हजार टन दालों की आयात की संविदा की गयी है। पिछले दो वर्षों के दौरान खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सम्बद्व एवं अधीनस्थ कार्यालयों में पांच हजार 761 नयी नौकरियां सृजित की गयीं। इसके अलावा 10324 व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मुहैया कराया गया। इस मौके पर झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय और भारतीय विधिक माप विज्ञान संस्थान के निदेशक आर कुमार भी मौजूद थे।

पहली बार क्लिंटन से आगे निकले ट्रम्प

$
0
0

वाशिंगटन 20 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति पद का रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार डेमोक्रेटिक पार्टी के दावेदार हिलेरी क्लिंटन से आगे निकल गये हैं। फॉक्स न्यूज के राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार नवंबर में होने वाले चुनाव में ट्रम्प को 45 और हिलेरी को 42 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। ट्रम्प के पक्ष में 55 फीसद श्वेत और हिलेरी के पक्ष में 31 फीसद हैं। वहीं, अश्वेतों के बीच लोकप्रियता में हिलेरी बहुत आगे हैं। 90 फीसद अश्वेत उनके साथ हैं, जबकि सात प्रतिशत ने ट्रम्प का समर्थन करने की बात कही। 


यह पहला मौका है जब आमने-सामने की टक्कर में हिलेरी पर ट्रम्प को भारी बताया गया है। इतना ही नहीं सर्वे के अनुसार ट्रम्प को नापसंद करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। दूसरी ओर, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी की नकारात्मक रेटिंग में इस बार इजाफा हुआ है। सर्वे से पता चलता है कि दोनों नेताओं को लेकर नकारात्मक राय रखने वाले मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है। 56 फीसद ने ट्रम्प के खिलाफ तो 61 फीसद ने हिलेरी के खिलाफ टिप्पणी की। इससे पहले के सर्वे में हिलेरी की नकारात्मक रेटिंग 58 फीसद और ट्रम्प की 65 फीसद थी। 

यदि सीनेटर बर्नी सैंडर्स डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने में कामयाब होते हैं तो यह तस्वीर पूरी तरह से उलट सकती है। इस स्थिति में 46 फीसद लोगों ने सैंडर्स और 42 फीसद ने ट्रंप को समर्थन देने की बात कही। हालांकि इसकी संभावना कम ही है,क्योंकि हिलेरी को कड़ी टक्कर दे रहे सैंडर्स उम्मीदवारी के लिए आवश्यक डेलीगेट का समर्थन जुटाने में काफी पीछे हैं।

आईएस का लीबिया पर आत्मघाती हमले का दावा

$
0
0

जोहानसबर्ग 20 मई, खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लीबिया की सेना पर दो आत्मघाती हमले करने का दावा किया है जिसमें 32 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। 




लीबिया की सेना के सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में होने वाला ये सबसे बड़ा अातंकी हमला है। पश्चिमी ताकतें नई सरकार का इंतजार कर रही हैं जो लीबिया के राजनीतिक और सैन्य धड़ों को आईएस से लड़ने के लिए एक करेगी। आईएस ने लीबिया के राजनीतिक संकट और सुरक्षा में चूक का फायदा उठाया। 



आसईएस ने बताया कि एक सूडानी लड़ाके ने लीबिया की सेना को निशाना बनाकर सड़कर पर ट्रक में बम विस्फोट किया। दूसरा हमला बुयारत अल हसन में हुआ जो सिरते से 90 किलोमीटर दूर है। आतंकी संगठन ने पांच मई को भी इसी क्षेत्र में हमला किया था। आईएस ने पिछले साल सिरते समेत लीबिया के कई शहरों व कस्बों में पकड़ बना ली है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 मई)

$
0
0
स्वर्गीय राजीवगांधी की पूण्यतिथि पर देगें श्रद्धांजलि ।

jhabua map
झाबुआ । देष के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सूचना कां्रति के प्रणेता भारत रत्न स्वर्गीय राजीवगांधी की 25 वीं पूण्यतिथि 21 मई शनिवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रातः 11 बजे से मनाई जावेगी प्रवक्ता हर्ष भटृ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजवी गांधी की पूण्यतिथि शहीद दिवस के रूप  में मनाइै जावेगी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया सहित पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधि,जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,षहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी वं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें । श्री भटृ ने बताया कि ब्लाक स्तर पर भी राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगें ।


मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिये निशुल्क आवेदन पत्र दे रहा पंेशनर  संघ

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनंिसंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी  25 जून से  9 अगस्त तक  बुजर्गो के लिये तीर्थदर्शन यात्रा सरकार द्वारा प्रस्तावित है  तदनुसार 25 जून से 30 जून तक रामेश्वरम् यात्रा के लिये 176 आवेदनों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जून है । वही 11 जुलाई से 16 जुलाई तक रामेश्वरम यात्रा के लिये 98 आवेदकों का कोटा है जिसके आवेदन की अतिम तिथि 25 जून रहेगी वही 4 अगस्त से 9 अगस्त तक तिरूपति यात्रा के लिये 151 यात्रियों का कोटा है जिसके आवेदन की तिथि 18 जुलाई तय की गई है । श्री राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लेने के लिये इच्छूक व्यक्ति को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होकर जो आयकर दाता नही है तथा जिन्होने इस योजना में यात्रा का लाभ नही लिया हो वे निर्धारित प्रारूप में अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के कार्याल मे दो प्रतियों मे आवेदन नियत तिथि तक प्रस्तुत कर वावती प्राप्त कर लेवें । आवेदन के साथ दो पास पोर्ट साईज के फोटो, एवं पुष्टिकरण के लिये राशनकार्ड, ड्रायविंग लायसंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति सलग्न करें । यात्रियों को अपने व्यय से मेघनगर तक जाना होगा । मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 65 वर्ष से उपर आयु वालेयात्री साथ में एक सहायक भी ले जासकते है । यदि पत्नी साथ जाती है तो सहायक की पात्रता नही होगी । तीर्थ दर्शन यात्रा के आवेदन जिला पेशनर एसोसिएशन कार्यालय थांदला गेट पर निशुल्क प्राप्त किये जासकते है ।


खेती कार्य के लिये किसान भाईयो को सलाह

झाबुआ । वर्तमान समय खरीफ मौसम पूर्व आवश्यक तैयारी हेतु उपयुक्त है। खेती किसानी कार्य के लिए खेत की तैयारी के साथ-साथ आगामी बोयी जाने वाली फसलों के लिए बीज की व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कार्य है। बीज जितना अच्छा एवं शुद्ध होगा फसलें उतना ही अच्छा उत्पादन दे सकेगी।
बीज क्रय हेतु किसान भाई ये करें।
विश्वसनीय एवं अधिकृत फर्म से ही बीज क्रय करें।
गुणवत्तायुक्त बीज ही क्रय करें।
क्रय कर रहे बीज का, पक्का बिल अवश्य लें।
अधिक्रत बीज लाईसेंसी ये करें।
विक्रीत स्थल पर फर्म का नाम स्पष्ट अक्षरों में अंकित हो।
स्टाॅक एवं विक्रय दर सदृश्य स्थल पर प्रदर्शित करें। विशेषकर कपास बीजी-1 एवं बीजी-2।
स्टाॅक रजिस्टर एवं आवश्यक अभिलेख अद्यतन स्थिति में अपडेट रखें।
कृषकों को निर्धारित प्रारुप में केशमेमो/के्रडिट मेमो जारी करें।
लायसेंस में इन्द्राज अधिकृत बीजों का ही क्रय विक्रय करें।
बिना लायसेंस के बीजों का क्रय/विक्रय न करें।
बीज अधिनियम 1966 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 में प्रदत्त प्रावधानों का पालन करें अन्यथा उल्लेखित अधिनियम एवं आदेश में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग किया जा कर वैद्यानिक कार्यवाही हेतु बाघ्य होना पडेगा। जिसके लिए आप स्वयं दोषी होगें।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक 22 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति बैठक 22 मई 2016 को सायं 5.00 बजे कलेक्ट्रेड सभा कक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला स्तरीय सतर्कता समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य गण निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहे।

टाटा मेजिक पलटी कई घायल

झाबुआ । फरियादी मिथु पिता सब्बु सोलंकी, निवासी धामनी नाथु ने बताया कि आरोपी रालु पिता सब्बु सोलंकी, निवासी सासापुरा का चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक टाटा मैजिक वाहन को चलाकर पलटी खिला दिया। जिससे वाहन में बैठे लोगों व बच्चों का चोंट आयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 189/16, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल महिला की मोत

झाबुआ । फरियादी आरोपी मो0सा0 चालक गजरा पिता सेमलिया पचाया, निवासी अगेरा का चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर मृतिका भुरजीबाई पति स्व0 सेमलिया पचाया, उम्र 55 वर्ष को गिरा दिया, जिससे आयी चोंटो से उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 190/16, धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादी गुलसिंह पिता नानजी कटारा, निवासी भूतेडी ने बताया कि लडकी उम्र 18 वर्ष अपने घर से पेपर देने कालीदेवी जाने का कहकर निकली थी। जो वापस घर नहीं आयी आसपास तलाश करने पर पता चला की आरोपीगणों कमल पिता शांतीलाल राठौर, राजु पिता शांतीलाल राठौर निवासीगण झिरनीया के कमल की औरत बनाने की नियत से भगाकर ले गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 94/16, धारा 363,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह मेला देखने रितुराज काॅलोनी थांदला आयी थी। आरोपी विकास पिता शोभानसिंह खराडी निवासी खजुरी का बुरी नियत से फरि0 के कंधे पर हाथ रखा व बोला की तुझे जो लेना ले लेना, डायल 100 द्वारा आरोपी को पकड कर थाने ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 208/16, धारा 354 भादवि 7/8 लै0अप0बा0संर0अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात का शव रेल्वे टे्रक पर पडा मिला

झाबुआ । फरियादी जंगला पिता सकरिया मावी, निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात पुरूष उम्र 15 वर्ष की रेल्वे दुर्घटना से रेल्वे टेªक मेघनगर में लाश पडी मिली है। प्रकरण मंे थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 16/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सिलाई सीखने गई लडकी घर नही लोटी

झाबुआ । फरियादी नरसु पिता तारसिंह मावी, निवासी चारोलीपाडा ने बताया कि गुम इंसान पुनिता पिता तारसिंह मावी, उम्र 18 वर्ष निवासी चारोलीपाडा की अपने घर से सिलाई सिखने टीसीपीसी केन्द्र झाबुआ आयी थी। जो वापस घर नहीं आयी। प्रकरण मंे थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 51/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पटना आट्र्स कॉलेज के अनशनकारी छात्रों के प्रति पटना वि.वि. का रूख बेहद संवेदनहीन : सुदामा प्रसाद

$
0
0
  • छात्रों का निलंबन अविलंब तत्काल वापस लिया जाए, राजभवन करे हस्तक्षेप

sudama prasad taraari
पटना 20 मई 2016, तरारी से भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, आइसा के पूर्व महासचिव व भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य अभ्युदय, आइसा के महासचिव संदीप सौरभ और इनौस के महासचिव ओमप्रसाद ने आज पटना आर्टस काॅलेज का दौरा करके पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे छात्रों से मुलाकात की. अनशनकारी छात्रों को संबोधित करते माले विधायक ने कहा कि पिछले कई दिनों से काॅलेज प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ पटना आट्र्स कॉलेज के छात्र भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन आंदोलनकारी छात्रों के प्रति विश्वविद्यालय अव्वल दर्जे की संवेदनहीनता अपना रहा है. विश्वविद्यालय के इस रूख की हम कड़ी भत्र्सना करते हैं.


उन्होंने कहा कि 8 दिनों से छात्रों के भूख हड़ताल पर बैठे रहने के बावजूद राज्य सरकार ने भी अपनी ओर से कोई पहल नहीं ली, यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले की मांग है कि आंदोलनकारी छात्रों की सभी मांगों को अविलंब पूरा करते हुए सभी छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए और इस मामले में राजभवन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. बेहद गर्मी की वजह से अनशनकारियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि वि.वि. में जब भी छात्र अपनी बुनियादी मांगों को लेकर विवि प्रशासन के समक्ष आंदोलन करते हैं, तो उनकी मांगों को सुनने की बजाय छात्रों पर ही विवि प्रशासन द्वारा कारवाई कर दी जाती है. हाल ही में पटना आट्र्स कॉलेज में छात्रों को निलंबित किया गया. जिसके खिलाफ पिछले 6 दिनों से छात्र अनशन पर बैठे हैं. वहीं आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर सहित कई छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आतंकवादी होने का हास्यास्पद आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस आंदोलन के साथ हमारी पार्टी पूरी तरह एकजुटता जाहिर करती है.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मई)

$
0
0
चंद्रषेखर आजाद शास. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आंतकवाद विरोधी शपथ ली

चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आंतकवाद विरोध दिवस (21मई 2016) के परिप्रेक्ष्य में आज प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.शुक्ल द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को आंतकवाद विरोधी शपथ दिलवायी। इस अवसर पर डाॅ. शुक्ल ने आंतकवाद दिवस मनाने के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति एवं सामाजिक सद्भाव  बनाये रखें और विघटनकारी शक्तियों को न पनपने दें। इस अवसर पर प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अधिकारी, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर आंतक विरोधी शपथ ली। परीक्षा कक्षों में भी समस्त वीक्षकों ने लगभग 400 परीक्षार्थियों को 10ः58 बजे शपथ दिलायी तदुपरांत प्रष्न पत्र बांटे गये। 


‘‘काॅलेज चले अभियान’’

चंद्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर की काॅलेज चले अभियान समिति द्वारा जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा गठित ‘‘काॅलेज चले’’ समिति द्वारा जिले की विभिन्न हायर सेकेण्डरी स्कूलों में भ्रमण कर प्राचार्य, स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों से सम्पर्क कर महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा योजनाओं की जानकारी के फ्लेक्स, पम्पलेट वितरण कर महाविद्यालय में प्रवेष हेतु प्रेरित किया गया। जागरूकता समिति में डाॅ.सुषीला पटेल, डाॅ.नीरजा कोष्टा, प्रो.नौरारूथ कुमार, डाॅ.एच.एस.मण्डलोई, प्रो.देवेन्द्र वरवडे शामिल थे। 


ग्राम उदय से भारत अभियान अंतर्गत महिला संसद का आयोजन

sehore news
शासन के निर्देषानुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत महिला सषक्तिकरण के संबंध में विषेष कार्यवाही की जाने हेतु दिनांक 19.05.16 को सीहोर जिले की ग्राम पंचायत थुनाकलां में महिला संसद का अयोजन किया गया। जिसमें जिला महिला सषक्तिकरण सीहोर की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शाषि राठौर, श्रीमती उषा शर्मा, विकासखण्ड सषक्तिकरण अधिकारी सुश्री रमा परते, सरपंच राजेन्द्र सिंह परमार, सचिव घनष्याम मेवाडा, रोजगार सहायक जसपाल चैहान आंगनवाडी कार्यकर्ता, अषा कार्यकर्ता मीना हाडा , शोर्यदल सदस्य ग्राम की महिलाएं किषोरी बालिकाएं आदि उपस्थित रहें। श्रीमती शषि राठौर द्वारा महिलाओ को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी देते हुए बताया की अभियान अंतर्गत विषेष महिला ग्राम सभा एवं महिला संसद का आयोजन किया जा रहा है। ताकि महिलाएं शासन की योजनाओ को जाने उनका लाभ ले सके एंव गांव के विकास हेतु प्रस्ताव बनाकर पंचायत में प्रस्तुत करें। साथ ही महिला सषक्तिकरण विभाग की मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, पोक्सो एक्ट, फास्टर केयर योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में बाते कही गई जिनके निराकरण हेतु आष्वासन दिया। 

बिहार : पटना वि॰वि॰ मुख्यालय पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन

$
0
0
  • कामकाज पूरती तरह ठप्प, कुलपति आवास पर देर शाम तक दिया धरना, कुलपति आवास पर भी हुआ प्रदर्शन, पटना आर्ट काॅलेज के छात्रों के भूख हड़ताल की अनदेखी पर फूटा गुस्सा, छावनी में तब्दील हुआ कुलपति आवास व मुख्यालय कल शाम तक कुलानुशासक ने मांगा समय, आन्दोलन जारी रखने का एलान।

aisf-protest-at-patna-university
पटना: पटना वि॰वि॰ मुख्यालय एवं कुलपति आवास पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ। पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय मंे छात्रों के चल रहे आंदोलन के 18वें दिन एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 9वें दिन छात्रों का गुस्सा फूटा। पटना आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी एवं निर्दोष 8 छात्रों के निलंबन वापसी की मांग को लेकर आज ए॰आई॰एस॰एम॰, आइसा, जनअधिकार छात्र परिषद, जे॰पी॰ छात्र युवा मोर्चा एवं दिशा के बैनरतले आज 12 बजे दिन में सबसे पहले छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पीयू मुख्यालय को पूरी तरह ठप्प करा दिया और धरने पर बैठ गए। वहीं ढाई बजे कुलपति आवास पर भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ। काफी देर तक कुलपति आवास पर धरने पर बैठने के बाद वार्ता की कोई पहल नहीं देख छात्रों ने कुलपति गेट को तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों एवं नेतृत्वकारी छात्रों की पहलकदमी पर छात्र शांत हुए।

वहीं वि॰वि॰ मुख्यालय एवं कुलपति आवास पर छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी पाकर वज्र वाहन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला दिया गया था। वि॰वि॰ मुख्यालय मंे कामकाज ठप्प कराने के दरम्यान कुलसचिव संजय कुमार सिन्हा एवं उपकुलसचिव नजमी जमां को भी कार्यालय से बाहर कर दिया।
छात्रों के उग्र तेवर की जानकारी मिलने पर सदल-बल पहुँचे पीरबहोर इंस्पेक्टर निसार अहमद ने भी छात्रों को समझाने की कोशिश की। पीयू कुलसचिव संजय कुमार सिन्हा एवं पीयू कुलानुशासक जी॰के॰ पिल्लई कुलपति आवास पहुंचे। दोनों ही अधिकारी कुलपति से बात करने गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य की बर्खास्तगी, निर्दोष छात्रों के निलंबन की वापसी के साथ तत्काल 24 मई से काॅलेज के छात्रों की परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व कर रहे ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप, जनअधिकार छात्र परिषद् के गौतम आनंद ने कहा कि छात्रों की मांगों पर कुलपति गौर कर अनशन समाप्त कराएँ। 24 मई से होनेवाली परीक्षा को तत्काल रोक छुटे हुए छात्रों का फार्म भरा समान्य स्थिति बहाल होने के बाद जुलाई में परीक्षा लें। कुलानुशासक ने देर शाम कल शनिवार को एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक कर निर्णय लेने की बात कही। कुलानुशासक के आश्वासन के बाद साढ़े सात में छात्र कुलपति आवास से वापस लौटे।
वहीं आर्ट एण्ड कल्चर स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।ब्ैथ्द्ध के बैनरतले अनशन पर बैठे ए॰सी॰एस॰एफ॰ के सचिव मुकेश कुमार, विशेन्द्र नारायण, निखिल दयाल, धंजीव कुमार एवं अकुर कुमार बैठे हैं। अनशनकारी छात्रों से मिलने आये माले विधायक सुदामा प्रसाद पहुंचे। उन्होंने अनशनकारी छात्रों को अपना समर्थन देते हुए राजभवन एवं राज्य सरकार शीघ्र भूख हड़ताल समाप्त कराने की मांग की। उनके साथ आइसा महासचिव संदीप सौरभ एवं इनौस महासचिव ओम मौजूद थे।

आज पटना वि॰वि॰ मंे हुए प्रदर्शन में अभिषेक आनंद, परवेज अशरफी, रामजी यादव, आजाद चांद, उत्कर्ष आनंद, वारूणी, गौरव कुमार, चंदन कुमार, अखिलेश यादव, विकास विद्रोही, अमित कुमार, रजत विद्रोही, विकास यादव, मुकेश कुमार, मोनिका कुमारी, दिव्या कुमारी, खुशबू, कशिश, अंजलि श्वेता, अविनाश, आमिर, लवली कुमारी, श्वेता कुमारी, विपिन, कमलेश, गौतम, सूरज, रमाकांत सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मई)

$
0
0
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला द्वारा कागपुर में आधुनिकतम विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण
  • ग्राम के विकास से ही देश का विकास होगा-श्री रामपाल सिंह

vidisha news
प्रदेश के ऊर्जा और जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में विद्युत उत्पादन क्षमता में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2003 में यह मात्र 2900 मेगावाट थी, जो अब बढ़कर 15 हजार मेगावाट हो चुकी है। विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। श्री शुक्ला आज विदिशा जिले के ग्राम कागपुर में 33/11 केव्ही क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करने के पश्चात् आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, श्री सौदान सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री शुक्ला ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए शासन प्रतिबद्ध है। किसानों को बिजली के बिल साल में दो बार ही दिए जाएंगे। किसानों के हित में समाधान योजना लागू की गई है साथ ही शासन द्वारा किसानों को सस्ती दरों पर सिंचाई हेतु बिजली देने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम के सर्वांगीण विकास के सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का उद्धेश्य ही ग्राम संसद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को जानना और उनका मौके पर निराकरण करना हैै। श्री रामपाल सिंह ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे ग्राम संसद में उपस्थित होकर आमजन की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओें की जानकारी लेकर उनका लाभ लेें। इस अवसर पर संसद सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने ग्रामीणोें से आग्र्रह किया कि वे एलईडी बल्ब लगाकर ऊर्जा की बचत करें। इससे ग्रामीण अंचलों में छोटे और लघु उद्योगों को विद्युत मिलने में अपरोक्ष रूप से मदद मिलेगी। आभार प्रदर्शन करते हुए श्री सौदान सिंह बघेल ने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत के क्षेत्र में कागपुर को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने करीब साढे़ तीन करोड़ रूपए राशि से कागपुर को बिजली के क्षेत्र में आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया है। इसके तहत पूरे गांव को शत प्रतिशत बिजली मीटर वाला गांव बनाया गया है। ग्राम के सभी 402 घरों में बिजली के मीटर लगाए गए हंै। सभी खंबो पर एलईडी विद्युत बल्बों के माध्यम से गांव की सड़कें रोशन हो रही है। गांव की बिजली व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए 33 केव्ही की चार किमी तथा 11 केव्ही की ढाई किमी लाइन डाली गई है। आधुनिक उपकेन्द्र बनने से आस-पास के लगभग दस ग्रामों को निर्बाध 24 घंटे बिजली सुविधा मिलेगी।



बेगुसराय (बिहार) की खबर (20 मई)

$
0
0
कोशी रेल महासेतु पर कब दौड़ेगी रेल

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।कोशी प्रमंडल का सामुचित विकास आज तक नहीं हो पाया इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ दो ही कारण हैं,एक तो यहाँ का भौगिलिक परिवेश,दूसरा इस क्षेत्र में राजनीतिक अकर्मण्यता।इस क्षेत्र को मुख्य रूप से तीन नदियों ने घेर रखा है,बागमती,बूढी गंडक और कोशी,कोशी को इस क्षेत्र का शोक भी कहा जाता है,इसीलिए यहाँ के निवासी तक विकास की रौशनी अभी तक नहीं पहुँच पायी है।यहाँ की समस्या को देखते हुए पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी ने इस क्षेत्र को पूरे राज्य एवं देश से जोड़ने के लिए सड़क एवं रेल मार्ग को विकसित करने के दृष्टकोण से कोशी नदी पर निर्मली के आसपास कोशी सड़क महासेतु एवं कोशी रेल महासेतु के निर्माण करने की योजना बनाते हुए योजना को पारित कर दिया एवं उस योजना के लिए वित्तीय व्यवस्था भी केन्द्रीय सरकार ने पारित कर दिया,सड़क मार्ग बनकर कब से तैयार है और उस पर गाड़ियों का आवागमन भी निर्बाध रूप से हो रहा है लेकिन 06 जून 2003 को श्री वाजपेयी जी ने कोशो रेल महासेतु का शिलान्यास किया था और सिर्फ रेल महासेतु का निर्माण कार्य भी वर्षों पहले पूरा हो चुका है लेकिन 13 वर्षों में उस महासेतु पर रेल नहीं चल पायी है,हैरत की बात है।इस महासेतु पर सुपौल ज़िला के सरायगढ़ रेलवे स्टेशन से दरभंगा और अन्य जगहों  पर जाने की सुविधा यहाँ के लोगों को मिलती जिससे अभी तक यहाँ के लोग वंचित हैं।एक चौंकाने वाली बात बता दूँ कि इस रेल महासेतु के चालू होने से दरभंगा की दूरी लगभग 90 किलोमीटर होगी वैसे 245 किलोमीटर पर कई ज़िलों को पार करने के बाद दरभंगा है।कार्य की स्थिति इतनी धीमी है कि अभी तक 13 वर्षों में उक्त नवनिर्माणाधीन रेल खंड पर रेल पटरी बिछने का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और 341 करोड़ की लागत से बनने वाला 2.2 किलोमीटर लम्बा ये रेल महासेतु उपयुक्त देख-रेख के आभाव में जर्जर होने लगा है।यह रेल मार्ग कोशी के लोगों के लिए वरदान सिद्ध होगा लेकिन फ़िलहाल तो अभिशाप है।प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बावजूद भी इस तरह के कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है ये एक अहम सवाल है।उनकी पद की गरिमा का भी ख़याल नहीं है तो दूसरे की क्या बिसात?जबकि अभी तो एन डी ए की ही सरकार है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाते हुए अच्छे दिन के बदले अच्छे कार्य करते हुए उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी या टेकेदार पर सख्त से सख़्त कार्रवाई कर उक्त कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश दें।


आदेश को ताक पर रख कर स्थनान्तरण

begusarai news
अरूण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।जिला शिक्षा पदाधिकारी के अन्यायपूर्ण कारनामों से पीड़ित सुनीता कुमारी का आमरण अनशन। बात कुछ ऐसी है कि प्रध्यानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के पश्चात् अन्यायपूर्ण तरीके से संशोधित पदस्थापन के विरोध में श्रीमती सुनीता कुमारी प्रा•म•वि•नारायण कन्या बेगूसराय द्वारा दिनांक 19-5-2016 से समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर आमरण अनशन प्रारंभ किया गया। कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के ज्ञापंक 1958 दिनांक 9-5-2016 द्वारा 304 शिक्षकों का प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के उपरान्त जिले के मध्य विद्यालयों में पदस्थापित किया गया। निदेशक प्रा•शि•बिहार पटना द्वारा दिए गए आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में  विकलांग महिला व एक वर्ष के अन्दर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों से तीन तीन विकल्प मांगा गया था। उक्त आदेश के आलोक में श्रीमती सुनीता कुमारी,तत्कालीन शिक्षिका उ•म•वि• नागदह के द्वारा तीन विकल्प (1)म•वि•हेमरा (२)म•वि•नारायण कन्या एवं (3)म•वि•मारवाड़ी भजनाश्रम दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक 1958 दिनांक 9-5-016 द्वारा उन्हीं विकल्प के अन्तर्गत सुनीता कुमारी की पदस्थापन म•वि•कन्या नारायण में किया गया। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी,बेगूसराय के ज्ञापांक 576 दिनांक 13-5-016 के आदेशानुसार दिनांक 13-5-016  के ही अपराह्न में ही विद्यालय में योगदान हेतु विरमित किया गया।दिनांक 14-5-016 को विद्यालय जाने पर प्रभारी अध्यापक श्री अनिल कुमार द्वारा योगदान नहीं करने दिया गया। श्रीमती सुनीता कुमारी प्रतिदिन विद्यालय जाकर एक अलग पंजी में हाजिरी बना रही हैं । बस इसी बीच पूर्व सांसद की पैरवी और पैसा के बल पर श्रीमती सुनीता कुमारी का स्थानांतरण इन तीन दिनों के अन्दर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर म• वि• इनियार कार्यालय के ज्ञापांक 1975 दिनांक 16-5-016 द्वारा करा दिया गया। शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान के विरोध में पूर्व से सूचना देकर श्रीमती सुनीता कुमारी द्वारा दिनांक 19-5-016 से समाहरणालय के  दक्षिणी द्वार पर आमरण अनशन कर दिया है। इस अनशन का समर्थन शिक्षक संघ के कई नेताओं ने किया है। शिक्षक संघ के नेता श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ने म•वि• नारायण कन्या के प्रभारी श्री अनिल कुमार के अवैध प्रोन्नति की जाँच की मांग की है। शिक्षिका सुनीता कुमारी बीमार हैं और इनका हाथ टूटा हुआ है,फिर भी शिक्षा पदाधिकारी से पीड़ित हो आमरण अनशन का शान्तिपूर्ण मार्ग का चयन कर न्याय या फिर मृत्यु को वरण करने  बैठीं हैं।आज दूसरे दिन भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई झांकने तक नहीं आए।श्रीमती सुनीता कुमारी के अनुसार महिला शिक्षिकाओं को दूर पदस्थापित किया गया है जबकि नजदीक में म•वि•कालेजिएट म•वि•नारायण कन्या और उ•म•वि•बाघा दुर्गास्थान को खाली छोड़ दिया गया है। यह पैसा और पैरवी का नतीजा है और कुछ भी नहीं।

सहरसा (बिहार) की खबर (20 मई)

$
0
0
डीएम को धमकी देने वाला गिरफ्तार 

saharsa news
सहरसा। जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को एसएमएस के द्वारा जान से मारने की धमकी देने बाला राजेश यादव को सहरसा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राजेश यादव को लक्ष्मिनियां गांव से पकड़ा गया है। जानकारी हो कि गिरफ्तार 25 वर्षीय राजेश यादव ने अपने चचेरे साला नवीन कुमार का आधार कार्ड यह कह कर ले लिया कि जनधन योजना में खाता खुलवाना है। उसी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर आरोपी ने थाना चैक के समीप एक मोवाईल दुकान से सीम खरीद लिया और जिसका नम्बर 7370993348 है। उक्त मोवाईल नम्बर से राजमिस्त्री का काम करने वाले आरोपी ने डीएम के सरकारी मोवाईल नम्बर 9431243600 पर पहली बार 18 मई की शाम को अभद्र भाषा का प्रयोग कर एसएमएस भेजा। पुनः उसी नम्बर से 19 मई के दोपहर को एक बार फिर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डीएम को गोली मारने की धमकी भरा एसएमएस किया। सदर पुलिस ने धमकी मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 


धूमधाम से मनायी गयी महर्षि मेंहीं की 132 वाँ जयन्ती

saharsa news
सहरसा। शुक्रवार को सद्गुरू महर्षि मैही परमहंस जी महाराज के 132 वाँ जंयती समारोह गाँधी पथ स्थित संतमत सत्संग मंदिर में धुम-धाम से मनाया गया। समारोह की शुरूआत संतमत के अनुयायी के द्वारा बैन्ड-पार्टी, व गाड़ी के साथ प्रभात फेरी निकलकर शहर में नगर भ्रमण कर किया। सत्संगी शहर के विभिन्न मार्ग बीर कुंवर सिंह चैक, थाना चैक, गंगजला चैक, डीबीरोड, शंकर चैक, अशोक टाकिज रोड  होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेे। प्रभातफेरी में काफी संख्या में पुरूष व महिला सत्संगी ने भाग लिया। तत्पश्चात प्रातकालीन स्तुति-विनती व प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बैण्ड बाजे के साथ सैकडों गाडियों में गुरूदेव के आदमकद तस्वीर के साथ पुरे शहर मे जय गुरुदेव का जय घोष किया गया । महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की जंयती पर आयोजित प्रभात फेरी मे शामिल संतमत के अनुयायियों को गंगजला चैक के व्यवसायियों द्वारा शरबत भी पिलाया गया। महर्षि मेँहीँ परमहंस जी के जंयती के अवसर पर आयोजित सतसंग में प्रवचन करते हुए स्वामी किशोरानंद जी महाराज एवं स्वामी महेशानंद बाबा ने कहा कि संतों का प्रादुर्भाव विश्व उपकार के लिये होता है। सदगुरू ने कठिन तपस्या कर लोगों को ज्ञान दिया कि सवका ईश्वर एक है तथा उस ईश्वर तक जाने का मार्ग भी सभी इंसानों के अन्दर है। उन्होंने कहा कि सदगुरू महाराज ने बहुत कष्ट सह कर लोगों को संतो ंके सार ज्ञान का उपदेश देकर संतमत का प्रचार किया। जिन लोगों का समाज में अनादर होता था उन्हें आज सच्चा ज्ञान देकर आगे की पंक्ति में बैठाने की पहल की। महर्षि मेंहीं के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए संतों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया। इसके लिये ध्यान आदि बृति पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारा में भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुजेश्वर साह, पूर्व नप अध्यक्ष श्याम सुन्दर साह, वार्ड पार्षद सरस्वती देवी, व्यवस्थापक राजाराम साह, भजपा व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह, कमल साह, निरंजन दास, बाल्मिकी चैधरी, जगन्नाथ साह, बैजनाथ साह, गौतम दास रिंकू माहीं, रघुबीर साह, लाल बहादुर साह, ई. उपेन्द्र साह, प्रमोद वर्मा आदि मौजूद थे। 


वर्ष 2015-16 में 7.6 प्रतिशत रहेगी विकास दर : जेटली

$
0
0
growth-rate-will-remain-7-6-pc-in-2015-16-jaitley
नयी दिल्ली 20 मई, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वैश्विक निर्यात में गिरावट आैर लगातार दो वर्षाें से मानसून के कमजोर रहने के बावजूद वर्ष 2015-16 में देश की आर्थिक विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। श्री जेटली ने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ कल यहां चर्चा में कहा कि वैश्विक स्तर पर मंदी की स्थिति के बीच भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, चालू खाता घाटा में कमी , वित्‍तीय घाटे में सुधार और वित्‍त के क्षेत्र में सुधार के पथ पर निरंतर बढ़ने के बल पर भारत दुनिया भर के निवेशकों के लिए अवसर का केन्‍द्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढने वाला अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकडे 30 मई को जारी किये जाने की संभावना है। हालाँकि विश्लेषकों और अर्थशास्त्रियों के साथ ही वैश्विक स्तर की कई संस्थाओं ने वर्ष 2015-16 में आर्थिक विकास दर 7.4 प्रतिशत तक रहने का अनुमान जताया है। 


उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में गैर परम्‍परागत ऊर्जा उत्‍पादन, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वच्‍छता कार्यक्रम, गांवों का विद्युतीकरण, बड़ी और छोटी सिंचाई परियोजनाएं तथा सभी ग्रामीणों को आवास उपलब्ध कराना शामिल है। उन्‍होंने पेट्रोलियम पदा‍र्थों के मूल्‍यों में गिरावट से होने वाले लाभ का उल्लेख करते हुये कहा कि इससे उस समय मदद मिली जब भारत वैश्विक वित्‍तीय संकट के प्रभाव से उबरने का प्रयास कर रहा है। दुनिया के विकास में विश्‍व बैंक समूह की भूमिका का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर की वित्तीय संस्थाओं को पूँजी आधार बढ़ाने, आर्थिक गतिविधियों को गति देने और अधिक से अधिक परियोजनाओं को आगे बढाने पर जोर देने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व बैंक की भूमिका सामाजिक क्षेत्रों जैसे शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि विकास, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग आदि में बढ़ायी जा सकती है। विश्‍व बैंक के नौ कार्यकारी निदेशकों का एक दल दक्षिण एशिया क्षेत्र के आधिकारिक दौरे के तहत भारत की छह दिन की यात्रा पर है। विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशकों का दल बंगलादेश और श्रीलंका का दौरा भी करेगा। भारत में अपने दौरे के दौरान कार्यकारी निदेशक केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विश्‍व बैंक की आगरा, भुवनेश्‍वर और जयपुर में चल रही विभिन्‍न परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।

पी विजयन होंगे केरल के अगले मुख्यमंत्री

$
0
0
p-vijayan-will-be-the-next-chief-minister-of-kerala
तिरुवनंतपुरम 20 मई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य पिनारायी विजयन को आज केरल का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा “ श्री विजयन केरल विधानसभा में विधायक दल के नेता होंगे।” नयी सरकार में श्री अच्युतानंदन की भूमिका पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा “वे पार्टी के लिये फिदेल कास्त्रो की तरह हैं। हम उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये कोई नयी भूमिका सौंपेगे। वह पार्टी के लिये अहम भूमिका निभाते रहेंगे।” श्री विजयन के नाम की घोषणा से पूर्व प्रदेश समिति की बैठक में पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुये। एक वरिष्ठ पार्टी नेता के मुताबिक श्री अच्युतानंदन को अगली सरकार में एक उपयुक्त पद दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि श्री अच्युतानंदन पार्टी के लोकप्रिय नेता हैं और इसके लिये वह उपयुक्त होंगे। 140 सदस्यों वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में माकपा नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट(एलडीएफ) ने 91 सीटें जीती है।


दिग्विजय ने फिर कहा कांग्रेस में व्यापक बदलाव की जरूरत

$
0
0
digvijay-singh-said-congress-transfrom-for-radical-changes
नयी दिल्ली 20 मई, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पार्टी में सुधार लाने के लिए ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत संबंधी बयान के बाद आज फिर कहा कि पार्टी में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने तथा प्रचार की रणनीति में भी परिवर्तन की सख्त आवश्यकता है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन से आहत श्री सिंह ने आज एक टीवी चैनल से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही पार्टी में बडे स्तर पर बदलाव लाने की आवश्यकता थी लेकिन इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर ही नहीं बल्कि पार्टी की प्रचार रणनीति तथा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भी बदलाव की जरूरत है। 


उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारा ध्यान ही नहीं है और इस स्तर पर पार्टी हारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी आत्ममंथन बहुत कर चुकी है। श्री सिंह का यह बयान असम और केरल में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है। इस बीच श्री सिंह के बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री सिंह का सुझाव महत्वपूर्ण है और इसे कांग्रेस मंच यानी कांग्रेस कार्यकारिणी समित-सीडब्लुसी में उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीडब्लूसी की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।

पाकिस्तान को भारत के अंदरूनी मामलों में बोलने का हक नहीं

$
0
0
pakistan-has-no-right-to-speak-in-the-internal-affairs-of-india-india
नयी दिल्ली, 20 मई, भारत ने जम्मू.कश्मीर में हंडवारा में एक किशाेरवय लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आज कहा कि उसे भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान को बोलने का कोई हक नहीं है और और ऐसे मामलों को भारतीय लोकतंत्र में हल करने की पुख्ता प्रणाली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत के जीवंत एवं प्रखर लोकतंत्र में ऐसे मामलों से निपटने एवं समाधान की पुख्ता प्रणाली है। समूचा जम्मू.कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान को उन मुद्दों पर बोलने का कोई हक नहीं है जो पूरी तरह से जम्मू कश्मीर एवं भारत के अंदरूनी मसले हैं। उन्होंने कहा, “ हमें कम से कम पाकिस्तान जैसे किसी तीसरे पक्ष से उपदेश लेने की जरूरत नहीं है जो खुद ऐसी स्थिति में उलझा है कि वह वैश्विक आतंकवाद के केन्द्र के रूप में जाना जाता है और जहां धार्मिक अल्पसंख्यकों का लगातार उत्पीड़न होता है। 


पाकिस्तान के मंत्री राना सनाउल्लाह के भारत में आतंकवाद फैलाने के लिये आतंकवादियों को सरकार का समर्थन एवं सरंक्षण दिये जाने संबंधी बयान पर एक सवाल के जवाब में श्री स्वरूप ने कहा कि यदि मंत्री ने ऐसा कहा है जो यह अफसोसजनक रूप से उस दृष्टिकोण की पुष्टि करता है कि पाकिस्तान में हमेशा से भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों को समर्थन एवं स्वतंत्रता मिलती रही है जिनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी एवं अपराधी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि श्री सनाउल्लाह के बयान से यह भी जाहिर होता है कि ऐसे लोगों एवं संगठनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है जिन पर कार्रवाई पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। अब ये पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वे इस दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता को बदलें ताकि दोनों देशों के संबंध सामान्य हो सकें और यह पाकिस्तान के हित में भी होगा।

सोनोवाल 24 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

$
0
0
sonowal-will-take-oath-as-chief-minister-on-may-24
गुवाहाटी 20 मई, केंद्रीय युवा और खेल मामलों के मंत्री सर्वानंद सोनोवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में चौबास मई को असम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री सोनोवाल का शपथ ग्रहण समारोह गुवाहाटी के खानपाडा क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। राज्य में हुये 126 सीटों के लिये विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 86 सीटें प्राप्त हुई थी जिसमें से भाजपा को साठ,असम गण परिषद को चौदह और बोडो पीपुल्स फ्रंट को बारह सीटें मिली थी। असम पूर्वोतर का पहला ऐसा राज्य हैं जहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेतृत्व में किसी राज्य में सरकार बनाई जायेगी। भाजपा के लिये पूर्वोतर में प्रवेश करने के लिये असम एक प्रवेश द्वार की तरह होगा जिसके सहारे वह अन्य राज्यों में पहुंच सकती है जहां विकास एक मुख्य मुद्दा है।


Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images