Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में लड़कियां फिर अव्वल,पहले तीन स्थान पर भी किया कब्जा

$
0
0
girls-again-performed-better-in-cbse-class-12th-exam-results-also-occupied-top-three-positions
नयी दिल्ली, 21 मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है और पहले तीन स्थानों पर भी लड़कियां ही रही है। दिल्ली के अशोक विहार स्थित मोंटफोर्ट स्कूल की सुकृति गुप्ता ने 500 में से 497 अंक अर्थात 99.4 प्रतिशत प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। हरियाणा में कुरूक्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल पेहोवा की छात्रा पलक गोयल 496 अंक और हरियाणा के ही करनाल की सौमाया उप्पल ने 495 अंक प्राप्त किए हैं। लड़कों में चेन्नई के के.के. नगर के पी एस बी बी के छात्र अजीस शेखर अव्वल रहे हैं और उन्हें 494 अंक प्राप्त हुए हैं। एक मार्च से 22 अप्रैल के बीच हुई इस परीक्षा में कुल दस लाख 67 हजार 900 छात्रों ने भाग लिया था । इसमें छह लाख 21 हजार 269 लड़के और चार लाख 46 हजार 641 लड़कियां थीं। 


इस वर्ष 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 88.58 और लड़कों का प्रतिशत 78.85 प्रतिशत रहा। तिरूवंनतपुरम क्षेत्र का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। वहां 97.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। चेन्नई दूसरे स्थान पर रहा जहां 92.63 प्रतिशत छात्र सफल हुए। दिव्यांग छात्रों में हरियाणा के फरीदाबाद की डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 की मुदित जगोता 485 अंकों के साथ इस श्रेणी में अव्वल रही। नई दिल्ली के आर के पुरम के सेक्टर आठ स्थित केन्द्रीय विद्यालय के सिद्धार्थ 484 अंक अर्थात 97 प्रतिशत हासिल कर दूसरे और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14 के रक्षित मलिक 482 तीसरे स्थान पर रहे हैं। गुड़गांव के सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल की जुड़वा बहनों अंकिता और हर्षिता चौहान दोनों ने विज्ञान श्रेणी में 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्र तीन वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इस वर्ष से सीबीएसई डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डिजीलॉकर डॉट जीओवी डॉट इन पर डिजीलॉकर में 12वीं की डिजीटल मार्कशीट उपलब्ध करायेगा।


बिहार : पत्रकारों ने प्रेस परिषद के दल को सौंपा मांग पत्र

$
0
0
journalist-dimant-letter-to-press-association
पटना,21 मई, बिहार के सीवान में एक प्रमुख हिन्दी दैनिक के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने से दुखी और आक्रोशित पत्रकारों ने आज यहां भारतीय प्रेस परिषद के तथ्यान्वेषी दल को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा । पत्रकार समन्वय समिति ,पटना (बिहार) के नेतृत्व में पत्रकारों ने परिषद के दो सदस्यीय दल को बताया कि सीवान में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसमें वहां निष्पक्ष पत्रकारिता कर पाना संभव नहीं रह गया है ।परिषद के दल में वरिष्ठ पत्रकार के अमरनाथ और प्रकाश दुबे शामिल हैं ।  पत्रकारों ने परिषद के दल को बताया कि सीवान में 30 वर्ष पहले तीन अप्रैल 1987 को यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया(यूएनआई) के संवाददाता इन्द्र शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । वर्ष 1999 में सीवान में  पत्रकार रवीन्द्र कुमार वर्मा को गोली मारी गयी थी लेकिन इस हमले में वह बाल-बाल बच गये थे ।अक्टूबर 2005 में भी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के सीवान कार्यालय पर हमला किया गया था । गत 13 मई को सीवान में कार्यालय से घर  लौट रहे पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । सीवान में पिछले दो दशकों में पत्रकारों पर छोटे-छोटे हमलों के कई मामले सामने आये हैं ।  


परिषद को दिये गये पत्र में पत्रकारों को निर्भीक रुप से काम करने के लिए सुरक्षा का माहौल बनाने, भय के साये में जी रहे पत्रकार रंजन के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने,उनके परिवार को सरकार की ओर से 25 लाख रुपये दिलवाने,संविदा शिक्षक के रुप में कार्यरत उनकी पत्नी की सेवायें नियमित करने और उनकी संतानों को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करने की पत्रकारों ने मांग की है । समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय,सदस्य आशीष कुमार मिश्र,निवेदिता,शिवेन्द्र नारायण सिंह,कुलभूषण ,गंगा प्रसाद,कुलभूषण ,सुविज्ञ दुबे ,विष्णुकांत सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने परिषद के दल से भेंट की । 

बिहार में राजद को महागठबंधन से रास्ता अलग करना होगा बेहतर : तसलीमुद्दीन

$
0
0
rjd-should-quit-mahagathbandhan-taslimuddin
पटना 21 मई, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने राज्य में खराब कानून-व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि अब राजद के लिए रास्ता अलग करने का समय आ गया है । बिहार में अररिया से राजद सांसद ने आज यहां बातचीत में कहा कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि मुख्यमंत्री की जैसी छवि हाल के दिनों में बनी है,उसका खामियाजा राजद को भुगतना पड़ सकता है और इसलिए बेहतर होगा कि पार्टी महागठबंधन से अलग रास्ता अख्तियार कर ले। श्री कुमार के साथ महागठबंधन में बने रहना अब उचित नहीं होगा । श्री तस्लीमुद्दीन ने कहा कि श्री कुमार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर किसी तरह की बात बोलने लायक नहीं रह गये हैं। आये दिन लूट,डकैती और हत्याएं आम बात हो गयी हैं,अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रह गये हैं। उन्होंने कहा कि कल ही हाजीपुर शहर में युवक विपिन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । 


राजद सांसद ने कहा “नीतीश के कार्यकाल में .. सुशासन.. फेल हो गया है और ..कुशासन.. बढ़ गया है।”श्री कुमार से बिहार तो ठीक से संभल नहीं पा रहा है लेकिन वह देश का नेता बनने की जुगत में लगे हैं । उन्होंने कहा कि उनका यह सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है । श्री तस्लीमुद्दीन ने कहा कि श्री कुमार मुखिया पद का चुनाव तो जीत नहीं सकते और देश संभालने का सपना देखते हैं। गलती से उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिल गया है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को अब यह पद फिर से मिलने वाला नहीं है । राजद सांसद ने कहा कि राज्य में विकास का काम पूरी तरह से ठप हो गया है जबकि श्री कुमार को ही सिर्फ विकास ही नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है । गाड़ी का स्टेयरिंग जिसके हाथ में होता है तो गड़बड़ी होने पर उसी से ही सवाल पूछे जायेंगे । 

काले धन को लेकर जेठमलानी का मोदी सरकार पर हमला

$
0
0

शिलांग, 21 मई पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी ने काले धन को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुये अाज कहा कि सरकार विदेशी बैंकों में पड़ा काले धन को वापिस लाने में विफल रही है। 

बार एसोशिएसन की अोर से अायोजित एक कार्यक्रम में श्री जेठमलानी ने कहा,“सरकार ने विदेशों में पड़े काले धन को भारत लाने का दावा किया था लेेकिन सरकार अब तक अपने इस दावे काे पूरा करने में विफल रही है।” उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव प्रचार के समय काले धन को लेकर माेदी द्वारा किया गया वादा केवल एक जुमला था। 



पूर्व मंत्री ने कहा,“काले धन का एक डाॅलर भी आज तक वापस नहीं लाया गया। प्रत्येक गरीबों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने का सरकार का वादा केवल एक चुनावी नौटंकी था।” उन्होंने अपने साथी वकीलों से गरीबों और मासूमों के लिए काम करने तथा देश में भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बिना किसी डर के काम करने आग्रह किया। इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल वी शांगमुगथन, शहरी विकास मामलों के मंत्री अम्प्रीन लिंग्दोह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

अपराधियों ने दो सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर कैशवैन से लूटे आठ लाख

$
0
0

समस्तीपुर,21 मई  बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदुदाबाद चौक के निकट अपराधियों ने आज रात दो सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर कैशवैन से आठलाख रूपये लूट लिये । 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये डालने के लिये कैशवैन को लेकर जा रहे सुरक्षाकर्मियों को मदुदाबाद चौक के निकट छह अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया । विरोध करने पर अपराधियों ने दो सुरक्षाकर्मियों को गोली मार दी और कैशवैन में रखे आठ लाख रूपये लूटकर फरार हो गये । 


घायल सुरक्षाकर्मियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और जांच शुरु कर दी है ।

बिहार में मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

$
0
0

औरंगाबाद 21 मई, बिहार में औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के सिंघवा गांव में अपराधियों ने आज देव के उप प्रमुख और पूर्वी केताकी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। 


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुखिया प्रत्याशी मनोज सिंह अपने समर्थकों के साथ सिंघना गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ए.के 47 से उन पर गोलियां चलायीं । इस घटना में मुखिया प्रत्याशी की मौके पर ही मौत हो गयी । शव पोस्टमार्टम के लिये औरंगाबाद सरद अस्पताल भेज दिया गया है। इस बीच पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने यहां बताया कि इस घटना में संलग्न अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

दलित छात्रों की छात्रवृत्ति घटाने का निर्णय वापस ले बिहार सरकार-भाजपा

$
0
0

पटना 21 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में दलित विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि घटाकर अधिकतम 15 हजार रुपये करने के महागठबंधन सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि इस दलित विरोधी कार्रवाई से बड़ी संख्या में दलित विद्यार्थियों को पढ़ाई बीच में छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा । 



भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने यहां कहा कि दलित विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि पूर्ववर्ती तिथि से घटाकर 15 हजार रुपये करने से इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है । 

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार को दलित विरोधी रवैया छोड़ कर तथा यह निर्णय वापस लेकर पहले से दाखिला करा चुके दलित विद्यार्थियों को उनके संस्थानों द्वारा निर्धारित फीस का अविलम्ब भुगतान करना चाहिए जिससे उनकी पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि दलित छात्रों की छात्रवृत्ति की लूट-खसोट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये तथा गबन की गई 
राशि दोषियों से वसूली जाए।

पटना में विपश्यना मेडिटेशन सेन्टर स्थापित किया जायेगा-नीतीश

$
0
0

पटना 21 मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के मेडिटेशन सेन्टर को विपश्यना मेडिटेशन सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री कुमार ने भगवान बुद्ध की 2560वीं जयंती के अवसर पर आज यहां बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की । उन्होंने बोधि वृक्ष की भी पूजा की। बौद्ध भिक्षु बौद्धानंद भंते और रेवता भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा-अर्चना कराई। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए कामना की । मुख्यमंत्री ने विपश्यना केन्द्र में जाकर मेडिटेशन भी किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहली बार विपश्यना के किसी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं । योग से उनका पहले से ही लगाव है।यहां मेडिटेशन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा ।यहां बिल्कुल सहज ढंग से ध्यान करने की सीख दी जा रही है,जो उन्होंने महसूस किया,वह बहुत प्रभावी एवं सहज है। उन्होंने कहा कि बुद्ध स्मृति पार्क के मेडिटेशन सेन्टर को विपश्यना मेडिटेशन सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की । 

आतंकवादी ताकतों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार: राजनाथ

$
0
0
नयी दिल्ली केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के कथित वीडियो के संबंध में आंशकाओं को दूर करते हुए आज कहा कि केन्द्र ने देश की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए हैं। इस्लामिक स्टेट ने कल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि भारतीय जिहादी उसके संगठन में शामिल हो रहे हैं। 

श्री सिंह ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर इस संबंध में संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि सभी जाति और धर्म के लोग अपनी पूरी ताकत से आंतकवादी ताकतों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर उपस्थित केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वीडियो को दुष्प्रचार का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस तरह के वीडियो आते रहेंगे लेकिन देश के लोग इस तरह की गतिविधियों को जड़ें जमाने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद से निपटने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक संगठन ने अरबी भाषा में एक वीडियो जारी किया था, जो इस आतंकवादी संगठन का पहला ऑनलाइन वृत्तचित्र है। यह वीडियो पूरी तरह भारत को केन्द्रित करते हुए तैयार किया गया था। वीडियों में सीरिया की यात्रा करने वाला इंजीनियरिंग का एक छात्र धमकी देता हुआ दिखाया गया है कि वह भारत लौटेगा लेकिन बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना तथा कश्मीर, गुजरात और मुजफ्फरनगर में मुसलमानों की हत्याओं का बदला लेने के लिए हाथ में तलवार लेकर लौटेगा।

मोदी ने की गुरुद्वारे से यात्रा की शुरुआत

$
0
0
तेहरान 22 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहले दो दिवसीय यात्रा पर आज ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचने के बाद सबसे पहले भाई गंगा सिंह गुरुद्वारा गये। 


प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद प्रवासियों भारतीयों को संबोधित करते हुये कहा“हम भारतीयों में यह खासियत है । हम सभी को स्वीकार और हर किसी के साथ आत्मसात करते हैं।” 



इससे पहले प्रधानमंत्री की तेहरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ईरान के वित्त और आर्थिक मामलों के मंत्री अली तायेबनिया ने अगवानी की। वे गत पन्द्रह सालों में ईरान की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री और ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के बीच कल औपचारिक बैठक होनी है।

कुंठित राजनेता बिहार को कर रहे हैं बदनाम - तेजस्वी

$
0
0
पटना, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कुछ कुंठित राजनेता तथ्यहीन बातें करके राज्य को बदनाम कर रहे हैं जिससे विकास कार्यों के प्रभावित होने की आशंका है । 

श्री यादव ने यहां नवनिर्मित बिहार प्रशासनिक सेवा संघ भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि वह बिहार को बदनाम करने में लगे राजनेताओं से आग्रह करते हैं कि वे नकारात्मक राजनीति को छोड़ दें,इसी में राज्य की भलाई है। बिहार की छवि जब बेहतर होगी तभी राज्य में निवेश होगा,नये-नये उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार फाउंडेशन चैप्टर देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में खोले जा रहे हैं और देश-विदेश के लोगों को राज्य के बारे में जारी दी जा रही है ।यदि बिहार के बारे में गलत प्रचार जारी रहा तो यहां निवेश करने कौन आयेगा । उन्होंने राज्य की छवि खराब करने वाले राजनेताओं से कहा कि जहां कमी दिखे उसे सरकार की जानकारी में लायें,उसे तत्काल दूर किया जायेगा ।

भारत ने पुनर्प्रक्षेप्य अंतरिक्ष यान की दिशा में बढ़ाया पहला कदम

$
0
0
श्रीहरिकोटा 23 मई, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने स्वदेशी पुनर्प्रक्षेप्य (रीलांचेबल) अंतरिक्ष यान की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुये आज इसके प्रौद्योगिकी प्रदर्शक आरएलवी-टीडी का सफल परीक्षण किया। हाइपरसोनिक गति पर विंग वाले एयरोस्पेस वीइकल का भारत का यह पहला परीक्षण है। पुनर्प्रक्षेप्य अंतरिक्ष यान अब तक सिर्फ अमेरिका, रूस, फ्रांस और जापान के पास है। 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को उनकी सलफता पर बधाई दी है। आँध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह सात बजे बूस्टर रॉकेट एचएस9 की मदद से इसका प्रक्षेपण किया गया। बूस्टर रॉकेट में ठोस ईंधन का इस्तेमाल किया गया था। 91.1 सेकेंड की सफल उड़ान के बाद बूस्टर रॉकेट का ईंधन पूरी तरह जल गया। छप्पन किलोमीटर की ऊँचाई हासिल करने के बाद आरएलवी बूस्टर रॉॅकेट से अलग हो गया। इसके बाद विंग वाला अंतरिक्ष यान और नौ किलोमीटर ऊपर गया जिसके बाद इसने धरती की ओर लौटने की प्रक्रिया शुरू की। 

पृथ्वी के वायुमंडल में इसने ध्वनि से पाँच गुणा (पाँच मैक) से अधिक गति से प्रवेश किया और चेन्नई और अंडमान के बीच श्रीहरिकोटा से 450 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गिर गया। पृथ्वी पर वापस लौटने की पूरी प्रक्रिया के दौरान इसके गाइडेंस एंड कंट्रोल सिस्टम ने सटीक काम किया। इस पूरी प्रक्रिया में 770 सेकेंड का समय लगा। इसरो के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि मिशन सफल रहा। सब कुछ पूर्व निर्धारित प्रोजेक्टरी के अनुरूप हुआ। उन्होंने बताया कि विंग वाले अंतरिक्ष यान को समुद्र से निकाला नहीं जायेगा।

राहुल ने आतंकवादी हमले पर चिंता जतायी

$
0
0

नयी दिल्ली 23 मई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज हुए आतंकवादी हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। 

श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘श्रीनगर के जड़ीबाल तथा तेंगपोरा में आतंकवादी हमले की घटना बहुत चिंताजनक है। मैं इस घटना में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’ 
गौरतलब है कि श्रीनगर में आज सुबह हुए दो आतंकवादी हमलों में एक अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

बिजली पानी पर 28 मई को कांग्रेस का मशाल जुलूस

$
0
0
नयी दिल्ली 23 मई, कांग्रेस ने राजधानी में बिजली और पानी को लेकर मचे हाहाकार के लिए केन्द्र और दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए 28 मई को राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिजली की अप्रत्याशित रूप से बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए बिल्कुल भी तैयारी नहीं की थी और मुख्यमंत्री अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए केन्द्र और पड़ोसी राज्यों से विवाद पैदा करने में व्यस्त हैं। श्री माकन ने संवाददाता सम्मेलन में पिछले आठ दिन के दौरान राजधानी में बिजली की स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि इस दौरान औसतन मांग 5655 मेगावाट रही। राजधानी में बिजली की कुल उत्पादन क्षमता 1917 मेगावाट है। इसकी तुलना में केवल 30.78 प्रतिशत अर्थात 889 मेगावाट का उत्पादन हुआ। बदरपुर, थर्मलपावर की उत्पादन क्षमता 705 मेगावाट है जबकि पिछले आठ दिन के दौरान यहां औसतन मुश्किल से 20 प्रतिशत बिजली का उत्पादन हुआ। इसी प्रकार बवाना गैस संयंत्र में गैस उपलब्ध न होने की वजह से 1370 मेगावाट उत्पादन क्षमता के मुकाबले बामुश्किल एक चौथाई बिजली का उत्पादन हुआ। 

बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर उपभोक्ताओं को मुआवजा दिलाने के मुख्यमंत्री के बयान पर श्री माकन ने कहा कि एक साल पहले भी ऐसा ही बयान दिया गया था। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि एक साल में कितने लोगों को मुआवजा दिया गया। केवल बयानबाजी कर जनता को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजधानी में पारेषण क्षमता को भी बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया गया। पारेषण क्षमता 4500 मेगावाट से अधिक नहीं है और जब बिजली की 5300 पहुंच जाती है तो नेटवर्क इस बोझ को सहने में सक्षम नहीं है। पारेषण क्षमता को पिछले दो साल में बढ़ाने के लिए कोई बड़ा प्रयास नहीं किया गया। राजघाट,तुगलकाबाद, द्वारका और कर्मपुरा में 400 केवी के सब स्टेशन लगाये जाने थे यह भी नहीं लगाये गये। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जितना पैसा विज्ञापनों पर खर्च किया है उतने में बड़े आराम से 400 केवी के दो सब स्टेशन लगाये जा सकते थे। 

सीबीआई के सामने पेश होने हरीश रावत दिल्ली रवाना

$
0
0
देहरादून 23 मई उत्तराखंड में विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के समन पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत आज दिल्ली के लिये रवाना हो गए। श्री रावत को कल सीबीआई के समक्ष पेश होना है। 

श्री राहत ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले में एक पक्ष को निशाने पर रख कर यह निर्णय लिया है। जब आरोप-प्रत्यारोप लगते हैं तो कोई भी जांच एकपक्षीय नहीं होती। एकपक्षीय जांच होने से सीबीआई के हाथ भी बंधे हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र ने एकपक्षीय जांच नहीं कराई है तो फिर 18 मार्च से लेकर अब तक के पूरे प्रकरण की जांच की जाए। एकपक्षीय जांच पर सवाल तो उठाए ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे सीबीआई को जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

भारत-ईरान ने लिखी आर्थिक-सामाजिक साझेदारी की नयी इबारत

$
0
0

तेहरान, 23 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान की अपनी पहली यात्रा में चाबहार बंदरगाह के विकास तथा भारत-अफगानिस्तान-ईरान पारगमन एवं परिवहन के ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ अपने पुराने मित्र देश के साथ एक समग्र आर्थिक एवं सामरिक साझेदारी की नयी इबारत लिख दी। 

श्री मोदी और ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी ने आतंकवाद एवं मज़हबी कट्टरपन के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने के एलान के साथ क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता का संकल्प लिया। दोनों नेताओं ने भारत ईरान व्यापारिक संबंधों को समग्र आर्थिक साझेदारी में बदलने का फैसला किया। 

दक्षिणी ईरान में अरब सागर के तट पर होरमुस जल डमरूमध्य के पहले प्रस्तावित चाबहार बंदरगाह के प्रथम चरण में दो टर्मिनल एवं पांच मल्टीकमोडिटी बर्थ बनाने के लिये 50 करोड़ डॉलर के ऋण के वाणिज्यिक अनुबंध तथा चाबहार से जहेदान रेलवे लाइन के लिए इरकॉन तथा ईरान की कंपनी के बीच भी एक करार पर हस्ताक्षर हुए। इस परियोजना के पूरा होने के साथ ही भारत सीधे अफगानिस्तान, मध्य एशिया, रूस अौर पूर्वी यूरोप तक पहुँचने में सक्षम हो जायेगा। गुजरात के कांदला बंदरगाह से चाबहार बंदरगाह की दूरी दिल्ली एवं मुंबई की दूरी से भी कम है। 

करीब 15 साल के अंतर के बाद हो रही भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा को ईरान ने पूरा सम्मान दिया। श्री मोदी ने चाबहार समझौते पर हस्ताक्षर होने को ऐतिहासिक एवं मील का पत्थर करार देते हुए आज कहा कि इससे ईरान-भारत-अफगानिस्तान के बीच एक नए युग की शुरुआत होगी और पूरे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि आएगी। 

ईरानी राष्ट्रपति ने भारत की मदद से चाबहार विकास परियोजना को अमल में लाये जाने को दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक बताया। उन्होंने भारत को क्षेत्र एवं एशिया का महत्वपूर्ण देश बताते हुए कहा कि उनका देश भारत के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति एवं स्थायित्व स्थापित करने के लिए तैयार है।

नीतीश दलित विरोधी,अनुसूचित जाति-जनजाति का प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किया - पासवान

$
0
0
पटना 23 मई,  केन्द्रीय खाद्य,उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले दलित को बांटने का काम किया और अब अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया । 

श्री पासवान ने यहां लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं जमुई से पार्टी के सांसद चिराग पासवान की मौजूदगी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पहले दलित को महादलित बनाकर बांटने का काम किया । महागठबंधन की सरकार के सत्ता में आने के बाद एक बार फिर श्री कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण को समाप्त करने का काम किया है । 

उन्होंने कहा कि श्री कुमार के इस रवैये से उनका दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कुमार ने एक साजिश के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किया है। श्री कुमार यह नहीं चाहते है कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को प्रोन्नति में आरक्षण का लाभ मिले । उन्होंने कहा कि श्री कुमार की इस मानसिकता को इस वर्ग के लोग अब अच्छी तरह से समझ रहे है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को सरकारी नौकरियों में प्रोन्नति देने से वंचित नहीं करें । उन्होंने कहा कि यदि श्री कुमार इस वर्ग के लोगों के साथ सहानभूति पूर्वक विचार नहीं करते है तो उनकी पार्टी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी । इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि में भारी कटौती की है । राज्य सरकार की इस कार्यशैली से बिहार सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है । उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कल धरना देगी ।

महागठबंधन सरकार अटूट,विपक्ष हताश -लालू

$
0
0
पटना 23 मई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि महागठबंधन सरकार अटूट है और इसकी लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियां पूरी तरह हताश ,उदास एवं निराश है। 

श्री यादव ने यहां कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) ,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की महागठबंधन को लेकर बेचैनी को वह बारीकी से देख रहे है । महागठबंधन की सरकार में सब चुस्त-दुरूस्त है और बेवजह ये लोग परेशान है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष श्री पासवान को यह डर है कि कहीं उनकी पार्टी और परिवार टूट न जाये इसलिए वह अपने कार्यकर्ताओं और परिवार के लोगों को यह कहकर सांत्वना देते रहते है कि राज्य सरकार ढ़ाई साल चलेगी । उन्होंने महागठबंन को अटूट बताते हुए कहा कि श्री पासवान के मुंह से लार टपक रहा है । उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भ्रम फैलाने से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कोई लाभ नहीं होने जा रहा है ।

मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित होंगे दो सौ कार्यक्रम

$
0
0
नयी दिल्ली 23 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर देशभर में करीब दो सौ जनसभायें एवं कार्यक्रमों का आयोजन करके उपलब्धियों का बयान करेगी जिनमें सबसे ज्यादा 32 कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार की दूसरी वर्षगांठ के कार्यक्रम की शुरूआत 26 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संवाददाता सम्मेलन और शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसभा के साथ होगी जिसके बाद देशभर में करीब दो सौ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

श्री शर्मा ने बताया कि 27 मई को सभी राज्यों की राजधानियों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिनमें प्रत्येक स्थान पर दो केन्द्रीय मंत्री एवं एक पार्टी पदाधिकारी मौजूद होगा। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री पी राधाकृष्णन एवं ज्योति ध्रुवे, ईटानगर में डॉ. जितेन्द्र सिंह, मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी एवं सैयद शाहनवाज हुसैन, गुवाहाटी में धर्मेंद्र प्रधान, मोहन भाई कुंदारिया एवं कैलाश विजयवर्गीय, चंडीगढ़ में राजीव प्रताप रुड़ी, विष्णुदेव साय एवं तरुण चुघ, रायपुर में थावरचंद गहलोत, मनसुख भाई बासवा एवं श्रीकांत शर्मा, दिल्ली में राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह एवं सतपाल मलिक, गोवा में अनंत गीते, किरण रिजीजू एवं ओमप्रकाश माथुर, अहमदाबाद में पीयूष गोयल, रामशंकर कठेरिया एवं सुरेश पुजारी, रोहतक में श्रीमती मेनका गांधी, डॉ. महेश शर्मा एवं श्याम जाजू, शिमला में डॉ. हर्षवर्द्धन, भगत सिंह कोश्यारी एवं महेन्द्र सिंह, जम्मू में श्रीमती निर्मला सीतारमण, हरिभाई परथीभाई चौधरी एवं दुष्यंत गौतम, श्रीनगर में डाॅ. नजमा हेपतुल्ला, श्रीपद नाईक एवं अरुण सिंह शामिल होंगे। 

उन्होंने बताया कि रांची में नरेन्द्र सिंह तोमर, कृष्णपाल गुर्जर एवं एच. राजा, बेंगलुरु में एम. वेंकैया नायडु, जयंत सिन्हा एवं विजय सोनकर शास्त्री, तिरुवनंतपुरम में अनंत कुमार, जनरल वी के सिंह एवं सुधा यादव, भोपाल में चौधरी वीरेन्द्र सिंह, रमेश पोखरियाल निशंक एवं अनुराग ठाकुर, मुंबई में रविशंकर प्रसाद, सुदर्शन भगत एवं सरोज पाण्डेय, नागपुर में डी वी सदानंद गौड़ा, निहाल चंद एवं विनय सहस्रबुद्धे, भुवनेश्वर में नितिन गडकरी, वाई एस चौधरी एवं रमन डेका, अमृतसर में रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह एवं भूपेन्द्र यादव, लुधियाना में राधामोहन सिंह, बाबुल सुप्रियो एवं महेश गिरि, जयपुर में श्रीमती सुषमा स्वराज, मुख्तार अब्बास नकवी एवं एस पी सिंह बघेल, चेन्नई में मनोहर पर्रिकर, विजय सांपला एवं दिनेश शर्मा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देेगे। 

श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तीन कार्यक्रम लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी में होगा। लखनऊ में श्री अरुण जेटली, उपेन्द्र कुशवाहा एवं प्रभात झा, आगरा में श्रीमती हरसिमरत कौर, मनोज सिन्हा एवं पूनम महाजन तथा वाराणसी में जे पी नड्ढा, बंडारू दत्तात्रेय एवं रामविचार नेताम शामिल होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सात जून तक एेसे करीब दो सौ कार्यक्रम आयोजित किये जाने की योजना है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगरा, मेरठ, बरेली, मथुरा, मुरादाबाद, नोयडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, मऊ, इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, झांसी, बांदा आदि सहित सर्वाधिक 32 जगहों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

अनवर ने की सोनिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये रखने की वकालत

$
0
0
नयी दिल्ली 23 मई, पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित कयासों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने श्रीमती सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये रखने की आज वकालत की। हालांकि उन्होंने कांग्रेस को अपनी कार्यशैली में बदलाव की सलाह भी दी है। श्री अनवर ने यहां संवाददाताआें से बातचीत में कहा कि अगर संकट के मौजूदा समय में श्रीमती गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ती हैं तो इससे गलत संदेश जाएगा और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौंसला भी पस्त होगा। 

उन्हाेंने कहा, “बेहतर यही होगा कि वह मौजूदा भूमिका में बनी रहें। राहुल गांधी पार्टी उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें यह भूमिका निभाते रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यदि श्रीमती गांधी अध्यक्ष पद छोड़ती है तो इससे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का नुकसान होगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को यह मुगालता भी हो जाएगा कि उसके दबाव की राजनीति का कांग्रेस पर असर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘सांप्रदायिक भाजपा’ का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाने के लिए 2004 की तरह प्रयास करना चाहिए। 

श्री अनवर ने कहा कि साल 2004 में श्रीमती गांधी ने अन्य दलों से खुद सम्पर्क किया था और तब संप्रग-एक का गठन हुआ था। कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और उसे संप्रग को फिर से मजबूत करने के लिए कदम उठाना चाहिए। राकांपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के समक्ष नेतृत्व का कोई संकट नहीं है। जब किसी पार्टी को नुकसान पहुंचाना होता है तो लोग उसके नेतृत्व पर निशाना साधते हैं और बदनाम करते हैं। कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व की स्वीकार्यता है और लोगों ने भी इसे स्वीकारा है। कांग्रेस की वापसी भी इसी नेतृत्व के सहारे होगी। यह बात जरूर है कि कांग्रेस को अपनी कार्यशैली में थोड़ी तब्दीली लानी होगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>