Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कस्बाई शहर बाज़ारवाद से आतंकवाद की ओर

$
0
0
small-city-and-market
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बाज़ारवाद के भूमंडलीकरण होने के बाद बाज़ारवाद के उदारीकरण नीति में काफी बदलाव आया है,ये बदलाव सिर्फ उसके लिए फायदेमंद है या उसको फायदा दे रहा है जो निर्माता से सीधा जुड़ा हुआ है बाक़ी लोग तो सिर्फ उपयोगी रहते हुए बाज़ारवाद के सिद्धांत के लिए सिर्फ उपयोग होते हैं,मतलब साफ़ है कि पहले बाज़ार निर्भर था ग्राहक पर,अब ग्राहक निर्भर है बाज़ार पर।बाज़ार में हर एक चीज़ का ध्रुवीकरण हो चुका है,यही ध्रुवीकरण का सिद्धांत ग्राहक पर भी लागू हो रहा है जिस वजह से निर्भरता बाज़ार पर पूर्ण रूपेण हो चुका है,जिससे निकलना कतई सम्भव नहीं है।
          
महानगर की बात और है,खासकर देश के कस्बाई शहरों में बाज़ारवाद के ध्रुवीकरण की नीति पर कार्य करते हुए जैसे मेगामॉल अपना पैर पसार रहा है उससे आने वाले समय में बाज़ार पर पूर्ण कब्ज़ा होगा कॉर्पोरेट घराने का और अपनी शर्तों पर बाज़ार को नियंत्रित करेगा एवं छोटे मोटे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए उन्हें जीविकोपार्जन की भी समस्या हो जायेगी और उन पर निर्भर परिवार को कुछ समय के बाद भूखे रहने की स्थिति आ जायेगी,फिर सिलसिला शुरू होगा आतंकवाद का।ये वही बात होगी की बड़ी मछली ने छोटी मछली को निगल लिया।ये एक बहुत बड़ी समस्या बनकर आने वाले वक़्त में सरकार के सामने आएगी,अगर इस पर अभी से प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया तो।इस मुद्दे पर एक जूट होकर स्थानिय पार्टी या उनके नेताओं को भी ज़ोरदार तरीके से विरोध करना चाहिए जो वो नहीं कर रहे हैं।सरकार को भी चाहिये कि इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए कस्बाई शहरों में फ़ैल रहे इस बाज़ारवाद के बढ़ते प्रभाव को ख़त्म करें ताकि छोटे व्यापारियों से पनपने वाली बेरोज़गारी और उससे उत्पन्न होने वाले आतंकवाद को समय से पहले  रोका जा सके।

यूरोपियन लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बने संधू

$
0
0
gurpreet-sandhu-first-to-play-european-league
नयी दिल्ली, 31 मई, भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू यूरोपियन लीग में खेलने वाले पहले देश के पहले फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि नार्वे की टीम स्टाबीक एफसी की ओर से खेलते हुए हासिल की। 24 वर्षीय भारतीय ने रविवार रात को नार्वे प्रीमियर लीग में स्टाबीक एफसी की ओर से पहला मुकाबला आइके स्टार्ट के खिलाफ खेला जिसमें उनकी टीम ने 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। संधू ने 2014 में स्टाबीक एफसी के साथ करार किया था लेकिन इससे पहले उन्होंने नार्वे प्रीमियर लीग में कोई मुकाबला नहीं खेला था।हालांकि नार्वे कप में उन्होंने पांच मैच खेले थे। 

पंजाब के इस फुटबॉलर ने मैच खेलने के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा “यूरोप की शीर्ष डिवीजन लीग में खेलने वाला पहला भारतीय बनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।” स्टीफन कांस्टेनटाइन के टीम के कोच बनने के बाद से संधू पिछले एक वर्ष से भारतीय फुटबॉल टीम के शीर्ष गोलकीपर हैं। संधू राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से लाओस में जुड़ेंगे, जहां उन्हें दो जून को 2019 एशियन कप क्वालिफायर का प्लेऑफ मुकाबला खेलना है। संधू से पहले बंगाल के फुटबॉलर मोहम्मद सलीम ने 1936 में सेल्टिक एफसी की ओर से स्कॉटलैंड प्रीमियर लीग में खेला था लेकिन तब उसे प्रीमियर डिवीजन का दर्जा नहीं मिला था। उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया 1999-2000 में थर्ड डिवीजन इंग्लिश लीग बूरी एफसी की ओर से, जबकि मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री 2012 में स्पोर्टिंग लिस्बन की बी टीम की ओर से खेले। 

बिहार में भाजपा ने 28 मामलों के आरोपी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया

$
0
0
taintained-bjp-candidate-bihar
पटना 31 मई, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाइटेड(जदयू) ने आज कहा कि अपने को बेदाग बताने वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने 28 मामलों के आरोपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया । जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह और प्रवक्ता डा0 अजय आलोक ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा दूसरे दलों को कोसने और अपने को सही ठहराने में सबसे आगे रहती है । दूसरे को बुरा कहना और अपनी छवि को साफ बताना भाजपा की आदत है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह के खिलाफ 28 मामलें है फिर भी भाजपा ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है । नेताओं ने कहा कि श्री सिंह के खिलाफ सासाराम के मुफस्सिल थाना में वर्ष 2011 के नवम्बर में भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है । इसी तरह वर्ष 2012 के फरवरी और जून में सासाराम के मुफस्सिल थाना में ही श्री सिंह के खिलाफ खनिज अधिनियम के उल्लंघन किये जाने को लेकर दो मामले दर्ज है जिसमें वह जमानत पर हैं । श्री सिंह के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है । उन्होंने बताया कि श्री सिंह के खिलाफ सासाराम मुफस्सिल थाना में ही 14 जून 2012 को एक अन्य मामला दर्ज किया गया था । 

नेताओं ने कहा कि श्री सिंह के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सासाराम मुफस्सिल थाना में चार सितम्बर 2012 को सासाराम स्थित करबंदिया के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर खनन एवं चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया था। श्री सिंह के खिलाफ कुल 28 मामलें दर्ज है जिनमें हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल है । जदयू नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के किसी नेता पर यदि कोई उंगली उठती है तो पार्टी नेतृत्व की ओर से त्वरित कार्रवाई की जाती है । उन्होंने कहा कि बेदाग होने का दावा करने वाली भाजपा नेतृत्व को यह बताना चाहिए कि श्री सिंह जैसे दागी व्यक्ति को राज्यसभा का उम्मीदवार कैसे बनाया गया । श्री सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है । नेताओं ने कहा कि भाजपा के लोग इन मुकदमों को अब राजनीति से प्रेरित मामले बताकर बच नहीं सकते हैं । उन्होंने कहा कि जिस समय श्री सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था उस समय भाजपा भी सरकार में थी और श्री सुशील कुमार मोदी राज्य के उप मुख्यमंत्री थे । 

महागठबंधन ने डर के कारण छठा उम्मीदवार नहीं उतारा : सुशील मोदी

$
0
0
defeat-fear-mahagathbandhan-sushil-modi
पटना 31 मई(वार्ता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर के कारण राज्य में सत्तारूढ़ महागठबंधन ने अपना छठा उम्मीदवार नहीं उतारा । श्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि विधान परिषद के चुनाव में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग होने के डर के कारण राज्य में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: (महागठबंधन) ने अपना छठा उम्मीदवार नहीं उतारा और भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की जीत का मार्ग प्रशस्त किया । परिषद की सात सीटों के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल सात उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया । इसके कारण मतदान की नौबत नहीं आयी । अंतिम दिन आज भाजपा की ओर से दो उम्मीदवार विनोद नारायण झा और अर्जुन सहनी ने पर्चा भरा । इससे पूर्व कल महागठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड :जदयू: की ओर से सी पी सिन्हा और मौजूदा राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय जनता दल :राजद: की ओर से रणविजय सिंह, एस.एम. कमर आलम तथा कांग्रेस की ओर से तनवीर अख्तर ने नामांकन दाखिल किया था । 

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व में परिषद चुनाव में अपनी पार्टी से तीसरा उम्मीदवार देने की घोषणा की थी लेकिन कल ही उन्होंने कह दिया कि उनकी पार्टी तीसरा उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी । उधर राज्यसभा की पांच सीटों के हो रहे चुनाव के लिए भी पांच ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है । इसके कारण राज्यसभा और विधान परिषद के सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना अब तय हो गया है । गौरतलब है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में महागठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के 71, राष्ट्रीय जनता दल :राजद: के 80 और कांग्रेस के 27 जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भाजपा के 53, लोक जनशक्ति पार्टी  और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी  के दो-दो तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एक सदस्य हैं । इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) के तीन और चार निर्दलीय सदस्य हैं। विधानसभा में संख्या बल के आधार पर महागठबंधन ( जदयू, राजद और कांग्रेस) को पांच सीटें और भाजपा को एक सीट आसानी से मिल सकती थी । विधान परिषद चुनाव में एक उम्मीदवार की जीत के लिए प्रथम वरीयता के 31 मत की आवश्यकता थी । इस लिहाज से महागठबंधन के छठे उम्मीदवार की जीत के लिए प्रथम वरीयता के आठ मतों की, वहीं भाजपा के दूसरे उम्मीदवार की जीत के लिए राजग के मतों के 
अतिरिक्त चार अन्य मतों की जरूरत होती । 

नक्सलियों की योजना विफल, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

$
0
0
explosive-in-daltonganj
डालटनगंज, 31 मई,  झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित आबुन गांव में तीन जगहों पर छिपाकर रखे नक्सलियों के विस्फोटक, गोलियां, सिलेंडर बम, रायफल की मैगजीन और केन बमों को बरामद किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की 134 बटालियन ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान में आबुन जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये रायफल की आठ मैगजीन, दो सिलेंडर बम, दो केन बमों के अलावा भारी मात्रा में गोलियां, सौ किलो कोडेक्स वायर, एक किलो गन पाउडर, 20 लीटर सलफ्यूरिक एसिड, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपतिजनक सामान बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद सामानों की गिनती की जा रही है। गिनती के बाद पूरी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में विस्फोटक, गोलियां सहित अन्य सामान जंगल से मिले हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी जंगल से गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा छिपाकर रखे गये तबाही के सामान बरामद किये थे। 

पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये प्रति लीटर महँगा

$
0
0
petrol-diesel-price-hike
नयी दिल्ली, 31 मई, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये प्रति लीटर महँगा हो गया। नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। एक महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में लगातार तीन बार में कुल 4.47 रुपये और डीजल की कीमत में दो बार में 3.52 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में अब पेट्रोल 65.60 रुपये और डीजल 53.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले 01 मई को पेट्रोल की कीमत 1.06 रुपये और 17 मई को 0.83 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। वहीं, 17 मई को डीजल के दाम में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जून)

$
0
0
विशेष ग्राम सभा मंे हुई विकास योजनाओं पर चर्चा 

sehore news
सीहोर जिले सहित श्यामपुर ब्लाॅक के ग्राम लालाखेड़ी में आज विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में बतौर जोनल अधिकारी एवं जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा उपस्थित थे। ग्राम सभा में पेंशन प्रकरण, बी.पी.एल.परिवार वाले कार्ड, कर्मकार मंडल पंजीयन, आवास सहित कई प्रकरणों का निराकरण किया गया। ग्राम सभा में सरपंच श्री भवानी शंकर, सचिव श्री शिवनारायण, जिला मीडिया सलाहकार शैलेश कुमार, ग्राम सभा के नोडल अधिकारी आरएईओ श्री प्रहलाद सिंह ठाकुर, सहायक सचिव श्री मंगलेश वर्मा, आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता राठौर, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा वैष्णव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रातः 11.00बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज ंिसंह चैहान ने प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं को एक साथ दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित किया और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की सफलता पर विचार व्यक्त किए।
विशेष ग्राम सभा मंे पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि लालाखेडी की आबादी 1479 है जिसमंे 78 पुरूष और स्त्री 699 शामिल है। ग्राम मंे कृषि योग्य भूमि 355.99 हेक्टयर है जिसमंे 294.300 हेक्टयर सिंचित भूमि हैै। पंचायत रिकार्ड के अनुसार लालाखेड़ी पूर्णतः नशामुक्त गांव है। उन्नत कृषि वाले इस गांव में स्वाईल हेल्थ कार्ड की संख्या सौ प्रतिशत बताई गई। कचरा संग्रहण,निस्तारण नाडेप के अंतर्गत यह गांव निर्मल ग्राम घोषित किया गया है। आज ग्राम सभा में 1959 के प्रावधान अनुरूप आवासीय पट्टो के 19 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 1951 के पूर्व से संबंधित 135 आवासीय पट्टो के आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण की कार्यवाही ग्राम सभा के कार्यवाही विवरण में दर्ज की गई। गरीबी रेखा से संबंधित 87 नवीन आवेदन प्राप्त हुए पुराने प्रकरणों मंे से 06 नाम गरीबी रेखा से काटे गए। डाॅ.शर्मा ने बताया कि आज ग्राम सभा में कर्मकार मंडल पंजीयन के 19 हितग्राहियों का चयन किया गया उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव के अनुसार पूर्व में 04 प्रकरण कर्मकार मंडल पंजीयन के स्वीकृत कर निराकृत किए जा चुके हैं। ग्राम सभा मंे आशा कार्यकर्ता ने श्रीमती ममता राठौर ने बताया कि  ग्राम लालाखेडी में आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर में करीब 100 गर्भवती एवं अगर्भवती महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा  उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई। आंगनबाडी कार्यकर्ता ने भी बच्चों के पोषण आहार से संबंधित जानकारी ग्राम सभा मंे रखी तथा बताया कि आरबीएसके चिकित्सा दल द्वारा समय-समय पर आंगनबाडी एवं स्कूल मंे अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। उपस्थित ग्रामीण जनांे ने भी आयोजित चर्चा में हिस्सा लिया। प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल के ग्राम तारा सेवनिया से प्रदेश की सभी ग्राम सभाओं को एक साथ संबोधित किया जिसका लाईव प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया जिसे लालाखेडी की ग्राम सभा मंे उपस्थित समस्त ग्रामीण जनों द्वारा देखा, सुना और समझा गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 जून)

$
0
0
सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में हाइवे की दुर्दशा एवं संसदीय क्षैत्र की उपेक्षा के चलते फुलमाल हाईवे पर किया धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम
  • महामहीम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । आज झाबुआ जिला मुख्यालय से पाॅंच किलोमीटर दूर फुलमाल तिराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 ‘‘इंदौर-अहमदाबाद मार्ग’’ का इंदौर से पिटोल के मध्य अधुरे निर्माण कार्य तथा जर्जर अवस्था व उबड़-खाबड़ मार्ग होने के साथ पुल-पुलियाओं का निर्माण कार्य भी अपूर्ण होने एवं रोड़ से लगे बायपास मार्ग भी जर्जर अवस्था में होने के कारण आए दिन वाहनों से बड़ती हुई दुर्घटनाओं में मृतकों एवं घायलों की संख्या बहुतायात में बड़ने तथा केन्द्र एवं राज्य शासन के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागा अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक निर्णय नही लेने तथा जन-जीवन असुरक्षित होने के विरोध में आज क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में हजारों जन समुदाय की उपस्थिति में जंगी प्रदर्षन एवं धरना आंदोलन का आयोजन कर उपस्थित लोगों ने केन्द्र एवं राज्य शासन के साथ विभाग के अधिकारियों को खुली चुनोती देते हुए कहा कि अगर समय रहते उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूर्ण नही किया गया तो भविष्य में जंगी प्रदर्षन किया जावेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी केन्द्र एवं राज्य शासन की होगी। संसद कंातिलाल भूरिया का आज जन्मदिवस था जिन्होने अपने जन्मदिवस को आम लोगों की सुख, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए संघर्ष दिवस के रूप में मनाया। ना तो उन्होने फुल-हार स्वीकार किए और ना ही मिठाई। अपने उद्बोधन में श्री भूरिया ने कहा कि एक ओर जहां लोगों की इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधुरे निर्माण कार्यों एवं उबड़-खाबड़ रास्तों तथा धुल भरे गुबारों से आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की न केवल अनगिनत अकाल मृत्यु हो रही है वरन गंभीर रूप से घायलों का पैमाना भी दिन-प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। अधुरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए मैने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निगम के प्रधान अधिकारियो व अध्यक्ष के साथ प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से इस दिषा में रचनात्मक पहल करने के साथ समयावधि में कार्य पूर्ण कर लिए जाने का अनुनय विनय किया। किंतु कोई सार्थक पहल न होने से इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाने हेतु निर्णय लिया जिस पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं बुद्वि जीवियों के साथ विभिन्न धर्मावलंबियों व समुदायांे के लोगों ने अपना खुला समर्थन देते हुए धरना प्रदर्षन जैसे प्रजातांत्रिक कदमों को गांधीवादी नीति से उठाने पर जोर दिया था ओर इसी क्रम में आज मेरा जन्मदिन लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए धरना व प्रदर्षन के रूप में तबदील किया जिसका न केवल पार्टी स्तर पर वरन आम लोगों ने मुक्त कंठ से सहयोग के हाथ बडाए। यदपि मेने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल करने के लिए निमंत्रित किया किंतु भाजपा जो आम लोगों की हितेषी एवं सुषासन देने की बात करती है केवल सगुफा मात्र साबित हुआ। आपने कहा कि मै अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए हमेषा संघर्षरत रहूंगा और बिना किसी जात-पात व भेदभाव के उनके सर्वांगिण विकास में अपना योगदान देता रहूंगा। आपने केन्द्र व राज्य में बेठी भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आम लोगों का जन जीवन असुरक्षित ही नही वरन बड़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार, कुषासन से त्रस्त हो गया है। किंतु भाजपा अपने थोथे वादों एवं थोथी घोषणाओं का पुलिंदा लेकर गुणगान करवाने में पीछे नहीं है। राउ विधायक जीतू पटवारी ने केन्द्र व राज्य सरकार, प्रषासन एवं संबंधित निर्माण एजेंसी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र के लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी और बड़ा आंदोलन कर सरकार को घेरेगी। श्री पटवारी ने कहा कि आम जनता भाजपा की कार्यनीति से त्रस्त हो गई है। वह केवल उद्योगपति एवं कार्परेट जगत की चापलुसी कर सरकार के गुणगान कर रहें है। प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चैधरी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने जन्मदिवस को लोगों के लिए संघर्ष दिवस के रूप में चुनकर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्ण करवाने के प्रति जो विषाल धरना प्रदर्षन इस बात का प्रतिक है कि श्री भूरिया एक विकास पुरूष होने के साथ संघर्ष में भी अपने को गतिषील बनाए हुए है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि यदि रोड़ का कार्य शीर्घ आरंभ नही किया गया तो वे इससे आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेंगे व इसकी संपूर्ण जवाबदारी केन्द्र व राज्य सरकार तथा संबंधित विभाग की होगी। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि श्री भूरिया ने झाबुआ जिले के समस्त विधायकों को भी इस आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया था किंतु वे नही आए इससे सिद्व होता हे कि उन्हें जनहीत के मुद्दे उठाने में कोई रूचि नहीं है। वे केवल अपनी समय सीमा पूरा करने में लगे हुए है। अब जनता उनकी कथनी व करनी के अंतर को समझ चुकी है। आने वाले समय में जनता इन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबर, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतलाम ग्रामीण प्रभु राठौर, बार एसोसिएषन अध्यक्ष रमेष डोषी, नीजि चिकित्सक संघ एसोसिएषन डाॅ. अरविंद दातला, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय कांठी, राजपूत समाज से ठा. जोरावर सिंह, नीमा समाज के लक्ष्मण नारायण शाह, संकल व्यापारी संघ से पंकज मोगरा, जैन सोषल ग्रुप से संजय गांधी, श्री रामषरणमसमीति से श्री ठा. आनंद विजय शक्तावत, केमिस्ट एसोषिएषन से विषाल जोषी, जनजातिय आदिवासी महिला समाज की ओर से मार्था डामोर सहित विभिन्न समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न समाजों एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने भूरिया जी के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए कहा कि भूरिया जी ने सभी का साथ लेकर जो यह आंदोलन किया है वह प्रषंसनीय है। आने वाले समय में इसका सार्थक परिणाम सिद्व होंगे। श्री भूरिया के जन्मदिवस के अवसर पर धरना आंदोलन दे रहें सांसद के दिर्घायु होने के लिए तथा जनता की सेवा करने के लिए सर्व ब्राम्हण समाज की ओर से आचार्य नामदेव ने स्वास्ती वाचन कर जिसका सभी लोगों ने हाथ उंचे कर भूरिया जी के दिर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पिछली 40 वर्षों से श्री भूरिया न केवल अपने क्षेत्र की वरन केन्द्र एवं प्रदेष शासन में रहते हुए जो विकास की उंचाईयां ओर निर्माण कार्य किए है तथा जो रचनात्मक एवं सर्जनात्मक कार्य किए है उसी का परिणाम है कि वे  न केवल आदिवासियों के वरन आम लोगों के नेता होने की प्रमाणिकता दर्षा रहा है। अधुरा निर्माण कार्य समय रहते नही किया गया तो जिला कांग्रेस श्री भूरिया के नेतृत्व में प्रदेष स्तरीय आंदोलन करने से भी नही चुकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाष रांका ने किया। इस अवसर पर जिला सेवादल अध्यक्ष राजेष भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, मनोहर भंडारी, चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रदीप राठौर, मन्नालाल हामड़, वीरेन्द्र मोदी, मानसिंग मेडा, अकमालसिंह डामोर, भुरखा भूरसिंग, गुलाम कादर खाॅन, जसवंत भाबर, महेष कोठारी, बाबुलाल कोठारी, प्रकाष जैन, नगीन शाह, गेंदाल डामोर, गुरूप्रसाद अरोरा, यामीन शेख, आनंदी पडियार, कालुसिंह नलवाया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, रूपसिंह डामोर, सलेल पठान, केमता डामोर, चंदु पडियार, कैलाष डामोर, सुमेरसिंह अजनार, मुकेष पटेल, आनंदी पडियार, दिनेष वैरागी, काना गुंडिया, धुमा सरपंच, प्रषांत बामनिया, गौरव सक्सेना, ऋषी डोडियार, बबलु कटारा, जय मुनिया, राजेष डामोर, केमता डामोर, फतेसिंग, विजय भाबोर, जसवंत सिंह भाबोर, कालु मुनिया, पारसिंह डिंडोर आदि सहित झाबुआ, अलीराजपुर के समस्त जिला, ब्लाॅक, शहर कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, जनप्रतिनिधि ,सरपंच संघ ,विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियो उपस्थित थे।

ज्ञापन सोंपा
भूरिया जी के नेतृत्व में महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर अरूणा गुप्ता को ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन सोंपने से पूर्व एक विषाल रैली के रूप में श्री भूरिया के नेतृत्व में विषाल धरना प्रदर्षन व चक्का जाम किया। श्री भूरिया ने जिला कलेक्टर एवं सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से काफी सवाल किए। अधिकारियों ने भूरियाजी को आस्वस्त किया की हम पूरी तरह से इस कार्य के लिए प्रयासरत रहें इस संबंध में हम केन्द्र व राज्य सरकार से निरंतर संपर्क में है एवं जल्द ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं हर्ष भट्ट ने संयुक्त रूप से दी।

आधुनिकता युवा पीढ़ी को धर्म से दूर कर रही है, निजामी कॉन्फ्रेंस में बोले मौलाना जियाउल रजा

jhabua news
झाबुआ। हर शख्स को अपने परिवार को आग से बचाने की जरूरत की है। अल्लाह तआला ने आग से बचाने का जिक्र कुरआन शरीफ में भी किया है। आग से तो सभी बचना चाहते है, परंतु यहां आग से मतलब जहन्नम की आग से है। वर्तमान के आधुनिक चकाचैंध में युवा पीढ़ी अच्छे-बूरे में का मतलब नही समझती है। थोड़े से मनोरंजन के लिये वह अपनी मौत के बाद आखिरत खराब कर रही है। वर्तमान में मोबाईल मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है, जिस पर तमाम मनोरंजन की चीजे आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इंटरनेट के माध्यम से युवा पीढ़ी ने तरक्की तो की है, परंतु बुरी चीजों का आदी युवा वर्ग हो चुका है। इंटरनेट के माध्यम से नाजायत बातें करना आजकल ज्यादा चलन में है। कुल मिलाकर आधुनिक जीवन जीते हुए युवा वर्ग मरने के बाद जहन्नम का हकदार बनता जा रहा है, उक्त बात संतकबीर नगर (यूपी) से पधारे अल्लामा मौलाना जियाउल हसन मुस्तफा निजामी ने कही। आप आल इंडिया बज्मे निजामी की शाखा झाबुआ द्वारा आयोजित निजामी कॉन्फ्रेंस में बतौर अतिथि धर्मालुओं को संबोधित कर रह है। आपने उपस्थितजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में आधुनिकता का उपयोग आवश्यकतानुसार करें तथा दोजख की आग से खुद को व अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश करें। कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते कुरआन से किया गया। तत्पश्चात आलिराजपुर के पेश ईमान मौलाना हाफिज व कारी अख्तर रजा निजामी ने नातियां कलाम पेश कर आमजन का ईमान ताजा किया। कार्यक्रम में पधारे हजरत अल्लामा मौलाना कारी जियाउल हसन साहब ने उपस्थित धर्मावलंबियों को संबोधित करते पैगम्बर हजरत मोहम्मद स.अ.स. की पैदाईश के पूर्व की जिन्दगी बयान करते हुए बताया कि इससे पूर्व आज से भी ज्यादा अपराध हुआ करते थे। हत्यारों को समाज उंचा ओहदा दिया करता था तथा उनसे लोग खौफ खाया करते थे। विधवा मां को उसकी ही औलाद बाजार में ले जाकर बेच आया करती थी। आज का माहौल उस वक्त से काफी अच्छा है, परंतु धीरे-धीरे उसी हम लोग उसी ओर बढ़ते जा रहे है। अरब में सबसे ज्यादा अपराध हुआ करते थे, परंतु आप स.अ.स. के आने के पश्चात अपराध कम हुए तथा लोगो ने इस्लामी कानूनी का पालन किया जो आज भी वहां जारी है। आपने इस्लाम के कानून तथा तौर-तरीको का पालन करने की हिदायत दी तथा कहा कि ऐसा करने से आप दुनिया व आखिरत दोनो जगह सफल होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि खतीबुल बराहीन हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती हबीबुर्रहमान सा. किब्ला रात्रि लगभग १ बजे मंच पर आसीन हुए। उपस्थित धर्मालंबियों को आपने कुरआन व हदीस के हवाले से कई बातें बताई। सूफी हजरत निजामुद्दीन साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन छोटी-मोटी घटनाओं से आपके भक्तों को रूबरू कराया। उन्होने बताया कि शैतान सबसे बड़ा ब्रेकर है। जब कभी हम अच्छा काम करते है तो शैतान बीच में आ जाता है। यही कारण है कि कभी-कभार हमारे में मन धर्म से आगे के विचार आ जाते है, जो ईमान का खतरा पैदा करते है। उन्होने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मगुरूओं का ही नही अपितु उनसे जुड़े हर व्यक्ति हर चीज का सम्मान आवश्यक है। पूर्वजों का उदाहरण देते हुए उन्होने कई किस्से धर्मालंबियों के समक्ष रखे। कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम के पढ़ा गया तथा फातेहा खानी व प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित भक्तों ने खतीबुल बराहीन के हाथ चूमकर आशीवर्चन प्राप्त किया।

भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा 1 जून से 8 जुलाई तक

झाबुआ । म0प्र0 भोज मुक्त विश्वविद्यालय संत्रात स्नातक बी.ए.एस.सी., बी.काम प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की 1 जून 2016 से 8 जुलाई 2016 तक परीक्षा केन्द्र शा.बा.उ.मा.विद्यालय रानापुर में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा आयोजित होना है। परीक्षा हेतु श्री भगवानदास चमखनिया नायब तहसीलदार तहसील रानापुर को प्रेक्षक एवं श्री जी.आर.रूपारिया प्राचार्य शा.क.उ.मा.विरानापुर को सहायक प्रेक्षक का दायित्व कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा सौपा गया है।

मिण्डल करडावद बडी, मोहनपुरा एवं खेडी सचिव एवं रोजगार सहायक को होगे नोटिस जारी
  • ग्राम संसद के आयोजन में लापरवाही के चलते कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये कार्यवाही के निर्देश

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने आज ग्राम संसद के आयोजन के लिए देवझिरी पण्डा, मोहनपुरा, गडवाडा, मिण्डल, करडावद बडी, खेडी ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पाया कि निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत, मोहनपुरा, मिण्डल एवं करडावद बडी में ग्राम संसद के आयोजन के लिए निर्धारित समय प्रातः 9 बजे के पश्चात भी ग्राम संसद के आयोजन के लिए ग्रामीणों को एकत्रित नहीं किया गया था। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत मोहनपुरा, मिण्डल गडवाडा एवं खेडी के रोजगार सहायक एवं सचिव को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। ग्राम करडावद बडी में पेयजल योजना के लिए बनी टंकी से ग्रामीणो को पेयजल सप्लाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की एवं गाॅव की पेयजल पाईपलाइन दुरूस्त करवाकर पेयजल सप्लाई व्यवस्था 3 दिवस में सुचारू करवा कर रिपोर्ट करने के लिए पीएचई विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम करडावद के सचिव को कपिलधारा कूप के हितग्राही को शेष राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये। ग्राम खेडी में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र के आवेदन अलमारी में रखे पाये जाने पर सचिव को फटकार लगाई एवं जाति प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द बनवाकर बच्चों को वितरित करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ एडीसनल सीईओ श्रीमती निशिबाला सिंह, प्रभारी सीईओं श्री दर्रोह उपस्थित थे।

ग्राम संसद के समापन अवसर पर सी एम ने किया संबोधित

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आज ग्राम संसद के समापन अवसर पर ग्राम पंचायतों में ग्राम संसद का आयोजन किया गया। ग्राम संसद को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोैहान ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री के संबोधन के लाईव टेलीकास्ट का प्रसारण भी ग्रामीणो ने देखा एवं सुना। ग्राम मिण्डल के नारायण सिंह सोलंकी ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान गाॅव की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी स्वयं ग्राम पंचायतों में बैठे एवं हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया। इससे ग्रामीणो को अनावश्यक कार्यालयों में भटकना नहीं पडा। ग्राम खेडी की महिला रसली ने चर्चा के दौरान बताया कि यह शासन का बहुत अच्छा अभियान है। अभियान के दौरान मुझे ग्राम पंचायत में बुलाकर पेंशन स्वीकृत की गई एवं अन्य ग्रामीणो को भी विभिन्न योजनाओं में लाभ दिया गया है। सबसे अच्छा काम तो पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए किया गया है। सरपंच ग्राम पंचायत कल्याणपुरा श्री शंकरसिंह हटिला ने बताया कि  गाॅव में बनी हुई पुरानी जल सरचनाओ के जीर्णोद्धार के लिए सर्वे किया गया है एवं एस्टीमेंट बनाकर संसद में पारित किये गये हैं जल संरक्षण के लिए यदि छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर ध्यान देकर कार्यवाही हो जाएगी तो गाॅव में पानी की समस्या नहीं रहेगी।

मई माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के मार्गदर्षन में अप्रैल एवं मई 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज 1 जून को अप्रैल एवं मई माह में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एडीएम श्री दिलीप कपसे, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, उप कोशालय अधिकारी श्री सांकला, श्री साह, उपस्थित थे। समारोह में पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक भी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे।आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया।

ये हुए सेवानिवृत्तः- श्रीमती चन्द्रकांता ठाकुर, सहा0ग्रेड 3 कलेक्टर जिला झाबुआ, श्री बालूविष्णु पाटिल मानचित्रकार कलेक्टर भू-अभिलेख झाबुआ, श्री विक्रमसिंह सउनि पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री पायस भृत्य जिला कोषालय झाबुआ, श्रीमती एलिजाबैथ रावत एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, श्रीमती चन्द्रादेवी अरोरा पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी आय.सी.डी.एस.रामा,श्रीमती सलोनी देवदा सहायक शिक्षक प्राचार्य कन्या उमावि थांदला, श्री छगन डामोर चैकीदार प्राचार्य पोलोटेक्नीक कालेज झाबुआ,श्री अमृतलाल राठोड सहायक शिक्षक प्राचार्य कन्या उमावि पेटलावद, श्री रामकुमार गोड उप वन क्षैत्र वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, श्री ब्रजमोहन शर्मा सहा0वन सरंक्षक मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त झाबुआ, श्री मंगलसिंह सोलंकी उप वन क्षैत्र मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त झाबुआ,श्रीमती चंद्रकला पंत सहायक गे्रड 3 वन मण्डलाधिकारी झाबुआ, श्री जयेन्द्र कुमार जोशी मानचित्रकार कार्यपालन यंत्री लोक स्वा0या. खण्ड झाबुआ, श्री मानसिंह राठौर ड्रेसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, श्री पानसिंह वाखला स.शिक्षक, प्राचार्य शा.कन्या उ.मा.वि.रानापुर, श्री मांगीलाल मालवीय प्रधान पाठक प्राचार्य शा.बालक उ.मा.वि.पारा, श्री रमेशचन्द्र बघेल स0शिक्षक प्राचार्य शा.हाई स्कूल टाण्डी, श्री हिरालाल पालिया पशु चि.क्षे.सहा. उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं झाबुआ, श्री सत्य नारायण जोशी पंचायत सम.अधिकारी अति सहायक विकास आयुक्त झाबुआ, श्री शंभुदास बैरागी भृत्य अति.सहायकविकास आयुक्त पेटलावद, श्री प्रेम नारायण उप यंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ, सुश्री कमला चैहान सहायक ग्रेड-2 कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री श्यामबाबू वर्मा उपयंत्री कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ को समानित किया गया।

1 जून 2016 से मलेरिया निरोधक माह हुआ प्रारंभ

झाबुआ  । जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ के अंतर्गत प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 01 जून को मलेरिया निरोधक माह का शुभारंभ किया गया। मलेरिया माह का शुभारंभ डाॅ. शैलेन्द्र बडने उप संचालक, स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार शर्मा द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रथ ग्रामीण क्षैत्रो में जन जागृति हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.सी.बर्वे जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला सलाहकार श्री ज्ञानेन्द्र पाठक जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित था। मलेरिया रथ के माध्यम से जिले में मलेरिया रोग के बचाव हेतु जन जागृति उत्पन्न करने तथा जन भागीदारी प्राप्त कर मलेरिया रोग के बचाव के संबंध में सम्पूर्ण जिले में माह के दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित होगी।

मारपीट के 05 अपराध पंजीबद्ध:-
     
आरोपी नरसिंह ने राजू को, प्रेम ने पांगली के लड़के को, रमेश ने रेवसिंह को, रेवसिंह ने रमेश को एवं ओकार ने किरण कुमार को अष्लील गालिया देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरणों में थाना पेटलावद, कोतवाली झाबुआ, थांदला में धारा 294,323,506,34 भादवि के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

चोरी के 02 अपराध पंजीबद्ध:-
      
फरियादी झमकलाल पिता देवराम पाटीदार 41 साल नि. बामनिया ने बताया कि उसने अपना पुराना टेªक्टर एमपी-11 एसी-0311 को अपने मकान के सामने खडा किया था। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 183/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ओमप्रकाश पिता रामायण सिंह यादव, निवासी मेघनगर ने बताया कि उसने अपनी बुलेरो गाडी क्र एम0पी0-45-सी-0916 को घर के बाहर खडी की थी। कोई अज्ञात बदमाश बुलेरो गाडी की दो स्टेपनी मय टायर के चुराकर ले गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 133/16, धारा 379 भादवि  एवं दड  प्रक्रिया सं0 की धारा 157-बी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर के बाहर खडी कार मे लगाई आग
      
झाबुआ । फरि0 गोरव पिता राजेन्द्र चैहान 25 साल नि.अस्पताल परिसर झाबुआ ने अपनी गाडी मारूती अर्टिका कार क्रं एमपी 45 सी 0907 को घर के बाहर खडी की थी आरोपी राज पिता राजेन्द्र सिंह पवांर नि.इन्दौर ने फरि की कार में आग लगाकर नुकसान किया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 215/16, धारा 457,435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का  अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी वेलसिंह  पिता जोगडिया भाबोर 24 साल नि.छोटी कयडावद के अवैध कब्जे सेे एक धारदार फालिया जप्त कर गिर.किया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 354/16, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत

झाबुआ । फरियादी धर्मेन्द्र पिता गटुलाल डाबी 26 साल नि.सीएच झाबुआ ने बताया कि सुरेश पिता पप्पु बबेरिया 22 साल नि.माछलिया झीर की एक्सीडेंट में आयी चोंटो के कारण दौरान ईलाज मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 36/16 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

परीक्षा देने गई लडकी घर नही लोटी

झाबुआ । फरियादी जेवियर पिता सोमजी मचार 42 साल नि.बेडावली ने बताया कि उसकी लड़की उम्र 20 साल बेडावली से मेघनगर कक्षा 10 वी की परीक्षा देने गयी थी जो घर वापस नही आयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 16/16 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पैसिफिक माॅल ने बच्चों के लिए शैक्षिक समर कैंप ष्प्लैनेट पैसिफिकष् की घोषणा की

$
0
0
pacefic-mall
नई दिल्लीः टैगोर गार्डेन स्थित प्रीमियम शाॅपिंग, मनोरंजन व मौज मस्ती के स्थल पैसिफिक माॅल ने बच्चों के लिए रोमांचक ष्प्लैनेट पैसिफिक किड्स समर फेस्टिवलष् शुरू किया जिसमें एक ब्रह्मांड सरीखे क्लासरूम वाले विशाल अंतरिक्ष यान को पेश किया गया। चार सप्ताह का यह उत्सव गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें राजधानी के चाहत स्पेशल स्कूल के 45 दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष प्रिव्यू रखा गया। एक ही छत के नीचे 130 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को उपलब्ध कराने वाले पैसिफिक माॅल को इस उत्सव के दौरान यहां आने वालों की संख्या 15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। पैसिफिक माॅल द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला पूरी तरह निःशुल्क है और बच्चों के अभिभावक सूचीबद्ध 12 गतिविधियों में से किसी में भी भागीदारी के लिए अपने बच्चों का पंजीकरण करा सकते हैं। 

ष्पैसिफिक अंतरिक्ष यानष् बच्चों को एक मस्तीभरा, शिक्षाप्रद व रोमांचकारी यात्रा कराएगा जिसमें बच्चों को कला एवं शिल्प कार्यशालाओं, रंगमंच कार्यशाला, आईसक्रीम बनाने जैसे हाॅबी क्लासेज़, साइंस काॅस्मिक क्लासरूम, टेबल सजाना, डांस क्लासेज़, पेपर क्राफ्ट, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फैशन शो जैसी विभिन्न्ा गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। ये कक्षाएं रोज़ाना दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक चलाई जाएंगी। इस प्लैनेट पैसिफिक समर कैंप का प्रत्येक टाइम स्लाॅट एक अलग थीम वाला होगा जिससे बच्चे विभिन्न्ा दिलचस्प गतिविधियों एवं विषयों ​​में भाग लेकर उसका अनुभव ले सकें। मां-बाप साप्ताहिक या पूरी कार्यशालाओं के लिए एक विशेष थीम चुनकर उसकी बुकिंग करा सकते हैं।

प्लैनेट पैसिफिक समर कैंप शुरू करते हुए पैसिफिक माॅल के कार्यकारी निदेशक श्री अभिषेक बंसल ने कहा, श्हर मां-बाप अपने बच्चों को वे सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं जिनसे बच्चों को अपने जीवन में निखरने और विश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति बनने में मदद मिल सके। हमारा समर कैंप लोगों और उनके बच्चों में समान रूप से लोकप्रिय है क्योंकि यह उन्हें गर्मी की छुट्टियों का आनंद उठाते हुए सीखने व मस्ती करने का अवसर देता है। यहां सीखने, प्रतिभा निखारने, बातचीत के कौशल में मदद के लिए विभिन्न्ा गतिविधियां रखी गई हैं। इसके अलावा, इस तरह के ग्रीष्मकालीन आयोजन हमें अपने माॅल में अधिक संख्या में लोगों को आकर्षित करने में मदद मिलती है जिससे बिक्री 10 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।श्

ष्चाहत स्पेशल स्कूलष् नयी दिल्ली के प्रमुख संस्थानों में से एक है जो दिव्यांग युवाओं को व्यापक शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण व काम के अवसर उपलब्ध कराता है। इस कार्यशाला में मौजूद चाहत स्पेशल स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर ने कहा, श्हम अपने बच्चों को यह अवसर उपलब्ध कराने के लिए पैसिफिक माॅल के बहुत आभारी हैं। हम विशेष बच्चों के लिए दुनिया को खूबसूरत बनाने के प्रयास के तहत निरंतर अवसर एवं रास्ते तलाशते रहते हैं। ये बच्चे अन्य बच्चों की तरह ही सक्रिय, ऊर्जावान और हर किसी से बातचीत को आतुर रहते हैं और इन सभी चीजों के लिए समझ और समाज से थोड़ा सहयोग आवश्यक है।श् 

पैसिफिक माॅल पिछले पांच सालों से बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन करता रहा है और यह बच्चों और उनके मां-बाप के बीच खासा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को खेल खेल में चीज़ें सिखाने के लिए बड़ी सावधानीपूर्वक गतिविधियों को चुनकर रखा जाता है। पिछले साल, करीब 2,800 बच्चे इस माॅल में समर कैंप में शामिल हुए थे।

गोल्डन भाई रज्जाक नही रहे

$
0
0
razzak-khan-passes-away
सलमान, गोविंदा और शाहरुख खान के साथ कई कॉमेडी फिल्में कर चुके गोल्डन भाई के नाम से चर्चित रज्जाक को मंगलवार को हार्टअटैक हादसे में उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बांद्रा के हॉस्पिटल में रज्जाक से कुछ समय पूर्व हुई एक मुलाकात में बताया था कि मैं एक इत्तफाक के कारण एक्टर बना हूं। हुआ यूं कि एक दिन मैं एक होटल में किसी काम से गया था। सोफे पर बैठा था कि वहां से शायर-गीतकार और लेखक जावेद अख्तर गुजरे। उनकी नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने पूछ लिया आप क्या करते हैं ? मैं हैरान रह गया और कह दिया कुछ नहीं करता। उन्होेने मुझे कहा कि फिल्मों में काम करोगे, तुम्हारे लिए एक रोल है। मुझे और क्या चाहिए था। मैंने तुरंत हां कर दी और मुझे ‘रूप की रानी चोरो का राजा’ में एक छोटा-सा रोल मिल गयंा।

इसके बाद मेरी जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल गई। एक के बाद एक मुझे फिल्मों में रोल मिलने लगे। मैंने जो रोल किए वे आम लोगों की जिंदगी के रोल किए। मैंने फिल्मों में छोटा चेतन, निंजा चाचा, माणिकचंद, बाबू बिसलरी जैसे रोल किए। कुछ लोगों पर खुदा की मेहरबानी होती है। उन्हें घर बैठे सब मिल जाता है। मुझे ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे जिसकी ख्वाहिश थी वह सब मिला। रज्जाक फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ में निंजा चाचा के अपने किरदार से काफी चर्चा में आए थे।

जल बचत सम्बन्धी वार्ता का पुनः प्रसारण

$
0
0
  • पानी बेकार न बहने दो, जीवन यही बचाता है। बिन पानी के मर जायेंगे, हर कोई समझाता है।
  • आओ मिलके कसम उठायें, पानी बैकार न जाएगा। बूंद बूंद बचेगी इसकी, तब जीवन बच पायेगा। 

save-water
इसी भाव को लेकर जल बचत अभियान हरियाणा के संस्थापक व केन्द्रीय भूजल बोर्ड के जिला सलाहकार सदस्य जल स्टार रमेश गोयल की 26 मई को शाम 5 बजे प्रसारित जल बचत सम्बन्धी वार्ता का पुनः प्रसारण दूरदर्शन नैशनल हिसार द्वारा 2 जून 2016 वीरवार शाम 4.30 बजे किया जायेगा I उल्लेखनीय है कि सर्व प्रथम जल बचत पर जुलाई 2010 में इसी केन्द्र द्वारा उनकी परिचर्चा रिकार्डिंग व प्रसारित की गई थी। विश्व अर्थ दिवस अप्रैल 2011 में ग्लोबल वार्मिंग पर  20 मिनट की परिचर्चा रिकार्डिंंग व कई बार प्रसारण हुआ। मई 2012 में दूरदर्शन पर पुनः जल बचत पर रिकार्डिंग हुई व सितम्बर 2012 तक कई बार प्रसारण हुआ। सहारा समय, टोटल ,सीटीसी न्यूज, पी-7 न्यूज, हरियाणा न्यूज, हरियाणा टुडे आदि चैनलों पर पानी बचत सम्बन्धी साक्षात्कार तथा समाचार प्रसारित होते रहे हैं। 4/03/2012 को हरियाणा न्यूज चैनल पर चर्चा प्रसारित। 

डीडी न्यूज ने गुडन्यूज इंडिया कार्यक्रम में 23 व 24 अगस्त 2015 को तथा डीडी किसान चैनल ने 21-22 अगस्त 2015 इस मिशन व जल चालीसा पर चर्चा की थी। दूरदर्शन दिल्ली नैशनल चैनल द्वारा 22 मार्च 2016 गुड इवनिंग इंडिया कार्यक्रम में विश्व जल दिवस उपलक्ष्य में प्रसारित जल संरक्षण संबंधित सीधी (Live) वार्ता में भागीदारी की I एम एम रेडियो 90.4 पर 22 मार्च जल दिवस पर 2010 से 2015 तक हर वर्ष लाईव परिचर्चा के अतिरिक्त अनेक बार विभिन्न विषयों, पर्यावरण, उर्जा बचत, योग, स्वच्छता, पौधारोपण आदि विषयों पर लाईव चर्चा। रमेश गोयल  ने कहा कि पानी की बूंद बूंद का महत्व समझें और जीवन रक्षक इस अमूल्य पदार्थ को बर्बाद न करें I  शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में जल बर्बाद न करने का संकल्प करने के लिए अपने द्वारा लिखित जल चालिसा की इन पंक्तियों को उद्धृत किया ।

हम सब मिलकर संकल्प करेंगे, पानी कभी न नष्ट करेंगे ।
सोचो जल बर्बादी का हल, ताकि न आए संकट का कल ।

देश नहीं, बदल रही है मोदी की नीयत : कांग्रेस

$
0
0
not-country-only-modi-intentions-are-changing--congress
नयी दिल्ली, 01 जून, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती बरतने की बात करते थे लेकिन अब उनकी नीयत बदल गयी है और वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पार्टी के भीतर से उठने वाली आवाज पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी लगातार कहते थे कि वह भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन व्यापम, चावल घोटाला, ललित मोदी प्रकरण जैसे कई मामलों में उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई ही नहीं की। भ्रष्टाचारियों के मामले में श्री मोदी चुप्पी साधे हैं और इससे साफ होता है कि देश नहीं बदल रहा बल्कि श्री मोदी की नीयत बदल रही है। उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र में राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को लेकर श्री मोदी पर सवाल उठ रहे हैं। खडसे के टेलीफोन विवरण से पता चलता है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री खडसे का माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के संपर्क हैं। वह दाऊद से फोन पर बातचीत करते रहे हैं। इसके आलावा वह जमीन घोटाले में भी लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा के नेताओं ने भी आवाज उठायी है लेकिन श्री मोदी अपनी पार्टी के नेताओं की बात भी नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने तत्काल श्री खडसे को मंत्रिमंडल से बर्खाश्त करने की मांग की है।

मैरीकॉम को रियो में मिल सकती है वाइल्डकार्ड एंट्री!

$
0
0
india-to-seek-rio-2016-olympic-wildcard-for-mary-kom
नयी दिल्ली, 01 जून, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम के रियो के लिये क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिये ओलंपिक टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्षीय मैरीकॉम को अगस्त में होने वाले ब्राजील के रियो ओलंपिक खेलों में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया जा सकता है। मैरीकॉम हाल ही में हुई विश्व चैंपियनशिप में हारने के कारण रियो के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं। गत माह अस्ताना में मैरीकॉम अपने 51 किग्रा वर्ग में दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी की एजाइज निमानी से हार गई थीं। हालांकि ऐसा समझा जाता है कि देश की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को भारतीय मुक्केबाजी संघ वाइल्डकार्ड प्रवेश दिला सकता है। भारतीय मुक्केबाजी संघ जल्द ही मैरीकॉम के लिये वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अपील कर सकता है। संघ इस बाबत एमेच्योर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ(आईबा) से अपील कर मैरीकॉम को रियो में जगह दिला सकता है। मैरीकॉम देश की पहली और एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक में देश के लिये पदक जीता है। मणिपुर की रहने वाली मैरी ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (01 जून)

$
0
0
फौकानियाँ परिक्षा में धांधली 

begusarai-news
अरूण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय।फौकानियाँ परिक्षा में परीक्षार्थियों के साथ धांधली का पता तब चला जब आज सुबह मोहमदपुर स्थित डी•पी•एस•स्कूल के बाहरी गेट के पास आक्रोशित भीड़ के बारे में जानकारी लेना चाहा तो मैट्रिक समतुल्य फौकानियाँ परीक्षा जो कि दिनांक 31 मई 2016 से बेगूसराय जिले के तमाम मदरसों के तमाम छात्र एवं छात्राओं का इम्तिहान सेन्टर जिले के विभिन्न स्कूलों में दिया गया है,जिसमें एक सेन्टर डी•पी•एस• मोहमदपुर बेगूसराय भी पड़ा है।इसमें बलिया,बखरी , नूरपुर आदि मदरसों के विद्यार्थी इम्तिहान देने आए तो वहाँ के प्रचार्यों द्वारा यह सूचना और धमकी दी गई कि कल यानि दिनांक 01 जुन 2016 को सभी परीक्षार्थी 1000-1000 रूपये लेकर आएगा नहीं तो परीक्षाओं के रिजल्ट के बारे में सोच लेना कोई भी पास नहीं करेगा,जो पैसा देगा वही पास करेगा। इन सारी बातों की जानकारी भीड़ से निकल कर बलिया मदरसा मोइनियाँ के एक शिक्षक ने बताया।उक्त बातों की पुष्टि तब और भी पक्की हो गई जब इनके द्वारा एक आवेदन  पर यह साफ़ साफ़ अंकित था कि परिक्षा केन्द्र के अन्दर दाखिल हो कर सभी वर्गों मे जा जा का परिक्षा देने के क्रम में ग्राम:- हुसैना,थाना-बलिया,जिला बेगूसराय निवासी मो० मजहरूल हक ,शिक्षक , मदरसतुल बनात कशोरी तैयबा,बड़ी बलिया एवं अब्दुर रशीद,पे•शाह मोहम्मद,ग्राम -लडुआड़ा,जिला -बेगूसराय से एक एक हज़ार रुपए की राशि की मांग की गई साथ हीधमकी के साथ ये कहा गया कि मुझे इस पैसे की वसूली के लिए चेयरमैन मदरसा बोर्ड ने ही भेजा है।लाडली प्रवीण,रूबाना खातुन ,मो•सलीम शाह,सफीना प्रवीण,साकिब अहसन,मो•तवरेज अली मो•याकुब आलम आदि पूरी जमात ने उक्त बातों की पुष्टि की है। अब शिक्षकों में भी इस तरह की बातों का सिलसिला जब घर कर ले तो शिक्षार्थियों का क्या हाल होगा ये तो अल्लाह ही जान,ऐसे परीक्षा केन्द्रों के संचालक पर ज़िला प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

विश्व के सामने विविधता को व्यवहार में लाने की चुनौती : अंसारी

$
0
0
the-challenge-before-world-to-treat-variety--ansari
रबात(मोरक्को) 01 जून, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि आधुनिक विश्व के सामने विविधता को अस्तित्वपरक वास्तविकता के रूप में स्वीकार करने और इसे व्यवहार में लाने के लिए पद्धतियों और प्रवृत्तियों को रूप देने की चुनौती है। डॉ़ अंसारी ने यहां माेहम्मद वी विश्वविद्यालय में भूमंडलीकृत होते विश्व में विविधता के समायोजन-भारतीय अनुभव विषय पर व्याख्यान में कहा कि जटिल सामाजिक बनावट वाले देशों में राजनीतिक ढांचे और सामाजिक आर्थिक नीतियों में विविधता का समायोजन एक विकल्प नहीं बल्कि सकारात्मक आवश्यकता है, जिसकी उपेक्षा करने के अप्रिय परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने विषय की व्याख्या करते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान देश के मजहबी बहुलवादी समाज में एक हजार से अधिक वर्षों से रह रहे हैं और उन्होंने आधुनिक भारत और बहुलवादी समाज के अस्तित्वपरक यथार्थ पर असर डाला है, जिसके आधार पर लोकतांत्रिक राज्य व्यवस्था और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के ढांचे की बुनियाद पड़ी। उपराष्ट्रपति नेकहा कि भारतीय संविधान के निर्माताओं के सामने नागरिकता के आवश्यक घटक के रूप में नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को सुरक्षित रखने का लक्ष्य था, जिसमें मजहबी अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर विशेष जोर दिया गया हो।

श्री अंसारी ने कहा कि आधुनिक भारत में मुसलमानों का अनुभव यह है कि इस्लाम को मानने वाले इसके नागरिक स्वयं को देश का नागरिक मानते हैं और वे संविधान में प्रदत्त अधिकारों के पात्र हैं। वे राज्यनीति की नागरिक प्रक्रियाओं में पूरी तरह हिस्सा लेते हैं और प्रणाली के भीतर अपनी शिकायतों का समाधान चाहते हैं। उनमें हिंसा की विचारधारा या कार्यों के प्रति कोई झुकाव नहीं है। उन्होंने कहा कि भूमंडलीकृत विश्व में भारतीय मॉडल प्रासंगिक है । भारत में सहिष्णुता के पारम्परिक सद्गुणों से परे जाने की कोशिश हो रही है। श्री अंसारी ने कहा कि इस्लाम दुनिया के सभी भागों में फैला मत है और इसका समृद्ध और वैविध्यपूर्ण इतिहास है। विभिन्न युगों और क्षेत्रों में सभ्यता में मुसलमानों का योगदान प्रशंसनीय है। सांस्कृतिक अर्थों में इस्लाम का इतिहास मजहबी प्रतीकों और प्रतिदिन की वास्तविक दुनिया के दायरे के बीच संवाद है। यह इस्लामी मूल्यों और मुसलमानों के ऐतिहासिक अनुभवों के बीच संवाद का इतिहास है, जिसने विभिन्न लेकिन अंतर्ग्रथित मुस्लिम समाजों के गठन को आकार दिया। उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कि दुनिया के मुसलमानों की बड़ी संख्या गैर अरब है और उन समाजों में रहती है जो अरब नहीं हैं, कहा कि भारत में दुनिया की दूसरी सबसे अधिक मुसलमान आबादी रहती है, जिसकी संख्या 18 करोड़ है और यह देश की एक अरब 30 करोड़ की आबादी का 14़ 2 प्रतिशत है।

राहुल की ताजपोशी पर कांग्रेस का टिप्पणी से इनकार

$
0
0
congress-declined-to-comment-on-rahul-s-coronation
नयी दिल्ली, 01 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने संबंधी अटकलों पर पार्टी ने आज आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन कुछ नेताओं का कहना है कि श्री गांधी को अध्यक्ष बनाने के बारे में अगले सप्ताह निर्णय हो सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने पार्टी की नियमिति ब्रीफिंग में एक सवाल पर श्री गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की लम्बे समय से यह मांग रही है और वह भी यह चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में अटकलें चलती रहती हैं और उनके इस विशेषाधिकार पर वह कुछ नहीं कहना चाहती। कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है और पार्टी का निर्णय लेने का एक तरीका है। पार्टी में जब भी कोई फैसला होगा इसकी सूचना सबको दी जाएगी। इस बीच पार्टी के कुछ नेताओं ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की अगले सप्ताह बैठक हो सकती है और उसमें श्री गांधी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के बारे में काेई निर्णय लिया जा सकता है। कांग्रेस चिंतन शिवर के आयोजन के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि यह आयोजन इसी माह हो सकता है। इसके आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था करनी पड़ती है इस लिहाज से स्वाभाविक रूप से कांग्रेस शासित राज्य में ही यह आयोजन होगा और इस बार हिमाचल प्रदेश में इसके आयोजन की संभावना है। श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस में जिम्मेदारी दिए जाने संबंधी मांग पर उन्होंने कहा कि इस तरह की मांगें होती रही हैं लेकिन इन सब पर पार्टी को ही निर्णय लेना है।

भारत बना रहेगा सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था : ओईसीडी

$
0
0
india-will-continue-to-be-the-fastest-growing-major-economy-oecd
पेरिस 01 जून, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने आज जारी आर्थिक परिदृश्य में वर्ष 2016 और 2017 के लिए जी-20 देशों में भारत की विकास दर सबसे ज्यादा रहने का अनुमान जाहिर किया है। संगठन ने यहाँ जारी रिपोर्ट में कहा है कि सुस्त वैश्विक विकास के बीच वर्ष 2016 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत तथा 2017 में मामूली बढ़कर 7.5 प्रतिशत रहेगी। उसने वर्ष 2015 की भारत की विकास दर भी 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जाहिर किया है जबकि मंगलवार काे जारी आरंभिक सरकारी आँकड़ों के अनुसार 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में यह 7.6 प्रतिशत रही है। ओईसीडी ने चीन की विकास दर 2015 के 6.9 प्रतिशत से घटकर इस साल 6.5 प्रतिशत रहने तथा अगले साल और गिरकर 6.2 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान व्यक्त किया है। रिपोर्ट में कहा गया है “चीन में अर्थव्यवस्था संतुलन की स्थिति तलाश रही है। विकास दर 2016 में घटकर 6.5 प्रतिशत रह जाने तथा 2017 में कम होकर 6.2 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है। भारत की विकास दर इस साल और अगले साल 7.5 प्रतिशत के आसपास बनी रहेगी। वहीं, कई उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में विकास की रफ्तार सुस्त पड़ रही है। रूस और ब्राजील में बड़ी मंदी जारी रहेगी। ब्राजील में विकास इस साल 4.3 प्रतिशत ऋणात्मक तथा अगले साल 1.7 प्रतिशत ऋणात्मक रहने का अनुमान है।”

मौखिक तलाक के खिलाफ मुहिम तेज

$
0
0
campaign-intensify-against-verbal-divorce
नयी दिल्ली,01जून, देश के पचास हजार से ज्यादा मुस्लिमानाों ने मौखिक और स्वैच्छिक रुप से 'ट्रिपल तलाक'यानी तीन बार तलाक कहकर विवाह संबध खत्म करने की व्यवस्था के खिलाफ अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय महिला आयेाग को इस बारे में पत्र लिखा है। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) के नेतृत्व में शुरु किए गए अभियान के तहत तलाक की इस व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक याचिका तैयार की गई है जिसपर 50 हजार मुसलमानों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी शामिल हैं। बीएमएमए ने अभियान के लिए समर्थन हासिल करने के वास्ते महिला आयोग को याचिका भेजी है जिसपर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने हस्ताक्षर किए हैं। संस्था की संयोजक नूरजहां साफिया नियाज के मुताबिक आने वाले दिनों में और लोग इस अभियान से जुड़ेंगे। महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम को भेजे पत्र में बीएमएमए ने लिखा है कि कुरान में तलाक की ऐसी किसी व्यवस्था का कोई जिक्र नहीं है। मुसलमान महिलाओं को भी संविधान में अधिकार मिले हैं, अगर कोई कानून समानता और न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है तो उस पर रोक लगनी चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे दूसरे समुदायों में होता है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ को पूरी तरह से बदलने में समय लगेगा, लेकिन तब तक 'ट्रिपल तलाक'पर प्रतिबंध लगाने से लाखों मुस्लिम महिलाओं काे राहत मिलेगी। कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इस कदम का विरोध किया है क्योंकि वे 'तलाक'को अल्लाह के कानून का हिस्सा मानते हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इसका विरोध करने की घोषणा की है।

महंगाई की दोहरी मार,पेट्रोल के साथ सेवा कर भी बढा

$
0
0
double-whammy-of-inflation-increased-service-tax-with-petrol-prices
नयी दिल्ली 01 जून, विभिन्न राजनीतिक दलों ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी के अच्छे दिन लाने के वादे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल के जश्न के बीच लोगों को मंहगाई की दोहरी मार मारी है जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की गयी है वहीं सेवा कर की दर 15 प्रतिशत करने से हर चीज महंगी हो गयी है। विपक्षी दलों का कहना है एक ओर तो मोदी सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के जश्न में करदाताओं के पैसे को लूटा रही है दूसरी और महंगाई की चौतरफा मार से उस पर अन्याय कर रही है। उनका कहना है कि विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी तेल की कीमतों पर वसूले जाने वाले करों को तर्कसंगत बनाने की वकालत करती थी लेकिन अब वह कर में निरंतर बढोतरी कर आम आदमी का जीवन दुश्कर बनाने में लगी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार पर पेट्रोलियम उत्पादों के शुल्क में नियमित बढ़ोतरी के जरिए मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने इसे जनता के साथ अन्याय बताया है। उनका कहना है कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से डीजल की कीमतों में 19 वीं और पेट्रोल की कीमतों में 16 वीं बार वृद्धि की गयी है। तेलों पर उत्पाद शुल्क में दो साल में पांचवीं बार बढोतरी की गयी है। सरकार ने सेवा कर भी 12.36फीसदी से बढाकर 15 फीसदी कर दिया है जिसका असर हर चीज की कीमत पर पडा है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को मिली सरकार की मंजूरी

$
0
0
india-post-payment-bank-received-government-approval
नयी दिल्ली 01 जून, सरकार ने डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (भुगतान बैंक) स्थापित करने को आज मंजूरी प्रदान कर दी है। अगले साल सितंबर तक पूरे देश में इसकी 650 शाखायें काम करने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संचार एवं सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 650 शाखायें होगी। सभी शाखायें सितंबर 2017 तक काम करने लगेंगी। श्री प्रसाद ने कहा कि शुरुआत में यह भुगतान बैंक के रूप में काम करेगा, लेकिन उनका प्रयास इसे पूर्ण बैंक का दर्जा दिलाने का रहेगा। भुगतान बैंक के तहत एक ग्राहक सलाना एक लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके संचालन के लिए एक सरकारी कंपनी बनाई जायेगी और इसके प्रमुख के रूप में एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि भुगतान बैंक की शाखाओं से सभी डाकियों को जोड़ा जायेगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवायें पहुँचाने का काम करेंगे। अगले वर्ष मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत करीब एक लाख 35 हजार डाकियों को हैंडहेल्ड मशीन दी जायेगी जो माइक्रो एटीएम के साथ ही डाक विभाग की सेवायें लेने वाली दूसरी कंपनियों के उत्पादों को भी ग्राहकों तक पहुँचाने में मददगार होगी। इस बैंक की शुरुआती पूँजी 800 करोड़ रुपये होगी, जिनमें 400 करोड़ रुपये इक्विटी पूँजी हाेगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images