Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पुराने गीतों का नई फिल्मों में दोहराव

$
0
0
old-song-repeatation
हाल में रीलिज फिल्म ‘हवाईजादे’ में आयुष्मान खुराना  एक गीत गाते नजर आ रहे हैं। वो गीत है ‘दिले नादां तुझे हुआ क्या है. .।’ यह गाना 1954 की क्लासिक फिल्म ‘मिर्जा गालिब’ का है जिसे सुरैया और तलत महमूद ने गाया था। आज भी संगीत प्रेमी इस गाने के माधुर्य में खो जाते हैं कि उन्हें अहसास ही नहीं होता कि ये जमाना उस सदी का है जहां मौलिकता गायब है और रचनात्मकता तथा कुछ नया और अलग हटकर करने के नाम पर एक भौंडा सा प्रयास किया जाने लगा है। आयुष्मान ने इस गाने को एक नया ही अंदाज दे दिया है जिसे क्लासिक गीत की श्रेणी में तो नहीं रखा जा सकता। इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म ‘नौटंकी साला’ में भी दो पुराने श्रेष्ठ गानों को रीमिक्स में पेश किया था जिसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था

old-song-repeatation
पुराने गीतों को नए कलेवर में पेश करने का सिलसिला जारी है। आलोचना-प्रत्यालोचना से बचने के लिए जब भी संगीतकार पुराने सदाबहार गीतों को अपनी फिल्म में नए कलेवर के साथ पेश करना चाहते हैं, तो उसे रीमिक्स नहीं, बल्कि ट्रिब्यूट का नाम दे देते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ में ‘हर किसी को नहीं मिलता’ गीत को नए संयोजन और नए अंदाज में पेश किया गया था। उस समय जब इसकी आलोचना हुई थी तो कहा गया था कि इस गीत से अक्षय कुमार स्वर्गीय फिरोज खान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे। एक और गीत आपको याद होगा जो ’वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में पेश किया गया था। इसका गीत ‘तैयब अली प्यार का दुश्मन’ को सुनते ही श्रोताओं की आंखों के सामने ‘अमर अकबर एंथनी’ में ऋषि कपूर पर फिल्माए गए इसी कव्वाली की तस्वीरें घूम गयी थी। इसे देख उन दर्शकों ने सिर पीट लिया था जिन्होंने ‘अमर अकबर.’ में ओरिजनल इस कव्वाली का लुत्फ लिया था।  ऋषि कपूर का नीतू सिंह के प्रति जिस दीवानेपन को इस गाने के माध्यम से अभिनीत किया गया था उसका अंश मात्र भी इमरान खान नहीं कर पाए थे। साजिद खान की ‘हिम्मतवाला’ के तो सभी गीत मूल ‘हिम्मतवाला’ से ज्यों के त्यों ले लिए गए थे। बस, वाद्य यंत्रों का संयोजन और और पाश्र्व गायक-गायिका नए थे। एक बार लोकप्रियता का परचम छू चुके ’नैनों में सपना’ और ‘ताकीताकी’

जैसे गीत दोबारा अपना जादू नहीं चला पाए। संगीतमय सफल फिल्म ‘आशिकी’ की रीमेक ’आशिकी 2’ के सभी गीत मौलिक थे। ‘आशिकी 2’ की सफलता में काफी हद तक उसके मौलिक संगीत का योगदान है। हां, कभी- कभी पुरानी फिल्म के फ्लेवर के लिए एकदो गीतों को रीमेक में नए कलेवर में ढालकर पेश जरूर किया गया है, पर शेष गीत मौलिक ही रहे हैं। ऑडियंस को पसंद नहीं ‘नौ टंकी साला’ में दो पुराने और लोकप्रिय गीतों को रीमिक्स अंदाज में पेश किया गया। ये गीत थे ‘सो गया ये जहां’ और ‘धक-धक करने लगा’। ये दोनों ही गीत श्रोताओं के एक वर्ग को ही लुभा पाए। हालांकि, इस फिल्म के अन्य मौलिक गीतों ने श्रोताओं के कानों में लंबे समय तक मधुर रस घोला। संभवतः ‘तेजाब’ और ‘बेटा’ के इन लोकप्रिय गीतों का जादू आज भी बरकरार है। इसलिए ‘नौटंकी साला’ में उनके नए रूपांतर लुभा नहीं पाए। 

old-song-repeatation
‘चालबाज’ के गीत ‘न जाने कहां से आई है’ से प्रेरित होकर ‘आई मी और मैं’ में ‘ना जाने कहां से आया है’ की रचना की गयी। धुन वही रखी गयी, बोल बदल दिए गए। इस तरह तैयार हो गया दो दशक पूर्व के लोकप्रिय गीत से प्रेरित नए जमाने का एक हिप-हॉप गीत। नए कलेवर में ढले इस गीत को युवा श्रोताओं ने पसंद किया। रचनाशीलता का अभाव पुराने गीतों को रिसाइकल करने पर प्रश्न चिन्ह लगाए जाते रहे हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़ी कई शख्सियतें इस संदर्भ में अपना विरोध जाहिर करती रही हैं। अरशद वारसी कहते हैं, मैं खूबसूरत पुराने गानों का नए फिल्मों में इस्तेमाल करने पर खुश नहीं हूं। मुझे पुराने गानों के रिमिक्स पसंद नहीं है।‘ आजकल ऐसे गाने कम हैं, जो श्रोताओं की जुबां पर चढ़े हों। इसलिए पुराने सदाबहार गानों को नयी फिल्मों में लिया जाता है।’ तर्क जो भी हो इतना तो तय है कि जब तक संगीतकार अपनी रचनाशीलता को नयी चुनौतियों के लिए नहीं तैयार करते तब तक उनके सामने पुराने गीतों को तथाकथित रूप से नए अंदाज में पेश करने का विकल्प मौजूद रहेगा साधना शर्मा अरशद वारसी कहते हैं- मैं खूबसूरत पुराने गानों का नए फिल्मों में इस्तेमाल करने पर खुश नहीं हूं। मुझे पुराने गानों के रिमिक्स पसंद नहीं हैं।‘ संगीत पारखी निर्माता-निर्देशक सुभाष घई अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘पर्सनली मुझे पसंद नहीं है कि किसी पुराने क्लासिक गीत को नए सिरे से किसी फिल्म में लिया जाए। लेकिन आजकल ऐसे गाने कम हैं, जो श्रोताओं की जुबां पर चढ़े हों। इसलिए पुराने सदाबहार गानों को नयी फिल्मों में लिया जाता है।’

लव यू आलिया में सनी के जलवे

$
0
0
sunny-in-love-you-alia
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी के किस्से और और उनकी हाॅट फिल्मों के बारे में अक्सर चर्चा होती रही है,अब ताजा खबर है कि सनी, एक नये रूप में फिल्म ‘लव यू आलिया’ में नजर आएगी। फिल्म 17 जून को रीलिज होगी। फिल्म में आलिया के अलावा रविचन्द्रन,संगीत चैहान,भूमिका चावला और किच्चा सुदीप नजर आएंगे। इसके अलावा अरबाज खान के फिल्म ‘तेरा इंतजार’ साथ काम करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू की जाएगी। फिल्म की शूटिंग कच्छ के रण में की जाएगी। सनी लियोनी ने कहा कि मैं अरबाज खान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। बताया जाता है कि अरबाज इस फिल्म के लिए पहले ही तय हो गए थे। जब सनी ने इसकी कहानी पहली बार सुनी तो तुरंत फिल्म साइन ​​ करने को तैयार हो गयीं। बतौर निर्देशक राजीव वालिया की यह पहली फिल्म होगी। 

युवाओं ओर बुजुर्गो ने पर्यावरण के प्रति दिखाया उत्साह

$
0
0
hug-a-tree-caimpaign
नई दिल्ली। पर्यावरण दिवस मौके पर मैसेज संस्था की ओर सेे आयोजित कार्यक्रम ‘हग ए ट्री’ कैम्पन का लोगों ने जी भरकर आनन्द लिया। कार्यक्रम में योगानंद शास्त्री ने पेड़ों की महत्ता बताते हुए कहा कि ‘पेड़ हमें सब कुछ देते हैं। हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे कम से कम दो पेड़ गोद लेकर उनकी सुरक्षा व सारसंभाल करें।

बसंत कुंज के मुख्य पार्क में बच्चों के साथ शहर के नामचीन चित्रकार व कॉलोनी के बच्चों ने प्रकृति के प्रति अपनी संवेदनाएं कैनवास पर उकेरी। साथ ही नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद, पौधरोपण के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जनचेतना जागृत करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने पौधों के साथ स्नेहमिलन कर पौधों के प्रति आभार जताया। 

कार्यक्रम में दिल्ली की कन्वीनर स्वप्ना बरूआयोगानंद शास्त्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, आप एमएलए नरेश यादव, समाजसेवी रवि कालरा, शशि, अजंता सोनी, नीलम भाटिया, आशीष बरूआ सहित कई गणमान्य बुद्धिजीवी मौजूद थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
अपर कलेक्टर द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण
  • अक्षय ऊर्जा कार्यालय को सील किया
  • अनुपस्थित चैबीस कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

vidisha news
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सोमवार की प्रातः पौने ग्यारह बजे से जिला मुख्यालय के छह कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के अनुपस्थित पाए गए चैबीस कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन को अक्षय ऊर्जा कार्यालय बंद रहने, हितग्राहियों के कार्य नही करने तथा विभागीय जिलाधिकारी मुख्यालय पर नही रहने की प्राप्त शिकायतों के परिपेक्ष्य में सोमवार को अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने पूर्वान्ह 12 बजे संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां मात्र एक कर्मचारी पाये जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए अपर कलेक्टर के द्वारा कार्यालय को सील कराया गया है। जल संसाधन विभाग के संभाग क्रमाक-दो सम्राट अशोक सागर परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यहां सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदकों को समय सीमा में जानकारियां उपलब्ध नही कराने पर संबंधितों को पत्र जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए उन्होंने उक्त आवेदन और कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए पांच अधिकारियों के खिलाफ स्वंय सतर्कता में लेते हुए उन्हें अपर कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होेने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए है।

बाल सुरक्षा माह का आयोजन 

जिले में बाल सुरक्षा माह का आयोजन 21 जून से 21 जुलाई तक किया जाएगा। मासांत तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्धेश्य से आज अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। विदिशा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ प्रमोद मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ एमएस रजावत, संभागीय समन्वयक श्री विकास शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजेन्द्र खरे समेत समस्त बीएमओ एवं अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया जाने वाला यह महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जानी है। उन्होंने अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का साफ्टवेयर पर प्रतिदिन जानकारियां दर्ज करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर्य ने बताया कि बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने के लिए संबंधितों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर विभागीय अमला मौजूद रहकर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 85 हजार 90 बच्चे सर्वेक्षित किए गए है जिन्हें विटामिन-एक की खुराक दी जानी है। डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डाॅ रजावत ने अभियान की क्रास माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त अधिकारियों को परीक्षण करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। वही संभागीय समन्वयक श्री विकास शर्मा ने एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियान अंतर्गत क्रियान्वित बिन्दुओं की जानकारी दी।

जिला पंचायत की बैठक अब 14 को 

जिला पंचायत की सामान्य बैठक पूर्व में मंगलवार सात जून को आयोजित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है। कि जानकारी देते हुए जिपं सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि अब यह बैठक 14 जून मंगलवार को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक एजेण्डा पूर्ववत ही रहेगा।

धूम धाम से मनी शनि जयंती 

विदिशा। मंदिर के पुजारी श्री राधेलाल जोषी ने बताया 05 जून को शनि जयंती महोत्सव एवं विषाल भंडारे का आयोजन भक्तों के द्वारा दिए गए दान से सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त जिलें वासियों ने प्रसादी ग्रहण की। भक्तों द्वारा दिए गए दान से हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। यदि कोई भक्त मंदिर निर्माण हेतु नकद राषि या लोहा, सीमेन्ट, लोहे की चद्दर आदि अन्य गुप्त दान राषि देना चांहता है तो वह केवल मंदिर में ही बने गुप्त दान या पुजारी श्री राधेलाल जोषी के पास दान कर रसीद प्राप्त कर सकते है, अन्यत्र किसी अपरिचित व्यक्ति को दान की राषि न दे जिससे दान की राषि का अहित हो।                        

पटना काॅलेज में पुलिस ने की बर्बर लाठीचार्ज,

$
0
0
  • असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी के बीच 13 छात्रों को परीक्षा दिलवा कई छात्रों को परीक्षा हाॅल से निकालकर जबरन पीटा, दमनात्मक कार्य के विरोध में चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी। 

patna-arts-college-protest
पटना, 06 जून। पटना काॅलेज परीक्षा केन्द्र पर आर्टस काॅलेज की चल रही परीक्षा के दौरान पुलिस प्रषासन एवं असमाजिक तत्वों ने परीक्षा देने गये छात्रों पर एक साथ धावा बोल दिया। परीक्षा केन्द्र पर आन्दोलनकारी छात्र विष्वविद्यालय के वादे अनुरूप प्रायोगिक परीक्षा पहले तथा सैद्धांतिक परीक्षा बाद में लेने, परीक्षा से पूर्व पढ़ाई करवाने एवं 15 जून से परीक्षा शुरू कराने की मांग पटना वि.वि. कुलानुषासक जी के पिल्लई से कर रहे थे। इसी दरवियान असमाजिक तत्वों का हुजुम प्राचार्य व कुलपति की चाटुकारिता करते हुए कुछ विद्यार्थियों को जबरन परीक्षा हाॅल में धकेलकर घुसा दिया। सब कुछ पहले से सुनियोजित होने के कारण पुलिस प्रषासन एवं विष्वविद्यालय प्रषासन ने 44 परीक्षार्थियों में मात्र 13 परिक्षार्थियों को परीक्षा हाॅल में जाने दिया । कुछ और परीक्षार्थी परीक्षा हाॅल के अंदर जाना चाहते थे उन्हें जबरन मारपीट कर निकाल दिया। छात्र समागम के नीतीष पटेल के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों के गुंडागर्दी का यह आलम था कि पुलिस प्रषासन बहुत देर तक मुकदर्षक बनी रही। जब असमाजिक तत्वों ने आन्दोलनकारी छात्रों पर हमला किया तो पुलिस ने आन्दोलनकारी छात्रों पर ही लाठीचार्य कर दिया। इतना ही नहीं पुरूष पुलिसकर्मियों एवं असमाजिक तत्वों ने एक साथ छात्राओं के साथ दुव्र्यव्यहार एवं आन्दोलनकारी छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पूरे घटनाक्रम में पटना वि.वि. प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन की भूमिका संदिग्ध रही। असमाजिक तत्वों पर नामजद प्राथमिकी पीरबहोर थाने में दर्ज करायी गई है। 

मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेष महासचिव आजाद चांद, आइसा के रामजी यादव, (।ब्ैथ्) के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि 26 दिन से छात्र अनषन पर बैठे हुए है जिसमें 2 छात्र अभी भी पी.एम.सी.एच. में भत्र्ती हैं लेकिन विष्वविद्यालय प्रषासन ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार की हैं राजभवन एवं राज्य सरकार भी बेषर्म चुप्पी साधे हुए है। छात्रों के आन्दोलन को तोड़ने के लिए सरकार के गुंडे अब नया पैतरा प्राचार्य से पैसे लेकर रच रहे है। कल घटना के विरोध में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्षन किया जायेगा। वही आर्टस काॅलेज में अनषन के 26वें दिन ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार की तबियत काफी बिगड़ गई। पियु सेन्ट्रल डिस्पेन्सरी से पहुँचे डाक्टर ने वी.पी. को हाई जबकि पल्स को असमान्य बताया। लाठीचार्य के दौरान घायल परीक्षार्थी में रिया राज, प्रियंका केषरी, रिया कुमारी, शक्ति शावंत, अमित कुमार, निगम कुमारी, सुनील अमीत को काफी चोटे आई है।वही आन्दोलन में, ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य आदित्य कुमार, भगत सिंह, संजय कुमार, चंदन कुमार, दिव्या कुमारी, स्वीटी कुमारी, जन अधिकार छात्र परिषद से अखिलेष कुमार, नीरज (।ब्ैथ्) से मुकेष, संदीप बिक्की विपिन, संजीव, धनंजीव मौजूद रहे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 जून)

$
0
0
राजस्व मण्डल के मोबाईल एप पर आदेशों की मिलेगी जानकारी

राजस्व मण्डल वर्ष 2014 से राजस्व मण्डल मध्यप्रदेश के सभी आदेशों को ऑनलाइन किया जा चुका है, जो राजस्व मण्डल की वेबासाईट पर उपलब्ध है। साथ ही राजस्व मण्डल, मध्यप्रदेश के आदेशों की प्रतियां एवं वाद सूची आदि राजस्व मण्डल के मोबाईल एप में उपलब्ध है। उक्त मोबाईल एप i google play storeपर board of revenue mp के नाम से उपलब्ध हैं इस मोबाईल एप i www.boardofrevenue.mp.gov.inपर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

कृषकगण खरीफ फसलों की बुवाई से पूर्व जरूरी तैयारियां कर लें

कृषकगण खरीफ फसलों की बुवाई प्रारंभ होने से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें जिससे बारिश होने के उपरांत बुवाई के समय पर परेशानियों का सामना न करना पड़े। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसानों को गर्मी के इस मौसम में खेतों में गहरी जुताई कराने की सलाह दी है, ताकि खेत के नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाये तथा उसमें मौजूद बैक्टिरियां तेज धूप से नष्ट हो जाये। वर्षा मौसम प्रारंभ होने से पूर्व ही अपने कृषि यंत्रों की साफ-सफाई करके उनको ठीक कर लें और बीज, खाद आदि का भण्डारण भी कर लें। फसल की बुवाई से पूर्व बीजों को जैविक या रासायनिक फफूंदनाशी रसायन से अवश्य ही उपचारित करके बोये। ऐसा करने से फसले वृद्धि की प्रारंभिक अवस्था में भूमि जनित तथा अंकुरण उपरांत होने वाले रोगों से सुरक्षित रहती है। बीजोपचार करते समय कल्चर से भी आवश्यक रूप से उपचारित करें। कल्चर के प्रयोग से रासायनिक उर्वरको पर होने वाले व्यय में कमी की जा सकती है। 

रोशनी क्लीनिक में किया गया 436 महिलाओं का परीक्षण
  • शिविर मंे निःसंतानता की 504 महिलाएं चिन्हित तथा 134 का हुआ पूर्ण परीक्षण

sehore news
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविरों में कुल 45 हजार 24 महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। गत 11 अप्रेल से 31 मई तक आयोजित 1070 शिविरों में 11 हजार 125 गर्भवती महिलाओं तथा 27 हजार 592 अगर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सा दल द्वारा किया गया। इस दौरान 6 हजार 307 किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार एवं जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई। ग्राम, ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर आयोजित इन शिविरों में निःसंतानता से संबंधित 504 महिलाएं चिन्हित की गई जिनमें से 134 का सूक्ष्म परीक्षण एवं सभी आवश्यक जांचे जिला स्तर पर आयोजित रौशनी क्लीनिक में की गई। उक्त जानकारी आज ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित पत्रकार वार्ता मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं शिविर के नोडल अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहा द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से दी गई। पत्रकार वार्ता स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों सहित जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री जुनेद कमाल, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1017 तथा शहरी क्षेत्रों में कुल 53 महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के नोडल अधिकारी डाॅ. दिलीप कटेलिहो ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि आयोजित इन शिविरों में 11 हजार 125 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिससे सीहोर जिले को प्रदेश में इसके लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ वहीं अगर्भवती कुल 27 हजार 592 महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने से जिले को प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। डाॅ.कटेलिहा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि इन शिविरों से विशेषज्ञ जांच एवं उपचार के लिए 4924 महिलाओं को ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर आयोजित शिविरों के लिए रेफर किया गया। इन शिविरों मंे 554 गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के लिए चिन्हित किया गया। वहीं उच्च रक्तचाप से संबंधित 112, हाई रिस्क 1106, खून की कमी से संबंधित 328 अगर्भवती महिलाएं,उच्च रक्तचाप की 507,डाॅयबिटीज से संबंधित 131, निसंतानता की 504, व स्तन कैंसर से संबंधित 54 तथा बच्चे दानी के मुंह का कैंसर से संबंधित 13 महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें जिला स्तरीय रौशनी क्लीनिक में समुचित उपचार एवं जांच के लिए रेफर किया गया। डाॅ.गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अन्य रोगों से संबंधित 1616 महिलाओं को इन शिविरों में चिन्हित किया गया है। जिला स्तर पर संचालित रौशनी क्लीनिक मंे निःसंतानता से संबंधित 134, डाॅयबिटीज की 11,हाॅयपर टेंशन 5, कैंसर की 37,यूटेरस प्रोलेप्स की 47,ए.एन.सी 42 तथा अन्य बीमारियांे से संबंधित 160 इस प्रकार कुल 436 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित उपचार एवं समुचित जांच सुविधा विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। इन शिविरों में 7749 गर्भवती महिलाआंे को एल्बेंडाजाॅल टेबलेट,8962 महिलाओं को आयरन की गोली शिविर स्थल पर चिकित्सा दल द्वारा उपलब्ध कराई गई।

बाल सुरक्षा माह पर मीडिया कार्यशाला संपन्न, 21 जून से 21 जुलाई 2016 तक संचालित होगा बाल सुरक्षा माह

जिले में 21 जून से 21 जुलाई,2016 तक बाल सुरक्षा माह का आयोजन अभियान के तौर पर किया जाएगा। इस अभियान के दौरान 9 माह से 5 साल तक आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक समस्त आंगनबाड़ी सह आरोग्य केन्द्रों तथा समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पिलाई जाएगी। आज ए.एन.एम.प्रशिक्षण केन्द्र में बाल सुरक्षा माह से संबंधित मीडिया कार्यशाला को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डाॅ.आर.के.गुप्ता तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन ने संबोधित किया। मीडिया कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.केे.गुप्ता ने बताया कि बाल सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य बाल मृत्यु दर में कमी लाना है। डीआईओ डाॅ.ए.के.जैन ने  मीडिया कार्यशाला में बताया कि प्रतिदिन लगभग 168 बच्चों की मृत्यु का कारण कुपोषण है। 18 प्रतिशत बच्चों की निमोनिया के कारण असमय मृत्यु होती है। 45 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु पोषणात्मक कमियों के कारण, 9 प्रतिशत मलेरिया तथा 9 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु का कारण जन्म के समय सांस में रूकावट है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डाॅ.जैन ने बताया कि विटामिन ए अनुपूरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है वहीं शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास मंे सहायक, त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखना, रतौंधी, काॅर्नियाा का नष्ट होना एवं अंधत्व से बचाव, एनीमिया नियंत्रण में सहायक, मीजल्स से होने वाली मृत्यु में 50 प्रतिशत तक कमी तथा दस्त रोग से होने वाली मृत्यु में 40 प्रतिशत तक की कमी तथा विटामिन ए संपूरर्ण से बाल मृत्यु दर में 20 प्रतिशत गिरावट संभव है। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने मीडिया कार्यशाला मंे बताया कि ग्रामवार 5 से कम उम्र के बच्चों की नामजद सूची बनाने के निर्देश सभी एएनएम को दिए गए है जिसमें आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा लक्षित बच्चों की सूची बनाकर सूक्ष्य कार्ययोजना जिला टीकाकरण शाखा को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विटामिन ए के अनुपूरण से 9 माह से 12 माह तक की उम्र के समस्त बच्चों में खसरे के टीके के साथ विटामिन ए का घोल 1 मि.ली.पिलाया जाना है।  बाल सुरक्षा माह अभियान का उद्देश्य नियमित टीकाकरण सत्रों में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण व आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा शून्य से 5 साल के समस्त  छूटे हुए बच्चों की वृद्धि निगरानी एवं मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड में प्रविष्टि प्रमुख है। अभियान में सौ प्रतिशत उपलब्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों सहित शहरी आशा व ए.एन.एम. को बाल सुरक्षा माह 2016 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.दिलीप कटेलिहा, डीपीएम जुनेद कमाल, डिप्टी मीडिया आॅफिसर सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, जिला आरबीएस के समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा, जिला डाटा प्रबंधक टीकारण श्री मनीष राठौर, बीएमओ आष्टा डाॅ.प्रवीण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (06 जून)

$
0
0
पुलिसिया जज़्बा से अपराधी पर कब्ज़ा

begusarai news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। मो•इरशाद आलम दिनांक 03 जून 2016 को मुफसिल थाना,बेगुसराय का कार्यभार संभालते ही दिनांक 04 जून 2016 को चार ऐसे अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया जो कि फरारी और वारंटी था,अभियुक्त नरेश चौधरी,पे•बालेश्वर,सा•हरदिया,थाना मुफसिल,कांड संख्या 2/16 विद्युत् अधिनियम धारा 135 का आरोपी है,सुलो साहनी पे• स्व•त्रिवेणी साहनी,सा•नया टोला,मोहनपुर,थाना मुफसिल ,काण्ड संख्या 229/16 और धारा-354 A,509,504,और 452 का अभियुक्त है, नरेश तांती,पे• बुचाइ तांती,सा•मोहनपुर,थाना मुफसिल और मो•गुलाम रसूल,पे• स्व• मो•रहीम रसूल,सा• नया टोला मोहनपुर,ये दोनों नरेश, तांती और मो•गुलाम रसूल भी वारंटी है। उक्त चारों अपराधी को अपनी डियूटी संभालते ही,थाना प्रभारी मो•इरशाद आलम के नेतृत्व में गिरफ्तारी किया गया।  मो•इरशाद आलम के साथ मिशन को सफल बनाने में सहयोगी टीम में,पु•अ•नि•धर्मेन्द्र पाल,ओ•अ•नि•जानकी दास  स•अ•नि•अनिल कुमार पण्डे और स•अ•नि•राजेंद्र मिश्रा थे। इधर कुछ दिनों से बेगूसराय ज़िला प्रशासन जिस तरह से अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए कार्य को अंजाम दे रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजित कुमार मिश्र ने ज़िला से अपराध को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है,साथ ही उनके सहयोगी पुलिस ऑफिसर भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए बेहतरीन काम को अंजाम दे रहे हैं ताकि ज़िला अपराध मुक्त हो सके।

हिमाचल की विस्तृत खबर (06 जून)

$
0
0
ज्वालामुखी में हो रही भर्तियों को लेकर भाजपा उग्र

ज्वालामुखी, 06 जून (मोनिका शर्मा)।   ज्वालामुखी डिग्री कालेज और ज्वालामुखी मंदिर  न्यास की ओर से की जा रही भर्तियों के मामले में राजनिति गरमा गई है। एक ओर कांग्रेस इस मामले में अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी ओर पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने सवाल उठाये हैं।  धवाला ने आज यहां कहा कि  हाल ही में की गई अवैध नियुक्तियों की वजह से  इलाके के युवाओं में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में चुप्प नहीं बैठेगी। व अंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।   धवाला ने कहा कि डिग्री कालेज ज्वालामुखी में तीस से चालीस और मंदिर न्यास में करीब बीस आदमियों को रखा गया है।  लेकिन दोनों संस्थानों में की गई नियुक्तियों कोई भी प्रर्किया नहीं अपनाई गई। न तो साक्षात्कार लिये गये न ही अधिकारिक मंजूरी ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब राजनैतिक दवाब के चलते ही किया गया। धवाला ने कहा कि पीटीए पर  भर्तियों के लिये भी नियम हैं।  लेकिन यहां किसी भी नियम कों नहीं अपनाया गया। उन्होंने कहा कि बीते साल भी पीटीए पर कुछ  लोगों को रखा गया था,  उस पर भी कुछ लोग अदालत में गये , जिस पर अदालत ने नियुक्तियों को रद्द कर दिया।  लेकिन इसके बावजूद एक शिक्षक को चोर दरवाजे से दोबारा नियमों की अवहेलना कर कालेज में तैनात कर लिया गया।  जो सरासर गलत है। धवाला ने चेताया कि राजनैतिक दवाब में जो अधिकारी  गलत कार्य कर रहे हैं। उन्हें अदालत में जवाबदेह होना होगा। धवाला ने आरोप लगाया कि कांगड़ा के जिलाधीश दोनों संस्थानों के संरक्षक हैं, लेकिन उनकी ओर से आंख्ेा बंद कर लेने से यह सब होता रहा। उन्होंने प्रदेश सरकार से ज्वालामुखी भर्ती घोटाले की जंाच करने की मांग भी की। व कहा कि नियमों के अनुसार नियुक्तियां हों, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।  इस बीच ज्वालामुखी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्दर शर्मा ने कहा कि धवाला हमेशा ही  युवा विरोधी रहे हैं। उन्होंने दलील दी कि धवाला को इसका स्वागत करना चाहिये, लेकिन वह विरोध कर रहे हैं। 

पर्यटन विकास निगम के एक अटपटे फैसले को लेकर सवाल उठने लगे

himachal news
ज्वालामुखी, 06 जून (मोनिका शर्मा)।   पर्यटन विकास निगम के एक अटपटे फैसले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल निगम ने अब  पिछले तीस सालों से कार्यरत निगम का एकाउंट आफिस ज्वालामुखी से बदलकर पालमपुर कर दिया है।  यहां कार्यरत स्टाफ को बदल दिया गया है।  जिससे निगम का कामकाज प्रभावित होने लगा है।  चूंकि अब हमीरपुर , ज्वालामुखी, चिंतपुर्णी  के पर्यटन निगम के होटल पालमपुर से जोड़े गये हैं।  इनके साथ जोगिन्दर नगर को भी रखा गया है। हालांकि कई सालों से ज्वालामुखी में यह काम हो रहा था।  एक जमाने में ज्वालामुखी में निगम का डीजीएम स्तर का अधिकारी बैठता था।  लेकिन अब मैनेजर स्तर के अधिकारी के हवाले सबकुछ है।  आरोप लगाया जा रहा है कि अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से ऐसा किया गया है। जो कि तर्कसंगत नहीं माना जा सकता। हालात यह हैं कि अब ज्वालामुखी में डीडीओ पावर न होने की वजह से छोटे छोटे कामों के लिये पालमपुर जाना पड़ रहा है। ज्वालामुखी में  निगम के होटल का कामकाज प्रभावित हो रहा है।   निगम का होटल ज्वालाजी अरसे से लाभ वाली ईकाई रही है।  लेकिन अब तकनीकी तौर पर घाटे में जा रही है।  चूंकि अब इसे पालमपुर से जोड़ा गया है।  पालमपुर में निगम का होटल लाभ में नहीं है।  निगम के इस फैसले से इलाके के व्यापारी भी परेशान हैं, चूंकि अब उनके बिल भी समय पर पास नहीं हो रहे हैं।  दलील दी जा रही है कि निगम को वापिस ज्वालामुखी में एकाउंट आफिस लाना चाहिये। ताकि लोगों को परेशानी न हो।

मथुरा के जवाहरबाग में पुलिस ने फिर शुरू किया तलाशी अभियान,मृतक संख्या हुयी 29

$
0
0
death-toll-in-mathura-violence-touches-29-search-operation-underway-at-jawahar-bagh
मथुरा 06 जून,  उत्तर प्रदेश में मथुरा में पिछले हफ्ते हुयी हिंसा के बाद तेजी से सामान्य होते हालात के बीच पुलिस ने आज सुबह जवाहरबाग में एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया। जवाहरबाग में पिछले ढाई साल से जमे अवैध कब्जेदारों द्वारा गुरूवार दो जून को बिना किसी उकसावे के की गयी फायरिंग में पुलिस अधीक्षक नगर मुकुल द्विवेदी और फरह के थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हाे गये थे। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 22 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। घटना में घायल दो लोगों की बाद में मृत्यु हो गयी। इसके अलावा कल रात तीन अन्य घायलों के अस्पताल में दम तोडने से मृतकों की कुल संख्या बढकर 29 हो गयी है। उधर, हिंसा के मास्टरमाइंड बताये जा रहे रामवृक्ष का आज यहां यमुना तट पर पुलिस के गिनेचुने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गाजीपुर के मूल निवासी रामवृक्ष की मौत की पुष्टि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने शनिवार शाम की थी। मथुरा पुलिस ने गाजीपुर प्रशासन के माध्यम से उसके पैतृक गांव बाघपुर के ग्रामीणों से अंतिम संस्कार के लिये शव लेने का आग्रह किया था मगर कोई भी ग्रामीण इसके लिये तैयार नही हुआ। जवाहरबाग की घटना को लेकर विपक्ष द्वारा जारी हमलों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मथुरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को हटाने के निर्देश दिये। श्री यादव ने आज अपने आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा की। श्री सिंह को पुलिस महानिदेशक निदेशालय से सम्बद्ध किया गया है। उनके स्थान पर जालौन के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को पदोन्नति देकर बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा भेजा गया है।

मोदी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की कांग्रेस की मांग

$
0
0
congress-sought-to-eliminate-modi-lok-sabha-membership
नयी दिल्ली, 06 जून,  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव में हुए खर्च का गलत विवरण देने का आरोप लगाते हुए आज चुनाव आयोग से उनकी सदस्यता को रद्द करने की मांग की। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और कहा कि श्री मोदी के चुनाव खर्च का सही ब्योरा नहीं देने की शिकायत पार्टी ने एक साल पहले की थी लेकिन उन्हें अयोग्य घोषित करने की उसकी मांग पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन में कहा गया है कि आयोग को श्री मोदी को अयोग्य घोषित करने संबंधी मामले पर तत्काल विचार करना चाहिए। आयोग से मुलाकात के बाद प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों से कहा कि इसके पर्याप्त सबूत हैं कि श्री मोदी द्वारा 2014 में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में हुए खर्च का गलत विवरण दिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक में स्टिंग के आधार पर राज्यसभा चुनाव नहीं रोकने का अनुरोध करते हुए कहा कि झारखंड और कर्नाटक के मामले में बड़ा अंतर है। झारखंड में उम्मीदवार के वाहन से नकदी पकड़ी गयी थी। आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उन्हें अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

एनजीटी की सख्ती पर आर्ट ऑफ लिविंग ने चुकाया जुर्माना

$
0
0
ngt-strictness-firces-art-of-living-to-pay-fine
नयी दिल्ली,06 जून, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने राष्टीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेशानुसार जुर्माने की बकाया राशि चुका दी है। एनजीटी ने यमुना किनारे संस्कृति महोत्सव का अयोजन करने और उसके कारण नदी की पारिस्थितिकी को हुए नुकसान के लिए संस्था पर 5 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया था जिसमें से 25 लाख रूपये संस्था ने पहले ही चुका दिए थे बाकी की 4 करोड़ 75 लाख की रकम बकाया थी। महोत्सव का आयोजन 11 से 13 मार्च तक किया गया था। आर्ट ऑफ लिविंग ने जुर्माने की बकाया राशि तीन जून को ही चुका दिए जाने की जानकारी दी है। यह राशि दिल्ली विकास प्राधिकरण के खाते में जमा की गई है। इससे पहले एनजीटी ने 31 मई को संस्था की वह अपील ठुकरा दी थी कि जुर्माने की राशि बैंक गांरटी के रूप में ले ली जाए। संस्था ने काफी आनाकानी के बाद आखिरकार एनजीटी की सख्ती पर जुर्माने की बकाया राशि चुकाई है।

बैंकों के सशक्तिकरण की जरूरत : जेटली

$
0
0
need-to-empower-banks-jaitley
नयी दिल्ली 06 जून, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकारी बैंकों की मदद का आश्वासन देते हुये आज कहा कि बैंकों को सशक्त बनाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत है ताकि वे जोखिम में फँसे ऋण पर मजबूत शर्तों पर समझौते करने में समर्थ हों। श्री जेटली ने यहाँ बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक में बैंकों को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया है। इस संबंध में बैंक प्रमुखों से सुझाव माँगे गये हैं। इस दौरान ऋण उठाव, गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की स्थिति और बैंकों के विस्तार पर चर्चा हुई है। उन्होंने सरकारी बैंकों के खराब परिणाम तथा उनके बढ़ते एनपीए के संदर्भ में सभी आशंकाओं का खारिज करते हुये कहा कि बैंकों को अच्छा परिचालन लाभ हो रहा है। वर्ष 2015-16 में बैंकों को जोखिम में फंसे रिण के लिए अधिक प्रावधान करने की वजह से 18 हजार करोड रुपये का नुकसान हुआ है। वास्तव में सरकारी बैंकों को वर्ष 2015-16 में 1.40 लाख करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ है जिससे यह पता चलता है कि जिस तरह की बैंकों की तस्वीर पेश की जा रही है वह वैसी है नहीं। सरकार का यह मानना है कि कुछ क्षेत्र विशेष के खातों की वजह से एनपीए की यह स्थिति बनी है। सरकारी बैंकों का सकल एनपीए गत वित्त वर्ष की समाप्ति पर 31 मार्च को बढ़कर 5,30 लाख करोड़ पर पहुँच गया। इसके लिए किये गये प्रावधान के कारण 14 सरकारी बैंक नुकसान में रहे। उनका कुल नुकसान 25,485 करोड़ रुपये रहा। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य सरकारी बैंकों के मुनाफे में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

मथुरा कांड को लेकर याचिका की सुनवाई मंगलवार को

$
0
0
mathura-case-plea-hearing-on-tuesday
नयी दिल्ली 06 जून, उच्चतम न्यायालय मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने संबंधी जनहित याचिका पर कल सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की अवकाशकालीन पीठ ने अश्विनी उपाध्याय की याचिका आज सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए इसके लिए कल की तारीख मुकर्रर की। मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित 29 लोगों की जान चली गई थी। पेशे से वकील श्री उपाध्याय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कामिनी जायसवाल ने याचिका की तत्काल सुनवाई का न्यायालय से आग्रह किया था। सुश्री जायसवाल ने कहा कि घटना की शुरुआत से ही सबूत नष्ट किए जा रहे हैं और करीब 200 वाहन पहले ही जलाए जा चुके हैं। उन्होंने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि हिंसा की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच जरूरी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए दो जून को पुलिस मथुरा के जवाहरबाग से अवैध कब्जा हटाने पहुंची। यह अतिक्रमण एक अल्पचर्चित संगठन आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही के कार्यकर्ताओं ने किया था। पुलिस ने जब अवैध अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने की कोशिश की तो हिंसा भड़क उठी। अतिक्रमणकारियों तथा पुलिस के बीच टकराव में एक पुलिस अधीक्षक और एक थाना प्रभारी सहित 29 लोगों की जान चली गई।

काले धन एवं एनएसजी पर भारत को मिला स्विट्ज़रलैंड का समर्थन

$
0
0
modi-obtains-swiss-support-on-nsg-black-money
जिनेवा, 06 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काले धन एवं कर चोरी तथा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की भारत की सदस्यता के दो अहम मुद्दों पर स्विट्ज़रलैंड का समर्थन प्राप्त करके आज बेहद अहम कूटनीतिक उपलब्धि हासिल की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ यहां द्विपक्षीय शिखर बैठक में स्विस राष्ट्रपति जोहान स्नाइडर अम्मान ने श्री मोदी को दोनों मुद्दों पर भारत के पक्ष का समर्थन करने का स्पष्ट संकेत दिया। श्री मोदी ने स्विस राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैं एनएसजी में भारत की सदस्यता के दावे काे समझने एवं समर्थन देने के लिये स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति का आभारी हूँ। काला धन एवं कर चाेरी हम दोनों की साझी प्राथमिकता है। हमने कर चाेरी करने वालों को कानून के शिकंजे में लाने के लिये सूचनाओं के तेजी से आदान प्रदान करने के बारे में चर्चा की है। इस संबंध में सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान संबंधी समझौते पर शीघ्र बातचीत शुरू करना जरूरी है। ” प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में संस्थागत सुधारों को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनने की जानकारी दी और सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के लिये स्विट्ज़रलैंड का समर्थन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत एवं स्विट्ज़रलैंड वैश्विक वास्तविकताओं के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय संस्थाअों में सुधार के प्रति वचनबद्ध हैं। दोनों देश सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्यता के लिये एक दूसरे का समर्थन करने पर भी सहमत हुए हैं।

हमारा इरादा किसी के अधिकार क्षेत्र में दखल देना नहीं : न्यायमूर्ति ठाकुर

$
0
0
interference-in-other-s-domain-not-our-entention--cji
नयी दिल्ली 06 जून, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने के विधायिका के आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि न्यायालय का इरादा किसी भी संस्था के अधिकार क्षेत्र में दखल देना नहीं है। न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि आम आदमी सरकारी मशीनरी से मायूस होकर ही अदालत का रुख करता है और उस वक्त शीर्ष अदालत को संविधान-प्रदत्त न्यायिक धर्म निभाना पड़ता है। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “हुकूमत का काम अपने हाथों में लेने या उसकी नीति-रीति में हस्तक्षेप करने का हमारा कोई इरादा नहीं रहता, लेकिन संविधान या कानून के मुताबिक कोई काम न होने की स्थिति में हमें हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।“ मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह तो चाहते हैं कि प्रत्येक संस्थान अपना फर्ज निभाए, फिर न्यायपालिका को दखल देने की जरूरत क्यों पड़ेगी? उन्होंने कहा कि सरकार आरोप लगाने की बजाय अपनी जिम्मेदारी बढ़ाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उच्चतम न्यायालय के फैसलों को लेकर टिप्पणी की थी, लेकिन न्यायमूर्ति ठाकुर का कहना है कि आरोप लगाने की बजाय हुकूमत अपनी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि यह उनकी धारणा है, लेकिन हम यह समझते हैं कि अगर हम अपना दरवाजा बंद कर देंगे तो फिर लोग कहां जाएंगे?”

नारायणसामी ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

$
0
0
narayanasamy-sworn-in-as-chief-minister
पुड्डुचेरी. 06 जून, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने आज केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल किरण बेदी ने श्री नारायणसामी और उनके पांच मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को यहां आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सर्वश्री ए. नमाशिवायम, मल्लाडी राव, एम कंडासामी, एम. ओ. एच. एफ. शाजहान और आर. कमलाकन्नन ने वरिष्ठता के क्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण से पहले पुड्डुचेरी के मुख्य सचिव मनोज पारिदा ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट सहयोगियों की नियुक्ति के संबंध में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा जारी पत्र को पढ़ा। शपथग्रहण के बाद श्री नारायणसामी ने पुड्डुचेरी सशस्त्र सेना के गार्ड ऑफ ऑनर को स्वीकार किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मुकुल वासनिक, तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ईवीकेएस एलनगोवन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एम के स्टालिन, पूर्व मंत्री पोनमुदी तथा अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे। केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी के 19वें मुख्यमंत्री बने श्री नारायणसामी वर्तमान में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य नहीं हैं तथा उन्हें अगले छह माह के भीतर चुनाव में निर्वाचित होना होगा।

गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार: अब नौ जून को सुनायी जायेगी सजा

$
0
0
gulberg-society-carnage-ssntence-put-off-to-june-9
अहमदाबाद, 06 जून, गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को जलाये जाने के एक दिन बाद यहां मेघाणीनगर इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों की रिहायश वाले गुलबर्ग सोसायटी में भीड द्वारा जिंदा जला कर मार दिये गये 69 लोगों, जिनमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी भी शामिल थे, से जुडे चर्चित गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में दोषी ठहराये गये 24 लोगों को सजा सुनाये जाने के बिंदु यहां एक विशेष अदालत में सुनवाई जारी रही। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि नौ जून तय कर दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के वकील आर सी कोडकर ने एसआईटी अदालत के न्यायाधीश पी बी देसाई से 24 में से 11 दोषियों जिन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया है को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने इस घटना को ठंडे कलेजे (कोल्ड ब्लडेड)से की गयी हत्या तथा कभी कभार होने वाली घटनाओं में से भी यदा कदा ही होने वाली घटना (रेयरेस्ट ऑफ रेर) करार देते हुए आरोपियों के लिए कडी सजा की मांग की। उधर बचाव पक्ष के एक वकील ने अदालत से नरमी का रूख दिखाने की मांग करते हुए कहा कि दोषी ठहराये गये लोग पेशेवर अपराधी नहीं हैं और उक्त घटना स्वर्गीय जाफरी के उस दिन उकसावे वाली गोलीबारी की घटना के कारण हुई। उनकी ओर से की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा 15 घायल हुए थे। पीडितों के वकील एस एम वोरा ने दोषियों को कडी सजा के साथ ही पीडितों को उचित मुआवजा दिये जाने की भी मांग की। 

अदालत ने गत दो जून को इस प्रकरण में फैसला सुनाते हुए विश्व हिन्दू परिषद के नेता अतुल वैद्य समेत 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था तथा भाजपा के तत्कालीन और वर्तमान पार्षद विपिन पटेल, कांग्रेस नेता मेघजी चौधरी और पुलिस अधिकारी के जी एरडा समेत 36 अन्य को दोषमुक्त कर दिया था। अदालत ने हालांकि इस मामले को पूर्व नियोजित षडयंत्र मानने से इंकार करते हुए सभी आरोपियाें के खिलाफ लगायी गयी संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी को हटा लिया था। दोषियों में से 11 को हत्या, एक को हत्या के प्रयास और 12 को दंगा करने और अन्य सामान्य अपराधों का दोषी ठहराया गया है। दोषी करार दिये गये विहिप नेता अतुल वैद्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 148, 149, 153, 186, 188, 427, 435, 436 के तहत ही मामला दर्ज किया गया है। उन्हें हत्या अथवा अन्य गंभीर अपराधों का आरोपी नहीं बनाया गया है। अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। ज्ञातव्य है कि यहां मेघाणीनगर में स्थित उक्त सोसायटी में यह घटना गोधरा में साबरमती एक्सप्रेेस के एक डिब्बे में आग लगाये जाने के एक दिन बाद यानी 28 फरवरी 2002 को हुई थी। यह मामला गुजरात दंगों से जुडे उन नौ मामलों में शामिल है जिसकी जांच उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने की थी। 

सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2008 में गुजरात की तत्कालीन नरेन्द्र मोदी सरकार को सीबीआई के पूर्व निदेशक आर के राघवन की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल गठित करने के आदेश दिये थे। एसआईटी ने फरवरी 2009 से इस मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में श्री मोदी की भूमिका पर भी सवाल उठाये गये थे पर बाद में एसआईटी ने उन्हें क्लिन चिट दे दी थी। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की रोज सुनवाई तथा बाद में फैसला सुनाने पर रोक लगाने के आदेश दिये थे। गत फरवरी माह में अदालत ने फैसला सुनाने पर रोक हटा ली थी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज भी अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये थे। सुनवाई के बाद दोषियों को वापस साबरमती जेल भेज दिया गया। इस बीच, स्वर्गीय जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने जिन्होंने अदालत के फैसले पर असंतोष जताते हुए इसे आधा अधूरा न्याय बताया था तथा उनके पुत्र तनवीर जाफरी ने कहा कि दोषी ठहराये गये लोगों को 15 से 20 साल की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने किसी और के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया था। ज्ञातव्य है कि उक्त घटना में मारे गये कुल 69 में 30 के शव नहीं मिल सके थे। इसे गुजरात के 2002 के दंगों के सबसे बडे नरसंहारों में से एक माना जाता है।

सुशील का सपना टूटा,नरसिंह जाएंगे रियो

$
0
0
sushil-hopes-dashed-with-final-verdict-narsingh-will-catch-rio-bus
नयी दिल्ली, 06 जून, ओलंपिक में लगातार दो बार पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी पहलवान सुशील कुमार की ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव से ट्रायल कराने की याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को खारिज कर दिया जिससे सुशील का रियो ओलंपिक में उतरने का सपना टूट गया। दिल्ली उच्च न्यायालय में इस मामले की पांच बार सुनवाई होने के बाद न्यायमूर्ति मनमोहन ने आज अपना फैसला सुनाया और सुशील की ट्रायल कराने की याचिका खारिज कर दी। सुशील की याचिका खारिज होेने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि नरसिंह रियो ओलंपिक में 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुये कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने चयन में पारदर्शी प्रक्रिया का पालन किया था। अदालत ने सुशील की याचिका खारिज करने के लिये दो कारण दिये हैं। अदालत का यह महसूस करना है कि अब ओलंपिक के लिये कम समय रह गया है और ट्रायल आयोजित करने से ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीदों को झटका लगेगा। इसके अलावा चोट लगने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अदालत ने यह भी कहा कि नरसिंह ने विश्व चैंपियनशिप में 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था इसलिये इस वर्ग में वह पहली पसंद खिलाड़ी हैं। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता कि ट्रायल महीनों पहले हुआ था इसलिये यह चिर स्थायी और तर्कसंगत नहीं है।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (09 जून)

$
0
0
बाबा हज़ारी के दर्शन से हज़ारों अभिलाषाएं पूर्ण

begusarai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बाबा हज़ारी के दर्शन से और जलाभिषेख करने से श्रद्धालु की सारी अभिलाषाएं पूर्ण एवं कष्ट दूर हो जाता है,ये है उनकी महिमा।बाबा हज़ारी का मन्दिर कोशी कमशनरी के सुपौल ज़िला के गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन से उतरकर लगभग 3.5 किलोमीटर पूरब मोहनियां गांव के चौघटिया में स्थित है।सहरसा ज़िला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है गढ़ बरुआरी,मोहनियां।बाबा हज़ारी एक ऐसा अनोखा शिवलिंग है जिसमें एक हज़ार शिवलिंग की स्थापना एक ही शिवलिंग में है यानि कि एक बार जलाभिषेख या रुद्राभिषेख करने से एक हज़ार अलग-अलग शिवलिंग के पूजन का फल बस एक बाबा हज़ारी के शिवलिंग पूजन के बराबर है,इसीलिए इनका नाम बाबा हज़ारी पड़ा। यह मन्दिर 18वीं शताब्दी के मध्य में गढ़ बरुआरी के राजा तेजेन्द्र नारायण सिंह ने बनवाया था और शिवलिंग की स्थापना जगत गुरु शंकराचार्य ने विधिवत कराई थी और राज ने इस मन्दिर की देख रेख के लिए लगभग 24 बीघा ज़मीन मन्दिर को दान में दिया था,चूँकि कालांतर में इसको देखने वाला कोई नहीं था इसीलिए मोहनियां एवं गढ़ बरुआरी के भू माफियाओं ने मन्दिर की ज़मीन को अपने कब्ज़े में कर लिया है,सरकार को या बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल को चाहिए कि मन्दिर की सम्पत्ति को भू माफियाओं से मुक्त कराई जाय और उस सम्पत्ति को इस इलाके की जनता की भलाई में लगाई जाय,साथ ही सरकार को इस जगह को पर्यटक स्थल के रूप में प्रमोट करना चाहिए ताकि बाबा हज़ारी की कृपा दृष्टि का लाभ आम जनमानस को मिलता रहे। एक और अहम बात बता दूं कि सन् 1934 के महाप्रलयंकारी भूकम्प में यहां का पौराणिक मन्दिर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था,तब से लेकर 1994 तक शिवलिंग खुली आकाश के नीचे ही छोटा सा मन्दिर परिसर में पड़ा रहता था लेकिन इतने बरसों के बाद रामफल दास नाम  के एक गृहस्थ को बाबा हज़ारी की प्रेरणा मिली और वो सेवक बन वहां पहुँच गए और आज 22 वर्षो के बाद उनके अथक प्रयास से वहां एक छोटे सा मन्दिर का निर्माण हुआ है और वो जगह फिर से गुलज़ार होने लगा है।देखें कब तक सरकार और आचार्य कुणाल किशोर को बाबा हज़ारी अपने दर पर बुलाते हैं। 

दुमका : फौजदारी बाबा बासुकिनाथ मंदिर मेला

$
0
0
उप राजधानी दुमका से 25 कि0मी0 की दूरी (दुमका-देवघर पथ) पर स्थित फौजदारी बाबा बासुकिनाथ मंदिर सहित संपूर्ण मेला परिसर को देवनगरी के रुप में व्यवस्थित करने की पहल के साथ श्रावणी मेला-2016 में श्रद्धालु भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ की अहम् बैठक, दिया कड़ा निदेश। 
  • पूरे मेला परिसर में देवनगरी जैसी व्यवस्था सुनिश्चित होगी-डीसी राहुल कु0 सिन्हा

baba-basukinath-mela
साफ व स्वच्छ शिवगंगा के साथ-साथ पूरे मेला परिसर में देवनगरी जैसी व्यवस्था की कोशिशें जारी है। देश भर के शिव श्रद्धालुओं से अपील है कि वे इस वर्ष के सावन में बासुकिनाथ धाम जरूर पधारें। जरमुण्डी प्रखंड कार्यालय सभागार में 08 जून 2016 की बैठक में उप राजधानी दुमका के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने उपरोक्त बातें कही।  डीसी श्री सिन्हा ने कहा श्रावणी मेला भक्तों की आस्था व श्रद्धा का ही दूसरा नाम है। हर हाल में कांवरियांे के लिये ऐसी व्यवस्था होगी कि उन्हें बासुकिनाथ धाम पहुँचकर लम्बी दूरी पैदल कांवर यात्रा की पूर्णता का अहसास होगा। डीसी ने कहा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सूचना सहायता शिविर के साथ-साथ कांवरिया आवासन की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि एक नया टाउनशिप दिखलाई पड़े। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हर संभव इलाके में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखे। जहां-जहां कांवरियों के आवासन की व्यवस्था की जा रही है वहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। डीसी ने कहा सभी कुंओं की सफाई करवाई जाए।  शिवगंगा घाट पर सुरक्षा के लिए लगाए गये पाईप व सुरक्षा जंजीर को बदलकर नया लगाया जाय। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग स्थायी साईनेज लगाना सुनिश्चित करेगी। 

baba-basukinath-mela
डीसी ने कहा कि सभी एम्बुलेन्स के ड्राईवरों का नम्बर सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के पास होना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में गोल्डेन आॅवर में उसकी जान बचाई जा सके। डीसी ने मेला क्षेत्र में हो रहे अचार, मेवा व खोआ इत्यादि की जांच सुनिश्चित करने का आदेश सभी खाद्य सुरक्षा चिकित्सकों को दिया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर डाॅक्टरों के साथ बिस्तर, स्वच्छ चादर, आॅक्सीजन सिलेंडर, दवाईयाँ,  पारामेडिकल स्टाफ इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के आलाधिकारियों को दिया।  डीसी ने  कहा कि रेडक्राॅस व नेहरू युवा केन्द्र से 100-100  की संख्या में सिविल डिफेंस में लोग लगाये जायेंगे।  डीसी ने विभाग के अधिकारियों को ताकिद करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पुराने दर पर कार्य न हो तथा सभी कार्य नई निविदा के द्वारा तय दर व गुणवत्ता के साथ हो। संस्कार मंडप में बांस के गलियारे में ऐसे बांस का उपयोग किया जाय जिससे कांवरियों को परेशानी न हो। विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीसी ने निदेश दिया कि पोल पर लगाये गए तार व सेफ्टीगार्ड आदि की जांच कर ली जाय। उन्होनें कहा सबसे अहम सफाई व्यवस्था रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिक्कड़ गेट से मंदिर व शिवगंगा तक का रास्ता बिल्कुल साफ-सुथरा रखने की जरुरत है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्य सभा सांसद अभय कांत प्रसाद ने कहा कि मेला की तैयारी की समीक्षा जिस तरह की जा रही है पूर्ण विश्वास है कि मेला अपने भव्य आयोजन के लिए यादगार बन जायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष मन्टु लाहा, अपर समाहत्र्ता इन्दु गुप्ता, उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, नजारत उप समाहत्र्ता डा सुदेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल विनोद कुमार, सिविल सर्जन विनोद कुमार साहा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 साधु सरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी परमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति सिंह व अन्य लोग मौजूद थे। बासुकिनाथ नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों को सम्बोधित करते हुए डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि संवाद ही समस्या का हल होता है। नागरिकों ने बड़ी उम्मीद से आपको चूना है। उनकी उदासी दूर करने का आप पर दायित्व है। आपके फैसलों से न केवल नागरिकों को सुविधायें मिलेगीं, बल्कि आपके प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा। उन्होनें  कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपका नगर पंचायत विश्व के फलक पर बाबा वासुकिनाथ के कारण जाना जाता है। श्रावणी मेला में नगर पंचायत क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना सबसे अहम जिम्मेदारी है। अतिथि देवो भवः की भावना से हम सब मिलकर राज्य की गरिमा देश के सामने बनाये रखें। यह एक ऐसा अवसर है जब हमें अपनी निजता से उपर उठकर देश के लिए सोचना होगा। डीसी ने कहा कि विवाद से न डरें, पर संवाद कायम रखें। उन्होंने कहा कि ’’हम ही हम हैं तो क्या हम हैं और तुम्हीं तुम हो तो क्या तुम हो’’ इस भावना से उपर उठकर हम सब मिलकर सबके लिए काम करें। आज पूरे देश के सामने उदाहरण बनने का अवसर हमारे सामने है। वार्ड पार्षदों की समस्याओं को डीसी ने सुना व कार्यपालक पदाधिकारी तथा अध्यक्ष के बीच परस्पर संवाद कायम रखते हुए लोकहित में काम करने का परामर्श दिया।  नगर पंचायत अध्यक्ष मन्टु कु0 लाहा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब हमारे बीच पहली बार जिले के डीसी पहुँचे हैं और उन्होंने हमें सम्बोधित किया है। मन्टु कु0 लाहा ने कहा कि श्रावणी मेला के लिए सभी पार्षद पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति सिंह ने भी कहा कि नियमित संवाद बनाये रखें। बैठक में उपाध्यक्ष मणीकान्त मंडल, उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति सिंह, वार्ड पार्षद मेनका देवी, पूजा देवी, पांचू दास, श्वेता मिश्रा, बबलु पुजहर, सुबोध कुमार पाल, मनोज राव, यमुना प्रसाद सिंह, गुली राय आदि उपस्थित थे।  डीसी श्री सिन्हा ने सपत्नीक बाबा बासुकिनाथ  शिवगंगा में स्थित पाताल बाबा का दर्शन किया। एक संदेश में उन्होनें कहा कि निरंतर जलमग्न रहने के बावजूद पाताल बाबा का स्वरूप शास्वत बना रहता है, यह अदभूत व अविस्मरणीय है। झारखण्ड तथा पूरे देश के कल्याण के लिये तथा श्रावणी मेला के सफल आयोजन की प्रार्थना के साथ-साथ भारतवर्ष व देश के बाहर से बाबा बासुकिनाथ पहुँचने वाले श्रद्धालु भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण हांे, पूरी आस्था व समर्पण के साथ पाताल बाबा की पूजा अर्चना की गई।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images