Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पटना : बेकाबू टेम्पों चालक ने टेम्पों को बिजली खंभा में जाकर ठोका

$
0
0
road-accident-patna
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में संत माइकल उच्च विघालय है। इसके परिसर में यूको बैंक है। पश्चिम दिशा से पूरब की ओर टेम्पों जा रहा था। हाई रिस्क लेकर चालक हाई स्पीड से टेम्पों चला रहा था। खाकी वर्दी से बेफिक्र होकर टेम्पों चालक ऑडियों टेप भी बजा रहा था। हाई स्पीड पर चालक टेम्पों चलाकर संगीत का आनंद ले रहा था कि अचानक बिजली खंभा आ जाने से खंभा से बचकर निकल नहीं पाया। आखिकरकार बेकाबू टेम्पों चालक ने बिजली खंभा में टेम्पों को ठोकने से बचाने में असफल हो गया। टेम्पों ठोक देने के कारण टेम्पों से सफर करने वाले कई लोग जख्मी हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दानापुर-दीघा मुख्य मार्ग से गाँधी मैदान की ओर टेम्पों जा रहा था। टेम्पों में ऑडियों टेप शुरू करके टेम्पों चालक मस्ती से संगीत का आनंद ले रहा था। संगीत का आनंद लेने में मस्त टेम्पों चालक न टेम्पों का स्पीड बड़ा रखा था। तेज गति के स्पीड होने के कारण टेम्पों बेकाबू हो गया। टेम्पों को काबू करते-करते बिजली खंभे से जाकर टेम्पों टकरा गया। बिजली के खंभे से टेम्पों टकराने से जोरदार आवाज हुई और इसमें बैठे सवारी टेम्पों से बाहर जाकर गिर पड़े। कई लोग लहुलुहान हो गये। इसमें संजीवन डाकघर गली में रहने वाली सुजाता कुमारी नामक छात्रा घायल हो गयीं।वह घर से कुर्जी ट्यूसन पढ़ने जा रही थीं। उसके साथ यह हादसा हो गया। उसे उठाकर डाक्टर केशव से उपचार करवाया गया। अभी खतरे से बाहर है। उसकी कई दांत टूट गयी।

मौका देखकर टेम्पों चालक फरार हो गया। गाड़ी का नम्बर बी0आर0पी0एफ0 7749 है। इतने में राहगीरों की भीड़ हो गयी।इस बीच मौकापरस्त लोगों ने ऑडियों टेप को टेम्पों से निकालने में सफल हो गये। वहीं कुछ दयालु किस्म के लोगों ने सहायता पहुंचाने में हाथ आगे बढ़ाने लगे। कोई पानी लाकर घायलों को पानी पिलाने लगे। अन्य कई लोगों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें दो की हालत खराब है। बिगड़ती हालत को देखकर आने वाले नौजवान ने घटना स्थल पर आकर टेम्पों को पलट दिया। वहीं टेम्पों की हवा निकाल दी। टेम्पों के सामने वाले शीशा चूरचूर हो गया। इस बीच टेम्पों को छोड़कर फरार होने वाले टेम्पों चालक आया और घटना स्थल से टेम्पों को हटाने में कामयाब हो गया।  

दीघा थाना की लचर मोबाइल व्यवस्था का फायदा टेम्पों चालक उठाते हैं। पुलिसिया पोईंट पर यातायात नियम का पालन करते हैं। अन्य जगहों पर आजाद रहते हैं। ऑडियों टेप को बंद करने का आग्रह ठुकरा देते हैं। ऑडियों टेप बंद करने को कहने वालों को अपमानित भी करते हैं। और तो और टेम्पों से उतर जाने को कह देते हैं। मनमाने ढंग से मोबाइल करने वाले खाकी वर्दीधारी घटना होने के 30 मिनट के बाद भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। इससे साबित होता है कि किस तरह से दीघा थाना की पुलिसकर्मी मोबाइल कार्य किया करते है?

पटना : विधायिका द्वारा कार्यपालिका पर नकेल, 60 दिनों के अंदर देना है कार्य परिणाम

$
0
0
work-progress-bihar
पटना। बिहार में विधायिका द्वारा पहल की गयी है कि कार्यपालिका 60 दिनों के अंदर कार्य परिणाम दें। ऐसा करने से कलंकित होने वाली सुशासन की तस्वीर पर से काला धब्बा हटने लगेगा। सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर 5 जून को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को लागू किया है। इसमें अपील करने का भी प्रावधान रखा गया है। परिवादी प्रथम और द्वितीय अपील करके अपने पक्ष में कार्य परिणाम लाने का प्रयास कर सकते हैं। 

बताते चले कि दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर बगीचा,शिवाजी मार्ग(रामस्वरूप ठेकेदार के मकान के सामने) विक्टर केरोबिन रहते हैं। पहले बांसकोठी क्रिश्चियन काॅलोनी में रहते थे। इनको 1 अप्रैल 1986 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलनी शुरू हुई। वर्ष 2002 तक पेंशन भुगतान की गयी। कतिपय कारणों से पेंशन की सुविधा बंद कर दी गयी है। इसके आलोक में 18 मार्च 2010 को माननीय जिलाधिकारी महोदय,पटना को आवेदन दिया गया। चिंगारी ग्रामीण विकास केन्द्र के सचिव ने भी चिट्ठी लिखे। इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बाद माननीय अनुमंडल पदाधिकारी महोदय,पटना सदर को 27 मई 2015 को आवेदन देकर पेंशन पुस्तिका खो जाने वाले विक्टर केरोबिन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान करने का आग्रह किया गया। 1 साल गुजर जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी। 

सीएम नीतीश कुमार द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 5 जून को लागू हुआ। तो 7 जून को विक्टर केरोबिन ने सूचना विभाग में खोले गये काउंटर पर जाकर आवेदन दिया। काउंटर नम्बर 1 में कार्यशील पप्पू कुमार ने आवेदन स्वीकार किया। उसने तुरंत पावती भी दिया। अनन्य पंजीयन संख्या 999950107061600018 है। परिवाद प्राप्ति की तिथि 07 जून 2016 दिखाया गया है। परिवाद की सुनवाई और निवारण की नियत तिथि 15 जून 2016 दिया गया है। अब देखना है कि विधायिका द्वारा कार्यपालिका पर नकेल कसने वाले बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत क्या विक्टर केरोबिन जैसे लोगों को न्याय मिल पायेगा? या अन्य कानूनों की तरह ही बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को नौकरशाह हवा निकाल देंगे।

विशेष : विधवा भाभी से देवर राजा की संगाई को लेकर लोगों में उत्साह

$
0
0
  • पूरे साल भर चाँदनी की जिन्दगी से चन्द्रग्रहण हटने वाला है

widow-marriage
पटना।चाँदनी देवी के पतिदेव का सड़क दुर्घटना में अकाल मौत। इसके पहले चाँदनी के गर्भ से पलकर धरती पर आने वाले तमाम बच्चों की भी मौत हो गयी। इस तरह ससुराल से खाली हाथ चाँदनी मैयके आयी थीं। ऐसा लग रहा है कि चाँदनी की जिन्दगी में ‘चन्द्रग्रहण’लग गया। पूरे साल भर चाँदनी की जिन्दगी से चन्द्रग्रहण हटने वाला है। चाँदनी देवी के ससुराल वाले अपने छोटे पुत्र से चाँदनी देवी को संगाई करवाना चाहते हैं। विधवा भाभी से देवर राजा की संगाई को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। 

जी हाँ, रेल परियोजना से विस्थापित लोगों को कुर्जी दियारा क्षेत्र में पुनर्वासित किया गया है। सैकड़ों विस्थापित परिवारों को 3 डिसमिल जमीन दी गयी है।बिन्द टोली,कुर्जी में रविन्द्र महतो रहते हैं। रविन्द्र महतो और उर्मिला देवी के 7 बच्चे हैं। इसमें 5 लड़की और 2 लड़के हैं। उन दोनों लड़कों की शादी हो गयी है।  उर्मिला देवी कहती हैं कि मेरी पुत्रवधू रानी की तरह रहती हैं। एक पुत्री चाँदनी देवी विधवा हो गयी हैं। उसकी शादी आरा में हुई थीं। विधवा के ससुराल वाले छोटे पुत्र से संगाई करवाने को राजी हो गये हैं। एक साल के बाद यह राजीनामा हो रहा है। वैसे तो चाँदनी देवी की माँ पर दबाव डाला जा रहा था कि चाँदनी को विदा कर दें। आवश्यक कागजात निर्माण करवाना है। इस पर चाँदनी के परिजन राजी नहीं हुए। इनका कहना है कि अपने पुत्र से संगाई करवाने के बाद ही चाँदनी को विदा कर देंगे। 

बगदाद में दो विस्फोटों में 22 मरे, 70 घायल

$
0
0
22-killed-70-wounded-in-two-bombings-in-baghdad
बगदाद, 09 जून, इराक की राजधानी बगदाद में आज विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में 22 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 70 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने बताया कि विस्फोट की पहली घटना एक व्यावसायिक मार्ग पर हुई और दूसरी सेना के एक चेक पोस्ट पर । व्यावसायिक मार्ग पर कार बम विस्फोट की घटना नये बगदाद के पूर्वी जिला अल जदीदा में हुई। इसमें 15 लोग मारे गये तथा 50 घायल हो गये। दूसरी घटना ताजी के सेना की चेक पोस्ट पर हुई और इस स्थान पर भी कार बम विस्फोट किया गया। यहां सात व्यक्तियों की मौत हो गयी और 20 व्यक्ति घायल हो गये ।

भारत में सभी को रहने का है अधिकार : निर्मल सिंह

$
0
0
india-is-secular-everyone-has-right-to-live-nirmal-singh
श्रीनगर, 09 जून, जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची के ‘मुस्लिम मुक्त भारत’ संबंधी बयान को गलत करार देते हुए कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष है तथा यहां सभी धर्मों के लोगों को रहने का अधिकार है। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी दलों की ओर से साध्वी प्राची के बयान पर निंदा प्रस्ताव लाने की मांग को लेकर हंगामा हो गया। निर्दलीय विधायक राशिद ने विहिप की नेता द्वारा दिये गये विवादित बयान का मुद्दा सदन में उठाया। उसके बाद मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस मिलकर सदन में सुश्री प्राची के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करने लगे। 
साध्वी प्राची ने मुस्लिम मुक्त भारत करने का आह्वान किया था। सरकार की ओर से साध्वी प्राची के बयान को गलत बताया गया तथा कहा गया कि मुसलमानों के बिना देश अधूरा है। उसके बाद सदन में हंगामा शांत हुआ। शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने ऊपरी सदन में कहा कि मुस्लमानों के बिना देश अधूरा है। उन्होंने कहा 'अखबारों में यह रिपोर्ट छपी है, जिसने भी यह बयान दिया है वह गलत है। मुसलमान इस देश के अंग हैं तथा उनके बिना देश अधूरा है। मुसलमानों को देश में बराबरी का हक हासिल है। इस मामले को लेकर सदन को बांटने की जरूरत नहीं है।'गौरतलब है कि विहिप की नेता साध्वी प्राची ने सात जून को एक विवादित बयान दिया जिसमें कहा 'अब जबकि हमने 'कांग्रेस मुक्त'भारत बनाने का मिशन पूरा कर लिया है, अब भारत को मुस्लिम मुक्त बनाने का समय आ गया है। हम उस पर काम कर रहे हैं।'

सरकार में आने दो, भूमाफियों का ठिकाना होगा जेल : मायावती

$
0
0
let-me-come-into-power-land-mafias-will-be-in-jail--mayawati
लखनऊ, 09 जून, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मथुरा काण्ड के लिए सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सीधे रुप से जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उनकी सरकार आने पर निजी या सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और भ्रष्टाचारी जेल में होंगे। सुश्री मायावती ने यहां पत्रकारों से कहा, “ मैं मीडिया के माध्यम से बता देना चाहती हूं 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद यदि उनकी सरकार बनती है तो गुण्डे, माफिया, भ्रष्टाचारी और सम्पत्तियों पर कब्जा करने वाले जेल में होंगे।” बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मथुरा की घटना दु:खद है और इसके लिए सपा और भाजपा सरकारें जिम्मेदार हैं। इस दर्दनाक काण्ड को लेकर केन्द्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

राज्यपाल को भी जो एक्शन लेना चाहिए था नहीं लिया गया। भाजपा और सपा आपस में मिली हुई हैं। दोनों मिलकर सूबे के माहौल को खराब करना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय मंत्रियों के ताबडतोड दौरो पर अंगुली उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह दौरे सिर्फ मोदी सरकार की असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए किये जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में 73 सीटे देने वाली उत्तर प्रदेश की जनता राज्य विधानसभा चुनाव में हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि दादरी समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा नेताओं के आ रहे बयान राजनीतिक हैं। दादरी को लेकर साध्वी प्राची का बयान विवादित होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इससे लगता है कि सबकुछ सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। राज्य विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में पार्टी के बाकी बचे मतदाताओं से किस पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन के खुलासे से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि विधान परिषद का चुनाव कल है और राज्यसभा का 11 जून को। खुद ही पता चल जायेगा कि बसपा विधायकों ने किसे वोट दिया है।

डीए मामले में वीरभद्र से शुक्रवार को भी होगी पूछताछ

$
0
0
virbhadra-will-be-cross-examined-again-on-friday
नयी दिल्ली 09 जून, आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कल भी पूछताछ होगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डीए मामले में श्री सिंह से आज करीब चार घंटे पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। वहां उनसे करीब चार घंटे पूछताछ हुई। सीबीआई ने उन्हें कल भी पूछताछ के लिए बुलाया है। डीए मामले की जांच कर रही सीबीआई ने श्री सिंह के खिलाफ छह करोड़ रुपये से ज्यादा राशि की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। वर्ष 2009 से 2011 के बीच केंद्र में इस्पात मंत्री रहते हुए आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई को उनसे इस मामले में पूछताछ करने की छूट दे रखी है। वहीं मुख्यमंत्री ने खुद सीबीआई जांच का सामना करने की हामी भर रखी है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारी उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी आय अचानक कैसे बढ़ गई।

‘उड़ता पंजाब’ विवाद, सीबीएफसी करेगी काट-छांट

$
0
0
udta-punjab-censor-row-cbfc-order-cuts
नयी दिल्ली, 09 जून, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने विवादों के घेरे में फंसी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के कुछ दृश्यों में काट-छांट की सूची फिल्म के निर्माताओं को दी है। सीबीएफसी ने बम्बई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि ड्रग्स की थीम पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब के कुछ दृश्यों को काटे जाने के निर्देश के बाद फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इससे पहले फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने कल न्यायालय में गुहार लगायी थी कि सीबीएफसी के अधिकारियों ने गत तीन जून को फिल्म का अवलोकन किया था लेकिन इसके बावजूद अब तक फिल्म को काेई सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। सीबीएफसी ने पूर्व में फिल्म में 94 काट-छांट के लिए कहा और अब इसे घटाकर 13 कर दिया गया है। अनुराग ने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय से कहा कि वह सीबीएफसी की ओर से मिले सुझाव पर गौर करेंगे तथा आज एक संशोधित याचिका पेश करेंगे।

नील गायों की हत्या पर जावडेकर और मेनका में ठनी

$
0
0
nilgai-killings-creates-dispute-between-javadekar-and-maneka
नयी दिल्ली, 09 जून, बिहार सहित कई प्रदेशों में फसलों को बडे पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाली नील गायों की हत्या की सरकारी अनुमति के मसले को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर में आज ठन गई। बिहार में 250 नीलगायों की हत्या के मामले को लेकर श्रीमती गांधी ने श्री जावड़ेकर के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा ‘हमारी सरकार में पहली दफा पर्यावरण मंत्रालय इतना सक्रिय हो गया है कि राज्य सरकार की अपील पर जानवरों को मारने की अनुमति दी जा रही है। सभी राज्यों से कहा जा रहा है कि आप बताएं किस-किस जानवर को आप मारने की इच्छा रखते हैं। इस तरह राज्य सरकार की अपील पर जानवरों को मारने की खुली छूट दी जा रही है। बंगाल में हाथियों को मारने की इजाजत दी जा रही है तो गोवा में मोर को। अब कोई जानवर नहीं छूटा। 

चांदपुर में इतना अनर्थ हो रहा है कि उन्होंने 53 जंगली सुअर मारे हैं। अभी और 50 की इजाजत दी है। इस घटना के लिए पर्यावरण मंत्रालय जिम्मेदार है। श्री जावडेकर ने श्रीमती गांधी के इन अारोपों को खारिज करते हुए कहा कि कौन क्या कह रहा है सब पर वह प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते लेकिन इतना जरुर बताना चाहेंगे कि किसानों की फसल का नुकसान होता है और राज्य सरकार प्रस्ताव देती है तो पर्यावरण मंत्रालय राज्य सरकार को इसकी मंजूरी देता है। ये केंद्र सरकार का नहीं राज्य सरकार का काम है। इसके लिए पहले से ही कानून बना हुआ है। बिहार के कई जिलों में किसान वर्षों से नीलगाय और जंगली सूअर के आतंक से परेशान हैं। दोनों जंगली पशुओं द्वारा बड़े पैमाने पर फसलों को क्षति पहुंचायी जाती रही है। किसानों की तकलीफें सुनने के बाद राज्य सरकार ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली अनुमति के बाद इन पशुओं के शिकार की छूट दी है। बिहार सरकार ने भारत सरकार को भेजे प्रस्ताव में बताया था कि नीलगाय के आतंक से राज्य के 31 जिले प्रभावित है। वहीं जंगली सूअर के आतंक से 10 जिले प्रभावित है।

एनएसजी मसला:विएना में चीन भारत के विरोध पर उतरा

$
0
0
china-leads-resistance-to-india-joining-nuclear-export-club
विएना 09 जून, विश्व के 48 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की बैठक में इस समूह में भारत की सदस्यता के प्रयास का जहां अमेरिका तथा अन्य प्रमुख देश भारत का समर्थन कर रहे हैं, वहीं चीन भारत के विरोध में उतर आया है और वह दूसरे देशों को भी अपने साथ लेने का प्रयास कर रहा है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत का विरोध करने और चीन का साथ देने वाले देशों में न्यूजीलैंड, आयरलैंड, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका तथा आस्ट्रिया शामिल हैं। यह जानकारी कूटनीतिक सूत्रों ने दी है। भारत के प्रवेश का विरोध करने वाले देशों में से एक देश के राजनयिक का कहना है कि भारत को इस समूह में शामिल करना परमाणु अप्रसार को तमाचा लगाना होगा। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री जाॅन केरी ने समूह के देशों को पत्र लिखकर भारत की सदस्यता के प्रश्न पर आम राय बनाने की अपील की है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की आज की बैठक में भारत के बारे में कोई निर्णय किये जाने की संभावना नहीं है। इस प्रश्न पर 20 जून से दक्षिण कोरिया की सोल की बैठक में विचार की संभावना है।

मेक्सिको ने किया भारत की एनएसजी में दावेदारी का समर्थन

$
0
0
mexico-supports-india-s-claim-in-nsg
मेक्सिको सिटी, 09 जून, स्विट्जरलैंड और अमेरिका के बाद मेक्सिको ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी)में भारत की दावेदारी का आज समर्थन किया जिससे इस समूह में शामिल होने के उसके प्रयासों को बल मिला है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो को इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने श्री नीतो के साथ बैठक कर राजनीतिक, आर्थिक, वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करके कहा कि उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण के साझा लक्ष्यों को मिलजुल कर पूरा करने का संकल्प लिया है और आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र को एक प्रभावी बहुपक्षीय प्रणाली बनाने के महत्व पर जोर दिया। 

श्री मोदी ने मीडिया के समक्ष अपने बयान में कहा “मैं एनएसजी में भारत की दावेदारी को सकारात्मक एवं रचनात्मक समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति पेना नीतो काे धन्यवाद देता हूं। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत को प्रवेश देने के संबंध में आज ही वियना में 48 देशों के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की पूर्ण बैठक में विचार किया जाएगा। श्री पेना नीतो ने श्री मोदी से राष्ट्रपति भवन में अपनी बातचीत के दौरान कहा कि वह परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने के भारत के हित को समझते हैं। उन्होंने कहा कि एक देश के रूप में हम भारत के इस प्रयास का ठोस तथा रचनात्मक समर्थन करते हैं। मेक्सिको परमाणु निरस्त्रीकरण तथा परमाणु अप्रसार के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी समर्थन करता है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ श्री मोदी की वार्ता के बाद भारत का मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में भी शामिल होना निश्चित हो गया है। दोनों समूहों में शामिल होने से भारत को परमाणु अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आदान-प्रदान का अधिक अवसर मिल सकेगा। चीन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत को शामिल किये जाने के विरूद्ध है।

विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा के लिए यूजीसी ने समिति गठित की

$
0
0
ugc-appoint-committee-to-review-salaries-universities-staffs
नयी दिल्ली 09 जून, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अकादमिक कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की। यूजीसी ने आज जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। यूजीसी के सदस्य एवं इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर वी.एस.चौहान इस समिति के अध्यक्ष होंगे। मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के नेशनल फेलो प्रोफेसर पी.दुरईसामी, देल्ही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर राम सिंह, भारतीय प्राशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी आर.सी.पांडा एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार इस समिति के सचिव होंगे। यूजीसी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य अनुबंध के आधार पर काम करेंगे। यह समिति सातवें वेतन आयोग के सुझावों के आलोक में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक संशोधन का सुझाव भी देंगे। यह समिति छह महीने के भीतर अपने सुझाव आयोग को सौंपेगी। आयोग ने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के गैर-अकादमिक कर्मचारियों के वेतन की समीक्षा इससे इतर वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की सलाह के आधार पर की जाएगी।

एशेज में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी

$
0
0
day-night-in-ashes
मेलबोर्न, 09 जून, क्रिकेट अास्ट्रेलिया(सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने आस्ट्रेलिया में होने वाली 2017-18 एशेज सीरीज में कम से कम दो डे-नाइट टेस्ट कराने के संकेत दिये हैं। सदरलैंड ने साथ ही खिलाड़ियों से दिन-रात्रि टेस्ट मैचों के लिये मानसिक रूप से तैयार रहने के लिये कहा है और साथ ही संकेत दिये हैं कि अगले वर्ष होने वाली एशेज सीरीज में कम से कम दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि सदरलैंड का यह बयान ऐसे समय आया है जब आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक ने दिन-रात्रि टेस्टों को लेकर नकारात्मक रूख दिखाया है। स्मिथ और कुक के एशेज सीरीज में गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर चिंता जताये जाने के बाद सदरलैंड ने कहा कि वह दोनों कप्तानों के विचारों का सम्मान करते हैं लेेकिन गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट खेलना एक अगला पड़ाव हो सकता है। सदरलैंड ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं स्मिथ और कुक के विचारों का पूरी तरह सम्मान करता हूं। एशेज दोनों देशों के लिये एक बड़ी सीरीज है और पहले से ही लोग इसे बड़ी संख्या में देखने आते हैं लेकिन इसके डे-नाइट प्रारूप में खेलने पर के आयोजन से दर्शक संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा“टेलीविजन पर भी एशेज के मैचों का प्रसारण बढ़ेगा और इसे देखने वाले लोगों की तादाद में भी वृद्धि होगी। संभावना है कि एशेज सीरीज के दौरान दो टेस्ट गुलाबी गेंद से खेले जा सकते हैं जो डे-नाइट मैच होंगे।” 

इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर गये स्मिथ ने कहा, “एशेज में लाल गेंद से बेहतर खेल हो रहा है। काफी वर्षों से लाल गेंद से ही एशेज सीरीज हो रही है और मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ हमें पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं।” कुक ने भी स्मिथ के साथ सुर मिलाते हुये कहा कि एशेज में इस समय किसी तरह का बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड के ओवल मैदान पर पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला था और न्यूजीलैंड को हराया था। इसी मैदान पर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला जाना है जिसके लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम राजी हो गयी है। एडिलेड डे-नाइट मैच तीन दिन में समाप्त हुआ था और करीब सवा लाख दर्शक मैदान में मैच देखने पहुंचे थे। इसके अलावा मैच प्रसारण से टीवी रेटिंग भी पहले से काफी बेहतर थी। दिसंबर में ब्रिसबेन में पहली बार आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला जायेगा। 

सायना और श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में

$
0
0
sayna-srikanth-in-quarterfinal
सिडनी, 09 जून, भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार जीत दर्ज करते हुये गुरूवार को आस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने मलेशिया की जिन वेई गोह को 37 मिनट में 21-12 21-14 से पीट दिया जबकि गैर वरीय श्रीकांत ने इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को 34 मिनट में 21-19 21-12 से पराजित किया। पुरूष वर्ग में समीर वर्मा और महिला वर्ग में तन्वी लाड की चुनौती दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना का क्वार्टरफाइनल में पुरानी प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से मुकाबला होगा। सायना दूसरी सीड और विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी इंतानोन से करियर मुकाबलों में 6-5 से आगे है। सायना को इस वर्ष उबेर कप में इंतानोन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ी ने वेई गोह के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और दोनों गेम में अपना दबदबा बनाकर रखा। सायना ने पहले गेम में 7-9 से पिछड़ने के बाद लगातार छह अंक लिये और 13-9 की बढ़त बना ली। उन्होंने पहला गेम फिर आसानी से 21-12 पर समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में सायना ने 13-9 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 21-14 पर जीता

विश्व रैंकिग में 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का 29वीं रैंकिंग के कुनकोरो के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था और उन्होंने लगातार गेमों में जीत दर्ज कर ली। श्रीकांत को पहले गेम में जरूर संघर्ष करना पड़ा लेकिन दूसरे गेम में विपक्षी खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीकांत के सामने क्वार्टरफाइनल में कोरिया के क्वांग ही हियो की चुनौती होगी। कोरियाई खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में 84वें नंबर पर हैं और वह पहली बार भारतीय खिलाड़ी के आमने सामने होंगे। इस बीच समीर वर्मा को दूसरे दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग ने 53 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21 21-7 21-19 से हरा दिया जबकि तन्वी लाड चौथी वरीय चीन की वांग यिहान के खिलाफ पहले गेम में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 33 मिनट में 18-21 6-21 से पराजित हो गईं। 

पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जिदान पत्नी संग मुंबई पहुंचे

$
0
0
zidan-reach-mumbai
मुंबई, 09 जून, फ्रांस के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान गुरुवार को अपनी पत्नी वेरोनिक संग मुंबई पहुंचे। वर्ष 1998 के विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके जिदान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में एक रियल एस्टेट समूह कनकिया पेरिस के आगामी परियोजना के प्रमोशन के सिलसिले में यहां आए हैं। उन्हें पिछले महीने ही कनकिया ग्रुप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। तीन बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के पुरस्कार से नवाजे जा चुके रियाल मैड्रिड के कोच जिदान ने हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद कहा,“ कनकिया ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ना बड़े सम्मान की बात है और इसके लिये मैं पीएमजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्हाेंने मुझे अपने साथ जोड़ा।” जिदान 2022 में अरब देश कतर में होने वाले फीफा विश्वकप के भी ब्रांड एंबेसडर हैं। उनके नेतृत्व में ही रियाल मैड्रिड ने पिछले महीने यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब जीता है।

सानिया मिर्जा को ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

$
0
0
sania-indian-of-the-year
नयी दिल्ली,09 जून,  विश्व की नंबर एक महिला युगल टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को गुरुवार शाम यहां एक समारोह में सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 पुरस्कार से नवाजा गया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2000 सिडनी ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी के साथ सानिया को इस पुरस्कार से नवाजा। सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 खेल अवार्ड की होड़ में गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी ,भारतीय पुरुष हॉकी टीम ,क्यू खिलाड़ी पंकज आडवानी,भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन , बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शामिल थीं लेकिन सानिया को पिछले वर्ष की उनकी जबरदस्त कामयाबियों और विश्व में नंबर एक बनने की उपलब्धि की बदौलत यह पुरस्कार मिला। 

जेटली और मल्लेश्वरी के हाथों यह सम्मान ग्रहण करने के बाद सानिया ने कहा,“ मेरा यहां यह पदार्पण वर्ष है। मैं इस पुरस्कार को ग्रहण कर बेहद सम्मानित महसूूस कर रही हूं। मल्लेश्वरी मेरी हीरो हैं जिन्होंने सिडनी में कांस्य पदक जीतकर सिखाया कि महिला खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। जब उन्होंने ओलंपिक पदक जीता था तब मैं काफी छोटी थी ।” टेनिस स्टार ने साथ ही कहा,“ यह सम्मान उन सभी लड़कियों के लिये है जिनके माता-पिता उन्हें टेनिस खेलने से यह कहकर रोकते हैं कि रंग काला हो जायेगा। ” पुरस्कार समारोह में हाल में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल और अपने करियर का 18 ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले टेनिस स्टार लिएंडर पेस को विशेष ज्यूरी पुरस्कार से नवाजा गया। पेस ने यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा,“ यह सम्मान मुझे मेरे पिता डा़ वेस पेस की बदौलत मिला है जिन्होंने मुझे सिखाया था कि देश के लिये खेलना सबसे बड़ा सम्मान होता है। आज मैं जहां हूं उन्हीं की बदौलत हूं। ” सीएनएन न्यूज-18 इंडियन आफ द ईयर 2015 के लिये इंटरटेनमेंट वर्ग में बाहुबली फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली को यह पुरस्कार मिला जबकि तनु वेड्स मनु की अभिनेत्री कंगना रानौत को विशेष उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया। बिजनेस वर्ग में इंडियन आफ द ईयर का पुरस्कार बंधन बैंक को मिला जबकि पब्लिक सर्विस के लिये चेन्नई के लोगों को यह सम्मान दिया गया जिन्होंने गत दिसंबर में चेन्नई में आयी भयंकर बाढ़ में एक दूसरे की मदद के लिये अभूतपूर्व काम किया था। चेन्नई की तरफ से यह सम्मान ग्रहण करने वालों में शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद की पत्नी अरुणा आनंद भी शामिल थी।

बिहार : बच्चा राय और लालकेश्वर पूछताछ से बचने के हुए भूमिगत

$
0
0
bachcha-rai-lalkeshwar-underground
पटना 09 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा राय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह विशेष जांच दल (एसआईटी) की पूछताछ से बचने के लिए भूमिगत हो गये हैं । एसआईटी की जांच की जिम्मेवारी संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि मामला उजागर होने के बाद से बच्चा राय एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुये । इस संबंध में श्री राय को नोटिस भी भेजा गया है और इश्तेहार भी चस्पा किया गया है। श्री महाराज ने बताया कि इसी तरह श्री सिंह को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुये । इसके बाद उनके राजधानी पटना के बहादुरपुर स्थित आवास पर गयी एसआईटी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा । श्री सिंह का मोबाइल फोन भी अभी तक बंद है । 

टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद छह मई की देर रात पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा विभाग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । प्राथमिकी में कुछ टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर किये जाने का आरोप लगाया गया था । विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा राय की पुत्री शालिनी राय जो विज्ञान संकाय की टॉपर थी, उसकी उत्तर पुस्तिका का एक कोना फटा हुआ मिला, जहां उत्तर पुस्तिका का नंबर अंकित रहता है । प्राथमिकी में कहा गया है कि शालिनी के फटे हुए उत्तर पुस्तिका पर जालसाजी की कॉपी की संख्या अंकित है । उत्तर पुस्तिका का कोना फटा होना और जालसाजी कर कॉपी संख्या अंकित करना इस बात का संकेत है कि उत्तर पुस्तिका बदली गयी है। शालिनी विशुनदेव राय इंटर कॉलेज की छात्रा है । विज्ञाान संकाय से ही टॉपर रहे सौरभ श्रेष्ठ की उत्तर पुस्तिका तथा फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गयी विशेषज्ञों की कमेटी के समक्ष उनके दिये गये जवाब में काफी अंतर मिला है। इससे भी यह साबित होता है कि जालसाजी की गयी है। सौरभ भी विशुनदेव राय इंटर कॉलेज का ही छात्र है । 

वैशाली जिले का कीरतपुर विशुनदेव राय इंटर कॉलेज वित्त रहित कॉलेज है और इसे बिहार इंटरमीडियेट शिक्षा परिषद से वित्त रहित स्वीकृति प्राप्त है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटरमीडियेट शिक्षा परिषद के विलय होने के बाद यह उच्च माध्यमिक प्रभाग के रुप में है । वित्त रहित संबद्ध डिग्री कॉलेजों तथा वित्त रहित प्रस्वीकृत एवं स्थापना की अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालयों की तरह ही सरकार वित्त रहित इंटरमीडियेट कॉलेजों को भी प्रत्येक वर्ष वहां के छात्रों के परिणाम के आधार पर अनुदान राशि दी जाती है । इसके तहत कॉलेजों के लिए उसके छात्र- छात्राओं को परीक्षा में मिलने वाले श्रेणी के आधार पर अनुदान राशि तय होती है । इसके तहत जिस कॉलेज में ज्यादा प्रथम श्रेणी से छात्र उत्तीण होंगे,उसे अनुदान राशि भी ज्यादा मिलेगी । यदि प्रथम श्रेणी में छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुयी तो अनुदान राशि और ज्यादा होगी । इसी आधार पर अनुदान की राशि तय किये जाने के कारण ऐसे स्कूल और कॉलेजों में बेहतर परिणाम की होड़ रही है । इसमें विशुनदेव राय इंटर कॉलेज भी लगा रहा जिसे 50 लाख रुपये अनुदान मिला करता था । 

बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड का ईनामी मुख्य आरोपी फौजी पांडे गिरफ्तार

$
0
0
barmeshwar-mukhiya-murdere-arrest
आरा 09 जून, बिहार में भूस्वामियों की कथित प्रतिबंधित रणवीर सेना के सुप्रीमों बरमेश्वर सिंह उर्फ मुखियाजी की चार वर्ष पूर्व हुई हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात ईनामी अपराधी फौजी पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भोजपुर के पुलिस अधीक्षक छत्रनील सिंह ने आज यहां बताया कि एक जून 2012 को आरा शहर के नवादा थाना के कतीरा मुहल्ला के रहने वाले बरमेश्वर सिंह जब सुबह के समय टहलने के लिए जा रहे थे तभी उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गयी । इस मामले में अपराधी फौजी पांडेय की संलिप्तता पायी गयी थी और इसके बाद से ही वह भूमिगत चल रहा था । पुलिस फौजी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बचता फिर रहा था । 

श्री सिंह ने बताया कि फरारी के दौरान ही वह जमुई जिले में कुछ दिनों से शरण लिये हुए था । पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जमुई पुलिस के सहयोग से भोजपुर पुलिस ने कल देर रात जमुई बाजार स्थित एक ठिकाने से मुख्य आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार फौजी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजपुर पुलिस लेकर रवाना हो गयी है । फौजी पर 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। 

प्रख्यात साहित्यकार डा.राम लखन राय का निधन

$
0
0
bihar map
समस्तीपुर,09 जून, नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक औऱ प्रसिद्व साहित्यकार डा.राम लखन राय का आज  यहां निधन हो गया । श्री राय ने समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह करीब 70 वर्ष के थे। डा.राय भारतीय साहित्यकार संस्था के संरक्षक के साथ-साथ गाँधी स्मारक समिति,समस्तीपुर के अध्यक्ष भी थे। श्री राय के परिवार में तीन पुत्र औऱ दो पुत्रियां हैं। श्री राय के निधन पर समस्तीपुर के लोजपा सांसद रामचन्द्र पासवान,जदयू राज्य सभा सदस्य राम नाथ ठाकुर, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो.युनूस हकीम,नगर परिषद उपाध्यक्ष विश्वनाथ साह,राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन,शिक्षाविद् शाह जफर इमाम और भाकपा(माले ) के नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। 

टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पांच गिरफ्तार,लालकेश्वर और बच्चा की भी होगी गिरफ्तारी

$
0
0
toppers-fraud-bihar-5-arrest
पटना 09 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज दो प्राचार्य , इंटरमीडियेट काउंसिल गोपनीय शाखा के दो अधिकारी और गणित विषय के शिक्षक को गिरफ्तार करने के साथ ही विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह तथा वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है । एसआईटी जांच की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वैशाली जिले के जी ए इंटर कॉलेज हाजीपुर की प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक शैल कुमारी,पटना के राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक विकेश्वर प्रसाद यादव,इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के प्रशाखा अधिकारी शंभूनाथ दास .इंटर काउंसिल गोपनीय शाखा के सहायक रंजीत कुमार मिश्रा और राजेन्द्रनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणित के शिक्षक संजीव कुमार सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में जांच के बाद इन पांचों से कल गहन पूछताछ की गयी थी और इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । श्री महाराज ने बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से भूमिगत चल रहे श्री सिंह के खिलाफ इस मामले में एसआईटी के पास पुख्ता सबूत हैं। श्री सिंह के बैंक खातों और मोबाइल फोन को खंगाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह को पूछताछ के लिए कल बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद उनके पटना के बहादुरपुर स्थित आवास पर भी एसआईटी की टीम गयी थी,जहां से उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था । उन्होंने कहा कि हर हाल में श्री सिंह की गिरफ्तारी की जायेगी। 

एसआईटी जांच का कमान संभाल रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह कर्ताधर्ता बच्चा राय के घर पर आज छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान श्री राय के घर से लैपटॉप ,डायरी , कुछ उत्तर पुस्तिकायें , एडमिट कार्ड ,अंक पत्र समेत परीक्षा से जुड़े कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं । उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान श्री राय अपने घर पर मौजूद नहीं थे । श्री महाराज ने बताया कि फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने के बाद से ही प्राचार्य श्री राय भूमिगत हो गये हैं। हालांकि,एसआईटी ने श्री राय को नोटिस और इश्तेहार चस्पा कर उपस्थित होने को कहा था । उन्होंने कहा कि श्री राय के खिलाफ भी टॉपर्स फर्जीवाड़ा का पुख्ता प्रमाण है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है । श्री राय के साथ एसआईटी के दारोगा शंभू यादव का सांठगांठ होने के आरोप में तत्काल उन्हें इस कार्य से अलग कर दिया गया है । दारोगा लम्बे समय तक वैशाली जिले में पदस्थ रहे और इस दौरान उनकी श्री राय के साथ काफी निकटता थी । टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद छह जून की देर रात पटना के कोतवाली थाना में शिक्षा विभाग की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । प्राथमिकी में कुछ टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर किये जाने का आरोप लगाया गया था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था । इससे पूर्व आज पुलिस महानिदेशक पी.के.ठाकुर ने टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस महानिरीक्षक (पटना प्रक्षेत्र) एन.एच. खां , पुलिस उप महानिरीक्षक (केन्द्रीय प्रक्षेत्र) शालिन तथा एसआईटी जांच का नेतृत्व कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के साथ एक समीक्षा बैठक की । उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images