Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

सातवां अोलंपिक खेलना सपना पूरे होने जैसा : पेस

$
0
0
7th-olympic-like-dream-paes
नयी दिल्ली, 11 जून, रियो ओलंपिक के लिये रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार के रूप में चुने गये देश के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शनिवार को कहा कि रिकाॅर्ड सातवीं बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक सपना पूरे होने जैसा है। पेस ने एक बयान में कहा, “रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिलना मेरे लिये एक सपने के पूरे होने जैसा है। मैं अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे एक बार फिर अपनी जर्सी पर तिरंगा लगाने का मौका दिया।” एआईटीए ने देश के स्टार खिलाड़ी पेस को रियो ओलंपिक में रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार बनाने की घोषणा की जिससे पेस का सातवीं बार ओलंपिक में जाने का रास्ता साफ हो गया। 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस ने कहा, “तिरंगे के लिये खेलना मेरे लिये हमेशा एक बड़ी प्रेरणा रहा है। लोगों ने जिस तरह मुझे प्यार दिया, मैं उसके लिये उनका आभार व्यक्त करता हूं। उनका प्यार और समर्थन मेरे पूरे कॅरियर के दौरान मेरी ताकत रहा।”

राहुल का शतक, युवा तुर्कों की विस्फोटक जीत

$
0
0
rahul-century
हरारे, 11 जून, जसप्रीत बुमराह (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे ओपनर लोकेश राहुल की नाबाद 100 रन की शतकीय पारी के दम पर भारत के युवा तुर्काें ने अनुभवी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जिम्बाब्वे दौरे की विस्फोटक शुरुआत करते हुये मेजबान टीम को पहले वनडे में शनिवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित करते हुये जिम्बाब्वे को 49.5 ओवर में मात्र 168 रन पर लुढ़का दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत ने हालांकि धीमी शुरुआत की और पदार्पण मैच खेल रहे करुण नायर का विकेट 11 के स्कोर पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद राहुल (नाबाद 100) और अंबाटी रायुडू (नाबाद 62) ने भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। भारत ने 42.3 आेवर में एक विकेट पर 173 रन बनाये। राहुल ने विजयी छक्का मारकर न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि भारत को शानदार जीत भी दिला दी। राहुल ने इस तरह पहले वनडे में भारत की तरफ से सर्वाधिक बड़ी पारी खेलने और शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया। राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने विजयी छक्का मारने के बाद जीत का शंखनाद किया। वह वनडे पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गये।

राहुल और रायुडू ने दूसरे विकेट के लिये 38 ओवर में 162 रन की मैच विजयी साझेदारी की। राहुल ने 115 गेंदों में सात चौकों अौर एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन और रायुडू ने 120 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाये। राहुल ने अपनी मैच विजयी पारी के साथ किसी भारतीय बल्लेबाज का वनडे पदार्पण मैच में सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया। उन्होंने रोबिन उथप्पा का 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाने का रिकार्ड तोड़ा। रायुडू ने भी अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने वनडे में 1000 रन पूरे कर लिये। रायुडू ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये 29 पारियां खेलीं और इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वह संयुक्त रूप से चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गये। कप्तान धोनी ने भी 29 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे। भारत ने इस मैच में तीन खिलाड़ियों लोकेश राहुल, करुण नायर और युजवेन्द्र चहल को अपना वनडे पदार्पण करने का मौका दिया। राहुल और नायर की जोड़ी जब भारतीय पारी की शुरुअात करने मैदान पर उतरी तो 1976 के बाद यह पहला मौका था जब दो पदार्पण कर रहे बल्लेबाजों ने ओपनिंग की शुरुआत की। 1976 में पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में ओपनिंग की थी। युवा तुर्कों ने इस तरह टीम इंडिया काे शानदार जीत दिलायी अौर अपनी उपयाेगिता भी साबित कर दी। भारत ने 45 गेंद शेष रहते यह मुकाबला समाप्त कर दिया। जिम्बाब्वे के गेंदबाज शुरुआती विकेट हासिल करने के बाद दूसरा विकेट हासिल करने के लिये संघर्ष करते रह गये और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। नायर का विकेट तेंदई चतारा ने लिया। नायर ने सात रन बनाये। 

इससे पहले बुमराह (28 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे दौरे की शानदार शुरूआत करते हुये मेजबान टीम को 49.5 ओवर में मात्र 168 रन पर समेट दिया। भारतीय यार्कर मैन के नाम से मशहूर 22 वर्षीय बुमराह ने अपने दूसरे वनडे में गजब का प्रदर्शन करते हुये 9.5 ओवर में 28 रन देकर चार बल्लेबाजों को पॅवेलियन की राह दिखाई। धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 42 रन पर दो विकेट, बरिंदर शरण ने 10 ओवर में 42 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 10 अोवर में 26 रन पर एक विकेट और अपना पदार्पण मैच खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 अोवर में 27 रन पर एक विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को निपटाने में अहम योगदान दिया। चहल के अलावा इस मैच में बल्लेबाज करूण नायर और लोकेश राहुल ने अपना वनडे पदार्पण किया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने 77 रन तक मेजबान टीम की आधी पारी निपटा कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। एल्टन चिगुंबुरा ने 65 गेंदों में मात्र एक चौके के सहारे सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 23, क्रेग इरविन ने 21, रिचमंड मुतुंबानी ने 15, हैमिल्टन मसकाद्जा ने 14 और चामू चिभाभा ने 13 रन बनाये। जिम्बाब्वे के स्कोर में 20 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। बुमराह ने चिभाभा, वूसी सिबांदा, चिगुंबुरा और तेंदई चतारा को पवेलियन की राह दिखाई। कुलकर्णी ने मसकाद्जा और कप्तान ग्रीम क्रेमर के विकेट लिये। शरण ने ओपनर पीटर मूर और सिकंदर रजा को आउट किया। पटेल ने क्रेग इरविन और चहल ने मुतुम्बानी का विकेट लिया। जिम्बाब्वे की पारी में सबसे बड़ी पारी छठे विकेट के लिये रजा और चिगुंबुरा के बीच 38 रन की रही जबकि मुतुंबानी और चिगुंबुरा ने सातवें विकेट के लिये 25 रन जोड़े। भारतीय युवा गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया।

बेगूसराय (बिहार) की खबर (11 जून)

$
0
0
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी गिरफ्तार

begusarai-news
अरुण कुमार ,मटिहानी,बेगुसराय।फुलवड़िया थाना,काण्ड संख्या 91/16 दिनांक 14-5-016,धारा 395 भा द वि जो दिनांक 14 मई 16 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एन•एच•28 स्थित,रमेश सिंह के हॉट मिक्सिंग प्लांट में डकैती की घटना को अंजाम दे दिया और त्वरित गति कार्य करते हुए आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय श्री रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर काण्ड के उद्भेदन एवं काण्ड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा घटना में लुटे गये नकदी,मोबाईल की बरामदगी हेतु ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,तेघड़ा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल द्वारा उद्भेदन के दौरान घटना में अपराधियों द्वारा लुटे गये सामानों में मोबाईल,नकदी घटनास्थल पर अपराधियों से बरामद किये गये।मोबाईल एवं अन्य सामानों के साथ-साथ घटना में संलिप्त 5 कुख्यात अपराधकर्मी क्रमशः ललन कुमार पे• सीताराम महतो,सा• रैली पचमहला विंद टोली,थाना एन•टी•पी•सी•,बाढ़,जिला- पटना,नागो महतों उर्फ नागा सिंह,पे• धन्नु महतों,सा•,सुल्तानपुर मोड़,विन्द टोली,थाना-मोकामा,जिला-पटना, बबलू मण्डल उर्फ,बबलू सिंह,पे•,केदार सिंह,सा•,एकनियां,थाना-मानसी,जिला-खगडिया,मुकेश कुमार,पे• काजो सिंह,सा•-एकनियां थाना -मानसी,जिला-खगडिया, सकलदेव सिंह,पे•स्व•हरिलाल सिंह,सा•-कमरुद्दीनपुर,थाना सिंघौल ओ•पी•,जिला-बेगुसराय को गिरफ्तार किया गया है।उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न ज़िलों में ,लूट,डकैती,आर्म्स-एक्ट आदि सहित कई अपराधिक काण्ड दर्ज हैं तथा कई बार जेल भी जा चुका है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में घटना में स्वयं को शामिल होने की स्वीकृति के साथ घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से बताया है।छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मीयों में पु•अ•नि•,सुमित कुमार, फुलवड़िया थानाध्यक्ष।  पु•अ•नि•,राजरतन,ओ•पी० अध्यक्ष चकिया पु•अ•नि• शैलेश कुमार ओ•पी•अध्यक्ष ऍफ़•सी•आई•,पु•अ•नि• अजय कुमार अजनबी,ओ•पी•अध्यक्ष जीरो माईल,बेगुसराय जिला चिता बल थे।

ओवरब्रिज की चाहत ने दी जनता को राहत


begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।बेगूसराय लोहियानगर ओवरब्रिज का शुभारंभ रेलमंत्री,भारत सरकार सुरेश प्रभु ने सीतामढ़ी से वडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जैसे ही रिमोट दबाया ठीक उसी वक़्त बेगूसराय के सांसद श्री भोला सिंह और बेगूसराय नगर विधायक श्रीमती अमिता भूषण ने फीता काट कर ओवरब्रिज का उद्घाटन करते हुए जिलावासियों के हवाले कर दिया।तस्वीर में जिस मुस्कुराते हुए चेहरे ने उद्घाटन किया शायद उन चेहरों ने कभी जिलावासियों से ये तक नहीं पूछा होगा कि आप को ओवरब्रिज के बिना बहुत तकलीफ होती होगी क्योंकि चाहे धुप हो या बरसात आप को मिनटों से घण्टों तक गुमटी पर इंतज़ार करना पड़ता है चलिए हम भी ओवरब्रिज की मांग में आपकी लड़ाई लड़ते हैं,ये तो यहां की जनता ने खुद अपनी लड़ाई लड़ कर ये ओवरब्रिज लिया है,लेकिन प्रोटोकॉल तो प्रोटोकॉल होता है,जनाब।उद्घाटन के दरम्यान नेताओं के द्वारा अपने भाषण में फिर कई सब्ज़ बाग़ दिखाए गए हैं देखें कब तक इन बातों,इन वादों को पूरा किया जाता है,हलांकि एन एच 31 का फोर लेन एवं सिमरिया पूल का सिक्स लेन बनना तय है लेकिन कितना जल्द ये बन पाता है देखना ये है।इस ओवरब्रिज से बेगूसराय की जनता को जाम से निजात तो मिला ही है साथ ही साथ आकस्मिक सेवा के दृष्टिकोण से ये वरदान साबित हुआ है।वर्षों की तपस्या का फल है ये ओवरब्रिज।इस मौके पर सोनपुर रेल मण्डल के अपर प्रबंधक श्री पी के मिश्रा ने सांसद को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।इस ओवरब्रिज की कुल लागत तकरीबन 75 करोड़ है।इस मौके पर और कई स्थानीय नेता मौजूद थे।

दमिश्क के पास आत्मघाती विस्फोट में 20 मरे

$
0
0
20-killed-in-suicide-blast-near-damascus
अम्मान 11 जून, दमिश्क के बाहरी भाग में शिया मुसलमानों के पवित्र स्थान के निकट आज दो आत्मघाती विस्फोट तथा एक कार बम घमाके में 20 व्यक्तियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट करके अपने आपको उड़ा लिया। विस्फोट सईरा जेनाव मकबरा क्षेत्र में हुआ। इस्लामिक स्टेट के अनुसार उसके तीन हमलावर आत्मघाती विस्फोट में मारे गये। सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के अनुसार विस्फोट में जिन 20 व्यक्तियों की मौत हुई उनमें 13 नागरिक शामिल हैं।

चैंपियंस ट्राफी हॉकी : भारत की ब्रिटेन पर शानदार जीत

$
0
0
india-beat-englaind-in-hocky
लंदन, 11 जून, भारत ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये विश्व रैंंकिंग में अपने से ऊपर की टीम ब्रिटेन को एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के मुकाबले में शनिवार को 2-1 से पराजित कर पूरे तीन अंक हासिल कर लिये। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने कल ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के खिलाफ एक समय 3-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन यह मुकाबला 3-3 से ड्रा रहा था। भारत ने जर्मनी के खिलाफ आखिरी समय के खेल में जो गलतियां की थीं, उसे उसने इस मुकाबले में नहीं दोहराया और विपक्षी टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। भारत की जीत में मनदीप सिंह ने 17 वें मिनट में मैदानी गोल दागा जबकि हरमनप्रीत सिंह ने 34 वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। ब्रिटेन का एकमात्र गोल एश्ले जैक्सन ने 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। भारत के इस जीत के बाद दो मैचों से चार अंक हो गये हैं और वह तालिका में चोटी पर पहुंच गया है।

भारत ने एक बार फिर मैच में शानदार शुरुअात की और ब्रिटेन पर मैच के पहले ही मिनट से दबाव बनाये रखा। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद आखिर भारत को कामयाबी 17 वें मिनट में मिली जब भारत के एक हमले को बचाने की कोशिश में ब्रिटेन के गोलकीपर गिर गये और गेंद छिटककर मनदीप के पास आ गयी। मनदीप ने मौका ताड़ते हुये हल्के पुश से गेंद को खुले गोल में पहुंचा दिया। 1-0 की बढ़त बनाने के बाद भारत ने विश्व की चौथे नंबर की टीम ब्रिटेन को इस क्वार्टर में दबाव में रखा। हालांकि इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अपनी बढ़त मजबूत नहीं कर पाये। दूसरा हाफ शुरू होते ही भारत ने 34वें मिनट में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और वी आर रघुनाथ का ड्रैग फ्लिक गोल लाइन पर खड़े बैरी मिडलटन के शरीर से टकरा गया। रेफरल पर भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। भारत ने कल जर्मनी के खिलाफ इसी तरह पेनल्टी स्ट्रोक दिया था। हरमनप्रीत ने स्ट्रोक पर तेज पुश लगाया अौर ब्रिटिश गोलकीपर को परास्त कर दिया। हालांकि अगले ही मिनट में ब्रिटेन ने जवाबी हमले में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिस पर जैक्सन ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। भारत ने इसके बाद अपनी डिफेंस मजबूत करते हुये ब्रिटेन को बराबरी पर आने का कोई मौका नहीं दिया। ब्रिटेन दो मैचों में पहली हार के बाद एक अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। 

जर्मनी-बेल्जियम ने खेला 4-4 का ड्रा 
ओलंपिक चैंपियन जर्मनी ने पिछड़ने के बाद एक बार फिर शानदार वापसी करते हुये बेल्जियम के खिलाफ 4-4 का ड्रा खेला। जर्मनी की टीम कल भारत के खिलाफ 1-3 से पिछड़ने के बाद 3-3 से मैच ड्रा कराने में कामयाब रही थी और अब बेल्जियम के खिलाफ उसने 2-4 से पिछड़ने के बाद मैच 4-4 से ड्रा करा लिया। मार्को मिल्टाकू ने 51वें मिनट में और ओलिवर कोर्न ने 54वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी तथा एक अंक दिला दिया। विश्व में तीसरे रैंकिंग की जर्मन टीम के अब दो मैचों से दो अंक हो गये हैं जबकि बेल्जियम का दो मैचों से एक अंक है। बेल्जियम को शुक्रवार को कोरिया ने 2-0 से चौंकाया था। 

ब्रिटेन ने आस्ट्रेलिया को ड्रा पर रोका 
बेहतरीन डिफेंस और आक्रामक खेल की बदौलत ब्रिटेन ने दुनिया की नंबर एक टीम और विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को गोलरहित ड्रा पर रोक दिया। चैंपियंस ट्राफी के पहले दिन हुये मुकाबले में चौथी रैंकिंग की ब्रिटेन ने आस्ट्रेलिया को 0-0 से ड्रा पर रोका और बराबर अंक हासिल किये। मैच में आस्ट्रेलिया को 11 पेनल्टी कार्नर हासिल हुये लेकिन ब्रिटेन के मजबूत डिफेंस और गोलकीपर पिनर जार्ज के सामने नंबर एक टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। हालांकि मैच में दोनों ही टीमें काफी आक्रामक थीं और पहली सीटी बजने के साथ ही आस्ट्रेलिया के ग्लेन टर्नर ने गोल का मौका बनाया जिसे पिनर ने रोक दिया। ब्रिटिश खिलाड़ी डेविड एेम्स ने आस्ट्रेलियाई सर्किल में घुसने का साहस दिखाया। पहले क्वार्टर में अास्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले जिनका ब्रिटिश गोली ने बखूबी बचाव किया। वहीं आस्ट्रेलिया के टाइलर लोवेल ने भी ब्रिटेन के प्रयासों काे कई बार विफल किया। चौथे और आखिरी क्वार्टर के खत्म होने के नौ मिनट रहते आस्ट्रेलिया को एक और पेनल्टी कार्नर मिला। ब्लेक गाेवर्स ने इस पर गोल दागा लेकिन पिनर ने इसका बचाव कर ड्रा सुनिश्चित किया। 

विशेष : क्वीन कंगना की रीयल लाइफ....

$
0
0
queen-kangna
चमक की खातिर न जाने कितने सितारे बॉलीवुड में आए, कुछ चमके तो कुछ गर्दिश में फंस गए। हां इस बीच एक ऐसा भी दौर चला कि कुछ को कांधा मिला सहारे के लिए और कुछ को नहीं तो लड़खड़ाकर गिर गए। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम कहिए या फिर मुकाम बना चुकीं कंगना ने खुद के दम पर आज अपने नाम को काबिलियत के दम पर बुलंदियों तक पहुंचाया है। कई लोगों को हो सकता है कंगना की रील नहीं बल्कि रीयल लाइफ पता हो। क्यों पता है क्या। हां तो कुछ के जवाब शायद न में हैं। लेकिन आईये रीयल लाइफ से हम आपको रूबरू कराते हैं। 

कंगना की कामयाबी की दलील है 28 की उम्र में 27 फिल्में और तकरीबन 24 अवॉर्ड। यह है बॉलीवुड की क्वीन, कंगना की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट। सिर्फ 9 साल के करियर में कंगना रनौट दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना ने खुद को स्टैंड करने के लिए किसी मजबूत कांधे का या कहिए किसी सहारे की देखना पसंद नहीं किया।

कहीं न कहीं हमारी आंखों के सामने कंगना की एक तस्वीर बन चुकी है। वो प्यारी सी मासूमियत भरी आवाज, घुंघराले बालों वाली, अल्हड़ सी, मस्ती में डूबी हुई...जी हां शायद ऐसी लकीरें जहन में उकरने के साथ ही हम कल्पनाओं में कंगना को देखना शुरू कर देते हैं। लेकिन कंगना सिर्फ इसी रूप के साथ लोगों के जहन में नहीं बल्कि कंगना म्हारा नाम कुसुम सांगवान, स्पोर्ट्स स्टूडेंट के तौर पर भी लोकप्रिय हैं। 

ये रील न साहब रीयल होवे है

कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास भांबला में हुआ। उनके पिता अमरदीप एक बिजनेसमैन और मां आशा रनौट स्कूल में टीचर थीं। इनके अलावा परिवार में कंगना की बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई है। एक मिडिल क्लास फैमिली में होते हुए भी कंगना बचपन से ही बड़े ख़्वाब देखती थीं। बॉलीवुड में कंगना को स्टाइल क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। कंगना के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की जाती है, लेकिन यह शौक कंगना को बचपन से ही था।

मंडी से मुंबई तक का सफर

मंडी की रहने वालीं कंगना का मुंबई तक के सफर में कई छोटे-छोटे पड़ाव आये। इनमें से पहला था चंडीगढ़ का डीएवी स्कूल. यहीं पर कंगना ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की। डीएवी स्कूल में कंगना मेडिकल पढ़ने आयी थीं पर किताबों से अलग उसकी दिलचस्पी रैंप में थी किसने सोचा था कि कभी डॉक्टर बनने वाली कंगना बॉलीवुड की क्वीन बन जाएगी।


-हिमांशु तिवारी आत्मीय-

टॉपर्स फर्जीवाडा के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने किया समर्पण

$
0
0
baccha-rai-surrendered
हाजीपुर,11 जून, बिहार इंटरमीडियेट परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा मामले के मास्टरमाइंड वैशाली जिले के विशुनदेव राय इंटरमीडियेट कॉलेज कीरतपुर के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा का मास्टरमाइंड बच्चा राय ने जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने विशुनदेव राय इंटर कॉलेज कीरतपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । उन्होंने बताया कि बच्चा ने आत्मसमर्पण करने की सूचना आज पुलिस को दे रखी थी और इसी को देखते हुए कॉलेज परिसर में कई थानों की पुलिस मौजूद थी । श्री कुमार ने बताया कि बच्चा की गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना विशेष जांच दल (एसआईटी) को दे दी गयी है। एसआईटी जल्द ही बच्चा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करेगी । बच्चा की तलाश में एसआईटी और वैशाली पुलिस आज सुबह ही उसके हाजीपुर स्थित आवास और कीरतपुर कॉलेज के इलाके में गयी थी । 

टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से इस मामले की जांच में लगी एसआईटी बच्चा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी करने में लगी हुयी थी । इसी क्रम में एसआईटी की टीम कल बच्चा के ससुराल झारखंड के जमशेदपुर भी गयी थी । एसआईटी ने बच्चा के घर दो दिन पूर्व की छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में इंटरमीडियेट की उत्तर पुस्तिका , प्रवेश पत्र, अंक पत्र समेत परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया था । एसआईटी के पास बच्चा के खिलाफ फर्जीवाड़े के पुख्ता प्रमाण हैं और एसआईटी ने कल ही बच्चा की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी करने के लिए न्यायालय में अर्जी दी थी । बच्चा राय के विशुनदेव राय इंटर कॉलेज कीरतपुर से ही इस बार विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ,विज्ञान संकाय से ही तीसरे टॉपर राहुल कुमार और कला संकाय की टॉपर रुबी राय बनी थी । इन छात्रों के अलावा कई अन्य छात्र भी इसी कॉलेज से अव्वल नम्बरों से उत्तीर्ण हुये थे । 

गांधी सेतु के जर्जर हालत के लिए केन्द्र जिम्मेवार : तेजस्वी

$
0
0
center-responcible-for-gandhi-setu-tejaswi
पटना 11 जून, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर बिहार की ‘जीवनरेखा’ माने जाने वाले गांधी सेतु के जर्जर हालत के लिए केन्द्र सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि केन्द्र के रवैये के कारण ही सेतु की हालत लगातार जर्जर होती जा रही है। श्री यादव ने आज गांधी सेतु के स्पैन में आई खराबी के बाद लगे भीषण जाम पर ट्वीट करते हुए कहा , “ सेतु की लगातार बिगड़ती स्थिति के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , नितीन गडकरी और प्रधानमंत्री कार्यालय को कई बार अवगत करा चुका हॅूं।” उन्होंने स्पैन की गड़बड़ी से महाजाम का हवाला देते हुए लिखा , “उत्तर बिहार की जिंदगी कही जाने वाली गांधी सेतु के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। उन्होंने श्री गडकरी से पूरे मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता से देखने का आग्रह किया । ” 

उल्लेखनीय है कि उत्तर बिहार के ‘जीवनरेखा’ ‪माने जाने वाले गांधी सेतु पर आज सुबह भीषण जाम लग गया। गड़बड़ी आने के कारण पुल पर सैकड़ों गाड़िया फंसी रही और महाजाम की स्थिति बन गयी। इससे पहले पुल के पाया संख्या 46 के धंसने की खबर आयी थी लेकिन जब पुल की देखभाल में लगे अभियंताओं ने जांच की तो स्पैन में गड़बड़ी के साथ ही इसके टूटने का पता चला। स्पैन में आयी गड़बड़ी के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया था जिसे फिलहाल चालू कर दिया गया है। स्पैन टूटने के बाद से गाड़ियों को धीरे-धीरे पुल से पास कराया जा रहा है। 

रुबी राय को जांच दल के समक्ष उपस्थित होने का एक और मौका मिला

$
0
0
ruby-rai-got-one-more-chance
पटना 11 जून, बिहार इंटरमीडियेट की परीक्षा में टॉपर्स फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद जांच के घेरे में आयी कला संकाय की टॉपर रूबी राय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 25 जून को फिर से विशेषज्ञों की जांच दल के समक्ष उपस्थित होने को कहा है । फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद विद्यालय परीक्षा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सह पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने आज यहां कहा कि कला संकाय की टॉपर रूबी को फिर से विशेषज्ञों की जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने का एक मौका दिया गया है । इससे पहले तीन जून को छात्रा रूबी को विशेषज्ञों की टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन बीमार होने का कारण बताकर वह उपस्थित नहीं हुयी । छात्रा रूबी को 25 जून को उपस्थित होने का यह अंतिम मौका दिया गया है। कला संकाय की टॉपर बनी रूबी वैशाली जिले के कीरतपुर स्थित विशुनदेव राय इंटर कॉलेज की छात्रा है,जहां से विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और विज्ञान संकाय से ही तीसरे टॉपर रहे राहुल कुमार हैं । इसी कॉलेज की छात्रा शालिनी राय भी है जिन्हें विज्ञान संकाय में कुल पांच सौ अंक में से 430 अंक प्राप्त हुये थे,लेकिन उनकी योग्यता सूची में नाम नहीं डाला गया । 

छात्रा शालीनी के पिता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ही विशुनदेव राय इंटर कॉलेज के सचिव सह कर्ताधर्ता हैं । बच्चा राय टॉपर्स घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जाता है और मामला उजागर होने के बाद से वह भूमिगत चल रहा था । पुलिस की दबिश को देखते हुए बच्चा ने आज कीरतपुर स्थित अपने कॉलेज के निकट बड़े ही नाटकीय ढंग से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । मामाला उजागर होने के बाद छात्रा रूबी समेत चारों के खिलाफ फर्जी तरीके से टॉपर बनने से संबंधित मामला दर्ज है । संभवत: इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रा रूबी आज जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुयी । इससे पहले फर्जीवाड़े की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआइटी ) ने छात्रा रूबी के भगवानपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया था । छात्रा रूबी,सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार के परिणाम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रद्द कर दिया है । परिणाम रद्द होने के कारण ये तीनों छात्र कहीं भी अपना नामांकन नहीं करा सकते । कला संकाय की टॉपर बनने के बाद रूबी ने मीडिया के समक्ष ..राजनीति शास्त्र को खाना बनाने से संबंधित ..बताया था और सही ढंग से इसका उच्चारण भी नहीं कर सकी थी । 

राज्यसभा चुनाव में धनबल का हुआ इस्तेमाल : कांग्रेस

$
0
0
money-power-use-in-rajya-sabha-election-congress
नयी दिल्ली,11 जून, कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस चुनाव में मोदी सरकार ने उत्तराखंड और अरुणाचल की तरह संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने फिर संविधान की अवमानना की है और मोदी सरकार ने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने के लिए धनबल का भरपूर प्रयोग किया है। भाजपा पर लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘न खाउुँगा न खाने दूंगा’ की बात करते हैं लेेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में फर्क है। झारखंड में कांग्रेस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन विधायकों के खिलाफ राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले गिरफ्तारी वारंट जारी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने यह काम अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत किया है और इसी का परिणाम है कि झारखंड में भाजपा उम्मीदवार जीता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए धनबल के साथ ही सत्ता बल का भी प्रयोग किया है। भाजपा के इस प्रयास की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस पार्टी का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है।

राज्यसभा चुनाव: नायडू, नकवी, सीतारमण, सिब्बल, जयराम रमेश, बेनी प्रसाद वर्मा, सुभाष चंद्रा जीते

$
0
0
rajya-sabha-result
नयी दिल्ली 11 जून, सात राज्यों से राज्यसभा की 27 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 11, समाजवादी पार्टी के सात, कांग्रेस के छह, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं। कुल 57 सीटों के लिए हुए इस द्विवार्षिक चुनाव में 30 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी के रूप में अाज विजयी होने वालों में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंंकैया नायडू , केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्द्र सिंह ,संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , पत्रकारिता से राजनीति में आये एम जे अकबर और पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर प्रमुख हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीतने वालों में पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और ऑस्कर फनार्डिंस प्रमुख हैं। भाजपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार एवं प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष चंद्रा भी चुनाव जीत गए हैं। सपा उम्मीदवार के रूप में जीतने वालों में बेनी प्रसाद वर्मा और रेवती रमण प्रमुख हैं।

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से सात पर सपा ने जीत हसिल की है जबकि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) को दो, तथा भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है। राजस्थान की सभी चार और झारखंड की दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है। मध्य प्रदेश की तीन सीटों में से दो सीटें भाजपा और एक सीट कांग्रेस के पाले में आयी है। उत्तराखंड की एक सीट पर कांग्रेस और कर्नाटक की चार सीटों में तीन पर कांग्रेस उम्मीदवार और एक पर भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। हरियाणा की दो सीटों में से एक सीट भाजपा को मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। हरियाणा की दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान गड़बड़ियों के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से आपत्तियां दर्ज की गई,जिसके बाद दोबारा मतगणना शुरू की गई है जिसमें भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह तथा भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा विजयी हुए। यहां कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आर के आनंद को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में तकनीकी कारणों से कांग्रेस के 14 वोट रद्द हुए हैं । चुनाव जीतने वाले शेष उम्मीदवारों में भाजपा के रामकुमार वर्मा और हर्षवर्द्धन सिंह ने राजस्थान, महेश पोद्दार ने झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल ने उत्तर प्रदेश, अनिल माधव दवे ने मध्य प्रदेश से जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने उत्तराखंड,विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश तथा के सी राममूर्ति ने कर्नाटक में जीत हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से सात सीटों पर चुनाव जीतने वालों में सपा के बेनी प्रसाद वर्मा,अमर सिंह,विशंभर निषाद,संजय सेठ,सुखराम सिंह यादव,सुरेन्द्र नागर और रेवती रमण सिंह हैं। बसपा प्रत्याशी के रूप में सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ भी चुनाव जीत गये हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कपिल सिब्बल और भाजपा के शिवप्रताप शुक्ल निर्वाचित घोषित किये गये। मतदान में निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा पराजित हो गयीं।श्रीमती महापात्रा के चुनाव मैदान में कूद जाने की वजह से ही यहां मतदान कराना अपरिहार्य हो गया था। कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिब्बल ने कड़े मुकाबले में श्रीमती महापात्रा को पराजित किया। श्री सिब्बल को 25 और श्रीमती महापात्रा को 18 मत मिले। 

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए आज यहां हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नायडू को 42 ,श्री माथुर को 42, रामकुमार वर्मा को 40 और हर्षवर्द्धन सिंह को 40 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी कमल मोरारका को 34 मत मिले। यहां कुल 199 वोट पड़े, जिसमें से एक मत रद्द हो गया। राजस्थान विधानसभा में 200 विधायकों में से बसपा के विधायक बी एल कुशवाह के जेल में होने के कारण उच्च न्यायालय ने उन्हें मतदान करने की अनुमति प्रदान नहीं की थी। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को कुल 32 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अनिल गोयल को 26 वोट मिले। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि कुल 58 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। विधायक दान सिंह भंडारी अपना वोट करने नहीं आए। श्री भंडारी ने कल देर रात अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया था। झारखंड में भाजपा के श्री नकवी को प्रथम वरीयता के 29 वोट मिले और उन्हें मतगणना के प्रथम चक्र में ही विजयी घोषित कर दिया गया। भाजपा के दूसरे उम्मीदवार महेश पोद्दार दूसरी वरीयता के मतों के आधार पर विजयी घोषित किये गये। इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वसंत सोरेन को हार का सामना करना पड़ा। श्री सोरेन को संपूर्ण विपक्ष का समर्थन हासिल था। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में श्री सिंह को 40 तथा श्री चंद्रा को 21 मत मिले जबकि विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आर. के.आनंद को 15 मत मिले। इस चुनाव में 14 मत अवैध घोषित कर दिये गये। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों में दो भाजपा के कब्जे में आयीं जिनमें (भाजपा) उम्मीदवार अनिल माधव दवे और एम़ जे़ अकबर को क्रमश: प्रथम और द्वितीय वरियता पर 58 -58 विधायकों के वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा को 62 विधायकों के वोट मिले जिनमें कांग्रेस के 57, बसपा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का वोट शामिल है। भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गोटिया को तीसरी सीट के लिये 50 विधायकों के वोट मिले और वह चुनाव हार गये।। कर्नाटक से विजयी होने वाली भाजपा उम्मीदवार को सुश्री सीतारमण को 47 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्री रमेश और श्री फनार्डिंस अपने पक्ष में पड़े 46-46 वोटों के जरिये विजयी हुए। सबसे अधिक 52 वोट वोट पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं कांग्रेस उम्मीदवार श्री राममूर्ति के पक्ष में पड़े। चुनाव में हारने वाले जनता दल(सेकुलर) प्रत्याशी बी एम फारूख को मात्र 33 वोट मिले जबकि सदन में पार्टी के 40 विधायक हैं। 

झारखंड : नकवी समेत भाजपा के दोनो उम्मीदवार विजयी

$
0
0
bjp-won-both-rs-seat-in-jharkhand
रांची 11 जून, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महेश पोद्दार झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव में आज विजयी घोषित किए गये1 विधानसभा के प्रभारी सचिव और राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने यहां बताया कि भाजपा के श्री नकवी और श्री पोद्दार राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गये 1 इन दोनों को जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया1 श्री नकवी को प्रथम वरीयता के 29 मत और उन्हें पहले चक्र में विजयी घोषित कर दिया गया1 श्री पोद्दार को प्रथम वरीयता को 24 और द्वितीय वरीयता के तीन मत मिले और उनके मतों की संख्या 27 हो गयी जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन को प्रथम वरीयता के 26 मत मिले लेकिन उन्हें द्वितीय वरीयता कोई मत नहीं मिल इस लिए उन्हें दशमलव 66 प्रतिशत के अंतर से हार का सामना करना पड़ा1 

झारखंड में राज्यसभा चुनाव में क्रोस वोटिंग का इतिहास रहा है और इस बार भी यह कायम रहा1 झारंखड विकास मोर्चा ..प्रजातांत्रिक.. के प्रकाश राम ने पार्टी लाईन से अलग हटकर भाजपा उम्मीदवार को अपना मत दिया और इससे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को गहरा झटका लगा है1 इस चुनाव में झारंखड विधानसभा के 81 विधायकों में से 79 विधायको ने मतदान किया 1झारखंड मुक्ति मोर्चा के चमरा लिंडा और कांग्रेस के देवेन्द्र कुमार सिंह ने मतदान में भाग नहीं लिया1 श्री लिंडा को पुलिस ने आज ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि श्री सिंह पर भी वारंट जारी था1 चुनाव जीतने के बाद श्री नकवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए राज्य के विधायकों को भी धन्यबाद देते है1 झारखंड के विकास के लिए और मान सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए पूरी शक्ति से काम करेंगे1

झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन आंशिक असर

$
0
0
jharkhand-band-light-effected
रांची 11 जून, झारखण्ड विकास मोर्चा(प्रजातांत्रिक) के आह्वान पर राज्य में दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन आज राज्य में आंशिक असर दिखाई पड़ा। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि आज नाकेबंदी के दौरान कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है1 हालांकि झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्यभर में नाकेबंदी को पूरी तरह सफल बताया है1 झाविमो और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जैसे ही सड़क पर उतरे, पुलिस ने सबको हिरासत में ले लिया। डालटनगंज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक नाकेबंदी के पूर्व रात्रि में ही डालटनगंज की शहर थाना की पुलिस ने झाविमो जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात भुईयां को हिरासत में ले लिया। इसके बावजूद झाविमो और झामुमो के नेताओं ने चियांकी में सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन प्रशासनिक तैयारी के आगे वे टिक नहीं सके। चियांकी के पास से करीब तीन दर्जन झाविमो नेताओ-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। 

दूसरी तरफ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता नाकेबंदी को असरदार बनाने के लिए सड़क पर उतरे, लेकिन उन्हें भी पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया।झामुमो के जिन नेताओं को पलामू जिले में हिरासत में लिया गया उनमें जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा के अलावा राजमनी मेहता, बीरेन्द्र पासवान, कृष्णा ठाकुर, संजीव तिवारी, मनोज सहाय, बीरेन्द्र प्रसाद, बीरेन्द्र कुमार, कमाल खां, सुनील ओझा प्रमुख रूप से शामिल हैं। झाविमो की ओर से जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और प्रभात भुईयां के अलावा राजन मेहता, मुरारी पाण्डेय, संजर नवाज, विजय सिन्हा, दिलीप शुक्ला, आशीष कुमार और निर्मला देवी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया। 

पूरे देश में लागू होगी डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना : पासवान

$
0
0
direct-cash-transfer-scheme-will-apply-to-whole-country--paswan
नयी दिल्ली 12 जून, सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना को जल्द से जल्द पूरे देश में लागू करने को तत्पर है ताकि लाभान्वित होने वाले परिवार अपनी इच्छा के अनुरूप वस्तुओं की खरीद कर सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि इस योजना को पूरे देश में लागू करने के लिये आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है और जिन-जिन राज्यों में इसके लिये उपयुक्त व्यवस्था कायम हो जायेगी वहां सरकार लाभान्वित होने वाले परिवार के मुखिया के खाते में सीधे आवश्यक राशि जमा करा देगी। श्री पासवान ने बताया कि पायलट परियोजना के रूप में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना को केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ, पांडिचेरी और दादर नागर हवेली में लागू किया गया है। वहां इसके लागू करने में आ रही समस्याओं के समाधान के बाद इसका विस्तार पूरे देश में किया जायेगा। खाद्य मंत्री ने बताया कि महीने की एक तारिख को केन्द्र राज्यों को राशि भेज देगा। इसके बाद राज्य महीने की अंतिम तारीख से पहले उस राशि को लाभान्वितों के खाते में भेज देगा। सम्बन्धित बैंक एसएमएस के माध्यम से राशि आने की जानकारी लोगों को देगा। अभी कुछ स्थानों में लोगों की शिकायत है कि बैंक की दूरी अधिक है। राशि आने की जानकारी के लिये उसे कई बार बैंक जाना पड़ता है। कुछ स्थानों पर एसएमएस नहीं आने की शिकायत है।

65 हजार सौर पम्प लगाकर भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

$
0
0
india-makes-world-record-by-installing-65-000-solar-pumps
नयी दिल्ली 12 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को स्वच्छ ऊर्जा की राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर सौर ऊर्जा से चलने वाले 65000 पम्प लगवाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव तरुण कपूर ने यूनीवार्ता को बताया, ‘‘सरकार ने देश भर में एक लाख सौर पम्प लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हमारे प्रयासों की बदौलत एक साल से कम समय में पूरे देश में 65000 पम्प लगवाये जा चुके हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है।” उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को नाबार्ड की ओर से 40 प्रतिशत सब्सिडी के अलावा ऋण उपलब्ध कराये गये हैं। हालाँकि सरकार की सौर पार्कों के जरिये 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा उत्पादन करने की योजना है। इसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद परियोजनाओं के आवंटन के लिए तीन से चार महीने में निविदा आमंत्रित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में सौर ऊर्जा उत्पादन की मौजूदा क्षमता 7000 मेगावाट है जबकि 20 हजार मेगावाट क्षमता वाली इकाइयां निर्माणाधीन हैं। सौर पार्कों के अलावा 10 से 50 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का विस्तार प्रत्येक जिले में किया जाएगा। सरकार ने वर्ष 2020 तक एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। 

मोदी 16 जून को करेंगे राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन

$
0
0
modi-will-be-inaugurate-rajawa-gyansngm-on-june-16
नयी दिल्ली 12 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को कर अधिकारियों के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्रालय की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के वार्षिक सम्मेलन को ‘राजस्व ज्ञानसंगम’ ब्रांड नाम दिया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में करेंगे। पहली बार कर विभाग के दोनों बोर्डों के लिए एक ही सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे बदलाव के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को करदाताओं को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए श्री मोदी उन्हें प्राेत्साहित करेंगे। इसके अलावा वह मौजूदा परिदृश्य में कर विभाग के सामने उपस्थित चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली 16 जून को सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में सीबीडीटी और सीबीईसी के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं, 17 जून को दाेपहर में सम्मेलन के समापन पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कर अधिकारियों का संबोधित करेंगे। 

प्रणव मुखर्जी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

$
0
0
pranab-mukherjee-s-visit-depart-to-three-african-countries
नयी दिल्ली 12 जून, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अफ्रीकी देशों के साथ संबंध बेहतर बनाने की कवायद के तहत आज तीन देशों –घाना, आइवरी कोस्ट और नामीबिया- की यात्रा पर रवाना हो गये। श्री मुखर्जी के साथ दौरे में शामिल प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि दुनिया भर में भारत की बढ़ती लोकप्रियता के लिहाज से राष्ट्रपति का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। उनके अलावा इस यात्रा में सांसद एस एस अहलुवालिया तथा मनसुख एल मंडाविया भी शामिल हैं। श्री मुखर्जी की यह छह-दिवसीय यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और अफ्रीकी देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट पैदा हुई है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मोरक्को और ट्यूनीशिया की यात्रा से पिछले दिनों लौटे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जल्दी ही अफ्रीका की यात्रा करने वाले हैं। राष्ट्रपति की घाना एवं आइवरी कोस्ट की यह पहली यात्रा है। वह पहले नामीबिया की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति के तौर पर नामीबिया भी वह पहली बार जा रहे हैं। 

विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति की इस यात्रा से न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयास किये जाएंगे, बल्कि दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत-अफ्रीका सम्मेलन से रिश्तों को मिली गति को भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति के तौर पर श्री मुखर्जी ने ही किया था, जबकि 2008 में आयोजित सम्मेलन में वह तत्कालीन विदेश मंत्री की हैसियत से हिस्सा ले चुके हैं। श्री मुखर्जी की राष्ट्रपति महामा के साथ अकेले में बैठक होगी और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के नवीकरण के लिए एक संयुक्त आयोग की स्थापना सहित कई समझौते पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। वह संयुक्त व्यापार फोरम और घाना के विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी देंगे। भारतीय उच्चायुक्त द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में वह भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

मोदी 16 जून को करेंगे राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन

$
0
0
o-join-the-nsg-consensus-needed-china
नयी दिल्ली 12 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को कर अधिकारियों के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन राजस्व ज्ञानसंगम का उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्रालय की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के वार्षिक सम्मेलन को ‘राजस्व ज्ञानसंगम’ ब्रांड नाम दिया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में करेंगे। पहली बार कर विभाग के दोनों बोर्डों के लिए एक ही सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे बदलाव के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को करदाताओं को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए श्री मोदी उन्हें प्राेत्साहित करेंगे। इसके अलावा वह मौजूदा परिदृश्य में कर विभाग के सामने उपस्थित चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली 16 जून को सम्मेलन के अलग-अलग सत्रों में सीबीडीटी और सीबीईसी के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं, 17 जून को दाेपहर में सम्मेलन के समापन पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा कर अधिकारियों का संबोधित करेंगे। 

बिहार : दलित छात्रों के छात्रवृत्ति में कटौती के खिलाफ

$
0
0
cpi logo
एक लम्बे संघर्ष के बाद गरीब छात्रों को षिक्षा में भागीदारी सुनिष्चित कराने हेतु छात्रवृत्ति मिलती रही है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा षिक्षा वजट में कटौती का बहाना बनाकर अनुसूचित जाति जन जाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों की छात्रवृत्ति की कटौती को केबिनेट की बैठक में मंजूरी दिया गया है। इससे प्रारंभिक षिक्षा प्राप्त कर रहे दलित छात्रों की पढ़ाई बाधित हो जाएगा। उच्च षिक्षा में छात्रवृत्ति के विकल्प के रूप में स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड देने की बात आ रही है। परंतु बिना प्रोत्साहन के प्रारंभिक षिक्षा प्राप्त करना अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति  छात्रों के लिए कठिन होगा ऐसे में उच्च षिक्षा के लिए स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड छलावा साबित होगा। 
साथ ही राज्य के बाहर चंडीगढ़,नागपुर दिल्ली, हैदराबाद आदि महानगरों में लाॅ, प्रबंधन मेडिकल इंजिनियरिंग आदि तकनीकी षिक्षा प्राप्त करने वाले अनुसूची, एवं जनजाति छात्रों को पहले बिहार सरकार अधिकतम 90 हजार रूपये की छात्रवृत्ति देती थी जिसमें कटौती कर 15 हजार कर दिया गया है। इससे राजय के बाहर तकनीकी षिक्षा प्राप्त कर रहे दलित आदिवासी  एवं अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों का पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वापस घर लौटने की विवषता होगी और उन्हें तकनीकी षिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य परिषद की यह बैठक प्रस्ताव लेती है कि अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती को सरकार वापस ले तथा छात्रों को प्रारंभिक एवं उच्च षिक्षा में दी जा रही छात्रवृत्ति पूर्ववत जारी रखे। 

‘‘समकालीन कला एवं प्रतिरोध’’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

$
0
0
  • 13 जून से अनिष्चितकालीन काॅलेज बंद करायेगें छात्र

aisf logo
पटना, 12 जून। आर्ट काॅलेज में जारी आंदोेलन के 41 वें दिन छात्रों ने आर्ट काॅलेज बचाओं संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समकालीन कला एवं प्रतिरोध विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया इस विषय पर अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ कला समीक्षक व लेखक श्री अवधेष अमन ने कला के इतिहास पर विस्तृत प्रकाष डाला उन्होंने सत्ता के विरोध में हमेषा कलाकारों के प्रतिरोध की बात कहीं उन्होंने आगे कहा कि कलाकार का संबंध मानव सभ्यता के इतिहास से है। जब-जब देष व पूरे विष्व में मानवता के खिलाफ कोई चक्रव्यूह चली है तब कलाकारों ने आगे बढ़कर प्रतिरोध किया है। आज के भौतिकवादी युग में कलाकारों का दायित्व और बढ़ जाता है। जब सत्ता के द्वारा आम मानस के अधिकारों पर हमला बढ़ा है तब कलाकारों की एक जुटता व प्रतिरोध की जरूरत ज्यादा है। 


वही व्याख्यानमाला की अध्यक्षता करते हुए आर्ट काॅलेज के पूर्ववत्र्ती छात्र व कार्टूनिस्ट गोपाल शून्या ने कहा कि जब-जब सत्ता पक्ष के द्वारा कलाकारों पर हमला बढ़ा है। तब-तब कलाकारों ने कला के माध्यम से जबर्दस्त संघर्ष किया है। उन्होंने आर्ट काॅलेज में जारी आंदोलन व काॅलेज अस्मिता को बचाने के लिए कलाकारों रंगकर्मियों, लेखकों व साहित्यकारों को आगे आने का अपील किया है। आज के व्याख्यानमाला में पत्रकार पुष्पराज, ए.आई.एस.एफ. राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, राकेष कुमार, आदित्य कुमार, ए.सी.एस.एफ. के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी, मुकेष कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, विषेन्द्र कुमार आइसा के सुधीर कुमार, दिषा के भास्कर सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images