Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

राहुल विदेश दौरे के लिए रवाना

$
0
0
rahul-leaves-for-abroad-on-short-visit
नयी दिल्ली, 20 जून, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये है आैर अगले कुछ दिन वह विदेश में ही गुजारेंगे। श्री गांधी ने माइक्रो ब्लाॅगिग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “ अगले कुछ दिनों के संक्षिप्त दौरे के लिये देश से बाहर जा रहा हूँ।” कल अपना 46वां जन्मदिन मनाने वाले श्री गांधी ने कहा कि “ उन सभी का धन्यवाद जो कल मुझसे मिले और बधाई दी, मैं आप सभी के स्नेह के लिये आभार व्यक्त करता हूँ।” सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कल रात को ही विदेश दौरे के लिये निकल चुके हैं। 46वें जन्मदिन के अवसर पर श्री गांधी को पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी बधाई दी थी। श्री गांधी को बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि और एनसीपी नेता प्रफुल पटेल भी शामिल थे।

एफडीआई नीति में बदलाव से बाजार ने भरी छलाँग

$
0
0
after-change-in-fdi-policy-market-jump
मुंबई 20 जून, सरकार के देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के उद्देश्य से एफडीआई नीति में बदलाव की घोषणा से उत्साहित विदेशी निवेशकों की मजबूत लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को पंख लग गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.01 अंक अर्थात् 0.91 फीसदी की छलाँग लगाकर करीब आठ माह के उच्चतम स्तर 26,866.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.84 फीसदी उछलकर 08 जून के उच्चतम स्तर 8,238.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 18 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली दर्ज की गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहाँ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में एफडीआई नीति में ढील देते हुये खाद्य उत्पाद, प्रसारण तथा हवाई सेवा में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दे दी है। इसके अलावा फार्मा, सुरक्षा एजेंसी, रक्षा तथा एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के नियमों में भी बड़े बदलाव किये गये हैं। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। इसके अलावा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराये गये सर्वेक्षण में ब्रिटेन के संघ में बने रहने के अनुमान से विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में ही 2.77 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्की 2.34, हांगकांग का हैंगसैंग 1.69, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.42 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 फीसदी मजबूत रहा। इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.06 फीसदी गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 19 समूहों में तेजी रही। आईटी समूह के शेयर सर्वाधिक दो फीसदी चढ़े। इसके अलावा रियल्टी, कैपिटल गुड्स, धातु, ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, टेक और दूरसंचार समूह में भी 1.98 फीसदी तक की बढ़त रही। बीएसई में कुल 2,783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,386 में तेजी और 1,192 में मंदी रही जबकि 208 के भाव स्थिर रहे।

नीलगायों को मारने पर रोक लगाने पर इन्कार

$
0
0
sc-refuses-to-stay-willing-of-neelgay
नयी दिल्ली 20 जून, उच्चतम न्यायालय ने बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में नीलगाय, जंगली सूअर और बंदरों को मारने पर रोक लगाने से आज फिलहाल इन्कार कर दिया। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अवकाशकालीन खंडपीठ ने पशु कल्याण बोर्ड और गैर-सरकारी संगठनों(एनजीओ) की याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं को इस संबंध में अपनी आपत्तियां राज्य सरकारों एवं केंद्र के सामने दर्ज करायें। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करने से इन्कार करते हुए उसे निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ताअों की अापत्तियों पर दो सप्ताह के भीतर विचार करेे और आवश्यकतानुसार कदम उठाये। याचिकाकर्ताओं ने नीलगायों, जंगली सूअरों और बंदरों को मारे जाने की अनुमति देने वाली अधिसूचना को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। केंद्र ने बिहार में नीलगाय और जंगली सूअर को नुकसान पहुंचाने वाले पशु (वर्मिन) घोषित करने के लिए गत वर्ष एक दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी, जबकि उत्तराखंड में जंगली सूअरों को मारने के लिए दो फरवरी तथा हिमाचल प्रदेश में बंदरों को मारने के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की थी। तीनों अधिसूचनाएं एक साल के लिए हैं। इनके जरिये नीलगाय, जंगली सूअर और बंदरों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के दायरे से हटा दिया गया है।

एजेंडे में नहीं है एनएसजी में भारत का प्रवेश: चीन

$
0
0
india-s-entry-into-nsg-not-in-agenda--china
सोल 20 जून, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश को लेकर चल रही अटकलों के बीच चीन ने कहा है कि समूह का आज से यहाँ से शुरू हुए पूर्ण सत्र में यह कोई एजेंडा ही नहीं है। चीन के इस रुख को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान पर आघात समझा जा रहा है जिसमें उन्होंने सकारात्मक अंदेशा जताते हुए कहा था कि चीन सिर्फ प्रक्रिया की बात कर रहा है। चीन ने कहा है कि इस सत्र में एनएसजी में प्रवेश हेतु भारत का आवेदन चर्चा के एजेंडे में नहीं है। वह परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण एनएसजी में भारत के प्रवेश का विरोध करता आया है। 

शीर्ष सरकारी सूत्रों की मानें तो भारत के लिए यह चीन की प्रक्रियात्मक रुकावट है। उन्होंने कहा, “हम अभी भी आशावादी बने हुए हैं लेकिन इसके आसान होने की कभी उम्मीद नहीं करते हैं। परिणाम हमेशा अनिश्चित होता है।” चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने आज कहा, “परमाणु अप्रसार संधि से बाहर के देशों का प्रवेश एनएसजी की बैठक में कभी भी मुद्दा नहीं रहा है। इस साल सोल में भी ऐसा कुछ नहीं है।” उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि उन सभी देशों जिसने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है, को शामिल करने पर सदस्य देशों में मतभेद है। विदेश सचिव एस. जयशंकर के पिछले सप्ताह के आकस्मिक चीन दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत ने एनएसजी में प्रवेश का पक्ष रखा और दोनों पक्षों ने इस पर विचार साझा किया। इससे पहले श्रीमती स्वराज ने चीन के विरोध को दरकिनार करते हुए कहा था, “हम इस साल के अंत तक एनएसजी का सदस्य बन जाने की उम्मीद रखते हैं। 

चीन भारत की सदस्यता का विरोध नहीं करता है। वह सिर्फ प्रक्रिया की बात कर रहा है।” भारत का दावा है कि 23 में से 21 देश सदस्यता के उसके प्रस्ताव के समर्थन में हैं। एनएसजी की कार्यप्रणाली सर्वसम्मति पर आधारित है और विपक्ष का एक भी वोट भारत के प्रस्ताव को खारिज कर देगा। उल्लेखनीय है कि जहाँ चीन भारत के सदस्यता प्रस्ताव के विरोधी समूह का नेतृत्व कर रहा है, वहीं अमेरिका ने मजबूत समर्थन किया है। इसके अलावा ब्रिटेन, रूस, स्विट्जरलैंड आदि देश भी भारत के समर्थन में हैं। हालाँकि 2008 में एनएसजी के कई नियमों से छूट मिलने के बाद भारत के पास समूह के सदस्यों जैसी काफी सारी सुविधाएँ पहले ही मिली हुई हैं।

एनएसजी में इस सप्ताह भारत-पाक आवेदन पर विचार संभव

$
0
0

decision-on-india-pakistan-s-membership-to-nsg-expected-to-be-taken-this-week
वाशिंगटन, 20 जून, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में आज से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की बैठक शुरू हो रही जिसमें भारत तथा पाकिस्तान के इस समूह में शामिल करने के आवेदनों पर विचार किए जाने की संभावना है। एनएसजी की वार्षिक बैठक में भारत तथा पाकिस्तान के आवेदनों पर 23 तथा जून को विचार किये जाने की संभावना है। भारत ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने का आवेदन 12 मई को और पाकिस्तान ने उसके एक सप्ताह बाद 19 मई को किया था। भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1974 में और दूसरा 1998 में किया था। भारत के पहले परीक्षण के बाद ही परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का गठन किया गया था। इस समूह का गठन परमाणु प्रसार रोकने के लिए किया गया था।

माफी नहीं मांगने पर दिल्ली सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए: स्वामी

$
0
0
bjp-leaders-join-stir-swamy-demands-ouster-of-kejri-govt
नयी दिल्ली, 20 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद महेश गिरि को समर्थन देने पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मांग कि यदि अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) के लॉ अधिकारी की हत्या के मामले में लगाये गये आरोपों के लिए माफी नहीं मांगते है तो दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये। श्री स्वामी ने कहा “ अभी तक मैं रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के पीछे पड़ा था और अब दिल्ली सरकार की बारी है। ” उन्होंने मुख्यमंत्री पर ही नहीं बल्कि उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी निशाना साधा और कहा कि वह कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं करते है। भाजपा सांसद ने श्री जंग को हटाने की मांग की । 

श्री स्वामी ने कहा कि दिल्ली सरकार तभी बचेगी यदि मुख्यमंत्री श्री गिरि पर लगाये गये आरोपों के लिये माफी मांग लेते है। उनका कहना था कि राष्ट्रीय हित में दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये। श्री स्वामी ने कहा कि श्री केजरीवाल अक्सर आरोप लगाने के बाद भाग जाने की नीति अपने राजनीतिक विरोधियों पर करते हैं । उन्हें श्री गिरि पर लगाये गये आरोपों के लिए या तो दस्तावेज दिखाने चाहिये या फिर माफी मांगनी होगी । श्री गिरि आरोपों को साबित करने के लिये मुख्यमंत्री को दी गयी खुली चुनौती स्वीकार नहीं करने पर कल शाम से श्री केजरीवाल के निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। श्री गिरि को समर्थन देने पहुंचे उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी श्री केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि निराधार आरोप लगाना उनकी पुरानी आदत है। श्री खान की हत्या की जांच कराने के लिये पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री गिरि ने आज पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा को एक पत्र भी लिखा है और आग्रह किया है कि बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच करायी जाये और वह इसमें पूरा सहयोग देंगे। 

श्री केजरीवाल ने श्री खान की हत्या के सिलिसले में उपराज्यपाल को एक पत्र लिखकर श्री गिरि को बचाने के प्रयास का आरोप लगाया था। भाजपा की दिल्ली इकाई ने भी धरने का समर्थन करते हुए श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) को चेतावनी दी है कि वह श्री गिरि के पूरी तरह साथ है और मुख्यमंत्री खुली बहस की चुनौती स्वीकार करें अथवा मनगढंत आरोप लगाने बंद करें । श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली पुलिस को श्री गिरि को गिरफ्तार कर हत्या की जांच करनी चाहिये । भाजपा के दबाव के कारण दिल्ली पुलिस जांच नहीं कर रही है । उनका कहना था “ भाजपा का यही अापराधिक न्याय है जो हत्या करें उसे अरविंद के धर के बाहर धरना देने के लिये बैठा दो।” 

भारत दुनिया को देगा योग का संदेश

$
0
0
india-message-to-yoga-for-the-world
नयी दिल्ली 20 जून,  देश-विदेश में कल दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले समारोहों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और भारत एक बार फिर पूरी दुनिया में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए योग का संदेश देगा। भारत में मुख्य समारोह कल चंडीगढ़ में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह छह बजे योगाभ्यास कर देशवासियों को योग का संदेश देंगे जबकि राष्ट्रपति भवन में आयोजित योग कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे। उनके साथ ही राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, दिल्ली पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सदस्‍य, राष्ट्रपति के अंगरक्षकों और राष्ट्रपति भवन के अन्य निवासियों समेत लगभग एक हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजधानी में सूर्य नमस्कार कर बारह डाक टिकटों का एक सेट जारी कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रतीकात्मक शुरूआत की। इस अवसर पर दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद यसो नाइक भी मौजूद थे। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज तालकटोरा स्टेडियम में देश भर के चुने सोलह छात्रों को पहली बार आयोजित राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड में पुरस्कार प्रदान कर छात्रों के बीच योग का संदेश प्रसारित किया। राजधानी में कनॉट प्लेस में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के नेतृत्व में कल सुबह छह बजे से योग शिविर होगा, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, कई अन्य नेता और गण्यमान्य नागरिक शामिल होंगे। पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर समेत कई धार्मिक गुरु और योगाचार्य इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

106 साल की महिला ने थामी ओलंपिक मशाल

$
0
0
106years-old-women-hold-olyumpic-light
रियो डी जेनेरो, 20 जून,दुनिया की सबसे बुजुर्ग स्काइ डाइवर बनने का गौरव हासिल करने के तीन साल बाद ऐडा जेमान्क्यू ओलंपिक मशाल थामने वाली सबसे ज्यादा उम्रदराज शख्स बन गई हैं। जेमान्क्यू ने एलेक्जेंडर काप्तारेंको का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था। तब उनकी उम्र 101 वर्ष थी। जेमान्क्यू ने अमेजेनिया के शहर मकापा में ओलंपिक मशाल थामी। जेमान्यक्यू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए आभारी हूं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।” ओलंपिक मशाल की यह यात्रा 95 दिनों की है, जो ब्राजील के 325 शहरों से होकर गुजरेगी। यह पांच अगस्त को रियो के माराकाना स्टेडियम में समाप्त होगी अौर इस दौरान लगभग 12,000 धावक इसमें हिस्सा लेंगे। 

यूरोपियन चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ पॉवरलिफ्टर बने मुकेश

$
0
0
mukesh-won-european-powerlifter
श्वेटजिंगेन (जर्मनी), 20 जून, द्राेणाचार्य अवार्डी भूपेन्द्र धवन के शिष्य मुकेश सिंह यहां यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ पॉवरलिफ्टर बन गये हैं। वर्ल्ड पॉवरलिफ्टिंग यूनियन ने मुकेश को सर्वश्रेष्ठ पॉवरलिफ्टर के पुरस्कार से नवाजा। मुकेश यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। मुकेश ने प्रतियोगिता में कुल वजन उठाने और डैडलिफ्ट में दो स्वर्ण पदक जीते। मुकेश ने प्रतियोगिता में कुल 750 किलोग्राम भार उठाया जो चैंपियनशिप में किसी भी पाॅवरलिफ्टर द्वारा उठाया गया सर्वाधिक भार रहा। उन्होंने गत वर्ष इंग्लैंड में इसी चैंपियनशिप में कुल 720 किग्रा वजन उठाया था अौर इस बार उन्होंने उससे 30 किग्रा ज्यादा 750 किग्रा वजन उठा दिया।

मुकेश ने स्क्वेट में 280 किग्रा, बेंच प्रेस में 185 किग्रा अौर डैडलिफ्ट में 285 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 750 किग्रा भार उठाकर रॉ पॉवरलिफ्टिंग में किसी भारतीय द्वारा नया रिकाॅर्ड बना दिया। राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टर्स महासंघ के अध्यक्ष एवं द्राेणाचार्य अवार्डी भूपेन्द्र धवन ने अपने शिष्य को इस प्रदर्शन और सर्वश्रेष्ठ पॉवरलिफ्टर बनने पर बधाई दी। डब्ल्यूपीयू यूरोपियन चैंपियनशिप 2016 पॉवरलिफ्टिंग, बेंच प्रेस और डैड लिफ्ट का आयोजन जर्मन पॉवरलिफ्टिंग यूनियन ने किया था। धवन ने मुकेश के प्रदर्शन पर कहा कि उनके शिष्य ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है और यूरोपियन चैंपियनशिप में तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतना तथा सर्वश्रेष्ठ बनना एक बड़ी उपलब्धि है। 

सरदार आमंत्रण टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी

$
0
0
team-india-hocky
नयी दिल्ली, 20 जून, स्पेन के वैलेंशिया में 27 जून से शुरू हो रहे छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंंट में भारतीय टीम की कमान सरदार सिंह को सौंपी गयी है। हॉकी इंडिया ने 27 जून से तीन जुलाई तक होने वाले छह देशों के इस आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये सोमवार को भारतीय टीम की घोषणा की जिसकी कप्तानी सरदार सिंह करेंगे। इससे पहले चैंपियंस ट्राफी हाॅकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने किया था और भारत ने इस टूर्नामेंट में इतिहास रचते हुये पहली बार रजत पदक जीता था। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेजबान स्पेन, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, जर्मनी और अर्जेंटीना की हाॅकी टीमें हिस्सा लेंगी। गोलकीपर श्रीजेश को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

20 सदस्यीय भारतीय टीम में वीआर रघुनाथ, रुपिंदर पाल सिंह और कोठाजीत सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को इस आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये शामिल किया गया है। उनके अलावा बीरेन्द्र लाकड़ा, हरमनप्रीत सिंह और सुरेन्द्र कुमार को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। पीआर श्रीजेश के अलावा विकास दहिया टीम में दूसरे गोलकीपर होंगे। भारत टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में 27 जून को जर्मनी से भिड़ेगा। टीम के कप्तान सरदार सिंह ने कहा, “प्रतिष्ठित चैंपियंस ट्राफी के इतिहास में पहली बार रजत पदक जीतने के बाद तथा 1982 में कांस्य पदक के बाद टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और हम छह देशों के इस आमंत्रण टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में हर मैच रियो ओलंपिक के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये खेला जायेगा।” 29 वर्षीय भारतीय मिडफील्डर सरदार ने कहा, “चैंपियंस ट्राफी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और उससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ जिससे ओलंपिक में पदक जीतने की हमारी उम्मीदें बढ़ गयी हैं। वैलेंशिया में जिन तीन टीमों का हम सामना करेंगे, वे ओलंपिक खेलों में हमारे पूल में हैं और इससे हमें रणनीति समझने में काफी मदद मिलेगी।” 

भारतीय टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा, “मैं सचमुच टीम के हालिया प्रदर्शन से काफी खुश हूं और खास तौर से चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में रजत प्रदर्शन से। मुझे खुशी है कि टीम के खिलाड़ी अपने अभ्यास के दौरान जो सीखते हैं, उसे टूर्नामेंट के मैचों के दौरान लागू भी करते हैं। उम्मीद करता हूं कि इसी जज्बे काे बरकरार रखते हुये हमारे खिलाड़ी आगे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।” उन्हाेंने कहा, “टूर्नामेंट के दौरान हम टीम में बदलाव, रोटेशन और कुछ प्रयोग करेंगे तथा अपनी विपक्षी टीमों की रणनीति को समझने का प्रयास करेंगे। ज्यादातर टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेंगी और इससे रियो ओलंपिक से पहले हमारे पास अपनी ताकत और कमजोरियो की समीक्षा करने के लिये भी समय मिलेगा।” 

टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है:- 
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश (उप कप्तान), विकास दहिया। 
डिफेंडर: रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, कोठाजीत सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, बीरेन्द्र लाकड़ा। 
मिडफील्डर: दानिश मुज्तबा, चिंगलसेना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह (कप्तान), एसके उथप्पा, देविंदर सुनील वाल्मीकि, हरजीत सिंह। 
फाॅरवर्ड: तलविंदर सिंह, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, निकिन तिमैया। 

टॉपर्स घोटाले के मामले में लालकेश्वर और उषा गिरफ्तार

$
0
0
lalkeshwar-usha-arrest-toppers-scam
पटना 20 जून, बिहार के बहुचर्चित टॉपर्स घोटाला के मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी तथा पूर्व विधायक डा. उषा सिन्हा को आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हे पटना लाया जायेगा । गौरतलब है कि टॉपर्स घोटाले को लेकर छह जून को पटना के कोतवाली थाना में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के किरतपुर स्थित विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य डा.अमित कुमार उर्फ बच्चा राय और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । श्री प्रसाद ने आठ जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । वहीं विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय को पुलिस ने नाटकीय ढंग से 11 जून को किरतपुर में गिरफ्तार किया था । इस घोटाले के अन्य अभियुक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व विधायक डा.ऊषा सिन्हा के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी था । एसआईटी ने श्री प्रसाद और उनकी पत्नी तथा पूर्व विधायक डा0 ऊषा सिन्हा के विदेश भागने की सम्भावना के मद्देनजर सभी एयर पोर्ट को ..लुक आउट नोटिस.. जारी किया था । 

लालकेश्वर और उषा बिहार के एक मंत्री के आवास पर छुपे थे : मांझी

$
0
0
nitish-minister-hide-lalkeshwar-usha-jitan-ram-manjhi
पटना 20 जून, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज आरोप लगाया कि टॉपर्स फर्जीवाड़ा के आरोपी और विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह तथा उनकी पत्नी प्राचार्य उषा सिन्हा फरारी के दौरान पटना में ही एक मंत्री के यहां छुपे हुए थे जबकि पुलिस उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किये जाने का दावा कर रही है । श्री मांझी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने के बाद से भूमिगत चल रहे श्री सिंह और उनकी पत्नी प्रो. सिन्हा अपने सारे दस्तावेजों को दुरुस्त करने के इरादे से ही पुलिस की पकड़ से बचते फिर रहे थे । उन्होंने कहा कि इसका अंदेशा उन्हे पहले से ही था । हम अध्यक्ष ने कहा कि श्री सिंह और श्रीमती सिन्हा अपने फरारी के दौरान नीतीश सरकार के एक मंत्री के पटना स्थित आवास पर कुछ दिन तक शरण लिये हुए थें और इसके बाद एक पूर्व मंत्री के आवास में थे । उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दोनों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बता रही है जो सही नहीं है । 

श्री मांझी ने कहा कि इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच होने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा । पुलिस से इस फर्जीवाड़ा का जांच कराया जाना किसी भी हाल में उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़ा का मास्टरमाइंड अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया था । हम अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया नहीं जा सकता , लेकिन वर्तमान सरकार ने पुलिस पर दबाव बनाकर उसे बौना बना दिया है। हाल के दिनों में टॉपर्स और छात्रवृत्ति फर्जीवाड़ा तथा बहुचर्चित पशुपालन घोटाला से संबंधित संचिका गायब किये जाने के मामले की हर हाल में सीबीआई से जांच होनी चाहिए । श्री मांझी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इंटरमीडियेट पास किये हुए बिहार के 34 छात्र जो नेपाल में मेडिकल की पढ़ायी कर रहे थे उनकी डिग्री को लेकर सवाल उठाया जा रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में ऐसे लोगों को ही प्रश्रय दिया है जिसके कारण आज प्रदेश की छवि खराब हुयी है । हम अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का बिहार में समझौता हुआ है , लेकिन उत्तर प्रदेश में राजग के साथ रहकर चुनाव लड़ने की कोई बाध्यता नहीं है। उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के साथ रणनीति पर उनकी कई दौर की बातचीत हुयी है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले भी चुनाव लड़ सकती है और इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

नितीश के लिए शराबबंदी सेक्युलर और योग साम्प्रदायिक : सुशील मोदी

$
0
0
sushil-modi-attack-nitish-on-yoga
पटना 20 जून, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सेक्युलर और योग को साम्प्रदायिक साबित करने की राजनीति पर उतर आये। श्री मोदी ने यहां कहा कि श्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सेक्युलर और योग को साम्प्रदायिक साबित करने पर उतर आये। वे बहस चला रहे हैं कि पहले शराबबंदी हो या पहले योगाभ्यास । यह सवाल ऐसा है जैसे कि पहले तैराकी सीखी जाए या पहले नदी में उतरा जाए । उन्होंने कहा कि छोटे मन से काम करने पर ऐसे ही फितूर दिमाग में आते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि योग मानवता को हजारों साल पुरानी भारतीय संस्कृति का अमूल्य उपहार है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र ने पहल की और 170 से अधिक देशों ने योग को अपनाया। बिहार के मुंगेर में स्थापित स्वामी सत्यानंद के आश्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग योग सीखने आते हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि बिहार की प्रतिष्ठा से जुड़े मुंगेर आश्रम ने भी विश्व योग दिवस (21जून) पर योगाभ्यास का आयोजन किया है। यह भाजपा का कोई कार्यक्रम नहीं है, फिर भी श्री नीतीश कुमार और श्री लालू प्रसाद यादव योग के विरुद्ध अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्हें अपने बयानों से बिहार और इसकी भूमि पर योग शिक्षा देने वाले गुरुओं का अपमान करने के कारण सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि शराबबंदी की तरह योग भी सभी धर्मों के लोगों के लिए समान रूप से कल्याणकारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योग दिवस पर चाहे जितनी टीका-टिप्पणी कर लें, 21 जून को इस बार भी बिहार के लाखों लोग सार्वजनिक रूप से योग दिवस मनाकर राज्य सरकार की क्षुद्र मानसिकता का प्रतिकार करेंगे। 

जल संकट से निबटने में सरकार सक्षम : चंद्रप्रकाश

$
0
0
governemtn-wil-solve-water-problame-chandraprakash
रांची, 20 जून, झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार जल संकट से निबटने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य प्रारंभ किये है और इसके तहत रांची के विभिन्न बांधों को गहरा करने और सफाई के लिये नई योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री चौधरी ने आज यहां सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जल संकट से निबटने में सरकार सक्षम है। रांचीवासियों को जल संकट से घबराने की कोई जरुरत नहीं है। पिछले कई वर्षों से निरंतर वर्षा में आ रही गिरावट और बांध की आज तक गहराई और सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण इस वर्ष जल संकट ज्यादा गहराया। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में बड़ी-बड़ी जलाशय परियोजनाओं को पूरी करने में दिक्कत आने का मूल कारण राज्य में जंगलों व खनिज पदार्थों का होना है जिस कारण कई बार विभिन्न विभागों से एनओसी नहीं मिल पाती। कभी कभी स्थानीय स्तर पर भू अधिग्रहण के मामले नहीं सुलझ पाते, जिसके कारण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में दिक्कतें आती है इसलिए फिलहाल विभाग छोटी-छोटी योजनाएं जिससे आम जनता को जल्दी लाभ मिले किसानों को उन्हें सिचाईं का लाभ प्राप्त हो जायए इस ओर विभाग का ज्यादा ध्यान हैं। 

श्री चौधरी ने कहा कि सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। श्री चौधरी ने बताया कि इस वर्ष 794 चेकडैम योजना एवं 10 अदद वीयर योजना का निर्माण कार्य 541 करोड़ की राशि से कराया जा रहा है । जिससे 42ए115 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन हो सकेगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल 11 लाख व्यक्तिगत और 142 विद्यालय शौचालयों का निर्माण किया गया। 

वाटर टैंकर घोटाला: शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

$
0
0
नई दिल्ली, 20 जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वाटर टैंकर घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी प्रमुख एम के मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद जल्द ही दोनों से इस घोटाले के संबंध में पूछताछ की जायेगी। उन्होंने कहा, “देखते हैं जांच के दौरान क्या निकलकर आता है।” श्री मीणा ने कहा, “हमें पहली शिकायत दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की तरफ से मिली थी। इस संबंध में उन्होंने जांच की और इस दौरान शीला दीक्षित सरकार में घोटाला होने का पता चला था।” 



श्री मीणा ने कहा, “हालांकि भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी इसलिये वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।” 
एसीबी ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 




इसपर प्रतिक्रिया वक्त करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे ख़ुशी है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीकार किया कि उनकी लड़ाई सीधे मुझसे है।” एफआईआर का स्वागत करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी, आपने वाड्रा के खिलाफ एफआईआर नहीं की, सोनिया के खिलाफ एफआईआर नहीं की, किसी घोटाले में एफआईआर नहीं की, जिनका जिक्र करके आप प्रधानमंत्री बने? सारी जांच एजेंसी आपके अंडर - सीबीआई, पुलिस, एसीबी। सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा। मुझ पर सीबीआई रेड की। कुछ नहीं मिला। अब आपकी एफआईआर का स्वागत है।”

पीएसएलवी-सी34 की उल्टी गिनती शुरू

$
0
0
श्रीहरिकोटा, आँध्र प्रदेश 20 जून भारतीय अंतरिक्ष अनुसांधान संगठन (इसरो) के ऐतिहासिक प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज सुबह 9.26 मिनट पर शुरू हो गई। ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी34 का प्रक्षेपण बुधवार सुबह 9.26 मिनट पर होना है। इस यान से इसरो के कार्टोसैट-2 उपग्रह समेत रिकॉर्ड 20 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े जाने हैं। इसरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 9.26 बजे 48 घंटे की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद से प्रक्षेपण यान के चौथे चरण के लिए मोनो मिथाइल हाइड्राजाइन (एमएमएच) भरने का काम दोपहर 12.06 बजे पूरा कर लिया गया था। 

शाम तक चौथे चरण के लिए मिक्स्ड ऑक्साइड्स ऑफ नाइट्रोजन (एमओएन-3) भरने का काम भी पूरा हो चुका था। पीएसएलवी में चार चरण होते हैं। चौथे चरण में एमएमएच और एमओएन का इस्तेमाल तरल ईंधन के रूप में किया जाता है। 727.5 किलोग्राम वजन वाले कार्टोसैट-2 के अलावा दो उपग्रह भारतीय विश्वविद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के भी हैं जबकि शेष 17 विदेशी उपग्रह अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया के हैं। सभी 20 उपग्रहों का कुल वजन 1288 किलोग्राम के करीब है। इन उपग्रहों को 505 किलोमीटर की ऊँचाई वाले सौर समचालित (सिंक्रोनस) कक्षा में स्थापित किया जायेगा। प्रक्षेपण यहाँ स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से होना है। 

इसरो ने इससे पहले वर्ष 2008 में 10 उपग्रह एक साथ अंतरिक्ष में छोड़े थे। कई उपग्रह एक साथ छोड़ने में सबसे बड़ी सावधानी यह रखनी होती है कि सभी उपग्रहों को यथेष्ट कक्षा में समुचित समयांतराल पर इस प्रकार छोड़ा जाये कि वे एक-दूसरे से टकरायें नहीं। 20 उपग्रह एक साथ छोड़कर इसरो अंतरिक्ष प्रक्षेपण में अपनी दक्षता का एक और प्रमाण देने के काफी करीब है।

लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार

$
0
0

श्रीनगर,20 जून जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में पुलिस ने आज एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार किया। 


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने जिले के लोबाल स्थित एक बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका । तलाशी के दौरान पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के पास से ग्रेनेड और नकदी मिली। 



पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान अबू युकाशा उर्फ हंजुल्लाह के रूप में हुयी है और उसके पाकिस्तान का नागरिक होने की संभावना है। पुलिस ने आतंकवादी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।

मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

$
0
0

चंडीगढ़ 21 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश वासियों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। चंडीगढ़ के कैपिटाॅल काॅम्पलेक्स में श्री मोदी ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की शुरुआत की जहां लगभग 30 हजार लोगों ने उनके साथ योग किया। 


श्री मोदी ने कहा “ जिस तरह से मोबाइल फोन हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है उसी तरह से हमें योग को भी अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिये।” योग के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग हमें बिना किसी खर्च के स्वस्थ्य जीवन का भरोसा दिलाता है। । उन्होंने कहा “ योग मुक्ति का मार्ग तो है ही साथ में इससे जीवन अनुशासन का अनुष्ठान भी है। दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लगभग एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

बिहार : और मजदूर बनकर आते हैं और मजदूर बनकर ही अवकाश ग्रहण कर जाते

$
0
0
lifetime-labour
पटना। पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति दैनिक सफाई मजदूर द्वारा सात सूत्री माँगों को लेकर दिनांक 22 जून 2016 को जी0पी0ओ0 गोलम्बर, निगम आॅफिस, के पास 12 बजे दिन में विशाल सभा का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी संयोजक रवि कुमार साह, सचिव रामजतन प्रसाद,महासचिव मंगल पासवान, संरक्षक शंकर राम आदि देते हुए कहा कि हमारी मुख्य माँगे हैं दैनिक सफाई मजदूरों को स्थायी किया जाये। दैनिक सफाई मजदूरों को 30 दिनों का वेतन दिया जाये। दैनिक सफाई मजदूरों को मासिक 12 हजार वेतन किया जाये। दैनिक सफाई मजदूरों को भविष्य निधि दिया जाये। दैनिक सफाई मजदूरों को ग्रुप बीमा योजना से बीमित किया जाये। रात्रि कार्यरत दैनिक सफाई मजदूरों को बैंक के माध्यम से वेतन दिया जाये एवं नियमित वेतन दिया जाये। सफाई मजदूर आयोग का गठन किया जाये।

बताते चले कि दैनिक सफाई मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दी जाती है। जितने दिन काम करते हैं उतने ही दिनों का मजदूरी दिया जाता है। केवल 26 दिनों का ही मजदूरी दिया जाता है। मजे की बात है कि मजदूर बनकर आते हैं और मजदूर बनकर ही अवकाश ग्रहण कर जाते हैं। जिदंगी भर मजदूर की टगमा लगी रहती है। 

अल्पावधि में ही बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित करने को लेकर परीक्षार्थियों में आक्रोश

$
0
0
student-angry-for-bpsc-upsc-exam
पटना। अल्पावधि में ही बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित करने को लेकर परीक्षार्थियों में आक्रोश व्याप्त है। अव्वल बिहार लोक सेवा आयोग ने दिनांक 8 जुलाई से 30 जुलाई के बीच 56वीं-59वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य परीक्षा के आयोजन की अधिसूचना जारी की है। वहीं संघ लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त को पूर्व-निर्धारित है। बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा तथा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। मात्र सात दिनों के अंतराल में बीपीएससी अभ्यर्थी विभिन्न शहरों में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने हेतु यात्राओं में ही उलझे रह जायेंगे। उन्हें पढ़ाई का मौका भी नहीं मिल पाएगा और इससे सर्वाधिक हानि बिहारी छात्रों को उठानी पड़ेगी।

उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपीपीएससी की तिथि में बदलाव कर दिया और अपने छात्रों को राहत दे दी है। बिहार सरकार तथा खासकर बिहार लोक सेवा आयोग को भी चाहिए कि वह मुख्य परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के कम से कम एक माह बाद कराए। बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका संघ लोक सेवा आयोग का यह अंतिम प्रयास है। उनके हितों का ध्यान रखना सरकार का कर्तव्य भी है। वैसे भी यूपीएससी की नई परीक्षा पद्धति के कारण हिन्दी भाषी क्षेत्रों से सफल होने वालों की संख्या पूर्व की अपेक्षा काफी कम हो गई है। अगर बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो यूपीएससी में बिहारी छात्रों का प्रदर्शन अत्यंत चिंताजनक होने की संभावना रहेगी।

पूर्व में तिथि-विस्तारण हेतु मिलने गए छात्र-प्रतिनिधियों से बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष महोदय ने ऐसे 1000 छात्रों के क्रमांक तथा प्रवेश-पत्र/कागजात सहित प्रमाण जमा करने को कहे जो ठच्ैब् तथा न्च्ैब् दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे हों और तिथि-विस्तारण चाहते हों। छात्र-प्रतिनिधियों ने ऐसे 1500 छात्रों के हस्ताक्षरित आवेदन/ईमेल कागजातों सहित सौंपने पहुँचे तो मनमानी रवैये के तहत छात्र-प्रतिनिधियों को आयोग कार्यालय से दुव्र्यवहार कर भगा दिया गया। आज दिनांक 20 जून के ‘दैनिक हिंदुस्तान’ का अवलोकन करें तो यह स्पष्ट है कि विश्विद्यलयीय विभिन्न परीक्षाओं के समान तिथियों में आयोजन के कारण दरभंगा के बहुसंख्य छात्र बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा नहीं दे पायेंगे।

उपरोक्त तथ्यों के साथ बार-बार विभिन्न माध्यमों तथा विधिक तरीकों से माननीय मुख्यमंत्री (बिहार), बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सभी सदस्य, माननीय उप मुख्यमंत्री, माननीय शिक्षा-मंत्री, पक्ष-विपक्ष के लगभग सभी नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद परीक्षा की तिथि-विस्तारण से संबंधित अभी तक कोई निर्णय या आश्वासन अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के विधिक तरीके से घेराव के अलावे अब कोई उपाय नहीं बचा है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 21 जून को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का उनके कार्यालय में भारी संख्या में परीक्षार्थियों के द्वारा घेराव किया जाएगा। इसके पूर्व संध्या पर आज शाम 5 बजे से पटना कॉलेज के गेट से कारगिल चैक गाँधी मैदान तक परीक्षार्थियों के द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है. परीक्षर्थियों के इन तार्किक और जायज मांगों के समर्थन में नागरिक अधिकार मंच हर संभव विधिक तरीके से सहयोग करेगा. आप सभी मीडिया बंधुओं से भी विनम्र आग्रह है कि परीक्षार्थियों की जायज और तार्किक माँगों को समाचारों में प्रमुखता से जगह देकर उनकी मदद करें.
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images