Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की मौत

$
0
0
11-deaths-due-to-heavy-rain-in-mp-over-last-two-days
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक भागों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार वर्षा से कई निचले में बाढ़ की स्थिति बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक भागों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार वर्षा से कई निचले में बाढ़ की स्थिति बन गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वर्षा और बाढ़ से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से हो रही लगातार तेज बारिश और बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत भोपाल में तथा टीकमगढ़, रीवा, झाबुआ, बैतूल, रायसेन और पन्ना जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा भोपाल की शाहपुर झील के पास एक नाले में बाइक सहित बहने से सौरभ कटियार (21) नामक युवक की आज दोपहर मौत हो गई। इससे पहले मंडला और सिंगरौली जिले में नाले के पानी के तेज बहाव में बहने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिये प्रदेश स्तरीय सहायता केन्द्र शुरू किया गया है। कोई भी बाढ़ पीड़ित व्यक्ति फोन नं 1079 के जरिये इस केन्द्र से संपर्क कर सकता है। चौहान ने बताया कि भोपाल के निकट हलाली बांध पर कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर राहत कार्यों का जायजा लेने के निर्देश दिये हैं। भोपाल के मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में एक जून से 8 जुलाई तक हुई वर्षा के आधार पर 25 जिलों में सामान्य से अधिक, 16 जिलों में सामान्य, 9 जिलों में कम और एक जिले में अल्प वर्षा हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सामान्य से अधिक वर्षा वाले 25 जिलों में जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, सीधी, सतना, उमरिया, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिले शामिल हैं। प्रदेश के 16 जिलों डिण्डोरी, टीकमगढ़, रीवा, शहडोल, धार, अलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, श्योपुरकला, भिण्ड, हरदा और बैतूल में सामान्य वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर, इंदौर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी, खण्डवा और आगर जिले कम वर्षा वाले जिलों की श्रेणी में हैं। इसके अलावा बुरहानपुर जिले में अल्प-वर्षा दर्ज की गई है।

शिक्षा के सवाल पर धारावाहिक आंदोलन जारी रहेगा: माले

$
0
0
  • विधानसभा सत्र के दौरान अंदर-बाहर चलेगी लड़ाई.
  • पटना वि.वि. के शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर का निलंबन अलोतांत्रिक

cpi-ml-logo
पटना 12 जुलाई 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि टाॅपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षकों के न्यायिक जांच के सवाल पर कल के बिहार बंद को आम जनता का व्यापक समर्थन मिला. शिक्षा के सवाल पर हमारी लड़ाई जारी है.  

उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद से उठी आवाज के प्रति भी यदि नीतीश कुमार संवेदनहीन बने रहते हैं, तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा का सवाल विधानसभा में हमारा प्रमुख सवाल होगा. साथ ही, सत्र के वक्त हम बाहर सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सामाजिक न्याय से विश्वासघात को इस राज्य की जनता नहीं सहने वाली है.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार के शिक्षण संस्थानों में तानाशाही चल रही है, जो पूरी तरह गलत है. जिस तरह से पटना विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर पर कुलपति ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है, वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हत्या है. हमारी पार्टी इस अलोकतांत्रिक आचरण की निंदा करती है. हम महामहिम राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाया जाए और शिक्षकों के मान-सम्मान व असहमति के अधिकार की रक्षा करे.

डाबर ने भारत में अनाथों के लिए एक विशेष दिन की योजना बनाई

$
0
0
spacial-da-fo-ophan-b-daba
नई दिल्लीः आमला हेयर आॅईल ने अनाथ बच्चियों के बीच दुलार और खुशी फैलाने के मकसद से ‘दुलार- आओ बनाएं एक मजबूत रिश्ता’ अभियान के तहत् अनाथलायों में रहने वाली लडकियों को मां और बेटी के बीच बनने वाले मजबूत बनाने के प्रयास किया है। इस अभियान में कई मनोरंजक एवं रोचक गतिविधियों के द्वारा अनाथ बच्चियों को मां के प्यार का अनुभव प्रदान कराएगा,और महिलाएं एवं लड़कियां एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाईम बिताएंगे।अनाथालय का पूरा माहौल घर जैसा होगा जिसमें लड़कियों को नए कपड़े मिलेंगे, उनके कमरों को सजाया जाएगा, उनका पसंदीदा खाना बनाया जाएगा और सभी लड़कियों को डाबर आमला हेयर आॅईल मसाज के द्वारा मां के प्यार का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।

इस अभियान के बारे में डाबर इंडिया लि. के कैटेगरी हेड - हेयर आॅईल्स, रजत नंदाने कहा, ‘‘तेल की चंपी (सिर की मालिश) सालों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रही है। इससे न केवल बाल मजबूत बनते हैं, बल्कि मां और बेटी के बीच का संबंध भी बेहतर बनता है। मां और बेटी के बीच मालिश के समय से जुड़ी कई यादें और अनुभव होते हैं। इससे प्रेरणा लेकर डाबर इंडिया लि. ने अपना दुलार अभियान पेश करके एक बड़ा कदम उठाया है। इससे अनाथ लड़कियों को मां के प्यार का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। इस अभियान के द्वारा हम अनाथालयों तक पहुंचेंगे और इस दिन को बच्चों के लिए सबसे यादगार बनाने का प्रयास करेंगे।’’

बेगूसराय (बिहार) की खबर (12 जुलाई)

$
0
0
एक माँ ने दिया चार बच्चों को जन्म

begusaai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दी है।प्रसूतिका का नाम,सविता देवी,पति-संजय शर्मा,घर-रसलपुर,जिला-बेगुसराय है।चार बच्चों में एक लड़की और तीन लड़का है।समाचार प्रेषण तक चारों बच्चे जीवित थे।किसी मनुष्य(महिला) ने एक साथ चार-चार बच्चों को जन्म दिया सचमुच ये अनोखी बात है।जहाँ विज्ञान की सोच ठहर जाती है प्रकृति वहां से अपना काम शुरू करती है।हालांकि विज्ञान भी इस अनोखा संयोग को एक वैज्ञानिक आधार देने की कोशिश करेगा जो बेमानी होगा।अगर विज्ञान के हाथ में ये होता तो हर औरत बार बार प्रसव पीड़ा को झेलने से बचने के लिये दो या तीन बच्चों को एक साथ जन्म देकर निश्चिन्त हो जाती,यही सच है और यही है क़ुदरत का करिश्मा,जहाँ विज्ञान ठहर जाता है।बेगूसराय में ये उक्त बच्चों का जन्म इसका जीता जागता सबूत है।उस माँ के लिए जिसने चार चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया अपनी ममता की छाँव में चारों बच्चों को रखेगी लेकिन किसी भी बच्चे को  ईश्वर ना करे कुछ हो,अगर कुछ हुआ तो उसके दर्द का अनुमान लगाना कितना कठिन है क्यूंकि सारे बच्चों का जीवित रहना या रख पाना थोड़ा कठिन महसूस हो रहा है।बाक़ी तो उस मालिक के हाथ में है।

"चुन्नू-मुन्नू"नाटक नहीं एक सन्देश है

begusaai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।अभी के इस दौर में चुन्नू मुन्नू जैसे प्रयोगधर्मी बाल नाटक की आवश्यकता है,जिसमें बच्चों के ख़िलाफ़ हो रहे अनैतिक, अत्याचार की तस्वीर शब्दों से खिंची गई हैं।नाटक दृश्य काव्य की वो मजबूत कड़ी है जिसके माध्यम से हम समाज में हो रहे बुराइयों को दर्शक तक पहुँचाने का कार्य करते हैं ताकि हम स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकें,चुन्नू मुन्नू भी इन्हीं बुराइयों पर एक कड़ा प्रहार है।समाज की कई बुराइयों को एक साथ,एक सूत्र में साथ ले चलने का प्रयास किया है नाटककार ने,जिसमें थोड़ा बिखराव अवश्य आया है क्योंकि सभी तत्व का समायोजन अपने मूल कथ्य से थोड़ा अलग हो गया है।पुलिस की कार्यशैली पर कई ऐसे सवाल खड़े किये गये जो यथार्थ है,आये दिनों आम लोग उस परेशानी से झुझते रहते हैं।इस बाल नाटक में उस परिवार के दर्द को,आंसू को बहुत ही क़रीब से महसूस किया गया है जिनके मासूम बच्चे का अपहरण कर  हत्या कर दिया जाता है और प्रशानिक अपंगता अपराधियों के सामने घुटने टेक देता है।यह नाटक वर्तमान लकवाग्रस्त सिस्टम पर कई ऐसे सवाल छोड़ जाता है।उक्त नाटक के नाटककार दीपक सिन्हा प्रगतिशील रंगकर्मी के रूप में जाने जाते हैं जिन्हें कई रंग सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है,जो बेगूसराय के गर्व की बात है।इस बाल नाटक चुन्नू मुन्नू का आवरण चित्र छोटी बच्ची गाथा सिन्हा के द्वारा बनाया गया है।

हुसैना दियार में नाव डूबने से दो की मौत

begusaai news
संतोष कुमार,बलिया,बेगूसराय।दो दिनों पूर्व अदबील हुसैना घाट ज़िला लखीसराय से हुसैना घाट(कोहबा घाट) बेगूसराय आने के दरम्यान एक नाव पर 13 आदमी सवार थे गंगा में जल स्तर काफी बढ़े रहने के कारण नाव बीच नदी में डूब गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई,बाक़ी 11 आदमी तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।विनय कुमार उर्फ विकास कुमार,उम्र 14 वर्ष,पिता सागर साह,पहाड़पूर, बेगूसराय की लाश आज नौरंगा घाट,मुंगेर ज़िला के पास 2.30 बजे दोपहर को मिली।इस लाश को एन डी आर एफ के गोता खोरों ने लगातार दो दिनों की मिहनत पर खोज निकाली वहीं दूसरे आदमी सागर साव,पिता स्व० अजबलाल साव,पहाड़पुर दियारा,बेगूसराय निवासी की लाश अभी तक नहीं मिल पाई है जबकि खोज अभी भी ज़ारी है।बताता चलूँ कि जो लाश मिली वो घटना स्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर जाके मिली क्योंकि पानी में इतना तेज़ बहाव है।उक्त लाश को ढूंढने में पहाड़पुर दियारा के मुखिया पति किशोर महत्तो ने भी प्रशासन को सहयोग किया है और कर भी रहे हैं।प्रशासन को चाहिए कि बढ़े हुए जल स्तर में जान को जोख़िम में डाल कर नाव की सवारी को प्रतिबंधित करें या कोई अन्य सुरक्षित व्यववस्था दें।

सरदार नहीं श्रीजेश बने कप्तान ,सुशीला को महिला कमान

$
0
0
shreejesh-and-sushila-to-captain-indian-teams-in-rio
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाकर भारत को सीधे रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कराने वाले स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह को दरकिनार करते हुये स्टार गोलकीपर पी आर श्रीजेश को इन खेलों के लिये भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि महिला टीम की कप्तान सुशीला चानू बनाई गई हैं। हॉकी इंडिया(एचआई) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के महासचिव राजीव मेहता की उपस्थिति में रियो ओलंपिक के लिये भारत की 16 सदस्यीय पुरूष और महिला टीमों की घोषणा की। भाजपा अध्यक्ष शाह ने दोनों टीमों के कप्तान और विजय गोयल ने दोनों टीमों के उपकप्तानों का एलान किया। स्टार गोलकीपर श्रीजेश को पुरूष टीम का कप्तान और जबरदस्त फारवर्ड एस वी सुनील को उपकप्तान बनाया गया जबकि डिफेंडर सुशीला चानू को महिला टीम की कप्तान और डिफेंडर दीपिका को उपकप्तान बनाया गया। सरदार की कप्तानी बेशक छिनी है लेकिन वह टीम के अहम सदस्यों में शामिल है। इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी , कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष लियांद्रो नेग्रे भी इस अवसर पर मौजूद थे।

भारत को 36 साल के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कराने वाली महिला टीम की कप्तान रितू रानी को पहले ही टीम से हटा दिया गया था जबकि सरदार को टीम में बरकरार तो रखा गया है लेकिन उनकी कप्तानी छीन ली गई है। इस तरह ओलंपिक के लिये अपनी कप्तानी में भारतीय टीमों को क्वालीफाई कराने वाले दोनों खिलाड़ियों में एक की टीम से छुट्टी हो गई है तो दूसरे की कप्तानी छिन गई है। श्रीजेश की कप्तानी में भारत ने हाल में लंदन में हुई एफआईएच चैंपियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करते हुये पहली बार फाइनल में पहुंचकर रजत पदक हासिल किया था। चैंपियंस ट्राफी के बाद स्पेन में छह देशों के टूर्नामेंट में सरदार कप्तान बने लेकिन टीम पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच जीत पाई और सरदार का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। सरदार के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों ने भी उनकी कप्तानी छिनने में कहीं न कहीं कोई भूमिका निभाई है। हालांकि सरदार ने इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुये इस बात को खारिज कर दिया कि इसका कप्तानी से कोई लेना देना है। दूसरी ओर नये कप्तान बने श्रीजेश ने कहा“ इस टूर्नामेंट में पदक जीतने के लिये एक टीम के रूप में खेलना सबसे ज्यादा जरूरी होगा।” भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस अवसर पर कहा“ दोनों टीमों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार और भाजपा की ओर से हमारी शुभकामनाएं। बड़ी आशाओं और बड़े फख्र के साथ दोनों टीमें ओलंपिक में उतरेंगी। पूरे देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। हॉकी का हमारा गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि भव्य भूतकाल की तरह हॉकी में हमारा भविष्य भी उज्जवल हो। हमें दोनों टीमों से पदक की उम्मीद है लेकिन पुरूष टीम से तो स्वर्ण पदक की खासी उम्मीद है।” 

खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा“ पुरूष और महिला टीमों का हम इस अवसर पर अभिनंदन करते हैं। 125 करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं इनके साथ हैं। पुरूष टीम ने चैंपियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता था और हम उम्मीद करते हैं कि टीम रियो में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी। साई और सरकार की ओर से इन टीमों को हमने पूरा समर्थन दिया है।” हॉकी इंडिया के अध्यक्ष बत्रा ने कहा“ हमारी टीमों ने ओलंपिक के लिये इस वर्ष बहुत अच्छी तैयारी की है और मैं गर्व से कह सकता हूं कि पिछले कई वर्षों में ये टीमें एक बेहतर ईकाई के तौर पर दिखाई दे रही है। इन टीमों का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुये किया गया है। हमारी पुरूष टीम लंदन ओलंपिक के बाद 13वीं रैंकिंग से अब पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गई है। हमारी उम्मीदें बहुत ऊंची हैं और हम आशा करते हैं कि रियो में पूरे भारतीय दल में हॉकी का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा।” टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा“ अगर आप हमारा हाल का प्रदर्शन देखें तो हमने दुनिया को दिखाया है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हमारा लक्ष्य ओलंपिक में कुछ कर दिखाना है। ओलंपिक में भारतीय हॉकी का प्रतिनिधित्व करने जा रही यह टीम सर्वश्रेष्ठ है और मेरा मानना है कि यह काफी अच्छे परिणाम देगी। हम एक अरब लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेंगे।” महिला टीम के कोच नील हावगुड ने कहा“ इन लड़कियों के लिये यह एक ऐतिहासिक मौका है। हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टरफाइनल में पहुंचना है जो हम कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिये कड़ी मेहनत की है और टीम ने अभ्यास शिविरों में जो सीखा है अब उसे मैदान पर अमल में लाने की बारी आ गई है।” 

इस अवसर पर पूर्व हॉकी कप्तान और देश के सर्वश्रेष्ठ फारवर्डों में एक धनराज पिल्लै भी मौजूद थे जिन्होंने हर खिलाड़ी का नाम लिये जाने और उसके मंच पर पहुंचने पर तालियां बजाते हुये उत्साहवर्धन किया। धनराज ने साथ ही पुरूष टीम को ओलंपिक के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम भी बताया। ओलंपिक के लिये कप्तान बने श्रीजेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 156 मैच और सुशीला चानू ने 112 मैच खेले हैं। पुरूष टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह ने 247 मैच और वी आर रघुनाथ ने 214 मैच खेले हैं। टीम के उपकप्तान एस वी सुनील ने 190 मैच खेले हैं। पुरूष टीम में जूनियर टीम के दो खिलाड़ियों हरमनप्रीत सिंह अौर सुरेंद्र कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत शामिल किया गया है। महिलाओं में उपकप्तान दीपिका 172 मैचों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। पूनम रानी ने 159, रानी ने 154 और वंदना कटारिया ने 139 मैच खेले हैं। 16 सदस्यीय टीमों के अलावा दो दो वैकल्पिक खिलाड़ी भी चुने गये हैं जो इन टीमों के साथ रियो जाएंगे। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 
पुरूष टीम- 
गोलकीपर-पी आर श्रीजेश (कप्तान)। 
डिफेडर-हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, कोठाजीत सिंह, सुरेन्दर कुमार, वी आर रघुनाथ। 
मिडफील्डर-मनप्रीत सिंह,सरदार सिंह, एस के उथप्पा, दानिश मुज्तबा, देविन्दर वाल्मीकि, चिंगलेनसाना सिंह। 
फारवर्ड-एस वी सुनील(उपकप्तान), आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, निकिन तिमैया। 
वैकल्पिक खिलाड़ी- प्रदीप मोर(मिडफील्डर) और विकास दहिया(गोलकीपर)। 

महिला टीम- 
गोलकीपर-सविता (कप्तान)। 
डिफेडर-सुशीला चानू(कप्तान)दीप ग्रेस एक्का, दीपिका(उपकप्तान),नमिता टोपो, सुनीता लाकड़ा। 
मिडफील्डर-नवजोत कौर,मोनिका,निक्की प्रधान, रेणुका यादव, लिलिमा मिंज। 
फारवर्ड- अनुराधा देवी थाेकचोम ,पूनम रानी,वंदना कटारिया, रानी, प्रीति दुबे। 
वैकल्पिक खिलाड़ी- नियालुम लाल रुआत फेली(डिफेंडर) और रजनी एटीमारपू । 

सिन्हा ने जांच प्रभावित करने की कोशिश की

$
0
0
sinha-tried-to-influence-the-investigation-report
नयी दिल्ली,12 जुलाई, कोयला ब्लॉक अावंटन घोटाले की जांच प्रभावित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा घिरते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित जांच समिति को प्रथम-दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि श्री सिन्हा ने जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। समिति की ओर से न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर,न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति ए के सिकरी की खंडपीठ के समक्ष सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की गई,जिसमें शक की सुई श्री सिन्हा की ओर घूमती नजर आ रही है। शीर्ष अदालत ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक एमएल शर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 

सूत्रों के अनुसार,रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री सिन्हा इस मामले में शामिल हैं और शक की सुई उनकी तरफ है। याचिकाकर्ता गैर-सरकारी संगठन कॉमन कॉज के वकील प्रशांत भूषण ने श्री सिन्हा के घर आने-जाने वालों से संबंधित डायरी दी थी और आरोप लगाया था कि श्री सिन्हा से उनके सरकारी आवास पर कई ऐसे लोग भी मिले, जो कोलगेट मामले में आरोपी थे। सूत्रों ने बताया कि जांच समिति ने माना है कि विजिटिंग डायरी असली है और काफी लोग श्री सिन्हा से घर पर मिले, जिनमें कई कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के आरोपी थे। न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर क्या कारवाई की जाए। इससे पहले एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील दी थी कि केवल समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जा सकती, लेकिन श्री भूषण ने इसका पुरजोर विरोध किया। उन्हाेंने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति ने मुकदमे के लिए कई साक्ष्य उपलब्ध कराये हैं। इसलिए यह जांच का विषय है कि क्या श्री सिन्हा को इसके लिए रकम भी मिली या नहीं।

संकट में ओली सरकार,सीपीएन माओवादी ने वापस लिया समर्थन

$
0
0
olli-government-in-crisis-cpn-maoist-withdraws-support
काठमांडू,12 जुलाई, नेपाल सरकार की मुख्य सहयोगी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल :माओवादी:(सीपीएन) ने आज सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया जिसके बाद ओली सरकार अल्पमत में आ गई। सीपीएन माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्प दहल ने प्रधानमंत्री केपी ओली को पत्र लिख कर उनकी सरकार पर पूर्व में किए गए समझौते का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है। उधर सरकार से जुड़े सूत्रों ने इशारा किया है कि श्री ओली इस्तीफा न देकर बहुमत सिद्ध करने की मांग कर सकते हैं। सीपीएन माओवादी पार्टी ने नयी राष्ट्रीय सरकार के गठन के इरादे का एलान करते हुए मंत्रिमंडल से अपने मंत्रियों को बाहर कर लिया है।

कृषि को बिना झंझट के ऋण दिया जाए : मेघवाल

$
0
0
farmera-should-get-loans-without-any-problem-meghwal
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, कृषि क्षेत्र को बिना झंझट के ऋण उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि किसानों की आदमनी बढ़ाने के लिए सस्ती पूंजी उपलब्ध कराने की आसान प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए। श्री मेघवाल ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड)के 35 वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित एक सम्मेलन‘वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दुगुनी’का उद्घाटन करने के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की बेहतरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। किसान क्रेडिट कार्ड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा किसान न केवल खाद,बीज और पानी की व्यवस्था के लिए ऋण ले सकते है बल्कि कृषि उपकरणों और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उपकरणों के लिए भी उन्हें धन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए किसानों की आर्थिक दशा में सुधार करना जरुरी है। इसके लिए वित्तीय संस्थानों को किसानों को बिना किसी परेशानी के ऋण उपलब्ध कराने चाहिए जिससे किसान अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल उत्पादकता बढ़ाने में कर सके।

दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा खारिज

$
0
0
china-claim-on-south-china-sea-was-dismissed
एम्सटर्डम /बीजिंग 12 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे को आज खारिज कर दिया जिससे चीन को जबरदस्त झटका लगा है। चीन ने दक्षिण चीन सागर के संबंध में आये अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि उसे यह फैसला मंजूर नहीं है और सेना उसकी संप्रभुता की रक्षा करेगी। इस बीच अमेरिका ने इस फैसले के बाद सभी पक्षों से संयम बनाये रखने का आग्रह किया है। हेग स्थित कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने कहा कि ‘नाइन डैश लाइन’के तहत जल क्षेत्र में संसाधनों पर चीन के अधिकारों के दावों का कोई कानूनी आधार नहीं है। भारत ने दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपीन्स के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के आये फैसले पर फिलहाल चुप्पी साध ली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर एक सधा हुआ बयान दिया, “भारत ने अंतरराष्ट्रीय विवाद निपटान न्यायाधिकरण द्वारा 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि के अनुच्छेद सात के तहत फिलीपीन्स और चीन के मध्य विवाद पर दिये गये फैसले को संज्ञान में लिया है और वह इसका बहुत बारीकी से अध्ययन कर रहा है।”

नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया,राहुल को बड़ी राहत

$
0
0
national-herald-case-sonia--rahul-gets-major-relief
नयी दिल्ली,12 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला हाउस अदालत के उस फैसले को दरकिनार करते हुए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी,जिसमें अदालत ने कांग्रेस से वित्त वर्ष 2010-11 की अपनी बैलेंस शीट और वित्त मंत्रालय एवं काॅरपोरेट मामलों के मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज तलब किये थे। न्यायमूर्ति पी एस तेजी ने कहा, “निचली अदालत के आदेश को निरस्त किया जाता है।’’ उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के संबंधित आदेश के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की ओर से दायर अपील पर गत 18 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। निचली अदालत ने न केवल कांग्रेस से 2010-11 की बैलेंस शीट तलब की थी, बल्कि वित्त मंत्रालय एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज भी तलब किये थे। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पार्टी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन प्राइेवट लिमिटेड पर धोखाधड़ी और कोष के दुरुपयोग आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पटियाला हाउस अदालत में याचिका दायर की है। हालांकि सभी आरोपियों ने डाॅ. स्वामी के आरोपों को गलत करार दिया है। पटियाला हाउस अदालत ने गत वर्ष 26 जून को दोनों कांग्रेसी नेताओं को समन जारी किया था। डॉ. स्वामी का आरोप है कि श्रीमती गांधी एवं उनके पुत्र की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली कंपनी यंग इंडिया लि.ने नेशनल हेराल्ड की प्रकाशक कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को गलत तरीके से अधिग्रहीत किया था। इस अादेश को बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी थी।

कांग्रेस ने राज बब्बर को सौंपी उत्तर प्रदेश की कमान

$
0
0
appointed-raj-babbar-up-state-congress-chief
नयी दिल्ली,12 जुलाई, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। अब तक प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे निर्मल खत्री को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जिनमें पहले बहुजन समाज पार्टी के नेता रह चुके राजाराम पाल,वाराणसी से लोकसभा के सांसद रहे राजेश मिश्रा,दलित नेता भगवती प्रसाद चौधरी तथा घृणा फैलाने वाले बयान के लिए चर्चित रहे अल्पसंख्यक नेता इमरान मसूद शामिल हैं। 

प्रदेश इकाई के इस पुनर्गठन से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा ने आज यहां श्री आजाद से उनके आवास पर मुलाकात कर लम्बी बातचीत की। इससे पहले श्री आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। श्रीमती प्रियंका वाड्रा को राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका दिए जाने संबंधी सवाल पर श्री आजाद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह पूरे प्रदेश में पार्टी के प्रचार में हिस्सा लें लेकिन इस बारे में कोई भी निर्णय चुनाव की घोषणा के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा अब तक श्रीमती सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र राय बरेली तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ही चुनाव प्रचार करती रही हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर श्री आजाद ने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला चुनाव की घोषणा होने के बाद ही किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के सब वरिष्ठ नेताओं की भूमिका चुनाव में अहम होगी लेकिन किसे क्या जिम्मेदारी सौंपी जानी है इस बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। श्री बब्बर के उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपे जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ है और वह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। पार्टी का कोई नेता कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है और उसे कोई भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। श्री बब्बर तीन बार उत्तर प्रदेश से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और वह वहां की राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, जतिन प्रसाद जैसे कई नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने की अटकलें लगायी जा रही थी। 

नीट मामले की सुनवाई से न्यायमूर्ति राव हटे

$
0
0
neet-hearing-justice-rao-move
नयी दिल्ली 12 जुलाई, उच्चतम न्यायालय की दो-सदस्यीय पीठ के एक न्यायाधीश ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के संबंध में केंद्र के अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से अाज खुद को अलग कर लिया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद रॉय की याचिका न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी, लेकिन ऐन वक्त पर न्यायमूर्ति राव ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। डॉ. रॉय ने ही मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में घोटाले को उजागर किया था। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस एवं बीडीएस) में प्रवेश के लिए नीट को एक मात्र जरिया बताया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर मौजूद सत्र के लिए नीट की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी, जिसे याचिकाकर्ता ने चुनौती दी है। याचिकाकर्ता ने अध्यादेश को निरस्त करने की मांग की है तथा इस मसले पर केंद्र के रवैये पर भी सवाल खड़े किये हैं।

कश्मीर में मृतकों की संख्या 31 हुई,मोदी ने की स्थिति की समीक्षा

$
0
0
kashmir-death-toll-reaches-31-modi-review-the-situation
श्रीनगर/नयी दिल्ली,12 जुलाई, कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राज्य में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 31 पहुंच गयी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंसा और तनावग्रस्त कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति की आज नयी दिल्ली में समीक्षा की तथा घाटी में शांति बनाये रखने की अपील की। कश्मीर में इस घटना को लेकर बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गयी हैं । 

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों से घाटी में शांति बनाये रखने में मदद की अपील की है। इस बीच,संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि श्री मोदी ने महबूबा मुफ्ती सरकार को स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है। श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि वहां किसी भी निर्दोष व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिये। केंद्र सरकार वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है और शांति बहाल करने के प्रयासों में लगी हुई है। उन्होंने अमरनाथ यात्रा पर संतोष व्यक्त किया और विश्वास जताया है कि घाटी में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जायेगी।

नजमा की मंत्रिमंडल से छुट्टी, सिद्धेश्वर भी हटाये गए

$
0
0
najma-removed-from-cabinet-sidhdheshvar-also-dropped
नयी दिल्ली 12 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिपरिषद का विस्तार और व्यापक फेरबदल करने के एक सप्ताह के भीतर अाज अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला तथा एक अन्य मंत्री के इस्तीफे ले लिये। श्रीमती हेपतुल्ला के अलावा भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री जी एम सिद्धेश्वर से भी इस्तीफा लिया गया। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्रीमती हेपतुल्ला और श्री सिद्धेश्वर के इस्तीफे स्वीकार कर लिये। श्रीमती हेपतुल्ला के स्थान पर अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को उनके मंत्रालय से हटाकर भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही इस बात की अटकलें थीं कि 75 वर्ष से अधिक आयु की श्रीमती हेपतुल्ला को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि श्रीमती हेपतुल्ला को राज्यपाल बनाया जा सकता है या भारतीय जनता पार्टी में जल्दी ही होने वाले सांगठनिक फेरबदल में महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा सकता है।

यूपी भाजपा ने जारी की पदाधिकारियों की लिस्ट

$
0
0
up-bjp-pat-list
यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर सभी पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी। जिसके बाद भाजपा खेमे में बधाई संदशों का दौर सोशल मीडिया के माध्यम से भी खूब चला। 

बहरहाल आईये नजर डालते हैं नव नियुक्त पदाधिकारियों पर- 

किसका चलेगा सिक्का, कौन होगा टांय-टांय फिस्स ? 

सूबे में बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद अन्य दलों द्वारा कयास लगाई जा रही है कि कहीं न कहीं बसपा चुनाव की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि सपा से जनता इस हद तक आजिज आ चुकी है कि शायद ही दुबारा विकल्प के तौर पर चुने। लेकिन यूपी की जनता युवा सीएम अखिलेश यादव को एक और मौका देने के मूड में नजर आ रहे हैं। 

हां देखना यह भी दिलचस्प होगा कि अब भारतीय जनता पार्टी किस तरह किस नीति के तहत आगे बढ़ती है। क्योंकि कश्मीर मामले के बाद केंद्र के साथ भाजपा के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। 


रियो में लाहिड़ी-चौरसिया करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

$
0
0
lahiri-chaurasia-represent-india-in-rio
नयी दिल्ली, 12 जुलाई, अनिर्बाण लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया अगले महीने ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने जा रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में 112 वर्षों के लंबे अंतराल बाद शामिल किये गये गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों अनुभवी गोल्फरों ने अपनी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। रैंकिंग के आधार पर रियो का टिकट हासिल करने की आखिरी समयसीमा 11 जुलाई थी। एशिया के नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी फिलहाल विश्व रैंकिंग में 62वें और पूर्व इंडिया ओपन चैंपियन चौरसिया विश्व रैंकिंग में 207वें स्थान पर हैं। दोनों ही भारतीय गोल्फर हाल में जारी इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन(आईजीएफ) रैंकिंग में 20वें और क्रमश: 45वें स्थान पर रहे। देश के स्टार गोल्फरों लाहिड़ी और चौरसिया ने रियो के लिये आईजीएफ रैंकिंग के आधार पर चुने जाने वाले शीर्ष 60 गोल्फरों में जगह बनाते हुये ओलंपिक का टिकट हासिल किया है। यह दिलचस्प है कि 112 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद गोल्फ ओलंपिक खेलों में वापसी कर रहा है। शीर्ष एशियाई गोल्फर लाहिड़ी ने ओलंपिक में स्थान बनाने पर खुशी जताते हुये कहा “ ओलंपियन अनिर्बाण लाहिड़ी सुनने में कितना अच्छा लगता है लेकिन ओलंपिक पदक विजेता लाहिड़ी और भी बेहतर लगेगा।”

सात अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुके लाहिड़ी और चार अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले चौरसिया अब आधिकारिक रूप से ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं और रियो में देश की पदक उम्मीद होंगे। लाहिड़ी बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं और गत वर्ष उनका सत्र बेहतरीन रहा था जिसमें उन्होंने यूरोपियन टूर में दो खिताब जीते थे तो पीजीए चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे थे जो मेजर टूर्नामेंट में किसी भारतीय का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वर्ष 2015 में लाहिड़ी ने प्रेजिडेंट कप में अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर इतिहास रचा था। वह यह उपलब्धि दर्ज करने वाले पहले भारतीय बने। लाहिड़ी इस सप्ताह स्काटलैंड के रॉयल ट्रून में ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भी खेलने उतरेंगे जो उनका लगातार नौवां मेजर टूर्नामेंट हैं। रियो ओलंपिक में लाहिड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की काफी उम्मीदें रहेंगी क्योंकि इससे पहले वह दोहा एशियाई खेल 2006 में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जहां वह रजत पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं रियो का टिकट कटाने वाले दूसरे भारतीय चौरसिया का अनुभव भी अहम होगा जो चार अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुके हैं जिसमें से तीन उन्होंने यूरोपियन टूर में जीते थे। चौरसिया ने इस वर्ष के शुरूआत में इंडिया ओपन में जीत दर्ज की थी जिसके बाद उनके ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीदों को और मजबूती मिली थी। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय गोल्फ रैंकिंग के हिसाब से ओलंपिक खेलों के पुरूष स्पर्धा में भारत उन 24 देशों में शामिल हैं जिनके एक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ओलंपिक में एशिया से नौ देशों से कुल 17 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।

पीजीटीआई के निदेशक उत्तम सिंह मुंडी ने भी चौरसिया और लाहिड़ी के रियो का टिकट हासिल करने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा“ हमें इस बात की बहुत खुशी है कि भारत के दो पेशेवर गोल्फर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में लाहिड़ी और चौरसिया गोल्फ में देश के एम्बेसेडर रहे हैं।” उन्होंने कहा“ हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों भारतीय गोल्फर ओलंपिक खेलों में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करेंगे। हमें इस बात की भी खुशी है कि पीजीटीआई के एक और सदस्य सिद्दीकुर रहमान भी रियो का टिकट हासिल कर पाए हैं और अपने देश बंगलादेश का प्रतिनिधित्व करने रियो में उतरेंगे। हम तीनों खिलाड़ियों को अपनी ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।” विश्व में 308वीं रैंकिंग के खिलाड़ी और दो बार के एशियन टूर विजेता सिद्दीकुर आईजीएफ रैंकिंग में 56वें स्थान पर रहकर रियो का टिकट हासिल किया है। वह इन खेलों में तीसरे पीजीटीआई सदस्य के रूप में उतर रहे हैं और अपने देश बंगलादेश का नेतृत्व करेंगे। पांच से 21 अगस्त तक चलने वाले रियो ओलंपिक खेलों में लाहिड़ी और चौरसिया भारत के इन खेलों में अब तक के सबसे बड़े 120 सदस्यीय एथलीट दल का हिस्सा होंगे। रियो डी जेनेरो में पुरूष गोल्फ स्पर्धा का आयोजन 11 से 14 अगस्त तक होगा। 

यूरो 2016 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये ग्रिजमैन

$
0
0
gidgeman-best-plae
पेरिस, 12 जुलाई, मेजबान फ्रांस के स्टार खिलाड़ी और सर्वाधिक गोल स्कोरर रहे एंटोनी ग्रिजमैन को यूरो कप फुटबाल टूर्नामेंट 2016 में उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है जबकि विजेता पुर्तगाल के रूई पैट्रिसियो को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। ग्रिजमैन को सर्वाधिक गोल करने के लिये यूरोपियन फुटबाल महासंघ (यूईएफए) ने टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है। इसके अलावा ग्रिजमैन को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में भी शामिल किया गया है। हालांकि ग्रिजमैन फाइनल में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे और फ्रांस 0-1 की हार के साथ पुर्तगाल से खिताब गंवा बैठा। 25 वर्षीय दुबले पतले ग्रिजमैन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह गोल किये और दो में टीम साथियों को सहयोग दिया। फ्रांस को फाइनल तक ले जाने में भी उनकी अहम भूमिका रही। एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर ने लेस ब्लूयस में जर्मनी के खिलाफ खेले गये सेमीफाइनल में फ्रांस के लिये दो गोल किये और टीम को 2-0 से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले उन्होंने अंतिम 16 मैच में रिपब्लिक आफ आयरलैंड के खिलाफ 2-1 की जीत में भी दोनों गोल किये थे। यूईएफए के मुख्य तकनीकी अधिकारी लोन लुपसेकू ने ग्रिजमैन की प्रशंसा करते हुये कहा“ ग्रिजमैन जिस भी मैच में खेले वह विपक्षियों के लिये खतरा बन गये। उन्होंने बहुत मेहनत करते हुये बढ़िया तकनीक और दूरदर्शिता से टीम को जीत दिलाई।” ग्रिजमैन वर्ष 1984 के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप में छह गोल किये हैं। उनसे पहले माइकल प्लातिनी ने फ्रांस में यूरोपियन चैंपियनशिप में सर्वाधिक नौ गोल दागे थे। 

यूईएफए ने सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों से 11 अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों को भी चुना है जिनमें विजेता पुर्तगाल से चार, फ्रांस से दो, जर्मनी से तीन तथा वेल्स से दो खिलाड़ी शामिल हैं। पुर्तगाल के गोलकीपर रूई पैट्रिसियो को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है। 
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा पेपे, रैफेल गुएरिरो और गोलकीपर रूई पैट्रिसियो टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ियों में है। जर्मनी के डिफेंडर जोशुआ किमिच तथा जेरोम बोएटेंग और मिडफील्डर टोनी क्रूस भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में चुने गये हैं लेकिन दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर और वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल को टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में नहीं चुना गया है। हालांकि उनके टीम साथ वेल्स के जो एलेन और एरेन रामी को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में शामिल किया गया है। 
यूरो कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इस प्रकार हैं- 
गोलकीपर- रूई पैट्रिसियो(पुर्तगाल)। 
डिफेंडर- जोशुआ किमिच(जर्मनी), जेरोम बोएटेंग(जर्मनी), पेपे(पुर्तगाल), रैफेल गुएरिरो(पुर्तगाल)। 
मिडफील्डर-टोनी क्रूस(जर्मनी), जो एलेन(वेल्स), एंटोनी ग्रिजमैन(फ्रांस), एरेन रामी(वेल्स), दिमित्रि पाएट(फ्रांस)। 
फारवर्ड- क्रिस्टियानो रोनाल्डो(पुर्तगाल)। 

कप्तानी नहीं ओलंपिक पदक महत्वपूूर्ण: सरदार

$
0
0
olympic-medal-important-sardar
नयी दिल्ली,12 जुलाई, भारत को 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में अपनी कप्तानी में स्वर्ण पदक दिलाकर सीधे रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कराने वाले स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह इन खेलों के लिये अपनी कप्तानी छिनने से निराश नहीं हैं और उनका मानना है कि कप्तानी नहीं ओलंपिक में पदक जीतना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। रियो ओलंपिक के लिये मंगलवार को यहां भारतीय पुरूष एवं महिला टीमों की घोषणा की गई और पुरूष टीम का कप्तान गोलकीपर पी आर श्रीजेश को बनाया गया। टीमों की घोषणा के बाद अधिकतर मीडियाकर्मी सरदार की प्रतिक्रिया जानने उनकी तरफ लपक पड़े। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि सरदार पर यौन शोषणा के आरोपों के चलते उन्हें कप्तानी से हटाया गया है। हालांकि सरदार ने इन बातों को सिरे से खारिज करते हुये कहा“ यह एक व्यक्तिगत मामला है और इसका टीम की कप्तानी से कोई लेना देना नहीं है। हाॅकी इंडिया ने जो फैसला लिया है वह मुझे मंजूर है। यहां बात मेरे कप्तान होने या न हाेने की नहीं है बल्कि बात टीम के प्रदर्शन की है। टीम अलग अलग कप्तानों के नेतृत्व में खेलती रही है। 

हमारा ध्यान टीम के प्रदर्शन पर होना चाहिये।” यहां एक तथ्य दिलचस्प है कि 2012 के लंदन ओलंपिक में गोलकीपर भरत छेत्री भारतीय टीम के कप्तान बने थे और तब सरदार को उपकप्तानी मिली थी। इस बार सरदार से कप्तानी छिनी और गोलकीपर पी आर श्रीजेश को कप्तान बनाया गया। सरदार ने कप्तानी के मुद्दे पर बार बार पूछे जाने पर कहा“ मेरे लिये कप्तानी नहीं टीम सबसे पहले है और हमारा लक्ष्य पदक जीतना है जिसके लिये हमें एक टीम के रूप में खेलना होगा। हमें सीनियर खिलाड़ियों और कोचों के साथ बैठकर बात करनी होगी कि ओलंपिक की अंतिम तैयारी में हमें क्या करना है।” इस बीच नये कप्तान बने श्रीजेश ने भी सरदार की बातों का समर्थन करते हुये कहा“ हमारे लिये टीम सर्वोपरि है और यही हमारा सबसे मजबूत पक्ष है। हम एक टीम के रूप में खेलेंगे तो जरूर जीतेगे। मेरा सिर्फ एक ही बात पर जोर रहेगा कि हमें इकाई के रूप में ओलंपिक में प्रदर्शन करना है।” 

रियो में अपने तीनों खिताब बचाने उतरेंगे बोल्ट

$
0
0
bolt-will-save-all-medal
किंग्सटन, 12 जुलाई, रियो ओलंपिक के लिये एक बड़ी खबर है कि चोट से जूझ रहे ओलंपिक और विश्व रिकार्डधारी यूसेन बोल्ट को जमैका की ओलंपिक टीम में शामिल किया गया है और वह इन खेलों में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। जमैका ओलंपिक संघ ने रियो ओलंपिक के लिये 59 एथलीटों की अपनी टीम की घोषणा की है जिसमें धरती के सबसे तेज धावक बोल्ट को इन तीनों स्पर्धाओं में शामिल किया गया है जिसमें वह गत चैंपियन हैं। बोल्ट के साथ 2011 के विश्व चैंपियन योहान ब्लेक भी टीम में शामिल हैं। शैली एन फ्रेजर प्राइस लगातार तीसरी बार 100 मीटर का खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेगी जबकि 200 मीटर की विश्व रजत विजेता एलेन थामसन को 100 और 200 मीटर दोनों में रखा गया है। बोल्ट हाल में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जमैका ट्रायल से आखिरी समय में हट गये थे जिससे उनके ओलंपिक को लेकर संदेह पैदा हो गया था। लेकिन बोल्ट को जमैका की एथलेटिक्स टीम में शामिल कर लिया गया है। रियो में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 12 से 21 अगस्त तक होंगी। जमैका की टीम में अन्य प्रमुख नाम विश्व इंडोर 60 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन उमर मैकलाएड , विश्व शाटपुट कांस्य पदक विजेता ओ डेन रिचर्ड्स और दो बार की ओलंपिक 200 मीटर चैंपियन वेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन हैं।

टेस्ट क्रिकेट : भारत और अश्विन दूसरे स्थान पर बरकरार

$
0
0
india-second-ashwini-top-in-test-ranking
दुबई, 12 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले की तरह दूसरे स्थान पर बरकरार है जबकि आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर और गेंदबाजी सूची में दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया 118 रेटिंग के साथ पहले और भारत 112 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान 111 रेटिंग के साथ भारत से एक स्थान पीछे तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान यदि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 या 3-1 से जीत जाता है तो वह भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। 

पाकिस्तान के पास आस्ट्रेलिया को भी पछाड़ कर नंबर वन बनने का मौका है। पाकिस्तान यदि इंग्लैंड को 3-0 से हरा देता है तो वह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। श्रीलंका को 2-0 से शिकस्त देने वाली इंग्लैंड की टीम 108 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड पाकिस्तान से अभी तीन अंक पीछे है और अगर टीम 2-1 या 1-0 से जीत दर्ज करती है तो वह विरोधी टीम को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के 110 और पाकिस्तान के 107 अंक हो जाएंगे। 

गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 877 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बने हुये हैं। वहीं भारत के आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर और गेंदबाजी सूची में 871 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के पास एंडरसन को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है क्याेंकि एंडरसन इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ लाॅडर्स टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images