Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

तुर्की में तख्तापलट की कोशिश ,इस्ताुंबुल में धमाका

$
0
0
इस्तांबुल 16 जुलाई तुर्की के इस्तांबुल शहर के तकसीम चौराहे के समीप आज दो बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई है । जबकि एक लडाकू विमान ने तख्तापलट की कोशिश करनेवाले समूह के हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। सूत्रों के अनुसार तुर्की में तख्तापलट की कोशिश की गई है जिसका दावा सेना के एक धड़े ने किया है। साथ ही लड़ाकू विमानों की तेज आवाज भी सुनी जा रही है। जबकि तुर्की की राजधानी अंकारा में पार्लियामेंट के पास टैंक ने गोलाबारी की। 


इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे के समीप भी गोलीबारी की । तुर्की में तख्तापलट का प्रयास कर रहे सेना के एक अलग गुट के पास टैंकों का नियंत्रण है जिसने सड़कों पर अपना कब्जा जमाने का आदेश दिया था। तुर्की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस गुट ने अपने बलों को आदेश दिया था कि सड़कों पर नियंत्रण जमा लिया जाये लेकिन कई इलाकों में एेसा करने में उसे सफलता नहीं मिली। 

इस बीच देश में जारी अनिश्चितता के बीच राष्ट्रपति रैसेप तैयप एर्दोगन टेलीविजन पर प्रेस कांफ्रेस के जरिये कहा है कि सेना में बदलाव लाये जाएंगे।उन्होंने कहा कि कहा कि तख्तापलट की कोशिश करने वाले सफल नहीं होंगे और हालात पर जल्द ही काबू पा लिया जायेगा। छुट्टी से वापस लौट रहे श्री एर्दोगन ने लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने को कहा।

देश विरोधी नारा लगाये जाने पर पॉपुलर फ्रंट के नेता मो.तौफिक गिरफ्तार

$
0
0
पटना 16 जुलाई दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बाद पटना में देश विरोधी नारा और इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाईक एवं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी के समर्थन में जुलूस एवं प्रदर्शन किये जाने के मामले में पुलिस ने आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता को गिरफ्तार कर लिया है । 


पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनुमहाराज ने यहां बताया कि राजधानी पटना के अशोक राज पथ पर कल श्री नाईक एवं श्री ओवैसी के समर्थन में निकाले गये जुलूस के दौरान देश विरोधी नारे लगाये गये । इस सिलसिले में कल ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पटना के पीरबहोर थाना में मामला दर्ज किया गया था । मामला दर्ज किये जाने के बाद जुलूस एवं प्रदर्शन में शामिल संदिग्ध दो लोगों से पूछताछ की गयी । 

श्री महाराज ने बताया कि पूछताछ के साथ ही जुलूस एवं प्रदर्शन का वीडियो फुटेज खंगाला गया । उन्होंने कहा कि इसी आधार पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता मोहम्मद तौफिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तौफिक मधुबनी जिले का रहने वाला है । पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई को और तेज करने में लगी है ।

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

$
0
0
मुजफ्फरपुर 16 जुलाई बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इनपुट के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रूप से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी 13021 अप ट्रेन के एक डिब्बे में छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया । 


इससे पूर्व कल इसी जिले के तुर्की पुलिस ऑउट पोस्ट के निकट एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर ट्रक के चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया था । राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

बिहार में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

$
0
0

मधुबनी 16 जुलाई बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के बाबा चौक के निकट अपराधियों ने कल रात स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के पंडौल थाना के बिहनगर गांव निवासी अशोक ठाकुर :30: कल रात बाबा चौक स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर लौट रहा था तभी पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये । 


सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है ।

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम:तीन आतंकवादी मारे गये

$
0
0
जम्मू, 16 जुलाई सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आज जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप तीन सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया गया। रक्षा प्रवक्ता‘जम्मू’ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से पुंछ के साैजियान सेक्टर के रास्ते आतंकवादियों के भारत में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादी मार गिराये। 


लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता ने बताया कि सटीक सर्विलांस के जरिये सेना के सर्तक दल ने आतकंवादियों की पूरी गतिविधियों पर नजर बनाये रखी और ऐसी घेराबंदी की कि आतंकवादियाें के बच निकलने का कोई रास्ता ही नहीं बचा। उन्होंने इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया और इसी दौरान आतंकवादियों के साथ उनकी 36 घंटे तक मुठभेड़ होती रही। सेना ने सभी तीन आतंकवादी मार गिराये। उन्होंने कहा कि यह सफल अभियान रहा है, जहां सेना ने अपने जवानों को गंवाये बगैर नियंत्रण रेखा पाकर करने की हिमाकत करने वाले सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इस्लाम के नाम पर कलंक है आईएस - शाहनवाज

$
0
0

दरभंगा 16 जुलाई पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आतंकवाद को विश्व के लिए बड़ा खतरा बताया और कहा कि बेगुनाह लोगों का खून बहाकर इस्लामिक स्टेट ( आईएस) के आतंकी इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। 



श्री हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकी संगठन आईएस में शामिल लोग इस्लाम के नाम पर कलंक हैं। इन्हें इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आईएस के आतंकी इस्लाम के नाम पर इस्लाम को बदनाम कर रहे है। 


भाजपा प्रवक्ता ने आतंकी बुरहान वानी के मामले में पाकिस्तान के रवैये पर दो टूक कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए तल्ख़ लहजे में कहा कि पाकिस्तान के हर मर्ज की दवा हिंदुस्तान के पास है।

आईएस ने ली नीस हमले की जिम्मेदारी, फ्रांस ने किया तीन को गिरफ्तार

$
0
0




नीस, 16 जुलाई इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार को ट्रक से हुए हमले की आज जिम्मेदारी ली। दूसरी ओर फ्रांस पुलिस ने इस नरसंहार के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने वाली ‘अमाक’ न्यूज एजेंसी ने अपने टेलीग्राम अकाउंट के जरिए कहा, “फ्रांस के नीस में लोगों को कुचलकर मारने वाला व्यक्ति इस्लामिक स्टेट का याेद्धा था। उसने फ्रांस के नागरिकों को निशाना बनाने के लिए यह हमला किया क्योंकि फ्रांस इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में गठबंधन सेना का हिस्सा हैं।”

फ्रांस ने कहा कि वह इस्लामिक स्टेट के दावे की जांच कर रहा है। ट्रक चालक की पहचान 31 वर्षीय मोहम्मद लावेइज बूहलल के रूप में हुई है। वह फ्रांसीसी ट्यूनीशियाई नागरिक था। उसने गुरुवार की रात नीस शहर में देश के राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाने एकत्रित हुए लोगों को कुचल दिया, जिसमें 84 लोग मारे गए। प्रशासन यह पता लगा रहा है कि क्या वह कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ा हुआ था। खुफिया सूत्रों के अनुसार वह कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ी गतिविधियों में शामिल नहीं था। 



सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में हमलावर की पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने सेन्ट्रल स्टेशन के नजदीक एक छोटे से अपार्टमेंट में छापा मारकर भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पेरिस हमले में 130 लोगों के मारे जाने के आठ महीने बाद ही नीस हमले से पूरे फ्रांस में शोक और डर का माहौल है। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया। उसके खिलाफ छोटे-मोटे अपराध के मामले दर्ज थे लेकिन वह संदिग्ध आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं था। 



फ्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड कैजेन्यूव ने कल कहा कि जांचकर्ताओं को हमलावर की मंशा नहीं पता लगी है। उन्होंने कहा कि हमलावर ट्रक चालक एक ऐसा व्यक्ति था जो खुफिया विभाग के लिये कट्टरपंथी इस्लाम से जुड़ी गतिविधियों में शामिल नहीं था। उन्हाेंने कहा कि वह अभी नहीं कह सकते हैं कि हमला करने के पीछे जिहादी विचारधारा थी। 



बूहलल के ट्यूनीशिया के साेउसे शहर स्थित पैतृक शहर मैसकेन में रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने बताया कि वह खेल में रूचि रखने वाला व्यक्ति था और उसने कट्टरपंथी होने का कोई संकेत नहीं दिया। चार साल पहले वह एक बहन की शादी के लिए मैसकेन आया था तब भी उसके व्यवहार से ऐसा कुछ नहीं लगा।

दो दिन बाद जम्मू से अमरनाथ यात्रा शुरू

$
0
0
जम्मू, 16 जुलाई जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण दो दिन तक स्थगित रहने के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा जम्मू के आधार शिविर यात्री निवास से आज फिर शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि 2355 पुरुषों और 669 महिलाओं का जत्था 64 बसों, 36 कारों और दो मोटरसाइकिलों में भगवती नगर यात्री निवास से बालताल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। जम्मू और आस पास के इलाकों में भारी बारिश और उसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने की वजह से अमरनाथ यात्रा गुरुवार को स्थगित कर दी गयी थी। 


तीर्थयात्री ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए जम्मू से रवाना हुए। परेड ग्राउंड से 212 साधुओं का जत्था भी पांच बसों में सवार होकर रवाना हुआ। जम्मू से कुल 3236 तीर्थयात्री 107 वाहनों में सवार होकर रवाना हुए। इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के खिलाफ घाटी में भड़की हिंसा के कारण नौ जुलाई को अमरनाथ यात्रा रोकी गयी थी। 

पोलिटिकल टूरिज्म कर रहे नीतीश कुमार: नंदकिशोर

$
0
0

पटना 16 जुलाई  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार के बाहर ख़ासकर उत्तर प्रदेश में आयोजित रैलियों को ‘पोलिटिकल टूरिज्म’ करार दिया और कहा कि देश के किंगमेकर बनने का सपना संजोए रखने और समाजवाद का झंडा बुलंद रखने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को समाजवादियों ने ही नकार दिया है। 

श्री यादव ने आज यहां कहा कि देश का किंगमेकर बनने का स्वप्न पाले पोलिटिकल टूरिज्म कर रहे नीतीश कुमार को समाजवादियों ने ही नकार दिया है। नीतीश जी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वजह से महागठबंधन से जनाधार वाला कोई भी स्थापित राजनीतिक दल नहीं जुड़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार जद (यू) के खाली बैठे नेताओं सहित कुछेक मंत्रियों को राज्य दर राज्य भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी देकर नीतीश जी सभाएं कर रहे हैं। भीड़ जुटाने के लिए जद (यू) के नेताओं के द्वारा कहीं शराब पिलाने , तो कहीं नाच कराने की खबरें आ रही हैं। बावजूद इसके नीतीश जी की सभा में भीड़ नहीं हो पा रही है। 

भाजपा नेता ने कहा कि जिस समाजवादी पार्टी के अभिभाकत्व में नीतीश जी ने महागठबंधन की परिकल्पना की थी, आज उत्तर प्रदेश में अपनी सभाओं में उसी पर तंज कस रहे हैं। यह नीतीश जी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का बड़ा उदाहरण है। पहले भी नीतीश जी ने बिहार में भाजपा के साथ विश्वासघात कर अपनी महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री जिन समाजवादी दलों के दम पर देश का किंगमेकर बनने का सपना संजो रहे हैं, वो इनके विश्वासघाती चरित्र से भली-भांति अवगत हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की जनता ने तो बार-बार नीतीश जी को सबक सिखाया ही है, अब बिहारवासी भी ठगा महसूस करने लगे हैं।

मोदी ने विजेंदर को दी जीत की बधाई

$
0
0

नयी दिल्ली, 17 जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सुपरस्टार पेशेवर मुक्केबाज विजेन्दर सिंह को डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप खिताब जीतने के लिये बधाई दी है। विजेंदर ने यहां के त्यागराज स्टेडियम में शनिवार रात ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता। 



प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “विजेंदर आपको जीत की बहुत बहुत बधाई। आप बेहद शानदार खेले और आप इस जीत के हकदार थे। आपके कौशल, ताकत और स्टेमिना का एक और शानदार प्रदर्शन।”

कैफे हमलावरों को घर किराये पर देने वाले तीन गिरफ्तार

$
0
0
ढाका, 17 जुलाई बंगलादेश की पुलिस ने कैफे पर हमला करने वालों को अपना घर किराये पर देने वाले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने कहा कि किरायेदारों के बारे में जानकारी नहीं देने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया गया है। ढाका में एक कैफे में किये गये हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। 


गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान गियासुद्दीन अहसान, उसके भतीजे और एहसान के अपार्टमेंट के मैनेजर के रूप में की गयी है। गियासुद्दीन ढाका में एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद मसुदुर रहमान ने बताया कि सभी को अदालत में पेश किया जायेगा।

शिक्षा में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध: चौधरी

$
0
0
किशनगंज 17 जुलाई (वार्ता) बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का दावा करते हुए आज कहा कि इंटरमीडियेट टॉपर्स घोटाले से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) को पूरी तरह ऑनलाईन कर दिया है जिससे इसके कार्यो में पारदर्शिता आ सके। 

श्री चौधरी ने स्थानीय परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इंटरमीडियेट टॉपर्स घोटाले के लेकर पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि बोर्ड की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने टॉपर्स घोटाले को घोटाला नहीं कहने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे राज्य के मेधावी बच्चों के भी मेरिट पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाता है। इंटरमीडियेट परीक्षा में गड़बड़ी हुई है, इसलिए शिक्षा मे सुधार के लिए बीएसईबी को पूरी तरह आनलाईन किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी न हो । 

शिक्षा मंत्री ने राजधानी पटना में पाक समर्थित नारेबाजी को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऐसा करने वालों पर मामला दर्ज हो गया है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी ताकतें जो देश को बाँटने का काम करती है, सरकार उसकी सख्त विरोधी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देशविरोधी नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार अभियान पर भाजपा नेता सुशील मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कि सभी पार्टियों को प्रचार करने का अधिकार है। नीतीश जी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत से प्रचार कर रहे हैं, इसमें किसी को क्या आपत्ति है। भाजपा के नेता केवल बयानबाजी करते हैं। मेहनत करने की बजाए भाजपा पैसों का खेल करती है। देश की जनता ने उत्तरांचल और अरूणाचल प्रदेश में भाजपा के इस खेल को देखा है ।

मानसून सत्र के लिए सरकार की कार्य सूची में 16 विधेयक

$
0
0

नयी दिल्ली,17 जुलाई सरकार ने संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान विधायी कार्य सूची में 16 विधेयक को शामिल किया है,इनमें अध्‍यादेशों की जगह लेने वाले तीन विधेयक भी शामिल हैं। 

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज यहां बताया कि सरकार की विधायी कार्य सूची में 16 विधेयक शामिल हैं, जिन्‍हें कल से शुरू होने वाले सत्र के दौरान प्रस्‍तुत किया जाएगा। इनमें भारतीय चिकित्सा परिषद(संशोधन) अध्यादेश, 2016 तथा दंत चिकित्‍सक (संशोधन) अध्यादेश, 2016 (दोनों अध्यादेश की जगह), भारतीय न्यास (संशोधन) विधेयक, 205 (राज्य सभा द्वारा किए गए संशोधनों के लिए सहमति), प्रतिभूति हित का प्रवर्तन एवं ऋण कानूनों की पुन: प्राप्ति और विविध प्रावधान (संशोधन) विधेयक, 2016 (संयुक्त समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद) शामिल हैं। 

व्हिसल ब्लोअर संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2015, प्रतिपूरक वनीकरण निधि विधेयक, 2016, जैव प्रौद्योगिकी विधेयक के लिए क्षेत्रीय केंद्र, 2016, संविधान (एक सौ बाइसवां संशोधन) विधेयक, 2014 तथा शत्रु संपत्ति (संशोधन और विधिमान्यकरण) विधेयक, 2016 हैं जो लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किये जा चुके हैं तथा ये राज्यसभा में लंबित हैं। इसके अलावा बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन विधेयक, 2012 तथा होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2015 को भी कार्य सूची में रखा गया है। 

कुछ नये विधेयकों को भी कार्य सूची में शामिल किया गया है जिनमें उच्च न्यायालय(नाम परिवर्तन)विधेयक, 2016, प्रौद्योगिकी संस्थान(संशोधन)विधेयक, 2016,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2016,दीवानी और आपराधिक कार्यवाही में डीएनए आधारित प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं नियमन, गुमशुदा व्यक्तियों और मानव पहचान अवशेष विधेयक, 2016 हैं ।

लोकसभा में कश्मीर मुद्दे और राज्यपालों की भूमिका पर होगी चर्चा:सुमित्रा महाजन

$
0
0
नयी दिल्ली,17 जुलाई संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर तथा राज्यपालों की भूमिका को लेकर चर्चा करायी जा सकती है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक के बाद आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने संसद की कार्यवाही के सुचारू संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया है। 

सरकार की तरफ से भी सभी मुद्दों पर सहयोग देने का भरोसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान हाल की घटनाओं को लेकर कश्मीर तथा राज्यपालों की भूमिका का मुद्दा उठा और इन पर बहस कराने को लेकर चर्चा हुई है। सदन में किस तरह से,कब और किस नियम के तहत चर्चा करायी जाएगी,इस बारे में बाद में विचार किया जाएगा । मानसून सत्र में 20 बैठकें होंगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पिछले सत्र की तरह इस बार भी संसद में अच्छा काम होगा । श्रीमती महाजन ने कहा कि बैठक से पूर्व संसद को पेपरलेस बनाने के दूसरे चरण के तहत ई-पोर्टल जारी किया गया जिसके जरिए सदस्य अपने सवाल पूछ सकते हैं और संसद के कामकाज की जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संसद को पेपरलेस बनाने की अब तक की प्रक्रिया के तहत हर साल 80 लाख रुपए के कागजों की बचत हुई है और पयार्वरण के लिहाज से भी करीब एक हजार पेड़ों को बचाने के बराबर कागज की बचत की गयी है।

जावड़ेकर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

$
0
0
नयी दिल्ली 17 जुलाई केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बारहवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गरीब परिवारों के 46 छात्रों को आज यहां एक समारोह में सम्मानित किया। ‘गुण गौरव’नामक यह सम्मान समारोह श्री जावड़ेकर के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया । 

श्री जावड़ेकर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि,“छात्रों ने कठिन परिस्थितियों का सामना कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।” श्री जावड़ेकर ने छात्रों के साथ बातचीत के दौरान उनके असाधारण प्रयास,धैर्य और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके अथक प्रयासों के कारण छात्र प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश पाने में सफल हुए हैं। श्री जावड़ेकर ने सम्मानित किए गए ज्यादातर छात्रों की भविष्य में शिक्षक बनने की अभिलाषा पर खुशी जाहिर की। इन छात्रों को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम और वीरगाथा श्रृंखला की किताबें पुरस्कार स्वरुप दी गईं । 

छात्रों के साथ बातचीत के दौरान श्री जावड़ेकर को छात्रों ने कलाकृतियां भी भेंट की। सम्मानित किए गए ज्यादातर छात्र दिल्ली की विभिन्न झुग्गी बस्तियों के एक कमरे में रहने वाले हैं । श्री जावड़ेकर ने छात्रों की मदद करने के लिए गैर सरकारी संगठन आशा इंडिया,नवज्योति इंडिया फाउंडेशन,सलाम बालक और सेवा भारती के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय,स्कूल शिक्षा और साक्षरता सचिव डॉ एस सी खुंटिया ने भी भाग लिया । उन्होंने इस अवसर पर अपने विचार रखे और छात्रों को उपहार दिए। इस मौके पर कई और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

करोड़ों के मालिक हैं रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारी बंसल

$
0
0
नयी दिल्ली,18 जुलाई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में महानिदेशक बी के बंसल करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। पिछले सप्ताह श्री बंसल को एक स्थानीय होटल के बाहर एक कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए नौ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति विश्वदीप बंसल को भी हिरासत में लिया गया है। 


सीबीआई(केंद्रीय जांच ब्यूरो)ने आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के दिल्ली और मुंबई में स्थित आठ ठिकानों पर छापेमारी कर और दिल्ली स्थित एक बिचौलिए के पास से लाखों रुपये बरामद किए। जांच के दौरान उनके नाम पर 20 अचल संपत्तियाें की जानकारी भी मिली है। इनमें से दिल्ली के पटपड़गंज में दो तथा द्वारका में एक फ्लैट,हरियाणा के सिरसा में नौ प्लाॅट,फरीदाबाद में तीन प्लॉट,गुरुग्राम में एक प्लाट के अलावा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक प्लाट होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार बंसल की इन संपत्तियाें की कीमत करोड़ों रुपये है । 



सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक ने मुंबई की दवा कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का पता लगाया था। इसी मामले में कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी अनुज सक्सेना ने एक बिचौलिये से मदद मांगी थी जो दिल्ली में कंपनी के वितरक के तौर पर भी काम करता है। बिचौलिये ने श्री बंसल से संपर्क किया जिन्होंने उसकी मदद के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जो बातचीत के बाद 20 लाख रुपये पर तय हुई। श्री बंसल रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 11 लाख रुपये पहले ही ले चुके थे और नौ लाख रुपये की दूसरी एवं अंतिम किस्त लेते हुए सीबीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सात दलित युवकों ने किया आत्महत्या का प्रयास, दो बसें जलायी गयीं

$
0
0

राजकोट, 18 जुलाई गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका में पिछले दिनों दलित युवकों की बर्बर पिटायी के वीडियो प्रकाश में आने की घटना को लेकर आज संसद के मानसून संत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में हुए हंगामे के बीच राजकोट जिले के गाेंडल और जामकंडोरणा में आज कुल सात दलित युवकों ने उना की घटनाओं के विरोध में सामूहिक रूप से जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। 

गोंडल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले पांच युवकों ने पहले से ही सामूहिक रूप से जहर पीने की चेतावनी दे रखी थी और इसको लेकर सुरक्षा के कडे प्रबंध थे। पर इसी बीच गोंडल में बस स्टैंड के निकट स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास वे आज अचानक पहुंच गये और उन्होने जहर पी लिया। पांचों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद जामकंडोरणा के दो युवकों ने इसी तर्ज पर जहरीला तरल पी लिया। उन्हें भी जामकंडोरणा में भर्ती कराया गया है। 

उधर आज शाम धोराजी की भूकी चौकडी के पास राज्य परिवहन निगम की दो बसों को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया। हालांकि बसों के खाली होने के कारण इससे कोई जानहानि नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने सडक जाम कर प्रदर्शन भी किया। ज्ञातव्य है कि कथित गौ रक्षकों और शिव सेना के सदस्यों की ओर से दलित युवकों की पिटायी के वीडियो सामने आने के बाद चार पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया था अौर अब तक नौ से अधिक आरोपियों को पकडा जा चुका है। उधर राज्य में राजकोट में आज उक्त मुद्दे पर दलित समाज की एक विरोध रैली का आयाेजन भी किया गया तथा प्रदर्शनकारियों ने दलित नेताओं का घेराव किया। कुछ प्रदर्शनकारियो ने एक सरकारी कार्यालय में मृत पशु का शव भी फेंक दिया।

शीना बोरा हत्याकांड के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

$
0
0
मुंबई 18 जुलाई, केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)की विशेष अदालत ने चर्चित शीना बोरा हत्याकांड के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि आज एक अगस्त तक बढ़ा दी । केंद्रीय जांच एजेंसी ने फरवरी में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें कुछ अज्ञात चश्मदीदों का नाम बंद लिफाफे में अदालत को दिया था। 


इस महीने के शुरू में बंबई उच्च न्यायालय ने शीना बोरा हत्या मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत से मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के चालक श्यामवीर राय की गवाही की एक प्रति सह आरोपी संजीव खन्ना को देने का निर्देश दिया था। उसके बाद अदालत ने चार जुलाई को इद्राणी,खन्ना तथा पीटर की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी थी। 



गौरतलब है कि इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी,उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और राय ने अप्रैल 2012 में एक कार में इंद्राणी के पूर्व के रिश्ते से हुई उसकी बेटी शीना की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शीना का शव रायगढ़ जिले में जंगल में मिला था। यह मामला पिछले साल अगस्त में प्रकाश में आया था। तीनों को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था जबकि इंद्राणी के पति एवं पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। राय और खन्ना ने अपराध स्वीकार कर लिया था।

नदियों के जलस्तर और तटबंधों पर सतत निगरानी हो - नीतीश

$
0
0
पटना 18 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की नदियों के जलस्तर के साथ ही सभी तटबंधों पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। श्री कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में जल संसाधन विभाग की ओर से बिहार में बाढ़ की स्थिति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में बाढ़ से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। 


बैठक में राज्य में हो रहे वर्षा की स्थिति और इस संबंध में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त वर्षा की स्थिति तथा आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा की स्थिति की जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में बिहार के विभिन्न नदियों के जलस्तर की स्थिति के बारे में भी विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य की प्रमुख नदियों के अलावा 119 स्थानीय छोटी नदियों पर भी टेंपररी गेज तैयार किया गया है, जिससे उनके जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है। इस पर श्री कुमार ने नदियों के जलस्तर के साथ ही सभी तटबंधों पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया।



बैठक में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई)

$
0
0
अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे उनके समक्ष 149 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा मौके पर 120 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। कलेक्टर श्री ओझा को कुरवाई तहसील के ग्राम पूनाखेडी निवासी श्री वीर सिंह लोधी ने अपने पुत्र अमित लोधी की रीड़ की हड्डी का आपरेशन कराने हेतु आवेदन दिया। भोपाल की बंसल हाॅस्पिटल द्वारा आपरेशन पर खर्च होने वाली राशि दो लाख का प्राकलन संलग्न पाए जाने पर उक्त प्रकरण को राज्य बीमारी सहायता के तहत स्वीकृति प्रदाय करने हेतु प्रेषित करवाया गया। विदिशा अयोध्या बस्ती के आवेदक श्री फूल सिंह विश्वकर्मा ने अपने दोनो पैरो के इलाज हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसी प्रकार गंजबासौदा के निःशक्त श्री अमर सिंह दोज ने निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने तथा बासौदा नगरपालिका के वार्ड-चार में निवासरत श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि उनके द्वारा 22 जनवरी 2014 को फैमिली प्लानिंग का आपरेशन कराया गया था जो फेल हो गया है। संबंधित बीमा कंपनी से क्लेम्प राशि वसूलने हेतु निर्देश दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में सीमांकन के आवेदकों को अवगत कराया गया कि सीमांकन कार्य वर्षा उपरांत सम्पादित किए जाएंगे। इसी प्रकार स्वरोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों मंे वित्त पोषण की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश बैंकर्स को दिए गए है। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद थे। 

स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित

आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (आदिवासी हेतु) के तहत जिले के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि जिले के आदिवासी हितग्राहियों से स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजनावार लक्ष्य की जानकारी इस प्रकार से है।  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तहत एक, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तहत चालीस और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत जिले को बीस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक आवेदक ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

आर्थिक मदद जारी

विदिशा उपखण्ड कार्यालय में लंबित आर्थिक मदद के प्रकरणों में उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार के द्वारा आर्थिक मदद के आदेश संबंधित हितग्राहियों के लिए जारी कर दिए है। विदिशा नगर के उदयनगर कालोनी निवासी श्री धनीराम की मृत्यु कुएं में डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री रमेश लोधी को एक लाख रूपए की तथा ग्राम मूडरा हरिसिंह के श्री दयाराम की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती तुलसा बाई को पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images