Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

प्रणव मुखर्जी और नरेन्द्र मोदी की सिंधू को बधाई

$
0
0
नयी दिल्ली 18 अगस्त, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची पुसारला वेंकट सिंधू को गुरुवार को बधाई दी और स्वर्ण पदक के लिये उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “बहुत बहुत बधाई सिंधू। बहुत शानदार खेलीं। आपको फाइनल के लिये शुभकामनायें।”


मोदी ने ट्विटर पर सिंधू के साथ फोटो शेयर करते हुये लिखा, “जबर्दस्त प्रदर्शन सिंधू। आपने भारत को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिये बहुत बहुत शुभकामनायें।” खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, “भारत की महिलाओं ने देश के लिये एक और पदक सुनिश्चित किया। पीवी सिंधू आपने कमाल का खेल दिखाया। अब आपको फाइनल के लिये शुभकामनायें।”



ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के गुरू महाबली सतपाल ने भी सिंधू को अपनी बधाई देते हुये कहा, “आपने हम सब का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने शानदार खेल दिखाया और स्वर्ण पदक अब आपसे एक कदम दूर है। इसी लय को बरकरार रखो और इतिहास बनाओ। फाइनल के लिये आपको पूरे देश की शुभकामनायें।”

विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग , शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद , मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी सिंधू को फाइनल में पहुंचने के लिये बधाई और अगले मुकाबले के लिये अपनी शुभकामनाएं दीं। कपिल ने कहा,“ आपको सलाम। आपके स्मैश पर्वतों को भी हिला सकते थे। क्या आक्रामकता। एक और भारतीय महिला ने इतिहास रच दिया।” नारंग ने सिंधू को सुपर गर्ल करार देते हुये कहा कि सोना जीतो। आनंद ने सिंधू को बधाई दी और कहा इसी तरह आगे बढ़ती रहो। 



बिंद्रा के बाद दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने की दहलीज पर खड़ी सिंधू के लिये खुद बिंद्रा ने कहा,“ क्या खिलाड़ी है। मैं अपने व्यक्तिगत स्वर्ण क्लब में आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आप सोच भी नहीं सकती यह क्लब कितना अकेला है।” रियो में 21 अगस्त को आखिरी दिन अपना मुकाबला लड़ने जा रहे पहलवान योगेश्वर दत्त् ने भी सिंधू को फाइनल के लिये अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबंध

$
0
0
रियो डि जेनेरो 19 अगस्त, खेल मध्यस्थता अदालत (कैश) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में आज चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया जिससे नरसिंह का रियो आेलंपिक में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। नरसिंह को डोपिंग मामले में इस माह के शुरु में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के क्लीन चिट देने के फैसले को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कैश में चुनौती दी थी और कई घंटे की सुनवाई के बाद कैश ने नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। 

प्रतिबंध की शुरुआत आज से ही हो गई। इससे पहले यहां भारतीय मीडिया में यह खबर फैलाई गई थी कि नरसिंह को क्लीन चिट मिल गई है और वह शुक्रवार को खेलने जा रहे हैं। यह गलत जानकारी दिल्ली से ‘प्लांट’ की गई थी कि वाडा ने नरसिंह को क्लीन चिट दे दी है और मुकाबले के लिये उनका वजन कराया गया है लेकिन अति उत्साह में इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया कि वाडा इस मामले को कैश में ले जाने के बाद अपने हाथ हटा चुका था। वाडा ने कैश में अपील करते हुये नाडा के फैसले पर सवाल उठाया था और चार साल का प्रतिबंध लगाने अपील की थी। कैश ने वाडा की अपील को कायम रखते हुये नरसिंह चार साल का प्रतिबंध ठोक दिया। भारत के लिये नरसिंह पर प्रतिबंध लगने की खबर एक गहरा झटका है जो महाराष्ट्र के इस पहलवान से रियो में पदक की उम्मीद कर रहा था।

सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान रालोसपा से निलंबित

$
0
0

पटना 19 अगस्त, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के केन्द्रीय नेतृत्व ने बिहार के जहानाबाद से पार्टी के सांसद अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान को आज दल से निलंबित कर दिया। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने आज यहां बताया कि अनुशासन समिति के अध्यक्ष और पार्टी के सीतामढ़ी से सांसद रामकुमार शर्मा की अनुशंसा पर रालोसपा की राष्ट्रीय समिति ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण सांसद श्री कुमार और विधायक श्री पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

श्री मलिक ने बताया कि इन दोनों नेताओं के अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा को बर्खास्त कर दिया गया है । श्री कुशवाहा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे पहले ही स्वीकार कर लिया गया था ।

श्री कुमार जहानाबाद से पार्टी के सांसद हैं जबकि श्री पासवान सासाराम जिले के चेनारी (सु) से विधायक हैं । रालोसपा में पार्टी के दो विधायक हैं जिनमें श्री पासवान सांसद श्री कुमार के साथ हैं जबकि मधुबनी जिले के हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के खेमे में हैं। 

बिहार विधान सभा चुनाव के बाद से पार्टी में चल रही खींचतान के बीच पिछले 30 जून को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कमेटी की दिल्ली में हुयी बैठक में पार्टी की बिहार इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया था। साथ ही बिहार इकाई का चुनाव दो माह में कराने का फैसला लिया गया था। 

जहानाबाद के सांसद श्री कुमार बिहार इकाई के अध्यक्ष के पद पर थें और पार्टी की इस कार्रवाई से वह नाराज चल रहे थे । इसी को लेकर दो दिन पूर्व श्री कुमार और उनके समर्थकों ने पटना में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में श्री कुशवाहा को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया और श्री कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था ।

गोपालगंज की घटना बिहार में शराबबंदी के कारण: रघुवंश

$
0
0

पटना 19 अगस्त, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज कहा कि गोपालगंज की घटना के पीछे राज्य में लागू शराबबंदी ही प्रमुख कारण है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। 

श्री सिंह ने यहां कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से लोग चोरी छिपे शराब बना रहे है और बेच रहे हैं । शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से गोपालगंज में हुयी मौत की यह तीसरी घटना है ।उन्होंने कहा कि शराबबंदी ही जहरीली शराब की वजह बन गयी है । कड़ा कानून बनाने से बेहतर होता कि इस मामले पर लोकमत तैयार किया जाये। राजद नेता ने कहा कि अनाप-सनाप कानून को जनता समर्थन नहीं देगी । शराबबंदी के बाद बिहार मे अभी भी चोरी छिपे हर जगह शराब बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद शराब अब लोगों को सरलता से तो नहीं लेकिन महंगी जरुर मिल रही है ।

श्री सिंह ने कहा कि शराबबंदी के बाद कुछ लोगों ने इसे बेचने का धंधा अपना लिया है। न्याय संगत कानून नहीं बनने से शराबबंदी अभियान में गिरावट आयी है । उन्होंने कहा कि छवि बचाने के लिए सिर्फ छोटे अधिकारियों पर ही कार्रवाई हो रही है । 
राजद नेता ने गोपालगंज की घटना में मरने वालों की बढ़ रही संख्या को दुखद बताया और कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । इससे पहले भी पश्चिम चंपारण जिले में शराब पीकर थारु जाति के कुछ लोगों की मौत हुयी थी । उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य मामले प्रतिवेदित हुये हैं । 

श्री सिंह ने कहा कि बिहार में चारो ओर से तस्कर शराब ला रहे है और इसे धंधा के रुप में अपना लिया है। अफरा-तफरी में शराबबंदी कानून लागू किया जो न्यायसंगत नहीं है । इस पर सभी का राय लेना चाहिए था।

सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी, आराम की सलाह

$
0
0
नयी दिल्ली 19 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी काे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और आराम करने को कहा गया है।श्रीमती गांधी को कमजोरी महसूस होने के बाद 17 अगस्त को राजधानी के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के यहां जारी बुलेटिन में बताया गया है कि श्रीमती गांधी को आज दोपहर के बाद छुट्टी दे दी गयी लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है। 


अस्पताल में बोर्ड प्रबंधन के उपाध्यक्ष डा. एस पी ब्योत्रा के अनुसार श्रीमती गांधी को निर्धारित कार्यक्रम के तहत मामूली इलाज के लिए फिर 17 अगस्त काे अस्पताल में भर्ती किया गया था जोकि सफल रहा। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ और उन्हें छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि श्रीमती गांधी को आराम और आगे इलाज कराने की सलाह दी गयी है। 


इससे पहले श्रीमती गांधी को तीन अगस्त को बुखार, पानी की कमी और कंधे की चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह दाे अगस्त को वाराणसी में प्रचार अभियान के दौरान बीमार हो गयी थी। पहले उन्हें दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन सर गंगाराम अस्पताल भेज दिया गया ।

तुर्की के विदेश मंत्री ने की सुषमा से मुलाकात

$
0
0
 नयी दिल्ली 19 अगस्त, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के साथ भारत-तुर्की द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय परिस्थितियों एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर भी बात की। श्री कावुसोग्लू की आज ही उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी भेंट होगी। वह कल हैदराबाद भी जायेंगे जहां वह तुर्की के वाणिज्य दूतावास के भवन का उद्घाटन करेंगे। 



श्री कावुसोग्लू की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। वह पिछले वर्ष पारगमन पड़ाव के तौर पर कम समय के लिये यहां रुके थे और उन्होंने श्रीमती स्वराज से भेंट की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत एवं तुर्की के बीच गहरे संबंध रहे हैं। दोनों देशों का द्विपक्षीय कारोबार लगातार बढ़ रहा है और यह 6.3 अरब डॉलर के स्तर तक पहुँच गया है। श्री कावुसोग्लू की यात्रा से दोनों देशों के आपसी रिश्तों के और प्रगाढ होने की उम्मीद है।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने सीबीआई जांच की मांग की

$
0
0
रियो डि जेनेरो, 19 अगस्त (वार्ता) भारतीय कुश्ती महासंघ(डब्ल्यूएफआई) ने शुक्रवार को पहलवान नरसिंह यादव मामले में कथित साजिश का आरोप लगाते हुये केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराने की मांग की। खेल पंचाट कैस ने पहलवान नरसिंह (74 किग्रा) पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद अब वह रियो ओलंपिक में नहीं खेल सकेंगे। कैस का यह निर्णय नरसिंह के मुकाबले से मात्र 12 घंटे पहले ही आया है। 


डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इस पूरे मामले में कथित साजिश का आरोप लगाते हुये कहा“ यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है। लेकिन हम आराम से नहीं बैठेंगे और इसके पीछे जिसकी भी साजिश है, जिसने भी विवाद पैदा करने की कोशिश की है उसका पर्दाफाश कर देंगे।” 

डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा“ ऐसा भविष्य में किसी खिलाड़ी के साथ नहीं होना चाहिये। हम इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं ताकि ऐसी घटना आगे न हों। हमें नरसिंह के लिये बहुत बुरा लग रहा है। हमने पहले दिन से साफ कर दिया था कि नरसिंह ही रियो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। लेकिन वह दल का हिस्सा न बनें इसके लिये लगातार कोशिशें होती ही रहीं।” 



उन्होंने कहा“ कुश्ती फेडरेशन पहले भी नरसिंह के साथ खड़ा था और आगे भी रहेगा। मुझे दुख है कि कुछ लोगों ने अपने निजी हित के लिये पूरे देश के हित को दांव पर लगा दिया है ताकि नरसिंह रियो में न खेल सके। वह इन खेलों में हमारे सबसे मजबूत खिलाड़ी थे और हमें उनसे पदक की पूरी उम्मीद थी।”

सिंधू ने जीता रजत, रचा इतिहास

$
0
0
रियो डि जेनेरो 19 अगस्त, भारत की शान पीवी सिंधू रियो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने का अपना सपना तो नहीं पूरा कर पायीं लेकिन उन्होंने रजत पदक जीतकर शुक्रवार को एक नया इतिहास रच दिया, सिंधू को फाइनल में दुनिया की नंबर एक स्पेन की कैरोलिना मारिन ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत लिया। 21 वर्षीय सिंधू 125 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों के साथ इस मुकाबले में उतरीं और उन्होंने पहला गेम भी जीता लेकिन विश्व चैंपियन मारिन ने शानदार वापसी करते हुये अगले दो गेम जीतकर एक घंटे 19 मिनट में यह मुकाबला समाप्त किया। 

सिंधू इस तरह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी और ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयीं। सायना नेहवाल ने पिछले लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधू ने इस तरह रियो ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया। महिला पहलवान साक्षी मलिक ने इससे पहले कांस्य पदक जीता था। सिंधू इसी के साथ सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गयीं। सिंधू ने कमाल का खेल दिखाया और अपने जीवन का सबसे रोमांचक और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला लेकिन मारिन ने तमाम अनुभव झोंकते हुये सिंधू को स्वर्ण पदक कब्जाने से थाम लिया। मारिन ने जैसे ही स्वर्ण पदक मुकाबला जीता, वह कोर्ट पर बैठ गयीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सिंधू गजब की खेल भावना दिखाते हुये उनके पास गयीं और उन्हें गले से लगा लिया।

सिंधू को 50 लाख और गोपीचंद को 10 लाख देगा बैडमिंटन संघ

$
0
0

नयी दिल्ली 19 अगस्त, भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को 50 लाख रुपये और कोच पुलेला गोपीचंद को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देगा। बाई के अध्यक्ष अखिलेख दास गुप्ता ने सिंधू को रजत पदक की उपलब्धि के लिये यह घोषणा की। बाई अध्यक्ष ने कहा, “मैं सिंधू को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन में एक नया कीर्तिमान बनाया है अौर इससे पता चलता है कि विश्व मानचित्र पर भारतीय बैडमिंटन की ताकत बढ़ रही है।” 

अखिलेश दास ने कहा, “सिंधू का यह रजत लाखों बच्चों को बैडमिंटन में आगे आने के लिये प्रेरित करेगा। मैं बाई और भारतीय बैडमिंटन समुदाय की तरफ से सिंधू को इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं। मैं साथ ही कोच गोपीचंद को भी बधाई देता हूं जिन्होंने भारतीय बैडमिंटन को नयी ऊंचाइयां प्रदान की। हमें खुशी है कि हमारे पास उनके जैसा कोच और मेंटर है।”

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के लिये 391.60 करोड़ रूपये स्वीकृत

$
0
0

पटना 19 अगस्त, बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के लिये 391. 60 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है । मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिये 391.60 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी । उन्होंने कहा कि इस राशि को ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराने में खर्च किया जायेगा । 



श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये बिहार उपभोक्ता संरक्षण (नियमावली) 1987 में संशोधन करने की भी स्वीकृति दी है । उन्होंने कहा कि इसके तहत फोरम के सदस्यों के चयन के लिये तीन सदस्यीय कमिटी बनायी जायेगी जिसके अध्यक्ष संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे । उन्होंने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी एवं फोरम के अध्यक्ष इस कमिटी के अन्य सदस्य होंगे । उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये संशोधन किया गया है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल में और अन्य निर्णय लिये गये है ।

आतंकवादियों ने एनसी नेता के घर पर फेंका ग्रेनेड

$
0
0
श्रीनगर. 19 अगस्त, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता मोहम्मद रफीक शेख के घर पर कल देर रात एक ग्रेनेड फेंका। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने शोपियां के कचडूरा में पूर्व विधायक के निवास पर ग्रेनेड फेंका जिससे खिड़की के कांच क्षतिग्रस्त हो गये लेकिन इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 


अनंतनाग में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी समेत तीन आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के अगले दिन गत नौ जुलाई से कश्मीर घाटी में राजनेताओं पर हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व गत 17 अगस्त को दक्षिण कश्मीर में राज्य में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शोपियां से विधायक मोहम्मद युसुफ भट्ट के घर पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था। इससे पूर्व कुछ अज्ञात लोगों ने शिक्षा मंत्री और पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर के नए इलाके में स्थित घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया था।

प्रदेश सरकार आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए कृत संकल्पित: सिंघल

$
0
0

आगरा 19 अगस्त, उत्तर प्रदेश सरकार आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए कृत संकल्पित है और ताजमहल की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये आगरा की सभावनाएं अधिक है। राज्य के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने आज यहां अधिकारियों से बैठक में कहा कि आगरा को अन्तर्राष्ट्रीय शहर बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है, जिसके लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एमजी रोड़ चौड़ीकरण के साथ ही सौन्दर्यीकरण तथा फतेहाबाद रोड का सौन्दर्यीकरण भी प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वह सभी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही प्रबल रूप से विस्तृत चर्चा करने यहां आये हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

ताजमहल की महत्ता के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की सम्भावनाएं आगरा के लिए अधिक है, जिसके लिए श्री सिंघल के अलावा महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल, जिलाधिकारी पंकज कुमार, एयरपोर्ट अथाॅरिटी, एयरफोर्स के अधिकारियों ने हेलीकाप्टर द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया, जिसमें खेरिया एयरपोर्ट से एक्सपे्रस-वे, इनररिंग रोड, थीम पार्क, तथा महानगर का हवाई सर्वेक्षण कर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की संभावनाओं के दृष्टिगत प्रस्ताव मुख्यमंत्री को मुख्य सचिव उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण कर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा। 

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि आम जनता को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। आम जनता की समस्याओं का निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आम जनता को आभास कराया जाये कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति हर समय संवेदनशील है। बैठक में आगरा के मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त, कमिश्नर अलीगढ़ सुभाषचन्द्र शर्मा, आईजी डीसी मिश्रा, डीआईजी अजय मोहन शर्मा समेत आगरा, मथुरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, एटा, कासगंज के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रणव मुखर्जी जायेंगे नेपाल की यात्रा पर

$
0
0
नयी दिल्ली 19 अगस्त, नेपाल के उपप्रधानमंत्री बिमलेन्द्र निधि ने आज यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट करके उन्हें नेपाली राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी की आेर से नेपाल आने का निमंत्रण सौंपा। नेपाली प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचंड के विशेष दूत के रूप में श्री निधि भारत की चार दिन की यात्रा पर कल यहां आये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री निधि ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे भारत एवं नेपाल के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के बारे में चर्चा की। 

श्री निधि ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्यालय का भी दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वराज के साथ बैठक में उन्होंने नेपाल में राजनीतिक स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिये संविधान को लागू करने, सभी राजनीतिक दलों से बातचीत एवं सहमति कायम करके संविधान एवं शांति प्रक्रिया को तार्किक परिणति तक ले जाने तथा भूकंप के बाद पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की प्रचंड सरकार की प्राथमिकतायें गिनायीं। उन्होंने नेपाल की शांति प्रक्रिया एवं आर्थिक विकास में भारत के योगदान की सराहना की। 

सूत्रों के अनुसार श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत नेपाल की प्रचंड़ सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। उन्होंने श्री प्रचंड की भारत यात्रा का भी स्वागत किया और नेपाल के आर्थिक विकास के लिये भारत के पूरे पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। शाम को राष्ट्रपति भवन में उन्होंने श्री मुखर्जी से भेंट की और उन्हें नेपाली राष्ट्रपति का शीघ्र नेपाल यात्रा पर आने का निमंत्रण पत्र सौंपा। सूत्राें के अनुसार यात्रा की तारीखें कूटनीतिक चैनलों से तय होंगी। श्री निधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री श्री प्रचंड की आगामी भारत यात्रा की तारीख एवं एजेंडे को भी अंतिम रूप दिया जायेगा। वह श्रीमती भंडारी की मई में स्थगित हुई भारत यात्रा की नयी तारीख के बारे में भी चर्चा हुई जो नेपाल में राजनीतिक गतिरोध के कारण नहीं हो पायी थी। श्री निधि के अनुसार श्री प्रचंड के अगले माह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71 वें अधिवेशन में भाग लेने के लिये न्यूयॉर्क जाने से पहले नयी दिल्ली आने की संभावना है। उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री श्री निधि कई अन्य राजनेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है।

राहुल ने की राजीव गांधी सद्भावना ज्योति यात्रा की अगवानी

$
0
0

नयी दिल्ली 19 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां राजीव गांधी सद्भावना ज्योति यात्रा की अगवानी की। 

तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर से नौ अगस्त को शुरु हुई यह यात्रा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गुजरती हुयीं आज राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। श्री गांधी ने 10 जनपथ में यात्रा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। 

यह यात्रा प्रत्येक वर्ष नौ अगस्त को श्रीपेरम्बदूर से शुरु होती है और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को नयी दिल्ली में ‘वीर भूमि’ पर समाप्त होती है। कांग्रेस ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी प्रबंध किए।

प्रणव, अंसारी ने दी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

$
0
0
नयी दिल्ली 20 अगस्त राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आज उनकी 73वीं जयंती पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी तथा श्री अंसारी ने आज सुबह श्री राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने ट्वीट कर कहा “ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर याद करता हूं।” श्री राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, “आज राजीव जी को याद कर रहा हूं। उनकी दूरदृष्टि, उनके मूल्य तथा लोगों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता, हमारी प्रेरणा का श्रोत हैं।” दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भी वीर भूमि जाकर श्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद वह 40 वर्ष की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी थी। 

दिल्ली सरकार करेगी सिंधु और साक्षी काे पुरस्कार से सम्मानित

$
0
0
नयी दिल्ली 20 अगस्त दिल्ली सरकार ने रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दो करोड़ रुपए और कुश्ती में कांस्य पदक प्राप्त साक्षी मलिक को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देगी। 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साक्षी मलिक के अभिभावकों से मुलाकात की। श्री सिसोदिया ने साक्षी को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कंडक्टर (परिचालक) के पद पर कार्यरत उनके पिता के पदोन्नति दिए जाने का भी सरकार को प्रस्ताव दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साक्षी के माता-पिता से मुलाकात की एक करोड़ रुपये का इनाम और उनके पिता काे पदोन्न्त किए जाने की घोषणा की। ” एक अन्य ट्वीट में श्री केजरीवाल ने कहा “ दिल्ली सरकार पीवी सिंधु को दो करोड़ रूपये का इनाम देगी।”

तुर्की ने एनएसजी में भारत की सदस्यता के समर्थन की पुष्टि की

$
0
0

नयी दिल्ली 19 अगस्त, तुर्की ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) में भारत की सदस्यता के दावे का समर्थन करने की आज पुष्टि की। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत के दौरान एनएसजी में भारत की सदस्यता के दावे का समर्थन किया। श्री कावुसोग्लू की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। वह पिछले वर्ष पारगमन पड़ाव के तौर पर कम समय के लिये यहां रुके थे और उन्होंने श्रीमती स्वराज से भेंट की थी। 

बैठक के बाद सूत्रों ने कहा, “दोनों नेताओं के बीच वार्ता में एनएसजी में सदस्यता के लिए भारत की अर्जी पर भी चर्चा हुई। तुर्की ने इसके लिए भारत का समर्थन करने की पुष्टि की है जैसा कि उसने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था में भारत की सदस्यता के लिए किया था।” 

दोनों पक्षों ने तुर्की में आतंकवादी हमलों और हाल ही में तख्तापलट की नाकाम कोशिश समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इस संबंध में तुर्की ने तख्तापलट की कोशिश में फतहुल्लाह गुलेन के नेतृत्व वाले संगठन की भूमिका के बारे में भी बताया। दोनों देशों ने आर्थिक सहयोग के साथ संस्कृति, शिक्षा, ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की। श्री कावुसोग्लू कल हैदराबाद भी जायेंगे, जहां वह तुर्की के वाणिज्य दूतावास के भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गत वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने तुर्की गये थे। श्रीमती स्वराज भी इस वर्ष तुर्की गई थी।

भारत में खुलेगा विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय

$
0
0

नयी दिल्ली 19 अगस्त नवाचार को प्राेत्साहित करने और बौद्धिक अधिकारों के बेहतर संरक्षण के लिए भारत में जल्दी ही विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण और संगठन के महानिदेशक फ्रांसिस गेरी के बीच आज यहां इस संबंध में बातचीत की गयी। 

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भारत में कार्यालय खुलने से संगठन को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन से बात की गयी है और इसके लिए भूमि मुफ्त उपलब्ध कराई गयी। केंद्रीय मंत्री ने उनसे नागपुर में क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी खोलने के लिए विचार करने का आग्रह किया। दोनों नेताओं ने कहा कि इंटरनेट के संबंध में बहुपक्षीय मुद्दे पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने वैश्विक बौद्धिक सूचकांक के लिए मानकों और प्रणाली पर चर्चा की।

बिहार के चिकित्सक आज सांकेतिक हड़ताल पर ,मरीज परेशान

$
0
0

पटना 20 अगस्त, बिहार में डॉक्टरों और चिकित्सकीय संस्थानों पर हो रहे हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन:आइएमए: और बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ:भासा: के आह्वान पर पूरे राज्य के चिकित्सक आज सांकेतिक हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण प्रदेश भर में ओपीडी सेवा ठप हो गई है लेकिन अस्पतालों में इमरजेंसीसेवा को बहाल रखा गया है। हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण ओपीडी में इलाज के लिए सुदुरवर्ती और ग्रामीण इलाकों से आये मरीजों तथा उनके परिजनों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है । डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी में आये मरीजों को ही देख रहे हैं। पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पीएमसीएच, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल समेत कई अन्यअस्पतालों में हड़ताल का खासा असर देखने को मिल रहा है।

आईएमए की बिहार ईकाई के सचिव डा0 हरिहर दीक्षित ने दावा किया कि चिकित्सकों का सांकेतिक कार्य बहिष्कार पूरे राज्य में शत प्रतिशत सफल है । उन्होंने इसके लिए सभी निजी और सरकारी सेवा से जुड़े चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में डाक्टरों और चिकित्सकीय संस्थानों पर लगातार हमले हो रहे हैं और डाक्टरों से रंगदारी मांगी जा रही है । रंगदारी नहीं देने उन्हें गोली मार दी जाती है ।श्री दीक्षित ने कहा कि इसी तरह मोतिहारी के संग्रामपुर के डा0 एसबी सिंह को पहले धमकी दी गई और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई । उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और पूरा डाक्टर समाज भयभीत है । 




आईएमए बिहार के सचिव ने कहा कि इस सांकेतिक हड़ताल का मकसद सरकार और प्रशासन को यह दिखाना है कि चिकित्सकीय संस्थानों पर हो रहे हमले और रंगदारी की मांग से डाक्टर समाज आहत है । उन्होंने कहा कि डाक्टर चाहते हैं कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा ठीक से चले और जनता को किसी तरह की कठिनाई न हो ,इसी उद्देश्य से इमरजेंसी सेवा को इस हड़ताल से बाहर रखा गया । श्री दीक्षित ने मोतिहारी में मारे गये डा. एस.बी.सिंह के परिजनों को 25 लाख रूपया मुआवजा और उनके दिव्यांग पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग की ।

बिहार में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

$
0
0

भागलपुर 20 अगस्त बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर ढ़ाला के निकट अपराधियों ने आज सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) नेता विनोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नवगछिया नगर पंचायत के पूर्व पार्षद और राजद नेता विनोद यादव अपने घर के निकट टहल रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने धावा बोला । इसके बाद अपराधियों ने श्री यादव की गोली मारकर हत्या कर दी । 

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मामले की छानबीन की जा रही है । गौरतलब है कि 17 अगस्त को अपराधियों ने राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और कार्यसमिति के सदस्य अशोक जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images