Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

26 अगस्त को जारी होगा ‘सरकार 3’ का पोस्टर, फिल्म में नहीं होंगे ऐश-अभि

$
0
0

नयी दिल्ली 20 अगस्त बाॅलीवुड के जाने माने फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की ‘सरकार’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘सरकार 3’ का पोस्टर 26 अगस्त को जारी होगा। रामगोपाल की फिल्म ‘सरकार 3’ में एक बार फिर अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे लेकिन इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक नहीं होंगे। अभिषेक सरकार सीरीज की दोनों फिल्मों में थे जबकि ऐश्वर्या ने ‘सरकार राज’ में अभिनय किया था। 

रामू ने ट्वीट किया “ 26 अगस्त को ‘सरकार 3’ का पोस्टर जारी होगा। कहानी के मुताबिक इस भाग में अभिषेक और ऐश्वर्या नहीं होंगे।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा “ यह फिल्म पहले के दोनों फिल्मों के मुकाबले काफी भव्य होगा। फिल्म में बाकी के सितारों के बारे में बाद में जानकारी दी जायेगी” 



अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर रामगोपाल और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ वर्षों से मनमुटाव चल रहा था। रामू ने सीनियर बच्चन की फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ का ट्विटर पर मजाक उड़ाया था। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘टी3एन’ के प्रमोशन के दौरान अमिताभ ने दोनों के बीच किसी तरह का विवाद होने से इंकार किया था। 2005 में रिलीज हुई ‘सरकार’ का सीक्वल ‘ सरकार राज’2008 में रिलीज हुई थी और बाॅक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में कामयाब रही थी।

कश्मीर पर 22दूतों को दुनिया भर में भेजेगा पाकिस्तान

$
0
0

इस्लामाबाद 27 अगस्त, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर जम्मू कश्मीर में मानवाधिकारों के दमन का आरोप लगाते हुए विश्व के विभिन्न देशों को घाटी की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिये 22 सांसदों को अपने विशेष दूत के रूप में दुनिया भर में भेजने का फैसला किया है। 



मीडिया रिपोर्टों के अनुसार श्री शरीफ ने यहां कहा,“मैंने कश्मीर के संबंध में जानकारी देने के लिए इन सांसदों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजने का फैसला किया है। ये विशेष दूत पाकिस्तान के लोगों की ताकत है। मैं दुनियाभर में कश्मीर के बारे में स्थिति से अवगत कराने के लिए इन विशेष दूतों के पीछे खड़ा रहूंगा ताकि मैं अगले महीने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अंतरात्मा को झकझोर सकूं।” 



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र को कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के उसके लंबित वादे को भी याद दिलायेगा और भारत को स्पष्ट करेंगा कि कई दशकों पहले कश्मीर विवाद पर उसने संयुक्त राष्ट्र का रूख किया था लेकिन इस वैश्विक निकाय ने अपने वादे को पूरा नहीं किया। कश्मीरी लोगों ने पीढ़ी दर पीढ़ी वादों को टूटते हुए देखा है। 



जिन 22 सांसदों को विशेष दूत के रूप में मनोनीत किया गया हैं उनमे इजाजुल हक और मलिक उजेर को बेल्जियम के लिए,खुसरो बखतियर और आलमदाद लालेका को चीन ,रजा हयात हिराज,जुनैद अनवर चौधी और नवाब अली वासन को रूस ,मौलाना फजलुर रहमान,मेजर (सेवानिवृत्त) ताहिर इकबाल और मोहम्मद अफजल खोखार को सऊदी अरब के लिए ,मोहसीन शाहनवाज रांझा एवं मलिक परवेज को तुर्की के लिए,लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल कय्यूम और कैसर शेख को ब्रिटेन के लिए नियुक्त किया गया है। इनके अलावा मुशाहिद हुसैन सईद और शाहजरा अली खान को अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र,आयशा रजा फारूक और राना मोहम्मद अफजल को फ्रांस,आविस लेघारी को संयुक्त राष्ट्र (जेनेवा) और अब्दुल रहमान कंजू को दक्षिण अफ्रीका के लिए विशेष दूत मनोनीत किया गया है।

बिहार में महागठबंधन सरकार की नाकामी का परिणाम धर्मांतरण: पासवान

$
0
0

पटना 27 अगस्त, केन्द्रीय खाद्य उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार के बक्सर जिले में दलितों के धर्मांतरण किये जाने पर आज चिंता व्यक्त करते हुए इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार की नाकामी का परिणाम बताया है। श्री पासवान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटने के बाद यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बक्सर जिले के चौंगाई गांव में बड़ी संख्या में दलितों के धर्मांतरण किये जाने का जो मामला उजागर हुआ है वह चिंता का विषय है । इस घटना से महागठबंधन सरकार की नाकामियों का पता चलता है । उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में दलितों ने धर्मांतरण किया और राज्य सरकार को इसकी तनिक भी जानकारी नहीं हुई । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि धर्मांतरण की जानकारी न तो सरकार को थी और न हीं स्थानीय प्रशासन को । इससे यह पता चलता है कि महागठबंधन की सरकार लोगों के प्रति कितनी संवेदनशील है । उन्होंने कहा कि अपने को असुरक्षित महसूस करने वाले ही धर्मांतरण का रास्ता अपनाते हैं और मुख्यमंत्री श्री कुमार को यह सोचना चाहिए कि क्यों लोगों ने धर्मांतरण का रास्ता अख्तियार किया है ।


श्री पासवान ने कहा कि बक्सर जिले के चौंगाई गांव के जिन दलितों ने धर्मांतरण किया है वे सभी मुसहर जाति से हैं और इस जाति की हालत आज भी काफी खराब है । उन्होंने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम लिये बगैर कहा कि मुसहर समाज से आने वाला व्यक्ति जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा और अच्छा काम करने लगा तब जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को यह अच्छा नहीं लगा और उन्हें हटा दिया गया ।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पहले दलितों को महादलित बनाकर बांटने का काम किया है । संविधान में कहीं भी महादलित शब्द नहीं है और सिर्फ अनुसूचित जाति का ही उल्लेख किया गया है । उन्होंने कहा कि संविधान में प्रावधान नहीं होने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजनीतिक लाभ के लिए दलित को महादलित बनाकर बांटने का काम किया है । श्री पासवान ने कहा कि धीरे-धीरे श्री कुमार की अब पोल खुलने लगी है । शराबबंदी के बहाने ताड़ी पर प्रतिबंध लगाकर पासी समाज को प्रताड़ित करने का काम किया गया । उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद गोपालगंज जिले में जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत हुई है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था, शिक्षा ,स्वास्थ्य और बेरोजगारी समेत कई अन्य ज्वलंत समस्याऐं हैं लेकिन मुख्यमंत्री श्री कुमार के समक्ष सिर्फ एक ही मुद्दा रह गया है शराबबंदी का ।



लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर है और राहत शिविरों में लोगों को सही ढंग से कुछ नहीं मिल पा रहा है । बाढ़ आने के बाद भी गरीब लोग गांव छोड़कर नहीं आ रहे हैं और न ही उनतक राहत ही पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ राहत कार्य चलाने का दावा भर कर रही है लेकिन सच्चाई इसके उलट है। 
श्री पासवान ने कहा कि जो लोग गांव छोड़कर नहीं आये हैं उनके लिए नौका की भी व्यवस्था नहीं की गयी है । प्रभावित इलाकों में नौका उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है । उन्होंने कहा कि कई इलाकों के थाना प्रभारियों ने नौका नहीं दिये जाने की उनसे शिकायत की । राहत शिविरों का यह आलम है कि होमियोपैथिक के डॉक्टर अंग्रेजी दवा दे रहे हैं । 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गंगा से आयी बाढ़ से घिरे लोगों को भाग्यशाली बताकर वह पीड़ितों का मजाक उड़ा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाढ़ आना यदि किस्मत की बात है तो श्री यादव कल सांप के काटने पर यह भी कहेंगे कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको नाग देवता ने काट लिया है । श्री यादव का बयान उनके संवेदनहीन होने का प्रमाण है ।

विश्वविद्यालयों को होना चाहिए अभिव्यक्ति की आजादी का केन्द्र: प्रणव

$
0
0
 राजगीर, 27 अगस्त, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों को अभिव्यक्ति की आजादी का केन्द्र होना चाहिए तथा इनमें असहिष्णुता, पूर्वाग्रह और नफरत के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। श्री मुखर्जी ने यहां नालंदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय उच्च स्तरीय वाद-विवाद आैर चर्चाओं के लिए विख्यात रहा है। यह महज एक भौगोलिक संरचना नहीं था बल्कि विचारों एवं संस्कृति काे प्रतिबिंबित करता है। 


नालंदा मित्रता, सहयोग, वाद-विवाद, चर्चा और बहस का संदेश देता है। वाद-विवाद एवं चर्चा हमारे व्यवहार और जीवन का हिस्सा है। राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान वाद-विवाद, चर्चा और विचाराें के आदान-प्रदान के सर्वश्रेष्ठ मंच हैं। उन्होंने कहा “बदलावों को आत्मसात करने के लिए हमें अपनी खिड़कियां खुली रखनी चाहिए लेकिन हवा के साथ बहना भी नहीं चाहिए। हमें पूरी दुनिया से हवाओं को अपनी ओर आने देना चाहिए और उनसे समृद्धि हासिल करनी चाहिए।” श्री मुखर्जी ने आपसी सहमति के लिए शैक्षणिक परिसरों में वाद-विवाद और विचार-विमर्श पर जोर देते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में यदि विचारों का अादान-प्रदान नहीं होगा तो और कहां होगा । उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपने दृष्टिकोण और विचारों से बाहर निकलकर वाद-विवाद और विचार-विमर्श में हिस्सा लेने की सलाह दी । राष्ट्रपति ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत विश्व को ज्ञान की रोशनी देता आ रहा है। यहां तक्षशिला, नालंदा , विक्रमशिला और कई अन्य विश्वविद्यालय थे जहां उच्च शिक्षा के लिए देश-विदेश से लोग आते थे। उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय से कई विद्वान और बौद्ध भिक्षु चीन गये थें लेकिन यह सिर्फ एकतरफा नहीं था । चीन से भी कई विद्वान यहां आयें

जाली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ दो महिला समेत सात गिरफ्तार

$
0
0

गोपालगंज 27 अगस्त,  बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से पुलिस ने आज जाली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया । 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि रामनगर गांव में जाली नोट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है । इसी आधार पर उक्त गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी।इस दौरान गिरोह के सदस्य ललन सिंह ,पूजा देवी ,संध्या देवी ,हरेराम प्रसाद ,मिथिलेश कुमार ,मुकेश कुमार और राधेश्याम सिंह को गिरफ्तार किया गया है । सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने एक कार ,जाली नोट बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है ।

बाढ़ पर राजनीति कर रही है बिहार सरकार: गिरिराज

$
0
0
नयी दिल्ली 28 अगस्त, केन्द्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि बिहार में आयी बाढ़ से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है और राहत एवं बचाव के झूठे दावे कर रही है। खादी उत्पादों को लॉन्च करने यहां पहुंचे श्री सिंह ने कहा “बिहार में बाढ़ आयी है और सरकार इससे निपटने में पूरी तरह विफल रही है। जितना राहत कार्य होना चाहिये उतना हो नहीं रहा है। केेन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पूरी मदद मुहैया करायी है फिर भी राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है।” 

उन्होंने कहा “देश में संघीय ढांचा है और केन्द्र से मिलने वाली मदद को जमीनी स्तर पर राज्य सरकार को उतारना होगा लेकिन फिर भी एनडीआरएफ की मदद से हमने 20 हजार से ज्यादा लोगों के बचाया है। केन्द्र सरकार का जो दायित्व है, हम वह निभा रहे हैं। राज्य को जितनी आर्थिक मदद चाहिये वह भी हम मुहैया करा रहे हैं।” श्री सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार राहत और बचाव के झूठे दावे कर रही है। जिन कामों का दावा किया जा रहा है वह जमीनी स्तर पर दिख नहीं रहे हैं। लोग राहत के लिये शिविर खोज रहे है और लोगों को शिविर मिल नहीं रहें, जहां शिविर है वहां जरूरत से ज्यादा लोग है। 

उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में अपना आइडिया बेचने में लगे है लेकिन राज्य में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे। बिहार में घमासान इस बात पर है कि सरकार कौन चला रहा है, श्री कुमार चला रहे हैं या फिर राष्ट्रीय जनता दल के अक्ष्यक्ष लालू प्रसाद यादव चला रहे हैं। जिस जगह का दौरा श्री यादव करते हैं श्री कुमार भी उसी इलाके का दौर करने पहुंच जाते हैं। इसी तरह जहां मुख्यमंत्री दौरा करते हैं, श्री यादव भी उसी बाढ क्षेत्र का दौरा करने जाते है। ” उन्हाेंने कहा कि बाढ़ का पानी घटने के बाद राज्य को हुये नुकसान का आकलन होगा और राज्य को जो भी मदद की जरूरत होगी, केन्द्र सरकार उसे मुहैया करायेगी।

बिहार के पूर्व राज्यपाल के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

$
0
0
पटना 29 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफी कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया । श्री कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री कुरैशी एक प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रसिद्ध राजनेता थे । उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है । 

मुख्यमंत्री ने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है । गौरतलब है कि बिहार , मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे मो. शफी कुरैशी का कल नयी दिल्ली के बत्रा अस्पताल में निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे ।

बिहार सरकार ने इस बार बाढ़ प्रबंधन पहले से बेहतर किया - लालू

$
0
0
पटना 28 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि बिहार सरकार ने इस बार बाढ़ प्रबंधन पहले से काफी बेहतर किया है और अब बाढ़ का पानी निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को जागरूक रहना होगा । श्री यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बाढ़ से इस बार बड़े पैमाने पर क्षति हुयी है और फसलें भी बर्बाद हो गयी हैं । पशुओं के लिये चारा समाप्त हो गया है । 

उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी काफी हुयी है लेकिन सरकार ने राहत का प्रबंधन भी बेहतर ढंग से किया है । राजद अध्यक्ष ने कहा कि नदियों के जलस्तर में कमी हो रही है । जलस्तर में कमी होने के बाद थोड़ी परेशानी होती है और इसे रोकने का पर्याप्त प्रबंध किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में तैनात चिकित्सकों की टीम को आवश्यक दवाओं की पूरी तरह से आपूर्ति करने निर्देश दिया गया है । श्री यादव ने कहा कि बाढ़ की स्थिति ऐसी है कि पूरा इलाका देश से कट गया है । प्रभावित इलाकों में न तो मोबाइल फोन चार्ज हो पा रहा है और न ही लोगों को दैनिक समाचार पत्र ही मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि इससे लोग देश और दुनियां से कट गये है । नदियों के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है और अब स्थिति सामान्य हो जायेगी ।

राजनाथ की अध्यक्षता में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितंबर को जायेगा कश्मीर

$
0
0
नयी दिल्ली 29 अगस्त, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चार सितम्बर को तनावग्रस्त कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जायेगा। हिजुबल आतंकवादी बुरहान वानी के पिछले महीने मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में लगभग डेढ़ महीने से तनाव की स्थिति बनी हुई है और इस दौरान हुई हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे जा चुके है। 


जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात और रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुयी बैठकों के बाद घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया गया हैं। गृह मंत्री खुद इस प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे और यह प्रतिनिधिमंडल राज्य के विभिन्न राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों और विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा। 



श्री मोदी की अध्यक्षता में गत 13 अगस्त को हुयी सर्वदलीय बैठक में कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के बारे में सहमति बनी थी लेकिन साथ ही यह तय किया गया था कि पहले इस बारे में सुश्री मुफ्ती के साथ बातचीत की जायेगी और जमीनीं तैयारियों के बाद ही वहां यह प्रतिनिधिमंडल भेजने की तारीख तय की जायेगी। 



सुश्री मुफ्ती भी कह चुकी है कि सरकार सभी के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इससे पहले सभी को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा की घटनाओं को देखते हुए घाटी में लगभग डेढ़ महीने तक कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिन क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो गयी थी वहां से बाद में कर्फ्यू हटा लिया गया था।

प्रणव ने स्क्रैमजेट इंजन के सफल परीक्षण के लिए दी इसरो को बधाई

$
0
0
नयी दिल्ली 28 अगस्त, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज स्वदेश निर्मित स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफल परीक्षण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसरो के अध्यक्ष एएस किरण कुमार को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा “ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी व्हीकल के सफल परीक्षण के लिये मेरी तरफ से आपको और इसरो की पूरी टीम को मुबारकबाद।” 


श्री मुखर्जी ने कहा “यह परीक्षण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में मील का पत्थर साबित हुआ है अौर इससे अंतरिक प्रक्षेपण तकनीक में भारत की क्षमताओं का पता चला है। इस परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनींदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन का इस्तेमाल करने वाला स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन है। इसरो की कामयाबी पर देश को गर्व है।” श्री मुखर्जी ने इसरो अध्यक्ष से कहा “ इस परीक्षण को सफल बनाने में अपनी टीम के सभी सदस्यों तक मेरी शुभकामनाएं दीजियेगा। मैं आपकी भविष्य की सभी योजनाओं की सफलता की कामना करता हूं।” इससे पहले श्री मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, “स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफल परीक्षण के लिए इसरो को हार्दिक बधाई। भारत को आप पर गर्व है।”

गोयल ने ध्यानचंद को ‘भारत रत्न’ का किया समर्थन

$
0
0

नयी दिल्ली 29 अगस्त, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने की तेज होती मांग के बीच केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भी इस बात का समर्थन किया है।  खेल मंत्री ने कहा,“ मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की लोगों की मांग को मैं आगे तक ले जाऊंगा।” 

उल्लेखनीय है कि मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग बहुत दिनों से उठ रही है और इसे लेकर मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि 29 अगस्त के एक दिन पहले ही भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और राज्यसभा सदस्य दिलीप टिर्की, पूर्व हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, अजीत पाल सिंह, मोहम्मद रियाज, ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद, रेत से कलाकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक समेत अन्य लोगों ने राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें इन सभी के हस्ताक्षर हैं। 

श्रीनगर के कई हिस्सों में दोबारा कर्फ्यू लागू

$
0
0
श्रीनगर 29 अगस्त, जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के कई हिस्सों में आज हुई पथराव और प्रदर्शन की घटनाओं के बाद दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया। इससे पहले ही प्रशासन ने घोषणा थी कि सिर्फ नौहट्टा और एम आर गंज थाना अंर्तगत इलाकों में ही कर्फ्यू लागू रहेगा और शेष जगह सिर्फ निषेधाज्ञा होगी। 

श्रीनगर के पुराने और नये इलाकों में आज पथराव की घटनायें हुई और प्रदर्शन भी आयोजित किये गये। सुरक्षाबलों को कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने लोगों से अपील की थी कि वे आज अन्य लोगों को कार्यालय न जाने दें और सभी सरकारी कार्यालयों में ताला लगा दें। 

अलगाववादियों ने साथ ही हड़ताल की अवधिक एक सितंबर तक बढ़ा दी है। सेना विरोधी और देश विरोधी नारे लगाते हुए महिलाओं और बच्चों समेत प्रदर्शनकारी पुराने शहर के खानयार, बडगाम और काव मोहल्ले में सड़कों पर उतर आये। इलाके में तैनात सुरक्षाबल के जवान तत्काल हरकत में आ गये और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। प्रदर्शनकारी संकरी गलियों में से सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे। खानयार के एक निवासी ने यूनीवार्ता को बताया कि इलाके में दोबारा कर्फ्यू लागू किये जाने की घोषणा कर दी गयी है। श्रीनगर के बटमालू में प्रदर्शनकारी देश विरोधी नारे लगाते हुए मुख्य चौक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ना दिया। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए यहां भी उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कनिकादल से भी झड़प की खबर आयी है। 

चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ा, 432 नये मामले

$
0
0

यी दिल्ली 29 अगस्त, राजधानी में इस वर्ष चिकनगुनिया का प्रकोप जोरों पर है। पिछले एक सप्ताह के दौरान इस बुखार के 412 मामले सामने आये हैं। 

निगमों की तरफ से आज जारी डेंगू और चिकनगुनिया साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक 27 अगस्त तक डेंगू से प्रभावित कुल मरीजों की संख्या 487 पर पहुंच गयी। एक सप्ताह के दौरान डेंगू के 176 मामले सामने आये। इस वर्ष डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगस्त माह के दौरान डेंगू के मरीजों की संख्या 368 पर पहुंच गयी है। पिछले साल डेंगू के 15867 मामले सामने आये थे और 60 लोगों की मौत हुई थी। 

चिकनगुनिया के पिछले एक सप्ताह के 412 मामले सामने अाये और कुल संख्या 432 पर पहुंच गयी है।

कृषि वैज्ञानिक किसानों की समस्या का निराकरण करने में सक्षम:दवे

$
0
0
 नयी दिल्ली 29 अगस्त, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे ने आज कहा कि देश के कृषि वैज्ञानिक किसानों की जरुरतें और उनकी समस्याओं का निराकरण करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। श्री दवे निजी क्षेत्र के वास्ते स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए निवेश की संभावनाओं पर आयोजित एक कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आए दिन होने वाले अनुसंधानों का फायदा किसानों को मिल रहा है। इन अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने स्वच्छ और हरित पर्यावरण के क्षेत्र में निजी भागीदारी से आर्थिक स्रोत जुटाने तथा नीतिगत स्तर पर सभी हित धारकों से सक्रिय सहयोग की अपील की। 



श्री दवे ने परियोजनाओं के पूरे होने के बाद पर्यावरण पर पड़ने वाले उनके प्रभावों के आकलन और पारंपरिक ज्ञान के जरिए सतत विकास के लक्ष्य हासिल करने पर भी जोर दिया । अपने किस्म की पहली तरह की इस कार्यशाला में कम उत्सर्जन और जलवायु अनुकूल विकास के लिए निजी क्षेत्र को हरित पर्यावरण कोष में योगदान करने के अवसरों को तलाशने का मौका उपलब्ध कराया गया। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) तथा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से संयुक्त रुप से किया गया।

भारत ब्रिटेन व्यापार व निवेश समझौतों को ज्यादा व्यापक बनायेंगे

$
0
0
 नयी दिल्ली 29 अगस्त, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत और ब्रिटेन के बीच हुये व्यापार एवं निवेश समझौतों को और अधिक व्यापक बनाये जाने पर जोर देते हुये आज कहा सरकार बुनियादी ढाँचा, विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में निवेश किए जाने को उच्च प्राथमिकता देती है। 

श्री जेटली ने यहाँ ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री डॉ. लियाम फॉक्स से मुलाकात के दौरान कहा कि सरकार ने विकास के लिए इक्विटी में निवेश को आकर्षित करने हेतु राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश कोष (एनआईआईएफ) बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों के ही अधिकारी आपस में मिलकर एनआईआईएफ की छतरी के नीचे भारत ब्रिटेन उप-कोष की स्थापना की संभावनाएं तलाश रहे हैं और निकट भविष्य में काफी तेजी के साथ सकारात्मक ढंग से इस कार्य के क्रियान्वयन के लिए तत्पर हैं। 



उन्होंने भारत द्वारा द्विपक्षीय निवेश संवर्द्धन समझौते (बीआईपीए) की प्रस्तावित समाप्ति का भी उल्‍लेख किया, क्‍योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) के एक नए मॉडल को मंजूरी दी है। बीआईटी के नये मॉडल को ब्रिटिश सरकार के साथ पहले ही अप्रैल में साझा किया जा चुका है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने ब्रिटेन में काम कर रहे पेशेवरों और भारतीय कारोबार पर प्रस्तावित ‘ब्रेग्जि‍ट’ के प्रभावों का भी मुद्दा उठाया। वित्त मंत्री ने कहा है कि ब्रिटेन की गिनती भारत के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में होती है और वैश्विक आर्थिक सुस्‍ती और यूरो जोन में गहराए संकट के बावजूद भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार काफी लचीला रहा है। 




इससे पहले डॉ. फॉक्स ने कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ व्यापार एवं निवेश समझौतों को और ज्‍यादा व्‍यापक बनाने को इच्‍छुक है। उन्होंने भारत-ब्रिटेन टेक शिखर सम्मेलन के साथ आगामी सात नवंबर को आयोजित होने वाली संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति (जेटको) की बैठक में अपनी भागीदारी और ब्रिटेन की प्रतिबद्धता की घोषणा की। 

आदर्श साेसाइटी चाबियां सौंपे, वरना इमारत ढहा दी जाएगी

$
0
0
नयी दिल्ली 29 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने मुंबई की आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज आगाह किया कि यदि सोसाइटी सभी फ्लैटों की चाबियां केंद्र सरकार को नहीं लौटाती तो केंद्र सरकार को सारे ताले तुड़वाने या इमारत गिराने के आदेश दिये जा सकते हैं। 

शीर्ष अदालत ने सोसाइटी से कहा,“आपको हमारे आदेश का पालन करना होगा और पूरी इमारत को केंद्र सरकार के हवाले करना होगा। न्यायालय ने आगाह किया, “सोसाइटी सारे फ्लैटों की चाबियां केंद्र को दे,नहीं तो हम केंद्र को ताले तोड़ने का आदेश दे देंगे।” मामले की अगली सुनवाई दो सितंबर को होगी। न्याायालय ने यह भी कहा कि अगर सोसाइटी पूरी बिल्डिंग के रखरखाव का जिम्मा केंद्र को नहीं सौंपती तो वह (न्यायालय) इमारत को ढहाने का आदेश भी जारी कर सकता है। सोसाइटी को इमारत के रखरखाव की इजाजत नहीं दी जा सकती। 

न्यायालय ने यह सख्त टिप्पणी केंद्र सरकार की उस दलील पर की, जिसमें उसने कहा कि 104 में से 93 फ्लैटों में ताले लगे हैं और सोसाइटी ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया है, जो सीधे-सीधे अवमानना का मामला बनता है1 सोसइटी ने कहा कि बिल्डिंग में बिजली और पानी के अलावा लिफ्ट के करीब 15 करोड़ रुपये के उपकरण बेकार पड़े हैं,जो खराब हो रहे हैं। इसलिए इन्हें चालू करने की इजाजत दी जाये या तय वक्त के लिए सोसाइटी को रखरखाव की इजाजत दी जाये। न्यायालय ने सोसाइटी की याचिका पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। आदर्श सोसाइटी ने बम्बई उच्च न्यायालय के गत 29 अप्रैल के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसने केंद्र सरकार को 31 मंजिली इमारत गिराने के आदेश दिये थे। हालांकि उच्च न्यायालय ने अपील के लिए सोसाइटी को 12 हफ्ते का वक्त भी दिया था। 

ओबामा से जी20 सम्मेलन में साइबर अपराध का मुद्दा उठाने की मांग

$
0
0
न्यूयार्क, 30 अगस्त, बंगलादेश के सेन्ट्रल बैंक से करोड़ों डॉलर की चोरी का मामला सामने आने के बाद अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से चीन में इसी सप्ताह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में साइबर अपराध के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने का आग्रह किया है। एक वरिष्ठ सांसद शेरोड ब्राउन के अलावा पांच अन्य सासंदों ने व्हाइट हाउस को कल एक पत्र लिखकर श्री ओबामा से महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों को साइबर अपराध से निपटने के लिए बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेताओं को संयुक्त रणनीति बनाने के लिए के राजी करने करने का आग्रह किया है। 

जी20 शिखर सम्मेलन 4 से 5 सितंबर तक चीन में होगा। हैकरों ने फरवरी में बंगलादेश की बैंकिंग व्यवस्था ध्वस्त करते हुए स्विफ्ट बैंकिग नेटवर्क के इस्तेमाल से न्यूयार्क के फेडरल रिजर्व बैंक से बड़ी रकम निकाली थी। अमेरिकी सांसदों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए एेसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए साइबर अपराध के मामले को प्रमुखता से उठाने की अपील की है। मिशिगन के सांसद गैरी पीटर्स के नेतृत्व में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि हमारे वित्तीय संस्थान वैश्विक वाणिज्य को आगे बढ़ाने के लिए साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन साइबर अपराधी फिर चाहे वह स्वतंत्र या देश प्रायोजित, एक तरह से अंतरराष्ट्रीय प्रणाली के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। सांसदों की ओर से साइबर अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखे गये पत्र की प्रति फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख जनेत येलेन तथा वित्त मंत्री जैक लियू को भी भेजी गई है। 

सही समय रिलीज हाे रही है अकीरा: सोनाक्षी

$
0
0
नयी दिल्ली 30 अगस्त, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण पर बनी उनकी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ बिलकुल सही समय पर रिलीज हो रही क्योंकि अभी हाल ही में महिलाओं ने ओलंपिक में देश का मान बढा कर महिलाओं की शक्ति का एक बार फिर परिचय दिया है। 


सोनाक्षी ने कहा “ मेरी फिल्म ऐसे समय रिलीज हो रही है जब देश की बेटियां ओलंपिक में परचम लहरा कर वापस लौटी हैं और लोग महिलाओं के उपलब्धियों की बातें कर रहे हैं। हमारी टीम के लिये यह अच्छा संयोग है कि फिल्म अभी रिलीज हो रही है क्योंकि ‘अकीरा’ में महिलाओं और समाज के लिये भी संदेश है।” 



उन्होंने कहा कि निर्देशक ए.आर. मुरुगाडॉस की फिल्मों की यह खासियत होती है उसमें बॉलीवुड मसाला के साथ संदेश भी होता है और ‘अकीरा’ भी ऐसी ही फिल्म है। सोनाक्षी ने कहा कि दर्शकाें का भी नजरिया बदला है और अब दर्शक फिल्म में स्टार की जगह कहानी देखने आते हैं। उन्होंने कहा “ दर्शक अब अलग तरह की फिल्में देखना पसंद करते है इसीलिये अभिनेत्रियों को मुख्य भूमिका में रख कर किरदार लिखे जा रहे हैं जोकि काफी चुनौतीपूर्ण भी है। एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे लगता है कि मैं सही समय में फिल्म इंडस्ट्री में आयी हूं।” 
उन्हाेंने ‘कहानी’, ‘डर्टी पिक्चर’ ‘क्वीन’, ‘मर्दानी’ की सफलता का उदाहरण देते हुये कहा कि महिलाओं पर आधारित फिल्में अब बाॅक्स ऑफिस पर कमायी के मामले में भी सफल हो रहीं हैं। 



सोनाक्षी ने कहा “ मेरे लिये भी अकीरा बिलकुल सही समय अायी, मैं अपने लिये कुछ चुनौतीपूर्ण किरदार ढूंढ रही थी तभी मुरुगाडॉस ने मुझे इस फिल्म का ऑफर दिया। मुरुगाडाॅस ने देश के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स के साथ काम किया है , उन्होंने ब्लॉक बस्टर फिल्में दी है और यह पहली बार है जब वह किसी अभिनेत्री को मुख्य किरदार में रख कर फिल्म बनाने जा रहे थे आै उन्होंने मुझे चुना।” उन्हाेंने कहा कि फिल्म में कई एक्शन सीन्स है जिसके लिये मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी, मैंने मार्शल आर्ट भी सीखी ताकि काेई यह ना कहे की फिल्म के एक्शन बनावटी है। दो सितंबर को रिलीज होने वाली ‘अकीरा’ में सोनक्षी के साथ कोंकणा सेन शर्मा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुये कलाकार भी हैं।

त्रिपुरा में दो बंगलादेशी, एक पेरू नागरिक गिरफ्तार

$
0
0

अगरतला 30 अगस्त, पश्चिमी त्रिपुरा में सोनामूरा की एक अदालत ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले दो बंगलादेशी नागरिक तथा दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के एक नागरिक को जेल भेज दिया है। 

पुलिस के अनुसार दोनों बंगलादेशी नागरिकों को कल शाम दो लाख बंगलादेशी मुद्रा के साथ स्थानीय बाजार मेलघर से गिरफ्तार किया गया था जिसे आज जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार नागरिकों की पहचान मोहम्मद रिज्जू तथा हासू शेख के रूप में हुई है। 

पूछताछ में बंगलादेशी नागरिकों ने स्वीकार किया कि वे लोग असम के रास्ते भारत आए थे। उसके बाद पश्चिम बंगाल के कूच बेहार में यूनानी व्यावसाय में लग गये। इसबीच सीमा सुरक्षा बल ने कल रात दक्षिण त्रिपुरा के राजनगर इलाके के बेलोनिया से पेरू के एक नागरिक को हिरासत में लिया है जिसकी पहचान मैक्स वेलर के रूप में की गई है। 
रिपोर्ट के अनुसार पर वह छह महीने के पर्यटन वीजा पर 2010 में भारत आया था तथा पिछले कुछ साल से दिल्ली में रह रहा था। उसके पास कोई कानूनी दस्तावेज नहीं होने के कारण वह त्रिपुरा आ गया ताकि यहां से बंगलादेश जा सके।

भारत-अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर

$
0
0

वाशिंगटन 30 अगस्त, भारत के साथ सैन्य साजो सामान के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिका ने अपने करीबी रक्षा सहयोगियाें की भांति भारत के साथ भी रक्षा,व्यापार और तकनीक सांझा करने के पर सहमति जताई है। इस समझौते के साथ ही अमेरिका अपने करीबी सहयोगियों की तरह भारत के साथ भी रक्षा,व्यापार और तकनीक संबंधी सहयोग करने पर सहमत हाे गया है । 



रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर तथा अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के लेमोआ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद जारी एक साझा बयान में कहा गया है कि साजो-सामान संबंधी सहयोग पर रजामंदी के बाद दोनों देशों के कानून,नीतियों और नियमों के अनुरूप ही उपलब्ध कराया जायेगा । बयान के अनुसार इस सहयोग के बदले एक देश दूसरे को या तो इसका नकद भुगतान करेगा अथवा दूसरे देश को बदले में साजो-सामान,आपूर्ति तथा सेवाओं में सहायता देगा । रक्षा क्षेत्र में इस अहम समझौते के बाद दोनों देश एक दूसरे के सैन्य अड्डों का इस्तेमाल साजो-सामान तथा अन्य सेवाओं को साझा करने के लिए कर सकेंगे। 



इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच सैन्य साजो सामान में सहयोग,आपूर्ति और सेवा जिनमें भोजन,पानी, परिवहन,पेट्रोलियम, तेल, लुब्रिकेंट्स, कपड़े, संचार सेवाएं, चिकित्सा सेवाएं, भंडारण सेवाएं, प्रशिक्षण सेवाएं, कलपुर्जे और कंपोनेंट्स,मरम्मत और रख रखाव सेवाएं, जांच सेवाएं, और पोर्ट सेवाएं शामिल हैं,का आदान-प्रदान किया जा सकेगा। दो तरफा साजो-सामान-आदान प्रदान सहयोग का इस्तेमाल संयुक्त अभ्यास,संयुक्त प्रशिक्षण और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत के दौरान किया जाएगा । श्री कार्टर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री पर्रिकर ने कहा कि भारत को अपना मुख्य रक्षा साझीदार बनाए जाने के लिए वह अमेरिकी सरकार का धन्यवाद करते हैं। श्री पर्रिकर ने कहा कि दोनों देशों ने रक्षा तकनीक और निर्माण के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाए जाने पर भी बातचीत की है। 



श्री पर्रिकर ने कहा कि अमेरिका भारत के लिए रक्षा उपकरण की खरीद का मुख्य स्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ कुछ आधुनिक तकनीक सांझा की हैं। रक्षा मंत्रालय में अपनी आधिकारिक बैठकों के बाद श्री पर्रिकर श्री कार्टर के साथ 9/11 हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थल पर भी गए। इसके अलावा श्री पर्रिकर ने अमेरिका की रक्षा अनुसंधान इकाई और साइबर कमान का दौरा भी किया ।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images