Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

केजरीवाल ने की रेल किराया बढोत्तरी वापस लेने की मांग

$
0
0
नयी दिल्ली 08 सितंबर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में ‘सर्ज प्राइस’ का आज विरोध किया और इस वापस लेने की मांग की। श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आप (आम आदमी पार्टी) रेलवे में ‘सर्ज प्राइसिंग’ का जोरदार विरोध करती है, इसे वापस लिया जाना चाहिए।' 

पंजाब के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा 'मैं अभी शताब्दी में हूं और कुछ लोगों से मैंने बात की। हर कोई मोदी सरकार के सर्ज प्राइसिंग के खिलाफ है।'गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने कल राजधानी, शताब्दी एवं दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में “फ्लैक्सी किराया प्रणाली” लागू करके 90 प्रतिशत सीटों का किराया बढ़ाने की घोषणा की थी। फ्लैक्सी किराया प्रणाली शुक्रवार नौ सितंबर से लागू की जाएगी है। इससे पहले कांग्रेस तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी किराया बढोत्तरी का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की है।

आसियान शिखर सम्मेलन से स्वदेश लौटे मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली 08 सितंबर,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आज रात नयी दिल्ली पहुंचे। श्री मोदी ने दोनों शिखर सम्मेलन से आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान को कड़े संदेश दिये तथा आतंकवाद को प्रश्रय देने और उसे फैलाने वाले पाकिस्तान को अलग-थलग करने तथा उस पर प्रतिबंध लगाने का अंतरराष्ट्रीय मंच से आज फिर आह्वान किया। 

उन्होंने दक्षिण चीन सागर विवाद के समाधान के लिए सैन्य ताकत के इस्तेमाल के बारे में भी चेताया। पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर भारत के रूख को स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सैन्य ताकत के इस्तेमाल से यह मुद्दा और जटिल हो जायेगा जिससे क्षेत्र की शांति और स्थिरता प्रभावित होगी। श्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष, सायबर सुरक्षा की सुनिश्चितता और युवाओं को अतिवादी विचारधारा से मुक्त कराने के लिए समूह के देशों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “ हम सायबर सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ संघर्ष में मजबूत कदम उठाने के इच्छुक हैं।” 

श्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, म्यांमार की विदेश मंत्री एवं सत्तारूढ़ एनएलडी की नेता आँग सान सू, रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुन ह्यी तथा मेजबान लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोउलिथ से मुलाकात की थी। सम्मेलन के इतर उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से भी मुलाकात की।

केजरीवाल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सुरक्षित

$
0
0

जालंधर 09 सितंबर, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी आज जालंधर के पीएपी चौक के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें श्री केजरीवाल सुरक्षित हैं। 


श्री केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान आज सड़क मार्ग से अमृतसर जा रहे थे कि जालंधर से गुजरते समय पीएपी चौक के नजदीक अचानक एक ऑटोरिक्शा उनके काफिले के सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी के अचानक रूकने से काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में किसी को कोई चोेट नहीं आई है। श्री केजरीवाल को अन्य गाड़ी से अमृतसर के लिए रवाना किया गया। उनके साथ सांसद भगवंत मान, पंजाब संयोजक गुरप्रीत घुग्गी भी थे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले श्री केजरीवाल के अमृतसर दौरे के दौरान उनकी गाड़ी से टकरा कर एक पत्रकार भी घायल हो गया था।

उत्तर प्रदेश में विकास ठप, रोजगार के लिये युवा पलायन को मजबूर : शीला दीक्षित

$
0
0
सोनभद्र 09 सितम्बर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री प्रत्याशी शीला दीक्षित ने आज कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों के राज में प्रदेश विकास के रास्ते से भटक गया है जिसका खामियाजा भोलीभाली जनता के अलावा युवाओं को भी भुगतना पड रहा है और वे रोजगार के लिए दूसरे राज्यों की डगर पकड रहे हैं। “27 साल यूपी बेहाल” संदेश यात्रा के साथ करीब अाठ घंटे की देरी से शीला दीक्षित और डा संजय सिंह समेत कई नेता यहां पहुंचे। 

श्रीमती दीक्षित ने पत्रकारों से कहा कि पिछले 27 साल में गैर कांग्रेसी सरकारों के शासन में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते से पूरी तरह भटक गया है। करीब तीन दशक तक प्रदेश में गैर कांग्रेसी पार्टियों ने शासन तो किया लेकिन इसके विकास के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। भोली भाली जनता को भ्रमित कर प्रदेश में सरकारें कायम होती रही लेकिन जनता ने अपने को हमेशा ठगा पाया। उन्होने कहा कि प्रदेश के हाल बेहाल है और युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में भटक रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था लुंजपुंज है। जनता अब गैर कांग्रेसी सरकारों से ऊब चुकी है, वह कांग्रेस की तरफ एक आस भरी नजरों से देख रही है।

हामिद ने छात्रों से देश में धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने का किया आह्वान

$
0
0

पटना 09 सितम्बर, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने छात्रों से देश के संविधान में प्रतिष्ठापित समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया है।श्री अंसारी ने आज राजधानी पटना के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार संत माइकल स्कूल के छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान छात्रों को देश के संविधान के पहले पन्ने को पढ़ने की नसीहत दी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि संविधान के पहले पन्ने पर लिखे प्रस्तावना को 'संविधान की कुंजी'कहा जाता है। प्रस्तावना के अनुसार, संविधान के अधीन समस्त शक्तियों का केंद्रबिंदु अथवा स्त्रोत 'भारत के लोग'ही हैं।


विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र पीयूष शिवम के देश की राजनीति में नैतिक मूल्यों को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उप राष्ट्रपति ने कहा, "राजनीति में प्रतिबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए । यदि आप राजनीति के पूरे कार्यप्रणाली को देखगें तो आप पायेंगे कि यही इसके नियम है और आपकों इसके अधीन ही चलना होगा। नैतिक मूल्यों को लेकर पूछे गये प्रश्न के दूसरे भाग पर, श्री अंसारी ने कहा, "इस प्रश्न के उत्तर के लिए क्या बहुत दूर जाने की जरूरत है? आपके आसपास ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध से जुड़े स्थान है। "उच्च नैतिक मूल्यों के लोग भले ही अलग -अलग धर्मों से संबंधित हो सकते है, लेकिन एक अच्छे जीवन की परिकल्पना बगैर अच्छे नैतिक मूल्यों नहीं की जा सकती ।” आठवीं कक्षा के छात्र गार्गी राज द्वारा शैक्षणिक सुधारों को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री अंसारी ने कहा,“ हमारी शिक्षा प्रणाली में कुछ भी गलत नहीं है , इसमें कुछ कमियां है। गलतियां हम लोगों में है। ”


श्री अंसारी ने कहा , “ दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में मैंने पाया कि डीयू के महाविद्यालयों में दाखिले सौ प्रतिशत या 105 प्रतिशत का कटआफ , केवल एक गणितीय मूर्खता भर है। समय के साथ प्रणाली बदल गयी है, अब शिक्षकों और छात्रों को बदलना होगा। प्रतिभा पलायन को लेकर छात्र ऋषि मिश्रा ने सवाल के जवाब में श्री अंसारी कहा कि प्रतिभा पलायन चिंता की बात नहीं है, लेकिन मुख्य समस्या भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से निकले देश के बेहतरीन छात्र का बेहतर उपयोग नहीं पाना है।

श्री अंसारी ने जोर देकर कहा , “हम प्रतिभा पलायन के बारे में चिंतित नहीं हैं ... हम पूरी तरह से देश में सबसे अच्छा दिमाग का उपयोग नहीं करने के बारे में चिंतित हैं। ” श्री अंसारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि राजीव जी ने एक बार ऑस्ट्रेलिया में कहा था कि वह ब्रेन ड्रेन को समस्या नहीं मानते , यह बैंक में एक तरह का जमा है जो जरूरत पड़ने पर हमेशा उपलब्ध है। कैसे समय के चक्र ने उन्हें (श्री गांधी ) सही साबित कर दिया है। आठवीं कक्षा के छात्र स्नेहिल राज के प्रश्न के उत्तर में श्री अंसारी ने कहा कि राज द्वारा एक सवाल में श्री अंसारी ने कहा, “ आप किसी निश्चित आदर्श के साथ शुरूआत नहीं करते ... आप आइंस्टीन , रवींद्र नाथ टैगोर बन सकते हैं। आदर्श बाहरी दुनिया से विकसित ज्ञान के साथ बदलते रहते हैं। ” 
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक मुश्किल सवाल है ।

शिक्षाप्रद ऐप्स ‘एडुसेंस नोट’ लॉच

$
0
0
educational-apps-launched
स्वाधीनता सप्ताह में शिक्षा के क्षेत्र में विकास एवं प्रगति के मकसद सेएक नए मोबाइल ऐप्सऐप्स ‘एडुसेंस  नोट’  ‘एडुसेंस  नोट की लॉचिंग संजय इंग्ले (डिप्टी सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज, एनर्जी एवं लेबर विभाग, महाराष्ट्र सरकार) और डा. जयकर एलिस (नॅशनल ह्यूमन राइट्स एस्सोसिएशन) ने ‘यू सेंस इनोवेटिव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ के घंसोली स्तिथ ऑफिस में किया। कंपनी के सीइओ जाकिर हुसैन और अकबर अली ने आमंत्रित मेहमानों का स्वागत करने के बाद मोबाइल ऐप्स ‘एडुसेंस  नोट’ के बारे में लोगो को पूर्ण जानकारी दी की किस तरह से इस  ऐप्स के जरिया टीचर, पैरेंट्स, स्कूल या कॉलेज एवं स्टूडेंट के बीच सामंजस्य बैठ सकता है और इसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हो सकती है। सात सालो की मेहनत के बाद इस मोबाइल ऐप्स ‘एडुसेंस  नोट’ सामने आया, अभी भी इसको और बेहतरीन बनाने का प्रयास चल रहा है, नई मुम्बई के कई स्कूलों में इसका सफलता पूर्वक परिक्षण हो चुका है, अब इसके विस्तार के लिए प्रयास चल रहा है।

स्वच्छ अभियान से जुडी कंगना

$
0
0
kangna-join-swachhta-abhiyan
देशभर में सफाई अभियान को लेकर जो कैपेंन चल रहा हैं,उससे बालीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत भी जुड चुकीं हैं। एक लघु फिल्म में कंगना पहली बार देवी लक्ष्मी के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। लोग जगह कूडा कचरा फैंक देते हैं,इससे देवी उनसे नाराज हो चली जाती है। बहुत ही बेहतरीन फिल्म हैं, और आजकल फिल्म सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। फिल्म अमिरताभ ने लोगों को वाताकरण को स्वच्छ रखने की अपील की है। निर्माता अनिल मुरारका व मनीष मुरारका और प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना राणावत के अलावा अमिताभ बच्चन, रवि किशन, ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी नजर आएंगें है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितम्बर)

$
0
0
सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को जिले के समस्त मंडल में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सेवा दिवस के रूप में मनायेंगे और रचनात्मक कार्यक्रम किए जायेंगे। सेवा दिवस मनाते हुए इस दौरान जिले के सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान सभी मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से अस्पतालों में मरीजों, वृद्धाश्रम, अनाथालयों, विकलांगों के रहवास, मूकबधिरों को फल, मिष्ठान्न, वस्त्र वितरण जैसे सेवा कार्य संपन्न करें। सेवा दिवस पर चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जायेगा। पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ भी सेवा दिवस पर रचनातमक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। महिला मोर्चा द्वारा मंदिरों में भजन कीर्तन सुन्दरकांड का आयोजन किया जायेंगें। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी।

शोक संवेदना व्यक्त

झाबुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय संगठक माखनसिंह चैहान के बड़े भाई कृपाल सिंह चैहान के निधन पर शोक व्यक्त कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, विधायक षांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर व सुश्री निर्मला भूरिया जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह, प्रफुल्ल बाफना, थावरसिंह भूरिया, जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय, अजय पोरवाल, श्रीमती सुनिता वसावा, श्रीमती सुनिता अजनार, हेमंत भटट, लक्ष्मणसिंह नायक, फकीरचंद्र राठौर, रामचंद्र भाबर जिला मंत्री गोपाल पंवार, श्रीमती माया सोलंकी, सुनित भूरिया, सावित्री मेडा, सोनिया ओसारी, मदन भूरा, विजय बहादुरसिंह, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, कीर्ति भावसार, विनोद मेडा, राजा ठाकुर आदि ने कृपाल सिंह चैहान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परमपिता परमेष्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति पर होंगे वृहद कार्यक्रम

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं एकात्म मानववाद दर्षन के जनक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंति के अवसर पर जिले के 11 संगठनात्मक मंडलों में वृहद आयोजन संपन्न किये जायेंगे। पं. उपाध्याय के जीवन दर्षन को लेकर जिले द्वारा एक - एक वक्ता भी भेजा जायेगा। पं. दीनदयाल की जयंति के अवसर पर जिले के 11 मंडलो हेतु वक्ताओं के नाम तय कर दिये गये है। मेघनगर मंडल के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, झाबुआ ग्रामीण मंडल में विधायक षांतिलाल बिलवाल, खवासा मंडल में विधायक कलसिंह भाबर, पारा मंडल में विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, पेटलावद मंडल में गौरसिंह वसुनिया, रायपुरिया मंडल में राजू डामोर, झाबुआ नगर में गोविंद अजनार, रामा मंडल में गोविंद अजनार, राणापुर मंडल में मूलचंद्र बामनिया, थांदला मंडल में सुरेन्दसिंह मोटापाला व कल्याणपुरा मंडल में श्रीमती संगीता सोनी को वक्ता बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम को आगामी 20 सितम्बर को भाजपा के जिला कार्यालय पर समस्त जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमंे कार्यक्रम की रूपरेख तैयार की जायेगी।

दाहोद -इन्दौर एवं छोटा उदयपुर रेल लाईन शीघ्र पूर्ण की जावे

jhabua-news
झाबुआ । वर्षो से अटकी पडी इन्दौर दाहोद एवं छोटा उदयपुर अलीराजपुर धार इन्दौर रेल परियोजना, रतलाम डूंगरपुर परियोजना को  गति प्रदान करने  हेतु मंगलवार को शाम 4 बजे इन्दौर स्थिति रेसीडेन्सी काठी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद कांतिलाल भूरिया  एवं इन्दौर सांसद एवं लोकसभा स्पीकर श्रीमति सुमित्रा महाजन तथा धार सांसद श्रीमती सावित्रीठाकुर एवं पश्चिमी रेल्वे विभाग के महाप्रबंध,श्री अग्रवाल रेल्वे के डीएम वअधिकारी एवं झाबुआ अलीराजपुर धार एवं इन्दौर के कलेक्टर शामिल हुए । सांसद कांतिलाल भूरिया इन परियोजना के कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण पुरे क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है । रेल परियोजना की लागत दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। सभी सांसद मिलकर इस हेतु प्रयासरत है। श्री भूरिया ने कहा कि वही सभी कलेक्टरों ने एक वर्ष की अवधि में  भूमि अधीग्रहण पूरा करने का भरोसा दिलाया है । 6 माह बाद में पुनः समीक्षात्म बैठक मे प्रगति की जानकारी दी जावेगी ।जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी  हेतु हुए बताया कि  इस परियोजना के पुरी होने पर इस  क्षेत्र का समुचित विकास होगा तथा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेगे तथा  श्री भूरिया ने कहा कि  रतलाम झाबुआ  आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है  औरयहां पर रेल सुविधिाओं से आम नागरीक या तो वंचित है या इस मार्ग से चलने वाली रेलों का आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होने बैठक रेल सुविधा प्रदान के लिये अपने पत्र भी सौपते हुए मांग की मेघनगर से दिल्ली के लिये प्रातः देहरादुन एक्सप्रेस के बाद शाम तक कोई यात्री गाडी नहीं है इसबीच मार्ग में नई गाडी चलना चाहिए साथ ही बा्रंद्रा उदयपुर गाडी का मेघनगर में रोकने की मांग की गई साथ ही बलसाड हरीद्वार रेलगाडी को भी रोकने की मांग की है। साथ ही रतलाम से मंदसौर -नीमच लाईन के परिवर्तन के बाद भी बडोदा अथवा दाहोद से चितोडगढ अथवा नीमच तक नई मेमू गाडी चलाई जाती है तो इस क्षेत्र जनता को सीेधे मेघनगर से मंदसौर नीमच एवं राजस्थान जाने को सीघे सुविध उपलब्ध हो जावेगी। श्री भूरिया ने रेल परियोजना कोगति प्रदान करने एवं समय सीमा में पुरा करने की मांग तथा क्षेत्र में रेल सुविधा बढाने पर जोर दिया।

ब्लाक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न ग्रामीण क्षेत्रों की झांकियों के चल समारोह में शामील होगी कांग्रेस

झाबुआ । आज ब्लाक कांग्रेस झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन बुधवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में दोपहर 12.00 बजे किया गया ,इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया , एंव बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर ने की । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसीनेता मानसिंह मेडा एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हेमचन्द्र डामोर ने अन्तचतुदर्शी के पावन अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से प्रति वर्षानुसार नगर में चल समारोह की झांकीयां निकाली जाती है,इनकी व्यवस्था को लेकर बैठक में अनेक निर्णय लिये गये।इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हएु  सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिवर्ष अनुसार झाबुआ नगर गणेश विसर्जन के लिए झांकीया निकाली जाती है इनके उत्सावर्धन हेतु कांग्रेसजन बढचढकर हिस्सा लेते है तथा झाकियों के साथ पंराम्परागत रूप से अपना सहयोग प्रदान करती है।कांग्रेस पार्टी हमेशा धार्मिक सामाजिक परम्पराओं का निभाया है भारतीय एवं क्षेत्रिय संस्कृति को हमेशा बढावा दिया जाता रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा एवं जेवियर मेडा ने इस अवसर पर सभी नगरवासियों एवं ग्रामीणों एवं कांग्रेसजनों से इस चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि हमें सब मिलकर इस चल समारोह को सफल बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर ने कहा कि इस वर्ष नगर में 150 से अधिक  ग्रामीण क्षेत्र की झांकीया निकाली जावेगी। कांग्रेसजन इन झाकियों की आगवानी करेगें श्री डामोर ने कहा कि दोपहर 12 बजे सभी झाकियां जेल चैराहे पर एकत्रित होगी तथा वहां चल समारोह के रूप में झाबुआ नगर के बस स्टेण्ड आजाद चैक नेहरू मार्ग होते हुए राजवाडा पहुंचेगी तथा वहां पर इसका सम्मापन होगा तथा वहां से सभी झांकिया अपने गन्तवय स्थान पर रवाना होगी,ब्लाक कांग्रेस द्वारा इस अवसर पर प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया जावेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव श्रीमति सायरा बानो,महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मालू डोडियार जिला महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर सिंह भूरिया,खीमा संरपच माकनकुई, माना संरपच पिपल्या,देवझरी सरपंच अनसिंह ढेबर, बापू सरपंच आमलिफलिया, तोलिया सरपंच आम्बाखोदरा,वरसिंह गोला बाबूभाई गडवाड, जवसिंह खेडी कलजीबाबा नारू भाई भारू मावी टिटू सरपंच सहित अनेक सरपंच एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

मनोहारी नृत्यों से झुम उठे दर्शक, लोक संस्कृति के रंगो से सराबोर हुआ राजवाडा

jhabua news
झाबुआ । सार्वजनिक गणेश मंडल राजवाडा चैक झाबुआ  द्वारा मनाये जारहे 82 वे गणेशोत्सव में मंगलवार की रात को राजवाडा चैक पर लोक संस्कृति के साकार दर्शन कर दर्शक अविभूत हो गये । गणेशोत्सव के दौरान आयोजित प्रदेश और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार संजय महाजन बडवाह की मनोहारी नृत्यों की संगीतमय प्रस्तुति से खचाखच भरे राजवाडा चैक में तालियों की गडगडाहट से वातावरण में एक नई रंगत आगई  । श्री महाजन ने अपने कार्यक्रम में करीब 3 घण्टे से अधिक समय तक  लोक संस्कृति पर आधारिक परंपरागत नृत्यों की खुबसूरती से प्रस्तुति दी । राजस्थानी, भावाई, झालरिया, गणेशोत्सव नृत्य, चरी नृत्य एकल रामकथा के साथ श्री कृष्ण की करीब डेढ घंटे तक प्रस्तुत की गई रासलीला ने दर्शकों को बांधे रखा । कार्यक्रम संयोज मनीष व्यास एवं धर्मेन्द मालवीय ने बताया कि देर रात्री तक चले इस कार्यक्रम में नगर की प्रबुद्ध जनों ने इसकी दिल खोकल कर सराहा की ।  कार्यक्रम के पूर्व आगन्तुक कलाकारों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेन््र्रद्र अग्निहौत्री, महासचिव नानालाल कोठारी, मनीष बैरागी, जितेन्द्र पटेल, कमलेश पटेल  भागवत शुक्ला, अजय रामावत , कीर्ति देवल सहित  बडी संख्या में गणमान्यजनों से भाग लिया । कार्यक्रम मे रामकथा एवं श्रीकृष्ण लीला की प्रस्तुति को विशेष पसंद किया गया 

नीट की कोचिंग के लिए अब हर सप्ताह लगेगी क्लास कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सहायक आयुक्त
  • आदिवासी विकास को दिये निर्देश

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जीव विज्ञान विषयांतर्गत कक्षा 12 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वर्ष 2016-17 के लिये राष्ट्र्रीय प्रतियोगी परीक्षा नीट की कोचिंग के लिए 26 सितम्बर 2016 से साप्ताहिक प्रशिक्षण का आयोजन करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिये है। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक संस्था के कक्षा 12 वी के जीव विज्ञान संकाय में अध्ययनरत उन विधार्थियों को सम्मिलित किया जावेगा जिनके कक्षा 11 वी में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हो । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्था के चयनित विद्यार्थियों के नाम संबंधित विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को देे। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य 18 सितम्बर 16 तक विकासखण्ड की सूची शा, उत्कृष्ट उमावि झाबुआ को भेजे । विद्यार्थियों का साप्ताहिक प्रशिक्षण विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में होगा । विद्यार्थी 26 सितम्बर 16 को अपना पंजीयन विकासखण्ड की शा, उत्कृष्ट उमावि में करावे ।

स्वरोजगार की ओर बढे युवा..विधायक
  • गांव की आवश्यकताओ को देखते हुए चुने रोजगार

झाबुआ । बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोडने के उददेश्य से आज टीसी पीसी केन्द्र परिसर झाबुआ एवं थांदला में रोजगार मेलो का आयोजन किया गया ,मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय आजीविका परियोजना, आर सेटी एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । मेले में आये बेरोजगार युवाओ का चयन निजी संस्थानो द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड एवं अन्य पदो के लिए किया गया । आजीविका परियोजना द्वारा महिला आवेदको को स्वरोजगार से जोडने की पहल की गई एवं आदिवासी वित्त विकास निगम एवं आर सेटी द्वारा स्वरोजगार योजनाओ में बैक ़ऋण स्वीकृत कर रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए लगभग 600 युवाओ का चयन किया गया । रोजगार मेले के उद्रघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, आदिवासी विकास विभाग भोपाल से आये सहायक संचालक श्री भदौरिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ,रोजगार अधिकारी श्री ठाकुर आर सेटी के निर्देशक श्री बन्टालू एवं एमपीआर एल एम के अधिकारी़ ने दीप प्रज्जवलित कर किया । रोजगार मेले में आये युवाओ को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि शासकीय नौकरियाॅ सीमित है और बेरोजगार युवाओ की संख्या अत्यधिक है। अतः जिन युवाओ को शासकीय नौकरी नही मिल पाती है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नही है । सरकार स्वयं का रोजगार स्थापित करने में भी बंैक से ऋण स्वीकृत करवाने में युवाओ की मदद के लिए तत्पर है। युवा स्वरोजगार की ओर बढे और ऐसा स्वरोजगार चुनंे जिससे गांव की आवश्यकताओ की पूर्ति हो सके । इससे ग्रामीण क्षेत्र में ही बाजार उपलब्ध रहेगा और ग्रामीणो को भी अपनी आवश्यकता की वस्तुएं गांव मे ही उपलब्ध हो सकेगी । कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी दी एवं युवाओ को रोजगार से जोडने के लिए की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया ।

सात शासकीय सेवको को संविदा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

झाबुआ । मनरेगा योजना मे श्रमिको से सहमति प्राप्त कर उनके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कराने तथा मनरेगा साफटवेयर मे प्रविष्टि कराने के कार्य मे एवं भुगतान करने के कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने सात शासकीय सेवको को संविदा सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।   शासकीय सेवको को दो दिवस मे समक्ष मे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही करनें की दशा मे एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। पेटलावद ब्लाक के श्री संजय सिंगार अति0 कार्यक्रम अधिकारी (एनआरईजीएस)जनपद पंचायत पेटलावद, श्री अजय वास्कले लेखा अधिकारी (एनआरईजीएस) जनपद पंचायत पेटलावद, श्रीहिन्दुसिंह सोलंकी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवली जनपद पंचायत पेटलावद, श्री रवि सोलंकी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सारंगी जनपद पंचायत पेटलावद,रानापुर ब्लाक के कमलेश राठौर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छागोला ,श्री अजय कलेश ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत छापरखण्डा जनपद पंचायत रानापुर, श्री सुरेश बामने ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कंजावानी जनपद पंचायत रानापुर को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी कर समक्ष में तलब किया गया है।

सितम्बर माह में 6 दिन पंचायतों में लगेगी चैपाल, प्रशासनिक अधिकारी सुनेगे समस्याएॅं

झाबुआ । योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को अब जिला अधिकारियो एवं शासकीय कार्यालयो के चक्कर नहीं लगाने पढते। जिले में अब गाॅव-गाॅव जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए सभी शासकीय विभागो के अधिकारी एक साथ एक दिन एक ही गाॅव में उपस्थित होकर गामीणों की समस्याएॅ सुनकर, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनो का निराकरण करते है। यदि ग्रामीणो की मांग के अनुसार लाभान्वित करने में समय लगता है तो इसके लिए 30 से 40 दिन की डेट लाइन निर्धारित कर दी गई है। भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विकासखण्ड वार तिथि  निर्धारित की है। भ्रमण की जाने वाली ग्राम पंचायत का चयन भ्रमण के दिन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। चैपाल में हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्य, मनरेगा योजना मे सामुदायिक काम, हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो में मूल्याकंन एवं मूल्याकन अनुरूप राशि भुगतान पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को राशि का भुगतान हो रहा है या नहीं, खाद्यान्न वितरण हेतु पात्रता पर्ची, गाॅव में नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण हो रहा है या नहीं की जानकारी ली जावेगी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर को विकासखण्ड मेघनगर के गाॅव में प्रातः 11 बजे से, 19 सितम्बर को विकासखण्ड थांदला में प्रातः 11.00 बजे से, 23 सितम्बर को विकासखण्ड रामा में प्रातः 11.00 बजे से, 26सितम्बर को विकासखण्ड झाबुआ में प्रातः 11.00 बजे, 28 सितम्बर को विकासखण्ड रानापुर में प्रातः 11 बजे से 30 सितम्बर को विकासखण्ड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से,  चयनित ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा चैपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

तीन सचिवो के होगे वित्तीय अधिकार निलंबित, सचिव रोजगार सहायक की बैठक सम्पन्न

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने मेघनगर ब्लाक की पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये । मनरेगा योजनांतर्गत सभी निर्माण कार्यो में मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान त्वरित गति से करवाने के लिए निर्देश दिए । सभी ग्राम पंचायतो में घर -घर में शौचालय निर्माण कार्य करवाने तथा शौचालय का उपयोग करने के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया । इंदिरा आवास /प्रधान मंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत आवास यदि पूर्ण हो गये है तो हितग्राही के आवास का फोटो वेबसाईट पर अपलोड कर द्वितीय किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिये । गाॅव के मजदूरों का भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिये । बैठक मे सीईओ जनपद पंचायत श्री यादव सहित पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे । निलंबित सचिवो की विभागीय जाॅच समयावधि मे पूर्ण नही होने पर सीईओ जनपद मेघनगर को नोटिस जारी करने एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ मे भुगतान लंबित होने के कारण सचिव बावडी फारेस्ट, वडलीपाडा एवं सजेली तेजाभीमजी के वित्तीय अधिकार निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।

प्रताड़ना के दो अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । मृतिका अन्नुबाई पति पारू मेडा 20 साल नि. नवापाडा भंडारिया को आरोपी पारू पिता गाजु मेंडा, निवासी नवापाडा भण्डारिया का तु काली है मै दुसरी अच्छी लडकी लांउगा कहकर प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर मृतिका ने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। मर्ग क्रं 23/16 की जांच पर से कायमी की गयी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 249/16 धारा 498-ए, 306 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजेश पिता रूमाल बलाई नि. रायपुरिया ने फरि. सोनू पति राजेश बलाई 35 साल नि. रायपुरिया को शंका कर गाली गुप्ता कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 320/16 धारा 498-ए, 323,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लुट का  अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी जावेद पिता रसीद खान नि. थांदला ने बताया कि वह अपनी मो. सा. से रानापुर जा रहा था रास्ते में भूरीघाटी के पास बीना नंबर के एक मो. सा. पर अज्ञात 03 बदमाश फरि. को ओवर टेक कर गाडी रोकी व फरि. के जेब में रखे 02 मोबाईल जिससे डोकोमो व एयरटेल की सीम लगी तथा नगदी 2000/-रू छीन लिये विरोध करने पर लटठ मारकर हाथ पर चोंट पहुचायी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 595/16 धारा 394 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी दुल्ला पिता नानजी डामोर, निवासी झोसली हत्यादेली ने बताया कि लडकी लडकी उम्र 16 वर्ष को आरोपी मनीष पिता रतना पटलिया निवासी झोसली हत्यादेली का औरत बनाने की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्र0 391/16, धारा 363,366 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6हजार की अवैध शराब शराब तीन अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ । आरोपी अनिल से 1500/-रू की, आरोपी मदन से 750/- रू0, आरोपी धारसिंह से 780/-रू की, कुल 3,030/-रू की शराब जप्त की गई, आरोपियों को गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली, रानापुर में अपराध क्रं. 594,351,352/16 धारा 34-ए आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 सितम्बर)

$
0
0
शासकीय विद्यालयों में वैवाहिक एवं अन्य समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध

sehore news
सीहोर, 15 सितम्बर 2016, शैक्षणिक सत्र के दौरान शासकीय विद्यालयों में वैवाहिक एवं अन्य समारोह आयोजित होने के कारण विद्यालयों में शैक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियां सम्पादित होने से बाधा उत्पन्न होती है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र के दौरान किन्ही भी परिस्थितियों में शासकीय विद्यालयों के प्रांगण में वैवाहिक अथवा अन्य समारोह के लिए आयोजित आयोजन की अनुमती नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। 
पेंशन, मनरेगा एवं राहत राशि से संबंधित लंबित भुगतान का एक माह में करें निराकरण - कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे
  • जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की बैठक हुई आयोजित 

sehore news
कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक का आयोजन कलेक्टेªट सभा कक्ष में किया गया। इस दौरान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. केदार सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री राजेश अग्रवाल, आरबीआई एवं नाबार्ड प्रतिनिधि के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इण्डिया श्री तोलानी एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित हुये।  बैठक में मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिला पंचायत, जिला उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग, अन्त्व्यासी विभाग द्वारा संचालित रोजगार योजनाओं की कम प्रगति पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कलेक्टर डाॅ. खाडे ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि समस्त पोर्टल में प्रकरणों का पंजीकरण करते हुये दिसम्बर माह तक शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि ऐसी बैंक शाखाऐं जिन्होंने विगत दो वर्षो में योजनाओं के वितरण में कोई रूचि नहंी दिखाई है। उनका प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही हेतु आरबीआई को प्रेषित करंे।  पेंशन, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मजदूरी भुगतान एवं राहत राशि का लंबित भुगतान एक माह में बैंक नियुक्त किये गये बीसी के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिये ग्राम पंचायत का चिन्हाकंन कर बीसी को नियुक्त करते हुये साप्ताहिक आधार पर कार्यवाही कर लंबित भुगतान वितरित किया जावें। साथ ही 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चलाये जा रहे वित्तीय समावेशन अभियान की तैयारी करते हुये जिलेवासियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के निर्देश डाॅ. सुदाम खाडे ने दिये। ऐसे हितग्राही जिन्होंने बैंको के ऋण पुर्नभुगतान नहीं किया है तथा उनके खाते एनपीए हो गये है उनकी सूची प्राप्त कर एडीईओ के माध्यम से कार्यवाही किये जाने के निर्देश बैठक में दिये।

मुजफ्फरपुर में 18 सितंबर को मीडिया खबर का मीडिया कॉनक्लेव

$
0
0
media.conclave-in-muzaffarpur
मुजफ्फरपुर. आगामी 18 सितंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर में पहली बार ‘मुजफ्फरपुर,मीडिया खबर मीडिया कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में देशभर के दिग्गज पत्रकार शामिल होंगे और दिनभर चलने वाले कॉन्क्लेव में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. बिहार में ये इस तरह का पहला आयोजन है और इसमें बिहारी पत्रकारों का जुटान भी होगा. कॉन्क्लेव में होने वाली परिचर्चा के केंद्र में बिहार, किसान और राष्ट्रीय मीडिया होगा.ये परिचर्चा कई सत्रों में होगी जिसमें ‘राष्ट्रीय मीडिया में बिहार’ के अलावा ‘मेनस्ट्रीम मीडिया में बिहार के किसान’ जैसे विषयों पर बातचीत होगी. इसके अलावा बिहार में मीडिया के अर्थशास्त्र पर भी बात होगी.

मुजफ्फरपुर में होने वाले कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 26जून को आयोजित मीडिया खबर मीडिया मीडिया कॉन्क्लेव और एसपी सिंह स्मृति व्याख्यान,2016 के दौरान मीडिया खबर डॉट कॉम के संपादक पुष्कर पुष्प द्वारा की गयी थी. गौरतलब है कि यही कॉन्क्लेव पिछले आठ सालों से दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और उसी के बिहार चैप्टर के रूप में मुजफ्फरपुर में आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मुजफ्फरपुर के युवाओं के संगठन वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं. विवरण इस तरह से है –

विषय :
सेशन1 – राष्ट्रीय मीडिया में बिहार
सेशन2 – बिहार में मीडिया का अर्थशास्त्र
सेशन3 – राष्ट्रीय मीडिया में कहाँ हैं बिहार के किसान?
सेशन4 – सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्थान :द पार्क, जुब्बा साहनी पार्क मार्केट, क्लब रोड, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर, बिहार

वक्ता : शैलश (वरिष्ठ पत्रकार), मणिकांत ठाकुर(वरिष्ठ पत्रकार),राणा यशवंत (ग्रुप एडिटर,इंडिया न्यूज़), सईद अंसारी (एंकर, आजतक), अशित कुणाल (राष्ट्रीय संपादक,ईटीवी), अनुरंजन झा(वरिष्ठ पत्रकार), कवि कुमार(एमडी,वेलबिंग हेल्थकेयर), उमेश कुमार(सीईओ और एडिटर-इन-चीफ,समाचार प्लस), प्रभाकर (हेड,सीएमएस मीडिया लैब), सीपी सिंह (प्रोफ़ेसर,आईपी युनीवर्सिटी),

संचालन : निमिष कुमार, सीनियर न्यूज़ एडिटर, हिन्दुस्थान (न्यूज़ एजेंसी), पुष्कर पुष्प(संपादक,मीडियाखबर.कॉम)

संपर्क : +91 9999177575 (पुष्कर पुष्प), +91 8882220662 (ब्रजेश कुमार)

टेस्ट मैच के पारंपरिक तरीकों से न हो छेड़छाड़: गंभीर

$
0
0
not-manipulated-to-traditional-methods-of-test-match--gambhir
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का कहना है कि टेस्ट मैच के पारंपरिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हुए इसमें गुलाबी गेंद का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिये। गंभीर ने गुरूवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि टेस्ट मैच क्रिकेट की रीढ़ है और इसके पारंपरिक तरीकों से कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिये। उन्होंने कहा, “मैं परंपरावादी हूं और खेल को पुराने तरीकों से खेलना पसंद करता हूं। ये मेरी निजी राय है कि टेस्ट मैच लाल रंग के गेंद से ही खेला जाना चाहिये। अगर किसी भी तरह के बदलाव या प्रयोग करना चाहते हैं तो एकदिवसीय और ट्वंटी-20 फार्मेट में किया जाना चाहिये।” अपनी टीम इंडिया ब्लू को दलीप ट्राफी चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने दिन-रात टेस्ट मैच के बारे में कहा, “मैं दिन-रात टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि टेस्ट मैच अधिकतर ठंड के मौसम में खेला जाता है जिससे इसमें और अधिक विलंब होने की संभावना होती है।” उन्होंने कहा कि कृत्रिम प्रकाश के अंदर खेल खेलना बिल्कुल अलग होता है, जिससे स्पिनरों अौर गुगली गेंदबाजों को परखने में हमेशा मुश्किल अाती है।” भारतीय टेस्ट टीम में स्थायी ओपनर के सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम के कप्तान काफी योग्य है और ओपनर की भूमिका उन्हें ही दी जानी चाहिये जो फिलहाल अपने अच्छे फार्म में है। इसके लिए कोई विशेष खिलाड़ी के बारे में नहीं कहा जा सकता है।”

लीबिया में अपह्त दो भारतीय अध्यापक रिहा

$
0
0
two-kidnapped-indian-teachers-in-libya-released
नयी दिल्ली ,15 सितंबर, लीबिया में पिछले वर्ष अपह्त दो भारतीय अध्यापकों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा,“मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हाे रही है कि आंध्र प्रदेश के टी गोपालकृष्ण और तेलंगाना के सी बलराम कृष्ण को रिहा करा लिया गया है। उनका 29 जुलाई 2015 को लीबिया में अपहरण कर लिया गया था।” इन दोनों व्यक्तियों को दो अन्य लोगों के साथ उस वक्त अगवा किया गया था जब ये लोग कार से त्रिपोली हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे। सभी सिरते विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे। इनमें से दो व्यक्तियों, रायचूर के लक्ष्मीकांत रामकृष्ण (37) और बेंगलुरु के एम विजय कुमार (56) को पहले ही रिहा करा लिया गया था। बाताया जाना है कि अलकायदा से जुड़े एक संगठन ने इन्हें अगवा किया था।

जापान आेपन से हटीं सिंधू

$
0
0
sindhu-pulls-out-of-japan-open-series
नयी दिल्ली,15 सितंबर, रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही जापान ओपन सुपर सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया है। रियो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से देश को पदक दिलाने वाली स्टार शटलर ने इसके साथ ही 27 सितंबर से शुरू होने वाली कोरिया ओपन सुपर सीरीज से भी अपना नाम वापिस ले लिया है। उनके अगले महीने 18 अक्टूबर से ओडेंसे में शुरू होने वाली डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज से वापसी की उम्मीद है। 21 वर्षीय सिंधू यदि जापान ओपन में हिस्सा लेतीं तो उनके रियो की स्वर्ण चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन से क्वार्टरफाइनल में भिड़ने की उम्मीद थी। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने बताया कि सिंधू टोक्यो में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। कोच ने कहा“ सिंधू टोक्यो नहीं जाएंगी लेकिन वह डेनमार्क ओपन से वापसी करेंगी। वह अगले महीने फ्रेंच ओपन में भी खेलेंगी। हमने उनके कार्यक्रम में कुछ बदलाव किये हैं।”

लापता विमान की तलाश जारी,सवार लोगों को मृत माना गया

$
0
0
search-operation-of-missing-aircraft-is-on-persons-on-believed-to-be-dead
नयी दिल्ली 15 सितम्बर, वायु सेना के गत 22 जुलाई को लापता हुए मालवाहक विमान ए एन -32 की तलाश अभी भी जोर-शोर से जारी है लेकिन इसमें सवार 29 लोगों को मृत मान लिया गया है । यह विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान के दौरान लापता हो गया था और पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय से वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल तथा कई अन्य एजेन्सियां इसकी तलाश में जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण इसमें सवार चालक दल के सदस्यों सहित सभी 29 लोगों को मृत मान लिया गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार वायु सेना ने विमान में सवार सभी 29 यात्रियों के परिजनों को पत्र लिखकर कहा है कि इन्हें मृत मान लिया गया है। हालांकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया है कि विमान के मलबे को तलाशने के लिए अभियान रोका नहीं गया है और यह अभी भी जारी है। नौसेना और तटरक्षक बल के जल पाेत और वायु सेना के विमान तलाशी अभियान में शामिल हैं । उन्होंने कहा कि परिजनों को जानकारी देना नियमों के तहत एक प्रक्रिया है और इसे विमान के तलाशी अभियान के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।

चिकुनगुनिया से नहीं होती मौत, गूगल कहता है : सत्येन्द्र

$
0
0
chikungunya-cannot-cause-deaths-a-fact-available-on-google-says-jain
नयी दिल्ली,15 सितंबर, ऐसे समय में जबकि राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इससे अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबरे हैं,दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बड़ा ही अजीब बयान जारी करते हुए कहा है कि इस रोग से कोई मौत नहीं होती, मीडिया फालतू दहशत फैलाने का काम कर रहा है। श्री जैन ने आज यहां कहा कि यह उनकी निजी राय नहीं है । सर्च इंजन गूगल में जाकर देख लें, वह भी यही कहता है कि चिकनगुनिया से मौत नहीं होती । उन्होंने कहा कि एक निजी अस्पताल में चिकनगुनिया से चार मौत होने की खबर है जो संदिग्ध है। उन्हाेंने सवालिया लहजे में कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी चिकुनगुनिया से मौत होने की खबर नहीं है ऐसे में सिर्फ दिल्‍ली के कुछ अस्‍पतालों में ऐसा क्‍यों हो रहा है । जांच में पता है चला कि जिनकी मौत हुई है, वे या तो बुजुर्ग थे या किसी और बीमारी से ग्रस्‍त थे । स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही दिल्‍ली वासियों को भयभीत न होने की सलाह देते हुए कहा कि दहशत में आने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क जरूर रहना चाहिए। मच्छर जनित बीमारी के लक्षण यदि दिखाई दें, तभी अस्‍पताल जाएं। किसी तरह की दहशत में आकर ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार लोगों को पूरी मदद उपलब्ध कराएगी। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयों और जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी भी तैनात किए गए हैं। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि दिल्ली में केन्द्र सरकार के किसी भी अस्पताल में चिकनगुनिया और डेंगू से निबटने के लिए दवाइयों और डॉक्‍टरों की कमी नहीं रखी गई है । उन्होंने इस बारे में केन्द्र की ओर से राज्य सरकाराें को भी मदद का पूरा आश्वासन दिया है । राज्य और केन्द्र सरकार जहां स्थिति से निबटने की तैयारियां चाक-चौबंद होने की बात कर रही हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सरकारी अस्पतालाें में चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों का सैलाब उमड़ रहा है,ऐसे में लोग खून जांच के लिए ऐसे निजी क्लीनिकों में जाने को मजबूर हैं जो लोगों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं ।

सौम्या बलात्कार एवं हत्याकांड : दोषी की फांसी की सजा निरस्त

$
0
0
saumya-rape-and-murder-case-death-penalty-to-convict-reduced-to-7-year-imprisonment-by-sc
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने केरल के सौम्या बलात्कार एवं हत्याकांड के दोषी गोविन्दाचामी को हत्या के अपराध से दोषमुक्त करते हुए उसकी फांसी की सजा आज निरस्त कर दी लेकिन न्यायालय ने उसे 23 वर्षीय सौम्या के साथ बलात्कार का दोषी करार दिया और सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति पी सी पंत और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ गोविन्दाचामी की अपील आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए उसके विरुद्ध हत्या का अपराध समाप्त कर दिया। इसके साथ ही न्यायालय ने हत्या के लिए उसे दी गई फांसी की सजा भी निरस्त कर दी। पीठ ने एक फरवरी 2011 की इस घटना में अपीलकर्ता को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत बलात्कार का दोषी जरूर ठहराया और इसके लिए उसे सात साल की सश्रम कारावास की सजा भी सुनाई।

कावेरी विवाद: कर्नाटक में रेल रोको प्रदर्शन

$
0
0
cauvery-row-rail-roko-agitation-in-karnataka
बेंगलुरु, 15 सितंबर, कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कर्नाटक के लोगों ने आज राज्य में अनेक जगहों पर रेल रोको अभियान चलाया, बेंगलुरु, उडुपी, कोप्पल, चित्रदुर्ग, संगोली, मांड्या और मैसूर में ट्रेन रोक रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत मेें ले लिया । हिरासत में लिए गए लोगों में पूर्व विधायक वटल नागराज सहित कर्नाटक रक्षण वेदिके के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं । इन सभी रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लगा दी गई है । राजधानी बेंगलुरु में यह पाबंदी 25 सितंबर तक जारी रहेगी। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि रेल रोको प्रदर्शन से ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा आैर वे सुचारु रूप से चलती रहीं। छोटी और लंबी दूरी की ट्रेनों पर प्रदर्शन का विशेष प्रभाव नहीं पड़ा । प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन के करीब आने से रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे । मैसूर और मांड्या डिवीजन में भी ट्रेनों का आवागमन सुचारु रूप से चलता रहा । कलबुर्गी में पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारी युवाओं को हिरासत में ले लिया जो मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस को रोकने का प्रयत्न कर रहे थे । कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने शहर में कई जगहों तथा रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध कर रखा था और सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया ।

मोदी कावेरी मुद्दे पर हस्तक्षेप कर सकते हैं: कानूनी विशेषज्ञ

$
0
0
modi-can-intervene-on-the-cauvery-issue-legal-experts
बेंगलुरु, 15 सितंबर, कानूनी विशेषज्ञों की राय है कि कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हस्तक्षेप कर सकते हैं और तटवर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाकर इस मसले का सौहार्दपूर्ण हल निकाल सकते हैं। कानूनी विशेषज्ञों ने यह सुझाव कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ आज की बैठक के दौरान दिया। इन कानूनी विशेषज्ञों में उच्चतम न्यायालय और कर्नाटक उच्च न्यायालय के कई अवकाशप्राप्त न्यायाधीशों के अलावा राज्य के कई पूर्व महाधिवक्ता भी शामिल हैं कानूनी विशेषज्ञ चाहते थे कि श्री सिद्दारमैया इस मुद्दे के हल के लिए श्री मोदी को हस्तक्षेप के वास्ते समझायें और उनपर दबाव बनायें, क्योंकि कानून के तहत प्रधानमंत्री के पहल की गुंजाइश बनती है। गौरतलब है कि श्री मोदी ने पहले ही दोनों राज्यों से इस मुद्दे पर संयम बरतने और आपसी बातचीत के जरिये समाधान खोजने की कोशिश करने को कहा है।

प्रधानमंत्री ने की जीएसटी लागू करने की तैयारियों की समीक्षा

$
0
0
prime-minister-reviewed-for-preparation-of-gst
नयी दिल्ली 15 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में एक समान कर प्रणाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि अगले वर्ष एक अप्रैल से पहले इससे संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जानी चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां बताया कि श्री मोदी ने कल देर शाम जीएसटी प्रणाली लागू करने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और निर्मला सीतारमण तथा प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया । सरकार ने महत्वपूर्ण जीएसटी प्रणाली को एक अप्रैल 2017 से लागू करने का लक्ष्य तय किया है और इसे हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री ने यह बुलाई थी। बैठक के दौरान जीएसटी प्रणाली को लागू करने के लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारियों का जायजा लिया गया। इसमें जीएसटी से संबंधित कानून और प्रावधान बनाने, केंद्र और राज्य स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा तैयार करने, केंद्र और राज्य के अधिकारियों का प्रशिक्षण तथा व्यापार तथा उद्योग को इस संबंध में जागरूक करना शामिल है। श्री मोदी ने निर्देश दिए कि जीएसटी प्रणाली लागू करने की सभी तैयारियां एक अप्रैल 2017 से पहले पूरी हो जानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 279 ए के अनुरूप कानून तथा प्रावधान बनाने के लिए जीएसटी परिषद को जल्दी-जल्दी बैठक करनी चाहिए जिससे यह वक्त पर अपनी सिफारिशें कर सके। जीएसटी परिषद जीएसटी कानून, कर दर और जीएसटी के दायरे से बाहर रहने वाली वस्तुअों और सेवाओं पर सिफारिश करेगी ।

फोटो विवाद पर तेजस्वी ने मीडिया को घेरा

$
0
0
tejasvi-qustioned-media
पटना 15 सितम्बर, बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद कैफ की तस्वीर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ मीडिया में सुर्खिया बनने के बाद से ही अपने बड़े भाई के बचाव में उतरे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूरे प्रकरण को लेकर आज मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हुए उससे सीधा सवाल किया कि क्या वे किसी ऐसे एक नेता , खिलाड़ी या सेलिब्रिटी को जानते हैं जो अपने साथ फोटो खिचवाने से पूर्व किसी का चरित्र सत्यापन कराते हों। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आसाराम बापू , नित्यानंद स्वामी समेत कई विवादस्पद लोगों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा , “ मीडिया वर्ग के प्यारे साथियों .. क्या आप किसी एक ऐसे नेता , खिलाड़ी या सेलिब्रिटी को जानते हैं , जो अपने साथ फोटो खिचवाने से पूर्व किसी का चरित्र सत्यापन कराते हों। उन्होंने दूसरे ट्वीट में मीडिया पर हमला करते हुए लिखा ,“ भाजपा प्रायोजित गरीब मीडिया घरानों , क्या आपमें भाजपा के खिलाफ कुछ कहने या उन्हें बेनकाब करने की हिम्मत है यदि आप ऐसा करेंगे तो वे आपकी किराना दुकान बंद करा देंगे। ” उप मुख्यमंत्री ने जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के साथ शूटर कैफ की एक अन्य फोटो को टैग कर मीडिया पर तंज करते हुए लिखा , “ अरे, ये क्या? पता करो, क्या इस शूटर को राजू श्रीवास्तव का संरक्षण प्राप्त है? मालिकों, जल्दी चलाओ, टीआरपी घट रही है। इससे पहले पूरे मामले को लेकर तेजप्रताप यादव ने बुधवार को साफ कहा , “हजारों लोग मेरे साथ तस्वीर खिंचवाते हैं। बहुत लोग आकर फोटो खिंचवाते हैं. मैं हर किसी को नहीं जानता, भाजपा और आरएसएस के लोग मेरी छवि खराब कर रहे हैं। ”
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images