Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

उत्तर प्रदेश विस के लिये बसपा ने जारी की 100 और प्रत्याशियों की सूची

$
0
0
bsp-100-more-candidate-announce
लखनऊ 06 जनवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 403 सीटाें में से 100 और प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी। इस सूची में 22 मुस्लिम, 27 दलित और 13 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। शेष पिछडे वर्ग के हैं। जिन क्षेत्रों के उम्मीदवार आज घोषित किये गये हैं वहां चुनाव 11 और 15 फरवरी को पहले और दूसरे चरण में हैं। बसपा सभी 403 सीटों पर चुनाव लड रही है। कल भी बसपा ने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। दूसरी सूची में लखनऊ, बरेली, इटावा, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, उन्नाव, शाहजहांपुर समेत 17 जिलों के उम्मीदवार शामिल हैं। पूर्व मंत्री नकुल दुबे को लखनऊ के बख्शी का तालाब सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राजीव श्रीवास्तव को लखनऊ मध्य और अजय श्रीवास्तव को लखनऊ उत्तर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। सुश्री मायावती ने पहले ही कह दिया है कि बसपा 87 दलितों, 97 मुसलमानों, 106 पिछडों और 113 अगडी जातियों को टिकट देगी। अगडी जातियों में 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 कायस्थ, वैश्य तथा पंजाबी को टिकट दिया जायेगा। बसपा ने रामपुर के विलासपुर सीट से प्रदीप कुमार गंगवार, रामपुर नगर से तनवीर अहमद खां तथा मिलक (सु) से राधेश्याम राही को उम्मीदवार घोषित किया है। अमरोहा के धनौरा (सु) सीट से डा़ संजीव लाल, नौगांव साताद से जयदेव सिंह, अमरोहा से नौशाद अली, हसनपुर से गंगासरन को टिकट दिया गया है। मैनपुरी जिले में मैनपुरी नगर विधानसभा सीट से महाराज सिंह शाक्य, भोगांव से सुरेन्द्र सिंह यादव,किशनी से श्रीमती कमलेश कुमारी, करहल से दलवीर सिंह पाल को प्रत्याशी घोषित किया है। बदायूं जिले की बिसौली(सु)विधानसभा सीट से मेजर कैलाश, सहसवान से अरशद अली, बिल्सी से अली मुशर्रत अली बिट्टन, बदायूं से भूपेन्द्र सिंह दद्दा, शेखूपुर सीट से मोहम्मद रिजवान और दातागंज से सिनोद शाक्य काे बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बरेली में बहेडी विधानसभा क्षेत्र से नसीम अहमद, मीरगंज से सुल्तान बेग, भोजीपुरा से सुलेमान बेग, नवाबगंज से वीरेन्द्र सिंह गंगवार, फरीदपुर (सु) विजय पाल सिंह, बिथरी-चैनपुर से वीरेन्द्र सिंह, बरेली शहर सीट से इं0 अनीस अहमद, बरेली कैन्ट से राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आंवला से अगम कुमार मौर्या को टिकट दिया गया है। पीलीभीत में पीलीभीत नगर से अरशद खाँ, बरखेड़ा से डा. शैलेन्द्र सिंह गंगवार, पूरनपुर (सु) कमल किशोर अरविन्द, बीसलपुर से श्रीमती दिव्या प्रत्याशी बनायी गयीं है। शाहजहांपुर के कटरा से राजीव कश्यप, जलालाबाद से नीरज कुशवाहा, तिलहर से अवधेश कुमार वर्मा, पुवांया (सु) से गुरूबचनलाल, शाहजहाँपुर नगर से मो0 असलम खां और ददरौल से रिजवान अली को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। 

पार्टी ने लखीमपुर खीरी जिले की पलिया सीट से डा. वी.के.अग्रवाल, निघासन से गिरिजा शंकर सिंह,गोलागोकर्ण नाथ विधानसभा क्षेत्र से बृजस्वरूप कन्नौजिया, श्रीनगर (सु) से प्रवीण भार्गव, धौरहरा से शमशेर बहादुर, लखीमपुर नगर सीट से शशीधर मिश्रा उर्फ नामे महाराज, कस्ता (सु) सीट से राजेश गौतम और मोहम्मदी से दाऊद अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है। सीतापुर जिले की महोली सीट महेशचन्द्र मिश्रा, सीतापुर से असफाक खां, हरगाँव (सु) से रामहेत भारती, लहरपुर से जासमीर अंसारी, बिसवां से निर्मल वर्मा, सेवटा से मोहम्मद नसीम, महमूदाबाद से प्रद्युम्न वर्मा, सिधौली (सु) से डा. हरगोविन्द भार्गव और मिश्रिख (सु) से श्री मनीष रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। हरदोई जिले के सवायजपुर से डा. अनुपम दुबे, शाहाबाद से आसिफ खाँ, हरदोई विधानसभा सीट से धर्मवीर सिंह, गोपामऊ (सु) श्रीमती मीना कुमारी, साण्डी (सु) से वीरेन्द्र वर्मा, विलग्राम मल्लावां से अनुराग मिश्रा, बालामऊ (सु) श्रीमती नीलू सत्यार्थी तथा सण्डीला से पवन कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। लखनऊ जिले की मलिहाबाद (सु) सीट से सत्य कुमार गौतम, बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से नकुल दुबे, सरोजनी नगर क्षेत्र से शिवशंकर सिंह उर्फ शंकरी सिंह, लखनऊ पश्चिम से अरमान खान, लखनऊ उत्तर से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी से सरोज शुक्ला, लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव, लखनऊ कैन्ट से योगेश दीक्षित, और मोहनलालगंज (सु) सीट से राम बहादुर को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने फर्रूखाबाद के कायमगंज (सु) सीट से रामस्वरूप गौतम, अमृतपुर से अरूण कुमार मिश्रा, फर्रूखाबाद विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद उमर खां, भोजपुर से नितिन सिंह जेमनी राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने कन्नौज की छिबरामऊ सीट से ताहिर हुसैन सिद्दीकी,तेरवा से विजय सिंह, कन्नौज (सु) अनुराग सिंह को टिकट दिया गया है। इटावा की जसवन्तनगर सीट से दुर्गेश शाक्य, इटावा विधानसभा क्षेत्र से नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, भरथना (सु) से राघवेन्द्र गौतम तथा औरैया जिले की विधूना सीट से शिवप्रसाद यादव, दिबियापुर से रामकुमार अवस्थी, औरैया (सु) विधानसभा सीट से भीमराव अम्बेडकर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने कानपुर देहात की रसूलाबाद (सु) सीट से श्रीमती पूनम संखवार, अकबरपुर रनिया से डा0 सतीश शुक्ला, सिकन्दरा से महेन्द्र कटियार, भोगनीपुर सेधर्मपाल सिंह भदौरिया, और कानपुर नगर की बिल्हौर (सु) सीट से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बिठूर से डा0 रामप्रकाश कुशवाहा, कल्यानपुर विधानसभा सीट से दीपू कुमार निषाद, गोविन्द नगर से श्री निर्मल तिवारी, सीसामऊ (सामान्य-सु) सीट से नन्दलाल कोरी, आर्यनगर से मो. अब्दुल हसीब, किदवई नगर से संदीप शर्मा, कानपुर कैन्ट क्षेत्र से डा0 नसीम अहमद, महराजपुर से मनोज कुमार शुक्ला और घाटमपुर (सु) सीट से श्रीमती सरोज कुरील का प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट से इरसाद खां को, सफीपुर (सु) सीट से रामबरन कुरील, मोहान (सु) से राधेलाल रावत को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। 

समस्तीपुर में पत्रकार की हुई हत्या के विरोध में माकपा ने किया सड़क जाम

$
0
0
cpm-protest-for-journalist-murder
समस्तीपुर 6 जनवरी, बिहार के समस्तीपुर में तीन दिन पूर्व पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की हुई हत्या के विरोध मे आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया । माकपा कार्यकर्ताओं ने यहां शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों को सुबह से ही जाम कर दिया । जाम के कारण भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था कई घंटों तक बाधित रहा । हालांकि बाद में पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारियों की पहल पर जाम को समाप्त कराया गया । इसबीच जिला समाहरणालय के निकट जाम स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माकपा राज्य कमिटी के सदस्य अजय कुमार और पार्टी के जिला मंत्री सत्य नारायण सिंह ने पत्रकार हत्या कांड के नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ ही मृतक पत्रकार ब्रजेश के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद पत्रकार के परिजनों को अभी तक सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी है जिसके कारण परिजन भयभीत हैं । उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के पत्रकार ब्रज किशोर ब्रजेश की पिछले 3 जनवरी की देर शाम सलखन्नी गांव में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

प्रधानमंत्री की आत्ममुग्धता का खामियाजा देश भुगत रहा : पप्पू यादव

$
0
0
nation-sufferd-pappu-yadav
पटना 06 जनवरी, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा आघात बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आत्ममुग्धता का खामियाजा देश भुगत रहा है। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , “ नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए। देश में हजारों फैक्ट्रियां बंद हो गयीं। संसाधन पैदा करने वालों का रोजगार छीन लिया गया । इससे देश के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी और शंकराचार्य ने भी नोटबंदी के बाद देश के हालात पर चिंता जतायी है। प्रधानमंत्री की आत्‍ममुग्‍धता का खामियाजा सवा सौ करोड़ देशवासियों को भुगतना पड़ रहा है। ” सांसद ने प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक साथ मंच साझा करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गांधी मैदान में सत्‍ता और वोट के दो सौदागारों का मिलन हुआ था। दोनों ने शराबबंदी के नाम पर एक-दूसरे की प्रशंसा की और नोटबंदी को भूल गए। दोनों ही बेनामी संपत्ति और कालाधन को भूल गए। प्रधानमंत्री के साथ-साथ नीतीश कुमार भी आत्‍ममुग्‍ध हैं क्योंकि दोनों को भ्रम है कि न कोई उनसे बड़ा ईमानदार है और न ही जानकार। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी।

प्रकाशोत्सव का सफल आयोजन समेकित प्रयास का परिणाम : सुशील मोदी

$
0
0
prakash-utsav-bihar-succes-sushil-modi
पटना 06 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सिखों के दशमेश गुरू श्री गुरुगोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को बधाई देते हुये इसे समेकित प्रयास का परिणाम बताया है । श्री मोदी ने आज यहां प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, पंजाब के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, राज्य सरकार के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी-कर्मी के साथ ही प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सबके समेकित प्रयास से ही इतने बड़े आयोजन को सफल बनाया जा सका है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाशोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय और रेलवे का योगदान भी सराहनीय रहा है। पर्यटन मंत्रालय ने प्रकाशोत्सव के लिए जहां 41.53 करोड़ रुपये आवंटित किया वहीं रेलवे ने भी विभिन्न मद में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को बेहतर बनाया। रेलवे ने पटना जंक्शन से पटना साहिब के लिए प्रत्येक घंटे ट्रनों के परिचालन के साथ ही पटना साहिब स्टेशन पर 63 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया । ट्रेनों में बड़ी संख्या में अतिरिक्त कोच लगाने, पटना जंक्शन पर बुजुर्ग यात्रियो के लिए बैटरीचालित गाड़ी, पीने के पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था तथा टेंट सिटी में आरक्षण काउंटर आदि खोल कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। श्री मोदी ने कहा कि अन्तरदेशीय जलपरिवहन प्राधिकार ने कंगन घाट से गाय घाट होते हुए गांधी घाट तक पानी के तीन जहाजों का परिचालन कर प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराया। पंजाब की अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने संगत और श्रद्धालुओं के लिए दिन-रात विशाल लंगर चलाया। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के अतुलनीय कार्य को बिहारवासी हमेशा याद रखेंगे।

सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट को तत्काल वापस ले रघुवर सरकार : हेमंत

$
0
0
cnt-and-spt-tae-back-soren-demand
दुमका 06 जनवरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम और संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट) में संशोधन को तत्काल वापस लेने की मांग की है। श्री सोरेन ने आज यहां अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट पर जनता के बीच भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र आया है। पत्र के आलोक में श्री सोरेन जल्द ही अपनी पार्टी के मंतव्य से अवगत करायेगी । उन्होंनें कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर जनता ज्यादा दिन तक चुप नहीं बैठने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से जनता में जबर्दस्त आक्रोश है। खरसांवा में मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध उसी की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। जनता के मन में इतना गुस्सा है कि कई मंत्रियों को विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द करना पड़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रघुवर सरकार अपनी दमनकारी ताकत के जरिए इस विरोध को कुचल नहीं सकती है। 

खरसांवा की घटना में झामुमो के शामिल होने के भाजपा के आरोप में श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा की यह पुरानी आदत रही है। सरकार का कहीं भी विरोध होता है तो वह झामुमो पर आरोप लगा देती है। सरकार अपने प्रतिदंद्वी पार्टियों को सता एवं पुलिस की ताकत से कुचल देना चाहती है लेकिन झामुमो इससे डरने वाला नहीं है। श्री सोरेन राज्य में विधि व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि रघुवर सरकार के शासनकाल के दौरान आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा इजाफा हुआ है। कानून व्यवस्था को ठीक करने की बजाए सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। दुमका में हाल में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या एवं रांची में बीटेक छात्रा के घर में घुसकर बलात्कार और हत्या मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि देश में जितनी आपराधिक घटनाएं हुई है, उसमें अकेले झारखंड में ही इसका प्रतिशत करीब 25 फीसदी है। झामुमो नेता ने कहा कि इन घटनाओं ने रघुवर सरकार के अपराधमुक्त एवं भष्टाचार मुक्त शासन की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंनें कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे खुले-आम घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है।

नोटबंदी पर कांग्रेस का बिहार में भी धरना -प्रदर्शन

$
0
0
bihar-congress-protest-demonetization
पटना 06 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस के देशव्यापी धरना को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना -प्रदर्शन किया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यहां आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कालाधन को बाहर निकालने के लिए बिना तैयारी उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय से देश के करोड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्री चौधरी ने कहा , “ प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर देश के लोगों से पचास दिन मांगे थे। देश के लोगों से वादा किया था कि पचास दिन में सभी तकलीफें खत्म हो जायेंगी। पचास दिन बीत जाने के बावजूद नोटबंदी के कारण आज भी लोग परेशान हैं।” उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर मोदी सरकार की विफलता को उनकी पार्टी आगे भी उजागर करती रहेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये कई बड़े कदम उठाये थे और यही कारण था कि विश्व की आर्थिक मंदी के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था इससे अछूती रही थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी के कारण आम आदमी को हुयी परेशानियों की कीमत मोदी सरकार को चुकानी होगी।

झारखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां जोरों पर

$
0
0
jharkhand-global-investor-summit
रांची 06 जनवरी, झारखंड की राजधानी रांची में 16 एवं 17 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियां जोरों पर है। राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने आज यहां उच्च पदस्थ अधिकारियों समेत आयोजन से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ तैयारियों की व्यापक समीक्षा करते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समिट के सफल आयोजन की तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि भले ही उद्योग विभाग इस आयोजन की नोडल एजेंसी है लेकिन आयोजन पूरे राज्य का है जिसकी सफलता के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ तत्पर होकर कार्य करना है। मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अपने विभाग से जुड़े निजी क्षेत्र के उपक्रमों की अधिकाधिक भागीदारी निवेशक अथवा सेवा प्रदाता के रूप में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी विभाग बढ़ चढ़कर इस निवेशक सम्मलेन को सफल बनाएं । उन्होंनें समिट के दौरान विभागवार निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करते पैवेलियन और स्टॉल लगाने का भी निदेश दिया।  इस दो दिवसीय झारखण्ड इन्वेस्टर समिट में उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़ी देश-विदेश की कई नामी गिरामी शख्सियतें भाग लेंगी। आयोजन के दौरान झारखण्ड में निवेश के अवसरों के साथ ही झारखण्ड में उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई नीतियों एवं अन्य सकारात्मक पहलुओं पर सभा संगोष्ठी के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। रांची के खेलगांव परिसर में आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर राज्य सरकार के विभिन्न विभाग तैयारियों में जुटे हैं|  उल्लेलखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए आला अधिकारियों के दल के साथ बंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर में रोड शो कर चुके हैं| अधिकारियों का एक दल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट रोड शो करने चीन भी गया था। बैठक में ऊर्जा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, पथ निर्माण, वन एवं पर्यावरण, स्वास्थ्य, वाणिज्यकर तथा शहरी विकास विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया| 

ममता ने की केंद्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

$
0
0
mamta-demand-president-rule-in-center
कोलकाता, 06 जनवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र में राष्ट्रपति शासन लगाने या नोटबंदी के लिये जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर करने की मांग की। टॉउन हॉल में अपने मंत्रिमंडल के सहकर्मियों के साथ बैठक में सुश्री बनर्जी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को सरकार की जनविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए एक साथ आना चाहिये। उन्होंने नोटबंदी के संबंध में कहा कि श्री मोदी कालिदास की तरह व्यवहार कर रहे हैं और वह जिस डाल पर बैठे हैं उसी को काट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि,“इस देश को बचाने के लिये नयी सरकार बनानी चाहिये जिसके मुखिया आडवाणी जी, राजनाथ जी या जेटली जी कोई भी हो सकते हैं। वर्तमान स्थिति पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने अपने राज्य का उदाहरण देते हुये कहा कि,“नोटबंदी से हमें गत दो माह के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की राजस्व की हानि हुयी है और इस दौरान राज्य के 1.7 करोड़ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुये हैं। असंगठित क्षेत्रों जैसे चाय, जूट, आभूषण एवं बीड़ी इत्यादि के 8.15 लाख मजदूरों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि वे कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं लेकिन लोग ‘कैशलेस’ हो गये हैं। सुश्री बनर्जी ने कहा नोटबंदी की वजह से किसान अपनी रबी फसल नहीं बो पाये जिससे खाद्य पदार्थ की कीमतों में बढोतरी हुयी। नगदी निकालने पर पाबंदी अभी तक खत्म नहीं हुयी है। लोग अपने ही पैसे निकाल नहीं सकते।

राष्ट्रपति ने 31 जनवरी से बुलाया राज्यसभा का सत्र

$
0
0
नयी दिल्ली 07 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से आहूत किया है। राज्यसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा का सत्र 31 जनवरी से बुलाया है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा ।

 केन्द्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से बुलाने की राष्ट्रपति से सिफारिश की थी। इस बीच, अधिकतर विपक्षी दल संसद का बजट सत्र पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले बुलाए जाने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चार फरवरी से आठ मार्च तक विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस तथा कुछ अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि बजट में की जाने वाली घोषणाओं से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी फायदा उठा सकती है और आदर्श चुनाव संहिता लागू हो चुकी है, इसलिए चुनाव से पहले आम बजट पेश किया जाना अनुचित होगा। इन दलों ने राष्ट्रपति को इस संबंध में पत्र लिखा था और चुनाव आयोग से मिलकर भी एक ज्ञापन सौंपा था। इसके मद्देनजर आयोग ने सरकार से इस संबंध में राय मांगी है।

नोटबंदी के बाद अनुमान से भी कम रहेगी विकास दर : चिदम्बरम

$
0
0
नयी दिल्ली 07 जनवरी, कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर को लेकर जो अनुमान व्यक्त किया है नोटबंदी के कारण यह उससे भी कम रहेगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने पार्टी के पेज पर ट्वीट करके कहा, नोटबंदी के बाद विकास दर सरकार के अनुमान से भी कम रहेगी । जीडीपी के एक फीसदी कम रहने का मतलब 150000 करोड़ रुपए का नुकसान है। 

उन्होंने कहा कि देश की विकास दर कम रहने का अनुमान पहले रिजर्व बैंक ने लगाया था और अब इसी तरह का पूर्वानुमान केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी व्यक्त किया है। दोनों अनुमानों के सामने आने के बाद सरकार के विकास दर के दावे की कलई खुल गयी है। गौरतलब है कि सरकार ने कल विनिर्माण, खान एवं खनन, निर्माण और ट्रेड, होटल एवं परिवहन क्षेत्र में सुस्ती आने से चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.1 प्रतिशत रहने का पहला अग्रिम अनुमान व्यक्त किया जबकि 2015-16 में जीडीपी वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी विभाग ने जीडीपी का यह पहला अग्रिम अनुमान चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अधिकांश आंकडों के आधार पर जारी किया था।

नाेेटबंदी से तहखानों में बंद पैसा बैंकों में आया: भाजपा

$
0
0
नयी दिल्ली 07 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कालेधन की समानान्तर अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए नोटबंदी जरूरी थी और इससे सरकारी अर्थव्यवस्था के बाहर तहखानों में बंद पैसा बैंकों में आया है जिससे अर्थिक विकास की गति तेज होगी। 

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन आज यहां पारित आर्थिक प्रस्ताव में कहा गया है कि नोटबंदी के ‘ पवित्र अभियान ’ में देश की जनता ने कष्ट सहकर भी पूरे उत्साह से सरकार का साथ दिया और विपक्षी दलों के नकारात्मक प्रचार को नाकाम कर दिया । अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने के सरकार के फैसले की सराहना करते हुए पार्टी ने कहा है कि इससे ईमानदार मध्यमवर्गीय करदाता , छोटे व्यापारियों , छोटे कामगारों और छोटे पेशेवर लोगों को ताकत मिली है जो अब तक कालाबाजारी के आगे मूकदर्शक बने हुए थे । प्रस्ताव में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास ऋण देने के लिए पहले से ज़्यादा पैसे आ गये हैं और ब्याज दरें नीचे गिर रही हैं । अब अनौपचारिक और औपचारिक दोनों अर्थव्यवस्थायें ठीक तरीक़े से आपस में जुड़ जाएंगी जिससे राज्यों और केंद्र को अधिक आय होगी और हम एक साफ़ -सुथरी तथा बढ़ी हुईं जीडीपी की ओर बढ़ेंगे । 

सरकार का यह फैसला देश में वस्तु एवं सेवाकर कानून (जीएसटी) के भविष्य में सफल क्रियान्वयन तथा कालेधन की समानान्तर अर्थव्यवस्था को समाप्त करने के लिए जरूरी था । भाजपा का यह स्पष्ट मत है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के माध्यम से जहां एक ओर देश में करों की चोरी को रोका जायेगी वही औद्योगिक विवाद अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम, बोनस भुगतान अधिनियम, कारखाना अधिनियम, संविदा मजदूर अधिनियम तथा इस प्रकार के अन्य कानूनों को गरीबों के हित में लागू किया जा सकेगा ।

महिलाओं के बारे में लिखने वाले सभी साहित्यकार हैं नारीवादी- प्रतिभा राय

$
0
0

नयी दिल्ली 07 जनवरी, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित उड़िया भाषा की सुप्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा राय ने आज कहा कि पुरुष और नारी लेखन को अलग-अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए और साहित्य में जिन लोगों ने भी नारी विषयक लेखन किया है, उन्हें ‘नारीवादी’ समझा जाना चाहिए। 

श्रीमती राय ने आज विश्व पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि साहित्य में प्राचीन समय से लेकर आज तक जिन लोगों ने भी स्त्री के विषय में लिखा है, उन्हें वह‘ नारीवादी’ मानती हैं। पुरुष और नारी लेखन को अलग-अलग करके नहीं देखा जाना चाहिए। इनका स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है। उन्होंने पुस्तक मेले का विषय -मानुषी- रखे जाने पर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि स्त्री आज मूक नहीं है और वह स्वयं को तमाम माध्यमों से अभिव्यक्त कर रही है। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तकें मनुष्य के सुख-दुख की सच्ची साथी हैं और उनके बिना मनुष्य का जीवन सूना है। उन्होंने पुस्तकों के महत्व पर जोर देते हुए इन आशकांओं को गलत बताया कि इंटरनेट और मोबाइल फोन जैसी टेक्नोलॉजी के इस युग में पुस्तकें के अस्तित्व को खतरा है। उन्होंने कहा कि पुस्तक पढ़ने के दौरान मनुष्य का चिंतन और मनन चलता रहता है, जिससे यह स्थायी हो जाता है जबकि इंटरनेट पर यह संभव नहीं है ।

श्री पांडे ने पुस्तके मेले के विषय मानुषी की सराहना करते हुए कहा कि यह विषय सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम से मिलता है। उन्होंने महिलाओं पर पुस्तकों के प्रकाशन की श्रृंखला जारी करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की भी सराहना की। श्री पांडे ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य उनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रौद्योगिकी के इस युग में यह संवेदनशीलता यदि खत्म हो गयी तो मनुष्य को रोबोट बनने से बचाया नहीं जा सकता है। 

एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि वैदिक काल से विदुषियों की एक समृद्ध और सुदीर्घ परम्परा रही है। इस परम्परा को पुस्तक मेले में मानुषी विषय के अंतर्गत प्रदर्शित किया गया है और महिला साहित्यकारों की पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि एनबीटी ने अग्रदूत श्रृंखला के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं पर आठ पुस्तकों का प्रकाशन किया है और वीरगाथा श्रृंखला के अंतर्गत पांच पुस्तकें प्रकाशित की हैं तथा तीन पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। 

श्री शर्मा ने अभिभावकों से बच्चों में पुस्तकों के लिए अभिरुचि को बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे बच्चों को पुस्तकों से जोड़ने का प्रयास करें और बच्चों के जन्मदिन पर उपहार के रूप में पुस्तक भेंट करने की परम्परा बनायी जानी चाहिए। 

भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत टोमा कोजलौस्की ने कहा कि पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में भारत का दुनिया में विशिष्ट स्थान है। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा पुस्तकें भारत में छपती हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप में भारत के साहित्य को सराहा जाता है और उनकी मातृभाषा पॉलिश में भारतीय पुस्तकों का खूब अनुवाद होता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में अगले विश्व पुस्तक मेले में यूरोपीय संघ अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया जाए।

भारत और पुुर्तगाल के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर

$
0
0
नयी दिल्ली 07 जनवरी, भारत और पुर्तगाल के बीच रक्षा सहयोग समेत आज सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुर्तगाल के उनके समकक्ष एंटोनियो काेस्टा से यहां आैपचारिक मुलाकात के बाद ये समझौते किये गये। दोनों नेताओं ने आतंकवाद ,सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश सहित विभिन्न द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया। 

श्री मोदी ने पत्रकारों को जारी बयान में कहा कि व्यापार और निवेश के क्षेत्रों में संबंधों को और प्रगाढ बनाना दोनों देशों की प्राथमिकता है। बुनियादी ढांचा, नवाचार, स्टार्टअप, सौर उर्जा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अवसर की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री कोस्टा के साथ आतंकवाद और हिंसा के खतरे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को शीघ्र कदम उठाये जाने की अावश्यकता पर चर्चा की गयी।

गरीबों का जीवन स्तर सुधारना सरकार की प्राथमिकता-मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली 07 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि ‘गरीब देश के गरीबों ’ने नोटबंदी को स्वीकार किया और उनमें गरीबी को परास्त करने की ताकत है । गरीबों और वंचितों की इस ताकत को बढ़ाकर उनका जीवन स्तर सुधारना सरकार की प्राथमिकता है । 

श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दो दिवसीय सम्मेलन में अपने समापन भाषण में कहा कि गरीबी उनकी सरकार के लिए वोटबैंक से जुड़ा मसला नहीं है बल्कि वह गरीबों और वंचितों के उत्थान को सेवा का अवसर मानती है । उनके लिए गरीब की सेवा प्रभु की सेवा है । उन्होंने कहा कि चंद लोगों के लिए जीवन शैली ही चिंता का विषय है लेकिन उनकी सरकार की प्राथमिकता गरीबों और वंचितों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। 

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री के समापन भाषण की जानकारी देते हुए यह बात कही । मुद्रा के अनियंत्रित विस्तार को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए श्री मोदी कहा कि भ्रष्टाचार समाज की सबसे बड़ी बुराई है । गरीबों ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले नाेटबंदी को न सिर्फ स्वीकार किया है बल्कि यह भी माना है कि यह भ्रष्टाचार की बुराई को समाप्त करने में प्रभावी कदम साबित होगा । गरीबी दूर करने में उन्होंने जनधन ,बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ ,स्वच्छ भारत अभियान जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया । सरकार का मानना है कि सबसे ज्यादा गरीबों की बेटी ही शिक्षा से वंचित रहती है ।

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस का ‘जन वेदना सम्मेलन’

$
0
0
नयी दिल्ली, 07 जनवरी,  कांग्रेस ने नोटबंदी को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का हिस्सा करार देते हुए आज कहा कि इससे देश की जनता त्रस्त है और इस संबंध में लोगों को जगाने के लिए पार्टी 11 जनवरी को यहां ‘जन वेदना सम्मेलन’ आयोजित करेगी ।

 कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता सी पी जोशी ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सम्मेलन में देशभर के कार्यकर्ताओं को औपचारिक रूप से आमंत्रण भेजा गया है। सम्मेलन में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है । 

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा और उनके समाधान को लेकर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा । सम्मेलन दिनभर चलोगा और शाम को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सरकार की नीतियों के खिलाफ पार्टी की रणनीति और उसके कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे। सम्मेलन में पार्टी के देशभर के नेता दिनभर विचार-विमर्श करेंगे । प्रवक्ता ने कहा कि सम्मेलन 11 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के अलावा पार्टी के पदाधिकारी और सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि शामिल होंगे ।

पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ , विस्फोटक बरामद

$
0
0
औरंगाबाद 07 जनवरी, बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढ़िबरा थाना क्षेत्र के ढ़ाबी जंगल में आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के साथ हुयी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी विस्फोट सामग्री बरामद की है। 


पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता ढ़ाबी जंगल में छिपा हुआ हैं । इसी आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से ढ़ाबी जंगल में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी माओवादियों पर गोलियां चलाई जिसके बाद घने जंगलों की ओर चले गये। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाये सर्च अभियान में तीन आईइडी और कुछ तार बरामद किये गये हैं । वहीं एक माओवादी और तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी)

$
0
0
प्रमुख सचिव द्वारा जायजा 

vidisha news
आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह ने गत दिवस विदिशा में क्रियान्वित विभागीय कार्यो के साथ-साथ योजनाओं का जायजा भ्रमण कर लिया। प्रमुख सचिव श्री शाह ग्राम भिंयाखेडी में अनुसूचित जाति विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीणजनों को बिजली आपूर्ति के किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। श्री शाह ने नटेरन के सीनियर बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और छात्रावासी बच्चों से संवाद स्थापित कर मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की पूछताछ की। प्रमुख सचिव श्री शाह सीनियर बालक छात्रावास नटेरन के निरीक्षण के दौरान कोचिंग पढ रहे बच्चों से सम्पर्क किया और वे अपने आप को बच्चों को पढाने से नही रोक पाए। उन्होंने अंग्रेजी भाषा को सहजता से समझाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिस प्रकार हम हिन्दी में बात करते है ठीक वैसे ही अंग्रेजी में बात करने की आदत बनाएं। शुरू-शुरू में कुछ अडचनें, त्रुटियां हो सकती है किन्तु बार-बार किया गया अभ्यास अडचन और त्रुटियांरहित हो जाता है। प्रमुख सचिव श्री शाह ने जिला मुख्यालय पर विभाग के क्रियान्वित निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन छात्रावास भवनों की गुणवत्ता को ध्यानगत रखते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश एजेन्सियों को दिए। भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ विभाग की संभागीय उपायुक्त सीमा सोनी भी साथ मौजूद थी।

खण्ड स्तरीय स्क्रीनिंग कैम्प नौ से

राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत जिले के ऐसे मरीज जो हृदय रोग, कैंसर, आंख, मस्तिष्क रोग के अलावा हड्डी रोग से पीडित है। उनका पता लगाने और इलाज के प्रबंध सुनिश्चित कराने के उद्वेश्य से खण्ड स्तरीय स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन जिले में नौ से 21 जनवरी के मध्य किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि नटेरन एवं बासौदा खण्ड मुख्यालय पर एक साथ नौ जनवरी को उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 12 को ग्यारसपुर में तथा सिरोंज और लटेरी में 13 को, 16 को कुरवाई में 19 को त्यांेदा में तथा 21 जनवरी को पीपलखेडा में राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। शिविर नियत तिथि स्थल पर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होंगे। प्रत्येक शिविर के लिए चिकित्सीय दल तैनात किया गया है।

उद्यानिकी की हर योजना में पचास प्रतिशत अनुदान-उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा
  • आनंदम् बनें उद्यानिकी मंत्री, खामखेड़ा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न 

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आज ग्राम खामखेडा में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्यानिकी विभाग की हरेक योजना में पचास प्रतिशत अनुदान शासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है अतः कृषकबंधु रबी, खरीफ की फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को बढावा देें तथा यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग करें। शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए आमदनी में बढोतरी करने का आग्रह उन्होंने किया। उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मध्यप्रदेश में रहने वाला हर व्यक्ति सुख समृद्व हो के प्रयास किए जा रहे है। किसानों की आमदनी दुगनी हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल सौ रूपए की वृद्वि की गई है। सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ लेने के लिए हम भी आतुर हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के 11 वर्षो के कार्यकाल को रेखांकित करते हुए श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य की श्रेणी में लाने के लिए जो योजनाओं और कार्यक्रम बनाए गए उसकी प्रशंसा राष्ट्र ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। उन्होंने प्रदेश को चहंुमुखी उन्नतशील बनाने में आमजनों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सहयोग समन्वय से कोई भी कार्य शीघ्रता से सम्पादित हो जाते है। श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है ऐसे कृषक जो नहरों के माध्यम से सिंचाई नही कर पा रहे है। उनके लिए प्रधानमंत्री कृषक सिंचाई योजना के तहत लाभांवित कराने के लिए उन क्षेत्रों को कार्य योजना में शामिल किया गया है। उद्यानिकी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि जिले के ऐसे मजरे टोले जो अब तक राजस्व ग्राम घोषित नही हुए है उन्हें शीघ्र चिन्हांकन कर राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने लोक कल्याण शिविर आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि गांव में ही तमाम विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देेकर मौके पर सुपात्र हितग्राहियों को लाभांवित करना है वही ग्रामीणजनों की मूलभूत और सार्वजनिक समस्याओं का निदान करना है। उन्होंने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे शासन की जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी निगरानी रखें। इसी प्रकार सेवाएं देने के लिए तैनात ग्रामीण अमला समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है कि नहीं को भी परखें। यदि ग्रामीण अमला गांव में नियमित नही आते है तो शिकायत कर अवगत जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को भरपेट मध्यान्ह भोजन मिल रहा है कि नहीं। शिक्षक स्कूल आते है कि नही और उनके द्वारा पढाई कराई जा रही है कि नही की भी समय-समय पर निगरानी जरूर करें। कलेक्टर श्री सुचारी ने कैशलेस की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक उपयोग ग्रामीणजन करें का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कैशलेस का काउंटर भी शिविर स्थल पर लगाया गया है यदि किसी को असुविधा हो रही हो तो त्वरित सम्पर्क कर समाधान प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गांव में ग्राम सुरक्षा समिति में अधिक से अधिक सदस्य शामिल होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अनेक प्रकरण स्थानीय स्तर पर ग्राम सुरक्षा समिति के माध्यम से हल हो जाते है अतः विकास के लिए शांति आवश्यक है और शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम सुरक्षा समिति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडे़ तभी पुलिस को बुलाने के लिए डायल 100 को त्वरित सूचित करें। एसडीएम एवं आनंदोत्सव कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि लोक कल्याण शिविर का उद्वेश्य है कि हम ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होते हुए वही शासन की योजनाओं से उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने आनंद विभाग के उद्वेश्यों, उपयोगिता, कार्यप्रणाली और आनंद विभाग से आमजन कैसे जुड़ सकते है कि विस्तृत जानकारी दी। 

मंत्री बनें आनंदम्
उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने आनंदक के रूप में शिविर स्थल पर ही पंजीयन कराया। उन्होंने हेल्पलाइन दूरभाष क्रमांक 07552553333 पर रिंग कर आनंदक का पंजीयन कराया। 

आधार कार्ड
उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शिविर स्थल पर लगाया गया आधार पंजीयन काउंटर का निरीक्षण किया। वही स्वंय का आधार पंजीयन भी कराया। इस अवसर पर बताया गया कि 135 व्यक्तियों का आधार पंजीयन किया गया है। 

हितग्राही लाभांवित
उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुपात्रों को लाभांवित किया। श्री मीणा ने 25 हितग्राहियों को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका और 25 हितग्राहियो को पट्टे प्रदाय के अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के छह हितग्राहियों को तथा मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना से पूर्व में लाभांवित दो को छात्रवृत्ति के चेक तथा निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर चयनित किए गए 75 ग्रामीण युवाओं को कंपनी के नियुक्ति अधिकार पत्र, नौ हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल, 15 को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्ड, छह को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, एक हितग्राही को राष्ट्रीय परिवार सहायता का चेक तथा तीन हितग्राहियों को श्रवण यंत्र के अलावा छात्र और छात्राओं को खेल सामग्री प्रदाय की। शिविर स्थल पर आयोजित स्वास्थ्य उपचार केम्प में 345 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां आमजनों को दी गई वही योजनाओं पर आधारित साहित्य का निःशुल्क वितरण किया गया। ग्राम खामखेडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में कुल 86 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर 64 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा श्री तेजन्दर सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी)

$
0
0
अपनी संस्कृति अनुरूप शब्द चुनते है कांग्रेसी - भावसार
  • नोटबंदी के समर्थन में जनआशीर्वाद से जारी है भाजपा का विजय अभियान

झाबुआ। अपने लगातार घटते जनाधार से तिलमिलाए कांग्रेसी लगातार मानसिक दिवालीयेपन की ईबारते लिख रहे है जिसकी मिसाल देश , प्रदेश ही नहीं झाबुआ जिले में भी दिखाई दे रही है।जिले में इसकी कमान क्षैत्रीय कांग्रेसी नेता कांतिलाल भूरिया ने सम्हाल रखी है।यह लोग देश के प्रखर व यशस्वी नेतृत्व के प्रति अशालीन व अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग कर जगजाहिर कांग्रेसी संस्कृति का परिचय अब गली -गली में घूमकर देते हुए मानसिक दिवालीयेपन का नमूना पेश कर रहे है। उक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त किए। उन्होंने कहा राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की प्रभावी कार्रवाई यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के ऐतिहासिक और साहसपूर्ण निर्णय के द्वारा आरम्भ की। जिसकी समय सीमा 50 दिन पूर्ण होने के 7 दिन बाद भ्रष्टाचार की नींद में अलसाए कांग्रेसी अपना विरोध जताने के लिए गली - गली घूम रहे है , जबकि नोटबंदी के दौरान ही देशभर के विभिन्न भागो में हुए चुनावों में जागरूक व देशप्रेमी जनता ने मोदी जी के निर्णय का स्वागत करते व उसे पूर्ण समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय सेहरा पहनाया है।  श्री भावसार ने कहा असल में सांसद कांतिलाल भूरिया सहित तमाम कांग्रेसियों का प्रदर्शन सरकार के निर्णय के प्रति उनकी प्रतिक्रिया कम बल्कि खीज ज्यादा जान पड़ती है। उन्हें अत्यधिक पीड़ा यह है की नोटबन्दी की तय समय सीमा में वे भ्रष्टाचार के बल पर विविध कांग्रेसी सत्तारुढ़ कार्यकालो में कमाया असीमित काला धन जो की अब रद्दी हो चुका है , उसका कोई उपयोग नहीं कर पाएंगे।इतना भारी नुकसान होने के बाद जगजाहिर रूप से वे अपना सिर नोंचते दिखाई देने लगे है।प्रदेश के सहकारी बैंको की जाँच कराने की मांग करने वाले कांतिलाल भूरिया क्या झाबुआ जिले की नगर पंचायत राणापुर में कांग्रेसी नेतृत्व द्वारा नियम विरुद्ध की जा रही कार्रवाईयों और भारी भ्रष्टाचार की जाँच कराने का साहस जनहित में दिखाएंगे ? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जिनके नेतृत्व में भारत का मान - सम्मान और दबदबा संपूर्ण विश्व में लगातार बढ़ता जा रहा है और जिनकी नेतृत्व क्षमता को विश्व की महाशक्तियाँ भी एक सुर में स्वीकार करती लगातार नजर आ रही है , ऐसे सवा सौ करोड़ भारतीयों के नेतृत्व के प्रति कांग्रेसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर अपनी संस्कृति का परिचय मानसिक दिवालयेपन के रूप में दे रहे है।कांग्रेस को जनता लगातार सबक सिखाती ही जा रही है लेकिन जब तक भारत कांग्रेसमुक्त नहीं होगा इन्हें समझ आने वाली भी नहीं है।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंबरीष भावसार ने दी।

अस्पताल के साथीदार-एवं पितृ पर्वत विकास को लेकर हुआ आयोजन, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कलेक्टर ने किया जन संवाद,

jhabua news
झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को किस प्रकार जन भागीदारी के माध्यम से  जनसहयोग प्राप्त करके चैक चोंबद बनाया जावेतथा हाथीपावा पहाडी को हरियाली आच्छादित करने के लिये  पितृ पर्वत की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सकल व्यापारी संघ एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं के बैनर तले  ’’अस्पताल के साथीदार’’ नामक कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य एवं सीएमएचओ डा. अरूणशर्मा, सिविल सर्जन डा. आरजी कौशल, सर्जिकल विशेषज्ञ डा बीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल बीएस निगम, समाजतसेवी प्रदीप रूनवाल, संजय कांठी, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, की उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने स्वास्थ्य सेवाओं एवं अस्पताल की व्यवस्था को किस प्रकार जन सहयोग से चोक चोबंद किया जावे के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरूण शर्मा ने कलेक्टर श्री सक्सेना की नई सोच एवं संकल्पना के बारे मे विचार व्यक्त करते हुए हास्पीटल में व्याप्त समास्याओं को समन्वित प्रयासों से दूर करने तथा रेड का्रस सोयायटी द्वारा मानव सेवा ही माधव सेवा के तहत झाबुआ में भर्ती करीजों को  जनसहयोग से मरीजों के फल बिस्कीट वितरण करने, पेय जल उपलब्ध कराने, बेडशीट, कंबल भेट करने, मरीजों को दैनिक उपयोग की वस्तुए जेसे टुथब्रश, पेस्ट, साबुन तैल आदि भेट करने के अलावा अस्पताल को एसी कूलर,गीजर,पंखा,व्हील चेयर,ट्युब लाईट बल्ब आदि प्रदाय कर परोक्ष रूप् से मरीजों की सेवा के प्रकल्प में सहभागी होने का आव्हान करने के साथ ही   आकस्मि दुर्घटना एवं गंभीर बीमारी के तहत रक्तदान,नेत्रदान,अवयय दान,आदि जेसे प्रकल्प को लेकर मानवसेवेा मे सहभागी होने की बात कहीं । रेडका्रस द्वारा 365 दिनों में बनाये गये सदस्यों को एक दिन मरीजों के हित में देने का आव्हान किया । रेडका्रस के नवीन आजीवन सदस्य 500 रु जमा कर बनाये जाने पर भी जानकारी दी । वन मंडल के एसडीओ  बीएस निगम ने हाथीपावंा टेकरी को हरियाली से आच्छादित  करने के लिये वृक्षारोपण का कार्य 5 हेक्टेयर क्षेत्र में करने की जानकारी देते हुए नगर के लोगों से अपने प्रियजनों बुजुर्गो की स्मति में मात्र 2000 रूपये का दान देकर  जनभागीदारी से इस योजना को क्रियान्वित करने की जानकारी दी । पाचं साल तक वन विभाग ऐसे उपयोगी वृक्षों का रोपण हाथीपावंा टेकरी पर करके उसका समुचित रखरखाव करेगा । इसके लिये सहमति पत्र भी वितरित किये गये ।प्रत्येक दानदाता का नाम वृक्ष के साथ लगाया जावेगेा ताकि स्मृति चिरस्थाई बनी रह सकें । कार्यक्रम का संचालन करते हुए नीरजसिंह राठौर आम लोगों से अस्पताल की समस्याओं के लेकर विचार जाने । राजेन्द्र यादव ने बताया कि जिला अस्पताल को प्रदत्त वाटर कूलर में पानी नही रहता है । अंकुश कांठी ने डाक्टरों द्वारा मरीजों से अच्छा बर्ताव नही करने की बात कहीं । राजेश नागर  ने सेक्यूरिटी व्यवस्था को लेकर विचार व्यक्त किये । पियूष पंवार ने  डाक्टरोंद्वारा अधिकांश मरीजों को दोहद रेफर करने की बात कहीं । रसीद पार्षद ने रात के समय डाक्टर नही रहने से आम जनों की दिक्कतों के बारे में बताया ।दीपक माहेश्वरी ने डाक्टरों को गंूभीर अवस्था होने  पर मरीजों के घर जाने की अनुमति देने की बात कहीं । राधेश्याम पटेल ने  अस्पताल मे आये दिन डाक्टरों से मरीजों के विवाद होने की बात की  विनोद परमार ने पहाडी पर ऐसे वृक्ष लगाने की जरूरत बताई जिन्हे पशु नही खाते हो । निर्मल अग्रवाल ने करोडो के भवन को डायग्राम के अनुसार बनाने तथा डाक्टरों के क्वार्टरों में सुविधायें देने की बात कहीं । उमंग सक्सेना ने एक्सीडेट केसेस को स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर के अभाव एवं सुविधा नही मिलने की बात कहीं । रतनसिंह राठौर ने पेंशनरों को पूर्ववत 400 रुपये की दवाईया देने की बात कहीं । डा. जीएस अवास्या ने आययूएल फोल्डेबल फेको मशीन की जन सहयोग से व्यवस्था की बात कहीं । जितेन्द्र राठौर ने डाक्टरों द्वारा घरों को क्लिनिक बनाये जाने पर आपत्ति दज्र की । सुशील ने  कोपल उद्यान के पीछे वृक्षारोपण कर तथा मुक्तिधाम पर वृक्षारोपण की बात कहीं । पण्डित द्धिजेन्द्र व्यास ने  डाक्टरों कमी कमियों के साथ ही उनकी उपलब्धियों को भी छापने की मीडिया से बात कहीं । मांगीलाल सोलंकी ने चिकित्सको के समय पर नही आने पर मरीजों की परेशानियों का जिक्र किया । श्रीमती सुषमा दुबे ने  जिला अस्पताल के डाक्टरों की सेवा भावना एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रसंशा की । कमलेश पटेल नेरक्तदान के प्रति आदिवासी गा्रमीणों में व्याप्त भां्रतियों के निवारण के लिये कदम उठाने का कहा । संजय जेन ने एंबुलेंस के चाजैस को लेकर अपनी आपत्ती दर्ज कराई । इशहाक खान ने 11 उसाल तक निस्वार्थ सेवा करने के उबाद भी उन्हे अकारण नौकरी से हटाने का जिक्र किया । डा. वैभव सुराणा ने गायनिक एवं स्कीन रोग विशेषज्ञों की कमी का जिक्र किया । संजय कांठी नें कलेक्टर साहजब से नगर की अपेक्षा बढनेके बारे में तथा रोटरी क्लब की ओर से पूर्व प्रदत्त कलर डापलर मशीन इसीजी मशीन ब्लड एनेलाईजर का सदुपयोग नही होने की बात कहीं । डा. बीएस बघेल ने बिन्दुवार सवालों एवं समस्याओं के बारे बालते हुए कहा कि अस्पताल में गदगी अटेण्डरों के द्वारा बढाई जाती है । जहां तहां लोग थूकते है  जागरूकता का अभाव है सभी डाक्टर दक्ष होकर  सेवा भावना से काम कर रहे हे । लोगों को हम पर विश्वास करना होगा जिला अस्पताल से कभी भी दोहद रेफर नही किया जाता है । यहां का रेफरल हास्पीटल इन्दौर में है । सीरियर मरीजों को अस्पताल लाने से ही उसे समुचित उपचार मिल सकता हे । कलर्ड डापलर आदि मशीनो को अच्छा उपयोग हो रहा है । कलेक्टर साहब के प्रयासोें  से यहां जाचों का आन लाइ्रन काम चल रहा है ।प्रायवेट वार्ड कमी जरूर कमी है जिसे जन सहयोग से बनाया जासकता है । उन्होने डाक्टरो ं की उपलब्धियों को भी समाचारों में जगह मिलने के बारे आव्हान किया । स्ीएमएचओ डा. अरूण शर्मा ने जिला अस्पताल की कमियों का जिक्र करते हुए गंभीर मरीजों के लिये 108 वाहन का उपयोग करने की जानकारी दी ।फअस्पताल को प्रदत्त सभी सामग्रियों का सही उपयोग हो रहा है  । यहा के डाक्टरों की टीम अनुभवी एवं योग्य है केवल उन पर विश्वास रखना जरूरी है । कमियों के साथ समाधान भी बतपाना चाहिये । मरीज सन्तुष्ट हो जावे तब तक डाक्टरों को उनकी बात सुनना चाहिये । डाक्टर भी सन्तुष्ट होने के बाद ही मरीजों को रफर करते है । डाक्टर भी मानव है और उसकी दिनचर्या के बारे में भी हमे सोचना चाहिये किस टेंशन मे वह काम करता है । बताई गई कमियों को दूर करने का भरसक प्रयास किया जावेगा औ र संभाग मे इसे माडल अस्पताल बनाने में कोई कसर नही छोडगें । निष्कर्ष के रूप मे कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विश्वास को सबसे महत्वपूर्ण कारक बताते हुए गरीब लोगों के लियेएक या दो घण्टा प्रति दिन देने का जनता से आव्हान किया पूरो सीएमएचओ आफीस को मरीजों के अटेंडरों के लिये सुरक्षित रखने का जिक्र करते हुए  कलेक्टर ने कहा कि मरीजों के साथ एक अटेंडर ही अस्पताल में जायेगा ऐसी व्यवस्था की जारही है ।बाकी लोगों का अस्पताल मे आना जाना प्रतिबंधित रहेगा । सिविल सज्रन कार्यालय में प्रातः 10 से 11 तक रेडका्रस के सदस्य बनाने का काम सतत जारी रहेगा । हाथीपावा के लिये पांच साल की योजना में सभी को  सहभागी होना है । 500 सदस्य बना कर इस पहाडियों को हरा भरा कर दिया जावेगा । इस अवसर पर डीजे कुलकर्णी, निर्मल मेहता, अनुराग अवास्या, पंकज मोगरा आदि ने पितृ स्मृति पहाडी के लिये 2000 के मान से यहयोग निधी दी । करणी राजपूत सेना की ओर कलेक्टर का स्वागत किया गया । आभार प्रदर्शन प्रमोद भंडारी ने माना ।उक्त जानकारी  सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखील भंडारी ने दी ।

वनवासी कल्याण परिषद के आश्रम के बच्चों को बर्तनों का किया वितरण
  • रोटरी क्लब ने गिजर, आरओ सिस्टम एवं पानी की टंकी देने की घोषणा की
  • महिला योग समिति ने बच्चों के बीच किया सेवा कार्य

झाबुआ । महिला योग समिति द्वारा मकर संका्रति पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को स्थानीय वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित श्री चन्द्रशेखर आजाद बालक वनवासी आश्रम के बच्चों के बीच जाकर उनका तिलक लगाकर सम्मान किया तथा सभी बच्चों को स्टील  की प्लेट एवं गिलास एवं बिस्कि के पैकेट का विरतण कर उन्हे भोजन करवाया गया । आश्रम के सभा हाल में आयोजित कार्यक्रम में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, एडवोकेट उमंग सक्सेना, यशवंत भंडारी, कमलेश पटेल, राजेश नागर, अजय रामावत, राजेन्द्रकुमार सोनी के अलावा महिला योग समिति की सुश्री रूकमणीवर्मा, श्रीमती मधु जोशी,, श्रीमती जरिना अंसारी, शिवकुमारी सोनी, पार्षद श्रीमती सोनल कटकानी, निधिता रूनवाल, प्रभा सिसौदिया, भारती राठौर विनीता टेलर, भावना टेलर, कृष्णा शेखावत सहित आश्रम अधीक्षक गणेश कुश्वाह एवं आश्रम के बच्चे ं उपस्थित । बच्चों को संबोधितम करते हुए रोटरी अध्यक्ष उंमग सक्सेना ने योग को ऐसा महायोग बताया जिससे व्यक्ति आजीव निरोगी रह कर दीर्घायु प्राप्त कर सकता है । इस अवसर पर श्री सक्सेना ने आश्रम के बच्चों की सुविधा के लिये पानी को गर्म करने के लिये गिजर, पानी की टंकी एव ंआरओ सिस्टम रोटरी क्लब की ओर से दिये जाने की घोषणा की । आश्रम अधीक्षक गणेश कुश्वाह ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि महिला योग समिति योग के अलावा भी समाज सेवा के साथ ही रचनात्मक कार्यो में अपनी सतत भूमिका निभा रहा है तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में साफ सफाई के लिये  जनजागृति पैदा करने का काम भी कर रहा है । श्रीमती मधु जोशी ने  योग के माध्यम से समाज में स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन के बारे मे भी जनशिक्षा दिये जाने का कार्य प्रारभ किया गया है । आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्षस राजेश नागर ने आगामी गणतंत्र दिवस पर चन्द्रशेखर आजाद छात्रावास परिसर में ध्वजारोहण करने तथा बच्चों को मिठाई का वितरण किये जाने की घोषणा की । महिला योग समिति की सदस्याओं ने सभी बच्चों को सम्मानपूर्वक भोजन करवाया ।

का से कहूॅं एकल नाटक का सफल मंचन
झाबुआ । जिले की एक मात्र सांस्कृतिक संस्था साज़ रंग द्वारा अनवरत थियेटर नई दिल्ली की कलाकार कुमारी ऋचा तिवारी द्वारा इटली की प्रसीद्ध उपन्यासकार ओरियाना, के महिलाओं की स्वतंत्रता पर आधारित उपन्यास पर आाधारित एकल नाटक का से कहूॅं का सफल मंचन एकलव्य संस्कृति भवन थान्दला गेट पर जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भवसार संस्था के संरक्षक यषवन्त भण्डारी मनीष व्यास संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय सह सचिव दर्षन शुक्ला एवं महिला रंगकर्मी श्रीमति अन्नु भाबोर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रसीद्ध फिल्म कलाकार एवं रंगकर्मी ओमपुरीजी को समस्त उपस्थित दर्षकों एवं अतिथियों ने श्रृद्धान्जली अर्पित की मध्यपद्रेष नाट्य विद्यालय के सह निर्देषक कन्हैया कैथवास ने ओमपुरी जी के जीवन पर प्रकाष डाला एवं संस्था के रंगकर्मी भरत व्यास ने कीा कि एक रंग कर्मी को रंगकर्म के माध्यम से श्रृद्धान्जली अर्पिक की जाना सबसे बड़ी बात है यह उसके लिए पुजा के समान है । इस अवसर पर संस्था द्वारा मध्यप्रदेष नाट्य विद्यालय भोपाल के सह निर्देषक कन्हैया कैथवास एवं कलाकार ऋचा तिवारी का सम्मान किया गया ।  महिला की स्वतंत्रता पर आधारित इस एकल नाट्य में महिलाओं दर्षकों ने प्राथमिकता से हिस्सा लेकर ऋचा तिवारी के अभिनय की प्रषंसा की और भविष्य में झाबुआ में पुनः कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु आह्वान किया ।

पत्रकारो की त्रैमासिक बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 7 जनवरी को मीडिया प्रतिनिधियों की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार संकलन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आनंद उत्सव के दौरान 14 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पत्रकारों के लिए गिल्ली डण्डा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों की बैठक व्यवस्था के लिए पत्रकार भवन के लिए रिक्त शासकीय भवन ढूॅढकर  बैठक व्यवस्था की जायेगी। वाहनो पर अनाधिकृत रूप से म.प्र. शासन व प्रेस शब्द लिखकर शासन की छूट का दुरूपयोग करने वाले वाहन मालिको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाये। मीडिया प्रतिनिधियों को पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर पत्रकारो कोे मेल पर उपलब्ध करवाई जाएगी। तथा प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नम्बर की सूची मीडिया प्रतिनिधि डीएम झाबुआ की वेबसाइट से डाउनलोड कर ले।

हाथीपावा पहाडी पर लगेगा स्मृति वन, रेडक्रास सोसायटी में जुडेगे सदस्य

झाबुआ । हाथीपावा पहाडी को हरा-भरा करने के लिए हाथीपावा पहाडी की पूरी घाटी को स्मृति पर्वत के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए विगत 6 जनवरी को बैठक आयोजित कर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की उपस्थित में आमजनों ने निर्णय लिया कि कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों की याद में पहाडी पर 1 पेड लगवाये, जिसकी पूरी सुरक्षा वन विभाग की टीम करेगी जिसके रख रखाव के लिये राशि 2 हजार रू. रहेगी। स्मृति वन में दो-तीन साल बडे पौधे लगाये जायेगे और स्मृति स्वरूप उस व्यक्ति के नाम की तख्ती अंकित की जायेगी। यह पंच वर्षीय योजना होगी। जब तक पेड बडा नहीं हो जाये इस तरह की योजना चलती रहेगी। नगर की सामाजिक संस्थाओं के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना और सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा सिविल सर्जन और डाक्टर्स नर्स की टीम, स्वास्थ्य साथीदार के साथ मिलकर चर्चा की गई की स्वास्थ्य सेवाओं को और कैसे बेहतर बनाया जा सके। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगो को रेडक्रास सोसायटी से जोडकर समाज और प्रशासन मिलकर सुधार के प्रयास करेगे। इसके लिए रेडक्रास सोसायटी में 500 रू. सदस्यता शुल्क जमा करवाकर सदस्य बनाये जायेगे। रेडक्रास सोसायटी से जुडने वाले सदस्यों को सोसायटी की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। जुडनें वाले सदस्य अपनी स्मृति वाले दिन जन्म दिवस, शादी की साल गिरह इत्यादि या अपने किसी परिजन की स्मृति वाले दिन अस्पताल में पहुॅचकर अपनी विशेष याद वाले दिन को मनायेगे। इस तरह से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी सामाजिक पर्यवेक्षण हो सकेगा।

उचित मूल्य दुकान पर राशन सामग्री के कैशलेस वितरण के लिए पीओएस मशीन खरीदे

jhabua news
झाबुआ । केशलेस लेनदेन को बढावा देने के लिए जिले में प्रथम चरण में नगरीय क्षैत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री का वितरण कैशलेस व्यवस्था के तहत किया जाना है। इसके लिये क्षैत्रान्तर्गत शहरी क्षैत्र में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के सेल्समेन को प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित उचित मूल्य दुकान संचालन करने वाले सेल्समेन विक्रेता का चालू बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाये, उचित मुल्य की दुकानों को संबंधित बैंक से स्वाईप मशीन उपलब्घ कराने हेतु आवेदन करे। यथासंभव निःशुल्क अथवा न्यूनतम किराये पर पीओएस मशीन 15 जनवरी 2017 तक लगवाई जाना सुनिश्चित करे। हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने हेतु भुगतान की जाने वाली राशि का अंतरण कैशलेस करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा इसका व्यापक प्रचार भी कराया जाए

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में करवाये विवाह- कलेक्टर
  • साथीदार, पंचरत्न तडवी सम्मेलन में हुई सामाजिक सुधार पर बात

jhabua news
झाबुआ । जिले में सामाजिक कुरीतियो जैसे दहेज दापा, नशा बाल विवाह, अनावश्यक खर्च, डाकन प्रथा, इत्यादि पर रोक लगाने के लिए सामाजिक सोच में बदलाव करने के लिए आज राणापुर ब्लाक के  पटेल/तडवी साथीदार पंचरत्न का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में तडवी पटेल एवं सामाजिक कार्यकत्ताओं से समाज में व्याप्त बुराईओं को दूर करने के लिए विचार आमंत्रित किये गये। और उन्हें कैसे लागू किया जा सकता है इस बारे में निर्णय लिये गये। सम्मेलन में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, सीईओ जनपद श्री रधुवंशंी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं तडवी पटेल उपस्थित थे। सम्मेलन में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने तडवी/पटेल/साथीदारो फुल माला पहनाकर स्वागत किया।

सम्मेलन में तडवी/पटेल ने स्वयं रखी सुधार की बात
राणापुर में आयोजित तडवी/पटेल सम्मेलन में तडवी/पटेलो ने समाज में सुधार करने के लिए स्वयं अपनी बात रखी और कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा सामाजिक सुधार के लिए की जा रही पहल की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। सम्मेलन में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कहां कि गाॅव में यदि आप पांच लडकियांे का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करेगे तो शासन द्वारा 25 हजार रूपये दिये जायेगे। पच्चीस हजार में से 17 हजार रूपये लडकी के बैंक खाते में जमा किये जायेगे एवं शेष राशि विवाह समारोह पर व्यय करने के लिए प्रदान की जाएगी। आप सामूहिक विवाह का आयोजन करवाकर शासन की योजना का लाभ ले। गाॅव के तडवी/पटेल को गाॅव की हर समस्या की जानकारी रहती है, यदि गाॅव की कोई गंभीर समस्या हो, तो मुझे मो. न. 7222915551 पर एवं एसडीएम झाबुआ को मो. न. 9425460500 पर मैसेज करके बताये। गाॅव के विकास के काम जनभागीदारी से करने के लिए पहल करे इस योजना में काम की लागत का 25 प्रतिशत आप लोग इक्टठा करे। शेष राशि शासन द्वारा दी जाएगी। इससे आपके गाॅव के विकास के कार्यो के लिए आपकों शासन की योजना का इंतजार नहीं करना पडेगा और शासन के सहयोग से आपका काम भी हो जाएगा। किसानों को आगामी रबीफसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने के लिए जानकारी दी गई ।

आंगनवाडी केन्द्रो के लिए अवकाश के दिन नियत

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वर्ष में 300 दिवस आंगनवाडी केन्द्रों का खुलना एवं केन्द्र हितग्राहियों को पोषण आहार सेवा देने हेतु वर्ष 2017 में रविवार के अवकाश के अतिरिक्त 13 दिवस का सामान्य अवकाश जिले के आंगनवाडी केन्द्रो हेतु कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा नियत किये गये है। जारी आदेशनुसार 10 फरवरी 2017 शुक्रवार को संत रविदास जयंती, 24 फरवरी 2017 शुक्रवार को महाशिवरात्रि, 13 मार्च 2017 सोमवार को होली, 29 मार्च 2017 बुधवार को गुडीपडवा चैतीचांद, 5 अप्रैल 2017 बुधवार को रामनवमी, 14 अप्रैल शुक्रवार को गुडफ्रायडे, 26 जून 2017 सोमवार को ईद-उल-फितर, 7 अगस्त 2017 सोमवार को रक्षाबंधन, 2 सितम्बर 2017 शनिवार को ईदुज्जुहा, 30 सितम्बर 2017 शनिवार को विजयादशमी, 5 अक्टूबर  2017 गुरूवार को महर्षि वाल्मीकी जयन्ती, 19 अक्टूबर 2017 गुरूवार को दीपावली एवं 25 दिसम्बर सोमवार को क्रिसमस का सामान्य अवकाश नियत किया गया है। आंगनवाडी केन्द्रो हेतु रविवार एवं उपरोक्त सामान्य अवकाश के अतिरिक्त अन्य अवकाश नहीं रहेगा अर्थात शासन के द्वारा घोषित सामान्य अन्य अवकाश के दिन केन्द्र का संचालन किया जावेगा किसी भी स्थति में केन्द्र बन्द नहीं रहेगा।

बीज विक्रेताओं के बीज लाट प्रतिबंधित

झाबुआ । जी.एस.त्रिवेदी अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ ने बताया कि बीज(नियंत्रण) आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत जिले के विभिन्न बीज विक्रय प्रतिष्ठानों से बीज नमूने लिये जा कर बीज नमूने विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गये  थे। प्रयोगशाला से प्राप्त परिणाम में बीज प्रदाय कम्पनी मेसर्स म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम खजूरी थांदला,मेसर्स पाश्र्व जेनेटिक्स (ई) 60 बरबेटा मेन्शन झण्डाबाजार पेटलावद, के गेहूॅ के बीज के नमूने अमानक स्तर के पाये गये।
बीज नियंत्रण अधिनियम के प्रावधान अनुसार घोषित बीज लाॅट को तत्काल प्रभाव से संपूर्ण झाबुआ जिले में क्रय/विक्रय/भण्डारण एवं परिवहन से तत्काल प्रतिबंधित किया गया है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत आमलीपाडा जनपद पंचायत रामा में आज 07 जनवरी 2017 को सम्पन्न हुआ शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचाायत रामा श्री राधोसिंह भूरिया, सरपंच कमसू बाई, प्रभारी अधिकारी पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री अली, सीईओ जनपद पंचायत श्री टांक सहित जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया। लोक कल्याण शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये। शिविर में ग्रामीणजनों से अपील की गई कि सभी व्यक्ति अपने घर में शौचालय बनवाये एवं उनका उपयोग करें। शिविर में किसानों को आगामी रबीफसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने के लिए जानकारी दी गई । शिविर में जनसमस्या से संबंधी 28 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त आवेदनो में से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।

सी.एम हेल्पलाइन के लिए पदस्थ लेवल-1 व लेवल-2, अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 व 11 जनवरी को

झाबुआ । सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण के लिए जिले में पदस्थ लेवल-1 व लेवल-2 अधिकारियों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के पास आर सी बी सेन्टर पर प्रातः 11.00 बजे से रखा गया है। प्रशिक्षण 9 जनवरी एवं 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

घर छोडने के बहाने इन्दोर लेजाकर कियाबलात्कार 

झाबुआ । फरियादी ने बताया कि वह ग्राम वन जाने के लिए अपने साढे चार वर्ष के लडके के साथ रोड पर खडी थी कि आरोपी राजु पिता गोपाल राजपुत ठाकुर, आरोपी जीतु पिता गोपाल ठाकुर व आरोपी हिम्मत पिता रामसिंह सिसोदिया निवासीगण बोरी जीप लेकर आये व ग्राम वन छोडने का कहकर जीप मे बिठाकर जबरन इंदौर ले गये व उनके रिस्तेदार के यहां कमरे में रखा व बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी राजु ने फरि. के साथ जबरन बलात्कार करता रहा व अन्य आरोपियों ने बात किसी को बताने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी बाद दिनंाक 03.01.17 को आरोपीगण फरि. को रामा गांव के पास छोड गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 18/16 धारा 342, 376(2)एन, 506 भादवि व 3(2)5, 3(2)5क एससी.एसटी. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. रमिलाबाई पति स्व. वेस्ता डामोर नि. काकनवानी की लडकी निशा उम्र 17 साल घर से सब्जी लेने के लिये बाजार गयी थी जिसे आरोपी बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया, फरि. रूमाल पिता हुरजी भूरिया नि. टोडी अगासिया की लडकी पपिता उम्र 14 साल घर सब्जी लेने के लिये बाजार गयी थी जिसे आरोपी  बहला के स्कूल जाने का कहकर गयी थी जिसे आरोपी बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप. क्रं. 06,07/17 धारा 363 भादवि 3/4 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ित कर करि रुपयो की मांग

झाबुआ । आरोपी पारस पिता मनोहरलाल पंचाल अन्य 05 नि. गण पारा ने फरि. के साथ तु बांझ है तुझे बच्चे नहीं होते है तेरे पिता से 6 लाख रूपये ले आयेगी तो तुझे रखेंगे कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 19/17 धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में में लिया गया।
पुलिस चैकी पर असमाजिक तत्व ने फेके पत्थर, सार्वजनिक संपत्ति को पहुचाया नुकसान

झाबुआ । चैकी प्रभारी, चैकी करवड उनि हरीशचन्द्र झाला एवं प्र.आर.433 फोदलसिंह के द्वारा थाना पेटलावद के अप. क्र0 06/17 धारा 363 भादवि के आरोपी व अपहर्ता ममता की तलाश करने गये थे। इस बात को लेकर आरोपी नन्दु पिता लुणा डामोर, आरोपी प्रकाश पिता धुलजी डामोर व अन्य 02 निवासीगण करवड चैकी पर आये व तुमने हमारे रिश्तेदारों के घरों में तलाशी क्यों ली कहकर चैकी के उपर पत्थर फेके, जिससे चैकी पर लगे टिन टुट गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 14/17 धारा 427,34 भादवि व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि. की धारा 4/5 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 जनवरी)

$
0
0
किशोर न्याय , बालको की देखरेख एवं संरक्षण से संबंधित अधिनियम पर कार्यषाला संपन्न

sehore news
किषोर न्याय अंतर्गत बालकांे की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष जिला सीहोर श्री ऋषभ कुमार सिंघई तथा विषेष अतिथि के रूप में राज्य स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्री विभांसु जोषी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने की।  कार्यषाला में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरियाॅ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत    डाॅ.केदार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष प्रताप सिंह के साथ समस्त थाना प्रभारी समस्त बाल कल्याण अधिकारी, पुलिस परामर्ष केन्द्र के प्रतिनिधि सहित बाल कल्याण समिति सीहोर के अध्यक्ष श्री ब्रजेष चैहान, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री राजीव सिंह, जिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रंजीता पटेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती आरती शुक्ला पांडे, जिला षिक्षा अधिकारी समस्त विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वय श्री सीपी तिवारी,समस्त बीआरसी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग, किषोर न्याय बोर्ड बाल कल्याण समिति के सदस्य, पर्यवेक्षक एवं आॅगनवाडी कार्यकर्ता महिला बाल विकास, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के प्रतिनिधि के साथ समस्त संबंधित विभागों से प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यषाला को  संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ऋषभ कुमार सिंघई ने कहा कि बाल अपराध के रोकथाम के लिए सबको जबाबदारी लेनी होगी। बच्चे राष्ट्रीय की सम्पत्ति है तथा उन्हीं से देष का भविष्य निर्धारित होता है। कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने कहा कि लैंगिक अपराध एवं बाल शोषण समाजिक विकार है जिससे सबको मिलकर लडना होगा जिसे स्वस्थ एवं सुरक्षित बचपन किषोरो को दिया जा सकें। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया ने कहा कि नषा कारोबार, घरेलू हिंसा, बाल अपहरण, भिक्षावृत्ति जैसी अनेक बुराइयों से बच्चों को बचाना होगा तभी स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ देष का निर्माण किया जा सकेगा। डाॅ. केदार सिंह ने कार्यषाला में बताया कि बाल संरक्षण अधिनियम को स्कूली पाठयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे किषोर अपने अधिकार से जागरूक हो सके। कार्यषाला में राज्य स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य श्री विभांसु जोषी ने किषोर न्याय अधिनियम 2015, भारत के संविधान तथा संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार संधि से कार्यषाला मे उपस्थित लोगो को अवगत कराया। प्रधान न्यायधीश किषोर न्याय बोर्ड श्रीमती ज्योत्सना आर्य ने अधिनियम मे पुलिस की भूमिका तथा विवेचना से संबंधित सावधानियो को बताया।

शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन पर जनप्रतिनिधियों की कार्यषाला संपन्न

शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन पर जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यषाला का शुभारंभ आज नगर पालिका परिषद सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती अमीता जसपाल सिंह अरोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद सीहोर के पार्षदों सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर. के. गुप्ता, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. डी. आर. अहिरवार, षहरी टीकाकरण अधिकारी डाॅ.नीरा श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक       श्री धीरेन्द्र आर्य, एपीएम डाॅ.दीपा पारेख, डीसीएम श्रीमती विंध्यवासिनी कुषवाहा, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, अर्बन डाटा लिपिक श्री हरीओम मेवाड़ा उपस्थित थे।  कार्यषाला का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा ने कहा कि राज्य शासन ने जन सामान्य के स्वास्थ्य से संबंधित अनेक योजनाओं की निःषुल्क शुरूआत की है जिससे सभी वर्ग के लोगों को निःषुल्क दवाएं एवं इलाज तथा गरीब तबके के लोगों को गंभीर बीमारियों का निःषुल्क उपचार शासकीय खर्च पर किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा माह की प्रत्येक 09 तारीख को आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान की विस्तार से जानकारी उपस्थित समस्त पार्षदों को दी गई तथा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला परिवार कल्याण अधिकारी द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ.दीपा पारेख ने अर्बन स्वास्थ्य से संबंधित संचालित समस्त योजनाओं, गंज में संचालित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य, मंे दी जाने वाली निःषुल्क स्वास्थ्य सेवाओं सहित अर्बन आषाओं के कार्यों से संबंधित जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य ने 15 जनवरी को जिला चिकित्सालय मंे आयोजित जिला स्वास्थ्य षिविर की जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजित उक्त षिविर में मध्यप्रदेष राज्य बीमारी सहायता निधि से संबंधित 20 गंभीर बीमारी के मरीजों का चिन्हांकन, जांच कर देष के ख्यातिप्राप्त सुपरस्पेषलिटी अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई। वहीं डीपीएम ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को विस्तार से दी गई। कार्यषाला का संचालन सहायक कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. पारख द्वारा तथा जनप्रतिनिधियों का आभार प्रदर्षन जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा किया गया।

हज-2017 के आवेदन फार्मों का निःशुल्क वितरण

हज-2017 के लिये आवेदन का निःशुल्क वितरण 24 जनवरी,17 तक किया जायेगा। आवेदन फार्म तथा गाइड लाइन हज कमेटी की वेबसाइट www&mphajcommittee.comसे डाउनलोड किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये म.प्र. हज कमेटी के दूरभाष 0755-2530139 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

मधुबनी : मद्य निषेध अभियान मानव श्रंखला के लिए बैठक

$
0
0
manav-shrinkhala-madhubani
मधुबनी, 07 जनवरी, 17; बिहार में मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ 21 जनवरी;17 को हो रहा है। इस उपलक्ष्य में पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनायी जाएगी। मधुुबनी जिले में भी लगभग 348 कि,मी, मानव श्रृंखल का निर्माण होगा। डी.आर.डी.ए. सभा कक्ष में जिला अधिकारी, मधुबनी श्री गिरिवर दयाल सिंह ने मानव श्रृंखला से संबंधित बैठक की। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी श्री दीपक बरनवाल भी मौजूद थे। मधुबनी जिला में जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया महत्वपूर्ण निदेश दिए गए !

(1) बिहार में शराबबंदी विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 9 जनवरी से जिले के द्वारा छात्र,छात्राएं अपने विघालय के प्रधानाध्यापक के यहाॅं निबंध लिखकर 20 जनवरी;17 तक जमा कर सकते है। विघालय से बाहर के व्यक्ति अपने प्रखंड विकास पदा0 के यहाॅ निबंध जमा कर सकते है। निबंध अधिकतम 500शब्द में होगा। 22 जनवरी;17 को प्रतियोगिता का  परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता कक्ष 5से 8, कक्ष 9से 12 से तथा अन्य के लोगो के तीन लिए वर्ग होगा।
(2)प्रत्येक 200 किलोमीटीर पर ,एक, कार्डिनेटर और प्रत्येक किलोमीटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्र की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। 
(3)प्रत्येक रूट के प्रत्यके किलोमीटर वर्ग  एवं उस पर, खडे होने वाले व्यक्तियों की सूची बीडीओं तैयार कर अगली  बैठक में लेते आएंगा।
(4)मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी मेें यदि कोई पदाधिकारी । कर्मी बाधा उत्पन्न करता है। तो एस.डी.ओ उसे हटाकर उसका प्रभार दूसरे को देकर जिला पदाधिकारी से अनुमोदन ले लेगें।
(5)प्रचार गाडी पर सी.डी. बजाकर मानव श्रृंखला निर्माण का प्रचार कार्य 9 जनवरी से प्रांरभ हो जाएगा। प्रत्येक गाडी का रूट चार्ट बनाकर डीपीओं साक्षरता प्रस्तुत करें।
(6)9 जनवरी ,15 जनवरी ;16 जनवरी को प्रत्येक प्रखं डमें साक्षरता कर्मी रैली निकालेगंे। बीडीओ रैली को हरी झंडी दिखाएंगंे।
(7)जो राजनेता शराबबंदी का समर्थन करते है। उन सबका इस पूरे कार्यक्रम में स्वागत है। उनसे अपील है कि इस कार्यक्रम मंे बढ चढकर हिस्सा लें।
(8)9 जनवरी से 12 जनवरी के बीच सभी एस.डी.ओं अपने अनुमंडल के प्रत्येक प्रखंड में संास्कृतिक कार्यक्रम कला जथा के माध्यम से कराएंगंे। इस कार्यक्रम में प्रखंड के प्रमुख उपप्रमुख मुखिया उपमुखिया सभी पंचायत प्रतिनिधि सभी सरकारी, संविदा कर्मी आदि उपस्थित रहेगंे।
(9)15 जनवरी से 18 जनवरी तक पुनः प्रत्येक प्रखंड मे ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसमे डी.एम. एसपी. भी उपस्थित रहेंगें।
(10)बिहार के मंख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का संदेश एवं संकल्प पत्र सभी बी.ई.ओ. हेडमास्टर के माध्यम से बच्चो के अभिभावाको तक पहुंचाएंगेे तथा उसका अघकटटी बच्चो से  लेकर डी.एम. को प्रस्तुत करेगंे।
(11)प्रखंड के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर बी.डी.ओ. हस्ताक्षर अभिायान चलाऐं 
(12)17 से 19 जनवरी के बीच सभी पंचायत में महिला संम्मेलन एवं मेहदी प्रतियोगिता बी.डी.ओ आयोजित करायेंगे !
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>