Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

क्वाॅलकम ने अपने डिजाइन इन इंडिया प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की

$
0
0
design-in-india
क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज (क्यूडीआइसी) के अपने पहले संस्करण के तीन शीर्ष विजेताओं की घोषणा की। गौरतलब है कि नेशनल एसोसिएशन आॅफ साॅफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नैस्काॅमध्एनएएसएससीओएम) के सहयोग से क्यूडीआइसी को दिसंबर 2015 में लाॅच किया गया था। इन कंपनियों को बेंगलुरू में क्वाॅलकम इंडिया के इनोवेशन लैब में इंजीनियरिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया, जहां वे अपने आइडियाज को मूलरूप में बदल सकते थे। फाइनल राउंड में कंपनियों को एक निर्णायक मंडल द्वारा जज किया गया। इस निर्णायक मंडल में उद्योग, सरकार एवं क्वाॅलकम के एक्जीक्यूटिव्स शामिल थे। इसके अतिरिक्त चुने गये प्रत्येक विजेता को चैलेंज के एक हिस्से के रूप में 100,000 अमेरिकी डाॅलर का पुरस्कार भी दिया गया। इन विजेताओं में केरनाॅट टेक्नोलाॅजीज, आइफ्यूचर रोबोटिक्स और अनकैनी विजन शामिल हैं। क्वाॅलकम ने भारत में अपनी डिजाइन पहलों के विस्तार के लिये 8.5 मिलियन अमेरिकी डाॅलर के निवेश की भी घोषणा की है। इन्हें ‘क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया प्रोग्राम (क्यूडीआइपी)‘ भी कहा जायेगा। इस प्रोग्राम के अंतर्गत दो प्रमुख पहलों की घोषणा की गई है,क्वाॅलकम ‘डिजाइन इन इंडिया चैलेंज प्प् ‘ द्वारा रूरल टेक्नोलाॅजी, बायोमीट्रिक डिवाइसेज, पेमेंट टर्मिनल्स, एग्री टेक्नोलाॅजी, मेडिकल टेक्नोलाॅजी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कंपनियों को सपोर्ट किया जायेगा इस अवसर पर जाॅन हैन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर, क्वाॅलकम टेक्नोलाॅजीज लाइसेंसिंग ने कहा, ‘‘क्वाॅलकम को नवाचार करने का जुनून है। हर साल हम जोखिम वाले अरबों अनुसंधान व विकास में निवेश करते हैं, ताकि ऐसी तकनीकें विकसित की जा सकें, जोकि हमारी जिंदगी को विभिन्न पहलुओं में बेहतर बना सकें। भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के साथ क्वाॅलकम भारत के इकोसिस्टम को विकसित होने और ग्राहकों की बढ़ती पसंद के अनुरूप उन्हें सेवायें प्रदान करने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। जिम कैथे, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट, एशिया पैसिफिक व भारत, क्वाॅलकम टेक्नोलाॅजीज इंक ने कहा, ‘‘क्वाॅलकम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज क्वाॅलकम की एक सर्वाधिक सफल पहल है। इसका उद्देश्य भारत में कुछ प्रतिभाशाली स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करना है। 2016 के संस्करण के लिये हमें शानदार प्रतिसाद मिला है। इसे देखते हुये हमने दूसरे साल इसे आगे बढ़ाने और साथ ही वर्ष 2017 में क्वाॅलकम द्वारा इस प्रोग्राम के माध्यम से विकसित होने वाली कंपनियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 16 करने का फैसला किया।

बिहार : नजीब के बरामदगी के लिए संकल्प सभा

$
0
0
  • ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर रोहित वेमुला को याद करते हुए जे॰एन॰यू॰ के छात्र नजीब के बरामदगी के लिए संकल्प सभा सह छात्र सम्मेलन का आयोजन पटना काॅलेज में हुआ।

aisf logo
पटना। आज आॅल इण्डिया स्टूडेण्ट्स फेडरेशन ;ए॰आई॰एस॰एफ॰द्ध के राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर पटना काॅलेज में रोहित वेमुला के शहादत दिवस और जे॰एन॰यू॰ के छात्र नजीब के कुशल बरामदगी को लेकर पटना काॅलेज के भाषा भवन में संकल्प सभा सह छात्र सम्मेलन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने रोहित वेमुला को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद पटना काॅलेज के छात्रों का सम्मेलन शरू किया गया जिसका उद्घाटन ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में सुशील कुमार ने कहा कि साथी रोहित वेमुला की शहादत बेकार नहीं जाएगी। छात्र-युवाओं पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थानिक हमले के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकत्र्ता अक्षय कुमार ने कहा कि छात्रों को संगठित होकर प्रतिरोध की संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा। रोहित वेमुला का जाना एक जीवंत संभवन की हत्या है और जो ताकत इसके लिए जिम्मेवार है उसे करारा जवाब देने की जरूरत है। फासीवादी ताकतों का मनोबल अपने चरम पर है यही कारण है कि फासीवादियों रोहित की हत्या के बाद जे॰एन॰यू॰ के छात्र नजीब को गायब कर दिया। यह घटना आए दिन अन्य विश्वविद्यालयों में भी हो सकती है। फासीवादी ताकतों के खिलाफ आज तमाम तरह के प्रगतिशील लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार ने किया। अन्त में पटना काॅलेज के छात्रों के समस्याओं के समाधान और सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए संयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें ओशो कुमार संयोजक तथा फुरकान अहमद, विश्वजीत कुमार, समरीन और राजीव कुमार को सह सयोजक चुना गया। धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला सचिव सुशील उमाराज ने किया। और अन्त में गाँव नाव हादसे में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र प्रणय, सुधा कुमारी, जन्मेजय, संदीप कुमार, राकेश प्रसाद, विकास कुमार, तौसीफ आलम, प्रशान्त कुमार कुणाल कुमार, राजेश, बृजुन भारती, धर्मेन्द्र ठाकुर सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो॰ (डाॅ॰) मटुकनाथ चैधरी एवं डाॅ॰ दिलीप राम का निलम्बन कुलपति का असंवैधानिक एवं तुगलकी फरमान-जमशेद आलम

$
0
0
matuknath
नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमशेद आलम ने प्रो॰ मटुकनाथ चैधरी एवं डाॅ॰ दिलीप राम के निलम्बन पर कुलपति वाई॰सी॰ सिमाद्री एवं प्राॅक्टर जी के पिलई को जिम्मेदार मानते हुए राज्यपाल से दोनों को बरखास्त करने एवं निलम्बन वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिया गया फैसला असंवैधानिक एवं व्यक्तिगत रंजिश भरा फैसला है। राज्यपाल से पूरे मामला की जांच कराने एवं विश्वविद्यालय प्राॅक्टर जी॰के॰ पिलई के शैक्षणिक एवं जाति प्रमाण पत्र की जाँच करने की मांग किया। पिलई पर वाई॰सी॰ सिमाद्री को गुमराह करने एवं अपनी महत्वाकांक्षा साधने का आरोप लगाया। राज्य सरकार की चुप्पी शैक्षणिक अराजकता को बढ़ावा देने का संकेत देता है। आगे श्री आलम ने कहा कि अगर 24 घंटे में प्रो॰ (डाॅ॰) मटुकनाथ चैधरी एवं डाॅ॰ दिलीप राम नहीं हुआ तो राज्य भर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और विश्वविद्यालय का काम ठप्प किया जाएगा इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जवाबदेह होगा।

लिट्टीपाड़ा विस क्षेत्र के विधायक अनिल मुर्मू की हर्ट एटेक से मौत

$
0
0
  • झारखण्ड अलग राज्य आन्दोलन के एक संघर्षशील सिपाही थे डा0 अनिल मुर्मू, झामुमों से पहली दफा बने थे विधायक, 


anil-murmu-passed-away
दुमका(अमरेन्द्र सुमन), लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) से झामुमों विधायक डा0 अनिल मुर्मू की दिन मंगलवार की शाम 5ः40 में हर्ट एटेक से मृत्यु हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार दिन मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब कड़हलबिल स्थित उनके आवास पर अचानक विधायक अनिल मुर्मू की तबीयत बिगड़ गई। घरेलू उपचार के तहत उनके हाथ-पैरों में काफी मालिश की गई, बाद में सांय 5ः30 के आसपास सदर अस्पताल, दुमका उन्हें ले जाया गया। तीन डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी थी, शाम 5ः40 के आसपास सदर अस्पताल के डॉक्टरों क्रमशः देवाशीष रक्षित, डॉक्टर ए एम सोरेन व डॉक्टर सुदीप्तो सिन्हा की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्व0 अनिल मुर्मू शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज थे। डॉ0 अनिल मुर्मू वर्ष 2014 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। डा0 अनिल मुर्मू की असामयिक मृत्यु से झामुमों सहित उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर फैल गई है। झामुमों केन्द्रीय समिति महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता विजय कु0 सिंह सहित जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह व नगर अध्यक्ष रवि यादव ने गहरा दुःख प्रकट किया है। ए0 एन0 डिग्री महाविद्यालय, दुमका में बतौर शिक्षक डा0 अनिल मुर्मू ने अपना एक लम्बा वक्त खपाया था। काफी संघर्षों के परिणामस्वरुप उन्हें लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमों ने पिछले विधानसभा (वर्ष 2014) में अपना उम्मीदवार बनाया था। डा0 अनिल मुर्मू स्वभावतः काफी गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, झारखण्ड अलग राज्य आन्दोलन में उनकी महती भूमिका रही थी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने लिट्टीपाड़ा विधायक डा0 अनिल मुर्मू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झामुमों के लिये यह एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक संघर्षशील नेता व उनका एक करीबी मित्र खो दिया है। श्री प्रभाकर ने कहा कि अनिल मुर्मू और वे झारखण्ड आंदोलन में एक साथ थे। प्रवीण प्रभाकर व अनिल मुर्मू ने छात्र जीवन से ही लंबे समय तक साथ-साथ संघर्ष किया। दोनों बाद में अलग-अलग विचार धारा से जुड़ कर काम करना प्रारंभ कर दिया था। तथापि दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने रहे। श्री प्रभाकर ने कहा कि झारखंड निर्माण आंदोलन में डा0 अनिल मुर्मू का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। संथाल परगना के विकास को लेकर वह काफी चिंतित रहते थे, और अपने विचार व्यक्त करते रहते थे। श्री प्रभाकर ने कहा कि श्री मुर्मू में नेतृत्व की अदभुत क्षमता थी। विकास के मुद्दे पर वह दलगत सीमा से ऊपर उठकर कार्य करने के पक्षधर थे।

दुमका टी 20 क्रिकेट : भागलपुर ने 7 विकेट से गिरिडीह को रौंदा, मधुकर कुमार बने मैन आॅफ दि मैच

$
0
0
bhaglpur-beat-giridih
दुमका(अमरेन्द्र सुमन ), स्वर्गीय प्रमोद कु0 लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को भागलपुर की टीम ने गिरीडीह को 7 विकेट से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। भागलपुर के मधुकर कुमार को नाबाद 60 रन की पारी के लिए मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। जिन्हंे पीएचईडी के मुख्य अभियंता सृष्टिधर मोदी ने मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व गिरीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन बनाये। गिरीडीह की ओर से आरंभिक बल्लेबाज रंजीत यादव 15 तथा निषांत कुमार ने 9 रन का योगदान दिया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रविन्द्र बर्मा ने 20 रन बनाये। सत्येन्द्र प्रजापति 48 रन तथा सादाब हुसैन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भागलपुर की ओर से अमन, नित्य कुमार तथा अष्विनी ने 2-2 विकेट लिये। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाबी पारी खेलने उतरे भागलपुर की टीम ने वासुकिनाथ के 30 रन तथा मधुकर कुमार के नाबाद 60 रन तथा अष्विनी के नाबाद 20 रन की बदौलत 17वें ओवर में ही आसानी से मैच को जीत लिया। 18 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे से जमषेदपुर तथा दुमका 1 के बीच पहला क्वाटर फाईनल मैच खेला जायेगा जबकि 12ः30 बजे से भागलपुर तथा गोड्डा के बीच 2 क्वाटर फाईनल मैच खेला जायेगा। इन दोनो मैचों की विजेता टीमें सेमी फाइनल में पहुंच जायेगी। आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, बिनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंशीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंशी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक, सामाजिक सौहार्द के बिना विकास संभव नहीं: नकवी

$
0
0
without-social-and-cultural-development-is-not-possible-naqvi
नयी दिल्ली 17 जनवरी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि देश में सांस्कृतिक एवं सामाजिक सौहार्द देश की तरक्की का ‘पासवर्ड’ है और इसके बिना विकास सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। श्री नकवी ने यहां विज्ञान भवन में राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार भारत के सामाजिक-सांस्कृतिक सौहार्द और ताने-बाने को मजबूत बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है तथा किसी भी नकारात्मक एजेंडे को विकास के एजेंडे पर हावी नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के समावेशी विकास के संकल्प के कारण ही आज देश भर में समाज के सभी वर्गों सहित अल्पसंख्यकों में भी ‘विकास और विश्वास’ का मजबूत माहौल तैयार हुआ है। मोदी सरकार हर गरीब की आँखों में खुशी और उसकी जिंदगी में खुशहाली के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के लगभग 32 महीनों के कार्यकाल में सांप्रदायिक घटनाओं में भारी कमी आई है और एक भी बड़ी सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ‘तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण की नीति’ के कारण समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ अल्पसंख्यक भी तेजी से प्रगति की मुख्यधारा का हिस्सा बन रहे हैं। श्री नकवी ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2013-14 में उसे 2638 शिकायतें मिली थीं जबकि 2014- 15 में 1995 शिकायतें मिलीं। 2015-16 में आयोग को 1974 और 2016-17 में (31 दिसंबर 2016 तक) 1288 शिकायतें मिलीं। 2016-17 में प्राप्त 1288 शिकायतों में से 1209 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। इनमे से अधिकांश शिकायतें सामान्य एवं व्यक्तिगत विवाद से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि इस प्रकार की एक भी घटना न हो , जिससे सांप्रदायिक सौहार्द के ताने-बाने को किसी भी हालत में नुकसान पहुंचे।

इंडिया इंटरनेशनल एक्‍सचेंज पर ट्रेडिंग शुुरू

$
0
0
trading-start-on-india-international-exchange
गांधीनगर 17 जनवरी (वार्ता) बीएसई की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक इकाई और गुजरात के इंटरनेशनल वित्‍तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्‍ट) सिटी में स्थित भारत के पहले अंतरराष्‍ट्रीय एक्‍सचेंज इंडिया इंटरनेशनल एक्‍सचेंज (आईएनएक्‍स) में औपचारिक तौर पर ट्रेडिंग शुरू हो गया है। केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री एवं कंपनी मामलों के मंत्री तथा आईएफएससी कार्यबल के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल ने अंतरराष्‍ट्रीय एक्‍सचेंज पर पहला सौदा कर इसके परिचालन की शुरूआत की। इस अवसर पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्‍य एस. रमन और सेबी के कार्यकारी निदेशक एस. वी. मुरलीधर राव भी उपस्थित थे। पहला सौदा ग्‍लोब आईएफएससी और एडलवाइस आईएफएससी के बीच किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत नौ जनवरी को दुनिया के इस सबसे तेज इंडिया अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज का उद्घाटन किया था। इंडिया इंटरनेशनल एक्‍सचेंज ( इंडिया आईएनएक्स) पर उपलब्‍ध टेक्‍नोलॉजी गिफ्‍ट आईएफएससी में अपने डेटा सेंटर के सदस्‍यों के को-लोकेशन की सुविधा की पेशकश करेगी और उच्‍च आवृत्ति वाले ट्रेडर्स (एचएफटी) सहित अल्‍गो ट्रेडिंग की सुविधा भी यहां उपलब्‍ध होगी। एक्‍सचेंज द्वारा बीएसई में इस्‍तेमाल होने वाले अत्‍याधुनिक टी7 ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म की पेशकश की गयी है जिसकी रफ्‍़तार दुनिया में सबसे तेज - 4 माइक्रोसेकंड्स है और यह एक्‍सचेंज हफ्‍ते में 5 दिन तथा रोजाना 22 घंटे कारोबार के लिए खुलेगा। इंडिया आईएनएक्‍स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी वी. बालासुब्रमण्‍यम ने कहा कि यह एक्‍सचेंज आज से आधिकारिक तौर पर टेड्रिंग शुरू कर रहा है जो बीएसई के लिए गर्व का क्षण है। यह अत्‍याधुनिक नया केंद्र देश में बुनियादी ढांचे और विकास की जरूरतों के लिए पूंजी जुटाने की खातिर गेटवे के तौर पर काम करेगा। इसके साथ ही दुनिया के सर्वाधिक तकनीकी रूप से उन्‍नत प्‍लेटफॉर्म पर अपेक्षाकृत कम लागत पर देश से बाहर भी निवेश का अवसर प्रदान करेगा।

कांग्रेस का गठबंधन से इंकार, दो-तिहाई बहुमत का भरोसा

$
0
0
congress-refuses-to-alliance-expects-to-get-two-thirds-majority
पटियाला. 17 जनवरी (वार्ता) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनावोें में गठबंधन से इंकार करते हुये कहा है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी, कैप्टन सिंह ने आज यहां कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वह लंबी विधानसभा क्षेत्र से बादलों के सफाये का शंखनाद करेंगे। वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सहायता के लिये लंबी नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबी 1930 तक पटियाला रियासत का हिस्सा था। इसीलिये उन्होंने लंबी से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। आप नेता बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल रहे हैं। पहले वो कहते थे कि मुझे बादल के खिलाफ लड़ना चाहिए और अब श्री केजरीवाल मुझ पर श्री बादल की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अकालियों के सफाये के लिये चुनाव लड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस तथा अकाली दल के बीच गठजोड़ की बात हास्यास्पद है। बादल राज से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिये कांग्रेस ने बादलों के खिलाफ लड़ने की कमर कसी है । पटियाला हलके से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनके लिए पटियाला तथा लंबी दोनों महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हैं और किस सीट को वह छोड़ेंगे इस बारे में फैसला उचित समय पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटियाला का विकास उनके एजेंडे में रहेगा और उनकी सरकार फंड जारी करेगी तथा क्षेत्र के विकास के लिए दोबारा से पटियाला विकास प्राधिकरण बनाएगी। कैप्टन सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अकाली दल प्रत्याशी जनरल जे.जे सिंह से किसी तरह की चुनौती से इन्कार करते हुये कहा कि वह झूठे तथा धोखेबाज हैं । कांग्रेस नेता ने कहा कि वह और नवजोत सिंह सिद्धू 19 जनवरी को अमृतसर में मिलकर रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे। श्री सिद्धू पंजाब चुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे। कैप्टन सिंह के अनुसार राज्य की कुछ सुरक्षित सीटों को छोड़कर किसी भी सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं बदला गया है और पार्टी एक परिवार के एक सदस्य को टिकट देने तथा जीतने योग्य लोगों को ही टिकट देने की बात पर कायम है। एसवाईएल नहर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी पर उसका ही अधिकार है तथा कांग्रेस उसके हितों की रक्षा के लिये नया कानून लाएगी और सुनिश्चित करेगी कि एक बंद पानी भी राज्य से बाहर न जाए।

भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाएगा अंडर-17 विश्वकप : मोदी

$
0
0
pm-narendra-modi-urges-nation-to-support-fifa-u-17-world-cup
नयी दिल्ली, 17 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अंडर-17 फीफा विश्वकप को पूरा सहयोग देने की अपील करते हुए कहा है कि इससे भारतीय फुटबॉल को नई दिशा मिलेगी। श्री मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत की मेजबानी में हाेने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को सभी को अपना सहयोग देना चाहिए जो भारतीय फुटबॉल में एक नया परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कहा,“ भारत 2017 में इस विश्वकप की मेजबानी करने जा रहा है। लेकिन सफल आयोजन ही हमारा अंतिम मकसद नहीं होना चाहिए। यह विश्वकप परिवर्तन के सूत्रधार के रूप में देखा जाना चाहिए।” उन्होंने कहा,“ इस विश्वकप के लिए देश में एक आंदोलन खड़ा होना चाहिए ताकि देश के हर बच्चे को फुटबॉल खेलने का एक मौका मिल सके। अक्टूबर में होने वाले इस विश्वकप को लेकर स्कूली स्तर पर ‘मिशन इलेवन मिलियन’ कार्यक्रम शुरु किया गया है जिससे जब हम टूर्नामेंट तक पहुंचे तो हरेक की जुबां पर फुटबॉल का नाम हो।” प्रधानमंत्री ने कहा,“ मिशन इलेवन मिलियन फुटबॉल को देश में कम से कम एक करोड़ दस लाख लड़के और लड़कियों तक ले जाएगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर राज्य में बच्चे को फुटबॉल सीखने, खेलने और उसका आनंद उठाने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में देशभर से 15 हजार से ज्यादा स्कूल हिस्सा लेंगे।” श्री मोदी ने हर माता-पिता और अध्यापकों से बच्चों को प्रोत्साहन देने का आह्वान करते हुए कहा,“ हमें ना केवल बच्चों के समर्थन की जरुरत है बल्कि हर माता पिता और हर अध्यापक के भी समर्थन की भी जरुरत है कि वे लड़कों और लड़कियों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्सािहित करें। मुझे पूरा विश्वास है कि ये बच्चे भारतीय फुटबॉल को विश्व में उसकी सही जगह पर ले जाएंगे।” टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने प्रधानमंत्री का इन शब्दों के लिए धन्यवाद करते हुए कहा,“ हम विश्वकप को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह समर्थन हमें हमारे मकसद को मंजिल तक ले जाने के लिए मजबूती प्रदान करेगा और हम भारतीय फुटबॉल में एक नया परिवर्तन ला पाएंगे।”

खादी कलेण्डर में इंदिरा और राजीव की भी तस्वीरें छप चुकी है : सक्सेना

$
0
0
photographs-of-indira-and-rajiv-has-been-printed-on-khadi-calendar--saxena
जयपुर 17 जनवरी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने खादी आयोग के कलेण्डर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर छापने पर हुए विवाद को अनावश्यक बताते हुए कहा है कि कांग्रेस शासन में भी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तस्वीरें छापी गई थी। खादी के आधुनिक बिक्री केन्द्र (खादी लाॅज) के उद्घाटन अवसर पर यहां आए श्री सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि 1996 के बाद कई बार ऐसा हुआ जब गांधी जी की तस्वीर नहीं छापी गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन में इंदिरा एवं राजीव गांधी की तस्वीर छापी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खादी को काफी प्रोत्साहन दिया है तथा उनका मकसद खादी को गांव गांव खड़ा कर रोजगार देना है। उल्लेखनीय है कि खादी आयोग के कलेण्डर में प्रधानमंत्री की तस्वीर छापने पर काफी विवाद पैदा हो गया तथा राजनीतिक दलों के साथ जन संगठनों ने भी इसका जोरदार विरोध किया है।

गठबंधन का एलान दो दिन में : अखिलेश

$
0
0
announcement-on-alliance-in-two-day-akhilesh
लखनऊ,17 जनवरी, चुनाव आयोग के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी(सपा) को पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेते हुए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस से गठबंधन की घोषणा दो दिन में लखनऊ से हो जायेगी। मुख्यमंत्री आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने दिल्ली जाने संबंधी कार्यक्रम से इन्कार करते हुए कहा कि गठबंधन की घोषणा यहीं से होगी। उन्होंने कहा कि ‘नेताजी’ से कुछ मतभेद थे लेकिन अन्तत: वह मेरे पिता हैं। यह कोई नहीं बदल सकता। यह लडाई जरूरी थी लेकिन मैं इसे अपने लिये खुशी की बात नहीं कह सकता। दोनों के उम्मीदवारों की सूची 90 फीसदी समान है। 10 फीसदी उम्मीदवारों को लेकर मतभेद था। उसे सुलझा लिया जायेगा। शिवपाल सिंह यादव समेत किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा जो लोग नेताजी को गुमराह कर रहे थे उनके बारे में वह अभी कुछ नहीं कह सकते।

2014 का चुनाव परिणाम बदलाव का जनादेश है : मोदी

$
0
0
election-results-of-2014-is-the-mandate-of-change-modi
नयी दिल्ली, 17 जनवरी, नोटबंदी को लेकर जारी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उन्हें 2014 के चुनावों में साहसिक फैसले लेने का जनादेश मिला था और वह आर्थिक सुधार करना चाहते हैं जिससे भारत का कई मायनों में बदलाव हो सके। श्री मोदी ने यहां द्वितीय रायसीना संवाद के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आज कहा कि भारत की जनता ने 2014 के चुनाव में अपने जनादेश में शासन प्रणाली में परिवर्तन की इच्छा व्यक्त की थी जिसकी वजह से आज की सरकार साहसिक फैसले लेने में सक्षम हुई। उन्होंने कहा कि 2014 के जनादेश में जनता ने आर्थिक सुधारों का समर्थन किया था ताकि देश में आर्थिक एवं सामाजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन आ सके। उन्होंने कहा कि भारत के विकास, प्रगति एवं समृद्धि का मार्ग विश्व की प्रगति से जुड़ा है और विश्व को भी तेजी से बदलते परिदृश्य में भारत की प्रगति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “विश्व को भारत के सतत विकास की उतनी ही जरूरत है जितनी भारत को विश्व की...” श्री मोदी ने कहा कि 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से उनकी सरकार भारत को तरक्की, समृद्धि और सुरक्षा की दिशा में ले जाने का निरंतर लगी हुई है। उन्हाेंने स्पष्ट किया कि 2014 का जनादेश भारत की जनता द्वारा बदलाव का जनादेश है। वे मानसिकता और प्रवृत्तियों में भी बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कनेक्टिविटी बढ़ाने और युवाओं के लिये रोज़गार एवं आशाओं भरे युग की शुरूआत सुनिश्चित करने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का नारा ‘सबका साथ सबका विकास केवल’ भारत के लिये नहीं बल्कि पूरे विश्व के संदर्भ में है।

मुलायम से अखिलेश और शिवपाल ने की मुलाकात

$
0
0
akhilesh-and-shivpal-meet-mulayam-singh-yadav
लखनऊ 17 जनवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के चुनाव चिन्ह को लेकर आये निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फैसला आने के तुरन्त बाद पत्नी डिंपल यादव के साथ पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। उन्होने पिता के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया था। मुख्यमंत्री के बाद उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। तीनो के मुलाकात का ब्यौरा तो नहीं मिल सका लेकिन कयास लगाये जा रहे है कि टिकट बंटवारे को लेकर इनसे बातचीत हुयी होगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने आज कहा था कि मुलायम सिंह यादव और उनके प्रत्याशियों की सूची में 90 फीसदी नाम कामन है। दस फीसदी उम्मीदवारों के नाम पर ही मतभेद था।

भारत के नज़दीक आने के लिये आतंकवाद से दूर हटे पाकिस्तान: मोदी

$
0
0
pakistan-move-away-from-terrorism-for-come-of-close-india-modi
नयी दिल्ली, 17 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पड़ाेसी देशों पाकिस्तान और चीन को दो टूक शब्दों में संदेश देकर कहा कि अच्छे संबंधों के लिये उन्हें एक दूसरे की हितों और संवेदनशीलता का सम्मान करना चाहिये, श्री मोदी ने यहां द्वितीय रायसीना संवाद के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को साफ संदेश भी दिया कि अगर वह भारत के करीब आना चाहता है तो उसे आतंकवाद से दूर हटना होगा । उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा से संवाद और परिचर्चा का पक्ष लिया है लेकिन हमारे पड़ोसी देश के लोग जो आतंकवाद और हिंसा का समर्थन करते हैं, वे आज अलग-थलग हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि दुनिया भर में इस बात पर चर्चा होने लगी है कि आतंकवाद को मज़हब से अलग किया जाना चाहिये और अच्छे एवं बुरे आतंकवाद के बनावटी फर्क को खारिज किया जाना चाहिये ।

निगाहें अब मुलायम के अगले कदम पर

$
0
0
all-eyes-on-mulayam-next-move
लखनऊ, 17 जनवरी, अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे मुलायम सिंह यादव को बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चुनाव आयोग मे मिली जबरदस्त शिकस्त के बाद अब राजनीतिक हलकों में लाख टके का सवाल तैर रहा है कि मुलायम का अगला कदम क्या होगा। ज्यादातर लोगों का मानना है कि मुलायम सिंह यादव अपनी शिकस्त स्वीकार कर हालात से समझौता कर लेंगे। वह समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मान लेंगे। चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। हालांकि, कानून के जानकारों का कहना है कि अधिसूचना जारी होने के बाद न्यायालय चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप शायद ही करे। आमतौर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद न्यायालय चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करता लेकिन यह मामला पार्टी से जुडा हुआ है इसलिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाये जाने पर वह इसे संज्ञान में ले सकता है।

रबादा ने स्टेन को पीछे छोड़ा, अमला छठे नंबर पर

$
0
0
icc-ranking-rabada
दुबई, 17 जनवरी, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतकीय पारी की बदौलत ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि गेंदबाजों में कैगिसो रबादा ने टीम साथी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। अमला ने जाेहानसबर्ग में टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अमला को इस प्रदर्शन का फायदा मिला है अौर वह चार स्थान उठकर बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ(933) पहले और भारतीय कप्तान विराट कोहली(875) अपने दूसरे स्थान पर बने हुये हैं। इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे, चौथे और क्रमश: पांचवें स्थान पर हैं। 

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबादा भी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं। उन्होंने मैच में 94 रन पर पांच विकेट निकाले थे। गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(887) अौर रवींद्र जडेजा(879) अपने पहले और दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और श्रीलंका के रंगना हेरात तीसरे और क्रमश: चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी अश्विन शीर्ष पर और जडेजा अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर बंगलादेश के शाकिब अल हसन हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और मोइन अली हैं। ऑलराउंडरों में शीर्ष 10 में इंग्लैंड के सर्वाधिक चार खिलाड़ी हैं। स्टुअर्ट ब्राड और क्रिस वोक्स नौवें और 10वें नंबर पर हैं। अमला दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाया है, लेकिन गत वर्ष अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण वह रैंकिंग में 10वें स्थान तक फिसल गये थे। वह फरवरी 2013 में एक बार रैंकिंग में शीर्ष पर भी पहुंचे थे। 

जोकोविच,नडाल और सेरेना की शानदार शुरूआत

$
0
0
djokovic-nadal-serena-next-round
मेलबोर्न, 17 जनवरी, गत चैंपियन और रिकार्ड सातवें आस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में उतरे सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पावर गेम के महारथी स्पेन के फर्नांडो वरदास्को को पहले राउंड में मंगलवार को 6-1 7-6 6-2 से ध्वस्त कर दिया। विश्व की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने 23वें ग्रैंड स्लेम के लिये अच्छी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद वापसी का प्रयास कर रहे स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपना पहला मुकाबला आसानी से जीता। जोकोविच ने वरदास्को को लगातार सेटों में हराकर बाहर कर दिया। वरदास्को वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने गत वर्ष पहले राउंड में नडाल को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। जोकोविच ने हाल में कतर ओपन में वरदास्को को हराने के दौरान पांच मैच अंक बचाये थे। लेकिन इस बार उन्होंने रेामांचक दूसरे सेट में दो बार प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। जोकोविच ने दूसरे सेट का टाईब्रेक 7-4 से जीता। उन्होंने तीसरे सेट में अपने खेल का स्तर और ऊंचा करते हुये आसान जीत हासिल की। दूसरी सीड सर्बियाई खिलाड़ी का दूसरे दौर में इवान डोडिग या डेनिस इस्तोमिन से मुकाबला होगा। नौवीं सीड नडाल ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-4 से हराया। टूर्नामेंट से पहले अपने 100 फीसदी फिट नहीं होने की बात कहने वाले स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे से भी कम समय में जीत दर्ज कर ली। गत वर्ष दूसरे ही राउंड में बाहर हो गये 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 39वें विनर के साथ मैच अपने नाम किया। अमेरिका की सेरेना ने अपने करियर के 23वें स्लेम और इस युग में मार्गेट कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की तरफ सफलता के साथ कदम बढ़ाया और उनके लिये चुनौतीपूर्ण माने जा रहे पहले दौर में स्विटजरलैंड की प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिस को लगातार सेटों में 6-4 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। 

नडाल ने 25 बेहतरीन फोरहैंड भी लगाये और जीत के बाद एरेना में बैठे अपने प्रशंसकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया। वर्ष 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके नडाल के सामने दूसरे दौर में साइप्रस के मार्कोस बगदातिस होंगे। बगदातिस को रूस के मिखाइल युझनी के मैच 6-3 3-0 के स्कोर के बाद छोड़ देने से दूसरे दौर में जगह मिल गयी। नडाल लंबे अर्से से कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और इस कारण से गत वर्ष उन्हें फ्रेंच ओपन से बीच में हटना पड़ा था और विंबलडन में वह हिस्सा नहीं ले सके थे। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने वर्ष 2004 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बनाई है। 
आठवीं सीड आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जर्मन खिलाड़ी जान लेनार्ड स्ट्रफ को 4-6 6-4 6-4 6-3 से और 18वीं सीड फ्रांस के स्टार खिलाड़ी रिचर्ड गास्के ने ब्लेक मोट को 6-4 6-4 6-2 से लगातार सेटों में हराया। 11वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन ने अमेरिकी के रिली ओपेल्का को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 6-4 4-6 6-2 4-6 6-4 से हराया। तीसरी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक का मुकाबला जर्मनी के डस्टिन ब्राउन के खिलाफ काफी रोमांचक रहा जिसमें कनाडाई खिलाड़ी ने 6-3 6-4 6-2 से जीत दर्ज की। गत वर्ष यहां सेमीफाइनल तक पहुंचे राओनिक ने शुरूआती दोनों सेटों में ब्राउन की सर्विस ब्रेक की जबकि तीसरे सेट में दो बार उनकी सर्विस ब्रेक की। उन्होंने मैच में 18 एस लगाये और 93 मिनट में मैच निपटा दिया। राओनिक अगले दौर में जाइल्स मूलर के खिलाफ खेलेंगे। छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने चेक गणराज्य के जिरी वेसेली को 6-2 6-3 6-2 से, 15वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर ओ कोनेल को 7-6 6-3 6-3 से और स्पेन के डेविड फेरर ने आस्ट्रेलिया के ओमर जैसिका को 6-3 6-0 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। 

35 साल की सेरेना ने रोड लेवर एरेना में कमाल का खेल दिखाया और 79 मिनट में मैच निपटा दिया। टूर्नामेंट से पहले अपनी शादी के बजाय आस्ट्रेलियन ओपन का सबसे अहम बताने वाली दूसरी सीड खिलाड़ी ने अपने मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन के सामने पूर्व नंबर सात खिलाड़ी बेनसिस को बुरी तरह हराया। स्विस खिलाड़ी ने 2015 में टोरंटो में सेरेना को हराया था। गर्मी और उमस के बीच हो रहे मुकाबले में बेनसिस शुरूआत में ही 1-3 से पिछड़ गयी, लेकिन फिर 4-4 पर उन्होंने बराबरी की। सेरेना ने मैच में कमाल के बैकहैंड, क्रासकोर्ट शाट्स लगाये जिसके सामने 19 वर्षीय खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकीं। दूसरी वरीय खिलाड़ी के सामने अब दूसरे दौर में चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा होंगी। सफारोवा ने बेल्जियम की यानिना विकमायेर को तीन सेटों में 3-6 7-6 6-1 से हराया। अन्य अहम मुकाबलों में 17वीं सीड कैरोलीन वोज्नियाकी, छठी सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा, नौवीं सीड जोहाना कोंटा और पांचवीं सीड कैरोलिना प्लिस्कोवा ने अपने अपने मुकाबले जीते। पूर्व नंबर वन डेनमार्क की खिलाड़ी वोज्नियाकी ने आस्ट्रेलिया की आरियाना रोडिनोवा को 6-1 6-2 से और सिबुलकोवा ने चेक गणराज्य की डेनिसा एर्लटोवा को 7-5 6-2 से हराया। 14वीं सीड एलेना वेस्नीना ने एना बोगडैन को 7-5 6-2 से, कोंटा ने बेल्जियम की कस्टर्न फ्लिपकेंस को 7-5 6-2 से तथा चेक खिलाड़ी प्लिस्कोवा ने स्पेन की सारा सोरिबेस को एकतरफा अंदाज में 6-2 6-0 से मात दी। एक उलटफेर में ब्रिटेन की हैथर वाटसन ने 18वीं सीड आस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को तीन सेटों में 6-3 3-6 6-0 से पराजित किया। 

बालिकाओं के सम्मान से खिलवाड करने वालों को फांसी होना चाहिए : चौहान

$
0
0
criminal-should-hang-shivraj
होशंगाबाद, 17 जनवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं के मान सम्मान से खिलवाड करने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को फांसी का सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। श्री चौहान ने राज्य में इन दिनों निकाली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा के 36वें दिन सोमवार को होशंगाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए जरूरत पडे तो संविधान में संशोधन भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की इज्जत के साथ खिलवाड करने वालों को समाज में जीने का हक नहीं है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, अनेक धर्म गुरू अौर बालिकाएं तथा महिलाएं मौजूद थीं। श्री चौहान ने बालिकाओं के चरण भी स्पर्श किए। मुख्यमंत्री ने समाज में बढ रही अनैतिकता के लिए नशे काे प्रमुख कारण बताया और कहा कि यह विनाश का भी कारण है। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार मिलकर सघन नशामुक्ति अभियान चलाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यहां नर्मदा नदी के तट पर प्रसिद्ध सेठानी घाट पर सभी धर्मों के गुरूओं से नर्मदा सेवा यात्रा के लिए आशीर्वाद भी लिया। 

सीबीआई के प्रभारी निदेशक ने की व्यापमं मामले की समीक्षा

$
0
0
cbi-tke-report-vypamam
भोपाल, 17 जनवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रभारी निदेशक राकेश अस्थाना ने आज भोपाल में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) मामले में चल रही जांच और नोटबंदी के बाद के हालात की समीक्षा की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार श्री अस्थाना चार इमली स्थित सीबीआई के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने व्यापमं मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार श्री अस्थाना ने इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों से चर्चा की। सूत्रों के अनुसार सीबीआई प्रभारी निदेशक ने अधिकारियों से नोटबंदी के बाद की स्थिति पर भी चर्चा की। इसमें उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचारियों और काला धन रखने वालों पर विशेष तौर पर नजर रखने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से नोटबंदी संबंधी फीडबैक भी लिया। श्री अस्थाना प्रभारी निदेशक बनने के बाद पहली बार भोपाल आए हैं। इनसे पूर्व सीबीआई निदेशक रहे अनिल कुमार सिन्हा करीब तीन महीने पहले यहां आए थे और उन्होंने व्यापमं मामले की समीक्षा की थी। सीबीआई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर व्यापमं के माध्यम से पीएमटी, प्री-पीजी, वन रक्षक, पुलिस आरक्षक, संविदा शिक्षक परीक्षा आदि में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही है। 

राजनीति एक अनूठी कला : रामनाईक

$
0
0
politics-art-raam-naik
लखनऊ, 17 जनवरी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज चुटकी लेते हुये कहा कि राजनीति को भी कला में शामिल किया जाना चाहिये। भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा आयोजित तीसरे दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुये श्री नाईक ने कहा ‘‘कहते हैं कि 64 प्रकार की कलायें होती हैं, पता नहीं 64 कलाओं में राजनीति भी शामिल है कि नहीं। प्रस्ताव करके राजनीति को भी कला में सम्मिलित करिये और उसका पहला पुरस्कार मुझे दीजिये, तो बड़ा अच्छा होगा।’’ श्री नाईक ने कहा कि भारत में कला की संस्कृति बहुत पुरानी है। कला क्षेत्र में स्थापित होने के लिये कठिन परिश्रम की जरूरत होती है। मनुष्य के जीवन में कला का एक विशिष्ट स्थान होता है। केवल दिनचर्या पूरी करने से मनुष्य पूर्ण नहीं होता है। कला से भावनायें अपने आप ऊपर आ जाती हैं। कला की विविधता मनुष्य को मंत्रमुग्ध करती है तथा उससे आनन्द और समाधान प्राप्त होता है। मनुष्य में बुद्धि और विचार है जो मनुष्य को पशु से अलग करती है। 

राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि कठिनाई से हारे नहीं बल्कि परिश्रम से आगे बढे़ क्योंकि परिश्रम का कोई पर्याय नहीं होता। गुरू शिष्य की परम्परा निभाना छात्रों का धर्म है। निरन्तर आगे बढ़ना यानि ‘‘चरैवेति! चरैवेति!!’’ ही सफलता का मंत्र है। इस परम्परा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम नाट्य एवं कला से जुडे़ छात्रों का है। श्री नाईक ने कहा कि मैं भारतेन्दु हरिशचन्द्र को नमन करता हूँ जिनके कारण हिन्दी नाट्य को नयी दिशा मिली। दुनिया में सबसे ज्यादा जानी जाने वाली यदि कोई भाषा है तो वह हिन्दी है। राज्यपाल ने इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीमती नादिरा बब्बर, देवेन्द्र राज, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, सुशील कुमार सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राघव प्रकाश, सुश्री चित्रा सिंह एवं अन्य को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने जितेन्द्र मित्तल, सत्य प्रकाश सिंह, अनुपम श्याम सहित अन्य लोगों को भी कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया तथा छात्रों को उपाधि प्रदान की। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images