Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

धूमधाम से मना 68वां गणतंत्र दिवस

$
0
0
नयी दिल्ली 26 जनवरी, शभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 68वां गणतंत्र दिवस परंपरागत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। 

मुख्य समारोह नयी दिल्ली में राजपथ पर हुआ जहाँ राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की सलामी ली। लगभग डेढ़ घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में तीनों सेनाओं, सुरक्षा बलों और पुलिस केे जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और राज्य की संस्कृति तथा देश की प्रगति को दर्शाने वाली झाँकियाँ पेश की गयीं। परेड के अंत में सुरक्षा बलों के माेटर साइकिल दस्तों और वायुसेना के विमानों ने रोमांचक करतब दिखाकर चकित कर दिया। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में सऊदी अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मुख्य अतिथि रिपीट मुख्य अतिथि थे। सभी राज्यों की राजधानियों से भी गणतंत्र दिवस मनाने की खबरें मिली हैं।


राजपथ पर हल्की बूँदाबाँदी के बीच डेढ़ घंटे चले मुख्य समारोह की परेड में कुल 23 झाकियाँ, सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस तथा एनएसजी के 15 मार्चिंग दस्ते, संयुक्त अरब अमीरात का एक मार्चिंग दस्ता तथा उनके बैंडों ने हिस्सा लिया। साथ ही स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। लेकिन, सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र फ्लाई पास्ट और परेड के अंत में वायु सेना के विमानों तथा मोटरसाइकिल पर कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के “श्वेत अश्व” के हैरतंगेज कर देने वाले कारनामे रहे। 


समारोह की शुरुआत इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच पर आकर तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगवानी की। झंडोत्तोलन और 21 तोपों की सलामी के साथ ही सुबह 10 परेड शुरू हो गयी। 

दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने परेड कमांडर तथा दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेश सहाय परेड के सेकेंड इन कमांड थे। राजपथ पर आज देश की बढ़ती महिला शक्ति की ताकत भी दिखी। कई मार्चिंग दस्तों का नेतृत्व महिलाओं ने किया। नौसेना के 144 नौसैनिकों के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर अर्पणा नायर ने किया। इस दल में लेफ्टिनेंट तनु और लेफ्टिनेंट मंदार कुलकर्णी भी शामिल थीं। वायु सेना के मार्चिंग दस्ते में तीन महिला अधिकारी फ्लाइट लेफ्टिनेंट शशिकला शेषाद्रि मैत्रेयि, फ्लाइट लेफ्टिनेंट दृश्या नाथ और फ्लाइंग ऑफिसर तृप्ति चतुर्वेदी शामिल थीं। तटरक्षक बल के मार्चिंग दस्ते में दो महिला अधिकारी थीं। 

वायु सेना की स्वदेशी ताकत का प्रतीक लड़ाकू विमान तेजस, वायु सेना की मारक क्षमता की रीढ़ माने जाने वाले सुखोई, जगुआर और मिग लड़ाकू विमानों, लड़ाकू हेलिकॉप्टर रुद्र तथा उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव के अलावा भारी-भरकम मालवाहक विमान हरक्यूलिस और ग्लोबमास्टर ने भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया। 

अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजे गये 25 बहादुर बच्चों की सवारी भी परेड का बड़ा आकर्षण रही। इस बार चार बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है। तीन वर्ष के बाद इस बार दिल्लीवासियों को राजधानी की झाँकी भी देखने को मिली। इसमें शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किये जा रहे मॉडल स्कूलों के स्वरूप को दर्शाया गया। असम में छह बम विस्फोटों की खबर से गणतंत्र दिवस का जश्न कुछ फीका भी रहा। 

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वहाँ राष्ट्रध्वज फहराया।

राजपथ पर दिखी सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विरासत

$
0
0
नयी दिल्ली 26 जनवरी, अड़सठवें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजपथ पर देश की सैन्य ताकत, प्रौद्योगिकी और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की अद्भुत झलक देखने को मिली। परेड में कुल 23 झाकियाँ, सैन्य बलों, अर्द्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस तथा एनएसजी के 15 मार्चिंग दस्ते, संयुक्त अरब अमीरात का एक मार्चिंग दस्ता तथा उनके बैंडों ने हिस्सा लिया। स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस और देश में ही बनी धनुष तोप, कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के ‘श्वेत अश्व’ द्वारा मोटरसाइकिल पर हैरतंगेज कर देने वाले करतब तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो परेड का मुख्य आकर्षण रहे। 

राजधानी में आज मौसम सुहावना बना रहा। आसमान में बादल छाये रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन इससे परेड पर कोई असर नहीं पड़ा और लोगों ने मौसम का लुत्फ उठाते हुए पूरे उत्साह के साथ परेड का अानंद लिया। समारोह की शुरुआत इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी मंच पर आकर तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अगवानी की। उनके सम्मान में 21 तोपों की सलामी के साथ ही सुबह 10 परेड शुरू हो गयी। राष्ट्रपति के साथ आबूधाबी के युवराज एवं संयुक्त अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी थे जो इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे। दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने परेड कमांडर तथा दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल राजेश सहाय परेड के सेकेंड इन कमांड थे।

वायु सेना के चार पायलटों को वीरता के लिए वायुसेना पदक

$
0
0
नयी दिल्ली, 25 जनवरी (वार्ता) वायु सेना के चार जांबाज पायलटो को असाधारण साहस और कौशल के लिए वायु सेना के वीरता पदकों से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदकों की घोषणा की। 

वायु सेना के 64 अधिकारियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। इनमें छह परम विशिष्ट सेवा पदक, 12 अतिविशिष्ट सेवा पदक और चार वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं। विंग कमांडर सुखविंदर सिंह, स्क्वाड्रन लीडर रमेश वर्मा, स्क्वाड्रन लीडर विकास पुरी और स्क्वाड्रन लीडर रिजुल शर्मा को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा। विंग कमांडर सुखविंदर सिंह ने वैष्णो देवी मंदिर के निकट लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अपनी सूझबूझ और साहसिक करतब दिखाया तथा हेलीकॉप्टर से पानी की बौछारें कर काफी लोगों की जान बचायी। इसके लिए उन्हें वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया जाएगा। 

सोनिया ने गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई दी

$
0
0

नयी दिल्ली.26 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आज लोगों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि हर भारतीय इस देश के संवैधानिक मूल्यों को बनाये रखने और इन्हे कमजोर करने वाली ताकतों के साथ संघर्ष करेगा। श्रीमती गांधी ने 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,“भारतीय गणराज्य हमारे संवैधानिक मूल्यों पर ही टिका है।” 

उन्होंने कहा,“आज के दिन हमे इन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करना होगा ताकि असमानता और अन्याय के खिलाफ भारत की सच्ची भावना और संघर्ष बना रहे। 


रघुवर ने समृद्ध झारखंड के निर्माण के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया

$
0
0
 दुमका 26 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यवासियों से जाति, धर्म, वर्ग,सम्प्रदाय और क्षेत्रवाद की भावना से उपर उठर कर समृद्ध झारखंड के निर्माण के लिए पूरी निष्ठा,तत्परता और समर्पण के भाव से अपने दायित्वों को निर्वहन करने का आह्वान किया है। 

श्री दास ने आज राज्य की उपराजधानी दुमका में 68 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय तिरंगा फराया और सशस्त्र पुलिस बल, एनएसीसी, स्काउट गाईड के जवानों के परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। 

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों को अपना कर ही विकास के वास्तविक लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने माओवादियों को नाम लिये बगैर मुख्य धारा से भटके हुए लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़कर खुशहाल राज्य निर्माण के विकास यात्रा में योगदान करने करने अपील की। उन्होंने विपक्षी दलों के साथ लोक सेवको, समाजसेवियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके सकारात्मक और अमूल्य सुझावों का वे स्वागत करते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों से छोटे-छोटे मतभेदों को भुलाकर राज्यहित और लोकहित में राज्य के सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का भी आह्वान किया।

श्री दास ने अपने संबोधन में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, सिंचाई, रोजगार ,सुरक्षा सहित विकास और कल्याणकारी योजनाओं को सरजमीन पर उतारने की दिशा में त्वरित गति से कार्यान्वित और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में विकास की गति को बढ़ाने और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के के लिए उग्रवाद उन्मूलन और अपराध की रोकथाम कर आम नागरिकों की सुरक्षा मुहैया कराने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। राज्य के सुदूर क्षेत्रों में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस में समन्वय स्थापित कर नये सुरक्षा कैम्प खोले गये हैं। सरकार के इन प्रयासों से बीते दो वर्षो में वामपंथी उग्रवाद से संबंधित घटनाओं में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आयी है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि रैयती खाताधारी को उचित हक दिलाने और उनके आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए छोटानागपुर काश्तकारी सीएनटी और संतालपरगना काश्ताकारी (एसपीटी) अधिनियम में संशोधन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य हित में विशेष कर आदिवासियों के हितो की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से आदिवासियों के जमीन की लूट-खसोट और अवैध कब्जा करने की प्रवृति पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित होकर यहां के सीधे-सादे आदिवासियों को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री दास ने कहा कि सरकार ने सीएनटी और एसपीटी अधिनियम में संशोधन का निर्णय आदिवासियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक परिपेक्ष्य और लोकहित में लिया है।

बिहार के चौतरफा विकास के लिए चल रही कई योजनाएं : तेजस्वी

$
0
0

छपरा 26 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अाज कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं। 

श्री यादव ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद समाराेह को संबोधित करते हुये कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के चौतरफा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अटल रहते हुये कई योजनाएं शुरू की। उन्होंने इस दिशा में सारण जिले की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि जिले में लोकसेवा अधिकार के तहत अब तक रिकॉर्ड 5246092 आवेदनों का जबकि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त कुल 1544 आवेदनों में से 1331 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में आरा-छपरा पुल तथा दीघा-सोनपुर रेल एवं सड़क पुल के चालू होने की संभावना है। छपरा बाजार में एक डबल डेकर पुल प्रस्तावित है। इसके अलावा तीन रेल ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा डीजल लोकोमोटिव कारखाने का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। श्री यादव ने कहा कि सारण जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मद में 85 पीड़ितों को 37 लाख 72 हजार रुपये का अनुदान का वितरण अब तक किया जा चुका है। इनके अलावा सरकार की ओर से लोककल्याण के लिए कई अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सुशासन,पूर्ण शराबबंदी और न्याय के जरिये प्रगति कर रहा है बिहार : कोविंद

$
0
0
पटना 26 जनवरी (वार्ता) बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सरकार के सुशासन, न्याय के साथ विकास अौर पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की प्रतिबद्धता को विकास का मूलमंत्र बताते हुये आज कहा कि इनके जरिये राज्य सामाजिक बदलाव के साथ प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। 

श्री कोविंद ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “बिहार सरकार ने सुशासन एवं न्याय के साथ विकास और पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के लिए सार्थक प्रयास किये हैं, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। न्याय के साथ विकास का दृष्टिकोण रखते हुये सभी लोगों, क्षेत्रों और वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए सरकार संकल्पित है। राज्य में विकास की रणनीति समावेशी, न्यायोचित और सतत् होने के साथ ही आर्थिक प्रगति पर आधारित है। बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए ‘सुशासन के कार्यक्रम’ (2015-20) निर्धारित कर उसे पूरे राज्य में लागू किया गया है।” राज्यपाल ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर सामाजिक बदलाव की बुनियाद रखी गयी है। इसके प्रति जनसामान्य विशेषकर महिलाओं, युवाओं एवं बालक-बालिकाओं में काफी उत्साह है। शराबबंदी के अन्य प्रयासों की तुलना में सरकार का यहा प्रयास अनूठा है क्योंकि मजबूत तंत्र और सामाजिक भागीदारी दोनों इस अभियान के अभिन्न अंग हैं। सभी के सहयोग से शराबबंदी एक सामाजिक अभियान का रूप ले चुका है। पूर्ण शराबबंदी से समाज अधिक सशक्त, स्वस्थ एवं संयमी हो रहा है, जिसका सकारात्मक प्रभाव बिहार की प्रगति में परिलक्षित होगा।


राज्यपाल ने कहा कि शराबबंदी के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही पारिवारिक हिंसा, घरेलू कलह एवं अपराध में कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 21 जनवरी को राज्य के तीन करोड़ से अधिक लोगों ने करीब 11 हजार 400 किलोमीटर लंबी अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाकर शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में अपना संकल्प प्रकट किया है। इतनी व्यापक भागीदारी, उत्साह एवं एकता प्रदर्शित कर राज्य के लाेगों ने केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में सशक्त संदेश दिया है। यह एक विलक्षण घटना है, जिसने इतिहास रच दिया है। 

श्री कोविंद ने सरकार के ‘सात निश्चय’ का उल्लेख करते हुये कहा कि सुशासन के कार्यक्रम (2015-20) के तहत विकसित बिहार के सात निश्चय को मिशन मोड में लागू करने, पर्यवेक्षण एवं परामर्श के लिए बिहार विकास मिशन का गठन किया गया है। संस्थागत व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुये नई एवं बेहतर कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सात निश्चयों से जुड़ी सभी योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है और अगले चार वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुये योजनाओं का क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है। 

राज्यपाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के प्रति संवेदनशील सरकार द्वारा इसे अपनी नीतियों का अभिन्न अंग बनाते हुये राज्य में महिला सशक्तीकरण नीति लागू की गयी है। सरकार ने अपने एक निश्चय ‘आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार’ के तहत राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू कर दी है।



राज्यपाल ने कहा, “ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समेकित विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। गांव तथा शहरों के आर्थिक एवं सामाजिक परिवेश में सकारात्मक बदलाव आया है। आवश्यक मूलभूत सुविधाएं गांव एवं शहरों तक पहुंची हैं, अब हम चाहते हैं कि यह सुविधा सभी घरों को सुलभ हो। सरकार के दो निश्चय ‘हर घर, नल का जल’ तथा ‘शौचालय निर्माण, घर का सम्मान’ के तहत योजनाओं का शुभारंभ 27 सितंबर 2016 को किया गया है। इन योजनाओं के लागू होने से गांव और शहरों के सभी घरों में नल का जल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह भगीरथ प्रयास बिहारवासियों के पूर्ण सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘लोहिया स्वच्छता अभियान’ के तहत अब तक एक अनुमंडल, नौ प्रखंड एवं 162 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं।”

श्री कोविंद ने कहा कि राज्य में युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करते हुये सक्षम बनाने के लिए ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ निश्चय के तहत समेकित कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत तीन योजनाओं जैसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ पिछले वर्ष 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया गया।

राज्यपाल ने कहा कि ये तीनों योजनाएं जिला मुख्यालय में स्थापित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित हो रही हैं। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण युवा अपनी इच्छानुसार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पढ़ाई छोड़ चुके बीस से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार तलाशने में मदद करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता भत्ता योजना और मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं के भाषा, संवाद, व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लाभ उठाने के लिए पंजीकृत हो रहे हैं। इस योजना के लिए अब तक तीन लाख से अधिक युवा ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र स्थापित किये गये हैं, जहां कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन होगा। अब तक 185 केंद्रो पर प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है।

श्री कोविंद ने कहा कि सरकार के एक और निश्चय ‘अवसर बढ़े, आगे पढ़ें’ के तहत राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में युवाओं का योगदान, उच्च शिक्षा के विकास एवं कुशल कामगारों के आपूर्ति पक्ष को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में जीएनएम संस्थान, पैरा मेडिकल इंस्टीच्यूट, पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना, सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना तथा सभी अनुमंडल में एएनएम संस्थान एवं सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए भूमि चिह्नित कर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य में पांच नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बेगूसराय, वैशाली, सीतामढ़ी, भोजपुर एवं मधुबनी जिले का चयन का किया गया है। उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्णिया, पाटलिपुत्र एवं मुंगेर विश्वविद्यालयों तथा पटना में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी ढांचा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में पिछले वर्ष 28 अक्टूबर को सरकार ने एक और निश्चय ‘घर तक पक्की गली-नालियां’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत गांव एवं शहरों में ‘गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना’ एवं ‘ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।
श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने राज्य में बिजली की स्थिति को सुधारने का काम चुनौती मानकर स्वीकार किया और इसमें लगातार सुधार हुआ है। वर्तमान में राज्य में 3769 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। विद्युत उत्पादन, संचरण, उप संचरण एवं वितरण प्रणाली में सुधार के लिए अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है। वर्तमान में राज्य में 39073 गांवों में से 38056 गांवों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है। शेष गांवों में दिसंबर 2017 तक कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। दुर्गम क्षेत्रों में स्थित राज्य के 211 गांवों को अक्षय ऊर्जा के माध्यम से बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुये पिछले वर्ष 15 नवंबर को सरकार के ‘हर घर बिजली लगातार’ निश्चय का शुभारंभ किया गया है। इस निश्चय के तहत वर्ष 2018 के अंत तक ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राज्यपाल ने राज्य के आर्थिक विकास के लिए सरकार द्वारा किये गये प्रयासों का उल्लेख करते हुये कहा कि राज्य में त्वरित औद्योगिक विकास के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 लागू की गई है। औद्योगिक निवेश को अधिक सहज बनाने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम 2016 लागू किया गया है। एकीकृत क्लीयरेंस प्रणाली के तहत औद्योगिक इकाइयों के क्लीयरेंस एवं अनुमोदन के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टार्टअप नीति 2016 को मंजूरी देकर 500 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल का प्रावधान किया गया है और उद्यमियों से प्रस्ताव प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सरकार का युवाओं के लिए सभी सरकारी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में वाईफाई के माध्यम से नि:शुल्क इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने का जो निश्चय है उसे अगले महीने पूरा किया जा रहा है।

श्री कोविंद ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संगठित अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाया गया है और यही व्यवस्था लगातार जारी है। पुलिस तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सरकार की मुहिम जारी है। प्रशासन के निचले स्तरों पर भ्रष्टाचार की समस्या के निदान के लिए लोक सेवा का अधिकार कानून लागू है। इस कानून के जरिये अबतक 14 करोड़ 78 लाख से अधिक आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर किया गया है। नागरिकों को कानूनी अधिकार देकर सशक्त बनाने की नीति के तहत बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू किया गया है। ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। इस अधिनियम की सफलता इससे साबित होती है कि बहुत कम समय में अबतक 89937 मामलों की सुनवाई कर उनका निष्पादन किया जा चुका है। 
राज्यपाल ने कहा कि लोकहित में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संबंध में नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर प्रशासनिक व्यवस्था, नीतियों एवं कार्यक्रमों में सुधार के उद्देश्य से दिसंबर 2016 से ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ शुरू किया गया है। इसके तहत प्राप्त सकारात्मक सुझावों पर आगे कार्रवाई की जा रही है। बिहार ने न केवल उच्च विकास दर हासिल की है बल्कि बहुसंख्यक गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। यह दर्शाता है कि राज्य के आर्थिक विकास में लागों की भागीदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ने समावेशी विकास के लक्ष्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया है। अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़े एवं पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा बच्चों के शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास पर बल देते हुये अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। 

श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था के स्तर को बेहतर बनाये रखने के उद्देश्य से नये प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने, नामांकन में बढ़ोतरी लाने, कक्षाओं की संख्या बढ़ाने, शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने, प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने, वंचित वर्गों को स्कूल में दाखिला कराने के साथ ही लड़के-लड़कियों के बीच शिक्षा के अंतर को दूर करने के लिए अनेक उपाय किये हैं। पोशाक, साइकिल एवं छात्रवृत्ति योजनाएं विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है। उच्चतर माधमिक विद्यालय विहीन पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से आच्छादित किया जा रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल एक क्रियाशील स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्यरत हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में द्वितीय चरण के सुधार पर काम किया जा रहा है ताकि लोगों को चिकित्सा के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े। 

राज्यपाल ने कृषि क्षेत्र में विकास का जिक्र करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि रोडमैप लागू किया गया है, जिसके जरिये कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों का विकास हो रहा है। यह एक इंद्रधनुषी क्रांति है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान चावल, गेहूं और मक्का की उत्पादकता में अभूतपूर्व वृद्धि कर राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गये हैं। इस वर्ष राज्य में चावल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। किसानों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ ही उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि आपदाओं से राहत देने के लिए सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया गठित की है। डिजास्टर रिस्पांस में मानदंड स्थापित करने वाला बिहार देश का अग्रणी राज्य है। बिहार सेंडई फ्रेमवर्क एग्रीमेंट के परिप्रेक्ष्य में 15 वर्षीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोडमैप (2015-30) तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 

श्री कोविंद ने कहा कि विकास के साथ ही कला, संस्कृति एवं पर्यटन क्षेत्र के संवर्द्धन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है। जनवरी 2017 में संपन्न सिक्खों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व का अभूतपूर्व आयोजन सदा अविस्मरणीय बना रहेगा। साथ ही महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की ऐतिहासिक स्मृति का सौंवा साल चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने राज्यवासियों से बिहार के विकास में योगदान देने का आह्वान करते हुये कहा कि वह कामना करते हैं कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का वातावरण कायम रहे और बिहार विकास के शिखर तक पहुंचे।

राज्यपाल ने नक्सलवाद को समूल नष्ट करने का प्रण लेने का आह्वान किया

$
0
0

रांची 26 जनवरी, झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने लोगों से साम्प्रदायिकता ,आतंकवाद और नक्सलवाद को समूल नष्ट करने का प्रण करने और देश को विश्व के सबसे शक्तिशाली गणराज्य के रूप में स्थापित करने के लिये पूर्ण समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया है ।

श्रीमती मुर्मू ने आज यहां मोरहावादी मैदान में 68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में ध्वज फहराने के बाद कहा कि संवैधानिक स्वतंत्रता के प्रवर्तन का यह दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। स्वशासन के जिन आदर्शो एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी गयी ,उन दर्शन एवं आदर्शो को राष्ट्र के लोगों के विकास के लिये संविधान के रूप में अधिनियमित एवं अंगीकृत किया गया । हमें आत्म चिंतन करना है कि संविधान के मार्गदर्शन में हम अपनी आजादी के उद्देश्यों एवं आदर्शो को किस हद तक प्राप्त करने में सफल हुये है ।

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सर्वागीण विकास एवं जनआकांक्षाओ को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार प्रयत्नशील है । झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिये सरकार हर संभव कदम उठा रही है जिससे यह राज्य एक खुशहाल एवं विकसित प्रदेश बन सके । साथ ही अन्य राज्यों के लिये प्रेरणा बन सके। राज्य सरकार ने प्राथमिकतायें तय करते हुये जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों यथा स्वच्छ एवं संवेदनशील प्रशासन जन भागेदारी, स्वच्छता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, सुगम यातायात, बिजली, सिंचाई, खेत खलिहान, शिक्षा , स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है ।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य को बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने सक्षम झारखंड कौशल विकास की योजना की शुरूआत की है । इस योजना के तहत राज्य के लाखों युवक-युवतियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है । श्रीमती मुर्मू ने कहा कि सतत विकास के लिये राज्य की आधारभूत संरचना का मजबूत होना नितान्त आवश्यक है । आधारभूत संरचना मजबूत होगी तभी राज्य के विकास को अपेक्षित गति मिल सकेगी । इस तथ्य को ध्यान में रखकर सरकार बिजली, सड़क एवं परिवहन आदि विषयों पर सुधार के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के अपने संकल्प की ओर तीव्र गति से कार्यरत है ।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में बाल श्रम के उन्मूलन के लिये सरकार अनवरत अभियान चला रही है । साथ ही मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों के पुनर्वास की कार्रवाई भी की जा रही है । देश के विभिन्न महानगरों में श्रमिकों के पलायन को हतोत्साहित करने तथा प्रवासी महिला श्रमिकों को वापस लाने का कार्य भी किया जा रहा है । राज्य में आने वाली किसी भी आपदा से तत्काल निपटने के लिये राज्य एवं जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकार को सक्रिय करने की दिशा में कार्य किया गया है ।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सुरक्षित एवं भयमुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है । पिछले दो वर्षो में उग्रवाद की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा किये गये गंभीर प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही आज उग्रवाद की घटनाओं में काफी कमी आई है । साथ ही ऐसी गतिविधियों में शामिल राज्य के युवाओं को मुख्य धारा में शामिल करने के लिये भी सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे है तथा इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।
श्रीमती मुर्मू ने कहा कि सरकार ने झारखंड के स्थानीय निवासी की परिभाषा एवं पहचान सम्बन्धी चिर प्रतीक्षित नीति का निर्धारण भी कर दिया है ,साथ ही सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी ही सम्बन्धित जिलों के विभिन्न विभागों मे अगले दस वर्ष तक जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्दत रिक्तियों पर भर्ती के लिये पात्र होंगे । इससे राज्य की जनता को उनका वास्तविक हक मिल सकेगा और राज्य के विकास में वे अपना योगदान दे सकेंगे ।

राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने संविधान के आदर्शों एवं उद्देश्यों को दृष्टि में रखते हुये राज्य की जनता के कल्याण के लिये हर आवश्यक कदम उठा रही है । हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है जिसमें जनहित से जुड़े हुये हर विषय का समावेश है । इसमें नागरिको के अधिकार सुनिश्चित किये गये है । आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान की घोषणा की गयी एवं भारत देश गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ । संवैधानिक स्वतंत्रता के प्रवर्तन का यह दिन हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है ।

श्रीमती मुर्मू ने राज्य की जनता से अपील करते हुये कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे ही साथ ही अपने संवैधानिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करें क्योंकि एक सभ्य, उन्नत एवं सशक्त झारखंड का निर्माण तभी संभव है जब सरकार एवं नागरिक दोनो अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें । उन्होंने कहा कि वज्रंपात से बचाव के लिये विशिष्ट तकनीक का विकास किया गया है साथ ही नयी भवन निर्माण नीति के अंतर्गत राज्य के सभी जी प्लस टू से ऊंचे भवनों में त्वरित चालक लगाना अनिवार्य कर दिया गया है । 

राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ,लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ,शहीद ए आजम भगत सिंह, पंडित जवाहर लाल नेहरू ,मौलाना अब्दुल कलाम आजाद और बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर समेत एवं अन्य महा विभूतियों को नमन करते हुये कहा कि इनके नेतृत्व में हमारे देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की है और एक सशक्त गणतांत्रात्मक स्वरूप मे विश्व के मानचित्र पर उभरकर सामने आया । 

श्रीमती मुर्मू ने ने झारखंड के महान सपूतो बाबा तिलका मांझी, चांद भैरव , बीर बुद्वु भगत, बीर तेलंगा अखरिया, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, शेख भिखारी, पांडेय गणपत राय और टिकैत उमरांव सिंह आदि के प्रति भी अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य में गरीब विधवा महिलाओं के कल्याण एवं उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुये सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है । उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है तथा निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिये श्रम कानूनों का सरलीकरण किया गया है । इस अवसर पर अनेक झांकिया भी निकाली गयी ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी)

$
0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट और गाइड दल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। परेड का नेतृृत्व पुलिस आरआई ने किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया। समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर तलैया के द्वारा ‘‘मां भारती की स्वर्णिम माटी.........’’, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा ‘‘हम पंजाबी, हम गुजराती........’’, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के द्वारा देश भक्ति गीत, विदिशा इन्टरनेशनल स्कूल के द्वारा शंकरम्, वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा वंदे मातरम् तथा ओलम्पस हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘सुजलाम् सुफलाम् मातरम्....’’, और खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संबंद्व खिलाड़ियों द्वारा वुशु मार्शल आर्ट एवं कराते का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति जिन विभागोे के द्वारा  की गई उनमें स्कूल, शिक्षा, उद्यान, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्योग, जिला पंचायत और नगरपालिका शामिल थी। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को और शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय ख्याति अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 







मध्यान्ह भोजन में शामिल
राज्यमंत्री श्री मीणा गणतंत्र दिवस के पावन पर विदिशा नगर की कन्या हाई स्कूल शेरपुरा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी छात्राओं के साथ भोजन किया। 

एडीआर सेन्टर भवन का लोकार्पण 29 को

जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित एडीआर सेन्टर भवन (वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र) का लोकार्पण कार्यक्रम 29 जनवरी रविवार की प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है।  जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभावरी जोशी ने बताया कि न्यायमूर्ति सुश्रुत धर्माधिकारी पोर्टफोलियो जज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल श्री मनोहर ममतानी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव श्री दिनेश कुमार नायक के अलावा विदिशा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे।

दुमका : परेड में एसएसबी रहा प्रथम, वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, दुमका की झाँकी रही अव्वल

$
0
0
republic-day-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), 68 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उप राजधानी दुमका के ऐतिहासिक पुलिस लाईन मैदान में जहाँ एक ओर मुख्य आकर्षण के रुप में परेड, भारतीयम व विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं, वहीं परेड में कुल 18 टुकड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर प्रथम स्थान पर एसएसबी, द्वितीय स्थान पर जैप-5 व तृतीय स्थान पर दुमका जिला बल के प्लाटून रहे। कुल 17 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में प्रथम स्थान पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग दुमका, द्वितीय स्थान पर ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका, तृतीय स्थान पर पर्यटन विभाग रांची की झांकियाँ रहीं। भारतीयम की प्रस्तुति होली चाईल्ड एवं संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गई। परेड एवं झांकियों के प्रदर्षन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों तथा भारतीयम की प्रस्तुति के लिए होली चाईल्ड एवं संत तरेसा विद्यालय को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। दुमका जिलान्तर्गत रानेष्वर प्रखंड के पाटजोर पंचायत के मुखिया मजनू मरांडी को जीरो ड्राॅप आउट के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया। इस पंचायत में 6 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं।  परेड में एसएसबी, जैप-5, जैप-9, दुमका, पाकुड़, गोड्डा के जिला बल, दुमका जिला गृह रक्षक, $2 नेषनल स्कूल, $2 जिला स्कूल, $2 गल्र्स स्कूल, सिदो कान्हु हाई स्कूल की एन.सी.सी. के प्लाटून, संत तेरेसा स्कूल, अ.ज.जा. कड़हरबील, $2 गल्र्स स्कूल की स्काउट एण्ड गाईड की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। हजारीबाग बैण्ड एवं अग्नि शमन सेवा ने भी परेड में भाग लिया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, झारखण्ड षिक्षा परियोजना, जिला उद्योग केन्द्र, पर्यटन विभाग, गव्य विकास, झारखण्ड कौषल विकास, कृषि विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, खादी ग्रामोद्योग, जे्रडा तथा महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकियाँ प्रदर्षित की गई।






बिहार : डीका कुमारी और रोहित वेमुला को दी गयी पूरे राज्य में श्रद्धांजलि.

$
0
0
  • न्याय की लड़ाई जारी रहेगी, पटना में कई स्थानों पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा.

cpiml-condolance-dika-kumari
पटना 26 जनवरी 2016, गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राज्य के हजारों टोले-मुहल्लों में वैशाली की महादलित छात्रा डीका कुमारी के न्याय के सवाल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित स्काॅलर रोहित वेमुला को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इसका आयोजन भाकपा-माले, ऐपवा, आइसा और इनौस ने मिलकर किया था. राजधानी पटना में लोहानीपुर स्थित अंबेदकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें माले की केंद्रीय कमिटी सदस्य काॅ. बृजबिहारी पांडेय, पटना नगर के सचिव काॅ. अभ्युदय, समता राय, ऐपवा की नेता विभा गुप्ता, आइसा के राज्य सचिव शिवप्रकाश, सुधीर कुमार, तारिक अनवर, स्थानीय कर्मचारी किरण देवी, वकील दीलिप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवानों व बच्चों ने हिस्सा लिया.  काॅ. बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान सौंपते हुए यह आशंका जाहिर की थी कि राजनीतिक आाजदी तो मिल गयी लेकिन जब तक आर्थिक व सामाजिक आजादी नहीं मिलती, देश के दलित-गरीब, महिलायें सच्ची आजादी नहीं प्राप्त कर सकते. हम देख रहे हैं कि आज पूरे देश में एक बार फिर से सामंती-ब्राह्मणवादी ताकतों द्वारा महिलाओं-दलितों-अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक तरह का युद्ध छेड़ दिया गया है. लोगों की हत्यायें हो रही हैं, बच्चियों के साथ स्कूल कैंपस में रेप हो रहा है, उनकी हत्या कर दी जा रही है. यह बेहद शर्मनाक है. यह देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. बाबा साहेब के सपनों के खिलाफ है. इसलिए हम सबको मिलकर समाज के कमजोर वर्ग की लड़ाई केा मजबूत करना है और आर्थिक व सामाजिक आजादी के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी है.

तत्पश्चात लोहानीपुर स्थित मुसहरी में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसका संचालन समता राय ने किया. बेउर के पास आयोजित श्रद्धांजलि सभा को पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार व माले नेता मुर्तजा अली ने संबोधित किया. कंकड़बाग में रणविजय कुमार व पन्नालाल के नेतृत्व में सभायें आयोजित की गयीं. बुद्ध मूर्ति के अलावा पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आज श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. पटना विश्वविद्यालय गेट पर आइसा ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने डीका कुमारी के गांव फतेहपुर का दौरा किया और वहीं डीका व रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि दी. भोजपुर, अरवल, जहानबााद, सिवान, पटना ग्रामीण के पालीगंज, मसौढ़ी, फतुहा, नौबतुपर आदि जगहों पर भी ये सभायें आयोजित की गयीं और डीका कुमारी के लिए न्याय का संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया गया.






फिल्म ‘प्रहार में निर्माता से बने अभिनेता दिनेश केसवानी

$
0
0
dinesh-keswani-become-producer
अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘घात’ बतौर निर्माता रहे दिनेश केसवानी अपनी अगली  फिल्म ‘प्रहार’ से भोजपुरी फिल्म जगत में अभिनय के क्षेत्र में भी धमाकेदार आगाज करने जा रहे हैं । जहाँ एक ​​ओर वे फिल्म ‘घात’ में अभिनेत्री और डांस क्वीन सीमा सिंह के साथ कैमियो करते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर फिल्म ‘प्रहार’ में वे अभिनेत्री रजनी मेहता के साथ जोड़ी बनाकर मुख्य किरदार के रूप में रुपहले परदे पर अपनी प्रस्तुती देंगे। अभिनेत्री रजनी मेहता फिल्म ‘घात’ में भी मैन लीड में है । फिल्म ‘प्रहार’ का मुर्हत  27 फरवरी को मुम्बई में होगा। दिनेश केसवानी की पहचान अभी तक अलबम गायक के रूप में रही है,लेकिन अब फिल्म ‘प्रहार से बतौर अभिनेता डेब्यू कर रहे है, और  इस मिथक को तोड़ते हुए एक निर्माता से अभिनेता बनने की राह चुनी है । फिल्म ‘प्रहार’ में दिनेश केसवानी एक दमदार शख्सियत का किरदार पेश करने जा रहे हैं जो की अभिनय के मुकाम पर सबको दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर देगा । फिल्म ‘प्रहार’ में दिनेश केसवानी और अभिनेत्री रजनी मेहता की जोड़ी आज के नए दौर के रोमांस को पर्दे पर जीते हुए नजर आएंगे । मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव , पवन सिंह और खेंसारी लाल यादव ने अपनी किस्मत गायकी में आजमाने के बाद फिल्मों में बतौर अभिनेता किस्मत आजमाया लेकिन उनमें से कुछ सफल रहे । वही अब दिनेश का कहना है कि वे अभिनय के साथ साथ इंडस्ट्री में अपना बतौर निर्माता भी एक सही और पारदर्शी पहचान बनानी है । फिल्म ‘प्रहार’ के निर्देशक हैं आनंद डी गहतराज है  मुख्य कलाकारों में दिनेश केसवानी ,रजनी मेहता ,सत्येंद्र सिंह के साथ हैं नेहा मेहता । फिल्म के निर्माता दिनेश केसवानी ,दत्तात्रेय उदयगिरि ,विजय कुमार , लेखक दिनेश केसवानी व् संगीत घनंजय मिश्रा का है ।






ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किये

$
0
0
trump-s-order-signed-mexico-border-wall
वाशिंगटन, 26 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाने के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये है। श्री ट्रम्प ने एबीसी न्यूज़ टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मेक्सिको को दीवार बनाने का सौ फ़ीसदी खर्च लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तुरंत इस योजना पर अमल शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर बैरियर बनाने से अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के तस्करों को रोका जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दाे हजार मील लंबी दीवार बनाना ट्रम्प के चुनावी वादों में से एक था।






उत्तर प्रदेश विस चुनाव में अखिलेश और राहुल शीघ्र करेंगे संयुक्त चुनाव प्रचार

$
0
0
लखनऊ 26 जनवरी (वार्ता)समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी विवाद सुलझाने के बाद शीघ्र ही संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू करेंगे,  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी रविवार को लखनऊ में संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू कर सकते है । उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता लखनऊ में एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद पहले और दूसरे चरण में 11 तथा 15 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त चुनाव प्रचार योजना तैयार करेंगे । इससे पहले दोनों पार्टियों ने गत 22 जनवरी को चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी। इसके बाद लखनऊ में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने एक सयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सपा 298 तथा कांग्रेस के 105 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी।






गणतंत्र दिवस का जश्न नहीं मना सकी टीम इंडिया

$
0
0
england-cruise-to-1-0-series-lead
कानपुर ,26 जनवरी, विराट कोहली ट्वंटी-20 में पहली बार कप्तानी करने उतरे लेकिन विराट की टीम इंडिया गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक दिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान में पहले ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत का जश्न नहीं मना सकी। ग्रीनपार्क में यह पहला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत ने सात विकेट पर 147 रन का सामान्य स्कोर बनाया और इंग्लैंड को इसे हासिल करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की और तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 4-0 से और वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इस मुकाबले में उतरी थी लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में इंग्लिश टीम भारतीय टीम पर बीस साबित हुयी। इंग्लैंड ने भारत से आखिरी वनडे जीतकर बढ़े हुये मनोबल के साथ ट्वंटी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की।







गुजरात में साध्वी के घर से 1.26 करोड की नकदी, 2.4 किलो सोना बरामद

$
0
0
1-26-crore-in-cash-from-the-house-of-nuns-in-gujarat-2-4-kg-gold-recovered
अहमदाबाद, 26 जनवरी, गुजरात के बनासकांठा जिले के मुख्यालय शहर पालनपुर में पुलिस ने आज एक महिला महंत (साध्वी) जयश्री गिरी के घर से एक करोड 26 लाख रूपये की नकदी (सभी दो हजार रूपये के नोट) तथा करीब ढाई किलो सोना बरामद किया। साध्वी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आयकर विभाग को इतने बडे पैमाने पर सोने और नकदी की बरामदगी की सूचना दे दी गयी है। पुलिस अधीक्षक नीरज बडगुजर ने यूनीवार्ता को बताया कि जिले के बडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ की प्रमुख महिला महंत साध्वी जयश्री गिरी के घर से दो हजार रूपये के 6300 नोट यानी कुल एक करोड 26 लाख रूपये तथा 100- 100 ग्राम वजन वाले सोने के 24 बिस्कुट यानी कुल दो किलो 400 ग्राम ठोस सोना बरामद किया। एक स्थानीय आभूषण व्यवसायी प्रीतेश शाह ने साध्वी तथा दो अन्य के खिलाफ उनसे पिछले कुछ माह में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर पांच करोड दो लाख 20 हजार रूपये ले लेने और इसे नही लौटाने का आरोप लगाते हुए धोखाधडी का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में पालनपुर शहर के पश्चिम थाना क्षेत्र के गौरीपार्क सोसायटी स्थित साध्वी के आवास पर जब छापेमारी की गयी तो नकदी और सोने की बरामदगी हुई। बताया जाता है कि उक्त साध्वी को हाल में एक गुजराती लोक संगीत कार्यक्रम (डायरो) के दौरान एक जाने माने गायक के ऊपर दो दो हजार रूपये के नोट उडाते हुए भी देखा गया था। श्री बडगुजर ने बताया कि धोखाधडी के मामले के दो अन्य आरोपियों, जिनमें एक का नाम चिराग रावल तथा दूसरा अज्ञात है, की धरपकड के भी प्रयास किये जा रहे हैं।






परेड के बाद दर्शकदीर्घा के पास आकर मोदी ने किया अभिवादन

$
0
0
modi-came-down-to-spectators-gallery-to-greet-people
नयी दिल्ली 26 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणतंत्र दिवस परेड के बाद दर्शकदीर्घा तक आकर एक बार फिर अपने प्रशंसकों को अभिभूत कर दिया। परेड की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, समारोह के इस साल के मुख्य अतिथि संयुक्त अरब अमीरात की सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी सुप्रीम कमांडर मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, प्रधानमंत्री श्री मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अन्य विशिष्ट जनों के साथ सलामी मंच से नीचे आये तो दर्शकदीर्घाओं में बैठे श्री मोदी के प्रशंसक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे। राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि के प्रस्थान करने के बाद श्री मोदी अपने काफिले के साथ रवाना होने की बजाय मंच के सामने की दर्शकदीर्घाओं और उसके बाद सड़क की दूसरी तरफ मंच के दोनों ओर बनी दर्शकदीर्घाओं के करीब पहुँचकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान श्री मोदी के नाम के नारे और तेज हो गये। कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरों से नजदीक से प्रधानमंत्री की तस्वीर उतारी तो कुछ ने सेल्फी लेने का प्रयास किया। दर्शकों का अभिवादन स्वीकारने के बाद श्री मोदी अपने काफिले के साथ रवाना हो गये।






‘तानाशाही ताकतों’ से देश को बचाने की जरूरत : केजरीवाल

$
0
0
country-needed-to-be-saved-from-dictatorial-forces--kejriwal
नयी दिल्ली.26 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘तानाशाही ताकतों’ से बचाने की जरूरत है। श्री केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए ट्वीटर पर कहा,“गणतंत्र दिवस के मौके पर इस देश के सभी लोगों को शुभकामनाएं। हमे इस देश को तानाशाही ताकतों से बचाना होगा।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार की फीड बैक यूनिट की फाइलों को जब्त करने के लिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,“गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले मोदी जी ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजा और दिल्ली सरकार की फीड बैक यूनिट की सभी फाइलों को जब्त कर लिया गया।






कश्मीर में हिमस्खलन से 11 जवानों की माैत

$
0
0
kashmir-major-among-11-soldiers-killed-in-snow-avalanches
श्रीनगर, 26 जनवरी, कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान हिमस्खलन में एक मेजर सहित 11 सेना के जवानों की मौत हो गयी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को आज बताया, “प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में भारी हिमस्खलन की घटना में सेना की दाे अग्रिम चौकियां बर्फ में पूरी तरह से दब गईं। लापता जवानों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। कर्नल कालिया ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में कल एक सेना के शिविर पर हिमस्खलन हुआ था। खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बीच बचाव अभियान तत्काल चलाया गया। जूनियर कमीशंड अधिकारी और छह अन्य जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया। आज तीन सैनिकों के शव बरामद कर लिये गये। उन्होंने बताया कि इसी सेेक्टर में एक अन्य हिमस्खलन उस समय हुआ जब सेना का एक दल अग्रिम चौकी की ओर बढ़ रहा था। जवानों के लापता होने के बाद तत्काल राहत अभियान शुरू किया गया। अंतिम सूचना मिलने तक बचाव अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि अब तक तीन सैनिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य लापता जवानों की तलाश की जा रही है। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में कल हुए हिमस्खलन में सेना की दो अग्रिम चौकियां दब गईं थीं जिससे आठ जावन बर्फ में दब गये थे । बचाव एवं राहत कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए सात जवानों को सुरक्षित निकाल लिया था हालांकि एक मेजर को बचाया नहीं जा सका।बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। पिछले वर्ष मार्च में विश्व का सबसे ऊंचा युद्धस्थल माना जानेवाला सियाचीन ग्लेशियर में भूस्खलन से सेना के 11 जवानों की मौत हो गयी थी।






तीन आतंकवादियों को मार गिराने वाले हंगपन दादा को अशोक चक्र

$
0
0
hngpan-dada-posthu-mously-awarded-ashok-chakra
नयी दिल्ली 26 जनवरी, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक मिशन के दौरान तीन आतंकवादियों को अकेले ही मौत के घाट उतारने तथा अपने साथियों की जान बचाकर शहादत को गले लगाने वाले हवलदार हंगपन दादा को आज मरणोपरांत शांतिकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया गया। राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनकी पत्नी चासेन लवांग दादा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पिछले साल 26 मई को कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर सेना के ठिकानों का आपसी संपर्क तोड़ने के बाद भाग रहे आतंकवादियों का पीछा करने और उन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी असम रेजीमेंट/35वीं बटालियन के हवलदार हंगपन दादा और उनकी टीम को सौंपी गयी थी। पहले कमांडो रह चुके श्री दादा अपने विवेक और समझ का परिचय देते हुये ऊँचाई वाले दुर्गम बर्फीले क्षेत्र में इस तेजी से आगे बढ़े कि आतंकवादियों के बच निकलने का रास्ता बंद हो गया। इसके बाद आतंकवादियों ने उनके दल पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुये अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना एक ओर सरक कर पत्थरों और चट्टानों के पीछे छिपे आतंकवादियों के काफी करीब पहुँच गये जिसके कारण उनके साथियों की जान बच गयी। उन्होंने नजदीकी गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया। इसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हो गये। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने बचे हुये आतंकवादियों का पीछा किया। इस कार्रवाई में उनका सामना तीसरे आतंकवादी से हुआ। शहादत को गले लगाने से पहले हवालदार हंगपन दादा ने उस आतंकवादी को भी मार गिराया। मिशन दल के अन्य सदस्यों ने चौथे आतंकवादी को भी ढेर कर दिया। उनके अदम्य साहस के लिए श्री दादा को आज मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया।






Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images