Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आलेख : सच्चे मन से स्वीकारें, हम सब मूर्ख हैं

$
0
0
मूर्ख दिवस.....इस प्रकार के दिवस हमारे भारतवर्ष की परंपराओं में कभी नहीं रहे मगर चूंकि हम बरसों तक विदेशियों के गुलाम रहे हैं इसलिए हमारे खून में कहीं न कहीं दासत्व के तंतु दौड़ते रहते हैं और यही कारण है कि हम अपनी परंपरागत भारतीय जीवन पद्धति और विचारों को भले ही आत्मसात न कर पाएं हों मगर पाश्चात्यों की हर बात के अ्रंधानुकरण में जीवन खपा दिया करते हैं।

अपने लिए अनुकूल, हितकर और सार्वजनीन कल्याण की कोई सी बात हो, हम सहजता से स्वीकार कभी नहीं करते। लेकिन विदेशियों की कही हुई हर बात हमारे लिए ब्रह्मवाक्य बनकर अपना असर दिखाती है। जिस भयानक आत्महीनता और नैराश्य के दौर से हम गुजर रहे हैं वहाँ पाश्चात्यों का सब कुछ अपना कर भी हम वैसे के वैसे ही हैं।

हमारी जीवनचर्या से लेकर सार्वजनीन व्यवहार तक में हम पिछलग्गुओं की तरह बर्ताव करने के इतने आदी हो गए हैं हमारे आगे नकलची प्रजातियां भी पानी भरने लगें। स्थिति कमाबेश सभी स्थानों पर एक जैसी ही है। अपना कोई कुछ भी कह दे, कर ले और दिखा दे, हम कतई बर्दाश्त नहीं कर पाते, मगर किसी विदेशी ने कह दिया तो समझ लो जीवन विज्ञान का महामंत्र ही पा लिया हो, ऎसी हमने सोच विकसित कर रखी है।

बात भारतीय जीवनपद्धति और परंपराओं की हो, खान-पान की हो, लोक व्यवहार से लेकर समाज सेवा और राष्ट्रोत्थान की हो या फिर कोई सी अच्छी आदत। हमने एक-एक कर सबको भुला दिया और उनकी जगह उन्हें अपना लिया जो पराये लोगों को पसंद रहा है।

हमारी अंधभक्ति का इससे बड़ा कोई नायाब उदाहरण और क्या होगा जिसमें हमने उन विषयों और वस्तुओं को भी दिल से लगा रखा है जिन्हें दुनिया अब नकार रही है।  देशाभिमान से लेकर स्वदेशी चिंतन तक हमने सब छोड़ दिया है और उस मुकाम पर आ खड़े हुए हैं जहाँ हर क्षण हमें विदेशियों  के निर्देशन और विदेशी वस्तुओं की जरूरत पड़ती ही है।

हममें से खूब सारे लोग ऎसे हैं जिन्हें जमाना मूर्ख समझता है और हम जमाने को। ज्ञान की रोशनी, दुनिया को जानने समझने और सत्य तथा यथार्थ का भान होते हुए भी हम लोग पाश्चात्यों का अंधाुनकरण कर रहे हैं। हमारा परिवेश, खान-पान, लोक व्यवहार, जमीन, बीज, फसलें, फल-फूल आदि सब कुछ प्रदूषित होता जा रहा है और हम मूर्खता को अपनाते हुए उन तत्वों को अंगीकार करने में जुटे हुए हैं जिन्हें अपनाने का काम मूर्ख ही कर सकता है।

मूर्खों की ढेर सारी किस्मे अपने यहाँ हैं। कई सारे ऎसे हैं जो सब कुछ जानते बूझते हुए भी मूर्खता ओढ़े हुए अपने हाल में मस्त हैं। जमाना भी इन्हें मूर्ख मानकर इनसे कन्नी काटता रहता है। ये लोग भी यही तो चाहते हैंं।

दूसरी किस्म में हम जैसे लोग आते हैं जो सब कुछ जानते-समझते हुए भी किसी न किसी स्वार्थ में मूर्ख बने हुए वो सब काम कर रहे हैं जो हमें मूर्ख बनाने वाले करवा रहे हैं। किसी को रुपयों-पैसों , जमीन-जायदाद का स्वार्थ है, किसी को देह का आकर्षण है, तो कोई पद और प्रतिष्ठा के जुगाड़ में मोहांध हो रहा है।

कुछेक फीसदी ही ऎसे हैं जो मूर्ख बनकर जी रहे हैं और उन पर गधों की तरह बोझ लादा हुआ है।  हर कोई किसी न किसी प्रकार से मूर्खता का दामन थामे हुए है। जो मूर्खता ओढ़े हुए हैं वे गरमी, सरदी और बरसात .... हर मौसम में मस्त रहते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनके बाद असली मूर्खों का कुनबा हर कहीं होता ही है।

मूर्ख बनने और बनाने वालों के रहते हुए मूर्खता को वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्त न हो, यह कतई संभव नहीं है। मूर्खों को दोष न दें, ये मूर्ख न होते तो आज जमाना या तो थम जाता या हम सारे के सारे आज के दिन मंगल ग्रह पर होते, चाँद पर अपनी कॉलोनिया में मूवी देखते हुए नज़र आते।

एक अप्रैल का दिन भले ही मूर्खों को समर्पित हो,मूर्खों के नाम हो, लेकिन यह दिन अपने आप में बहुत बड़ा संदेश देता है। यह दिन हम सभी से या तो मूर्खता छोड़ने या फिर तहे दिल से सार्वजनीन तौर पर अपने आपको मूर्ख के रूप में स्वीकारने का पैगाम देता है। यह हम पर है कि हम क्या कर पाते हैं।

मूर्खता अपने आप में वह शब्द है जो हर किसी इंसान के पल्ले कभी न कभी पड़ता ही है। शायद ही कोई बंदा ऎसा होगा जिसे मूर्ख का संबोधन कभी न मिला हो। कोई कम है, कोई ज्यादा, कोई खुद बन रहा है, कोई दूसरों को बना रहा है।

आज के पावन दिवस पर सभी किस्मों के मूर्खों के प्रति आदर-सम्मान देने को जी चाहता है क्योंकि मूर्खता न होगी वहाँ न जीवंतता हो सकती है, न रोचकता और न ही और कोई परिवर्तन। मूर्ख दिवस पर सभी मूर्खों के प्रति कोटि-कोटि नमन .... उनकी मौलिक और आयातित प्रतिभाओं को वंदन....। अपनी बिरादरी में आने वाले सभी प्रकार के मूर्खों को मूर्ख दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं....।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com


बिहार : शुक्रवार से बिजली आपूर्ति होने की संभावना

$
0
0
bihar power
पटना। दीघा-खगौल लाइन के 132 केवी के भूमिगत केबल का फॉल्ट मिल गया है। यह नवनिर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन के अंतिम छोर के निकट है। इसको लेकर पावर ग्रिड कारपोरेशन ,बिहार पावर ट्रांसमिशन कम्पनी आदि के अभियंता बैचेन हो गए हैं। वहीं बिजली उपभोक्ता परेशान और हलकान हो गए हैं। रोटेशन बिजली आपूर्ति करने से बात नहीं बन पा रही है। इसके आलोक में पेसू के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था करने की संभावना है। बहरहाल केबल फॉल्ट दुरूस्त करने के लिए अभियंताओं की टीम पहुंच गयी है। लगभग डेरा जमाकर रातदिन एक करके फॉल्ट दुरूस्त करने में जुट गए हैं। बातचीत के क्रम में जानकारी मिली है कि हरहाल में शुक्रवार तक केबल को जोड़ दिया जाएगा। यह प्रयास किया जा रहा है कि संभवतः उसी दिन से बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाए। इस बीच भूमिगत केबल को नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ निकटवर्ती थाने में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। 

इसके पहले रूपसपुर थानान्तर्गत चुल्हाईचक के निकट केबल फॉल्ट हुआ था। जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। किसी तरह से केबल फॉल्ट न हो और उसे रोकने के लिए यंत्र भी उपलब्ध करा दिया गया था। इसके बाद नक्शा भी दिया गया। रोड मैप देते समय बताया गया कि पांच से छह फीट केबुल इधर-उधर हो सकता है। यह भी बताया गया कि जमीन से 6 फीट के अंदर केबल डाला गया है। केबल को बालू, मिट्टी और ईंट डालकर सुरक्षित कर दिया गया था। 7 किलोमीटर पर जंक्शन बनाया गया । 42 किलोमीटर लम्बी केबल बिछाने के लिए 6 जगहों पर जंक्शन बनाया गया हैर्। इंट से जुड़ाई करके जंक्शन बनाया गया है। उसके ऊपर ढलाई की गयी है। इस जंक्शन से होकर जमीन तक आने वाले केबल को नुकसान पहुंचाया गया है। दो केबल क्षगिगस्त हो गया है। इस समय गैम्मन इंडिया के द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। बेलगाम जेसीबी मशीन चलाने वाले चालक का कुकृत्य का परिणाम है। जो केबल को क्षतिगस्त करके पटनावासियों को जीना मुहाल कर दिया। मालूम हुआ है कि उस समय जंक्शन के पास गार्ड साहब उपस्थित थे। उनके दिए गए इशारे को चालक नजरांदाज कर दिया। 

जो इस समय केबल क्षतिग्रस्त हुआ है। उसे 30 फीट तक काटकर हटा दिया गया है। एक यंत्र से जानकारी ली जा रही है कि क्षतिग्रस्त होने के बाद केबुल के अंदर कार्बन का प्रसार कितनी दूरी तक हो गयी है। पता चलने के बाद केबुल को काटकर बदल दिया जाएगा। केबल को जोड़ने के लिए साफ-सुथरा स्थान चाहिए। फिर 10 घंटा तक केबल हो गर्म करना है। स्थान ड्रस्ट फ्री होनी चाहिए। 

जानकारी देने वाले अंत में कहते हैं कि जेसीबी चालक भाग्यशाली रहे जो 132 केवी के भूमिगत केबल को क्षतिग्रस्त करके भी बच गए। ऐसा करने के 4 घंटे के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। कोई नुकसान नहीं हुआ। मगर केबल को क्षतिग्रस्त कर गया। 




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : रेलवे के द्वारा निर्धारित लक्ष्मण रेखा को पार करने की मजबूरी

$
0
0
landless-in-bihae
पटना। नन्हें बच्चे भारत माता की तुम्ही तकदीर हो। नाज करेगी दुनिया जिस पर तुम ऐसी तस्वीर हो। यह नारा प्राथमिक विघालय, टेसलाल वर्मा नगर, नहर पर, प्रखंड-दानापुर,पटना के बोर्ड में लिखा गया है। यहां के बच्चे जमीन पर बैठकर दिशा की ज्ञान अर्जित करते हैं। यहां कक्षा के अनुसार बच्चों की पहचान नहीं की जाती है। दिशा के अनुसार पहचान की जाती है। मसलन पहला क्लास के बच्चे पूरब हैं। द्वितीय क्लास के बच्चे पश्चिम हैं। तृतीय क्लस के बच्चे उत्तर और चतुर्थ क्लास के बच्चे दक्षिण हैं। पांचवी कक्षा के बच्चे मध्य हैं।

टेसलाल वर्मा नगर में झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों ने अपने मासूम बच्चों को पढ़ाने के लिए झोपड़ी बनाए थे। इसके बाद सरकार ने झोपड़ी में ही प्राथमिक विघालय खोल दिए। फिलवक्त स्थिति यह है कि दीघा नहर और रेलवे के द्वारा निर्मित दीवार के मध्य में प्राथमिक विघालय है। उस समय खाली जमीन थी। जो बहुत गढ्डा था। श्रमदान से भरा गया। बहुत भरा नहीं जा सका। इसी के कारण स्टेपनुमा प्राथमिक विघालय गढ्डे में ही संचालित है। एक हॉलनुमा विघालय है। एक से पांच कक्षा तक की पढ़ाई होती है। इसी में बच्चे अध्ययनरत हैं। किसी वर्ग बच्चे पूरब, तो कोई पश्चिम, कोई उत्तर, तो कोई दक्षिण और कोई मध्य में बैठकर पढ़ते हैं। तो सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि ये देश के नौनिहाल किस तरह से अध्ययन करते होंगे?

एक तो आरंभिक काल से ही पीड़ा बच्चे और शिक्षक उठाते रहे हैं। अब उनके पीड़ा को पूर्व मध्य रेलवे ने बढ़ा दिया है। संभावित दुर्घटनाओं को टालने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल ने दीवार खड़ी कर दी है। यह इस लिए कि किसी तरह से नवनिर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन को लोगों की भीड़ से बचाया जा सके। उसने मोटी लक्ष्मण रेखा तैयार करवा दिया है। जेसीबी मशीन के सहारे रेलवे खंड से सटे निर्मित झोपड़ियों को ढाहकर मोटी दीवार वाली लक्ष्मण रेखा के अंदर लोगों को ढकेलने में कामयाबी हासिल कर लिया है। इसमें प्राथमिक विघालय भी रेखा के अंदर आ गयी है। अन्य लोगों की तरह ही काफी मुश्किल से टीचर और बच्चे गढ्डे में निर्मित प्राथमिक विघालय में जाते हैं। अन्य की तरह ही कुछ ईंट लगाकर सीढ़ी बनाया गया है। उसी सीढ़ी के माध्यम से लोग विघालय में आवाजाही किया करते हैं।

दानापुर प्रखंड में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनेकों विघालय है। जहां विघालय भवन नहीं है। इसमें टेसलाल वर्मा नगर का भी प्राथमिक विघालय शुमार है। अभी तक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा विघालय भवन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। यहां की प्रभारी शिक्षिका का कहना है कि कई दफा आवेदन लिखकर गुहार लगा चुके हैं। परन्तु इस गुहार के आलोक में कार्रवाई नहीं की जाती है। अब तो यह हाल है कि टेसलाल नगर के भूमिहीनों का कथन है कि किसी भी हाल में प्राथमिक विघालय को स्थानान्तरण करने नहीं देंगे। जबतक सरकार हम भूमिहीनों को भूमि देकर पुनर्वास नहीं करा देती है। अब देखना है कि भूमिहीनों को पुनर्वास होता है कि बिना पुनर्वास किए ही विघालय का स्थानान्तरण कर दिया जा रहा है।





आलोक कुमार
बिहार

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 15 दिन शेष
  • स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु सरकारी कर्मी आदर्श आचरण संहिता 
  • का कड़ाई से पालन करें दृ कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • मतदाताओं को घर में मिलेंगी फोटोयुक्त मतदाता पर्चियाँ 

टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। अधिकारी और कर्मचारीगण आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें। साथ ही अपने अधीनस्थों को भी इसके पालन के निर्देश दें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज लोकसभा निर्वाचन 2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, निर्वाचन के लिये नियुक्त एआरओ सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देश दिए हैं कि 12 अप्रैल तक मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर किया जायेगा। इस कार्य में सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में इसके वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतदाताओं को इस बात से भी अवगत कराया जाए कि मतदान के दिवस मतदाता फोटोयुक्त मतदाता पर्ची तथा मतदाता फोटोयुक्त परिचय पत्र चुनाव आयोग द्वारा जारी दोनों के माध्यम से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने 17 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान हेतु की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र भी तैयार करायें। इन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें आदर्श रूप से स्थापित की जायें। बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पेयजल, प्रकाश, छाया एवं पंखे की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों पर लिखाई, पुताई के साथ ही मतदान का समय भी अंकित किया जाना है। सभी केन्द्रों पर मतदान का समय अंकित कर लिया जाये, यह सुनिश्चित कर लें। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 06-टीकमगढ़ (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव हेतु मतदान की तिथि 17 अप्रैल तथा मतगणना की तिथि 16 मई 2014 निर्धारित की गई हंै। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन के लिये सौपें गए कार्यों का समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारी छुट्टी के दिनों में भी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय-सीमा में अपने कार्यों को अंजाम दें। अधिकारी किसी भी हाल में अपना मोबाइल बंद न रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। बैठक में पेड न्यूज, एम.सी.एम.सी., एम.सी.सी. तथा मतदाता जागरूकता के लिये किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

निर्वाचन प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ टीकमगढ़ जिला मुख्यालय में ई.वी.एम. हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई.वी.एम. के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख-रखाव की प्रशंसा की तथा उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एस.एन. ब्रह्मे, स्ट्रांग रूम प्रभारी श्री एस.सी. शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोगों को जागरूक करने कम प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्रों में चलायें मतदाता जागरूकता अभियान दृ कलेक्टर डाॅ0 खाडे

टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014।जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिछली लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान के क्षेत्रों को चिन्हित करने की सलाह दी, ताकि इन क्षेत्रों में और ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवा संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अर्द्ध शासकीय संस्थाओं के द्वारा मिलकर मतदान के महत्व को बताया जाये। साथ ही मतदान हर नागरिक का अधिकार है और उसे देश के विकास में अपना मत देने का अधिकार हैं इसको बताया जाये।  लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिये मतदाताओं को शिक्षित और अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने-अपने मतों के अधिकार का इस्तेमाल कर मतदान दिवस पर करने के लिये प्रेरित करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने चुनाव में लगे सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डाॅ0 खाडे ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा सीटों के प्रभारी एसडीएम, बीएलओ और एआरओ को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी लाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि आगामी 12 अप्रैल तक सभी मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित हो जायें। डाॅ0 खाडे ने इसके साथ निजी काॅलेजों के प्राचार्यों को भी अपने-अपने छात्रों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान में योगदान देने को कहा। 

आज का तापमान
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर होगा मतदाता शपथ का प्रदर्शन
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर मतदाता शपथ के प्रदर्शन को अनिवार्य किया है। शपथ काले रंग के अक्षरों में सफेद कागज पर मुद्रित होगी। शपथ को वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अन्दर इस तरह से चिपकाया जायेगा कि मतदाता वोट देते समय उसे देख सके। इसके अतिरिक्त इस शपथ को बाहर प्रदर्शित किया जायेगा जहाँ पर मतदाता पंक्ति में खड़े रहकर अपने वोट देने की प्रतीक्षा करते हैं।

मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
'हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें'।

मंत्री, विधायक नहीं बन सकेंगें प्रत्याशी के निर्वाचन, मतदान एवं मतगणना अभर्िकत्ता
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्र शासन, राज्य शासन के वर्तमान मंत्रियों, वर्तमान सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों, नगर निगम के मेयरों, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत के अध्यक्ष को किसी भी प्रत्याशी के निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता के रूप में कार्य करने पर रोक लगाई गई है। आयोग के इस निर्देश के अनुसार आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के परिप्रेक्ष्य में कोई भी मंत्री, विधायक, नगर निगम के मेयर, नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष को किसी भी प्रत्याशी का निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता नहीं बनाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता बनाये। 

मतदाताओं को डराना, धमकाना या प्रलोभन देना अपराध 
balaghat news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे आगामी 10 अप्रैल को निर्वाचन के दौरान बिना किसी डर या भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार, जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु के रूप में कोई परितोषण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171-ग के अनुसार कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। रिश्वत देने और लेने वाले दोनों के विरूध्द मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए है। सभी नागरिकों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। आयोग द्वारा बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी एवं 110-परसवाड़ा में 10 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट एवं 115-सिवनी के मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। म.प्र. राज्य में केवल बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में सुरक्षा की दृष्टि से प्रात: 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि प्रदेश के शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

महिलाओं के लिए किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के समस्त सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, किशोरी बालिकायें, स्वसहायता समूह के सदस्यों तथा जनसामान्य के साथ परिचर्चा  कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
सभी केन्द्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में रैली तथा  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से बताया कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए, बिना आगामी 10 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर जाकर लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। स्वीप प्लान अन्तर्गत कम टर्न आउट वाले मतदान केन्द्रों में भी मतदान का प्रतिषत बढ़ाने मतदाता जागरूकता के लिये घर-घर जाकर तथा रंगोली प्रतियोगिता विचार गोष्ठी द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, तथा विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। आगामी 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले मंगल दिवस में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर मतदान संकल्प दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान हेतु मतदाताओं को शपथ दिलाने का कार्यक्रम है।

चुनाव प्रेक्षक श्री पटनायक ने 100 से अधिक मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
  • कटंगी के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था देख प्रसन्न हुए प्रेक्षक

आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान एवं सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उड़ीसा केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनोरंजन पटनायक को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उड़ीसा पर्यटन विभाग के निदेशक श्री पटनायक ने सामान्य प्रेक्षक के दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब तक बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया है। सामान्य प्रेक्षक श्री पटनायक द्वारा अब तक जिले के जिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया है उनमें संवेदनशील एवं पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र शामिल है। श्री पटनायक ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों से भी प्रत्यक्ष में चर्चा की है। श्री पटनायक ने 30 मार्च को परसवाड़ा एवं बैहर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और मतदान केन्द्र तक मतदान दल के पहुंचने के लिए निर्धारित मार्गों का भी अवलोकन किया। श्री पटनायक ने बैहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच के अच्छे समन्वय की प्रशंसा की। श्री पटनायक ने 01 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र कटंगी के 16 एवं वारासिवनी के 8 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। कटंगी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में लिखी गई जानकारी को देखकर वे प्रसन्न हुए। कटंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र पर सुंदर एवं आकर्षक अक्षरों में मतदान केन्द्र का क्रमांक, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दिनांक, मतदान का समय, मतदान केन्द्र में पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या लिखवाई गई है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
वोटिंग मशीनों की सीलिंग सावधानी से करें-श्री बालिम्बे

pana news
पन्ना 02 अप्रैल 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में वोटिंग मशीनों की सीलिंग के लिए तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि सीलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग पूरी सावधानी से करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। सीलिंग के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक तथा इन्जीनियर सीलिंग के समय उपस्थित रहेंगे। इंजीनियरों के मार्गदर्शन में सीलिंग का कार्य सम्पन्न कराएं। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर इनसे सहयोग लें। सीलिंग सम्पन्न होने के बाद 10 प्रतिशत मशीनों को चुनकर उनमें 1000 वोट अंकित करके माकपोल किया जाएगा। इसकी प्रति मुद्रित करके पूरी जांच की जाएगी। सीलिंग की पूरी कार्यवाही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में होगी।  उन्होंने कहा कि सीलिंग के लिए तकनीकी अधिकारियों को तैनात किया गया है। अपने ज्ञान और कौशल का पूरी तरह से उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक मशीनों की सीलिंग करें। लोक सभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या 17 होने के कारण दो वेलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। इन्हें क्रम से जोडकर तथा उम्मीदवार सेट करके सीलिंग करें। सीलिंग कक्ष में मोबाईल तथा अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इन उपकरणों के कारण वोटिंग मशीनों पर असर पड सकता है। सीलिंग के लिए तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने निर्धारित पहचान पत्र लेकर सीलिंग में आएं। बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीलिंग कक्ष में प्रवेश नही मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीलिंग कार्य का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सीलिंग कार्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्म दिखाई गई। प्रशिक्षण में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, ईवीएम प्रभारी के.पी. वर्मा कार्यपालन यंत्री पीएचई, ए.के. जैन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मतदाताओं को लगातार किया जा रहा जागरूक

panna news
पन्ना 02 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप प्लान नयन कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिले के 76 मतदान केन्द्रों में गत लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत कम था। इन केन्द्रों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका घर-घर जाकर महिला मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित कर रही है।  उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुन्देली लोक कलाकारों तथा पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल का सहयोग लिया जा रहा है। इनके द्वारा ग्राम सकरिया, बडागांव, जनकपुर, पुरूषोत्तमपुर, लक्ष्मीपुर, गोल्हीपाठक, मुटवाकला, बसई, जझकुआ, अमानगंज, फुलवारी, गहरा, मोहनपुरवा, पन्ना नगर, पुराना पन्ना सहित विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव में नुक्कड नाटक तथा रौचक जादू कार्यक्रम से स्थानीय बुन्देली बोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदाताओं से मताधिकार के उपयोग के शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं।        

उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विवरण

पन्ना 02 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो संसदीय क्षेत्र से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में शैक्षणिक योग्यता तथा सम्पत्ति का विवरण दिया गया है। समाज वादी पार्टी के श्री सिद्धार्थ कुशवाहा द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उनके विरूद्ध थाना उचेहरा जिला सतना में दो प्रकरण दर्ज है। दोनों प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उनके पास स्वयं 20 लाख रूपये तथा पत्नी के पास 5 लाख रूपये नगद है। उनके बैंक खातों में 60 हजार रूपये जमा है। उनके पास 10 तौला सोना मूल्य 3 लाख रूपये तथा पत्नी के पास 30 तौला सोना, एक किलो ग्राम चांदी कुल मूल्य 9 लाख 45 हजार रूपये के आभूषण है। उनकी स्वयं की चल सम्पत्ति 97 लाख 95 हजार 496 रूपये तथा पत्नी के नाम 31 लाख 33 हजार 687 रूपये की है जिसमें आभूषण, एसेन्ट कार, बीमा पालिसी, गुरूकृपा एसोसिएशन में भागीदारी, एक मोटर साईकिल तथा अन्य वाहन शामिल है। उनकी कुल अचल सम्पत्ति स्वयं के नाम 20 लाख रूपये तथा पत्नि के नाम 10 लाख रूपये की है जिसमें कृषि भूमि शामिल है। इनकी आजीविका का साधन खेती एवं व्यवसाय है। निर्दलीय उम्मीदवार श्री जगदीश कुमार की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण है। उनके स्वयं के पास 10 हजार रूपये नगद तथा बैंक में 1500 रूपये जमा है। उनके उपर कोई प्र्रकरण दर्ज नही है। उनकी अन्य चल और अचल सम्पत्ति निरंक है। उनकी आजीविका का साधन मजदूरी है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित भटनागर की शैक्षणिक योग्यता एम.ए.उत्तीर्ण है। उनके विरूद्ध कोई अपराधिक प्रकरण नही है। उनके स्वयं के पास 40 हजार रूपये तथा पत्नी के पास 25 हजार रूपये नगद है। उनकी कुल चल सम्पत्ति स्वयं के पास एक लाख 95 हजार 926 रूपये तथा पत्नी के पास 7 लाख 40 हजार 350 रूपये है जिसमें एक मोटर साईकिल तथा 200 ग्राम सोने एवं एक किलो ग्राम चांदी के आभूषण शामिल है। उनकी कुल अचल सम्पत्ति स्वयं के नाम 10 लाख रूपये तथा पत्नी के नाम 2 लाख रूपये की है। निर्दलीय उम्मीवार आयेन्द्र की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उनके स्वयं के पास एक लाख 30 हजार रूपये, पत्नी के पास 45 हजार रूपये तथा पुत्री के पास 15 हजार रूपये नगद राशि है। बैंक खातों में कोई राशि जमा नही है। उनकी कुल चल सम्पत्ति स्वयं के नाम एक लाख 90 हजार रूपये तथा पत्नी के नाम 4 लाख 35 हजार रूपये है। जिसमें स्वयं के नाम 20 ग्राम तथा पत्नी के नाम 30 ग्राम सोने के आभूषण शामिल है। निर्दलीय उम्मीदवार अनवर खान की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी है। उनके स्वयं के पास एक लाख 65 हजार 200 रूपये तथा पत्नी के पास एक लाख 42 हजार 200 रूपये नगद राशि है। उनके बैंक खातों में 37 हजार 200 रूपये की राशि जमा है। उनके स्वयं के नाम कुल चल सम्पत्ति 2 लाख 49 हजार 500 रूपये तथा पत्नी के नाम 3 लाख 11 हजार 467 रूपये की है। जिसमें एक मोटर साईकिल तथा सोनेे के आभूषण शामिल है। बुन्देलखण्ड कांग्रेस दल की उम्मीदवार श्रीमती दुर्गा शर्मा की शैक्षणिक योग्यता स्नातक हैं। उनके पास 2 लाख रूपये नगद तथा एलआईसी में 3 लाख रूपये का निवेश है। चल सम्पत्ति के रूप में उनके पास 10 तौला सोने के आभूषण सहित कुल 6 लाख रूपये की सम्पत्ति है। उनके पास कुल 50 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति है। जिसमें सहारनपुर में मकान, तीन बीघा कृषि भूमि तथा आवासीय प्लाट शामिल है। बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी से उम्मीदवार श्री कृष्णशरण सिंह की शैक्षणिक योग्यता बीएससी है। उनके पास 5 लाख रूपये नगद तथा कुल 16 लाख 500 रूपये की चल सम्पत्ति है। जिसमें 20 तौला सोना तथा एक किलो चांदी के आभूषण एवं एक वाहन शामिल है। इनकी अचल सम्पत्ति निरंक है। 

लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

पन्ना 02 अप्रैल 14/गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत पन्ना की दो ग्राम पंचायतों सुन्दरा द्वारा एक लाख 44 हजार तथा मोहनपुरवा द्वारा 72 हजार रूपये व्यय करने की जानकारी दी गई। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए न्यूनतम 2 लाख रूपये व्यय का लक्ष्य रखा गया था। इसे गंभीर लापरवाही तथा योजना क्रियान्वयन में न्यून प्रगति मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने 4 अधिकारियों तथा 2 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। श्रीमती बालिम्बे ने योजना क्रियान्वयन की सही निगरानी न करने पर आनन्द शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना तथा आई.डी. त्रिपाठी सहायक यंत्री को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्होंने उपयंत्री पुरूषोत्तम प्रजापति तथा उपयंत्री श्रीमती प्रतीक्षा शुक्ला को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। योजना में न्यूनतम प्रगति के लिए उन्होेंने ग्राम पंचायत सचिव मोहनपुरवा ललित श्रीवास्तव तथा ग्राम पंचायत सचिव सुन्दरा उदयपाल सिंह को निलंबन का नोटिस दिया है। एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बालिम्बे ने एसडीएम पन्ना को ग्राम पंचायत मोहनपुरवा तथा सुन्दरा के सरपंचों के विरूद्ध भी पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 

मानदेय का 10 तक होगा वितरण 

पन्ना 02 अप्रैल 14/विधान सभा निर्वाचन 2013 के दौरान मतदान एवं मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को मानदेय का वितरण जिला कोषालय पन्ना से किया गया। इसके लिए सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू के प्रभारी बनाया गया। जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने कहा है कि चुनाव कार्य में तैनात जिन कर्मचारियों के मानदेय शेष हैं वे 10 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपना मानदेय प्राप्त कर लें। इस तिथि के बाद मानदेय मद की राशि शासन को समर्पित कर दी जाएगी तथा मानदेय का वितरण संभव नही होगा। 

गेंहू उपार्जन के लिए अधिकारी तैनात

पन्ना 02 अप्रैल 14/पन्ना अनुभाग में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में नायब तहसीलदार राजीव गोयल तथा बृजपुर में राजस्व निरीक्षक राजीव शुक्ला को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र जनकपुर लक्ष्मीपुर में नायब तहसीलदार डी.डी. सुमन तथा राजस्व निरीक्षक एस.एन. सोनी को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र देवेन्द्रनगर, रैगढ एवं राजापुर में नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा राजस्व निरीक्षक इन्द्रकुमार गौतम को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र बिरवाही, बराछ एवं ककरहटी में नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा राजस्व निरीक्षक दिनेश पाठक को तैनात किया गया है। इन्हें समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी, किसानों को नियमित भुगतान तथा खरीदे गए गेंहू के उठाव की नियमित निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं। 

माइक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण आज

पन्ना 02 अप्रैल 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में पन्ना जिले के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार माइक्रो पे्रक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारत शासन के विभागों बैंक, बीमा, दूरसंचार तथा एनएमडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी माईक्रो पे्रक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं। माईक्रो प्रेक्षकों का प्रशिक्षण तीन अप्रैल को शाम 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन में तीन प्रशिक्षण कक्ष बनाए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि माईक्रो प्रेक्षकों को प्राध्यापक डाॅ. एच.एस. शर्मा, प्राध्यापक डाॅ. एस.पी. सिंह तथा प्राध्यापक श्री पी.पी. गौर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्य के समन्वय के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना संजय सिंह परिहार को तैनात किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
सीधी व रामपुर नैकिन में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक आज

सीधी 02 अप्रैल 2014, लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार इन्द्रवती नाट्य समिति के सहयोग से जनपदवार मतदाता जागरूकता नुक्कड़  नाटक एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन तीन अप्रैल 2014 से किया किया जावेगा। गुरूवार 04 अप्रैल को जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत गाड़ा बबन सिंह में सुबह 9.30 बजे, ग्राम पंचायत बढ़ौरा में प्रातः 11 बजे तथा ग्राम पंचायत सेमरिया में दोपहर 12 बजे  मतदाता जागरूकता नुक्कड़ सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। इसी प्रकार तीन अप्रैल को ही जनपद रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत हत्था में दोपहर 1.30 में, बघवार में दोपहर 3 बजे तथा ग्राम पंचायत कटौली में शायं 4.30 में नुक्कड़ सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जावेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा मतदान आमंत्रण पत्र

सीधी 02 अप्रैल 2014,  कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने लोेकसभा निवार्चन 2014 मंे शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान करने जाने के लिए मतदान आमंत्रण पत्र भेजे है। सुश्री मीणा ने लेख किया है कि मतदान मतदाता का हक और जिम्मेदारी है। आगामी 10 अप्रैल को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक लोकसभा निर्वाचन होने जा रहे है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सारे काम छोड़कर हर आप मतदान करने अवश्य करेगें। लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर मतदान करते हुए जिला, प्रदेश तथा देश के विकास में भागीदारी निभाए। उन्होने समस्त मतदाताओं से 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की है। 

मतदाता एवं मतदान केन्द्रों की सूची के मूल्य का निर्धारण

सीधी 02 अप्रैल 2014, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निवार्चन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोेकसभा निवार्चन 2014 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की मूल सूची के मूल्य का निर्धारण किया गया है। निर्धारित राशि जमा कर मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त की जा सकती है। विधानसभावार मतदाता सूची क्रमशः विधानसभा 076 चुरहट मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10360 प्रति पृष्ठ एक रूपऐ प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10360 रूपए है। इसी प्रकार 077 सीधी मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 9962 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 9962 रूपए, विधानसभा 078 सिहावल मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10288 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10288 रूपए, 082 धौहनी (अजजा) मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10196 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10196 रूपए है। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में 40806 पृष्ठ प्रतिपृष्ठ की दर एक रूपए व कुल कीमत 40806 रूपए है। इसी प्रकार विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची क्रमशः विधानसभा 076 चुरहट मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 241 एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10 रूपए है। इसी प्रकार 077 सीधी मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 219 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 09 रूपए, विधानसभा 078 सिहावल मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 235 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10 रूपए, 082 धौहनी (अजजा) मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 233 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 09 रूपए है। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्र की सूची में 928 पृष्ठ प्रतिपृष्ठ की दर एक रूपए व कुल कीमत 38 रूपए है।           

वेवकास्टिंग टेक्निकल टीम गठित

सीधी 02 अप्रैल 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा जिले के अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मतदान केन्द्रों में से चिन्हित मतदान केन्द्रों की 10 अप्रैल 2014 को वेवकास्टिंग कराए जाने हेतु तकनीकी परामर्श के लिए टीम गठित की गई है। चिन्हित दल अपने मतदान केन्द्रों से 10 अप्रैल 2014 को प्रत्येक गतिविधि का सीधा प्रसारण इन्टरनेट के माध्यम से करेंगे। दल में श्री धीरेन्द्र राजपूत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. श्री रवीन्द्र त्रिपाठी प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र सीधी तथा श्री मनीष कुमार सिंह मैनेजर ई-गर्वनेन्स हैं। टीम के नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी होंगे। उक्त टीम सभी मतदान केन्द्रों के प्रसारण का सुवह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक सतत अवलोकन करेंगे। प्रत्येक गतिविधियों का अंकन पंजी संधारित करते हुए उसकी त्वरित एवं सतत सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को फोन/एस.एम.एस. द्वारा प्रदाय करेंगे। 

बिना अनुमति सभा करने पर नोटिस जारी

सीधी 02 अप्रैल 2014, रिटर्निंग आफीसर 11 सीधी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री स्वाति मीणा द्वारा इंण्डियन नेशनल कांगे्रस पार्टी के अभ्यर्थी इन्द्रजीत कुमार पटेल को उनके समर्थन में विधानसभा क्षेत्र धौहनी के ग्राम भैंसवाही मनोरंजन भवन के बगल में बिना अनुमति सभा करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1860 की धारा 171 ज के तहत कार्यवाही किए जाने संबंधी नोटिस का जबाव 48 घण्टे के अंदर चाहा गया है। निर्धारित समयावधि में जबाव प्राप्त न होने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।                      

वंदे मातरम गीत का हुआ गायन

सीधी 02 अप्रैल 2014    माह अपै्रल 2014 के प्रथम कार्य दिवस 02 अप्रैल को वंदे मातरम गीत का गायन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में किया गया। इस दौरान वंदे मातरम गीत के पश्चात मध्यप्रदेश गान का भी गायन सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार द्वारा सुमधुर आवाज में किया गया। तत्पश्चात कार्यालयीन कामकाज प्रारंभ हुआ।      

मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
  • सीधी 02 अप्रैल 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में मतदान दल कर्मियों का 

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 क्रमांक-1 सीधी में प्रथम पाली 9 से 12 तथा द्वितीय पाली एक से चार बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में 950 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार प्रथम चरण के प्रशिक्षण में भी 950 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण स्थल पर नियुक्त मतदान कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी डा0. के. बी सिंह, तहसीलदार श्री जे.पी.यादव, नायब तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने की जबावदारी मतदान कर्मियों की होती है। निर्वाचन में नियुक्त सभी मतदान कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मतदान कर्मियों को ई.व्ही.एम.मशीन के व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने एवं मतदान दिवस की सभी तैयारियां पूरी करने माकपोल तथा मतदान सामग्री जमा करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन संबंधी सौंपे गए दायित्वों के क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गम्भीरता के साथ अध्ययन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मतदान प्रारंभ होने के एक घण्टे पहले पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान अभिकर्ताओं के समक्ष कम से कम 50 मत ई.व्ही.एम. मशीन में डलवाए जाने और माकपोल के परिणाम से अभिकर्ताओं को अवगत कराए जाने के संबंध में बताया गया। ई.व्ही.एम. में नोटा सहित अन्य अभ्यर्थियों के कम से कम तीन बार बटन दबाए जाएंगे इसके पश्चात इनका अभिलेख तैयार कर रिजल्ट बटन दबाकर मिलान किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी द्वारा दो प्रतियों में माकपोल सम्पन्न होने का प्रतिवेदन प्रमाणपत्र दो प्रतियों में तैयार कर प्रति सेक्टर आफीसर को वहीं दी जाएगी तथा दूसरी प्रति मतदान सामग्री जमा करने के साथ जमा कराई जाएगी। पीठासीन अधिकारी जब माकपोल करे तो अधिकारिता से इस बात की पुष्टि करवा ले कि माकपोल के दौरान जिस अभ्यर्थी के सामने वाला बटन दबाया जा रहा है उसी के सामने इण्डीकेटर जल रहा है। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। 

मतदाता जागरूकता की शपथ ली

sidhi news
सीधी 02 अप्रैल 2014, मतदाता जागरूकता के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला तथा नोडल स्वीप श्री के.डी.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में डी.पी.आई.पी. के स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा लगातार क्रियान्वित हो रहा है। उसी तारतम्य में 02 अप्रैल 2014 को ग्राम कमर्जी तथा पटपरा में भारी संख्या में ग्राम उत्थान समिति के सभी सदस्यों ने शपथ ली। उन्होंने शपथ ली कि एक स्व सहायता समूह सदस्य 10 अन्य मतदाताओं को जागरूक कर 10 अप्रैल 2014 को होने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व डा. डी.एस.बघेल जिला परियोजना प्रबंधक तथा डी.पी.आई.पी की टीम द्वारा किया जा रहा है। 

खाद्य सामग्री का वितरण 5 अप्रैल तक कराया जाय

सीधी 02 अप्रैल 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने निर्देशित किया है कि पात्र परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण नोडल अधिकारी की उपस्थित में विक्रेता 3,4 एवं 5 अप्रैल 2014 को वितरण कराना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि पात्रता पर्ची सचिव से प्राप्त करें और माह मार्च एवं माह अप्रैल 2014 का खाद्यान्न एक साथ उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
आर.टी.आई में नहीं दी जानकारी आवेदक को दी  जा रही गालियाँ

जिला मुख्यालय सीहोर के ग्राम आलम ुरा-बरखेड़ी के ग्रामीण ओम ्रकाश मेवाड़ा के द्वारा ग्राम  ंचायत से ि छले माह इन्दरा आवास योजना, मनरेगा व  ंच  रमेश्वर निर्माण कार्य योजना के तहत सूचना के अधिकार के तहत 22/02/2014 को  ंचायत सचिव सतीश  रमार से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अधिकृत व्यक्ति के द्वारा निर्धारित तीस दिनों में जानकारी उ लब्ध नहीं कराई गई। आलम ुरा-बरखेड़ी सर ंच ऋतु मेवाड़ा के  ति घनश्याम मेवाड़ा व  ंचायत सचिव सतीश  रमार से जब गाँव के ओम ्रकाश मेवाड़ा, अरविंद, बंटी, राहुल, महेन्द्र ने बी. ी.एल. खद्यान  ्राप्ती हेतु स्लि  मांगी गई तो। सर ंच  ति व  ंचायत सचिव ने संबंधित व्यक्तियों से गाली गलोच की व धमकी देकर हाथ  ैर तोड़ने की बात कही, उक्त घटना की शिकायत आवेदन कर्ताओं ने एस.डी.एम. सीहोर व अ र कलेक्टर से की तथा निवेदन किया कि हमारी समस्या का समाधान कर हमें न्याय दिलाने की कृ ा करें।

फोक्सी कार्निवाल 2014 का अगला दौर शुरू प्रतियोगिता में शतरंज खिलाडिय़ों ने खेली बाजी

  • फोक्सी कार्निवाल 2014 का अगला दौर शुरू
  • प्रतियोगिता में शतरंज खिलाड़ियों ने खेली बाजी

sehore news
सीहोर। हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के समीपस्थ श्री सत्य सांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित खेल महा कुंभ के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के अंतर्गत शतरंज खेल में अपनी दिमागी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सत्यसांई फोक्सी कार्निवाल के खेल प्रभारी संजय राठौर ने बताया कि गुरुवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्वविद्यालय के अनेक खेल मैदानों में क्रिकेट कैरम, शतरंज, बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग के डॉ.मिनाक्षी पाठक, जितेन्द्र लोधी, सुनील शाह, प्रदीप माहेश्वरी, नीरज मिश्रा, देवेन्द्र पटेल, लवीन अरोरा, सुनील शांडिलय आदि शामिल थे। 

गुरुवार को हुए मुकाबले
गुरुवार को श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय महाविद्यालय में आयोजित खेल महाकुंभ में केसी कांवेंट विद्यालय ने एक रोमांचक मैच में बैरागढ़ विद्यालय क्रिकेट टीम को शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केसी कांवेंट ने 73 रन बना, वही बैरागढ़ विद्यालय क्रिकेट टीम 71 ही रन बना सकी। इसी प्रकार रोक स्टार इछावर क्रिकेट टीम को हरिहर कांवेंट स्कूल टीम ने 32 रनों से पराजित किया। हरिहर कांवेंट स्कूल टीम ने पहले खेलते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोक स्टार इछावर क्रिके ट 80 रन ही बना सकी। इधर गौवंशी क्रिकेट टीम ने गार्वेमेंट हायर सेकेण्डरी फंदा को 50 रनों के विशाल अंतर से मात दी। गौवंशी क्रिकेट टीम सीहोर ने पहले खेलते हुए 113 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गर्वेन्ट हायर सेकेण्डरी फंदा क्रिकेट टीम 63 रन ही बना सकी। 

शतरंज प्रतियोगिता के विजेता
वही शतरंज प्रतियोगिता में गुरुवार को रोहित देशमु ा, हिमांशु रावत, दीपिका यादव और सीमा यादव ने शतरंज में बाजी मारी। 

बेडमिन्टन प्रतियोगिता
इधर बेड मिन्टन प्रतियोगिता में प्रांजल-4, हेमंत-3 और हिमांशु ने 2 पाइंट की बढ़त लेते हुए प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। 

कैरम प्रतियोगिता 
उधर कैरम प्रतियोगिता में गुरुवार को समीर उद्दीन और सौरभ राठौर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में उ दा प्रदर्शन किया। 

आज के मुकाबले
शुक्रवार को श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय में खेली जा रही प्रतियोगिता में कबड्डी, टेबिल-टेनिस, बेडमिन्टन और बालीबाल के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के आगामी मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्टार क्रिकेट टीम आष्टा, नविन विद्या भारती, एसएस क्लब, नूतन हायर सेकेण्डरी, सेंटमेरी क्रिकेट टीम सीहोर और स्टार क्रिकेट टीम के मध्य मुकाबले होगे।  

मतदाता जागरूकता अभियान 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवीन्द्र कियावत के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं.श्री आर.आर. भोंसले के मार्गदर्षन में लोक सभा निर्वाचन 2014 में शतप्रतिषत महिला मतदाताओं  को मताधिकार का प्रयोग करने की समझाईष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सीहोर जिले में आयोजित स्नेह षिविरों में दी जा रही है । जिले भर में 1110 आगनवाडीयों तथा 189 मिनी केन्द्रों मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान चलाया जा रहा है । स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री ब्रजेष त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सीहोर ने इसी तारतम्य में बाल विकास परियोजना बुदनी के आगनवाडी वार्ड क्रमाक 1 एवं वार्ड क्रमांक 3 में पहुचकर स्नेह षिविर में उपस्थित महिला मतदाताओं से अपने अपने मताधिकार का निर्भयतापूर्वक प्रयोग करने की अपील की गई। श्री त्रिपाठी नें स्नेह षिविर  के अलावा सभी 1110 आगनवाडीयों एवं 189 उप आंगनवाडीयों में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं केा अपने क्षेत्र के बी. एल. ओं  के नेतृत्व में घर धर जाकर मतदान करने की समझाइष देने, मंगल दिवस  में नव महिला मतदाता सम्मेलन कर विगत निर्वाचन में जिन महिला मतदाताओं ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया था  उनका सम्मान करने  तथा मतदान के 2 दिवस पूर्व से घर- घर रंगोली बनाकर उसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को विषेषकर महिला मतदाताओं को शतप्रतिषत मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की है। स्वीप प्लान स्नेह षिविर बुदनी में परियोजना अधिकारी श्री विनोद दिवान , पर्यवेक्षक श्रीमति साधना नाइडू , पर्यवेक्षक श्रीमती कमला नौरिया कार्यकर्तायें श्रीमति रेखा धुर्वे एवं श्रीमति श्रृद्धा भल्लावी, सहायिकाएं एवं बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में मतदाता जागरूकता का संदेष, ओपीडी पर्ची पर मतदाता जागरूकता का संदेष 

प्रेरणा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की बैठक का आयोजन आज ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में किया गया। बैठक में ममता, पंचरत्न एवं प्रेरणा अभियान के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को आम मतदाताओं तक पहंुचाने के लिए ग्राम स्तर पर रैलियां आयोजित किए जाने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किए जाने के निर्देष दिए गए।  बैठक में  राष्ट्रीय कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारी, बीएमओ, सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स एवं मेडिकल आॅफिसर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान,स्वीप प्लान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी पर्ची पर मतदाता जागरूकता संदेषों की सील लगाकर जागरूकता संदेषों को प्रसारित किया जा रहा है। संपूर्ण जिले मंे प्रतिदिन 20 हजार  से अधिक लोगों तक ओपीडी पर्ची के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेषों को प्रसारित किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर गठित ग्राम सभा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समितियों की बैठकों में भी मतदाताओं को जागरूक कर मतदान अनिवार्य रूप से किए जाने हेतु समिति सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियांे द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता बेनर प्रदर्षित किए गए हंै। ग्राम स्तर पर आयोजित टीकाकरण एवं पोषण आहार दिवस पर ए.एन.एम.तथा आषा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एंव प्रेरित किया जा रहा है।


केंद्रीय मंत्री संबाशिवा राव ने पद छोड़ा

$
0
0

sambashiva rao
केंद्रीय कपड़ा मंत्री कावुरी संबाशिवा राव ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने घोषणा की कि वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। राव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यह कहते हुए इस्तीफा भेजा कि जिस तरह से राज्य का विभाजन किया गया, उससे उन्हें तकलीफ पहुंची है। उन्होंने दिल्ली में संवददाताओं से कहा कि केंद्र ने राज्य के विभाजन का फैसला करते समय उनकी राय भी नहीं पूछी।

तेलंगाना मुद्दे पर इस्तीफे का देर से फैसला लेने वाले राव ने हालांकि कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें हैं। पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु से सांसद राव पिछले साल जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए थे।

फरवरी 2014 में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किए जाने के बाद राव ने कथित रूप से कांग्रेस छोड़कर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) में शामिल होने का फैसला किया था। हालांकि पश्चिम गोदावरी के तेदेपा नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल करने का विरोध किया था। 

राव 30 साल से कांग्रेस में हैं। वर्ष 1984 में सबसे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद 1989, 1998, 2004 और 2009 के चुनावों में भी वह जीतकर संसद पहुंचे। आंध्र प्रदेश विभाजन को लेकर मंत्रिमंडल छोड़ने वाले वह दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं। पिछले महीने डी. पुरंदेश्ववरी ने न सिर्फ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, बल्कि कांग्रेस से भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं।

पाकिस्तान में विस्फोट, मुशर्रफ बाल-बाल बचे

$
0
0

parwez musharraf
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ गुरुवार को बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुशर्रफ का काफिला एक पुल से गुजर ही पाया था कि पुल पर विस्फोट हो गया। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, फैजाबाद में पुल पर गुरुवार की सुबह विस्फोट तब हुआ जब मुशर्रफ रावलपिंडी स्थित आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी (एएफआईसी) से चाक शाहजाद स्थित अपने फार्महाउस की ओर जा रहे थे।

एक फुटपाथ के पास की एक पाइपालाइन में लगभग चार से छह किलोग्राम विस्फोटक रखा गया था। विस्फोट इतना जोरदार था कि जमीन में एक फुट गहरा गड्ढा हो गया। पुलिस ने बताया कि मुशर्रफ को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था। मुशर्रफ चाक शाहजाद में अपने फार्महाउस सुरक्षित पहुंच गए। पाकिस्तान सरकार ने फार्महाउस की सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

मुशर्रफ पर 2007 में संविधान निलंबित करने और आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। दिल की बीमारी की चलते मुशर्रफ तीन महीनों से एफआईसी में भर्ती थे।

मोदी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो : शांताराम नाइक

$
0
0

Shantaram_naik
कांग्रेस नेता शांताराम नाइक ने गुरुवार को कहा कि रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को पाकिस्तानी एजेंट कहने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। राज्य सभा सदस्य एवं कर्नाटक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रभारी सचिव नाइक ने एक बयान में कहा कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब के आगे वरिष्ठ पार्टी नेताओं की 'राजनीतिक हत्या'कर दी।

नाइक ने कहा, "मोदी का बयान भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत देशद्रोह के अंदर आता है और इसलिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच बैठानी चाहिए।"मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी। नाइक ने कहा कि मोदी ने अपने खुद के राज्य में तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया, जो पाकिस्तान की सीमा से इतना करीब है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने नाइट विजन कैमरों से लैस 30 नौकाएं आवंटित कीं, लेकिन जरूरत के समय निगरानी के लिए उनका उपयोग नहीं किया गया। नाइक ने कहा, "तटीय पुलिस थाने स्थापित करने के बजाय यह पैसा बनासकांठा और अहमदाबाद के पुलिस थानों पर खर्च किया गया, जबकि उनका तटीय सुरक्षा से कोई संबंध नहीं है।"उन्होंने कहा कि मोदी के उत्थान के साथ ही भाजपा का एक पार्टी के रूप में पतन हुआ है और एल. के. आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह और लालजी टंडन जैसे वरिष्ठ नेता दरकिनार कर दिए गए हैं।

नामांकन से पहले राजनाथ को मिला अटल का आशीर्वाद

$
0
0

rajnath atal
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिल गया है। अटल के आशीर्वाद के साथ राजनाथ शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा के पुरोधा अटल बिहारी ने निजी सहायक शिवकुमार के जरिए राजनाथ के लिए आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेजा है।

शहर में नामांकन जुलूस की तैयारी को लेकर पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। प्रदेश चुनाव संचालन समिति के संयोजक रमापतिराम त्रिपाठी ने बताया कि सभी 101 वार्डो में बैठकें कर बूथ कमेटियों के गठन का काम शुरू हो चुका है। 

गाजियाबाद से सांसद राजनाथ के लिए लखनऊ सीट पर अपना दावा छोड़ने वाले भाजपा सांसद लालजी टंडन ने दावा किया है कि नामांकन जुलूस ऐतिहासिक होगा। लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा और अध्यक्ष मनोहर सिंह ने वार्ड स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। भाजपा महामंत्री पंकज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह चार अप्रैल की शाम लखनऊ पहुंचेंगे और पांच अप्रैल को नामाकंन पत्र दाखिल करेंगे।

भाजपा आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टी : सोनिया गांधी

$
0
0

sonia gandhi sasaram
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य देश में शांति के साथ विकास करना है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टी बताते हुए तंज कसा कि आज सत्ता पाने के लिए लोग भाई-भाई के बीच दीवार खड़ी कर रहे हैं। रोहतास जिले के सासाराम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि मीरा कुमार अपने पिता बाबू जगजीवन राम के रास्ते पर चलकर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने में लगी हैं। दिवंगत पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए काफी संघर्ष किया। 

विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए सोनिया ने कहा कि कांग्रेस का काम उन्हें नहीं दिखाई देता। भाजपा आंखों में धूल झोंकने वाली पार्टी है और इसके नेताओं को लगता है कि वे ही सच्चे हैं, बाकी सभी लोग गलत हैं। लोगों को सुनहरे सपने दिखाने वालों और समय के साथ मुखौटा बदलने वालों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों का एकमात्र लक्ष्य जैसे-तैसे सिर्फ कुर्सी और सत्ता हासिल करना है। इन्हें आमलोगों से कोई मतलब नहीं है। ऐसे लोग अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हमारी सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं।" 

सोनिया ने कहा, "हम देश और समाज की तरक्की के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। हमारा देश एक परीक्षा के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में आपलोगों को बहुत सोच-समझकर फैसला लेना है।" उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से बिहार में कांग्रेस की सरकार नहीं है, परंतु बिहार के विकास के लिए केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) ने पिछले 10 वर्षो में बिहार को काफी धन दिया है। उन्होंने संप्रग सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों के रोजगार के लिए जहां सरकार ने मनरेगा लाया, वहीं लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी कुछ किया गया। 

सोनिया ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने जो वादे किए थे, वे करीब-करीब पूरे किए गए हैं तथा इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देश के सभी लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने का वादा किया हैख् ताकि सभी लोगों को इलाज और दवा मुफ्त मिल सके। यह याद दिलते हुए कि उनकी पार्टी ने ही देश को पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष दिया, उन्होंने सासाराम से कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार को मत देकर विजयी बनाने और राज्य में अन्य सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवारों को भी समर्थन देने की अपील की। सभा को मीरा कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी और वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भी संबोधित किया। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
बड़सर विधान सभा  क्षेत्रों के मतदाताओं को ईवीएम मशीन की दी जाएगी जानकारी

हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। मतदाताओं को वोटिंग मशीनों की जानकारी उपलब्ध करवाने व उनके प्रयोग बारे जागरूक करने के लिये 39-बड़सर विधान सभा निर्वान क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को  वोटिंग मशीनों के प्रयोग करने बारे प्रशिक्षित किया जाएगा ।  यह जानकारी  निर्वाचक रजिस्ट्रकरण एवं एसडीएम बड़सर सोनिया ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को पंचायत घर रैली , जजरी , सठवीं, सकरोह, जोड़ अम्ब, ज्योली देवी, कलोहण, धबडिय़ाणा, पत्थल्यार , ग्याराग्रां, सोहारी तथा कुलेहड़ा और 7 अप्रैल को पंचायत घर जमली , महारल, समताणा, लोहडर, बल्याह, बड़सर, कडसाई, ननावां, टिक्कर राजपूतां, कनोह, कठियाणा और ददवीं के मतदाताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को पंचायत घर समैला, दलचेहड़ा, झजियाणी, घंघोटकलां, क्यारा, तहसील कार्यालय बड़सर तथा 11 अप्रैल को पंचायत घर धबीरी , बड़ाग्रां, धंगोटा भैहल, पालू, नगर पंचायत भोटा, पंचायत घर बणी, भकरेड़ी ,सौर तथा मोरसू और 16 अप्रैल को पंचायत घर कलवाल, चकमोह, बिझड़ी, बल्ह-बिहाल, दांदडू, टिप्पर, मक्कड़, करेर, गारली, उसनाडक़लां मेंचयनित अभियंताओं द्वारा मतदाताओं को वोटिंग मशीनों के प्रयोग करने का प्रशिक्षित दे कर दक्ष किया जाएगा । उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिकाधिक संख्या में अपने क्षेत्र के निर्धारित स्थलों पर पहुंच कर वोटिंग मशीनों के संचालन की जानकारी प्राप्त करें।

छात्र छात्रवृत्ति के लिये बैंक आकाऊंट में आधार कार्ड की प्रति दें

हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर , हमीरपुर ने समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं तथा राजकीय उच्च पाठशालाओं के साथ-साथ गैर सरकारी स्कूलों के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 2013-14 में जिन पात्र विद्यार्थियों ने ऑन लाईन छात्रवृत्ति के लिये आवेदन किया है वे उन छात्रों को निर्देश दें कि उनका जिस बैंक में खाता है उस बैंक में अपना आधार कार्ड की एक फोटो कापी जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि खाता चालू हालत में होना चाहिए ताकि छात्रवृत्ति की राशि बैंक खाते में सही समय में भेजी जा सके। 
         
पर्यवेक्षक डी.एस. मलिक 8 और 9 अपै्रल को हमीरपुर प्रवास पर

हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। अतिरिक महा निदेशक (मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन) प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो, नई दिल्ली ( केन्द्रीय जागरूकता पर्यवेक्षक संसदीय क्षेत्र कांगडा़, हमीरपुर, शिमला) डी.एस. मलिक 8 और 9 अपै्रल को 37-सुजानपुर तथा 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।  यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी । उन्होंने बताया कि मलिक 8 अप्रैल को 37-सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के 14 मतदान केन्द्र  जिनमें 6,7,8,9 सुजानपुर रावमापा सुजानपुर, मतदान केन्द्र 10-सुजानपुर (राजकीय(कन्या)उच्च पाठशाला सुजानपुर), मतदान केन्द्र 4 और 5 मिहाड़पुर (राउपा, भलेठ), 34-बनाल (राउपा, बनाल), मतदान केन्द्र 36 और 37 चबूतरा( रावमापा, चबूतरा ), मतदान केन्द्र -65 टिब्बी ( राप्रापा, कुठेड़ा), मतदान केन्द्र 66 -कुठेड़ा (रावमापा, कु ठेडा), मतदान केन्द्र 71 और 72 चौकी (रामापा चौकी) का दौरा करेंग। उन्होंने बताया कि मलिक 8 अप्रैल को सुजानपुर मैदान में एनआईटी, हमीरपुर के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मलिक 37-सुजानपुर से वापिस आते हुए अणु चौक (हमीरपुर) में आयोजित मतदान में सहभागिता पर आधारित स्थानीय गीत ओर नुक्कड़ नाटक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को केन्द्रीय पर्यवेक्षक 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के 11 पोलिंग बूथों जिनमें 25-भोटा (रावमापा, भोटा), 11 बुम्बलू (राउपा, बुम्बलू), 12 और 13 बुम्बलू(राप्रापा, बुम्बलू) 14 करेर (राउपा, करेर), 15-सलौणी(रामापा, सलौणी), 31-बणी (राप्रापा, बणी), 33 बणी(रावमापा, बणी), 38 बड़सर (राप्रापा, बड़सर), 39 और 40 बड़सर (रावमापा, बड़सर) मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि मलिक 9 अप्रैल को 9:15 पर बड़सर में नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा जागरूकता रैली का शुभारम्भ करेंगे। 

बलदेव शर्मा पर लगाए गए आरोप पूरी तरह राजनीति से प्रेरित 

हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के वरिष्ठ नेताओं प्यारे लाल शर्मा, अनिल ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, देशराज शर्मा, आदर्श कांत एवं जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने गुरूवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि पूर्व भाजपा विधायक बलदेव शर्मा पर लगाए गए आरोप पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं और इनके जरा भी  सच्चाई नहीं है। यही कारण है कि  गुरूवार को माननीय न्यायालय ने बलदेव शर्मा को जमानत प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि बलदेव शर्मा ने लंबे समय तक बड़सर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है एवं जनता की सच्चे मन से सेवा की है। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता इस संवेदनशील समय में भी पूर्व विधायक के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। क्षेत्र की महिलाओं ने पूर्व विधायक के समर्थन में सडक़ों पर आकर प्रदर्शन भी किया। कांगे्रस पदाधिकारियों की उकसावे पर महिला द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से मनघड़ंत हैं और सच्चाई से दूर हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि बलदेव शर्मा को जमानत मिलने से कांग्रेस के षडयंत्र को गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि बलदेव शर्मा इस षंडयंत्र से पाक साफ होकर बाहर निकलेंगे और क्षेत्र की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी और आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमतों से जीत दर्ज करेगी। 

धूमल पांच अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल पांच अप्रैल को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रो. धूमल सुबह 11 बजे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पार्टी कार्यालय वीर कमल में करेंगे। इसके पश्चात 11 बजे ताल, 1 बजे डिडवीं टिक्कर, 2:30 धन्वी (आग्घार), 4 बजे ऊखली में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दी।

कृषि व सम्बद्ध विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करें : एडीसी

himachal news
हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।    कृषि, बागबानी, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिये कृषि जैविक प्रबंध अभिकरण (आतमा) के तहत गत वित वर्ष में विभिन्न गतिविधियों पर किये गये कार्य की समीक्षा अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी की अध्क्षता में आयोजित की गई। चौधरी  ने कहा कि कृषि व सम्बद्ध विभागों के अधिकारी के साथ बेहतर तालमेल बनाकर अतमा स्कीम एवं सरकार द्वारा कृ़षकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करें।  अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये किसान सलाहकार समिति एवं ब्लाक तकनीकी दल द्वारा पूर्ण रूप से कृषि, बागवानी तथा पशु पालन गतिविधियों से जुड़े कृषकों को प्रशिक्षण भ्रमण पर लेकर जाएं ताकि वे नवीनतम जानकारियों को पूरा लाभ अर्जित कर अन्य कृषकों को लाभान्वित कर सकें । उन्होंने बताया कि अतमा हमीरपुर द्वारा त्रैमासिक पत्रिका आत्मा संदेश प्रकाशित की जा रही है जिसमें किसानों द्वारा कृषि , बागवानी , पशुपालन, मछली पालन व रेशम कीट पालन में नीवनतम जानकारियां प्रदान की जा रही हैं इसके अतिरिक्त अतमा हमीरपुर के अन्र्तगत प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानियों की सी.डी भी तैयार की गई ताकि उनके अवलोकन से अन्य कृषकों को प्रेरणा मिल सके। बैठक में डॉ हरीश चंद्र कालिया, परियोजना निदेशक अतमा, डॉ रमेश चंद, कृषि उप-निदेशक, डॉ प्रदीप संख्यान उप-निदेशक बागवानी,  डॉ अजीत शर्मा उप-परियोजना निदेशक अतमा, डॉ आनन्द सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ा,  डॉ करतार सिंह बर्मा आईबीईएस नेरी,  उप-निदेशक पशु पालन विभाग । 

8,40,315 रूपये का चढ़ा  चढ़ावा
              
हमीरपुर, 03 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।      उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 7500 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाया। श्रद्धालुओं से कुल 8 लाख 40 हजार 315 रूपये प्राप्त हुए जिसमें से 6 लाख 82 हजार, 020 रूपये की नगदी प्राप्त हुई और 1 लाख 58हजार 295 रूपये चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए  यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि संबन्धित राशि के अतिरिक्त  2 ग्राम सोना, 4 ग्राम चांदी, 10 इग्लैण्ड के पौंड, तथा 10 यूरो, 540 कनाडा और 30 यूएई क्रंसी प्राप्त हुई।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
एक अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल हुआ

vidisha map
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए तीन अपै्रल गुरूवार को महानवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री नौनीतराम के द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया है।  विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल की अपरान्ह तीन बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत की गई है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है। 

चुनावी कार्य पूर्ण निष्पक्षता से समय सीमा में करें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने लटेरी में आयोजित पंचायतों के सचिवों और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन कार्यो को समय सीमा में पूर्ण ईमानदारी के साथ सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि बिना किसी भय के, निष्पक्षता कार्यो में प्रदर्शित हों। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर पिछले निर्वाचन के दौरान कम प्रतिशत मतदान हुआ है उन ग्रामों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामों के मतदाताओं को मतदान हेतु अभिप्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ मतदान तिथि के एक सप्ताह पहले मतदाता पर्चियां बांटना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा मतदाता पर्ची के अलावा 12 अन्य साक्ष्य मान्य किए गए हैं। यदि कोई मतदाता पर्ची की 12 साक्ष्यों में से कोई एक लाता है तो उसे मतदान करने का हक होगा। 

कार्यवाही
प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित करने और तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवाओं से पृृृथक करने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायतों के सचिवों के खिलाफ निलंबन करने के निर्देश दिए गए है उनमें ग्राम पंचायत मुरारिया के सचिव श्री बलवीर सिंह, ग्राम पंचायत मढापाल के सचिव श्री अर्जुन सिंह, ग्राम पंचायत महावन के श्री नंदकिशोर, ग्राम आनंदपुर के श्री खिलान सिंह और ग्राम पंचायत वीरपुरकलां के सचिव श्री इलियास खाॅन शामिल है। इसी प्रकार ग्राम गोपालपुर, सेमरामेघना, मुस्कुरा की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सेवाआंे से पृृथक करने के निर्देश दिए गए है इसी प्रकार ग्राम धनवास के बीएलओ को हटाने का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के निर्देश लटेरी एसडीएम को दिए। 

मतदान केन्द्रों का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गुरूवार को लटेरी के मतदान केन्द्र मूडरारतनशी और चांदबड़ मतदान केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों से कहा मतदान के दौरान किसी भी प्रकार से बूथ केपचिंग की घटनाएं घटित ना हों। यदि कही ऐसा पाया जाता है तो ग्रामवासियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि पूर्व घटनाओं के कारण इन दोनों मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर मजिस्टेªेट सतत भ्रमण करेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे निष्पक्ष चुनाव कराने मेें अपना पूर्ण सहयोग करें। मतदाता निर्भीक होकर अपने मतों का प्रयोग करें का संदेश ग्रामवासियों के बीच में अधिक से अधिक प्रसारित करायें। इस अवसर पर लटेरी एसडीएम श्री विवेक रघुवंशी, एसडीओपी श्री समाधिया, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

हम सब कर रहे हैं, आत्महत्या किश्तों-किश्तों में

$
0
0
अपने जीवन के महत्त्व से अपरिचित होकर आजकल हम जो कुछ कर रहे हैं वह जीवन न होकर मृत्यु का मार्ग है जिस पर हम सारे के सारे बिना सोचे-समझे आँखें मूँद कर आगे बढ़ते ही चले जा रहे हैं। हमारे लिए कमाई और मौज का क्षणिक आनंद ऎसा आकर्षण बन बैठा है कि हमें पता भी नहीं चल रहा है कि हम धीरे-धीरे मौत के मुँह में जा रहे हैं जहाँ हमारे हाथों की लकीरों में सेहत और सुकून नहीं बल्कि किश्तों-किश्तों में आत्महत्या जरूर लिखी हुई है।

जीवनचर्या और सामाजिक लोक व्यवहार को हम इतना भुला बैठे हैं कि हमें यही आकांक्षा हरदम होती है कि जहाँ भी देखें, वहाँ हम ही हम नज़र आएं, दूसरों की छाया भी हम सहजता से स्वीकार नहीं कर पाते हैं।  हम जो कुछ कर रहे हैं, उन तमाम गतिविधियों का विश्लेषण किया जाए तो साफ तौर पर यह निष्कर्ष सामने आएगा कि हमने किश्तों-किश्तों में अपनी आत्महत्या के तमाम इंतजाम कर लिये हैं और वह भी खुशी-खुशी।

हमारी बुद्धि, विवेक और पुराने जमाने से चली आ रही सीख को हमने जाने किस आकर्षण, दुर्बुद्धि या अभीप्सा के मारे कहीं गिरवी रख दिया है और वो सारी आदतें अपना ली हैं जो हमें मौत की दिशा में ले जा रही हैं।  आमतौर पर इसका अन्दाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन अपनी बेशकीमती जिंदगी में थोड़े पल निकाल कर गंभीरता से सोचें तो आँखें अपने आप खुल जाएंगी। लेकिन वह भी तब जबकि हम अपने बारे में सोचने-समझने और कुछ करने का संकल्प ग्रहण करने की ईमानदार मानसिकता बनाएं।

हमें बाहरी चकाचौंध, रूप के आकर्षणों और रसों की भीनी-भीनी मदमाती महक से फुरसत ही नहीं मिलती कि अपने बारे में कुछ पल निकाल सकेंं। वो जमाना चला गया जब इंसान की आयु शताधिक से लेकर हजारों सालों तक की होती थी और ऎसे में वह अपने आपको संवार कर बेहतर व्यक्तित्व बनाने, समाज और देश को कुछ देकर जाने और सदियों तक यादगार छाप छोड़ने के लिए पूरा समय पाता था और हर इंसान कुछ न कुछ बनकर निखरता और नाम कमाता था।

आज इंसान की आयु है ही कितनी, तिस पर हम न मन-मस्तिष्क पर अपेक्षित ध्यान दे पा रहे हैं, न अपने शरीर पर। मानसिक उद्वेगों और शारीरिक विकारों ने आज के लगभग हर इंसान को बीमारियों का घर बना डाला है और ऎसी-ऎसी बीमारियों का प्रकोप हावी है जो पहले कभी नहीं सुनी गई।

शरीर भी धर्म की तरह है जो उसकी रक्षा करता है, शरीर उसका ध्यान रखता है। हमने जीवनपद्धति के अनुशासन और मर्यादाओं को छोड़ दिया है और उन्मुक्त, स्वच्छन्द और व्यभिचारी जीवनपद्धति को अपना लिया है जहाँ हमें कुछ सूझ ही नहीं पड़ती है, जो और लोग करते हैं, हम भी नकलची बंदरों की तरह बिना सोचे-समझे करने लग जाते हैं।

हमें इस बात की भी चिंता नहीं है कि कौनसी वस्तु हमारे शरीर के लिए उपयोगी है और कौनसी वज्र्य। एक इंसान ही ऎसी प्रजाति है जो चाहे जो खा-पी सकती है, चाहे जो कर सकती है, न दिन देखती है, न रात। हमारे जागरण से लेकर शयन तक सब कुछ रामभरोसे ही हो गया है।

देर रात तक जगना, सूर्योदय के बाद उठना, खाने-पीने में पौष्टिकता और शरीर निर्माण के लिए उपयोगी तत्वों से भरे खाद्य और पेय पदार्थों की बजाय सिर्फ  जीभ के स्वाद और खान-पान सामगर््री की पैंकिंग पर आसक्त होकर अंधाधुंध उपयोग, बासी भोजन, यूरिया, ऊर्वरकों और रसायनों से पके फल, सब्जियों और अनाज का इस्तेमाल, पूरे शरीर और अंगों के लिए तेजाब की तरह काम करने वाले पेय पदार्थों का उपयोग, अभक्ष्य भक्षण, बेवक्त भोजन, जुगाली करते हुए गुटकों और तम्बाकू का आनंद पाना आदि सारे वे लक्षण हैं जो हमारे पूरे जीवन के लिए हानिकारक हैं।

शरीर की ऊर्जाओं को दीर्घ काल तक चलाये रखने के लिए कर्मेन्दि्रयों का यथोचित और आवश्यकतानुसार उपयोग ही लिया जाना चाहिए लेकिन आज देखने, सुनने और बोलने के साथ ही फालतू का सोचने का जो भयावह शौक इंसान में देखा जा रहा है उससे लगता है कि कुछ साल बाद आज के युवाओं की आँखें, कान, मुँह और ताकत सब कुछ जवाब दे जाने वाली है क्योंकि विभिन्न उपकरणों के माध्यम से अपने अंगों का शोषण होने लगा है।

यह बात आज किसी को समझ में नहीं आ पाएगी। आज सारे के सारे लोग पाश्चात्य झूठन में स्वाद तलाशकर मजे से अंधानुकरण कर रहे हैं, फैशन के महासागर में नंगे होकर नहा रहे हैं, मगर इनका आने वाला कल कैसा होगा, इसकी कल्पना भी रौंगटे खड़े कर देने वाली है। 

जीवन की मर्यादाओं और स्वास्थ्य के सूत्रों को दरकिनार कर जो लोग आधुनिक होने का दम भर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब इनका दम-खम और बातें बेदम हो जाने वाली हैं और तब इन्हें अहसास होगा अपनी गलतियों का। 

हम सारे के सारे लोग मौत के मुँह में जा रहे हैं। हमारे सामने सुरसा की तरह मुँह फाड़े हजारों प्रलोभन और स्वाद हैं जो हमें अपनी ओर खींच रहे हैं। और हम हैं कि इनके आकर्षण के मारे उधर ही उधर भागते जा रहे हैं। यह और कुछ नहीं बल्कि सनातन सत्य है कि हम लोग किश्तों-किश्तों में आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं और वह भी अत्यन्त प्रसन्नता और आनंद के साथ। ईश्वर हमारी रक्षा करे।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

जगतधात्री माँ हेतु रजत मुकुट तथा मंदिर पर कलशारोहण समारोह 4 से

$
0
0
durga puja kalash
विदिषा-03 अपै्रल 2014/स्थानीय निकासा क्षेत्र में झांकी वाली गली में स्थित परमेष्वरी जगतधात्री माँ हेतु रजत (चांदी) के मुकुट तथा उनके नवनिर्मित भव्य-दिव्य मंदिर पर कलषारोहण हेतु 3-दिवसीय समारोह का शुभारंभ आज 4 अपै्रल से होगा। 
मंदिर के पुजारी पंडित अरविन्द भार्गव ने बताया कि जगजगनी जगतधात्री माँ के मुकुट तथा मंदिर पर कलषारोहण हेतु आज शुक्रवार 4 अपै्रल को प्रातः 10 बजे से रजत मुकुट तथा कलष की भव्य शोभायात्रा स्थानीय सावरकर बालविहार स्थित श्री बैकुण्ठ धाम मंदिर से प्रारंभ होकर जगतधात्री माता मंदिर पहुंचेगी। तत्पष्चात मंदिर में पंचांग पूजन, देव आह्वान, मुकुट व कलष का अभिषेक होने के साथ अग्नि स्थापना और हवन का शुभारंभ होगा। वहीं, शनिवार 5 अपै्रल को प्रातः 10 से अपराह्न 4 बजे तक पूजन, हवन, कलष तथा मुकुट का आरोहण होने के उपरांत पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण होगा। रविवार 6 अपै्रल को सायंकाल 7.30 बजे महाआरती होगी। उन्होने बताया कि नवरात्र के शुभ समापन पर रविवार 20 अपै्रल को स्थानीय गुरूद्वारा धर्मषाला में दोपहर 12 से अपराह्न 5 बजे तक कन्या भोजन का विषाल आयोजन भी किया गया है। ये समस्त आयोजन श्री दुर्गा उत्सव समिति निकासा के सौजन्य से किए गए हैं। 
स्मरणीय है कि उपर्युक्त श्री जगतधात्री मंदिर पूर्व में एक टीन शेड में था, जिसमें नवम्बर 2012 में भीषण आग लग जाने से समूचा मंदिर पूरी तरह ध्वस्त तथा नष्ट हो गया था। परिणामस्वरूप परमेष्वरी की कृपा से उनके भक्तों द्वारा उसी स्थल पर वर्तमान भव्य-दिव्य मंदिर का आकर्षक निर्माण कराया गया है और जगजननी माँ भवानी की प्राणप्रतिष्ठा भी हो चुकी है। इसी मंदिर के षिखर पर एक भक्त ने कलष स्थापना का संकल्प लिया है, तो अन्य भक्त परिवार ने परमेष्वरी को चांदी का मुकुट धारण कराने का संकल्प लिया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीष शर्मा तथा समस्त सहयोगियों एवं परमेष्वरी के भक्तों ने सभी से सपरिवार इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने तथा तन-मन-धन से सहयोग करने का आग्रह किया है। 

आलेख : “इसलिए नेंसी पॉवेल को जाना ही था”

$
0
0
nancy powell
क्षमा व्यक्तिगत स्तर पर तो गुण है,किन्तु सामाजिक व् राष्ट्रीय स्तर पर एक दोष हैं.किसी के द्वारा व्यक्तिगत अपमान करने पर उसे क्षमा करना बड़प्पन की श्रेणी में आता है.उसी व्यक्ति द्वारा देश या समाज का नुकसान करने पर उसे दंड ना देना स्वयं अपने आप में अपराध है.१९४७ के खंडित भारत को ऐसे अपराधियो ने ही दशा और दिशा दी है जिसका पराकाष्ठा अब भारत की विदेश निति में दिखती है.खासकर शीत युद्ध के अवसान के बाद जिस तरीके से अमेरिकी हस्तक्षेप विश्व में बढ़ी वह विश्व में कटुता को प्रसार करने में अहम भूमिका का निर्वाह किया है.

भारत की आंतरिक और बाह्य दोनों मुद्दों पर समय-समय पर अमेरिकी दखल की खबरें मिडिया की सुर्खिया बनती आई है. १२० करोड़ का भारत ३७ करोड़ के अमेरिका के आगे गिडगिडाता है की १७ करोड़ के पाकिस्तान को रोको की हमारे यहाँ आतंकी ना भेजे ?हद तो तब हो जाती है की इस देश के कुछ सांसद अमेरिका को अपने देश के एक राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री के मामले में दखल देने को गिडगिडाते हुए गौरवान्वित होते है यानी आज भी इस देश में जयचंद के वंशज इस देश की मिटटी पलीद करने में लगें हैं . नेहरु काल ने इस देश की विदेश निति को जिस नीव पर खडा किया था उसका परिणाम है की भूटान जैसा पडोसी देश भी गाहे-बगाहे भारत को धौंस दिखाने से नहीं चुकता फिर अमेरिका तो अपने आप को विश्व का पालन करने का ठीका ले रखा है ?

वर्ष १९७६ में आतंकवादियो ने फ्रांस एयरवेज का विमान अपहरन कर लिया,उस विमान में अधिकतर इस्राइल के नागरिक सवार थे ,आतंकियो ने विमान को यूगांडा के एंटेबी शहर में उतारा ,इस्राइल ने साढे तीन हजार किलोमीटर दूर हमला करने के लिए आपरेशन थंडरबोल्ट चलाया और आतंकियो को यूगांडा में ही मारकर अपने नागरिको को मुक्त कराया किन्तु हमने आतंकियो के समूह को उसके घर तक ले जाकर छोड़ा था क्योंकि हमारी विदेश निति बंधक निति से त्रस्त थी .

नेहरूवादी विदेश नीति (जो खुद कोढ़ से ग्रसित था उसपर मार्क्सवादी कृष्ण मेनन रूपी खाज) सतत इस देश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पिटाता रहा.ये वही अमेरिका है जो १९४२-४३ में जब बंगाल में पड़े भीषण अकाल में मर रहे भारतियो को अनाज भेजने के बजाय यूरोप के जानवरों को अनाज खिलाना वेहतर समझा था आज उसी अमेरिका के आगे हमारे देश के कर्णधार नंगे होने में अपनी प्रगति मानते हैं ?

आज भी भारत के बारे में इन अमेरिकियो की जानकारी कुठाओं से ग्रसित है. जो जानकारी भारत के सन्दर्भ में अमेरिका को मिली है वो या तो सेवा के नाम पर मतांतरित करने आये अमेरिकी इसाई मिशनरी के लोगो से या इस देश को जोंक की भाँती चूसने बाले अंग्रेजो और मार्क्स-मुल्ला-मैकाले के मानस पुत्रों द्वारा लिखित मनगढ़ंत विकृत इतिहासकारों से.१८९२ में स्वामी विवेकान्द जी का शिकागो धर्म संसद में में भाग लेने के उपरान्त कुछ दूसरी छवि भारत के बारे में अमेरिका में बना. नेहरु जी का गुट निरपेक्ष नीति अम्रेरिकी तनाव का मुख्य कारण बना था क्योंकि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री जोर्ज फास्टर डेविस ने स्पष्ट घोषणा की थी की- जो देश अमेरिका के साथ नही वह अमेरिका के लिए शत्रुवत देश है . भारत को अमेरिका ने शत्रुवत देश के रूप में ही देखा जिसका फायदा चीन और पाकिस्तान आजतक उठा रहा है .९/११ के बाद भी भारत ने अपने विदेश नीति देश हित के अनुकूल नही बना पाया . आज भी अधिकांश बुधिज़ीवि और पत्रकार डालर के मोहपाश में बन्ध अमेरिकी हित को भारत में बढ़ा रहें हैं .आज भी भारत के नेता अमेरिका के मंसुवे को नही समझ पाए हैं. 

लोकसभा चुनाव में जब भारत के राजनितिक दल व्यस्त हैं वैसे में अमेरिकी  राजदूत नेंसी पावेल का इस्तीफा देना भारत में बदलते राजनितिक माहौल का परिणाम है .स्मरण हो भारत में चल रहे सतत एक राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री के विरोध में अमेरिकी राजदूत नेन्सी पावेल भी एक स्तम्भ थी.झूठ की बुनियाद पर खड़ी यूपीए सरकार का उस निर्वाचित मुख्यमंत्री के विरोध के चक्रव्यूह में फंसी नेंसी पावेल को वर्तमान परिस्तिथि में हटाने के सिवा अमेरिका के पास कोई दुसरा विकल्प नही था. यूपीए सरकार की कुंठित मानसिकता और नीतिगत अपंगता में फंसी नेंसी पावेल ने एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के प्रति जो नज़रिया अपनाया वह अमेरिकी विदेश नीति को कलंकित किया है.

राजनितिक निर्णयों में इतिहास के घोड़े की दूर से आती पदचाप को सुनने की क्षमता होनी चाहिए और सुनने की इस क्षमता को चीन ने सबसे पहले सुना .आज देश की जो राजनितिक माहौल है उस माहौल में भारत की तार-तार होती नेहरूवादी विदेश नीति अंतिम साँसे गिन रही है.२०१४ लोकसभा चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जो विश्लेषण आ रहे हैं उसमे वर्तमान दिग्भ्रमित भ्रष्टाचार पोषक यूपीए सरकार को जाना निश्चित है ऐसे में नेंसी पावेल के कारण जो राजनितिक माहौल बना उसके दुष्परिणाम से बचने के लिए अमेरिका ने कवायद करना शुरू कर दिया. यूएस- इंडिया कौन्सिल ने दोनों देशों की रिश्तो को पटरी पर लाने के लिए कैपिटल हिल में भारतीय राजदूत एस.जयशंकर की उपस्तिथि में जो संवाद किया उसे इसी दृष्टि में देखा जाना चाहिए.

नेंसी पावेल के ज़बरदस्ती इस्तीफा को अमेरिका ने सेवा निवृति का मुलम्मा चढाने का जो प्रयास किया वह तो अमेरिकी फितरत का चिर परिचित अंदाज़ है. अमेरिका ने अपनी गलती को सुधारने का प्रयास गत १३ फरबरी को गांधीनगर से शुरू किया किन्तु नेंसी पावेल अमेरिकी चाहत पर खरीं नही उतरी और भारत के चुनावी बयार ने नेंसी पावेल को वापस लेने पर अमेरिका को मजबूर किया.अमेरिका ने वर्ष २००२ से झूठ के सहारे जो नज़रिया निर्वाचित मुख्यमंत्री के प्रति अपनाया था वह दादागिरी ही तो था और इस दादागिरी में भारत की जनता ने जो पटखनी अमेरिका को दी वह अमेरिका ने स्वप्न में भी नही सोचा था. भारत की जनता ने समवेत स्वर में कहा-

आंधियो की जिद है जहां बिजलियाँ गिराने की ! मुझमे भी जिद है वहाँ आशियाँ बनाने की !! 
और उसे कर दिखाया जिसकी झलक नेंसी पावेल की भारत से बिदाई में दिखी. यूपीए सरकार की देश घातक नीति के व्यामोह में फंसा अमेरिका आज अपने आपको निकालने की ज़द्दोजेहाद में दिख रहा है, जिस तरह ठंडा पानी और गर्म आयरन कपड़े की सलवटें को ठीक कर उसमे नवीनता और आकर्षण लाती है उसी प्रकार ठंडा दिमाग और गर्म दिल हमारे जिंदगी में नवीनता और आकर्षण लाती है और २००२ के बाद से लाख कुत्सित अप-प्रचारों के बाद भी राष्ट्रवादी शक्तिओं ने ठंडा दिमाग और गर्म दिल से जिस भारत का सपना देखा वह पूर्ति होता स्पष्ट दिख रहा है.१६ मई के बाद एक बार फिर भारत की आवाज विश्व के लिए मार्गदर्शक होगा इसमें रंचमात्र संदेह नही है.    


live aaryaavart dot com
  
---संजय कुमार आजाद---
रांची –८३४००२ 
फोन-09431162589 
ईमेल-AZAD4SK@GMAIL.COM


बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
पेड न्यूज के मामले में तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी
  • 48 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश

balaghat map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट के रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल ने तीन प्रत्याशियों के पक्ष में पेड न्यूज पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण पेश करने कहा है कि क्यों न पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी हीना कावरे के पक्ष में 03 अप्रैल 2014 के समाचार पत्र दैनिक नवभारत जबलपुर, राज एक्सप्रेस जबलपुर, जबलपुर एक्सप्रेस एवं जगप्रेरणा में हीना डमी नहीं जीतने वाली उम्मीदवार शीर्षक से तथा जबलपुर एक्सप्रेस में हीना को जीताने युवाओं ने लिया संकल्प शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है। इन पेड न्यूज का व्यय 20 हजार 782 रु. लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बोध सिंह भगत के पक्ष में 03 अप्रैल 2014 के समाचार पत्र दैनिक नवभारत जबलपुर, राज एक्सप्रेस जबलपुर, जबलपुर एक्सप्रेस, बालाघाट एक्सप्रेस एवं जगप्रेरणा में यू.पी.ए./कांग्रेस ने देश को घोटालों एवं भ्रष्टाचार के दलदल में ढकेला एवं गूंज रहे अमीरचंद के चुनावी गीत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया है।  इन पेड न्यूज का व्यय 49 हजार 458 रु. लगाया गया है। दैनिक समाचार पत्र देशबंधु, बालाघाट एक्सप्रेस, ब्लिटज मीमांसा, एवं जनपक्ष जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी हीना कावरे के खिलाफ में समाचार प्रकाशित किये गये है। इन समाचारों से प्रतीत होता है कि ये पेड न्यूज है और इनका चुनाव व्यय 40 हजार 126 रु. लगाया गया है। रिटर्निंग आफिसर श्री किरण गोपाल ने तीनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है कि क्यों न उक्त पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल किया जाये। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए उक्त पेड न्यूज का व्यय उनके चुनाव व्यय में शामिल कर दिया जायेगा। 

चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को ई.डी.सी. की सुविधा
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारी मतदान के अधिकार से वंचित न हो सकें और 10 अप्रैल को अपना मत डाल सके इसके लिए उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) की सुविधा सुलभ कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि मतदान दलों में नियुक्त सभी कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए प्रारूप 12-क उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप-12 क भर कर जमा करने पर उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी किया जा रहा है। जिससे वे कर्मचारी जहां उनकी डयूटी लगाई गई है वहीं पर मतदान कर सकते है। जिन अधिकारी/कर्मचारी को अब तक ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त नहीं हुआ है वे कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन भवन में डाक मतपत्र शाखा में जाकर प्रारूप-12-क प्राप्त कर सकते है और इस प्रारूप को भरकर जमा कर सकते है। प्रारूप-12-क भर कर जमा करने पर तत्काल उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी कर दिया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त एवं मतदान दलों में नियुक्त जिन कर्मचारियों को प्रारूप-12-क नहीं मिला है वे ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) के लिए नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में डाक मतपत्र शाखा में सम्पर्क कर सकते है। 

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) 2014 के अंतर्गत मतदाताओं में शत् प्रतिशत मतदान करने की जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एवं अपने मताधिकारों का सदुपयोग करने हेतु स्वीप प्लान नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप प्लान श्री तरूण राठी के निर्देशन में शिक्षा विभाग को सौंपे गये दायित्वों के परिपालन में डॉ. अंबेडकर चौक, बालाघाट पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों नें अपनी रंग-बिरंगी, कलाकृतियों में रंगो को उकेरकर मतदाताओं एवं जनसमुदाय को आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 02.04.2014 को प्रातः 8 बजे से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एन. पटले के मार्गदर्शन में प्रभारी शेषाद्रीनाथ पंडित एवं श्री भुवनेश्वर रावते द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यायाम शिक्षक श्री राजेन्द्र सहारे, श्री शिव कुमार उपराड़े, श्री पुरूषोत्तम लिल्हारे, श्री राजेश तुरकर, श्री हरीश  धुवारे, श्रीमती कंचन महाजन, श्रीमती विभा दुबे, श्रीमती सुनिता बिसेन का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता को सुचारू क्रियान्वयन हेतु पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगता के निर्णायक का कार्य श्री विजय मैथ्यु, सेवानिवृत प्र.पा., श्रीमती रमा तेकाम एवं श्रीमती जी तुरकर द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जितेन्द्र भागड़कर, द्वितीय स्थान अंजली  पंडोरिया एवं तृतीय स्थान दिव्या बनवाले ने प्राप्त किया। साथ ही जितेन्द्र भागड़कर एवं संस्कार शुक्ला द्वारा चित्रकला का भी प्रदर्शन किया।

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अप्रैल)

$
0
0
मतदान क्रेन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें: श्री तिवारी 
  • सोहागपुर विकासखंड के 06 ग्रामों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण 


hoshangabad news
होशंगाबाद: 03 अप्रैल 2014: जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के  चेयरमेन सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने गुरूवार को सोहागपुर विकासखंड के 06 ग्रामों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके तहत उन्होंने माछा, तीघड़ा, ढिकवाडा, उटियाषंकर, अजेरा, काजलखेडी ग्रामों का भ्रमण कर केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं के लिए सीईओ जनपद पंचायत एवं संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, रेम्प, बिजली, गर्मी से बचने के लिए शेड, मतदान केन्द्रों में सूचना पटल, केन्द्र में आने -जाने के लिए मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के दिवस  नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप कमेटियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे है। अतः ऐसे में हमें यह कोशिश करनी होगी कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में परेशानी न हो।  श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस महिलाओं एवं पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जावेगी। दो महिलाओं के मतदान करने के पश्चात् एक पुरूष द्वारा मतदान किया जावेगा। वृद्धों एवं विकंलागों को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने की सुविधा दी जावेगी। श्री तिवारी ने जनपद सीईओ, संबंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर सम्मिलित ग्रामों एवं वार्डो की सूची, मतदान का समय अवश्य चस्पा किया जाये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भिक होकर नैतिक मतदान करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पी. एन. यादव, जनपद पंचायत सीईओ श्री शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, संबंधित ग्रामों के बीएलओ, पंचायत सचिव, स्थानीय शिक्षक, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images