Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

प्रियंका और डिंपल की संयुक्त सभाओं का इंतजार

$
0
0
dimple-and-priyanka-waiting-for-joint-meetings
लखनऊ 05 फरवरी, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में विरोधियों को करारी टक्कर दे रहे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव की संयुक्त सभाओं का इंतजार है। दोनो पार्टियों के गठबंधन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा की अहम भूमिका बतायी जाती है। गठबंधन होने के बाद दोनो दलों के नेताओं ने कहा था कि आवश्यकता हुई तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तरह श्रीमती वाड्रा और श्रीमती डिंपल यादव एक साथ सभाओं को संबोधित कर सकती हैं। श्री गांधी और श्री यादव ने 29 जनवरी को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बाद लखनऊ के प्रमुख इलाकों में रोड शो किया था। तीन फरवरी को आगरा में संयुक्त रुप से रोडशो किया था जबकि आज कानपुर में दोनों की संयुक्त सभा आयोजित की गयी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव यूं तो बहुत मुखर नहीं मानी जाती लेकिन अपने संसदीय चुनाव क्षेत्र कन्नौज में दिये भाषणों को लेकर उनकी काफी सराहना होती है। वह अपने पति की अभिन्न राजनीतिक सहयोगी भी हैं। उन्हें काफी शालीन भी माना जाता है।


भ्रष्टाचारी चूहे हर वर्ष कुतर देते थे 40 हजार करोड रुपये: मोदी

$
0
0
corruption-casted-rs-40-thausend-coroe-every-year-modi
अलीगढ, 05 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचारियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शने का संकल्प दोहराते हुए आज कहा कि हर वर्ष भ्रष्टाचारी चूहे 40 हजार करोड रुपये कुतर देते थे। श्री मोदी ने आज यहां विजयशंखनाद रैली को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) को भी खूब ललकारा और कहा कि अखिलेश यादव किसी को भी पकड लें, किसी से भी गठबंधन कर लें लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चल रही आंधी में वह टिक नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यहां तक पहुंच गया था कि बेटी पैदा नहीं हुई लेकिन विधवा पेंशन ले लिये जाते थे। भ्रष्टाचारियों और बेइमानों पर रोक लगाने का उनका अभियान रुकेगा नहीं। भ्रष्टाचार का यह आलम था कि 40 हजार करोड रुपये चुपचाप खा लिया जाता था। उसे बचाया गया है और अब उस पैसे काे गरीबों के हितों में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मोदी को सभी गालियां दे रहे हैं क्योंकि मैं अब सभी का स्क्रू टाइट कर रहा हूं। बेइमानों को प्रश्रय देने वालों को 70 साल के पापों का हिसाब देना पड रहा है। इसलिए सब एकजुट हाेकर मुझे घेरना चाहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता न्याय और परिवर्तन चाहती है और जनता ने जब मन बना लिया तो परिवर्तन होकर रहेगा।”

विश्व पुस्तक मेला में भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों की रचि घटने के संकेत

$
0
0
indian-publisher-reducing-in-world-book-fair
नयी दिल्ली, पांच फरवरी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर वर्ष होने वाले विश्व पुस्तक मेला में हिन्दी उर्दू सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है विश्व पुस्तक मेले के मीडिया स्टडीज ग्रुप की ओर से किये गये तुलनात्मक अध्ययन में यह बात सामने आयी है। अध्ययन के अनुसार साल 2013 के विश्व पुस्तक मेले में कुल 1098 प्रकाशकों ने हिस्सा लिया था, वहीं 2017 में यह संख्या घटकर केवल 789 रह गयी। तुलनात्मक अध्ययन के मुताबिक हर साल इसमें लगातार गिरावट आ रही है। साल 2014 में कुल 1027 प्रकाशक शामिल हुये थे, जबकि 2016 में मेले में शामिल होने वाले प्रकाशकों की संख्या 850 पर सीमित हो गयी। अध्ययन रपट में कहा गया है कि 2015 के पुस्तक मेले की डायरेक्टरी नहीं मिलने के कारण 2015 के आंकड़े शामिल नहीं किये गये हैं। रपट में अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक 2015 में कुल प्रकाशकों की संख्या 2014 की तुलना में कम होने की बात कही गयी है। रपट के मुताबिक विश्व पुस्तक मेला में विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों के मामले में गिरावट देखने को मिली। 2013 में लगे 1098 स्टॉलों में असमिया के तीन, बांग्ला के पांच, गुजराती के दो, हिन्दी के 323, कश्मीरी एक, मैथिली एक, मलयालम 12, मराठी दो, उड़िया एक, पंजाबी छह, तमिल पांच, तेलगू दो, उर्दू 44 और विदेशी प्रतिभागियों की कुल संख्या 30 रही। भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत 1957 में नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना की गयी थी। इसके मुख्य उद्देश्य समाज में भारतीय भाषाओं का प्रोत्साहन एवं लोगों में विभिन्न भाषा के साहित्य के प्रति रचि जाग्रत करना था। ट्रस्ट ने इसके लिए विभिन्न स्तरों पर योजनायें चलायी थीं, जिसके तहत हर वर्ष विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जाना भी शामिल है। 


वर्ष 2017 में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में इस संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गयी। मेले में 2017 के कुल 789 प्रकाशकों में बांग्ला के सात, अंग्रेजी के 448, गुजराती के एक, हिन्दी के 272, मलयालम के छह, मराठी के एक, ओडिया के एक, पंजाबी के एक, संस्कृत के तीन, सिंधी के तीन, तमिल के एक, तेलगू के एक, उर्दू के 16 प्रकाशक थे। मीडिया स्टडी ग्रुप के चेयरमैन अनिल चमड़िया ने बताया कि इन चार वषरें के तुलनात्मक अध्ययन में पाया गया है कि इस वर्ष के मेले में असमिया के प्रकाशकों की उपस्थिति नगण्य रही। इसी प्रकार कश्मीरी, मैथिली के प्रकाशकों की संख्या में भी कोई सुधार दिखायी नहीं देता, जबकि तेलगू की उपस्थिति बहुत सीमित है और तमिल की संख्या पिछले मेले की तुलना में घटकर मात्र 25 प्रतिशत रह गयी है। ओड़िया की संख्या भी दो से एक रह गयी है। गौरतलब है कि जिन भाषाओं की उपस्थिति मेले में लगातार घट रही है उनमें उर्दू भी शामिल है। उर्दू के प्रकाशकों की उपस्थिति 2016 के मुकाबले और कम हो गयी है। वर्ष 2013 से तुलना करें तो उसकी उपस्थिति 70 प्रतिशत के आस पास कम दर्ज की गयी है। विश्व पुस्तक मेला में भारतीय भाषाओं की उपस्थिति का जो रूझान दिखायी दिया उसमें सुधार लाने के लिए 2016 में प्रयास किये गये, लेकिन 2017 के पुस्तक मेले में इसका असर दिखायी नहीं देता। बल्कि इसमें और कमी देखी गयी और 2013 के बाद 2016 में कुल प्रकाशकों की संख्या में जो कमी देखी गयी थी वह कमी 2017 में और घअ गयी। अध्ययन में देखा गया कि अंग्रेजी की तुलना में हिन्दी के प्रकाशकों की उपस्थिति आधी रह गयी और साफ पता चलता है कि हिन्दी की वास्तविक स्थिति के साथ संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भारतीय भाषाओं की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। इसके साथ ही पाठकों के अनुरूप प्रकाशकों के नहीं होने के कारण प्रकाशन का व्यवसाय भी संकट में घिरता नजर आ रहा है।

ट्रंप प्रशासन को अपीली अदालत से मिला झटका

$
0
0
trump-setback-from-court
वाशिंगटन, पांच फरवरी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देते हुए अमेरिका की एक संघीय अपील अदालत ने आज उनके प्रशायन के उस आग्रह को ठुकरा दिया जिसमें मांग की गई थी कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध को तत्काल बहाल किया जाए। न्याय विभाग के वकीलों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित अमेरिकी अपीली अदालत में निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें जिसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले उसके विवादास्पद शासकीय आदेश के क्रियान्वयन पर अस्थायी रोक लगाई गई है। अपीली अदालत ने कहा कि प्रतिबंध को चुनौती देने वाले कल तक अपील का जवाब दें तथा न्याय विभाग एक प्रति-उत्तर दे। पराये लोगों को स्वीकारने या नकारने को रााष्ट्रपति का ‘संप्रभु परामधिकार’ करार देते हुए न्याय विभाग के वकीलों ने अदालत को बताया कि वाशिंगटन एवं मिनेसोटा प्रांतों को प्रतिबंध को चुनौती देने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश को न्यायाधीश का रोकना गलत है। कार्यवाहक सॉलीशीटर जनरल नोएल फ्रांसिस्को ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की न्यायिक अपेक्षा किया जाना विदेश मामलों, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आव्रजन को लेकर राजनरीतिक शाखाओं के संवैधानिक प्राधिकार में नाजायज घुसपैठ होगी।’’ ट्रंप प्रशासन के वकीलों ने सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और शरणार्थियों के देश में प्रवेश को रोकने वाले ट्रंप के आदेश पर देशव्यापी अस्थायी रोक लगाने के सिएटल के संघीय जज जेम्स रॉबर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी।


अदालत के शुक्रवार को आये फैसले के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त किये गये अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज जेम्स रॉबर्ट की ट्विटर पर खिल्ली उड़ाते हुये उन्हें ‘‘तथाकथित जज’’ बताया और कहा कि उनका ‘‘बेतुका’’ फैसला पलट जाएगा। अदालत के निर्णय के बाद गृह सुरक्षा विभाग ने घोषणा की कि उसने आव्रजन आदेश का क्रियान्वयन स्थगित कर दिया है और वह यात्रियों की जांच की पहले लागू प्रक्रिया ही बहाल करेगा। साथ ही उसने न्याय विभाग से ‘जितनी जल्दी हो सकें’, इस फैसले को चुनौती देने का अनुरोध किया था। ट्रंप ने विश्वास जताया था कि उनका प्रशासन इस फैसले के खिलाफ अपील जीत जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम जीत जाएंगे। देश की सुरक्षा के लिए हम जीत जाएंगे।’’ उन्होंने ट्विटर पर अपने दो करोड़ 37 लाख फॉलोअर्स से कहा, ‘‘चूंकि एक जज ने प्रतिबंध हटा दिया है, कई बुरे और खतरनाक लोग हमारे देश में घुस सकते हैं। एक भयानक फैसला।’’ उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका पूरी तरह से संवैधानिक संकट के कगार पर पहुंच गया है। पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में धर्म की शोधार्थी और संवैधानिक मामलों की वकील मार्सी हैमिल्टन ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति और संविधान के बीच असाधारण टकराव है।’’ विदेश विभाग ने कहा है कि जिनके पास वैध वीजा है, वे देश में प्रवेश कर सकते हैं।

वकीलों ने प्रभावित देशों के यात्रियों को अप्रत्याशित कानूनी लड़ाई के कारण अमेरिका आने के लिए जल्द से जल्द विमान में सवार होने की सलाह दी है। इस बीच लंदन और पेरिस से लेकर न्यूयॉर्क और वाशिंगटन तक के हजारों लोगों ने ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किये। ट्रंप के विवादित शासकीय आदेश के तहत ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों के अमेरिका में दाखिल होने पर कम से कम 90 दिनों तक के लिए रोक की बात की गई थी।

कोयले की कमी, खरीद में दिक्कतों से 2010-16 के दौरान एनटीपीसी को हुआ 11,000 करोड़ रपये का नुकसान

$
0
0
ntpc-have-11000-crores-loss
नयी दिल्ली, पांच फरवरी, सरकारी आडिटर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक :कैग: ने पाया है कि एनटीपीसी को 2010-16 के दौरान घरेलू कोयले की खरीद पर 6,869.95 करोड़ रपये की अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ी। वहीं ईंधन की कमी की वजह से बिजली संयंत्रांे में कटौती की वजह से कंपनी ने 4,299.80 करोड़ रपये का राजस्व जुटाने का अवसर गंवा दिया। कैग ने कहा कि इससे कंपनी को कुल मिलाकर 2010-16 के दौरान 11,000 करोड़ रपये का नुकसान हुआ। कैग ने एनटीपीसी के बिजली संयंत्रांे पर अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘कंपनी को घरेलू कोयले की खरीद के लिए 2010-16 में 6,869.95 करोड़ रपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। और साथ ही कंपनी ने कोयले की कमी की वजह से बिजली कटने से 4,299.80 करोड़ रपये का राजस्व कमाने का अवसर भी गंवा दिया।’’ प्रदर्शन अंकेक्षण रपट में एनटीपीसी और उसके संयुक्त उद्यमांे के 26 में से 13 कोयला आधारित बिजली घरांे के प्रदर्शन का अप्रैल, 2010 से मार्च, 2016 तक आडिट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 2010-11 से 2015-16 में 13 में से 11 स्टेशनांे ने 1,954.62 करोड़ यूनिट का उत्पादन गंवा दिया। इससे कंपनी को संभावित 4,299.80 करोड़ रपये के राजस्व का नुकसान हुआ। इसमें कहा गया है कि कोयला आधारित बिजली घरांे में कुल उत्पादन शुल्क में कोयले की लागत 60 से 70 प्रतिशत बैठती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की लागत पर उल्लेखनीय असर पड़ता है।

जेएमएम ने ‘धरती के पुत्रों’ के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया

$
0
0
jmm-protest-to-save-tribel
धनबाद, 5 फरवरी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शोषण से ‘धरती के पुत्रों’ के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आंदोलन शुरू करें। यहां गोल्फ ग्राउंड में कल पार्टी के 45वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जेएमएम नेता ने कहा कि अगर विकसित देश अमेरिका अपने लोगों के हित के लिए एक नीति स्वीकार कर सकता है तो हम झारखंड में धरती के पुत्रों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आंदोलन क्यों शुरू नहीं कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि छोटानागपुर कियारेदार अधिनियम :सीएनटी: और संथाल परगाना किरायेदार अधिनियम :एसपीटी: में संशोधन बाहरी कारोबारियों और कंपनियों के हित में किया गया है। सोरेन ने कहा कि इसलिए स्थानीय लोगों के हित के लिए आंदोलन शुरू करने का यह सही वक्त है। पार्टी संस्थापक शिबु सोरेन ने भी पार्टी कैडर से भूमि की सुरक्षा के लिए गोलियों का सामना करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आपकी भूमि चली जाती है तो आपकी जिंदगी निर्थक है। अगर सरकार आपकी जमीन लेने की कोशिश करती है तो खुद को गोलियां का सामना करने के लिए तैयार रखें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भूमि लोगों की है लेकिन सरकार इसके खनिजों पर नियंत्रण करती है।’

मध्य प्रदेश की यात्री बसों में नवजात शिशु की मां के लिये सीट होगी रिजर्व : भूपेन्द्र सिंह

$
0
0
pregnent-women-will-have-reserv-seat-in-bus-bhupendra-singh
भोपाल, 5 फरवरी, मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी यात्री बसों में नवजात शिशु की माताओं के लिए एक सीट आरक्षित की जायेगी तथा महिलाओं की सुविधा के लिए इस सीट पर तीन तरफ से परदा लगाने का इंतजाम भी किया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज बताया, ‘‘सभी यात्री बसों में नवजात शिशु की माता के लिये एक सीट रिजर्व रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं और संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे इसे तुरंत लागू करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह रिजर्व सीट ड्राइवर के पीछे की पहली सीट होगी।’’ सिंह ने बताया, इस सीट पर तीन तरफ से परदा लगाने का इंतजाम भी होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की गरिमा को देखते हुए परिवहन विभाग ने उन्हें यात्री बसों में अलग सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था को बनाये रखने की शर्त नयी, स्थायी और अस्थायी बस परमिट में भी जोड़ी जाएगी।

काश बसपा भी गठबंधन का हिस्सा होती : गुलाम नबी आजाद

$
0
0
bsp-could-be-in-collision-ghulam-nabi-azad
गाजियाबाद, 5 फरवरी, कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भाजपा के दांत खाने के और, दिखाने के और हैं। भाजपाई एक तरफ रेडियो और टीवी चैनलों पर सर्व समाज का विकास करने की बात करते हैं और बंद कमरों में बैठकर मुस्लिम विरोधी नीतियां बनाते हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि काश बसपा भी सपा-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होती, तो तीनों दल मिलकर उत्तर प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया कर देते। आजाद शनिवार को मुस्लिम बहुल इलाके कैला भट्टा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से वोटों का बंटवारा नहीं होने देने की अपील की और उनसे एकजुट होकर शहरी सीट से गठबंधन के प्रत्याशी केके शर्मा के पक्ष में वोट देने का अनुरोध किया। चुनावी सभा के दौरान गुलाम नबी ने भाजपा को जमकर कोसा जबकि बसपा के प्रति उनका रूख नरम दिखाई दिया। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। टिकट ना मिलने पर गठबंधन के नेताओं में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दोनों दल अपने प्रत्याशियों को जिताने में जुटे हैं। आजाद ने मुसलमानों से कहा कि वे बसपा को वोट देकर अपना वोट खराब नहीं करें। नोटबंदी को उन्होंने देश को बरबाद करने वाला फैसला बताया और कहा कि जनता इस चुनाव में भाजपा को हराकर देश की बरबादी का हिसाब भाजपा से जरूर लेगी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में सपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।


मोदी-ट्रंप के बीच गहरे संपर्क से वीजा संकट सुलझ सकता है : गुरनानी

$
0
0
modi-trump-can-solve-visa-issue-gurnani
मुंबई, 5 फरवरी, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी :आईटी: उद्योग अपने सबसे बड़े बाजार अमेरिका में प्रस्तावित बदलावांे से परेशान है। 150 अरब डालर के घरेलू आईटी उद्योग के संगठन नास्कॉम को उम्मीद है कि दोनांे देशांे के व्यावहारिक सोच रखने वाले प्रमुखांे के बीच गहरे संपर्कों से देश को मौजूदा संकट से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।नास्कॉम के चेयरमैन सी पी गुरनानी ने कहा, ‘‘भारत को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता स्पष्ट है। मेरा विश्वास है कि इस दुनिया को प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गहराई वाले संपर्कों की जरूरत है।’’ देश की पांचवीं सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टेक महिंद्रा के प्रमुख गुरनानी ने दोनांे देशांे के प्रमुखांे को व्यावहारिक सोच वाला बताते हुए इस बात पर क्षोभ जताया कि अभी मोदी और ट्रंप के टीमांे के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह खुद तथा नास्कॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर तथा अन्य शीर्ष लोग इसी महीने बाद में अमेरिका जा रहे हैं और वे ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियांे के समक्ष अपने विचार रखंेगे। इस दौरान वे आपसी लाभ के मुद्दांे पर भागीदारी को लेकर चर्चा करंेगे। गुरनानी ने कहा कि चंद्रशेखर और मैं फरवरी के अंत तक फरवरी जा रहे हैं और वहां ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियांे से मिलेंगे। स्पष्ट रूप से यह व्यापार भागीदारी को लेकर होगा। हम अमेरिका को बताएंगे कि कैसे हम सिर्फ यहां ही दुनिया के अन्य हिस्सों में रोजगार का सृजन करंेगे। उन्होंने कहा कि घरेलू आईटी उद्योग ने चीन, मलेशिया तथा फिलिपींस के अन्य बाजारांे में रोजगार का सृजन कर रहे हैं।

मोदी ने जनता से किये झूठे वादे : अजित सिंह

$
0
0
modi-made-false-promises-to-the-people-ajit
खतौली (मुजफ्फरनगर) 05 फरवरी,राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अारोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जनता से किये वादे पूरे नहीं किये और उन्हें छलने का काम किया। श्री सिंह आज यहां खतौली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए रालोद प्रत्याशी शाहनवाज राणा के पक्ष में मतदान कर उसे विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है। ये दोनो दल जनता से किए गए वादों को पूरा करने मे असपफल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ रालोद ही किसान और मजदूरों की सच्ची हितैषी है। खतौली में नवीन मण्डी स्थल पर आयोजित चुनावी जनसभा में श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश की गरीब जनता से वादा किया था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये जमा किए जायेेंगे लेकिन यह वादा झूठा साबित हुआ, क्योंकि अभी तक भी किसी व्यक्ति के खाते में कोई धनराशि नहीं पहुंची। 

उत्तर प्रदेश चुनाव में राकांपा का सपा-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन : तारिक अनवर

$
0
0
ncp-would-support-sp-congress-alliance-in-up-dlection-tariq
पटना 05 फरवरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के कटिहार से पार्टी के सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को एकजुट रखने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोकने के उद्देश्य से उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा)-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिया है। श्री अनवर ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मजबूती के साथ सपा-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दिया है। धर्मनिरपेक्ष शक्तियों का एकजुट रहना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा को हर हाल में रोकने के लिये धर्मनिरपेक्ष दलों में एकजुटता होनी चाहिए । राकांपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वच्छ छवि विधानसभा के चुनाव में सपा -कांग्रेस गठबंधन की जीत में सहायक साबित होगी । मुख्यमंत्री की स्वच्छ छवि का लाभ सपा-कांग्रेस गठबंधन को चुनाव में मिलेगा । उन्होंने कहा कि श्री यादव के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आ जाने से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव का बयान हर तीसरे दिन बदल जा रहा है और ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोग भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

अम्बेडकर के सम्मान में करवाया ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण: मोदी

$
0
0
panctirth-built-in-honor-of-ambedkar-modi
अलीगढ़ 05 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी सरकार ने ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण कराकर उन्हेें सम्मान देने का काम किया है। श्री मोदी ने यहां चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार रही डा0 अम्बेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया लेकिन उनकी सरकार आते ही ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर की जन्मस्थली महू(मध्यप्रदेश) में स्मारक बनवाया गया। लन्दन में जिस मकान में रहकर वह पढ़े, उसे खरीदकर संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया। उसपर करीब 800 करोड रुपये खर्च किये गये। उन्होंने कहा कि नागपुर में उनके दीक्षा स्थल पर स्मारक बनाया गया और मुम्बई में उनके अन्त्येष्टि स्थल को भव्य स्मारक में परिवर्तित कर दिया गया। इसके लिए इन्दू मिल की जमीन खरीद ली गयी। दिल्ली में जहां डा0 साहब रहते थे उसे भी स्मारक बना दिया गया। भीम नाम से एप बनाकर उन्हें सम्मान दिया गया। उनकी सरकार दलितों, पीड़ितों और वंचितों के लिए लगातार काम कर रही है। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती या किसी और का नाम लिए बगैर उन्होंने हा कि डा0 अम्बेडकर से सम्बन्धित पांच स्थलों को ‘पंचतीर्थ’ में परिवर्तित होते ही उनके नाम पर राजनीति करने वालों के पेट में चूहे कूदने लगे।

शशिकला बनेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

$
0
0
sasikala-become-tamil-nadu-chief-minister
चेन्नई, 05 फरवरी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयलिलता की बेहद करीबी और पार्टी की महासचिव वी के शशिकला को नेता चुन लिया है जो अगले एक दाे दिन में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। पिछले साल पांच दिसंबर को सुश्री जयललिता के निधन के बाद पार्टी के नेता तथा लोक सभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई समेत कई नेता मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के स्थान पर श्रीमती शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में जुटे थे। श्रीमती शशिकला पिछले तीन दशक से सुश्री जयललिता के बेहद करीबी लोगों में से थी और परदे के पीछे से पार्टी का काम देख रही थी और इसके लिए उन्हें जयललिता का आशीर्वाद प्राप्त था। आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार देने पर वह सुश्री जयलिलता के साथ जेल भी गयी। सुश्री जयललिता जब 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं उस दौरान भी श्रीमती शशिकला ने उनकी देखभाल की। सुश्री जयलिलता के निधन के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को भी उन्होंने ही पूरा किया था।

स्कैम का सही मतलब होता है सेव कंट्री फ्राम अमित शाह एंड माेदी : अखिलेश

$
0
0
the-real-meanig-of-scam-is-save-country-fram-amit-shah-and-modi-akhilesh
कानपुर, 05 फरवरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह जनता को सपने दिखाते हैं और मैं हकीकत में काम करने पर विश्वास करता हूं। श्री यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां जीआईसी मैदान पर संयुक्त रुप से चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर श्री यादव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और श्री मोदी पर जमकर भडास निकाली। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि स्कैम का मतलब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी अखिलेश एवं मायावती लेकिन मैं नरेंद्र मोदी को इसका सही मतलब बता देता हूं स्कैम का सही मतलब होता है सेव कंट्री फ्राम अमित शाह एंड माेदी है। श्री यादव इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि इन दाेनाे से ही देश अाैर उत्तर प्रदेश काे बचाना है। उन्होंने कहा कि अरे मुझसे बुआ (मायावती) का रिश्ता क्यों जोड़ते हो बुआ (मायावती) तो आपके नजदीक हैं और उन्होंने कई बार भाजपा नेताओं के साथ रक्षाबंधन मनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सपना दिखाते हैं और जनता को बहकाते हैं इसलिए बहुत समझदारी से हमारी मदद आपको करनी है। उन्होंने जनता से कांग्रेस अाैर सपा के प्रत्याशियाें की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश अागे बढ़ेगा तभी देश बढेगा। प्रदेश की जनता का भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ने काम किया है। मैं नहीं जानता कि किसी ने मेट्राे मांगी थी बिना मांगे मैंने कानपुर काे दाे मेट्राे देने का काम किया है। कानपुर में एक ही प्राणी उद्यान है और जल्द ही दूसरा बनकर तैयार हो जायेगा। श्री यादव ने कहा कि जिन्हाेंने अच्छे दिन की बात कही थी उन्होंने जनता को लाइन में लगा दिया और कम से कम वे लोग अब ताे बता दें कि काला धन कितना है और कहां कहां है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन तो नहीं आए पर लाइन में खड़े-खड़े कितने लोगों की मृत्यु हो गयी इसका जिम्मेदार कौन है। कम से कम समाजवादी पार्टी ने लाइन में लगे लोगों को दो-दो लाख रुपये देने की मदद की है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन लोगों के परिजनों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम बनारस, लखनऊ में नदी के किनारे रिवर फ्रंट बना सकते हैं ताे कानपुर में भी बना सकते हैं और यहां लखनऊ से भी सुंदर रीवर फ्रंट बनाऊंगा। कानपुर का विकास करूंगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कभी कंजूस दाेस्त से दाेस्ती न करना। बहुत नुकसान हाेगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फरवरी)

$
0
0
महात्मागांधी नरेगा सहित अन्य निर्माण योजनाओ की समीक्षा बैठक हुई आयोजित 

sehore news
जिला पंचायत सभा कक्ष मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 केदार सिंह ने महात्मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, सहित निर्माण योजनाओ के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, एपीओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, व्लाक समन्यक-एनवीए सहित योजनाओ से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुये। महात्मागांधी नरेगा के लेवर बजट की समीक्षा करते हुये डाॅ0 केदार सिंह ने कहां कि जिले मे 65.26 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति अभी तक हुई है। माह मार्च अंत तक शतप्रतिशत लेवर बजट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतो मे प्रधानमंत्री आवास योजना, पंच परमेश्वर, शांतिधाम, उपयोजना, ग्रामीण क्रिडांगन एवं कपिलधारा उपयोजना के कार्य पात्र हितग्राहियो की भूमि पर शीघ्र प्रांरभ कर जाॅब कार्ड धारियो को कार्य दिया जावे। प्रत्येक ग्राम मे शांतिधाम एवं ग्रामीण क्रिडांगन उपयोजना से कार्य कराने के निर्देश दिये गये है। ऐसी ग्राम पंचायते जहां कार्य की आवश्यकता नहीं है अथवा भूमि उपलब्घ नहीं है उनकी जानकारी लिखित मे प्रस्तुत करे। पंच परमेश्वर के कार्य को प्रांरंभ करने के लिए ग्राम पंचायत का पारित प्रस्ताव ही अव स्वीकृति माना जावेगा। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री के हस्ताक्षर से पारित कार्य की प्राथमिकता अनुसार तकनीकी स्वीकृति जारी होगी। ग्राम पंचायत को 15.00 लाख तक के कार्य प्रारंभ करने के लिए किसी कार्यालय मे जाना नहीं होगा। राशि रू0 15.00 से उपर के कार्यो का अनुमोदन जनपद पंचायत से होगा। जिसके उपरांत कार्य प्रांरभ किये जावेगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव का डीपीआर तैयार किया जावेगा जिसमे ऐसे मार्गो को प्राथमिकता मे जोडा जावेगा जिनमे अब तक किसी भी योजना से कार्य नहीं हुआ हो। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुये डाॅ0 सिंह ने समस्त सहायक यंत्रियो को निर्देशित किया कि शनिवार तक ऐसी ग्राम पंचायते जो खुले मे शौच से मुक्त घोषित हो चुकी है। उनके तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का डीपीआर ग्राम पंचायतो का भ्रमण कर ग्रामीणो से चर्चा करते हुये तैयार कर प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा मे निर्देशित किया कि समस्त पात्र हितग्राहियो के भूमि पर जिले के लिए चिन्हित प्रारूप मे उपयंत्रियो के माध्यम से ले-आउट शीघ्र दिलाते हुये मस्टर रोल जारी कर कार्य प्रारंभ किया जावे। 


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कराएगी विभिन्न परीक्षाएं: जावडेकर

$
0
0
national-agency-will-conduct-various-examinations-javadekar
नयी दिल्ली 05 फरवरी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए परीक्षाओं का आयोजन करने के वास्ते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्थापित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां कहा कि यह निर्णय इसलिए दृष्टि से किया गया है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड औसतन प्रतिमाह लगभग 10 लाख छात्रों के लिए परीक्षा कराता है, जो बहुत बड़ी संख्या है जबकि उसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी प्रारंभ में आईआईटी, एनआईटी और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित करेगी और बाद में माध्यम स्कूलों की परीक्षाएं भी इसे सौंप दी जाएंगी। इस विभाग में शुरू में सीबीएसई के कर्मचारियों को लगाया जाएगा और बाद में विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी।

उत्तर प्रदेश की जनता सपा सरकार से ऊब चुकी है: बसपा

$
0
0
people-of-up-is-fed-up-will-sp-govt-bsp
बाराबंकी, 05 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी (सपा) के गुण्डा राज से ऊब चुकी है और कानून का राज उनकी पार्टी की सरकार में ही संभव है। श्री मिश्र आज यहां हैदरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा अपने विकास के दावों में एक्सप्रेस वे और लखनऊ मैट्रो का जिक्र करती है असल में ये योजना बसपा ने अपने ही कार्यकाल में तैयार की थी। सपा ने लखनऊ मैट्रो और एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर उसे अपने विकास कार्य में शामिल करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने जो काम पांच साल में किया वो अन्य सरकारें पच्चीस साल में भी पूरा नहीं कर पाती। बसपा महासचिव ने कहा की समाजवादी परिवार का झगडा असल में सत्ता का झगड़ा नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से हड़पे गए पैसों के बटवारे को लेकर हुआ है । पुत्र ने ही पिता को नजर बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। पार्टी महासचिव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर देश की जनता को अपने पैसों के लिये घण्टो लाइनों में खड़ा कर दिया। पुलिस के डण्डे खाने पड़े । उन्होंने कहा कि क्या ऐसे ही अच्छे दिन श्री मोदी लाना चाहते थे। सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता सेे वादा किया था की अगर भाजपा केंद्र में आयी तो सभी के खातों में 15-15 लाख रूपए आएंगे, लेकिन अभी तक किसी के खाते में पन्द्रह सौ रूपये भी नहीं आये हैं। श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा को राम मन्दिर चुनाव के समय ही याद आता है जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वे मंदिर के मुद्दे पर जनता को बरगला रही है। उन्होंने बसपा प्रत्याशी कमला प्रसाद रावत को विजयी कर मायावती जी के हाथ मजबूत करने की अपील की । उन्होंने दावा किया प्रदेश में बसपा की ही सरकार बनेगी ।

देश के लिये उपलब्ध रहूंगा: पेस

$
0
0
will-available-for-nation
पुणे, 05 फरवरी, सात अोलंपिक खेल चुके और 43 की उम्र के बावजूद डेविस कप में जुटे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का कहना है कि यदि उन्हें चुना जाता है तो वह देश के लिये हमेशा उपलब्ध रहेंगे। पेस अौर उनके जोड़ीदार विष्णु वर्धन को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के मुकाबले में शनिवार को युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा था और पेस डेविस कप में 43 युगल जीतकर विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गये थे। वर्ष 1990 में अपने डेविस कप करियर की शुरूअात करने वाले और 2017 में अपना 55वां डेविस कप मुकाबला खेल चुके पेस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि वह भविष्य में भी देश की सेवा के लिये उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा“ यदि मुझे चुना जाता है तो मैं जरूर देश के लिये खेलूंगा। विश्व रिकार्ड तो देश के नाम ही होता है।” पेस को गत वर्ष स्पेन के खिलाफ विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका 43वीं युगल जीत का इंतजार लंबा होता जा रहा है। इस मुकाबले से पहले यह माना जा रहा था कि यह पेस का आखिरी डेविस कप मुकाबला होगा लेकिन यह दिग्गज खिलाड़ी अभी थमने को तैयार नहीं है।


देश के सबसे सफल डेविस कप खिलाड़ी ने यह भी संकेत दिया कि चयन विवादों का उनपर कोई असर नहीं है। पेस को इस मुकाबले में देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पर तरजीह देकर चुना गया था। बोपन्ना ने बाद में इस फैसले की आलोचना भी की थी। पेस के साथ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज ने भी इस बात पर सहमति दिखाई कि टीम चुनते समय रैंकिंग कुछ नहीं होती है। पेस ने कहा“ टीम को फार्म, फिटनेस और मुकाबले की परिस्थितियों के हिसाब से चुना जाना चाहिये। हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आगे लाने की जरूरत होती है।” न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और आर्टेम सिताक के खिलाफ मुकाबले को लेकर पेस ने कहा“ यह एक मुश्किल मुकाबला था जिसमें मानसिक संघर्ष ज्यादा था। हमने पहले सेट में दबदबा बनाया और दूसरे सेट में विपक्षी को 15-40 पर ला दिया। लेकिन उसके बाद से हम अपने रिटर्न्स को लेकर कुछ डिफेंसिव हो गये जबकि आपको पता होना चाहिये कि इस स्तर पर ज्यादा डिफेंस ठीक नहीं होता है।” कीवी जोड़ी ने यह मुकाबला 3-6 6-3 7-6 6-3 से जीता। 

डेविस कप : राम और यूकी ने भारत को दूसरे दौर में पहुंचाया

$
0
0
devis-cup-yuki-ram-india-led-next-round
पुणे, 05 फरवरी, रामकुमार रामनाथन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये न्यूजीलैंड के फिन टियर्नी को लगातार सेटों में रविवार को 7-5 6-1 6-0 से रौंद दिया और फिर यूकी भांबरी ने जोस स्टेथम को 7-5,3-6,6-4 से पीटकर भारत को 4-1 की शानदार जीत दिलाते हुये डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर में पहुंचा दिया। यूकी और रामकुमार ने पहले दिन शुक्रवार को दोनों एकल मैच जीते थे लेकिन शनिवार को लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को युगल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उलट एकल में अब जिम्मेदारी रामकुमार के कंधों पर थी कि वह देश की उम्मीदों को कायम रखें। तमिलनाडु के 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने देश को निराश नहीं किया और टियर्नी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। विश्व रैंकिंग में 276 वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने 414 वें नंबर के टियर्नी से पहला सेट 7-5 के संघर्ष में जीतने के बाद अगले दो सेट के 12 गेम में कीवी खिलाड़ी को मात्र एक गेम जीतने का मौका दिया। रामकुमार के दो घंटे के अंदर ही यह मैच जीतते ही गैर खिलाड़ी कप्तान आनंद अमृतराज तथा सभी साथी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े क्योंकि भारत दूसरे दौर में प्रवेश कर गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने हीरो रामकुमार को कंधों पर उठा लिया। रामकुमार की जीत के बाद दूसरा उलट एकल और पांचवां मैच परिणाम के लिहाज से अर्थहीन रह गया था और इसे बेस्ट आफ थ्री सेट कर दिया गया । 368 वीं रैंकिंग के यूकी ने 417 वीं रैंकिंग के स्टेथम को एक घंटे 55 मिनट में 7-5 ,3-6, 6-4 से पीट दिया। भारत का दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान से सात से नौ अप्रैल तक होने वाले दूसरे दौर में मुकाबला होगा जिसने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबला 3-1 के अंतर से जीत लिया। भारत और उजबेकिस्तान के बीच मुकाबले की विजेता टीम विश्व ग्रुप प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करेगी। 


रामकुमार ने पहले उलट एकल में ही इस मुकाबले का फैसला कर दिया। राम ने अपने पहले मैच में जोस स्टेथम को 6-3 6-4 6-3 से हराया था और उन्होंने इस सिलसिले को उलट एकल में भी बरकरार रखा। रामकुमार ने इस मैच में 12 एस लगाये और नौ डबल फाल्ट किये जबकि फिन ने 16 डबल फाल्ट किये जो उनकी हार का कारण बने। रामकुमार ने मैच में छह बार फिन की सर्विस तोड़ी। चेन्नई के इस युवा खिलाड़ी ने पहले गेम में शानदार शुरूआत करते हुये 40-0 की बढ़त बनाई और इस गेम को जीत लिया। पहले चार गेम तक दोनों खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर थे। पांचवें गेम में रामकुमार के डबल फाल्ट से फिन के पास तीन ब्रेक अंक आ गये थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दो शानदार सर्विस से अपनी सर्विस बचा ली। फिन ने भी छठे गेम में सर्विस कायम रखते हुये स्कोर 3-3 कर दिया। रामकुमार ने इस सेट में स्कोर 6-5 पहुंचाकर इसे 7-5 से जीत लिया। रामकुमार ने 12वें गेम में फिन के डबल फाल्ट का फायदा उठाकर सर्विस ब्रेक हासिल किया और 51 मिनट में सेट निपटा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट में शुरूआती ब्रेक हासिल करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। रामकुमार ने तीसरे गेम में ब्रेक हासिल किया और फिर लगातार 11 गेम जीतते हुये मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत ने इस तरह न्यूजीलैंड से लगातार छठा मुकाबला जीत लिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए नौ मुकाबलों में भारत ने 1978 से अब तक लगातार छह मुकाबले जीते हैं। भारत ने न्यूजीलैंड से हार्ड कोर्ट पर खेले गए सभी चारों मुकाबले जीते हैं। 

चंबलवासियों के विकास की जीवन रेखा को जोडने बनेगा एक्सप्रेसवे : शिवराज सिंह

$
0
0
expressway-for-chambal-development-shivraj
भिण्ड, 5 फरवरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना और श्योपुर वासियों के विकास के लिये सरकार ने चंबल एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने आज जिले के गोहद विकास खण्ड के गिरगांव में ओला प्रभावित किसानों की सभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह चंबल एक्सप्रेसवे मध्यप्रदेश को उत्तरप्रदेश और राजस्थान को जोडेगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से संपूर्ण चंबल क्षेत्र विकास की मुख्य धारा में जुड सकेगा। यातायात के विकसित हो जाने से चंबल के बीहडो में नए उद्योग, डेयरी विकास और कृषि के नए आयाम जुड सकेंगे तथा अन्य विकास आसानी से किये जा सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओला और बगैर मौसम बारिश से किसानों की फसले तबाह हुई है, लेकिन हम उनकी जिंदगी तबाह नहीं होने देंगे। संकट की इस घडी में सरकार पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खडी हुई है। फसलो की क्षति का तत्परता से आंकलन कराया जा रहा है और किसानों को शीघ्र ही राहत मुहैया भी कराई जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ फसलो का सर्वेक्षण कराया जाए। क्षति के आंकलन के बाद प्रभावित किसानों की सूची ग्राम पंचायत पर चस्पा की जाएगी। ताकि किसान अपनी क्षति नुकसान को देख सकें। अगर किसानों को कोई आपत्ति हो तो वे पुनः अपने खेत का सर्वे भी करा सकते है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले के 73 गांव ओला से प्रभावित हुए है। इनका सर्वे शत प्रतिशत होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलें मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी की भी प्रभावित हुई है। इन क्षेत्रों में भी सर्वे कराकर किसानों को पूरी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया है। उन्हें 25 प्रतिशत राशि प्राथमिक आंकलन के बाद दिलाई जाएगी, बाद में पूरा भुगतान कराया जाएगा, सरकार इसकी खुद माॅनीटरिंग करेंगी। जिन किसानों ने फसल का बीमा नहीं कराया है। उनकी भरपाई सरकार खुद कराएगी। श्री चौहान ने यह भी कहा कि जिन किसानों की फसलो का नुकसान 50 प्रतिशत से ज्यादा हुआ है, उनकी बेटियों के विवाह के लिए सरकार 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी। साथ ही ओला प्रभावित किसानों की कर्ज बसूली स्थगित की जाएगी, कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। किसानों की बोई जाने वाली आगामी फसलो के लिए जीरो प्रतिशत पर खाद बीज की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भिण्ड कलेक्टर कर्तव्यनिष्ठ होकर काम कर रहे है। फिर भी अगर सर्वे में लापरवाही हुई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। श्री चौहान ने गिरगांव में हाई स्कूल खोलने और गिरगांव से कतरोल होते हुए दंदरौआ तक सडक मार्ग बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भिण्ड-अटेर के अलावा मिहोना, कनावर, दबोह के क्षेत्र में पहले से ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जा चुके है। चंबल क्षेत्र के अटेर में चंबल नदी पर पुल भी बनाया जा रहा है। किसान सभा को संबोधित करते हुये पूर्व नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लालसिंह आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से ही किसानों के दुखदर्द में शामिल रहे है। उन्होंने कहा कि गोहद क्षेत्र में ओला से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे खेत-खेत पर जाकर किया जा रहा है। इस सर्वे के बाद किसानों को राहत राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images