Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

नरेंद्र मोदी होंगे अगले प्रधानमंत्री : लालकृष्ण आडवाणी

$
0
0

lk advani
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। आडवाणी लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी। गांधीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, "मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।"

उन्होंने कहा कि गुजरात से चुनाव न लड़ने का उनका इरादा कभी नहीं था। 1947 में देश के विभाजन के बाद उन्हें इसी क्षेत्र ने पनाह दी थी, आज जिसका नाम गुजरात है। आडवाणी ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

जद (यू) ने घोषणापत्र जारी किया

$
0
0

jdu manifesto
बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया। जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए इसे वाजिब बताया, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणापत्र में वैकल्पिक दृष्टिकोण रखने की बात कही। घोषणापत्र के विषय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से अच्छी शासन व्यवस्था, समावेशी विकास, सांप्रदयिक सौहार्द, केंद्र-राज्य संबंध सहित कई बातों की चर्चा की गई है। 

उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में बिहार की तरह राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की गई है तथा शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े सवर्ण वर्ग के लोगों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान के लिए 'सवर्ण आयोग'गठित करने की बात कही गई है। 

उन्होंने बताया कि एक राज्य से पलायन कर दूसरे राज्यों में काम करने वाले जाने वाले प्रवासी मजदूरों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 'प्रवासी मजदूर सुरक्षा कानून'बनाए जाने का वादा भी घोषणापत्र में किया गया है तथा निजी क्षेत्रों में आरक्षण के प्रावधान को लागू कराना पार्टी की प्राथमिकता होगी। 

इसके अलावा घोषणापत्र में समावेशी विकास के लिए पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने की वकालत की गई है तथा भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना जद (यू) की प्राथमिकता होगी। 

ओडिशा : सोनिया गांधी ने भूमि सुधार का मुद्दा उठाया

$
0
0

sonia in odisha
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को ओडिशा के खरियार नुआपाड़ा जिले में एक चुनावी रैली में भूमि सुधार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को उठाया और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बिना किसी सबूत के आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने सदैव आम आदमी, खास कर दलितों, गरीबों, आदिवासियों और पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ी है।"

गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कोष का राज्य की बीजू जनता दल सरकार ने ओडिशा में सही इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने गरीबी के मुद्दे के लिए लड़ाई का आह्वान किया।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को उद्धृत करते हुए सोनिया ने कहा, "हमने हर किसी को अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, दवाएं और इलाज मुहैया कराने का वादा किया है।"उन्होंने का कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने 10 वर्षो के शासन के दौरान लोगों के विकास के लिए काम किया।

फाग गा रहे कांग्रेस-भाजपा के नेता : शरद यादव

$
0
0

sharad yadav in patna
जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव प्रचार में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि देश की दो बड़ी पार्टियों के नेता फाग (होली गीत) गा रहे हैं। पटना में जद (यू) कार्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "देश में आज ऐसा वातावरण बना हुआ है जहां झूठ का आडंबर या झूठ के बादल छाए हुए हैं। देश की दो पार्टियां होली का फाग गाकर मतदाताओं को भ्रम में डालना चाह रहे हैं।" 

उन्होंने भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, "भाजपा के एक महानुभाव तो पूरे देश में घूम-घूमकर समस्याओं के समाधान के विषय में ऐसे कह रहे हैं, जैसे उनके पास कोई जादुई छड़ी है जिसे घुमाएंगे और समस्या खत्म हो जाएगी।" 

यादव ने कहा कि देश एक व्यक्ति से नहीं चल सकता, सभी को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने भाजपा के नारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नारे ऐसे दिए जा रहे हैं जो 'बांझ'साबित होंगे।  मीडिया द्वारा किए जा रहे मत सर्वेक्षणों को पैसे के दम पर कराया गया प्रायोजित सर्वेक्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए कानून बनना चाहिए। 

माकपा को वोट, यानी भाजपा की मदद : राहुल गांधी

$
0
0

rahul gandhi in keral
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केरल में कहा कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को वोट देने का मतलब भाजपा की मदद करना है। राहुल ने केरल में मुख्य विपक्षी माकपा की आलोचना की। राहुल ने कहा, "राष्ट्रीय राजनीति में माकपा की कोई भूमिका नहीं रह गई है इसलिए यहां माकपा को वोट देने का मतलब भाजपा की मदद करना होगा।"

राहुल मालेगांव से यहां हेलीकाप्टर से पहुंचे। गर्मी के बावजूद 10,000 से ज्यादा लोग घंटों उनके इंतजार में जमे रहे। मुख्यमंत्री ओमन चांडी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी. एम. सुधीरन और कासारगोडे से कांग्रेस के प्रत्याशी टी. सिद्दीकी उनके साथ थे। राहुल ने अपने भाषण में ज्यादा समय माकपा की आलोचना में बिताया।

उन्होंने कहा, "राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।"एक समाज को आगे बढ़ने के लिए समृद्धि और स्वच्छता के बीच संतुलन होना चाहिए और कांग्रेस एवं उसके नेता वर्षो से जैसा किया जाना चाहिए वैसे ही करते आए हैं।

राहुल को केरल में तीन और सभाएं करनी हैं। वे इदुक्की और चेनगन्निउर जाएंगे और राजधानी के अट्टिनगल में आखिरी सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। केरल में 20 लोकसभा सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान होंगे।

मिजोरम में युवा संगठनों का चुनाव का बहिष्कार

$
0
0

yma logo
मिजोरम में छह गैर सरकारी संस्थानों और युवा संगठनों ने राज्य में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। मिजोरम में नौ अप्रैल को मतदान होने हैं। गैर सरकारी संस्थान और युवा संगठन, भारत निर्वाचन आयोग के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में रह रहे मिजोरम के रियांग जनजाति के लोगों को मिजोरम की एक सीट के लिए मतदान करने की अनुमति दी गई है।

युवा संगठन, यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) के नेतृत्व में छह गैर सरकारी संस्थान और अन्य संगठनों ने शुक्रवार रात आईजोल में आपात बैठक बुलाई और फैसला किया कि लोगों से लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आग्रह करेंगे।

वाईएमए प्रवक्ता जे. लालसाइलोवा ने शनिवार को आईजोल में संवाददाताओं से कहा, "हमने सात अप्रैल को राज्य में 72 घंटों का बंद और हड़ताल करने का भी निश्चिय किया है।"

त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में पिछले 17 साल से रह रहे रियांग जनजाति के 36,000 लोगों में से 11,500 शरणार्थियों के नाम मिजोरम की मतदाता सूची में शामिल हैं। इनमें से 71 फीसदी लोगों ने बीते मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को निर्वाचन निरीक्षकों की निगरानी में डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर श्री कियावत की सख्त कार्यवाही, दो आंगनवाडी कार्यकार्ताओं की सेवाऐ समाप्त

सीहोर 5 अप्रैल,2014, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा जिले की दो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को आंगनवाडी केन्द्र से लगातार अनुपस्थित रहने एवं कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर पद से हटाने की कार्यवाही करते हुये पर्यवेक्षक श्रीमति प्रभा पालीवाल के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देष दिये है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेष त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना सीहोर ग्रामीण के सेक्टर सीहोर की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति प्रियंका पाठक के विरूद्ध ग्राम बिजोरा के ग्रामीणों ने षिकायत की थी कि श्रीमति पाठक की शादी अन्यत्र होने से वह ग्राम में निवास नहीं करती तथा केन्द्र बंद रहता है षिकायत की जंाच श्रीमति गौतमी गोलाईत महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा कराये जाने पर षिकायत सही पाई गई जिससे परियोजना अधिकारी सीहोर ग्रामीण द्वारा श्रीमति पाठक की सेवाएं समाप्त कर दी गई है । इसी प्रकार बाल विकास परियोजना नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक 12 की कार्यकर्ता श्रीमति सविता मालवीय के विरूद्ध षिकायत सही पाये जाने पर परियोजना अधिकारी द्वारा श्रीमति मालवीय को पद से हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत ने सभी परियोजना अधिकारियों / पर्यवेक्षकों / कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से आंगनवाडी केन्द्र संचालन की हिदायत देते हुये अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

सेवदा हाई सेकेण्डरी की टीम फाइनल में

sehore news
सीहोर। सेवदा हाई सेकेण्डरी कबड्डी टीम के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन की बदौलत मोह मदपुर स्कूल टीम को 13 पाइंट के विशाल अंतर से हराकर सेवदा हाई सेकेण्डरी स्कूल कबड्डी टीम ने मु यालय स्थित श्री सत्यसांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में खेली जा रही फोक्सी कार्निवाल खेल प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता सेमीफाइनल मैच पचपिपालिया और कोठरी के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता के आयोजन के पहले फोक्सी कार्निवाल आरंभ के पहले खेल प्रभारी संजय राठौर ने चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान का महत्व समझाया और हर हाल में मतदान करने के लिए प्रेरित किया और यहां पर मौजूद खिलाड़ियों, युवाओं और लोगों से निष्पक्ष मतदान की अपील की और अनपढ़ हो या शिक्षित, मतदान करोगे तो होगे सुरक्षित तथा वोट देना गर्व है जनता का यह पर्व है आदि नारों के माध्यम से चुनावों में निष्पक्ष रूप से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ.मिनाक्षी पाठक, जितेन्द्र लोधी, शकीब खान, यशवंत, सुनील शाह, कृष्णकांत मालवीय आदि शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए फोक्सी कार्निवाल के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि शनिवार को खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, चेस, बेड मिन्टन और क्रिकेट का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में यादव क्लब क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 71 रन बनाए। वही जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएनडी क्रिकेट टीम ने तीन विकेट खोकर सात विकेट से यह मैच जीता, वही एक अन्य रोमांचक मैच में लवकुश क्रिकेट टीम ने आजाद क्रिकेट क्लब को एक रन से शिकस्त दी। इसके अलावा चाणक्यपुरी क्रिकेट टीम ने शासकीय स्कूल फंदा टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस एक तरफा मैच में चाणक्यपुरी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रीतेश ने सात विकेट झटके। 

बेडमिन्टन के क्वाटर फाइनल मुकाबले
शनिवार को फोक्सी कार्निवाल प्रतियोगिता के अंतर्गत बेडमिन्टन के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में हेमंत, आशीष और हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने को सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल किया। इधर शतरंज प्रतियोगिता में रोहित देशमुख, हिमांशु और शुभम गुप्ता ने दिमागी गेम में कला दिखाते हुए अपने मुकाबले जीते  

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
मेंहदी कार्यक्रम में उमड़ रहीं महिलाएं
chhatarpur news
छतरपुर। नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की छतरपुर विधानसभा प्रभारी श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा चलाए जा रहे मेंहदी कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। अर्चना सिंह इन कार्यक्रमों में न सिर्फ महिलाओं के हाथों में मेंहदी से कमल का फूल बनाती है बल्कि उन्हें मेंहदी लगाने की कला भी सिखाती हैं और मोदी के नाम का संदेष देती हैं। अर्चना सिंह का मेंहदी कार्यक्रम लोकप्रिय होता जा रहा है और प्रतिदिन महिलाओं की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 12,13 और 23,24 में मेंहदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष अर्चना ब्रजपुरिया, भावना अग्रवाल, प्रिंयका त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, पार्षद द्वय श्रीमती गिरजा शर्मा, सुधा अनुरागी, भाजपा जिला मंत्री शोभा राजपूत, सीता सिंह, स्वाति सोनू गुप्ता, सुराज बुन्देला सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देष पर राज किया, लेकिन महिलाओं की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है अब समय आ गया है कि ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ कर फेक दिया जाए और नरेन्द्र मोदी जैसे राष्ट्र भक्त को देष का प्रधानमंत्री बनाया जाए।

खनिज विभाग में इस कदर लूट मची है................

खनिज विभाग में इस कदर लूट मची है कि प्रतिदिन शासन को करोड़ों रूपयों का चूना लगाया जा रहा है। खनिज विभाग का पूरा काम केवल कागजों पर चल रहा है। खनिज अधिकारी और निरीक्षक को रेेत, पत्थर ठेकेदार और क्रेशर संचालक चांदी के जूतों से तौल रहे हैं, यदि इन दौनों अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराई जाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आऐंगे रेत, पत्थर और के्रशर के खेल में सारे कायदे कानून फेल हैं।
यहां न कानून है ने कोई कायदा है बस फ ायदा ही फ ायदा है। देखा जाए तो खनिज विभाग में न तो कोई नियमों का पालन करने वाला है न कोई पालन कराने वाला है। खनिज माफि या नियमों की बलि चढ़ाकर जहां अपना खजाना भर रहे हैं वहीं सरकारी खजाने को प्रति माह करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।  चांदी के जूतों की चमक के आगे खनिज विभाग के अधिकारी और निरीक्षक की आंखें इस कदर चौंधिया गई हैं कि उन्हें खनिज माफि याओं द्वारा की जा रही लूट दिखाई ही नहीं देती है। इतना ही नहीं खनिज माफियाओं के पालतू गुंड़े खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर से भी बदसलूकी करने से नहीं चूकते हैं। बुधवार को अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे टे्रक्टरों को पकड़ने निकले ानिज विभाग के अधिकारी पीपी राय से खनिज माफियाओं ने जमकर बदसलूकी करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सिविल लाईन थाना पुलिस ने कमलेश और उत्तम पटैरिया के खिलाफ धारा 186, 294, 506 बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये दोनों आरोपी सत्तापक्ष के संरक्षण प्राप्त बताये गये हैं। इससे जाहिर है कि छतरपुर में भी खनिज माफियाओं के हौसले भिंड के खनिज माफियाओं की तरह ही बुलंद है। ये खनिज माफिया अपनी गैर कानूनी हरकतों में खलल डालने वालों को सबक सिखाने के लिये किसी भी हद तक जा सकते है। यही कारण है कि छतरपुर जिले में रेत खदानों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन करके उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसे रोकने का साहस कोई नहीं जुटा पाता है यदि जुटाता भी है तो उसे इसी तरह बदसलूकी का शिकार बनाया जाता है। इससे जाहिर है कि खनिज विभाग के प्रावधानों का खुलेआम चीरहरण हो रहा है जिसमें खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक रेत, पत्थर ठेकेदारों और क्रेशर संचालकों द्वारा चांदी के जूतों से तुलकर करोड़ों में खेल रहे हैं। 

कोई नहीं मानता नियम
नियमानुसार खनिज अधिकारी या निरीक्षक को रेत और पत्थर खदानों का मौके पर जाकर निरीक्षण करना चाहिए कि लीजों की नियमानुसार खुदाई हो रही है या नहीं लेकिन ऐसा होता नहीं है। यदि गाहे बगाहे निरीक्षण कर भी लिया तो मात्र नोटिस देकर खानापूर्ति की जाती है। बाद में ले देकर नोटिसों को दबा दिया जाता है। औपचारिक निरीक्षण में यह नहीं बताया जाता है कि निरीक्षण दिनांक तक खनिज उत्पादन की मात्रा क्या है? यह मात्र लिख दिया जाता है कि पटटेदार कर निर्धारण हेतु समस्त अभिलेखों सहित 7 दिन में उपस्थित हों। जिसका परिणाम यह होता है कि बिना कर निर्धारण के उत्खनन चलता रहता है और इसके एवज में खनिज अधिकारी को नजराना पेश कर दिया जाता है। ये भी नियम है कि सभी ठेकेदारों को अपनी लीजों पर सीमा स्तंभ एवं खदानों को प्रदर्शित करने वाले बोर्ड लगाना चाहिए लेकिन किसी भी खदान पर न तो कोई बोर्ड लगाए गए हैं न कहीं कोई सीमा स्तंभ नजर आते हैं। ऐसे में खदान ठेकेदार अपनी लीज क्षेत्र से बाहर से अवैध रूप से उत्खनन करते रहते हैं। इस तरह से कायदे कानून के उल्लंघन पर पर्दा डालने के लिए निर्धारित सुविधा शुल्क लेकर यह लेख कर दिया जाता है कि खनन कार्य नियमानुसार चल रहा है। नियमों में ये साफ है कि प्रत्येक लीज ठेकेदार हर माह यह बताए कि उसने कितना उत्खनन किया है, पर कोई भी ठेकेदार कभी भी यह लिखित रूप से यह नहीं बताता है। इस पर कभी भी ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। क्रेशर संचालक भी कर रहे मनमानी ठीक इसी तरह के्रशर संचालक भी खनिज अधिकारियों से सांठगांठ करके नियम विरूद्व तरीके से के्रशर चलाकर मोटा मुनाफ ा कमा रहे हैं जिसका एक तय हिस्सा खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक को पहुंचा दिया जाता है। क्रेशर संचालक शासन द्वारा निर्धारित रायल्टी सरकारी खजाने में कभी जमा नहीं कराई जाती है जिससे शासन को प्रतिमाह लाखों रूपए के राजस्व का नुकसान होता है। इसी तरह के्रशर लगाने के समय ये साफ प्रावधान है कि क्रेशर संचालक अनिवार्य रूप से पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लें, लेकिन ऐसा कोई भी नहीं करता है। जिले में लगे लगभग सभी क्रेशर पर्यावरण विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही चलाए जा रहे हैं। इस तरह से नियम तोड़ने के एवज में खनिज अधिकारी को चढ़ोत्तरी चढ़ाई जाती है और सब कुछ नियम विरूद्ध तरीके से चलता रहता है। 





नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
जाजू कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम सम्पन्न
neemuch-news
 श्री सीताराम जाजू शा0 कन्या महाविद्यालय, नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में प्राचार्य डाॅ0 मीना हरित एवं जिला संगठक रासेयो प्रो0 एम.एस. सलूजा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की केम्पस एम्बेसेडर सुश्री ऐष्वर्या जायसवाल ने छात्राओं को मतदान करने हेतु जागरूक रहने की शपथ दिलाई। सभी ने इस बात की शपथ ली कि ‘‘मैं संविधान द्वारा प्रदत्त वोट डालने के अपने मूल्यवान अधिकार का हर संभव परिस्थितियों में उपयोग करूंगी तथा अपने परिवार व परिचितों को भी राष्ट्रहित में वोट देने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करूंगी तथा बिना किसी भय, लालच, बिना जाति, धर्म भेदभाव के राष्ट्रहित में वोट देने की जिम्मेदारी पूरी करूंगी।’’ इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 मीना हरित, जिला संगठक प्रो0 एम.एस. सलूजा, सुश्री वर्षा चैधरी, श्री भूपेन्द्र कुमार नायक सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।  

सुश्री मीनाक्षी नटराजन जीरन ब्लाक के 23 गांवों में आज करेगी जनसम्पर्क 

नीमच 5 अप्रैल। मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याषी सुश्री मीनाक्षी नटराजन आज 6 अप्रैल रविवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 23 गांवों का सघन दौरा कर क्षेत्रवासियों से भेंट करेगी और चुनाव में कांग्रेस को समर्थनरूपी आषीर्वाद देने का आग्रह करेंगी। उक्त जानकारी देते हुए जीरन ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोदसिंह ने बताया कि सुश्री नटराजन आज प्रातः 8 बजे ग्राम चल्दू से अपने जनसम्पर्क अभियान की षुरूआत करेंगी और प्रातः 8.30 बजे ग्राम भंवरासा, प्रातः 9 बजे ग्राम पालसोडा, प्रातः 10 बजे पिपल्या व्यास, प्रातः 10.30 बजे ग्राम बामनिया, प्रातः 11 बजे केलूखेडा, प्रातः 11.30 बजे ग्राम धामनिया में ग्रामवासियों से भेंट करेंगी। इसी तारतम्य में सुश्री नटराजन दोप 12 बजे ग्राम सोनियाना, 12.30 बजे ग्राम ग्वालदेविया, दोप. 1 बजे ग्राम राबडिया, दोप. 1.30 बजे ग्राम भमोरा, दोप. 2 बजे ग्राम भमोरी, दोप. 3 बजे ग्वालतालाब, दोप 3.30 बजे ग्राम कराडिया महाराज, सायं 4 बजे हरनावदा क्षेत्र में ग्रामीणों से रूबरू होंगी। सायं 5 बजे चीताखेडा, 5.30 बजे अमावली जागीर, सायं 6 बजे घसुण्डी जागीर, सायं 6.30 बजे हरवार, सायं 7.30 बजे जीरन, रात्रि 8.30 बजे दलपतपुरा, रात्रि 9 बजे छाछखेडी और रात्रि में 9.30 बजे ग्राम कुचडौद पहुंचकर इंका प्रत्याषी मीनाक्षी नटराजन ग्रामीणों से भेंट करेंगी। रविवार को उक्त वर्णित दौरे में नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिषोर पटेल, पूर्व विधायक सम्पतस्वरूप जाजू, रघुराजसिंह चैरडिया और उमरावसिंह गुर्जर भी सुश्री नटराजन के साथ रहेंगे।

हनुमान जयंती विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान 14 से

नीमच 5 अप्रैल (केबीसी न्यूज)। श्री बालाजी मंदिर समिति बघाना के तत्वावधान में रेल्वे पुलिया के समीप बालाजी मंिदर के परिसर में 14 अप्रैल सोमवार को रात्रि 10 बजे जन्म जागरण पर श्री बालाजी संकीर्तन मण्डल बघाना के तत्वावधान में भजन कीर्तन होंगे। 15 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 6 बजे ढोल नगाडे षहनाई एवं बैण्ड बाजों के साथ जन्मोत्सव महाआरती, प्रातः 9 बजे पं.देवराज षर्मा के आचार्यत्व में मनोकामना सिद्धि महायज्ञ, प्रातः 11 से दोप. 3 बजे तक विषाल भंडारा, प्रातः 11 से 4 बजे अहीर मण्डल बघाना द्वारा सुन्दरकाण्ड एवं भजन कीर्तन, रात्रि 8 बजे डाॅ. वसंत विजयजी महाराज के निर्देष पर श्री नाकोडा भैरव मित्र मण्डल के तत्वावधान में गोपाला ग्रुप ब्यावर (राज.) द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। अध्यक्ष अमित कुमार गोयल, सचिव जगदीषचन्द्र धाडेती, प्रधान सचिव युगलकिषोर षर्मा, कोषाध्यक्ष लालचंद सिंहल, व्यवस्थापक भीमसिंह सैनी, जागरण व्यवस्थापक मांगीलाल षर्मा, प्रकाष गौड, घीसालाल मित्तल, मनोहर भंवरेला, बनवारीलाल गर्ग, षिवप्रकाष जोषी ने बताया कि मंदिर में 68 वर्षों से प्रज्वलित अखण्ड ज्योत के दर्षन कर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं। समिति द्वारा प्रकाषित वार्षिक विवरणिका का वितरण भी किया जावेगा जिसमें हनुमान चैपाई, चालीसा, श्री हनुमत्पंचरत्न स्तोत्रम मंत्र, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपदेष एवं श्री बालाजी मंदिर समिति से सम्बंधित अन्य जानकारी का समावेष भी किया गया है।

हनुमान जयंती पर स्वर्ण चोला चढेगा बालाजी को
बालाजी मंदिर बघाना पर नीमच में पहली बार भक्तों के विषेष आग्रह पर सभी भक्तों के सहयोग से हनुमान जयंती 15 अप्रैल 2014 को सोने के वर्क का चोला चढाया जाएगा। जिसमें जो भी भक्त इच्छुक हो प्रधान सचिव युगलकिषोर षर्मा से मोबाईल नं. 9406607535 पर नाम लिखा सकते हैं। चोला करीब 25 हजार रूपये का होगा। जो भी सहभागी बनना चाहे अपना नाम पंजीयन करवा कर अपनी पांती लिखवा दें।  

राष्ट्र विकास के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं - श्री साहू

नीमच। राष्ट्र विकास के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं तभी भारत विष्व के षिखर पर पहुंचेगा। विदेषी दुष्मनों से रक्षा के लिए मोदी कुषल रणनीतिकार हैं। उक्त विचार अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में साहू समाज के निजी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान प्रेस को जारी बयान में म.प्र.षिवसेना के संगठन प्रमुख एवं साहू समाज के राष्ट्रीय सचिव रमेष साहू ने व्यक्त किए। श्री साहू ने बताया कि म.प्र.एवं छत्तीसगढ सहित 51 जिलों में सेना के 1989 से 2003 के बीच 6 लाख 60 हजार सदस्य बनाएं। बाला साहब ठाकरे ने 1989 में म.प्र. का प्रमुख बनाकर जिम्मेदारी सौंपी। 2013 में विधानसभा में 51 उम्मीदवार खडे किए। 40 स्थानों पर प्रभावी प्रदर्षन हुआ। हिन्दू मतों का बिखराव नहीं हो। सेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देष पर म.प्र. में भी भाजपा को पूर्ण मत एवं समर्थन दिया जा रहा है। जनता भी मोदी को षासक बनाना चाहती है। आम जनता परिवर्तन चाहती है। मोदी की सादगी मितव्ययता अनुभव देष को विकास के क्षेत्र में षिखर पर ले जाएंगे। 19000 आर.एन.आई. इंटरनेट पर हिन्दूस्तान में रहने वाले परिवारजनों को मोदी और भाजपा को मत देने का आव्हान किया है। 2010 में आडवाणी, अटलजी, सुषमाजी को पत्र लिखकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सुझाव दिया तब अटलजी ने इस सोच को प्रषंसनीय जवाब में प्रेषित किया था। राम जेठमलानी ने पत्र में जवाब लिखा था कि मुझे स्वीकार है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार में व्याप्त हैं। जनता के हितों के लिये गंभीरता से नहीं सोचते हैं। भाजपा पूरे विष्व स्तर पर लोकप्रिय हो रही है। जिस प्रकार लाल बहादुर षास्त्री में जय जवान जय किसान का ध्येय वाक्य दिया था। ठीक इसी प्रकार नरेन्द्र मोदी भी राष्ट्र हितेषी व्यक्ति है। अमेरिका से लाल गेहूं नहीं लेने के लिए जनता ने षास्त्री के नेतृत्व में सोमवार का उपवास करवाया था और किसान को आर्थिक रूप से मजबूत किया। कांग्रेस का नारा गरीबी हटाओ उन्होंने गरीब को ही हरा दिया। राजीव ने भ्रष्टाचार को स्वीकार किया था। कांग्रेस मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना हो। सीधे प्रधानमंत्री का चुनाव हो तो मोदी 6 करोड से जीत सकते हैं। नीमच जिला षिवसेना संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। षीघ्र सेना में ग्रामीण जिला षाखा का विस्तार किया जायेगा। इस अवसर पर संभाग प्रवक्ता रंजन स्वामी को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देष भी प्रदान किए ।

विनम्रता से मिलते हैं भगवान - घीसालाल नागदा

नीमच 8 जनवरी। भगवान की भक्ति और सत्संग से मानव के दुःख दूर होते हैं। अगर मानव विनम्र हो जाए तो उसे प्रभु की प्राप्ति भी हो जाएगी। संसार में जब जब धर्म की हानि हुई है तब तब भगवान श्रीराम कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया है। ये विचार ग्राम मोडी में षंभूसिंह, बाबूसिंह, बन्नेसिंह, सत्तूसिंह, चि.नारायणसिंह तंवर परिवार द्वारा आयोजित भगवान कथा वाचन के चतुर्थ दिवस 5 अप्रैल षनिवार को गौसेवक भागवताचार्य पं.घीसालाल नागदा नवलपुरा वाले ने व्यासपीठ से व्यक्त किए। कथा सुनाते हुए संतश्री ने कहा कि सत्संग से भगवान मिलते हैं और भागवत कथा के श्रवण से मौत के बाद भी इंसान का कल्याण होता है। सुख दुख की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि इंसान को सुख का महत्व कब दिखाई देता है जब दुःख होता है। अगर जीवन में सुख ही सुख हो तो उसकी अहमियत कैसे मालूम होगी, इसलिए जीवन में दुःख होना जरूरी है। लाख संकट झेलने पर भी श्रीराम ने मर्यादा नहीं तोडी, श्रीकृष्ण ने कभी प्रेम नहीं तोडा, इसलिए मानव को भी अपनी मर्यादा नहीं तोडनी चाहिए। बिना विचारे श्रवण ने राजा दषरथ को श्राप दिया और दषरथ को पुत्र वियोग भोगना पडा। संकट के समय रक्षा करने वाला ही सच्चा गुरू होता है। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कथा में बडी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त बडी संख्या में प्रतिदिन कथा श्रवण करने आ रहे हैं।

ईष्वर प्रतिष्ठा से नहीं, निष्ठा से मिलता है - भीमाषंकर षास्त्री

नीमच 11 जनवरी (केबीसी न्यूज)। ईष्वर प्रतिष्ठा से नहीं निष्ठा से मिला करता है। यदि भक्त श्रद्धा और आस्था को मजबूत करे तो उसे अवष्यमेव भगवान मिलता है। सजल श्रद्धा और अटूट निष्ठा ये ही दो साधन हैं जो भक्ति को पूर्ण बनाते हैं। ईष्वर न परीक्षा का विषय है न प्रमाण का वह तो पूर्ण प्रतीक्षा और प्रेम से ही उपलब्ध है। उक्त विचार जावद तहसील के ग्राम दडौली के समीप अम्बामाता मंदिर के प्रांगण में संत भीमाषंकर षास्त्री ने व्यक्त किए। संतश्री ने कहा कि पुराण पंचामृत देता है। पुराण श्रवण से पहला अमृत सद विचार का मिलता है, दूसरा षुद्ध उच्चार (मंगल वाणी) का मिलता है, तीसरा अमृत षास्त्र से सात्विक आहार और चैथा मंगल विहार एवं पांचवा अमृत व्यवहार का मिलता है। षास्त्र हमें सिखाते हैं कि विचार श्रेष्ठ हों, उच्चार यानि भाषा षुद्ध हो और पवित्र हो, आहार सात्विक श्रेष्ठ हो, उच्चार यानि भाषा षुद्ध हो, आहार सात्विक हो तथा व्यवहार संयमित हो। जिस श्रावक के जीवन में ये पांच चीजें आ जाती हैं, उसका जीवन अमृत बन जाता है। संतश्री ने कहा कि जिसका जीवन जहर जैसा होता है, वह समाज पर कहर बरसाता है और जिसका जीवन अमृत जैसा हो वह समाज सागर में आनंद की लहर उठाता है। वयं अमृतस्य पुत्रः हम अमृत की संतान हैं इसलिए हमारा स्वभाव भी वैसा ही होना चाहिए।

कांग्रेस नपा पार्षद दल की चुनावी बैठक सम्पन्न

नीमच 4 अप्रैल (केबीसी न्यूज)। सांसद सुश्री मिनाक्षी नटराजन के प्रयासों से केन्द्र सरकार द्वारा नीमच षहर एवं क्षेत्र को करोडों रूपयों की विकास निधि स्वीकृत कर विकास कार्यों की गंगा बहाई है। नगर को राजीव आवास योजना, पेयजल सुविधा जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजना क्षेत्र विकास के लिए अभिनव सौगात दी है। उक्त विचार जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में 5 अप्रैल षनिवार को दोपहर 2 बजे नपा पार्षद दल की लोकसभा चुनावी बैठक में नपाध्यक्ष नीता दुआ ने उपस्थित कांग्रेस पार्षदों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बाबू सलीम ने सभी पार्षदों से अपने अपने पोलिंग से जुडे मतदान अभिकर्ताओं को आने वाली समस्याओं पर सुझाव आमंत्रित किए और उनको विधानसभा चुनाव में हुई परेषानी की समस्या का निदान दिलाने का विष्वास दिलाया और प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनावी मतदान की सभी आवष्यक सामग्री एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने का विष्वास दिलाया और उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो भी कमियां रही हैं उन्हें दूर कर कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जायेगा। बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से सामूहिक रूप से सुझाव दिया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस पदाधिकाी घर-घर द्वार द्वार पहुंच कर नुक्कड सभा के माध्यम से सांसद नटराजन के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएंगे तो कांग्रेस को लोकसभा में भारी बहुमत से विजयश्री मिलेगी। सभी पार्षदों ने कहा कि कांग्रेस सांसद नटराजन ने नीमच जिले में 16 सौ करोड के सडक, पानी, आवास जैसे अनेक विकास कार्यों को पूरा करवाया है। जो क्षेत्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा। पार्षद दल की बैठक में लोकसभा चुनावों बूथ स्तर पर अधिकाधिक मतदान की रणनीति पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक में प्रत्येक पोलिंग बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवष्यक चुनावी सामग्री एवं पर्ची वितरण के सम्बंध में भी विचार विमर्ष किया गया। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जिम्मेदार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से मतदान करवाने का आव्हान भी किया जायेगा। बैठक में श्रीमती दुआ ने बताया कि सांसद सुश्री नटराजन के परिश्रम एवं प्रयासों से षिवाजी जलाषय से षहर को पेयजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने 15 करोड 47 लाख रूपयों की योजना केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाई है। जिससे अगले 30 वर्षों तक पेयजल वितरण की सुविधा जनता को उपलब्ध होगी। श्रीमती दुआ ने बैठक में बताया कि नीमच षहरी चेत्र के वार्ड क्र. 21, रिसाला मस्जिद के पास की बस्ती में 15 करोड 27 लाख रूपए की राजीव आवास योजना सांसद नटराजन के प्रयासों से स्वीकृत होकर निर्माण की ओर अग्रसर है इसमें 144 मकान बनेंगे। बैठक में उपस्थित नपा के सभी 40 वार्डों के कांग्रेस पार्षदों एवं पराजित पार्षदों के मतदान चुनावी सामग्री का वितरण भी किया गया। बैठक में मुकेष पोरवाल, इकबाल कुरैषी, जुगल अहीर, मनोहर चैरसिया, श्रीमती उषा अषोक अग्रवाल, कल्पना संजय पंवार, संगीता दिलीप मेहता, आषा विनोद बोरीवाल, नवीन नागदा, कमला महेष सोनगरा, धर्मेन्द्र परिहार, देवकी भाई, मनोहर यादव, योगेष प्रजापति, इमरान खान, श्रीमती राजकुमारी सोनकर, श्रीमती मेहमूद बानो, राजकुमार प्लास, साबिर मसूदी, किरण नरेन्द्र सोनी, मुकेष कालरा, नसीम बानो, लप्पो आपा सहित अनेक पार्षद, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
  • विधानसभावार 076 चुरहट एवं 077 सीधी

सीधी 05 अप्रैल 2014     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु मतदान दलों को संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) का 9 अप्रैल 2014 को प्रातः 8 बजे से वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। उक्त कार्य हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर होंगे। विधानसभावार 076 चुरहट एवं 077 सीधी में डियूटी पर लगाये गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची निम्नानुसार है- 076-चुरहट हेतु प्रभारी श्री अजय तिर्की तहसीलदार चुरहट व सहायक प्रभारी श्री रूपेश संघई तहसीलदार रामपुर नैकिन होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्र-1 से 60 तक ई.व्ही.एम.वितरण एवं वापसी हेतु श्री एल.बी. सहायक प्राध्यापक शा0महाविद्यालय सिहावल, श्रीनिवास शुक्ला सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय सीधी, राजेश कुमार पटेल सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय चुरहट, श्री सुरेश कुमार पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 जि.स.के.बैंक मर्यादित सीधी व दल में सहायक कर्मचारी श्री देवेन्द्र प्रसाद कोरी भृत्य तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन, उमाशंकर शर्मा व श्री राज कुमार यादव भृत्य अनुविभागीय अधिकारी कृषि सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक के लिए मास्ट ट्रेनर श्री डी.आर.मिश्रा प्राचार्य डाइट सीधी के साथ श्री रामपाल सिंह सहायक वर्ग-3 एवं श्री श्याम सुन्दर शर्मा सहायक वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी. श्री रामाश्रय विश्वकर्मा सहायक वर्ग-2 तहसील कार्या.चुरहट व श्री चन्द्रवली सिंह भृत्य,श्री देवेन्द्र प्रसाद शर्मा भृत्य जिला कार्या.सीधी तथा श्री रामनारायण यादव भृत्य अनुविभागीय अधि.लो.नि.वि.सेतु निर्माण सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर नं.-3 में मतदान केन्द्र क्र-121 से 180 तक (124 क एवं 158 क सहित) मास्टर ट्रेनर श्री कैलास सिंह नेताम प्राध्यापक शा.संजय गांधी महा.सीधी के साथ श्री बुद्धिमान कोल सहायक वर्ग-3 जिला कार्या.सीधी, श्री शुभकरण सिंह सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय तथा श्री देवेन्द्र पाण्डेय पी.सी.ओ.ज.पं. रामपुर नैकिन एवं सहायक के रूप में श्री रामलाल कोल भृत्य जिला कार्यालय सीधी, श्री कमलेश कुमार रजक भृत्य जिला आयुष अधिकारी सीधी एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा भृत्य सहायक संचालक उद्यान सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कांउंटर क्र-4 मतदान क्रमांक 181 से 238 तक के लिए मास्टर ट्रेनर इन्द्रसेन त्रिपाठी प्राचार्य शा.हाइस्कूल खैरा के दल में श्री प्रमोद कुमार शुक्ला सहायक वर्ग-3 ज.पं. रामपुर नैकिन, श्री ज्ञानेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पी.सी.ओ.तथा श्री छोटेलाल पटेल सहायक वर्ग-3 ज.पं.रामपुर नैकिन की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 सीधी के साथ सहायक श्री देवेन्द्र प्रसाद शर्मा भृत्य जिला मलेरिया कार्या.सीधी, श्री दीनानाथ तिवारी सहायक वर्ग-3 नायब तहसील कार्यालय हनुमानगढ़ के साथ श्री राजकरण सिंह भृत्य अधी.यं. महान परि.गुलाब सागर सीधी, श्री शिवशंकर शुक्ला सहायक ग्रेड-3 वि.खं.शि.अधि. रामपुर नैकिन के साथ श्री सुखलाल केवट भृत्य अधी.यं.महान परि.गुलाब सागर सीधी, श्री रामनिहोर कोल सहायक वर्ग-3 वि.शि.अधि.रामपुर नैकिन के साथ श्री अनुराग प्रसाद साहू भृत्य वि.शि.अधि.रामपुर नैकिन तथा श्री मंगल प्रजापति सहायक अध्यापक शा.उ.मा.वि. खिरखोरी के साथ श्री संतोष कुमार नापित भृत्य जिला पंचायत सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 077 सीधी हेतु प्रभारी श्री अजय तिर्की तहसीलदार व सहायक श्री रूपेश संघई तहसीलदार रामपुर नैकिन होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्रमांक-1 से 60 तक के लिए डा.शेषमणि मिश्रा प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री पोलानी कोहार सहायक वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री पी.के.खरे सहायक वर्ग-3 जनपद पंचायत सीधी, श्री रमाकांत तिवारी पी.सी.ओ. जन.पंचायत रामपुर नैकिन व सहायक के रूप में श्री किशोरी लाल वर्मा भृत्य मु.चि.अ.सीधी, श्री मोतीलाल को भृत्य लो.नि.वि.सीधी (रा.रा.) तथा श्री रामकरण काछी भृत्य सामाजिक न्याय सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्र-61 से 115 तक (38 क, 46 क,49 क, 78 क, 86 क सहित) श्री शम्भू प्रसाद त्रिपाठी प्राचार्य शा.आ.सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री श्री सजन सिंह सहा0वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान सहा0वर्ग-3 तहसील कार्या.सिहावल तथा श्रीनिवास पटेल सहा.वर्ग-2 जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के साथ सहायक के रूप में श्री फिरोजखान भृत्य जिला आबकारी सीधी, श्री कैलास प्रसाद कोटवार ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं सीधी तथा श्री कमलेश्वर प्रसाद कोल कार्य.यंा.लो.स्वा.यांत्रि.खण्ड सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-3 में मतदान क्रमांक- 116 से 170 तक (147क,170क सहित) श्री रामेश तिवारी प्राचार्य शा.उत्कृष्ट मझौली मास्टर ट्रेनर के दल में श्री कन्हैयालाल यादव सहायक वर्ग-2 जिला कार्यालय सीधी, श्री वसंत सिंह सहायक वर्ग-3 तहसील कार्या. सिहावल, श्री अंजनी प्रसाद मिश्रा सहायक वर्ग-2 तहसील कार्या. गोपद बनास सीधी के साथ सहायक के रूप में श्री दिवाकर प्रसाद जायसवाल भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-1 सीधी, श्री रामचरित सिंह गोड़ भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं सीधी तथा श्री मिठाईलाल कोल भृत्य सहा.परि.एकी. आदि.वि.परियोजना सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-4 में मतदान केन्द्र क्रमांक-171 से 210 तक (172 क सहित) डा0राजकुमार सोनी प्राध्यापक संजय गांधी सीधी मास्टर ट्रेनर के साथ श्री सुभाष कुमार पाण्डेय सहायक वर्ग-3 तहसील गोपद बनास, श्री दर्शन तिवारी पंचायत समन्वयक ज.पं.सीधी,श्री गणेश प्रसाद विश्वकर्मा सहायक वर्ग-3 तहसील गोपद बनास व सहायक के रूप में श्री अशोक सिंह भृत्य ज.शि.केन्द्र कुसमी, श्री रामखेलावन पनिका भृत्य जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा श्री राजमणि नापित भृत्य सहा.भू संरक्षण अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री ए.मिन्ज प्राचार्य शा.उ.मा.वि.चमराडोल मास्टर ट्रेनर के साथ श्री सतेन्द्र कुमार पटेल सहा.परि.अधि.जिला पंचायत सीधी, श्री रामशरण पटेल लेखापाल जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री राम जी चतुर्वेदी सहायक गे्रड-3 महान परि.गुलाब सीधी तथा श्री रामजी शुक्ला सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.मड़वा व सहायक के रूप में श्री चन्देलाल पनिका भृत्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, श्री मिजामूद्दीन सफी, भृत्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1, श्री राम जियावन शर्मा भृत्य,श्री भोला कुशवाहा भृत्य क्षेत्रीय लेखा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. तथा श्री राधेश्याम वर्मा भृत्य कृषि उपज मण्डी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 

प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में आज
  • ई.व्ही.एम.मशीन व्यवस्थित रखने एवं मतगणना हेतु प्रदाय करने के लिए ड्यूटी लगाई गई

सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा स्ट्रांग रूम से 8 अप्रैल 2014 को ई.व्ही.एम.वितरण, 10 अप्रैल 2014 को वापसी उपरान्त स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने तथा 16 मई 2014 को सुबह 6.50 से संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के स्ट्रांग रूम से ई.व्ही.एम.मशीन मतगणना हेतु रिटर्निंग आफीसर को प्रदाय करने के लिए विधान सभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री आर.डी.चैधरी जिला कोषालय अधिकारी स्ट्रांग रूम के नोडल अधिकारी होंगे। समस्त अधिकारी कर्मचारी नोडल अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उनके निर्देशन में कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को सायं 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में नोडल अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।  विधानसभा 076 चुरहट में श्री अभयराज सिंह उप कोषालय अधिकारी चुरहट, श्री अवधेश प्रसाद तिवारी सहायक वर्ग-2 उपकोषालय चुरहट, श्री पदुमनाथ सीनियर आडिटर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री प्रहलाद प्रसाद भृत्य जिला कोषालय सीधी, श्री राजा प्रसाद मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.खुर्द की ड्यूटी लगाई गई है। 077 सीधी हेतु श्री बी.पी.पाण्डेय लेखा सहायक जिला कोषालय सीधी, श्री राजेश कुमार निगम उप अंकेक्षक सहा.आयु.सह.सीधी, श्री राजकुमार शर्मा सहा0वर्ग-2 उप कोषालय मझौली, बबन कोल भृत्य जिला कोषालय सीधी, रामाधार विश्वकर्मा भृत्य शा.कन्या उ.मा.वि.सीधी हैं। विधानसभा 078 सिहावल हेतु श्री राम मिलन प्रजापति लेखा सहायक जिला कोषालय सीधी, श्री अनुज प्रताप सिंह व अभिषेक कोल सहायक वर्ग-2 तथा बाबूलाल कोल भृत्य जिला कोषालय सीधी, श्री रमेश सिंह भृत्य जिला आयुष अधि0 सीधी हैं। विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी हेतु श्री त्रिवेणी प्रसाद कोल सहायक पेंशन अधिकारी जिला पेंशन कार्यालय सीधी, समरजीत सिंह सहायक वर्ग-2 जिला अल्प बचत कार्यालय सीधी, राम नरेश गुप्ता सहायक वर्ग-2 उप कोषालय सिहावल, सुधीर कोल भृत्य महिला बाल विकास सीधी, रघुवंश प्रताप सिंह लो.नि.वि.रा.राजमार्ग सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 

सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु प्रशिक्षण आज

सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 में सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को प्रातः 11 बजे से शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 सीधी में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने समस्त अनुविभगीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभावार सीलिंग हेतु लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची सहित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। 

वोटिंग मशीनों का माकपोल आज

सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए मतदान केन्द्रों पर उपयोग किए जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का माकपोल संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी महाविद्यालय सीधी में प्रेक्षक एवं रिटर्निंग आफीसर तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 6 अप्रैल 2014 को सायं 3 बजे किया जावेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने अभ्यर्थियों से माकपोल की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। 

पृथक से सामग्री जमा करने हेतु दल गठित

सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा निर्वाचन उपरान्त 10 अप्रैल 2014 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत किए गए मतदान प्रतिशत से अधिक मतदान, मतदान केन्द्रांे का मतपत्र लेखा 17, मतदाता रजिस्टर (17ए),पीठासीन अधिकारी डायरी, बिजटर सीट, शिकायत रजिस्टर, चिन्हित नामावली की प्रति आदि समस्त सामग्री जमा करने के लिए श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दल 10 अप्रैल 2014 को शा0संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। कार्य उपरान्त समस्त सामग्री इसी दिन संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफीसर को सौंपेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर अगले दिन 11 अप्रैल 2014 को उसकी समीक्षा हेतु प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा उनकी सीलिंग आदि का कार्य करावेंगे। गठित दल के अधिकारी कर्मचारियों को नोडल अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल 2014 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया जावेगा। विधानसभावार उक्त कार्य हेतु अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा 076 चुरहट हेतु श्री नरेन्द्र सिंह चैहान आर.ए.ई.ओ.अनु.अधि.कृषि सीधी, श्री छठिलाल शर्मा प्रधा. शा.उ.मा.वि व सहायक श्री मनोज कुमार सिंह तथा श्री दद्दू प्रसाद पनिका भृत्य पशु चिकत्सा सेवाएं सीधी को नियुक्त किया गया है। 077 सीधी श्री कमल नारायण सिंह पर्यवेक्षक जि.स.कृ.ग्रा.बैंक सीधी, श्री बाबूलाल पाण्डेय शिक्षक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक नीरज बैगा व दीपचन्द्र मरावी भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी हैं। 078 सिहावल श्री पुष्पेन्द्र सिंह गहरवार पर्यवेक्षक जि.स.कृ.ग्रा.बैंक सीधी, महेश प्रसाद मिश्रा सहा.शिक्षक शा.उ.मा.वि.खिरखोरी तथा सहायक बिसाहूलाल बैगा भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी, श्री विमल कुमार धुर्वे भृत्य सहा.संचा.उद्यान सीधी है। विधानसभा 082 धौहनी हेतु श्री एस.पी.एस.चैहान प्राचार्य शा.उ.मा.वि.टमसार, श्री आनन्द बहादुर सिंह सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक रवीन्द्र कुमार जायसवाल एवं राम सुशील केवट भृत्य शा.कन्या उ.मा.वि.चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है।        

नुक्कड़ कर मताधिकार का महत्व बताते हुए किया मतदान के लिए पे्ररित 

सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार नवांकुर इन्द्रवती नाट्य समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत गिजवार, जोड़ौरी, मड़वास तथा जनपद कुशमी की ग्राम पंचायत भदौरा, टमसार तथा ग्राम पंचायत धुपखड़ में नुक्कड़ सभा तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया नुक्कड़ कलाकारों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु 10 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होने जा रहे मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं जागरूक तथा प्रेरित किया। कलाकारों नें मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने के लिए जागरूक तथा प्रेरित किया। मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार हैं। देश के विकास में अपने मताधिकार का उपयोग जिम्मेदारी के साथ अवश्य करे। हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्यक रूप से करना चाहिए। सारे काम छोड़कर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करनें की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहित स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता प्रसंसनीय रही।             

प्राथमिकता से करे मतदाता जागरूकता कार्य-श्री संजय सिंह बघेल

sidhi news
सीधी 05 अप्रैल 2014     लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे। स्वीप कमेटी के सभी पाटर्नर विभाग मतदाता जागरूकता कार्य को प्राथमिकता व रूचि के साथ पूर्ण करे। उक्त उद्गार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्री संजय सिंह बघेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दिए। बैठक में श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी, सहायक रिटर्निग आफीसिर सीधी श्री शैलेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप श्री के.डी.त्रिपाठी सहित सबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्री बघेल ने कहा कि जिले के समस्त शासकीय भवनों की बाउन्डरीबाल पर मतदाता जागरूकता सबंधी नारें लिखाए जाए। नारों की स्टेªन्सिल बनाकर उक्त कार्य को दो दिवस के भीतर पूर्ण करा लिया जावे। बाउन्डरीबाल की दीवार जागरूकता नारों से भरी रहे ताकि मतदान के प्रति माहौल तैयार हो सके। मतदाता जागरूकता प्रचार रथ 7 से 9 अप्रैल 2014 तक प्रातः 7 से 10 बजे तक निकाले जावे। रथ में बैनर पोस्टर के साथ जिले के कलापथक दल के कलाकर स्थानीय भाषा में तैयार मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे। उक्त दिवसों में ही मतदाता जागरूकता हेतु पोर्टल पर उपलब्ध आडियों/विडियों द्वारा जागरूकता का कार्य किया जाये। विधानसभा चुनाव में चिन्हित ऐसे मतदान केन्द्र जहाॅ मतदान का प्रतिशत न्यून रहा है। ऐसे स्थानों पर विशेष प्रयास किये जावे। जागरूकता कार्य के लिए गठित 06 सदस्यीय विलेज लेबल कमेटी नियमित रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सम्पर्क कर मतदान करने के लिए जागरूक व पे्ररित करे उक्त कार्य की दैनिक निगरानी की जावे। महिला बाल विकास विभाग आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मताधिकार का उपयोग नही करने वाले से मिलने तथा प्रेरित करने के लिए जिले द्वारा दो मोबाइल एस.एन.एस नियमित रूप से भेजे। जिले की पानी की टंकियों में चारों तरफ मतदाता जागरूकता नारे तथा मतदान का दिन व समय लिखाया जाए। जिले के कमर्सियल वाहनों पर मतदाता जागरूकता नारें व मतदान का दिनांक तथा समय अंकित कराया जाए। पेट्रोल पम्पों में दोनों तरफ मतदाता जागरूकता होर्डिग लगाई जाए। जिसमें मतदाता जागरूकता नारें व मतदान का दिनांक तथा समय अंकित हो। मतदाता जागरूकता हेतु बेहतर कार्य करने वालों को आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। बेहतर कार्य करते हुए मतदाताओं को पे्ररित करे कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करे। बैठक में सबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।                 

मतदान पश्चात अभिलेखों का परीक्षण 11 को

सीधी 05 अप्रैल 2014     भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान के पश्चात अगले दिवस 11 अप्रैल 2014 को सुबह 10 बजे संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार विधानसभा क्षेत्र-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के कतिपय मतदान केन्द्रों के महत्वपूर्ण अभिलेखों का परीक्षण/अवलोकन किया जावेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने अभ्यर्थियों से उक्त प्रक्रिया में स्वतः या अभ्यर्थी के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता जो उक्त कार्य के लिए लिखित में अधिकृत एक व्यक्ति पहचान पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं और प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।  

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 12 दिन शेष
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघन मतदान हेतु प्रशासन ने की तैयारी, अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघन एवं शांतिपूर्ण दंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिये उत्तप्रदेश तथा मध्यप्रदेश की सीमा पर विशेष चैकसी बरती जायेगी। सीमा पर अपराधियों एवं अवांछित तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा। सीमा पर शराब, अवैध हथियार तथा अघोषित नकदी एवं अन्य गैरकानूनी वस्तुयें जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन देने या डराने-धमकाने के लिये भी किया सकता है, पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा । यह सहमति शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय संभाग झांसी में आयोजित उ.प्र. एवं म.प्र. की अंर्तराज्यीय सीमा समन्वय गोष्ठी में उपस्थित दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य विचार विमर्श के बाद बनी। इस बैठक में कमिश्नर सागर संभाग श्री आरके माथुर, आयुक्त झांसी मंडल श्री बीबी सिंह, कमिश्नर ग्वालियर संभाग श्री केके खरे, आईजी सागर श्री पंकज श्रीवास्तव,  आईजी कानपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता, आईजी चम्बल श्री डीसी सागर, डीआईजी झांसी श्री दीपक रतन, डीआईजी चंबल श्री दिलीप कुमार, कलेक्टर टीकमगढ़ डाॅ. सुदाम खाडे, झांसी श्री समीर वर्मा, डीएम ललितपुर सुश्री चैताली, सागर श्री योगेन्द्र शर्मा, दतिया श्री रघुराज राजेन्द्रन, छतरपुर डाॅ0 मसूद अख्तर, एसपी टीकमगढ़ श्री अमित सिंह, झांसी सुश्री एस. गागुंली, ललितपुर श्री विजय यादव,  दतिया श्री आरपी सिंह, जलौन श्री महेन्द्र पाल सिंह, एडीएम श्री राहुल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिये मतदान के 48 घंटे पूर्व उ.प्र. व म.प्र. की सीमा के मार्गों को चिंहित कर सील किया जायेगा । सीमा पर चैक पोस्ट बनाकर 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सघन चैकिंग की जायेगी। बार्डर पर स्थित गांवों के सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराये जायेगें। बार्डर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी शराब की दुकानों को मतदान के 48 घंटे पूर्व बंद करा दिया जायेगा। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार चैक पोस्ट बनाये जायेंगे। उत्तरप्र्रदेश की सीमा से जुड़े मध्यप्रदेश के जनपदों में 17 अप्रैल 2014 को चुनाव होने है, इस दौरान काम्बिंग की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि न होने पाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि म.प्र. के सीमावर्ती थानों में ऐसे लम्बित अपराध जिनमें आरोपी उ.प्र. निवासी है तथा उ.प्र. के सीमावर्ती जिलांे के लंबित अपराध जिनमें अपराधी म.प्र. के सीमावर्ती क्षेत्र के हैं, की दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती क्षेत्रों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जायेगी। ऐसे अपराधी जो म.प्र. एवं उ.प्र.की सीमा में सक्रिय हैं तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है उसकी सूची तथा उनके पनाहगारों की सूची का आदान-प्रदान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सीमा के दोनों ओर के थानाध्यक्षों, सर्किल आफीसर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकांे के दूरभाष एवं मोबाइल नं. का आदान प्रदान कर बार्डर पर ऐसी किसी भी गतिविधि जिसमें शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान की गुुजांइस हो, पर तत्परता से कार्यवाही की जाये।गोष्ठी का संचालन करने हुये डीआईजी झंासी श्री दीपक रतन ने सभी कलेक्टर व एसपी से अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव हेतु क्या तैयारी की है इसकी जानकारी और सुझाव आंमत्रित किये जिससे आपसी सहयोग के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।  कलेक्टर झांसी श्री समीर वर्मा ने बताया कि जनपद में बैरियर लगाकर चैकिंग की जायेगी साथ ही समय समय पर बैरियर का स्थान भी बदला जायेगा। कमिश्नर ग्वालियर श्री केके खरे ने वांछितों केा फिकेंट के माध्यम से पकड़ने का सुझाव दिया। आईजी कानपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता ने गोष्ठी में कहा कि चेकिंग लगातार की जाये जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो। उन्होंने दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप अलग अलग स्थानों पर चैक पोस्ट लगाकर जांच करे। अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कड़ी हो वह अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने समस्त अधिकारियों के साथ ही मंडलायुक्त झांसी को धन्यवाद दिया कि आपने गोष्ठी में सभी की आमंत्रित कर चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। झांसी मंडलायुक्त श्री बीबी सिंह ने कहा कि गोष्ठी सारगर्भित रही। विधानसभा निर्वाचन में  म.प्र. को जो सहयेाग उ.प्र. से प्राप्त हुआ वह संतुष्टी वाला रहा ऐसा ही सहयोग लोकसभा में भी रहेगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने दोनों प्रदेशों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाये जाने पर जोर दिया । 

अतिक्रामकों की फसल कुर्क कर, हुई नीलाम,  शासन को हुई 67 हजार रूपये की आय 

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है । इसी क्रम में तहसील मोहनगढ़ के ग्राम टीला दांत की शासकीय भूमि ख.नं. 39, रकवा 3.023 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर संतोष व मनोहर यादव द्वारा गेहंू व जौ की फसल बोकर अतिक्रमण किया हुआ था। इस फसल की कुर्की, तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा करके सार्वजनिक बोली द्वारा नीलाम कर दी गई । फसल की नीलामी, धनीराम तनय राजेन्द्र यादव के पक्ष में 67 हजार 5 सौ रू. में हुई। मोहनगढ़ तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी, जतारा (राजस्व) श्री एस.एन. सोनी  के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील अंतर्गत अभी और ऐसी कार्यवाहियां की जाना है । इस कार्यवाही से जहां शासन को राजस्व की आय होगी। वही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने बालो के हौसले भी पस्त होंगे। 

आज का तापमान
टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह  ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को    43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।

झंडा संहिता का उल्लंघन न ह¨, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रखें विशेष ध्यान 

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। ल¨क सभा चुनाव के द©रान राजनैतिक दल¨ं की रैली में राष्ट्रीय ध्वज के उपय¨ग के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं। 
निर्देश में कहा गया है कि राजनैतिक दल¨ं द्वारा रैलिय¨ं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर क¨ई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राजनैतिक कार्यक्रम¨ं में राष्ट्रीय ध्वज का उपय¨ग पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ किया जाना चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ इस संबंध में विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि वे इस बात का विशेष ख्याल रखें कि झंडा संहिता (फ्लेग क¨ड) के प्रावधान का उल्लंघन न ह¨। सीईअ¨ आॅफिस ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का भी उल्लेख किया है। झंडा संहिता का उल्लंघन ह¨ने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किये जाने के लिए भी कहा गया है। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में करायें मतदान: मुख्य सचिव
  • खजुराहो में मुख्य सचिव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की 

पन्ना 05 अप्रैल 14/खजुराहो में आयोजित बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्टोनी जेसी डिसा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करें। इसके लिये सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान कर सकें एवं प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें, इसके लिये संभागस्तरीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है, साथ ही मतदान के पूर्व सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाये। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, प्रमुख सचिव गृह श्री आर के स्वाई, एडीजी इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा, आयुक्त सागर संभाग श्री आर के माथुर, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री पंकज श्रीवास्तव, कलेक्टर सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं दमोह, पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर पन्ना श्री चंद्रशेखर वालिम्बे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने कहा कि अंतर्राज्जीय सीमा से लगे जिलों में अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से समन्वय बनाकर कार्य करें। लोकसभा चुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के मतदान केंद्रों, मतदाता सूचियों, ईव्हीएम मशीनों की आवश्यकता, पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मतदाता सूचियों के अंतर्गत पुरूष एवं महिला अनुपात को आयोग के मापदण्डों के अनुसार बनाये रखने की जरूरत बताई। उन्होंने अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। बैठक के प्रारंभ में संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने सागर संभाग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में 4 लोकसभा क्षेत्र क्रमशः सागर, दमोह, टीकमगढ़ एवं खजुराहो शामिल हैं। उन्होंने अवगत कराया कि विधानसभा चुनाव 2013 की अपेक्षा इस बार लोकसभा चुनाव के लिये सहायक मतदान केंद्र भी संभाग के सभी जिलों में बढ़ाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री श्रीवास्तव ने संभाग में पुलिस द्वारा की गई विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में अपराधियों के गिरफ्तारी वारंट जारी करने में अच्छी कार्यवाही हुयी है। 

मुख्य सचिव ने मतदाता जागरूकता रथों को दिखायी हरी झंडी

panna news
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एंटोनी जेसी डिसा द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये तैयार किये गये तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों में सामाजिक न्याय विभाग, छतरपुर, नगर पंचायत राजनगर एवं खजुराहो का एक-एक मतदाता जागरूकता रथ शामिल हैं। जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही स्वीप प्लान की गतिविधियों के अंतर्गत इन मतदाता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाई गई। 

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
चैबिसों घण्टे काम करेगा निर्वाचन कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर कर सकते हैं शिकायत
  • कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने 24 घण्टे में निराकरण के दिये निर्देश

balaghat map
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य सुचारू एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें की शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसके लिये दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 निर्धारित किया गया है। इस दूरभाष पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को तत्काल प्राप्त शिकायतों को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को प्रस्तुत करने एवं अपर कलेक्टर को 24 घण्टे के भीतर संबंधित शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

एल.सी.डी., प्रोजेक्टर, सी.पी.यू. मय स्क्रीन की व्यवस्था के दिये निर्देश
  • सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खंडवा एवं छैगाँवमाखन के द्वारा की जायेगी व्यवस्था

खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा आम चुनाव, 2014 के लिये प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा का चयन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा एवं छैगाँवमाखन को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये चयनित प्रशिक्षण स्थल के हाॅल एवं कक्ष क्रमांक 1 में प्रशिक्षण दिवस 7 अप्रैल, 2014 को प्रातः 9 बजे एल.सी.डी. प्रोजेक्टर, सी.पी.यू. मय स्क्रीन व आॅपरेटर जनरेटर सहित की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल को मतदान दलों के अतिरिक्त सदस्यों के लिये प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

संसदीय क्षेत्र क्र. 28 की विधानसभा मांधाता, खंडवा तथा पंधाना सहित क्र. 29 की विधानसभा हरसूद में भी सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किया आंशिक संशोधन

खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 के अंतर्गत विधानसभा मांधाता, खंडवा तथा पंधाना के साथ ही संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद के लिये भी सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ भी प्रदत्त की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा समस्त विधानसभाओं में नियुक्त सेक्टर एवं रिजर्व अधिकारियों में आंशिक संधोधन करते हुए कुछ सेक्टर के लिये अन्य जिला अधिकारियों को को नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है - संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा मांधाता:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बघेल द्वारा मांधाता विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 22-मालूद के लिये वरिष्ठ पशु चिकित्सक उपसंचालक पशु पालन विभाग खंडवा डाॅ.निरज मुकुंद को नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 215, 216, 214, 212, 213, 200, 194 शामिल है। वहीं रिजर्व में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.एस.नरवरिया तथा सहायक संचालक एकीकृत बाल विकास खंडवा सुभाष सोलंकी को रखा गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा खंडवा:- इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा खंडवा विधानसभा के रिजर्व के रूप में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास खंडवा हरजिंदर सिंह अरोरा को नियुक्त किया गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा पंधाना:- वहीं पंधाना विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 5-छैगाँवमाखन के लिये यांत्रिकी अभियंता
इंदिरा सागर पावर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर खंडवा अनिल कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 47, 47क, 48, 94, 50, 49, 51, 52, 62, 55, 56, 58, 59, 57, 52, 53, 54, 61, 60, 68 शामिल है। वहीं रिजर्व में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.एस.नरवरिया तथा सहायक संचालक एकीकृत बाल विकास खंडवा सुभाष सोलंकी को रखा गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद:- इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद के लिये रिजर्व के रूप में उप परिसंचालक कार्यालय उप परिसंचालक आत्मा ख्ंाडवा सचिन जैन तथा अभियंता विद्युत इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर अनिल बुर्डे खेमराज को नियुक्त किया गया है।

विश्व मलेरिया दिवस 7 अप्रैल को, अन्र्तविभागीय समन्वय कार्यशाला का होगा आयोजन

खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - जिला मलेरिया अधिकारी एवं सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति व्ही.बी.डी.सी.पी. ने बताया है कि विश्व मलेरिया दिवस 7 अप्रैल को मनाया जायेगा। जिसमें कि वाहक जनित रोगों से बेहतर सुरक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत अन्र्तविभागीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय खंडवा के ए.आर.टी. सेंटर में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका करेंगे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
4420 कर्मचारियों को प्रदाय किया गया ई.डी.सी., 8 एवं 9 अप्रैल को पालीटेक्निक कालेज से भी वितरण की व्यवस्था
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारी मतदान के अधिकार से वंचित न हो सकें और 10 अप्रैल को अपना मत डाल सके इसके लिए उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) की सुविधा सुलभ कराई गई है। अब तक चुनाव कार्य में नियुक्त 4420 कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रदाय किये जा चुके है। जिन कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) अब तक प्राप्त नहीं हुआ है उनके लिए पालीटेक्निक कालेज में 8 एवं 9 अप्रैल को ई.डी.सी. वितरण की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि मतदान दलों में नियुक्त सभी कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए प्रारूप 12-क उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप-12 क भर कर जमा करने पर उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी किया जा रहा है। जिससे वे कर्मचारी जहां उनकी डयूटी लगाई गई है वहीं पर मतदान कर सकते है। अब तक 5776 कर्मचारियों द्वारा प्रारूप 12-क भरकर दिया गया है। इनमें से 4420 कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रदाय किये जा चुके है। कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रशिक्षण स्थल पर ही प्रदाय किये गये है। जिन अधिकारी/कर्मचारी को अब तक ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त नहीं हुआ है उन कर्मचारियों के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में व्यवस्था की जा रही है। पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में 08 एवं 09 अप्रैल को ई.डी.सी. प्रदान किये जायेंगें। कर्मचारियों ने जिस विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे उसी विधानसभा के काउंटर से अपना ई.डी.सी. प्राप्त कर सकते है। पालीटेक्निक कालेज में ई.डी.सी. वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जा रही है।  

8 अप्रैल को सायं 6 बजे से प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 वीं लोकसभा के गठन के लिए बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 में आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले में 8 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से सभी तरह के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया है। तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में 8 अप्रैल को शाम 4 बजे से से ही चुनाव प्रचार प्रतिबंधित हो जायेगा। प्रतिबंधित अवधि में चुनाव प्रचार करते पाये जाने पर दोषी व्यक्ति को दो वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडित किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त हाने वाले 48 घंटो की कालावधि के दौरान चुनावी सभाओ, प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति, किसी मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटो की कालावधि के दौरान न तो निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस का आयोजन करेगा और न ही इस तरह के आयोजन में शामिल होगा और न ही संबोधित करेगा। इसी प्रकार प्रतिबंधित अवधि में चलचित्र, टेलीवीजन या इसी तरह के अन्य सचित्रों द्वारा प्रचार-प्रसार करने वाले माध्यमों से नागरिको के समक्ष निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम आयोजित नही किये जा सकेगे। इसके अलावा चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए संगीत समारोह, नाटय अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद के आयोजन करके नागरिको को निर्वाचन के लिए प्रभावित करने की गतिविधिया आयोजित नहीं की जा सकेगी।  

मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि शेष पांच विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट एवं सिवनी के मतदान केन्द्रों  में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती एवं देश के विकास के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। किसी व्यक्ति के प्रलोभन, बहकावे या दबाव में आकर मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराये धमकाये तो तत्काल निकटवर्ती थाने में सूचना दें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने में स्वंय के साधन से आये। 

पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

balaghat news
अप्रैल को शासकीय पॉलीटक्निक महाविद्यालय बालाघाट के द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत मतदाता जागरूकता  रैली निकाली गई , यह रैली प्रातः 7.30 बजे संस्था परिसर से प्रारंभ होकर डॉ. आम्बेडकर चौक, बस स्टैण्ड, बुढी अस्पताल व जय स्तम्भ चौक होते हुए, कॉलेज मे जाकर समाप्त हुई।  रैली में संस्था के छात्र-छात्राऐं के द्वारा बेनर, पोस्टर, पाम्प्लेटों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति अधिक-अधिक से जागरूक, सजग रहने का संदेश देते हुए, “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो। मतदान हमारा हक भी है और जिम्मेदारी भी। जन-जन से यही पुकार मतदान करे अवश्य अबकी बार। सुखी परिवार का आधार अच्छी सरकार। मेरा वाट मेरा अधिकार, मेरा भविष्य। इत्यादि नारो का उद्धोष करते हुए सम्पूर्ण मतदान का आव्ह्ान जनमानस से किया। तत्पश्चात संस्था मे स्वीप प्लान के परिपालन में मतदाता जागरूकता हेतु संस्था प्राचार्य द्वारा शिक्षको, कर्मचारियों एंव छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई। तदोपरांत मतदाता जागरूकता, शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु परिचर्चा  आयोजित कि गई। साथ ही संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जन-जागरण संबंधी निबंध प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देकर मतदान के प्रति अपनी भावनाओं को प्रगट किया। इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें सम्मिलित छात्र-छात्राऐं अधिकतर 18 वर्ष की आयु वर्तमान समय में पूर्ण कर नव-मतदाता बनें हैं। जो पहली बार अपने मत का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं। विदित हो, कि संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने और मतदाता परिचय बनवाने में भी संस्था  का विशेष भूमिका रही है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एस. के. हरिनखेरे, व्याख्यताएस. के. शर्मा. ए. के. सिंघई. आलोक चौहान, संतोष मरावी, व्यायाम शिक्षक एच.आर. पटले, ज्ञानीराम तुरकर, दिपकराज पालेवार, डुलेश वरकडे, गणेश लाल नगपुरे सहित संस्था के शिक्षक, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राऐं प्रमुख रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सहभागी समस्त जनों के धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए, जनता जर्नादन से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया।

अप्रैल माह में 6 स्थानों पर लगेंगें नेत्र शिविर
  • मोतियाबिंद का आपरेशन कराने पर आशा कार्र्यकत्ता को मिलेंगें 175 रु.

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चालू अप्रैल माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में नेत्र रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की जायेगी और उनकी आंखों का आपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि आगामी 16 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी, 23 अप्रैल को कटंगी, 25 अप्रैल को वारासिवनी, 15 एवं 22 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता, 26 अप्रैल को बैहर तथा 29 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में नेत्र शिविर लगाया जायेगा। लामता में आयोजित नेत्र शिविर में जो भी मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाये जायेंगें उनका आपरेशन जिला चिकित्सालय बालाघाट में किया जायेगा। नेत्र सर्जन डॉ. विजय गांधी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में नोत्र रोगियों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। यह आपरेशन नि:शुल्क किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन मोतियाबिंद के पांच आपरेशन एवं भरती के उपरांत नि:शुल्क आपरेशन किये जाते है। डॉ. गांधी ने बताया कि मोतियाबिंद का एकमात्र ईलाज आपरेशन ही है। आधुनिक मशीनों से मरीजों की आंखों के लेंस पर जमे जाले को साफ कर दिया जाता है और लेंस का प्रत्यारोपण कर दिया जाता है। आपरेशन के बाद मरीज को आंखों से स्पष्ट दिखाई देने लगता है। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में मोतियाबिंद के अधिक से अधिक मरीजों का आपरेशन किया जा सके इसके लिए आशा कार्र्यकत्ता,  स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को लक्ष्य देकर मोतियाबिंद के मरीजों को शिविर में लाने में कहा गया है। जिला चिकित्सालय बालाघाट में मोतियाबिंद के मरीज को लाकर उसका आपरेशन करवाने पर आशा कार्र्यकत्ता को प्रति मरीज 175 रु. की प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया जायेगा। 

जिले में बढ़ रही पीलिया के मरीजों की संख्या, बचाव के लिए जनता को सलाह
  • दूषित पेयजल पीलिया का सबसे बड़ा कारण

पीलिया का समय पर उपचार न कराया जाये तो यह मरीज की जान भी ले सकता है। बालाघाट जिले में पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को सलाह दी गई है कि वह अपने पेयजल पर विशेष ध्यान दे। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिवों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे पेयजल स्त्रोत से प्राप्त होने वाले पानी को शुध्द करके ही जनता को प्रदाय करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों में पीलिया के मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है। इसे देखते हुए सर्तकता बरतने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीलिया के रोग में मरीज की आंखों का रंग पीला हो जाता है और भोजन को देखने व सूंघने से उल्टी आने लगती है। मरीज को हल्का बुखार भी रहता है। जनता को सलाह दी गई है कि यदि किसी व्यक्ति में पीलिया के लक्षण पाये जायें तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें और मरीज का उपचार करायें। पीलिया के रोग में एंटीबायोटिक दवायें लाभ नहीं पहुंचाती है। रोगी को आराम के साथ काफी मात्र में तरज पदार्थ जैसे संतरे का रस, गन्ने का रस पीना चाहिए। विटामीन लेने से मरीज को लाभ हो सकता है। जब रोगी खा-पी सकता हो तो उसे शक्तिवर्धक व प्रोटीनयुक्त संतुलित आहार देना चाहिए। रोगी को चिकनाई व चर्बी वाले आहार नहीं देना चाहिए। डॉ. खोसला ने बताया कि पीलिया से बचाव के लिए पीने एवं खाना पकाने के लिए केवल सुरक्षित और साफ पानी का ही उपयोग करना चाहिए। कुओं में ब्लीचिंग पावडर डालना चाहिए। पानी को पीने से पहले उबाल लेना चाहिए। पानी को साफ और ढके हुए बर्तनों में रखना चाहिए और पानी निकालने के लिए दस्ता लगे साफ बर्तन का उपयोग करना चाहिए। हमेशा ताजा एवं पकाया हुआ भोजन करना चाहिए। खाने को मक्खियों और दूसरे कीड़े-मकोड़ों से बचाना चाहिए। खाना बनाने/परोसने या खाने से पहले, मल त्याग करने के बाद या रोगी को देखने के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से धोकर सुखा लेना चाहिए। 

क्ले मॉडलिंग प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता
कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा गृहविज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान से मिट्टी से विविध कलात्मक मॉडेल तैयार किये जाने का प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं को श्री जितेन्द्र भागड़कर के कुशल मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। श्री भागड़कर द्वारा निर्मित मिट्टी की कलात्मक वस्तुएं अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त कर चुकी है। ज्ञातत्व हो कि क्ले मॉडलिंग के प्रशिक्षण का मुख्य विषय “मतदाता जागरूकता“ पर केन्द्रित है। मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह एवं जागरूकताा उत्पन्न करने के लिये छात्राओं के द्वारा न केवल मिट्टी तैयार किये जा रहे है वरन छात्राओं द्वारा रांगोली एवं पोस्टर के माध्यम से भी इस दिशा में विशेष संदेश पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस श्रृंखला में महाविद्यालयीन छात्राओं तथा प्राध्यापकों और कर्मचारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान किये जाने की शपथ - प्राचार्य डॉ. शिवचरण मेश्राम द्वारा दिलायी गयी। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
प्रत्येक ग्रामवासी मतदान अवश्य करें: श्री तिवारी 
  • पिपरिया विकासखंड के ग्राम नांदिया एवं मटकुली में सीईओ ने ग्रामीणों से मतदान में सहभागिता की अपील की 

hoshangabad news
होशंगाबाद: 05 अप्रैल 2014: जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के चेयरमेन सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने शनिवार को पिपरिया विकासखंड के ग्राम नांदिया एवं मटकुली में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्र पर पेयजल, फर्नीचर, बिजली, मतदान के दिवस गर्मी से बचने के लिए शेड, रेम्प, मतदान केन्द्रों में सूचना पटल, केन्द्र में आने -जाने के लिए मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों से 10 अप्रैल को संपन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समस्त मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने ग्राम की स्वीप कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे ग्राम के प्रत्येक मतदाता का माइक्रो विश्लेषण कर प्रोफाईल तैयार करें ताकि मतदान के दिवस सूक्ष्म रूप से एक-एक मतदाता पर फोकस कर मतदान प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ, पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक, ग्राम के प्रत्येक नागरिक से लगातार संपर्क कर उन्हें मतदान में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करते रहे। श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस  नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । इसके लिए मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें। श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस महिलाओं एवं पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जावेगी। दो महिलाओं के मतदान करने के पश्चात् एक पुरूष द्वारा मतदान किया जावेगा। वृद्धों एवं विकंलागों को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने की सुविधा दी जावेगी। श्री तिवारी ने सीईओ जनपद पंचायत पिपरिया को निर्देशित किया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जहां-जहां मतदान केन्द्रों पर सम्मिलित ग्रामों एवं वार्डो की सूची तथा मतदान का समय अंकित नही है, वहां अवश्य चस्पा किया जाये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भिक होकर नैतिक मतदान करें। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री दिनेश गुप्ता, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रामलल्लू सिंह, ग्राम के बीएलओ, पंचायत सचिव एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
अंतिम दिन दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल शनिवार को दस अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैै। इस प्रकार अंतिम तिथि तक कुल 14 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि शनिवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी श्री हुकम सिंह, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भूपेन्द्र शर्मा, समता समाधान पार्टी के श्री अजय दुबे, हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री कल्याण सिंह दांगी, समता पार्टी के अभ्यर्थी श्री मनोज भारती, भाजपा की ओर से श्री मूलचंद दांगी के अलावा चार निर्दलीय अभ्यर्थियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए है जिसमें श्री रामसिंह रघुवंशी, श्री लक्ष्मन राव नवले, श्री कल्याण सिंह ठाकुर और श्री मोहन पाठक शामिल है।  

संवीक्षा एवं नाम वापसी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन 2014 के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है। 

आईएसओ से सम्मानित हुई जिला पंचायत

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला पंचायत को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र मिलने पर पूरे स्टाॅफ को बधाई देते हुए संस्थान का प्रमाण पत्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह को गत दिवस सौंपा। जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बताया कि संस्थान के दो सदस्यों द्वारा भ्रमण कर जिला पंचायत के कार्यो का जायजा लिया जिसमें मुख्यतः कार्यालयीन साफ-सफाई, कार्यो का ई-गवर्नेंस के माध्यम से त्वरित सम्पादन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना, अजीविका कार्यक्रम एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो को सम्पादित करने के फलस्वरूप आईएसओ 9001 अवार्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। 

द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

संसदीय क्षेत्र क्रमांक-05 सागर के लिए मतदान 17 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्रातंर्गत जिले की शामिल तीन विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने हेतु जिन कर्मचारियों की ड्््यूटी विधानसभावार लगाई जानी है के लिए रेण्डमाइजेशन आज सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती की उपस्थिति मेें सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों के अलावा कुरवाई एवं नटेरन एसडीएम और सिरोंज के तहसीलदार मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हरेक मतदान केन्द्र हेतु चार-चार मतदानकर्मियों की ड््यूटी के साथ-साथ रिजर्व में दस प्रतिशत मतदानकर्मी रखने हेतु रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पादित की गई है। उन्होेंने बताया है कि अंतिम रेण्डमाइजेशन के उपरांत ही मतदानकर्मियों को यह पता चलेगा कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान सम्पन्न करायें जाने हेतु ड््यूटी लगाई गई है। ज्ञातव्य हो कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के 264 मतदान केन्द्रो पर दो लाख एक सौ दस मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के 229 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 88 हजार 772 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के 220 मतदान केन्द्रांे पर एक लाख 70 हजार 118 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। 

मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

vidisha news
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए आठ सुविधाएं मुहैया करायें जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतदाताओं के लिए जो सुविधाएं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई जानी है उनमें मतदाताओं के लिए शेड (छांव) की व्यवस्था, रेम्प, पेयजल, प्रसाधन, समुचित प्रकाश (लाइटिंग अस्थायी बिजली कनेक्शन), पर्याप्त फर्नीचर, चिन्हीकरण और सहायता डेस्क शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पूर्व उल्लेखित सुविधाएं उपलब्ध है की नही के आशय का प्रमाण पत्र जोनल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ताकि आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में पूरी की जा सकें। 

ईव्हीएम मशीनोें का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सात को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि प्रेक्षक की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की दोनो विधानसभा विदिशा एवं बासौदा के अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के उप चुनाव के निर्वाचन हेतु ईव्हीएम आवंटित करने के लिए ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य सात अपै्रल की सांय चार बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जायेगा।

विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप चुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बेनीवाल को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री बेनीवाल से उनके मोबाइल नम्बर 7697611558 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मतदाताओं से अपील 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आज इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे नियत तिथि को अपने मत का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि मतदाता अपील का अधिक से अधिक प्रसारण कर जन-जन तक मतदान के महत्व को पहुंचाने मेें सहयोग करें। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह, नोड््ल अधिकारी श्री एच0एन0नेमा के अलावा इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट मीडिया के ब्यूरोचीफ अन्य सहयोगीगण उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
कांगे्रस ने की ईवीएम मशीनों की पूर्ण जांच के बाद ही उपयोग करने की मांग

झाबुआ---- मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर ईवीएम मशीनों के संबंध में सामने आ रहे भ्रमों पर चिंता प्रगट करते हुए मतदान के लिए उपयोग के पूर्व उनकी पूर्ण जांच कराने की मांग की है। प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता जे. पी. धनोपिया के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कई समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित हुआ है कि ‘‘बटन चाहे कोई भी दबाओ, वोट सिर्फ बीजेपी की झोली में’’। इससे साफ है कि कांगे्रस पार्टी द्वारा विधान सभा चुनाव के समय की गई शिकायतों में काफी सत्यता थी। समाचारों से ज्ञात हुआ है कि आसाम आदि प्रदेशों में जो इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें चुनाव के मतदान हेतु पहुंची हैं, उनमें अधिकतर मशीनें मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में उपयोग होने के पश्चात वहां पहुंची है, जिनका माॅक पोल कराते समय गंभीर त्रुटियां उजागर हुई हैं, जिनके कारण प्रजातांत्रिक परंपराओं के अनुरूप मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगता प्रतीत हो रहा है। कांगे्रस द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि म.प्र. में लोकसभा चुनाव के पूर्व संपूर्ण मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लायी जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को तकनीकी रूप से एक बार फिर सत्यापित कराया जावे कि उनमें फिर से कोई त्रुटि सामने न आये। कांगे्रस ने इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का अनुरोध भी चुनाव आयोग से किया है, जिससे कि पार्टियों के मैदानी कार्यकर्ता भी ईवीएम के बारे में मतदाताओं को आश्वस्त कर सकें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार , प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी , सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्श भटट ने भी ईवीएम मषीनो के संबंध में सामने आ रहे भ्रमों पर चिंता प्रकट करते हुए मतदान के लिए उपयोग के पूर्व उनकी पूर्ण जांच कराने की प्रदेष कांग्रेस की मांग को उचित बताया है। पेटलावद क्षेत्र का तूफानी दोरा किया श्री भूरीया ने कांग्रेस प्रत्याषी एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया आज कल्याणपुरा , मोहनकोट, रायपुरिया, पेटलावद, झकनावदा, बोलासा, कुमारखेडी, कालीघाटी आदि क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से रूबरू हुए। श्रीभूरिया का जगह-जगह पर क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। कल्याणपुरा में ठा. रविन्द्र सिंह के निवास स्थान पर कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं , मतदाताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में 24 अप्रेल को होने वाले मतदान में कांग्रेस को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। वहां पर उपस्थित सभी जनों ने श्रीभूरिया जी को आष्वस्त किया की आगामी लोकसभा चुनाव में आपको हमारे इस क्षेत्र से काफी लीड मिलेगी। उन्होने इस अवसर पर इस क्षेत्र के विकास हेतु कुछ मांगें भी रखी जिसे भरियाजी ने चुनाव के पष्चात उसे पूरा करने का वादा किया।इस अवसर पर श्रीभूरिया जी के साथ पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, कांगे्रस उपाध्यक्ष प्रकाष राका, निगरानी समिति जिलाध्यक्ष जामसिंह अम्लियार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा,राकेष षर्मा ठा. अनिल सिंह (टोनी भैया) , कुबेरसिंह सरपंच संदला, गुलाबसिंह सरपंच नवापाडा, जनपद पंचायत सदस्य मावी जी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्रीभूरियाजी दोपहर करीब 12 बजे बाद पेटलावद पहुंचे ,वहां पर उन्होने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने दी।

कांग्रेस की दिखी एक जुटता

jhabua news
पेटलावद--- लोक सभा चुनाव प्रचार का जोर शने शने परवान चढने लगा है इसी क्रम मे भाजपा ने जहां अपने कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मे कर दिया यंही कांग्रेस प्रत्याषी व सांसद श्री कांतीलाल भूरिया ने पेटलावद मे मुख्य कार्यालय का शुभारंभ करते हुवे उपस्थित कार्यकर्ताओ को सबोधित किया। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है जो सर्व हारा वर्ग की चिन्ता करती है श्री भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुवे कहा कि केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओ का लाभ पात्र गरीबो तक नही पहंुचा कर भारी भ्रष्टाचार किया। श्री भूरिया ने कार्य कर्ताओ से एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष मे न्याय करने का आव्हान किया। पूर्व विधायक श्री वालसिंह मैड़ा ने कहा कि पूर्व मे हुई गलतीयो से सबक लेकर लोक सभा के महत्वपूर्ण चुनाव मे श्री कांतीलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए संपूर्ण ताकत से काम करे। चुनाव संचालक श्री प्रकाष रांका ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष मे भारी जन समर्थन है परंतु उसे कार्यकर्ताओ को जाग्रत करने का काम इमानदारी से करना है। पेटलावद चुनाव प्रभारी श्री ठा. हनुमंतसिंह डाबडी व विनोद पुरोहित के अलावा चन्द्रवीर सिंह, हीरालाल डाबी, ठा. डुंगरसिंह राठौर, वरिष्ट एडवहोकेट राजेन्द्र प्रसाद व्यास, नरेन्द्र कटकानी, कलसिंह भूरिया, सलीम शेख सहित अनेक वरिष्ठ नेताओ ने संबोधित किया इस अवसर पर बाबुलाल मुलेवा, जीवन ठाकुर, लुणजी चोयल, चेनसिंह जी, मन्नालाल हामड़, मनीष हामड़, सुभाष मांडोत, बरकत मंसुरि, प्रभात श्री वास्तव, मुख्त्यार एहमद, रामेष्वर पाटीदार, गेंदालाल पाटीदार, सुखराम मैड़ा, प्रकाष डामर, राजकुमार मुथा, नयन भण्डारी, राधेष्याम आंजना, रमेष सौलंकी, मोहन आंजना, बानो बी, आषीष मुथा, अजय पालसिंह लोकपाल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने अतिथियो का स्वागत किया। संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेष मुथा ने किया आभार ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंदलाल चैधरी ने व्यक्त किया। श्रीभूरियाजी दोपहर करीब 03.30 झकनावदा पहुंचकर वहां पर कांग्रेस पदाधिकारियो ंएवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तथा वहां के हाट बाजार में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया ,वहां पर मतदाताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा श्रीभूरियाजी का स्वागत करते हुए उनकी विजय की कामना की। श्रीभूरिया जी के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ठा. घनष्याम सिंह राठौर ,जिला महामंत्री अजय वोहरा, राजेन्द्र कासवा, परीक्षित राठौर, जितेन्द्र सिंह राठौर ,दिनेष मांडोत ,मोतीलाल चैधरी, सहित सरपंच ,पंच एवं तडवी आदि ने नगर भ्रमण कर सघन जनसंपर्क किया। श्रीभूरियाजी वहां से चैनपुरा में गलिया भगतजी के आश्रम में पहुंच कर आर्षिवाद प्राप्त किया एवं उपस्थित जनों से मुलाकात कर बोलासा के लिए रवाना होकर वहां पर कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने दी।

लूट कर राज जारी रखना चाहती हैं कांग्रेस व भाजपा-- बादल सरोज

झाबुआ----16वीं लोकसभा चुनाव नेताओं के भाग्य का नहीं बल्कि देष की 120 करोड़ जनता के भाग्य का फैसला करने जा रहा है। मगर चुनावों आम आदमी को ही गायब करने की कोषिष भाजपा और कांग्रेस कर रही हैं। यह काम भाजपा और कांग्रेस की नूराकुष्ती से हो रहा है, क्योंकि नीतियों के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव बादल सरोज ने कल अबेडकर पार्क में सभा को संबोधित करते हुये उक्त बात रही। वे माकपा प्रत्यषी कामरेड लता भाबोर के नामांकन दाखिल करने से पूर्व हुई सभा को संबोधित कर रहे थे। माकपा नेता ने कहा कि चर्चा नीतियों पर होनी चाहिये । इन दोनों ही दलों को यह बताना होगा कि आजादी के 66 साल बाद भी देष में गरीबी, भुखमरी, बीमारी और बेरोजगारी क्यों हैं? चुनाव में यह सवाल उठाने पर ये दोनों ही दल जनता की अदालत में अपराधी की तरह कटघरे में खड़े हो जायेंगे। इसीलिए दोनों दल नीतियों को दरकिनार कर नेताओं पर चर्चा कर रहे हैं। माकपा नेता ने कहा कि वामपंथ के हस्तक्षेप से ही जन कल्याणकारी नीतियां बनाने के लिए सरकारें बाध्य होती हैं। यह दबाव दो स्तरीय होता है। एक तो जनसंघर्षों में जनता की जनलामबदी और दूसरा निर्वाचित निकायों में जनता की आवाज उठाकर। लोकसभा चुनावों में यदि माकपा के प्रतिनिधि जीत कर पहुंचेगे, तो संसद में जनता की आवाज पहुंचेगी। माकपा नेता ने कहा कि संप्रग एक की सरकार में वामपंथ के दबाव में ही वनाधिकार कानून, ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून और सूचना का अधिकार कानून बना था। जरूरत इन संघर्षों को आगे बढ़ाने की है। बादल सरोज ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात दंगों के सरगना को आगे कर वह साम्प्रदायिक विभाजन कर देख की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करना चाहती है। देष को बांटने के अलावा भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है। उन्होने कहा कि समस्याओं के समाधान के वैकल्पिक नीतियां चाहिये और ये नीतियां सिर्फ माकपा और वामपंथ के ही पास हैं। उन्होने कामरेड लता भाबोर को भारी समर्थन से जिताने की अपील की। सभा को माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य जसविंदर सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होने आदिवासी सम्मान और मालवा के खोये हुए गौरव को फिर से हांसिल करने के लिए आदिवासी एकजुटता की अपील की। सभा के पष्चात पूरे शहर में जषनमय जलूस और गगनभेदी नारों के बीच जलूस निकालकर नामांकन भरा गया।

नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्नेेे

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज 5 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री घनाराम, श्री भगेलुराम शास्त्री, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान अवश्य करे- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

झाबुआ ----कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकसभा निर्वाचन 2014 में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। मजदूरी के लिए जो मतदाता अन्य स्थानो पर गये वे भी मतदान दिवस 24 अप्रैल 2014 को अपने मतदान केन्द्र पर आकर मतदान अवश्य करे।

निर्वाचन संबंधी शिकायत/सुझाव के लिए
  • सामान्य प्रेक्षक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए श्री घनाराम आई ए एस एवं श्री भगेलुराम शास्त्री आई ए.एस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। दोनो सामान्य प्रेक्षक अवकाश के दिन छोडकर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के कक्ष क्र.2(मीटिंग हाॅल) में आमजन के लिए उपलब्घ रहेगे। आमजन निर्वाचन संबंधी शिकायत/सुझाव के लिए प्रेक्षको से निर्धारित समय में मिल सकते है। सामान्य प्रेक्षक श्री घनाराम विधानसभा क्षैत्र 194 थांदला के लिए नियुक्त है। वे गेल रेस्ट हाऊस में रूके हुए। उनका दूरभाष क्र. 07392-245776 फैक्स नम्बर 07392-245768 एवं मोबाईल नम्बर 09425101638 है। सामान्य प्रेक्षक श्री भगेलुराम शास्त्री विधानसभा क्षैत्र 191 अलीराजपुर 192 जोबट, 193 झाबुआ एवं 195 पेटलावद के लिए नियुक्त है। उनका दूरभाष क्रमांक 07392-245759, फैक्स क्रमांक 07392-245768 एवं मोबाईल नम्बर 09425101648 है।
निर्वाचन संबंधी शिकायत सामान्य प्रेक्षकों को दूरभाष, फैक्स,मोबाईल एवं समक्ष में मिलकर की जा सकती है।

आज दिनांक तक कुल 11 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 मार्च से आज 5 अप्रैल तक किया गया। संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल पिता नानूराम निवासी मोरडूण्डिया जिला झाबुआ, भाजपा से अभ्यर्थी श्री दिलीपसिंह पिता श्री सकरिया भूरिया निवासी ग्राम माछलिया जिला झाबुआ जनता दल यूनाईटेड से श्री भेरूसिंह पिता कालिया निवासी जाम्बुखांदन तहसील बाजना जिला रतलाम, बहुजन समाज पार्टी से श्री कमजी पिता हवजी निवासी ग्राम साड जिला झाबुआ, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्सवादी) से लता भाबोर निवासी माधोपुरा जिला झाबुआ, आम आदमी पार्टी से श्री हेनरी पिता पे्रमसिंह मचार निवासी एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नागदा जंक्शन जिला उज्जैन, बहुजन समाज पार्टी से बाबुसिंह पिता भुरजी निवासी उमरकोट जिला झाबुआ, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री कैलाश पिता रूपसिह निवासी जूनापानी तहसील सरदारपुर जिला धार, माइनोरिटिक डेमोक्रेटिव पार्टी से श्री इलियास पिता हुरसिंग मचार ग्राम बेडावली पो. मेघनगर जिला झाबुआ, निर्देलीय अभ्यर्थी मीना पति डेविड निवासी सेक्टर सी.एच 6 एम आर,10 सुकलिया इन्दौर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भदिया पिता मोहनसिंह निवासी 169 जवाहर मार्ग अलिराजपुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्री बी. चन्द्रशेखर ने लिये। संवीक्षा 7 अप्रैल को लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

दूर्घटना मे एक की मौत

झाबूआ---फरियादी पर्वतसिंह पिता लालसिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी खेडा ने बताया कि रामसिंह पिता भल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी पणदा स्वयं की गाडी से पेड से टकरा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 11/14, धारा 174 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कूल का ताला तोड चैर लेगए कम्प्यूटर 

झाबूआ--फरियादी स्वरूप नारायण पिता रघुवीर उम्र 45 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने स्कूल का ताला तोड कर कम्प्यूटर कीमत 25000/-रू0 का चुराकर ले गये। प्र्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 71/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी विवाद मे चारे मे लगाई आग

झाबूआ---फरियादी जानिया पिता वेसिया उम्र 45 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि आरोपी अन्दरू पिता वेसिया, निवासी खेडी शादी में विवाद करने लगा उसी बात को लेकर आरोपी ने डागले में आग लगा दी जिससे चारा व कडबी जल गई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 232/14, धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

फरियादी ने बताया कि आरोपी प्रेमसिंह भूरिया, निवासी तलावली ने घर में घूसकर उसे बुरी नियत से पकडा, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 65/14, धारा 451,354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सहायक उप निरीक्षक सहीत दो आरक्षक निलंबित 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 24.4.14 को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता दिनांक 05.3.14 को लागू हो गई थी, आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी सहायक उप निरीक्षक भीमसिंह राजपूत, तैनात थाना पेटलावद दिनांक 23.03.14 से, आर0 534 विजय, तैनात थाना रानापुर दिनांक 03.04.14 से एवं आर. 140 धीरज, तैनात थाना   रायपुरिया दिनांक 02.03.14 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे थे। तीनों कर्मचारियों को आज दिनांक 05.04.2014 को निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया है। तीनों निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र झाबुआ रहेगा।

नगर  मे प्रि-स्कूली बच्चों के लिये सर्व सुविधायुक्त लिटिल चेम्पीयंस स्कूल की सौगात आज से 

झाबुआ--- बच्चों के नैतिक विकास के साथ ही मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने के लिये खेल खेल में उनके समग्र  विकास में उनकी छोटी सी आयु में ही उन्हे मार्गदर्शन मिलना प्रारंभ हो जावे तो उनकी शैक्षणिक नीवं इतनी अधिक मजबूत हो जाती है कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर के रूप  में उभर कर सामने आते है और उनके अविभावक गर्व के साथ बच्चे के माता-पिता कहलाने मे गौरवान्वित महससू करते है। महात्मागांधी ने भी एक बार कहा था कि बच्चे वह गिली माटी के लोंदो की तरह होते है यदि उन्हे समय पर रास्ता मिल जावे और उन्हे  समुचित तरिके से ढाल दिया जावे तो वे एक दिन इस देश की थाती बन जायेगें और पूरा देश उन पर गर्व करेगा । ठीक इसी बात को ध्यान में रखते हूुए झाबुआ नगर में पहली बार ऐसी ही प्ले- स्कूल की सौगात मिल रही है शेमरोक लिटिल चेम्पीयन प्रि स्कूल के रूप में। आज 6 अप्रेल रविवार को  रानापुर रोड स्थित नेचरल पार्क में लिटिल चेम्पीयंस स्कूल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक  शांतिलाल बिलवाल द्वारा फिता काट कर लोकार्पण के साथ किया जावेगा । गरीमामय माहौल में आज सम्पन्न होने वाले इस शेमरोक लिटिल चेम्पीयन्स  प्रि-स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, केशव विद्यापीठ के  प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, बोहरा समाज के अध्यक्ष एवं रोटरी इंटरनेशनल के पदाधिकारी नूरूद्दीनभाई बोहरा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धनसिंह बारिया विशेष रूप से उपस्थित रह कर  मार्गदर्शन प्रदान करेगें । बच्चों को खेल खेल में वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से शिक्षा देने वाली इस इस स्कूल में बच्चों को पूरी तरह घर की तरह वातावरण मिलने के साथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा विभिन्न आयामों एवं खेलों के माध्यम से उसके बौद्धिक विकास के लिये स्नेह पूर्ण वातावरण में  शिक्षा दी जावेगी । 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिये यह स्कूल नगर में एक अनुपम उदाहरण साबित होगी । पालक स्वयं अपने बच्चों के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास को देख कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगें ।  पूर्णतः सूरम्य प्राकृर्तिक माहौल में इस स्कूल में स्वीमिंग एवं वाटर गेम्स, डिजीटल क्लास रूम, त्यौहार एवं जन्म दिन सेलिब्रेशन, रंगीन एवं एयर कण्डीशन क्लास रूम, बच्चों को घर से लाने व वापस घर तक छोडने के लिये वाहन की सुविधा, गुडिया घर के अलावा घर बैठे ही अपने बच्चें की प्रतिदिन की गतिविधियों को सीधे देखने की सुविधा निश्चित ही झाबुआ जैेसे अंचल में एक दुर्लभ किन्तु अनुकरणीय सेवा है । आज शेमराक लिटिल चेम्पीयन्स प्रि स्कूल का शुभारंभ होने के साथ ही झाबुआ के नगर की शैक्षणिक गतिविधियो में एक और अलग विशेषता वाले स्कूल का नाम जुड जावेगा ।

आज मनाएगे भाजपा का स्थापना दिवस

jhabua news
पारा--शनिवार को भाजपा पारा मण्डल की बेठक का आयोजन पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर किया गया। बेठक मे भाजपा के पारा मण्डल प्रभारी विजय चैहान सेक्टर प्रभारी सोमसिह सोलकी ओकार सिह डामोर दिलप डावर,अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर सहीत कार्यकर्ता उपस्थित थे। बेठक मे बूथ लेवल पर भाजपा का स्थपना दिवस मनाने व होने वाले लोकसभा चूनाव मे भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहूमत से विजय बनाने के संकल्प के साथ प्रति बूथ सेक्टर पर बूथ प्रभारीयो व पालक संयोजक बिएलओ 2 सहीत बिस बिस कार्यकर्ताओ की टोली बना कर गांव व वर्डो मे बेठक व जन सम्पर्क कर भाजपा की बात घर घर पहूचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही प्रत्येक गांव मे भाजपा का स्थापना दिवस भी मनाने के लिए कार्यकर्ता ओ कहा गया। 

यहा भी संकल्प दीवस को लेकर बेठक

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की विजय संकलप दिवस को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर विशेष बैइक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने की । इस अवसर पर पूर्णकालिक जितेन्द्र भदौरिया, थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, सेक्टर प्रभारी कीर्ति भावसार, बबलू सकलेचा, अमीत पंवार, नगर उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा, विमल दाणी,शांतिलाल पालिवाल, पण्डित महेन्द्र तिवारी, महेन्द्रसिंह भूरिया, निर्मला अजनार, जेम्स सिंगाड सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस  को विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस अवसर पर नगर मंडल के सभी 26 मतदान केन्द्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई । नगर मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के 26 मतदान केन्द्रों पर घर घर जाकर सम्पर्क किया जावेगा इसमे 23 सदस्यीय समिति की उपस्थिति में  घर घर प्रचार किया जावेगा तथा नगर के तीनो सेक्टर प्रभारी इनकी उपस्थिति की समीक्षा करेगें । बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों क लिये पेज प्रमुख नियुक्त किये गये है  बैठक मे मतदान का प्रतिशत बढाने की व्यूह रचना पर विचार किया जाकर सर्वानुमति से दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा प्रत्याशी के रूप  मे रेकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिये कार्य करने का आव्हान किया गया । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत के लिये संकल्प भी दिलाया गया ।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
निर्वाचन आयोग द्वारा एग्जिट पोल पर प्रतिबंध 

himachal news
शिमला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने वर्तमान आम चुनाव/विधानसभाओं के उप चुनाव के दृष्टिगत 7 अप्रैल 2014 प्रात: 7 बजे से 12 मई 2014 सांय 6.30 बजे तक इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन एवं प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मतदान क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे की समयावधि में किसी भी इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की चुनाव सामग्री का प्रदर्शन जिसमें ओपिनियन अथवा अन्य पोल सर्वे के परिणाम शामिल हैं पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। 

बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप 

शिमला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की ने शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्डपर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में +1 की परिक्षाओ का विभाग और बोर्ड किस प्रकार मजाक बना रहा है इसका उधाहरण +1 की परिक्षाओ में सामने आ रहा है। है हैरानी की बात है कि यदि विभाग ने परिक्षाओ को दोबारा करवाने थे तो आज तक नींद में सोये थे। आज हमारा विभाग बच्चो के प्रति कितना ध्यान दे रहा है। इसका उधाहरण सामने है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान श्री पवन मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता डा मामराज पुंडीर , प्रदेश महासचिव श्री रजनीश, प्रेस सचिव ने आज एक सयुक्त ब्यान में की। महासंघ ने सरकार से मांग की कि +1 की परीक्षा शिक्षा बोर्ड बोर्ड से करवाया करे ताकि इसके सञ्चालन में सुधार लाया जा सके। जब शिक्षा विभाग और बोर्ड को +1 की परिक्षाओ की शिकायत मिली तो तुरंत प्रभाव से इसे कैंसिल क्यों नही किया गया।

कांगड़ा का विकास कांगे्रस पार्टी और वीरभद्र की देन

धर्मशाला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल और केवल कांगे्रस पार्टी और वीरभद्र की देन है। जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है, जबकि भाजपा ने हमेशा कांगड़ा के लोगों के साथ झूठे वायदे करके गुमराह किया है। यह उदगार शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बैजनाथ क्षेत्र के अनेक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकुमार के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुधीर ने कहा कि शान्ता कुमार किस आधार पर कांगड़ा के लोगों से वोट मांग रहे है, जब वह प्रदेश और देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे तब तो उन्होने प्रदेश और विशेषकर कांगड़ा के लिए कुछ नहीं करवा सके और अब बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि शान्ताकुमार चाहते तो कांगड़ा के लिए बहुत कुछ करवा सकते थे क्योकि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और दो बार प्रदेश  के मुखयमंत्री और में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के अतिरिक्त कई बार सांसद रहे है। उन्होने बताया कि शान्ता कुमार अपने राजनैतिक काल की कोई एक उपलब्धि बताए जिससे कांगड़ा के लोगों को लाभ पहूंचा हो । उन्होने कहा कि मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने यूपीए सरकार में केबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फै शन टेकनोजी संस्थान के अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज में सुपर स्पैश्यिलिटि अस्पताल का दर्जा प्रदान करने के लिए 150 करोड़ केंद्र से स्वीकृत करवाए, जिसका सीधा लाभ कांगड़ा के लोगों को मिल रहा है ।  उन्होने कहा कि चंबा-कांगड़ा के लोगों की सुविधा के लिए होली- चामुण्डा के मध्य टनल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र होने वाला है , जिसके बनने से कांगडा -चंबा के बीच  लगभग एक सौ किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी । इसी प्रकार जदरांगल में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसके बनने से कांगडा के बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सुधीर ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में कांगड़ा की कितनी अनदेखी हुई थी और कांगडा में इस दौरान सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। उन्होने कहा कि इसी कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में धूल चटा दी थी । उन्होने कहा कि क ांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बैजनाथ के साथ कितना भेदभाव किया था, और कांग्रेस पार्टी के सता में आते ही बैजनाथ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की एक झड़ी लग गई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 50 वर्ष से अधिक राजनैतिक अनुभव के फ लस्वरूप प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है तथा इनके नेतृत्व में वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और अब राज्य में लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस की झोली में जाएगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार अपना वर्चस्व कायम करेगी और भाजपा नमो-नमो करते हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखती रह जाएगी।

6 अप्रैल को बिजली बंद 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। विद्युत लाईनों की मुरम्मत तथा तारों के बदलने के कार्य के चलते ढालपुर क्षेत्र में  रविवार 6 अप्रैल, 2014 को बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सर्कट हाउस, बाला बेहड़, फॉरेस्ट कलौनी, इंडस्ट्री स्कूल, गौड़ निवास, देव सदन तथा बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
    
जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आगामी लोकसभा चुनाव में मण्डी संसदीय क्षेत्र के खण्ड जिला कुल्लू के मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया के संचालने के लिए नियुक्त किये गये सभी मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि प्रथम पूर्व अभ्यास के समय वे अपने साथ असत्यापित पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ और फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि अवश्य लायें और फोटो और पहचान पत्र को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाएं। 

प्रथम पूर्व अभ्यास 8 अप्रैल को 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संचालन के लिए कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों का प्रथम पूर्व अभ्यास 8 अप्रैल, 2014 को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों का पूर्व अभ्यास 9 अप्रैल, 2014 को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि पूर्व अभ्यास प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को प्रारूप-12 और 12ए पर डाक मतपत्र (ईडीसी) के लिए भी आवेदन करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए मतदाता पहचान पत्र व निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति आदेश की फोटोकापी प्रारूप के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से आग्रह किया है कि प्रथम पूर्व अभ्यास के दौरान वे अपने फोटोकापी साथ लाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

सपने देखना व दिखाना भाजपा का काम: राजेंद्र राणा

himachal news
धर्मपुर,  05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि सपने देखना व लोगों को सुनहरी सपने दिखाकर सत्ता हथियाना भाजपा की फितरत में शुमार है। जबकि कांग्रेस ने हमेशा विकास तथा गरीब आदमी की सेवा को प्राथमिकता दी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद मोदी नाम की माला जपने की बजाय अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करें। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद के पास बोलने को कुछ नहीं बचा है, इसलिए मोदी नाम की किश्ती में सवार हो चुनावी बैतरणी पार करना चाहते हैं। स्थानीय जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, मोदी का हिमाचल में कोई नाम लेवा नहीं बचेगा। जो नेता स्वयं को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी पार्टी को दरकिनार कर सकता है, वह सत्ता में आने पर न जाने क्या-क्या करेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा का एक धड़ा नरेंद्र मोदी की तानाशाहीपूर्ण रवैये से खासा खफा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी के हाशिये पर धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिमाचल में विकास कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हर वर्ग का एक समान विकास करवाया, जबकि भाजपा हमेशा भेदभावपूर्व रवैये अपनाया है। राजेंद्र राणा ने शनिवार को घनाला, संधोल, बेरी, धर्मपुर, दरवाड़, गद्दीधार, गिरोह, दारपा व दहाड़ में नुक्कड़ सभाएं कीं। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान उसके बूथ से की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ मजबूत करें और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाकर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

विकास ही हमारा एजेंडा: चंद्रशेखर

धर्मपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र शेखर ने कहा कि कांगे्रस पार्टी का विकास ही मुख्य एजेंड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पुत्रमोह में फंस कर जनता के दुख-दर्द को भूल गए। अब अपने पुत्र की हार सामने देखकर वह पूरी तरह से बौखला गए हैं। भाजपा अपनी हार सामने देखकर ओच्छी हरकतों पर उतर आई है। लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाया जा रहा है। लोगों को रात के अंधेरे में डराया धमकाया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर अपने कार्यकाल में लोगों से पूरी तरह कटे रहे। लोगों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय फिल्मी तथा क्रिकेट सितारों के बीच रहकर मौज-मस्ती करते रहे। संसदीय क्षेत्र की जनता खुद को लावारिस सी महसूस करती रही। अब यहां की जनता को मौका मिला है अपने लिए बेहतर तथा समाज सेवक व्यक्तित्व चुनने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार सामने देख बौखला गई है। 

प्रदेष सरकार , पुलिस और  कांग्रेस पार्टी पर मिली भगत का आरोप 

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्त्ता प्रवीण ष्षर्मा ने आज यहां जारी प्रैस ब्यान में  प्रदेष सरकार , प्रदेष पुलिस और  कांग्रेस पार्टी पर मिली भगत का आरोप लगाया । उन्होंनें कहा कि भाजपा के पूर्व विद्यायक बलदेव ष्षर्मा को जिस प्रकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर  राजनीतिक तौर पर बदनाम करने का प्रयास  किया जा रहा है।  वहां अत्यन्त निन्दनीय है। उन्हों नें कहा कि आय दिन जिस प्रकार समाचार पत्रों में पुलिय द्वारा प्राथमिकी की लीक किये जाने के समाचार आ रहे हैं और प्राथमिकी की  कॉपी के कांग्रेस मुख्यालय में पहुँचने का जो षोर मचा हुआ है ,उस से पुलिस प्रषासन  की कार्यप्रणाली पर संदेह हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है ,कि प्रदेष के मुख्यामंत्री प्रदेष पुलिस और कांग्रेस पार्टी यह सार्वजनिक करें कि प्राथमिकी  में किस कांग्रेस नेता  का नाम लिया गया है ,जो इस सारे ष्षड्यंत्र में ष्षामिल है उन्होंनें आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेषाध्याक्ष जिनके पास ये  प्राथमिकी की कॉपी पहुँची है ,वो स्पष्ट करें कि व कौन कांग्रेस का नेता है।  और पुलिस प्रषासन यह स्पष्ट करें कि यदि महिला ने किसी कांग्रेस नेता का नाम लिया है। तो पुलिस ने उसे आज तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया । उन्होंनें  कहा कि इससे लगता है कि कांग्रेस पार्टी और पुलिस मिलकर इस प्रकार के षड्यंत्र रच रही है। भाजपा इस प्रकार के  षड्यंत्रों को बिल्कुल बर्दाष्त नहीं करेगी और उनका कड़ा विरोध करेगी । उन्होंनें आरोप लगाया कि चुनावों के इस समय  में जिस प्रकार भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ,अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं  पर मामले दर्ज किये जा रहे है। उससे भी मुख्यमंत्री और पुलिस की मिली भगत का संदेह होता है। उन्होंनें कहा कि पुलिस  ने ष्षीघ्र ही इस प्रकार की  कार्यवाहियाँ बंद नहीं की तो भाजपा  को अंादोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। चुनावों में  राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह सब किया जा रहा है।  भाजपा इस बारे में चुनाव आयोग से इस बारे में षिकायत करेगी । चुनावों के समय सरकार की नियत साफ नहीं है ,और भाजपा नेताओं को बदनाम करनें के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं ।

हमीरपुर  के चुनाव कार्यालय का उदघाटन 

himachal news
हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी संसदीय क्षेत्र हमीरपुर  के चुनाव कार्यालय का उदघाटन आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रवीण षर्मा ने वीर कमल हमीरपुर में किया । इस दौरान कार्य कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें बताया कि सारे संसदीय क्षेत्र की  चुनावी गतिविधियां इस कार्यालय से संचालित की जाऐंगी । चुनाव प्रचार  सामग्री का वितरण भी इसी कार्यालय से किया जाएगा । चुनाव कार्यालय का  टेलीफोन नम्बर 01972-221265 रहेगा । कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।  इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष एंव नादौन के बिधायक विजय अग्निहोत्री, प्रदेष कार्य समिति सदस्य प्यारे लाल ष्षर्मा , अनिल ठाकुर , मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान , महामंत्री हरीष ष्षर्मा , कार्यालय सचिव सुरेष सोनी , गज्जन राम ष्षर्मा ,राजीव गौतम , राजेष षर्मा , नरेन्द्र ठाकुर , विकन सिंह , षहरी अध्यक्ष कमलेष कुमार ,संदीप भारद्वाज एंव जिला मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय षर्मा भी उपस्थित थे ।  

भाजपाईयों को लोकतंत्र की मर्यादा का ही ज्ञान नहीं 

ऊना, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने कहा कि भाजपाईयों को लोकतंत्र की मर्यादा का ही ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल संविधान का प्रमुख होता है। राज्यपाल पर किसी मामले में टिप्पणी करना अशोभनीय है। शनिवार को जारी बयान में डोगरा ने कहा कि एचपीसीए मामले में संविधान के अनुरूप काम हो रहा है, इसमें यदि किसी ने कुछ गलत किया ही नहीं है, तो इन लोगों को तिलमिलाने की जरूरत भी नहीं है। मामले अभी दर्ज हुए हैं, इसके बाद जांच की लंबी प्रक्रिया है, जिसमें सबकुछ स्वत: ही साफ हो जाएगा।  सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनावों में अपनी हार देख भाजपाई संवैधानिक कदम को राजनीति से जोडक़र देख रहे हैं, जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद से हिमाचल में विकास को र तार मिली है, जिसे भाजपा नेता सहन नहीं कर पा रहे। इसीलिए अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता का ध्यान बदलने को बयानबाजी कर रहे हैं। 

राजेन्द्र राणा   07 अप्रैल को गगरेट   हल्के  के  लोगों से रूवरू  होगे 

उना , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कंाग्रेस के लोकसभा  प्रत्यासी  राजेन्द्र राणा   07 अप्रैल को जिला उना में  गगरेट   हल्के  के  लोगों से रूवरू  होगे और  नुक्कड़  सभाओ को सम्वोधित करेंगे । राणा  नौ वजे  भन्जार, दस वजे  करलूही, ग्यारह वजे  नकरेाह, वारह वजे  डन्गोह, एक वजे सन्गलोह वैड़, दो वजे  दौलतपुर चौक, तीन वजे नंगल जरयालां, चार वजे दीयोली,  पांच वजे  कलोह, छ: वजे मावा सिंघिया, आठ वजे जारला कियोली  में  नुक्कड़  सभायें  करेंगे ।

कांग्रेस सरकार अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरती है 

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। वास्तव में कांग्रेस सरकार अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरती है। यही वजह है कि इस बार भी आईपीएल मैचों को सुरक्षा नहीं दी गई है। कांग्रेस सरकार के इस रवैये से प्रदेश की जनता भली भांति परिचित है। आने वाले समय में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह बात भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लाखों क्रिकेट पे्रमियों को निराश किया है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही, यही कारण है कि जब-जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई, हिमाचल से क्रिकेट का नामोनिशान मिटाने की कोशिश की गई।  अब आईपीएल में होने वाले मैचों की सुरक्षा न देकर एक ओर हिमाचल के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को मैचों से दूर कर दिया है। कांग्रेस अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरी हुई है और  अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश को क्रिकेट द्वारा दिलाई गई पहचान को पचा नहीं पा रही है। जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से खेलों को बढ़ावा देने की बजाए उलटा उस पर बैन लगाने की राजनीति कर रही है। इसी कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में हिमाचल के क्रिकेट स्टेडियम को सील करने की के आदेश दिए थे और आधी रात को इनपर तालाबंदी कर दी। हिमाचल में आईपीएल  के मैच न होना क्रिकेट इस बात का संकेत देती है कि सरकार कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि अनुराग ठाकुर की अगवाई में यहां पर आईपीएल के मौच हों।  कांग्रेस से सवाल पूछते है कि जब आईपीएल मैच होते हैं तो क्या भाजपा के लोग की मैच देखते हैं। कांग्रेस सरकार ने हमेशा खेलों के साथ खिलवाड़ किया है। अच्छा होता कि सरकार उल्टा बीसीसीआइ्र को और ज्यादा मैच करवाने को बोलते। जिससे प्रदेश में व्यापार भी बढ़ता और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता और  हिमाचल की जनता भी धर्मशाला में आईपीएल मैचों का लुत्फ उठाती रही है। इसके अलावा न केवल प्रयटन को बढ़ावा मिलता रहा है बल्कि व्यापारी वर्ग को भी इसका खासा लाभ होता रहा है।

शिक्षा उप-निदेशक ने जोल सप्पड़ में विद्यार्थियों को स्वीप का महत्व समझाया

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप-शिक्षा निदेशक उच्च एसएन संख्यान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ में विद्यार्थियों को  योजनाबद्व मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) के  महत्व बारे जागरूक किया ।  उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों या उनके संबन्धियों की आयु 1 जनवरी 2014 तक 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे 9 अप्रैल, 2014 तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवांए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिये पात्र नागरिक को फार्म नम्बर 6 भरना होगा तथा उसके साथ 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो , आयु प्रमाण-पत्र के अलावा अपने पते के लिये आधार कार्ड की छाया प्रति अथवा राशनकार्ड अवश्य संलग्र कर अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं या अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवाएं।उन्होंने विद्यार्थियों तथा पाठशाला के समस्त अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने घर, गांव तथा साथ लगते क्षेत्र में लोगों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दें ।  उन्होंने कहा कि 7 मई को होने वाले लोकसभा के लिये मतदान प्रक्रिया में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

16,61,831 रूपये का चढ़ा  चढ़ावा, 17,500 श्रद्धालु आज पहुंचे बाबा बालक नाथ जी के दरबार 

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ जी के दरबार में  देश-विदेश  से आए 17500 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर शीश नवाया। श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था  का परिचय देते हुए तथा मांगी गई मन्नतों के  साकार होने पर बाबा के दरवार में आज कुल 16 लाख 61 हजार 831 रूपये चढ़ाये जिसमें से 14 लाख 49 हजार, 765 चढ़ावे के रूप में और 2 लाख 12 हजार 066 रूपये दान के रूप में बाबा के दर भेंट किये।   यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि उपरोक्त चढ़ावे के अतिरिक्त  2 ग्राम सोना, 1 ग्राम 500 ग्राम चांदी, 50 यूएसए डॉलर, तथा 50 यूरो, 15 कनाडा , 10 अस्ट्रेलियान और 105 कतार रियाल  क्रंसी भी भेंट के रूप में  प्राप्त हुई। 

केबल टीबी पर बिना अनुमति न चलाएं विज्ञापन: रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान केवल नेटवर्क पर चुनाव से संबन्धित किसी भी राजनीतिक पार्टी  प्रत्याशी के विज्ञापन का प्रसारण के विज्ञापन का प्रसारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफि केशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी से सर्टिफिकेशन करवा कर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी या अधिकृत व्यक्ति चुनाव से संबन्धित किसी भी प्रकार का विज्ञापन केबल नेटवर्क टीवी चैनल, रेडियो के माध्यम से प्रसारित करवाने से पहले एमसीएमसी से पहले सर्टिफिकेशन करवा लें। उन्होंने कहा हैकि मीडिया सर्टिफिकेशन  एण्ड मानीटरिंग कमेटी से जारी प्रमाण पत्र देख कर ही कोई भी विज्ञान चलाएं । उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि प्रमाण-पत्र दिखाने के उपरांत ही ये विज्ञापन चलाएं। आवेहलना करने करने पर दोष के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

5 लाख से अधिक राशि पाए जाने पर आचार संहिता का उल्लघंन

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव के खर्च की सीमा 40 लाख रूपये से बढ़ा कर 70 लाख रूपये कर दी है।  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टीयां चुनाव के दौरान धन राशि का काफी दुरूपयोग करती हैं ।  राजनीतिक पार्टी या उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने के लिये नोटों, शराब या अन्य किसी प्रकार का तोफे आदि का लालच देकर उनको अपने पक्ष में वोट डालने के लिये कहते हैं। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरा जिला में राजनीतिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  पर पांच लाख से अधिक की राशि एक साथ लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल को निर्देश दिये हैं वह अपने साथ पांच लाख से अधिक की राशि नहीं रख सकते पकड़े जाने पर संबन्धित व्यक्ति के खिलाफ आचार संहिता का उल्लघंन का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पर पांच लाख या उससे अधिक की राशि लाने ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इतनी अधिक राशि को लाते व ले जाते समय व्यक्ति को अपने साथ उन पैसों को रखने के कारण व सुबूत भी बताने होंगे उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र व निष्पक्ष और सही ढंग से पूर्ण हो सके इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टीयों के नेताओं द्वारा पैसे लाने व ले जाने की सीमा तय कर दी है तथा चुनाव विभाग पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह पर नाके लगा कर आने जाने वाली गाडिय़ों पर बराबर नजर रखी जा रही है कि कहीं कोई निर्धारित रकम से अधिक की राशि साथ न ले जाए यह किसी गाड़ी में अवैध ढंग से शराब का जखीरा या अन्य परितोषण सामग्री तो नहीं जा रही है। ऐसा पाये जाने पर व्यक्ति से उस राशि तथा अन्य सामग्री को जब्त भी कर सकता है जब तक व्यक्ति इतनी अधिक राशि को साथ रखने के सही सबूत पेश नहीं करेंगा।

मोदी की वाजपेयी से तुलना नहीं की जा सकती : आडवाणी

$
0
0

l k advani
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नहीं की जा सकती। यहां मीडिया से बातीचत के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे..मैं उनकी (मोदी) तुलना वाजपेयी जी से नहीं कर सकता हूं।"

आडवाणी लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी। गांधीनगर की जगह भोपाल से चुनाव लड़ने के विवाद पर आडवाणी ने कहा कि गुजरात के साथ उनका रिश्ता चुनाव लड़ने से कहीं ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि गुजरात से चुनाव न लड़ने का उनका इरादा कभी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि 1947 में देश के विभाजन के बाद उन्हें इसी क्षेत्र ने पनाह दी थी, आज जिसका नाम गुजरात है। आडवाणी गांधीनगर लोकसभा सीट से 1998 से ही सांसद हैं। आडवाणी ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

उत्तर प्रदेश का हथियार तस्कर बिहार के मुंगेर में गिरफ्तार

$
0
0

bihar map
बिहार के मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक हथियार तस्कर को पांच अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि उक्त हथियारों का इस्तेमाल मौजूदा लोकसभा चुनाव में किया जाना था। 


मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सफियाबाद के पास ऑटो रिक्शा से जा रहे प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तीन रिवाल्वर, दो पिस्तौल और चार कारतूस के अलावा 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। 



सिन्हा ने बताया कि जब्त हथियार मुरादाबाद के ही रिंकू सिंह को आपूर्ति किया जाना था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images