Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

तमिलनाडु के राज्यपाल को करना चाहिए उत्तर प्रदेश वाले उदाहरण का पालन : चिदंबरम

$
0
0
tamilnadu-govewrnor-must-follow-up-chidambaram
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, उच्चतम न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला को दोषी करार दिए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि तमिलनाडु के राज्यपाल को उत्तर प्रदेश वाले उदाहरण का पालन करना चाहिए और दो दावेदार पक्ष होने की स्थिति में विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराना चाहिए। पिछली संप्रग सरकार में गृहमंत्री और वित्त मंत्री रह चुके चिदंबरम ने कहा कि अन्नाद्रमुक के विधायक किसी नेता को चुन लेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मामले का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘यदि एक ही दावेदार है तो राज्यपाल उसे शपथ दिला सकते हंै और उसे अपना बहुमत साबित करने को कह सकते हैं। यदि दावेदार दो हैं तो राज्यपाल को शक्ति परीक्षण कराना चाहिए।’’ वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर जगदंबिका पाल और कल्याण सिंह में से किसी एक का बहुमत तय करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। हालांकि चिदंबरम ने 19 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शीर्ष न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता भी आरोपी थीं।


तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले चिदंबरम ने कहा, ‘‘यह उच्चतम न्यायालय का फैसला है और हम उसके निर्णय से बंधे हैं।’’ पिछले सप्ताह, शशिकला ने जब तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया था, तब चिदंबरम ने कहा था कि राज्य के ‘‘अधिकतर लोगों के लिए शशिकला अस्वीकार्य’’ होंगी। चिदंबरम ने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि अन्नाद्रमुक को एक जिम्मेदार राजनीतिक दल की तरह बर्ताव करना चाहिए और ऐसी प्रक्रिया अपनानी चाहिए, जो लोकतांत्रिक हो और तमिलनाडु की जनता के लिए स्वीकार्य हो। जो उन्होंने किया है, जिसकी जानकारी मुझे मिली है, वह तमिलनाडु की अधिकतर जनता को अस्वीकार्य है।’’ तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम शशिकला के खिलाफ बगावत का बिगुल छेड़े हुए हैं। एक सप्ताह से कुछ ही समय पहले शशिकला को विधायक दल का नेता चुना गया था।

आंख नहीं, दुनिया देखती हैं कलगी रावल

$
0
0
  • • स्वस्थ भारत ने बनाया कलगी को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर
  • • गोधरा के सरस्वती विद्या मंदिर एवं बापूनगर अहमदाबाद के वाणिज्य महाविद्यालय का यात्रा दल ने किया दौरा, बालिकाओं को दिया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश
  • • शहीद ऋषिकेश रामाणी को दी श्रंद्धांजली


swsthy-bharat-yatra-ahmadabad
अहमदाबाद, कहते हैं कि बालक-बालिकाओं में हुनर की कमी नहीं होती, जरूरत होती है उसे तराशने की, सही मार्गदर्शन की। एक बार उन्हें सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वो अपनी मंजिल खुद ही बना लेती हैं। ऐसी ही एक नेत्रहीन बालिका हैं कलगी रावल। कलगी जन्मजात नेत्रहीन हैं। बावजूद इसके उन्होंने अपनी जिंदगी में अंधेरे अपने पास फटकने नहीं दिया। 10 वीं परीक्षा डायरेक्ट दीं और 76 फीसद अंकों से उतीर्ण हुईं। इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका जाकर 10000 ऑडियंस के बीच अपनी बात को रखा। रेडियो जॉकी के रूप में काम किया। सुगम्य भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने जैसी बालिकाओं की सेवा करने की ठानी है और कल्गी फाउंडेशन के जरीए यह काम कर रही हैं। गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली कलगी के इसी आत्मविश्वास ने उन्हें स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर बनाया है। भारत भ्रमण पर निकली स्वस्थ भारत यात्रा दल ने अपने अभियान के लिए कलगी को चुना है। इस बावत कलगी ने कहा कि उन्हें स्वस्थ भारत के इस अभियान के बारे में जानकर बहुत खुश हूं, साथ ही इसका हिस्सा बनना मेरे लिए आनंद का विषय है।

बापुनगर के बालिकाओं ने लिया स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के संदेश को घर-घर पहुंचाने का संकल्प
गुजरात के अहमदाबाद स्थित बापूनगर में स्वस्थ भारत यात्रा दल ने वाणिज्य महिला महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बालिका स्वास्थ्य की स्थिति बहुत दयनीय है. जबतक हम बालिकाओं में प्राथमिक स्तर से ही स्वास्थ्य चिंतन का बीच नहीं बो देंगे तब तक सही मायने में स्वास्थ्य धारा का प्रवाह नहीं हो पायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारा मौलिक अधिकार है। ऐसे हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना, अपने परिवार को रखना ही सही मायने में न्याय है। प्लेटो के न्याय के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी स्वास्थ्य को नहीं बचायेंगे तो हम अपने, अपने परिवार एवं राष्ट्र के प्रति न्याय नहीं कर पायेंगे। भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुरू की गई इस यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में जाकर बालिकाओं से संवाद करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर वाणिज्य महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सुंदर गीत-संगीत प्रस्तुत किया। कलगी रावल को इस मंच से स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर मनोनित किया गया। कॉलेज की प्रधानाचार्य किंजलबेन कथिरिया, अल्काबेन सिरोया, हिम्मतभाई, प्रफुल्ल भाई सावलिया, सामाजिक कार्यकर्ता संजय भाई बेंगानी, भूषणभाई कुलकर्णी, सत्यनारायम वैष्णव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

शहीद वीर मेजर ऋषिकेश रामाणी को यात्रा दल ने दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद का नाम रौशन करने वाले शहीद ऋषिकेश रामाणी की प्रतिमा पर जाकर यात्रा दल ने उन्हें सलामी दी। साथ ही उनके नाम से चलाए जा रहे नगर निगम स्कूल का दौरा भी किया। शहीद वीर मेजर ऋषिकेश रमाणी स्कूल को वल्लभभाई ने गोद लिया है। वल्लभभाई के प्रति वहां के छात्रों में अपार स्नेह देखने को मिला। स्वस्थ भारत के आशुतोष कुमार सिंह ने उन्हें अपनी पत्रिका भेंट की और यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर शहीद के पिता वल्लभभाई रमाणी एवं शहीद के नाम से चलाए जा रहे नगर निगम स्कूल के प्राचार्य, रवि पटेल सहित शहर के कई लोग उपस्थित थे।

गोधरा ने भी किया स्वागत
देश के लोगों के मन में गोधरा को लेकर एक संशय की स्थिति आज भी बनी हुई है। लेकिन जिस अंदाज में गोधरा ने स्वस्थ भारत यात्रा का स्वागत किया व अतुलनीय है। गोधरा के स्थानीय पत्रकार रामजानी ए रहीम ने यात्रा दल को पंचमहल के जिला निगम अधिकारी एम.एस गडवी से मिलवाया। उनके सहयोग से यात्रा दल गोधरा के सरस्वती विद्या मंदिर बालिका विद्यालय में जाकर स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश दिया। इस स्कूल की बालिकाओं की परवरिश स्वस्थ तरीके से होते देख स्कूल प्रबंधन को स्वस्थ भारत की ओर से आशुतोष कुमार सिंह ने साधुवाद दिया। यात्रा दल में वरिष्ठ गांधीवादी लेखक एवं पत्रकार कुमार कृष्णनन एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार रोहिल्ला भी श्री आशुतोष के साथ हैं। गौरतलब है कि भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वस्थ भारत की टीम स्वस्थ भारत यात्रा पर निकली है। स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश देने निकली इस टीम को गांधी स्मृति दर्शन समित, स्पंदन, नेस्टिवा, राजकमल प्रकाशन समूह, संवाद मीडिया, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर, हेल्प एंड होप, जलधारा, वर्ल्ड टीवी न्यूज, आर्यावर्त लाईव सहित कई समाजसेवी संस्थाओं एवं मीडिया मित्रो सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। 

ई के पलानीस्वामी बने अन्ना द्रमुक विधायक दल के नये नेता

$
0
0
edappadi-palaniswami-elected-new-aiadmk-lp-leader-to-stake-claim
चेन्नई, 14 फरवरी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) महासचिव वी के शशिकला के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री ई के पलानीस्वामी काे आज सर्वसम्मति से पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया। सुश्री शशिकला की अध्यक्षता में कूवाथुर स्थित रिजॉर्ट में हुई आपात बैठक में श्री पलानीस्वामी को पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुना गया। वह अब सरकार बनाने का दावा करेंगे। बैठक में पार्टी के 125 विधायकों ने हिस्सा लिया। 

श्याम किशोर शर्मा बने बिहार लोकायुक्त के अध्यक्ष

$
0
0
shyam-kishore-sharma-lokayukt-bihar
पटना 14 फरवरी, टना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्याम किशोर शर्मा ने आज बिहार लोकायुक्त के अध्यक्ष पद की शपथ ली। राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में श्री शर्मा को बिहार लोकायुक्त के अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। श्री शर्मा राज्य में वर्ष 2011 में तीन सदस्यीय लोकायुक्त संस्था बनने के बाद बिहार लोकायुक्त के पहले चयनित अध्यक्ष हैं। वर्तमान में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के. सी. साहा लोकायुक्त सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि जहानाबाद एस.एस. काॅलेज से स्नातक और काॅमर्स काॅलेज पटना से एलएलबी की डिग्री प्राप्त 65 वर्षीय श्री शर्मा वर्ष 1991 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा वर्ष 2006 में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाये गये थे।

इंटरमीडिएट परीक्षा में लीक हुआ प्रश्नपत्र फर्जी : अशोक चौधरी

$
0
0
fake-paper-leak-ashok-chaudhary
पटना 14 फरवरी,  बिहार के मानव संसाधन विकास मंत्री अशोक चौधरी ने समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की आज से शुरू हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लीक हुये प्रश्नपत्र को फर्जी बताया और कहा कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्री चौधरी ने यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में जीव विज्ञान विषय का पर्चा लीक होने की अफवाह उड़ी लेकिन यह प्रश्नपत्र फर्जी है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और फर्जी प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  समस्तीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के काशीपुर स्थित एक परीक्षा केंद्र पर मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर इंटरमीडिएट का फर्जी प्रश्नपत्र लीक हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करने और उसकी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

तमिलनाडु में एआईडीएमके के उठापटक से केन्द्र का लेना देना नहीं :जेटली

$
0
0
bjp-no-concern-to-tamilnadu-politics
लखनऊ 14 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम से केन्द्र सरकार का कोई लेना देना नहीं है। श्री जेटली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि तमिलनाडु में चल रही राजनीतिक गतिविधियां आल इंडिया द्रविड मुनेत्र कषगम (एआईडीएमके)का अंदरुनी मामला है । इससे भाजपा या केन्द्र सरकार का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि एआईडीएमके अपना नेता कैसे चुनते हैं, यह उनका विषय है। राज्यपाल संवैधानिक मान्यताओं के अनुरुप निर्णय लेंगे। गौरतलब है कि तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद को लेकर ओ़ पनीरसेल्वम और एआईडीएमके की महासचिव शशिकला के बीच रस्साकसी चल ही थी कि श्रीमती शशिकला को आज उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति के एक मामले में चार साल की सजा सुना दी । इससे वहां के राजनीतिक घटनाक्रम भी प्रभावित हो सकते हैं।

खबर मधुबनी से 14 फ़रवरी !!

$
0
0
पंडौल में मुन्ना भाई को गिरफ्तार



आज की इंटरमीडियट की परीक्षा में केंद्र संख्या 5223 मध्य बिद्यालय पंडौल में एक छात्र के बदले एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार केंद्राधीक्षक बिरेन्द्र कुमार यादव ने  करबाया।

जिला निगरानी एवं सतर्कता कमिटी की बैठक

मधुबनी : डीआरडीए के सभागार में जिला एवं सतर्कता निगरानी समिति की बैठक सांसद हुकुमदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, बिजली, पेयजल, किसानों से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने विधायकों तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया तथा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में डीडीसी हाकिम प्रसाद सहित सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शिला मंडल, झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र चौधरी, विधायक फ़ैयाज़ अहमद, समीर कुमार महासेठ, सीताराम यादव, रामप्रीत पासवान, गुलाब यादव, सुमन कुमार महासेठ सहित सतर्कता कमिटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे.

फुलपरास को मिला नार्थ बिहार का बेस्ट पब्लिक स्कूल का खिताब

foolparas-school
फुलपरास(मधुबनी): सीबीएसई नई दिल्ली से जमा दो तक की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त अनुमंडल के संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में शनिवार एवं रविवार को संपन्न दो दिवसीय मेगा वसंत कार्निवल सह 8वें स्थापना दिवस समारोह आयोजन के सकारात्मक परिणाम से विद्यालय प्रबंधन ही नहीं अपितु इलाके के शिक्षाविद भी आह्लादित हैं. कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा, अध्ययन अध्यापन के प्रति शिक्षकों की निष्ठा एवं समर्पण आदि की चर्चा करते हुए अपने संबोधन में विद्यालय को नार्थ बिहार का बेस्ट पब्लिक स्कूल के खिताब से नवाजा है. इधर समारोह के समापन के उपरांत प्रतिभागी बच्चों नृत्य में अंशु पोद्दार, मुस्कान भारती, प्रिया, सिमरन, पूजा एवं रिया तथा संगीत में चंदन एवं पियूष को गोल्ड मेडल देकर उनका उत्साह वर्द्धन निदेशक विजय रंजन ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा डिस्को डांस से लेकर काल भैरवम एवं शिव तांडव नृत्यों की प्रस्तुति, कारगिल-द-वार नाटिका आदि की सराहना लोगों द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत भी की जा रही है. समापन समारोह में बच्चों का उत्साह वर्द्धन करते हुए निदेशक विजय रंजन ने कहा कि बच्चों के बहुआयामी प्रतिभा को निखारने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा.

एच आई वी पोजेटिव को कलेक्टर के पी ए ने कहा "खा लो ज़हर और मर जाओ"

मधुबनी : सरकार जितनी भी कल्याण की बात कर ले, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी तथा उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारी कल्याणकारी बात सुनना भी पसंद नहीं करते. मानवता को तार-तार कर देने वाली एक हृदय विदारक घटना आज मधुबनी समाहरणालय स्थित डी एम कार्यालय के सामने घटी जिसे सुनते ही लोग सन्न रह गए. हुआ यह कि घोघरडीहा निवासी 29 वर्षीय चन्द्रेश्वर राम पिछले कई वर्षों से HIV पॉजिटिव है. वे मदद के लिये दर-दर की ठोकर खाते हुए मंगलवार दोपहर डीएम कार्यालय मदद के लिये सपरिवार पहुंचे. मिलने के लिए उन्होंने 4 फरवरी को ही आवेदन दे दिया था और उसे समय भी मिल चुका था. आज जब चन्देश्वर राम डी एम कार्यालय कक्ष के सामने पहुंचे और डी एम के पी ए से मिलने की गुहार लगाई तो उन्हें बैठने को या रुकने को कहा गया, लेकिन जब पी ए को यह जानकारी मिली कि चन्देश्वर राम व परिवार के सभी सदस्य एच आई वी पॉजिटिव है तो उन्होंने बोला डी एम साहब नहीं मिलेंगे. इतना सुनते ही चन्देश्वर ने कहा कि अगर डीएम साहब नहीं मिलेंगे तो हम ज़हर खाकर आत्महत्या कर लेंगे. डी एम के पी ए ने तपाक से बोला खा लो ज़हर और मर जाओ. कुछ ही देर में चन्देश्वर राम ने मूसा मारने की दवा खा ली और देखते ही देखते बेहोश हो गया. बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. गरीब चन्देश्वर रोजी रोटी के लिए 2008 में महाराष्ट्र गया और वहां किसी संक्रमित महिला से सम्पर्क किया, जिससे वे एचआईवी पॉजिटिव के मरीज बन गए. इसकी जांच उन्होंने 2016 में करवाई तब जाकर पता चला कि वह संक्रमित है. तब तक उसकी पत्नी वीणा देवी और दो पुत्र विक्रम और विवेक भी एच आई वी पॉजिटिव हो चुके थे. पिछले ढ़ेर वर्षो से वे जगह-जगह मदद मांगते रहे लेकिन कहीं से उसे मदद नहीं मिली. हार थक कर आज वह डीएम से मिलने पहुंचे जहां मदद की जगह ज़हर खाने को विवश होना पड़ा!

तरंग प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चे

फुलपरास(मधुबनी) : प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को स्थानीय श्री कृष्ण यादव जमा दो उच्च विद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन प्रमुख रुपेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवनाथ ठाकुर तथा जिला पार्षद मिथलेश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर समवेत रुप से किया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी संकूलों के चयनित बच्चों के बीच, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़, कबड्डी, संगीत, चित्रकला समेत तेरह विधाओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

डॉ. चाहेंगे तभी रूक सकेगी भ्रूण हत्या : डॉ.गणेश राख

$
0
0
पुणे पहुंचा स्वस्थ भारत यात्री दल, आगाखां महल स्थित कस्तुरबा गांधी की समाधी पर  बा को दी श्रद्धांजलि महात्मा गांधी के सचिव महादेव भाई की समाधी और महात्मा गांधी के अस्थीस्थल पर भी दी श्रद्धांजलि डॉ. गणेश राख एवं सहयोगियों ने किया भरपूर स्वागत स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज अभियान को मजबूति प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र में डॉ.राख बनायेंगे दर्जन भर बालिकाओं को गुडविल एंबेसडर पुणे के नागरिकों के साथ बालिका स्वास्थ्य पर हुआ सघन विमर्श भ्रूण हत्या का कलंक अब गुजरात एवं महाराष्ट्र पर भी




swasthya-bharat-yatra-pune
पुणे, ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ का संदेश देने के लिए राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकले स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्य पुणे स्थित आगा खां प्लैस में महात्मा गांधी के स्मारक पर पहुंचे। भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगाठ पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा शुरू की गई ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ के यात्रियों ने कस्तुरबा गांधी की समाधी पर जाकर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी। भारत छोड़ो आंदोलन के शुरू होने के बाद महात्मा गांधी, उनकी धर्मपत्नी कस्तुरबा गांधी, उनके सचिव महादेव भाई देसाई, जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी सहित अन्य स्वाधीनता सेनानियों को ब्रीटीश हुकूमत ने आगाखां प्लेस में नज़रबंद कर दिया था। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मकसद से बने इस महल के विभिन्न कमरों में सभी को तकरीबन 2 सालों तक नज़रबंद कर रखा गया था। यहां महात्मा गांधी ने अपने दो प्रिय जनों को खोया, जिनमें उनकी पत्नी कस्तुरबा गांधी एवं उनके सचिव महादेव भाई देसाई थे। इन दोनों का अंतिम संस्कार इसी पैलेस परिसर में किया गया था। इनदोनों की समाधी आज भी वहां स्थित है।

पुणे में भारत छोड़ो आंदोलन के दिनों को स्मरण करते हुए विभिन्न वर्ग के नागरिकों से यात्रा दल के सदस्यों ने मुलाकात की और उन्हें बालिका स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। नागरिकों के बीच हुए विमर्श में इस बात पर जोर दिया गया कि बालिकाओं की बेहतर सेहत के लिए डॉक्टरों के बीच जागरूकता फैलाने के साथ साथ मां-बाप एवं समाज को भी जगाने की जरूरत है। मुलगी बचाओं अभियान चला रहे डॉ. गणेश राख ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज भी समाज बालिकाओं को लेकर उदासिन है। उन्होंने बताया कि माता-पिता अपने पुत्रों की देखभाल एवं उनकी चिकित्सा के लिए जितने ज्यादा तत्पर रहते हैं वैसी तत्परता लड़कियों के मामले में नहीं दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की भ्रूण हत्या के लिए हरियाणा जैसे राज्य बदनाम हो गए हैं लेकिन हकीकत यह है कि बेटियों की भ्रूण हत्या का दौर गुजरात एवं महाराष्ट्र जैसे राज्य में तेज हो गया है। बेटियों की रक्षा के लिए सरकार और संस्थाएं अभियान चला रही हैं लेकिन धनलोलुप डॉक्टर भ्रूण हत्या करने से आज भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस मौके पर डॉ. गणेश राख ने यात्रा दल को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में दर्जनों बालिकाओं को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर मनोनित करेंगे जो स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाजा आंदोलन को जनआंदोलन बनाने में अपनी भूमिका निभायेंगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक प्रसून लतांत ने स्वस्थ भारत यात्रा की उपयोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि बेटियों की रक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने के मकसद से इस तरह की यात्रा देश-दुनिया में पहली बार निकाली जा रही है। यह यात्रा लड़कियों के प्रति सदियों से बरती जा रही उपेक्षा की मानसिकता को खत्म करने में कामयाबा होगी।

पुणे में मुलगी बचाओ अभियान से जुड़ी भाग्यश्री सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आज पूरी दुनिया में भाग्यश्री  जैसी हजारों कार्यकर्ता बेटी बचाओं आंदोलन को जनआंदोलन में बनाने में सक्रिय हैं। बेटियों को जन्म लेने का अधिकार, उनके जन्म पर उनके स्वागत का संस्कार और बेटियों के प्रति समाज की क्रूर अवधारणाओं को दूर करने के लिए एक जनआंदोलन की जरूरत पर जोर इस विमर्श में दिया गया। स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने जयपुर, कोटा, भोपाल, इंदौर, गोधरा, अहमदाबाद, सूरत एवं मुंबई आदि शहरों में यात्रा के मकसद पर केंद्रित दर्जनों सभाओं के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए यह विश्वास दिलाया कि हर उस काम में कामयाबी मिलती है जिसके लिए सघन प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि यात्रा के क्रम में अब तक 35 से अधिक बालिकाओं को ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ का गुडविल एंबेसडर बनाया गया है जो आने वाले दिनों में बेटियों के जन्म लेने के अधिकार की सुरक्षा के साथ-साथ उनके प्रति समाज के क्रूर रवैये को बदलने में कामयाब होंगी। आगे यात्रा की जानकारी देते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्य दूसरे चरण के तहत कोल्हापुर, बेलगाम और गोवा होते हुए दक्षिण भारत के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों में जायेंगे।

गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ है। नंई दिल्ली में मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस यात्रा को गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति, संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप, आर्यावर्त, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन है।

विपक्ष में बैठना मंजूर लेकिन भाजपा का साथ कभी नहीं : मायावती

$
0
0
we-would-prefer-to-sit-in-opposition-rather-than-making-coalition-with-bjp--mayawathi
कानपुर, 14 फरवरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने विपक्ष के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा “बसपा विपक्ष में बैठना पसन्द करेगी लेकिन भाजपा से किसी हालत में नहीं मिलेगी” । सुश्री मायावती ने आज कानपुर के शिवराजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर प्रदेश में सरकार बनाने के लिये भाजपा से मिलने की अपवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि बसपा सूबे में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी तो फिर भाजपा से किसी तरह के गठबंधन का सवाल पैदा ही नहीं होता। बसपा असफल होती है तो विपक्ष में बैठना पसन्द करेगी लेकिन भाजपा से किसी हालत में नहीं मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जनता ने बसपा उम्मीदवारों को वोट दिया है। प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरह बसपा हवा-हवाई बातें नहीं करती। भाजपा घबरा गयी है उसे प्रदेेश में सबसे कम सीटें मिलने वाली है। भाजपा ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रही है। बसपा को किसी सहारे की जरूरत नहीं पडेगी क्योंकि प्रदेश की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है। समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन को गिनी-चुनी ही सीटें प्रदेश में मिलेंगी।

स्टेंट के दाम तय, 85 प्रतिशत तक मूल्य घटे

$
0
0
government-sets-prices-for-coronary-stent-85-per-cent-price-reduced
नयी दिल्ली,14 फरवरी, दिल के मरीजों को सरकार ने आज बड़ी राहत दी,  हृदय की धमनी में रुकावट को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कॉरनरी स्टेंट के दाम में 85 प्रतिशत तक की भारी कमी किये जाने की घोषणा की गयी है । राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल लागत प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दामों में कमी के लिए अधिसूचना जारी है। अधिसूचना के अनुसार धातु के स्टेंट की कीमत अब 7260 रुपये और ड्रग इल्यूट स्टेंट की कीमत 29 हजार 600 रुपये कर दी गयी है। प्राधिकरण ने कहा है कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है । मरीज की रूकी हुई धमनी को चालू रखने के लिए स्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान में स्टेंट की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये के बीच है। प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार स्टेंट में अस्पतालों को करीब 654 प्रतिशत तक लाभ होता था । सरकार ने पिछले साल जुलाई में स्टेंट को जरूरी औषधियों की सूची 2015 में जोड़ा था। कीमत घटाने की वजह बताते हुए प्राधिकरण ने कहा है कि प्राय: यह देखा गया कि इसकी आपूर्ति श्रृंखला में अलग-अलग चरणों पर अनैतिक ढंग से दामों में बढोत्तरी की जा रही है। मरीजों और डाक्टरों के बीच सही जानकारी के अभाव में मरीजों को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती थी और काफी आर्थिक बोझ पड़ता था । इसलिए जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया ।

पर्रिकर की पाकिस्तान ,चीन को नसीहत खुशहाली चाहिए तो अमन जरूरी

$
0
0
pakistan-and-china-should-maintain-peace-in-the-region-for-prosperity-parrikar
येलहंका (बेंगलुरु) 14 फरवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने पर सावधानी भरी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि अगर जनरल जावेद बाजवा अपनी सेना को संयम में रखने में कामयाब हो रहे हैं तो इसका स्वागत है लेकिन भारत की रक्षा तैयारियां बदस्तूर जारी हैं । श्री पर्रिकर ने यहां एरो इंडिया 2017 के उद्घाटन के बाद संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा यदि अपनी सेना को संयम में रखने में सफल रहते हैं तो यह अच्छा है क्योंकि भारत भी पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध चाहता है । इसके साथ ही उन्होंने कहा,“ सीमा पर शांति का मतलब यह नहीं है कि हम तैयारी न करें हमारी तैयारी जारी है लेकिन वह हमले केे लिए नहीं है। चीन द्वारा भारतीय सीमा के निकट अत्याधुनिक मिसाइलों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत के हितों पर जहां भी संकट आयेगा, उससे सख्ती से निपटने के सभी कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि​ पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे लेकिन इसके लिए पड़ोसी को भी यह बात समझनी होगी । उनसे यह पूछा गया था कि पाकिस्तान में नये सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद से सीमा पर शांति है तो क्या भारत पड़ोसी देश फिर से नापाक हरकत करने का मौका दे रहा है। रूस के साथ पांचवीं पीढी के लडाकू विमान खरीदे जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कुछ सवालों का अभी समाधान नहीं हुआ है। इन सवालों का समाधान करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है और संभावना है कि एक महीने में इन मुद्दों का समाधान कर लिया जायेगा।

बिहार में राजद-जदयू में बढ़ा तकरार, बीच बचाव में उतरे लालू

$
0
0
strife-deepens-between-rjd-jd-u-in-bihar-lalu-intervenes
पटना 14 फरवरी,  उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली की सार्वजनिक तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से की जा रही आलोचनाओं से नाराज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज चेतावनी भरे लहजे में साफ कह दिया कि सत्ता रहे या जाये पार्टी अपने नेताओं पर हो रहे लगातार जुबानी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी, वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने नेताओं को मीडिया में बयान देने के बजाये उन्हें अपनी तकलीफ बताने की सलाह दी । जदयू विधायक दल के उपनेता श्याम रजक, पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह और नीरज कुमार ने कहा कि राजद के कुछ नेता चापलुसी में बयान दे रहे हैं लेकिन यह महागठबंधन के हित में नहीं है । उन्होंने कहा कि सत्ता रहे या जाए, जदयू कभी भी अपने नेताओं पर लगातार हो रहे जुबानी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा । जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि राजद की ओर से दिए जा रहे बयान महागठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है। कुछ नेता सरकार के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जदयू के नेताओं ने श्री लालू प्रसाद की कभी निंदा नहीं की है तो फिर जदयू के लोग राजद के हमले को क्यों सहें । श्री यादव को अपने ऐसे नेताओं को समझाना चाहिये।

शशिकला दोषी करार, राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण

$
0
0
da-case-sc-convicts-sasikala-political-carrier-hangs-in-balance
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की सह-आरोपी वी के शशिकला एवं दो अन्य आरोपियों को आज दोषी करार देते हुए उनकी चार साल की सजा और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना बरकरार रखा। न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति अमिताभ राय की पीठ ने इस मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को पलटते हुए निचली अदालत के फैसले काे सही ठहराया, जिसने जयललिता, शशिकला, इलावारसी और सुधाकरन को चार-चार साल जेल की सजा और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना किया था। न्यायालय ने राज्य सरकार की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) स्वीकार करते हुए अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला को तत्काल आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। पीठ ने कहा कि तीनों दोषियों को जेल की सजा की अवधि पूरी करनी होगी। शीर्ष न्यायालय के इस फैसले के साथ ही शशिकला करीब दस साल तक सक्रिय राजनीति से अलग रहेंगी, क्योंकि लिली थॉमस बनाम भारत सरकार के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार, सजा पूरी करने के छह साल बाद तक वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।

बीस साल बाद मेरी जीत हुई : डॉ स्वामी

$
0
0
after-twenty-years-i-got-victory--swamy
नयी दिल्ली 14 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधि मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की महासचिव शशिकला को दोषी करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि बीस साल बाद उनकी जीत हुई है । डॉक्टर स्वामी ने ट्वीट करके कहा ,“20 साल बाद मेरी जीत हुई । हम जानते थे कि यह पीठ मामले का अच्छी तरह अध्ययन करने के बाद विस्तृत आदेश देगी।” इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह फैसला दिखाता है कि यह मायने नहीं रखता है कि किस पक्ष ने भ्रष्टाचार किया है, न्यायालय इस तरह के मामले में कड़ा फैसला करेगा।” उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी ने आश्चर्यजनक रूप से कुछ समय तक मुख्यमंत्री बनने के सुश्री शशिकला के दावे का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि वह विशेष रूप से न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के इस उल्लेख का स्वागत करते हैं कि भ्रष्टाचार समाज के लिए एक बुराई है । डॉ़ स्वामी ने 1996 में तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ एक मामला दायर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सुश्री जयललिता ने 1991 से 996 के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए 66 करोड़ 65 लाख मूल्य की भारी सम्पत्ति एकत्र की। सुश्री जयललिता को 1996 में गिरफ्तार भी किया गया । डॉ़ स्वामी ने इस संबंध में अपनी पहली शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस देश के सर्वोच्च न्यायालय से मेरे लिए यह बड़ा प्रोत्साहन है ।

पलानीसामी राज्यपाल से मिले , सरकार बनाने का दावा पेश किया

$
0
0
palanisamy-met-governor-stakes-claim-to-form-government
चेन्नई, 14 फरवरी, अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव वी के शशिकला के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय के आज दिये गये फैसले के कुछ घंटे बाद ही अन्नाद्रमुक विधायक दल के नव निर्वाचित नेता ई के पलानीसामी ने यहां राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की और नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया । श्री पलानीसामी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ शाम साढ़े पांच बजे राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को विधायक दल का नेता चुने जाने संबंधी पारित प्रस्ताव की प्रति तथा विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा और सरकार बनाने की औपचारिक दावा पेश किया ।


दूसरे चरण में आजम खां अौर जितिन प्रसाद समेत 721 की प्रतिष्ठा दांव पर

$
0
0
sp-bsp-locked-in-tough-fight-in-up-phase-2-tomorrow-azam-jitin-among-721-in-fray
लखनऊ, 14 फरवरी, राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये हैं। इस चरण में समाजवादी पार्टी(सपा) के कद्दावर नेता एवं सूबे के मंत्री आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, मंत्री महबूब अली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तथा इमरान मसूद समेत 721 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरे चरण में 2.60 करोड से अधिक मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चरण में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। इस चरण के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। इस चरण में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली तथा बदायूं जैसे संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्रों की 67 सीटों के लिये 721 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें 15 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ अापराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 36 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

शशिकला ने पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थक नेताओं को अन्नाद्रमुक से किया बर्खास्त

$
0
0
shashikala-also-sacks-senior-aiadmk-leaders-and-other-office-bearers-for-supporting-panneerselvam
चेन्नई , 14 फरवरी, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव वी के शशिकला ने आज मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम और उनके समर्थक नेताओं और पदाधिकारियों को दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बर्खास्त कर दिया । आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उच्चतम न्यायालय से दोषी ठहराये जाने के कुछ घंटों पहले तक मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए रखने वाली सुश्री शशिकला ने श्री पन्नीरसेल्वम तथा अन्य नेताओं और पदाधिकारियों को पार्टी सिद्धांतों के विपरीत काम करने के आरोप में निष्कासित कर दिया । सुश्री शशिकला ने यहां एक बयान में बताया कि कुल 20 लोगों को पार्टी से बर्खास्त किया गया है । इनमें श्री पन्नीरसेल्वम, स्कूल शिक्षा मंत्री मा फोई पांडियाराजन, पूर्व मंत्री सी पोन्नियन, के पी कुनुसामी, नाथम आर विश्वनाथम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी एच पांडियन और उनके पुत्र पूर्व राज्यसभा सदस्य मनोज पांडियन भी शामिल हैं ।

कश्मीर में मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर, तीन जवान शहीद

$
0
0
kashmir-encounters-4-militants-3-soldiers-killed-7-jawans-injured
श्रीनगर 14 फरवरी, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की दो घटनाओं में आज लश्करे तैयबा के एक विदेशी आतंकवादी समेत चार आतंकवादी मारे गये। इन मुठभेड़ों में तीन जवान शहीद हो गये और सात जवान तथा एक नागरिक घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायल सुरक्षा कर्मियों में एक मेजर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक कमांडिंग आफिसर भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आज शाम बांदीपाेरा में तीन जवानों के शहीद होने और एक आतंकवादी के मारे जाने तथा कुपवाड़ा में तीन आतंकवादियों के ढेर होने की पुष्टि की है। घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान मेजर बी एस थापा सिपाही मुकेश चंद्र भट, सिपाही जतिंदर सिंह, सिपाही संदीप कुमार और रवि कुमार के रुप में की गयी है। घायल कमांडिंग आफिसर सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के चेतन चिता है। मुठभेड़ की इन घटनाओं में शहीद जवानों की पहचान रवि कुमार, धमेंद्र कुमार और आशुतोष के रुप में की गयी है। मुठभेड़ की घटना में एक नागरिक बिलाल अहमद भी घायल हुआ है।

दिल्ली सरकार ने चालक संघ और ऐप आधारित टैक्सी कंपनियों से की बातचीत

$
0
0
delhi-govt-holds-talks-with-drivers-union-app-based-cab-companies
नयी दिल्ली 14 फरवरी, दिल्ली में ऐप आधारित टैक्सी चालकों की हड़ताल के मद्देनजर आज राज्य सरकार ने चालक संघ और टैक्सी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राज्य के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य और विधायक कैलाश गहलोत को यह जिम्मेदारी दी है कि वह दोनों पक्षों से वार्ता कर इसका समाधान निकालने की कोशिश करे। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस वार्ता के दौरान यह बात सामने आयी कि दोनों पक्षों को किसी समझौतें पर पहुंचने के लिये विस्तृत विचार-विमर्श की जरूरत है। उन्होनें कहा कि परिवहन मंत्री ने कंपनियों को दृढ़ता से अवगत कराया है कि चालकों को आ रही समस्याओं पर कंपनियां गौर करने के साथ चालकों के लिए उचित किराये और कल्याणकारी चीजों पर गौर करें। प्रवक्ता ने कहा कि ज्यादातर चालक हड़ताल के पक्ष में नहीं है लेकिन कुछ बाहरी असामाजिक तत्व अवैध रूप से ऐप आधारित चालकों को वाहन चलाने से रोक रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ शरारती तत्व वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं जिससे महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों सहित आम जनता को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी ऐसे मामले सामने आये वहां शरारती तत्वों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सूचित करके संबंधित पुलिस थानों में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने चाहिए ।

उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों का नाम उच्चतम न्यायालय के लिए मंजूर

$
0
0
5-name-accepted-for-sc-judge
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्च न्यायालयों के पांच न्यायमूर्तियों का नामों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के पद पर पदोन्नति के लिए मंजूरी दे दी। इनमें से चार राज्य उच्च न्यायालयों के प्रधान न्यायाधीश हैं। सूत्रों ने कहा कि जिन न्यायमूर्तियों के नाम उच्चतम न्यायालय में पदोन्नति के लिए मंजूर हुए हैं उनमें मद्रास उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजय किशन कौल, राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नवीन सिन्हा, केरल उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोहन एम शंतानागोडर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक गुप्ता और कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि इन नियुक्तियों के संदर्भ में अगले कुछ दिनों में अधिसूचना जारी की जाएगी। पांचों नए न्यायाधीशों के अपने पदभार संभालने के बाद उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। यहां अभी 31 न्यायमूर्तियों की जगह 23 न्यायमूर्ति ही तैनात हैं।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images