Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

टाटा मोटर्स ने मिलाया माइक्रोसाॅफ्ट से हाथ

$
0
0

नयी दिल्ली 16 फरवरी, वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स और माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए कनेक्टेड और व्यक्तिगत ड्राइविंग अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए आज रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत टाटा मोटर्स को माइक्रोसाॅफ्ट के कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलाॅजी का फायदा मिलेगा, जो वैश्विक स्तर पर एज्यूर क्लाउड पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एडवांस्ड मशीन लर्निंग, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी) और काॅरटाना इंटेलिजेंस सूट को एक मंच पर लाएगा और डिजिटल एवं व्यवहारिक दुनिया में बदलाव लाकर वाहन मालिक के डिजिटल लाइफ के लिए ज्यादा वैयक्तिक, स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा।

इस साझेदारी के तहत विकसित पहले वाहन का 7 मार्च 2017 को 87वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इस वाहन में टाटा मोटर्स के अनोखे यूज़र इंटरफेस एप्लीकेशन और सेवाओं के साथ ही माइक्रोसाॅफ्ट की उन्नत नेविगेशन, टेलीमैटिक्स और रिमोट माॅनिटरिंग फीचर के उपयोग को देखा जा सकेगा।

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेेशक गुंटेर बश्चक ने कहा कि ग्राहकों को रोमांचित करने वाले इनोवेटिव और टेक्नोलाॅजिकली उन्नत उत्पाद विकसित करने के उद्देश्य से कनेक्टेड ईकोसिस्टम की जरूरत को महसूस करते हुये माइक्रोसाॅफ्ट के साथ यह रणनीतिक साझेदारी की गयी है। 

टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को उनकी कारों में डिज़िटल लाइफ लाने के लिए माइक्रोसाॅफ्ट कनेक्टेड व्हीलक टेक्नोलाॅजिज़ का उपयोग कर रही है। माइक्रोसाॅफ्ट ने सर्वाधिक तेज इनोवेशन चक्र की पेशकश की है जिससे टाटा के ग्राहकों को पूर्ण कनेक्टेड और सुगम ड्राइविंग अनुभव मिलेगा। 
माइक्रोसाॅफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी को लेकर उनकी कंपनी उत्साहित हैं क्योंकि वह माइक्रोसाॅफ्ट एज्यूर क्लाउड के साथ इनोवेशन के नए सफर की शुरूआत कर रही है। आईओटी, एआई और काॅरटाना का इस्तेमाल कर भारत और दुनिया भर में वाहन मालिकों को सुरक्षित, उत्पादक और मनोरंजक ड्राइविंग अनुभव मुहैया कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट तैयार है। 

श्री बश्चक ने कहा कि माइक्रोसाॅफ्ट टेक्नोलाॅजी का उपयोग टाटा मोटर्स को मुख्यधारा वाले व्यापक वाहन बाज़ार में कनेक्टिविटी फीचरों को किफायती कीमत में मुहैया कराने में सक्षम बनाएगी। टाटा मोटर्स निरंतर नई कनेक्टेड सेवाएं और ऐप्लीकेशं विकसित और लाॅन्च करती रहेगी, जिससे लोगों को काम, मनोरंजन और सोशल नेटवर्क्स के साथ कनेक्टेड रहने में आसानी होगी, और साथ ही बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ नई सेवाओं से कार में खाली समय का बेहतर तरीके सेे अधिकतम इस्तेमाल हो सकेगा।

मूक-बधिर के लिए आया ‘वाक्य’ ऐप

$
0
0
नयी दिल्ली 16 फरवरी, दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित माता भगवंती चढ्ढा निकेतन ने मूक-बधिर बच्चों के लिए आज फोटो आधारित ऐप ‘वाक्य’ पेश किया जिससे विशेष तरह के दिव्यांगों के अनुरूप कस्टोमाइज्ड किया जा सकता है। निकेतन के 18वें वार्षिकोत्वस के मौके पर इस ऐप के साथ ही दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए ‘स्वयं’ पोर्टल भी शुरू किया गया है। 


निकेतन के संचालक पोंटी चढ्ढा फाउंडेशन ने यहाँ कहा कि वाक्य को उन लाेगों के लिए विकसित किया गया है, जो बाेलने में सक्षम नहीं हैं या आॅटिज्म, सिरेब्रल पाल्सी और अन्य मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों के कारण नि:शक्त हैं। इस एपे को उपयोगकर्ता की विशिष्ट जरूरताें के अनुसार, कस्टमाइज किया जा सकता है और इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती है। इसका किसी भी भाषा में उपयोग किया जा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। 



निकेतन में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए स्वयं ई-पोर्टल शुरू किया गया है। संगठन ने कहा कि इसके जरिये होने वाली आय उन बच्चों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जायेगी जो वे उत्पाद बनायेंगे। अभी ये छात्रा शादी कार्ड, पैकेजिंग उत्पाद, आॅफिस स्टेशनरी, पेपर बैग और अन्य गिफ्ट उत्पाद शामिल हैं।

भोपाल शौर्य स्मारक में एट्री फीस शुरू कार्ड से पैसा लेने की कोई व्यवस्था नहीं

$
0
0
pm-digital-yoijna-mp
अविनीश मिश्रा:  प्रधानमंत्री के डिजिटल योजना और कैशलेस योजना को म.प्र की शिवराज सरकार के अधीनस्थ अधिकारी ही पलीता लगाने के मूड में है। देश के पहला शौर्य स्मारक भोपाल में आमलोगों के लिए प्रवेश शुल्क लागू कर दिया गया । लेकिन प्रवेश शुल्क डिजिटल या कार्ड के माध्यम से भुगतान करने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी । जिससे की आमलोगों को ख़ासे परेशानी उठाना पड़ रहा है । इस बाबत जब वहां के अधिकारी से पूछा गया तो कहा की अभी तक इस तरह की कोई मशीन  नहीं आया है। आयेगा तो हम मशीन से लेना शुरू कर देंगे । वैसे जल्द ही  इस मशीन की आने  संभावना है ।

बीसीसीआई में सुधारों के लिये प्रतिबद्ध: विनोद राय

$
0
0
नयी दिल्ली 16 फरवरी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) में प्रशासकों की समिति(सीओए) की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने कहा है कि यह समिति बोर्ड में संवैधानिक सुधारों के लिये प्रतिबद्ध है। राय ने यहां गुरूवार को बंधन बैंक की नयी शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अभी भारतीय बोर्ड से जुड़े अधिक समय नहीं हुआ है लेकिन सीओए बीसीसीआई में संवैधानिक सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये हर संभव कदम उठायेगी।


राय के अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डियाना इदूलजी, इतिहासकार रामचंद्र गुहा और आईडीएफसी के महाप्रबंधक विक्रम लिमये को बीसीसीआई के संचालन का जिम्मा सर्वाेच्च अदालत द्वारा सौंपा गया है। अदालत ने 30 जनवरी को इन प्रशासकों को सीओए में नामित किया था और चार फरवरी को उन्होंने अपना कामकाज संभाला। बीसीसीआई से जुड़े विभिन्न सवालों पर राय ने कहा“ मैंने चार फरवरी को ही अपना कामकाज संभाला और उसके बाद मैं विदेश चला गया था। फिलहाल मुझे बोर्ड के कामकाज और विभिन्न मुद्दों की जानकारी नहीं है। लेकिन हम बोर्ड में सुधार लाने के लिये कदम उठायेंगे और इस खेल में पारदर्शिता लाने के लिये भी हर संभव काम करेंगे।”

बोर्ड के साथ अपने अनुभव के सवाल पर उन्होंने कहा“ मेरा बीसीसीआई के साथ अब तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे बोर्ड के मुद्दों पर काम करने में कोई परेशानी नहीं है। इस देश में क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या अपार है और जरूरी है कि इन लोगों को ईमानदारी के साथ इसका मजा मिले। बीसीसीआई को पारदर्शी संचालन की जरूरत है और हम इसी दिशा में काम करेंगे।” 



पूर्व सीएजी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के साथ संबंधों को लेकर भी कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि वह इस मामले को भी सफलता से सुलझा लेेंगे। राय ने कहा“ हमें इन मसलों के लिये सही आधिकारिक प्रक्रिया के तहत काम करना होगा। यह बड़ी संस्थाएं हैं और हमें केवल यह देखना है कि ये अपनी व्यवस्था के अनुसार काम करें।” बीसीसीआई आईसीसी के नये वित्तीय मॉडल का विरोध कर रहा है जिसके लागू होने पर उसे अरबों रूपये का नुकसान हो सकता है। 



उन्होंने साथ ही निलंबित क्रिकेटर शांतकुमारन श्रीसंत के विदेशी लीग में खेलने के लिये बीसीसीआई द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र(एनओसी) नहीं दिये जाने पर अदालत में केस करने को लेकर कहा कि पूर्व क्रिकेटर के पास इसका हक है तो वह ऐसा कर सकते हैं।

माले महासचिव काॅ. दीपंकर के नेतृत्व में अधिकार यात्रा कल पहुंचेगी पटना.

$
0
0
  • कंकड़बाग टेंपो स्टैंड में होगी सभा., भगत सिंह, जयप्रकाश और डाॅ. अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ संपन्न होगी यात्रा, 19 को होगी अधिकार रैली 

dhikar-yatra-tomorow-in-patna
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 11 फरवरी से भाकपा-माले द्वारा आरंभ अधिकार यात्रा कल 17 फरवरी को पटना पहंुच रही है. पटना पहंुचने पर पार्टी कार्यकर्ता अगमकंुआ के पास माले महासचिव की अगुवानी वाली यात्रा का स्वागत करेंगे. तत्पश्चात कंकड़बाग टेंपो स्टैंड पर सभा का आयोजन किया जाएगा. कंकड़बाग में सभा संबोधित करने के उपरांत माले महासचिव और यात्रा में शामिल अन्य पार्टी नेता गांधी मैदान स्थित भगत सिंह व जयप्रकाशन नारायण की मूर्ति तथा हाइकोर्ट परिसर में अवस्थित डाॅ. बाबा साहेब भीमरवा अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ यात्रा समाप्त होगी. 19 फरवरी को वेटनरी काॅलेज के खेल मैदान में अधिकार रैली आयोजित है.उन्होंने कहा कि हमारी रैली की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. वामपंथी-लोकतांत्रिक और आंदोलन की ताकतों को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अधिकार रैली में विभिन्न तबकाई संगठनों-आंदोलनों की मांगें और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद होगी. राज्य के विभिन्न कोनों से 18 फरवरी को ही रैली में शामिल होने के लिए जनता का जत्था पटना की ओर कूच कर देगा. उन्होंने कहा कि अधिकार रैली में अररिया के रहरिया हत्याकांड, भागलपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में दलित-गरीबों पर सामंती व पुलिसिया दमन, नोटबंदी की मार और रोहित वेमुला व डीका कुमारी के न्याय के सवाल को केंद्रित किया गया है. इन सवालों से जुड़े फ्लैक्स पटना शहर के विभिन्न इलाकों में आज से लगने शुरू हो गये हैं.

विनाशकारी बागमती बांध परियोजना पर रोक लगाए सरकार: कुणाल

$
0
0
stop-bagmati-pariyojna-kunal
माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि मुजफ्फरपुर के बेनीबाग में विनाशकारी बागमती बांध परियोजना पर रोक लगाने के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर पिछले दिनों 7 से 14 फरवरी तक सत्याग्रह अनशन हुआ, लेकिन सरकार का रवैया बेहद नकरात्मक रहा. भाकपा-माले सरकार के इस रवैये की कड़ी भत्र्सना करती है. उन्होंने कहा कि बागमती बांध परियोजना पर रोक लगाने, पुरानी बागमती बांध परियोजना की रिव्यू मौजूदा भौगोलिक स्थिति के आधार पर करने हेतु उच्च स्तरीय रिव्यू कमेटी का गठन करने, विस्थापितों के वास-आवास की गारंटी करने तथा आंदोलनकारियों पर दर्ज हास्यास्पद व फर्जी मुकदमा खारिज करने की लोकप्रिय मांग रही है. लेकिन सरकार कार्रवाई करने की बजाए दमन पर उतारू है. उन्होंने कहा कि बागमती बांध परियोजना 46 साल पुरानी है. इस बीच नदी की भौगोलिक स्थिति में काफी बदलाव आ गया है, इसलिए किसानों की लोकप्रिय मांग रही है कि परियोजना के लिए फिर से रिव्यू कमिटी का गठन किया जाए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हो रही है. पुराने ढर्रे पर बांध निर्माण की वजह से लगभग 130 गांवो के किसानों की खेती की जमीन नष्ट हो जाएगी. इसके पूर्व भी बांध निमाण की वजह से विस्थापित लोगों को आज तक न पुनर्वास हो सका न उन्हें मुआवजा मिल सका. जब कभी किसान इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, आंदोलनकारियों पर मुकदमा थोप दिया जाता है. पिछली 7 फरवरी से 14 फरवरी तक किसानों ने भाकपा-माले और चास-वास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में फिर से सत्याग्रह किया. माले महासचिव ने 14 फरवरी को अनशन समाप्त कराया.. 

अधिकार रैली की तैयारी अंतिम चरण में, माले ने झोकी ताकत

$
0
0

  • पटना में विभिन्न स्थानों पर निकला अधिकार मार्च



adhikar-rally-patna-cpi-ml
पटना,  अधिकार रैली की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गयी है. पटना शहर के विभिन्न इलाकों में आज अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया. बुद्ध मूर्ति से पार्टी की बिहार राज्य कमिटी सदस्य समता राय, ऐपवा नेता विभा गुप्ता, इनौस नेता मनीष कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में अधिकार यात्रा निकाली गयी और 19 फरवरी की अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील की गयी. यात्रा के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संपर्क किया और विस्थापन के खिलाफ गरीबों कीएकता पर जोर देते हुए अधिकार रैली को सफल बनाने की अपील की. रैली तैयारी को लेकर आज पार्टी कार्यालय में बैठक भी हुई. इस बैठक में माले राज्य सचिव कुणाल, पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, पटना नगर के सचिव काॅ. अभ्युदय, काॅ. संतोष सहर, काॅ. अनीता सिन्हा के अलावा व्यवस्था समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया और रैली तैयारी पर बात की.

रैली के गाने को जनता में मिल रहा भारी समर्थन
अधिकार रैली के लिए भाकपा-माले की ओर से जारी प्रचार गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चार गीतों में एक गीत नोटबंदी को लेकर है - कईल नोटबंदी, टूटल सब पे अफतिया, मोदी घतिया कईल, मजदुर किसान के सँसतिया, मोदी घतिया कईल... को जनता खूब पसंद कर रही है. दूसरे गीत में है - अधिकार रैली अबकी होई बरियार, चल, पटना चल, 19 फरवरी के ललकार, चल, पटना चल. तीसरे में शिक्षा-रोजगार व भूमि सुधार से नीतीश सरकार के विश्वासघात की चर्चा है.

कोल्हापुर में 17 बालिकाएं बनीं स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज की गुडविल एंबेसडर

$
0
0
swasthya-bharat-yatra-kolhapur
कोल्हापुर, कोल्हापुर नगर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों की 17 छात्राओं को ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ के लिए गुडविल एंबेसडर मनोनित किया गया है। इनका मनोनयन राष्ट्रव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा पर निकले स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने गांधी जी के सहादत दिवस पर दिल्ली से शुरू हुई स्वस्थ भारत यात्रा दल के कोल्हापुर पहुंचने पर विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में आयोजित सभाओं में किया। स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्यों के कोल्हापुर पहुंचने पर कणेरी मठ द्वारा संचालित स्कूलों सहित विवेकानंद कॉलेज और पिंसेज पद्माराजे गर्ल्स हाई स्कूल में बालिकाओं की सभा आयोजित की गई। इन सभाओं में देश के बालिकाओं की मौजूद स्थिति को लेकर संवाद का आयोजन किया गया और संवाद के दौरान उभरकर आई बालिकाओं को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के लिए गुडविल एंबेसडर मनोनित किया गया। विवेकानंद कॉलेज की कोमल तुलसीदास अस्वनी, अलिशा मौलाली पथ्थेरवट, रूटिजा शिवाजी पाटिल, प्राची बापूसा पाटिल को गुडविल एंबेसडर बनाया गया जबकि प्रिंसेज पद्माराजे गर्ल्स हाई स्कूल की मुक्ता मनीष राजगोलकर, साक्षी उमेश कुलकर्णी, सौंदर्या सुनील सूर्यवंशी, समृद्धि पद्माकर उपाध्याय रूटिका दिलीप सालोके को चुना गया। कणेरी प्रवास के दौरान यात्रा दल ने श्री काडसिद्धेश्वर हायस्कूल के छात्राओं को ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ का गुडविल एंबेसडर मनोनित किया। तेजस्विनी विष्णु खेडकर, रौशनी रामचन्द्र चौगले, आदिती लक्ष्मण टक्केकर, गोपिका विजय मोरे, गौरी विट्ठल सुतार एवं वेदांगी निलेश पाटील एवं प्रेरणा महेश मास्टोली को भी ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ का गुडविल एंबेसडर मनोनित किया गया। ये छात्राओं गुडविल एंबेसडर के रूप में अपने घर-समाज एवं स्कूलों में बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगी। 



काड श्री सिद्धगिरि हाई स्कूल कणेरी के मुख्याचार्या होनकर अर्जून लक्ष्मण, विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य एचबी पाटिल और प्रिसेंज पद्माराजे गर्ल्स हाई स्कूल की प्राचार्य प्राची. घोलप और चित्रा कसालकार ने अपने-अपने संस्थानों की छात्राओं को गुडविल एंबेसडर मनोनित किए जाने पर यह उम्मीद जाहिर की स्वस्थ भारत यात्रा की कामयाबी में इनका योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। इन सभाओं में बढ चढ़कर भाग लेने वाले प्रसिद्ध लेखक डॉ. सुनील कुमार लवटे ने भी यात्रा मकसद को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि जबतक बालिकाओं को बालकों के बराबर महत्व नहीं दिया जायेगा तबतक स्वस्थ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। बालिकाओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि जबतक हम देश की बालिकाओं को सेहतमंद नहीं बनायेंगे समाज सेहतमंद नहीं हो सकता। वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने कहा कि लड़कियों के साथ भेदभाव अकेले हरियाणा एवं पंजाब ही कलंकित नहीं है बल्कि इस तरह के भेदभाव का दौर देश के बाकी विकसित राज्यों में भी शुरू हो गया है। इन सभाओं में संवाद के दौरान लगभग सभी बालिकाओं का यह मानना था कि उनको घर में भाईयों की अपेक्षा ज्यादा काम करना पड़ता है। बालिकाओं के लिए अलग से पेशाबघर नहीं होने का मुद्दा सभी सभाओं में बालिकाओं ने खुलकर उठाया।

गौरतलब है कि स्वस्थ भारत यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ है। नंई दिल्ली में मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस यात्रा को संवाद मीडिया, राजकमल प्रकाशन समूह, नेस्टिवा अस्पताल, मेडिकेयर अस्पताल, स्पंदन, जलधारा, हेल्प एंड होप, आर्यावर्त, आइडिया क्रैकर्स, वर्ल्ड टीवी न्यूज, पंचायत खबर सहित अन्य कई संस्थानों का समर्थन प्राप्त है। 16000 किमी की यात्रा पर निकले यात्री दल ने अभी तक 3300 किमी की यात्रा कर चुके हैं और हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र में के दौरे पर हैं। इसके आगे यात्री दल बेलगाम, गोवा होते हुए कन्याकुमारी तक जायेंगे। फिर नार्थ ईस्ट होते हुए दिल्ली लौटेंगे।

खबर मधुबनी से 16 फ़रवरी !!

$
0
0
मतदाता सूची सुधार के लिए 28 फरवरी तक दावा 

मधुबनी, 16 फरवरी; नगरपालिका निर्वाचन, 2017 के वार्ड वार विखंडन के उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का का प्रकाषन 14 फरवरी,17 को किया जा चुका है। इस पर 14 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दावा/आपति किया जा सकता है। प्रारूप मतदाता सुची नगर परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, सभी निबंधन पदाधिकारी(अनुमंडल पदाधिकारी) के कार्यालय, डाकघर आदि में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। दावा/ आपति प्रपत्र भी उपरोक्त सभी कार्यालय में उपलब्ध है। नगर परिषद, मधुबनी के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी, जिनके समक्ष दावा/ आपति दायर की जा सकती है 1. श्री अविनाष कुमार सिंह, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सदर मधुबनी तथा 2. श्री लाल बहादूर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर मधुबनीहै। झंझारपुर नगर पंचायत के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री रूपेंद्र कुमार झा, बी0डी0ओ0 झंझारपुर, श्री मनीष कुमार, बी0डी0ओ0 लखनौर, श्री विषाल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, झंझारपुर है। नगर पंचायत जयनगर के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री सुधीर कुमार, बी0डी0ओ0,जयनगर एवं श्री विजेंद्र कुमार, सी0ओ0 जयनगर है। नगर पंचायत घोघरडीहा के लिए रिवाईजिंग आॅथरिटी श्री अजीत कुमार सिंह, बी0डी0ओ0 घोघरडीहा, श्री अषोक कुमार गूप्ता सी0ओ0 घोघरडीहा, श्री बालेष्वर नारायण सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय, फुलपरास है।


इंटर परीक्षा : मधुबनी में छे नकलची धराये 

madhubani news
मधुबनी,16 फरवरी; आज मधुबनी जिले में इंटर परीक्षा के दौरान पंडौल मध्य विद्यालय से 04 मुन्ना भाई तथा इस्लामिया मदरसा, भौआड़ा से 02 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए। भौआड़ा स्थित मदरसा इसलामियां मे दुसरे के बदले इंटरमिडियेट का परिक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया,सजय कुमार नामक परिक्षार्थी रामनरेश के बदले मे परीक्षा दे रहा था, संजय कुमार खैरातिलई ,अन्धराढारी का रहने वाला है , तो वही दुसरा महेश कुमार परिक्षार्थी राजेश कुमार राम के बदले परीक्षा दे रहा था, महेश कुमार किशनी पट्टी फूलपरास का रहने वाला है यह दोनो ही दो दो हजार रूपये लेकर परीक्षा दे रहा था ।दोनो ने स्वीकार भी किया है

खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी पहुंचे मधुबनी में 

madan sahni madhubani
सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी पहुंचे मधुबनी। मधुबनी के बाबूबरही प्रखण्ड के बरुआर  गांव में सांस्कृतिक प्रगति समागम कार्यक्रम में शिरकत किये। बरुआर के प्रसिद्ध लक्ष्मी -नारायण  मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किये। मंत्री ने कहा लक्ष्मी -नारायण और सूर्य  मंदिर पौराणिक ही ,सैकड़ों वर्ष की प्रतिमा इस मंदिर में स्थापित है। इस मंदिर को पर्यटन के दृष्टिकोण  से विकसित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री अनिता देवी समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता  मौजूद थे।  

क्लब मधुबनी ने किया रक्त दान 

blood-donation-madhubani
रेणु देवी जी (भच्छी, मधुबनी निवासी) के लिए रक्तदान किया क्लब मधुबनी के  सदस्य श्री मनीष प्रसाद जी (झड़ी लाल अनूठालाल) ने . क्लब मधुबनी  शहर में युवा व्यवसायीयो का एक ग्रुप है जो शहर में बिभिन्न सामाजिक कार्य जैसे निःशुल्क योग शिविर , निःशुल्क मेडिकल कैम्प और इसी कड़ी में रक्तदान भी करती आरही है। इससे पहले क्लब के संयोजक प्रह्लाद पूर्वे ने भी बेनीपट्टी निवासी रंजू देवी के लिए भी रक्तदान कर चुके हैं। इस अवसर पर क्लब के संयोजक प्रह्लाद कुमार पूर्वे, कोषाध्यक्ष पंकज कारक, सदस्य सुनील पमनानी, सरदार मनमीत सिंह , पारस मेहता आदि मौजूद थे। क्लब मधुबनी शहर में और भी अनेक सामजिक कार्यों को करने का योजना बना रही है जो शीघ्र ही प्रकाश में आएगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 फरवरी

$
0
0
किषोर न्याय तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पर दो दिवसीय प्रषिक्षण का समापन

sehore news
किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों पर विभिन्न पदाधिकारियों को दो दिवसीय प्रषिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ। प्रषिक्षण में बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के अषासकीय सदस्य, जिला बाल संरक्षण ईकाई का स्टाॅफ, विषेष किषोर पुलिस ईकाइ का स्टाॅफ, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे। प्रषिक्षण में मास्टर टेªनर्स, श्री रामगोपाल यादव, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला भोपाल), श्री सुनील पाठक, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला विदिषा), श्रीमती रंजीता पटेल, (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर), श्री संजय सिंह जी (जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला रायसेन) श्री शांतिलाल चन्द्रवंषी, (संरक्षण अधिकारी राजगढ़), श्री दिनेष मालवीय, (संरक्षण अधिकारी रायसेन) के द्वारा प्रतिभागियों को किषोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 201़6 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (यू.एन.सी.आर.सी.) इत्यादि पर विस्तारपूर्वक व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया।


जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी/प्रदर्षनी कार्यक्रम का आयोजन 

दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी/प्रदर्षनी, वर्ष 2016 -17 कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, विकासखण्ड इछावर, जिला सीहोर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इछावर श्री शैलेन्द्र पटेल उपस्थित थे एवं राजेष गौर, सभापति, कृषि स्थाई समिति, सीहोर, हरि सिंह देवडा, सदस्य, कृषि स्थाई समिति, सीहोर, श्रीमति शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर, डाॅ. के. जे. सिंह, सेवानिवृत्ति, वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, अवनीष चर्तुवेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, अषोक कुमार मिश्रा, सहायक संचालक, उद्यान, जिला सीहोर, आर. के. प्रजापति, परियोजना संचालक, आत्मा, सीहोर, आर. एस. जाट, उप परियोजना संचालक, आत्मा, सीहोर, कुमार मनेन्द्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको, सीहोर व जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर एवं जिले के समस्त विकासखण्डों के 300 से अधिक कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों/वैज्ञानिकों/अधिकारियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अषोक कुमार मिश्रा, सहायक संचालक, उद्यान, सीहोर ने अतिथियों व कृषकों का स्वागत करते हुए आयोजित जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी/प्रदर्षनी पर प्रकाष डालते हुए इसके उद्देष्यों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल ने उपस्थित कृषकों से जल संरक्षण, उद्यानिकी फसलों का उत्पादन जैसे सब्जी, बागवानी आदि, स्वयं बीज उत्पादन, फसल बीमा, वैज्ञानिक अनुसंषा अनुरूप बीज व उर्वरक उपयोग, फसल चक्र अपनाना, सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों जैसे ड्रिप, स्प्रिंकलर आदि विषयों पर चर्चा करते हुए अपनी खेती में इनका समावेष करने की बात कही। आपने यह भी कहा कि खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें, जिससे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त हो सके और खेती को लाभ का धन्धा बनाया जा सके। आपने कृषकों से अपील की कि कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर प्रदर्षित कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मुर्गीपालन, वर्मी कम्पोस्टिंग इकाई, जल व मृदा संरक्षण की विधियों आदि को अवष्य अपनायें। कार्यक्रम में अवनीष चर्तुवेदी, उप संचालक, कृषि ने समूहों को बढावा देते हुए कृषक उत्पाद संगठन, बाजार प्रणाली आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए कृषकों को शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी। डाॅ. के. जे. सिंह, सेवानिवृत्ति वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय, सीहोर ने कृषकों को उद्यानिकी फसलों में समन्वित कीट - व्याधि प्रबन्धन तकनीक पर विस्तार से जानकारी की। तकनीकी सत्र के दौरान जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने उद्यानिकी फसलों की उन्नत प्रौद्योगिकी पर विस्तार से चर्चा करते हुए ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई के लाभ को बताया, साथ ही साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर उद्यानिकी फसलों में प्राकृतिक पलवार से सिंचाई जल उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर प्रदर्षित समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल को अपनी कृषि में अपनाने हेतु किसानों को प्रेरित किया, जिससे किसानों की आय में वृद्धि की जा सके। कृषक संगोष्ठी के दौरान कृषकों ने अपने अनुभवों को साझा किया, जिसमें मुख्य रूप से ड्रिप, स्प्रिंकलर पद्धति के लाभ, बागवानी फसलों का कृषि में समावेष, कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाने से कृषि में लाभ, सब्जी उत्पादन से लगातार वर्ष भर आमदनी आदि पर अपने अनुभवों को बताया। कार्यक्रम में कृषकों ने संगोष्ठी में लगी प्रर्दषनियों के माध्यम से नवीन कृषि तकनीकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर प्रदर्षित तकनीकों की जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर द्वारा किया गया एवं आभार अषोक कुमार मिश्रा, सहायक संचालक, उद्यान, सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया। 

राजकीय जनजातीय हिजला मेला में कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरी

$
0
0
kavi-sammelan-in-hijla-mela
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), उप राजधानी दुमका के प्रसिद्ध मयूराक्षी नदी तट पर पिछले 10 फरवरी 2017 से अपने यौवन के चरमोत्कर्ष पर पहुँच चुका राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के भीतरी कला मंच पर दिन गुरुवार (16 फरवरी 2017) को एस पी महाविद्यालय, दुमका के सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षक डा0 रामवरण चैधरी की अध्यक्षता में आहुत कवि गोष्ठि का आयोजन कई मायनों में इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा, सामाजिक सरोकार व जनजीवन को एक नया आयाम देने में सफल रहा। इस अवसर पर हिन्दी, संताली, अंगिका, बंग्ला व भेाजपुरी भाषा-भाषियों ने जहाँ एक ओर अपने-अपने गीतों, गजलों व कविताओं के माध्यम से पूरे मेला परिषर में एक समा बाँध दिया वहीं दूसरी ओर आने वाले वर्षों में मेला की गरिमा के अनुकुल कवियों को संताल की धरती पर अपने हुनर दिखलाने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक व सामाजिक कार्यकर्ता कमला कान्त सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव व हिन्दी के पूर्व शिक्षक डा0 रामवरण चैधरी ने जहाँ एक ओर गीतों के माध्यम से श्रोताओं के बीच अपनी गर्म उपस्थिति दर्ज करायी वहीं दूसरी ओर युवा पत्रकार व साहित्यकार अमरेन्द्र सुमन ने गजल की इन पंक्तियों-’’बेसुंकु बेकरार बीमार आदमी, बदसलूकी का रोज-रोज शिकार आदमी’’ से श्रोताओं का मन मोह लिया। ’’माँ’’ शीर्षक से लिखी गई कविता का पाठ कर पत्रकार व साहित्यकार अमरेन्द्र सुमन ने दर्शकों व कवियों की भरपूर तालियाँ बटोरी। माँ के संपूर्ण व्यक्तित्व व समाज में उनकी भूमिका पर लिखी गई यह कविता खासा चर्चित रही। शांति निकेतन के पूर्व शिक्षक डा0 रामचन्द्र राय, संताली भाषा में साहित्य सृजन के लिये एक पहचान बन चुके चुण्डा सोरेन सिपाही, व्याख्याता मो0 हनीफ, अजय शुक्ल, अंजुला मुर्मू, शिक्षिका वंदना, श्रीवास्तव, युवा साहित्यकार अंजनी शरण व सौरभ सिन्हा ने विभिन्न विषयक कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनजातीय हिजला मेला कला संस्कृति समिति के उप संयोजक गौर कान्त झा, मदन कुमार, मेरीनिला मरांडी, एमानुएल सोरेन, सुरेन्द्र नारायण यादव, अधिवक्ता विद्यापति झा, अंकित कुमार पाण्डेय आदि की भूमिका सराहणीय रही। अंगिका भाषा के महाकवि स्व0 सुमन सुरो की अंगिका रचना का पाठ कर विद्यापति झा ने उनकी उपस्थिति से लोगों को परिचित कराया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, किरण हांसदा, पीटर हेम्ब्रम, बादलमय झा के अलावा एन एस एस के स्वयं सेवक सुनिता मरांडी, शिखा दास, पायल साहा, शांति ग्लेडियस मुर्मू, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे।

एसकेएमयू विवि, दुमका में पॉपुलर लेक्चर सिरीज के रिपोर्ट का हुआ विमोचन

$
0
0
report-inaugrate-skmu-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), सिदो कान्हू मुर्मू विवि, दुमका के कांफ्रेंस हॉल में दिन गुरुवार (16 फरवरी 2017) को चांसलर लेक्चर सिरीज के उदघाटन के अवसर पर सामथ्र्य नाम से एक रिपोर्ट का विमोचन किया गया। सिदो कान्हू बिरसा विवि व सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति ने संयुक्त रूप से उपरोक्त लेक्चर सिरीज के रिपोर्ट का किया विमोचन। वर्ष 2016 में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पॉपुलर लेक्चर का आयोजन किया गया था, जिसमे देश-विदेश से कई शिक्षाविद सहित पद्मश्री जे के सिंह, धूनी सोरेन, शुभेंदु शेखर जैसे लोगो ने विवि में व्याख्यान दिया था। रिपोर्ट में 13 व्याख्यान के सार प्रस्तुत किये गए है। इस रिपोर्ट का संपादन डॉ अजय सिन्हा व अच्युत चेतन ने किया है। सिदो कान्हू बिरसा विवि व सिदो कान्हू मुर्मू विवि, दुमका के बीच एक समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर भी इस अवसर पर कुलपति कक्ष में किया गया। इस एम्ओयू के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग व उन्नयन की बातों पर अमल शामिल है। इसके अंतर्गत शैक्षिक आदान-प्रदान, क्षेत्रिय भाषा, संस्कृति, एवम शोध में सहयोग पर सहमति बनी। इस अवसर पर एस के बी विवि के कुलपति प्रो दीपक रंजन मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विवि अपने लक्ष्य के प्रति साथ मिल कर काम करेंगे। सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति प्रो कमर अहसन ने कहा  हम सब लोगो  के लिए यह हर्ष का विषय है कि साझा नाम एवम साझा विरासत वाले दो विवि मिलकर इस इलाके को नई पहचान दिलाएंगे। मौसौदे पर हस्ताक्षर डॉ गौरव कुमार गंगोपाद्यय व बिरसा विवि के रजिस्ट्रार गुरुदास मंडल ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो एस एन मुंडा, डी एस डब्लू डॉ ए एन पाठक, डॉ एस एन मिश्र, मगध वि वि के प्रो बिमल प्रसाद सिंह एच एन मिश्रा, डॉ शंशादुल्लाह, डॉ सुजीत सोरेन, डॉ अजय सिन्हा, डॉ शर्मीला सोरेन, डॉ शम्भू प्रसाद सिंह, डॉ बिजय कुमार, अनमोल अमर बाबा उपस्थित थे। चांसलर व्याख्यानमाला के प्रथम कार्यक्रम के तहत 16 फरवरी 2017 को सिदो कांहू  बिरसा विश्वविद्यालय, पुरुलिया के कुलपति प्रो दीपक रंजन मंडल ने मूल्य आधारित शिक्षा पाठ्यक्रम के आगे विषय पर अपना व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो कमर अहसन ने की. अपने व्याख्यान ने प्रो मंडल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों का संकलन नहीं बल्कि मूल्यों का विस्तार है. मूल्यों के विस्तार के लिए उन्होने शैक्षणिक संस्थानों में चार बिंदुओं पर ध्यान देने की बात कही. 1. शिक्षकों और छात्रों को सकारात्मक व्यवहार और गतिविधियों में संलग्न होना चाहिए. 2. क्लासरूम का माहौल सहयोग पूर्ण और लचीला होना चाहिए. छात्रों की जिज्ञासा को अभिव्यक्ति मिलनी चाहिए. 3. पाठ्यक्रम निर्माण और विकास में छात्रों को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए. 4. भेदभाव रहित शिक्षा के द्वारा सांस्कृतिक परिवेश निर्माण करना चाहिए. ऐसी शिक्षा भारतीय संस्कृति की भी धरोहर है. अपने अध्यक्षीय भाषण में कुलपति प्रो अहसन ने इन्ही मूल्यों को एस के एम यूनिवर्सिटी का आदर्श माना है. दोनों विश्वविद्यालय एक साथ इस दर्शन को साझा कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रो ए एन पाठक, प्रो शर्मिला सोरेन, प्रो सुजीत सोरेन आदि ने अपनी बातें रखीं. मंच संचालन अंजुला मुर्मू ने किया.

बगदाद में कार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत, 40 घायल

$
0
0
baghdad-car-bomb-explosion-eight-people-killed-40-injured
बगदाद 16 फरवरी, इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी क्षेत्र मेें आज एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकोें से लदी एक कार में विस्फोट की घटना को अंजाम दिया जिसमें आठ लोगों की मौत हाे गई अौर कम से कम 40 लाेग घायल हाे गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार को पार्किंग में खड़ा किया गया था अौर उसके भीतर बैठे हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया। इसी तरह की एक अन्य घटना में कल सद्र शहर में एक पिकअप ट्रक में बैठे हमलावर ने विस्फोट कराकर 50 लाेगों की जान ले ली। इस विस्फोट में 50 अन्य लोग घायल हो गए थे। इन हमलोें के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ माना जा रहा है।

सुप्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार सुरेन्द्र वर्मा को व्यास सम्मान

$
0
0
noted-hindi-writer-surendra-verma-gets-vyas-samman
नयी दिल्ली,16 फरवरी, हिन्दी के मशहूर लेखक सुरेन्द्र वर्मा को उनके उपन्यास ‘काटना शमी का वृक्ष: पद्मपंखुरी की धार से’ के लिए वर्ष 2016 का व्यास सम्मान प्रदान किया जाएगा। के के बिरला फांउडेशन ने उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे 76 वर्षीय श्री वर्मा को 26 वां व्यास सम्मान देने की आज घोषणा की। पुरस्कार में साढ़े तीन लाख रुपए की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न शामिल है। फांउडेशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने श्री वर्मा को यह पुरस्कार देने का फैसला किया। चयन समिति में श्री तिवारी के अलावा श्रीमती मृदुला गर्ग, प्रोफेसर रामजी तिवारी, प्रोफेसर पांडे शशिभूषण शीतांशु, प्रोफेसर राजेन्द्र गौतम और प्रोफेसर सुरेश ऋतुपर्ण शामिल थे, जो के के बिरला फाउंडेशन के निदेशक हैं। यह सम्मान पिछले 10 वर्ष में प्रकाशित किसी श्रेष्ठ कृति को दिया जाता है। श्री वर्मा का यह उपन्यास 2010 में प्रकाशित हुआ था। संगीत नाटक अकादमी और साहित्य अकादमी सम्मान से पुरस्कृत श्री शर्मा ‘मुझे चांद चाहिए’ जैसे चर्चित उपन्यास और ‘सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक’ और ‘कैदे हयात’ जैसे मशहूर नाटकों के लेखक हैं। व्यास समिति की स्थापना 1991 में हुई थी और डॉ रामविलास शर्मा, गिरिजा कुमार माथुर, धर्मवीर भारती, कुंवर नारायण, केदारनाथ सिंह और श्रीलाल शुक्ल जैसे लेखकों को यह सम्मान मिल चुका है।

सेना प्रमुख का बयान सरकार की नीति के अनुरूप: रिजिजू

$
0
0
army-chief-statement-is-according-to-govt-policy-rijiju
नयी दिल्ली,16 फरवरी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि यह आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र की ‘जीरो टालरेंस’ नीति के अनुरुप है। श्री रिजिजू ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सेना प्रमुख ने जो कुछ कहा है वह राष्ट्र हित को देखते हुए है क्योंकि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और जो भी इसके खिलाफ काम करेेगा उसे यह समझा जाएगा कि उसने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई में अड़चनें पैदा करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कल कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ज्यादा हताहत इसलिए हो रहे हैं क्योंकि स्थानीय लोग उनके अभियान में बाधा डालते हैं और ‘कई बार आतंकवादियों के भागने में मदद करते हैं। उन्हाेंने कहा था,‘‘हम स्थानीय लोगों से आग्रह करेंगे कि जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं और यदि वे स्थानीय लड़के हैं और अगर वे आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराकर आतंकवादी कृत्य करना चाहते हैं तो हम उनको राष्ट्र विरोधी तत्व मानेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। आज हो सकता है कि वे बच जाएं लेकिन कल हम उन्हें पकड़ ही लेंगे। हमारा अनवरत अभियान जारी रहेगा।’’ सेना प्रमुख की ओर से यह सख्त संदेश बांदीपुरा के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान तीन सैनिकों पर भारी पथराव किए जाने के बाद आया था। सेना प्रमुख कश्मीर में मंगलवार को अलग-अलग मुठभेड़ में शहीद हुए एक मेजर सहित चार सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के अवसर पर कल यहां बोल रहे थे। श्री रिजिजू के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी सेना प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए आज कहा कि सेना पूरी निष्ठा अौर समर्पण के साथ देश की सेवा कर रही है। देशवासी चैन की नींद इसलिए सो पा रहे हैं क्याेंकि सैनिक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। ‘‘उनका हम पर बड़ा कर्ज है।” ऐसे में उन्हें स्वविवेक से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की पूरी छूट होनी चाहिए। इसमें बाधा डालना सही नहीं है।


“बहुत सुन ली मन की बात, कब करोगे काम की बात”: अखिलेश

$
0
0
when-talk-about-work-akhilesh-ask
मैनपुरी, 16 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे में सपा-कांग्रेस गठबन्धन की सरकार बनने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री का नाम लिये बगैर कटाक्ष किया है कि “ बहुत सुन ली मन की बात, कब करोगे काम की बात।” मुख्यमंत्री ने आज यहां करहल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने और सूबे में सरकार बनाने के लिए सपा ने कांग्रेस से गठबन्धन कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दुविधा दूर कर दी। साइकिल तो तेज चलती ही है उसके हैंडल पर हाथ का पंजा लग जाये तो उसकी रफ्तार और तेज हो जाती है। उन्होंने कहा कि उनपर आरोप लगा कि कांग्रेस को अधिक सीट दे दी। शायद वह लोग यह नहीं जानते कि सपा का दिल बडा है। अपने दोस्त काे अधिक सीट देकर उसका स्वागत किया है। किसी कंजूस से दोस्ती कोई करके देखे। उन्होंने कहा कि सूबे में अच्छे दिन नहीं लाने का आरोप समाजवादियों पर लगता रहा लेकिन भाजपा ने कौन सा अच्छा दिन ला दिया। “ मन की बात तो बहुत कर ली अब कुछ काम की बात करें। उन्होंने अच्छे दिन का लुभावना वायदा कर लोगों को लाइन में खडा कर दिया, क्या यही अच्छे दिन हैं। शायद वह भूल गये कि अच्छे दिन का नारा भाजपा का था। सपा के कार्य और वायदों पर सूबे की जनता को विश्वास है। 

शशिकला समर्थकों के आगमन के मद्देनजर बढ़ी जेल की सुरक्षा

$
0
0
sasikala-supporters-grew-in-the-wake-of-the-arrival-of-the-prison-security
बेंगलुरु, 16 फरवरी, कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित पराप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (अन्ना द्रमुक) की महासचिव वी के शशिकला के समर्थकों के बड़ी संख्या में यहां पहुंचने के मद्देनजर जेल के चारोंं ओर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। श्रीमती शशिकला और दो अन्य को आय के ज्ञात श्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने (डीए) के मामले में निचली अदालत से मिली सजा को बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अन्ना द्रमुक नेता ने कल जेल में विशेष अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तीनों को बरी कर दिया था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उन्हें चार साल की सजा और 10 करोड़ रुपये जुर्माना देने का भी आदेश दिया था। कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की दो पलटनों को जेल के पास तैनात किया गया है और जेल की ओर जाने वाले सभी मार्गाें पर घेराबंदी कर जेल की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगा रखी है। पत्रकारों को भी जेल परिसर की ओर जाने से रोका जा रहा है और उन्हें जेल से 100 मीटर की दूरी पर रोक दिया जा रहा है। इस बीच, विशेष अदालत ने जेल में घर का भोजन उपलब्ध कराने के श्रीमती शशिकला के अनुरोध को ठुकरा दिया। वह जेल परिसर में सभी कैदियों के लिए तैयार होने वाला भोजन ही ग्रहण करेंगीं और जेल अधिकारियों की ओर से दिये जाने वाला वस्त्र ही पहनेंगीं। सूत्रों ने बताया कि कैदियों को सुबह छह बजे चाय या काफी, साढ़े सात बजे नाश्ता, अपराह्न 11.30 बजे दोपहर का भोजन और 6.30 बजे रात का भोजन दिया जाता है।

झारखंड में विकास करने की अपार क्षमता : जेटली

$
0
0
immense-potential-for-development-in-jharkhand-jaitley
रांची 16 फरवरी, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय औसत से चार से पांच प्रतिशत ज्यादा विकास करने की क्षमता है लेकिन इसके लिये एक स्पष्ट नीति के साथ ही उद्योग प्रोत्साहित करने वाली सरकार भी होनी चाहिये। श्री जेटली ने आज यहां होटवार स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में प्रथम झारखंड वैश्विक निवेश सम्मेलन का उदघाटन करते हुये कहा कि झारखंड अभी सिर्फ राष्ट्रीय औसत से एक प्रतिशत अधिक की दर से विकास कर रहा है। यह दर चार से पांच प्रतिशत अधिक हो सकती है और इसके लिये भ्रष्टाचार तथा लालफीताशाही को समाप्त करने की क्षमता रखने वाली सरकार भी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार पूरी तरह से झारखंड के साथ खड़ी है और केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में अत्यधिक निवेश करेगी। वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रशंसा करते हुये कहा कि श्री दास के भाषण से उनके अंदर मौजूदा इतिहास बदलने की क्षमता दिखाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज से 105 वर्ष पहले टाटा समूह ने जमशेदपुर में इस्पात संयंत्र की स्थापना की थी। जमेशदपुर देश के पहले व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित हुआ और यही मॉडल बाद में चंडीगढ, गांधीनगर और न्यू रायपुर ने अपनाया। जब भारत ने 1928 में ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीता तो उस हॉकी टीम के कप्तान झारखंड के सुपुत्र जयपाल सिंह मुंडा थे । श्री जेटली ने कहा कि झारखंड में कुछ निवेश खनिज सम्पदा की वजह से होता रहा है लेकिन इसकी पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल पूर्ववर्ती सरकारों की गलत नीतियों की वजह से नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव जीतना सिर्फ एक सामाजिक इंजीनियरिंग का काम था जो अब बदलकर विकास की राजनीति हो गया है। उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य बनने के बाद लोगों ने सोचा था कि झारखंड तेजी से प्रगति करेगा लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और भ्रष्टाचार के कारण राज्य अपेक्षित परिणाम को प्राप्त नहीं कर पाया। अस्थिरता के माहौल में उद्योगपति भी पैसा लगाना नहीं चाहते है । वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड में अब एक स्थिर सरकार है जिसने आर्थिक विकास को अपना मुख्य लक्ष्य बनाया है और यहां उद्योगपतियों के लिये अनुकूल माहौल है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान सेवा क्षेत्र से अधिक है इसलिये सेवा क्षेत्र में भी निवेश की प्रचूर संभावना मौजूद है। उन्होंने कहा कि परंपरागत तौर पर देश के पूर्वी क्षेत्र में पश्चिमी क्षेत्र के मुकाबले कम विकास हुआ है। पूर्वी क्षेत्र प्राकृतिक और खनिज सम्पदा से परिपूर्ण है और इस क्षेत्र में विकास की अनंत संभावनायें है

देश की अर्थव्यवस्था हो रही है मजबूत : राजनाथ

$
0
0
economy-going-strong-rajnath
फर्रूखाबाद 16 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है । श्री सिंह ने आज फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की दौड में पिछड गया है। इतने बडे राज्य के पिछड जाने से देश की आर्थिक प्रगति में असर पर पडता है। उन्होने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है। देश को आर्थिक शक्ति बनाने के लिये उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बननी जरूरी है नही तो देश पिछड जायेगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने कीचड़ पैदा किया। अब इस कीचड़ में कमल खिलेगा और जिससे भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होगा। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को वर्ष 2014 में बहुमत उत्तर प्रदेश की जनता की बदौलत मिला। भाजपा के किसी भी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार कोई दाग नहीं लगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा के कल्याण सिंह और मेरी सरकारों में किसी ने कोई उंगली नहीं उठाई। सपा-बसपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगे और उनके खिलाफ सीबीआई जाँच चल रही है। 

तीन तलाक मामला: 30 मार्च को सुनवाई के लिए मुद्दे तय होंगे

$
0
0
triple-talaq-sc-to-fix-issues-on-march-30
नयी दिल्ली,16 फरवरी, उच्चतम न्यायालय मुस्लिम समाज में तीन बार तलाक, हलाला और बहुविवाह प्रथा के संबंध में 30 मार्च को विचार के लिए मुद्दे तय करेगा। मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर, न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने ‘तीन तलाक’ संबंधी मुद्दे तय करने को लेकर सुनवाई की, जिसके बाद इसे मार्च के आखिर तक के लिए टाल दिया गया। न्यायालय ने गत मंगलवार को कहा था कि ‘तीन तलाक’ संबंधी मुद्दों को 16 फरवरी को तय किया जाएगा और उसने पक्षों से सहमति योग्य बिंदुओं को पेश करने को कहा था। उच्चतम न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह तीन तलाक संबंधी कानूनी प्रस्तावों पर केवल विचार-विमर्श करेगा। उच्चतम न्यायालय इस बात पर फैसला नहीं करेगा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक पर अदालतें नजर रखेंगी या नहीं। उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि वह मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक, हलाला और बहुविवाह के कानूनी पहलुओं से जुड़े मुद्दों पर ही विचार करेगा। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि वह इस सवाल पर विचार नहीं करेगा कि क्या मुस्लिम पर्सनल लाॅ के तहत तलाक की अदालतों को निगरानी करनी चाहिए, क्योंकि यह विधायिका के अधिकार क्षेत्र में आता है। पीठ ने कहा कि उसकी तथ्यों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उसकी दिलचस्पी सिर्फ कानूनी मुद्दे पर फैसला करने में है। शीर्ष अदालत ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लाॅ के तहत तलाक को अदालतों की निगरानी या इनकी निगरानी वाली संस्थागत मध्यस्थता की आवश्यकता से संबंधित सवाल विधायिका के दायरे में आते हैं। केन्द्र ने मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक, तलाक हलाला और बहुविवाह प्रथा का विरोध करते हुए लिंग समानता और पंथनिरपेक्षता के आधार पर इस पर नये सिरे से गौर करने की हिमायत की है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>