Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बोपन्ना-मातकोवस्की दुबई फाइनल में हारे

$
0
0
bopanna-lost-final-dubai
दुबई, 4 मार्च, भारत के रोहन बोपन्ना और पोलैंड के उनके जोड़ीदार मार्सिन मातकोवस्की आज यहां दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष युगल फाइनल में एक सेट की बढ़त के बावजूद होरिया टेकाउ और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से हार गये। भारतीय पोलिश जोड़ी को रोमानिया के टेकाउ और हालैंड के जीन जूलियन रोजर की चौथी वरीय जोड़ी से एक घंटे 19 मिनट तक चले फाइनल में 6-4, 3-6, 3-10 से हार मिली। बोपन्ना और मातकोवस्की ने लिएंडर पेस और गुलीरेमो गार्सिया लोपेज की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी।


कोहली का विकेट हासिल कर खुश हूं: लियोन

$
0
0
happy-to-take-virat-vicket-leon
बेंगलुरू, 4 मार्च, आस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन खुश हैं कि उन्होंने विराट कोहली का विकेट हासिल किया लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान ने आज यहां दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी गलती से विकेट गंवाया। आफ स्पिनर लियोन ने आज 50 रन देकर आठ विकेट हासिल कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोहली ने गलती कर खुद को महज 12 रन पर आउट करा दिया जिससे आस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पहली पारी में महज 189 रन पर समेट दिया। लियोन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘हर कोई सर्वश्रेष्ठ से प्रतिस्पर्धा करना चाहता है और वह :कोहली: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियांे में से एक है। अगर आप डेल स्टेन के शब्दों में कहोगे तो वह निश्चित रूप से ‘सपरें का मुखिया’ है। इसलिये कोहली का विकेट हासिल करना सचमुच शानदार था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज उसका :कोहली: का विकेट हासिल करना अद्भुत था लेकिन हम जानते हैं कि यह सीरीज बड़ी है और यह लंबी होगी। हमें उसकी वापसी की उम्मीद है। ’’ कोहली के लंच के बाद सत्र में आउट होने के तरीके के बारे में पूछने पर लियोन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पहले मैच में भी उसकी गलती थी और आज भी ऐसा ही था। उस गेंद में कुछ भी विशेष नहीं था। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और हम उसकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। हम भाग्यशाली रहे कि आज यह कारगर रहा और आस्ट्रेलिया के लिये अच्छा दिन रहा। ’’

पूर्व लिट्टे सदस्यों ने राजनीतिक पार्टी बनाई

$
0
0
ex-ltte-firm-political-party
कोलंबो, 4 मार्च, श्रीलंका में लिट्टे के पूर्व सदस्यों के एक समूह ने नयी पार्टी का गठन किया है और कहा है कि लोग मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से परेशान हैं क्योंकि ये तमिल अल्पसंख्यकों के मुद्दों का निदान करने में ‘विफल’ रही हैं। पूर्वी श्रीलंका के तटीय जिले त्रिंकोमाली के सम्पूर में ‘रिहैबिलेटेड युनाइटेड लिबरेशन टाइगर्स फ्रंट’ नामक पार्टी का गठन किया गया है। पार्टी के नेता कंदासामी इंदरासा ने कहा, ‘‘मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों से लोग परेशान हो रहे हैं। वे तमिल मुद्दों का समाधान करने में नाकाम रही हैं। हम उत्तर और पूर्व के सभी क्षेत्रों से चुनाव लड़कर लोगों को विकल्प दे रहे हैं।’’ इंद्रासा लिट्टे की खुफिया शाखा के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि लिट्टे के कई पूर्व सदस्य उनके साथ जुड़े हैं।


योग से अवसाद कम करने में मदद मिल सकती है

$
0
0
yoga-will-reduce-stressness
बोस्टन, 4 मार्च, एक सप्ताह में दो बार योग एवं गहरी सांस लेने की कक्षाओं में शामिल होने और घर पर इसका अ5यास करने से अवसाद के लक्षणों में कमी आ सकती है। एक नये अध्ययन में यह बात कही गयी है। यह अध्ययन, अवसाद के औषधीय उपचार के विकल्प के तौर पर योग आधारित कार्यक्रमों के इस्तेमाल का समर्थन करता है। अध्ययन के अनुसार अवसाद से निपटने के लिए योग औषधीय उपचार के विकल्प के तौर पर कारगर है। अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर, क्रिस स्ट्रीटर के मुताबिक, ‘‘यह अध्ययन योग के प्रयोग का समर्थन करता है और ऐसे अवसादग्रस्त लोगों की श्वसन क्रिया में सहायक होता है, जो अवसाद रोधी दवाओं का प्रयोग नहीं करते है। इसके अलावा योग ऐसे व्यक्तियों के लिए भी कारगर है, जो एक निश्चित मात्रा में अवसाद रोधी दवाओं का सेवन करते हैं, अथवा दवाओं के बाद भी जिनके अवसाद के लक्षणों में सुधार नहीं हो सका है।’’ शोधार्थियों का कहना है कि प्रमुख अवसादग्रस्त विकार :एमडीडी: सामान्य है और बार बार होने वाला पुराना और अशक्त बनाने वाला विकार है। अवसाद वैश्विक स्तर पर अन्य बीमारियों की तुलना में कई सालों से विकलांगता के लिए जिम्मेदार है। इसमें कहा गया है कि करीब 40 प्रतिशत लोग लंबे समय तक अवसाद रोधी दवाओं का सेवन करने के बावजूद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं। यह शोध वैकल्पिक एवं पूरक चिकित्सा संबंधी एक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें आसन एवं श्वसन नियंत्रण की सटीक विधियांे के लिए आयंगर योग के विस्तार पर जोर दिया गया है।

खतरनाक दुष्प्रभावों के बिना अब अधिक प्रभावी दर्द निवारक दवाएं

$
0
0
pain-killer-without-side-effect
बर्लिन, 4 मार्च, जर्मनी में वैज्ञानिकों ने दर्द निवारक दवाओं को विकसित करने के एक नये तरीके की खोज की है जिनसे यह बिना किसी खतरनाक दुष्प्रभावों के और अधिक प्रभावी होंगी। चैरिट यूनिवर्सिटैट्समेडिजइन बर्लिन के विशेषज्ञों सहित अनुसंधानकर्ता ओपियोड रिसेप्टर्स :दर्द निवारक दवाईयां कोशिका के जिस हिस्से पर असर डालती है: में परस्पर प्रक्रिया का विश्लेषण करने के लिये कम्प्यूटेशनल सिमुलेशन का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल जब जानवरों पर किया गया तो दर्द वाली कोशिकाओं पर पूरी राहत मिली वहीं स्वस्थ्य कोशिकाओं को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ओपियोड एक दर्द निवारक है और उनींदापन, उल्टी और कब्ज इसके प्रमुख दुष्प्रभाव हंै। एनेस्थिसियोलॉजी एवं सर्जिकल क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के प्रोफेसर क्रिस्टोफर स्टेन ने कहा कि हम कम दुष्प्रभाव वाली दर्द निवारक दवाईयां बनाने का प्रयास कर रहें हैं ।

गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट जब्त: गैर जमानती वारंट जारी

$
0
0
non-bailable-warrant-for-gayatri-prajapati
लखनउ, 4 मार्च, उत्तर प्रदेश में बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का पासपोर्ट आज जब्त कर लिया गया और उनके खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: दलजीत चौधरी ने कहा, ‘‘बलात्कार के आरोपी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पासपोर्ट को रद्द करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विदेश मंत्रालय से संपर्क करेगी। चौधरी ने बताया कि प्रजापति और छह अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इन सभी पर एक महिला से गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि ‘लुक आउट’ नोटिस जारी किया गया है और प्रजापति एवं उसके साथियों की तलाश में लखनउ, कानपुर एवं अमेठी में छापेमारी की जा रही है। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज होने के बाद से ही प्रजापति फरार हैं। प्रजापति के देश छोड़कर बाहर जाने की आशंका के मद्देनजर देश के हवाई अड्डों को कल ही एलर्ट कर दिया गया था। 

मोदी का वाराणसी रोडशो चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन : कांग्रेस

$
0
0
modi-road-show-beyond-election-law-congress
नयी दिल्ली, 4 मार्च, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अधिकारियों की अनुमति के बिना वाराणसी में आज रोडशो करके चुनाव आदर्श संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से कहा कि वह प्रधानमंत्री एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई करे। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि मोदी ने वाराणसी में ‘‘सक्षम प्राधिकार से जरूरी अनुमति के बिना’’ बीएचयू :काशी हिंदू विश्वविद्यालय: से रोडशो निकाला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विधिक और मानवाधिकार इकाई के सचिव प्रभारी के सी मित्तल ने कहा, ‘‘यह अनुरोध किया जाता है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाए जो रोडशो का हिस्सा थे।’’ विपक्षी दल ने कहा कि रोडशो की पूरी वीडियो रिकार्डिंग विभिन्न चैनलों द्वारा दिखायी गई और चुनाव अधिकारियों ने भी उसे रिकार्ड किया होगा। मित्तल ने कहा कि रोडशो तीन विधानसभा सीटों को कवर करता है जिसमें वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और वाराणसी उत्तर शामिल हैं और मोदी कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर भी गए। मित्तल ने कहा, ‘‘यह सब रोडशो के लिए चुनाव आयोग के सक्षम प्राधिकारी से अपेक्षित अनुमति लिये बिना किया गया।’’

एम पी वीरेन्द्र कुमार को मूर्तिदेवी सम्मान

$
0
0
mp-veerendra-kumar-moortidevi-award
कोझिकोड, 4 मार्च , लोकप्रिय मलयालम लेखक और पत्रकार एमपी वीरेन्द्र कुमार को भारतीय ज्ञानपीठ संगठन ने 30वें मातृदेवी पुरस्कार से सम्मानित किया। कुमार को उनके मलयालम यात्रा वृतांत ‘हिमावतभूविल’ के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है। यात्रा वृतांत में भारतीय संस्कृति, मिथकों, साहित्य और भारत के मैदानी, घाटी और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वालों का जिक्र है। ज्ञानपीठ से सम्मानित विद्वान एमटी वासुदेवन नैय्यर ने टैगोर शताब्दी सभागार में आयोजित एक समारोह में कुमार को यह पुरस्कार दिया। पुस्तक में ‘‘पहाड़ी पारिस्थितिकी की संवेदनशीलता’’ के बारे में बताया गया है और जलस्रोतों की कमी तथा कचरा शोधन प्रणाली पर काम करने को कहा गया है। कुमार को इसी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जा चुका है। वह तीन बार प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया :पीटीआई: बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल संवाद समिति के निदेशक हैं। वर्तमान में जदयू की केरल ईकाई के प्रमुख कुमार पेशे से लेखक और उद्यमी हैं। वह मलयालम अखबार मातृभूमि के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक होने के साथ-साथ राज्यसभा सदस्य भी हैं।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: छठे चरण में 57 प्रतिशत मतदान

$
0
0
57percent-poll-in-up-sixth-phase
लखनउ, 4  मार्च, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वाचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये आज शांतिपूर्ण ढंग से 57. 03 फीसद वोट पड़े। इसके साथ ही 635 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यहां बताया कि छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मउ तथा बलिया जिलों में आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में 57. 03 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 55. 04 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री रामगोविन्द चौधरी :बांसडीह:, बसपा छोड़कर भाजपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य :पडरौना:, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही :देवरिया:, पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव :फूलपुर पवई:, सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी :फेफना:, नारद राय :बलिया सदर:, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी :मउ: तथा उनके बेटे अब्बास अंसारी :घोसी: समेत कुल 635 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। प्रदेश का विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होगा। नतीजे 11 मार्च को आएंगे। छठे चरण के लिये 10 हजार 820 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिनमें से 1186 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया था।

मतदान बाद सर्वेक्षण पर प्रतिबंध की अवधि नौ मार्च तक बढायी गयी

$
0
0
exit-poll-exceeded-on-9-march
नयी दिल्ली, 04 मार्च, चुनाव अायाेग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मतदान बाद सर्वेक्षण पर रोक की अवधि बढ़ाकर नौ मार्च कर दी है, आयोग की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में नौ मार्च को शाम साढ़े पांच तक मतदान बाद सर्वेक्षण करने तथा उसके परिणामों को प्रकाशित और प्रसारित पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलापुर (सु) सीट से प्रत्याशी चंद्रशेखर और उत्तराखंड के कर्णप्रयाग सीट से प्रत्याशी कुलदीप सिंह कनवासी के निधन के कारण इन सीटों पर मतदान टाल दिया गया था। आयोग ने इन सीटों पर नौ मार्च को मतदान कराने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर मतदान बाद सर्वेक्षण को प्रकाशित -प्रसारित करने की अवधि बढा दी गयी है । इससे पहले आयोग ने 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में चार फरवरी से आठ मार्च तक सुबह सात से शाम साढे पांच बजे तक मतदान बाद सर्वेक्षण पर रोक लगायी थी।

मोदी का वाराणसी में रोड शो

$
0
0
modi-s-road-show-in-varanasi
वाराणसी, 04 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के लिए भरतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में आज वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं। श्री मोदी पूर्व निर्धारित समय पर अपने आज संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और तीन दिवसीय चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी “रोड शो” शुरू किया। श्री मोदी का रोड शो निर्धारित लगभग दस बजे के बजाये एक घंटे देरी से लगभग 11 बजे शुरू हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दोपहर बाद वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावाती चुनावी सभाएं करेंगी। इससे पहले श्री मोदी अपने निर्धारित समय पर विशेष विमान से बातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वह सेना के हेलीकॉक्टर से बीएचयू के हेलीपैड पहुंचे। बीएचयू हेली पैड पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कुछ अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की। श्री मोदी के वाराणसी आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत कर रहे हैं। समर्थक मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री को खुले कार में सवार देखने के लिए लोग मकान की छतों पर खड़े होकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। लंका स्थित सिंह द्वार पर हजारों भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे एवं उसी प्रकार के रंग वाले बैलून लिये हुए थे। सिंह द्वार पर मौजूद हजारों लोगों ने श्री मोदी को पुष्प और मालाओं से स्वागत किया। श्री मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

राहुल-अखिलेश के रोड शो में उमडा जनसैलाब

$
0
0
rahul-akhiles-road-show
वाराणसी, 04 मार्च, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी “रोड शो’ में आज जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिला मुख्यालय के पास कचहरी इलाके में स्थित डॉ0 भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो शुरू हुआ। गठबंधन के नेता अपने हजारों समर्थकों के साथ निर्धारित समय से लगभग डेढ घंटे बाद कचहरी से गोदौलिया के लिये रोड शो शुरू किया। रास्ते में दोनों नेताओं के स्वागत में हजारों लोग जगह-जगह खड़े दिखाई दिये। हजारों की संख्या में मकानों की छतों और चौका घाट फ्लाई ओवर पर खड़े होकर अपने नेताओं की एक झलक पाने के लिए इंतजार करते दिखे। रोड शो के रास्ते में मतदाताओं को रिझाने वाले चुनावी गाने “यूपी को ये साथ पसंद है” पर समर्थक झूमते दिखे। कई जगहों पर लोग दानों नेताओं पर फूलों की बारिश करते नजर आये। कई जगहों पर बड़ी संख्या में महिलाएं युवा नेताओं को देखने के लिए घंटों इंतजार करती रही। कांग्रेस-सपा गठबंधन के सिंबल वाले टी शर्ट पहने बडी संख्या में युवा नारे लगा रहे थे। मकानों की छतों पर खड़े लोग कांग्रेस एवं सपा के झंडे लहराते दिखे। 

सीजीएसटी और आईजीएसटी कानूनों के प्रारूप अनुमोदित: जेटली

$
0
0
gst-council-approves-igst-cgst
नयी दिल्ली 04 मार्च, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई से लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुये जीएसटी परिषद ने आज केन्द्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) कानूनों के प्रारूप को आज अनुमोदित कर दिया। जीएसटी परिषद के अध्यक्ष एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने परिषद की आज यहां हुयी 11वीं बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि 10वीं बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति कानून के प्रारूप का अनुमोदन किया गया था। इस तरह से जीएसटी को लागू करने के लिए जरूरी पांच कानूनों में से तीन अति महत्वपूर्ण कानूनों के प्रारूप अनुमोदित कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) और केन्द्र शासित जीएसटी (यूटीजीएसटी) कानूनों के प्रारूप का अनुमोदन किया जाना है। आगामी 16 मार्च को परिषद की होने वाली बैठक में ये दोनों प्रारूप रखे जायेंगे और इनके कोई विशेष कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सीजीएसटी से मिलता जुलता है। एसजीएसटी को राज्य विधानसभाओं काे पारित करना होगा जबकि यूटीजीएसटी को संसद पारित करेगा।

उत्तर प्रदेश में 57.03 प्रतिशत, मणिपुर में 84 फीसदी मतदान : आयोग

$
0
0
voter-turnout-in-up-57-03-percent-in-manipur-84-percent
नयी दिल्ली, 04 मार्च, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सात जिलों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में आज शाम पांच बजे तक 57.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि मणिपुर में पहले चरण में 84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव उपायुक्त विजय देव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों राज्याें में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक कुल एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाताओं में से 57.03 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में छठे चरण में 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान सम्पन्न होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में 635 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इनमें 63 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। सभी सीटों के लिए मतगणना 11 मार्च को होगी। इस चरण में 17 हजार 926 मतदान केंद्र बनाये गये थे।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की विजय निश्चित, सरकार बनते काशी के सपने होंगे पूरे : मोदी

$
0
0
bjp-s-victory-certain-in-up-kashis-dreams-will-be-materialised-modi
वाराणसी, 04 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए काशी को “मानवता का प्रतीक” बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय निश्चित है तथा सरकार बनने के बाद यहां के लिए जितने सपने उनके मन में हैं, उसे पूरा होने में कोई बाधा नहीं आयेगी। मैदागिन के टाउन हॉल मैदान में आज देर शाम पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अगले पांच वर्षों में यहां के जीवन में एक नया बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मैप तैयार है, सरकार बनते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि राज्य की अखिलेश सरकार को केंद्र सरकार पर्याप्त धन महैया करा रही है, लेकिन वह अधिकारियों से काम नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित मानवीय के जीवन को बेहतर बनाने वाले तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन अखिलेश जी को दिखाई नहीं देता।


कटिहार में शराबी को छोड़ने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

$
0
0
sho-suspend-in-katihar
कटिहार 04 मार्च, बिहार में कटिहार जिले के मनिहारी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने निलंबित कर दिया है।  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने आज यहां बताया कि मनिहारी घाट से 22 फरवरी को मनिहारी थाने की पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया था । मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि भी हो गयी थी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी नहीं की गयी और उसे थाना से ही छोड़ दिया गया था । श्री जैन ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच की और सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा डीआईजी उपेन्द्र सिन्हा से की थी जिसके आलोक में कल रात सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है । थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिये गये हैं । 

बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद , चार तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-bihar
पटना 04 मार्च, बिहार में वैशाली, दरंभंगा और गया जिले से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ।  हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले के भगवानपुर थाने की पुलिस ने आज सुबह महुआ- बेलसर मार्ग पर घेराबंदी कर एक पिकअप वैन से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया । इस दौरान वैन पर सवार तस्कर फरार हो गये । बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसे होली के मौके पर बिक्री के लिए लाया जा रहा था । दरभंगा से मिली सूचना के अनुसार उत्पाद विभाग की एक टीम ने सुबह में लहेरियासराय स्टेशन परिसर से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके थैले से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया । उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने यहां बताया कि इस दौरान तस्तर प्रभात कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है । बरामद शराब बंगाल निर्मित है । उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव से कल एक वाहन से विदेशी शराब की 22 बोतलें बरामद की गयी थी । गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सूचना पर सरकारी रेल पुलिस ने झारखंड के धनबाद से पटना आ रही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में देर रात छापा मारकर 600 पाउच देशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कोडरमा से शराब लेकर आ रहे थे । 

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के आदेश

$
0
0
saran-jdu-president-arrest-warrentछपरा 04 मार्च , बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक निजी चैनल के स्थानीय संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आज पुलिस अधीक्षक ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो मार्च को जदयू नेता और सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सिंह के समाहरणालय के निकट होटल से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बरामद की थी । इसी मामले में जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर कल जब उत्पाद अधीक्षक रेणु सिन्हा होटल को सील करने गयी थी तभी वहां मौजूद श्री सिंह ने एक निजी चैनल के स्थानीय संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता का कैमरा तथा पहचान को पत्र छीन लिया और उन्हे धमकी दी ।  सूत्रों ने बताया कि इस मामले में श्री गुप्ता ने नगर थाना में श्री सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है । इसबीच पत्रकार के साथ हुए दुव्यर्वहार और घमकी को लेकर आज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अनसुईया रणसिंह साहु से मुलाकात की और उसके बाद जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया । घटना के बाद से श्री सिंह फरार चल रहे हैं । पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । 

नीतीश अपनो को बचाते और विरोधियों को फंसाते हैं : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
sushil-modi-blame-nitish-kumar
पटना 04 मार्च, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के .. न किसी को फंसाते है , न किसी को बचाते हैं .. के दावे को खोखला बताते हुए आज कहा कि हाल की घटनाओं से यह साबित हो गया है कि वह ..अपनों .. को बचाते और ..विरोधियों .. को फंसाते हैं। भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के इसी रवैये के कारण ही सत्तारूढ़ दल के विधायक के साथ ही अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है । पुलिस जानबूझ कर सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड( जदयू ) के विधायक मेवालाल चौधरी को गिरफ्तार नहीं कर रही है । श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह पुलिस कांग्रेस नेता ब्रजेश पाण्डेय, निखिल प्रियदर्शी और जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के हत्या के अभियुक्त पुत्र को जहां गिरफ्तार नहीं कर रही है वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के अधिकारी एवं मोहनिया के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता तथा बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी ) के अध्यक्ष सुधीर कुमार को आधी रात को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच जाती है। 


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री श्री कुमार के इशारे पर पुलिस जानबूझ कर विधायक श्री चौधरी से लेकर ब्रजेश पाण्डेय तक को इसलिए गिरफ्तार नहीं कर रही है ताकि इन्हें अदालत से अग्रिम जमानत लेने और साक्ष्यों को नष्ट करने का समय मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार बतायें कि सैक्स स्कैंडल में शिकायत दर्ज होने के 70 दिन बाद भी आरोपित निखिल प्रियदर्शी को पुलिस अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की जांच रिपोर्ट के बाद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद जदयू विधायक श्री चौधरी को खुला घूमने की छूट कैसी मिली हुई हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि श्री चौधरी बाहर रह कर क्या वह अपने प्रभाव का उपयोग कर साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं । जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के हत्या के आरोपी पुत्र को पकड़ने में पुलिस के हाथ-पांव क्यों कांप रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री श्री कुमार बचाते और फंसाते नहीं हैं तो फिर आईएएस अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता को झूठे मामले में फंसाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब तक कौन सी कार्रवाई हुई है। क्या यह सच नहीं है कि श्री गुप्ता को उच्च न्यायालय ने न केवल निर्दोष साबित किया बल्कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को भी रद्द कर दिया । उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता के मामले में उच्चतम न्यायालय गयी बिहार सरकार की याचिका तक को स्वीकार करने से उच्चतम न्यायालय ने इनकार कर दिया। 

इंटर टॉपर घोटाला में आरोप पर सुनवाई दस मार्च को

$
0
0
topper-scam-hearing-on-10th-patna
पटना 04 मार्च, बिहार में पटना स्थित सतर्कता की एक विशेष अदालत ने आज बहुचर्चित इंटर टॉपर घोटाला के मामले में आरोप तय करने के बिन्दु पर सुनवाई के लिये दस मार्च की तिथि निश्चित करते हुए सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया है । सतर्कता के विशेष प्रभारी न्यायाधीश ब्रजमोहन प्रसाद सिंह की अदालत में आज अभियोजन की ओर से सभी आरोपितों को पुलिस कागजात की प्रतिलिपि सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली । जिसके बाद विशेष अदालत ने मामले में आरोप के बिन्दु पर सुनवाई के लिये दस मार्च की तिथि निश्चित करते हुए सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया ताकि सुनवाई के बाद आरोप तय किये जा सके । मामला बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के परिणामों की मेधा सूची के प्रकाशन में धोखाधड़ी , जालसाजी एवं सरकारी पद के भ्रष्ट दुरूपयोग का है । इस मामले में समिति के अध्यक्ष एवं सचिव समेत 30 लोग आरोपित है । 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images