Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

उ. कोरिया ने किया चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण

$
0
0
nkorea-fires-four-ballistic-missiles-into-sea-near-japan
सोल/टोक्यो, 06 मार्च, उत्तर कोरिया ने आज सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें से तीन जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं। यह जानकारी जापान और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने दी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि उत्तर कोरिया ने आज तड़के जिन चार मिसाइलों का परीक्षण किया है, वे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल(अाईसीबीएम) थी लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए और समय की जरूरत पड़ेगी। दक्षिण कोरिया की संयुक्त सेना के प्रमुख रोह जेइ चियोन के कार्यालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि मिसाइल ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की और करीब 260 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंची। जापान के रक्षा मंत्री तोमोम इनाडा ने बताया कि जिन मिसाइलों का परीक्षण किया गया, उनमें से कुछ जापान के उत्तर पूर्वी तट के पास गिरी हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ताजा परीक्षण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। यह एक बहुत खतरनाक गतिविधि है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज करा दिया गया है।


परमाणु वैज्ञानिकों ने खोजीं कैंसर के लिये आयुर्वेदिक दवाएं

$
0
0
nuclear-scientists-invented-many-ayurvedic-medicines-for-cancer
मुंबई, 06 मार्च, परमाणु ऊर्जा के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से देश की सेवा में लगे भाभा आण्विक अनुसंधान केन्द्र (बार्क) ने कैंसर के रोगियों के लिये एक आयुर्वेदिक दवा का आविष्कार किया है जो फेफड़ों और त्वचा के कैंसर के लिये बहुत असरकारी सिद्ध हुई है। इतना ही नहीं बार्क ने परमाणु दुर्घटना की स्थिति में अतिशय विकिरण के शिकार रोगियों के उपचार के लिये भी एक आयुर्वेदिक दवा तैयार कर ली है। बार्क में जैव कार्बनिक विभाग में वैज्ञानिक डॉ. वी एस पात्रो ने यहां यूनीवार्ता को जानकारी दी। डॉ. पात्रो ने बताया कि बार्क में करीब तीन दशकों से आयुर्वेदिक औषधियों से कैंसर के उपचार को लेकर शोध चल रहा है जिसमें कैंसर को लेकर दो महत्वपूर्ण दवाओं को खोजने में सफलता हासिल हुई है। इनमें से एक दवा कीमोथैरेपी के दुष्प्रभावों एवं पीड़ा को कम करने के लिये है और दूसरी दवा रेडियोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने के लिये। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया में पहली बार खाने वाली गोली की शक्ल में कैंसर की औषधियां तैयार की गयीं हैं। इन सभी दवाओं की कीमत बहुत मामूली होगी। उन्होंने बताया कि फेफड़ों एवं त्वचा के कैंसर के उपचार के लिये आमतौर पर बहुतायत में मिलने वाली झाड़ी रामपत्री से एक औषधि तैयार की गयी है जो प्रारंभिक चरण के कैंसर के मामले में कीमोथैरेपी की जरूरत को नगण्य करेगी और एडवांस स्टेज के कैंसर में कीमोथैरेपी के दुष्प्रभावों जैसे बाल झड़ना, खाने में दिक्कत होना, उल्टी होना आदि तकलीफों को बहुत हद तक समाप्त कर देगी। रामपत्री के हज़ारों माॅलिक्यूल्स में से कुछ मॉलिक्यूल्स बहुत उपयोगी पाये गये। बार्क की प्रयोगशाला में उन मॉलिक्यूल्स को निकाल कर औषधि बार्क कीमोथैरेपिस्टिक (बीसीटी) को विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दवा से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और कैंसर के उपचार की प्रभावशीलता कई गुना बढ़ जाती है। रोगी की पीड़ा भी काफी कम हो जाती है।

प्रजापति की गिरफ्तारी पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

$
0
0
supreme-court-refuses-to-stay-on-the-arrest-of-the-creator
नयी दिल्ली, 06 मार्च, उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को आज उस वक्त उच्चतम न्यायालय से झटका लगा, जब बलात्कार मामले में गिरफ्तारी पर रोक संबंधी उनकी याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करने से इन्कार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है और कानून अपना काम करेगा। प्रजापति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अखिलेश सरकार के मंत्री की दलील थी कि वह राज्य सरकार द्वारा की जा रही जांच में हमेशा शामिल हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे। न्यायालय ने प्रजापति को सलाह दी कि वह संबंधित अदालत के समक्ष अपनी फरियाद लेकर जाएं। प्रजापति पर 2014 में एक महिला के साथ बलात्कार करने और उसकी बेटी का यौन-उत्पीड़न करने का आरोप है। प्रजापति इस विधानसभा चुनाव में अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। उन्हें गत 27 फरवरी को आखिरी बाद एक जनसभा में देखा गया था।

मोदी ने वाराणसी गढ़वाघाट आश्रम में की पूजा एवं गौसेवा, संतों से लिया आशीर्वाद

$
0
0
modi-in-varanasi-ashram-gdhwagat-worship-and-gusewa-the-blessed-saints
वाराणसी, 06 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने तीन दिवसीय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गंगा किनारे ज्ञान एवं भक्ति के केंद्र गढवाघाट आश्रम जाकर आज पूजा-अर्चना और गौसेवा की। लगभग 100 साल पुराने आश्रम में पहली बार पहुंचे श्री मोदी ने गायों को केला एवं हरा घास खिलाया। आश्रम के प्रमुख गुरु शरणानंद महाराज को प्रणाम किया और उनके साथ बैठकर बातचीत की। इससे पहले आश्रम पहुंचने पर कई पदाधिकारियों ने रुद्राक्ष की मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ कुछ खास लोगों में भाजपा के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कल के चुनावी रोड शो एवं रैली के बाद वाराणसी के डीजल इंजन रेल कारखाना (डीरेका) के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया और सुबह सड़क मार्ग से आश्रम पहुंचे। रास्ते में सड़क किनारे बड़ी संख्या में खड़े भाजपा कार्यकर्ता केसरिया टोपी एवं पार्टी का झंडे लिये स्वागत में खड़े थे, जो “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे थे। मोदी ने गाड़ी में बैठे हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। माना जाता है कि गढ़ावाघाट आश्रम से यादव एवं दलित समाज के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

स्वस्थ भारत यात्रा जबलपुर में, स्वास्थ्य मंत्री से स्वस्थ भारत यात्री दल ने की मुलाकात

$
0
0
  • बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी:आशुतोष कुमार सिंह
  • ब्रम्हर्षि बावरा उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ की बालिकाओं से यात्री दल ने की बातचीत 

swsthy-bharat-yatra-jabalpur
जबलपुर, जबतक बालिकाओं को स्वस्थ नहीं बनाया जायेगा तबतक स्वस्थ समाज की परिकल्पना  अधूरी है. बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी है. उक्त बातें स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने गौरी घाट स्थित ब्रम्हर्षि बावरा उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ में बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही. पिछले 36 दिनों में 12 राज्यों से होते हुए यह यात्रा जबलपुर पहुची है. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा शुरू हुई यह यात्रा अबतक 8000 किमी की दूरी तय कर चुकी है. 145 बालिकाओं को इस यात्रा में गुडविल अम्बेसडर बनाकर सम्मानित किया जा चूका है. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुरू हुई यह यात्रा 16000 किमी की है. ज्ञानेश्वरी दीदी के मार्गदर्शन में चल रहे ब्रम्हर्षि बावरा विद्यालय की 5 बालिकाओं को इस अवसर पर स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गूडविल अम्बेसडर भी मनोनीत किया गया. विद्यालय की प्राचार्य अंजलि दीदी ने इस तरह  के अभियानों की जरुरत पर जोर देते हुए कहा की स्वस्थ भारत एक बहुत ही अच्छा काम कर रहा है. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता  प्राध्यापक विनीत कुमार झा ने कहा की सरकार को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के निर्माण और मजबूती के साथ काम करना चाहिए.इस अवसर पर धमेन्द्र उपाध्याय एवं विनोद रोहिल्ला सहित विद्यालय के सभी शिक्षक पस्थित रहे.


स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
शहर में आये स्वस्थ भारत यात्री दल ने स्वास्थ्य मंत्री शरद जैन से मुलाकात की.यात्रा के बारे में स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह मंत्री जी को जानकारी दी. यात्रा की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की हमारी शुभकामनाए आप सब के साथ है. गौरतलब है की यह यात्रा जबलपुर में अगले दो दिनों तक रुकी हुई है. इसके बाद रायपुर , भुवनेश्वर होते हुए नार्थ ईस्ट जायेगी.

कश्मीर में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले

$
0
0
security-forces-burst-teargas-shells-to-disperse-demonstrators-in-south-kashmir
श्रीनगर, 06 मार्च, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किए जाने के बाद सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को आज आंसू गैस के गोले दागने पड़ें और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियाें के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शोपियां के पिंजूरा में एक संयुक्त अभियान चलाया। जवानों ने जैसे ही उस इलाके की घेराबंदी शुरू की, बड़ी संख्या में युवाओं समेत कई लोग सड़कों पर उतर आये और सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद सुरक्षा बलों को उन्हें भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़ें। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों अौर प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प जारी थी।

आतंकवाद विश्व शांति और सुरक्षा के लिए खतरा: पर्रिकर

$
0
0
terrorism-biggest-threat-to-peace-parrikar
नयी दिल्ली, 06 मार्च, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि विश्व शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है। श्री पर्रिकर ने तीन दिवसीय 19 वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत और अफगानिस्तान दशकों तक छद्म युद्ध का शिकार रहे हैं। इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए नियम कायदे बनाने के प्रयास किये जाएंगे और भौगोलिक तथा राजनीतिक परिस्थितियों को समझने और आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई को परिभाषित करने की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा।

’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम प्रसारण‘‘ का आयोजन

$
0
0
janpahal-redio-programe
दिनंाक 6 मार्च 2017 को विज्ञान फाउण्डेशन के द्वारा बेहतर शिक्षा हक़ अभियान के अन्र्तगत ’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम प्रसारण‘‘ का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बटहा सबौली लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपहल रेडियो प्रसारण के माध्यम से विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी हो सके, जिससे निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम -2009 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालय प्रबन्ध समितियों को सशक्त बनाया जा सके, जिससे विद्यालय विकास योजना, सोशल आॅडिट के माध्यम से विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानक अनुसार बनाया जा सके जिससे 6 से 14 वर्ष के बच्चों को बेहतर व गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके।


विद्यालय प्रबन्धन समितियों के सुदृढीकरण हेतु ’’जन पहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ का प्रसारण प्रसार भारती आकाशवाणी के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश केन्द्रों के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 16 नवम्बर 2016 से 6 मार्च 2017 की अवधि में प्रसारित किया जा रहा है।इसीक्रम में संस्था द्वारा उक्त विषय पर दिनांक 6 मार्च 2017 को  प्रसारित  ’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ एपीसोड 24 का सन्देश अध्यापकों की विद्यालय में समय से उपस्थिति एवं अध्यापको की अनुपस्थिति की निगरानी का दायित्व विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से हो, एवं अध्यापको से पढाने के अलावा अन्य कोई कार्य न लिया जाये। प्रसारण प्राथमिक विद्यालय बटहा सबौली लखनऊ में किया गया। इसमे लगभग 125 लोगों ने प्रतिभाग लिया, जिसमें विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, अभिभावक,  शिक्षक तथा बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति प्रसारण के प्रारम्भ से अंत तक बनायी रखी । 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

$
0
0
जिला स्तरीय समीक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित, ग्राम पंचायत स्तर से मिलेगी बैंकिंग सुविधा

sehore news
कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं पुनरीक्षण समिति की बैठका का आयोजन कलेक्ट्रट सभा कक्ष मे किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ केदार सिंह रिजर्व बैंक आफ इंडिया के एजीएम श्री एन के खरे अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ इंडिया श्री प्रकाष पेढारकर मुख्य प्रबधक बैंक आफ इडिया एवं स्टेट बैंक आफ इडिया क्षेैत्रीय बैक प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के साथ समस्त बैंक शाखा प्रबंधक एवं शासकीय योजनओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित हुए। बैंठक में कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने शासकीय योजनाओं की संतोषजनक प्रगति तथा वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति पर बधाई दी बैठक मे वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक साख योजना का अनुमोदन किया गया।  कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने बैंको द्वारा नियुक्त बीसी को ग्राम पंचायत भवन में बैठकर ग्रामीणो को बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देष दिये उन्होने कहाॅ कि ग्राम पंचायत भवन मे बीसी के बैठने के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।शासकीय योजनाओं के हितग्राही जिनका जनधन खाता क्र आधार युक्त उन्हे प्रत्येक सप्ताह 10000 से ज्यादा राषि बैंक प्रदान करें जिससे हितग्राहीयोजना का कार्य कर सकें। बैंको द्वारा सीएम हेल्पलाइन की षिकायतों का निराकरण समय सीमा मे करने तथा किसी भी शासकीय योजना मे हितग्राही से एफडी न कराये जाने के निर्दष भी लिखित मे दिये गये है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

$
0
0
मीडिया संवाद कार्यशाला का आयोजन हुआ

vidisha news
जनसम्पर्क विभाग के द्वारा मीडिया संवाद विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया था। जिला मुख्यालय जालोरी गार्डन में सम्पन्न हुई उक्त कार्यशाला को भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया, श्री महेश दीक्षित के अलावा स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार श्री बृजेन्द्र पांडे, श्री अतुल शाह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार श्री अमित श्रीवास्तव ने किया और आगंतुकों के प्रति आभार जनसम्पर्क अधिकारी श्री बी0डी0अहरवाल ने व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी ने सहभोज किया। मंचासीन अतिथिगण श्री पटेरिया, श्री दीक्षित, श्री पांडे, श्री शाह तथा विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री भरत राजपूत एवं आईएनजेयू के जिलाध्यक्ष श्री महेश चैधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभांरभ किया। इससे पूर्व अतिथियों का जनसम्पर्क विभाग के द्वारा गुलदस्तें भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला ब्यूरो, संवाददाता और फोटोग्राफर कार्यशाला में मौजूद थे।


अचल सम्पत्ति की नई गाईड लाइन एवं सुझाव दस तक आमंत्रित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में गत दिवस अचल सम्पत्ति के मूल्यांकन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री पवन कुमार ने बताया कि बाजार मूल्य वर्ष 2017-18 के लिए जो नई गाईड लाइन तैयार की गई है का जिला पंजीयक कार्यालय में आमजन अवलोकन कर सुझाव एवं आपत्तियां दस मार्च की दोपहर एक बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

$
0
0
रसोई गैस के दाम बढाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध दर्ज

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आम आदमी का जीवन निर्वाह करना भी दुश्वार हो गया है ।वही गृहिणीयों को भी अपने चैके चुल्हे को लेकर भी दिन ब दिन माथे पर चिंताओं की  लकीरे से जुझने को बाध्य होना पड रहा है  । केन्द्र की मोदी सरकार जिसमे  मात्र 100 दिनों में ही देश में महगाई को काबु करने का सार्वजनिक वादा किया था, उसी ने नोट बंदी जैसे लोगों को परेशान करने वाले कदम उठा कर पूरे देश की गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता को  सडकों पर ला दिया । बडे बडे व्यापारिक घरानों से सांठ गांठ करके उन्हे वित्तिय लाभ पहूंचाने वाली भाजपा सरकार  के कारण देश प्रदेश एवं इस आदिवासी अंचल में भी कई युवा बेरोजगार हो गये है । छोटे छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का सवाल खडा हो गया है ।  अब मोदी सरकार ने रसोई गैस के सिलेण्डरों के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी करके तथा उज्ज्वला योजना के नाम से उपभोक्ताओं को धोखा देने का काम किया है। सरकार ने पहले तो लोगों की दाल छिनी अब रसोई गैस को मंहगा करके रोटी तक को छिनने का प्रयास किया है । उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा एवं जिला काग्रेस की काय्रवाहक अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि  युवा नेता डा. विक्रंात भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त रूप से लगाया । डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि रसोई गैस के सिलेंडर पर भारी मूल्यवृद्धि से गृहिणिया आक्रोशित है जिन पर अपनी रसोई का बजट सन्तुलित रखने की जिम्मेवारी होती है । जिस कारण घर का बजट पूरी तरह गडबडा जाता है । कई गृहिणीया तो ऐसी है जो उंचेे दामों के कारण गैस नही खरीद पाती है और अब उन्हे चुल्हे और सिगडी का सहारा लेना पड रहा है । केरोसिन मिल नही रहा है ।श्री भूरिया ने आगे कहा कि महंगाई केन्द्र और राज्य सरकार की वित्तिय कुप्रबंध का ही नतीजा है जहां मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशो की तुलना में पेट्रोल रसोई गैस, बिजली एवं अन्य आवश्यक चिजों में अधिक टेक्स लगा कर लोगों का जीना दुभर कर रखा है । ऐसे मे इनसे उम्मीद भी क्या की जासकती है ।  सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में जहां गैस के दामों में भारी बढोत्तरी की गई है वही राशन की दुकानों से केरोसिन भी गायब हे । लोगों को मजबुर होकर अब चुल्हे का सहारा लेना पड रहा है । तत्कालीन यूपीए की सरकार में यही घरेलू गैस सिलेंडर लोगों को 400 रुपये में उपलब्ध होता था वही अब केन्द्र की भाजपा सरकार के राज में इसके दाम 800 रुपये हो गये है  । सुश्री भूरिया ने कहा कि  हमे अच्छे दिन नही चाहिये हमे तो हमारे पूराने दिन ही लौटा दो । जब चिजें सस्ती मिलती थी तथा किसी चिज की कालाबाजारी नही होती थी । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि महंगाई पर रोक नही लगाई तो कांग्रेस सडकों पर उतर कर आन्दोलन करेगी तथा आगामी दिनों में जनता इसका माकुल जवाब देगी ।


संासद भूरिया भगोरिया पर्व में होगें सहभागी

झाबुआ । सोमवार से झाबुआ जिले मे सात दिवसीय सांस्कृतिक पर्व भगोरिया का आगाज हो  चुका है । तथा पूरा क्षेत्र इस दोरान भगोरिया मय होकर उल्लास के वातावरण में लबरेज हो जाता है ।भगोरिया पर्व को और उत्साहवर्धक करने के लिये कांग्रेस जन  इस कार्यक्रम में पूरी तरह से सहभागी होकर इस कार्यक्रम को और अधिक उल्लासमय बना देते है । इसी कडी में सांसद कांतिलाल भूरिया, कलावती भूरिया एवं डा. विक्रांत भूरिया ने सोमवार को रानापुर के कुंदनपुर गा्रम में पहूंच कर  हजारों की संख्या में आये गा्रमीणों के बीच पहूंच कर उनके हर्ष एवं उल्लास को दुगुना कर दिया । श्री भूरिया का साफा एवं झुलडी पहिना कर स्वागत किया गया वही सभी सरपंचों एवं गणमान्यों को भी साफा बांध कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर,उपब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निहाल पडियार देवल परमार, का सहित सरंपच पंच तडवी एवं  ग्रामीणजन उपस्थित थे । श्री भूरिया ने इस अवसर पर सभी को भगोरिया पर्व की बधाई दी । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 7 मार्च मंगलवार को  दोपहर 12 बजे पिटोल में भगोरियोत्सव मे श्री भूरिया भाग लेगें तथा वहां रैली के रूप  में नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए गा्रमीणों कोे भगोरिया की बधाई देगें । श्री भूरिया वहां से दोपहर 2 बजे  थांदला मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित भगोरिया समारोह एवं रैली मे भाग लेकर उत्साह वर्धन करेगें ।

प्रभारी कलेक्टर एवं एसपी ने पेटलावद के भगौरिया में बजाई मांदल
  • भगोरिया में दिखा उत्साह, ढोल-मांदल पर थिरके जिलेवासी

jhabua news
झाबुआ । होली के पूर्व साप्ताहिक हाट बाजार में सात दिनों तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरिया आज झाबुआ जिले में आगाज हुआ। जिले के पेटलावद मोहनकोट, कुन्दनपुर, रंभापुर में आज उत्साह के साथ पर्व मनाया गया। सुबह से ही ग्रामीण अंचलों से युवक-युवतियां सजधज कर अपने परंपरागत वेशभूष के साथ आधुनिक परिधान में ढोल मांदल की थाप पर नाचते गाते शामिल होने लगे थे।

पान आईस्क्रींम एवं शर्बत का लिया जायका
भगोरिया मेले में आये युवक युवतियों ने पान कुल्फी आईस्क्रीम व शर्बत का जायका लिया। त्यौहार की तरह उत्साह पूर्वक अपने रिश्तेदारो को भी पान एवं आइस्क्रीम मिठाई खिला कर अभिवादन किया। सौन्दर्य प्रसाधन के सामान, कपडे आदी की दुकाने भी बडी मात्रा में लगी थी। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा चारो और भीड ही भीड दिखी हर कोई भगोरिया की मस्ती में नाचते गाते कुर्राटी मारते हुए झुम रहा था। ऐसे में भगोरिया उत्सव की व्यवस्थाएॅ देखने पहुॅचे प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन भी अपने आपको रोक नहीं पाये ग्रामीण के साथ उन्होने भी मादंल थामकर भगौरिया उत्सव का आनंद लिया।

प्रशासन ने पिलाया शर्बत व पानी
जिला प्रशासन द्वारा भगोैरिया उत्सव में शर्बत व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने शर्बत का जायका भी लिया। 

प्रदर्शनी व नुक्कड नाटक के माध्यम से दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी
भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। भगौरिया उत्सव में आने वाली नृतक मण्डलियों की आने जाने की व्यवस्था की गई एवं उत्सव स्थल पर सभी को भोजन करवाया गया। 7 मार्च को झाबुआ ब्लाक के पिटोल, खरडू, अंधरवाड, थांदला तारखेडी , एवं बरवेट में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

आनंद उत्सव की फोटो वीडियों प्रतियोगिता में जिले को मिला तीसरा स्थान

झाबुआ । राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। आनंद संस्थान की फोटो वीडियों प्रतियोगिता में जिले के फोटो एवं वीडियों को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री देश की महिलाओं को करेगे संबांेधित
  • जिला स्तर पर होटल एम 2 में महिला दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

झाबुआ । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर प्रधानमंत्री देश की महिलाओ को संबोधित करेगे। प्रधानमंत्री का संबोधन 8 मार्च को अपरान्ह 3 से 5 बजे के मध्य लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जा सकेगा । प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने सभी जनपद सीईओ को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रधानमंत्री जी का उदबोधन सुनने के लिए ग्राम पंचायत में व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को संबोधित किया जाएगा, इसका प्रसारण दूरदर्शन पर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। जिला स्तर पर महिला संशक्तिकरण विभाग द्वारा होटल एम टू में विभिन्न क्षेत्रो में सशक्त होकर कार्य करने वाली महिलाओं के लिये 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

छेड़छाड़ के दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ। फरियादिया ने बताया कि आरोपी विवेक पिता विक्रम सिंह नि. झाबुआ ने दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के आॅफिस से फोन लगाकर बुलाया व बुरी नियते फरि0 का हाथ पकडा फरि. के धक्का देकर भागकर कमरे से बाहर चली गई। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 150/17 धारा 354,354, क-(1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य मामाले मे फरि‍यादिया ने बताया कि आरोपी सुनील पिता शंकर पणदा व अन्य-1 नि.गण खजुरी ने बुरी नियते से फरि0 का हाथ पकडा व मुंह दबाया बाद आरोपीगण ने अश्लील गालिया देकर पत्थर मारकर चोंट पहुॅचायी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 84/17 धारा 354,294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

60 लीटर निला केरोसिन जब्त
      
झाबुआ ।  आरोपी रामसिंह पिता गोबरिया वसुनिया, निवासी भुरीमाटी से अवैध रूप से 60 लीटर नीले रंग का केरोसिन मो.सा. से बेचने ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं0 73/17 धारा 3(7) आव. वस्तु एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का 01 अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी लाला पिता प्रकाश बसेर, निवासी पारा के अवैध कब्जे से 1500/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अपराध क्रं0 150/17 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सन्दर्भ : आज की दुनियां में भी जीवंत हैं "चेखव"

$
0
0
chekhov-ki-duniyan
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। प्रसिद्ध कहानीकार एंटोन चेखव ने अपने समय में कहानी की एक बेहतरीन दुनियां बनायी थी जो तब से लेकर आज तक विभिन्न काल खण्डों में जीवंत रहा है।उसी कहानी संग्रह से दो कहानियों का नाट्य मंचन बेगूसराय के दिनकर भवन में "द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी"बेगूसराय के बैनर तले किया गया।उक्त नाटक के निदेशक कुमार अभिजीत 'मुन्ना'थे।एक कहानी में स्त्री के जिस्म को पाने की तृष्णा में भटकता एक पुरुषवादी मानसिकता को कैसे एक स्त्री वासना की माया से निकल कर प्यार और नैतिकता की धरातल पर खड़ा कर भोगवादी इच्छा के संस्कार का दाहसंस्कार कर देती है और वहीं दूसरी कहानी में एक इंसान अपनी ज़िन्दगी जीने के लिए क्या कर गुजरता है और दूसरा इंसान अपनी नैतिकता एवं कर्तव्य के लिए इंसानियत की पराकाष्ठा को पार करते हुए एक लौह स्तम्भ बन जाता है।नैतिकता दोनों में है एक जीवन जीने के लिए और दूसरा जीवन देने के लिए।शायद यही कसमकस अभी के दौर में भी जीवंत है।एंटोन चेखव ने अपने कालखंड से इस कालखंड तक इंसानियत की इक लकीर खींच रखी है जिसे वक़्त भी धूमिल नहीं कर पाया।मंचाभिनित  चन्दन वत्स ने अच्छा अभिनय किया जिसके कथनोपकथन में एकरसता नहीं थी बाक़ी सारे अभिनेता,अभिनेत्री सामान्य रहे जो बेबाक कथनोपकथन बोल रहे थे।कुमार अभिजीत "मुन्ना"के निदेशन का सबसे अच्छा पहलू ये था कि दर्शक तक नाटक के कथ्य को भली भांति पहुंचा दिया।

प्रधान ने लियोंडेल बासेल, चैनलवियू पेट्रोरसायन संयंत्र का दौरा किया

$
0
0
pradhan-visit-to-petrolium-plant-usa
ह्यूस्टन, 6 मार्च, अमेरिका यात्रा पर आये पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लियोंडेर बासेल ह्यूस्टन रिफाइनरी और चैनलवियू पेट्रोरसायन परिसर का दौरा किया। वह यहां सीईआरए वीक सम्मेलन में भारत में तेल एवं गैस फील्ड खोज के बारे में जानकारी देने के लिये आये हैं। प्रधान के कल के दौरे के समय उनके साथ ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत अनपम रे, तेल एवं गैस क्षेत्र तथा इंडो-अमेरिकन चैंबर आफ कामर्स आफ ग्रेटर ह्यूस्टन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधान ह्यूस्टन वाणिज्य दूतावास भी गये जहां उनका जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम भारत-अमेरिकी संगठन और समुदाय के सदस्य मौजूद थे। प्रधान और तेल एवं गैस क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में भारत के छोटे तेल एवं गैस फील्डों की खोज के बारे में जानकारी देंगे। सममेलन में कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, इस्राइल, अमेरिका, नाइजेरिया, सउदी अरब, रूस समेत विभिन्न देशों के पेट्रोलियम मंत्री यहां आयें। प्रधान का कई मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है। वह अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के महासचिव से भी मुलाकात करेंगे। वह हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ भी बैठक करेंगे।

पुजारा और रहाणे चमके, भारत ने 126 रन की बढ़त हासिल की

$
0
0
india-back-in-benglore-test
बेंगलुरू, 6 मार्च, चेतेश्वर पुजारा की नाबाद 79 रन की पारी की बदौलत भारत ने आज यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 126 रन की बढ़त हासिल की जिससे मेजबान टीम की उम्मीदें कायम है। स्टंप तक भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 213 रन बना लिये। इस खराब होती पिच पर टीम अब चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाये जिसमें बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 63 रन देकर छह विकेट चटकाये। पुजारा ने शानदार जज्बा दिखाया और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल :51: ने मैच में दूसरा अर्धशतक लगाकर मदद की। पुजारा और अजिंक्य रहाणे :नाबाद 40 रन: के बीच पांचवें विकेट के लिये नाबाद 93 रन की साझेदारी निर्णायक साबित हो सकती है।


सीरीज में पहली बार भारत ने पूरा एक सत्र बिना विकेट गंवाये निकाला। पुजारा ने 173 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जमा लिये हैं जबकि रहाणे ने भी 105 गेंद का सामना करते हुए तीन बाउंड्री लगायी। काफी श्रेय राहुल को दिया जाना चाहिए जिन्होंने 85 गंेद की चार चौके जड़ित पारी के दौरान तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का अच्छी तरह सामना किया। पहली स्लिप में खड़े आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका, इस दौरान भारतीय क्रिकेटर ने अपने करियर में 1000 टेस्ट रन पूरे किये। रहाणे ने भी दबाव में अपने करियर की सबसे अहम पारी खेली, उन्होंने अच्छी तकनीक और बेहतरीन जज्बे का नमूना पेश किया। ये दोनों जब क्रीज पर उतरे थे जब भारत ने 120 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे और टीम 33 रन की बढ़त बनाये थी। दोनों ने स्ट्रोक्स खेलने में सतर्कता और आक्रामकता बरती। दोनों इस बात को बखूबी जानते हैं कि इस पिच पर आगे खेलना बहुत मुश्किल होगा तो दोनों ने एक और दो रन लेना जारी रखा। सबसे अहम बात दोनों ने स्पिनर नाथन लियोन :69 रन देकर कोई विकेट नहीं: और स्टीव ओकीफी :28 रन देकर एक विकेट: को बेहतर ढंग से खेला। लियोन को फिर से टर्न और उछाल मिल रहा था लेकिन दोनों ने इंतजार करके शाट लगाने की रणनीति अपनायी।

रूट और वोक्स के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया

$
0
0
england-beat-west-indias-4-wickets
सेंट जोंस, 6 मार्च, जो रूट की नाबाद 90 रन की धर्यपूर्ण पारी और आलराउंडर क्रिस वोक्स के नाबाद 68 रन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम के 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 48 . 2 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। तीसरा और अंतिम मैच गुरूवार को बारबडोस में खेला जाएगा। इसी मैदान पर पहले मैच में 45 रन की जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम सलामी बल्लेबाज जेसन राय :52: के अर्धशतक की बदौलत 21वें ओवर में दो विकेट पर 108 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रही थी। वेस्टइंडीज के विशेषज्ञ स्पिनरों ने इसके बाद 16 रन के भीतर चार विकेट चटकाकर मेजबान टीम की जीत की उम्मीद बंधाई लेकिन रूट और वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 102 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत दिला दी। रूट ने 127 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे जबकि वोक्स ने 83 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की ओर से एश्ले नर्स ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि देवेंद्र बिशू ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम जेसन मोहम्मद :50: के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की 42 रन की पारी के बावजूद 47 . 5 ओवर में 225 रन पर ढेर हो गई। जोनाथन कार्टर ने भी 39 रन की पारी खेली।


हिंदू-अमेरिकियों ने सीएनएन द्वारा हिंदुत्व के ‘नकारात्मक चित्रण’ का विरोध किया

$
0
0
hindu-american-protest-cnn-for-anti-hindu
वाशिंगटन, 6 मार्च, कई भारतीय अमेरिकियों ने हिंदुत्व का कथित रूप से नकारात्मक चित्रण करने वाला कार्यक्रम दिखाने को लेकर सीएनएन की आलोचना की है। ‘बिलीवर विद रेजा अस्लान’ शीषर्क से छह कड़ियों वाली ‘‘धार्मिक रोमांचक श्रृंखला’’ का कल प्रीमियरो गया। इस कार्यक्रम में हिंदू संप्रदाय अघोर से जुड़े तथ्यों एवं मिथकों के बारे में बताया गया है। जाने माने भारतीय अमेरिकी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक शलभ कुमार ने कहा, ‘‘यह हिंदुत्व पर घटिया हमला है।’’ कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हिंदुत्व पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में हिंदू अमेरिकियों ने चुनाव प्रचार मुहिम में ट्रंप का समर्थन किया था।’’ रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन के संस्थापक कुमार ने एक ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं परिकल्पना पर आधारित बिलीवर को प्रसारित करने के लिए रेजा अस्लान और सीएनएन की निंदा करता हूं। यह हिंदुओं पर घटिया हमला है।’’ सीएनएन के कार्यक्रम के विरोध में कई अन्य लोगों एवं संगठनों ने कुमार के सुर में सुर मिलाया। वर्ष 2004 में कैलिफोर्निया की पुस्तकों में हिंदुत्व के गलत चित्रण को हटाने के लिए प्रयास शुरू करने वाले समुदाय के एक नेता खांडेराव कंद ने कहा, ‘‘जब हम अल्पसंख्यकों पर असहिष्णु हमले होते देख रहे हैं, ऐसे में यह श्रृंखला प्रसारित करने से और गलत चित्रण एवं पक्षपात होगा और इससे घृणा अपराध बढ़ सकते हैं।’’

चीनी मीडिया ने दलाई लामा की अरणाचल यात्रा के खिलाफ भारत को चेतावनी दी

$
0
0
chinese-media-warn-india-on-dalai-lama
बीजिंग, 6 मार्च, चीनी मीडिया ने भारत पर दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से निपटने के लिए दलाई लामा कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और अरणाचल प्रदेश में ‘विवादित’ क्षेत्र में तिब्बती आध्यात्मिक नेता की मेजबानी करने पर नयी दिल्ली को ‘‘गंभीर परिणाम’’ की चेतावनी दी है । सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा, ‘‘चीन की आपत्तियों के बावजूद भारत आने वाले हफ्तों में चीन-भारत सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में दलाई लामा की मेजबानी करेगा।’’ इस टिप्पणी से पहले चीनी विदेश मंत्री ने दलाई लामा को अरणाचल प्रदेश की यात्रा की अनुमति देने के लिए भारत की आलोचना की थी जिसे बीजिंग दक्षिणी तिब्बत होने का दावा करता है । यात्रा की अनुमति पिछले वर्ष अक्तूबर में दी गई थी और संभावना है कि दलाई लामा आने वाले हफ्तों में क्षेत्र का दौरा करेंगे। भारतीय अधिकारियों की उन कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुये कि यह एक धार्मिक यात्रा है और इससे पहले दलाई लामा ऐसी कई यात्राएं कर चुके हैं, लेख में कहा गया है कि अधिकारयिों को इसके परिणाम का एहसास नहीं है। लेख में कहा गया, ‘‘या तो इन भारतीय अधिकारियों को दलाई लामा की यात्रा के गंभीर परिणाम का एहसास नहीं है या फिर उन्होंने जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया है। इसमें कहा गया, ‘‘14 वें दलाई लामा किसी भी तरह से एक आध्यात्मिक नेता नहीं बल्कि एक तिब्बती अलगाववादी हैं।’’ 

पाकिस्तान में आतंकवादियों के हमले में पांच सैनिकों की मौत

$
0
0
5-jawan-killed-in-pakistan
पेशावर, 6 मार्च, पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम जनजातीय इलाके में तीन सीमा चौकियों पर सीमा पार के आतंकवादियों के हमले में सेना के पांच जवानों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस:आईएसपीआर: ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रभावी मौजूदगी, चौकसी और जवाब से आतंकवादियों का मुकाबला किया गया। गोलीबारी में कल पांच सैनिकों की मौत हो गयी।’’ बयान में कहा गया है कि दस हमलावरों के भी मारे जाने की आशंका है। आईएसपीआर ने कहा, ‘‘मोहमंद एजेंसी में तीन पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कल रात सीमा पार से आये आतंकवादियों ने हमला करने का प्रयास किया।’’ गत माह सिंध प्रांत में भीड़भाड़ वाली एक सूफी दरगाह पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमले में 88 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया था। पाकिस्तान देश में हमलों के लिए अक्सर अफगानिस्तान के आतंकवादियों पर आरोप लगाता रहता है।

अमित शाह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने का भरोसा जताया

$
0
0
amit-shah-confirm-two-third-majority-in-up
नयी दिल्ली, 6 मार्च, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने का दावा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बसपा और सपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ाई लड़ रही है और जनता ने भाजपा के विकास के एजेंडा पर मुहर लगा दी है। शाह ने साक्षात्कार में कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण में सरकार बनने का काम पूरा हो चुका है और छठा एवं सातवां चरण भाजपा को दो तिहाई बहुमत के पार ले जायेगा । उन्होंने कहा कि बसपा और सपा की एक दूसरे के साथ दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई है । भाजपा बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा एजेंडा विकास है और सपा.बसपा का जो अब तक शासन चला है, उसमें बहुत बड़ी कुव्यवस्था, कुशासन, भ्रष्टाचार रहा है। सामूहिक बलात्कार के आरोपी सपा सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि गायत्री मामले में जानबूझकर ढ़िलाई बरती गई है। उच्चतम न्यायालय के दखल के बाद एफआईआर दर्ज करने की नौबत क्यों आई ? उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ? मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपील करते हैं कि गायत्री को आत्मसमर्पण करना चाहिए.. मुख्यमंत्री का काम अपील करना होगा या उनका काम गिरफ्तारी सुनिश्चित करना होता है ?

प्रधानमंत्री मोदी कल से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर

$
0
0
pm-of-gujarat-visit-from-tomorrow
अहमदाबाद, 6 मार्च , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी अपने दौरे के दौरान महिला सरपंचों के एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, ओएनजीसी के ओपीएएल परियोजना के औद्योगिक सम्मेलन को संबोधित करंेगे और भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे और सोमनाथ मंदिर न्यास की एक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। मोदी कल शाम में सूरत हवाई अड्डे पर उतरेंगे जहां से वह ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड :ओपीएएल: पेट्रोकैमिकल काम्प्लेक्स में एक औद्योगिक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए दहेज जाएंगे। इसके बाद मोदी भरूच जाएंगे जहां वह नर्मदा नदी पर नवनिर्मित एक पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का निर्माण अहमदाबाद..मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री भरूच में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और नगर में एक बसपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी गांधीनगर स्थित अपने आवास पर मोदी के लिए रात्रिभोज देंगे जिसमें राज्य के मंत्रियों और सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। उसके बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर स्थित राजभवन जाएंगे जहां वह रात में रूकेंगे।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images