Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

जेएनयू को सतत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया : राष्ट्रपति

$
0
0
jnu-awarded-for-best-pranb-mukherjee
नयी दिल्ली, 6 मार्च, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के लिए विजिटर अवार्ड प्रदान करते हुए कहा कि जेएनयू ने अपनी सतत अकादमिक उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान जीता है। जेएनयू पिछले पूरे साल खबरों में रहा और परिसर में राष्ट्रविरोधी नारे लगाये जाने जैसे मुद्दे सुखिर्यों में रहे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के छात्र नजीब जंग के लापता होने का भी मुद्दा छाया रहा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर मुखर्जी ने आज जेएनयू को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के नाते सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और तेजपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को भी नवाचार और अनुसंधान की श्रेणियों में सम्मानित किया गया।


बिहार में छात्रों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया, सात घायल

$
0
0

लखीसराय 07 मार्च, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के किउल-मोकामा रेल खंड पर ट्रेन रोके जाने से नाराज मैट्रिक के छात्रों ने आज जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया जिसमें सात यात्री घायल हो गये । 

रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने डुमरी हाल्ट पर ट्रेन को रोके जाने से नाराज हो गये और पथराव किया जिसमें सात यात्री मामूली रुप से घायल हो गये । जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को इससे पूर्व बड़हिया स्टेशन पर एक घंटा रोक दिया गया था जबकि इन दोनो जगहों पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है । 

सूत्रों ने बताया कि बाद में ट्रेन को डुमरी हॉल्ट से रवाना कर दिया गया है। यात्रियों को हल्की चोटें आयी है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उसी ट्रेन से भेज दिया गया है ।

पश्चिम चंपारण में झोपड़ी में लगी आग ,तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

$
0
0

बेतिया 07 मार्च, बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में कल रात एक झोपड़ी में आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गयी । 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कदमवा गांव निवासी शेख गुड्डू बच्चों को खाना खिलाने के बाद झोपड़ी में दिया जलाकर उन्हे सुला दिया और वह पत्नी के साथ कुछ दूर रहने वाले अपने ससुर के घर चला गया । इसी दौरान झोपड़ी में दिये से आग लग गयी जिसमें अफसाना (05) , इरशाद (03) और पांच माह का अबोध बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गयी। 

सूत्रों ने बताया कि आग लगने से घर में रखे सामान भी जलकर नष्ट हो गये । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए महारानी जानकी कुंवर अस्पताल भेज दिया है। 

इसबीच राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद अहमद ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और उन्हे हर संभव सहायता उलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया । उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

इंडिनेशिया के साथ दक्षिण चीन सागर में गश्त की योजना नहीं : ऑस्ट्रेलिया

$
0
0

जकार्ता 07 मार्च, अास्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल ने आज कहा कि उनका देश समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर इंडोनेशिया के साथ अधिक निकटता के साथ सहयोग करने के लिये तैयार है लेकिन दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों के साथ संयुक्त गश्त की कोई योजना नहीं है। 

श्री टर्नबुल ने पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या इंडोनेशिया ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त गश्त की योजना के बारे में आस्ट्रेलिया को शामिल किये जाने का प्रस्ताव दिया था पर कहा,“ हम ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे दक्षिण चीन सागर में किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न हो। 

श्री टर्नबुल ने कहा,“ हम एक दूसरे के साथ समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसलिये हमने इस संबंध में अधिक सहयोग और अधिक समन्वय के बारे में चर्चा की। इसके अलावा हमने और किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं की। 

उल्लेखनीय है कि श्री टर्नबुल इन दिनों 21 सदस्यीय भारतीय महासागर रिम एसोसिएशन(आइओआरए) की एक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं।

बंगाल में बाल तस्करी के आरोप में निलंबित अधिकारी गिरफ्तार

$
0
0
सिलिगुड़ी 07 मार्च, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी के अरोप में निलंबित जिला बाल रक्षा अधिकारी शशमिता घोष को गिरफ्तार किया गया है। 


पुलिस ने बताया की आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने पिनतैल गांव में पूछताछ के बाद कल रात शशमिता को गिरफ्तार किया है। इससे दो दिन पहले शशमित के पति मृणाल घोष तथा डॉ. देबाशीष चंदा को गिरफ्तार किया गया था। 



गौरतलब है कि मृणाल घोष दार्जिलिंग जिला बाल रक्षा अधिकारी हैं जबकि डॉ चंदा दार्जिलिंग वेलफेयर कमेटी के सदस्य हैं। इन दोनों को शुक्रवार की रात को बाल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 

अमेरिका, जापान ने उ कोरिया मिसाइल परीक्षण पर चिंता जतायी

$
0
0
वाशिंगटन 07 मार्च, अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम मेट्टिस और जापान के रक्षा मंत्री टोमोमी इनाडा ने आज उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मुद्दे पर टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इसे ‘अस्वीकार्य और गैरजिम्मेदार’बताया। 

यह जानकारी पेंटागन ने दी। पेंटागन के प्रवक्ता नेवी केप्टेन जेफ डेविस ने एक वक्तव्य में बताया,“रक्षा मंत्री मैटिस ने इस बात की पुष्टि की कि संयुक्त राज्य अमेरिका जापान के साथ अपनी रक्षा प्रतिबद्धता समेत अपनी विस्तारित रक्षा प्रतिबद्धताओं के लिये भी समर्पित है। उल्लेखनीय है कि उत्तरी कोरिया ने कल चार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जिसके बाद अमेरिका समेत दक्षिण कोरिया और जापान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये गहरी चिंता जतायी थी।

यमन में अमेरिकी ड्रोन हमले में दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर

$
0
0

अदन 07 मार्च, दक्षिणी यमन में अमेरिकी वायुसेना के ड्रोन हमलों में अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये हैं।  स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरका ने यहां अल कायदा तथा अन्य आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले किये हैं। 

अमेरिकी अधिकारियों ने कल यह जानकारी देते हुए कहा कि सेना ने अरब प्रायद्वीप पर लगातार हमले जारी किये हुए हैं। हालांकि उन्होंने अन्य कोई जानकारी नहीं दी। 

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यहां वादी यशबूम में एक कार पर ड्रोन से हमला हुआ। जिसमें कार के पुरी तरह परखच्चे उड़ गये। विस्फोट के बाद दो शव बरामद किये गये हैं जिनके बारे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे अल कायदा के सदस्य हैं। 

इससे पहले स्थानीय सूत्रों ने बताया था कि नौफान गांव में भी एक ड्रोन हमला संदिग्ध अलकायदा आतंकवादी के घर को निशाना बनाकर किया गया था जबकि दक्षिणी शाब्वा प्रांत में भी अल कायदा समर्थित अल सईद ग्रुप के ट्रेनिंग शिविर को निशाना बनाकर भी हवाई हमले किये गये थे। हालांकि आतंकवादियों के मजबूत गढ़ माने जा रहे इन इलाकों से और किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। 

ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध के नये आदेश में इराक नहीं

$
0
0

वाशिंगटन 07 मार्च, मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आदेश में संशोधन किया गया है और इस नये आदेश में इराक का नाम शामिल नहीं है। 

श्री ट्रम्प ने पदभार संभालने के बाद इराक समेत सात मुस्लिम बहुल देशोंं पर यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन इसमें बहुत कानूनी चुनौतियां बताते हुये अदालतों ने उसे रोक दिया था। नये आदेश में इराक का नाम हटा दिया गया है। 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने बताया कि श्री ट्रम्प ने बंद कमरे में इस नये आदेश पर हस्ताक्षर किये। नये शासकीय आदेश मेंं सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों पर 90 दिनों का प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि यह पहले से वैध वीजा प्राप्त लोगों पर लागू नहीं होगा। 

प्रवक्ता ने बताया कि आदेश के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के पास 27 जनवरी से पहले वैध वीजा था या शासकीय आदेश के लागू होने के दिन वैध वीजा था तो उसे अमेरिका में प्रवेश से नहीं रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध की यह अवधि विदेशी नागरिकों द्वारा आतंकवादियोंं और अपराधियोंं के घुसपैठ को रोकने के लिए मानदंड तय करने और समुचित समीक्षा करने का वक्त देगी।

50 हवाई अड्डों के पुनुरुद्धार के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी

$
0
0
नयी दिल्ली 06 मार्च, सरकार ने देश में ऐसे 50 हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों के पुनरोद्धार करने का फैसला किया है जिनसे अभी कोई उड़ान संचालित नहीं हो रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज रात यहां हुयी बैठक में इस अाशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। 



ये हवाईअड्डे एवं पट्टियां राज्य सरकारों तथा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अधीन है। पुनुरुद्धार का कार्य 4500 करोड़ रुपये की लागत से वित्त वर्ष 2017-18 से तीन वित्त वर्षों के दौरान पूरा किया जायेगा। पहले दो वर्ष के दौरान 15-15 हवाईअड्डों एवं पट्टियों का तथा 2019-20 के दौरान 20 हवाईअड्डों एवं पट्टियों का पुनुरुद्धार किया जायेगा। 



एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इन हवाईअड्डो पर उड़ाने शुरू होने से छोटे शहरों को हवाई सेवा से जुड़ जायेंगे। इससे इन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां भी तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हवाईअड्डों एवं हवाई पट्टियों के पुनुरुद्धार की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के आम बजट में की थी।

4000 मेडिकल पीजी सीटें बढने से एक लाख तक नये डाक्टर तैयार करने की राह बनी - प्रधानमंत्री

$
0
0
सूरत 07 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार की ओर से केवल एक साल में ही मेडिकल शिक्षण में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 4000 सीटे बढाने से डाक्टरों और प्राफेसरों की कमी की व्यापक समस्या के मूल में मौजूद दुष्चक्र को तोडने में मदद मिलेगी। 


श्री मोदी ने यहां हवाई अड्डे पर अपनी स्वागत सभा में कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में डाक्टरों की कमी की समस्या की बात हर जगह सुनने को मिलती है। पर पीजी की सीटे कम रहने के कारण प्रोफेसरों की कमी से नये डाक्टर तैयार करने और नये कॉलेज स्थापित करने में समस्या थी। यह एक एसा चक्र था जिसे तोडना जरूरी था। पीजी की 4000 नयी सीटों के जरिये भविष्य में इतने ही प्रोफेसर तैयार होगें जो एक लाख तक डाक्टर तैयार कर सकेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ग्रामीण इलाकों तक बढ सकेगी। 



इस अवसर पर उन्होंने गुजरात के शहरों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए विजय रूपाणी सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश के करीब 500 शहर खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो चुके हैं।

बिहार में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर परिषद में भाजपा का हंगामा, स्थगित

$
0
0

पटना 07 मार्च, बिहार विधान परिषद में मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आज भारी शोरगुल और नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही को प्रश्नकाल के बाद स्थगित करनी पड़ी ।

उप सभापति हारुण रसीद के आसन ग्रहण करते ही भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से मामले को उठाते हुए कहा कि पटना के प्रमुख किराना व्यवसायी अंकित रोहतगी एवं उनके कर्मचारी के हत्यारों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुयी है । वहीं कल पटना जिले के बाढ़ के बेलछी प्रखंड में अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के लिए रुपये ले जा रहे कैश वैन के दो गार्ड और चालक की हत्या कर 60 लाख रुपये लूट लिये ।

श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का यह आलम है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोहन राय एवं जितेन्द्र पासवान फरार हो गये । ऐसी घटनाओं से पुलिस-अपराधी गठजोड़ स्पष्ट रुप से पता चलता है । उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपराधियों का तांडव जारी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है । इस पर उप सभापति श्री रसीद ने श्री प्रसाद से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया । इसपर श्री प्रसाद के साथ ही भाजपा के अन्य सदस्य शांत होकर अपनी सीट पर बैठ गये ।

प्रश्नकाल के समाप्त होते ही श्री प्रसाद ने एक बार फिर इन मुद्दों को उठाया और कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए । इस पर उप सभापति ने सदन की कार्यसंचालन नियमावली के तहत उनकी मांगों को अमान्य कर दिया । उपसभापति के इतना कहते ही भाजपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गये । भाजपा सदस्य ..व्यवसायियों की हत्या बंद करो .. का नारा लगा रहे थे । उप सभापति के आग्रह के बाद भी जब भाजपा के सदस्य नहीं माने तब उन्होंने कार्यवाही को भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी ।

बाद में परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है । इस वर्ष बैंक डकैती की कल तीसरी घटना हुयी है । इससे पहले बांका और सासाराम में बैंक लूट की बड़ी घटना हुयी थी जिसमें गार्ड और कर्मचारी को गोली मारी गयी थी ।

श्री मोदी ने कहा कि कल पटना जिले के बाढ़ के बेलछी प्रखंड में अपराधियों ने दो गार्ड और चालक की हत्या करने के बाद 60 लाख रुपये लूट लिये थे । वहीं वैशाली के हाजीपुर में व्यवसायी अंकित और उसके कर्मचारी की हत्या के बाद शव पांच घंटे तक पड़ा रहा जिसे बाद में ठेले पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया । इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है । 

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि कल ही पटना के पीएमसीएच के कैदी वार्ड से लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड का मुख्य अपराधी और सरगना सोहन राय एवं जितेन्द्र पासवान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ महागठबंधन के एक बड़े नेता के विधानसभा क्षेत्र से वह आता है इसलिए वह पिछले छह माह से इलाज के नाम पर अस्पताल में था । 

श्री मोदी ने कहा कि अपराधी सोहन राय राजनीतिक पहुंच वाला है इसलिए उसके फरार होने के मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । अपराधी सोहन को किसके दबाव में जेल से अस्पताल भेजा गया इसकी भी जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है । भोजपुर जिले के बड़हरा में पुलिस हाजत में दलित नौजवान की मौत हो गयी , लेकिन इस मामले की भी लीपापोती की जा रही है । 

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अपराध में कमी आयी है। बिहार में शराबबंदी के बाद आपराधिक घटनाएं बढ़ी है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी इन दिनों बढ़ गयी है ।

प्रधानमंत्री बनने के बाद गृहराज्य गुजरात के 10 वें दौरे पर पहुंचे मोदी

$
0
0

सूरत 07 मार्च, प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के कुल मिला कर दसवें दौरे पर आज यहां पहुंच गये और इस दौरान वह देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल पुल का लोकार्पण करने के अलावा प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार पौराणिक सोमनाथ मंदिर भी जाएंगे। 

श्री मोदी आज दोपहर बाद लगभग सवा दो बजे सूरत हवाई अडडे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा सांसद सी आर पाटिल तथा मुख्य सचिव जे एन सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। 

उन्होंने सूरत हवाई अड्डे के निकट भाजपा की ओर से आयोजित उनकी स्वागत सभा को संबोधित करते हुए उनकी सरकार की ओर से एक साल में मेडिकल शिक्षण में पीजी स्तर की 4000 सीटे बढाने की चर्चा की और कहा कि इससे डाक्टरों की कमी की समस्या दूर होगी। उन्होंने गुजरात के शहरों को खुले में शौच की समस्या से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी टीम की सराहना की तथा कहा कि देश में 500 से अधिक शहर इस समस्या से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने सूरत के लोगों के दम पर कम समय में इस शहर को एक आर्थिक केंद्र बनाने के लिए उनकी सराहना भी की। 

बाद में वह वहां से एक हेलीकाप्टर के जरिये भरूच जिले के दहेज रवाना हो गये जहां वह ओएनजीसी की संयुक्त भागीदारी वाले एक पेट्रो केमिकल संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद शाम पांच बजे भरूच में नर्मदा नदी पर 379 करोड रूपये की लागत से बने देश के सबसे लंबे एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज (1344 मीटर लंबे) का लोकार्पण करेंगे। यह पुल शुरू हो जाने से अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर भरूच में आये दिन पैदा होने वाले सडक जाम के भीषण संकट के समाप्त होने की उम्मीद है। इस मौके पर वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 

शाम आठ बजे वह अहमदाबाद हवाई अडडे पर पहुंचेंगे और वहां से राजभवन जाएंगे तथा राज्यपाल ओ पी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की ओर से दिये गये रात्रिभोज में शामिल होगे और सरकार तथा सत्तारूढ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानी कल सुबह आठ बजे वह अहमदाबाद हवाई अडडे से निकटवर्ती केंद्र शासित प्रदेश दीव जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से सोमनाथ मंदिर जाएंगे। वहां पूजा अर्चना और मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद वापस अहमदाबाद लौट आयेंगे और राजभवन में दोपहर भोजन के बाद दोपहर ढाई बजे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में देश भर से आयी करीब 6 हजार महिला सरपंचों को संबोधित भी करेंगे। 

हालांकि उनके दौरे में उनकी माता हीराबा के साथ मुलाकात का आधिकारिक ब्यौरा नहीं है पर समझा जाता है कि वह आठ मार्च की सुबह गांधीनगर के रायसण में उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहने वाली माता से मुलाकात करेंगे। 
इस साल दिसंबर तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और गत सितंबर से अब तक प्रधानमंत्री यहां सात बार आ चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल मिला कर यह उनका गुजरात का दसवां दौरा होगा। 

साेमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्टी के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और चेयरमैन के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी शिरकत करेंगे।

अयोध्या मामले में सजा को प्रसाद मानूंगी : उमा

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि उन्होंने अयोध्या आन्दोलन में हिस्सा लिया था और बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में यदि उन्हें कोई सजा हुयी तो उसे वह भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार करेंगी। 


सुश्री भारती ने अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अयोध्या आन्दोलन में उनकी भागीदारी थी और इससे वह अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं। इस सवाल पर कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में यदि अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो वह क्या करेंगी, उन्होंने कहा कि वह न्यायालय के फैसले को स्वीकार करेंगी और उसे भगवान का प्रसाद मानेगी। 


एक अन्य सवाल पर सुश्री भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी लेकिन उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनायेगी।

भारत की ताकत इसका अध्यात्म है- मोदी

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत की ताकत इसका अध्यात्म है लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग इसे धर्म के साथ जोड़ देते हैं जबकि दोनों के बीच बहुत अंतर है। 

श्री मोदी ने योगदा सोसाइटी ऑफ इंडिया की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां एक समारोह में सोसाइटी पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद कहा कि अक्सर धर्म को ही अध्यात्म मान लिया जाता है जबकि अध्यात्म बिलकुल भिन्न है। इसका धर्म और सम्प्रदाय से कोई लेना-देना नहीं है। अध्यात्म में भीतर की तरफ यात्रा होती है और योग इसका प्रवेश बिन्दु है लेकिन योग को ही परम मान लिया जाता है जबकि यह अध्यात्म की तरफ यात्रा की शुरुआत भर है। भीतर की तरफ जाने के लिए आत्म बल की जरूरत होती है जबकि योग के लिए शारीरिक बल अनिवार्य है उन्होंने कहा कि परमहंस योगानन्द ने क्रिया योग के माध्यम से भारत की आध्यात्मिक परम्परा को बढ़ाकर विश्व में प्रेम, शांति और सद्भाव कायम करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने योग की सहज प्रक्रिया क्रियायोग को चुना और पूरी दुनिया में उसे स्थापित किया। 

श्री मोदी ने कहा कि परमहंस योगानन्द कहा करते थे कि वह अस्पताल के बिस्तर पर मृत्यु नहीं चाहते हैं और उन्होंने कर्म करते हुए ही महाप्रयाण किया। उन्होंने कहा कि परमहंस योगानन्द को भारत से अगाध प्रेम था और वह कहा करते थे कि वह धन्य हैं कि उनके शरीर ने इस मातृभूमि को स्पर्श किया। प्रधानमंत्री ने कहा,“ परमहंस योगानान्द ने कहा था कि ब्रह्म मुझमें समाया है और मैं ब्रह्म में समाया हूं। उनकी यह अनुभूति अद्वैत के सिद्धांत का ही सरल रूप है, जिसमें ज्ञान, ज्ञाता और ज्ञेय का भेद मिट जाता है, कोई द्वैत नहीं रहता यानी दूसरा दिखाई नहीं देता है। ” 

दिल्ली सरकार के कामकाज की चौतरफा प्रशंसा

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दो साल के दौरान राजधानी में लोगों की बेहतरी के लिये जो काम किये हैं उनकी चौरतफा प्रशंसा की जा रही है। 


दिल्ली विधानसभा में आज उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुये श्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार के कामकाज की तारीफ दिल्ली में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। लोगों का कहना है कि सरकार ने काम किया है। राजधानी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिये खोले गये मोहल्ला क्लिनिकों की चर्चा बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सुधार सबके सामने हैं। उनके जवाब के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया। 



उन्होंने कहा, पहले हमारे लिये कहा जाता था कि हमें सरकार चलाने नहीं आती है। सरकार ने पिछले दो साल के दौरान बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होने दी। आठ हजार कक्षा के कमरे बनाये गये।” उन्होंने चुनौती देते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली नगर निगम ने एक भी ऐसे स्कूल का निर्माण नहीं किया जैसा दिल्ली सरकार ने किया है। 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष करते हुये श्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री विदेश नहीं जाता। अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिये विदेश भेजा जाता है। उन्होंने कहा,“ एक हमारे प्रधानमंत्री हैं जो पूरी दुनिया की सैर कर आये।”  नोटबंदी के लिये केंद्र सरकार की चारों तरफ बुराई हो रही है। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों की संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने भी तारीफ की है। सरकार ने 106 मोहल्ला क्लीनिक बनाये जबकि भाजपा की छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरकारें पिछले 10 सालों में भी इतने नहीं बना सकीं। दिल्ली सरकार ने पिछले डेढ़ साल के दौरान पांच फ्लाईओवरों का निर्माण किया जबकि भाजपा की एमसीडी 2006 से अभी तक रानी झांसी रोड फ्लाईओवर का आधा निर्माण भी नहीं करा सकी।

बदले अंदाज में नजर आयेंगी एयर इंडिया की ‘होस्टेस’

$
0
0
 नयी दिल्ली 07 मार्च, सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया अपने केबिन क्रू - विशेष कर एयर होस्टेस - के लिए नयी पोशाक लाने की तैयारी में है। 


नयी पोशाक इस साल विंटर शिड्यूल से लागू की जा सकती है। एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर इसकी पुष्टि की, लेकिन केबिन क्रू के नये लुक के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने इतना जरूर कहा कि नयी पोशाक भी निश्चित रूप से भारतीय ही होगी। 



एयर इंडिया के केबिन क्रू अपने पारंपरिक भारतीय पोशाक के लिए जाने जाते हैं। साड़ी में महिला केबिन क्रू और उनका “नमस्ते” विश्व प्रसिद्ध है। हालाँकि, साड़ी के साथ उनके पास पश्चिमी परिधान या कुर्ती पहनने का भी विकल्प है। 



पोशाक में बदलाव को लेकर केबिन क्रू महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक दस सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। श्री लोहानी ने बताया कि नयी पोशाक को लेकर कुछ प्रक्रियागत मुद्दे हैं जिसकी वजह से इसमें कुछ समय लग रहा है। 

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर विस्फोट: फोरेंसिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही रेलवे

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, रेल मंत्रालय ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में जबड़ी रेलवे स्टेशन के समीप भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट की तीव्रता बहुत कम थी, लेकिन घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिये फोरेंसिक अधिकारियों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। 

रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेलवे बोर्ड के सदस्य(यातायात) मोहम्मद जमशेद ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से घटना के संदर्भ में बातचीत की है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और रतलाम मंडल रेल प्रबंधक तथा राज्य के पुलिस महानिदेशक मौके पर पहुंच चुके हैं। बयान के मुताबिक रेल मंत्रालय ने आज की घटना को काफी गंभीरता से लिया है तथा सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजे एक गोपनीय रिपोर्ट में कहा कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में विस्फोट एक ‘आतंकवादी हमला’ है। 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट के साथ ही घटना में संदिग्धों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट केंद्र को भेजी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना की जांच के आदेश दिये हैं। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह ट्रेन की एक सामान्य बाेगी में अमोनियम नाइट्रेट के जरिए विस्फोट किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उज्जैन-भोपाल रेलखंड पर जबड़ी स्टेशन के पास भोपाल से उज्जैन आने वाली 59320 पैसेंजर ट्रेन के एक सामान्य बोगी में विस्फोट से आठ यात्री घायल हो गये। घायलों को समीपस्थ कालापीपल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।

राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस के एमसीडी चुनाव का बिगुल फूंका

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तीनों निगमों के आगामी होने वाले चुनाव के लिये पार्टी का बिगुल बजाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया। 

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली कांग्रेस की तरफ से आयोजित रैली को आज संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस सच्चाई की राजनीति पर विश्वास करती है, लेकिन यह दोनों पार्टियां झूठ की राजनीति कर रही है। अप्रैल में होने वाले निगमों के चुनाव में कांग्रेस की जीत का विश्वास जताते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि हम एक बार फिर राजधानी की राजनीति में अपना परचम लहरायेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर की तरह एमसीडी चुनावों में जीत के लिये अभी से जुटा हुआ है। 

गौरतलब है कि निगमों में भाजपा दस साल से काबिज है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था। उन्होंने कहा कि चाहे केन्द्र की मोदी सरकार हो या दिल्ली की केजरीवाल एक ही आदमी का बोलबाला है। कांग्रेस के राज में ऐसा नहीं था और वह सभी को साथ लेकर काम करने में विश्वास रखती है। अमेरिका में हाल ही हुए नस्लीय हमले का उल्लेख करते हुए श्री गांधी ने कहा “ जब हमारे लड़के अमेरिका में मारे जाते हैं, तो मोदी चुप क्यों हैं, क्योंकि मोदी जी झूठ की राजनीति करते हैं।” उन्होंने कहा कि इस वर्ष डेंगू के कारण बच्चों की मौत निगमों और दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा था। कांग्रेस के शासन में समय से ऐहतियात बरतते हुए पूरी तैयारी की जाती थी। उपाध्यक्ष ने कहा कि निगमों के चुनाव में पार्टी जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और पार्टी की नीतियों में विश्वास रखने वालों को टिकट दिया जायेगा। उन्होंने कहा “ मैं आप को गारंटी देता हूं कि ऊपर से कोई उम्मीदवार नहीं थोपा जायेगा।”

सरकारी स्कूलों में दी जाएगी बेहतर शिक्षा : जावडेकर

$
0
0
नयी दिल्ली 07 मार्च, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के खराब होते स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए आज कहा कि सरकार इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक रूपरेखा तैयार कर रही है। 

श्री जावडेकर ने यहां राष्ट्रीय शिक्षा योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस संबंध में अगले माह सभी संबंधित पक्षों का सम्मेलन बुलाया जाएगा, जिसमें कोई नतीजा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में नवाचार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी और प्रणाली स्तर पर प्रशासन और संस्थागत स्तर पर प्रबंधन के बीच शिक्षा अधिकारी जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जमीनी स्तर पर नीतियों पर अमल करने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। 

इस कार्यक्रम में देश के जिला और प्रखंड स्तर के लगभग 150 शिक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों और नवाचारों को मान्यता देने से अधिकारी और नवाचारों के लिए प्रोत्साहित होंगे और जिला तथा प्रखंड स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करेंगे। श्री जावडेकर शिक्षा प्रशासन में नवाचार के लिए पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला और प्रखंड स्तर पर शिक्षा प्रशासन प्रणाली के प्रभावी प्रबंधन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा अपनाये गये रचनात्मक विचारों और उत्तम कार्यों को मान्यता देना और स्कूल स्तर पर संस्थागत विकास और कार्य सुनिश्चित करना है।

आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को एटीएस ने किया ढेर

$
0
0

लखनऊ 08 मार्च, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में करीब 12 घंटे चली मुठभेड के बाद राज्य पुलिस की आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया। 

एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने आज बताया कि सैफुल्ला को जिन्दा पकडना चाहते थे इसीलिए मिर्चीबम और आंसू गैस के गोले दागे गये। उससे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करता रहा। मजबूरन एटीएस को अपनी रणनीति बदलनी पडी और उसे मार गिराया गया। 
इससे पहले रात करीब 10 बजे पुलिस अधिकारियों ने उसे मार दिये जाने का दावा किया था लेकिन थोडी ही देर बाद कहा गया कि अभी मुठभेड जारी है और मकान के अन्दर एक नहीं दो आतंकी छिपे हैं। मुठभेड कल अपराह्न तीन बजे शुरू हुआ था जो आज तडके करीब तीन बजे ही समाप्त हुआ। 

श्री अरूण ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिलते ही एटीएस ने ठाकुरगंज इलाके के हाजी कालोनी के उस मकान को घेर लिया जिसमें आतंकी छिपा था। उसके पास से कई रिवाल्वर और विस्फोटक पदार्थ बरामद होने का दावा किया गया है। कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जिससे लगता है कि वह पूरी योजना बनाकर यहां आया था। 

मुठभेड की वजह से पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 विधानसभा सीट पर चल रहे चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रो पर कडी चौकसी बरती जा रही है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images