Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

$
0
0
parrikar-resigns-as-defence-minister
नयी दिल्ली, 13 मार्च, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया, रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री पर्रिकर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप दिया है। श्री पर्रिकर कल शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। श्री पर्रिकर ने कल गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया था। उन्होंने भाजपा के 13, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के तीन विधायकों, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन विधायकों तथा दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था।


पन्द्रह मार्च को एस एम कृष्णा भाजपा में शामिल होंगे

$
0
0
sm-krishna-will-join-the-bjp-on-march-15
मैसुरु,13 मार्च, कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष बी एस येद्दयुरप्पा ने आज कहा कि पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा 15 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे। श्री येद्दयुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि श्री कृष्णा 15 मार्च को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि वह उनका भाजपा में स्वागत करने के लिए कल दिल्ली जा रहे हैं। पिछले महीने कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले श्री कृष्णा के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टाल दिया गया था। अब उनके पार्टी में शामिल होने की सभी राहें खुल गयी हैं। गौरतलब है कि श्री कृष्णा ने गत माह कांग्रेस को अलविदा कहते समय आरोप लगाया था कि उन्हें जिस तरह से विदेश मंत्री पद से हटाया गया था वह तरीका उचित नहीं था। वह उन्हें बड़ा नागवार गुजरा था। उसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया सहित राज्य के कांग्रेस नेता भी उन्हें नजरअदांज करते रहे हैं।

मणिपुर में सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ हुई तेज

$
0
0
battle-for-saddle-gains-momentum-in-manipur
इम्फाल, 13 मार्च, मणिपुर में सरकार गठन के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोड़तोड़ तेज कर दी है। राज्य की 60 सीटों में से 28 सीटें हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है जबकि 21 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर है। मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल नजमा हेप्तुल्लाह से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को प्राथमिकता मिलनी चाहिए है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस से भले ही सात सीटें कम हो और बहुमत के आकड़े से दस अंक पीछे हो फिर भी पार्टी सभी विधायकों से बातचीत कर सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। भाजपा जल्द ही अपने नेता के नाम की घोषणा कर देगी। भाजपा ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार- चार विधायकों, तृणमूल कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी तथा के एक-एक विधायक तथा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन की घोषणा की है। यदि कांग्रेस को एनपीपी का समर्थन मिल जाता है तो यह आराम से सरकार बना लेगी।

कवलेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये

$
0
0
babu-kavlekar-elected-clp-leader
पणजी,13 मार्च, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू कवलेकर को गोवा कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है, दक्षिण गोवा के क्यूपेम क्षेत्र से चार बार विधायक चुने गये श्री कवलेकर को कांग्रेस विधायक दल की मैराथन बैठक में नेता चुना गया। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उनके नेता चुने जाने की घोषणा की। पार्टी ने विधायकों से कहा था कि वे गोपनीय मतपत्र के माध्यम से नेता पद के लिए अपनी पसंद के विधायक का नाम सुझायें। श्री सिंह ने कहा कि श्री कवलेकर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस को 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें मिली हैं।

बिरेन सिंह चुने गये मणिपुर भाजपा विधायक दल के नेता

$
0
0
nongthombam-biren-elected-leader-of-bjp-legislature-party
इम्फाल 13 मार्च, मणिपुर के पूर्व मंत्री तथा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुये एन. बिरेन सिंह को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहां एक होटल में पूर्वाह्ल 11 बजे शुरू हुई भाजपा विधायक दल की मैराथन बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि श्री विश्वजीत ने श्री सिंह के नाम का प्रस्ताव किया था तथा अन्य विधायकों ने उसका समर्थन किया।

राष्ट्रपति ने पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार किया

$
0
0
president-accepts-parrikar-s-resignation
नयी दिल्ली 13 मार्च, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किये जाने के बाद आज सुबह अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वह मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। रक्षा मंत्री के रूप में नवंबर 2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने से पहले भी वह गोवा के मुख्यमंत्री थे। राष्ट्रपति भवन जारी ट्वीट के अनुसार,“राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्रिमंडल से श्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड ने रविवार को श्री पर्रिकर को गोवा का नया मुख्यमंत्री बनाने की मंजूरी दी थी। शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम में गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 13 सीटें हासिल हुई थीं। पार्टी ने दावा किया है कि उसे 21 सदस्यों का समर्थन हासिल है। वहीं, 17 सीटों के साथ कांग्रेस राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। श्री पर्रिकर ने कल गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

देश भर में धूमधाम से मनायी गयी होली

$
0
0
holi-celebrated-in-all-over-the-country
नयी दिल्ली, 13 मार्च, राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश में रंगों और खुशियों का त्योहार होली आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तो कहीं लाेगों ने परंपरागत रूप से मिठाइयां बांटकर होली का जश्न मनाया। उत्तरी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के पास विजय नगर क्षेत्र में छात्रों ने बड़ी उत्साह के होली बनाई और परिसर में शांति की कामना की। आम अादमी के अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने भी जमकर होली मनायी। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आैर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेन्द्र यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं और करीबियों के साथ होली मनाई। पुलिस ने बताया कि शहर के किसी भी हिस्से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इससे पहले कल होली की पूर्वसंध्या पर लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में होलिका दहन किया था। पुलिस ने भी लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था संबंधी निर्देश जारी किये थे। राजधानी दिल्ली के अलावा देश के अन्य भागों में भी रंगों के इस त्योहार में सभी वर्गों के लोगों ने अपने गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे से गले मिले और होली की बधाइयां दी। लोगों ने लोक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगाें के इस पर्व का खूब आनंद उठाया।

पर्रिकर की शपथ के खिलाफ याचिका पर सुनवायी करेगा सुुप्रीम कोर्ट

$
0
0
supreme-court-will-hear-petition-against-parrikar-s-oath
नयी दिल्ली, 13 मार्च, उच्चतम न्यायालय गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर के प्रस्तावित शपथ पर रोक संबंधी याचिका पर कल सुनवायी कर सकता है। गाेवा कांग्रेस के नेता चंद्रकांत कनवेकर ने शीर्ष अदालत से श्री पर्रिकर के कल होने वाली शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की है । याचिकाकर्ता ने आज आपात स्थिति में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। याचिकाकर्ता की याचिका पर कल त्वरित सुनवायी हो सकती है। कांग्रेस नेता ने श्री पर्रिकर के मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित शपथ को असंवैधानिक करार देते हुये इसकी संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। श्री पर्रिकर कल शाम पांच बजे गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। गौरतलब है कि श्री पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।


हाफिज की याचिका पर लौहर उच्च न्यायालय अगले हफ्ते सुनवाई करेगा

$
0
0
hafiz-hearing-in-court
लाहौर, 13 मार्च, पाकिस्तान में जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और चार अन्य की आतंकवाद निरोधी कानून के तहत नज़रबंदी के खिलाफ दायर याचिका पर लाहौर उच्च न्यायालय की एक नई पीठ 20 मार्च को सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश सैयद मंसूर अली शाह ने इस मामले की सुनवाई कर रही दो सदस्य पीठ को बदल दिया था। लाहौर उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख मुकर्रर की है। नई पीठ दो सदस्यीय है और इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति सैयद काजिम रज़ा शम्सी करेंगे। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सरदार मुहम्मद शमीम की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष 7 मार्च को होनी थी पर पीठ बल दिए जाने के कारण उस दिन सुनवाई नहीं हो सकी थी। इससे पिछली तारीख पर सुनवाई में न्यायालय ने सईद की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर याचिका पर सात मार्च तक जवाब पेश करने को कहा था। मुंबई पर आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले सहई, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर्रहमान अबीक, काजी कशीफ हुसैन ओर अब्दुला उबैद ने एक वरिष्ठ वकील के जरिए अपनी नजरबंदी को अदात में चुनौती दी है।

मणिपुर की राज्यपाल ने मुख्यमंत्री इबोबी से मांगा इस्तीफा

$
0
0
nazma-ask-resignation-to-ibobi-singh
इंफाल, 13 मार्च, मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से तत्काल पद से इस्तीफा देने को कहा है ताकि राज्य में चुनाव बाद नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। राजभवन में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘‘ (कांग्रेस के) इबोबी सिंह ने उप मुख्यमंत्री गाईखामगम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप के साथ बीती रात राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने को कहा जिससे वो राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर सकें।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘नियमों के मुताबिक जब तक मौजूदा मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देता तब तक अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इबोबी सिंह ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया और पार्टी के 28 विधायकों की सूची दिखाई। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी को नेशनल पीपुल्स पार्टी :एनपीपी: के चार विधायकों का भी समर्थन हासिल है।’’ राजभवन के सूत्र ने कहा, ‘‘एनपीपी के चार विधायकों का सामान्य कागज पर नाम देखने के बाद हेप्तुल्ला ने इबोबी सिंह से कहा कि वो एनपीपी पार्टी के प्रमुख और उस पार्टी के निर्वाचित सदस्यों को लेकर आएं।’’ सूत्र ने कहा कि राज्यपाल ने उनसे (इबोबी सिंह से) कहा कि यह उनका (राज्यपाल का)कर्तव्य है कि वो दावों की सच्चाई परखें और वो एक सामान्य कागज को ‘‘समर्थन पत्र’’ के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगी जब तक वो एनपीपी विधायकों से खुद नहीं मिल लेतीं। भाजपा नेतृत्व ने भी अपने 21 विधायकों, एनपीपी अध्यक्ष और पार्टी के चार विधायकों, एक कांग्रेसी विधायक तथा लोजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के एक-एक विधायक के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। भाजपा का दावा है कि उसे 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन हासिल है।

कोहली को एक स्थान का नुकसान, अश्विन आलराउंडरों में फिर शीर्ष पर

$
0
0
ashwin-top-alrounder
दुबई, 13 मार्च, भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की आज जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर वापसी की और गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। कोहली :847 अंक: ने अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में शून्य, 13, 12 और 15 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 130 रन की पारी की बदौलत जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ा। विलियमसन के अब 869 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद जो रूट :848: से 21 अंक आगे और शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ :936: से 67 अंक पीछे हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं है। अश्विन और रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। इस बीच आलराउंडरों की सूची में अश्विन ने साकिब अल हसन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अश्विन के 434 अंक हैं जो साकिब :403: से 31 अधिक हैं।

कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए तेंदुलकर ने एस्टर डीएम से साझेदारी की

$
0
0
sachin-support-cancer-patent-kids
कोच्चि, 13 मार्च, एस्टर डीएम फाउंडेशन ने कैंसर और दिल की बीमारियों से पीड़ित युवा मरीजो की मदद के लिए महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की घोषणा की। तेंदुलकर और एस्टर डीएम फाउंडेशन मिलकर हर साल 18 साल से कम उम्र के 50 मरीजों के उपचार में मदद करेंगे। इस योजना के तहत एस्टर डीएम फाउंडेशन युवा मरीजों दिल के आपरेशन और कैंसर के उपचार की कीमतों में कमी करेगी और बाकी खर्चा संबंधित एस्टर अस्पताल उठाएगा। मरीज के परिवार को सिर्फ मामूली राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। विज्ञप्ति के अनुसार यह योजना शुरूआत में चार साल के लिए होगी।

उत्तर हैती में सड़क हादसा , 38 की मौत

$
0
0
38-dead-in-rod-accident-haiti
गोनवाइवेस, 13 मार्च, उत्तर हैती में एक तेज रफ्तार बस स्थानीय संगीतकारों के समूह में घुस गई जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई। गोनवाइवेस शहर में हुए इस हादसे में 13 लोग जख्मी भी हुए हैं। हैती के नागरिक सुरक्षा कार्यालय की प्रमुख मारी-आल्ता जियां बाप्तिस्ता ने बताया कि पहले बस ने पैदल चलने वाले दो लोगों को अपनी चपेट में लिया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। चालक तेज़ी से मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। ब्लू स्काइ बस के चालक ने फिर इसे स्थानीय संगीतकारों के तीन समूहों में घुसेड़ दिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। गोनवाइवेस में राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि शुरूआत में घायलों की संख्या 17 थी। बाद में चार घायलों की अस्पताल में मौत हो गई।

पाकिस्तान 19 साल बाद राष्ट्रीय जनगणना को तैयार

$
0
0
census-in-pakistan-after-19-years
इस्लामाबाद, 13 मार्च, पाकिस्तान 19 साल बाद पहली बार अपनी राष्ट्रीय जनगणना करने जा रहा है। यह जनगणना बुधवार से शुर होगी, जबकि इसमें 200,000 से अधिक सैनिकों की सहायता ली जाएगी। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर एवं सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक साझा संवाददाता सम्मेलन में देश में छठवीं बार होने वाली जनगणना संबंधी तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह जनगणना दो चरणों में की जाएगी और इसे 25 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय जनगणना बुधवार से शुर होगी। गफूर ने बताया, ‘‘जनगणना में 200,000 से अधिक सैनिकों की सहायता ली जाएगी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘प्रत्येक जनगणना अधिकारी के साथ कम से एक एक सैनिक होगा और वह घर घर जाकर उस घर में रहने वाले लोगों की संख्या पता करेंगे।’’

जू यिंग बनीं आल इंग्लैंड की नयी ‘क्वीन’

$
0
0
ju-ying-new-all-england-champion
बर्मिंघम ,13 मार्च, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की तेई जू यिंग ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से हराकर पहली बार आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीत लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जू यिंग ने इंतानोन को 51 मिनट में पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जू यिंग और इंतानोन के बीच यह 14 वां करियर मुकाबला था और अब ताइपे की खिलाड़ी ने इंतानोन के खिलाफ 7-7 की बराबरी कर ली है। यह पहला मौका है जब ताइपे के किसी खिलाड़ी ने आल इंग्लैंड का खिताब जीता है। थाइलैंड की इंतानोन को एकबार फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इंतानोन 2012 के फाइनल में डेनमार्क की टाइन बौन से पराजित हो गयी थीं और इस बार उनका सपना जू यिंग ने तोड़ दिया। इससे पहले पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चाेंग वेई ने 10 वीं रैंकिंग के चीन के शी यूकी को 45 मिनट में 21-12,21-10 से पीटकर चौथी बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। अाल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मिश्रित युगल खिताब चीन ने ,महिला युगल काेरिया ने अाैर पुरुष युगल इंडाेनेशिया की जाेड़ी ने जीता।


जेटली को दुबारा मिला रक्षा मंत्रालय का प्रभार

$
0
0
jaitely-take-chrge-defence-minister
नयी दिल्ली 13 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली को मोदी सरकार में दूसरी बार रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद श्री जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मई 2014 में मोदी सरकार के गठन के समय भी इस मंत्रालय का प्रभार उन्हीं को दिया गया था। नवंबर 2014 में श्री पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने तक वह इस मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे थे। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार,“ राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्रिमंडल से श्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ रक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।” श्री पर्रिकर मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रक्षा मंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने से पहले भी श्री पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड ने रविवार को उन्हें राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने की मंजूरी दी थी। शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम में गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 13 सीटें हासिल हुई थीं। पार्टी ने दावा किया है कि उसे 21 सदस्यों का समर्थन हासिल है। वहीं, 17 सीटों के साथ कांग्रेस राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। श्री पर्रिकर ने कल गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। 

रेल टिकट पर सब्सिडी समाप्त करने के पक्ष में संसदीय समिति

$
0
0
to-end-train-fair-subsidy
नयी दिल्ली 13 मार्च, संसद की एक स्थायी समिति ने रेल मंत्रालय की उस राय से सहमति जतायी है जिसमें कहा गया है कि माल ढुलाई से हुई कमाई को यात्री किराये में सब्सिडी देना धीरे-धीरे समाप्त किया जाना चाहिये। मंत्रालय ने स्थायी समिति को बताया है कि माल ढुलाई से हुई कमाई यात्री परिवहन पर खर्च करने से देश में माल ढुलाई महंगी हो जायेगी। अभी माल ढुलाई का औसत खर्च सामान की कीमत का 13 प्रतिशत है जो पहले से ही दुनिया में इसके उच्चतम स्तरों में से एक है। समिति की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे वित्त वर्ष 2015-16 में यात्री परिवहन तथा माल ढुलाई से राजस्व का लक्ष्य हासिल करने में विफल रही थी तथा 31 मार्च को समाप्त हो रहे मौजूदा वित्त वर्ष में भी वह लक्ष्य से चूक सकती है। समिति को बताया गया है कि यात्री परिवहन से प्राप्त राजस्व तीन हजार करोड़ रुपये तथा माल ढुलाई से प्राप्त राजस्व नौ हजार करोड़ रुपये घट गया है। यात्री परिवहन पर रेलवे की लागत 73 पैसे प्रति दस किलोमीटर है जबकि कमाई मात्र 36 पैसे प्रति दस किलोमीटर है। माल ढुलाई की लागत 99 पैसे प्रति दस किलोमीटर तथा आमदनी 1.60 रुपये प्रति दस किलोमीटर है। इसलिए यात्री परिवहन में होने वाले नुकसान की भरपाई माल ढुलाई के लाभ से की जाती है। 


समिति ने कहा है कि वह रेल मंत्रालय के इस तर्क से सहमत है कि एक मद से पैसा लेकर दूसरे मद में सब्सिडी देना न/न तो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है और न ही रेलवे के दीर्घकालीन स्वास्थ्य के लिए। रेलवे से इस संबंध में एक विस्तृत अध्ययन कर क्रॉस सब्सिडी की इस परंपरा को समाप्त धीरे-धीरे समाप्त करने के लिए मध्यमकालीन योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। उसने यात्री किराया तथा माल ढुलाई का शुल्क लागत के आधार पर तय करने के लिए एक स्वायत्त समिति गठित करने के लिए रेलवे से सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे शुल्क निर्धारण तर्कसंगत तथा लचीला बनेगा। समिति ने सब्सिडी पर रेलवे की राय से सहमति जताने के साथ कुछ मौजूदा नियमों की समीक्षा की भी सलाह दी है। उसने कहा कि है कि कम से कम एक पूरा डिब्बा एक ही क्लाइंट द्वारा बुक कराये जाने की बाध्यता पर भी पुनर्विचार करना चाहिये। इससे रेलवे का कारोबार प्रभावित हो रहा है। 

अखिलेश ने सैफई में परिजनों के साथ खेली होली, नहीं नजर आये शिवपाल

$
0
0
akhilesh-celebrte-holi-with-family-in-saifai
सैफई (इटावा) 13 मार्च, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सैफई में परिजनों के बीच होली खेली लेकिन वहीं उनके चाचा शिवपाल यादव ने इटावा में होली मनाई। होली खेलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अधिकांश सवाल टाल गये । परिवार में कलह को लेकर पूछे सवाल पर बोले उन्होंने कहा कि अब मैं ऐसी कोई बात नहीं कहूँगा जो आप लोगों के लिए कोई खबर बने । विधानसभा चुनाव परिणा के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती द्वारा ईवीएम मशीनों पर उठाये सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जाँच कराना चाहिए अगर कोई मेरा कार्यकर्त्ता शिकायत लेकर आता है तो हम भी इसके बारे में लिखेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं जो फैसला जनता ने लिया है हमें मंज़ूर है । विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद रंगों का पर्व होली अपने गृहनगर सैफई में मनाने के लिए कल शाम ही अखिलेश यादव सैफई पहुंच गये थे । फूलों की होली खेलने के लिये मशहूर समाजवादी परिवार आज कुछ बिखरा सा नजर आया । जहाँ कार्यवाहक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेली, वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह ने अपने बेटे आदित्य यादव और समर्थकों के साथ अपने पिता सुधर सिंह के नाम पर बने स्कूल परिसर में होली खेलकर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनायें दी । वैसे शिवपाल और आदित्य वहॉ पर भी आये जहॉ कभी पूरा का पूरा मुलायम कुनबा होली मनाया करता था लेकिन तब तक अखिलेश यादव वहॉ से जा चुके थे । चाचा भतीजे की लड़ाई अभी परिवार में शांत नहीं हुयी है और होली जैसे पर्व पर भी आज दोनो लोग अकेले अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेलते दिखे । अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा उनके चचेरे भाई बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे ।


सैफई में यह पहला वाकया है जबकि पहले की तरह माहौल नहीं दिखाई दिया क्योंकि जहॉ पहले फूलों की होली दिखती थी आज वो कहीं भी नजर नहीं आई। फाग गायन का आनन्द उठाने के लिये होली के अवसर पर लोग मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई आते हैं, जिसमें उनका कुनबा बडी सिद्दत से हिस्सा लेता है । सैफई में कपडा फाड होली आज से करीब 20 साल पहले तक काफी हुआ करता था लेकिन खुद नेताजी ने ही कपडा फाडने पर रोक लगवा दी है तब से लगातार रोक लगी हुई है । यह पता नहीं है कि यह कपडा फाड परम्परा की शुरूआत कब हुई और किसने की । सैफई महोत्सव में शामिल फाग की धमक होली के मौके पर सैफई में देखने को मिलती है । वर्ष 2009 मे सैफई में फाग के दौरान फाग गायकों को पैसे बांटे जाने के बाद मुलायम के गांव के होली एकाएक और अधिक सुर्खियों में आ गई । उस समय संसदीय चुनाव की आचार सहिंता लागू थी और मुलायम का गांव मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में आता है इसलिए चुनाव आयोग ने मुलायम की होली में पैसे बांटे जाने के मामले को लेकर आयोग ने नोटिस जारी कर दिया था । सैफई की होली का एक अलग ही चार्म रहता है क्योंकि यहां पर मुलायम सिंह यादव अपने परिवार के साथ लंबे समय से अपने घर पर होली खेलने के लिए आते हैं लेकिन इस बार ना तो सत्ता है और दूसरे साइकिल सिम्बल के बाद अखिलेश, शिवपाल, मुलायम और रामगोपाल में तल्खी भी देखी जा रही है । 1989 में मुख्मंत्री बनने से पहले ही इसी तालाब में खुद नेता जी गांव के बुर्जगों काे डुबो करके होली की शुरूआत करते थे अब वो दौर सब बदल गया है । कई बार कई अहम राजनेताओं के कपडे होली के उत्साह में फट गये उसके बाद इसको बदला गया । 

महाकाल के आंगन में 17 क्विंटल फूलों से खेली होली

$
0
0
mhakal-holi
उज्जैन, 13 मार्च, मध्यप्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के भक्तों की ओर से 17 क्विंटल फूल उडाकर होली खेली गई। महाकाल के पुजारी प्रदीप गुरू ने बताया कि नांदेड़ (महाराष्ट्र) के महाकाल भक्त केशव मालेवार की ओर से बाबा महाकाल का भांग, सुखे मावे का कल शाम श्रृंगार किया गया और 17 क्विंटल कुंद, गुलाब, मोगरे, गेंदे के फूल के साथ गुलाल उड़ाकर होली खेली गई। उन्होंने बताया कि यह भक्तमंडली पिछले 17 वर्षों से बाबा महाकाल के साथ होली खेलने आते हैं। इस बार 70 भक्तों की टीम महाराष्ट्र से होली खेलने आई थी। उन्होंने बताया कि वे कोलकाता से मखमली जरी के वस्त्र लाये जो गर्भगृह में महाकाल, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय व नंदी को पहनाये गये और एक क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान होली या मे उड़े रे गुलाल, बाबा हे दयालू भोले नाथ डमरू वाला जैसे भजनों पर महाकाल भक्त जमकर झूमे।

बिहार : लालू ने नहीं मनाई होली

$
0
0
lalu-did-not-celebrate-holi
पटना 13 मार्च, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन को मिली करारी हार से दुखी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज होली नहीं मनाई। प्रत्येक वर्ष ‘कपड़ाफाड़’ होली खेलने के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्री यादव के अावास पर होली का उत्साह नहीं दिखा। हर साल की तरह इस बार उनके घर के आस-पास शुभचिंतकों और राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं दिखी। हालांकि कुछ नेताओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। होली में ढोलक और नाल की थाप पर अपने समर्थकों और प्रशंसकों के साथ ‘फाग’ गाने वाले श्री यादव ने इस बार केवल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बिहारवासियों को रंगोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस बीच श्री यादव के करीबी सूत्रों के मुताबिक राजद अध्यक्ष देर शाम पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे। श्री यादव ने अपने ट्वीट में कहा, “आप सभी को सामाजिक एकता, समानता, प्रेम, उल्लास, उमंग एवं भाईचारे का प्रतीक होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश की एकता और संस्कृति के रंग को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। प्रेम एवं मानवता की सोच को फैलाना होगा...हैप्पी होली जय हिंद।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images