नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक के आवास पर छापे के दौरान 1.12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैदान गढ़ी थाने में तैनात भोजराज सिंह को बुधवार को 50 हजार रुपये की कथित रूप से रिश्वत लेते पकड़ा गया था। अधिकारियों ने कहा कि उनकी कार की तलाशी के दौरान, सीबीआई ने 5.47 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया, जबकि उनके आवास पर तलाशी के दौरान 1.07 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया, ‘‘मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि उसने शिकायतकर्ता और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में सहयोग करने और जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं करने के लिए शुरू में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और बाद में गत 27 अक्टूबर को कम से कम दो लाख रुपये देने को कहा था।’’ अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की पुष्टि के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जोशी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को दिल्ली की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।’’
दिल्ली पुलिस उपनिरीक्षक के घर पर छापे में 1.12 करोड़ नकद बरामद
पटाखों पर रोक किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है : न्यायालय
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को इस धारणा को दूर किया कि पटाखों पर उसके द्वारा रोक लगाना किसी समुदाय या किसी समूह विशेष के खिलाफ है। न्यायालय ने कहा कि आनंद की आड़ में वह नागरिकों के अधिकारों के उल्लंघन की इजाजत नहीं दे सकता है। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि न्यायालय के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाए। पीठ ने कहा, ‘‘आनंद करने की आड़ में आप (पटाखा उत्पादक) नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। हम किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं हैं। हम कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए यहां पर हैं।’’ न्यायालय ने कहा कि पटाखों पर रोक का पहले का आदेश व्यापक रूप से कारण बताने के बाद दिया गया था। पीठ ने कहा, ‘‘रोक सभी पटाखों पर नहीं लगाई गई है। यह व्यापक जनहित में है। एक विशेष तरह की धारणा बनाई जा रही है। इसे इस तरह से नहीं दिखाया जाना चाहिए कि यह रोक किसी विशेष उद्देश्य के लिए लगाई गई है। पिछली बार हमने कहा था कि हम किसी के आनंद के आड़े नहीं आ रहे लेकिन हम लोगों के मौलिक अधिकारों के रास्ते में भी नहीं आ सकते।’’ न्यायालय ने कहा कि उन अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए जिन्हें आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने का अधिकार दिया गया है। पीठ ने कहा कि आज भी पटाखे बाजार में खुलेआम मिल रहे हैं। पीठ ने कहा, ‘‘हम संदेश देना चाहते हैं कि हम यहां पर लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए हैं। हमने पटाखों पर सौ प्रतिशत रोक नहीं लगाई है। हर कोई जानता है कि दिल्ली के लोगों पर क्या बीत रही है (पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण)।’’ न्यायालय ने छह (पटाखा) निर्माताओं से कारण बताने को कहा था कि उन्हें शीर्ष अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने पर दंडित क्यों नहीं किया जाए। इससे पहले, न्यायालय ने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त व्यापारी ही कर सकते हैं और केवल हरित पटाखे ही बेचे जा सकते हैं। पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह रोक है। न्यायालय ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए देशभर में पटाखों के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर यह फैसला सुनाया था।
सरकार ने फेसबुक से एल्गोरिदम, प्रक्रियाओं का विवरण मांगा
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर, सरकार ने फेसबुक को पत्र लिखकर सोशल मीडिया कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम और प्रक्रियाओं का विवरण मांगा है। यह कदम महत्व रखता है क्योंकि हाल ही में सामने आए फेसबुक के आंतरिक दस्तावेज बताते हैं कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार भारत में भ्रामक सूचना, नफरत वाले भाषण और हिंसा पर जश्न से जुड़ी सामग्री की समस्या से दो-चार हो रही है। अमेरिकी मीडिया में आई खबर के मुताबिक सोशल मीडिया के शोधकर्ताओं ने रेखांकित किया है कि ऐसे समूह और पेज हैं जो ‘‘भ्रामक, भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी सामग्री से भरे हुए हैं।’’ घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेसबुक को पत्र लिखकर कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एल्गोरिदम और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फेसबुक से उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का ब्योरा भी देने को कहा है। संपर्क करने पर फेसबुक ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस साल की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा उद्धृत आंकड़ों के अनुसार, देश में 53 करोड़ लोग व्हाट्सऐप का, 41 करोड़ फेसबुक का और 21 करोड़ लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि भारत ने इस साल की शुरुआत में नए आईटी मध्यस्थ नियम लागू किए, जिसका उद्देश्य ट्विटर और फेसबुक सहित बड़ी तकनीकी कंपनियों के लिए अधिक जवाबदेही लाना है।
भारत जलवायु परिवर्तन का व्यापक समाधान निकालने पर बल देगा : मोदी
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन की चुनौती का व्यापक समाधान करने पर जोर देंगे, जिसमें कार्बन के लिए न्यायोचित स्थान भी हो। उन्होंने कहा कि ऐसे समाधान में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने, परिवर्तन के अनुसार अनुकूलन के अलावा स्वच्छ और समावेशी आर्थिक विकास के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और स्वस्थ जीवन शैली पर भी उपयुक्त ध्यान आवश्यक है। श्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन और जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते (यूएनएफसीसीसी) में भाग के लिए रोम (इटली) और ग्लासगो (ब्रिटेन) की पांच दिन की यात्रा पर आज रात प्रस्थान करने से पहले एक बयान में कहा कि ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते के संबंध पक्षों के शिखर सम्मेलन सीओपी26 के दौरान उन्हें संबंद्ध पक्षों, सदस्य देशों, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय सरकारी संगठनों के साथ बातचीत करने और स्वस्थ विकास की गति को तेज करने की संभावनाओं पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि भारत में प्रकृति के साथ तारतम्य बिठाकर जीने की परंपरा रही है और हम प्रकृति और धरती का सम्मान करते हैं। हम स्वस्छ और नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली की बचत, वनीकरण और जैव विविद्धता के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी पहल कर रहे हैं। भारत जलवायु परिवर्तन के साथ अनुकूलन प्रभावों को सीमित करने और उनका सामना करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों में नए रिकॉर्ड बना रहा है और बहुपक्षीय गठबंधन कर रहा है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की स्थापना करने के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में है। श्री मोदी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम (इटली) और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहूंगा। उसके बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर एक और दो नवंबर को ब्रिटेन में ग्लासगो की यात्रा करूंगा।” प्रधानमंत्री मोदी रोम में जी-20 नेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वक्तव्य के मुताबिक वहां कोविड महामारी से दुनिया के उद्धार के अलावा स्वस्थ विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 का सम्मेलन हमें दुनिया के हालात का जायजा लेने का अवसर प्रदान करेगा और हम इस बात पर विचार करेंगे कि जी-20 किस तरह दुनिया के महामारी से उबारकर पुन: खड़ा करने और मजबूत करने में अग्रणीय भूमिका निभा सकता है। वेटिकन की यात्रा में प्रधानमंत्री पोप फ्रांसिस और वहां के विदेश मंत्री कार्डिनल पेएत्रो पैरोलीन से मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी भागीदार देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें भारत के साथ उनके द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 10 हुई
- प्रधानमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा
जम्मू, 28 अक्टूबर, जम्मू -कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गयी और अन्य 15 घायल हो गये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और हताहतों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिनी बस डोडा से ठथरी जा रही थी इसी दौरान चिनाब के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। अभी तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है। सूत्रों ने कहा, “इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हुई है और 15 घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन के साथ बचाव अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के ठथरी के पास सड़क दुर्घटना से दुखी हूँ। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दुर्घटना में घायल लोगों शीघ्र स्वस्थ हों।” उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। दुर्घटना में घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।” इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “ डोडा में ठथरी के पास हुई दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला। अभी डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा से उनकी बात हुई है।” उन्होंने कहा, “घायलों को जीएमसी डोडा अस्पताल भेजा जा गया है। जहां उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होेंने कहा, “डोडा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत और घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों में से सात को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ले जाया गया। मृतकों की पहचान भाराेत मोहल्ला के गुलाम हसन और शबीर अहमद, रितिक शर्मा निवासी जथाली , प्रेमनगर , बखाना मोहल्ला के जमाल दीन, भरूआह के मोहम्मद लतीफ, ठथरी बरशाला की अनारी देवी, कांठी मोहल्ला के संतोष कुमार, और शिरधनी बेला के बधुर सिंह के रूप में हुई है।
भाजपा के शासन में किसान हुआ सर्वाधिक प्रताड़ित : प्रियंका गांधी
लखनऊ 28 अक्टूबर, प्रतिज्ञा यात्राओं के जरिये मतदाताओं के साथ सीधा संवाद करने का प्रयास कर रही कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि आजादी के बाद से अभी तक किसान सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में प्रताड़ित किया गया है। प्रियंका से गुरुवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारें सिर्फ उद्योगपतियों के हित में काम कर रही हैं और इनके शासन काल में किसान मजदूर युवा और महिलायें प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ खाद ही नहीं बल्कि बीज, डीजल और खेती के अन्य संसाधनों को लेकर सरकार की नीतियों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकारे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक देखकर विभिन्न योजनाओं की ताबड़तोड़ घोषणायें कर रही हैं। जबकि पिछले पांच साल से सरकार सोई हुयी थी। अगर ये घोषणायें पहले की होती तो किसानों और अन्य तबकों की परेशानी ही पैदा नहीं होती। इससे पहले उन्होंने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और कोरोना काल के दौरान चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत शिक्षकों के हक की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद दिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों की मांगों को प्रियंका के सामने रखा। प्रियंका ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शिक्षकों-कर्मचारियों की कई मांगों पर जल्द ही वे घोषणा करेंगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों एवं रसोइयों के हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
शेयर बाजार ढेर, सेंसेक्स 1159 और निफ्टी 354 अंक लुढ़का
मुंबई 28 अक्टूबर, विदेशी बाजारों के 1.23 प्रतिशत तक टूटने के दबाव के साथ ही स्थानीय स्तर पर जबरदस्त मुनाफावसली और महीने के अंत में वायदा एवं विकल्प सौदे का निपटान होने से आज शेयर बाजार डेढ़ माह के निचले स्तर तक लुढ़क गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1158.63 अंक का गोता लगाकर लगभग डेढ़ माह के निचले स्तर 60 हजार अंक के नीचे 59,984.7016 अंक पर आ गया। इससे पहले 16 सितंबर को यह पहली बार 59 हजार अंक के पार 59141.16 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 353.70 अंक टूटकर 18 हजार अंक के नीचे 17,857.25 अंक पर रहा। विश्लेषकों ने कहा कि पिछले कई सप्ताह से शेयर बाजार में ऊंचे भाव पर पांच से सात फीसदी तक का करेक्शन होने की आशंका जताई जा रही थी। इसी कड़ी में आज बाजार लगभग दो प्रतिशत तक लुढ़क गया। हालांकि महीने के अंतिम गुरुवार को वायदा एवं विकल्प सौदे का निपटान होने का असर भी बाजार पर देखा जा रहा है। साथ ही विदेशी बाजारों की गिरावट का दबाव भी बाजार पर बना है। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.27 अंक गिरकर 25,236.28 अंक और स्मॉलकैप 444.48 अंक टूटकर 28,089.97 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3405 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2295 लुढ़क गये जबकि 985 में तेजी रही वहीं 125 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 44 कंपनियों के शेयर भाव गिर गये जबकि केवल छह चढ़ने में कामयाब रहे। बीएसई में कैपिटल गुड्स की 0.02 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह मुनाफावसूली का शिकार हुए। इस दौरान रियल्टी ने सबसे अधिक 3.75 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह बैंकिंग 3.36, टेक 1.68, पावर 2.80, तेल एवं गैस 2.58, धातु 2.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.19, ऑटो 1.03, यूटिलिटीज 2.68, दूरसंचार 2.07, आईटी 1.56, इंडस्ट्रियल्स 1.73, हेल्थकेयर 1.62, वित्त 2.50, एफएमसीजी 1.90, ऊर्जा 1.72, बेसिक मैटेरियल्स 1.59 और सीडीजीएस के शेयर 1.02 प्रतिशत उतर गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.96 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.28 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.23 प्रतिशत कमजोर रहा।
सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू'रिलीज
मुंबई, 28 अक्टूबर, बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 का गाना 'मेरी जिंदगी है तू'रिलीज हो गया है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2'में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फिल्म का पहला गाना ‘मेरी जिंदगी है तू’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में जॉन और दिव्या के बीच की खूबसूरत केमिस्ट्री है जो पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। जुबिन नौटियाल और नीति मोहन द्वारा गाया यह गीत मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया है। जॉन अब्राहम ने कहा, “मेरी जिंदगी हू तू गाना आपके दिल को छू जाता है।जब मैंने इसे पहली बार सुना तो मुझे तुरंत ही इस गाने से प्यार हो गया। इस रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान भी मैंने सेट पर दिव्या के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। ” गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते 2'वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म 'सत्यमेव जयते'का सीक्वल है। 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर को रिलीज होगी।
आर्यन की जमानत मंजूर, शुक्रवार या शनिवार को हो सकती है रिहाई
मुम्बई, 28 अक्टूबर, बाम्बे उच्च न्यायालय ने बाॅलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए मुम्बई क्रूज ड्रग्स मामले में उसकी जमानत मंजूर कर ली। तेईस वर्षीय आर्यन खान 26 दिनों तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के बाद शुक्रवार या शनिवार को घर लौट सकेगा। न्यायालय ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा की जमानत याचिका पर गुरुवार को दो घंटे तक चली सुनवाई के बाद जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इससे पहले न्यायालय के समक्ष बचाव पक्ष की ओर से पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी के नेतृत्व में दो दिनों तक दलीलें पेश की गयीं। न्यायमूर्ति नितिन साम्ब्रे ने इन सबकी जमानत मंजूर करते हुए कहा कि शुक्रवार को विस्तृत आदेश सुनाया जायेगा। आर्यन इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है। न्यायालय जब इस मामले में विस्तृत आदेश सुनायेगा तभी आर्यन को रिहा किया जायेगा। बचाव पक्ष के वकील ने इस दौरान न्यायालय से ‘कैश बेल ” प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी लेकिन इसे नामंजूर करते हुए न्यायालय ने कहा, “ जमानती बांड देना पड़ेगा।” श्री रोहतगी ने कहा कि आर्यन के शुक्रवार या शनिवार को जेल से बाहर आने की उम्मीद है। अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्राेल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत होते हुए कहा, “आर्यन के पास ड्रग्स मिली थी। वह ड्रग्स का धंधा करने वालों के संपर्क में था। इस तरह उसके विरुद्ध धारा 28 और 29 के तहत अभियोजन बनता है और उसकी गिरफ्तारी वैध है। ” उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार मादक पदार्थों का धंधा गैर इरादतन हत्या से बड़ा अपराध है। इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में कहा था, “ एनडीपीएस कानून के तहत हर मामले में जमानत मंजूर करना कोई नियम नहीं है।” श्री सिंह ने बचाव पक्ष के इस दावे पर कि गिरफ्तारी गैरकानूनी है, आपत्ति जताते हुए कहा, आरोपियों को गिरफ्तार करने से पहले सभी कानूनी औपचारिकतायें पूरी की गयी थीं और जहां तक किसी षडयंत्र की बात है तो इसको सिद्ध करना कठिन है। केवल साजिशकर्ता ही जानते हैं कि उन्होंने साजिश की है। ” श्री सिंह ने एक घंटे से अधिक समय पर अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा, “ साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने का मौका है।” उन्होंने अपनी इस बात पर बल देने के लिए गवाह प्रभाकर सैल के हलफनामे का उल्लेख किया। इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता रोहतगी ने उनकी इस दलील को खारिज करते हुए कहा “ यह एक संयोग नहीं है, यह एक साजिश है। साजिश का अटकलबाजी से कुछ लेना-देना नहीं हो सकता।” उन्होंने यह भी कहा, “ यदि किसी होटल में अलग-अलग कमरों में लोग बैठकर धू्म्रपान कर रहे हों तो क्या होटल के सभी लोगों को उसी साजिश का भागीदार माना जा सकता है? उन्होंने कहा कि इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है कि इसे साजिश माना जाए।”
झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 अक्टूबर
’नापतौल और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम का अभियान जारी’
झाबुआ । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मावा मिठाई एवं किराना दुकानों पर नापतौल विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी है। जिले में नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रो में भी टीम द्वारा सतत भृमण कर जिले में बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थो के निरीक्षण किये जा रहे है इसी तारतम्य में आज टीम द्वारा राणापुर और पारा में आकस्मिक पहुँच कर कुल 11 दुकानों के निरीक्षण कर नमूने लिए गए है तथा नापतौल विभाग द्वारा भी नियमो के उल्लंघन में प्रकरण दर्ज किया गया है।
नाबालिका को बहला फुसलाकर अपहरण एवं बलात्का र करने वाले आरोपी को हुई सजा
झाबुआ । माननीय न्यालयालय विशेष द्वितीय अपर सत्र न्या याधीश श्रीमान भरत कुमार व्याोस साहब झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी सामियल पिता जितिया चारेल निवासी ग्राम सागवानी को दोषी पाते हुये धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. में 10 वर्ष के कठोर कारावास व रुपये 1000ध्- के अर्थदण्डे व धारा 363, 366 भा.दं.सं. में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास व 1000-1000 रुपये के अर्थदण्ड् से दंडित किया गया। शासन की ओर से प्रकरण का संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री एस.एस. खिंची, जिला अभियोजन अधिकारी झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा किया गया।जिला मीडिया प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी, अभियोजन अधिकारी झाबुआ, द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.04.2021 को पीडिता के पिता द्वारा थाना काकनवानी में उपस्थित होकर रिपेार्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग लड़की परवलिया बाजार जाने का बोलकर घर से गई थी। जो घर वापस नहीं आई। फरियादी ने व फरियादी के परिवार वालों ने आसपास रिश्ते दारी में पता किया, लेकिन उनकी लड़की का कोई पता नहीं चला। फरियादी के गांव के ही आसपास वालों ने बताया कि तुम्हानरी लड़की को सागवानी फलिया थेथम का सामियल पिता जितिया चारेल बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना काकनवानी द्वारा आरोपी सामियल को गिरफ्तार कर न्याायालय में पेश किया गया तथा विवेचना के दौरान पीडिता के कथन लेने पर पीडिता ने बताया कि आरोपी उसे जबरदस्ती मोटर साईकिल पर बैठाकर भगाकर ले गया था और फिर बस मे बैठाकर सूरत ले गया था जहां पर आरोपी ने नाबालिका को 1 महीने तक अपने पास रखा और उसके साथ बलात्काार (गलत काम) करता रहा। पुलिस थाना काकनवानी द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर अपराध धारा 363, 366, 376 भा.दं.वि. एवं 5ध्6 पोक्सोव अधिनियम के तहत अभियोग पत्र न्यारयालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान माननीय न्योयालय विशेष द्वितीय अपर सत्र न्यारयाधीश श्रीमान भरत कुमार व्या स साहब झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी सामियल पिता जितिया चारेल निवासी ग्राम सागवानी को आज दिनांक को दोषी पाते हुये धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. में 10 वर्ष के कठोर कारावास व रुपये 1000ध्- के अर्थदण्ड व धारा 363, 366 भा.दं.सं. में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास व 1000-1000 रुपये के अर्थदण्डे से दंडित किया गया।
मारपीट कर हत्या का प्रयत्न एवं हत्या कारित करने वाले आरोपीगणों को हुआ दोहरा , आजीवन कारावास
स्वामित्व योजना (आबादी सर्वे) संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
झाबुआ। स्वामित्व योजना (आबादी सर्वे) के अंतर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे के बीच निर्देशक म.प्र. भू-स्थानीय आकड़ा केन्द्र भारतीय सर्वेक्षण विभाग जबलपुर श्री आर.डी.शाह अधिकारी सर्वेक्षक के द्वारा अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता , राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की उपस्थिति में भारत सरकार की स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी सर्वे संबंधि प्रशिक्षण दिया गया। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला झाबुआ में 579 ग्रामों में आबादी सर्वे-ड्रोन के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु ड्रोन सर्वे में चूना मार्किग एवं उससे संबंधित सैद्वांतिक प्रशिक्षण एवं व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण हेतु कलेक्टर सभा कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया एवं ग्राम खेरमाल तह-राणापुर में ड्रोन फलाई करवाकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ ग्राम भोयरा विकास खण्ड झाबुआ में 29 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचेगे
झाबुआ,। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा हेतु यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के पूर्व दो शिविर आयोजित हो चुके है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है। इस हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी दिनांक 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे के पूर्व ग्राम भोयरा विकासखंड झाबुआ में पहुंचेगे।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर, 2021 को भव्य समारोह हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना
झाबुआ। श्मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजनाश् के अंतर्गत जिला झाबुआ के 6 आदिवासी विकासखण्डों झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थान्दला एवं पेटलावद के दुकानविहीन ग्रामों मे राशन सामग्री के परिवहन एवं तिवरण हेतु 34 सेक्टरों का निर्धारण किया गया है। इन सेक्टरों मग शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराये पर परिवहन एवं वितरण कार्य दो टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है। जिले में 2 टन क्षमता वाले वाहनों की आवश्यकता होगी, जिसका मासिक किराया शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जाऐगा। किराये से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदक/हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से, सेक्टर के ग्र्रामों के निवासी, 21 से 45 वर्ष के आयु वर्ग, कम से कम पंाचवी कक्षा उत्तीर्ण, लाईट मोटर व्हीकल वैध ड्रायविंग लायसेंस धारक, बैंक ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले होने चाहिये। आवेदक/हितग्राही शासकीय सेवक, पेंशनर,आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिये। हितग्राहियों द्वारा अपने आवेदन पत्र के साथ उक्त अर्हताओं से संबंधित प्रमाण-पत्र संलग्न किये जायेंगे, साथ ही शासकीय सेवक,पेंशनर, आयकर दाता, निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं होने संबंधी स्व-घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। पात्र हितग्राही दिनंाक 2/11/2021 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा झाबुआ में आवेदन मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकते है, जिसके परीक्षण उपरान्त पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाऐगा। सेक्टर एवं उसमें सम्मिलित ग्रामों की सूची का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय/जिला खाद्य कार्यालय झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व) /जनपद पंचायत कार्यालय झाबुआ, रामा, रानापुर, मेघनगर, थान्दला एवं पेटलावद के कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) झाबुआ कार्यालय एवं संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्टर झाबुआ (एन.आई.सी.) की वेबसाईट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर भी देखी जा सकती है।
जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 29 अक्टूबर को आयोजित होगी
झाबुआ। जिला पंचायत झाबुआ की सामान्य सभा/सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 29 अक्टूबर,2021 को दोपहर 4 बजे आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती शांति राजेश डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी। बैठक में जिला पंचायत झाबुआ के उपाध्यक्ष श्री चन्द्रवीर सिंह राठौर एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष(प्रधान) उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा इस संबंध में दिनांक 28 अक्टूबर को पत्र जारी किया गया है। जिसमें एजेण्डे के रूप में जिला पंचायत झाबुआ में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पद पूर्ति करने संबधी चर्चा एवं जिला पंचायत परिसर हेतु साफ-सफाई हेतु अंशकालीन स्वीपर की व्यवस्था संबंधी चर्चा एवं अन्य विषय माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमती से चर्चा होगी। कार्यालय प्रमुख एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की उपस्थिती हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है।
प्रतापगढ़ : विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रतापगढ़/29 अक्टूबर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत काड़ियावद, गंधेर, जहांजपुर, आमलीखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आमजन को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि खेती की उन्नत तकनीक के साथ-साथ खेती के देशी तरीकांे का भी प्रयोग करना चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे तथा उत्पादन की गई फसलों से किसी के शरीर को नुकसान न पहुंचे। इसी संबंध में ग्रामीणों को देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, खेती की देशी पद्धति तथा जल संचय की जानकारी प्रदान की गई। आमजन को बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराते हुए बताया गया कि गाय के गौमूत्र से बीजोपचार किया जा सकता है। स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जानकारी भी आमजन को दी गई। संस्थान द्वारा निःशुल्क सिलाई सिखाने, अगरबत्ती बनाना एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाया जाता है। इसके माध्यम से अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर ग्रामीण एवं आमजन स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं और स्वयं की आय में वृद्धि कर सकते हैं। विधिक जानकारियांे के तहत बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई।
रांची : प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
विजय सिंह, लाइव आर्यावर्त ,रांची , 29 अक्टूबर, पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध होती है और कोरोना संक्रमण काल में पुलिस का मानवीय चेहरा भी समाज के सामने उजागर हुआ है। आज रांची के टाटीसिलवे परेड मैदान में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल ( जैप ) के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और वितन्तु परिचालकों के पासिंग आउट समारोह में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त बातें कहीं। श्री सोरेन ने परेड में 166 महिला पुलिसकर्मियों के शामिल होने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल की कई उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व शहीद स्मारक में माल्यार्पण करने के पश्चात् पासिंग आउट परेड की सलामी ली और 6 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों ( डीएसपी ) और 482 वितन्तु परिचालकों ( वायरलेस ऑपरेटर ) में से 1 उपाधीक्षक और 21 वितन्तु परिचालकों को प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा , गृह कारा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ,रेल पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह , पुलिस प्रशिक्षण महानिरीक्षक प्रिया दूबे , पुलिस प्रशिक्षण सहायक महानिदेशक संजय लाटकर सहित खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप आदि भी उपस्थित थे।
लाखों दिलों के 'अप्पू 'पुनीत राजकुमार नहीं रहे
लाइव आर्यावर्त संवाददाता ,बैंगलोर ,29 अक्टूबर, दक्षिण एवं कन्नड़ फिल्मों के 'पावर एक्टर 'कलाकार एवं चहेतों के बीच 'अप्पू 'नाम से विख्यात 46 वर्षीय अभिनेता ,गायक ,निर्माता व टेलीविज़न प्रस्तोता पुनीत राजकुमार का आज बैंगलोर में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक शुक्रवार सुबह जिम में कसरत करते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बैंगलोर के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। पुनीत के आकस्मिक निधन की खबर से कर्णाटक सहित उनके चाहने वालों ,सैंडलवुड व फिल्म उद्योग में शोक की लहर फैल गयी। कन्नड़ फिल्मों के प्रथम परिवार और दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रहे स्व. डॉ. राजकुमार के पुत्र पुनीत राजकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश में प्रधानमंत्री ने उन्हें एक बेहतरीन इंसान और प्रतिभाशाली कलाकार बताते हुए उनके आकस्मिक निधन को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए दिवंगत पुनीत के परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। वायनाड ,केरल से कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पुनीत राजकुमार के अचानक दुनिया से चले जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। कर्णाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुनीत राजकुमार के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने पूरे राजकीय सम्मान से साथ दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री एस डी देवेगौड़ा ,कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ,कुमारस्वामी ,सिद्धरमैया सहित फिल्म उद्योग व खेल जगत की हस्तियों ने भी पुनीत राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बाल कलाकार के रूप में दक्षिण फिल्मी दुनिया में कदम रख, मात्र 46 वर्ष की अल्पायु में दुनिया से रुख़सत करने वाले पुनीत राजकुमार अपने पीछे पत्नी व दो बेटियां छोड़ गए हैं। दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में अंतिम विदाई देने हेतु दर्शनार्थ रखा जायेगा। कर्णाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रशंसकों से धैर्य ,शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर
सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त
उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य हेतु कराया गया पंजीयन, जिले के 6038 किसानों ने कराया पंजीयन
जिले में किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि तक जिले की 12 तहसीलों में कुल 6038 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। नोडल अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में तहसीलवार हुए पंजीयन तदानुसार विदिषा में 2342, तहसील नटेरन में 762, शमशाबाद तहसील में 700, बासौदा में 633, गुलाबगंज में 380, ग्यारसपुर में 351, कुरवाई में 255, विदिषा नगर में 251, पठारी में 157, त्यौंदा में 112, तहसील सिरोंज में 58, तथा लटेरी तहसील में 37 किसानों द्वारा पंजीयन कराया है। बताया गया कि जिलेभर के जिन किसानों द्वारा पंजीयन कराया है उनमें 4840 किसानों द्वारा धान के लिए पंजीयन कराया है, वहीं ज्वार के लिए 1418 किसानों और बाजरा के लिए 14 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है।
आरटीओ कार्यालय में भी अब टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा
विदिशा नगर के दस स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपीसी ने बताया कि जिले में सभी आयु वर्ग के निर्धारित नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है आम जनों की सुविधा के लिए मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी टीकाकरण कार्य किया जा रहा है इस हेतु मात्र सूचना प्रेषित करनी होती है प्राप्त सूचना प्राप्ति के उपरांत मोबाइल यूनिट घर पहुंच कर संबंधित वयोवृद्ध अथवा दिव्यांग जनों का टीकाकरण कार्य कर रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि विदिशा शहर में 10 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण कार्य किया जा रहा है टीकाकरण कार्य को संपादित करने वाली भी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रामलीला भवन कार्यालय में कविता विश्वकर्मा -छाया पटेरिया यूपीएचसी करैया खेड़ा में ज्योति चंदेल -शैलेंद्र लोधी तथा यूपीएससी मोहनगिरी में संध्या एलिया- प्रियांशी ,शासकीय कन्या महाविद्यालय-मे हेमलता सक्सेना- मोनिका गोस्वामी , दिव्यांग पुनर्वास केंद्र - में लक्ष्मी बंसल -अंजली शर्मा ,जय स्तंभ चौक बजरिया- में उर्मिला पंथी- नीतू दांगी,महाराणा प्रताप कॉलेज -मे मीना सक्सेना -दिशा सिंह, होमगार्ड कार्यालय- में उर्मिला वर्मा- आयुषी ,महाराष्ट्र धर्मशाला -मे किरण शर्मा- वर्षा सोलंकी तथापुरानी नगर पालिका बस स्टैंड टीकाकरण सत्र स्थल पर -संतोषी नरवरे- प्रियंका नागलें के द्वारा टीकाकरण कार्य संपन्न किया जायेगा।
बृज स्वीट्स एंड लस्सी केंद्र से सैंपल लिया गया
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह एक को प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर को आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। उपरोक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रातः 10-30 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
ग्राम घाटखेड़ी में शिविर का आयोजन हुआ, हितग्राही हुए लाभान्वित
हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि मिर्जापुर धतूरिया के पास सड़क दुर्घटना में प्रकाश पुत्र बाबूलाल सोनी की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मीराबाई सोनी, निवासी हवेली के पीछे किले अन्दर विदिशा को 25 हजार रूपए तथा सड़क दुर्घटना में दो घायलों को क्रमशः साढे बारह-साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। राजपूत कालोनी विदिशा के मनीष पुत्र तेज सिंह अहिरवार तथा बिजली कालोनी गोविन्द पुरा मकान नम्बर ई 63 भोपाल में निवासरत कमलेश पुत्र कंछेदी विश्वकर्मा को आर्थिक मदद जारी की गई है।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ तथा अपर कलेक्टर को सदस्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन जिले के सभी जनपद पंचायतों के क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु किया गया है।
सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर
रैगांव में महिलाओं के अपमान को लेकर भाजपा, महिला मोर्चा ने कैडिंल जलाकर जताया आक्रोश
मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता तीसरा चरण, रोमांचक मैच में नीमच को 0-1 से हराकर फाइनल की रेस में सबसे आगे
इधर रतलाम ने बालाघाट को 1-0 से दी शिकस्त
वही शुक्रवार को एक अन्य मुकाबला रतलाम और बालाघाट के मध्य खेला गया। इस मैच में सुपर लीग मुकाबले में अभी तक जीत हासिल नहीं करने वाली बालाघाट की टीम ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन रतलाम के दिग्गज खिलाड़ी विदेश युवरंग ने मैच के 30 वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस मैच में दोनों ही टीम आखिरी समय तक एक दूसरे पर भारी रही, लेकिन अंत में रतलाम ने बालाघाट पर पर 1-0 से जीत हासिल कर तीन पाइंट हासिल किए है। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रतलाम के जर्सी नंबर 12 विदेश युवरंग को दिया एआईएफएफ इंडियन फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन गौतमकार, जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, मनोज दीक्षित मामा ने मैन ऑफ द मैच दिया साथ ही सीहोर टीम ने जबरदस्त नीमच की टीम को मात दी। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, चेयरमैन अखिलेश राय, शशांक सक्सेना, कमलेश अग्रवाल, मोहन चौरसिया, हिमांशु राय, विनोद जैन, कल्ली भाई, जयराम बिन्नू एवं खेल संघ ने सीहोर की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। शुक्रवार को मैच के निर्णायक ज्योति गौर, अतुल तिवारी, सदानंद ठाकुर, मोहम्मद रईस अहमद, मनोहर इक्वल कुरैशी, नजीर खान, रोशन पाठक आदि शामिल थे।
कार्यालय के सामने पूर्व नपाध्यक्ष राय के नेतृत्व में किया गया था प्रदर्शन, पटवारी व राजस्व निरीक्षक करेंगे आवास योजना हितग्राहियों का सत्यापन
- एसडीएम ब्रजेश सक्सेना ने हित्राहियों के सत्यापन के लिए जारी किए निर्देश, शहर के 2360 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने राय का किया आभार व्यक्त
इस तरह किया जाएगा सत्यापन
राजस्व विभाग से पटवारी और नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षकों के दल शहर के सभी 35 वार्डो में पहुंचेंगे। हितग्राहियों का सत्यापन प्रोर्फामा में दर्शित नियमनुसार किया जाएगा। जिस के तहत हितग्राही के पास मकान बनाने के लिए स्वयं की जमीन होना चािहए। प्लाट का अनुबंध पत्र नजूल की शीट विक्रय पत्र विक्रय नामा, बटवारा आदि स्वामित्व संबंधि प्रमाण देखे जाएंगे। यह भी देखा जाएगा की हितग्राही का अन्य किसीर स्थान पर पक्का मकान नर्मित तो नही है। पूर्ण पक्के मकान वाले आदेवक अपात्र माने जाएंगे। सत्यापनकर्ताओं को आगामी 1 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
भगवान गणेश और कार्तिकेय की बाल लीलाओं का वर्णन, रंगत, संगत और मेहनत का असर जीवन पर पड़ता है-भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा
भगवान की कथा सबसे महत्वपूर्ण है
भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि उम्र अधिक होने से कुछ नहीं होता है, भगवान की कथा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा जीवन भगवान की भक्ति में लगा रहे यह मायने रखता है। देवताओं को भी दुर्लभ गंगा के तट पर श्रृंगी ऋ षि द्वारा श्रापित राजा परीक्षित को भागवत की कथा सुखदेव महामुनी सुना रहे थे। उस समय देवता उपस्थित हुए और कहा कि महामुनी आप राजा परीक्षित को अमर करना चाहते हैं तो हमारे पास भी अमृत कलश है। उसे आप राजा परीक्षित को पिला दीजिए और मुझे भागवत कथा का अमृत दीजिए। सुखदेव जी ने कहा भागवत कथा के सामने आपका अमृत वचन इसका निर्णय किया जाए तराजू मंगाया गया एक तरफ अमृत कलश एक तरफ श्रीमद् भागवत तो भागवत के सामने अमृत कलश बहुत हल्का पड़ गया। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को भगवान श्री गणेश के विवाह उत्सव का वर्णन किया जाएगा। महापुराण का प्रसारण दोपहर दो बजे से पांच बजे तक किया जाता है। शुक्रवार को भगवान गणेश और कार्तिकेय की झांकी सजाई गई थी।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप से लेंगे फीडबैक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जिले में घर-घर सर्वे के माध्यम से लोगो से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक मोबाइल एप द्वारा लिए जा रहे है। साथ ही लगातार आम जनमानस के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक दर्ज कराने अभियान चलाया जा रहा है। जिले के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कर ग्रामीणजनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रेरित करना, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता के महत्व को प्रसारित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वच्छता की रेकिंग किया जाना है। जिसमें नागरिक प्रतिक्रिया 350 अंक तथा ग्राम में प्रदाय सेवा की प्रगति के 350 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन के 300 अंक इस प्रकार कुल 1000 अंक निर्धारित किये गये है। सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा जिले के सभी विभागों से उनके विभागीय अमले को सक्रिय करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नागरिक प्रतिक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिये है।
नगर के विकास को लेकर कलेक्टर श्री ठाकुर और विधायक श्री राय ने किया भ्रमण
आबकारी विभाग की टीम ने किया शराब दुकान का निरीक्षण, मदिरा गुणवत्ता जांच कराने लिए सैम्पल
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के द्वारा देशी मदिरा भंडारगृह सीहोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मदिरा के 90 एमएल स्कंध तथा होलोग्राम की जांच की गई। मदिरा की गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में कराने के लिए सैम्पल लिए गए। भंडारगृह के अभिलेखों का परीक्षण कर विधिवत संधारण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। आबकारी टीम द्वारा इछावर की देशी व विदेशी शराब दुकान का भी निरीक्षण किया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शारदा कारोलिया, मुख्य आबकारी आरक्षक श्री विजय शर्मा, नगर सैनिक दिलीप राजपूत उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान-5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें। हेल्पलाइन नम्बर 18002332085/14555 पर कॉल कर सकते है। जिले के आयुष्मान_भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया । https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew पर क्लिक करें। State कॉलम में Madhya Pradesh और District कॉलम में अपने जिले का चयन करें। Hospital Type कॉलम में सरकारी/निजी अस्पताल श्रेणी का चयन करें या इसे खाली छोड़ दें। Speciality कॉलम में यदि बीमारी श्रेणी का पता हो तो दर्ज करें अन्यथा खाली छोड़ें। Hospital Name का कॉलम खाली छोड़ें और Empanelment Type कॉलम में PMJAY का चयन करें। नीचे दिए रिक्त स्थान में Captcha Code डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
30 एवं 31 अक्टू्बर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रूपए 20 तक की छूट पाएं
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (शनिवार)एवं 31 अक्टूकबर (रविवार)को विद्युत बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
शनिवार को भी खुले रहेंगे समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय
जिला पंजीयक भोपाल ने बताया कि भोपाल जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालय शनिवार 30 अक्टूबर को क्रियाशील रहेंगे अर्थात संपत्ति की रजिस्ट्री संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश द्वारा जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के दृष्टिगत 30 अक्टूबर शनिवार को समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य हेतु खोले जाने के आदेश दिए गए हैं।
पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च, 2020 से महामारी समाप्त होने तक 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता दोनों, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है उनके कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा माता पिता, दत्तक माता पिता, वैद्य अभिभावक, एकल माता या पिता (जिनमें से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है) शेष एक माता या पिता की मृत्यु 11 मार्च 2020 से 31 दिसम्बर 2021 तक की अवधि में हुई है। माता-पिता दोनों या अंतिम उत्तरजीवी माता-पिता या दोनों दत्तक माता-पिता या एकल विधिक संरक्षक की कोविड-19 महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। ऐसे बच्चे योजना अंतर्गत पात्र होंगे। बच्चे के माता तथा पिता दोनो की मृत्यु होने की स्थिति में ही बच्चा पात्र होगा। बच्चे की उम्र माता पिता की मृत्यु दिनांक (जिसकी भी मृत्यु बाद में होती है) को 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से की जा रही है। जिले के पात्र बालकों की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क कर दे सकते हैं।
28 फरवरी तक कम्पाउंडिंग प्रकरणों में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी, 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बताया कि भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। समस्त निकायों को निर्देशित भी किया जा चुका है कि प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य है। विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि अपने जिले के सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का प्रशमन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिले में इसका सघन प्रचार-प्रसार भी करायें। साथ ही नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर भी प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण करवायें। इससे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट से अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही नागरिक अपने भवन के अवैध निर्माण को वैध कराने की कार्यवाही भी करा सकेंगे।
लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश
जिले में शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के संबंध सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति के छः माह पूर्व ही पेंशन प्रकरण तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को "राष्ट्रीय एकता दिवस"के रूप में मनाया जाता है। भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और निर्वाचन वाले जिलो को छोड़कर सभी जिला मुख्यालय पर 'राष्ट्रीय एकता'की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस, वर्दीधारी बलों और अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री डी.के. नागेंद्र ने बताया कि भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम और सभी जिलों के कार्यक्रम में साइकिल और मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट पर किया जाएगा, जिससे सभी आमजन कार्यक्रम को देख सकेंगे। इससे राष्ट्रीय एकता और 'आजादी का अमृत महोत्सव'के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस"मनाए जाने के संबंध में यह निर्देश संबंधित संभाग आयुक्त और जिलों के कलेक्टर को दिए गए हैं।
किसान भाई परेशान न हो, खाद उपलब्ध कराई जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
- प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हों। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे। यह यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। नवम्बर में खाद की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से चर्चा की है। प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार हमें खाद निश्चित रूप से मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 3 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहनों द्वारा उठाया गया था। इस साल 3 लाख 18 हजार मीट्रिक टन उठा लिया गया है। बाकी शेष बची मात्रा भी इस माह के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 2 लाख 78 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान द्वारा खरीदा गया था। इस साल 2 लाख 31 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एन.पी.के. भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाइयों से आवश्यकता पड़ने पर एन.पी.के. और सुपर फास्फेट का उपयोग करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो तथा न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खाद की आपूर्ति के संबंध में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया से फोन पर चर्चा की।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापीकरण
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर मनाये जाने को एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजन किए जाएंगे जिसमें प्रमुखत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायनए वादन नृत्य वादण्विवाद प्रतियोगिता मैराथन दौड़ रैली प्रभात फेरी इत्यादि के आयोजन किए जाएंगे। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को म.प्र.स्थापना दिवस मनाने के संबंध में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। किसी प्रमुख स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाकर सायंकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आम जनता को दिखाने का प्रबंध भी किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 01 नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन के समस्त प्रमुख भवनों पर प्रकाश व्यवस्था करने की संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियोंए गणमान्य नागरिकों उद्योगपतियों व्यवसायियों समाजसेवियों धर्मगुरूओं स्वयंसेवी संस्थाओं हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयो एवं महाविद्यालयीन छात्र -छत्राओं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उप निर्वाचन वाले जिलेए जिनमें आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हैए उन जिलों में जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 01 नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे सभी कार्यक्रमों में कोविङ-19 गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप से लेंगे फीडबैक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जिले में घर-घर सर्वे के माध्यम से लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक मोबाइल एप द्वारा लिए जा रहे है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने सभी नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक दर्ज कराने अपनी सहभागिता और सहयोग के साथ सभी विभागों से उनके विभागीय अमले को सक्रिय करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नागरिक प्रतिक्रिया मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित करना, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रसारित किया जा रहा है। स्वच्छता की रैंकिंग किया जाना है। स्वच्छता रेंकिंग में नागरिकों की प्रतिक्रिया 350 अंक तथा ग्राम में प्रदाय सेवा की प्रगति के लिए 350 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन के 300 अंक इस प्रकार 1000 अंक निर्धारित किये गये है।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण अंतर्गत रोजगार मेला
विकृति बचाओं शिविर में 14 व्यक्तियों की जांच कर किया उपचार
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 584 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 132, श्यामपुर से 130, नसरूल्लागंज 39, आष्टा से 204, बुधनी से 43 तथा इछावर से 36 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 287028 हैं। जिनमें से 275235 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 602 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1580 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर
खाद्य और नापतोल विभाग ने पारा में की संयुक्त कार्यवाही
पुरे देश के साथ ही ’झाबुआ नगर में पूण्य सम्राट गुरुदेव श्री की 54 वीं मासिक पुण्यतिथि मनाई’
झाबुआ । समपुर्ण देश के साथ ही पुरे मालवा अंचल एवं झाबुआ शहर में पुण्य सम्राट श्री मद विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराजा के पटृधर गच्छाधिपती धर्म दिवाकर आचार्य श्री मद विजय नित्य सेन सुरिस्वरजी महाराज सा आचार्य श्री मद् विजय जय रत्न सुरिस्वरजी महाराज सा की पावन प्रेरणा एवं आर्शीवाद से झाबुआ शहर में भी राष्ट्रीय संत पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की 54 वी मासिक पुण्य तिथि हर्षोल्लास एवं धर्म ध्यान कर मनाई गई प्रातः 6य30 बजे श्री बावन जिनालय में स्वर्गीय श्री लता प्रधान की स्म्रति में प्रधान परिवार द्वारा भक्तामर पाठ गुरु गुण इक्कीसा व जयंत सेन सुरि इक्कीसा का पाठ कर प्रभावना वितरण की गई दोपहर में अष्ट प्रकारी पुजन श्री मति लिलाबाई भंडारी एवं राजेन्द्र कुमार मेहता परिवार द्वारा पडाई गई उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दिनभर चले कार्यक्रम के अन्तर्गत रात्रि में पुष्पक कुमार मनोज कुमार संघवी परिवार द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र जाप एवं जयंत सेन सुरिस्वरजी की इक्कीसा के पाठ का आयोजन प्रति माह की तरह किया गया साथ ही महापर्व पर्युषण के दौरान संवत्सरी के दिन प्रतिक्रमण में बड़े सुत्र बोलने वाले बच्चों का श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला द्वारा बहुमान कर प्रभावना वितरित की गई गुरुदेव श्री जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की आरती का लाभ दिलीप कुमार सेठिया परिवार द्वारा लिया गया श्री अ. भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के बेनर तले हुए कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर सहयोग देकर कार्यक्रमों को सफल बनाया इसी तरह भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में में भी सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों से आहवान करते हुए परिषद अध्यक्ष श्री प्रमोद भंडारी ने श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ सभी परिषद साथियों का आभार व्यक्त किया है।
‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ में आज ग्राम भोयरा विकास खण्ड झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे
झाबुआ,। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी आज ग्राम भोयरा में उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया एवं ग्राम वासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उन्हे बधाई दी एवं जिनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है उन्हे तत्काल लगाए जाने के लिये कहा गया। शिविर स्थल के समीप ग्राम पंचायत भोयरा में टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी एवं यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी। श्री मिश्रा ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही आपके गांव में आए हैं। आपको झाबुआ नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन स्वयं आपके द्वार पर उपस्थित है। आपकी जो भी समस्याए है उसके निराकरण के लिए आगे आए। इस दौरान कलेक्टर महोदय को ग्रामीणों के द्वारा 70 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 06 आवेदन पत्रों का कलेक्टर महोदय द्वारा शिविर में ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदन के लिए शिविर स्थल पर कार्यवाही प्रचलित है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा शिविर स्थल के समीप ग्राम पंचायत भोयरा में रूफवाटर हार्वेस्ंिटग जिसकी लागत 25 हजार रूपए है का निरीक्षण किया गया, हैण्डपम्प रिर्चाज पीट जिसकी लागत 14 हजार का अवलोकन किया एवं मनरेगा के अंतर्गत पोषण वाटिका निर्माण जिसकी लागत 7.40 लाख थी का अवलोकन किया। यहां बड़ी संख्या में जामफल, आम, चिकू, कैला, संतरा आदि के पौधे उपलब्ध थे एवं सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 35 आवास लिए गए थे। जिसमे से 34 पूर्ण हो चुके है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि जो लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास लेने से छुट गए है वे लोग आवास प्लस में अपना आवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा यहां पर निर्मित हो रहे प्रधानमंत्री आवास का भी अवलोकन किया। तहसीलदार श्री आशिष राठौर द्वारा बताया गया कि जिले में अभिलेख सुधार पखवाडा दिनांक 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक राजस्व विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इसमें आप किसी भी प्रकार की समस्या जो आपके भूमि संबंधित है उसका निराकरण कर सकते है। इस पखवाडे में फोती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधि त्रुटियों आदि में सुधार किया जाएगा। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम पंचायत की जानकारी के संबंध में तलब किया एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अधोसंरचना के कार्यो के बारे में कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं ग्रामीणों से इस संबंध में रूबरू वास्तविक स्थिति प्राप्त की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरीत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, बीएमओ, उप वन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा, सहायक यंत्री पीएचई श्री राहुल रघुवंशी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, मु.का.अ. जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल श्री सुखदेव मण्डलोई, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, बीईओ झाबुआ ग्राम पंचायत भोयरा के सरपंच एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
- शिविर स्थल पर 70 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए जिसमें से 6 आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर निराकरण किया गया
अभिलेख सुधार पखवाडा दिनंाक 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा, राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
ओपन टेबल टेनिस एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
झाबुआ। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर के उपलक्ष में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अन्तर्गत जिले में तीरंदाजी (इण्डियनराउण्ड), टेबल-टेनिस एवं बैडमिन्टन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । उक्त खेलों की प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं । इण्डियन राउण्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन-बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन-बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में दिनांक 01 नवम्बर 2021 को प्रातः 08.00 बजे से किया जावेगा । उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडियों को पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा, तीरंदाजी खेल हेतु- श्री जयन्तीलाल परमार मो0 9098388405, टेबल-टेनिस खेल हेतु-श्री योगेश गुप्ता मो0 9425033360, एवं बैडमिन्टन खेल हेतु श्री उमगं सक्सेना मो0 9425101373 पर सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को अपनी खेल किट साथ लानी अनिवार्य होगी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों को जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।
जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं रबी फसलो में जैविक उर्वरको का उपयोग
झाबुआ,। जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार समीक्षा की जा रही है। उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे यूरिया 7316 मिट्रिक टन, डी.ए.पी. 2200 मिट्रिक टन, एन.पी.के. 1174 मिट्रिक टन, एम.ओ.पी. 309 मिट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1846 मिट्रिक टन, उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक क्रय कर सुरक्षित स्टॉक कर लेवें उप संचालक कृषि , जिला झाबुआ ने कृषकों से आग्रह किया है कि जिले मे उर्वरको की आपूर्ति सतत् एवं सुचारू रूप से हो रही है। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक नगद/परमिट पर प्राप्त कर भण्डारित कर लेवें ताकि असुविधा से बच सके। रबी फसलो में जैविक उर्वरको के उपयोग हेतु निम्नानुसार अनुशंसा की जाती है। दलहनी फसलो जैसे चना, मटर, एवं मसूर, मे बुआई केे समय जैविक कल्चर जैसे राईजेाबियम का प्रयोग हेतु 30 किलो चना बीज पर गुड मिला पानी छिडक कर 150 ग्राम राईजोबियम कल्चर से उपचारित कर छाया मे सुखा कर बीज की बुआई करना चाहिये। अनाज वाली फसले जैसे मक्का, गेहूं एवं जौ, मे बुआई के समय जैविक कल्चर जैसे एजेटोबेक्टर से बीजो का उपचारित कर करना चाहिये। 40 किलो गेहूं बीज पर गुड मिला पानी छिडक कर 300 ग्राम एजेटोबेक्टर कल्चर से उपचारित कर छाया मे सुखा कर बीज की बुआई करना चाहिये। जमीन मे उपलब्ध फॉस्फोरस को घुलनशील बनाने के लिये जैविक कल्चर जैसे पी.एस.बी. का उपयोग करना चाहिये। एक एकड हेतु 1200 ग्राम जैव उर्वरक को गोबर की अच्छी सडी खाद 50 किलो मे मिला कर खेत मे फैला कर देना चाहिये। उपरोक्त जैविक उर्वरको के उपयोग के तरीको से खेत मे जिवांश तत्व की मात्रा बढ कर फसलो की उपज मे 10 से 15 प्रतिशत तक की बढोत्तरी तक प्राप्त की जा सकती है।
बिहार : जिला पार्षद के प्रतिनिधि द्वारा क्लिनिक का उद्घाटन हुआ
मधुबनी : मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु बैठक
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा निम्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया:-
1. ड्रग्स की प्रवृति के संबंध में सूचना/जानकारी का आदान-प्रदान करना।
2. जिले में अवैध अफीम एवं गांजा की खेती का अनुश्रवण, पहचान एवं विनिष्टीकरण।
3. अवैध खेती वाले क्षेत्रों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों एवं हानिकारक प्रभावों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाना।
4. ड्रग्स की पहचान हेतु उपकरणों की आवश्यकता का आकलन एवं इसके लिए अधियाचना समर्पित करना।
5. अर्न्त-राज्यीय काण्डों के अनुसंधान की प्रगति का अनुश्रवण करना।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा नारकोटिक्स डिस्पोजल हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया एवं ड्रग्स सिजर को कहा गया कि बॉर्डर वाले क्षेत्र जैसे जयनगर, हरलाखी इत्यादि क्षेत्रों में अधिक तस्करी की सूचना प्राप्त होती है संबंधित जगहों पर ज्यादा सक्रिय रहने की आवश्कता है साथ ही यह भी कहा गया की ड्रग्स या मादक पदार्थों की पहचान हेतु उपकरण भी रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि पटना या अन्य जाँच केन्द्रों पर भेजे जाने वाली अवैध पदार्थ की जाँच जिला स्तर पर कराया जा सके तथा जिले के नगर थाना, मधुबनी में जब्त किये गये अवैध पदार्थ (गाँजा, अफीम, ड्रग्स इत्यादि) को भेजना सुनिश्चित करेंगे वहीं तस्करियों को संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु संसुचित करेंगे।
बिहार : जिला प्रभारी मंत्री ने किया आज कई योजनाओं का शुभारंभ
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पहल आने लगी सामने
जमुई, चकाई से निर्दलीय विधायक व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पहल रंग शुरू कर दिया है उसी क्रम में आज जमुई के जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि देश में परम्परागत ऊर्जा के बढ़ते खपत ने आने वाले पीढ़ी को मुश्किल में डाल दिया है, जिस तरह से परम्परागत ऊर्जा स्रोतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है ऐसे में अब लोगों के बीच सौर ऊर्जा के प्रति जन जागृति लाने की जरूरत है। जिससे लोग अपने जीवन में सौर ऊर्जा चालित यंत्रों के उपयोग के प्रति जागरूक होंगे. उन्होंने बताया कि आज जमुई समाहरणालय में बने हरियाली पार्क में सौर ऊर्जा चलित कृत्रिम वृक्ष का उद्घाटन किया गया है, जो पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से चलेगी। वहीं इसके अतिरिक्त पार्क में वृक्षारोपण किया गया है और आउटडोर स्क्रीन लगाया गया है जिससे लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोककल्याण के कार्यक्रम की जानकारी मिल सके. जमुई समाहरणालय में बने हरियाली पार्क में सौर ऊर्जा चलित कृत्रिम वृक्ष का उद्घाटन जमुई जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने किया। जमुई जिले के खैरा में स्थित खेल भवन में मॉडल कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन भी हुआ। खैरा प्रखंड के कीऊल नदी पर गरही डैम का भी प्रभारी मंत्री ने सुमित कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहा वाटर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था होनी इस खास अवसर पर वाल्मीकिनगर के विधायक रिंकू सिंह , जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी आरिफ अहसन , रंजीत झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
विशेष : जानिए कौन है राजद के हनुमान ?
--अनूप नारायण सिंह--