सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हि.प्र. पुरस्कृत
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय एवं तालमेल रखने और सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का समुचित प्रयोग करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गत सांय नई दिल्ली में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा अपने 9वें मीडिया एक्सीलैंस आवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक डा. एम.पी. सूद ने यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा सूचना एवं जन सम्पर्क उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भेजे गए अपने सन्देश में मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया जा रहा है तथा सरकार ने मीडिया कर्मियों के लिए अनेक कल्याण योजनाएं भी आरम्भ की है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार तथा ई.टी.वी. के हिमाचल के सम्पादक डा. शशि भूषण शर्मा को लाईफ टाईम मीडिया एचीवमेंट आवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. शशि भूषण लगभग चार दशकों से मीडिया जगत में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने डा. शशि भूषण शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान प्रदेश के युवा पत्रकारो के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डा. राजीव पथरिया एवं उनके भाई श्री राकेश पथरिया की कहानी संग्रह ‘मुरब्बा तथा अन्य कहानियां’ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मीडिया फैडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष श्री अरूण शर्मा ने बताया कि फैडरेशन हर वर्ष ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता एवं जन संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने पैट्रन क्लब गोल्फ टूर्नामैंट के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए
![himachal news]()
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह, जो नालदेहरा गोल्फ क्लब के मुख्य संरक्षक भी है, ने आज ‘‘पैट्रन कप गोल्फ टूर्नामैंट’’ के विजेताओं को नालदेहरा में पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने भी इस अवसर पर गोल्फ का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस बात पर प्रसन्नता हो रही है कि गोल्फ खेल अनेक देशों में लोकप्रिय हो रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग शिमला के नालदेहरा स्थित गोल्फ कोर्स खेल का आनंद उठाने आते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस खेल को बढ़ावा देने के लिए और भूमि के अधिग्रहण के निर्देश दिये थे, परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और सरकार इसके लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि जब वे अगली बार यहां आएंगे, तो यह मैदान बदलाव के साथ और अधिक सुंदर व विकसित होगा, ताकि देश व विदेश के गोल्फर यहां खेलने के लिए आकर्षित हो सके।
ब्रिगेडियर बी.एस. कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनार्था, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री नरेन्द्र चौहान, पुलिस महानिरीक्षक श्री पृथ्वी राज, ब्रिगेडियर आहूजा, ब्रिगेडियर जे.एस. उबेरी, मेजर जनरल श्री बाली, कर्नल बी.एस. पॉलवाल, श्री प्रीतेन्द्र सिंह, श्री अंकुश दास, श्री यतिश सूद, श्री अनिल वालिया सहित अन्य भी शामिल हुए। ‘नालदेहरा ओपन’ में श्री अर्जुन लाल ने जीती, जबकि दूसरे स्थान पर श्री अंकुश दास रहे। ‘चैयरमेन कप’ में अर्जुन लाल तथा पृथ्वी राज विजयी रहे। ‘रिसपैक्टिव फोर बॉल’ में श्री प्रीतेन्द्र सिंह, पृत्थी राज, अंकुश दास, अनिल वालिया और राकेश चानना, मास्टर अर्जुन चानना और मास्टर वैभव कपूर, ‘सिंगल क्लब गोल्फ टूर्नामैंट’ मास्टर अर्जुन चानना ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर श्री रणजीत सिंह और श्री नरेन्द्र चौहान रहे। ‘टू क्लब प्रतियोगिता’ में श्री गीरिश मनोचा और कर्नल एम.एस गिल विजयी रहे। मुख्यमंत्री ने ‘कैप्टन कॉल कैटेगरी’ विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए।
मुख्यमंत्री द्वारा नेहरा ग्राम पंचायत की पेयजल योजना का लोकार्पण
- मुख्यमंत्री ने शिमला जिला के चनावग में हरशिंग देवता मेला में लिया भाग
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधान सभा की ग्राम पंचायत नेहरा में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित बलोही-कलोह उठाऊ पेयजल का उदघाटन किया, जिससे साथ लगते गावं के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने चनावग में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने चनावग में 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च पाठशाला भवन की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पीपलीधार की प्राथमिक पाठशाला बैंश को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के जामू में प्राथमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग में कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने तथा हरशिंग देवता मेला चनावग को तहसील स्तर का करने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत चनावग के हरशिंग धार में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की। पनोही में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नेहरा के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा और यहां चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को आवास सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने दाडग़ी से देलग तक सडक़ को पक्का करने का आश्वासन दिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मांदरी में स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला को लोगों को समर्पित करने के उपरांत मांदरी में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के प्रति प्रयासरत है और आज प्रदेश में 15 हजार से अधिक स्कूल कार्यशील है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों के दौरान 719 स्कूलों को खोला व स्तरोन्नत किया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में 14 नये महाविद्यालय खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र में तीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलोग, सुन्नी तथा दाडग़ी में खोले गये हैं और सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास की योजना आरंभ की है, ताकि उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इससे उन्हें रोजग़ार व स्वरोजग़ार के अनेक अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उच्च पाठशाला मांदरी के खेल मैदान के जीर्णोद्वार के निर्देश दिये। उन्होंने मैदान की दीवार व फैन्सिंग करने तथा स्टेज निर्माण करने के भी निर्देश दिये, ताकि इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। बाद में, मुख्यमंत्री ने चनावग में देव हरशिंग मेला समारोह में भाग लेते हुए कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के धरोहर है, जिनका प्रदेश के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक छोटे व बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, जो स्थानीय देवी-देवताओं को समर्पित है और लोगों की उनके प्रति श्रद्धा भावना को दर्शाते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में पाठशालाएं खोल रही हैं, ताकि बच्चों को उनके घर-द्वार के निकट शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हो सके।उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को चनावग के लिए पेयजल आपूर्ति योजना की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए और इस बारे तीन माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें सामूहिक रूप से शिमला (ग्रामीण) विधान सभा क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने दाडग़ी-देलग सडक़ को पक्का करने संबंधी मांग को प्रभावी ढंग से उठाने के अतिरिक्त नेहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने शिमला ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो क्षेत्र के विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों के समान विकास के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उद्देश्य के लिए प्रयोग करना चाहिए और विकास का लाभ उठाने के लिए एकजुट होकर आगे आना चाहिए। ग्राम पंचायत चनावग के प्रधान श्री माठू राम शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बेसर दास हरनोट ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, लघु बचत के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश करड़, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रदीप वर्मा, खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर शर्मा, महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शर्मा, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री राकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी. डब्ल्यू. नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने की मुख्य सचिव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
शिमला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, जिन्हें गत दिन पीजीआई चंडीगढ़ में ब्रेन हैमरेज के कारण दाखिल किया गया था, का आज सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उनके स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने श्री पी. मित्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चंडीगढ़ स्थित पीजीआई का दौरा कर मुख्य सचिव के स्वास्थ्य बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने श्री पी. मित्रा से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बुटेल ने सुनी समस्याएं
धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने आज लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में लोगों की पानी, सडक़, स्वास्थ्य तथा शिक्षा सम्बंधी शिकायतें सुनीं अधिकांश को मौके पर निपटारा कर दिया शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निपटाने के लिए निर्देश दिये। बुटेल ने मिनी सचिवालय पालमपुर के प्रागंण में 22 लाख रूपये की अनुमानित लागत से पेबर लगवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आंगन के कच्चे होने के कारण लोगों को आने-जाने में कठिनाई आती है। लोगों की असुविधा को ध्यान में रखते हुये पेबर लगवाये जायेंगे साथ ही अधिवक्ताओं तथा अर्जीनिवीसों को बैठने के लिए शैडों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने पालमपुर में बढ़ती यातायात व्यवस्था को सुचारू व नियंत्रित करने के लिए बाईपास मार्ग से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि शीघ्र ही इस मार्ग के संचालित होने से पालमपुर की बिगड़ती यातायात व्यवस्ज्ञिा पर अंकुश लग जायेगा। उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग का कार्य युद्वस्तर पर जारी है तथा अगले वर्ष तक पूरा किया जायेगा। उन्होंने पालमपुर के ऐतिहासिक ,धर्मिक व पर्यटन के महत्व की जानकारी देते हुये बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावनाओं को बढ़ाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है जिससे न केवल देश के बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों पर पैंचवर्क व टायरिंग कार्यों के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिये गये है। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन दीक्षित, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेन्द्र सूद के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शहरी अजीविका मिशन योजना के तहत् युवाओं को दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण: सुधीर शर्मा
- चॅैतडू दंगल समिति को सुधीर शर्मा ने दिये एक लाख रूपये
![himachal news]()
धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मेले, पर्व व त्यौहार हमारी प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत के परिचायक है यह न केवल हमारी प्राचीन गौरवशाली परम्पराओं से अवगत ही करवाते है अपितु आपसी भाईचारे का सशक्त संदेश भी सम्प्रेषित करते है। यह उद्गार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज भीम टिल्ला दंगल प्रतियोगिता के विजयी पहलवानों को पुरूस्कार वितरित करते हुये प्रकट किये। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में आवश्यक है कि युवा नशे जैसी बुराईयों को त्याग कर खेल गतिविधियों में अपनी रूचि बढ़ायें ताकि सशक्त स्वास्थ्य व रोग मुक्त भारत का निर्माण सम्भव हो सकें। सुधीर शर्मा ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का कार्यन्वयन करवा कर विकास और उन्नति को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहेगा कि वह धर्मशाला को शिक्षित, सुन्दर, स्वस्थ्य सम्पन्न और विकासशील विधान सभा का मॉडल बनाकर प्रदेश की अन्य अग्रणी विधान सभाओं में शुमार करवायें। प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब बेरोजगार युवाओं को स्वारोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए शहरी अजीविका मिशन योजना के तहत् निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करवा रही है। राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम दिल्ली के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक, पेंटर, डैकोरेटर, मैसन, पलाम्बर,फूड सर्विस कोर्स होटल मैनेजर, हॉउस किपिंग, रिटेल सेल एसोसियेट, कैशयर इत्यादि की ट्रेनिंग के लिए शहरी विकास विभाग द्वारा फंड उपलब्ध करवाये जा रहे है। इस अवसर पर सुधीर शर्मा ने बताया कि गत दो वर्षों में धर्मशाला की पेयजल योजना सुधार हेतू शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार से करोड़ों रूपये स्वीकृत करवाये गये है जबकि हरिजन बस्ती योल तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए 108 लाख रूपये की लागत से योजना का उदघाटन किया गया है। इस अतंराल में लगभग 60 लाख रूपये की लागत से गांव पासू, घणा, दाड़ी व कनेड़ तथा चैतडू इत्यादि गांव में नलकूप स्थापित किये गये है। गा्रम पंचायत सिद्वबाड़ी में गांव रसां तथा अन्य साथ लगते गावों के लिए पेयजल योजना हेतू 64.47 लाख रूपये का प्रावधान करवाया गया है। सुधीर शर्मा ने बताया कि पेयजल योजना गांव पंतेहड, बगली, पासू, ढगवार धर्मशाला के लिए 122.57 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि गा्रम पंचायत सकोह तथा सराह में अनुसूचित जनजाति बस्ती पंजलेहड़ तथा बाहल के लिए पेयजल योजना हेतू 58.39 लाख रूपये का प्रावधान करवाया जा चुका है। सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि धर्मशाला शहर एवं रामनगर-श्यामनगर के विभिन्न नालों के तटीयकरण हेतू 29 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत करवा कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा जिसके लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गा्रम पंचायत बगली में बगली, घणा सिंचाई योजना पर लगभग 86 लाख रूपये व्यय किये जा रहे है। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा, जम्मू व दिल्ली के 200 से भी अधिक नामी पहलवानों ने भाग लिया जिनमें कई पहलवान राष्ट्रीय व अंतराष्ऊट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैें। सुधीर शर्मा ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले पहलवानों को नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। भीमटिल्ला छिंज मेला समिति चॅैतडू को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने इस प्रतियोगिता हेतू एक लाख रूपये देने की घोषणा की जबकि कांगड़ा विधान सभा के विधायक पवन काजल ने 51 हजार रूपये छिंज मेला समिति को दिये। इस अवसर पर मेला समिति के प्रधान कुलदीप (काकू) हरभजन सिंह, रजनीष पाधा ने सुधीर शर्मा, पवन काजल व आये हुये गणमान्य व्यक्तियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी बलवीर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष राकेश धीमान, सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, मलकीयत, ठाकुर भाग सिंह,रणजीत चौधरी, अमर सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
चंगर क्षेत्रों की सडक़ों पर व्यय होंगे पांच करोड़ रूपये व्यय: बाली
धर्मशाला, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन, तकनीकी शिक्षा एवं खाद्य् आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली ने आज नगरोटा बगवॉ में आयोजित प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र के चंगर इलाकों की सडक़ों के उचित रख-रखाव, मरम्मत तथा सुधारीकरण के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग बालूगलोआ, घीणा, बरग्रा इत्यादि सडक़ों पर पांच करोड़ रूपये व्यय कर रहा है। उन्होंने बताया कि नये सम्पर्क मार्ग थाना, बरग्रां से बूसल के लिए एक करोड़ 20 लाख तथा घीणा लोअर सम्पर्क मार्ग के लिए 30 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। झांग मोरठ मार्ग पर 2.5 करोड़ रूपये, सम्पर्क मार्ग बूसल से खरट खास पर 4 लाख रूपये तथा थाना बरग्रा से बूसल मार्ग पर 3 लाख रूपये, कंडी से सुन्नी मार्ग पर 4 लाख स्पये तथा रजियाणा चकवन बडोह सम्पर्क मार्ग पर 4 लाख रूपये व्यय होगी। बाली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो नये दक्षता विकास प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं, जिनमें से एक नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र के मलॉ तथा दूसरा शिमला में खोला जायेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों में चालकों, परिचालकों एवं मैकेनिक इत्यादि को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र के स्थापना के लिए धन का प्रावधान कर दिया गया हैं तथा ये प्रशिक्षण केन्द्र तीन महीने में अपना कार्य आरंभ कर देेंगे । प्रदेश में चलाई जाने वाली 10 नई वोल्वो बसों में से 2 बसें नगरोटा बगवॉ के बस डिपो को उपलब्ध करवाई जायेगी। नगरोटा बगवॉ के नये बस अड्डे के लिए लोक निर्माण विभाग को 8 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाये जा चुके है एवं इसके टैंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। शीघ्र ही बस अड्डे के निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टाफ के उपलब्ध होते ही कम किराये वाली दो बसें टांडा, 53 मील, योल, धर्मशाला, नगरोटा, बदरेहड, लूना आदि रूटों पर बसें चलाई जायेगी। बाली ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत् 1500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में नये खाद्यान के डिपो खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है। जहां डिपो खोलने की आवश्यकता होगी वहां नये डिपो स्थापित कर उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जायेगा। चंगर क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतू दो हैडपम्प लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि एक हैंडपम्प ठारू में लगाने की घोषणा की है। इससे पूर्व बाली ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निवारण किया। उन्होंने शेष शिकायतों के निपटाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ निपटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, महासचिव डॉ राम स्वरूप, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कुलदीप नारायण, रोशन लाल खन्ना, दीपक मल ठाकुर, राजेश रोणू सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
घरेलू हिंसा से निपटने के लिए जागरूक अभियान की दी जानकारी
हमीरपुर, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जिला प्रशासन की ओर घरेलू हिंसा से निपटने के लिए आरंभ किए गए अभियान की जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने विस्तार से देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला ने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में गत जुलाई माह से घरेलू हिंसा से निपटने के लिए अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में चुप्पी तोड़ो तथा दूसरे चरण में आवाज उठाओ अभियान का श्रीगणेश किया गया जिसके तहत ब्लाक स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं इन शिविरों में महिला मंडलों, आंगनबाड़ी वर्करों को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ गांव स्तर तक महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सभी उपमंडलों में शेल्टर होम भी स्थापित किए गए हैं ताकि पीडि़त महिलाओं को समय पर आश्रय मिल सके। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटकों तथा पंपलेंट के माध्यम से भी लोगों के जागरूक किया गया है इसके साथ ही संरक्षण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जिनके माध्यम से घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इस अवसर पर घरेलू हिंसा की जागरूकता पर आधारित डाक्यूमेंटरी तथा स्मृति स्वरूप फोटो फ्रेम भी मुख्यमंत्री को भेंट किए गए।
शाम-ए-कव्वाली में आत्मविभोर हुए दर्शक
हमीरपुर, 12 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार रात को बहुतकनीकी संस्थान बडू के आडिटोरियम में सर्वकल्याणकारी संस्था के सांस्कृतिक संध्या तथा शाम-ए-कव्वाली का शुभारंभ किया गया, इसमें उस्ताद अब्दुल हामिद सबरी ने अपने अंदाज में कव्वालियां प्रस्तुत कर सबको आत्म विभोर किया गया। कार्यक्रम में हिमाचली लोक गायकों धीरज शर्मा तथा करनैल राणा ने भी हिमाचली लोकगीतों के साथ लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। इससे पहले सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगाणा के रूमल सिंह राणा, चंडीगढ़ के भरतभूषण, यशपाल अग्रवाल, अशोक गर्ग, गुरदियाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, हैरी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल, केसीसीबी के चेयरमैन जगदीश सिपहिया, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, यूनिवसिर्टी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य सुनील शर्मा बिट्टू, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला देवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश ठाकुर, उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अजय बौद्व सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
युवाओं को समाज सेवा के साथ जोड़ेंगे : राणा
हमीरपुर, 12 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) । सर्वकल्याणकारी संस्था समाज सेवा के साथ युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्गों के लोगों को जोडऩे का प्रयास कर रही है ताकि समाज के निर्धन तथा जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके। यह उद्गार सर्वकल्याणकारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने चबूतरा में सर्वकल्याणकारी संस्था के एससी एसटी विंग के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि सर्वकल्याण संस्था की ओर इस वर्ष सुजानपुर क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया है इसके साथ ही सुजानपुर में प्रतिवर्ष मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष 1500 रोगियों ने इस कैंप में भाग लिया गया इसी तरह से हमीरपुर में युवाओं को स्वरोजगार की दृष्टि से फल विधायन पर प्रशिक्षण की सुविधा दी गई। उन्होंने बताया कि सर्वकल्याणकारी संस्था महिला मंडलों को भी समय समय पर आर्थिक मदद मुहैया करवाती है इसके साथ ही निर्धन परिवारों को उपचार के लिए आर्थिक मदद देने का प्रावधान भी किया गया है ताकि असहाय तथा निर्धन लोग भी आगे बढ़ सकें। राजेंद्र राणा ने कहा कि संस्था के पूर्व सैनिक विंग ने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बेहतर कार्य किया गया है, पूर्व सैनिकों ने समय समय पर संस्था को भरपूर सहयोग दिया गया है इसी तरह से समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य लोगों को भी समाज सेवा के कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर एससीएसटी विंग के अध्यक्ष प्यार चंद राही,विनोद कुमार, नरेश जस्वाल, प्यार चंद धरोच सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें: डॉ आशीष शर्मा
हमीरपुर, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । देशभर में रक्तदान के लिये कई संस्थाएं लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं, परन्तु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिये स्वयं आगे आएंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी रक्तदान के लिये प्रेरित करेंगे। यह बात जिला रैडक्रॉस सोसाईटी, सचिव एवं सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर में एनआईबीयूस-2015 एनआइटी के वार्षिक तकनीकी उत्सव के हिस्सा के रूप में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रक्ट किये। रक्तदान शिविर के दौरान लगभग 20 व्यक्तियों रक्त दान किया । उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान की महत्ता का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून क लिये जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
हरोली उत्सव जिला ऊना की संस्कृति का परिचायक होगा
ऊना, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने साफ किया कि हरोली उत्सव जिला ऊना की संस्कृति का परिचायक होगा। जिसमें विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता के सुझावों को देखते हुए अब यह उत्सव तीन दिन का होगा। उन्होंने कहा कि उत्सव में पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान, मास्टर स्लीम व नूरा सिस्टर अपनी प्रस्तुतियां देंगी। वहीं इसी मंच से हरोली के बच्चे ाी अपनी गायन व नृत्य प्रतिभा दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हरोली में भाजपा असफल व हताश लोगों की टोली है। जो महज राजनीति के लिए हर बात में टांग अड़ाते है। उन्होंने कहा कि असफल लोग जहां पीछे रहते है वहीं सफल लोग आगे निकलते है। भाजपा के नेता हरोली उत्सव पर सवाल उठाने के स्थान पर यह स्पष्ट करे कि सलोह में बनने वाली ट्रिप्पल आईटी को लेकर उनका क्या रूख है। क्योंकि भाजपा के ही कुछ लोग सलोह की ट्रिप्पल आईटी का विरोध कर रहे है। मुकेश ने कहा कि इस उत्सव के लिए न तो कोई भी रसीद काटी जा रही है न ही किसी से कोई चंदा लिया जा रहा है। हरोली क्षेत्र की जनता पर इस उत्सव को लेकर एक रुपए का बोझ भी नही पड़ेगा। बल्कि हरोली क्षेत्र की जनता को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक के माध्यम से जीवन को रंगीन बनाने का मौका मिलेगा। यह उत्सव पूरी हरोली जनता का उत्सव है और हर व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि हरोली के इस उत्सव को राजनीति की जंजीरों में बांधने का प्रयास करने वालों को जनता माफ नही करेगी। क्योंकि ऐसे लोग हरोली के साथ-साथ जनता के भी विरोधी है और ये लोग कभी भी विकास के हितेषी नही हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास या किसी भी उद्योगपति के पास कोई हरोली उत्सव को लेकर जबरन पैसा मांगने आया है तो इसकी एक भी शिकायत बताएं। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव में केवल एक स्मारिका के लिए विज्ञापन लिए गए है। उनमें भी बद्दी क्षेत्र से किसी उद्योग का विज्ञापन नही लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा ऐजेंडा विकास और गरीब की सेवा करना है। इसके ईलावा हरोली क्षेत्र में कभी भी दलगत राजनीति की बात नही की है। उन्होंने कहा कि हरोली भाजपा के नेता हरोली उत्सव को लेकर क्या बोल रहे है इस पर मुझे कोई टिप्पणी नही करनी है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने सबकुछ शीशे की तरह साफ है।
हरोली विस क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से जल्दी ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज : मुकेश अग्निहोत्री
ऊना, 12 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ की लागत से निजी क्षेत्र में जल्दी ही खुलेगा मेडिकल कॉलेज. निजी क्षेत्र की एक टीम ने आज हरोली विधानसभा हलके का दौरा किया और कुछ जगह साईट देखी. उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टी की है ्र मु यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऊना जि़ला में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद निजी क्षेत्र की तरफ से इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई गई थी, इसी कड़ी में निजी क्षेत्र की एक टीम आज हरोली पहुंची. हरोली में निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी और हरोली हलके में विकास की कड़ी में नया मील पत्थर कायम होगा ्रहरोली हलके के पंडोगा में 112 करोड़ की लागत से मंजूर औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास भी इसी महीने होगा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इसका शिलान्यास करने यहां आएंगे.इस औद्योगिक क्षेत्र की तमाम ओपचारिक्ताएं पूरी हो चुकी हैं इसके अलावा ऊना के रामपुर में प्रदेश का पहला इंडियन ऑयल डिपो 500 करोड़ से खुलने जा रहा है जिससे प्रदेश को वैट से भारी आय होगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व् मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शीघ्र इसका शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्रालय ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय माँगा है ्र